यूरिको कोईके टोक्यो की पहली महिला गवर्नर नियुक्त

जापान की पूर्व रक्षा मंत्री यूरिको कोइके 31 जुलाई 2016 को टोक्यो की पहली महिला गवर्नर चयनित की गयीं. वे जापान की राजधानी टोक्यो की पहली महिला गवर्नर होंगी.

उनसे पहले भ्रष्टाचार के आरोपों पर उनके दो पूर्ववर्ती इस पद से हट चुके हैं. कोईके को इन चुनावों में 2.9 मिलियन वोट प्राप्त हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी हिरोया मसुदा एवं शुंतारो टोरीगोए को बड़े अंतर से हराया.

यूरिको कोईके

•    वे जापानी राजनीतिज्ञ हैं.

•    वे 1993 से 2016 तक जापान में हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स की सदस्य रहीं. 

•    उन्हें जापान न्यू पार्टी के सदस्य के रूप में 1992 में हाउस ऑफ़ काउंसिलर के लिए चुना गया.


•    वर्ष 1996 में वे पुनः हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स में चुनी गयीं. वर्ष 2000 में हुए चुनावों में उन्होंने न्यू कंजरवेटिव पार्टी की ओर से सीट जीती.

•    उन्होंने 2002 में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

•    वे पर्यावरण मंत्री रहीं एवं प्रधानमंत्री जुनीचिरो कोइज़ुमी के मंत्रिमंडल में उत्तरी प्रदेशों के मामलों की मंत्री भी रहीं.

•    वे प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के कार्यकाल के दौरान जून 2007 में जापान की पहली महिला रक्षा मंत्री नियुक्त की गयीं.

 

न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की

न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने 29 जुलाई 2016 को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की. उन्हें राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.

इससे पहले वे कार्यकारी मुख्य न्यायधीश के तौर पर कार्यरत थे. केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति के बारे में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा पर मुहर लगा दी थी. न्यायमूर्ति अंसारी 29 अक्टूबर 2016 को सेवानिवृत होंगे.

न्यायमूर्ति इकबाल अहमद

•    उनका जन्म 29 अक्टूबर 1954 को असम स्थित तेजपुर में हुआ. उन्होंने तेजपुर के दरांग कॉलेज से बीएससी की.

•    उन्होंने तेजपुर लॉ कॉलेज से स्नातक डिग्री प्राप्त की. उनके पिता भी उसी कॉलेज में बार-एट-लॉ थे.


•    उन्होंने अपने करियर में सिविल एवं क्रिमिनल मामले संभाले.

•    वे ऑल असम लॉयर्स एसोसिएशन के साथ जुड़े रहे तथा उनके विभिन्न मुद्दों को उठाया.

•    वे तेजपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष भी थे.

•    उन्होंने अप्रैल 1991 में ग्रेड-I असम न्यायिक सेवा में पदभार संभाला.

•    वे भारतीय प्रशासनिक संस्थान के जीवनपर्यंत सदस्य हैं.

•    उन्होंने जून 1999 में गुवाहाटी उच्च न्यायालय में पदभार ग्रहण किया.

•    पदोन्नति से पहले वे गुवाहाटी उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत थे तथा असम न्यायिक सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.

 

भारत अक्टूबर 2016 में कबड्डी विश्वकप की मेजबानी करेगा

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन द्वारा 31 जुलाई 2016 को घोषणा की गयी कि वर्ष 2016 का कबड्डी विश्वकप मुकाबला भारत में आयोजित होगा. इसमें विश्व भर की 12 टीमें हिस्सा लेंगी.

इस विश्वकप में भाग लेने वाले देश हैं - भारत, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और केन्या.

कबड्डी वर्ष 1990 में एशियन खेलों का हिस्सा बना एवं अब तक भारत ने सबी स्वर्ण पदक जीते हैं.

अधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स: स्टार स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण किया जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष: जनार्दन सिंह गहलोत.

कबड्डी

•    कबड्डी खेल का उद्गम भारतीय उपमहाद्वीप से माना जाता है. 

•    कबड्डी नाम का प्रयोग प्राय: उत्तर भारत में किया जाता है. इस खेल को दक्षिण में चेडुगुडु और पूरब में हु तू तू के नाम से भी जाना जाता है.

•    इसे 1985 में ढाका में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों के बाद तवज्जो मिलने लगी.

