11-12 LULY 2016

माइक्रोसॉफ्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद से केविन टर्नर ने इस्तीफा दिया

7 जुलाई 2016 को माइक्रोसॉफ्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के पद से केविन टर्नर ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा 31 जुलाई 2016 से प्रभावी होगा. सीओओ के पद पर रहते हुए, टर्नर माइक्रोसॉफ्ट के असिमित बिक्री संचालनों को संभाल रहे थे. केविन 11 वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे थे.

अब टर्नर सीटाडेल सिक्योरिटीज (Citadel Securities) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण करेंगे.

केविन टर्नर के बारे में

• बतौर चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में टर्नर ने नतीजों, कार्यान्वयन की उत्कृष्टता और कार्यकुशलता में सुधार की मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाई जबकि उपभोक्ताओं की संतुष्टि भी कंपनी को दिलाई.

• माइक्रोसॉफ्ट में अपनी इस भूमिका से पहले, टर्नर ने करीब 20 वर्ष वॉल-मार्ट स्टोर में बिताए थे जहां उन्होंने सफलता अर्जित की और 29 वर्ष की उम्र में सबसे युवा कॉरपोरेट ऑफिसर बने.

• वॉल–मार्ट में वे अलग–अलग नेतृत्व पदों पर रहे. इसमें वॉल–मार्ट स्टोर्स के मुख्य सूचना अधिकारी का पद भी शामिल है.

• उन्होंने वॉल–मार्ट स्टोर्स के एक डिविजन सैम्स क्लब के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम किया है.

सेरेना विलियम्स ने विम्बल्डन महिला एकल ख़िताब जीता

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने 9 जुलाई 2016 को लंदन में आयोजित विंबलडन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता. उन्होंने महिला एकल फाइनल में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को 7-5, 6-3 से हराकर सातवां विम्बल्डन ख़िताब जीता साथ ही स्टेफी ग्राफ द्वारा 22 ग्रैंडस्लैम जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सेरेना ने रुस की एलेना वेसनीना को सीधे सेटों में 6-2,6-0 से हराया था. सेरेना का अगला लक्ष्य मारग्रेट कोर्ट के सर्वकालिक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करना है.

यह उनके करियर का 71वां सिंगल्स खिताब है और वह मार्टिना नवरातिलोवा के नौ विंबलडन खिताब की बराबरी करने से दो खिताब दूर हैं.

विम्बल्डन में हार के साथ कर्बर का 20 वर्ष बाद यहां चैंपियन बनने वाली पहली जर्मनी खिलाड़ी बनने का सपना भी टूट गया, उनसे पहले 1996  में स्टेफी ग्राफ चैंपियन बनीं थीं.

सेरेना के ग्रैंडस्लैम खिताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन : 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015

फ्रेंच ओपन : 2002, 2013, 2015

विंबलडन : 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016

यूएस ओपन : 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014

पुर्तगाल ने फ़्रांस को 1-0 से हराकर पहली बार यूरो कप जीता

पुर्तगाल ने 10 जुलाई 2016 को पेरिस में आयोजित यूरो कप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को 1-0 से हराकर यूरो कप ख़िताब जीता.

पुर्तगाल के खिलाड़ी एडर ने एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हाफ में खिताबी गोल किया. पिछले 95 वर्षों में (1921 से) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेल रहे पुर्तगाल का यह पहला बड़ा खिताब है. 

साथ ही पिछले 56 वर्ष में पहली बार फ्रांस को अपने ही देश में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पुर्तगाल वर्ष 2004 में  यूरो कप के फाइनल में पहुंचा था.

निर्धारित 90 मिनट में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद रेफरी द्वारा तीन मिनट का अतिरिक्तु समय दिया गया. इससे भी परिणाम नहीं आने पर 15-15 मिनट का समय दिया गया. इसमें भी दोनों टीमें गोल कर पाने में असमर्थ रहीं. अंत में दो मिनट का और अतिरिक्तड़ समय दिया गया जिसमें पुर्तगाल के खिलाड़ी एडर ने गोल किया.

