11-12 JAN 2016 HINDI

भारतीय युद्धपोत के लिए भिलाई में बनेगा स्‍टील

मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारतीय युद्धपोत के लिए छत्‍तीसगढ़ के भिलाई कारखाने में ही स्टील तैयार किया जाएगा. यह निर्णय 11 जनवरी 2016 को किया गया. अब तक भिलाई में भारतीय रेल के लिए स्‍टील का निर्माण करता था. भारतीय युद्धपोतों के लिए स्‍टील रूस में तैयार होता था.

  • भारतीय नौ सेना के लिए सात नए पोत का निर्माण स्वदेशी तकनीक से किया जाएगा.
  • इसके लिए विशेष क्वालिटी की प्लेट बीएसपी से सप्लाई की जाएगी.
  • बीएसपी पोत के लिए वांछित क्वलिटी की प्लेट बनाने में सक्षम है.
  • अभी तक भारतीय युद्धपोतों के लिए स्‍टील रूस से मंगाया जाता था.
  • अगले 15 साल तक देश में तकरीबन सात युद्धपोतों का निर्माण करने का लक्ष्य है.
  • इन युद्धपोतों में सेल के संयंत्रों में निर्मित हाई ग्रेड स्टील का उपयोग किया जाएगा.
  • नौसेना ने सेल को इस तरह के खास प्लेटों के निर्माण का ऑर्डर भी दे दिया है. दो युद्धपोतों आईएनएस किल्टन और आईएनएस कावारत्ती के लिए निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
  • चीफ ऑफ नेवी स्टाफ एडमिरल आरके धवन के अनुसार रूस से आयातित स्‍टील की कीमत बहुत ज्‍यादा होने के कारण युद्धपोतों का निर्माण बहुत महंगा पड़ता था.
  • इंडियन नेवी ने मेक इन इंडिया के तहत इस तरह के प्लेट का निर्माण देश में ही कराने का निर्णय लिया है.
  • नेवी और डीआरडीओ के मार्गदर्शन में बीएसपी सहित सेल के तीन संयंत्रों में इसका उत्पादन किया जाएगा.
  • बीएसपी को इस तरह की प्लेटों के निर्माण में पहले से ही दक्षता हासिल है. पोत के लिए ऑर्डर का बड़ा हिस्सा बीएसपी ही पूरा करेगा.
  • कुछ प्लेटों का निर्माण राउरकेला और बोकारो में भी किया जाएगा.


बीएसपीकीक्षमता-

  • बीएसपी पहले से ही भारतीय नौसेना के लिए डीएमआर 249 ए ग्रेड की विशेष प्लेट बनाता रहा है.
  • आईएनएस विक्रांत सहित अन्य एयरक्राफ्ट में इसका इस्तेमाल किया गया है. भारतीय नौसेना की भविष्य की योजनाओं के अनुरूप बीएसपी सहित सेल की अन्य इकाइयां हाई ग्रेड स्टील उत्पादन के लिए सक्षम है.

रोहतक में भी ऑड-ईवन लागू

11-JAN-2016

देश की राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद इस प्रयोग का असर 11 जनवरी 2016 को पड़ोसी शहर रोहतक में भी दिखाई दिया. हरियाणा के रोहतक में ऑड-इवन सिस्टम को ऑटो पर लागू कर दिया.

  • इस प्रयोग का दिल्ली के पड़ोसी शहर रोहतक में उद्देश्य अलग है.
  • यह प्रयोग दिल्ली की तरह निजी वाहनों पर लागू नहीं है. सोमवार को केवल ऑड नंबर के ऑटो चलेंगे.
  • ज़िले में करीब 11 हज़ार ऑटो रिक्शा चलते हैं.
  • आम लोगों की शिकायतें है कि इन ऑटो रिक्शा के चलते शहर में काफी जाम लगा रहता है. जाम से निजात पाने के लिए ऑड नंबर वाले ऑटो चलेंगे.”
  • रोहतक में यह प्रयोग साप्ताह में एक दिन किया जाएगा. अगले सोमवार यानी 18 जनवरी को केवल ईवन नंबर वाले ऑटो चलेंगे.
  • प्रयोग से अच्छा फीडबैक मिलता है तो इसे सप्ताह के अन्य दिनों में भी लागू किया जा सकता हैं.
  • प्राइवेट वाहनों के लिए भी इसे इस्तेमाल करने पर विचार किया जा सकता हैं.
  • उद्देश्य तो जाम से मुक्ति पाने का है किन्तु रोहतक में ऑड-ईवन के प्रयोग से प्रदूषण भी कम करने होगा.

पहलेभीलागूकीजाचुकीहैयहयोजना-

  • सम-विषम योजना 15 साल पहले भी रोहतक में ऑटो रिक्शा के लिए लागू की गई थी
  • अब इसकी रोहतक में एक बार पुन: शुरुआत की गई है.
  • उस समय रोहतक के तत्कालीन डीसी एवं वर्तमान में प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने इस योजना को सिरे चढ़ाया था.
  • ऑटो रिक्शा चालकों के विरोध के चलते यह योजना सिर्फ छह माह तक ही चल पाई.

अमेरिका ने उग्रवादी समूहों में अमेरिकियों की भर्ती रोकने के लिए उपाए शुरु किए

11-JAN-2016

अमेरिका ने 8 जनवरी 2016 को तथाकथिक इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) जैसे उग्रवादी समूहों में अमेरिकियों की भर्ती रोकने के लिए नई पहल शुरु की हैं. इसका उद्देश्य उग्रवादियों को सुधारवादी बनाना और उन्हें ऑनलाइन हिंसा को बढ़ावा देने से रोकना है.

क्याहोंगेउपाय-

  • आतंकवादी समूहों के ऑनलाइन प्रचार का मुकाबला करने के लिए टास्क फोर्स की स्थापना की जाएगी.
  • हिंसक उग्रवाद को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
  • इसकी स्थापना डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस द्वारा की गई है.
  • स्टेट डिपार्टमेंट ने नई ग्लोबल एंगेजमेंट सेंटर की भी घोषणा की है.
  • ये सेंटर विदेशी दर्शकों को प्रो–आईएस संदेशों को काउन्टर करने में सक्षम बनाने के लिए काम करेगा.
  • सेंटर दो हिस्सों वाली रणनीति लागू करेगा और ये आईएसआईएस और अल– कायदा जैसे आतंकवादी समूहों से मिलने वाले संदेशों को खंगालेंगें और सकारात्मक विकल्प प्रस्तुत करेंगे.
  • विषयगत सोशल मीडिया अभियानों की योजना भी बनाएंगे और तथ्यात्मक सूचना प्रदान करेंगे.
  • इससे आतंकवाद का मुकाबला करने वाले सहयोगी दलों की ओर से मिलने वाली गलत सूचना को काउंटर किया जा सकेगा.
  • सिलिकॉन वैली में आतंकवादियों को विफल करने में प्रौद्योगिकी किस तरह से मदद कर सकती है, विषय पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के बाद यह घोषणा की गई.
  • बैठक में एप्पल, गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर ने भी हिस्सा लिया.

73वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों की घोषणा

  • 11-JAN-2016
  • अमरीका के लॉस एंजेलिस में 10 जनवरी 2016 को 73वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों (अवार्डस) की घोषणा की गई. 73वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में लियोनार्डो डी कैप्रियो को 'द रेवेनांट' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा फ़िल्म) का अवार्ड मिला. सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (ड्रामा) का अवार्ड 'द रेवेनांट' के नाम रहा.

73वेंगोल्डनग्लोबपुरस्कारोंकीमुख्यसूची:
•    सर्वश्रेष्ठ निदेशक का सम्मान एलेजांद्रो एनार्रिटू को 'रेवेनांट' फ़िल्म के लिए दिया गया.
•    कॉमेडी या म्यूजिकल फ़िल्म श्रेणी में बेहतरीन अदाकारा का अवार्ड जेनिफ़र लॉरेंस को 'जॉय' फ़िल्म के लिए मिला.
•    अभिनेता मैट डेमोन को मोशन पिक्चर (कॉमेडी या म्यूजिकल) के सर्वेश्रेष्ठ अदाकार का अवार्ड फिल्म 'द मार्शियन' में काम के लिए मिला.
•    'द मार्शियन' को सर्वश्रेष्ठ म्यूजिकल या कॉमेडी फ़िल्म के लिए भी चुना गया है.
•    ब्रिटेन की केट विंस्लेट को फ़िल्म 'स्टीव जॉब्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया.
•    सर्वश्रेष्ठ फिल्म पटकथा के लिए अवार्ड आरोन सोरकिन को फ़िल्म स्टीव जॉब्स के लिए मिला है.
•    सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्म का पुरस्कार हंगरी की फ़िल्म सन ऑफ सॉल को दिया गया.
•    टीवी मूवी या मिनी सीरिज में लेडी गागा को अमरीकी हॉरर स्टोरी 'होटल' के लिए बेहतरीन अदाकारा का अवार्ड मिला है.
•    डेनज़ेल वॉशिंगटन को सेसिल बी डीमिले अवार्ड देने की घोषणा की गई. यह अवार्ड मनोरंजन की दुनिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.
•    गोल्डन ग्लोब का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड जाने-माने अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलौन को मिला. ये अवार्ड उन्होंने फ़िल्म क्रीड में बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ किरदार के लिए जीता.

  • गोल्डनग्लोबपुरस्कारोंसेसंबंधितमुख्यतथ्य:
  • हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए देशी-विदेशी कलाकारों, फिल्मों को गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार से प्रतिवर्ष सम्मानित करता है. पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह जनवरी 1944 में लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ था. इस अवॉर्ड को 10 अंतराष्ट्रीय पत्रकारों के मतों (वोट्स) के आधार पर दिया जाता है. ये पत्रकार हॉलीवुड और अमेरिका के बाहर के मीडिया द्वारा संबंद्धता प्राप्त होते हैं

राष्ट्रपति ने शत्रु संपत्ति (संशोधन और विधिमान्यकरण) अध्यादेश, 2016 लागू किया

11-JAN-2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 7 जनवरी 2016 को शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 में संशोधन करने के लिए शत्रु संपत्ति (संशोधन और विधिमान्यकरण) अध्यादेश, 2016 लागू कर दिया.

