11-12 May 2015 Hindi

केवी थॉमस को पुनःलोकलेखा समिति काअध्यक्ष नियुक्त किया गया

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 10 मई 2015 को केवी थॉमस को दोबारा लोक लेखा समिति के अध्यक्ष (पीएसी) के रूप में नियुक्त किया है. उनका यह कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा. इससे पहले थॉमस को अगस्त 2014 में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष (पीएसी) के रूप में नियुक्त किया गया था.
वह केरल के एर्णाकुलम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद हैं. लोक लेखा समिति (पीएसी) के बारे में –  • लोक लेखा समिति (पीएसी) संसद की सबसे महत्वपूर्ण वित्त समितियों में से एक है.
• इसका गठन प्रत्येक वर्ष किया जाता है और इसमें 22 सदस्य होते हैं जिनमे से 15 लोकसभा से और 7 राज्य सभा से नियुक्त किए जाते हैं.
• लोकसभा के सदस्य की नियुक्ति एकल हस्तांतरण मत पद्धति और आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर की जाती है.
• लोकसभा का अध्यक्ष आमतौर पर पीएसी के अध्यक्ष को नियुक्त करता है.
• कोई मंत्री समिति के सदस्य के रूप में निर्वाचित नहीं किया जा सकता है.
• 1967 के बाद से लोक लेखा समिति का अध्यक्ष मुख्य विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य को चुना जाता है.

लोक लेखा समिति (पीएसी) के कार्य –  पीएसी का मुख्य कार्य नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की वार्षिक लेखा रिपोर्टों की जांच करना होता है.

गोवा सरकार द्वारा गर्म हवा के गुब्बारे एवं उभयचर वाहनों का शुभारम्भ

9 मई 2015 को गोवा सरकार ने समुद्र तटों पर गर्म हवा के गुब्बारों तथा उभयचर वाहनों का शुभारम्भ किया. इसका आरम्भ पर्यटन सम्बन्धी सुविधाओं में और अधिक आकर्षण जोड़ना है.


गर्म हवा के गुब्बारे से पर्यटक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे तथा ऊंचाई से पूरे क्षेत्र के परिदृश्य का नज़ारा भी ले सकेंगे. उभयचर वाहन न केवल सड़क पर चल सकते हैं बल्कि पानी में भी सुगमता से चल सकते हैं. इन्हें गोवा की पांच तालुकाओं में सात स्थानों पर चलाया जायेगा. यह नए आकर्षण पर्यटकों को रोमांचक अनुभव तो देंगे ही साथ ही उन्हें गोवा के अंतर्देशीय जलमार्ग तथा गोवा के जीव, जंतुओं तथा वनस्पति भंडार का भी अनुभव कराएंगे.  यह दोनों सुविधाएं दिल्ली की कंपनी कैम्पिंग रिट्रीट्स ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पणजी में शुरू की जायेंगी.

प्रो. भीमसिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘अनबिलेवल- डेल्ही टू इस्लामाबाद’ का विमोचन

भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रो. भीमसिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘अनबिलेवल- डेल्ही टू इस्लामाबाद’  (Unbelievable – Delhi to Islamabad) का नई दिल्ली में 8 मई 2015 को विमोचन किया.

यह पुस्तक एक यात्रा वृत्तांत है. इसमें भारत और पाकिस्तान के वकीलों द्वारा शुरू किए गए एक ऐसे प्रयास का वर्णन है जिसमें भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों और पाकिस्तान जेलों में बंद भारतीय कैदियों को दोनों देशों के संविधान की भावना के अनुसार व्यवहार सुनिश्चित करने का वर्णन किया गया है. प्रो. भीम सिंह नेशनल पैंथर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

ब्रह्मोस मिसाइल का कार निकोबार द्वीप समूह से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया

सतह से सतह वार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का कार निकोबार द्वीप समूह से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. इसका प्रक्षेपण मोबाइल लॉन्चर से किया गया. परीक्षण के दौरान प्रक्षेपास्त्र ने 290 किमी की दूरी तय की.
परीक्षण के दौरान प्रक्षेपास्त्र ने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया.
यह इस प्रक्षेपास्त्र का 47वां प्रक्षेपण था. इससे पहले 9 अप्रैल 2015 को इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था जो असफल रहा था.

ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में-  • ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है और जिसे भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित किया गया है.
• मिसाइल का यह नाम दो नदियों, भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोस्कवा नदी के नाम से प्राप्त किया गया है.
• यह सतह, समुद्र, और हवा से सतह और हवा में मार करने में सक्षम है. 
• यह 300 किलोग्राम तक भार ले जाने में सक्षम है.
• यह एक दो स्तरीय मिसाइल है जिसमे पहले स्तर में ठोस और दूसरे स्तर में तरल प्रणोदक होता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी चिन्मयानंद की जन्मशताब्दी के अवसर पर सिक्का जारी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मई 2015 को नई दिल्ली में स्वामी चिन्मयानंद की जन्मशताब्दी के अवसर पर एक सिक्का जारी किया.

स्वामी चिन्मयानंद का जन्म 8 मई 1916 को हुआ था.उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. स्वामी चिन्मयानंद का 3 अगस्त 1993 को निधन हो गया.

स्वामी चिन्मयानंद एक हिंदू धर्म गुरु थे, जिन्होंने वेदांत, वेदों के दार्शनिक शिक्षा, उपनिषदों के प्रसार के लिए चिन्मय मिशन की स्थापना की प्रेरणा दी.

एक दूरद्रष्टा के तौर पर उन्होंने कुलीन वर्ग के उन लोगों को अंग्रेजी माध्यम से भारत की महान संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं के बारे में समझाने की जरूरत समझी जो इस विरासत से दूर हो चुके हैं.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली के सभी घरों पर मासिक पर्यावरण कर लगाया

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने 8 मई 2015 को दिल्ली में सभी घरों पर यमुना नदी को साफ़ करने हेतु मासिक पर्यावरण सुरक्षा भुगतान के रूप में कर लगाने का आदेश दिया. निर्देश के अनुसार यह टैक्स सीधे तौर से संपत्ति कर अथवा निवासी द्वारा दिए जाने वाले जल कर के अनुपात पर निर्भर होगा. अनधिकृत कालोनियों में जो लोग संपत्ति कर अथवा जल कर नहीं देते उन्हें 100 रूपए से 500 रूपए का मासिक भुगतान करना होगा.


यह निर्णय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की बेंच के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने यमुना नदी में प्रदूषण के खिलाफ पर्यावरण कार्यकर्ता मनोज मिश्रा द्वारा दायर की गयी याचिका की सुनवाई करते हुए दिया.


यह राशि संबंधित विभाग द्वारा बिजली के बिल, पानी के बिल अथवा संपत्ति कर में जोड़कर उपभोक्ता को दी जाएगी, जो बाद में दिल्ली सरकार को स्वतः स्थानांतरित हो जाएगी. इस एकत्रित राशि को यमुना नदी को साफ करने हेतु नए प्रोद्योगिकी उपकरणों को खरीदने तथा संयंत्रों की स्थापना के लिए उपयोग किया जाएगा.

