1-2 April 2016 Hindi

करेंट अफेयर्स 1 अप्रैल 2016

01-APR-2016

    • म्यांमार की संसद के ऊपरी सदन  ने जिसकी भूमिका को और अधिक प्रभाव शाली बनाने के लिए 1 अप्रैल 2016 को एक विधेयक को मंजूरी दी- आंगसानसूची
  • वह पहली महिला जिसे 1 अप्रैल 2016 को पीएसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया - जम्मूगीतारेड्डी
  • केंद्र  सरकार ने 31 मार्च 2016 को राज्यों के 24x7 बिजली की मांग को पूरा करने के लिए जिस मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत की  - विद्युतप्रवाह
  • वह केंद्र शासित प्रदेश जहाँ 2 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 'ग्रीन इनिशिएटिव' के पहले चरण का शुभारंभहुआ- राष्ट्रीयराजधानीक्षेत्र,दिल्ली
  • वह राज्य जिसकी विधान सभा ने शहरी स्थानीय निकायों के लिए चुनाव लड़ने हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित करने के लिए बिल पास किया - हरियाणा
  • वह केंद्रीय मंत्रालय जिसके द्वारा 31 मार्च 2016 को नई दिल्ली में भारत स्टार्टअप पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया गया - वाणिज्यऔरउद्योगमंत्रालय
  • भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 31 मार्च 2016 को जिस तरंग वेधशाला (LIGO) की स्थापना हेतु (एमओयू) एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -गुरुत्वाकर्षणतरंगवेधशाला
  • स्वर्ण पदक प्राप्त वह पहली महिला ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स जिनका 31 मार्च 2016 को निधन हो गया - ज़ाहाहदीद
  • वह देश जिसकी नगरपालिका Sint-Jans-Molenbeek को इस्लामी उग्रवाद के  एक बड़ा केंद्र के रूप में देखा जाता है - बेल्जियम
  • राजस्थान का वह गांव जो पहली बार शराब मुक्त गांव बन गया- कछाबली
  • वह स्थान जहां ई-कॉमर्स कम्पनी अमेज़न ने भारत में अपने सबसे बड़े परिसर की शुरुआत की –हैदराबाद
  • राजस्थान का वह जहां शराबबंदी के लिए पूरे गांव ने 94 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया एवं शराब पर रोक लगा दी गयी –कच्छबली
  • ‘नो-दैट्स मी ओवर हेयर’ कार्यक्रम के ब्रिटिश कॉमेडियन जिनका मार्च 2016 को निधन हो गया - रॉनीकॉर्बेट
  • वह स्थान जहां वैज्ञानिकों के एक समूह द्वारा भारत में रेत खाने वाले टैडपोल की खोज की गयी –पश्चिमीघाट
  • केंद्र सरकार ने नए स्थापित उद्योगों को सुविधा दिए जाने हेतु यह पोर्टल एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया - स्टार्टअपइंडियापोर्टलएवंमोबाइलएप्प

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ख़ुशहाली मंत्रालय खोलने की घोषणा

01-APR-2016
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 मार्च 2016 को ख़ुशहाली मंत्रालय की घोषणा किया. यह भारत में पहली बार ख़ुशहाली का मंत्रालय होगा. मध्य प्रदेश सरकार ये शुरुआत कर रही है.
इससेसंबंधितमुख्यतथ्य:
•    उन्होंने कहा की व्यक्ति की ख़ुशी के लिए समृद्धि के अलावा कई अन्य कारण भी होते हैं. प्रदेशवासियों की समृद्धि के साथ उनके जीवन में ख़ुशी के लिए प्रयास करेंगे.
•    हैप्पीनेस मिनिस्ट्री के ज़रिए लोगों को सकारात्मक वातावरण दिया जाएगा.
•    ये कुछ-कुछ भूटान की तरह है जो लोगों की समृद्धि ग्रॉस हैप्पीनेस इंडेक्स से मापता है, ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट (जीडीपी) से नहीं.
•    फ़रवरी 2016 में यूएई ने मिनिस्टर ऑफ़ हैप्पीनेस की नियुक्ति की थी.
•    28 साल की ओहूद अल रौमी यूएई की मिनिस्टर ऑफ़ हैप्पीनेस हैं. •    उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, शिक्षण संस्थाओं का वातावरण अच्छा हो, विपरीत परिस्थितियों में लोग हौसला न छोड़ें, ऐसी व्यवस्था की जाएगी.   केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया पोर्टल एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया

01-APR-2016
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने 31 मार्च 2016 को नई दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया पोर्टल (http://startupindia.gov.in)  एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया स्टार्टअप
स्टार्टअप इंडिया पोर्टल के अनुसार स्टार्टअप एक इकाई है जो भारत में पांच साल से अधिक से पंजीकृत नहीं है एवं जिसका वार्षिक कारोबार किसी भी वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है. यह एक इकाई है जो प्रौद्योगिकी या बौद्धिक सम्पदा से प्रेरित नये उत्पादों या सेवाओं के नवाचार, विकास, प्रविस्तारण या व्यवसायीकरण की दिशा में काम करती है.  

पोर्टलएवंमोबाइलएप्पकीविशेषताएं

•    स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जिससे देश का आर्थिक विकास हो एवं बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हों.
•    इन्क्यूबेटरों और आर्थिक सहायता प्राप्त एजेंसियों के प्रयोजन की मान्यता के बारे में जानकारी प्रदान करना.
•    इसमें स्टार्टअप्स के लिए त्वरित प्रश्नों एवं अन्य जानकारियों सहित प्रारंभिक अवस्था में उठाये जाने वाले कदमों पर भी प्रकाश डाला गया है.


स्टार्टअपइंडियाहब

•    पूरे स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक संपर्क स्थान का निर्माण जिससे ज्ञान का आदान-प्रदान एवं वित्त पोषण हो सकें.
•    सरकार मुख्य हितधारक होगी एवं  केंद्र तथा राज्य सरकारों, भारतीय और विदेशी पूंजीपतियों, एंजेल नेटवर्क, बैंकों, इन्क्यूबेटरों, कानूनी भागीदारों, सलाहकारों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगी.
•    यह स्टार्टअप्स को उनके लाइफसाइकिल में भी सहयोग उपलब्ध कराएगी.
•    हब सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्यरत रहेगा. इसे टोल फ्री नंबर 1800115565 अथवा ईमेल आईडी : This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है.

स्टार्टअपमान्यताकेलिएआवेदन

•    स्टार्टअप की पात्रता पूरा करने वाली इकाइयां स्टार्टउप इंडिया एक्शन प्लान की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
•    इसकी मान्यता प्रदान करने का तरीका बेहद सरल है जिसके लिए एक पृष्ठ के आवेदन फॉर्म के द्वारा पोर्टल अथवा एप्प से आवेदन किया जा सकता है.
•    आवेदन के प्रारूपों को वेबसाइट एवं मोबाइल एप्प पर प्रकाशित किया गया है.


रियलटाइमस्टार्टअपमान्यता

•    आवेदन की आवश्यक प्रक्रिया के समाप्त होने पर मान्यता प्रमाण-पत्र डिजिटल रूप में प्रदान किया जायेगा जिसे मोबाइल एप्प अथवा वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.


पृष्ठभूमि

•    स्टार्टअप इंडिया का आरंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी 2016 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में की गयी. उन्होंने स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान भी आरंभ किया.

•    एक्शन प्लान द्वारा देश में एक अनुकूल स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रकाश डाला गया है.

•    कार्य योजना के एक अभिन्न अंग के रूप में स्टार्टअप इंडिया पोर्टल और मोबाइल एप्प की शुरुआत की गयी.

कच्छबली गांव राजस्थान का पहला शराब मुक्त गांव बना 01-APR-2016
राजस्थान के राजसमंद जिले की भीम तहसील में स्थित कच्छबली गांव पहला ऐसा गांव बना जिसमें शराबबंदी के लिए बहुमत में मतदान किया गया.
यह सर्वेक्षण आबकारी विभाग द्वारा 29 मार्च 2016 को आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 94 प्रतिशत लोगों ने गांव में पूरी तरह शराबबंदी के लिए वोट किया.
यह मतदान राजस्थान आबकारी नियमों के तहत आयोजित किया गया. इसके अनुसार कोई भी पंचायत गांव के 50 प्रतिशत लोगों द्वारा शराबबंदी के हक में वोट करने पर शराब की दुकान बंद कर सकती है. 
यह अभियान सरपंच गीता द्वारा गणतंत्र दिवस-2016 को आरंभ किया गया, जिसके चलते गांव में 29 फरवरी 2016 को मतदान आयोजित किया गया.  

