11-12 March 2015 Hindi

विजिटब्रिटेननेअभिनेतासैफअलीखानको 'बॉलीवुडब्रिटेनअभियानकेप्रचारकीजिम्मेदारीसौंपी

11-MAR-2015

ब्रिटेन की राष्ट्रीय पर्यटन एजेंसी ‘विजिट ब्रिटेन’ ने 10 मार्च 2015 को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को भारत केंद्रित अभियान ‘बॉलीवुड ब्रिटेन’ अभियान के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी.

इस अभियान के माध्यम से यह एजेंसी भारतीय दर्शकों को आकर्षित करने के लिए हिंदी फिल्मों में फिल्माए गए स्थानों पर फोकस करना चाहती है. यह वेल्स, स्कॉटलैंड और अन्य कई स्थानों को प्रसिद्ध बनाना चाहती है, जो अभी तक भारतीय पर्यटकों में प्रसिद्ध नहीं हैं.

इस समझौते के साथ सैफ अली खान पर्यटन स्थलों का प्रचार करने वाले बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में शामिल हो गए. पर्यटन स्थलों का प्रचार करने वाले अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं में अमिताभ बच्चन (गुजरात), अक्षय कुमार (कनाडा) और दिया मिर्जा (जापान) शामिल हैं.

उद्योगपतिदीपकखेतानकानिधन

11-MAR-2015

उद्योगपति दीपक खेतान का 9 मार्च 2015 को 60 वर्ष की आयु में कोलकाता में निधन हो गया.

वे विलियमसन मैगर ग्रुप के उपाध्यक्ष और बीएम खेतान के बड़े पुत्र थे. उन्हें यूनियन कार्बाइड से एवरेडी ब्रांड के अधिग्रहण के लिए जाना जाता है. बीएम खेतान समूह में एवेरेडी इंडस्ट्रीज, मैकलॉयड रसेल और मैकनेली भारत इंजीनियरिंग जैसी कंपनियां शामिल हैं. इस समूह का कारोबार लगभग 6000 करोड़ रुपए है.

दीपक खेतान जून 2009 में मैकनेली सयाजी इंजीनियरिंग के अध्यक्ष बने. वे किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड के गैर कार्यकारी अध्यक्ष थे. खेतान मैकनेली भारत इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष थे और अगस्त 2011 तक बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.

कुमारसंगकाराक्रिकेटविश्वकपमेंलगातारचारशतकबनानेवालेविश्वकेपहलेबल्लेबाजबने

11-MAR-2015

श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा 11 मार्च 2015 को क्रिकेट विश्व कप में लगातार चार शतक बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने क्रिकेट विश्व कप 2015 के न्यूजीलैंड के होबार्ट में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 124 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की.

इसके साथ ही वह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों (ओडीआई) के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए.


संगकाराकेचारशतकोंकाविवरण
• 26 फरवरी 2015: बांग्लादेश के खिलाफ 105 रन, मेलबार्न क्रिकेट ग्राउंड
• 1 मार्च 2015: इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117 रन, वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन
• 8 मार्च 2015: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
• 11 मार्च 2015: स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन, बैलेरीव ओवल, होबार्ट

कुमार संगकारा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ एक दिवसीय कैरियर का 25वां शतक बनाया. इसके साथ ही वह वर्ष 2015 के विश्व कप में 6 पारीयों में 496 बनाकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए.

इसके साथ ही कुमार संगकारा ने विश्व कप में 5 शतक पूरे किए. विश्व कप में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.

कुमार संगकारा ने एक दिवसीय कैरियर में 14189 रन पूरे किए. वे एक दिवसीय कैरियर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (18426) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

भूमिअधिग्रहण (संशोधनविधेयक, 2015 लोकसभामेंपारित

11-MAR-2015

भूमि अधिग्रहण (संशोधन) विधेयक, 2015 लोकसभा में 10 मार्च 2015 को ध्वनि मत से पारित हो गया. भूमि अधिग्रहण विधेयक में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार और पुनर्वास एवं पुनर्रव्यस्थापन अधिनियम-2013 में संशोधन लाने का फैसला किया गया.

विधेयक को पारित किए जाने से पहले केंद्र सरकार ने 29 दिसंबर 2014 को लागू किए गए विधेयक (50 से अधिक प्रस्तावित थे) में नौ संशोधन किए.


