एनके सिंह जापान के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार पुरस्कार से सम्मानित

 

1-MAY-2016

जापान ने भारतीय नौकरशाह से राजनेता बने एन के सिंह को 29 अप्रैल 2016 को देश दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया.
जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी 10 मई को उन्हें प्रतिष्ठित 'द ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर' प्रदान करेंगे.

एनके सिंह को भारत-जापान आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई देने में अहम भूमिका निभाने के लिए चयनित किया गया.एन के सिंह
•    वह मारुति-सुजुकी के भारत में निवेश करने के फैसले के वक्त जापान में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
•    उन्होंने कई अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया.
•    राज्यसभा सदस्य रह चुके सिंह ने राजस्व सचिव और योजना आयोग के सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं.
•    वे देश के शीर्ष नौकरशाहों में से एक रहे और उन्होंने भारत के व्यय एवं राजस्व सचिव और योजना आयोग के सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद संभाले.

'द ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर’ की स्थापना 1875 में की गई थी. वर्ष 1981 से गैर-जापानी लोगों को भी यह पुरस्कार दिया जाने लगा.

 

अंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस-2016 मनाया गया30 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस

 

1-MAY-2016
विश्वभर में 30 अप्रैल 2016 को अंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस-2016 मनाया गया. इस वर्ष यूनेस्को ने इसे वाशिंगटन डीसी में मनाया.
इस दिवस का आयोजन विश्व भर में जैज़ को शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपयोग किये जाने हेतु जागरूकता फ़ैलाने के लिए किया जाता है.

विभिन्न सरकारें, सिविल सोसाइटी संगठन, शैक्षिक संस्थान एवं लोगों द्वारा जैज़ संगीत का प्रसार किया जा रहा है ताकि केवल संगीत ही नहीं समाज में बेहतर अवसर एवं अनुभव पैदा किये जा सकें.अंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस
•    जैज़ विभिन्न बाधाओं को तोड़कर आपसी समझ और सहिष्णुता के लिए अवसर पैदा करता है.
•    यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का एक प्रतीक है.
•    यह शांति एवं एकता का भी प्रतीक है.
•    इससे समाज के विभिन्न गुटों के बीच तनाव कम होकर सौहार्द बढ़ता है.
•    यह लैंगिक एकता को बढ़ावा देता है.


पृष्ठभूमि



नवम्बर 2011 में, संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 30 अप्रैल को अधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की. 
पहला अंतरराष्ट्रीय जैज़ दिवस पेरिस में यूनेस्को की महासचिव इरिना बोकोवा द्वारा मनाया गया.

 

अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक के लिए भारत के सदभावना दूत चयनित

 

1-May-2016

प्रसिद्ध भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को 29 अप्रैल 2016 को रियो ओलंपिक के लिये भारतीय दल का सदभावना दूत बनाया गया. उन्हें सलमान खान सहित इस पद हेतु चुना गया. 

ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले और एकमात्र खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने को भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) से आमंत्रण मिलने के पश्चात् उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.

चयन के बाद बिंद्रा कहा कि वह ओलंपिक जाने वाले सभी खिलाड़ियों को लिखकर प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा, “मैने पूरी जिंदगी ओलंपिक खेलों के लिये जिया है और भारत में ओलंपिक आंदोलन की बेहतरी के लिये अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और करता रहूंगा.”

अभिनव बिंद्रा के अतिरिक्त आईओए ने सचिन तेंदुलकर एवं ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान से भी इस बारे में संपर्क किया.

 

भारतीय-अमेरिकन पत्रकार नीला बनर्जी एडगार ए पो पुरस्कार से सम्मानित

 

 

 

 

2-MAY-16

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा  ने 1 मई 2016 को भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार नीला बनर्जी को एडगार ए पो पुरस्कार से सम्मानित किया.

उन्हें यह पुरस्कार व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के वाषिर्क समारोह के दौरान वाशिंगटन में दिया गया.

नीला बनर्जी और ‘इनसाइड क्लाइमेट न्यूज’ के उनके सहयोगियों जॉन कशमैन जूनियर, डेविड हासेमयर और लीजा सांग को प्रतिष्ठित ‘एडगार ए पो’ पुरस्कार से नवाजा गया. 

व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के वाषिर्क पुरस्कार के जरिये राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय महत्व के पत्रकारिता कार्य को सम्मानित किया जाता है.

उन्होंने यह पुरस्कार वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार टेर्रेंस म्ककॉय के साथ शेयर किया. टेरेन्सको को यह पुरस्कार उनके उस पत्रकारिता के लिए दिया गया जिसमे उन्होंने बाल्टिमोर में लीड पोइसोनिंग से होने वाली बच्चों की मौत का उल्लेख किया है.