ये संशोधन शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 के खामियों को दूर करने में मदद करेगा और सुनिश्चित करेगा कि शत्रु संपत्तियां संरक्षक के पास बनी रहे और उसे शत्रु विषय या शत्रु कंपनी को वापिस न की जाएं. 

अध्यादेशकेजरिएकिएगएसंशोधन-

• एक बार शत्रु संपत्ति संरक्षक को दे दी जाती है तो मौत या अन्य ऐसे कारणों से शत्रु, शत्रु विषय या शत्रु कंपनी के समाप्त हो जाने पर भी उस संपत्ति पर संरक्षक का अधिकार बना रहेगा.
• उत्तराधिकार का कानून शत्रु संपत्ति पर लागू नहीं होता. 
• शत्रु या शत्रु विषय या शत्रु कंपनी द्वारा संरक्षक को प्राप्त किसी भी संपत्ति का हस्तांतरण नहीं किया जा सकता और संरक्षक अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निपटारा होने तक शत्रु संपत्ति की रक्षा करेगा.

पृष्ठभूमि-

  • केंद्र सरकार ने शत्रु संपत्ति अधिनियम को 1968 में अधिनियमित किया था. इसके बाद शत्रु संपत्ति संरक्षक के पास ही बनी रहती थी.
  • भारत के शत्रु संपत्ति के अभिरक्षक के माध्यम से केंद्र सरकार के पास देश भर में मौजूद कई शत्रु संपत्तियों का अधिकार है.
  • इसके अलावा चल संपत्तियां भी हैं जिन्हें शत्रु संपत्तियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
  • यह सुनिश्चित करने के लिए शत्रु संपत्ति संरक्षक के पास बनी रहे, साल 2010 में तत्कालीन सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 में उचित संशोधन किए थे.
  • अध्यादेश की अवधि 6 सितंबर 2010 को समाप्त हो गई. बाद में 22 जुलाई 2010 को, इसे विधेयक बनाने के लिए इसे लोकसभा में पेश किया गया लेकिन इसे वापस ले लिया गया और 15 नवंबर 2010 को लोकसभा में संशोधित प्रावधानों के साथ दूसरे विधेयक को पेश किया गया.
  • इसके बाद विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजा गया.
  • कथित विधेयक 15वीं लोकसभा में पारित नहीं हो सका और इसकी अवधि समाप्त हो गई.
  • 1965 और 1971 में हुए भारत– पाक युद्ध के बाद, पाकिस्तान के लोग पलायन कर भारत आए.
  • भारत रक्षा अधिनियम के तहत बने भारत रक्षा नियमों के अधीन भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकता लेने वाले व्यक्तियों की संपत्तियों और कंपनियों पर अधिकार प्राप्त कर लिया.
  • ये शत्रु संपत्तियां केंद्र सरकार के पास भारत के लिए शत्रु संपत्ति के अभिरक्षक के तौर पर निहित थीं.
  • 1965 के युद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान ने 10 जनवरी 1966 को ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • ताशकंद समझौते में अन्य बातों के अलावा दोनों देशों द्वारा संघर्ष के दौरान दोनों ही पक्षों द्वारा अधिकार में लिए गए संपत्ति और आस्तियों को वापस करने पर चर्चा करने की बात कही गई थी.
  • पाकिस्तान सरकार ने अपने देश की ऐसी सभी संपत्तियों से संबंधित मामलों का 1971 में खुद निपटारा कर दिया था.

बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट के सीईओ नियुक्त

  • 11-JAN-2016
  • भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 10 जनवरी 2016 को बिन्नी बंसल को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया. इसके साथ ही पूर्व सीईओ और को फाउंडर सचिन बंसल को कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन का पद सौंपा गया.
  • कंपनी के अनुसार, 'फ्लिपकार्ट के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन का पद संभाल कर सचिन बंसल कंपनी को स्ट्रैटिजिक डायरेक्शन दिखाएंगे और नए इन्वेस्टमेंट से जुड़े मामले देखेंगे. इसके अवाला वह कंपनी को भारतीय ई-कॉमर्स में ज्यादा प्रभावी बनाने में अहम भुमिका निभाएंगे और वो बोर्ड के चेयरमैन के पद पर भी बने रहेंगे. इसके साथ ही फ्लिकार्ट ने यह भी कहा कि सीईओ के तौर पर बिन्नी बंसल कंपनी को चलाने और इसके सम्पूर्ण प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होंगे. ई-कॉमर्स, ईकार्ट और मिंत्रा समेत कंपनी के सभी डिपार्टमेंट सीधे बिन्नी बंसल को रिपोर्ट करेंगे.
  • विदित हो कि फ्लिपकार्ट की शुरुआत वर्ष 2007 में सचिन और बिन्नी बंसल ने की थी. शुरुआत में अमेजन की तरह फ्लिपकार्ट पर भी सिर्फ किताबें बेची जाती थीं. धीरे-धीरे इसने और समान बेचने शुरू किए और वर्ष 2010 तक यह कंपनी देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में से एक हो गई. वर्ष 2013-14 का इसका टर्न ओवर 2,846 करोड़ रूपये का था.

केंद्र सरकार द्वारा 2020 से बीएस– VI के मानकों के लागू करने का निर्णय

11-JAN-2016

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 7 जनवरी 2016 को वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए 1 अप्रैल 2020 से भारत स्टेज (बीएस) VI मानकों को लागू करने का फैसला किया है. यह फैसला अंतर– मंत्रालयी बैठक में किया गया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की.

  • वर्तमान में बीएस–IV उत्सर्जन मानक का कार्य प्रगति पर है. इस प्रक्रिया के तहत बीएस– V मानकों को छोड़कर बीएस–IV मानक, बीएस– VI मानकों में परिवर्तित कर दिए जाएंगे.
  • इसमे शामिल उत्तर भारत के जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीएस– IV पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति की जाती है.
  • देश में अन्य जगहों पर देश में बीएस– III ग्रेड का ईंधन ऑटो वाहनों को उपलब्ध कराया जाता है.
  • 1 अप्रैल 2016 से गोवा, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडीशा, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव, दादर–नगर– हवेली और अंडमान एवं निकोबार में बीएस–IV ईंधन मिलने लगेगा.
  • देश के बाकी बचे इलाकों में 1 अप्रैल 2017 से बीएस–IV ईंधन की आपूर्ति की जानी निर्धारित है.
  • बीएस–V में वाहनों में डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर लगाया जाना है जिसे भारत की सड़कों की स्थिति के अनुकूल किए जाने की जरूरत है.
  • चरण VI में चयनात्मक उत्प्रेरक कमी प्रौद्योगिकी (सलेक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन टेक्नोलॉजी) को अनुकूलित किया जाना है.
  • प्रत्येक चरण पर प्रौद्योगिकी को 6 लाख से 7 लाख किलोमीटर से अधिक के लिए मान्य करना होगा.

फैसलेकेनतीजे-
पेट्रोलकारोंपर
• नाइट्रोजन के ऑक्साइड में लगभग 25% की कमी 
डीजलकारोंपर
• हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड में करीब 43% की कमी 
• नाइट्रोजन के ऑक्साइड में लगभग 68% की कमी 
• पार्टिकुलेट मैटर (कण पदार्थ) में लगभग 82% की कमी 
हैवीड्यूटीवाहनोंपर
• हाइड्रोकार्बन्स में करीब 71% की कमी 
• नाइट्रोजन ऑक्साइड में करीब 87% की कमी 
• पार्टिकुलेट मैटर (कण पदार्थ) में करीब 67% की कमी

वर्ष 2020 तक स्वच्छ बीएस (यूरो) – IV/V ईंधन विनिर्देशों को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता में सुधार हेतु तेल रिफाइनरियों को 80000 करोड़ रुपयों के बड़े निवेश की जरूरत होगी.
यह उल्लिखित राशि बीएस–V मानकों के लिए जरूरी होगी.
बीएस–V और बीएस–VI में तकनीकी तौर पर बहुत अधिक फर्क नहीं है.
बीएस–VI मानकों के पारगमन के लिए आवश्यक इस विशाल निवेश की वजह से ऑटोमोबाइल उद्योग इसका विरोध कर रहा है.
उद्योग का कहना है कि इससे उनके उत्पादन लागत में बढ़ोतरी होगी.

  • भारत स्टेज नॉर्म्स (भारत स्टेज मानकों) के बारे में-
  • भारत स्टेज उत्सर्जन मानकों को आरए माशेलकर समिति द्वारा की गई सिफारिशों के मद्देनजर वर्ष 2000 में शुरु किया गया था.
  • ये वे उत्सर्जन मानक हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने मोटर वाहन समेत आंतरिक दहन इंजन उपकरण से होने वाले वायु प्रदूषण को विनियमित करने के लिए स्थापित किया था.
  • पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्थापित समयसीमा और मानकों के अनुसार अलग– अलग मानदंडों को लागू किया जाता है.
  • सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफक्चरर्स (एसआईएएम) ने अपने ' द ऑटो फ्यूल पॉलिसी 2003' में प्रौद्योगिकी विकसित करने में लगने वाले समय को कम कर एक वर्ष करके बीएस–VI मानकों को 2023 तक लागू करने की अनुशंसा की थी.
  • केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2015 में जारी अधिसूचना के मसौदे के अनुसार बीएस–V मानकों को 2019 और बीएस– VI मानकों को 2021 में लागू करने की बात कही गई है.

आईसीसी द्वारा मनीग्राम इंटरनेश्नल को इवेंट पार्टनर बनाने की घोषणा

  • 11-JAN-2016
  • धन हस्तांतरण और भुगतान सेवा प्रदाता अंतरराष्ट्रीय कम्पनी मनीग्राम इंटरनेश्नल को 11 जनवरी 2016 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा इवेंट पार्टनर नियुक्त किया.
  • आईसीसी और मनीग्राम के मध्य यह समझौता आठ वर्षों(2016 से 2023) के लिए किया गया है.
  • विदित हो आईसीसी और मनीग्राम ने वर्ष 2015 में अपनी पांच वर्ष पुरानी साझेदारी पूरी की है. इन पाँच वर्षों में आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 वेस्ट इंडीज 2010, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 का आयोजन किया गया.
  • आठ वर्षों की इस साझेदारी में दो आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और दो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान कुल 17 टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे.
    मनीग्राम एक अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर कम्पनी है इसका मुख्यालय टेक्सास, यूएस में हैं

अफगानिस्तान में शांति के मुद्दे पर पाकिस्तान में चार देशों का सम्मेलन
11-JAN-2016


अफगानिस्तान में शांति के मुद्दे पर 11 जनवरी 2016 को चार देशों की बैठक इस्लामाबाद में संपन्न हुई. इस सम्मेलन में तालिबान से बातचीत शुरू करने की प्रक्रिया पर विचार किया गया.