यूरो कप

•    यूरो कप वर्ष 1960 से खेला जा रहा है लेकिन पुर्तगाल पहली बार यह ख़िताब जीता.

•    फ्रांस की टीम दो बार यूरो कप जीत चुकी है. 

•    फ्रांस पहली बार 1984 में और दूसरी बार 2000 में चैंपियन बना. 

•    पुर्तगाल 2004 में फाइनल का मुकाबला खेला था, लेकिन उस समय उसे ग्रीस के हाथों हार का सामना करना पडा़ था.

•    टूर्नामेंट में सर्वाधिक छह गोल दागने वाले फ्रांस के खिलाड़ी ग्रिजमैन को गोल्डन बूट अवॉर्ड दिया गया.

एंडी मरे ने विम्बल्डन-2016 का पुरुष एकल ख़िताब जीता

ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने 10 जुलाई 2016 को लंदन में आयोजित विम्बल्डन टूर्नामेंट ख़िताब जीता. यह उनका दूसरा विम्बल्डन ख़िताब है. उन्होंने कनाडा के मिलोस राओनिच को लगातार तीन सेट 6-4, 7-6(3), 7-6(2) में हराकर यह ख़िताब जीता.

विश्व नंबर दो खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे नया रिकॉर्ड बना चुके हैं. मरे 11वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे. उन्होंने फ्रेड पैरी को पीछे छोड़कर नया ब्रिटिश रिकॉर्ड बनाया.

इससे पहले उन्होंने 2013 में विम्बल्डन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

विम्बल्डन

विम्बल्डन सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है तथा इसे टेनिस का सबसे प्रतिष्ठित ख़िताब माना जाता है. इसे ऑल इंग्लैंड क्लब, विम्बल्डन (लंदन) में 1877 से खेला जा रहा है.

यह ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन एवं यूएस ओपन के बाद खेला जाने वाला चौथा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है. विम्बल्डन एकमात्र घास पर खेला जाने वाला टेनिस टूर्नामेंट है.

इसका आयोजन जून के अंत में अथवा जुलाई के आरंभ में किया जाता है.

प्रसिद्ध फुटबॉल कोच अमल दत्ता का निधन

पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं भारत के पहले पेशेवर फुटबॉल कोच अमल दत्ता का 10 जुलाई 2016 को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे.

कोच के तौर पर अमल दत्ता ने 1990 में डायमंड सिस्टम की शुरुआत की.

अमल दत्ता

•    अमल दत्ता ने 1950 में पूर्वी बांग्लादेश के लिए मिडफील्डर खेला.

•    उन्होंने 1954 में मनीला में खेले गये एशियन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

•    खिलाड़ी के रूप में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 1960 में रेलवे को संतोष ट्रॉफी के लिए कोचिंग दी.

•    1960 के शुरुआती दौर में वे रेलवे से रिटायर होकर भारतीय टीम के फुल-टाइम पेशेवर कोच बने.

•    अपने कोचिंग करियर के दौरान वे भारत के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लबों से जुड़े रहे.

लुईस हैमिलटन ने ब्रिटिश ग्रां प्री-2016 जीती

मर्सडीज़ ड्राईवर लुईस हैमिलटन ने 10 जुलाई 2016 को ब्रिटिश ग्रां प्री-2016 का ख़िताब जीता. यह फार्मूला वन रेस इंग्लैंड के सिल्वरस्टोन सर्किट में आयोजत की गयी.

हैमिलटन द्वारा यह ख़िताब चौथी बार जीता गया, इससे पहले उन्होंने 2008, 2014 एवं 2015 में यह ख़िताब जीता था. वे तीन बार यह ख़िताब जीतने वाले पहले ड्राईवर बने.

