1 October

तिरुपति हवाई अड्डे को सर्वश्रेष्ठ पर्यटक फ्रेंडली हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया गया

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा संचालित तिरूपति हवाईअड्डे को आंध्र प्रदेश पर्यटन द्वारा "राज्य की वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2015-16" की श्रेणी के तहत "सर्वश्रेष्ठ पर्यटक फ्रेंडली हवाई अड्डे" का पुरस्कार प्रदान किया गया.

विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रा बाबू नायडू ने विजयवाड़ा के भवानी द्वीप में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया. 

पुरस्कार के बारे में-

• राज्य वार्षिक पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार यात्रा और पर्यटन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है.

• यह पुरस्कार पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों और यात्रियों के साथ उत्कृष्ट मैत्रीपूर्ण संबंधों को बनाए रखने हेतु प्रदान किया जाता है.
पुरस्कार विश्व पर्यटन दिवस समारोह के अवसर पर प्रदान किया जाता है.

तिरुपति हवाई अड्डे के बारे में-

• तिरुपति हवाई अड्डे को वर्ष 1976 में स्थापित किया गया.

• आंध्र प्रदेश में तिरुपति के एक उपनगर रेनीगुंटा में स्थित यह एक सार्वजनिक हवाई अड्डा है.

• हवाई अड्डा तिरुपति से 14 किमी दूर और वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुमाला से 39 किमी दूर स्थित है.

सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द की

सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2016 को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद और सीवान के बहुचर्चित नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन की जमानत याचिका के खिलाफ दायर की गयी अन्य तीन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय लिया.

इस निर्णय के परिणामस्वरूप शहाबुद्दीन को फिर से गिरफ्तार किया जायेगा. न्यायमूर्ति पीसी घोष तथा अमिताव रॉय की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि शहाबुद्दीन को जमानत मिलना न्याय का उपहास उड़ाने जैसा है. चंदाबाबू की ओर से प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण ने शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ याचिका दायर की थी.

पृष्ठभूमि

वर्ष 2004 में सीवान जिले के निवासी चन्द्रकेश्वर प्रसाद उर्फ़ चंदा बाबू के दो बेटों गिरीश और सतीश का अपहरण किया गया. इस मामले में उनके तीसरे बेटे राजीव रोशन ने उच्च न्यायालय में गवाही देते हुए कहा कि शहाबुद्दीन की मौजूदगी में ही उनके दोनों भाइयों पर तेजाब डालकर उन्हें मार दिया गया. इसके बाद शहाबुद्दीन के खिलाफ सुनवाई आरंभ की गयी लेकिन, जून 2014 को राजीव रोशन की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिसमें शहाबुद्दीन को आरोपी तय किया गया.

 

अभिनेत्री कंगना रनौत को 'वुमेन ऑफ द इयर 2016' पुरस्कार प्रदान किया गया

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत को मुंबई में ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कंगना रनौत का चयन इस पुरस्कार हेतु जी क्यू इंडिया अवॉर्ड ने किया.मुंबई में कल ‘जी क्यू इंडिया मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ 2016 का आयोजन किया गया.

  • अवॉर्ड शो में महानायक अमिताभ बच्चन को ‘लीजेंड अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.
  • रणवीर सिंह को ‘एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ प्रदान किया गया.
  • अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ दिया गया.

कंगना रनौत के बारे में-

  • कंगना रनौत जन्म 23 मार्च 1987 हिमाचल प्रदेश में हुआ.
  • कंगना रनौत ने दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की.
  • 2014 में आई फिल्म क्वीन में बेहतरीन अभिनय के लिए कंगना रनौत को बॉलीवुड का क्वीन भी कहा जाता है. इसके लिए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किया गया.
  • सुप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अरविन्द गौड़ ने कंगना रनौत को अभिनय का प्रशिक्षण दिया.
  • कंगना ने अनेकों नाटकों में भी अभिनय किया.
  • अरविन्द गौड़ के साथ उनका प्रथम नाटक गिरीश कर्नाड का रक्त कल्याण था.
  • तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में शानदार अभिनय हेतु कंगना को 28 मार्च 2016 को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

 

विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया गया

30 सितंबर: अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस

विश्वभर में 30 सितंबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था -  अनुवाद एवं व्याख्या: विश्व को जोड़ना.