येहैंप्रमुखसंशोधन

  • भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों व कृषि श्रमिकों के एक परिजन को नौकरी मिलना अनिवार्य.
  • औद्योगिक कॉरिडोर की परिभाषा तय. इन कॉरिडोर के लिए सड़क या रेल मार्ग के दोनों ओर एक किमी तक भूमि अधिग्रहण होगा.
  • सामाजिक ढांचागत परियोजनाओं के लिए सरकार जमीन अधिग्रहीत नहीं करेगी.
  • निजी स्कूलों और निजी अस्पतालों के लिए भी भूमि अधिग्रहण नहीं होगा.
  • सिर्फ सरकारी संस्थाओं, निगमों के लिए जमीन का अधिग्रहण.
  • मुआवजा एक निर्धारित खाते में ही जमा कराना होगा.
  • नए कानून के तहत दोषी अफसरों पर अदालत में कार्रवाई हो सकेगी.
  • किसानों को अपने जिले में शिकायत या अपील का अधिकार देना.
  • परियोजनाओं के लिए बंजर जमीनों के अधिग्रहण.

अटॉर्नीजनरलसूचनाकाअधिकारअधिनियम, 2005 केतहतएकपब्लिकअथॉरिटीहैदिल्लीउच्चन्यायालय

11-MAR-2015

दिल्ली उच्च न्यायालय (एचसी) ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि भारत के अटॉर्नी जनरल का कार्यालय सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई), 2005 के अंतर्गत आता है.

अटॉर्नी जनरल का कार्यालय एक पब्लिक अथॉरिटी है, इसलिए वह सूचना के अधिकार कानून (आरटीआइ) के अंतर्गत आता है. अदालत ने कहा कि अटॉर्नी जनरल केवल सरकार का एक वकील ही नहीं है, यह भी एक संवैधानिक अथॉरिटी है.

न्यायमूर्ति विभू बाखरू की खंडपीठ ने केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के फैसले को बदल दिया और कहा कि अटॉर्नी जनरल (एजी) का कार्यालय आरटीआई अधिनियम की धारा 2 (एच) के अंतर्गत एक सार्वजनिक अथॉरिटी है.

आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल और आर के जैन की ओर से दायर दो अलग-अलग याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने यह निर्णय किया. दो आरटीआई कार्यकर्ताओं ने  केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के फैसले को चुनौती दी थी और अटॉर्नी जनरल कार्यालय को भी सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के दायरे में लाये जाने हेतु अदालत से आग्रह किया था.

इससे पहले दिसंबर 2012 में सीआईसी की पूर्ण पीठ ने कहा था कि अटॉर्नी जनरल केवल एक व्यक्ति है और इसे सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अथॉरिटी नहीं माना जा सकता है.

उत्तर-पूर्वकापहलाकिसानकॉलसेंटरत्रिपुराकेअगरतलामेंखोलागया

11-MAR-2015

Jagran Josh recommends this article for

Bank Exams, MBA Entrance Exams, Civil Services Exam, SSC Exams

उत्तर-पूर्व का पहला किसान कॉल सेंटर (केसीसी) त्रिपुरा के अगरतला में 9 मार्च 2015 को खोला गया. केसीसी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने शुरू किया.

केसीसी को त्रिपुरा सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया. कॉल सेंटर को कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन और पशुपालन के विशेषज्ञों के साथ एक निजी उद्यम द्वारा चलाया जाएगा.

किसान कॉल सेंटर विशेषज्ञों द्वारा किसानों को बीज की खरीद, कृषि-मैट्रिक, उर्वरक, मृदा स्वास्थ्य, कीटनाशकों के उपयोग और उत्पादन के विपणन के बारे में जानकारी उपलब्ध करेगा.

इसके अलावा किसान पोर्टल विशेषज्ञों की प्रत्यक्ष निगरानी में कृषि उत्पादन के लिए सलाह जारी करेगी.

महाराष्ट्रसरकारनेबालिकाओंकेलिएभाग्यश्रीयोजनाशुरूकी

11-MAR-2015

महाराष्ट्र सरकार ने 8 मार्च 2015  को बालिकाओं के लिए भाग्यश्री योजना शुरू की. इस योजना को सुकन्या योजना के स्थान पर शुरु किया गया. इस योजना के अनुसार राज्य सरकार गरीबी रेखा (बीपीएल) परिवार में पैदा हुई लड़की के लिए बैंक में 21200 रुपए की राशि जमा करेंगी.

भाग्यश्री योजना का उद्देश्य लड़की के 18 वर्ष की आयु पूरा होने तक उसे एक लाख रुपया प्रदान करना है. यह योजना बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री की उपस्थिति में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के द्वारा शुरू की गई.

बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री इस योजना की ब्रांड एंबेसडर है. भाग्यश्री योजना को केन्द्र सरकार की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना' से जोड़ा जाएगा.

