13-14 APRIL 2016 HINDI

13-14April Hindi News 2016

रॉयल मेल ऑफ़ ब्रिटिश ने विलियम शेक्सपियर की 400वीं पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किये

13-APR-2016

रॉयल मेल ऑफ़ ब्रिटिश ने 12 अप्रैल 2016 को नाटककार विलियम शेक्सपियर की 400वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मानस्वरूप विशेष डाक टिकट जारी किये. यह डाक टिकट पूरे ब्रिटेन के 8000 से अधिक डाक घरों में बेचे जायेंगे.
इन टिकटों पर शेक्सपियर द्वारा लिखित नाटकों में से 10 प्रसिद्ध वाक्यांशों को प्रकाशित किया गया ताकि उनका आज के समय में महत्व दर्शाया जा सके.
यह टिकटें शेक्सपियर के सम्मान में जारी की गयी विभिन्न वस्तुओं में से एक हैं जो 1564 में जन्में अभिनेता, कवि, नाटककार एवं व्यापारी का स्मरण कराती हैं. ऐसा माना जाता है कि शेक्सपियर का स्ट्रेटफोर्ड-अपॉन-एवोन में उनके जन्मदिवस 23 अप्रैल 1616 को निधन हुआ.

कुछ प्रसिद्ध पंक्तियां उनके द्वारा रचित नाटकों मैकबेथ, द टेम्पेस्ट, जुलियस सीज़र, मच अडो अबाउट नथिंग एवं हेमलेट से ली गयीं हैं. इसके अतिरिक्त एक पोस्टमार्क द्वारा विलियम शेक्सपियर 1564-1616 भी अंकित किया गया है.   
उनके द्वारा लिखे गये नाटक आज भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं एवं दुनिया भर में उन्हें अनेकों बार प्रकाशित किया जा चुका है, यही तथ्य उन्हें  सबसे प्रभावशाली लेखक बनाता है.
उनके द्वारा लिखे गये नाटकों एवं कविताओं में से 1700 शब्द अंग्रेजी भाषा में शामिल किये गये.

मीरन बोरवंकर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक

नियुक्त

13-APR-2016
महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस ऑफिसर मीरन सी बोरवंकर को 8 अप्रैल 2016 को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया. बीपीआर एंड डी पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित एक परामर्शदाता संगठन है.
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी बोरवंकर को इस पद पर नियुक्त किया. वे 30 सितम्बर 2017 तक सेवानिवृत होने तक पद पर बने रहेंगे.
वर्तमान में बोरवंकर अपने कैडर राज्य महाराष्ट्र में कार्यरत हैं. उन्होंने अपने करियर में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते में भी कार्य किया.

पुलिसअनुसंधानएवंविकासब्यूरो

•    इसका गठन 28 अगस्त 1970 को पुलिस बलों का आधुनिकीकरण किये जाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की सुविधा हेतु किया गया. इसे एक बहुमुखी एवं परामर्शदाता संगठन के रूप में विकसित किया गया.
•    वर्तमान में इस संगठन की 4 इकाइयां हैं जिनमें अनुसंधान, विकास, प्रशिक्षण और सुधार प्रशासन शामिल हैं.

हरियाणा सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम एवं मेवात का नाम नूंह किया

13-APR-2016

हरियाणा सरकार ने 12 अप्रैल 2016 को गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम एवं मेवात का नाम बदलकर नूंह करने का निर्णय लिया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी लेकिन केंद्र सरकार के पास भेजे जाने से पूर्व इसे हरियाणा कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा.

गुड़गांव का नाम बदलने का निर्णय गुड़गांव के लोगों द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर लिया गया. वर्ष 2012 में इस संबंध में नगर निगम ने एक प्रस्ताव रखा था. इस मुद्दे के लिए एक समिति का गठन किया गया

गुड़गांव पांडवों एवं कौरवों की शिक्षण स्थली रही है जहां उन्होंने गुरु द्रोणाचार्य से शिक्षा प्राप्त की थी, उस समय इसे गुरुग्राम के नाम से जाना जाता था.
इसके अतिरिक्त मेवात, हरियाणा से सटी भौगोलिक और सांस्कृतिक इकाई है जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान से मिलती है. मेवात जिले का मुख्यालय नूंह में स्थित है. इसका नाम बदलने का निर्णय स्थानीय लोगों एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की मांग पर किया गया. अब इस क्षेत्र को मेवात के स्थान पर नूंह नाम से जाना जायेगा.

