11-12 APRIL 2016 HINDI

झारखंड सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों हेतु नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की

11-APR-2016

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 अप्रैल 2016 को राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों हेतु विभिन्न विभागों में दो प्रतिशत रोजगार आरक्षित करने की घोषणा की.

  • राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के भारतीय दौर के उद्घाटन समारोह में अर्जुन स्टेडियम में यह घोषणा की गयी.
  • वर्तमान में राज्य में पदक विजेता खिलाड़ियों हेतु पुलिस विभाग की नौकरी में दो प्रतिशत कोटा आरक्षित है, जिसे अब सभी विभागों में लागू कर दिया गया है.

राज्यमेंमंत्रिमंडलकेअन्यप्रस्ताव-

  • प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य की प्रत्येक पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर कमल क्लब स्थापित किया जाएगा.
  • खरसावां में एक आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र एक महीने में स्थापित किया जाएगा.
  • राज्य का चौथा तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र 2016 में कुमारदुंगी हाई स्कूल, चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) में स्थापित किया जाएगा.
  • राज्य सरकार पहले ही सरायकेला, दुमका और सिल्ली में तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना कर चुकी है.
  • राज्य सरकार ने तीरंदाजों को 3000 रुपये वजीफा प्रदान करने का प्रावधान किया है.
  • कल्याण विभाग ने उपकरणों की खरीद हेतु 3 लाख रुपए प्रदान किए हैं.

वैज्ञानिको ने 'स्लो फाल्ट मूवमेंट’ आधारित भूकंप के पूर्वानुमान का तरीका इजाद किया

11-APR-2016

भारतीय मूल के शोधकर्ता दीपा मेले विदु के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने 10 अप्रैल 2016 को पृथ्वी की उप-परतों के हिलने से होने वाले ‘स्लो फाल्ट मूवमेंट’ के आधार पर भूकंप का पूर्वानुमान लगाने का तरीका पता लगाया.

अभी तक ये माना जाता रहा हा कि छोटे कंपन या ‘स्लो फाल्ट मूवमेंट’ से रिएक्टर पैमाना पर दो इकाई से कम के भूकंप के झटके के बाद बड़ा भूकंप आने की संभावना नहीं होती.

लेकिन सिंगापुर के नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनटीयू) के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने शोध में यह पाया कि ये कंपन न केवल आसन्न भूकंप की ओर इशारा करते हैं, बल्कि उन्हें समझने के लिए एक योग्य पैटर्न की ओर भी संकेत करते है.

एनटीयू के ‘एशियन स्कूल ऑफ द एनवायरमेंट’ के ‘अर्थ ऑब्जर्वेटरी ऑफ सिंगापुर’ के सिलवैन बारबोट के अनुसार, यह खोज ‘फाल्ट’ संचित होने और समय के साथ दबाव कम होने के बारे में हमारी समझ की और इशारा करती है.

वैज्ञानिको के अनुसार, दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में भूकंपीय खतरा शायद इंडोनेशिया में सुमात्रा के मेंतावाई भूकंपीय अंतराल में एक आसन्न बड़े भूकंप से आएगा.

टीम के नवीनतम निष्कर्ष संभावित क्षेत्र के भूकंप निगरानी में लागू किया जा सकता है, जो की इस क्षेत्र में बड़े भूकंप के बेहतर पूर्वानुमान में मददगार साबित होगा.

ये शोध पत्रिका नेचर में प्रकाशित हुई थी.

पहला नॉर्थ ईस्ट-आसियान व्यापार शिखर सम्मेलन इम्फाल में सम्पन

11-APR-2016

पहला तीन दिवसीय नॉर्थ ईस्ट-आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन) व्यापार शिखर सम्मेलन सिटी कन्वेंशन सेंटर, इम्फाल, मणिपुर में सम्पन हुआ. यह 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2016 तक आयोजित की गई थी.

इसका उद्देश्य भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में घरेलू और विदेशी कंपनियों से निवेश को आकर्षित करना था. इसके अलावा सरकार की एक्ट ईस्ट नीति (Act East Policy) के तहत आसियान देशों के साथ वाणिज्य संभावनाओ का पता लगाना भी एक पहलु था.

बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री तोफैल अहमद शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे, जबकि मणिपुर विधान सभा के स्पीकर थोकचोम लोकेश्वर  सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की.

शिखर सम्मेलन का आयोजन मणिपुर के वाणिज्य विभाग ने विदेश मंत्रालय, पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रालय, इंडियन चैम्बर ऑफ कामर्स (आईसीसी) और सेवा उद्योग के इंडियन चैंबर (आईसीएसआई) के साथ मिलकर किया.

आसियान के सदस्य देश जैसे कि म्यांमार ,वियतनाम, कंबोडिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर और ब्रूनेई और  देश के आठ पूर्वोत्तर राज्यों ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

अंतर्राष्ट्रीय रोमा दिवस 8 अप्रैल को मनाया गया

11-APR-2016

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रोमा पीड़ितों को दुनिया भर में इस दिन श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. इस दिन को रोमानी संस्कृति के साथ मनाया जाता है और रोमानी लोगों के समक्ष आने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाता है.

पृष्ठभूमि-

 

  • 4 विश्व रोमा कांग्रेस में 1990 में अंतर्राष्ट्रीय रोमा संघ द्वारा अप्रैल 8  को अंतर्राष्ट्रीय रोमा डे घोषित किया गया.
  • 8 अप्रैल 1971 को लंदन में आयोजित रोमा कांग्रेस में रोमा के प्रतिनिधियों की प्रथम बैठक के महत्व के द्रष्टिगत इस दिन को चुना गया.
  • 1992 में अंतर्राष्ट्रीय रोमा संघ, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के प्रस्ताव पर 8 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय रोमा दिवस के रूप में घोषित कर दिया गया.