•    वर्ष 1990 में इसे एशियन खेलों में शामिल किया गया.

•    इसे 1998 में आयोजित एशियन बीच गेम्स में भी शामिल किया गया. इसे पुरुष एवं महिलाओं दोनों के लिए आरंभ किया गया.

•    यह एकमात्र खेल है जिसे तीनों श्रेणियों – एशियन, एशियन इंडोर तथा एशियन बीच गेम्स में खेला जाता है.

•    महिला कबड्डी को 16वें एशियाई खेलों (2010) में ग्वांगजू में शामिल किया गया.

 

पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर दूसरी बार प्रो कबड्डी ट्रॉफी जीती

पटना पायरेट्स ने 31 जुलाई 2016 को जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर दूसरी बार प्रो-कबड्डी ख़िताब जीता. 

हैदराबाद के गाचीबोल्ली इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से पराजित किया. इससे पहले पिछले वर्ष खेले गये प्रो-कबड्डी सीज़न-3 में भी पटना पायरेट्स ने ख़िताब जीता था. पटना की टीम ने यू मुंबा को 31-28 से हराया.

फाइनल से पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 40-35  से पराजित किया.


राजेश नरवाल को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी चुना गया. पुरस्कार स्वरूप उन्हें 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. 

पटना की टीम को एक करोड़ रुपये मिले जबकि जयपुर को 50 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. पुणे को 30 लाख जबकि चौथे स्थान पर आने वाली हैदराबाद टीम को 20 लाख रुपये मिले.

 

न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की

न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले ने 30 जुलाई 2016 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई.

वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं.

न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले:

•    न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले का जन्म 24 अक्टूबर 1956 को महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ.

•    उन्होंने अपनी एलएलबी की डिग्री गर्वनमेंट लॉ कालेज मुंबई से पास की.

•    उसके बाद जून 1980 में इन्होंने वकालत शुरू कर दी.

•    वे कई शिक्षण संस्थाओं, सुगर कंपनियों, कोऑपरेटिव बैंक, बैंक, म्युनिस्पल कारपोरेशन और कोऑरेटिव सोसाइटी के स्थायी अधिवक्ता भी रहे.

•    वे मुंबई हाईकोर्ट में वकील रहे.

•    उन्होंने वर्ष 1999 में क्वालालंपुर में हुए कॉमन वेल्थ लॉयर्स कान्फ्रेंस में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया.

•    वे 22 जनवरी 2001 को मुंबई हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए.

•    उनका  6 जनवरी 2012 को बतौर जज कर्नाटक हाईकोर्ट में तबादला हो गया.

•    इन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के बाद आंध्र प्रदेश, तेलंगाना हाईकोर्ट हैदराबाद में न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

•    वे मुंबई में असिस्टेंट गर्वनमेंट प्लीडर व असिस्टेंट प्राजीक्यूटर भी रहे.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस मनाया गया

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 30 जुलाई 2016 को मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस-2016 मनाया गया.

इस दिवस पर संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) द्वारा मानव तस्करी से पीड़ित लोगों के लिए #गिवहोप (#givehope) नामक अभियान चलाया गया.

इस दिवस का उद्देश्य मानव तस्करी के पीड़ित लोगों की परेशानियों को सामने लाना तथा उनके अधिकारों की रक्षा करना है.

वर्ष 2013 में आमसभा की उच्च स्तरीय बैठक में इस संदर्भ में वैश्विक कारवाई योजना तैयार की गयी. सदस्य देशों द्वारा प्रस्ताव ए/आरईएस/68/192 को भी अपनाया गया तथा प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई को मानव तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी.

मानव तस्करी

•    मानव तस्करी मनुष्यों का व्यापार करना है. इसका अधिकांश उद्देश्य यौन उत्पीड़न, जबरन श्रम अथवा देह व्यापार है.

•    मानव तस्करी में मानव अंगों को भी बेचा जाता है तथा उन्हें जबरन किसी अनजान से विवाह के लिए भी मजबूर किया जाता है.

•    इसका दायरा राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय हो सकता है.

•    यह मानव अधिकारों के प्रति किया जाने वाला अपराध है जिसमें व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं समानता छीन ली जाती है.

•    यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे सबसे बड़े अपराध में से एक है.

•    संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स और अपराध कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार लोगों द्वारा हो रहे प्रवास एवं मानव तस्करी में संबंध का पता चला है.