दिल्ली सरकार ने पूछो (PoochhO) कार पूल एप्प आरंभ किया

13-APR-2016

दिल्ली सरकार ने 12 अप्रैल 2016 को ऑड-इवन योजना के सुचारु क्रियान्वयन हेतु पूछो  (PoochhO) कार पूल एप्प आरंभ किया. यह कारपूलिंग एप्प 15 अप्रैल से आरंभ होने वाले ऑड-इवन योजना के दूसरे चरण के लिए आरंभ किया गया है.

एप्पकीविशेषताएं

•    डाउनलोड करने पर यूजर्स को कारपूलिंग के लिए स्वयं को रजिस्टर करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन 1 से 5 किलोमीटर के दायरे में दिखाए जाने वाले विकल्पों में करना होगा.
•    जिन लोगों के पास अपनी गाडियां हैं वे अपनी गाड़ी का नंबर इसमें दर्ज करेंगे. लोग अपनी गाड़ियों के नंबर के द्वारा, ऑड अथवा इवन, अपनी सुविधानुसार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
•    सुरक्षा के लिहाज से, विशेषकर महिलाओं के लिए, उन्हें अपना मोबाइल नंबर देना आवश्यक नहीं है. वे कार ड्राईवर से बिना नंबर शेयर किये बात कर सकते हैं.
•    इसमें उन पिताओं के लिए विशेष सुविधा दी गयी है जिन्हें अपने बच्चों को स्कूल से लाने के लिए जाना पड़ता है. गौरतलब है कि स्कूल यूनिफार्म में 12 वर्ष तक के बच्चों को लाने-ले-जाने पर छूट दी गयी है.
•    सब-डिविज़नल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आरडब्ल्यूए संगठनों के पास इस एप्प को डाउनलोड किये जाने का आग्रह करेंगे.
इस एप्प का निर्माण दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा किया गया. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेम्स टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

13-APR-2016
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर ने 12 अप्रैल 2016 को दिल की गंभीर बीमारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया.
वे सिर्फ 26 साल के है.
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले टेलर ने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं
टेलर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
इसके बाद वह नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे.
आयरलैंड के खिलाफ मई 2015 में खेले एक मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी की थी

जनरल जे जे सिंह फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित

13-APR-2016

पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल जे जे सिंह को 11 अप्रैल 2016 को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.
सिंह का चुनाव भारतीय सेना में तारकीय भूमिका निभाने पर किया गया तथा उनके द्वारा भारत एवं फ्रेंच आर्मी के मध्य किये गये सहयोग में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण भी उनका चुनाव किया गया. 
सिंह को फ्रांस के राजदूत फ्रेंकोइस रिचिअर द्वारा सम्मानित किया गया.

जनरलजेजेसिंह

•    नेशनल डिफेंस एकैडमी से प्रशिक्षित एवं रक्षा विज्ञान में स्नातकोतर जे जे सिंह नौंवीं मराठा लाइट इन्फेंट्री से 2 अगस्त 1964 को भारतीय सेना में शामिल हुए.
•    जनवरी 2003 में उन्हें सेना प्रशिक्षण कमान का जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ नियुक्त किया गया. जनवरी वर्ष 2004 में उन्हें पश्चिमी कमान का आर्मी कमांडर बनाया गया.
•    31 जनवरी 2005 को सिंह को सेना के चीफ ऑफ स्टाफ पद दिया गया.
•    वर्ष 2007 में उन्हें तीनों सेनाओं के स्टाफ कमेटी की कमान का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया. 
•    सितंबर 2007 में सेवानिवृत होने के पश्चात् वे 2008 से 2013 तक अरुणाचल प्रदेश के राज्यपल रहे.

लिजियनऑफऑनर

•    यह फ्रांस द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
•    इसकी स्थापना 1802 में नेपोलियन बोनापार्ट ने की.
•    यह पांच भागों में विभक्त है जिसमें; नाइट, ऑफिसर, कमांडर, ग्रैंड ऑफिसर एवं ग्रैंड क्रॉस अवार्ड शामिल हैं.