दादा साहब फाल्के पुरस्कार-2014 अभिनेता-फिल्मकार शशि कपूर को प्रदान किया गया

बॉलीवुड के अभिनेता एवं फिल्मकार शशि कपूर को भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार-2014 से सम्मानित किया गया. शशि कपूर को यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया.  शशि कपूर को यह पुरस्कार केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने मुंबई के पृथ्वी राज कपूर थिएटर में 10 मई 2015 को प्रदान किया. शशि कपूर नई दिल्ली 3 मई 2015 को हुए पुरस्कार वितरण समारोह में अपनी बीमारी के कारण नहीं आ सके.

इनका चयन सूचना व प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गठित पांच सदस्यों के निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से 23 मार्च 2015 को किया था. शशि कपूर से संबंधित मुख्य तथ्य
• भारत सरकार ने शशि कपूर को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म भूषण’ सम्मान से वर्ष 2011 में सम्मानित किया.
• शशि कपूर ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत वर्ष 1948 में बाल कलाकार के तौर पर अपने बड़े भाई राज कपूर की फिल्म ‘आवारा’ से की थी.
• उसके बाद उन्हें वर्ष 1951 में फिल्म ‘आग’ में काम करने का मौका दिया गया.
• शशि कपूर ने दीवार, कभी कभी, नमक हलाल, शान, जब-जब फूल खिले, सत्यम शिवम सुंदरम, त्रिशूल, काला पत्थर, सिलसिला जैसी फिल्मों सहित 116 फिल्मों में अभिनय किया.
• शशि कपूर ने 'जुनून', 'कल्युग', '36 चौरंगी लेन', 'विजेता' और 'उत्सव' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया.
• शशि कपूर से पहले उनके पिता पृथ्वीराज कपूर को वर्ष 1971 और भाई राज कपूर को वर्ष 1987 में यह सम्मान मिल चुका है.
• शशि कपूर अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बडे भाई राज कपूर के बाद दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले अपने परिवार के तीसरे सदस्य हैं.
• शशि कपूर ने 18 मार्च 2015 को अपना 77वां जन्मदिन मनाया है.
• शशि कपूर का वास्तविक नाम बलबीर राज कपूर है.
• अपने पांच दशक से अधिक लंबे फिल्मी कैरियर में कपूर ने धार्मिक फिल्मों, रोमांटिक फिल्मों व एक्शन फिल्मों में काम किया.
• वह फिल्मकार पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे पुत्र तथा राजकपूर के छोटे भाई.
• उन्होंने फिल्म डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया.
• शशि कपूर ने ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर केंडल से विवाह किया था. उनकी बेटी संजना कपूर रंगमंच से जुडी जुड़ी हैं और पृथ्वी थियेटर का संचालन करती हैं.

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
इस पुरस्कार का प्रारंम्भ दादा साहेब फाल्के के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 से हुआ. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है. पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये का नकद राशि और एक शॉल प्रदान किया जाता है. वर्ष 2012 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अभिनेता प्राण व वर्ष 2013 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार गीतकार गुलजार को दिया गया.

रोहनबोपन्नाऔरफ्लोरियनमर्जियानेमैड्रिडमास्टर्सटूर्नामेंट 2015 कापुरुषयुगलखिताबजीता

रोहन बोपन्ना और फ्लोरियन मर्जिया की जोड़ी ने सर्बियाई और पोलिश जोड़ी नेनाद जिमोनजिक और मार्टिन मातकोवस्की की जोड़ी को 6-2, 6-7, 11-9 से पराजित कर मैड्रिड ओपेन मास्टर्स टूर्नामेंट 2015 का पुरुष युगल खिताब जीत लिया.  फाइनल मैच 10 मई 2015 को स्पेन के मैड्रिड में खेला गया.

यह रोहन बोपन्ना के करियर का क्ले कोर्ट पर पहला खिताब है. बोपन्ना का यह मर्जिया के साथ पहला और वर्ष 2015 का तीसरा खिताब है. बोपन्ना ने इससे पहले इस सत्र में सिडनी और दुबई में डेनियल नेस्टर के साथ मिलकर खिताब जीता था.

मर्जिया के साथ यह बोपन्ना का दूसरा फाइनल था. इससे पहले यह जोडी अप्रैल 2015 में कासाब्लांका प्रतियोगिता में उप विजेता रही थी. इस जीत से बोपन्ना और मर्जिया को कुल 247560 यूरो की इनामी राशि प्राप्त हुई जबकि प्रत्येक को एक हजार रैंकिंग अंक भी मिले.

हरियाणासरकारनेडिफलायम्पिक्सकोखेलनीतिमेंशामिलकिया

9 मई 2015 को हरियाणा राज्य सरकार ने अपनी खेल नीति में डिफलायम्पिक्स (बधिरों के लिए ओलंपिक) को शामिल करने की घोषणा की. इस माध्यम से बधिर पदक विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, नौकरी तथा अन्य लाभ देने का प्रयास किया जायेगा.  खेल नीति में डिफलायम्पिक्स (बधिरों के खेल) को शामिल करने का निर्णय चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.


डिफलायम्पिक्स को पहले विश्व बधिर खेल प्रतियोगिता एवं अन्तरराष्ट्रीय बधिर खेल के नाम से जाना जाता था, इन खेलों को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा मंजूरी प्राप्त है. इसमें सभी बधिर प्रतिभागी भाग लेते हैं लेकिन वे विशिष्ट स्तर के खेल का प्रदर्शन करते हैं. यह ओलंपिक के अतिरिक्त सबसे लम्बे समय तक चलने वाले खेल आयोजनों में से एक है. इन खेलों का आयोजन प्रत्येक चार वर्ष में एक बार किया जाता है. इन खेलों का पहली बार वर्ष 1924 में आयोजन किया गया. यह शारीरिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों के लिए आयोजित किये गए पहले अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में से एक था. यह खेल प्रारंभ से ही अंतरराष्ट्रीय बधिर खेल समिति (सीईएसएस) द्वारा आयोजित किये जाते हैं.


यह खेल ग्रीष्म एवं शरद ऋतु में श्रेणीबद्ध तरीके से आयोजित किये जाते हैं. वर्ष 1924 में आयोजित किये गए खेल ग्रीष्मकालीन थे जबकि 1949 में पहली बार शीतकालीन खेलों का सीफेल्ड में आयोजन किया गया. अंतिम ग्रीष्मकालीन खेल वर्ष 2013 में सोफ़िया में आयोजित किये गए जबकि शीतकालीन खेल खैन्ति-मैन्सिस्क में 2015 में आयोजित किये जायेंगे.

प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीनेबर्नपुरइस्कोस्टीलप्लांटराष्ट्रकोसमर्पितकिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई 2015 को बर्नपुर इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) राष्ट्र को समर्पित किया. पश्चिम बंगाल स्थित आइएसपी, स्टील आथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का एक आधुनिक एवं विस्तारित स्टील प्लांट (आइएसपी) है.

विदित हो कि आइएसपी के नए संयंत्र का निर्माण केवल 950 एकड़ में किया गया है, जो इसे उद्योग के मानकों द्वारा दुनिया के सबसे कॉम्पैक्ट प्लांटों में से एक बनाता है. आइएसपी के आधुनिकीकरण व विस्तार कार्यक्रम में 16 हजार करोड़ से अधिक का निवेश हुआ. इससे आइएसपी की हॉट मेटल निर्माण क्षमता 8.5 लाख टन से तीन गुना बढ़कर 29 लाख टन सालाना हो जाएगी. इसके साथ ही देश में पहली बार हरित व उच्च गुणवत्ता वाले स्टील के निर्माण का काम आरंभ होगा

डुंगाकोओलंपिकखेल 2016 मेंब्राजीलफ़ुटबालटीमकाकोचनियुक्तकियागया

डुंगा को वर्ष 2016 में रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेल (Olympics 2016) में ब्राजील फ़ुटबाल टीम का कोच नियुक्त किया गया.  ब्राजील फुटबाल संघ (Brazilian football federation, सीबीएफ) ने इसकी जानकारी 10 मई 2015 को दी.