रेड बुल-टैग ह्युअर के मैक्स वर्सटेप्प्न दूसरे स्थान पर रहे जबकि जर्मनी के निको रोसबर्ग तीसरे स्थान पर रहे.

इससे पहले 3 जुलाई 2016 को हैमिलटन ने ऑस्ट्रियन ग्रां प्री रेस जीती थी.


ब्रिटिश ग्रां प्री

•    यह इंग्लैंड के नॉर्थहैम्पशायर स्थित सिल्वरस्टोन में आयोजित की जाती है.

•    ब्रिटिश एवं इटालियन ग्रां प्री रेस फार्मूला वन चैंपियनशिप के इतिहास की सबसे पुरानी रेस हैं.

•    वर्ष 1950 से 1977 के बीच इसे यूरोपियन ग्रां प्री का ख़िताब दिया गया. प्रत्येक वर्ष किसी एक यूरोपीय ग्रां प्री रेस को यह ख़िताब दिया जाता है.

भारत ने तंजानिया के साथ पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए

भारत ने 10 जुलाई 2016 को तंजानिया के साथ विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे पूरा सहयोग देने की पेशकश की और पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये जिनमें एक जल संसाधन के क्षेत्र में 9.2 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देने से संबंधित है.

दोनों पक्षों ने एक समझौते पर दस्तखत किये, जिसके तहत भारत जांजीबार की जल आपूर्ति व्यवस्था के पुनर्वास और सुधार के लिए 9.2 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता प्रदान करेगा.

अन्य समझौता:

•    जल संसाधन प्रबंधन और विकास पर एक एमओयू समझौता हुआ.

•    जांजीबार में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए एमओयू समझौता.

•    राजनयिक-आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर एमओयू समझौता.

•    भारतीय राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम तथा लघु उद्योग विकास संगठन, तंजानिया के बीच एक समझौता शामिल है.

दोनों देश तंजानिया के 17 शहरों के लिए दूसरी कई जल परियोजनाओं पर भी काम कर रहे हैं. बुगांडो चिकित्सा केंद्र में कैंसर रोगियों के उपचार के लिए एक भारतीय रेडियो-थरेपी मशीन लगाई जा रही है.

दोनों देशों ने कृषि और खाद्य सुरक्षा में गहरी साझेदारी के लिए रजामंदी जताई जिसमें तंजानिया से भारत को दालों के विस्तृत निर्यात के माध्यम से साझेदारी शामिल है.

उन्होंने विकास और प्राकृतिक गैस के उपयोग के क्षेत्र में भी मिलकर काम करने का फैसला किया. भारत ने औद्योगिक अर्थव्यवस्था, क्षमताओं और संस्थानों के निर्माण में तंजानिया के साथ साझेदारी पर सहमति जताई.

भारत पहले ही तंजानिया का महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार है क्षेत्र और विशेष रूप से तंजानिया के भारत के साथ मजबूत संबंध हैं.

आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के दोहरे खतरों से लड़ने के लिए करीबी, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक रूप से काम करने पर सहमति जताई.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बिग ब्रदर लॉ पर हस्ताक्षर किये

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जुलाई 2016 को निचले एवं ऊपरी सदन द्वारा जून 2016 में पारित किये गये आतंकवाद रोधी कानून पर हस्ताक्षर किये.

प्राइवेसी एक्टिविस्ट एडवर्ड स्नोडेन द्वारा इस आतंकवाद विरोधी संशोधन को बिग ब्रदर लॉ का नाम दिया गया.

आलोचकों का मानना है कि इस संशोधन से इन्टरनेट एवं टेलिकॉम कम्पनियों को लाखों डॉलर का खर्च उठाना पड़ेगा.

कानून की विशेषताएं

•    इससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को बिना किसी न्यायिक आदेश के किसी भी यूजर के मेसेज अथवा डाटा को देखने का अधिकार प्राप्त होगा.