  • इस बैठक में चीन, अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रतिनिधि शामिल हुए. अफगानिस्तान में तालिबान 14 साल से अशांति फैलाए हुए है. बैठक में तालिबान का प्रतिनिधि शामिल नहीं किया गया.

तालिबानसेसंबंधितमुख्यतथ्य:
तालिबान, पश्तो शब्द तालिब से बना है. जिसका अर्थ है विद्यार्थी. तालिबान अफगानिस्तान का एक कट्टर इस्लामी राजनीतिक आंदोलन है. यह वर्ष 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान मंस सत्ता में रहा. अमेरिका ने हमला कर इसे सत्ता से हटा दिया. तब से यह अमेरिकी और विदेशी सेना तथा विदेश समर्थक सरकार के खिलाफ हिंसात्मक युद्ध चला रहा है. सत्ता में रहते समय इसने कट्टर शरीया कानून लागू किया था.
बुर्किना फासो के राष्ट्रपति ने पॉल काबा थियेबा को प्रधानमंत्री घोषित किया
11-JAN-2016
बुर्किना फासो के राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिस्टियन काबोर ने 7 जनवरी 2016 को अर्थशास्त्री पॉल काबा थियेबा को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया.

लगभग तीन दशक बाद देश के नए राष्ट्रपति द्वारा शपथ लिए जाने के एक सप्ताह बाद यह घोषणा की गयी. बुर्किना फासो में राष्ट्रपति के लिए नवम्बर 2015 में चुनाव हुए थे.

56 वर्षीय थियेबा लम्बे समय तक आइवरी कोस्ट में पश्चिमी अफ़्रीकी देश के केंद्रीय बैंक बीसीईएओ के अर्थशास्त्री रहे. ब्लेज कॉम्पाओर के 27 वर्ष तक सत्ता पर बने रहने के बाद पहली बार थियेबा एक नयी सरकार का गठन करेंगे.

कॉम्पाओर वर्ष 1987 से शासन में बने रहने के बाद अक्टूबर 2014 में सत्ता से निष्कासित किये गये.

अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का अहमदाबाद में शुभारम्भ

11-JAN-2016

  • गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने 10 जनवरी 2016 को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर राज्यपाल ओ.पी. कोहली की मौजूदगी में 'अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव-2016' का उद्घाटन किया.
    गुजरात पर्यटन निगम की ओर से आयोजित पतंगोत्सव(काइट फेस्टिवल) में दुनिया के 31 देशों के अलावा देश के 27 राज्यों के पतंगबाज भाग लेंगे.
  • यह उत्सव 14 जनवरी तक चलेगा.
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य में महिला शक्ति की भागीदारी वाले पतंग निर्माण के इस गृह उद्योग का आर्थिक कारोबार अब 750 करोड़ रुपए तक जा पहुंच गया है.
  • अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव एक साथ सूरत, वडोदरा, राजकोट, पोरबंदर, मांडवी, बोटाड, सुरेंद्रनगर, और मोधेरा सहित राज्य के अन्य शहरों में आयोजित किया जाता है.
  • इस वर्ष पतंग महोत्सव में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अर्जेन्टीना, चीन, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, इंडोनेशिया, कंबोडिया, इजरायल, मकाउ, फ्रांस, मलेशिया, जर्मनी, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, इटली, सिंगापुर, स्विटजरलैंड, यूके, यूक्रेन, पोलैंड, अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, तुर्की और वियतनाम सहित 31 देश के पतंगबाज अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
  • गुजरात का यह पतंग उत्सव उत्तरायण का प्रतिनिधित्व करता है जो भारतीय कैलेंडर के अनुसार गर्मियों की शुरूआत को प्रदर्शित करता है.
  • उत्तरायण का अर्थ होता है सूर्य का वापस आना फसल के इस मौसम को मकर संक्रांति कहा जाता है जो की भारत में सबसे महत्वपूर्ण फसल मौसमों में से एक है.

11वां विश्व हिंदी दिवस मनाया गया

11-JAN-2016

11वां विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2016 को मनाया गया. इस अवसर पर विदेश मंत्रालय ने अपने विभागों में राजभाषा के महत्व को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.

यह पहली बार 10 जनवरी 2006 को मनाया गया था. यह 14 सितम्बर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय हिंदी दिवस का ही एक भाग है.

राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा के तौर पर अपनाये जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

विश्व हिंदी दिवस में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जबकि राष्ट्रीय हिंदी दिवस में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

हिंदी
•    हिंदी विश्व की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.
•    भारत में लगभग 258 मिलियन लोगों की यह मातृभाषा है.
•    यह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान में बोली जाने वाली मुख्य भाषा है.
•    एशिया के बाहर यह फिजी की राजभाषा है. फिजी के संविधान में 3 भाषाओं  - इंग्लिश, फीजियन एवं हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है.
•    हिंदी 20 देशों में बोली जाती है तथा विश्व की 150 यूनिवर्सिटीज़ में पढाई जाती है.

संविधानमेंहिंदी

संघ की राजभाषा नीति अनुच्छेद 120 (भाग-5), अनुच्छेद 210 (भाग-6) एवं अनुच्छेद 343, 344 के भाग 17 के तहत व अनुच्छेद 348 से 351 तक इसे विस्तार से समझाया गया है.

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू

11-JAN-2016

केंद्र सरकार ने 9 जनवरी 2016 को जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने की घोषणा की. जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के 7 जनवरी 2016 को हुए आकस्मिक निधन के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया में लग रहे देरी की वजह से यह निर्णय लिया गया.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की सिफारिश के आधार पर राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुशंसा को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी. जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद शोक में डूबी उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती द्वारा कुछ दिनों तक मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से मना करने के मद्देजनर राज्य में राज्यपाल शासन लगाना पड़ा.

विदित हो कि जम्मू-कश्मीर के संविधान के भाग 92 में उल्लिखित प्रावधानों (मुख्य रूप से राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति) के तहत यहाँ राज्यपाल शासन लागू किया गया.

कवि बालकृष्ण गर्ग वर्ष 2015 के हरिकृष्णा देवासरे बालसाहित्य सम्मान से सम्मानित

11-JAN-2016

कवि बालकृष्ण गर्ग को 8 जनवरी 2016 को वर्ष 2015 के हरिकृष्णा देवासरे बालसाहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया.

उन्हें यह पुरस्कार उनके ‘बल गीत’ नामक कविता संग्रह के लिए दिया गया है यह कविता संग्रह बच्चों को समर्पित है.

ज्ञात हो यह इस पुरस्कार का दूसरा संस्करण था.

बालकृष्ण गर्ग को यह पुरस्कार साहित्य अकादमी अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी और नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा द्वारा प्रदान किया गया.

इसके अतिरिक्त के योगेंद्र कुमार और हेम भटनागर को भी बाल साहित्य में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

हरिकृष्णादेवासरेबालसाहित्यसम्मान

• यह पुरस्कार वर्ष 2014 में बाल साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले कवि हरिकृष्णा देवासरे की स्मृति में 2014 में स्थापित किया गया.
• इस सम्मान में पुरस्कार के रूप में 75000 रुपए नकद, एक शॉल और प्रशस्ति पत्र शामिल है.
• ज्ञात हो हरिकृष्णा देवासरे का वर्ष 2013 में निधन हो गया था. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन बाल साहित्य को समर्पित कर दिया.

नेपाल, यूनिसेफ के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य चुना गया

11-JAN-2016

नेपाल को 9 जनवरी 2016 को यूनिसेफ के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य चुना गया है और इस सदस्यता के तहत वह एशिया-प्रशांत देशों के समूह का प्रतिनिधित्व करेगा.

इस बोर्ड में नेपाल का कार्यकाल वर्ष 2016 से 2018 तक का होगा.

संयुक्त राष्ट्र में नेपाल के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद भट्टारई को भी सर्वसम्मति के साथ कल कार्यकारी बोर्ड के ब्यूरो का उपाध्यक्ष चुना गया.

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष में अपने चयन के साथ ही नेपाल को संयुक्तराष्ट्र के कामकाज में योगदान करने का एक और अवसर मिल गया है. इस बार उसे विशेष तौर पर बच्चों के लिए काम करने वाली इसकी एजेंसी को रणनीतिक निर्देशन उपलब्ध करवाने का अवसर मिला है.

नेपाल अन्य चीजों के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि यूनिसेफ की गतिविधियां प्राप्तकर्ता देशों की जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूपहों. ये विशेषकर उन देशों के अनुकूल हों, जो कि संघर्ष से उबर रहे हैं या फिर प्राकृतिक आपदा के कारण किसी मानवीय संकट से जूझ रहे हैं.

नेपाल ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सदस्य के रूप में अपना दो साल का कार्यकाल(2013-15) पूरा किया है.

उसने यूएनडीपी के कार्यकारी बोर्ड में एशिया-प्रशांत क्षेत्र से उपाध्यक्ष के रूप में भी वर्ष 2015 में ही अपना कार्यकाल पूरा किया है.

नेपाल वर्ष 1982-85, 1992-95 और 2002-04 तक कार्यकारी बोर्ड में रहकर यूनिसेफ में अपना योगदान कर चुका है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया

11-JAN-2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 जनवरी 2016 को रांची (झारखंड) में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह सम्मलेन तीन दिनों तक चलेगा.

निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि बंगाली साहित्य, भाषा और संस्कृति की महान परंपराओं की उत्पत्ति 'चार्यापदा' काल की है. यह एक बंगाली संकलन है, जिसे विख्यात विद्वान हाराप्रसाद शास्त्री द्वारा 1907 में नेपाल में खोजा गया था.
विदित हो कि निखिल बंग साहित्य सम्मेलन को शुरुआत में प्रबासी बंग साहित्य सम्मेलन के रूप में जाना जाता था. इसकी शुरुआत वर्ष 1922 में हुई थी. वर्ष 1923 में हुए वाराणसी सत्र में इसे रवींद्र नाथ टैगोर का संरक्षण प्राप्त हुआ. अन्य दिग्गजों के साथ-साथ रवींद्र नाथ और काजी नजरूल इस्लाम द्वारा रचित गीत, संगीत ने राष्ट्र निर्माण में एक प्रमुख भूमिका निभाई.