स्कॉट केली ‘एनड्योरेंस: माय इयर इन स्पेस एंड आवर जर्नी’ नामक पुस्तक लिखेंगे

11-APR-2016

एनड्योरेंसमायइयरइनस्पेसएंडआवरजर्नीटूमार्सस्कॉटकेली

नासा के अन्तरिक्षयात्री स्कॉट केली एक संस्मरण ‘एनड्योरेंस: माय इयर इन स्पेस एंड आवर जर्नी टू मार्स’ नामक पुस्तक लिखेंगे. उन्होंने इस संबंध में 6 अप्रैल 2016 को घोषणा की. इस पुस्तक को अल्फ्रेड ए नॉफ द्वारा प्रकशित किया जायेगा.
स्कॉट मार्च 2016 में लगभग एक वर्ष तक अन्तरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर समय बिताने के बाद पृथ्वी पर वापिस लौटे.
यह संस्मरण स्कॉट द्वारा अन्तरिक्ष स्टेशन पर बिताये गये समय एवं उनकी यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. अन्तरिक्ष यात्रा के दौरान आने वाली बाधाएं, स्कूल में उनके द्वारा किये गये शुरूआती संघर्ष, नौसेनिक पायलट की भूमिका तथा प्रशिक्षण एवं अन्तरिक्ष यात्री के रूप में उनके अनुभव इस पुस्तक में शामिल होंगे.   
पुस्तक में स्कॉट द्वारा अन्तरिक्ष यात्राओं को बढ़ाये जाने के पक्ष में भी विचार शामिल होंगे.
यह पुस्तक नवम्बर 2017 को प्रकाशित होगी.

स्कॉटकेली

•    स्कॉट जोसफ केली एक इंजीनियर, सेवानिवृत्त अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री एवं अमेरिकी नौसेना के सेवानिवृत्त कप्तान हैं.
•    उन्होंने 26, 44 और 45वें अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कमान संभाली.
•    उनकी पहली अंतरिक्ष उड़ान दिसंबर 1999 में एसटीएस-103 के दौरान अन्तरिक्ष विमान डिस्कवरी के पायलट के रूप में थी.
•    नवम्बर 2012 में स्कॉट एवं मिखाइल कोरनियेंको को अन्तरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर एक वर्ष के अभियान हेतु चुना गया.
•    अन्तरिक्ष में 27 मार्च 2015 को आरंभ किये गये 43वें, 44 एवं 45वें अभियान के दौरान स्कॉट ने ही दल का नेतृत्व किया.
•    उन्होंने 29 फरवरी 2016 को टिमोथी कोपरा को मिशन समाप्ति पर कमान सौंपी.
•    वे सोयूज़ टीएमए-18एम द्वारा 1 मार्च 2016 को पृथ्वी पर लौटे.
•    उन्होंने अक्टूबर 2015 में किसी भी अमेरिकन यात्री द्वारा अन्तरिक्षं में सबसे अधिक समय तक रुकने का रिकॉर्ड भी बनाया. आईएसएस के इस एक वर्ष तक चले मिशन में उन्होंने 340 दिन बिताये.
•    उनके जुड़वां भाई मार्क केली भी पूर्व अन्तरिक्ष यात्री हैं. एक ही परिवार के दो भाइयों द्वारा अन्तरिक्ष यात्रा पर जाने का रिकॉर्ड भी केवल इन्हीं दो भाइयों के नाम दर्ज है.

शरद अग्रवाल भारत में लेम्बोर्गिनी के संचालन हेतु प्रमुख नियुक्त

11-APR-2016

इतालवी लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कम्पनी लेम्बोर्गिनी ने 6 अप्रैल 2016 को भारतीय कारोबार प्रमुख के रूप में ऑडी इंडिया के पूर्व कार्यकारी शरद अग्रवाल की नियुक्ति की घोषणा की.

शरद अग्रवाल लेम्बोर्गिनी के भारत प्रमुख के रूप में भारतीय उपमहाद्वीप में कंपनी के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों के संचालन, बिक्री, विपणन, बिक्री और नेटवर्क विकास की जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे.

शरदअग्रवालकौनकेबारेमें-

• लेम्बोर्गिनी में नियुक्ति से पहले शरद अग्रवाल मई 2012 से भारत में कार निर्माता कंपनी ऑडी में कॉर्पोरेट, बिक्री, लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. 2013 में वे फील्ड फोर्सेज के प्रमुख बन गए.

• उन्होंने जुआरी इंडस्ट्रीज, टीवीएस मोटर कंपनी और महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस को भी अपनी सेवाएं दी.

लेम्बोर्गिनीबारेमें-

• लेम्बोर्गिनी इतालवी ब्रांड और लक्जरी स्पोर्ट्स कारों की निर्माता कम्पनी है.
• फारुशियो लेम्बोर्गिनी, इतालवी ओटोमोबाइल निर्माता कंपनी है, आटोमोबिली फारुशियो लेम्बोर्गिनी एसपीए (S.p.A.) की स्थापना 1963 में हुई. 
• इसका मुख्यालय और उत्पादन इकाई सेंट अगाता बोलोग्निज इटली में स्थित हैं

बी जी वर्घिस द्वारा लिखित पुस्तक ए स्टेट इन डिनायल

11-APR-2016

वरिष्ट पत्रकार बी जी वर्घिस द्वारा लिखित पुस्तक ‘ए स्टेट इन डिनायल- पाकिस्तान के पथभ्रष्ट और डेंजरस क्रूसेड’ को 28 मार्च 2016 को फिर से जारी किया गया.

यह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली द्वारा आयोजित एक चर्चा के दौरान फिर से जारी किया गया.

पुस्तक पाकिस्तान की अपार वैश्विक महत्व और भारत सहित शेष विश्व के साथ उसके संबंधों के विषय पर आधारित है.

लेखक ने एक चपल अवलोकन करते हुए उन घटनाओ का वर्णन किया है जो आजादी के बाद के पाकिस्तान को परिभाषित करते है.

इनमे से प्रमुख है कश्मीर की लड़ाई, करात और हैदराबाद का भारत में विलय होना और बांग्लादेश की उत्पति.

यह पुस्तक मृत्यु से पहले लिखी हुई बी जी वर्घिस की अंतिम पुस्तक थी. उनकी मृत्यु 30 दिसम्बर 2014 को हुई थी.

यह किताब और किताबो से अलग इस रूप में है की लेखक ने इस किताब में पाकिस्तान के विषय पर अत्यंत ही आशावादी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है, जिससे की दोनों देशों के बीच की कटुता दूर हो सके.

यूके में मदर टेरेसा को मरणोपरांत फाउंडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

11-APR-2016

मदर टेरेसा को मरणोपरांत यूके के प्रतिष्ठित फाउंडर्स अवॉर्ड 2016 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार वैश्विक एशियाई समुदाय में लोगों को उनके अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए दिया जाता है.

टेरेसा की एक मात्र जीवित रिश्तेदार उनकी 72 वर्षीय भतीजी अगी बोजाझीयू ने 8 अप्रैल 2016 को यह पुरस्कार प्राप्त किया.

4 सितंबर 2016 को संत बनाई जाने वाली टेरेसा ने मिशनरीज ऑफ चैरेटी की स्थापना की थी और जरूरतमंद लोगों की सेवा में अपने जीवन के 45 वर्ष समर्पित किए थे. वर्ष 1997 में 87 वर्ष की उम्र में कोलकाता में उनका निधन हुआ था.