यह अनुवाद करने वाले समुदाय का एक वार्षिक समारोह है जिसके अंतर्गत विश्व में विभिन्न कार्यक्रम, सेमिनार एवं सभाएं आयोजित किये जाते हैं.

पृष्ठभूमि

•    इस दिवस की स्थापना 1953 में अंतरराष्ट्रीय अनुवादक संघ (एफआईटी) द्वारा की गयी.

•    इसे प्रत्येक वर्ष सेंट जेरोम की स्मृति में 30 सितंबर को मनाया जाता है. सेंट जेरोम ने बाइबिल का अनुवाद किया था.

•    वर्ष 1991 में, एफआईटी ने अनुवादकों तथा इस कार्यक्षेत्र से सम्बंधित लोगों को महत्व प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाये जाने की घोषणा की.

 

रविचंद्रन अश्विन विश्व क्रिकेट में दूसरे नंबर के गेंदबाज बने

भारतीय गेंदबाज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विश्व क्रिकेट में दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए. इसके साथ ही वह भारतीय गेंदबाजों में नंबर वन पर आ गए.
अब तक यह रिकॉर्ड स्पिनर हरभजन सिंह के नाम था.

रविचंद्रन अश्विन ने सबसे कम टेस्‍ट में 200 विकेट हासिल करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के वकार यूनुस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

टेस्‍ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले वह नौवें भारतीय गेंदबाज और पांचवें स्पिनर बन गए हैं.

रविचंद्रन के बारे में-

  • रविचंद्रन ऑफ स्पिनर के रूप में टेस्ट मैचों में टीम इंडिया में शामिल हुए. पहला टेस्ट उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.
  • भारतीय गेंदबाजी में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी 18 टेस्ट मैचों में अश्विन के ही नाम है.
  • अश्विन के नाम 37वें टेस्ट में 200 विकेट हो गए हैं.
  • वे दो बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने में भी सफल रहे.
  • इस वर्ष उन्होंने पांच मैचों में 55.00 के औसत से 275 रन बनाए, जिसमें दो सैकड़े शामिल हैं.
  • सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट वर्ल्ड नंबर वन हैं.
  • ग्रिमेट ने 1936 में 36वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.

अन्य खिलाड़ी-

  • इस समय तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के वकार यूनुस और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज रहे डेनिस लिली हैं.
  • इन दोनों ने 38 मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया था.
  • वकार यूनुस ने साल 1995 में यह कारनामा किया.
  • हरभजन सिंह ने 46 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
  • टेस्ट मैच के इस क्लब में अनिल कुंबले (47), भगवत चंद्रशेखर (48) और कपिल देव (50 मैच) का नंबर आता है.
  • सर्वाधिक विकेट के मामले में अनिल कुंबले (619), कपिल देव ( 434 ), हरभजन सिंह ( 417), जहीर खान ( 311), बिशन सिंह बेदी ( 266), चंद्रशेखर (242), जवागल श्रीनाथ (236), इशांत शर्मा (209) और अश्विन (200) शामिल हैं.
  • टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 878 अंक के साथ सबसे उच्च्पर हैं. रविचंद्रन अश्विन उनसे मात्रा सात अंक से पिछड़ रहे हैं.

 

इंफोसिस कंपनी ने पहली बार इन्फीमेकर पुरस्कारों की घोषणा की

इंफोसिस कंपनी ने 29 सितम्बर 2016 को ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए पहली बार ‘इन्फीमेकर पुरस्कारों’ की घोषणा की. इसके अंतर्गत आम जिंदगी को आसान बनाने में नई तकनीक का प्रयोग करने वालों को इंफोसिस पांच लाख रपये का पुरस्कार प्रदान करता है.