पहली महिला फार्मूला वन चालक मारिया टेरेसा डी फिलिप्स का निधन

11-JAN-2016

विश्व की पहली महिला फार्मूला वन चालक मारिया टेरेसा डी फिलिप्स का 8 जनवरी 2016 को इटली में निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थी.

फिलिप्स ने पांच विश्व चैम्पियनशिप ग्रां प्री में भाग लिया, परन्तु वह किसी भी चैम्पियनशिप में विजेता नहीं बन सकीं.

खेल के रूप में उनका कैरियर ज्यादा सफल नहीं रहा परन्तु पुरुष प्रधान इस खेल में उन्हें एक मार्गदर्शक के रूप में जाना जाता है.

मारियाटेरेसाडीफिलिप्सबारेमें
• फिलिप्स का जन्म 11 नवंबर 1926 को नेपल्स, इटली में में हुआ उन्होंने अपने रेसिंग कैरियर की शुरुआत मात्र 22 वर्ष की आयु में की.
• उन्होंने सालेर्नो से कावा डी टेरें के मध्य आयोजित 10 किमी की रेस में फिएट 500 की ड्राइविंग, कर पहल जीती दर्ज की थी.
• फॉर्मूला वन में भाग लेने से पहले वह हिल क्लाइम्बिंग और एंड्यूरेन्स रेसिंग में भी भाग ले चुकी थीं.
• फिलिप्स  ने वर्ष 1956 में आयोजित नेपल्स ग्रां प्री में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.
• उन्हें 18 मई 1958 को मोनाको ग्रां प्री प्रवेश करने का मौका मिला. जो की वर्ष 1958 के फार्मूला वन सीजन की दूसरी रेस थी.

स्टानिस्लास वावरिंका ने लगातार तीसरी बार चेन्नई ओपन ख़िताब जीता

11-JAN-2016

स्टानिस्लास वावरिंका ने 10 जनवरी 2016 को चेन्नई ओपन ख़िताब जीता. चेन्नई के एसडीटी टेनिस स्टेडियम में आयोजित मैच में उन्होंने बोरना कोरिच को 6-3, 7-5 से हराया.

वावरिंका ने चेन्नई ओपन चौथी बार जीता लेकिन यह उनकी लगातार तीसरी जीत है. उन्होंने पहली बार वर्ष 2011 में यह ख़िताब हासिल किया था.

•    वावरिंका ने टूर्नामेंट जीत के साथ 75700 डॉलर इनामी राशि भी अपने नाम की साथ ही उन्होंने 250 एटीपी अंक भी हासिल किये.
•    वावरिंका ने इससे पहले यहां 2011, 2014 और 2015 में खिताबी जीत हासिल की थी.
•    2013 में वावरिंका ने फ्रांस के बेनोइट पियरे के साथ युगल खिताब भी जीता था.
•    वावरिंका इस प्रकार तीन लगातार जीत दर्ज करने वाले नौंवें खिलाड़ी बन गये हैं. 
•    30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने करियर का यह 12वां ख़िताब जीता जो हार्ड कोर्ट पर उनका आठवां ख़िताब है.
•    इस वर्ष का पुरुष युगल खिताब ऑस्ट्रेलिया के ओलीवर माराक और फ्रांस के फेब्रिस मार्टिन ने जीता. 
•    फाइनल में इन दोनों ने अमेरिका के आस्टीन क्राइजेक और फ्रांस के बोनोइट पियरे को 6-3, 7-5 से हराया.

प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार रवींद्र कालिया का निधन

11-JAN-2016

वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार रवींद्र कालिया का 9 जनवरी 2016 को निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे.

लीवर की शिकायत के बाद रवींद्र कालिया को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रवींद्र कालिया ज्ञानपीठ के निदेशक रहे थे.

रवींद्र कालिया का हस्तक्षेप साहित्य के कई क्षेत्रों में रहा. उन्होंने कहानी, उपन्यास, संस्मरण, व्यंग्य और संपादकीय जैसी कई विधाओं में अपने काम से शानदार मिसालें पेश कीं.

•    रवींद्र कालिया के कहानी संग्रह में “नौ साल छोटी पत्नी”, “काला रजिस्टर”, “जरा सी रोशनी”, “गरीबी हटाओ”, “उमर तक” और “रवींद्र कालिया की कहानियां” शामिल रहे. 
•    उपन्यास में “17 रानडे रोड”, “ए बी सी डी” और “खुदा सही सलामत” प्रमुख हैं.
•    रवींद्र कालिया के संस्मरणों में गालिब छूटी शराब, रवींद्र कालिया के संस्मरण, कामरेड मोनालिजा और स्मृतियों की जन्मपत्री शामिल हैं. 
•    इसके अलावा उनके व्यंग्यों में नींद क्यों रात भर नहीं आती और राग मिलावट मालकौंस प्रमुख हैं.
•    रवींद्र कालिया ने संपादन के क्षेत्र में भी प्रसिद्धी हासिल की. उन्हें नया ज्ञानोदय का संपादन अपने हाथ में लेकर उसे हिंदी साहित्य जगत के एक अनिवार्य पाठन में बदल दिया. इसके अलावा उन्होंने वागर्थ, गंगा जमुना, वर्ष (अमरकांत पर एकाग्र), मोहन राकेश संचयन, अमरकांत संचयन सहित अनेक पुस्तकों का संपादन भी किया.
•    रवींद्र कालिया को कई सम्मान और पुरस्कार भी मिले. इनमें पंजाब सरकार की तरफ से मिला शिरोमणि साहित्य सम्मान, यूपी हिंदी संस्थान की तरफ से लोहिया सम्मान, यूपी हिंदी संस्थान का प्रेमचंद स्मृति सम्मान, एमपी साहित्य अकादमी का पदुमलाल बक्शी सम्मान प्रमुख हैं.
उनके निधन का समाचार सुनकर साहित्य जगत स्तब्ध है. रवींद्र कालिया की पत्नी ममता कालिया का नाम भी साहित्य जगत में सम्मान के साथ लिया जाता है.

सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ब्रिसबन टेनिस ट्रॉफी जीती

11-JAN-2016

सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने 9 जनवरी 2016 को डब्ल्यूटीए ब्रिसबन टेनिस ट्रॉफी जीती. ब्रिसबन में खेले गये फाइनल मुकाबले में भारत और स्विट्ज़रलैंड की खिलाड़ी ने जर्मनी की एंजलिक कर्बर एवं एंड्रिया पेट्कोविक को 7-5,6-1 से हराया.

इस जोड़ी ने इससे पहले यूएस ओपन, ग्वांगझू, वुहान, बीजिंग और डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताब जीते थे. सानिया-हिंगिस की यह एक साथ लगातार 26वीं जीत है.

वे अब लगातार 28 जीत के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से दो कदम दूर रह गई हैं. यह रिकॉर्ड वर्ष 1994 में गिगि फर्नांडीज और

नताशा वेरेवा द्वारा बनाया गया था.

रोहित शर्मा पर्थ के मैदान पर वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

12-JAN-2016

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरिज के पहले वनडे मैच में 12 जनवरी 2016 को रोहित शर्मा ने 122 गेदों में सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही पर्थ के मैदान में सेंचुरी लगाने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

  • इससे पहले कोई भी इंडियन क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में पर्थ में सेंचुरी नहीं लगा पाया है. हालाँकि यह मैच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाबाद 171 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में यहां तीन विकेट पर 309 रन बनाए.
  • मुंबई के बल्लेबाज ने पर्थ में कई रिकार्ड बनाए जिसमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर किसी बल्लेबाजी का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है.
  • रोहित ने वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्डस का 153 रन का 37 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा.
  • रोहित ने 163 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 13 चौके और सात छक्के जड़े.
  • रोहित शर्मा से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर वनडे खेलते हुए शतक लगाने वाले खिलाड़ी सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्‍मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और गौतम गंभीर हैं.
  • सबसे पहले गांगुली ने 1999-2000 में मेलबर्न में यह कारनामा किया था.
  • उन्‍होंने कार्लटन एंड यूनाइटेड सीरीज के तीसरे मैच में शतक लगाया था.
  • भारत यह मैच भी हार गया था.
  • वीवीएस लक्ष्‍मण ने ऑस्‍ट्रेलिया में उसके खिलाफ खेलते हुए दो वनडे में शतक बनाए हैं.
  • 2004 में उन्‍होंने ब्रिस्‍बेन में 103 और सिडनी में 106 रन बनाए.
  • दोनों मैचों में उन्‍होंने नाबाद पारी खेली.
  • सचिन तेंदुलकर ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे खेले जिनमे 9 में शतक बनाए.
  • ऑस्‍ट्रेलिया में खेलते 17 साल बाद केवल एक ही शतक उनके नाम है.
  • उन्‍होंने 2008 कॉमनवेल्‍थ बैंक सीरीज के पहले फाइनल में 117 रन की नाबाद पारी खेली थी और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
  • युवराज सिंह ने 2004 में वीबी सीरीज में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 139 रन बनाए थे. इस मैच में भी टीम हार गई थी.
  • 2008 में गौतम गंभीर ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए सिडनी में 113 रन बनाए.
  • रोहित 171 रन बनाते ही ऑस्‍ट्रेलिया में सबसे ज्‍यादा व्‍यक्‍तगत स्‍कोर बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था.
  • रोहित दूसरे ऐसे भारतीय बल्‍लेबाज हैं जिन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया में वनडे मैचों में तीन सेंचुरी जड़ी हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्‍मण के नाम था.
  • पर्थ में रोहित के 171 रन बनाते ही गैर-ऑस्‍ट्रेलियन बल्‍लेबाज द्वारा बनाया सर्वाधिक स्‍कोर है. हालांकि पर्थ का उच्चतम स्‍कोर ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम है उन्‍होंने 178 रन बनाए.
  • ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 1000 रन भी पूरे कर लिए है, यह लक्ष्‍य उन्‍होंने 19 पारियों में हासिल किया है.