•    इससे सुरक्षा एजेंसियां उपयोगकर्ताओं की कॉल, संदेश, तस्वीरें और वीडियो को छह महीने तक निगरानी कर सकेगी तथा मेटाडाटा को तीन वर्ष तक स्टोर कर सकेगी.

•    उन्हें यह सुविधा उपयोग करने के लिए फ़ेडरल सिक्यूरिटी सर्विस (एफएसबी) प्रदान करनी होगी.

•    इससे कुछ अन्य श्रेणियां भी अपराध में शामिल होंगी तथा आपराधिक आयु घटकर 14 मानी जाएगी.

•    आतंकवाद को उकसाने के अपराध में साइबर क्राइम में जेल की सजा की अवधि भी बढाई जाएगी.

केंद्र सरकार ने मोतीहारी (बिहार) में कृषि एवं डेयरी विकास केन्द्र की स्थापना की

केंद्र सरकार ने जुलाई 2016 में बिहार के मोतीहारी (पूर्वी चंपारण जिला) में कृषि एवं डेयरी विकास केन्द्र की स्थापना की. इसके तहत केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने मोतीहारी के पिपराकोठी क्षेत्र में कृषि एवं डेयरी विकास केन्द्र का 10 जुलाई 2016 को शुभारंभ किया.


बिहार के मोतीहारी में स्थापित इस नये कृषि एवं डेयरी विकास केन्द्र के संचालन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल को सौंपी गयी है. यह केन्द्र पशुओं की नस्ल सुधार, प्रजनन, पोषण, स्वास्थ्य प्रबंधन, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन और दूध से बनने वाले विभिन्न उत्पादों से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने के साथ–साथ बेरोजगार नौजवानों को प्रशिक्षण भी देगा.

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल में उच्च दुग्ध उत्पादन करनेवाली बेहतरीन गांयें जैसे साहिवाल, थारपारकर और गीर मौजूद हैं. भैंसों में मुर्रा नस्ल के पशु मौजूद हैं जिनका संतति परीक्षित वीर्य इस केन्द्र के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. 

विदित हो कि भारत दूध के उत्पादन के मामले में दुनिया में नंबर वन है, लेकिन अभी भी हमारे पशुओं की उत्पादकता कम है और इनकी वजह हैं अच्छे नस्ल के पशुओं की कमी, चारे की कमी, कुपोषण, दोषपूर्ण प्रबंधन एवं अनियमित प्रजनन आदि. इन समस्याओं के निवारण के भारत सरकार ने इस तरह के केन्द्र स्थापित करना प्रारंभ किया है. जिसके माध्यम से वैज्ञानिक संबंधित लोगों को सलाह देंगे.

विश्वभर में 11 जुलाई 2016 को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया गया

पूरे विश्व में 11 जुलाई 2016 को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया गया. इसे संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर, प्रति वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है. ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ विश्व की बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को सजग करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2016 के ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ हेतु ‘किशोर लड़कियों में निवेश’(Investing in teenage girls) विषय वस्तु (थीम) निर्धारित किया है.

जनसंख्या स्थिरता कोष:

सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अधीन स्थापित जनसंख्या स्थिरता कोष (राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरीकरण निधि) को एक स्वायत्त सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया है. इसका लक्ष्य ऐसे क्रियाकलाप करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है जिनका उद्देश्य धारणीय आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकताओं के अनुरूप स्तर पर वर्ष 2045 तक जनसंख्या स्थिर करना है.

जनसंख्या स्थिर कोष का सामान्य निकाय केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में कार्य करता है और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, महिला एवं बाल विभाग, योजना आयोग, ग्रामीण विकास मंत्रालयों के सचिव, राज्य स्वास्थ्य सचिव जे.एस.के. के सामान्य निकाय के सदस्य हैं. इसके अतिरिक्त,  इसके सामान्य निकाय में जनसाख्यिक, उद्योग और व्यापार गैर-सरकारी संगठनों, चिकित्सा और परिचिकित्सा संघों, आम, नागरिकों, संस्थाओं आदि के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं.