राजस्थानआबकारीअधिनियम, 1975

•    राजस्थान आबकारी अधिनियम, 1975 को पहली बार राज्य में किसी शराब की दुकान बंद करने के लिए प्रयोग किया गया.
•    इसके अनुसार 51 प्रतिशत पंजीकृत मतदाता यदि शराब की दुकान बंद कराने के लिए मत दें तो इसे लागू किया जा सकता है.
•    मतदान आयोजित किये जाने से पूर्व ग्राम पंचायत अथवा नगर निगम वार्ड के 20 प्रतिशत मतदाताओं का जनमत संग्रह के लिए सहमत होना आवश्यक है जिसके लिए उन्हें जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सूचित करना होगा.

पश्चिमी घाट पर रेत खाने वाले टैडपोल की प्रजाति की खोज की गयी 01-APR-2016
वैज्ञानिकों के एक समूह ने दक्षिणी पश्चिमी घाट पर रेत खाने वाले टैडपोल की प्रजाति की खोज की. यह टैडपोल मेंढक के रूप में विकसित होने तक पूरी तरह अंधेरे में रहते हैं.
इस खोज के संबंध में 30 मार्च 2016 को प्लोस वन नामक पत्रिका में जानकारी प्रकाशित की गयी.
यह टैडपोल भारतीय डांसिंग फ्रॉग, मिक्रिक्सेलिडाए की प्रजाति से संबंधित हैं.
इस खोज में दिल्ली विश्वद्यालय, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेरादेनिया (श्रीलंका) एवं गैटिसबर्ग कॉलेज (कैलिफ़ोर्निया) के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से योगदान दिया.
इस खोज से इस प्रजाति के संरक्षण एवं इसके बारे में अधिक जानकारी जुटाने में मदद मिल सकेगी. यह भारतीय मेंढकों की एक स्थानीय एवं प्राचीन प्रजाति है.

रेतखानेवालेटैडपोल

•    यह पूरी तरह अंधेरे में रहने वाली प्रजाति है जो विकसित होने तक इसी प्रकार रहते हैं.
•    इनकी आकृति ईल जैसी दिखती है.
•    इनका शरीर एवं पूंछ काफी मांसल होते हैं जिसमें त्वचा से ढकी आंखें, देरी से विकसित होने वाले अंग एवं विकसित होने से पहले के चरण मौजूद होते हैं.
•    ये दांत विहीन होते हैं लेकिन इनके जबड़े नुकीले होते हैं.
•    यह टैडपोल अधिकतर अवशिष्ट अवसाद एवं रेत पर निर्भर होते हैं.

ब्रिटिश कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का निधन 01-APR-2016
ब्रिटिश अभिनेता एवं कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का 31 मार्च 2016 को निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. उन्हें बीबीसी द्वारा प्रसारित होने वाले हास्य कार्यक्रम द टू रॉनीज़ के लिए विशेष रूप से जाना जाता है.
कॉर्बेट ने 1960 के दशक में डेविड फ्रॉस्ट के व्यंग्य कॉमेडी कार्यक्रम फ्रॉस्ट रिपोर्ट में विशेष प्रसिद्धी हासिल की. इसके अतिरिक्त वे सिटकॉम ‘नो-दैट्स मी ओवर हेयर!’ एवं ‘नाउ लुक हेयर एंड सॉरी!’ में भी प्रमुख किरदार निभाते नज़र आये.
कॉर्बेट के बीबीसी टेलीविज़न कॉमेडी कार्यक्रम - रॉनी बार्कर, द टू रॉनीज़ का प्रसारण 1971 से 1987 तक हुआ. बार्कर एवं कॉर्बेट ने इसमें विभिन्न किरदारों को निभाया एवं विभिन्न गीत प्रस्तुत किये.  कॉर्बेट ने एक एकालाप भी प्रस्तुत किया.
कॉर्बेट द्वारा द टू रॉनीज़ में निभाए गये विशेष किरदारों में 40 वर्षीय टिमोथी लुम्सडन था जिसे दर्शकों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया.
कॉर्बेट को वर्ष 2012 में उनके मनोरंजन एवं समाजसेवा में योगदान के कारण कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया गया. अमेज़न ने हैदराबाद स्थित अपने विशालतम परिसर पर कार्य आरंभ किया 01-APR-2016
ई-कॉमर्स एवं क्लाउड सर्विस फर्म अमेज़न ने 30 मार्च 2016 को हैदराबाद स्थित अपने विशालतम परिसर पर कार्य करना आरंभ कर दिया. यह संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर अमेज़न का सबसे बड़ा परिसर है.
यह कैंपस गाचीबॉली में 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है जिसपर 2 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश होगा.
तेलंगाना आईटी एवं पंचायत राज मंत्री के.टी. रामा राव ने इस परिसर के निर्माण का उद्घाटन किया.
यह अमेज़न द्वारा तेलंगाना में इस वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा निवेश है. इससे पहले जून 2015 में अमेज़न ने हैदराबाद में अपने एक अन्य केंद्र का उद्घाटन किया था.