फीफा बेलोन डिओर पुरस्कारों की घोषणा

12-JAN-2016

फीफा बेलोन डिओर पुरस्कारों की घोषणा 11 जनवरी 2016 को कोंग्रेसहौस, ज्यूरिख में कारी गई. इन पुरस्कार विजेताओं का चयन विभिन्न राष्ट्रीय टीमों के कोचों और कप्तानों के अतिरिक्त

फीफा और फ्रांस फुटबॉल द्वारा आमंत्रित किए गए अंतरराष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा की गई.

पूरी चुनावी प्रक्रिया की देखरेख प्राइसवाटरहाउसकूपर्स(पीडब्ल्यूसी) स्विट्जरलैंड द्वारा की गई.

यह इस पुरस्कार का छठवां संस्करण था.

समारोह के दौरान निम्न लोगों को निम्न श्रेणी में सम्मानित किया गया

• फीफाबैलोनडीओरपुरस्कार के लिए 165 राष्ट्रीय टीम के कोच, 162 राष्ट्रीय टीम के कप्तान और 171 मीडिया के प्रतिनिधियों वोट दिया. इस वोटिंग में लियोनेल मेसी को विजेता चुना गया. उन्हें 41.33% मत प्राप्त हुए. 
• फीफाविमेंसवर्ल्डप्लेयरऑफ़इयर का विजेता अमरीका की कार्ली ल्योड को जुना गया. इस पुरस्कार के लिए 136 राष्ट्रीय टीम के कोच, 135 राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और 106 मीडिया के प्रतिनिधियों ने वोट किया.
• इसके अतरिक्त स्पेन के लुईस एनरिक को मेनवर्ल्डकोच सम्मान से सम्मानित किया गया.
• यूएसए की जिल एलिस को वीमेंसवर्ल्डकोच सम्मान से सम्मानित किया गया.
• फेयरप्लेएवार्डका सम्मान सारे फूटबल ओर्गनाइज़ेशन को दिया गया जिन्होंने वर्ष 2015 में मध्य पूर्व में नागरिक युद्ध के चलते प्रवासी लोगों को सहारा दिया.
• खेल में तकनीक आदि के लिए दिए जाने वाले पुस्कासएवार्डके लिए ब्राज़ील के लीरा वेन्डेल को चुना गया. उन्होंने पिछले वर्ष एक मैच के दौरान ‘बाइसिकल किक’ मार कर गोल किया था जिसे दर्शकों से भारी प्रसंशा प्राप्त हुई.
• इसके अतिरिक्त मैनुअल न्यूर, थियागो सिल्वा, मार्सेलो, सर्जियो रामोस, दानी अल्वेस, एन्ड्रेस इनिएस्ता, लूका मोडरिक, पॉल पोग्बा, नेमार, लियोनेल मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फीफा/फीफाप्रोवर्ल्ड XI 2015’के लिए चुना गया.

ज्ञात हो 2010 में फीफा वर्ल्ड प्लेयर और फ्रांस के फुटबॉल बैलोन डीओर पुरस्कार का विलय कर दिया गया था.

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने साइट्रिक्स सिस्टम्स की दो श्रृंखलाओं के अधिग्रहण की घोषणा की

12-JAN-2016

वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने 11 जनवरी 2016 को साइट्रिक्स सिस्टम्स की दो श्रृंखलाओं के अधिग्रहण की घोषणा की. इसके तहत साइट्रिक्स सिस्टम्स के क्लाउडप्लैटफार्म और क्लाउडपोर्टल बिजनस मैनेजर उत्पादों का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने अधिग्रहण राशि की घोषणा नहीं की.

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के अनुसार, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड ने अपनी अमेरिकी अनुषंगी के जरिए साइट्रिक्स सिस्टम्स की स्विस अनुषंगी साइट्रिक्स सिस्टम्स इंटरनेशनल जीएमबीएच के साथ समझौता किया है ताकि परिसंपत्ति खरीद सौदे में साइट्रिक्स सिस्टम्स की क्लाउडप्लैटफार्म और क्लाउडपोर्टल बिजनस मैनेजर उत्पाद श्रृंखला का अधिग्रहण किया जा सके. इससे पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के एक्सलराइट के उत्पादों के पोर्टफोलियो में नए उत्पाद जुड़ेंगे.

राजस्थान: बॉर्डर पर अलर्ट के बाद अब सेना का ऑपरेशन सर्द हवा

12-JAN-2016

पठानकोट में पाक आतंकी हमले के बाद राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ ने  ऑपरेशन सर्द हवा शुरू कर दिया है. 17 जनवरी 2016 को शुरू होने वाली बीएसएफ की इस एक्सरसाइज को समय से पहले 11 जनवरी 2016 से पहले आरम्भ किया गया है.

राजस्थानबॉर्डरपरबीएसएफकारेडअलर्टजारी-

  • यह ऑपरेशन गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर हर साल शुरू किया जाता है, लेकिन इस बार इसकी अवधि बढ़ा दी गई है.
  • देश की पश्चिमी सीमा पर शीतलहर व धुंध के चलते सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है.
  • समूची पश्चिमी सीमा पर बीएसएफ विशेष एक्सरसाइज ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा शुरू किया है.
  • यह ऑपरेशन 30 जनवरी तक चलेगा.
  • कड़ाके की ठंड के साथ ही सीमाई क्षेत्र इन दिनों कोहरे की चपेट में है. ऐसे में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए बॉर्डर पर होने वाली हलचल पर चौकस निगरानी के लिए बीएसएफ ऑपरेशन सर्द हवा चला रही है.
  • इस अभियान में बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी व जवान हिस्सा लेंगे.

क्याहैऑपरेशनसर्दहवा-

  • ऑपरेशन सर्द हवा में सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है.
  • चप्पे चप्पे पर बीएसएफ के जवान 24 घंटे निगरानी करेंगे.
  • इसके साथ ही कैमल व व्हीकल पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया जाएगा.
  • सीमा चौकियों के पीछे रियर नाका भी लगाया जाएगा.
  • सेना के अनुसार विपरीत परिस्थितियों में बॉर्डर सेफ्टी में किस तरह मजबूती लाई जाए, उसका आंकलन भी इस ऑपरेशन सर्द हवा में किया जाएगा.

ऑपरेशनअलर्टमेंपेट्रोलिंगबढ़ाईगई-

  • बॉर्डर पर बढ़ रहे तनाव के बीच सेना.की यह एक्सरसाइज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
  • बॉर्डर प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ ही ऑपरेशन अलर्ट में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है.
  • रात में पहरेदारी के लिए चौकियों की संख्या में इजाफा किया गया है.
  • वैसे ऑपरेशन अलर्ट में सीमा सुरक्षा बल अपने सभी हथियार जो कि आमतौर पर हेड क्वाटर पर रहते हैं उन्हें भी इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बॉर्डर पर ले जाकर उपयोग करेगा.
  • ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारी बॉर्डर पर तैनात रह कर हर अवांछनीय नापाक गतिविधियों पर अपनी नजर रखेंगे.
  • जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर जवानों की नफरी के साथ ही अपने अधिकारियों को बॉर्डर पर डटे रहने के दिशा निर्देश दिए हैं.
  • जैसलमेर में 30 जनवरी तक के लिए राजस्थान से लगी पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशनल २३ क्रियाकलापों में और ज्यादा मजबूती लाने व विपरित परिस्थितियों बॉर्डर गार्डिंग के तौर तरीकों में पैनापन लाने के लिए बीएसएफ ने ऑपरेशन एलर्ट एक्सरसाईज सर्द हवा शुरु किया.
  • सीमा क्षेत्र में अन्जान व संदिग्ध व्यक्तियों को देखते ही गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जा रही है.
  • बीएसएफ के जवान गांवों में जाकर लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं.
  • गुप्तचर एजेन्सियां भी अपने स्तर पर गांव-गांव सम्पर्क कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
  • ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी.

सीमासेचलेंगेऑफिस-

  • ऑपरेशन के दौरान बटालियान के ऑफिस सीमा की चौकियों से संचालित होंगे. कमाण्डेंट, उप कमांडेंट तथा अन्य अधिकारी जवानों के बीच रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे.
  • बोर्डर क्षेत्र की पैट्रोलिंग टीम अब दो गुनी मेहनत करते हुए सीमा की रक्षा व क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए व्यक्तियों की तलाश में लगी हुई है.
  • बल के अधिकारियों ने बताया कि खाजूवाला सीमा सुरक्षा बल के अन्र्तगत आने वाली बीओपी पर लाइटिंग सुविधा व फैसिंग की समय समय पर जांच की जा रही है.
  • मुख्यालय के अन्र्तगत बीओपी में आने वाली सारी फैसिंग पूर्ण तया सही है वहीं समय-समय पर इसकी जांच की जा रही है.
  • आतंकी घटनाओं के द्रष्टिगत पडोसी देशों की सीमाओं पर गश्त के साथ एसएसबी को भी अलर्ट कर दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा जल्लीकट्टू खेल पर जारी अधिसूचना पर रोक लगाई

12-JAN-2016

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा जल्लीकट्टू खेल पर जारी अधिसूचना पर 12 जनवरी 2016 को रोक लगा दी.

इससे पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मांग पर पोंगल के दौरान सांड़ अथवा बैलों को काबू करने वाले खेल (जल्लीकट्टू) को मोदी सरकार ने मंजूरी प्रदान की थी. तमिलनाडु में इस खेल पर 2011 से प्रतिबन्ध लगा था.

विभिन्न गैर सरकारी संगठनों द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को इस मामले में नोटिस भी जारी किया है.

प्रतिबन्धकेकारण
•    इस परंपरागत खेल में सांड़ अथवा बैलों के साथ क्रूरता के कई मामले सामने आए थे जिनके चलते इस पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया.
•    वर्ष 2011 में पर्यावरण मंत्रालय ने जल्लीकट्टू पर रोक लगाई थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस प्रतिबन्ध को सही ठहराया था.
•    जल्लीकट्टू में सांड़ को काबू करने वाले व्यक्ति को लाखों रुपए का इनाम दिया जाता है. यह स्पेन में होने वाली बुल फाइट से मिलता-जुलता खेल है.

इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा कुछ विशेष नियमों के तहत मंजूरी दी गयी थी. केंद्र सरकार द्वारा जारी इस अधिसूचना में निम्न बिंदु शामिल थे:
•    पर्यावरण मंत्रालय ने 8 जनवरी 2016 को तमिलनाडु में जल्लीकट्टू, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, केरल और गुजरात में बैलगाड़ी दौड़ को मंजूरी दी थी.
•    सरकार के अधिसूचना में कहा था कि इन परंपरागत खेलों के दौरान जानवरों के साथ क्रूरता न हो तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों.
•    जल्लीकट्टू के दौरान सांड़ या बैलों को 15 मीटर के दायरे के अंदर ही काबू किया जाए.
•    बैलगाड़ी दौड़ एक खास तरह के ट्रैक पर कराई जाए, जो दो किलोमीटर से अधिक लंबा न हो.

आशीष सर्राफ एयरबस ग्रुप के उपाध्यक्ष नियुक्त

12-JAN-2016

विश्व की प्रमुख एरनॉटिक्स और स्पेस संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी एयरबस ग्रुप ने भारतीय मूल के आशीष सर्राफ को 11 जनवरी 2016 को एयरबस ग्रुप का उपाध्यक्ष नियुक्त किया. वे मुख्य रूप से भारत सरकार की मेक इन इंडिया संबंधी एयरबस ग्रुप के कार्यों को देखेंगे तथा कंपनी के भारतीय कारोबार को नई दिशा देंगे.

एयरबस ग्रुप ने मेक इन इंडिया मिशन के लिए आशीष सर्राफ को उद्योग विकास, रणनीतिक साझेदारी और ऑफसेट सेक्शन का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है. आशीष सर्राफ इससे पहले टाटा सिकोर्स्की के साथ काम कर रहे थे. इन नए पद की जिम्मेदारी लेते हुए आशीष अब ग्रुप के भारतीय कारोबार को एक नई दिशा देने का काम करेंगे. आशीष को मेक इन इंडिया के अवसरों को भुनाने के लिए नई रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है, जो कि कंपनी के लिए बेहतर साबित हो.

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई मेक इन इंडिया का मकसद देश को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना है. सरकार ने ऐसे 25 महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की है, जिनमें भारत विश्व स्तर पर अग्रणी बन सकता है. इनमें ऑटोमोबाइल, रसायन, सूचना तकनीक, दवा, कपड़ा, बंदरगाह, उड्डयन, चमड़ा, पर्यटन-हॉस्पिटैलिटी और रेलवे जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के यौन शोषण पर सख्त सज़ा के प्रावधान का सुझाव दिया

12-JAN-2016

सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी 2016 को जारी एक सुझाव के अंतर्गत संसद से कहा कि वह बच्चों से रेप और यौन उत्पीड़न करने वाले दोषियों को सख्त सजा देने के लिए कानून बनाए. 

जस्टिस दीपक मिश्रा और एनवी रमना की पीठ ने सरकार को यह निर्देश देने से इनकार कर दिया कि बच्चों के बलात्कारियों को बंध्याकरण (नपुंसक) बनाने का अतिरिक्त दंड दिया जाए. साथ ही कोर्ट ने कहा कि संसद “बच्चा” शब्द को फिर से परिभाषित करे और यौन शोषण करने वालों को सख्त दंड देने की व्यवस्था करे.

पीठ सुप्रीम कोर्ट महिला वकील संगठन की याचिका पर विचार कर रही थी. कोर्ट ने इस पर सुनवाई के लिए अटॉर्नी जरनल को भी बुलवाया था लेकिन रोहतगी ने कहा कि कोर्ट दंड देने की व्यवस्था नहीं कर सकता यह संसद का अधिकार है. कोर्ट ने दुष्कर्मी को बंध्याकरण की सजा देने की महिला वकीलों की मांग ठुकरा दी क्योंकि सज़ा तय करने का अधिकार विधायिका का है.

•    क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 में 38172 नाबालिग दुष्कर्म की शिकार हुई थीं और 2014  में यह आंकड़ा बढ़ कर 89423 पर पहुंच गया. 
•    याचिकाकर्ता ने कहा है कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण का 2012 में लाया गया कानून नाबालिगों को यौन हमलों से बचाने में विफल रहा है.
•    मद्रास हाईकोर्ट ने अक्तूबर 2015 में केंद्र सरकार से कहा कि था बच्चों से रेप करने वालों को नपुंसक बनाने पर विचार किया जाए ताकि नाबालिगों पर यौन हमला करने वालों में डर पैदा किया जा सके.
•    रूस, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, यूएस, न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना में बच्चों से रेप करने वालों को नपुंसक बनाने का प्रावधान है.

हरियाणा के पंचायत चुनाव में 21 साल की बेटी सरपंच निर्वाचित

12-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' अभियान को हरियाणा राज्य के जनपद फतेहाबाद की ग्राम पंचायत सालमखेड़ा के लोगों ने 10 जनवरी  2016 को 21 साल की बेटी को सरपंच चुनकर सार्थक किया है.

हाल ही में सालमखेड़ा से अलग होकर बनी नई पंचायत चबलामौरी की अब 21 वर्षीय युवा सरपंच रेखा रानी के कारण देश व्यापी पहचान बन गयी है.देश में अब तक हुए पंचायत चुनाव के इतिहास में यह पहला मौका है.

बर्गरबेचतीहैंरेखा

युवा रेखा रानी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी निर्मल कौर को 219 वोटों से पराजित किया. रेखा रानी 12 वीं तक पढ़ी है और चंडीगढ़ में बर्गर बेचने का काम करती हैं.

सेल्फीविदडॉटर'

पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान का आइडिया सुनील जागलान  ने दिया था.

लैंगिक शिक्षा को स्नातक स्तर पर अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बना तेलंगाना

12-JAN-2016

वर्ष 2016 के जनवरी माह में तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जिसने स्नातक स्तर पर लैंगिक शिक्षा को अनिवार्य कर दिया.

इस संबंध में राज्य सरकार ने ‘टूवार्डस अ वर्ल्ड्स ऑफ़ इक्वल्स” नामक एक द्विभाषी पाठ्यपुस्तक जारी की है. इस पुस्तक को वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जेएनटीयू) ,हैदराबाद से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है.

पुस्तककेबारेमें

• इस पुस्तक की सूचना को सिर्फ महिलाओं के प्रति किए जा रहे अपराध तक सीमित नहीं किया गया है. इसके अतरिक्त पुस्तक में राज्य की महिला लेखकों की जानकारी, अर्थशास्त्र और राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं के कार्यों की भी चर्चा की गई है.
• पुस्तक में महिला केंद्रित इतिहास और स्त्री-पुरुष संबंधों जैसे जटिल विषयों पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया है.
• पुस्तक में विश्व में महिलाओं द्वारा किए गए आंदोलनों जैसे एफ्रो-अमेरिकन आन्दोलन, कैरिबियन आन्दोलन, अफ्रीकी आन्दोलन, दलित और अल्पसंख्यक महिलाओं के राजनीतिक आंदोलनों को स्थान दिया गया है.
• इसके अतरिक्त पुस्तक के साथ विजुअल टूल जैसे डॉक्युमेंट्री फिल्म आदि भी दिए गए हैं.
• पुस्तक प्रति सप्ताह दो बार एक सेमेस्टर(14 सप्ताह) में पढाई जाएगी असुर इसके अंक को छात्र के जीपीए में शामिल किया जाएगा.
• इस पुस्तक की सामग्री और पाठ्यक्रम का निर्धारण के 9 सदस्यीय महिला पैनल ने किया है. यह पैनल अब तक 50 से 60 शिक्षकों को प्रशिक्षित कर चुका है.
• इस पुस्तक के प्रथम पाठ में समाजीकरण को शामिल किया गया है.
• इस पुस्तक का पप्रकाशन तेलुगु अकादमी द्वारा किया गया है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तर रेलवे में ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया

12-JAN-2016

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 11 जनवरी 2016 को रेल भवन (नई दिल्ली) में भारतीय रेलवे में ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) और टीएमएस पर मोबाइल एप्लीकेशन तथा उत्तर रेलवे ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया.

उपरोक्त प्रणाली भारतीय रेल के डिजिटल इंडिया पहल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने इस प्रणाली को विकसित किया है.

-सक्षमट्रैकमैनेजमेंटसिस्टम (टीएमएससेसंबंधितमुख्यतथ्य:

ई-सक्षम ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) भारतीय रेलवे के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में ई-वर्किंग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसे भारतीय रेलवे के 68 डिवीजनों में लागू किया जा रहा है. इससे ट्रैक निरीक्षण रखरखाव और निगरानी की गतिविधियां आईटी मंच पर आ जाएंगी. टीएमएस मोबाइल एप्लीकेशन भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो वरिष्ठ प्रबंधन और निरीक्षण करने वाले पदाधिकारियों के लिए लाभदायक होगा. ट्रैक स्टोर इन्वेंट्री प्रबंधन सम्पति प्रबंधन का एक मुख्य पहलू है. इससे माल सूची के अधिकतम और संतुलित उपयोग तथा स्क्रैप के तेजी से निपटान में मदद मिलेगी जिससे इस संसाधन से आय में बढ़ोतरी होगी.

विदित हो कि ट्रैक रखरखाव के प्रबंधन में बड़ी मात्रा में डाटा आँकड़ों के साथ-साथ के विभिन्न मापों और दोषों, योजनाओं और बड़े संसाधनों की तैनाती के गतिशील विश्लेषण शामिल किए जाते हैं. इसमें बड़ी संख्या में गतिविधियों का रखरखाव किया जाता है. रेलवे के इंजीनियर रखरखाव योजना के साथ रिकार्डकीपिंग आदि के लिए बहुमूल्य समय लगाते हैं. जबतक इन प्रणालियों में परिवर्तन नहीं किया जा सकता रखरखाव लागत यातायात के घनत्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ बढ़ती चली जाती है. प्रबंधन प्रक्रिया में निपुणता और दक्षता लाने के लिए रेलवे ने वेब सक्षम आईटी मंच पर ई-सक्षम ट्रैक रखरखाव प्रक्रिया की जरूरत महसूस की थी, जिसके फलस्वरूप ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का काम पूरा हुआ.