फाउंडर्स अवॉर्ड 14 श्रेणियों में अनुकरणीय उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करने के लिए दी जाती हैं. इन श्रेणियां में व्यापार, परोपकार, मनोरंजन, संस्कृति और खेल भी शामिल है. इसकी शुरुआत 2010 में लेमन ग्रुप के उद्योगपति और संस्थापक पौल सागू ने की थी.

अन्यश्रेणियोंकेपुरस्कारप्राप्तकर्तारहे

• कम्युनिटीसर्विसअवॉर्ड- अग्रणी अप्रवासी भारतीय उद्यमी और परोपकारक रामी रेंजर. इन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के लिए 100000 पाउंड का योगदान किया था.

• बिजनेसलीडरऑफईयरअवॉर्ड- इंडोरामा कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और सह– संस्थापक प्रकाश लोहिया

• ऑउटस्टैंडिगअचीवमेंटइनटेलीविजन्सअवॉर्ड- हिट अमेरिकी हास्य श्रृंखला द बिग बैंग थियोरी के अभिनेता कुणाल नैय्यर

• आउस्टैंडिंगअचीवमेंटइनसिनेमाअवॉर्ड- ऑस्कर और बाफ्टा विजेता वृत्तचित्र निर्माता आसिफ कपाडिया

• आउस्टैंडिंगअचीवमेंटइनस्पोर्ट्सअवॉर्ड-दक्षिण कोरिया के टोटेनहम हॉटस्पर्स फुटबॉल स्टार के बेटे ह्यूंग–मिन

• एंटरपेन्योरऑफईयरअवॉर्ड -धातु और खनन कंपनी वेदांता रिसोर्सेस कॉरपोरेशन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल

• आउटस्टैंडिंगअचीवमेंटइनसाइंसएंडटेक्नोलॉजी-ब्लू एलईडी के आविष्कारक सूजी नाकामूरा

• सोशलएंटरपेन्योर ऑफईयरअवॉर्ड- भारत के अग्रणी मानसिक स्वास्थ्य शोधकर्ता विक्रम पटेल.

मुख्यमंत्री चौहान ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2016 का पोर्टल लांच किया

11-APR-2016

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 6 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से सम्बंधित पोर्टल जारी किया.

  • पोर्टल में जीआईएस से जुड़ी विभिन्न जानकारी, निवेश और उद्योग लगाने के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गयी है.
  • पोर्टल में यह भी बताया गया है कि निवेश के इच्छुक निवेशको किस क्षेत्र में निवेश करके लाभ्हो सकता है.
  • पोर्टल में मुलाकात का दिन निश्चित करने संबंधी जानकारी भी रहेगी.
  • प्रत्येक निवेशक के लिए रिलेशनशिप मैनेजर को नियुक्त किये जाने की सुविधा भी पोर्टल के माध्यम से ली जा सकेगी.

संयुक्त राष्ट्र में पहली बार मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती

11-APR-2016

संयुक्त राष्ट्र में पहली बार 13 अप्रैल 2016 को भारतीय संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी.

अंबेडकर की 125वी जयंती न्यू यॉर्क-स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मनाई जाएगी.

इसमें सतत विकास लक्ष्य (SDG) हासिल करने के लिए असमानताओं से लड़ने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन कल्पना सरोज फाउंडेशन और फाउंडेशन फॉर ह्यूमन होराइजन के सहयोग से अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी.

बाबासाहब आंबेडकर करोड़ों भारतीयों और दुनिया भर में समानता एवं सामाजिक न्याय के समर्थकों के लिए प्रेरणा हैं.

डॉ. भीमरावअंबेडकरके बारे मे:

• डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था.

• वे एक दलित राजनीतिक नेता और एक समाज पुनरुत्थानवादी होने के साथ साथ, भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार भी थे.

• 29 अगस्त 1947 को अंबेडकर को स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना के लिए बनी संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया.

• उनका निधन 1956 में हुआ था.

• उन्हें 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया था.

राजस्थान शहरी भूमि( सर्टिफिकेशन ऑफ टाइटिल्स) विधेयक 2016 पारित

11-APR-2016

अप्रैल 2016 के पहले सप्ताह में राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान शहरी भूमि (सर्टिफिकेशन ऑफ टाइटिल्स) विधेयक 2016 पारित कर दिया. इसके साथ ही राजस्थान लैंड टाइटिल बिल लाने और पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है.

विधेयक जो मालिक को स्पष्ट टाइटिल देगा और अदालतों में मुकदमों की संख्या कम हो जाएगी,को ध्वनिमत से पारित किया गया. इस विधेयक का उद्देश्य मामूली शुल्क लेकर स्वामित्व का प्रमाणपत्र जारी कर शहरी इलाकों में गैर– कृषि भूमि की खरीद और बिक्री में होने वाली धोखाधड़ी के मामलों को कम करना है.

विधेयककीविशेषताएं

• नगरपालिकाओं या राज्य विकास प्राधिकरणों द्वारा शासित शहरी क्षेत्रों में रहने वाले राज्य के निवासी राज्य सरकार को मामूली शुल्क का भुगतान कर अपने जमीन पर स्वामित्व का प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं.

• राज्य सरकार एक प्राधिकरण बनाएगी जिसका मुखिया भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होगा.

• यह जमीन के मालिकों से सभी दस्तावेज प्राप्त करेगा और राज्य के रिकॉर्ड से इसकी सत्यापन करेगा.

• अधिकारी पहले अस्थायी प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिसकी गारंटी राज्य सरकार नहीं लेगी. अगर इस पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति या विवाद पैदा नहीं होता है तब अधिकारी राज्य की गारंटी के साथ एक प्रमाणपत्र और मानचित्र मालिक को जारी करेगा

केरल के पुत्तिंगल मंदिर में हुई आगजनी की घटना में 110 लोगों की मृत्यु

11-APR-2016

केरल के कोल्लम जिले के परावूर में स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में 10 अप्रैल 2016 को हुई आगजनी के हादसे में 110 लोगों की जल कर मृत्यु हो गयी जबकि 380 से अधिक घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
राजधानी तिरुअनंतपुरम से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंदिर में यह हादसा सुबह 3.30 बजे मंदिर परिसर में आतिशबाजी के दौरान चिंगारी का पटाखों के गोदाम में गिरने के कारण हुआ. आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है.
आपदा स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे चुनाव आयोग से घायलों के उपचार हेतु आचार संहिता से छूट दिए जाने की मांग को स्वीकार करें.