अमेज़न हैदराबाद

•    अमेज़न ने 2005-06 में हैदराबाद में अपना बैकेंड संचालन स्थापित किया गया था
•    वर्तमान में हैदराबाद केंद्र में सैकड़ों लोग इस परिसर में कार्यरत हैं जिससे विश्व भर में कम्पनी के व्यापार को सहयोग प्राप्त होता है.
•    वैश्विक ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न ने भारत सरकार द्वारा ई-कॉमर्स में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति के अगले ही दिन इस परिसर पर काम करना आरंभ किया.

कक्षा तीन में पढ़ाई छोड़ने वाले कवि हलधर नाग पदम् श्री से सम्मानित 01-APR-2016
कोसली भाषा के कवि, 66 वर्षीय, हलधर नाग मार्च 2016 में चर्चा में रहे. वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 28 मार्च 2016 को पदम् श्री प्राप्त करने के बाद चर्चा में आये.
उन्हें साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान दिया गया.

हलधरनाग

•    ओड़िसा में उन्हें लोक कबी रतन के नाम से जाना जाता है, उन्होंने 20 महाकाव्य एवं कई कविताएं लिखी हैं. उन्हें अपने द्वारा लिखी सभी रचनाएं कंठस्थ हैं एवं वे किसी भी गद्य को सुना सकते हैं.
•    उन्होंने वर्ष 1990 में अपनी पहली कविता ‘धोडो बारगछ’ (बरगद का पुराना वृक्ष) लिखी जो एक स्थानीय पत्रिका में प्रकाशित हुई. इस दौरान में स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी एवं खाने-पीने की वस्तुएं बेचा करते थे.
•    उन्होंने उस पत्रिका को चार और रचनाएं भेजी जो प्रकाशित हो गयीं.
•    ओड़िसा में वर्ष 1950 में एक निर्धन परिवार में जन्मे हलधर नाग केवल कक्षा तीन तक ही पढ़ सके.
•    पांच विद्वानों ने उनकी रचनाओं पर पीएचडी की है.
•    वे अधिकतर प्रकृति, समाज, धर्म एवं पौराणिक कथाओं पर लिखते हैं. वे अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज के शोषित एवं दबे कुचले लोगों की भावनाओं को भी व्यक्त करते हैं.
•    संबलपुर यूनिवर्सिटी उनके द्वारा लिखित रचनाओं को हलधर ग्रंथावली-2 नाम से प्रकाशित करने जा रही है. यह ग्रंथावली यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम का ही हिस्सा होगी.

कोसलीभाषा

इसे संबलपुरी के नाम से भी जाना जाता है जो ओड़िसा के पश्चिमी भाग में बोली जाती है. यह उस समय अस्तित्व में आई जब 1891 में एक साप्ताहिक पत्रिका ‘संबलपुर हितेसानी’ द्वारा इसे प्रकाशित किया गया. इसे मधुसुदन द्वारा ‘संबलपुर आंचलर प्राचीन कबिता’ शीर्षक से प्रकाशित की गयी.
वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार कोसली, उड़िया के अंतर्गत एक मातृभाषा के रूप में वर्गीकृत है.


कोसलीभाषाआन्दोलन

कोसली भाषा के विस्तार हेतु समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा पश्चिमी ओड़िसा (कोसल) में पिछले पांच दशकों से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को आन्दोलन माना गया क्योंकि वे इसे भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
इस आन्दोलन में प्रयाग दत्ता जोशी, नीलाम्बधाब पनीघड़ी एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान है.

केंद्र सरकार ने दिव्यांग लोगों के लिए समावेशी और सुगम्यता सूचकांक प्रारंभ किया

 01-APR-2016
केंद्र ने 30 मार्च 2016 को अपने अग्रणी ‘सुगम्य भारत अभियान’ के तहत ‘समावेशी और सुगम्यता सूचकांक’ प्रारंभ किया.
इसका प्रारंभ शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उपशमन और संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने एक समारोह में किया.
यह सूचकांक भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल (फिक्की) के सहयोग से तैयार किया गया है.