दिल्ली के छात्र अभिषेक मटलोटिया को यह पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिन्होंने एक ऐसी वॉकिंग स्टिक बनायी है जो नेत्रहीनों के साथ-साथ बधिरों के लिए भी बहुत लाभदायक है.

इसके अलावा देशभर से 20 अन्य लोगों को भी यह पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिसके तहत सभी को पांच-पांच लाख रपये की धनराशि दी गई है.

साइकिल रिक्शा के पैडलों को चलाने में सरल बनाने के लिए संजीव अर्जुन गौड़ ने ‘रिजनरेटिव ब्रेक’ बनाया है.

इन्फीमेकर पुरस्कारों का लक्ष्य देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करना तथा अगली पीढ़ी के विचारकों की रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का विकास करना है.

मटलोटिया के अलावा संदीप पाटिल,सौरभ अलगुंडगी एवं श्रेया गुदासलामनी ने भी कान से कम सुनने वालों की समस्या को दूर करते हुए तथा वे बहुत आसानी से बात कर सकें इसके लिए कम्युनिकेटिव ग्लोव सॉल्युशन डिवाइस ‘असिस्टयू’ बनाया है.

इंफोसिस यह पुरस्कार अपने इंफोसिस फाउंडेशन, अमेरिका की ओर से देती है. यह पुरस्कार कुल 20 लोगों को प्रदान किया गया है जिनमें बहुत से लोगो ने आम रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तकनीकी समाधान उपलब्ध कराए हैं.

श्रीलंका ने सार्क समिट के बहिष्कार की घोषणा की

श्रीलंका ने भी पाकिस्तान राजधानी की इस्लामाबाद में आयोजित किए जाने  वाले सार्क समिट के बहिष्कार की घोषणा की. सार्क समिट नवम्बर में आयोजित किया जाना है.

इससे पहले उरी अटैक के बाद भारत, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान भी इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन में सम्मिलित होने से मना कर चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सार्क की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया.

  • इसी कारण अन्य देशीं ने भी सार्क में शामिल होने से इनकार कर दिया.
  • श्रीलंका ने सार्क में न जाने का फैसला श्रीलंका के पीएम रनिल विक्रमेसिंघे के भारत दौरे से ठीक पहले किया.
  • श्रीलंका के पीएम रनिल विक्रमेसिंघे 4 से 6 अक्टूबर 2016 को भारत में होंगे.

भारत सहित चार सार्क सदस्य देशों ने इस्लामाबाद शिखर सम्मेलन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया

नेपाल है सार्क का अध्यक्ष-

  • सार्क सदस्यों में दक्षिण एशिया के आठ देश शामिल हैं.
  • आठ सदस्यीय सार्क का मौजूदा अध्यक्ष नेपाल है.
  • भारत ने अपने फैसले से नेपाल को अवगत करा दिया है.
  • नियमों के अनुसार सम्मेलन में सभी सदस्य देशों की मौजूदगी आवश्यक  है.
  • यदि एक भी सदस्य सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेता है तो इसे स्थगित करना पड़ता है या रद्द करना पड़ता है.
  • वर्ष 1985 में स्थापित किए गए इस गुट में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन किया गया

भारत ने पहली बार सार्क का बायकॉट किया-

  • 1985 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत ने सार्क सम्मेलन का बायकॉट करने का फैसला लिया है.
  • भारत के अलावा सार्क के अन्य तीन सदस्य देशों ने भी पाकिस्तान पर आंतक को पनाह देने का आरोप लगाते हुए सम्मेलन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

मैसिमो कॉस्टेंटिनी को टेबल टेनिस का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने इटली के टेबल टेनिस मैसिमो कॉस्टेंटिनी को दो वर्ष की अवधि हेतु राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. उनकी यह नियुक्ति पुन: की गयी है.