गृह राज्य मंत्री रमेश चेन्नीथला ने इस हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिसके लिए 0474-251-2344 नंबर निर्धारित किया गया है.

इसके अतिरिक्त केरल सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश भी जारी किए जिसमें उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं राज्य पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा पुत्तिंगल देवी मंदिर में घटना की जांच की जाएगी.
इस संबंध में पुलिस ने कथित तौर पर दी गयी अनुमति से 10 गुना अधिक पटाखे जमा करने पर मामला दर्ज किया. केंद्र सरकार ने कहा कि पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) को मंदिर में पटाखों के उपयोग और भंडारण की जांच के लिए भेजा गया. औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा जिला प्रशासन की सहायता हेतु तथ्य जुटाने एवं उनकी जांच के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.

भारती एयरटेल ने एयरसेल का 4जी इंटरनेट स्पेक्ट्रम खरीदा

11-APR-2016

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 09 अप्रैल 2016 को 8 सर्किल में एयरसेल का 4 जी इंटरनेट स्पैक्ट्रम खरीदा लिया है. भारती एयरटेल ने यह स्पैक्ट्रम 3500 करोड़ रुपए में ख़रीदा है.

स्पेक्ट्रम से टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल तमिलनाडु, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में 4जी इंटरनेट सुविधा ग्राहकों को प्रदान करेगी.

  • यह सौदा भारती एयरटेल ने अपनी सहायक कंपनी हैक्साकॉम के साथ मिलकर किया.
  • दोनों ने मिलकर एयरसेल और उसकी सहायक कंपनियों डिशनेट वायरलैस और एयरसेल सेलुलर से 20 मेगाहर्ट्ज 2300 बैंड 4 जी टीडी स्पेक्ट्रम ख़रीदा.
  • यह स्पेक्ट्रम एयरसेल और डिशनेट को भारत सरकार के संचार व आईटी मंत्रालय ने आवंटित किया था.
  • जिसकी वैधता 20 सितंबर 2030 तक है.

वियतनाम की संसद ने प्रधानमंत्री के रूप में जुआन फुक को मंजूरी प्रदान की

11-APR-2016

वियतनाम की सभा (संसद) ने 6 अप्रैल 2016 को देश के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में जुआन फुक को मंजूरी प्रदान की. एक औपचारिक मतदान में नेशनल असेंबली के 490 सदस्यों में से 446 सदस्यों ने जुआन फुक के पक्ष में मतदान किया.

वियतनाम पुलिस प्रमुख ट्रॅन दाई क्वांग ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

फुक ने गुयेन तान दुंग का जिन्हें (6 अप्रैल 2016 को कार्यालय से हटा दिया गया था) स्थान लिया. दुंग ने इस कार्यालय में 2 वर्षों तक कार्य किया एवं अब वे कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं के मध्य अहम् नेता नहीं रहे.

फुक ने उप प्रधान मंत्री के रूप में पांच वर्ष तक देश की सेवा की. फुक का चयन प्रक्रियात्मक तौर पर कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस द्वारा जनवरी 2016 में किया गया था.

वह अप्रैल 2016 के पहले सप्ताह में पार्टी प्रमुख गुयेन फू त्रांग और राष्ट्रपति ट्रॅन दाई क्वांग के साथ नयी तिकड़ी का हिस्सा बन गए. संसद शनिवार को एक नए मंत्रिमंडल के लिए मतदान करेगी.

प्रियदर्शिनी चटर्जी एफबीबी मिस इंडिया वर्ल्ड-2016 चयनित

11-APR-2016

दिल्ली निवासी प्रियदर्शनी चटर्जी 9 अप्रैल 2016 को एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड-2016 चुनी गयीं. फेमिना मिस इंडिया की यह 53वीं प्रतियोगिता मुंबई में आयोजित की गयी. उन्हें वर्ष 2015 की फेमिना मिस इंडिया अदिति आर्या द्वारा ताज पहनाया गया.
बंगलौर निवासी सुश्रुती कृष्णा फेमिना मिस इंडिया सुपरनेशनल-2016 चयनित हुईं जबकि लखनऊ निवासी पंखुड़ी गिडवानी को फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल-2016 चयनित किया गया.

चटर्जी मिस वर्ल्ड-2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, कृष्णा मिस इंटरनेशनल-2016 जबकि गिडवानी मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
इन विजेताओं को संजय दत्त एवं सानिया मिर्ज़ा एवं अन्य जजों के पैनल द्वारा चयनित किया गया.

स्पेशलअवार्डजीतनेवालेअन्यप्रतियोगी -


पुरस्कार प्रतियोगी
ब्यूटी विद अ पर्पज़ सुश्रुती कृष्णा
सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय परिधान रोश्मिता हरीमूर्ति
सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा दयान्द श्रृंगारपुरे, गायत्री रेड्डी एवं पंखुड़ी गिडवानी
मिस फोटोजेनिक सुश्रुती कृष्णा
मिस बॉडी ब्यूटीफुल राजकन्या बरुआ
मिस फैशन आइकॉन आराधना बुरागोहैन एवं गायत्री रेड्डी
मिस रैंपवॉक प्रियदर्शिनी चटर्जी
मिस कंजेंटली नताशा सिंह
मिस ब्यूटीफुल हेयर निहारिका आनंद
मिस ब्यूटीफुल ऑइ रोश्मिता हरीमूर्ति
मिस ब्यूटीफुल स्माइल अक्षिता यादव
मिस ब्यूटीफुल लेग्स रोश्मिता हरीमूर्ति
मिस हेल्थी स्किन राजकन्या बरुआ
मिस टाइमलेस ब्यूटी दीक्षा कौशल
मिस एक्टिव वैष्णवी पटवर्धन
मिस सुडोकु नवप्रीत कौर
मिस लाइफस्टाइल वैष्णवी पटवर्धन
मिस विवेशियस डिंपल पॉल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी सिल्वेरा का निधन

11-APR-2016

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सी सिल्वेरा का 9 अप्रैल 2016 को हृदयघात के कारण मिज़ोरम स्थित आइज़ल में निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे.