•    यूएनओडीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रकार का अधिकतर प्रवास सीरिया एवं एरिट्रिया से हुआ है जबकि म्यांमार एवं बांग्लादेश भी इसमें शामिल हैं.

लुईस हैमिल्टन ने जर्मन ग्रां प्री का खिताब जीता

लुईस हैमिल्टन ने 31 जुलाई 2016 को जर्मन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस जीत ली. ब्रिटेन के हैमिल्टन ने रेडबुल की टीम डेनियल को 6.9 सेकेंड पहले ही फिनिश लाइन पार करते हुये प्रथम स्थान पर रहे.

मर्सिडीज की टीम 415 अंको के साथ टीम चैंपियनशिप में टॉप पर है.

जर्मन ग्रां प्री रैंकिंग 2016:

•    मर्सिडीज की टीम लुईस हैमिल्टन पहले स्थान पर है.

•    मर्सिडीज की टीम निको रोसबर्ग दुसरे स्थान पर रहे.

•    रेडबुल की टीम डेनियल रिकार्डो तीसरे स्थान पर रहे.

•    फेरारी की टीम किमि राइकोनेन चौथे स्थान पर रहे.

•    फेरारी की टीम सेबेस्टियन वेट्टल पांचवे स्थान पर रहे.

लुईस हैमिल्टन के बारे में:

•    लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के फार्मूला वन ड्राईवर हैं.

•    वे मर्सडीज़ एएमजी पेट्रोनास के लिए खेलते हैं.

•    वे 2008, 2014 एवं 2015 में विश्व चैंपियन रह चुके हैं.

•    वर्ष 2007 में फार्मूला वन के अपने पहले सीजन में खेलते हुए उन्होने कई रिकॉर्ड बनाये.

•    वे फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. कुछ वर्ष उपरांत सेबेस्टियन वेटेल ने यह रिकॉर्ड तोड़ा.

•    वर्ष 2014 में उन्होंने दूसरा विश्व ख़िताब जीता, इसी वर्ष उन्हें बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर ख़िताब मिला.

•    उन्होंने प्रत्येक सीजन में एक रेस जीती है, ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ‘त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस' का शुभारंभ किया

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 31 जुलाई 2016 को अगरतला-नई दिल्ली ‘त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया. त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी.

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस  50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. गुवाहाटी से नई-दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन के बीच 2461 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 46 घंटे 50 मिनट में तय करेगी.

अगरतला-दिल्ली रेल संपर्क पर 968 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

अगरतला-अखौरा रेल संपर्क के लिए भूमि का अधिग्रहण पहले ही शुरू कर दिया गया है और डोनर मंत्रालय ने 580 करोड रुपये जारी किए हैं. 15.054 किलोमीटर लंबी रेल पटरी बिछाने का काम 2017 तक पूरा हो जाएगा.

कुल रेल लाइन में सिर्फ 5 किलोमीटर भारत की तरफ होगा और शेष हिस्सा बांग्लादेश में होगा. दोनों देशों के बीच रेल संपर्क पर समझौता जनवरी 2010 में शेख हसीना की नई दिल्ली यात्रा के दौरान हुआ था.

रेलवे लाइन को त्रिपुरा में दक्षिणतम शहर सबरूम तक बढ़ाया जाएगा. सबरूम बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह से सिर्फ 75 किलोमीटर दूर है.

 

हरियाणा में पशुधन बीमा योजना का शुभारंभ

हरियाणा सरकार ने 29 जुलाई 2016 को राज्य में पशुधन बीमा योजना लागू किया है. हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बहुतकनीकी संस्थान के प्रांगण में इस योजना का शुभारंभ किया है. अब किसान भी इंसान, फसलों की तरह पशुओं का भी बीमा करा सकेंगे.

योजना की मुख्य विशेषताएं:

•    इस योजना के तहत गाय, बैल, भैंस और ऊंट के लिए 100 रुपये के प्रीमियम मिलेगा.

•    भेड़, बकरी, सुअर के लिये 25 रुपये के प्रीमियम पर तीन साल का बीमा होगा.

•    बीमा कंपनी पशु की मृत्यू होने पर क्षतिपूर्ति करेगी.

•    अनुसूचित जाति के पशु प्रजनकों के लिए योजना निशुल्क होगी.