एयरटेल के पेमेंट बैंक को आरबीआई ने स्वीकृति प्रदान की


भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की पूर्ण स्वा मित्वe वाली सब्सिडियरी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस लिमिटेड (एएमएसएल) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 11 अप्रैल 2016 को पेमेंट बैंक हेतु लाइसेंस स्वीकृत कर दिया.
एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस लिमिटेड (एएमएसएल) के बारे में-

एएमएसएल एयरटेल मनी ब्रांड नाम से मोबाइल मनी सर्विस प्रदान करती है. 2011 में एयरटेल मनी को लॉन्चे किया गया था.
•    यह देश की पहली मोबाइल आधारित प्री-पेड पेमेंट इंस्ट्रू मेंट सर्विस है.
•    यह हजारों लोगों को अपने मोबाइल के जरिये भुगतान करने और पैसा ट्रांसफर करने की सुरक्षित सर्विस मुहैया करा रही है.
•    आरबीआई ने अगस्त  2015 में एएमएसएल समेत 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक लाइसेंस के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी.
•    इनमें आदित्यी बिड़ला नूवो, पोस्टएल डिपार्टमेंट, रिलायंस इंडस्ट्री ज, टेक महिंद्रा और वोडाफोन एम पैसा जैसी कंपनियां शामिल हैं.
•    पिछले साल हुए एक समझौते के तहत कोटक महिंद्रा बैंक एएमएसएल में 19.90 फीसदी हिस्सेइदारी खरीदेगी, जिसके लिए 98.38 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.

रिजर्व बैंक ने 11 संस्थानों को पेमेंट बैंक सेवा शुरू करने को सैद्धांतिक मंजूरी दी

पेमेंट बैंक क्या होते है?

• भुगतान (पेमेंट) बैंक सेवा द्वारा संबंधित संस्थान ग्राहकों से जमा स्वीकार करेंगे और धन का प्रेषण करेंगे.
•    लाइसेंस के तहत पेमेंट बैंक कंपनियों को शुरआत में ग्राहकों से एक लाख रुपये तक की जमा राशि स्वीकार करने की मंजूरी होगी. 
•    ये बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, धन प्रेषण सुविधा देने के साथ साथ बीमा एवं म्यूचुअल फंड योजना भी बेचेंगे. 
पेमेंट बैंक जैसे संस्थान/बैंक को किसी को कर्ज देने की अनुमति नहीं है. •    इसके अलावा पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम, डेबिट कार्ड जारी कर सकेंगे लेकिन क्रेडिट कार्ड देने की अनुमति नहीं होगी.

भारत ने के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

14-APR-2016

भारत ने 13 अप्रैल 2016 को लंबी दूरी की के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. के-4 मिसाइल का कोडनेम है.

इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है. डीआरडीओ ‘के सीरीज’ की तीन मिसाइल विकसित करने की योजना बना रहा है.

के-4 बैलिस्टिकमिसाइलसेसंबंधिततथ्य:

• के-4 बैलेस्टिक मिसाइल की लंबाई 12 मीटर तथा चौड़ाई 1.3 मीटर है.

• इस मिसाइल को पानी के अंदर 20 फीट नीचे से भी फायर किया जा सकता है.

• 111-मीटर लंबी ‘आईएनएस अरहिंत’ सबमरीन में एक बार में चार के-4 मिसाइल लोड की जा सकती हैं.

• इस मिसाइल की 3500 किलोमीटर दूरी तक मारक क्षमता है.

• के-4 बैलेस्टिक मिसाइल के साथ 2000 किलोग्राम तक गोला-बारूद ले जाया जा सकता है.

मिसाइल का सफल परीक्षण से भारत के परमाणु हथियार प्रोग्राम को और बल मिला है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत को दक्षिण एशिया वन जीवन प्रवर्तन नेटवर्क का औपचारिक सदस्य बनने हेतु मंजूरी दी

14-APR-2016

सावेन (SAWEN) : दक्षिणएशियावनजीवनप्रवर्तननेटवर्क

शब्द सावेन 13 अप्रैल 2016 को चर्चा में था क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने भारत को दक्षिण एशिया वन जीवन प्रवर्तन नेटवर्क (सावेन) का औपचारिक सदस्य बनने को मंजूरी दी.
यह एक क्षेत्रीय नेटवर्क है जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान एवं श्रीलंका शामिल हैं.
इसका उद्देश्य वन्यजीवन में होने वाले अपराधों को सरकारों द्वारा आपसी तालमेल द्वारा सुलझाना तथा वन्य प्राणियों के अवैध व्यापार का मुकाबला करने के लिए लक्ष्यों और प्रयासों का निर्धारण करना है.