प्रसिद्ध कलाकार डेविड बोवी का निधन

12-JAN-2016

अपने समय के प्रसिद्ध रिकॉर्डिंग कलाकार डेविड बोवी का 10 जनवरी 2016 को गले के कैंसर के कारण निधन हो गया. वे 69 वर्ष के थे.

बोवी एक प्रसिद्ध गायक, लेखक एवं प्रोड्यूसर थे जिन्होंने ग्लैम रॉक, आर्ट रॉक, सोल, हार्ड रॉक, डांस पॉप एवं इलेक्ट्रिक संगीत पर पिछले 40 वर्षों में बेहतरीन कार्य किया.

डेविडबोवी

•    8 जनवरी 1947 को जन्मे डेविड बोवी एक इंग्लिश गायक, संगीतकार, रिकॉर्ड-प्रोड्यूसर, पेंटर एवं अभिनेता थे.
•    वे चार दशक तक संगीत की दुनिया में काफी प्रसिद्ध रहे, उन्हें 1970 के दशक में विशेष प्रसिद्धी हासिल हुई थी.
•    1970 से 1980 के दशक में उनकी पहचान एक विशेष स्थान रखती थी.
•    उनका पहला प्रसिद्ध गीत स्पेस ओद्दीटी जुलाई 1969 में ब्रिटेन के सिंगल चार्ट पर टॉप फाइव में बना रहा.
•    वर्ष 1972 में वे रॉक संगीत लेकर फ्लाम्बोएंट, एंड्रोजिनियस एवं ज़िग्गी स्टारडस्ट के साथ प्रस्तुत हुए.
•    वर्ष 1975 में उनकी एल्बम “यंग अमेरिकन्स” से उन्हें अमेरिका के नंबर एक गायक का स्थान प्राप्त हुआ.

कुल्लू का नाटी लोक नृत्य गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

12-JAN-2016

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नाटी लोक नृत्य को वर्ष 2016 के जनवरी माह में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिया गया.

कुल्लू दशहरा महोत्सव के दौरान 26 अक्तूबर 2015 को प्राइड ऑफ कुल्लू के अंतर्गत बेटी बचाओ थीम पर एक साथ 9892 महिलाओं ने भाग लिया था.

इस आधार पर इस लोक नृत्य को सबसे बड़े लोक नृत्य के रूप में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई. यहाँ बड़े लोक नृत्य का तात्पर्य नृत्य में शामिल हुए लोगों से है.

ज्ञात हो बेटी बचाओ थीम पर ही अक्तूबर 2014 में भी दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया था इस दौरान 8760 महिलाओं ने इस लोक नृत्य में भाग लिया जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिल चुका है.

कुल्लू दशहरा सदियों पुराना त्योहार है और यह उत्सव देश के बाकी हिस्सों उत्सव खत्म हो जाने के बाद विजया दशमी के दिन शुरू होता है.

देवेन्द्र कुमार सीकरी ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली

12-JAN-2016

देवेन्द्र कुमार सीकरी ने 11 जनवरी 2016 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली. केन्द्रीय वित्त, सूचना एवं प्रसारण तथा कार्पोरेट मामलों के मंत्री अरूण जेटली ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष के रूप में सीकर ने अशोक चावला का स्थान लिया.

देवेन्द्रकुमारसीकरीसेसंबंधितमुख्यतथ्य:
देवेन्द्र कुमार सीकरी वर्ष 1975 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सीकरी ने एडवांस्ड गणित में स्नातकोत्तर और एम फिल डिग्री प्राप्त की हैं और उन्होंने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए), दिल्ली से लोक प्रशासन से एडवांस प्रोफेशनल कोर्स भी किया है.

सीकरी ने केन्द्र सरकार के साथ-साथ गुजरात राज्य सरकार में भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. केन्द्र सरकार में उन्होंने विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग में सचिव के पद पर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव (महिला एवं बाल विकास); रजिस्ट्रार जनरल एवं भारत के जनगणना आयुक्त के पद पर और उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.

केंद्र सरकार में न्याय विभाग के सचिव के रूप में सीकरी ने अधिक से अधिक पारदर्शिता के लिए न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए मौजूदा प्रक्रिया में परिवर्तन सहित न्यायिक सुधारों के एजेंडे को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रजिस्ट्रार जनरल एवं भारत के जनगणना आयुक्त के रूप में सीकरी ने वर्ष 2001 की जनगणना के लिए विभिन्न सामाजिक और आर्थिक संकेतकों पर डाटा जारी करने, मार्गदर्शन करने के साथ-साथ 2011 की जनगणना के पूरे ढांचे को तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

भारतीयप्रतिस्पर्धाआयोगसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को पूर्ववर्ती एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार आयोग के स्थान पर वर्ष 2003 में स्थापित किया गया था. इस आयोग को प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 द्वारा शक्तियां प्राप्त हैं और प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार की रोकथाम और विलय एवं अधिग्रहण को विनियमित करने के लिए इसे अधिकार प्राप्त है.

यूपी की कल्याणी ने बनाया देशी एअर कंडीशनर, जापान सरकार ने भेजा बुलावा

12-JAN-2016

लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कालेज, झांसी, उत्तर प्रदेश की छात्रा कल्याणी श्रीवास्तव का चयन 10 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है. छात्रा को जापान सरकार से भी बुलावा आया है. कल्याणी ने प्रतियोगिता में सोलर ऊर्जा से चलित देशी एसी मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे आईआईटी विशेषज्ञों ने पिछड़े इलाकों के लिए विशेष कारगर माना है.

‘देशी एयरकंडिशनर’ को पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर माना गया है.

देशी ऐसी निर्माण में थर्माकोल से बने आइस बॉक्स में 12 बोल्ट के डीसी पंखे से हवा छोड़ी जाती है.

दूसरे एल्बो से ठंडी हवा का प्रवाह होता है.

एक घंटा चलाने पर तापमान में चार से पांच डिग्री का अंतर आ जाता है.

कई चक्रों में मूल्यांकन के पश्चात कल्याणी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया.

कल्याणी श्रीवास्तव को इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत जापान सरकार की ओर से संचालित जापान एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम इन साइंस सकूरा साइंस प्लान में मई माह में विज्ञान विषय पर आयोजित सेमिनार में आमंत्रित किया गया है. सेमिनार में कल्याणी जापान के अलावा एशिया के कई वैज्ञानिकों के बीच अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगी.

12वीं की छात्रा कल्याणी ने बताया कि जापान में आमंत्रण से बेहद खुश हूं. उनका मकसद है कि ग्रामीणों को उच्च सुविधाएं मिलें. इसके लिए सौर ऊर्जा विशेष माध्यम है.

चीन द्वारा तिब्बत भाषा के पहले सर्च इंजन क्लाउड तिब्बत का परीक्षण आरंभ

12-JAN-2016

क्लाउडतिब्बत : चीनकापहलातिब्बतीभाषाकासर्चइंजन

क्लाउड तिब्बत 11 जनवरी 2016 को चर्चा में था क्योंकि चीन ने देश में निर्मित तिब्बत भाषा के पहले सर्च इंजन को यही नाम दिया एवं इस पर परीक्षण आरंभ किया.

शुरूआती जांच के दौरान पाया गया कि पोर्टल के डाटाबेस एवं सिमेंटिक यूनिट फंक्शन 95 प्रतिशत सटीक कार्य कर रहे हैं

क्लाउड तिब्बत परियोजना को अप्रैल 2013 में तिब्बत लैंग्वेज रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं द्वारा आरंभ किया गया. यह चीन के पूर्वोत्तर क्षेत्र में किंगहाई प्रांत में स्थित है.

इस सर्च इंजन के वर्ष 2016 के मध्य में आरंभ होने की सम्भावना है तथा अनुमानतः इसे लगभग 1.2 मिलियन लोग प्रयोग करेंगे.

लियोनेल मेसी ने फीफा बेलोन डिओर पुरस्कार जीता

12-JAN-2016

अर्जेंटीना और बार्सिलोना क्लब के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 11 जनवरी 2016 को ज्यूरिख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड पांचवी बार फीफा बेलोन डिओर पुरस्कार जीता.

उन्होंने तीन बार इस पुरस्कार के विजेता रह चुके रियल मेड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार को पछाड़ कर हासिल किया.

बार्सिलोना को वर्ष 2015 में पांच खिताब दिलाने वाले मेसी इस पुरस्कार के प्रबल दावेदार थे. दूसरे नंबर पर पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो रहे वहीं तीसरे नंबर पर बार्सिलोना के लिए मेसी के साथ खेलने वाले ब्राजील के खिलाड़ी नेमार रहे.

•    मेसी ने इससे पहले वर्ष 2009-2012 तक लगातार चार बार यह पुरस्कार हासिल किया है.
•    उन्होंने वर्ष 2015  में बार्सिलोना की ओर से 48 गोल किए. 
•    प्रथम तीन खिलाड़ियों में पहली बार नेमार शामिल हुए, वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार 2012 से 2014  तक फीफा के प्लेयर ऑफ द इयर चुने गए.

बेलोनडिओरपुरस्कार
इस पुरस्कार को पहले फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब फीफा और फ्रांस की फुटबॉल मैगजीन इसे संयुक्त रूप से पेश कर रहे हैं. इसी मैगजीन ने 1956 में पहली बार बेलोन डिओर पुरस्कार प्रदान किया था.

जार्डन स्पीथ ने जीता यूएस पीजीए टूर खिताब

12-JAN-2016

अमेरिका के गोल्फर जार्डन स्पीथ ने 10 जनवरी 2016 को कपालुआ,हवाई में आयोजित हुंडई टूर्नामेंट ऑफ़ चैम्पियंस में अपना सातवां यूएसपीजीए टूर खिताब जीत लिया.इसी के साथ 23 वर्ष की उम्र से पहले अपने करियर में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में उन्होंने गोल्फ के लीजेंड टाइगर वुड्स की भी बराबरी कर ली है.

टेक्सास के रहने वाले 22 वर्षीय स्पीथ ने 59 लाख डालर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट आफ चैंपियंस में छह अंडर 67 का कार्ड खेला ओर आठ स्ट्रोक्स से जीत दर्ज की.

पीजीएटूरकेबारेमें

• पीजीए टूर पेशेवर गोल्फरों के लिए विश्व का प्रमुख सदस्यता संगठन है. 
• इसका मुख्यालय फ्लोरिडा में है.