सीसिल्वेरा

•    उनका जन्म 6 मई 1935 को हुआ तथा उन्होंने वेल्लोर के क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की.
•    उन्होंने राजनीति में आने से पहले मिजोरम के बैप्टिस्ट चर्च में चिकित्सा अधिकारी के तौर पर भी काम किया था.
•    सिल्वेरा 1985 में राज्यसभा के लिए चुने गये और नौवीं, दसवीं तथा ग्यारहवीं लोकसभा चुनाव में विजयी हुये.
•    वे 17 फरवरी 1994 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में केन्द्रीय राज्यमंत्री नियुक्त किये गये. इसके बाद उन्हें उद्योग मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया.
•    सिल्वेरा केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले अब तक के पहले मिज़ो नेता थे

ली चोंग वेई ने 11वीं बार मलेशिया ओपन बैडमिंटन ख़िताब जीता

11-APR-2016

मलेशिया के खिलाड़ी ली चोंग वेई ने 10 अप्रैल 2016 को मलेशिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती. उन्होंने 11वीं बार यह ख़िताब जीता.
ली चोंग ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में विश्व के शीर्ष खिलाड़ी चीन के चेन लोंग को 21-13,21-8 से हराया. 
इस प्रतियोगिता से ली चोंग एवं दूसरे स्थान पर रहे चेन लोंग दोनों ने ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.
महिलाओं के एकल मुकाबले में थाईलैंड की रैचनोक इंतानोन ने चीन की जू यिंग ताई को 21-14,21-15 से हराकर ख़िताब जीता.

 

लीचोंगवेई

•    ली चोंग वेई (34 वर्षीय) मलेशियाई पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
•    बुकित मर्ताजम के निवासी ली एकल खिलाड़ी के रूप में 21 अगस्त 2008 से 14 जून 2012 लगातार 199 हफ्तों तक विश्व रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी रहे.
•    वे राशिद सीडक एवं रोसलिन हाशिम के बाद ऐसे तीसरे ऐसे मलेशियाई खिलाड़ी रहे जिन्हें प्रथम रैंक प्राप्त हुआ.

फीफा ने कोका कोला विश्व रैंकिंग 2016 जारी किया

11-APR-2016

फीफा ने 7 अप्रैल 2016 को कोका कोला विश्व रैंकिंग 2016 जारी किया.

रसियन गेम्स 2018 के लिए 51 क्वालिफायर,60 महाद्वीपीय क्वालिफायर और 60 अंतरराष्ट्रीय मैत्री वाले राष्ट्रों सहित कुल 171 खेलों को इसमें शामिल किया गया है.

अर्जेंटीना पुरुषों की फुटबाल टीम दुनिया की नंबर एक टीम के स्थान पर है. दूसरे स्थान पर बेल्जियम की टीम है.

नवम्बर 2015 के बाद पहली बार दक्षिण अमेरिका द्वारा बेल्जियम का स्थान लेने के कारण बेल्जियम की टीम अपना प्रथम स्थान गवां कर दूसरे स्थान पर पहुंची.

इस दौरान भारत अपने दोनों विश्व कप क्वालिफायर मैच ईरान और तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ हार कर 162 वें स्थान पर पहुंचा.

फीफा द्वारा अगला कोका कोला विश्व रैंकिंग 5 मई 2016 को प्रकाशित किया जाएगा.

रैंकिंग सूची

शीर्ष

अर्जेंटीना

शीर्ष दस में स्थान

2 स्थान ऊपर आकर 9 वें स्थान पर

शीर्ष दस से बहार

ऑस्ट्रिया एक स्थान नीचे आकर 11 वें स्थान पर

खेले गए कुल मैचों की संख्या

171

अधिकांश खेले गए मैच

अल साल्वाडोर, इराक, पनामा, सीरिया, त्रिनिदाद और टोबैगो, संयुक्त अरब अमीरात (प्रत्येक तीन मैच)

सर्वाधिक अंकों की बढ़त

मोरक्को (131 अंक अधिक)

सर्वाधिक रैंक की बढ़त

गिनी-बिसाऊ (45 अंक )

सर्वाधिक अंकों का ह्रास

केप वर्डे द्वीप 169 अंकों का ह्रास

सर्वाधिक रैंक का ह्रास

अरूबा 24 रैंक नीचे

शेक्सपियर की लिखी 'फर्स्ट फोलियो' की 400 साल पुरानी प्रति स्कॉटलैंड में मिली

11-APR-2016

विलियम शेक्सपियर द्वारा रचित 'फर्स्टफोलियो' के पहले संस्करण की एक प्रति स्कॉटलैंड के पश्चिमी घाट पर स्थित Isle of Bute के माउंट स्टुअर्ट हाउस में मिली है. यह संस्करण शेक्सपियर की मृत्यु के सात वर्षों बाद सबसे पहले 1623 में प्रकाशित हुआ था.

यह खोज नाटककार की 400वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सामने आई है. शेक्सपियर की मृत्यु 23 अप्रैल 1616 को हुई थी.

इसके साथ ही दुनिया में फर्स्ट फोलियो की ज्ञात प्रतियों की संख्या 234 हो गई है. इनमें से अधिकांश पुस्तकालयों में हैं और इन्हें सिर्फ भाषा विज्ञान के पंडितों को ही दिया जाता है.

यह दुनिया की सबसे अधिक मांग वाली किताबों में से एक है, जिसमें 36 चारण हैं. इन 36 चारणों में से 18 को दर्ज नहीं किया गया है.

मराकश चमड़े में बंधी इस किताब में अन्य नाटकों के अलावा मैक्बेथ, ट्वेल्थ नाइट, जूलियस सीजर, एज यू लाइक इट और द टेम्पेस्ट भी है.

एक अनुमान के अनुसार फर्स्ट फोलियो की कीमत 2 से 2.5 मिलियन पाउंड (करीब 18.8 करोड़ रुपयों से लेकर 23.2 करोड़ रुपये) है लेकिन यह बेचने के लिए नहीं है. अक्टूबर 2016 तक माउंट स्टुअर्ट में इसे सार्वजनिक प्रदर्शन हेतु रखा जाएगा.

फोलियो के पहले पृष्ठ पर शेक्सपियर के 18वीं सदी के संपादक आईजैक रीड का अभिलेख है जिसमें उन्होंने 1786 में इस पुस्तक के मिलने की प्रक्रिया के बारे में बताया है. फोलियो में रीड द्वारा की गई टिप्पणियां भी शामिल हैं जो बताती है कि उन्होंने इसका प्रयोग एक दस्तावेज के तौर पर किया था.