विदित हो कि भारत विश्व का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है और यहां स्वास्थ्य, परिवार और पोषण से संबंधित कई चुनौतियां हैं. चीन विश्व का पहला सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है.

पृष्ठभूमि:

‘विश्व जनसंख्या दिवस’ 11 जुलाई 1987 को विश्व की जनसंख्या 5 अरब होने के बाद, जनसंख्या के प्रति लोगों को सचेत करने हेतु प्रारंभ हुआ. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के संचालन परिषद ने वर्ष 1989 में अपने एक निर्णय (89/46) के माध्यम से 11 जुलाई को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के रूप में मनाने की सिफारिश की. जिसका मुख्य उद्देश्य, वैश्विक जनसंख्या के मुद्दों को समग्र विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संदर्भ में देखना एवं उसके निराकरण का प्रयास करना है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद दोनों देशों ने 8 जुलाई 2016 को चार समझौते पर हस्ताक्षर किए. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की और समझौतों पर सहमति जताई.

इसके बाद उनकी मौजूदगी में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. वे 7 जुलाई से 9 जुलाई 2016 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया.

दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किए गए समझौतों पर हस्ताक्षर

•    सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी पर समझौता ज्ञापन

•    पर्यटन पर समझौता ज्ञापन

•    नवोन्मेष पर समझौता ज्ञापन

•    कला तथा संस्कृति पर सहयोग के एक कार्यक्रम

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने ‘आतंकवाद का खतरा’ समस्या से निबटने के लिए हर स्तर पर व्यापक सहयोग पर राजी हुए हैं. दोनों देशों ने रंगभेद और उपनिवेशवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है.गत दस वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में 300 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है.

राधिका मेनन समुद्र में विशिष्ट बहादुरी के लिए ‘आईएमओ अवार्ड’ जीतने वाली विश्व की पहली महिला बनी

भारतीय मर्चेंट नेवी की पहली महिला कप्तान राधिका मेनन को 7 जुलाई 2016 को समुद्र में विशिष्ट बहादुरी के लिए आईएमओ पुरस्कार प्रदान के लिए चयनित किया गया. राधिका को इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (आईएमओ) की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. इस अवार्ड को पाने वाली वे विश्व की पहली महिला हैं.

कैप्टन राधिका को 2016 के समंदर में अदम्य साहस दिखाने के लिए दिए जाने अवॉर्ड के लिए चुना गया है. उन्हें यह पुरस्कार एक डूबती नौका से सात मछुआरों को बचाने में भूमिका के लिए अदभुत शौर्य के लिए 2016 का अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का अवार्ड मिलेगा.

राधिका मेनन के बारे में:

•    मेनन तेल उत्पाद टैंक संपूर्ण स्वराज की मास्टर है.

•    वे भारतीय मर्चेंट नेवी में पहली महिला कप्तान है.

•    भारत सरकार ने कैप्टन मेनन को सभी 7 मछुआरों को मछली पकड़ने वाली नौका दुर्गाम्मा से बचाने के लिए नामित किया.

पुरस्कार से संबंधित मुख्य तथ्य:

•    ये पुरस्कार समारोह 21 नवम्बोर 2016 को लंदन में संगठन के मुख्याेलय में होगा.

•    यह पुरस्कार प्रतिवर्ष किसी विशिष्ट बहादुरी के लिए प्रदान किया जाता है.

•    अंतर्राष्ट्री य समुदाय संगठन ने इस वार्षिक पुरस्का‍र की स्था पना उन लोगों को सम्माठन देने के लिए की है, जो जान जोखिम में डालकर विशिष्टक बहादुरी का काम करते हैं.

•    वर्ष 2015 में यह पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के क्रिस्टोफर लियोन को दिया गया था.

सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस बनेंगी

नेपाल के संसदीय सुनवाई विशेष समिति (PHSC) ने 10 जुलाई 2016 को सर्वसम्मति से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सुशीला कार्की का समर्थन किया. सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस होगी.

सुशीला कार्की के बारे में:

•    सुशीला कार्की का जन्म 7 जून 1952 को नेपाल में हुआ.

•    सुशीला कार्की 13 अप्रैल 2016 को नेपाल सुप्रीम कोर्ट की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति की गयी.

•    प्रधानमंत्री के पी ओली की अध्यक्षता में संबैधानिक परिषद ने नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए इनके नाम का प्रस्ताव रखा.

•    कार्की न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहिष्णुता के लिए जानी जाती हैं.

•    उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञानं में एम० ए० की उपाधि प्राप्ति की.

•    वर्ष 1978 में त्रिभुवन विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की.

•    प्रारम्भ में इन्होंने शिक्षण कार्य किया.

•    सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति होने पहले कार्की सुप्रीम कोर्ट की बरिष्ठतम् न्यायाधीश थीं.

•    22 जनवरी 2009 को सुप्रीम कोर्ट की अस्थायी जज बनीं.

•    18 नवंबर 2010 को सुप्रीम कोर्ट की स्थायी जज बन गईं.

12 July

साहित्यकार रघुवीर चौधरी 51वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित

प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार रघुवीर चौधरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 11 जुलाई 2016 को वर्ष 2015 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रघुवीर चौधरी को 51वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है.

रघुवीर चौधरी साहित्यकार, कवि, नाटककार जैसी अन्य साहित्यिक विधाओं में अपनी पहचान बना चुके हैं. वे पत्र-पत्रिकाओं से भी स्तंभकार के तौर पर जुड़े रहे एवं आलोचक के रूप में भी उन्हें जाना जाता है.

रघुवीर चौधरी

•    रघुवीर चौधरी का जन्म 5 दिसंबर 1938 को गांधीनगर के निकट बापूपुरा में हुआ.

•    80 से अधिक पुस्तकें लिख चुके चौधरी को साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है.

•    वर्ष 1977 में उनकी कृति ‘उप्रवास कथात्रयी' के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

•    उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में अमृता, अन्तर्वास, पूर्वरंग, वेणु वात्सल (उपन्यास), तमाशा और वृक्ष पतनमा (कविता संग्रह) प्रमुख हैं.


•    उनकी रचनाओं में गोवर्धनराम त्रिपाठी, काका कालेलकर, सुरेश जोशी, प्रो. रामदरश मिश्रा और प्रो. जी. एन. डिकी का प्रभाव दिखाई देता है.

•    रघुवीर चौधरी से पूर्व गुजराती लेखकों की सूची में यह पुरस्कार उमा शंकर जोशी (1967), पन्नालाल पटेल (1985) और राजेंद्र शाह (2001) को प्रदान किया गया.

•    वर्ष 2014 का ज्ञानपीठ पुरस्कार मराठी साहित्यकार भालचंद्र नेमाड़े को प्रदान किया गया था.

ज्ञानपीठ पुरस्कार
भारतीय ज्ञानपीठ की ओर से वार्षिक आधार पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित 22 भारतीय भाषाओं में लेखन कार्य करने वाले साहित्यकार को उसके जीवनभर के साहित्यिक योगदान को देखते हुए दिया जाता है. इसके तहत साहित्यकारों को नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और सरस्वती की प्रतिमा प्रदान की जाती है.

शिंज़ो एबे की पार्टी को राष्ट्रीय डाइट के ऊपरी सदन में बहुमत मिला

जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो एबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को 11 जुलाई 2016 को जापानी पार्लियामेंट के ऊपरी सदन डाइट में बहुमत प्राप्त हुआ.

शिंज़ो का कहना है कि यह बहुमत उनके द्वारा लायी गयी बेहतर आर्थिक नीतियों का परिणाम है.

ऊपरी सदन की 121 सीटों के लिए 10 जुलाई 2016 को मतदान हुआ.

प्रधानमंत्री शिंज़ो एबे की पार्टी को निचले सदन में पहले ही एक तिहाई बहुमत प्राप्त है. उन्हें संविधान में परिवर्तन हेतु अब हाउस ऑफ़ काउंसिलर्स में सुपर मेजोरिटी चाहिए.

ऊपरी सदन की इस जीत से शिंज़ो को अब देश के शांतिवादी संविधान में बदलाव करने का अवसर प्राप्त होगा, वर्तमान संविधान दूसरे देशों के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेने की अनुमति नहीं देता.

जापान के संविधान का अनुच्छेद 9 युद्ध को राज्य के हस्तक्षेप द्वारा अंतरराष्ट्रीय विवाद सुलझाने का उपाय मानता है

कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा रिएक्टर की दूसरी इकाई में परमाणु विखंडन शुरू

तमिलनाडु के कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट क्षमता की दूसरी परमाणु ऊर्जा रिएक्टर इकाई ने 10 जुलाई 2016 को रात 8 बजकर 56 मिनट पर परमाणु विखंडन शुरू कर दिया है.

यह देश का दूसरा 1,000 मेगावाट दाब जल रिएक्टर है, जिसमें परमाणु विखंडन शुरू हुआ है. कुडनकुलम की पहली इकाई में जुलाई 2013 में परमाणु विखंडन शुरू हुआ था.

इस इकाई से 4 से 6 महीने की अवधि में व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा. इससे पहले परीक्षण किए जाएंगे और फिर इस इकाई को दक्षिणी पावर ग्रिड के साथ जोड़ा जाएगा.

कुडनकुलम की दूसरी इकाई जब अपनी पूरी क्षमता से ऊर्जा पैदा करने लगेगी, तो तमिलनाडु में कुल परमाणु ऊर्जा की क्षमता बढ़कर 2,440 मेगावाट हो जाएगी.

कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना:

•    कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना (केकेएनपीपी) भारत के तमिलनाडु प्रदेश के कुडनकुलम में स्थित है.

•    इसका निर्माण सन् 2002 में आरम्भ हुआ और 13 जुलाई 2013 को चालू हुआ.

•    इस परियोजना में 1000 मेगावाट विद्युत क्षमता वाले दो यूनिट (केकेएनपीपी 1 तथा 2) हैं.

•    पहले यूनिट ने 22 अक्टूबर 2013 से विद्युत ग्रिड को विद्युत आपूर्ति करना आरम्भ किया.

संजय गुप्ता कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड के सीएमडी नियुक्त

संजय गुप्ता 8 जुलाई 2016 को कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किये गये.

इससे पहले गुप्ता 30 सितम्बर 2013 से कोंकण रेलवे के निदेशक (ऑपरेशन एवं कमर्शियल) के रूप में कार्यरत थे. उन्हें 24 नवम्बर 2015 को बीपी तायल के सेवानिवृत होने पर भी सीएमडी नियुक्त किया गया था.

संजय गुप्ता

•    संजय गुप्ता विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं तथा रेलवे के विभिन्न कार्यो में भूमिका निभा चुके हैं.

•    उन्हें भारतीय रेलवे में 30 वर्षों से मैकेनिकल ऑफिसर का वृहद अनुभव प्राप्त है.

•    ऑपरेशन एवं कमर्शियल डायरेक्टर पद से पहले वे कोंकण रेलवे के चीफ मैकेनिकल इंजिनियर थे.

•    वे केआरसीएल के सबसे कम आयु के अधिकारी हैं.

कोंकण रेलवे कारपोरेशन

•    यह भारतीय रेलवे की एक ईकाई है जो कोंकण ईकाई को संभालती है.

•    इसका मुख्यालय नवी मुंबई स्थित बेलापुर में है.

•    कम्पनी ने 26 जनवरी 1998 से ट्रेनों का पूरी तरह संचालन आरंभ किया.