डुंगा को दो वर्षों तक ब्राजील की अंडर-20 और अंडर-23 टीम के मैनेजर रह चुके अलेक्जांद्रे गैलो की जगह पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई.  ओलंपिक ही एकमात्र ऐसा अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट है जिसे ब्राजील ने कभी नहीं जीत पाया. लंदन में आयोजित ओलंपिक खेलों-2012 में ब्राजीलियाई टीम फाइनल में 2012 पहुंची परन्तु मेक्सिको से  2-1 से हार गई. यह फाइनल मैच वेंबले स्टेडियम में खेला गया था.

आयसेअधिकसंपत्तिकेमामलेमेंकर्नाटकउच्चन्यायालयनेजेजयललिताकोबरीकिया

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई 2015 को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को बरी किया. इस फैसले के बाद उनके तमिलनाडु के मुख्यामंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया.

विदित हो कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्हें कर्नाटक की स्पेशल कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी. लेकिन कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जयललिता को उनकी सहेली शशिकला सहित तीन अन्य सहयोगी को भी इस मामले में बरी कर दिया. आय से अधिक संपत्ति से संबंधित मामला:

68 करोड़ रुपए की आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के 19 साल पुराने मामले में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट यानी पीसीए के तहत अक्टूकबर 2014 में विशेष अदालत ने जयललिता, शशिकला, जे. एलव अरासी और व्ही. सुधागरन को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. इस वजह से जयललिता पर कोई सरकारी पद लेने, छह साल तक चुनाव लड़ने की पाबंदी लग गई थी. फलस्वरूप उन्हेंं तमिलनाडु के मुख्यामंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. आरोप था कि वर्ष 1991 से 1996 के दौरान जब वह पहली बार तमिलनाडू की मुख्यमंत्री रही थीं, तब उन्होंने आय से अधिक की 68 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की थी.

एंडीमर्रेनेमैड्रिडमास्टर्सटेनिसप्रतियोगिता 2015 कापुरुषएकलखिताबजीता

ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-3, 6-2 से पराजित कर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2015 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया. फाइनल मैच 10 मई 2015 को स्पेन के मैड्रिड में खेला गया.

एंडी मर्रे का यह दसवां मास्टर्स 1000 और कॅरियर का कुल 33वां खिताब है. मरे ने दूसरी बार मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2008 में हार्ड कोर्ट पर मैड्रिड ओपन जीता था.

महिला एकल खिताब 9 मई 2015 को चेक गणराज्य की पेट्रा क्वेटोवा ने जीता.


मैड्रिड मास्टर्स ओपन टूर्नामेंट:

वर्ष 1990 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इस टूर्नामेंट का पूरा नाम Mutua Madrilena Madrid Open है. वर्ष 1990 से वर्ष 2008 तक इसे हार्ड कोर्ट पर खेला गया. वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में इसे क्ले कोर्ट (लाल बजरी) पर खेला गया. इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक बार जीतने का रिकॉर्ड बोरिस बेकर के नाम है. वर्ष 1990 में आयोजित पहला टूर्नामेंट बोरिस बेकर ने ही जीता था.

वर्ष 1990-94 तक इस टूर्नामेंट का आयोजन स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ. वर्ष 1995-2001 तक इसका आयोजन जर्मनी में किया गया. वर्ष 2002 से इसका आयोजन स्पेन के मैड्रिड में किया जा रहा है.

केसतीशरेड्डीराष्ट्रीयसुरक्षापरिषदकेअध्यक्षनियुक्त

डॉ के. सतीश रेड्डी को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इनकी नियुक्ति केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा 11 मई 2015 को की गई. डॉ के. सतीश रेड्डी  ने जुलाई 2011 में नियुक्त वेणु श्रीनिवासन का स्थान लिया. डॉ के. सतीश रेड्डी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड के अध्यक्ष रहे

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के रूप में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण को उत्पादित करने और विकसित करने के कामकाज की देखरेख करना है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद 
• इस सर्वोच्च गैर-लाभकारी संस्था को श्रम मंत्रालय द्वारा 4 मार्च 1966 को स्थापित किया गया तथा सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 और बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट, 1950 के तहत पंजीकृत किया गया. 
• इसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण को एक स्वैच्छिक आंदोलन के रूप में सृजित करना, विकसित करना और बनाए रखना है.  
• इसका मुख्यालय नवी मुंबई, महाराष्ट्र में अवस्थित है.

उत्तरकोरियाद्वारापनडुब्बीसेछोड़ीजानेवालीबैलिस्टिकमिसाइलकासफलपरीक्षण

उत्तर कोरिया ने 8 मई 2015 को पनडुब्बी से मारक क्षमता रखने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (एस एलबीएम) का सफल परीक्षण किया. इसे विश्व स्तरीय सामरिक क्षमता वाले रणनीतिक हथियार के रूप में पेश किया गया है.


पानी के भीतर मार कर सकने वाली यह बैलिस्टिक मिसाइल देश की नवीनतम सैन्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करेगी. इस मिसाइल का परीक्षण नेता किम जोंग-उन के परीक्षण करने के आदेश के बाद किया गया. पानी के भीतर यह मिसाइल किसी तरह के भी हालात में विरोधी ताकतों पर हमला करने में सक्षम है. यह मिसाइल कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव का उल्लंघन करता है जिसमें प्योंगयांग को किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने से प्रतिबंधित किया गया था.

चेकगणराज्यकीपेत्राक्वेटोवानेमैड्रिडमास्टर्सप्रतियोगिता 2015 कामहिलाएकलखिताबजीता

चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वेटोवा (Petra Kvitova) ने रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से पराजित कर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2015 (Madrid Masters Open Tennis 2015) का महिला एकल खिताब जीत लिया. फाइनल मैच 10 मई 2015 को खेला गया.

पेत्रा क्वेटोवा ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को हराकर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2015 के फाइनल में प्रवेश किया था.

क्विटोवा ने दूसरी बार यह खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 में मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता था. वर्तमान में क्वेटोवा महिलाओं के एकल वर्ग की विश्व रैकिंग में चौथे स्थान पर हैं. यह क्विटोवा के करियर का 16वां खिताब है.

ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के राफेल नडाल को हराकर मेड्रिड ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया.

भारतकेचक्काफेंकखिलाड़ीविकासगौड़ानेजमैकाअंतरराष्ट्रीयआमंत्रणमीटमेंस्वर्णपदकजीता

भारत के चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ने 10 मई 2015 को किंग्सटन में जमैका अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण मीट में 65.14 मीटर की दूरी पर चक्का फेंककर स्वर्ण पदक जीता.

जमैका के चाड राइट ने 61.84 मीटर, जबकि अमेरिका के जार्ड शूरमन्स ने 61.62 मीटर की दूरी पर चक्का फेंककर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

राष्ट्रमंडल खेल 2014  में स्वर्ण पदक और वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले गौड़ा पिछले 3 हफ्तों में 3 बार 65 मीटर की दूरी पर चक्का फेंक चुके हैं.