हेमंत कुमार रुईया इंडस टावर्स के सीएफओ नियुक्त

12-APR-2016

देश की विशालतम टेलिकॉम टावर फर्म, इंडस टावर्स ने 11 अप्रैल 2016 को हेमंत कुमार रुईया को कम्पनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया.
रुईया, इंडस टावर्स से पहले रिलायंस रिटेल लिमिटेड के सीएफओ थे. रिलायंस रिटेल में वे विभिन्न ब्रांड्स के साथ कार्यरत रहे इनमें रिलायंस फ्रेश, डिजिटल, ज्वेलरी, ट्रेंड्स, फुटवियर एवं रिलायंस मार्किट शामिल हैं.
रुईया ने अपने करियर की शुरुआत लार्सन एंड टुब्रो से की तथा उन्होंने आईसीआई इंडिया तथा रेक्कइट बेन्किसर में भी कार्य किया. उन्होंने एग्रो टेक फ़ूड लिमिटेड में भी सात वर्ष तक कार्य किया

इंडसटावर्स

•    यह एक स्वतन्त्र रूप से कार्यरत कंपनी है जो सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों को सेवाएं उपलब्ध कराती है.
•    इसका गठन नवम्बर वर्ष 2007 में किया गया.
•    कम्पनी के देश में 15 सर्कलों में 118687 टावर हैं. इसने अब तक देश में 265606 टावरों का मालिकाना हक भी प्राप्त कर लिया है.

सरकारी विज्ञापनों पर निगरानी हेतु बीबी टंडन समिति का गठन

12-APR-2016

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 11 अप्रैल 2016 को तीन सदसीय समिति का गठन किया. इस समिति का उद्देश्य सरकारी विज्ञापनों पर निगरानी रखना है कि वे सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं. समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 मई 2015 को जारी निर्देशों के अनुसार किया गया.

समिति की अध्यक्षता पूर्व चुनाव आयुक्त बीबी टंडन कर रहे हैं. टंडन के अतिरिक्त समिति में इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा एवं साउथ एशिया, ओगिलवी के कार्यकारी निदेशक पीयूष पांडे भी शामिल हैं.
इस समिति के सदस्यों का चुनाव कानून मंत्रालय द्वारा लिए गये परामर्श से किया गया. चुनावकर्ता पैनल की अध्यक्षता प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया के निदेशक चंद्रमौली कुमार प्रसाद द्वारा की गयी.

समितिकेमुख्यकार्य

•    संदर्भ की शर्तों के तहत, समिति आम जनता द्वारा सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की उल्लंघना एवं पालन न किये जाने की शिकायतों को दर्ज करेगी.
•    समिति सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के किसी भी उल्लंघन / विचलन की शिकायत अथवा स्वत: संज्ञान ले सकती है एवं मंत्रालय के विभाग को सुधारात्मक कार्रवाई की सिफारिश कर सकती है.
•    समिति परिस्थितियों के अनुसार आने वाले बदलावों के कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा निर्देशों में आवश्यक बदलावों के लिए आग्रह कर सकती है. 
•    समिति के सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष होगा जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है लेकिन यह कार्यकाल दो बार से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता.
•    यह समिति दिल्ली से संचालित होगी तथा विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय समिति के प्रतिदिन काम के लिए सुविधा प्रदान करेगा.

पृष्ठभूमि

सुप्रीम कोर्ट ने 13 मई 2015 को सरकारी विज्ञापनों के लिए दिशा निर्देश जारी किए जिसके अनुसार इन विज्ञापनों में केवल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्य न्यायाधीश के फोटो ही प्रयोग किये जा सकते हैं.
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इन नियमों में कुछ बदलाव भी किये. नये दिशा-निर्देशों के अनुसार मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं राज्य मंत्री भी फोटो प्रयोग कर सकते हैं.

भारत एवं मालदीव के मध्य छह द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर

12-APR-2016

भारत एवं मालदीव के बीच 11 अप्रैल 2016 को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.
इन समझौतों पर नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम की दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये गये.

समझौते

दोहरेकराधानपररोकलगानेहेतुसमझौता– यह समझौता इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट से प्राप्त आय को दोहरे कराधान से बचाने के लिए किया गया.
करोंकेसंबंधमेंसूचनाकेआदानप्रदानकेलिएसमझौता – इसके तहत घेरलू एवं प्रशासनिक नियमों को लागू करना तथा इस संबंध में जानकारी को साझा करना शामिल है. इसमें करों के निर्धारण, संग्रह एवं प्रासंगिकता को भी शामिल किया गया है.
दक्षिणएशियासैटेलाइटसेसंबंधितसमझौता – यह दक्षिण एशिया सैटेलाइट के संचालन के लिए इंटरसिस्टम कक्षा की आवृत्ति समन्वय प्रदर्शन के प्रयोजन के लिए उपयोग किया जाएगा. इसका उपयोग आईटीयू स्तर की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा प्रदान करने हेतु किया जायेगा.
मालदीवमेंप्राचीनमस्जिदोंअन्यऐतिहासिकस्मारकोंकेसंरक्षणकोलेकरसमझौता - इस परियोजना के लिए विस्तृत प्रस्ताव भारत पुरातत्व सर्वेक्षण व मालदीव विरासत विभाग मिलकर तैयार करेंगे.
पर्यटनक्षेत्रमेंसमझौता – इसमें दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटन से संबंधित जानकारी व सूचना साझा करना शामिल है. इसका उद्देश्य होटलों एवं टूर ऑपरेटरों द्वारा पर्यटन प्रोत्साहन प्रदान करना तथा मानव संसाधन विकास क्षेत्र में विकास करना है. 
रक्षाक्षेत्रमेंसहयोग – हिन्द महासागर क्षेत्र में अपनी सुरक्षा प्रदाता की भूमिका के तहत भारत इस क्षेत्र में रणनीतिक हितों की सुरक्षा के लिए भूमिका निभाएगा. बंदरगाहों का विकास, निरंतर प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और समुद्री निगरानी दोनों देशों के सुरक्षा सहयोग के मूल तत्व बने रहेंगे. सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान, प्रशिक्षण, मालदीव पुलिस और सुरक्षा बलों को क्षमतावान बनाना सहयोग के महत्वपूर्ण भाग हैं.

टाटा स्टील ने ब्रिटेन स्थित स्कनथर्प स्टील प्लांट ग्रेबुल कैपिटल को बेचा

12-APR-2016

इस्पात उत्पादक कंपनी टाटा स्टील ने 11 अप्रैल 2016 को ब्रिटेन स्थित स्कनथर्प स्टील प्लांट को निवेश फर्म ग्रेबुल कैपिटल को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. 
इस समझौते पर ग्रेबुल की ओर से मार्क मेयोहास एवं टाटा स्टील की ओर से बिम्लेंद्र झा ने समझौते पर हस्ताक्षर किये.