सौरऊर्जाचालितविमानसोलरइम्पल्स–2 नेविश्वभ्रमणकेलिएआबूधाबीसेउड़ानभरी

11-MAR-2015

8 मार्च 2015 को सौर ऊर्जा चालित विमान सोलर इम्पल्स–2 ने विश्व भ्रमण के लिए आबू धाबी से उड़ान भरी. सौर ऊर्जा चालित विमान की यह पहली विश्व भ्रमण उड़ान होगी. 
इस विश्व भ्रमण उड़ान का उद्देश्य पुराने प्रदूषण फैलाने वाली प्रौद्योगिकियों की जगह स्वच्छ और कुशल प्रौद्योगिकियों को अपनाने के प्रति जागरूकता पैदा करना है. सोलर इम्पल्स–2 अपनी यात्रा के दौरान 35000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और यह मस्कट,ओमान; अहमदाबाद और वाराणसी, भारत; मांडले, म्यांमार और चूंगचींग और नानजिंग, चीन में रूकेगा. 
हवाई के जरिए प्रशांत महासागर को पार करने के बाद यह अमेरिका के उपर से गुजरेगा और वहां फोनिक्स एवं न्यूयॉर्क सिटी के जॉन एफ केनेडी हवाईअड्डे पर रूकेगा. अपने अंतिम चरण में अटलांटिक महासागर से गुजरने के बाद, आबू धाबी लौटने से पहले वह सदर्न यूरोप (दक्षिणी यूरोप) या नदर्न अफ्रीका (उत्तरी अफ्रीका) में रूकेगा. 
सोलर इम्पल्स के अपनी 35000 किलोमीटर की यात्रा पांच महीनों में पूरा करने की उम्मीद है और इसके पायलट होंगे स्विस पायलट बर्ट्रेंड पिकार्ड और आंद्रे बोर्शबर्ग. 
पायलट बर्ट्रेंड पिकार्ड साहसिक कार्यों के पिता जैक पिकार्ड के परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो उन दो लोगों में से एक हैं जो सबसे पहली बार महासागर से सबसे गहराई में पहुंचे थे. जैक ने यह उपलब्धि डॉन वाल्स के साथ 1960 में ट्राएस्टे बाटिस्काफ में हासिल की थी. उनके दादा, अगस्चे पिकार्ड, समतापमंडल (स्ट्रैटोस्फेयर) में गुब्बारा ले जाने वाले पहले व्यक्ति थे. 
सोलरइम्पल्स-2 केबारेमें
सोलर इम्पल्स अनंत स्थायित्व वाला एक मात्र विमान है, सौर ऊर्जा पर दिन और रात दोनों ही समय  उड़ सकता है और इसे इंधन के एक बूंद की भी आवश्यकता नहीं होती. 
सोलर इम्पल्स-2 का वजन 2.3 टन है और यह 87 मील प्रति घंटा (एमपीएच) की सर्वाधिक गति के साथ उड़ सकता है. सिर्फ एक यात्री को ले जा सकता है और कार्बन डाइऑक्साइडन का बिल्कुल भी उत्सर्जन नहीं करता. 
इसके पंख का फैलाव 72 मीटर है और चौड़ाई 3.5 मीटर. यह लंबाई 17000 सौर पैनलों को स्पोर्ट करने की अनुमति देता है जो विमान को शक्ति देने के लिए पर्याप्त ऊर्जा पैदा करने में और 633 किलोग्राम लिथियम बैट्रियों को चार्ज करने में मदद करते हैं.