31 वर्ष के राष्ट्रीय रिकार्डधारक खिलाड़ी ने 24 अप्रैल 2015 को चुला विस्टा में 65.25 की दूरी पर चक्का फेंककर अगस्त 2015 में बीजिंग में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.

संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित भारतीय खिलाड़ी विकास गौड़ा को वर्ष 2015 में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए 66 मीटर के मानक पार करने की जरूरत है. उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 66.28 मीटर का है.

उपभोक्ताआंदोलनकेप्रणेताबिंदुमाधवजोशीकापुणेमेंनिधन

भारत में उपभोक्ता आंदोलन के प्रणेता और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत (Akhil Bharatiya Grahak Panchayat) के संस्थापक बिंदुमाधव जोशी (Bindumadhav Joshi) का पुणे के एक निजी अस्पताल में 11 मई 2015 को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.

बिंदुमाधव जोशी से संबंधित मुख्य तथ्य 
बिंदुमाधव जोशी का जन्म पुणे में 25 सितम्बर 1931 को हुआ था. उन्होंने महाराष्ट्र के जनजातीय और सूखे क्षेत्रों में लम्बे समय तक जन कल्याण के काम किया.   बिंदुमाधव जोशी ने ग्राहकों के अधिकारों के लिए वर्ष 1974 में महाराष्ट्र के पुणे में ग्राहकों का संगठन 'अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत' की स्थापना की. इसी संस्था के माध्यम से देश के अन्य राज्यों में भी ग्राहक आंदोलन को बढ़ावा मिला. इस आंदोलन के चलते ग्राहकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व में 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुआ.

इसी दिन अर्थात 24 दिसंबर को प्रतिवर्ष देश भर में 'राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस' मनाया जाता है. बिंदुमाधव जोशी के अथक प्रयासों से वर्ष 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुआ और नया उपभोक्ता कल्याण विभाग बनाया गया.

अंगोंकीरचनाकरनेवालेमास्टरप्रोटीन ‘एफजीएफआर1’कीखोज

अमेरिकी विज्ञानियों ने अंगों की रचना में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मास्टर प्रोटीन ‘एफजीएफआर1’ की खोज की. इसकी घोषणा मई 2015 के दुसरे सप्ताह में की गई.
इस शोध के नेतृत्व कर्ता अमेरिका स्थित बफैलो विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शोधकर्ता माइकल स्टैचोवियाक ने बताया कि एफजीएफआर1 जीन संरचना में शीर्ष पर होता है, जो बहुकोशीय जीव-जंतु के विकास को निर्देशित करता है. यह एफजीएफआर1 तंत्रिका तंत्र, मांसपेशी और हड्डियों के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है. विज्ञानिकों के अनुसार नई खोज से कैंसर के इलाज में मदद मिलेगी. विदित हो कि विज्ञानिकों को अंगों की रचना करने वाले मास्टर प्रोटीन के अध्ययन में इसके संकेत मिले कि जीन के समूह को नियमित करने वाले सिंगल मास्टर रिसेप्टर (एसएमआर) के चलते पूरी प्रक्रिया संपन्न होती है. विज्ञानियों ने नए प्रोटीन को ‘एफजीएफआर1’ नाम दिया.

राष्ट्रपतिप्रणबमुखर्जीनेमॉस्कोमेंभारतीयसंस्कृतिउत्सव "नमस्तेरूसकाउद्घाटनकिया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 मई 2015 को मॉस्को में भारतीय संस्कृति उत्सव "नमस्ते रूस" का उद्घाटन किया.

नमस्ते रूस महोत्सव की विशेषताएं
•    भारतीय संस्कृति उत्सव "नमस्ते रूस" के दौरान भारतीय समूह रूस के विभिन्न शहरों में नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम पेश करेंगे.
•    इसके अंतर्गत भारतीय कलाकारों की पेंटिंग्स एवं मूर्तियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
•    इस उत्सव का आयोजन मास्को, सेंट पीटर्सबर्ग, कालिनिनग्राद, रोस्तोव ऑन डॉन, उफा सहित कई शहरों में मई 2015 से नवंबर 2015 के बीच किया जाएगा.
•    रूस के संस्कृति मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के संरक्षण में इसका आयोजन किया जा रहा है.
•    इस महोत्सव का उद्देश्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान हेतु दोनों देशों के युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.

दूरसंचारकंपनियोंकेराजस्वमेंवृद्धिट्राईपरफॉर्मेसइंडिकेटररिपोर्ट

भारतीय दूरसंचार नियंत्रक संस्था ‘ट्राई’ के अनुसार, भारतीय दूरसंचार कंपनियों का कुल राजस्व में वृद्धि दर्ज की गई है. ट्राई द्वारा जारी परफॉर्मेस इंडिकेटर रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर 2014 की तिमाही में भारतीय दूरसंचार कंपनियों का कुल राजस्व 63,955 करोड़ रुपये रहा. यह रिपोर्ट मई 2015 के दुसरे सप्ताह में जारी की गई.

विदित हो कि ट्राई की परफॉर्मेस इंडिकेटर रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में ऑपरेटरों का कुल राजस्व 58,385 करोड़ रुपये था. इस अवधि में देश में कुल टेलीफोन सब्सक्राइबरों की संख्या 6.09 फीसद बढ़कर 97.09 करोड़ पर पहुंच गई. इसी प्रकार मोबाइल ग्राहक 6.51 फीसद बढ़कर 94.39 करोड़ हो गए. दिसंबर, 2014 के अंत तक देश में कुल इंटरनेट सब्सक्राइबरों की संख्या 26.73 करोड़ थी.

12 may

भारतीयडाकके-कॉमर्सकेंद्रकासंचालनशुरू

भारत में ऑनलाइन शापिंग के बढ़ते रुझान का लाभ उठाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने 11 मई 2015 को दिल्ली में अपने ई-कामर्स केंद्र का संचालन प्रारंभ कर दिया.
इस ई-कामर्स केंद्र का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा किया गया.
यह परियोजना दिल्ली पोस्टल सर्किल की मदद से डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही है. यह केन्द्र ई-वाणिज्य व्यापार को क्रियान्वित करने में मत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. 
विदित हो पिछले कुछ वर्षों में भारत में ई-व्यापार में लगभग 70 हजार करोड़ रुपए की वृधि हुई है. यह केंद्र प्रतिदिन 30000 पार्सलों की देखरेख करने में सक्षम होगा.

ई-कामर्स ग्राहकों से ये पार्सल जुटाए जाएंगे और इन्हें 24 घंटे में संभावित गंतव्य के लिए भेज दिया जाएगा.
अमेज़न, स्नैपडील, पेटीएम और येपमी जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स ग्राहक इस नव स्थापित ई-कॉमर्स केंद्र का उपयोग कर रहे हैं.

साइरेकजोसेफएनएचआरसीकेकार्यकारीअध्यक्षनियुक्त

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 11 मई 2015 को न्यायधीश साइरेक जोसेफ को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
उनकी यह नियुक्ति तत्कालीन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष केजी बालाकृष्णन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद हुई.
वर्तमान में न्यायधीश साइरेक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं.
वह केरल के कोट्टायम जिले के काईपूजा गांव के निवासी है और वह 2008 से 2012 तक सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे हैं.
न्यायधीश केजी बालाकृष्णन का कार्यकाल 11 मई 2015  को पूरा हो गया. वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के छठे अध्यक्ष थे और यह अब तक किसी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का सबसे लम्बा कार्यकाल था.