2 August

ल्यूक एकिंस 25000 फीट से बिना पैराशूट के स्काई डाइविंग करने वाले पहले व्यक्ति बने

स्काईडाइवर ल्यूक एकिंस ने 30 जुलाई 2016 को 25,000 फीट (7620 मीटर) की ऊंचाई से बिना पैराशूट के कूदने का रिकॉर्ड कायम किया.

ऐसा करने वाले वे विश्व के पहले व्यक्ति बने. ल्यूक ने 18,000 फीट पर पहुंचकर ऑक्सीजन मास्क भी हटा दिया था.

42 वर्षीय एकिंस ने बिना किसी बाधा के यह स्टंट पूरा किया. उन्होंने 100फुट के वर्गाकार जाल पर लैंडिंग की.

ल्यूक एकिंस

•    23 नवंबर 1973 को जन्में एकिंस अमेरिका के पेशेवर स्काईडाइवर हैं. वे पायलट तथा स्काईडाइवर्स टीम के एलीट सदस्य हैं. वे बेस जम्पर, पैराग्लाइडर पायलट एवं रेड बुल एयर फ़ोर्स टीम के सदस्य भी हैं.

•    वर्ष 2012 में उन्होंने स्काई डाइवर फेलिक्स बौमगार्टनर को हॉट एयर बलून से 12,000 फीट की ऊंचाई से कूदने में सहायता की थी.

•    उन्होंने प्रसिद्ध फिल्म आयरन मैन-3 के लिए भी स्टंट किये हैं.

 

नोवाक जोकोविच ने एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 31 जुलाई 2016 को जापान के केई निशिकोरी को हराकर एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो उनका करियर का 66वां खिताब है.

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने 90 मिनट से भी कम अवधि के मैच में एशिया के चोटी के खिलाड़ी को 6-3, 7-5 से हराया. इस तरह से जोकोविच ने वर्ष 2016 का अपना सातवां खिताब जीता.

विंबलडन में हारने के बाद जोकोविच रियो ओलंपिक से पहले अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं.

उन्होंने कनाडा में बिना सेट गंवाये खिताब अपने नाम किया. सेमीफाइनल में गेल मोनफिस को हराने के बाद फाइनल में उन्होंने निशिकोरी की चुनौती भी आसानी से तोड़ी.

नोवाक जोकोविच:

•    वे सर्बियन पेशेवर खिलाड़ी हैं.

•    नोवाक जोकोविच प्रोफेशनल टेनिस एसोसिएशन द्वारा घोषित नम्बर-1 खिलाड़ी हैं.

•    पूर्व स्लोवाक खिलाड़ी मरियन वाडा एवं बोरिस बेकर उनके कोच हैं.

•    नोवाक अब तक 12 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.

•    वर्ष 2011 में तीन ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने पर वे तीन टाइटल जीतने वाले छठे खिलाड़ी बने. उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड 2015 में भी दोहराया.

•    वे सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें नम्बर-1 घोषित किया गया एवं सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता.

•    उन्होंने वर्ष 2012, 2015 एवं 2016 में लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त किये.

•    जोकोविच से पहले आंद्रे अगासी, बज, राय एमर्सन, रोजर फेडरर, लेवर, राफेल नडाल और फ्रेड पैरी करियर ग्रैंडस्लैम पूरा कर चुके हैं.

 

दीदी चुक्सिंग ने उबर चाइना का अधिग्रहण किया

चीन की प्रमुख टैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी दीदी चुक्सिंग ने 1 अगस्त 2016 को चीन में उबर की ईकाई का अधिग्रहण किया.

चीन की कंपनी दीदी चुक्सिंग ने उबर चाइना का अधिग्रहण 35 अरब डॉलर (करीब 2,34,500 करोड़ रुपये) में किया.

दीदी चुक्सिंग चीन की अग्रणी टैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी है और उसकी यहां के बाजार में 85 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. इस विलय के पश्चात् उबर द्वारा दीदी चुक्सिंग में 5.89 प्रतिशत हिस्सेदारी भी रखी जाएगी. 

उबर के सीईओ ट्रेविस क्लानिक और दीदी के संस्थापक चेंग वेई एक दूसरे की कंपनियों के बोर्ड में सदस्य होंगे. चुक्सिंग चीन से बाहर उबर में एक अरब डॉलर (लगभग 6,700 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी.