नीला बनर्जी के बारे में:

 

• येल विश्वविद्यालय’ से स्नातक  नीला ने ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ की मास्को संवाददाता के रूप में सेवाएं दी हैं.

• वाशिंगटन डीसी की पत्रकार नीला ‘इनसाइड क्लाइमेट न्यूज’ में शामिल होने से पहले ‘लास एंजिलिस टाइम्स’ के वाशिंगटन ब्यूरो में उर्जा एवं पर्यावरण संवाददाता थीं.

• उन्होंने ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ के साथ वैश्विक उर्जा, इराक युद्ध तथा अन्य विषय कवर किए हैं.



एडगार ए पोइ अवार्ड के बारे में:

 

• व्हाइट हाउस पत्रकार संघ के वार्षिक पुरस्कार के जरिये राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय महत्व के पत्रकारिता कार्य को सम्मानित किया जाता है.

• ये वर्ष 1914 से सम्मानित किया जा रहा है.

• एडगार ए पोइ अवार्ड मे 2500 डॉलर की पुरस्कार राशी प्रदान की जाती है.

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उजाला स्कीम का

उद्घाटन किया

 

 

 

 

 

 02-MAY-2016

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम- उन्नत ज्योति द्वारा सभी के लिए रियायती एईडी(उजाला) का 30 अप्रैल 2016 को एक समारोह के दौरान भोपाल में शुभारंभ किया.

 

इससे संबंधित मुख्य तथ्य:

 

इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन बिजली मंत्रालय की संयुक्त उपक्रम की पीएसयू कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवाएं लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के तहत अगले छह माह में तीन करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे. मध्यप्रदेश के लोग 9 वॉट का बल्ब  85 रुपये में खरीद पाएंगे. एक साल के भीतर 9 करोड़ एईडी बल्ब बांटे गए हैं. इससे प्रत्येक साल उपभोक्ताओं को 5500 रुपए की बचत करने में

मदद मिलेगी. उजाला न सिर्फ उपभोक्तातओं को बिजली बिल कम करने में मदद देगा बल्कि देश में ऊर्ज संरक्षण में भी योगदान करेगा. उजाला कार्यक्रम की निगरानी पारदर्शी तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर हो  रहा है.

 

एलईडी बल्बों से संबंधित मुख्य तथ्य:

 

•    एलईडी बल्बों को वितरण डिस्कॉम कार्यालयों, डिस्कॉम बिल संग्रह केंद्रों,ईईएसएल के नामित दुकानों, साप्ताहिक हाटों आदि स्थान पर होगा.

•    उपभोक्ता अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाकर ये बल्ब खरीद सकते हैं.

•    किसी भी तरह की तकनीकी खराबी उत्पन्न होने पर तीन साल की वारंटी के तहत इस बल्ब की बदली की जा सकती है.

•    मध्य‍प्रदेश में बांटे जाने वाले 9 वॉट के बल्ब का लुमेन 900 है जो देश में सबसे अधिक है.

•    कम बिजली खपत कर नौ वॉट एलईडी बल्ब भी 100 वॉट के इन्कन्डेसन्ट लैम्प के बराबर ही प्रकाश देता है.

 

भारत और न्यूजीलैंड ने वायुसेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए

 

 02-MAY-2016

 

भारत और न्यूजीलैंड ने दोनों देशों के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए 1 मई 2016 को वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते से दोनों देशो के बीच व्यापार और पुपिल-टू-पुपिल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा.

इस समझौते पर भारत की ओर से कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री संजीव बालियान और न्यूजीलैंड की ओर से परिवहन मंत्री सायमन ब्रिजेस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए.

यह समझौता 1944 के कन्वेंशन ऑफ़ इंटरनेशनल सिविल एविएशन के तहत किया गया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापार, शिक्षा और पर्यटन तेजी से बढ़ा है. न्यूजीलैंड में करीबन 1 लाख 75 हजार लोग भारतीय मूल के है जिनमें से लगभग 15 हजार भारतीय छात्र हैं.

भारत और न्यूजीलैंड में दोनों ओर से पर्यटन में भी अच्छी बढ़ोत्तरी देखी गई है, इसका कारण कुछ हद तक भारतीय फिल्मों में दिखाये गये न्यूजीलैंड के मोहक और आकर्षक स्थान है.

 

स्कॉर्पियन श्रेणी की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ का सफल समुद्री परीक्षण

 

 

 

2-MAY-2016

 

 

 

 

भारतीय नौसेना ने 1 मई 2016 को स्कॉर्पियन श्रेणी की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ का सफल समुद्री परीक्षण किया. इस पनडुब्बी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई (एमडीएल) में बनाया गया है एवं यह पूर्ण रूप से स्वदेश निर्मित पनडुब्बी है.