सूचकांकसेसंबंधितमुख्यतथ्य

• समावेशी और सुगम्यता सूचकांक से सुगम्य भारत अभियान में उद्योगों तथा कॉरपोरेट को शामिल होने में सहायता मिलेगी.
• उद्योग और कॉरपोरेट स्वेच्छा से कार्यस्थल को दिव्यांग लोगों के लिए सुगम्य बनाने के लिए अपनी तैयारियों का मूल्यांकन करेगा.
• इस अभियान से दिव्यांग लोगों के प्रति लोगो का सोच और मानसिकता बदलेगा और भारत सरकार के “सबका साथ, सबका विकास” का लक्ष्य पूरा हो सकेगा.
• समावेशी सुगम्यता सूचकांक मे उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे अपनी क्षमता का अधिकतम उपयोग कर सकें.
इस अभियान का बल तीन बातों- वातावरण बनाने, सार्वजनिक परिवहन तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी पर है. समावेशी और सुगम्यता सूचकांक देश में अपने किस्म की प्रथम पहल है और यह दिव्यांग लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ विशेष करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए 01-APR-2016
भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 मार्च 2016 को सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ एक विशेष करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए.
व्यवस्था के तहत, सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका अधिकतम तीन महीने की अवधि के लिए 700 मिलियन अमरीकी डॉलर ले सकता है. यह व्यवस्था मौजूदा सार्क (SAARC) देशो के बीच मुद्रा विनिमय व्यवस्था फ्रेमवर्क के अतिरिक्त है.
यह विशेष व्यवस्था सार्क सदस्य देशों के लिए मुद्रा विनिमय व्यवस्था पर मौजूदा ढांचे पर हुआ है.
श्रीलंका सेंट्रल बैंक को 700 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त करेंसी स्वैप व्यवस्था, केंद्र सरकार के मार्च 2016 के अल्पकालिक तरलता प्रबंधन के निर्णय के अनुरूप है, जिसका मकसद भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय तथा आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना है.

राजबाला वर्मा झारखंड की मुख्य सचिव बनीं

02-APR-2016
भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 1983 बैच की पदाधिकारी राजबाला वर्मा 31 मार्च 2016 को झारखंड की नई मुख्य सचिव बनीं.
झारखंड के मुख्य सचिव के रूप में राजबाला वर्मा ने राज्य के निवर्तमान मुख्य सचिव राजीव गौबा का स्थान लिया, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर शहरी विकास मंत्रलय के सचिव नियुक्त किये गए. राजबाला वर्मा इससे पहले झारखंड पथ निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव थीं. राजबाला वर्मा झारखंड की 18वीं मुख्य सचिव हैं.

जितेंदर जगोता आईडीएसए के अध्यक्ष नियुक्त

02-APR-2016
इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) ने 29 मार्च 2016 को जितेंदर जगोता (एवोन सौंदर्य उत्पाद कम्पनी में कानूनी और सरकारी मामलों के निदेशक) को अध्यक्ष नियुक्त किया.
जगोता एमवे इंडिया के राष्ट्रीय कॉरपोरेट अध्यक्ष रजत बनर्जी का स्थान लेंगे.
जगोता का चयन नई दिल्ली में एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान किया गया.
इस नई एग्जीक्यूटिव कमिटी में विवेक कटोच (उपाध्यक्ष), रजत बनर्जी (कोषाध्यक्ष) एवं रिनी सान्याल (सचिव) शामिल हैं.
आईडीएसए के निर्वाचित सदस्य 2016-17 के लिए एक वर्ष के कार्यकाल हेतु पदासीन रहेंगे.

आईडीएसए

इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए)  भारत में डायरेक्ट सेलिंग उद्योग के लिए एक स्वायत्त एवं स्वनियामक निकाय है.
यह एसोसिएशन डायरेक्ट सेलिंग उद्योग और नीति निर्माण करने वाली संस्थाओं के बीच कड़ी का काम करती है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हरित दिल्ली के पहले चरण का शुभारंभ किया

02-APR-2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 31 मार्च 2016 को हरित दिल्ली के पहले चरण का आईटीओ चौक पर पौधारोपण करके शुभारम्भ किया.
पहल का शुभारंभ विस्तृत कार्य योजना (डीएपी) सहित किया गया जिसे दिल्ली सरकार द्वारा दिसंबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया था.
डीएपी में दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने एवं वायु के स्तर को सुधारने के तौर-तरीकों पर प्रकाश डाला गया है.