भारत में टैक्सी सेवा

अमेरिका और चीन के बाद भारत टैक्सी सेवाओं का तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार है. वर्ष 2015 में उबर के सीईओ ने भारत में विस्तार के लिए 6,700 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी. कंपनी ने 50 करोड़ डॉलर के निवेश से हैदराबाद में अपना रिस्पांस सेंटर भी बनाया.

इस अधिग्रहण के पश्चात् दीदी चुक्सिंग द्वारा भारत में भी टैक्सी सेवा आरंभ किये जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वर्ष 2015 में चुक्सिंग ने भारत में सेवारत ओला में 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया था. चुक्सिंग, ओला, लिफ्ट और ग्रैब टैक्सी एक ग्लोबल समूह का हिस्सा हैं, जो अपने ग्राहकों व टेक्नोलॉजी को साझा करती हैं. भारत के टैक्सी बाजार में ओला शीर्ष पर है.

 

आरबीआई ने ऑन-टैप बैंकिंग हेतु दिशा-निर्देश जारी किये

रिजर्व बैंक ने किसी भी समय वैश्विक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिये 1 अगस्त 2016 को बहुप्रतीक्षित दिशानिर्देश जारी किये. इसमें आवेदन के लिए पात्र इकाइयों की सूची से औद्योगिक घरानों को बाहर रखा गया है.

इन दिशा निर्देशों के अनुसार औद्यागिक घराने बैंकों में 10 प्रतिशत तक निवेश कर सकते हैं. बैंक लाइसेंस के लिए कोई भी किसी भी समय आरबीआई के पास बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है. 

दिशा-निर्देशों के मुख्य बिंदु

•    इन दिशा निर्देशों के तहत निजी क्षेत्र में समग्र बैंकिग सेवा वाले बैंक के कारोबार का लाइसेंस प्राप्त करने कि लिए शुरूआती न्यूनतम चुकता वोटिंग शेयर पूंजी 500 करोड़ रुपये निर्धारित की गयी है.


•    कोई भी व्यक्ति या पेशेवर जो भारत का निवासी है और जिनके पास बैंक एवं वित्त क्षेत्र में वरिष्ठ पदों पर 10 साल तक काम करने का अनुभव है वह लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है.

•    गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) जिसका नियंत्रण देश के निवासियों के पास है और उनका कम-से-कम 10 साल सफल कारोबार का इतिहास है वह भी इन दिशानिर्देशों के तहत लाइसेंस के लिये आवेदन की पात्र होंगी.

•    प्रवर्तक समूह के पास मजबूत वित्त, विश्वसनीयता, ईमानदारी का रिकार्ड और न्यूनतम 10 वर्ष का सफल ट्रैक रिकार्ड होना चाहिए. 

•    बैंक में विदेशी अंशधारित मौजूदा एफडीआई, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, के तहत होगा. फिलहाल सकल विदेशी निवेश सीमा 74 प्रतिशत है.

 

रवि वेल्लूर द्वारा लिखित इंडिया राइजिंग: फ्रेश होप, न्यू फीयर्स का विमोचन

इंडिया राइजिंगफ्रेश होपन्यू फीयर्सरवि वेल्लूर

रवि वेल्लूर द्वारा लिखित इंडिया राइजिंग: फ्रेश होप, न्यू फीयर्स नामक पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल आरंभ होने से पहले के अध्यायों पर प्रकाश डालती है. इस पुस्तक का अप्रैल 2016 में सिंगापुर अमीरात के वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग द्वारा विमोचन किया गया.

इस पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है तथा बताया गया है कि वे इन समस्याओं अथवा परिस्थितियों से कैसे निपटते थे.

रवि वेल्लूर, सिंगापुर के समाचार पत्र द स्ट्रेट्स टाइम्स के सह-संपादक है.

पुस्तक की विशेषताएं

•    इसमें पिछले 10 वर्षों में हुए देश के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है. इसमें नयी चुनौतियां तथा नरेंद्र मोदी के सामने मौजूद नए लक्ष्य भी बताये गये हैं.

•    प्रत्येक अध्याय में भारत की मौजूदा जटिल समस्याओं का वर्णन किया गया है. 

•    एशिया के संबंध में कहा गया है कि इसके विभिन्न लाभदायक स्थलों अथवा स्थान का बड़ी ताकतों द्वारा दोहन किया गया.