Categories

प्रधानमंत्रीनेभारतकेपहलेस्वदेशीरोटावायरसवैक्सीनरोटावैककोलॉन्चकिया

11-MAR-2015

9 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोटावायरस के पहले स्वदेशी वैक्सीन रोटावैक लॉन्च किया. यह रोटावायस के लिए विश्व भर में उपलब्ध जीएसके रोटारिक्स और मर्क्स रोटा टेक के बाद इस श्रेणी का तीसरा वैक्सीन है. 
यह वैक्सीन भारत में डायरिया से होने वाले शिशु मृत्यु दर को कम करने के भारत के प्रयासों में मदद करेगा. यह वैक्सीन प्रति डोज एक अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध होगा. यह इसे विश्व भर में उपलब्ध सबसे सस्ता रोटावायरस वैक्सीन बना देगा. 
रोटावैक वैक्सीन पब्लिक– प्राइवेट पार्टनरशिप ( पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित किया गया है. इसमंप केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, अमेरिका का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच), बिल और मिलिंडा गेट्स द्वारा समर्थित भारत के स्वयं सेवी संगठनों और भारत बायोटेक इंडिया लिमिटेड (बीबीआईएल) शामिल है
बुनियादी शोध के लिए केंद्र सरकार ने अमेरिका के एनआईएच के साथ मिलकर वित्त मुहैया कराया जबकि भारत बायोटेक इंडिया लिमिटेड (बीबीआईएल) और गेट्स फाउंडेशन ने वैक्सीन के विकास और परीक्षण में योगदान दिया. 
यह वैक्सीन बीते 25 वर्षों के असाधारण प्रयास का परिणाम था. वैक्सीन के विकास और उत्पादन मंल शामिल बीबीआईएल को भारत– यू.एस. वैक्सीन एक्शन प्रोग्राम ने वैक्सीन को विकसित करने के लिए 1997–98 में चुना था. 
रोटावायरस के बारे में
यह भारत में 11 माह से कम उम्र वाले शिशुओं में मध्यम–से– गंभीर डायरिया (एमएसडी) का सबसे आम कारक एजेंट है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बैक्टीरिया एजेंटों के जरिए फैलता है जो कि मुख्य रूप से दूषित भोजन या पानी के जरिए प्रेषित होते हैं. 
भारत में, रोटावयरस से होने वाला डायरिया हर वर्ष 5 वर्ष की उम्र तक 80 हजार बच्चों की मौत और करीब 10 लाख बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की वजह बनता है. रोटावयरस से हुए डायरिया से होने वाली विश्व भर में मौतों में से 22 फीसदी मौत भारत में होती है.

भारतीय-अमेरिकीकुमारपीनेवर्ष 2016 मेंहोनेवालेअमेरिकीकांग्रेसकाचुनावलड़नेकानिर्णयकिया

11-MAR-2015

भारतीय-अमेरिकी कुमार पी बर्वे 9 मार्च 2015 को वर्ष 2016 में होने वाले अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव लड़ने के निर्णय के कारण सुर्खियों में रहे.

कुमार रिपब्लिकन पार्टी के कांग्रेस सदस्य क्रिस वैन हॉलेन द्वारा पद छोड़े जाने के कारण इस सीट के लिए चुनाव लड़ेगें. यदि कुमार निर्वाचित हुए को वह प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित होने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय से चौथे व्यक्ति होंगे.

कुमार ने वर्ष 1990 में उस समय इतिहास बनाया, जब वह मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स में निर्वाचित हुए और संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य की विधानसभा में सेवाएं देने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बने.

वर्तमान में कुमार सदन की पर्यावरण और परिवहन समिति के अध्यक्ष हैं और वर्ष 2002 से मैरीलैंड में प्रतिनिधि सभा के नेता के रूप में सेवा कर चुके हैं.

आइवरी कोस्ट की पूर्व प्रथम महिला सिमोन ग्बाग्बो को 20 वर्ष के कारावास की सजा

11-MAR-2015

आइवरी कोस्ट की पूर्व प्रथम महिला सिमोन ग्बाग्बो  (Simone Gbagbo)को 10 मार्च, 2015 को एक अदालत ने 20 साल की कारावास की सजा सुनाई है.
उन्हें यह सजा 2010 में राष्ट्रपति चुनाव के तहत हिंसा में उनकी भूमिका और राज्य सुरक्षा को नजरंदाज करने के कारण सुनाई गई. विदित हो की वर्ष 2010 में महीनों चली हिंसा के दौरान करीब 3000 लोग मारे गए थे.
यह हिंसा 2010 में राष्ट्रपति लॉरेंट ग्बाग्बो (Laurent Gbagbo) और उनके प्रतिद्वंदी अलासाने वतारा (Alassane Ouattara) के बीच कई महीने तक चले सत्ता संघर्ष के दौरान हुई. राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के बाद विपक्षी नेता अलासाने वतारा विजित घोषित किये गए जबकि लॉरेंट ग्बाग्बो ने इस जीत को न मानते हुए राष्ट्रपति पद त्यागने से इनकार कर दिया.
2011 में आयरन लेडी के उपनाम वाली सिमोन ग्बाग्बो को राज्य की सुरक्षा को कम करने और अशांति के दौरान सशस्त्र गिरोह के आयोजन करने के आरोप के कारण उनके पति के साथ गिरफ्तार किया गया था.   
वर्तमान में लॉरेंट ग्बाग्बो अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी), हेग की गिरप्त में हैं और उनपर मानवता के विरुद्ध अपराधों के आरोप तय करने के लिए मुकदमा चलाया जा रहा है.