हरितदिल्लीपहल

•    लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों की 1 अप्रैल 2016 से वैक्यूम क्लीनिंग होगी.
•    धूल और हवा में मिट्टी के कणों को कम करने के लिए 1260 किलोमीटर के फूटपाथ एवं पैदल चलने वाले स्थानों को घास एवं पौधों से ढका जायेगा.
•    प्रदूषण का अवशोषण करने वाले पेड़ जैसे पीला कनेर, लाल कनेर, पाउडर पफ एवं पिलखन आदि का वृक्षारोपण किया जायेगा.
•    पहले चरण के लिए अप्रैल से मई 2016 तक सरकार द्वारा 2 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
•    जुलाई 2016 से सितम्बर 2016 तक चलने वाले दूसरे चरण में उन स्थानों को कवर किया जायेगा जो पहले चरण में छूट गये अथवा उन स्थानों पर कार्य नहीं किया गया.

प्रख्यात इराकी ब्रिटिश वास्तुकार ज़ाहा हदीद का निधन

02-APR-2016
रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (आरआईबीए) द्वारा स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला, ज़ाहा हदीद का हृदयघात के कारण मियामी में 31 मार्च 2016 को निधन हो गया. इराक में जन्मीं इस ब्रिटिश वास्तुकार का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
वर्ष 2004 में हदीद पहली महिला एवं मुस्लिम व्यक्ति थीं जिन्होंने परित्ज़कर पुरस्कार जीता. यह पुरस्कार वास्तुकला के नोबेल के रूप से जाना जाता है

डेमज़ाहाहदीदमोहम्मद

•    31 अक्टूबर 1950 को बगदाद में जन्मीं हदीद ने लेबनान स्थित अमेरिकन यूनिवर्सिटी से गणित की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद वे 1972 में लंदन में आर्किटेक्चर एसोसिएशन से जुड़ीं.
•    हदीद ने लंदन एक्वेटिक सेंटर डिज़ाइन किया जिसे 2012 लंदन ओलंपिक्स के दौरान उपयोग किया गया. 
•    वर्ष 2022 में होने वाले कतर विश्व कप के लिए उन्होंने ही अल वक्र स्टेडियम का डिज़ाइन किया.
•    उन्होंने वर्ष 2010 एवं 2011 में स्टरलिंग पुरस्कार प्राप्त किया.
•    उन्हें वास्तुकला क्षेत्र में योगदान के कारण वर्ष 2002 में कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) द्वारा सम्मानित किया गया तथा वर्ष 2012 में डेम कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (डीबीई) से सम्मानित किया गया.

लीगो ऑब्जर्वेटरी की स्थापना के लिए भारत और अमेरिका ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये

02-APR-2016
भारत में ‘लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेब आब्जर्वेटरी’ (लीगो) स्थापित करने के लिए भारत और अमेरिका ने 1 अप्रैल 2016 को एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये.
इस समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लीगो वैज्ञानिकों की मौजूदगी में परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव शेखर बसु और अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) निदेशक फ्रांस काडरेवा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.  

इससेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•  ये भूगर्भीय तरंग खगोल विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अग्रिम अनुसंधान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
•    इससे लंबे समय से प्रतीक्षित तीसरे लीगो इंटरफेरोमीटर के निर्माण से गुरूत्वाकषर्ण तरंगों के स्रोतों का सटीक पता लगाने और संकेतों के विश्लेषण करने के वैज्ञानिकों की क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार होगा.
•    ये 2023 तक काम करने लगेगा.
•    केंद्रीय कैबिनेट ने मार्च 2016 मे भारत को तीसरे लीगो इंटरफेरोमीटर निर्माण को मंजूरी प्रदान किया था.
•    इस परियोजना से वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को भूगर्भीय तरंग के क्षेत्र में गहराई से शोध करने का अवसर मिल सकेगा और खगोल विज्ञान के नये आयाम के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
अमेरिका में दो लीगो वेधशालाएं हैं जो हैनफोर्ड, वाशिंगटन और लिविंग्सटन, लूसियाना में हैं. इनकी स्थापना अमेरिकी नेशनल साइंस फाउंडेशन ने की है. इसकी कल्पना, निर्माण एवं संचालन कैल्टेक एवं एमआईटी द्वारा किया जाता है.