•    इसमें लेखक भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी ताकतवर अर्थव्यवस्था बनने का भी आकलन करता है.

•    पुस्तक में मोदी की लीडरशिप में अल्पसंख्यकों को होने वाली दिक्कतों को भी उजागर किया गया है.

•    पुस्तक में कुछ घटनाओं जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन को हटाये जाने, नौसेना अध्यक्ष डी के जोशी का इस्तीफ़ा, श्रीलंका संकट में भारत की क्रियाप्रणाली एवं मुंबई हमले आदि के बारे में भी बताया गया है.

 

भारत– थाइलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास 'मैत्रीसमाप्त

29 जुलाई 2016 को भारत– थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री कराबी, थाईलैंड में समाप्त हो गया. यह सैन्य अभ्यास रॉयल थाईलैंड सेना के तत्वाधान में 15 जुलाई 2016 को शुरु हुआ था.

इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य शहरी परिवेश में आतंकवादी अभियानों के संचालन पर सेना के दलों को प्रशिक्षित करना था.

अभ्यास मैत्री 2016:

•    भारतीय सेना और रॉयल थाइलैंड आर्मी के 90 सैनिकों ने दो सप्ताह तक चले इस अभ्यास में हिस्सा लिया.

•    इस अभ्यास में संयुक्त प्रशिक्षण, दोनों देशों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों एवं उपकरणों से परिचय शामिल है.

•    आतंकवाद का मुकाबला करने के दौरान समूहों, ड्रिल्स और रणनीति के विश्लेषण की प्रक्रियाएं भी सीखी गईं.

•    घेराबंदी और खोज, छापेमारी एवं खोजो और नष्ट करो मिशनों जैसे अभियानों के अलावा शहरी माहौल में क्षेत्र प्रभुत्व अभियानों के संचालन  के तौर– तरीके साझा किए गए.

•    अभ्यास के दौरान दोनों ही सेना परस्पर कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए आम रणनीतिक प्रक्रियाओं और ड्रिल्स का इजाद करने में सक्षम थीं.

 

रानी सिंह नायर सीबीडीटी (प्रत्यक्ष कर सेंट्रल बोर्डकी अध्यक्ष नियुक्त

रानी सिंह नायर को 1 अगस्त 2016 को सीबीडीटी (प्रत्यक्ष कर सेंट्रल बोर्ड) की अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. सीबीडीटी के अध्यक्ष अतुलेश जिंदल 31 जुलाई 2016 को सेवानिवृत्त हो गए. वे फरवरी 2016 में सीबीडीटी के प्रमुख बने थे.

रानी सिंह नायर के बारे में:

•    भारतीय राजस्व सेवा की आयकर कैडर की 1979 बैच की अधिकारी थी.

•    नायर वर्तमान में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी में सदस्य हैं.

•    काला धन घोषित करने की स्कीम आईडीएस के नियम बनाने का श्रेय इन्हें ही जाता है.

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटीके बारे में:

•    केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड राजस्व अधिनियम, 1963 के केंद्रीय बोर्ड के अधीन कार्यरत एक सांविधिक प्राधिकरण है.

•    केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के पदाधिकारी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक विभाग के रूप में कार्य करते हैं.

•    सीबीडीटी लेवी और प्रत्यक्ष करों के संग्रह की निगरानी करती है.

•    सीबीडीटी प्रशासनिक सुधार और आयकर विभाग के प्रभावी संचालन के लिए नीति तैयार करती है.

 

मद्रास उच्च न्यायालय का नाम बदलकर तमिलनाडु रखने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत

तमिलनाडु विधानसभा ने एकमत द्वारा 1 अगस्त 2016 को मद्रास उच्च न्यायालय का नाम बदलकर तमिलनाडु उच्च न्यायालय करने का निर्णय लिया. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री जयललिता ने सदन में रखा. प्रस्ताव के अनुसार पृथक राज्य बनने के पश्चात् राज्य उच्च न्यायालय का नाम वहां की स्थानीय भाषा के अनुसार रखा जाता है.

उच्च न्यायालय (नाम परिवर्तन) विधेयक, 2016 को 19 जुलाई 2016 को लोकसभा में पेश किया गया.

उन्होंने कहा कि इससे मद्रास उच्च न्यायालय का पूरे राज्य में अधिकार क्षेत्र स्थापित होता है इसलिए उच्च न्यायालय का नाम बदलना आवश्यक है.