अपनी पहली समुद्री परीक्षण के दौरान पनडुब्बी ‘कलवरी’ मुंबई तट से दूर अपनी संचालक शक्ति (प्रोपल्शन) के जरिए करीब 1000 घंटे तक समुद्र में तैरती रही. इस दौरान प्रोपल्शन प्रणाली, सहायक उपकरण एवं प्रणालियों, नेवीगेशन सहायता, संचार उपकरण और स्टीयरिंग गियर के कई प्रारंभिक परीक्षण किए गए. ‘कलवरी’ पनडुब्बियों के इस नए वर्ग के लिए विभिन्न मानक संचालन प्रक्रिया भी रक्षा मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई हैं.

 

भारतीय निशानेबाजों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते

 

 

 

2-MAY-2016

भारतीय निशानेबाजों ने जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन) जूनियर विश्व कप में 1 मई 2016 को शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते. 

भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन दोनों स्पर्धाओं में टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीता.

इसके अतिरिक्त पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में रितुराज सिंह ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी हासिल किया. गायत्री नित्यानंदम ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन में कांस्य पदक जीता. रितुराज सिंह (569), शिवम शुक्ला (550) और अर्जुन दास (542) की टीम ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में कुल 1661 स्कोर बनाकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण 

पदक हासिल किया. फ्रांस के खिलाड़ियों ने रजत और ऑस्ट्रेलिया ने कांस्य पदक जीता.भारतीय महिलाओं ने 50 मीटर राइफल प्रोन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. गायत्री (618.4), सोनिका (616.9) और आयुशी पोद्दार (611.3) ने कुल 184.6 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता. फ्रांस ने रजत और पोलैंड ने कांस्य पदक हासिल किया.

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप


आईएसएसएफ विश्व कप इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन द्वारा 1986 में हुई. वर्ष 1994 में पहली बार जूनियर श्रेणी को भी शामिल किया गया. इनका आयोजन प्रत्येक चार वर्ष में एक बार होता है.

 

तीरंदाजी विश्वकप में भारत ने एक रजत, दो कांस्य पदक जीता

 

 

2-MAY-2016

दीपिका कुमारी, बोमबाल्या देवी लैशराम और लक्ष्मीरानी मांझी की तिकड़ी ने फाइनल में लचर प्रदर्शन किया जिससे उसे रिकर्व टीम फाइनल में अपने से कम रैंकिंग वाली चीनी ताइपे की टीम के खिलाफ 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. चीनी ताइपे की टीम में या टिन टेन, चियेन यिंग ली और शीह चिया शामिल थे.भारतीय महिलाओं की रिकर्व टीम ने चीन के शंघाई में युआनशेन स्टेडियम में 1 मई 2016 को तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रजत पदक जीता. इसके अलावा भारत की पुरुष टीम और मिश्रित युगल टीम ने एक-एक कांस्य पदक हासिल किया.

बाद में अतनु दास, जयंत तालुकदार और मंगल सिंह चंपिया की तीसरी वरीय भारतीय पुरूष रिकर्व टीम ने ब्रिटेन की नौवीं वरीय टीम को 6-0 से हराकर भारतीय खेमे एक और कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

दीपिका और अतनु की मिश्रित जोड़ी ने इसके बाद कांस्य पदक के करीबी मुकाबले में कोरिया की अनुभवी जोड़ी को 5-4 से हराकर भारत को एक और पदक दिलाया.

भारत की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 2-4 से पिछड़ने के बाद आरेम जो और सियोंग चियोल पार्क के खिलाफ वापसी करते हुए स्कोर 4-4 किया जिससे मैच शूट आफ में खिंचा. शूट आफ में भी स्कोर 18-18 से बराबर रहा लेकिन भारतीय टीम का दूसरा नौ बुल्स आई के अधिक करीब था इसलिए उसे विजेता घोषित किया गया.

 

निको रोसबर्ग ने रशियन ग्रां प्री फार्मूला1 रेसजीती

 

 

2-MAY-2016

फार्मूला एफ1 ड्राईवर निको रोसबर्ग ने 1 मई 2016 को रशियन ग्रां प्री फार्मूला एफ1 रेस जीती.

सोचि में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने लुईस हैमिलटन को पीछे छोड़ते हुए लगातार सातवीं बार यह रेस जीती. 

इस जीत के साथ निको रोसबर्ग ने माइकल शुमाकर द्वारा जीती गयी सात लगातार रेसों की बराबरी की. उनसे अधिक सेबेस्टियन वेटल ही रिकॉर्ड होल्डर हैं जिन्होंने वर्ष 2013 तक नौ रेस जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था.