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति जून 2010 में भारत के मुख्य न्यायाधीश  के पद से सेवानिवृत्ति होने के बाद हुई थी.   
उन्होंने 2007 से 2010 तक भारत के मुख्य न्यायधीश के रूप में सेवा दी.
विदित हो साइरेक जोसेफ दलित मूल के पहले व्यक्ति थे जो भारत के मुख्य न्यायधीश के पद पर नियुक्त हुए थे.
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मानव अधिकार की रक्षा करने और उसे बढाने के लिए अहम फैसले लिए.

केकेत्रिपाठीकृषिराज्यमंत्रीकेनिजीसचिवनियुक्त

आईईएस अधिकारी के के त्रिपाठी को 11 मई 2015 को कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुन्दारिया के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) के 1999 बैच के अधिकारी के के त्रिपाठी वर्तमान में कृषि और सहकारिता विभाग में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.


कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार उन्हें पांच साल की अवधि के लिए या मंत्री के कार्यकाल तक सह-टर्मिनस आधार पर नियुक्त किया गया है.
इसके अतिरिक्त व्यय सचिव रतन पी वाटल को 23 मई से 7 जून तक वित्तीय सेवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

अमेरिकाकेनेशनलमॉलमें 21 जूनकोमनायाजाएगायोगदिवस

पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जू्न को अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित ऐतिहासिक नेशनल मॉल में मनाया जाएगा. योग दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय नृत्य और संगीत का आयोजन किया जाएगा.


योग दिवस के इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका में भारतीय दूतावास और फ्रेंड्स ऑफ योग के सहयोग से 21 जून को सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजे तक किया जाएगा.
समारोह के दौरान एक्सक्लूजिव वीडियो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी प्रसारित किया जाएगा.
भारतीय राजदूत अरुण कुमार ने बताया कि यह एक सार्वजनिक आयोजन होगा जिसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है. 
भारत सरकार अमेरिका सहित दुनिया के सभी देशों में योग दिवस मानने की योजना बना रही है.

भारतीयअमेरिकीप्रोफेसरसिवानादानेशिक्षणपुरस्कारसेसम्मानित

उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सिवानादाने मंदजिने को 9 मई 2015 को अध्यापन में उत्कृष्टता के लिए 2015 के गवर्नर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स प्रत्येक वर्ष 17 यूएनसी परिसरों में से एक प्रोफेसर को चयनित करती हैं. पुरस्कार के रूप में विजेता को कांस्य पदक और 12500 डॉलर की राशि दी जाते हैं.
पुरस्कार का उद्देश्य शिक्षण के महत्व को रेखांकित करना है.

सिवानादाने मंदजिने के बारे में - 

• सिवानादाने मंदजिने 1996 में विश्विद्यालय के रसायन और भौतिक विज्ञान विभाग से अध्यापक के रूप में जुड़े. उन्हें 2011 में विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
• सिवानादाने मूल रूप से तमिलनाडु के निवासी हैं. उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रसायन अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
• भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद टोरंटो विश्वविद्यालय से पुनः मास्टर डिग्री प्राप्त की .
• फ्रांस में यूनीवर्साइट डी टेक्नोलॉजी डीकॉम्पेजिनी  से पीएचडी से केमिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की .
• मंदजिने तमिल, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा में अध्यापन करते हैं.

हॉलीवुडअभिनेत्रीएलिजाबेथविल्सनकानिधन

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री  एलिजाबेथ विल्सन का 9 मई 2015 को न्यू हेवन स्थित कनेक्टिकट में निधन हो गया. वे 94 वर्ष की थीं. विल्सन के परिवार में उनकी बहन मैरी मुइर विल्सन तथा अन्य रिश्तेदार हैं. एलिजाबेथ विल्सन को वर्ष 1967 में माइक निकोलस द्वारा निर्देशित फिल्म “दि ग्रेजुएट” में डस्टिन हॉफमैन की माँ के रूप में निभाई गयी यादगार भूमिका के लिए विशेष तौर पर याद किया जाता है. उन्होंने वर्ष 1953 से अपने करियर की शुरुआत की थी.


दि ग्रेजुएट में विल्सन की प्रतिभा देखने के बाद माइक निकोलस ने उन्हें बहुत सी अन्य फिल्मों में भी स्थान दिया जिनमें कैच-22 (1970), दि डे ऑफ डॉल्फिन (1973), रिगार्डिंग हेनरी (1991) तथा ब्रॉडवे (1973)  शामिल हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने कई अन्य प्रोडक्शन्स में भी काम किया जिनमे दि गुड वुमन ऑफ सेज़ुआ, थ्रीपैनी ऑपेरा, दि इम्पोर्टेंस ऑफ बीइंग अर्नेस्ट, मोर्निंग एट सेवेन, यू कांट टेक इट विद यू, वाइलडरनेस शामिल हैं.  उन्होंने वर्ष 1979 में “टेकेन इन मैरिज” तथा वर्ष 1986 में “एंटरूम” के लिए ओबी अवार्ड प्राप्त किया.

अंतरराष्ट्रीयमातृत्वदिवस 10 मईकोविश्वभरमेंमनायागया

10 मई: मदर्स-डे (Mother’s Day)

विश्व भर में वर्ष 2015 का मातृत्व दिवस (Mother’s Day) 10 मई 2015 को मनाया गया. मदर्स-डे प्रतिवर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है.

भारत और अमेरिका सहित विश्व के अधिकतर देशों में मदर्स डे (Mother's day) प्रत्येक वर्ष मई के महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है.

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने 8 मई 1914 को मदर्स डे (Mother's day) को आधिकारिक राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया था.

भारतमेंराष्ट्रीयप्रौद्योगिकीदिवसमनायागया

भारत में 11 मई 2015 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया. इसे 11 मई 1998 को पोखरण में किये गए परमाणु परीक्षण “शक्ति” की वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता है. यह दिन विज्ञान के महत्व को बताते हुए छात्रों को विज्ञान को बतौर करियर विकल्प चुनने के लिए प्रेरित करता है. इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेजों तथा तकनीकी संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए.


इस अवसर पर देश भर में विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान, प्रतियोगिताए, क्विज़, संवाद सत्र आदि आयोजित किये गए. यह दिन वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, योजनाकारों तथा उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं. इस अवसर पर नई तकनीक अपनाने के लिए कंपनियों अथवा व्यक्तियों को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

अंतरराष्ट्रीयक्रिकेटपरिषद्केटेस्टरैंकिंगमेंभारतचौथेस्थानपर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा 11 मई 2015 को जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर रहा. इस सूची में प्रथम स्थान पर साउथ अफ्रीका,  दो पर आस्ट्रेलिया और तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है. चौथे पर भारत, पांचवे पर इंग्लैंड, पाकिस्तान छठे और श्रीलंका को 7वां स्थान हासिल हुआ. आठवें स्थान पर वेस्टइंडीज रहा.

विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी), विश्व क्रिकेट की मुख्य नियामक एवं नियंत्रक संस्था है. इसका मुख्यालय दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में स्थित है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा मई 2015 में जारी टेस्ट रैंकिंग सूची:
1.दक्षिण अफ्रीका 
2. आस्ट्रेलिया 
3.न्यूजीलैंड 
4.भारत 
5. इंग्लैंड 
6.पाकिस्तान 
7.श्रीलंका 
8. वेस्टइंडीज

मर्सिडीजकेड्राइवरनिकोरोसबर्गने ‘स्पेनिशग्रांप्रीफार्मूला-1’ (2015) काखिताबजीता

मर्सिडीज के फार्मूला-1 ड्राइवर निको रोसबर्ग (जर्मनी) ने 10 मई 2015 को बार्सिलोना (स्पेन) में आयोजित ‘स्पेनिश ग्रां प्री फार्मूला-1’ (2015) का खिताब जीता.

मर्सिडीज के फार्मूला-1 ड्राइवर लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन) दूसरे स्थान पर, जबकि फेरारी के जर्मन रेसर सेबेस्टियन विटेल 45.342 सेकेंड पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहे.
विलियम्स के वाल्टेरी बोट्टा चौथे जबकि फेरारी के किमि राइकोनेन पांचवें स्थान पर रहे.

यह निको रोसबर्ग के फार्मूला-1 कैरियर का नौवां चैम्पियनशिप खिताब है और 2015 के सत्र में ऑस्ट्रेलियाई, मलेशियाई, चइनीज और बहरीन चैंपियनशिप की हार के बाद उनकी पहली जीत है.

सहारा फोर्स इंडिया के ड्राइवर सर्जियो पेरेज 13वें और जर्मनी के निको हल्केनबर्ग 15वें स्थान पर रहे.

गिरअभयारण्यमेंएशियाईशेरोंकीसंख्या 523: शेरजनगणनारिपोर्ट 2015

मई 2015 में जारी की गई शेर जनगणना रिपोर्ट- 2015 के अनुसार  गिर अभयारण्य गुजरात और उसके आसपास के क्षेत्रों में एशियाई शेरों की संख्या 523 पाई गई है.
यह एशियाई शेरों की 14वीं जनगणना थी. इससे पहले 2010 में जनगणना की गई थी, जिसमे शेरों की संख्या 411 थी. वर्तमान जनगणना में पिछली जनगणना की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

2015 की जनगणना के मुख्य तथ्य -  • गिर अभयारण्य में मादा शेरों की संख्या  201, नर शेरों की संख्या 109 और शावकों की संख्या 213 पाई गई.
• शेरों की संख्या जूनागढ़ जिले में 268 पाई गई.
• 44 शेरों को गिर-सोमनाथ जिले में देखा गया.
• 174 शेरों को अमरेली जिले में पाया गया .
• जनगणना के दौरान 37 शेर भावनगर जिले में पाए गए.
• शेरों के निवास स्थल में पिछले पांच वर्षों में लगभग दोगुना वृधि हुई है और अब यह क्षेत्र 22,000 वर्ग किलोमीटर हो गया है.


2015 की शेर जनगणना के बारे में- • शेर जनगणना प्रत्येक 5 वर्ष में गुजरात राज्य के वन विभाग द्वारा की कराई जाती है.
• 2015 की शेर जनगणना 1 मई से 5 मई 2015 के बीच की गई.
• जनगणना के दौरान जीपीएस तकनीक का प्रयोग किया गया.
• जनगणना में वन विभाग के अधिकारी, गैर लाभकारी संगठनों के सदस्य और ट्रैकर सहित लगभग 2 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया.
• विदित हो विश्व में एशियाई शेर सिर्फ गिर अभयारण्य में पाए जाते हैं और प्रकृति संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) द्वारा इन्हें ‘रेड लिस्ट’ में शामिल किया गया है.

केवीकामतब्रिक्सकेनवविकासबैंककेपहलेअध्यक्षनियुक्त

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन केवी कामत को ‘ब्रिक्स’ देशों द्वारा स्थापित 100 अरब डालर के नव विकास बैंक (एनडीबी या ब्रिक्स नव विकास बैंक) का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसकी जानकारी भारत के केंद्रीय वित्त सचिव राजीव महर्षि ने नई दिल्ली में 11 मई 2015 को दी. एनडीबी (New Development Bank, ब्रिक्स बैंक) के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा. इसका मुख्यालय चीन के शंघाई शहर में अवस्थित होगा.

ब्रिक्स नव विकास बैंक या नव विकास बैंक (New Development Bank, एनडीबी) की स्थापना ब्रिक्स समूह के देशों ने की. ब्रिक्स (BRICS) में पांच उभरते विकासशील देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. नव विकास बैंक (एनडीबी) एक वर्ष के अंदर अपना कारोबार शुरू कर सकता है. ब्रिक्स देशों ने वर्ष 2014 में नव विकास बैंक स्थापित करने पर समझौता किया था. समझौते के तहत भारत को इस बैंक का पहला अध्यक्ष नियुक्त करने का अधिकार प्राप्त था. ब्रिक्स देशों का सम्मिलित सकल घरेलू उत्पाद  16000 अरब डालर है और ये वैश्विक आबादी के 40 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं. नव विकास बैंक 100 अरब डालर की शुरूआती चुकता पूंजी से की जा रही है. इसमें हर सदस्य का योगदान 10 अरब डालर है.  विदित हो कि वर्ष 2014 में ब्राजील में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेताओं ने 100 अरब डॉलर प्रारंभिक पूंजी के साथ ब्रिक्स बैंक की स्थापना के लिए समझौता किया था. इस समझौते के अनुसार ब्रिक्स बैंक के पहले अध्यक्ष को निर्वाचित करने का अधिकार भारत को दिया गया था. भारत पहले छह वर्षों तक इस बैंक की अध्यक्षता करेगा. इसके बाद ब्राजील और रूस पांच-पांच वर्षों की अवधि तक इसकी अध्यक्षता करेंगें. केवी कामत से संबंधित मुख्य तथ्य 
• केवी कामत अप्रैल 2009 में आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए. 
• केवी कामत वर्ष 1988 में मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक चले गए थे. एडीबी में उनके दायरे में चीन, भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और अन्य उभरते देशों से जुड़ी परियोजनाएं थीं.
• केवी कामत को वर्ष 2008 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया.

पोरबंदरकेनौसेनाबेड़ेमेंआईएनएससरदारपटेलशामिल

9 मई 2015 को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में पोरबंदर स्थित भारतीय नौसेना में आईएनएस सरदार पटेल, नौसेनिक पोत को शामिल किया गया.  समारोह में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की संगमरमर की मूर्ति तथा कमीशन पट्टिका का अनावरण किया गया.


आईएनएस सरदार पटेल के शामिल होने से गुजरात स्थित भारतीय नौसेना की बुनियादी सुविधाओं तथा संगठनात्मक प्रभाव में बढ़ोतरी होगी. इससे केंद्र सरकार के अन्य विभागों के साथ तालमेल बैठाने तथा मजबूती से काम करने में भी सहायता मिलेगी. गुजरात स्थित भारतीय नौसेना के इस फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) तथा ऑफिसर-इन-चार्ज (गुजरात, दीव एवं दमण) द्वारा उत्तरी अरब सागर एवं पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में तैनात भारतीय नौसेना इकाइयों के लिए प्रदान की जाने वाली रसद आपूर्ति में भी सुधार होगा. नौसेना ऑफिसर-इन-चार्ज (गुजरात, दीव एवं दमण) कोमोडोर बीआर प्रकाश, आईएनएस सरदार पटेल के पहले कमांडिंग आफिसर हैं.

केंद्रसरकारनेप्रो. (डॉ.) प्रदीपकुमारजोशीकोसंघलोकसेवाआयोगकासदस्यनियुक्तकिया

केंद्र सरकार ने मई 2015 में प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया. इसकी सूचना केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने 11 मई 2015 को जारी की.
जोशी का कार्यकाल संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से शुरू होगा. निवर्तमान में वे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद पर हैं. संघलोकसेवाआयोगसेसंबंधितमुख्यतथ्य

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission), भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है, जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करती है. इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को हुई थी. संविधान के अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है. आयोग के सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होते हैं. कम से कम आधे सदस्य किसी लोक सेवा के सदस्य (कार्यरत या अवकाशप्राप्त) होते हैं जो न्यूनतम 10 वर्षों के अनुभवप्राप्त हों. इनका कार्यकाल 6 वर्षों या 65 वर्ष की उम्र (जो भी पहले आए) तक का होता है. ये कभी भी अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति को दे सकते हैं. इससे पहले राष्ट्रपति इन्हें पद की अवमानना या अवैध कार्यों में लिप्त होने के लिए बर्ख़ास्त कर सकता है. श्रीमती रजनी राज़दान इस आयोग की वर्तमान अध्यक्षा हैं.

महाराष्ट्रऔद्योगिकविकासनिगमनेसिडबीवेंचरकैपिटललिमिटेडकेसाथसमझौताज्ञापनपरहस्ताक्षरकिए

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) ने 9 मई 2015 को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

एमआईडीसी और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) वेंचर कैपिटल द्वारा 200 करोड़ रुपये का एक अलग कोष स्थापित किया गया. एमआईडीसी ने इस कोष में 75 करोड़ रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है, जबकि 125 करोड़ रुपये सिडबी उपलब्ध कराएगी.

एमआईडीसी और सिडबी वेंचर कैपिटल के समझौते का उद्देश्य राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को उनके विस्तार या विभिन्न व्यावसायिक प्रयोजनों के लिए बैंकों से आसान ऋण उपलब्ध कराना है.

एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूषण गगरानी और सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत पी शर्मा द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

भारतकीजिसनामैथ्यूनेदोहामेंलड़कियोंकी 400 मीटरदौड़मेंनयाराष्ट्रीययुवारिकॉर्डबनाया

भारत की जिसना मैथ्यू ने 11 मई 2015 को दोहा में आयोजित एशियाई यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाकर रजत पदक जीता.

प्रसिद्ध धाविका पी टी उषा से प्रशिक्षण लेने वाली जिसना ने कतर स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में 400 मीटर के फाइनल में 53.84 सेकेंड का समय निकाला. बहरीन की सालवा ईद नासिर ने 53.02 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. मलेशिया की शेरीन सैमसन वालबाय ने 55.14 सेकेंड के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया.

यह किसी भी भारतीय महिला धावक का 400 मीटर दौड़ में तीसरा सर्वश्रेष्ठ समय है. अनिल्डा थामस ने राष्ट्रीय खेलों में 52.71 सेकेंड और एम आर पूवम्मा ने फेडरेशन कप में 53.41 सेकेंड में रेस पूरी की.

भारत ने इसके अलावा दो रजत और तीन कांस्य पदक भी जीते. आशीष जाखड़ (71.79 मीटर) और मिराजा अली (64.91 मीटर) ने लड़कों के हैमर थ्रो में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता.

लड़कों के भाला फेंक में मोहम्मद हादिश (75.52 मीटर) और अभिषेक द्राल (74.72 मीटर) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक प्राप्त किये. सोनू कुमार ने लड़कों के त्रिकूद में 15.08 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

.टी.पीरैंकिंगमेंभारतकीटेनिसखिलाड़ीसानियामिर्जाशीर्षपर

विश्व टेनिस महासंघ द्वारा 11 मई 2015 को जारी ए.टी.पी. रैंकिंग में भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शीर्ष स्थान (महिला युगल) पर रहीं. इसके साथ ही भारत के रोहन बोपन्ना ने 21वां स्थान प्राप्त किया.

रोहन बोपन्ना ने मैड्रिड ओपन टैनिस टूर्नामैंट का पुरुष युगल खिताब जीतने के साथ ही जारी ए.टी.पी. रैंकिंग में 3310 रेटिंग अंकों के साथ 3 स्थान के उछाल के बाद वे 21वें स्थान पर पहुंचे. भारत के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह एक स्थान गिरकर 24वें स्थान पर आ गए.

भारतीय मूल की प्रीती पटेल ब्रिटिश मंत्रिमंडल में शामिल

भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक प्रीती पटेल को ब्रिटेन सरकार ने 10 मई को रोजगार मंत्री नियुक्त करने की घोषणा की. एसेक्स प्रांत से कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद प्रीती को प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मंत्रिमंडल परिवर्तन के दौरान यह जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया.  प्रीती मंत्रिमंडल परिवर्तन में महत्वपूर्ण पद पाने वाली नेताओं में से एक हैं. उन्हें डाउनिंग स्ट्रीट पॉलिसी बोर्ड के तहत मध्यम दर्जे के मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वह कर नीतियों से जुड़े मसले भी देखेंगी.


लंदन के हैरो शहर में जन्मीं प्रीती वर्ष 2010 में पहली बार एसेक्स से निर्वाचित हुईं. उन्होंने कीले यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. उन्होंने अप्रैल 2015 में पूर्व विदेश मंत्री विलियम हेग तथा चांसलर ऑफ द एक्सचेकर - जार्ज आस्बोर्न के साथ ब्रिटेन सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.  प्रीती ने मीडिया के लिए लिखे एक आलेख में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे सुधार कार्यक्रमों की सराहना की थी.

कालाधनसेसंबंधितअघोषितविदेशीआयपरिसंपत्तिविधेयक-2015 लोकसभामेंपारित

काला धन से संबंधित अघोषित विदेशी आय व परिसंपत्ति विधेयक-2015 लोकसभा में 11 मई 2015 को पारित हुआ. इसके तहत सरकार विदेशी बैंकों में गैरकानूनी तरीके से काला धन रखने वालों को टैक्स और अर्थ दंड की अदायगी कर उस राशि को स्वदेश लाने का एक मौका देगी.

अघोषित विदेशी आय व परिसंपत्ति विधेयक-2015  के तहत एक निश्चित समय-सीमा के लिए एक प्रावधान किया गया है, जिसके तहत काले धन स्वदेश लाने पर 30 प्रतिशत का टैक्स और 30 फीसद का अर्थदंड देना होगा. इसके बाद ऐसा करने वालों को न सिर्फ भारी जुर्माना देना होगा, बल्कि 10 वर्ष तक जेल भी जानी पड़ सकती है.  इस नए विधेयक के लागू होने से पूर्व सीमित अवधि के लिए कालाधन रखने वालों के लिए स्कीम लाई जाएगी. अवधि समाप्ति के बाद अगर किसी भी व्यक्ति के विदेश में काला धन रखने की बात सामने आती है तो उसे 30 फीसद टैक्स के अलावा 90 फीसद जुर्माना देना होगा. साथ ही दस वर्ष तक की जेल भी काटनी पड़ सकती है. इसके साथ ही दोषी की भारत स्थिति परिसंपत्तियां जब्ती का अधिकार भी जांच एजेंसियों को मिल जाएगा. विदेशों में जमा धन पर रिटर्न जमा नहीं करने वालों को दस लाख रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान भी इसमें शामिल है.

पिकासो की कलाकृति ‘द वीमेन आफ अल्जीयर्स’ 17.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर में नीलाम

मशहूर कलाकार पाब्लो पिकासो का चर्चित तैल-चित्र ‘द वीमेन आफ अल्जीयर्स’ (अल्जीयर्स की औरतें) 11 मई 2015 को न्यूयार्क में 17.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर में नीलाम हुआ. क्रिस्टीज नीलामी संस्था ने इसे नीलाम किया.
‘द वीमेन आफ अल्जीयर्स’ की नीलामी ने ने अब तक कला नीलामी के सारे रिकार्ड तोड़ दिये और इसे इस सदी की सबसे उल्लेखनीय नीलामी करार दिया गया.


विदित हो कि पेंटिंग नीलामी का पिछला रिकार्ड 14.24 करोड़ अमेरिकी डालर का है, जो ब्रिटेन के कलाकार फ्रांसिस बेकन की एक मशहूर कलाकृति ‘थ्री स्टडीज आफ ल्यूशियर फ्रायड’ की बिक्री से हासिल हुई थी. पाब्लो पिकासो से संबंधित मुख्य तथ्य:
पाब्लो पिकासो 1881ई. में स्पेन में हुआ था. वे बीसवीं शताब्दी के सबसे अधिक चर्चित और समृद्ध कलाकार थे. उन्होंने तीक्ष्ण रेखाओं का प्रयोग करके घनवाद को जन्म दिया. पिकासो की कलाकृतियां मानव वेदना का जीवित दस्तावेज हैं. वर्ष 1973 में उनकी मृत्यु हो गई.

अरुणपुडूरएशियामहाद्वीपमें 40 वर्षसेकमउम्रकेसबसेधनीव्यक्ति

संपत्ति का आकलन करने वाली वैश्विक संस्था वेल्थ-एक्स ने 11 मई 2015 को एशिया के 40 वर्ष से कम उम्र के अरबपति उद्यमियों की सूची जारी की जिसमें सॉफ्टवेयर कंपनी सेल्फ्रेम के मालिक अरुण पुडूर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ.


4 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के साथ पुडूर को पहला स्थान प्राप्त हुआ जबकि चीन के जाऊ याहुई 2.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर रहे. पहले 10 उद्यमियों में केवल चीन के जिंग बाक्सिन शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं तथा अन्य सभी तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत हैं. 37 वर्षीय पुडूर चेन्नई के निवासी हैं, उन्होंने वर्ष 1998 में सेल्फ्रेम की स्थापना की. उनकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के बाद वर्ड प्रोसेसर बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.  इस सूची में सबसे युवा उद्यमी 32 वर्षीय लियो चेन हैं. वे चीन की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक रिटेल कंपनी जुमेई इंटरनेशनल होल्डिंग के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.  शीर्षदसउद्यमी

अंक

नाम

आयु

देश

संपत्ति

1

अरुण पुडूर

37

भारत

4 अरब डॉलर

2

जाऊ याहुई

38

चीन

2.2 अरब डॉलर

3

जिंग बाक्सिन

35

चीन

2.2 अरब डॉलर

4

याओ जिंगबो

39

चीन

2.2 अरब डॉलर

5

ही जिंताओ

33

चीन

2.0 अरब डॉलर

6

नारुआत्सु बाबा

37

जापान

1.6 अरब डॉलर

7

केन्जी कासाहारा

39

जापान

1.5 अरब डॉलर

8

यूसाकू माइजावा

37

जापान

1.3 अरब डॉलर

9

पेंग शेंगडोंग

38

चीन

1.2 अरब डॉलर

10

लियो चेन

32

चीन

1.1 अरब डॉलर

निकेशअरोड़ाजापानकीकंपनीसॉफ्टबैंककॉर्पकेअध्यक्षनियुक्त

भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा 11 मई 2015 को जापान की बहुराष्ट्रीय दूरसंचार और इंटरनेट कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प के अध्यक्ष नियुक्त किए गए. कंपनी के सम्मेलन में की गई घोषणा के अनुसार, वह सॉफ्टबैंक कॉर्प के प्रतिनिधि निदेशक भी होंगे.

इसस पहले, वह कंपनी के उपाध्यक्ष और सितंबर 2014 से एसबी समूह अमेरिका, इंक (पूर्व सॉफ्टबैंक इंटरनेट और मीडिया, इंक) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त थे.

उन्होंने सॉफ्टबैंक कॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मासायोशी सॉन का स्थान ग्रहण किया. इससे पहले निकेश अरोड़ा 10 वर्षों तक गूगल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य बिजनेस अधिकारी के रुप में कार्यरत थे. वर्ष 2014 में वह सॉफ्टबैंक कॉर्प में शामिल हो गए.

हरियाणानेझारखण्डकोपराजितकरपांचवींराष्ट्रीयजूनियरमहिलाहॉकीप्रतियोगिताजीता

हरियाणा ने झारखण्ड को 6-1 से पराजित कर पांचवीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का ख़िताब जीता.  फ़ाइनल मैच झारखंड के राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 10 मई 2015 को खेला गया. तीसरे स्थान के लिए पंजाब ने ओडिशा को 7-1 से हराया. ओड़िशा को चौथा स्थान मिला.

झारखंड के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विजेता हरियाणा को स्वर्ण पदक, उपविजेता झारखण्ड को रजत पदक और तृतीय स्थान प्राप्त पंजाब की टीम को कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया. यह प्रतियोगिता 26 अप्रैल 2015 को शुरू हुई थी. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया.

नेपालमें 7.4 रिक्टरतीव्रताकाभूकंप

भारत, नेपाल, चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 12 मई 2015 को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.4 मापी गई. भूकंप के तीन केंद्र थे, जिसमें से दो केंद्र नेपाल और एक केंद्र अफगानिस्तान में था.

नेपाल में एक केंद्र की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 और दूसरे की 6.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल के कोडारी में जमीन से 18 किलोमीटर नीचे था.
दूसरी ओर अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई.

गौरतलब है कि 25 अप्रैल 2015 को आए भूकंप ने नेपाल को नष्ट कर दिया था. इसमें 8000 से ऊपर लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे. तब से लेकर अब तक नेपाल और भारत में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

वनिथानारायणनअमेरिकनचैम्बरऑफकॉमर्सइनइंडियाकीपहलीमहिलाअध्यक्षनियुक्त

अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया (एएमसीएचएएम) ने 11 मई 2015 को वनिथा नारायणन को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. वर्ष 1992 में एएमसीएचएएम की स्थापना के बाद पहली बार किसी महिला को इस पद पर नियुक्त किया गया है. वनिथा नारायणन आईबीएम इंडिया की प्रबंध निदेशक हैं, उन्होंने मार्केटिंग तथा सूचना प्रणाली में एमबीए किया है.  इससे पहले नारायणन आईबीएम में दक्षिण एशिया क्षेत्र के विभिन्न देशों, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका सहित भारत में आईबीएम की बिक्री, विपणन, सेवाओं और वैश्विक वितरण कार्यक्रमों की देखरेख करती थीं.


इसके अतिरिक्त, केपीएमजी (भारत) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड रेखी तथा क्वेकर केमिकल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुलशन कुमार सचदेव को एएमसीएचएएम का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी.  अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया अमेरिकी व्यापार संगठनों का भारतीय संघ है. यह भारत में अमेरिकी व्यापारिक मुद्दों से संबंधित कार्यप्रणालियो तथा अमेरिकी व्यापारिक संगठनों के हितों की देखरेख करता है. इसका भारतीय मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.