मुख्यमंत्री जयललिता ने यह भी बताया कि मद्रास का नाम 1996 में बदलकर चेन्नई रख दिया गया था जिसके कारण नाम परिवर्तित करने का यह भी एक कारण है तथा उच्च न्यायालय का अधिकारक्षेत्र पूरा राज्य होता है.

पृष्ठभूमि

उच्च न्यायालय का नाम बदलने के लिए वर्ष 1967 से ही मांग उठाई जा रही है. लोकसभा में मद्रास, बॉम्बे एवं कलकत्ता उच्च न्यायालय का भी नाम परिवर्तित करने के लिए मांग उठाई जा रही है.

उच्च न्यायालय (नाम परिवर्तनविधेयक, 2016 

यह विधेयक लोक सभा में कानून और न्याय मंत्री, रवि शंकर प्रसाद द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस प्रस्ताव का उद्देश्य मद्रास, बॉम्बे एवं कलकत्ता उच्च न्यायालयों का नाम परिवर्तित करना है.

 

झारखंड सरकार आदिम जनजातीय समूहों के लिए अलग सेल बनाएगी

जुलाई 2016 में झारखंड सरकार ने कल्याण विभाग में आदिम जनजातीय समूहों (पीटीजी) के लिए अलग सेल बनाने का फैसला किया. इसका उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के तहत समूहों को दिए जाने वाले लाभों की निगरानी करना है.

इस सेल में एक सलाहकार और एक सहायक रखे जाएंगे.

राज्यों की योजनाओं के अलावा केंद्र सरकार पीटीजी के कल्याण के लिए धन प्रदान करती है.

राज्य में करीब 3 लाख लोग हैं जो पीटीजी से संबंधित हैं.

आदिम जनजाती समूह (पीटीजी):

विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) ( पहले इसे आदिम जनजातीय समूह कहा जाता था) भारत सरकार द्वारा किया गया वर्गीकरण है जिसका उद्देश्य विशेष न्यून विकास सूचकांकों वाले कुछ खास समुदायों की स्थितियों में सुधार करना.

वर्ष 2006 में भारत सरकार ने "आदिम जनजाती समूह" का नाम "विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह" करने का प्रस्ताव दिया था. तब से भारत सरकार द्वारा पीटीजी का नाम बदल कर विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह रख दिया गया.

इसकी पहचान कैसे हुई और यह कब हुआ?

धेबर आयोग (1960-1961) ने कहा था कि अनुसूचित जनजातियों के बीच विकास दर में असमानता है. चौथी पंचवर्षीय योजना के दौरान अनुसूचित जनजातियों के भीतर एक उप–श्रेणी बनाई गई ताकि उन समूहों की पहचान की जा सके जो विकास के सबसे निम्न स्तर पर हैं.

इसका गठन धेबर आयोग की रिपोर्ट और अन्य अध्ययनों के आधार पर किया गया था. इस उप–श्रेणी को आदिम जनजाती समूह" नाम दिया गया था.

इस प्रकार के समूह की विशेषताओं में – जीवन के लिए कृषि– पूर्व प्रणाली यानि शिकार और सभी की प्रथा, शून्य या नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि, अन्य जनजाती समूहों की तुलना में बेहद कम साक्षरता स्तर, शामिल है.

फिलहाल भारत में आदिम जनजाती समूहके 75 समुदाय हैं. झारखंड (बिहार समेत) में पाए जाने वाले पीटीजी हैं– असुरस, बिरहोर, बिरजिया, हिल खारिया, कोरवास, माल पहारिया, पारहियास, सौरिया पहारिया और सेवर.

इससे पहले जून 2016 में राज्य सरकार ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आदिम जनजाती समूहों (पीटीजी) को दो फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया था.

ऐसा करने का उद्देश्य इन समूहों को अब तक नहीं उपलब्ध हो सके सकारात्मक कार्रवाईयों को संस्थागत रूप देना था.

 

नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक हेतु क्लीन चिट मिली

ओलंपिक के लिए भारत की ओर से प्रस्तावित पहलवान नरसिंह यादव को 1 अगस्त 2016 को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा क्लीन चिट दी गयी. इससे पहले उन्हें डोप टेस्ट में फेल पाया गया था. वे अब 5 अगस्त से आरंभ हो रहे रियो ओलंपिक में भारत की ओर से भाग ले सकेंगे.