•    कोंकण रेलवे ट्रैक पर 20

बोर्नियन ओरेंगुटान गंभीर रूप से विलुप्तप्राय प्राणियों की श्रेणी में शामिल

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण संघ (आईयूसीएन) द्वारा जुलाई 2016 के पहले सप्ताह बोर्नियन ओरेंगुटान को विलुप्तप्राय प्राणियों की श्रेणी में घोषित किया गया.

आईयूसीएन की नवीन खोज के अनुसार ओरेंगुटान के निवास स्थान नष्ट होने तथा गैरकानूनी शिकार के कारण 1973 से 2025 के मध्य 86 प्रतिशत जनसंख्या विलुप्त हो चुकी है. इस कारण इस प्रजाति को गंभीर रूप से विलुप्तप्राय घोषित किया गया. 

साथ ही शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि प्रतिवर्ष शिकारियों अथवा स्थानीय निवासियों द्वारा 2000 से 3000 ओरेंगुटान अवैध रूप से शिकार किये जाते हैं.

आईसीयूएन ने शार्क व्हेल को भी गंभीर रूप से विलुप्त हो रहे प्राणियों की सूची में शामिल किया.

बोर्नियन ओरेंगुटान

•    यह बोर्नियो नामक टापू पर पाया जाने वाला ओरेंगुटान है.

•    बोर्नियो एवं सुमात्रा में पाए जाने वाली प्रजाति एशिया की मूल निवासी प्रजाति में गिनी जाती है.

•    यह एक समझदार प्रजाति मानी जाती है जो वन क्षेत्रों में विभिन्न प्रयोगों के लिए जानी जाती है.

•    इनका 97 प्रतिशत डीएनए मनुष्यों से मिलता-जुलता है.

•    गुरिल्ला की दो प्रजातियों के बाद इस प्रजाति का यह तीसरा सबसे बड़ा जानवर है.

•    यह घने पेड़ों में रहने वाला वर्तमान समय का प्रमुख जानवर है.

भारत, केन्या ने सुरक्षा पर सहयोग को गहरा करने के लिए सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए

भारत और केन्या ने अपने संबंधों को मजबूत करने के क्रम में 11 जुलाई 2016 को विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा और विस्तृत करने का फैसला किया और उन्होंने सात करारों पर हस्ताक्षर भी किए जिनमें रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में तथा दोहरे कराधान से बचने से संबंधित समझौते शामिल हैं.

मोदी ने 7 जुलाई से 11 जुलाई 2016 तक अफ्रीका की चार देशों केन्या, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका और मोजाम्बिक की यात्रा पर थे.

समझौतों पर हस्ताक्षर:

•    रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन.

•    अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी साझेदारी के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन.

•    संशोधित दोहरा कराधान बचाव समझौते (डीटीएए).

•    राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा की छूट पर द्विपक्षीय समझौता.

•    राष्ट्रीय आवास नीति विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन.

•    विशेषज्ञता साझा करने, भारतीय मानकों के ब्यूरो (बीआईएस) और केन्या मानकों के ब्यूरो (बीकेएस) बीच मानकीकरण और आपसी व्यापार के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन.

•    लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) समझौता.

भारत केन्या में एक कैंसर अस्पताल का निर्माण भी करेगा जिसमें गुणवत्तापरक और रियायती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

भारत, केन्या का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और यहां दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है.

केन्या में ‘फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत की गतिमान संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा, जो केन्या के समृद्ध समाज का पहले से ही हिस्सा है.

यूनीवर्सिटी ऑफ नैरोबी में महात्मा गांधी ग्रेजुएट लाइब्रेरी के नवीनीकरण के लिए दस लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की.

दोनों पक्षों ने खेलों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिहाज से एथलेटिक्स और क्रिकेट में प्रशिक्षण के लिए कोचों के आदान-प्रदान पर सहमति जताई.