डीआरडीओ द्वारा टैंक भेदी अर्जुन एमबीटी आयुध का सफल परीक्षण

12-JAN-2016

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अर्जुन टैंक के लिए विशेष रूप से तैयार टैंक गोला-बारूद, पेनेट्रेशन कम ब्लास्ट (पीसीबी) और थर्मोबेरिक (टीबी) का 6 जनवरी 2016 को ओडिशा स्थित चांदीपुर में सफल परीक्षण किया. 

इसका उद्देश्य विभिन्न स्थानों और उन्नत इमेजिंग प्रणाली पर झटके, विस्फोट का दवाब तथा तापमान मापने के उपकरण से लैस टैंक पर गोला-बारुद के प्रभाव को प्रदर्शित करना था.

यह परीक्षण अति प्रभावशाली रहा. लक्षित टैंक को नष्ट करने के लिए चलाया गया गोला-बारुद काफी विध्वंसक था, जिससे टैंक का बुर्ज, बैरल, पटरियां, गोला-बारुद बिन, विभिन्न स्थान, एंटीना आदि को काफी क्षति पहुंची.

यह परीक्षण अद्वितीय था क्योंकि भारत में पहली बार इस तरह का मूल्यांकन किया गया और इससे अर्जुन टैंकों की मारक क्षमता बढ़ेगी.

प्रमुखआयुध

•    इसका विकास पुणे आधारित डीआरडीओ के आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) एवं उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
•    इस विशेष रासायनिक आयुध की रचना एचईएमआरएल द्वारा व्यापक शोध के बाद की गयी.
•    विकास चरण के दौरान इन हथियारों को कवच प्लेटों, विभिन्न नकली लक्ष्यों, ठोस संरचनाओं एवं किलेबंदी पर प्रयोग किया गया.

अर्जुनटैंक

प्रमुख युद्ध टैंक अर्जुन डीआरडीओ के सी वी आर डी ई की अग्रणीय प्रयोगशाला के साथ मिलकर तैयार किया गया बहु-प्रयोगशालीय कार्यक्रम है. यह 5000 मीटर तक के लक्ष्य को निशाना बना सकता है.

इसके विकास के दौरान निम्नलिखित स्वदेशी प्रौद्योगिकी प्रणालियों को विकसित और स्थापित किया गया –

•    इलैकट्रो-स्लैग परिष्कृत गन की स्टील नली
•    उच्च गैस दबाव को सहन करने के लिए आटोफ्रिटेज
•    उच्च दबाव के रेकॉइल सिस्टम 
•    टंग्सत्न एलॉय विध्वंसक
•    काइनेटिक एनर्जी शॉट
•    केट्रिज केस

14वां प्रवासी भारतीय दिवस नई दिल्ली में संपन्न

12-JAN-2016

सातवीं बार प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. इससे पूर्व वर्ष 2003, 2004, 2007, 2008, 2010, 2011 तथा 2014 में इसका आयोजन किया गया था. इसके साथ ही अभी तक प्रवासी भारतीय दिवस का सर्वाधिक आयोजन नई दिल्ली में हुआ. इसके पूर्व के 13वें प्रवासी भारतीय दिवस समागम का आयोजन 7-9 जनवरी, 2015 के मध्य गांधीनगर, गुजरात में किया गया था.

विदित हो कि प्रख्यात न्यायविद डॉ. लक्ष्मीमल सिंघवी की अध्यक्षता में सितंबर, 2000 में गठित समिति द्वारा 9 जनवरी (महात्मा गांधी के वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका प्रवास से वापस लौटने की तिथि) को प्रवासी भारतीय दिवस समागम के रूप में आयोजित किए जाने का सुझाव दिया गया था. इसी क्रम में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2003 से प्रति वर्ष भारत के विभिन्न शहरों में किया जाता है.

पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट: 2016 में भारतीय अर्थव्यवस्था की चीन से तेज होगी रफ्तार

12-JAN-2016

वैश्विक परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी की 11 जनवरी 2016 को जारी रिपोर्ट में वर्ष 2016 में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार चीन से तेज होगी. भारत उभरते बाजार वाली अर्थव्यवस्थाओं में इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला देश होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2016 में भारत 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा.

  • चीन की अर्थव्यवस्था का ग्राफ तेजी से गिर रहा है.
  • उम्मीद की जा रही है कि यह लगातार दूसरा साल होगा जब भारत की आर्थिक वृद्धि चीन की आर्थिक वृद्धि से अधिक होगी.
  • यह बात वैश्विक परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट में कही गई है.
  • रिपोर्ट के अनुसार उभरती अर्थव्यवस्थाओं में केवल भारत की ही इस वर्ष के दौरान दीर्घकालिक औसत वृद्धि दर के मुकाबले तेज वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है.
  • 7 उभरती अर्थव्यवस्थाओं- चीन, भारत, ब्राजील, मेक्सिको, रूस, इंडोनेशिया और तुकी, में भारत का प्रदर्शन ही सबसे अच्छा रहने की उम्मीद है.
  • ब्राजील और रूस की अर्थव्यवस्था में संकुचन व चीन की अर्थव्यवस्था में नरमी के संकेत हैं.
  • पीडब्ल्यूसी को उम्मीद है कि भारत लगातार दूसरे साल चीन से ज्यादा तेजी से वृद्धि दर्ज करेगा और वास्तविक वृद्धि दर्ज करीब 7.7 प्रतिशत रहेगी.
  • इस साल जी7 अर्थव्यवस्थाओं (अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और कनाडा) के 2010 के बाद से पहली बार सबसे अधिक तेज वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है.
  • इसके उलट 7 उभरती अर्थव्यवस्थाएं अपने रूझान के मुकाबले धीमी वृद्धि दर्ज करेंगी लेकिन जी-7 के मुकाबले फिर भी तेज रहेंगी.
  • पीडब्ल्यूसी ब्रिटेन के मुख्य अर्थशास्त्री जॉन हॉक्सवर्थ ने कहा, हमें उम्मीद है कि अमेरिका में 2016 के दौरान ज्यादा तेजी से सुधार होगा जबकि ब्रिटेन में उपभोक्ता केंद्रित वृद्धि बरकरार रहेगी.
  • कम से कम यूरोक्षेत्र संकट के अंत की शुरुआत की उम्मीद की उम्मीद की गयी है.
  • एक समय बेहद मजबूत रहे ब्रिक्स के लिए 2016 मुश्किल वर्ष रहेगा हालांकि भारत इनमें अपवाद रहेगा.
  • विनिर्माण एवं निर्यात में वृद्धि दर धीरे-धीरे कम होने के कारण 2016 में चीन की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत रहेगी.

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत हालिया सुधार का लाभ उठाना बरकरार रखेगा. पीडब्ल्यूसी के अनुसार भारत के केंद्रीय बैंक के पिछले साल नीतिगत दर 8  प्रतिशत से घटाकर 6.75 प्रतिशत करने से इस साल खपत और निवेश के समर्थन में मदद मिलेगी.

दक्षिण कोरिया ने डीपीआरके के चौथे परमाणु परीक्षण की नींदा की

12-JAN-2016

8 जनवरी 2016 को दक्षिण कोरिया के संसद ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रीपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के चौथे परमाणु परीक्षण, डीपीआरके को अपने परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के आग्रह के साथ नींदा प्रस्ताव पारित किया.प्योंगयांग द्वारा हाइड्रोजन बम के पहले सफल परीक्षण की घोषणा के दो दिनों के बाद यह प्रस्ताव दक्षिण कोरिया के सियोल में नेशनल असेंबली में सर्वसम्मति से पारित किया गया.

प्रस्ताव मे दक्षिण कोरियाई सांसदों ने प्योंगयांग से परमाणु विकास संबंधी सभी योजनाओं को समाप्त करने की अपील की और कहा कि उसका ये कदम उसे अंतरराष्ट्रीय समाज से अलग कर देगा और उसपर दबाव और बहिष्कार का खतरा बढ़ जाएगा.उन्होने डीपीआरके को परमाणु सामग्रियों और सुविधाओं समेत उसके सभी परमाणु कार्यक्रमों को समाप्त करने को भी कहा.दक्षिण कोरिया के लोगों और सुरक्षा एवं उत्तरपूर्व एशिया और विश्व शांति के लिए खतरा बताते हुए प्रस्ताव में डीपीआरके के परमाणु परीक्षण की निंदा की गई.

माओवादियों की तलाश के लिए ऑपरेशन ग्रीन हंट

12-JAN-2016

ऑपरेशनग्रीनहंटःमाओवादियों (नक्सलियोंकेखिलाफचहुंमुखीआक्रमण

  • भारत के अर्धसैनिक बलों और राज्य के बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाने वाला चहुंमुखी आक्रमण कार्यक्रम ऑपरेशन ग्रीन हंट 8 जनवरी 2016 को सुर्खियों में रहा.
  • माना जाता है कि यह ऑपरेशन "रेड कॉरिडोर–" में आने वाले पांच राज्यों में नवंबर 2009 में शुरु किया गया था और ओडीशा के नुआपाड़ा, मल्कानगिरी और कालाहांडी जिलों में माओवादियों के दो –दिन के बंद की घोषणा के बाद सुर्खियों में आया.
  • बंद का आह्वाहन सीपीआई (माओवादी) के मणिपुर– नुआपाड़ा डिवीजनल समिति द्वारा किया गया था. समिति राज्य के दक्षिण– पश्चिमी हिस्से में सुरक्षा बलों द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन का विरोध कर रही थी.
  • राज्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के खिलाफ सफल अभियान का वर्णन करने के लिए छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन ग्रीन हंट नाम दिया था. बाद में इस शब्द का उपयोग मीडिया ने बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी ऑपरेशन का वर्णन करने के लिए किया था.
  • दूसरी तरफ केंद्र सरकार अपने नक्सल विरोधी आक्रमण के लिए ऑपरेशन ग्रीन– हंट शब्द का इस्तेमाल नहीं करती.
  • इससे पहले यह ऑपरेशन दिसंबर 2014 में उस समय सुर्खियों में आया था जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने सुकमा हमले को ऑपरेशन ग्रीन हंट का जवाब कहा था. माओवादियों ने 1 दिसंबर 2014 को दक्षिण छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कम–से–कम 14  जवानों की हत्या कर दी थी.