नाडा के अनुशासनात्मक पैनल ने यादव को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप से बरी कर दिया.

तथ्य

•    यह पाया गया कि नरसिंह यादव अपने प्रतिद्वंदी के साथ साजिश का शिकार हुए हैं इसलिए इसमें उनका कोई दोष नहीं माना गया.

•    पैनल के अनुसार नरसिंह द्वारा जानबूझ कर यह कदम नहीं उठाया था.

•    जांच में यह कहा गया कि एथलीट को नाडा के एंटी डोपिंग कोड की धारा 10.4 का फायदा मिलना चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले नरसिंह टेस्ट में पॉजिटिव पाए गये थे, उनके जांच नमूनों में मेथेनडिनोन के अंश पाए गये. यह दवा प्रतिबंधित स्टेरॉयड है. इसके पश्चात नरसिंह ने कहा कि यह उनके खिलाफ रचा गया षड्यंत्र है.  

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का कहना है कि नरसिंह यादव को इसके बाद भारतीय ओलम्पिक दल में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है. नरसिंह के स्थान पर प्रवीण राणा का चुनाव किया गया था.

 

सिमोना हालेप ने महिला एकल वर्ग में रोजर्स कप टेनिस महिला टूर्नामेंट का खिताब जीता

रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने 31 जुलाई 2016 को महिला एकल वर्ग में मैड्रिड मास्टर्स ओपन टेनिस खिताब जीता. विश्व की सातवें नंबर की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका की मैडिसन कीज को 7-6, 6-3 से हराकर यह ख़िताब जीता.

24 वर्षीय हालेप का यह वर्ष का तीसरा खिताब है. पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त हालेप वर्ष 2015 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं.

हालेप को जीत हासिल करने के लिए 75 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. पहला सेट टाई ब्रेक में जीतने के बाद हालेप ने दूसरे सेट में कीज को जरा भी टिकने का मौका नहीं दिया और खिताब पर कब्जा जमा लिया.

डब्ल्यूटीए द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों में रोजर्स कप हार्ड कोर्ट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है.

सिमोना हालेप:

•    27 सितम्बर 1991 को जन्मीं सिमोना दाहिने हाथ की खिलाड़ी हैं, उन्होंने वर्ष 2006 से पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खेलना आरंभ किया.

•    सिमोना वर्ष 2014 के फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थीं.

 

लोकसभा ने ऋण वसूली प्रवर्तन कानून संशोधन विधेयक 2016 पारित किया

लोकसभा ने 1 अगस्त 2016 को ऋण वसूली प्रवर्तन कानून संशोधन विधेयक 2016 पारित किया. जिसमें बैंकों को ऋण अदायगी नहीं किए जाने पर रेहन रखी गई संपत्ति को कब्जे में लेने का अधिकार दिया गया है. खेती की जमीन को इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया है.

प्रतिभूति हित प्रवर्तन एवं ऋणों की वसूली के कानून एवं विविध प्रावधान (संशोधन) विधेयक 2016 के जरिए चार मौजूदा कानूनों प्रतिभूतिकरण एवं वित्तीय संपत्तियों के पुनर्गठन एवं प्रतिभूति हित प्रवर्तन अधिनियम 2002 (सरफेसी कानून), ऋण वसूली न्यायाधिकरण अधिनियम 1993, भारतीय स्टांप शुल्क अधिनियम 1899 और डिपॉजिटरी अधिनियम 1996 के कुछ प्रावधानों में संशोधन किए जा रहे हैं ताकि ऋण वसूली की व्यवस्था और कारगर हो सके.

सरफेसी कानून में बदलाव से सिक्योर (गारंटी के आधार पर) ऋण देने वाली संस्था को ऋण की अदायगी नहीं किए जाने पर उसके लिए रेहन के रूप में रखी गई संपत्ति को कब्जे में लेने का अधिकार होगा. इसके तहत जिलाधिकारी को यह प्रक्रिया 30 दिन के अंदर संपन्न करानी होगी.

बैंकों को ऋण अदा नहीं करने वालों के खिलाफ कारगर कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार जरूर होना चाहिए. इस कानून से वसूली की प्रक्रिया आसान होगी और ऋण वसूली न्यायाधिकरण के समक्ष लंबित मामलों का तत्परता से निस्तारण हो सकेगा.