45 लाख टन क्षमता वाले स्कनथर्प स्टील प्लांट को टाटा स्टील ने घाटे में चलने के कारण बेचने का निर्णय लिया. इस समझौते के तहत ग्रेबुल अधिग्रहीत इकाई की परिसंपत्तियां और संबंधित देनदारियों को भी लेगी. 
समझौते के बाद इस इकाई का नाम ब्रिटिश स्टील होगा तथा स्कनथर्प स्टील संयंत्र का परिचालन मौजूदा प्रबंधन के तहत जारी रखा जा सकता है तथा कंपनी को मुनाफे में लाने की योजना को लागू किया जाएगा.
स्कनथर्प स्टील संयंत्र में लगभग 4,800 कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें 4,400 कर्मचारी ब्रिटेन में जबकि 400 फ्रांस में कार्यरत हैं.
स्कनथर्प स्टील संयंत्र के अलावा, टाटा स्टील ने 55 लाख टन क्षमता वाली ब्रिटेन के कारोबार को भी बेचने की योजना बनाई है. टाटा स्टील ने केपीएमजी एलएलपी को सलाहकार नियुक्त किया है.

फिलीपींस के मुक्केबाज मैनी पैकियाओ ने बॉक्सिंग से संन्यास लिया

12-APR-2016

विश्व के शीर्ष मुक्केबाजों में शुमार फिलीपींस के मैनी पैकियाओ ने 11 अप्रैल 2016 को बॉक्सिंग से संन्यास लेने की घोषणा की.

अपने करियर के अंतिम और 66वें मुकाबले में उन्होंने टिम ब्रेडले को हराकर शानदार तरीके से विदाई ली.

ग्रैंड गार्डन एरेना में खेले गए अंतिम मुकाबले में 37 वर्षीय पैकियाओ ने सभी तीन कार्ड पर 116-110 के अंतर से ब्रेडले पर जीत हासिल की.

मई 2016 में अमेरिका के फ्लायड मेवेदर के खिलाफ 'सदी का मुकाबला' करार दी गई फाइट गंवाने के बाद पैकियाओ का यह पहला मुकाबला था.

वह अगले महीने मई 2016 में फिलीपींस के आम चुनावों के रुप में करियर की नई पारी की शुरुआत करेंगे.

मैनीपैकियाओकेबारेमे:

• मैनी पैकियाओ का जन्म 17 दिसंबर 1978 को किबवे, बुकिद्नों, फिलीपींस में पैदा हुआ था.

• उन्होंने 21 वर्षों तक प्रोफेशनल मुक्केबाजी करियर मे अपना योगदान दिया.

• उन्होंने अपने करियर में दस विश्व खिताब जीते.

• वे वर्ष 2015 में विश्व के सबसे अधिक भुगतान वाले दुसरे खिलाड़ी थे.

फाइजर द्वारा एल्लरगान के साथ प्रस्तावित गठजोड़ की समाप्ति की घोषणा की गयी 12-APR-2016

ग्लोबल फार्मास्युटिकल्स कंपनी फ़ाइज़र इंक एवं एल्लरगान प्लस द्वारा 6 अप्रैल 2016 को दोनों कम्पनियों द्वारा प्रस्तावित गठजोड़ की समाप्ति हेतु घोषणा की गयी.   
160 बिलियन यू एस डॉलर के इस समझौते की समाप्ति की घोषणा अमेरिकी राजकोष विभाग द्वारा किये जाने वाली कारवाई की घोषणा के प्रेरित था.
अमेरिकी राजकोषीय विभाग द्वारा 4 अप्रैल 2016 को जारी की गयी घोषणा के अनुसार इस प्रकार की किसी भी कॉरपोरेट डील को उचित नहीं (इन्वर्जन) माना जायेगा.

इन्वर्जनकाअर्थ

•    इन्वर्जन का अर्थ कॉरपोरेट कम्पनियों द्वारा टैक्स बचाने के लिए नीतियों में बदलाव है.
•    इसके तहत यदि कोई विदेशी कम्पनी किसी कम्पनी को खरीद लेती है तो भी टैक्स से बचा जा सकता है. इससे पहले वाली कम्पनी समाप्त हो जाएगी एवं उसकी संपत्ति नयी कम्पनी के नाम हो जाएगी.
•    उपरोक्त उदाहरण के तहत न्यूयॉर्क की फ़ाइज़र एवं आयरलैंड की एल्लरगान ने नवम्बर 2015 में 160 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विलय का प्रस्ताव रखा. 
•    इस विलय से फ़ाइज़र का 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का टैक्स बच सकता था क्योंकि आयरलैंड में टैक्स की दरें अमेरिका से कम हैं.

फ़ाइज़रइंक

•    यह एक अमेरिकन फार्मास्युटिकल्स कम्पनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है.
•    यह विश्व की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल्स कम्पनियों में से एक है.
•    इसकी स्थापना वर्ष 1849 में चार्ल्स फ़ाइज़र एवं चार्ल्स एफ हार्ट द्वारा की गयी.
•    यह इम्यूनोलॉजी, कैंसर, कार्डियोलॉजी, डायाबैटोलोजी और तंत्रिका विज्ञान में दवाओं की विस्तृत रेंज विकसित करता है.
•    इसके द्वारा बनाई जाने वाली कुछ प्रसिद्ध दवाएं हैं – लिपिटर, लाइरिका, वियाग्रा एवं सेलेब्रेक्स आदि.

आनुवंशिक रूप से संशोधित जीवों पर सार्वजनिक जैव–सुरक्षित जानकारी प्रदान करें : केंद्रीय सूचना आयोग

12-APR-2016

1 अप्रैल 2016 को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने जीईएसी को आनुवंशिक रूप से संशोधित जीवों (जीएमओ) पर गैर– गोपनीय जैव– सुरक्षा जानकारी को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है.

इस निर्देश का उद्देश्य नियामक अनुमोदन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और जीएम सरसों प्रजाति– DMb1 समेत पाइपलाइन में सभी जीएमओ पर इसे लागू करना है.

निर्देशों के अनुसार जीएमओ को सर्वोच्च नियामक निकाय, आनुवंशिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति (जीईएसी), को सभी प्रासंगिक आंकड़ों को 30 अप्रैल 2016 तक सार्वजनिक क्षेत्र (पब्लिक डोमन) में लाना होगा.

बौद्धिक संपदा आंकड़ा को सार्वजनिक करने से छूट दी गई थी.

यहनिर्देशक्योंदिएगए ?

• दिल्ली विश्वविद्यालय का सेंटर फॉर जेनेटिक मैनिपुलेशन ऑफ क्रॉप प्लांट्स (सीजीएमसीपी) पिछले कुछ वर्षों से सरसों की जीएम प्रजाति– DMb1 को विकसित करने में लगा है.