टीटीएफआई के महासचिव धनराज चौधरी के अनुसार मैसिमो कॉस्टेंटिनी पूर्व में भी भारत को अपनी सेवाएं डे चुके हैं जो प्रभावी रही.

मैसिमो कॉस्टेंटिनी एक अक्टूबर से राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाल लेंगे. मैसिमो कॉस्टेंटिनी का कार्यकाल 30 सितंबर 2018 तक रहेगा.

मैसिमो कॉस्टेंटिनी के बारे में -
58 वर्षीय मैसिमो कॉस्टेंटिनी खेल जगत में मैक्स नाम से प्रसिद्ध हैं.

मैसिमो कॉस्टेंटिनी भारतीय टीम के साथ 2009 के आरम्भ से 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के अंत तक रहे.

उनकी देख रेख में भारत ने पुरुष युगल स्वर्ण और महिला टीम रजत सहित कुल पांच पदक जीते.

 

पश्चिम बंगाल सरकार ने मोनोरेल आरंभ करने का निर्णय लिया

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता में 24 परगना दक्षिण स्थित बज बज से रूबी कन्नेक्टर तक मोनोरेल आरंभ किये जाने की घोषणा की. इस संबंध में 29 सितंबर 2016 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषणा की गयी.

चौदह किलोमीटर लम्बे इस मोनोरेल रूट को बज बज से रूबी तक चलाया जायेगा जिसमें तरताला, न्यू अलीपुर, प्रिंस अनवर शाह रोड शामिल होंगे. इस परियोजना पर 4216 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस नयी सेवा यात्रियों को न्यू गरिया तथा कोलकाता एयरपोर्ट के मध्य प्रस्तावित मेट्रो रेल नेटवर्क से भी जोड़ेगी.


मोनोरेल परियोजना के लिए राज्य परिवहन विभाग, बर्न स्टैण्डर्ड कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगा. बर्न स्टैण्डर्ड कंपनी लिमिटेड इस परियोजना के लिए वित्तीय सहायता देगी जबकि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी.

मुख्यमंत्री के अनुसार इस संबंध में किए जाने वाले भूमि अधिग्रहण के लिए कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि मोनोरेल के लिए भूमि के छोटे भूखंड पर ही पिलर बनाकर इसे चलाया जा सकता है.

राज्य में अन्य गतिविधियां
I.    आसनसोल-दुर्गापुर के मध्य सीएनजी वाहन

पश्चिम बंगाल पर्यावरण विभाग ने एक नयी पहल की शुरुआत करते हुए आसनसोल तथा दुर्गापुर के मध्य सीएनजी वाहनों को चलाये जाने का निर्णय लिया. औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित वाहनों को चलाये जाने की घोषणा की गयी. सार्वजनिक यातायात प्रणाली को विभिन्न चरणों में बदला जाएगा. पहले चरण में राज्य परिवहन निगम की 500 बसों को सीएनजी में परिवर्तित किया जायेगा.

II.    दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन कॉरपोरेशन (एसबीएसटीसी) 

दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन कॉरपोरेशन ने इन बसों के अतिरिक्त 2000 सीएनजी ऑटोरिक्शा चलाने का भी निर्णय लिया. राज्य पर्यावरण विभाग ने परिवहन विभाग को इस संदर्भ में 5 करोड़ रुपये दिए हैं.   

III.    हुगली खुले में शौच-मुक्त क्षेत्र घोषित

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हुगली को राज्य में खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित किया. उत्तर 24 परगना को भी कुछ समय पूर्व खुले में शौच मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया था. इसके अतिरिक्त नाडिया 30 अप्रैल 2015 में देश का पहला खुले में शौच मुक्त जिला घोषित किया गया. राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मार्च 2019 तक राज्य को खुले में शौच मुक्त घोषित करने का संकल्प लिया. पश्चिम बंगाल में प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल को निर्मल बांग्ला दिवस मनाया जाता है.

 

पटना उच्च न्यायालय ने बिहार शराबबंदी कानून रद्द किया

पटना उच्च न्यायालय ने 30 सितम्बर 2016 को बिहार में पूर्ण शराबबंदी से संबंधित कानून संविधान के विरूद्ध बताते हुए रद्द कर दिया है.

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी तथा न्यायमूर्ति नवनीत प्रसाद सिंह की पीठ ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार की 5 अप्रैल 2016 को जारी शराबबंदी संबंधी अधिसूचना रद्द कर दी है.

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा हे कि संविधान के विरूद्ध होने के कारण यह सूचना रद्द की जा रही है. इसी पीठ ने 20 मई 2016 को शराब व्यापार संघ और कई अन्य लोगों की ओर से इस कानून के कठिन प्रावधानों के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर अपने आदेश को सुरक्षित रख लिया था.

नीतीश कुमार के संचालन वाली महागठबंधन सरकार ने सबसे पहले 1 अप्रैल 2016 को देशी शराब के उत्पादन, बिक्री, कारोबार, खपत को प्रतिबंधित लगाया था. बाद में उसने राज्य में विदेशी शराब सहित हर तरह की शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. देसी शराब पर लगे प्रतिबंध पर इस फ़ैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा.

2 October

भारतीय हॉकी टीम ने अंडर-18 एशिया कप पुरूष हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता

भारतीय हॉकी टीम ने 30 सितम्बर 2016 को अंडर-18 एशिया कप पुरूष हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता. भारत ने यह खिताब बांग्लादेश को 5-4 से हराकर अंडर-18 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

भारत का इस प्रतियोगिता का ये दूसरा खिताब है. इससे पहले भारत ने वर्ष 2001 में खिताब जीता था. भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर खिताबी मुक़ाबले में अपनी जगह बनाई थी.

भारतीय टीम के हार्दिक सिंह को 'मैन ऑफ द मैच' तथा पंकज कुमार रजक को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया.

भारतीय हॉकी टीम:

•    भारतीय हॉकी टीम भारत की राष्ट्रीय मैदानी हॉकी टीम है.

•    भारतीय हॉकी टीम वर्ष 1928 में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ की पहली गैर यूरोपीय सदस्य टीम बनी.

•    भारतीय टीम ने वर्ष 1928 में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता.

•    भारतीय हॉकी टीम ने अब तक आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते है.

•    भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में तीन बार स्वर्ण पदक जीता है.

 

जापान एशियाई खेल 2026 की मेजबानी करेगा

जापान के एइची प्रीफेक्चर और उसकी राजधानी नगोया को सितम्बर 2016 के चौथे सप्ताह में वर्ष 2026 एशियाई खेलों की मेजबानी सौंपी गई है जो देश के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय खेल कैलेंडर में एक और बड़ी प्रतियोगिता होगी.

एशियाई ओलंपिक परिषद को शुरुआत में 2026 खेलों के मेजबान का फैसला वर्ष 2018 में करना था लेकिन अगले आठ साल में तीन ओलिंपिक प्रतियोगिताओं की मेजबानी होने के कारण पहले ही मेजबान चुनने का फैसला किया गया.

दक्षिण कोरिया को वर्ष 2018 में पियोगचांग में शीतकालीन ओलिंपिक की मेजबानी करनी है जबकि टोक्यो वर्ष 2020 में ओलिंपिक की मेजबानी करेगा.

शीतकालीन खेल वर्ष 2022 में बीजिंग में होंगे. जापान को टोक्यो में वर्ष 2020 में ओलिं‍पिक के अलावा वर्ष 2019 में रग्बी विश्व कप होगें. एशियाई शीतकालीन खेल वर्ष 2017 में तथा विश्व तैराकी प्रतियोगिता वर्ष 2021 की मेजबानी करनी है.

एइची प्रीफेक्चर के गवर्नर हिदीकी ओहुमरा तथा नगोया शहर के मेयर तकाशी कावामुरा में पांचवें एशियाई बीच खेलों की मेजबानी कर रहे.