यह उनके करियर की 18वीं जीत है जबकि सोचि में उनके द्वारा जीती गयी पहली रेस थी, उनसे पहले उनकी टीम के हैमिलटन ने 2014 एवं 2015 में यहां रेस जीती.रोसबर्ग ने इस सीरीज में 100 अंक अर्जित किये जबकि हैमिलटन ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 57 अंक प्राप्त किये. रिकोनेन ने तीसरे स्थान पर 43 एवं डेनियल रिकार्डो ने चौथे स्थान पर 36 अंक प्राप्त किये.

 

भारत एवं पापुआ न्यू गिनी ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु चार समझौते किये

 

 

 

2-MAY-2016

भारत एवं पापुआ न्यू गिनी ने 29 अप्रैल 2016 को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु चार समझौते किये.

यह समझौते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पापुआ न्यू गिनी में दो दिवसीय (28 एवं 29 अप्रैल 2016) यात्रा के दौरान किये गये. मुखर्जी इस देश की अधिकारिक यात्रा पर जाने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति हैं.

समझौते/समझौता ज्ञापन

•    स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन: यह समझौता भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और पापुआ न्यू गिनी के स्वास्थ्य मंत्रालय और एचआईवी / एड्स मंत्रालय के बीच किया गया.
•    100 मिलियन अमेरिकी डॉलर क्रेडिट लाइन हेतु समझौता ज्ञापन: इस समझौते पर पापुआ न्यू गिनी में बुनियादी ढांचे के विकास हेतु भारतीय आयात-निर्यात बैंक एवं पापुआ न्यू गिनी सरकार द्वारा हस्ताक्षर किए गये.
•    कृषि अनुसंधान पर समझौता ज्ञापन: इस पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं पीएनजी यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पापुआ न्यू गिनी के मध्य हस्ताक्षर किये गये.
•     भारत-पापुआ न्यू गिनी आईटी सेंटर स्थापना हेतु समझौता.पापुआ न्यू गिनी

यह पसिफ़िक क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रायद्वीप देश है. यह न्यू गिनी द्वीप के आधे पूर्वी क्षेत्र में स्थित है एवं मेलानेशिया इसका अपतटीय द्वीप है.

•    यह विश्व के सबसे विविध सांस्कृतिक देशों में से एक है.
•    यहाँ 852 भाषाएँ बोली जाती हैं जिसमें 12 लुप्तप्राय हैं.
•    यहां रहने वाले 7 मिलियन लोग विभिन्न समुदायों में रहते हैं तथा उनके अपने रीति रिवाज़ तथा भाषाएँ हैं.
•    यहां की अधिकतर आबादी गांवों में रहती है जबकि केवल 18 प्रतिशत लोग शहरों में रहते हैं.
•    यहां के दूर-दराज के क्षेत्रों में बहुत सी अनदेखी पौधों और जानवरों की प्रजातियां भी पायी जाती हैं.

 

 

दिलीप तुली हाउसिंग डॉट कॉम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

 

केपीएमजी के पूर्व निदेशक दिलीप तुली को 1 मई 2016 को हाउसिंग डॉट कॉम में रणनीति एवं व्यापार पहल हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
तुली रणनीति के साथ सहायता एवं अन्य लेन-देन की सुविधा एवं सेवाओं के लिए कंपनी की सहायता करेंगे.

 

दिलीप तुली

 

• उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से स्नातक किया.
• उन्होंने सीएफए इंस्टीट्यूट से सीएफए चार्टर किया तथा पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट कार्य भी किया.
• उन्होंने विभिन्न व्यापारिक कार्यों में लगभग 15 वर्ष तक परामर्शदाता के रूप में भूमिका निभाई.
• केपीएमजी में वे डील एडवाइजरी प्रैक्टिस के डायरेक्टर थे. केपीएमजी के अंतिम दो वर्षों में वे लॉजिस्टिक्स एवं इंडस्ट्रियल मार्केट के लिए उत्तरदायी सेक्टर टीम के वरिष्ठ सदस्य भी थे. 
• उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पीडब्ल्यूसी से की. यहां वे ऑडिट एवं प्रोसेस आदि का कार्य देखते थे.

 

हाउसिंग डॉट कॉम

 

• हाउसिंग डॉट कॉम मुंबई आधारित रियल एस्टेट सर्च पोर्टल है.
• यह उपभोक्ता को स्थान, भूगोल, कमरों की संख्या एवं अन्य सुविधाओं के आधार पर घर तलाशने में सहायता करता है.
• कम्पनी में 6000 ब्रोकर्स हैं एवं देश के 40 स्थानों पर इनके सर्वर्स हैं, इनमें चेन्नई, मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता एवं दिल्ली मुख्य हैं.
• इसकी स्थापना आईआईटी बॉम्बे के 12 छात्रों के एक ग्रुप ने जून 2012 को की.