• वर्ष 2014 और 2015 में फसल विकसित करने वालों ने क्षेत्र परीक्षण करने के लिए जीईएसी से अनुमति लेने के लिए दो अलग– अलग डोजियर प्रस्तुत किए.

• जीएम सरसों के नियामक मंजूरी का विरोध करते हुए अलायंस फॉर सस्टेनेबल एंड हॉलिस्टिक एग्रीकल्चर ने सूचना के अधिकार 2005 के तहत अनुरोध किया और जैव–सुरक्षा डोजियर की प्रति की मांग अधिकारियों से की.

• याचिकाकर्ताओं की दलील है कि इस प्रकार बनाए गए जीएम बीजों की स्थिरता सरसो की मौजूद प्रजातियों की तुलना में अच्छी नहीं हैं और DMb1 को बढ़ावा देने के लिए बीज विकसित करने वाले और जैवप्रौद्योगिकी नियामकों ने सांठगांठ की है.

• लेकिन अधिकारियों ने सीजीएमसीपी के वाणिज्यिक गोपनीयता के उल्लंघन का हवाला देते हुए ऐसी जानकारी मुहैया कराने से इनकार कर दिया.

• इसी बात पर न्याय के लिए याचिकाकर्ताओं ने केंद्रीय सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया था. 

आनुवंशिकरूपसेसंशोधितजीवक्याहैं ?

• जीएमओ को इस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं– वैसे पौधे, पशु या सूक्ष्म जीव जिनमें आनुवंशिक सामग्री (डीएनए) में इस प्रकार बदलाव किया गया हो जो संभोग या प्राकृतिक पुनर्संयोजन द्वारा प्राकृतिक तरीके से नहीं हो सकता, को आनुवंशिक रूप से संशोधित जीव कहते हैं.

• जीएम भोजन उत्पादित किए जाते हैं और इनका विपणन होता है क्योंकि इनमें उत्पादक या उपभोक्ता के लिए इन भोजनों से कुछ कथित लाभ मिलता है.

• यह किसी उत्पाद से कम लागत पर अधिक मुनाफा कमाना ( स्थायित्व या पौष्टिकटता) या दोनों ही दे सकता है.

• हालांकि पर्यावरण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, लागत– लाभ विश्लेषण, प्रौद्योगिकी बाधाएं, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के एकाधिकार आदि समेत कई आधारों पर जीएमओ की काफी आलोचना की गई है.

• हाइब्रिड प्रजातियां आम तौर पर अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती हैं लेकिन किसानों को हर वर्ष बीज कंपनियों के पास ताजे बीज खरीदने के लिए जाना अनिवार्य बना देती हैं.

इसे दिल्ली विश्वविद्यालय के आनुवंशिकीविद् दीपक पेंटल ने राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड और जैवप्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से विकसित किया है.

• इसमें सॉयल बैक्टेरियम (मृदा जीवाणु) से लिए गए जटिल जीनों का प्रयोग किया गया है जो बीज विकसित करने वालों को सरसों के हाइब्रिड प्रजातियों को विकसित करना आसान बना देता है.यह आम तौर पर स्व परागण पौधों के माध्यम से.

• इस नई प्रजाति के मौजूदा प्रजातियों की तुलना में उपज में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करने की संभावना है. 

आनुवंशिकइंजीनियरिंगमूल्यांकनसमिति

• पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अधीन यह भारत की सर्वोच्च नियामक संस्था है.

• पर्यावरण की दृष्टिकोण से अनुसंधान एवं औद्योगिक उत्पादन में खतरनाक सूक्ष्मजीवों और आनुवंशिक सामग्री के टुकड़ों (recombinants) के बड़े पैमाने पर उपयोग संबंधी गतिविधियों की मंजूरी के मामलों पर गौर करता है.

• यह क्षेत्र परीक्षण प्रयोगों समेत पर्यावरण में आनुवंशिक रूप से इंजीनियर किए गए जीवों और उत्पादों को जारी करने संबंधी प्रस्तावों के मंजूरी के लिए भी जिम्मेदार होता है.

• फिलहाल जीएम कॉटन एक मात्र जीएम फसल है जो किसानों के खेतों में वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध है.

• वर्ष 2002 में भारत में आने के बाद से इसकी मात्रा इतनी बढ़ी की जीम– फसल उत्पादक की सूची में भारत संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और अर्जेंटीना के बाद विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश बन गया.

• जुलाई 2014 में भारत ने जीएम चावल, सरसों, कपास, चना और बैंगन के क्षेत्र परीक्षण को हरी झंडी दे दी है.

सउदी अरब और मिस्र ने लाल सागर पर पुल बनाये जाने की घोषणा की

12-APR-2016

8 अप्रैल 2016 को सउदी अरब और मिस्र, लाल सागर पर पुल बनाने को सहमत हो गए. उन्होंने घोषणा की कि यह पुल दोनों देशों को जोड़ने का कार्य करेगा.

नियोजित पुल दोनों मित्र देशों के बीच वाणिज्य को बढ़ावा देने में मदद करेगा. साथ ही यह दो महाद्वीपों अफ्रीका और एशिया को भी जोड़ेगा और नतीजतन दोनों महाद्वीपों के बीच व्यापार में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी.

यह घोषणा सउदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल– फत्तेह अल– सिसी से राष्ट्रपति के इत्ताहीदिया महल में मुलाकात के बाद की.80 वर्ष के राजा सलमान पांच दिनों के मिस्र दौरे पर हैं.

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फत्तेह अल– सिसि, जिन्होंने पहले राजा को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान नील कॉलर से सम्मानित किया था, ने कहा कि इस प्रस्तावित पुल का नाम सउदी के राजा के नाम पर किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ब्रिज रखा जाएगा.

दो देशों को जोड़ने वाले लाल सागर का प्रस्ताव इससे पहले भी कई बार दिया गया लेकिन कभी मूर्त रूप नहीं ले सका. दो देशों के बीच पुल का विचार 1980 के दशक से तैयार है लेकिन अतीत में यह कभी अपने नियोजन चरण को पार नहीं कर सका.

पुल के मार्ग के लिए पूर्व योजनाओं में दोनों देशों के बीच आवागमन के लिए लाल सागर गल्फ ऑफ अकाबा के प्रवेशद्वार पर टीरन जलसंधि पर 32 किलोमीटर का पुल बनाने का सुझाव देता है. ऐसा करने से दोनों देशों के बीच आने–जाने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगेगा.