13-14 April 2015 Hindi

1971 युद्ध के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल हनुट सिंह का निधन

1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान महावीर चक्र प्राप्तकर्ता और नायक लेफ्टिनेंट जनरल  हनुट सिंह का देहरादून, उत्तराखंड में 11 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. लेफ्टिनेंट जनरल  हनुट सिंह, संत जनरल सिंह के नाम से भी लोकप्रिय थे.


लेफ्टिनेंट जनरल हनुट सिंह  ने 1971 की लड़ाई के दौरान 17 पूना हार्स रेजीमेंट का नेतृत्व किया था. उन्होंने  1971 के युद्ध में रेजिमेंट की कमान संभाली.


लेफ्टिनेंट जनरल हनुट सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के चचेरे भाई थे और 1991 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने ‘शिव बाला योगी’ नामक आश्रम स्थापित किया था.

चंगवोन में आयोजित10 मीटर एयर पिस्टल के पुरुष स्पर्धा में जीतू राय ने कांस्य पदक जीता

भारतीय शूटर जीतू राय ने 12 अप्रैल 2015 को चंगवोन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा आयोजित राइफल / पिस्टल विश्व कप, दक्षिण कोरिया में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता.
स्पर्धा का स्वर्ण पदक दक्षिण कोरिया के जिन जोंग ने और रजत पदक म्यांमार के न्यूगांग  सुनो तुन ने जीता .जिन जोंग पांच बार ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन है.
यह जीतू के लिए चौथा विश्व कप पदक था. इससे पहले 2014 में, वह क्रमश मारिबोर (स्लोवेनिया) और म्यूनिख (जर्मनी) में आयोजित आईएसएसएफ राइफल / पिस्टल विश्व कप और आईएसएसएफ राइफल / पिस्तौल / शॉटगन विश्व कप में तीन पदक जीता चुके हैं.
जीतू ने एक स्वर्ण और रजत पदक म्यूनिख और मारिबोर में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में और मारिबोर में 50 मीटर फ्री पिस्टल वर्ग में जीता था. वह एक विश्व कप में दो पदक जीतने वाले पहले निशानेबाज हैं.
वह जुलाई 2014 में 10 मीटर एयर पिस्टल में दुनिया में नंबर एक स्थान पर भी रह चुके हैं.


आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में वह शीर्ष रैंकिंग के भारतीय शूटर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हौलेंदे को ट्री ऑफ लाइफ पेंटिंग भेंट की

ट्री ऑफ लाइफ: यह पेंटिंग भारत में प्रकृति के लिए पारंपरिक सामाजिक सम्मान को दर्शाती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अप्रैल 2015 को अपनी फ़्रांस यात्रा के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हौलेंदे को ट्री ऑफ लाइफ पेंटिंग उपहार स्वरुप भेंट की.
यह पेंटिंग भारत में प्रकृति के लिए पारंपरिक सामाजिक सम्मान को दर्शाती है तथा वृक्ष को मानव जीवन के लिए एक दिव्य उपहार के रूप में भारतीय कलात्मक प्रतीक के रूप में भी दिखाती है.
ट्री ऑफ लाइफ बरगद के पेड़ की तरह कई जड़ों और शाखाओं के साथ जीवन को बनाए रखने के उद्देश्य को दर्शाती है जिसमें फल, बीज, आश्रय, चिकित्सा तथा प्रकृति की देखभाल करना शामिल हैं. 
यह पेंटिंग एक ओडिशा कलाकार भास्कर महापात्र द्वारा रेशम पर बनायी गयी है. भास्कर अपने परिवार सहित पिछले तीस वर्षों से इसी कला में कार्य कर रहे हैं. वह शिल्प ग्राम रघुराजपुर में अपने घर से काम करते हैं.
भास्कर महापात्र को ललित कला अकादमी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. वे ताड़पत्र एवं पट्टचित्र में विशेषज्ञ हैं.

एनजीटी द्वारा दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार निर्माण गतिविधियों पर रोक

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने 10 अप्रैल 2015 को उन सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी है जो 2010 के तत्कालीन केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते.

यह निर्देश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे की जाँच करने के क्रम में  न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली बेंच द्वारा दिया गया. 

एनजीटी आदेश के मुख्य बिंदु
निर्माण कार्यों में कार्यरत श्रमिकों के लिए मास्क की व्यवस्था होनी चाहिए.
सभी बिल्डरों और निर्माणकर्ताओं को निर्माण क्षेत्र के आसपास तिरपाल चादरें डालनी चाहिए.
बिल्डर और मालिक सहित किसी भी व्यक्ति को सड़क या कालोनी के अन्दर किसी भी तरह की निर्माण सामग्री विशेषकर रेत फेंकने की अनुमति नहीं होगी.


निर्माण स्थल पर संग्रहित निर्माण सामग्री ढक कर रखा जाना चाहिए ताकि यह हवा में उड़कर इधर उधर न फैले.
निर्माण सामग्री और मलबे को ले जाते समय, परिवहन वाहनों को पूरी तरह से ढका जाना चाहिए.
यदि कोई भी बिल्डर या मालिक निर्माण स्थल पर अथवा मलबे को ले जाते समय उपरोक्त मानदंडों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसे 50,000 रुपए और 5000 रुपए तक का जुर्माना देना होगा.
दिल्ली-एनसीआर में सरकारी संस्थाएं अधिक के अधिक पेड़ लगाने का प्रयास करेंगी तथा निर्माण सामग्री के मलबे की रीसाइक्लिंग के लिए प्रभावी कदम उठाएंगी.

वैज्ञानिकों ने ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी एनेस्थेटिक गैसों का पता लगाया

वैश्विक वातावरण में डेसफ्लुरेन, आइसोफ्लुरेन, तथा सेवोफ्लुरेन जैसी गैसों की मौजूदगी तेज़ी से बढ़ रही है. इनकी मौजूदगी अंटार्कटिक तक पायी गयी है. 
ऑनलाइन भूभौतिकीय अनुसंधान पत्र के 13 मार्च 2015 प्रकाशित लेख ‘मॉडर्न इन्हेलेशन एनेस्थेटिक्स: पोटेंट ग्रीन हाउस गैसेज़ इन ग्लोबल एटमोस्टफेयर’ में यह खुलासा किया गया.


शोध के प्रमुख बिंदु :


पिछले एक दशक के दौरान डेसफ्लुरेन, आइसोफ्लुरेन, तथा सेवोफ्लुरेन गैसों की मौजूदगी न केवल भीड़-भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में बढ़ी है बल्कि अंटार्कटिक जैसे दूर-दराज इलाकों में भी इसे पाया गया है.
इन मेडिकल गैसों के संचय का कारण इनका चिकित्सा आवेदन के दौरान कम मेटाबोलाईज़ेशन तथा वातावरण में लगभग पूरी तरह से लुप्त हो जाना शामिल है. 
यह खोज इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड के विपरीत मेडिकल गैसेज़ ग्रीनहाउस गैसों के प्रभाव में अधिक शक्तिशाली हैं.
उदाहरणस्वरूप ग्रीनहाउस वार्मिंग के लिए एक किलोग्राम डेसफ्लुरेन 2500 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर है. 
इन गैसों का वर्ष 2014 में संयुक्त वैश्विक उत्सर्जन 31 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर रहा. इसमें सबसे अधिक हानिकारक गैस डेसफ्लुरेन की मौजूदगी 80 प्रतिशत है.
यह अध्ययन स्विट्जरलैंड की स्विस फेडरल प्रयोगशाला में वायुमंडलीय रसायनज्ञ के तौर पर कार्यरत शोधकर्ता मार्टिन वोल्मर एवं स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया तथा यूनाइटेड किंगडम के छह अन्य वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया गया.
मॉडर्न इन्हेलेशन एनेस्थेटिक्स:
अधिकतर विकसित देशों के लिए एनेस्थेटिक्स गैसों की वातावरण में मौजूदगी एक मजबूरी बन चुकी है जबकि विश्व के बहुत से देशों में आज भी नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) तथा हेलोथेन का प्रयोग मानव एनेस्थिसियोलॉजी के लिए किया जाता है. 
हेलोथेन का इस्तेमाल 1960-1970 के दशक के बीच प्रमुखता से किया जाता था लेकिन इसके लीवर पर विपरीत प्रभाव (हेलोथेन हैपेटाइटिस) के कारण इसका प्रयोग बंद कर दिया गया.
मेथोज़िफ्लुरेन का प्रयोग 1960  से 1970के दशक बीच किया गया लेकिन इसके चिकित्सकीय दुष्प्रभावों के कारण इसका प्रयोग बंद कर दिया गया.
1980 में आइसोफ्लुरेन के आने से पहले तक एनफ्लुरेन एक स्वेच्छिक एनेस्थेटिक्स रहा. आइसोफ्लुरेन आज भी पशु चिकित्सा में प्रयोग किये जाने वाले एनेसथेसिया के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. 
1992 में डेसफ्लुरेन तथा सेवोफ्लुरेन  के आने के बाद से यह व्यापक रूप से इस्तेमाल किये जा रहे हैं.

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा विश्व की नंबर एक महिला युगल खिल़ाडी बनीं

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ फेमिली सर्किल कप के महिला युगल का खिताब 12 अप्रैल 2015 को जीता. इस जीत के साथ ही सानिया विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी बन गईं.

शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चा‌र्ल्सटन (अमेरिका) में 12 अप्रैल 2015 को खेले गए फाइनल मैच में केसी डेलाक्वा और दारिजा जुराक की जोड़ी को 6-0, 6-4 से पराजित किया.
इस जीत के साथ सानिया मिर्जा युगल या एकल किसी भी वर्ग में सर्वोच्च विश्व वरीयता पाने वाली पहली भारतीय और चौथी एशियाई महिला खिल़ाडी बन गईं. सानिया से पहले जापान की आई सुगियामा, चीन की पेंग शुआई और चीनी ताइपे की हसीएह सू वेई ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रही हैं.
इस जीत के साथ ही सानिय को 470 अंक मिले और अब महिला युगल रैंकिंग में उनके पास कुल 7965 अंक हो गए हैं.
विदित हो कि वर्ष 2015 में लगातार तीसरा खिताब जीतने वाली सानिया-हिंगिस की जोड़ी को वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पहले ही शीर्ष वरीयता दी जा चुकी है. दोनों की जोड़ी ने इससे पहले बीएनपी परिबा ओपन और मियामी ओपन खिताब जीता था.

 

13वां संयुक्त राष्ट्र अपराध रोकथाम सम्मेलन- 2015 का दोहा में उद्घाटन

13वां संयुक्त राष्ट्र अपराध रोकथाम और आपराधिक कानून सम्मेलन- 2015 का 12 अप्रैल 2015 को कतर की राजधानी दोहा में उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन कतर के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अब्दुल्लाह बिन नासिर बिन खलिफ़ा अल-थानी ने किया.


वर्तमान में इस सम्मेलन के अध्यक्ष, कतर के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अब्दुल्लाह बिन नासिर बिन खलिफ़ा अल-थानी ने सम्मेलन में मध्य पूर्व क्षेत्र में शरणार्थी युवाओं के लिए शिक्षा कोष स्थापित करने की अपील की. ताकि बुनियादी शिक्षा और रोज़गार प्रशिक्षण जोड़कर क्षेत्रीय युद्ध की वजह से स्कूल नहीं जा सकने वाले युवाओं की सहायता की जा सके.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सम्मेलन में वैश्विक तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी, अपराध की रोकथाम और भ्रष्टाचार विरोधी जैसे क्षेत्रों में समझौते संपन्न करने और इनका कार्यान्वयन करने की अपील की.

13वां संयुक्त राष्ट्र अपराध रोकथाम सम्मेलन- 2015 का दोहा में उद्घाटन

13वां संयुक्त राष्ट्र अपराध रोकथाम और आपराधिक कानून सम्मेलन- 2015 का 12 अप्रैल 2015 को कतर की राजधानी दोहा में उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन कतर के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अब्दुल्लाह बिन नासिर बिन खलिफ़ा अल-थानी ने किया.


वर्तमान में इस सम्मेलन के अध्यक्ष, कतर के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अब्दुल्लाह बिन नासिर बिन खलिफ़ा अल-थानी ने सम्मेलन में मध्य पूर्व क्षेत्र में शरणार्थी युवाओं के लिए शिक्षा कोष स्थापित करने की अपील की. ताकि बुनियादी शिक्षा और रोज़गार प्रशिक्षण जोड़कर क्षेत्रीय युद्ध की वजह से स्कूल नहीं जा सकने वाले युवाओं की सहायता की जा सके.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सम्मेलन में वैश्विक तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी, अपराध की रोकथाम और भ्रष्टाचार विरोधी जैसे क्षेत्रों में समझौते संपन्न करने और इनका कार्यान्वयन करने की अपील की.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसिड अटैक हमले के शिकार लोगों के लिए मुफ्त इलाज का आदेश

भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने 10 अप्रैल 2015 को सभी निजी अस्पतालों को यह निर्देश जारी किया कि वे एसिड अटैक हमले के शिकार लोगों का मुफ्त एवं पूरा इलाज करेंगे.

यह निर्णय भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर जनहित याचिका (पीआईएल) लक्ष्मी बनाम संघ के अंतर्गत न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर एवं यूयू ललित वाली बेंच द्वारा दिया गया.
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि उपचार में पुनर्निर्माण सर्जरी, नि:शुल्क दवा, बिस्तर, पुनर्वास एवं देखभाल शामिल हैं.
इस आदेश में अदालत द्वारा दिए गए पिछले आदेशों के उद्देश्य अर्थात् एसिड हमले के पीड़ितों को न्याय, राहत और पुनर्वास उपलब्ध करवाना शामिल हैं.
सर्वोच्च न्यायालय के पिछले आदेश
भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में संशोधन करके एसिड हमलों से संबंधित विशेष खंड शामिल करना. इसके तहत केंद्र सरकार ने फ़रवरी 2013 को भारतीय दंड संहिता में धारा 357C को शामिल किया. 
एसिड हमले के शिकार लोगों के लिए मुआवजे के रूप में कम से कम तीन लाख रुपये निर्धारित करना.
एसिड की खुली बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाना.
यह फैसला 2014 में दर्ज किये गए 309 मामलों तथा 2013 व 2012 के क्रमशः 66 और 85 मामलों के लिए महत्वपूर्ण है.

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल (भत्ते और विशेषाधिकार) संशोधन नियम-2015 जारी किए

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपालों (भत्ते और विशेषाधिकार) के लिए नियमावली, 1987 के संशोधन की अधिसूचना 10 अप्रैल 2015 को जारी की. अब यह नियमावाली राज्यपाल (भत्ते और विशेषाधिकार) संशोधन नियमावली, 2015 के नाम से जानी जाएगी.


नियमावली की अधिसूचना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अपनी शक्तियों के इस्तेमाल के बाद जारी की. राष्ट्रपति को यह शक्तियां राज्यपाल (भत्ते और विशेषाधिकार)  नियमावली, 1982 और संशोधित रूप राज्यपाल (भत्ते और विशेषाधिकार) नियमावली 1987 के तहत प्रदत्त हैं. संशोधन में राज्यपालों की राज्य के बाहर घरेलू या विदेश यात्रा के नियमन से जुड़े नियमों के 18 सेट अधिसूचित किए गए हैं.

संशोधित नियमों के मुख्य बिंदु 
• राज्यपाल देश के अंदर घरेलू यात्रा पर अथवा विदेश यात्रा पर जाने के लिए राष्ट्रपति की अनुमति के बाद ही अपने राज्य को छोड़ सकते हैं, यह व्यवस्था आपाताकालीन और विशेष परिस्थितियों में भी लागू होगी. 
• राज्य से बाहर जाने की अनुमति के लिए राष्ट्रपति सचिवालय में घरेलू यात्रा हेतु दो सप्ताह के अंदर और विदेश यात्रा की स्थिति में यात्रा से दो सप्ताह पहले आवेदन भेजना होगा.   
• राज्यपालों को एक वर्ष में कम से कम 229 दिन अपने संबंधित राज्य में रहना होगा. 
• राज्यपाल आपातकाल और विशेष परिस्थिति में इस प्रकार की यात्राएं नहीं कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में, राज्यपालों को विवरण देकर कारण बताना होगा कि क्यों यात्रा के संबंध पहले अनुमति लेना संभव नहीं था. 
• आपात स्थिति में राष्ट्रपति को सूचना कार्यक्रम तय होते ही यथाशीघ्र दी जाएगी. 
• संशोधन यह भी कहता है कि असाधारण परिस्थितियों में यात्रा के दिवस कैलेंडर वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक नहीं हो सकते हैं. 
• किसी भी आधिकारिक विदेश यात्रा से पहले राज्यपालों को फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगूलेशन एक्ट (एफसीआरए स्वीकृति) और राजनीतिक स्वीकृति लेनी होगी. 
• राज्यपालों को बाहर यात्रा के बारे में विवरणात्मक रिपोर्ट की संबंधित प्रति राष्ट्रपति सचिवालय, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव और गृह मंत्रालय को भेजनी होगी. 
• इसमें गृह राज्य के लिए यात्रा की सीमा या बारंबारता को सीमित करने का भी प्रावधान किया गया है.

 

अन्तरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा परिषद की नौंवी बैठक का अध्यक्ष भारत

10 जून 2015 से शुरू होने वाली अन्तरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा परिषद (ईरेना) की नौंवी बैठक के लिए 10 अप्रैल 2015 को भारत का नाम अध्यक्ष राष्ट्र के तौर पर चुना गया.
यह बैठक संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में आयोजित की जाएगी.

भारत 21 सदस्यों की इस परिषद की अध्यक्षता करेगा जिसमें भविष्य की योजनाओं के लिए मार्गदर्शन तथा जनवरी 2016 में होने वाली वार्षिक बैठक के लिए एजेंडा तय करने में भी भारत की मुख्य भूमिका होगी. 
परिषद की आठवीं बैठक अबू धाबी में नवंबर 2014 में हुई. 
अन्तरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा परिषद
इसकी स्थापना 26 जनवरी 2009 को अंतर-सरकारी संगठन के रूप में बेहतर ऊर्जा भविष्य के उद्देश्य के साथ की गयी.
यह अक्षय ऊर्जा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंच, उत्कृष्ट नीति केंद्र, प्रौद्योगिकी, संसाधन और वित्तीय ज्ञान के भंडार के रूप में कार्यरत है.
इसके कुल 140 सदस्य हैं जिनमें भारत संस्थापक सदस्य के तौर पर शामिल है.
ईरेना की दो प्रमुख संरचनायें हैं, ईरेना असेंबली तथा ईरेना काउंसिल.
काउंसिल बड़े स्तर पर निर्णय लेती है तथा इसे समग्र नीति निर्देश देती है.
परिषद सभा का प्रमुख निकाय है जो परिषद के सभी फैसलों के लिए उत्तरदायी है.
केन्या के नागरिक, अदनान जेड अमीन इसके महानिदेशक हैं.

14 April

शहरी विकास पर विश्व आर्थिक मंच ने रिपोर्ट जारी की

आर्थिक क्षेत्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन विश्व आर्थिक मंच ने 13 अप्रैल 2015 को “शहरी विकास एवं सेवाओं का भविष्य: भारत सरकार के लिए शहरी विकास की अनुशंसाएँ” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है.
रिपोर्ट में भारत के शहरी ढांचे के विकास में धन की कमी को विकास में बाधा बताया है. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को अपनी बढ़ती शहरी आबादी के लिए मूलभूत ढांचा खड़ा करने के लिए 2012 और 2031 के बीच 640 अरब डालर से अधिक के निवेश की जरूरत है.रिपोर्ट में निजी क्षेत्र के महत्व को बताया गया है जो करीब 110 अरब डॉलर का योगदान कर इस अंतर को कम करने में सहायक साबित हो सकता है.
‘शहरी विकास एवं सेवाओं का भविष्य: भारत सरकार के लिए शहरी विकास की अनुशंसाएँ’ नामक  यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच और एक्सेंचर के सहयोग से तैयार की गई है.
रिपोर्ट में यह बताया गया है की भारत के 410 मिलियन लोग शहरों में रहने वाले हैं जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ा शहरी आबादी का निर्माण करते हैं. इसके बावजूद भारत में शहरीकरण की दर अपेक्षाकृत कम है जो की मात 32% है.
रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्रों से शेहरी क्षेत्रों में बढ़ते पलायन को भी प्रकाशित किया गया है जिससे शहरी क्षेत्रीं के आधारभूत संरचना और सेवाओं के विकास का महत्व बढ़ जाता है.

रिपोर्ट में भारत सरकार के मार्गदर्शन में मदद करने के लिए मुख्य रूप से अध्ययन शामिल है और तीन अनुशंसाओं को प्रस्तावित किया गया है – 
1. सभी सरकारी स्तरों राष्ट्रीय, राज्य और शहर पर योजना को एकीकृत करना होगा.
2. शहरी बुनियादी ढांचे में निजी निवेश के लिए एक ‘स्थायी नीतिगत रूपरेखा’ रूपरेखा की आवश्यकता है.
3. क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करने और व्यापार को विकसित करने के लिए विभिन्न संस्थानों का निर्माण करना चाहिए.
रिपोर्ट में भारत की पिछली सरकार की उचित मुआवजा के अधिकार और पारदर्शिता भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन अधिनियम, 2013 और पांच औद्योगिक गलियारों के विकास की सराहना की गई है जबकी मई 2014 में नियुक्त नई सरकार के “मेक इन इण्डिया” और "100 स्मार्ट शहरों" कार्यक्रम को एक नई पहल बताया गया है.

बाबा रामदेव को हरियाणा सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा

13 अप्रैल 2015 को हरियाणा राज्य सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव को कैबिनेट मंत्री के बराबर दर्जा देने का निर्णय लिया.

रामदेव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया. रामदेव को पंचकूला में 21 अप्रैल 2015 को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

राज्य सरकार ने बाबा रामदेव की देखरेख में राज्य में हर्बल वन क्षेत्र विकसित करने का फैसला लिया. इन हर्बल क्षेत्रों में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की हजारों प्रजातियां उगाई जाएंगी.

हरियाणा के सभी स्कूलों में योग एक अनिवार्य विषय होगा जिसके लिए बाबा रामदेव के मार्गदर्शन में राज्य के 6500 गांवों में योगशालाओं का निर्माण किया जायेगा.

इससे पहले 15 जनवरी 2015 को राज्य सरकार ने बाबा रामदेव को हरियाणा में योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया था.

नासा ने क्षुद्रग्रह 316,201 का नाम 2014 की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़ज़ई पर रखा

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की जेट प्रोपल्सन प्रयोगशाला ने 12 अप्रैल 2015 को क्षुद्रग्रह 316,201 का नाम 2014 की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़ज़ई के नाम पर रखने की घोषणा की है.

यह क्षुद्रग्रह मंगल तथा बृहस्पति के बीच मुख्य क्षुद्रग्रह बेल्ट में स्थित है. क्षुद्रग्रह प्रत्येक साढ़े पांच वर्ष में एक बार सूर्य की कक्षा में प्रवेश करता है.
अक्तूबर 2012 में मलाला को पाकिस्तान की स्वात घाटी में उस समय गोली मार दी गयी थी जब वह स्कूल बस में सवार हुई. 
वह बीबीसी डोक्युमेंटरी पर पाकिस्तानी तालिबान द्वारा महिला अधिकारों एवं शिक्षा पर हो रहे अत्याचार के बारे में दिखाए जाने के उपरान्त प्रसिद्ध हुई.
ब्रिटेन में आपातकालीन चिकित्सा उपचार तथा संयुक्त राष्ट्र में शिक्षा अधिकारों पर बोलने के बाद वह दुनिया भर के लिए एक सनसनी बन कर उभरी. वर्ष 2014 में मलाला और कैलाश सत्यार्थी को उनके द्वारा किये जा रहे शांति प्रयासों के लिए संयुक्त रूप से शांति नोबेल पुरस्कार दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर न्यूजीलैंड पुरुषों का सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट जीता

12 अप्रैल 2015 को न्यूजीलैंड ने साल 2015 का पुरुषों का सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट जीत लिया. मलेशिया के इपोह में सुल्तान अजलान शाह स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया. 
न्यूजीलैंड के जीत में गोलकीपर डेवन मैनचेस्चर का बहुत योगदान रहा जिन्होंने तीन गोल बचाए. 
साल 1983 से शुरु हुए सुल्तान अजलान शाह कप प्रतियोगिता की शुरुआत के बाद से यह दूसरी बार है जब इस खिताब पर न्यूजीलैंड ने कब्जा किया है. पहली बार इस खिताब पर न्यूजीलैंड ने साल 2012 में अर्जेंटिना को हरा कर कब्जा किया था. 
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने यह कप 1983, 1996, 2004, 2005, 2007, 2011, 2013 और 2014 में जीता था. 
इससे पहले भारत ने दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी शूटआउट में 4–1 से हराकर कांस्य पदक (तीसरा स्थान) प्राप्त किया. इंचियोन एशियन गेम्स 2014 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीतने के बाद यह भारतीय हॉकी टीम की पहली प्रमुख जीत थी. 
पांचवें स्थान के लिए कनाडा ने मलेशिया को 3–1 से हराया. नियमित समय पर दोनों टीमें 4–4 की बराबरी पर थी. पैनल्टी शूटआउट से इस मैच का फैसला हुआ.

सुलतान अजलान शाह कप स्नैपशॉट 

• चैंपियनः न्यूजीलैंड
• रनर अपः ऑस्ट्रेलिया
• तीसरा स्थानः भारत 
• सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः एंडी हेवार्ड, न्यूजीलैंड 
• फेयर प्ले अवार्ड (राजा आश्मन शाह ट्रॉफी): कनाडा 
• सबसे अधिक स्कोर करने वालाः 7 गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया के जेमी ड्वायर 
• सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरः न्यूजीलैंड के डेवोन मैनचेस्टेर 
• मैन–ऑफ–द– मैचः मार्क नोल्स, ऑस्ट्रेलिया

युकी भांबरी ने आईटीएफ उजबेकिस्तान एफ1 फ्यूचर्स एकल का खिताब जीता

11 अप्रैल 2015 को भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने आईटीएफ उजबेकिस्तान एफ1 फ्यूचर्स एकल का खिताब जीत लिया. फाइनल में उन्होंने सार्बिया के दिमित्री जारमॉन्ट को हराया.

उजबेकिस्तान के कार्शी में हुए फाइनल मैच में यूकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया.

15000 अमेरिकी डॉलर वाली आईटीएफ फ्यूचर्स ट्रॉफी 6 अप्रैल 2015 से 12 अप्रैल 2015 तक आयोजित किया गया था.

डबल्स का खिताब रूस के अलेक्जेंडर वासीलेंको और एंटोन जिटसेव से जीता.

फिलहाल युकी एटीपी वर्ल्ड टूर सिंग्लस रैंकिंग में 256 वें स्थान पर हैं.

युकी भांबरी के बारे में

• साल 2009 में जूनियर अस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत कर जूनियर एकल ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप जीतने वाले युकी चौथे भारतीय बने. इस जीत के साथ इस खिताब को जीतने वाले वे पहले भारतीय बन गए. 
• साल 2008 में प्रतिष्ठित ऑरेन्ज बाउल सिंग्लस खिताब जीतने वाले वे पहले भारतीय थे.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर न्यूजीलैंड पुरुषों का सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट जीता

12 अप्रैल 2015 को न्यूजीलैंड ने साल 2015 का पुरुषों का सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट जीत लिया. मलेशिया के इपोह में सुल्तान अजलान शाह स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया. 
न्यूजीलैंड के जीत में गोलकीपर डेवन मैनचेस्चर का बहुत योगदान रहा जिन्होंने तीन गोल बचाए. 
साल 1983 से शुरु हुए सुल्तान अजलान शाह कप प्रतियोगिता की शुरुआत के बाद से यह दूसरी बार है जब इस खिताब पर न्यूजीलैंड ने कब्जा किया है. पहली बार इस खिताब पर न्यूजीलैंड ने साल 2012 में अर्जेंटिना को हरा कर कब्जा किया था. 
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने यह कप 1983, 1996, 2004, 2005, 2007, 2011, 2013 और 2014 में जीता था. 
इससे पहले भारत ने दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी शूटआउट में 4–1 से हराकर कांस्य पदक (तीसरा स्थान) प्राप्त किया. इंचियोन एशियन गेम्स 2014 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीतने के बाद यह भारतीय हॉकी टीम की पहली प्रमुख जीत थी. 
पांचवें स्थान के लिए कनाडा ने मलेशिया को 3–1 से हराया. नियमित समय पर दोनों टीमें 4–4 की बराबरी पर थी. पैनल्टी शूटआउट से इस मैच का फैसला हुआ.

सुलतान अजलान शाह कप स्नैपशॉट 

• चैंपियनः न्यूजीलैंड
• रनर अपः ऑस्ट्रेलिया
• तीसरा स्थानः भारत 
• सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः एंडी हेवार्ड, न्यूजीलैंड 
• फेयर प्ले अवार्ड (राजा आश्मन शाह ट्रॉफी): कनाडा 
• सबसे अधिक स्कोर करने वालाः 7 गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया के जेमी ड्वायर 
• सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरः न्यूजीलैंड के डेवोन मैनचेस्टेर 
• मैन–ऑफ–द– मैचः मार्क नोल्स, ऑस्ट्रेलिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़्रांस यात्रा संपन्न

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिवसीय फ़्रांस यात्रा 9-12 अप्रैल 2015 को संपन्न हुई. मेक इन इंडिया टूर के तहत प्रधानमंत्री की यह दौरा तीन देशों-फ़्रांस जर्मनी और कनाडा की यात्रा का पहला चरण था. प्रधानमंत्री इस यात्रा के दूसरे चरण में जर्मनी और तीसरे चरण में कनाडा जाएंगें.
दोनों देशों ने रक्षा और परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, आर्थिक संबंधों, रेलवे, ऊर्जा, पर्यटन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और आयुर्वेद के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए. 
इन समझौता ज्ञापनों और समझौते पर हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 अप्रैल– से 12 अप्रैल 2015 के बीच फ्रांस के दौरे के दौरान किए गए.

 

रक्षा और परमाणु ऊर्जा
• एलएंडटी और एआरईवीए के बीच समझौता ज्ञापनः जैतापुर परियोजना की वित्तीय व्यवहार्यता में सुधार लाने के लिए समझौता ज्ञापन का उद्देश्य स्थानीयकरण को बढ़ाना है. यह प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और भारत में स्वदेशी परमाणु ऊर्जा उद्योग के विकास में भी सक्षम बनाएगा. 
• एनपीसीआईएल और एआरईवीए के बीच प्री– इंजीनियरिंग समझौते (पीईए) : इसपर संयंत्र के सभी तकनीकी पहलुओं में स्पष्टता लाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर किया गया है ताकि सभी पार्टियां (एआरईवीए, अल्सटम और एनपीसीआईएल) अपनी कीमतों को स्थिर कर सकें और परियोजना के लागत पर इस चरण में भी मौजूद सभी जोखिमों के लिए प्रावधानों का अनुकूलन कर सकें. 
अंतरिक्ष

• मेघा ट्रॉपिक्स पर समझौताः यह समझौता ज्ञापन मेघा ट्रॉपिक्स उपग्रह द्वारा दो और वर्षों तक आंकड़ों को साझा और इस्तेमाल करने का विस्तार करना चाहता है. उपग्रह जो कि इसरो और सीएनईएस का संयुक्त परियोजना है, को पीएसएलवी द्वारा 12 अक्टूबर 2011 को प्रक्षेपित किया गया था. 
• भारतीय उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के उपर Ka- बैंड प्रोपैगेशन एक्सपेरिमेंट के लिए समझौता ज्ञापनः इसमें इसरो, सीएनईएस और ओएनईआरए के बीच सहयोग की कल्पना की गई है ताकि भारतीय उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के उपर Ka- बैंड प्रोपैगेशन एक्सपेरिमेंट से संबंधित परियोजना का कार्यान्वयन किया जा सके. 
• इसरो और फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज (सीएनईएस) के बीच कार्यक्रमः इसमें रिमोट सेंसिंग, उपग्रह संचार और अन्यों के बीच उपग्रह मौसम विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान और ग्रहों की खोज के क्षेत्र में सहयोग करने का प्रस्ताव है.

खेल

• खेलों में सहयोग पर समझौताः समझौता ज्ञापन में खेल दवाओं, प्रबंधन और खेल संघों के बीच समन्वय के क्षेत्र में सहयोग और अनुभव साझा करने और भारत में फ्रांस के आईएनएसईपी मॉडल के आधार पर राष्ट्रीय खेल संस्थान की स्थापना की कल्पना की गई है. 
आर्थिक संबंध

• अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में समझौताः यह नए एवं अक्षय ऊर्जा के मुद्दों पर तकनीकी द्विपक्षीय सहयोग को प्रोत्साहित और बढ़ावा देने की बात कहता है. इसमें सौर, पवन, जैव– ऊर्जा, ज्वार और लहर ऊर्जा क्षत्र शामिल हैं.

रेलवे
• भारतीय रेल मंत्रालय और फ्रेंच नेशनल रेलवे (एसएनसीएफ) के बीच रेलवे प्रोटोकॉलः यह प्रोटोकॉल मध्यम– उच्च गति की रेल और स्टेशन नवीकरण के लिए भारतीय और फ्रांसीसी रेलवे के बीच सहयोग स्थापित करना चाहता है.
• एनर्जी इफिशियंसी सर्विसेस लिमिटेड (ईईएसएल) के एएफडी फाइनैंसिंग के साथ गारंटी करारः समझौते का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता सेवाओं (एनर्जी इफिशियंसी सर्विसेस लिमिटेड (ईईएसएल)) को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. 
संस्कृति, विरासत संरक्षण, पर्यटन, लोगों के बीच संपर्क
• सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्थाः भारतीय संस्कृति मंत्रालय और फ्रांसिसी संस्कृति एवं संचार मंत्रालय के बीच प्रशासनिक व्यवस्था ने भारतीय विरासत संरक्षण पेशेवरों को इंस्टीट्यूट नेशनल डू पाट्रिमोनी (आईएनपी) में प्रशिक्षित कर सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में सहयोग की कल्पना की है. 
• पर्यटन पर आशय पत्र (एलओआई– LoI): भारत और फ्रांस के बीच पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना चाहता है और दोनों देशों के बीच स्थायी द्विपक्षीय पर्यचन को बढ़ावा देना चाहता है. लेटर ऑफ इंटेट भारत और फ्रांस में ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक महत्व वाले साइटों को जोड़ने की सुविधा भी प्रदान करना चाहता है ताकि उन स्थानों को पर्यटक स्थल के तौर पर प्रोत्साहित किया जा सके. 
• भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव आर्किएलॉजिकल रिसर्च (आईएनआरपीए) के बीच आशय पत्र (एलओआई– LoI): LoI में रक्षात्मक पुरातत्व परियोजनाओं, संस्कृतिक  प्रसार और पुरात्तव, एएसआई के विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और विशेषज्ञता की तैनाती खासकर पानी के भीतर वाले पुरातत्व के क्षेत्र में, की कल्पना की गई है. 
• स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली और नेशनल आर्किटेक्चर इंस्टीट्यूट इन पेरिस, फ्रांस के बीच समझौताः  इसमें भारत और फ्रांस में संयुक्त नियोजन और भौगोलिक अध्ययन करने के लिए सहयोग और आधुनिक शहरी और क्षेत्रीय नियोजन में स्थानीय लोगों के प्रशिक्षण की कल्पना की गई है. 
• वोलोनट्रेट इंटरनेशनल ईए इंटरप्राइज (वीआईई) योजनाः यह योजना 12 माह के लिए भारतीय वीजा जो एक बार 12 माह के लिए नवीकृत की जा सकती है, 250 फ्रांसिसी छात्रों के लिए और भारतीय छात्रों के लिए फ्रांस में 12 माह के दिए गए परमिट के बाद 12 माह का 'सेकेंड रेजिडेंस परमिट', का ऑफर देती है.
• आयुष मंत्रालय और यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रासबर्ग के बीच आयुर्वेद पर आशय पत्रः  यह दोनों ही पक्षों को अपने रिश्तों को मजबूत बनाने और आयुर्वेद की शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने की अनुमति देता है और फ्रांस में पूरक चिकित्सा के तौर पर आयुर्वेद के प्रयोग पर संयुक्त कार्यशालाओं/ सम्मेलनों के आयोजन की अनुमति देता है. 

कौशल विकास
• राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए), भारत और नेशनल कमीशन फॉर वोकेशनल क्वालिफिकेशन ( सीएनसीडी) के बीच समझौताः यह समझौता सूचना के आदान– प्रदान, दौरों और अन्य उपयुक्त बैठकों के जरिए योग्यता रजिस्टरों के रखरखाव के बारे में सूचना औऱ ज्ञान के आदान– प्रदान की सुविधा देगा.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी
• विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर समझौताः अप्लायड मैथमेटिक्स, भौतिकी, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जल संसाधन और पर्यावरण, जीवन विज्ञान और अन्य एवं आभासी संयुक्त प्रयोगशालाओं की स्थापना एवं संयुक्त अनुसंधान केंद्रों की स्थापना के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग. 
• भारत में राष्ट्रीय समुद्री जीवविज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना के लिए सहयोग पर समझौताः प्रस्तावित समझौता ज्ञापन में भारत में राष्ट्रीय समुद्री जीवविज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना जिसमें भारत के समुद्री इलाकों अंडमान से लेकर लक्षद्वीप तक प्रयोगशालाओं का हब और स्पोक नेटवर्क, बनाने का प्रस्ताव है.

इसके अलावा भारत ने 36 बहु– भूमिका वाले लड़ाकू विमान रॉफेल लड़ाकू जेट खरीदने पर भी सहमति जताई है. प्रधान मंत्री मोदी ने अपने फ्रांस के दौरे के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस होलैंड को ट्री ऑफ लाइफ नाम की एक पेंटिंग भी भेंट की. यह पेंटिंग भारत में प्रकृति के लिए परंपरागत सामाजिक सम्मान को दर्शाती है. 
ट्री ऑफ लाइफ, जिसमें बरगद की पेड़ के जैसे कई जड़ें और शाखाएं हैं, वह परोपकार, फल, बीज, आश्रय, चिकित्सा, प्रजनन और उत्थान संकाय जो जीवन को बनाए रखने और पर्यावरण को साफ रखने, की एक मूल भावना है.

नोबेल पुरस्कार विजेता व जर्मन उपन्यासकार गुण्टर ग्रास का निधन

नोबेल पुरस्कार विजेता जर्मन उपन्यासकार गुण्टर ग्रास का जर्मनी के ल्यूबेक में 13 अप्रैल 2015 को निधन हो गया, वे 87 वर्ष के थे.
वे एक उपन्यासकार, कवि, नाटककार, चित्रकार, ग्राफिक कलाकार, मूर्तिकार तथा वर्ष 1999 के लिए साहित्य में नोबेल पुरस्कार विजेता भी थे.

उनके लेख मुख्यतः नाजी युग की भयावहता तथा जर्मनी की हार के बाद विनाश और अपराध पर  आधारित हैं.
गुण्टर ग्रास
उन्होंने वर्ष 1950 में लेखन आरंभ किया तथा वे वर्ष 1959 में प्रकाशित अपने पहले उपन्यास टिन ड्रम के लिए जाने जाते हैं. उनके इस उपन्यास पर इसी नाम से फिल्म भी बन चुकी है जिसे वर्ष 1979 में पाल्मे डी’ओर तथा सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ.
वे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेना में कार्यरत थे तथा 1945 और 1946 के बीच जेल में कैद रहे.
उन्होंने डसलडॉर्फ़ और बर्लिन में 1948 से 1956 के दौरान मूर्ति कला का अध्ययन किया.
उनका जन्म फ्री सिटी ऑफ देंज़िंग (अब पोलैंड में डांस्क के नाम से)  में 16 अक्टूबर 1927 को हुआ. 
रचनाएं
उपन्यास
टिन ड्रम - 1959 
कैट एंड माउस – 1961
डॉग इयर्स – 1965
दि रैट – 1986
दि कॉल ऑफ दि टॉड – 1992
टू फार अ फील्ड – 2000
माई सेंचुरी – 1999
क्रैबवॉक  - 2002
कविताएं 
लेत्ज़े तेन्ज़े – 2003
डमर अगस्त – 2007
ग्लिएसड्रिक – 1960
ऑसजेफ्रग्त – 1967
संस्मरण
पीलिंग दि अनियन – 2006
डाई बॉक्स – 2010
ग्रिम्स वोर्टर – 2010

ब्रिटेन के मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला 1 का चीनी ग्रां. प्री जीता

ब्रिटेन के मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने 12 अप्रैल 2015 को शंघाई, चीन में आयोजित फॉर्मूला 1 का चीनी ग्रां. प्री. खिताब जीत लिया.
फोर्स इंडिया के मैक्सिकन चालक  सर्गियो प्रेज 11वें स्थान पर रहे जबकि उनके जर्मन सहभागी दौड़ पूरी नहीं कर सके. 
इस जीत के साथ विश्व चैंपियन हैमिल्टन ने इस सत्र की दूसरी जीत दर्ज की और चीन में यह उनका चौथा खिताब था. इससे पहले 2008, 2011 और 2014 में वे ये मैच जीत चुके हैं. 
मार्च 2015 में उन्होंने 2015 रोलेक्स फॉर्मूला 1 ऑस्ट्रेलियन ग्रां. प्री. का खिताब जीता था.
फॉर्मूला 1 के इतिहास में हैमिलटन किसी भी अन्य ब्रिटिश चालक की तुलना में अधिक दौड़ जीती हैं और 35 जीतों के साथ ऑल– टाइम लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

चीनी ग्रां. प्री. के नतीजे

रैंकिंग

खिलाड़ी

टीम

1.

लुईस हैमिल्टन

मर्सिडीज

2.

नीको रोजबर्ग

मर्सिडीज

3.

सेबेस्टियन वेटल

फेरारी

4.

किमी रायकोन्नेन

फेरारी

5.

फिल्पी मास्सा

विलियम्स

6.

वालट्टेरी बोल्ट्टास

विलियम्स

7.

रोमन ग्रोस्जीन

लोटस

8

फिलिप नासर

साउबेर

9

डेनियल रिक्कार्डो

रेड बुल

10

मार्क्स एरिक्सन

साउबर

 

भेल ने छत्तीसगढ़ में 600 मेगावाट की नई थर्मल इकाई की शुरुआत की

बिजली उपकरण निर्माता सार्वजनिक उपक्रम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 13 अप्रैल 2015  को दैनिक भास्कर पावर लिमिटेड के लिए छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले के ढाबरा में एक 600 मेगावाट की थर्मल इकाई की शुरुआत की.
यह भेल द्वारा शुरू की गई दूसरी इकाई है. इससे पहले 600 मेगावाट की एक इकाई 2014 में चालू की गई थी. 
भेल के अनुसार अब राज्य में उसकी कुल स्थापित क्षमता 11,400 मेगावाट हो गई है. राज्य में कुल स्थापित क्षमता में भेल का हिस्सा 68 प्रतिशत है. भेल छत्तीसगढ़ राज्य की शक्ति विकास कार्यक्रम में भागीदार रहा है.
भेल एक महारत्न कंपनी है जिसकी स्थापना 1964 में की गई थी. इसे 2013  में महारत्न का दर्जा दिया गया.कंपनी के मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी प्रसाद राव हैं.

बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष निर्वाचित

बृजभूषण शरण सिंह 11 अप्रैल 2015 को चार साल के कार्यकाल के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में पुन:निर्वाचित किये गए.

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के तौर पर वे महासंघ की सामान्य परिषद का मार्गदर्शन करेंगे तथा डब्ल्यूएफआई नियमों के अनुसार उद्देश्यों को प्राप्त करने में महासंघ की सहायता करेंगे.
वर्ष 2012 में भी उनका निर्विरोध चुनाव हुआ क्योंकि उनके विरोध में किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था.
नई दिल्ली में आयोजित चुनावों में सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकारी समिति के सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया जिनमें आईडी नानावटी व वी.एन. प्रसाद को क्रमशः वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महासचिव के रूप में चुना गया. 
यह चुनाव इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस एसआर सिंह की देखरेख में आयोजित किये गए.
बृजभूषण उत्तर प्रदेश के गोंडा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.

राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक अपूर्वी चंदेला ने जीता

भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ ) के राइफल /पिस्टल वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. इसका फ़ाइनल दक्षिण कोरिया के चांगवान में 10 अप्रैल 2015 को खेला गया. 
इस जीत के साथ वह वर्ष 2016 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गई.

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ ) के राइफल /पिस्टल वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक क्रोएशिया की पीजसिस और रजत पदक सर्बिया की मेक्सीमोविक ने जीता. 
इससे पहले अपूर्वी वर्ष 2014 में यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो शहर में आयोजित  कॉमनवेल्थ खेलों में दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था.  
जीतू राय ओलंपिक कोटा में भाग लेने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने थे. उन्होंने 2014 में स्पेन में आयोजित 51वें आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतियोगिता में  रजत पदक जीता था. 
निशानेबाजी के पंद्रह खेलों में प्रत्येक देश से ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए अधिकतम तीस खिलाड़ी कोटा जीत सकते हैं.

रॉयल डच शेल पीएलसी ने लगभग 70 लाख अमेरिकी डॉलर में बीजी समूह का अधिग्रहण किया

8 अप्रैल 2015 को रॉयल डच शेल पीएलसी ने लगभग 70 लाख अमेरिकी डॉलर में बीजी समूह का अधिग्रहण किया.
यह अधिग्रहण शेल की लिकफिफाईड नेचुरल गैस (एलएनजी) के क्षेत्र में उसकी हिस्सेदारी को एक्सॉन मोबिल कॉर्प तथा शेवरॉन कॉर्प जैसे प्रतिद्वंद्वियों के सामने मजबूती प्रदान करेगा.

यह अधिग्रहण एलएनजी के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा को और मजबूत करेगा. 
एलएनजी एक शीत प्राकृतिक गैस है जिसका प्रयोग विद्युत् आपूर्ति तथा घरों में हीटिंग के लिए किया जाता है.
यह अधिग्रहण चीन और भारत जैसे विकासशील देशों में कोयले की बजाय स्वच्छ प्राकृतिक गैस को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहन देने में भी सहयोगी है.
प्रतिद्वंदी फर्म एक्सॉन मोबिल के अनुमान के अनुसार वर्ष 2040 तक लिकफिफाईड नेचुरल गैस (एलएनजी) की खपत एक दिन में लगभग 100 अरब प्रति घन फुट होगी जो अभी की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है.
कंपनी की परियोजनाओं के अनुसार प्रशांत एशिया के देश 2040 तक अपनी कुल गैस उपभोग का आधा आयात करेंगे जिसमें एलएनजी आयात 80% होगा.
एलएनजी व्यापार के कारण शेल को मई 2014 के बाद से तेल की कीमतों में तेज़ी से हो रहे बदलावों से भी राहत मिलेगी. 
अधिग्रहण भारत के तेज़ी से बढ़ते हुए गैस आयात और विपणन व्यापार में रॉयल डच शेल पीएलसी को मुख्य विदेशी फर्म के तौर पर गति प्रदान करेगा.
पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार पिछले 10 वर्षों में भारत के प्राकृतिक गैस उत्पादन में 14% की वृद्धि हुई जो कि वर्ष 2004-05 में 21 मिलियन टन प्रतिवर्ष से बढ़कर 2013-14 में 24 मिलियन टन प्रतिवर्ष हो गया. 
इसके विपरीत एलएनजी आयात में 330% की वृद्धि दर्ज की गयी जो वर्ष 2004-05 में 2.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष से बढ़कर वर्ष 2013-14 में 10.76 मिलियन टन प्रतिवर्ष हो गयी.

बीजी के इस अधिग्रहण के बाद इस क्षेत्र का लाभ उठाने लिए शेल बेहतर स्थिति में है

गुजरात के गांधी नगर में भारत की पहली आईएफएससी गिफ्ट सिटी शुरू

भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का संचालन 11 अप्रैल 2015  से गुजरात के गांधी नगर में गिफ्ट सिटी में शुरू हुआ. गांधी नगर के महात्मा मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा इस वैश्विक वित्तीय केंद्र के नियम व नियामकों के अनावरण के बाद इस केंद्र का संचालन शुरू हुआ.

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के मुख्य कार्य 
• इससे गुजरात के साथ-साथ देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. 
• अनावरित किए गए नियमों का लक्ष्य दुबई और सिंगापुर की राह पर ही एक जीवंत आईएफएससी बनाना है. 
• यह कंपनियों को भारत से बाहर विदेशी मुद्रा कमाने के लिए इंश्योरेंस और उनकी इक्विटी को आईएफएससी के अंदर स्टॉक एक्सचेंज में निगमन करने की अनुमति देता है.
• भारत से एकल और संस्थात्मक निवेशक जिनमें एनआरआई भी शामिल हैं, इन्हें व्यापार करने की अनुमति होगी.