इससे सदस्य राष्ट्र अपनी सीमा रेखाओं से बाहर भी संचार, समन्वय, सहयोग, क्षमता निर्माण और इस क्षेत्र में सहयोग द्वारा वन्य जीवन की रक्षा कर सकते हैं.

आईएमएफ ने वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान के साथ ब्रेक्सिट से खतरे की चेतावनी दी

14-APR-2016

ब्रेक्सिटब्रिटेनएवंएग्जिटसेमिलकरबनाशब्

‘ब्रिटेन’ एवं ‘एग्जिट’ से मिलकर बना शब्द ब्रेक्सिट अप्रैल 2016 में चर्चा में रहा. यह उस समय चर्चा में आया जब अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 12 अप्रैल 2016 को ब्रिटेन द्वारा यूरोपियन यूनियन से बाहर होने पर वैश्विक वृद्धि दर हेतु चेतावनी जारी की गयी. 
आईएमएफ के अनुसार ब्रिटेन की जनता ने जनमत संग्रह द्वारा यूरोपियन यूनियन से बाहर होने का निर्णय लिया जिससे क्षेत्रीय एवं वैश्विक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
ब्रेक्सिट दरअसल कुछ चुनिंदा राजनैतिक व्यक्तियों एवं पार्टियों जैसे जस्टिस सेक्रेटरी मिशेल गोव, लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन द्वारा उठाया गया मुद्दा है. उनके अनुसार ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन के बाहर होने से ब्रिटेन को फायदा होगा.

यह मांग यूरोप में हो रहे प्रवास एवं यूरो के गिरते स्तर के कारण भी अधिक उठी. हाल ही में किये गये विभिन्न सर्वेक्षणों में पाया गया कि ब्रिटेन के अधिकतर लोग यूरोपियन यूनियन से बाहर होना चाहते हैं.

इसके परिणामस्वरूप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने 20 फरवरी 2016 को घोषणा की कि ब्रिटेन द्वारा यूरोपियन यूनियन में बने रहने या ना बने रहने के लिए 23 जून 2016 को जनमत संग्रह कराया जायेगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-बंगलादेश मत्स्य पालन समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

14-APR-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 अप्रैल 2016 को भारत और बांग्लादेश के बीच मत्स्य पालन एवं मत्स्य तथा सहायक गतिविधियों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी.

इस समझौता ज्ञापन पर दोनों देशो ने सितंबर 2011 में हस्ताक्षर किए थे.

इससेसंबंधितमुख्यतथ्य:

• ये समझौता ज्ञापन 5 वर्षो की अवधि तक प्रभावी रहेगा.

• इन दोनों में से कोई भी पक्ष इस समझौता ज्ञापन को समाप्त करने के अपने इरादे के बारे में दूसरे पक्ष को छह महीने पूर्व लिखित नोटिस देगा.

• समझौता ज्ञापन को आपसी सहमति के आधार पर अधिक अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है.

मत्स्य क्षेत्र में इस समझौता ज्ञापन ने भारत और बंगलादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाया है तथा आपसी सहमति प्राप्त गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं के जरिए मत्स्य एवं मत्स्य पालन तथा सहायक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया है.

भारत और दक्षिण कोरिया ने बंदरगाहों के विकास में सहयोग एवं आपसी सहायता के लिए

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

14-APR-2016

भारत और दक्षिण कोरिया ने 13 अप्रैल 2016 को बंदरगाहों के विकास में सहयोग एवं आपसी सहायता हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. समझौता पत्र पर केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी एवं दक्षिण कोरिया के महासागर एवं मत्स्य मंत्री किम यंग सुक ने हस्ताक्षर किए.

•    यह एमओयू बंदरगाह संबंधित मामलों में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सहयोग एवं आपसी सहायता से संबंधित है. 
•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 06 अप्रैल 2016 को इस एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए जहाजरानी मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
•    एमआईएस, 2016 भारत सरकार के जहाजरानी मंत्रालय की प्रमुख पहल है, जिसका आयोजन मुंबई में 14 अप्रैल 2016 से किया जा रहा है. यह भारत के सामुद्रिक क्षेत्र में संभावित व्यवसाय अवसरों की खोज हेतु भागीदारों के लिए अनूठा मंच है.

•    दक्षिण कोरिया एमआईएस, 2016 का भागीदार देश है. इसमें सम्मेलन, प्रदर्शनी एवं डेमो सत्रों का आयोजन किया जाता है.
•    इस समझौते से बंदरगाहों के विकास, बंदरगाह संबंधित उद्योग, सामुद्रिक संबंधों एवं प्रौद्योगिकी को साझा करने में सहयोग प्राप्त  होगा.
•    बंदरगाह विकास एवं संचालन के क्षेत्रों में अनुभव, बंदरगाह विकास के क्षेत्र में निर्माण, इंजीनियरिंग एवं संबंधित पहलुओं पर जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाएगा.
•    दोनों पक्षों की इच्छानुसार बंदरगाह संबंधित निर्माण एवं इंजीनियरिंग परियोजनाओं जिसमें संयुक्त भागीदारी, बंदरगाह एवं संबंधित शिक्षा एवं प्रशिक्षण, तथा अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मिशन पेयजल आरंभ किया

14-APR-2016

महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने 13 अप्रैल 2016 को मिशन पेयजल आरंभ किया.
इसका उद्देश्य राज्य के मराठवाड़ा एवं विदर्भ क्षेत्रों में पड़ने वाले सूखे एवं जल संकट से निपटने के उचित उपाय करना है.

मिशनकीविशेषताएं

•    सरकार ने दो आयामी रणनीति को अपनाया जिससे पेयजल मिशन के माध्यम से सूखे की समस्या को समाप्त किया जायेगा.
•    यह मिशन खेती में बदलाव करके पूर्ण विकास पर ध्यान देगा जिसमें कृषि तथा उद्योगों में निवेश शामिल है.
•    दूर-दराज गांवों को भी रोडमैप तथा उपयुक्त बजट प्रदान किया गया है.
•    इसके अतिरिक्त सरकार ने महाराष्ट्र सूखा राहत समिति का भी गठन किया है जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री एकनाथ खडसे एवं विपक्ष के नीता राधाकृष्ण पाटिल कर रहे हैं.

केन विलियम्सन विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चयनित

14-APR-2016
न्यूज़ीलैण्ड के केन विलियम्सन 13 अप्रैल 2016 को विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2015 चयनित किये गये.   
महिलाओं की श्रेणी में वाइट फर्न्स की कप्तान सुज़ी बेट्स को क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2015 चुना गया.

पहलीबारन्यूज़ीलैण्डकेदोखिलाड़ीविलियम्सनएवंब्रेंडनमैक्कुलम

इसमेंशामिलहैं

जबकिअन्यदेशोंमेंइंग्लैंडकेबेनस्टॉक्सएवंजॉनीबेरस्टॉएवं

ऑस्ट्रलियाकेस्टीव

स्मिथसहितकुलपांचखिलाड़ियोंकोइससूचीमेंशामिलकियागया.

विलियम्सन एवं बेट्स को विज़डन के संपादक लॉरेंस बूथ द्वारा चुना गया. विज़डन द्वारा यह पुरस्कार 1889 से दिए जा रहे हैं. 
इन खिलाड़ियों का चयन पिछले ग्रीष्म ऋतु में किया उनका प्रदर्शन है. इस पुरस्कार के लिए किसी भी खिलाड़ी को एक से अधिक बार नहीं चुना जायेगा लेकिन इंग्लैंड के प्लम वार्नर एवं जैक हॉब्स इसके अपवाद हैं.
वर्ष 2014 में श्रीलंका के कुमार संगकारा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया

केनविलियम्सन


•   केन स्टुअर्ट विलियम्सन न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वे दायें हाथ के बल्लेबाज एवं ऑफ़ स्पिनर गेंदबाज हैं.
•    उन्होंने वर्ष 2007 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया.
•    उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में भारत के खिलाफ पदार्पण किया. उन्हें वर्ष 2008 में अंडर-19 विश्व कप के लिए न्यूज़ीलैण्ड की                  अंडर-19 टीम का कप्तान चुना गया.
•    उन्होंने वर्ष 2010 में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. •   अप्रैल 2016 में उन्हें टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
तालिबान ने ऑपरेशन ओमारी आरंभ किया
14-APR-2016. ऑपरेशनओमारीउग्रवादीसंगठननेअपनी ‘स्प्रिंगओफेन्सिव’ नीतितहतयहघोषणा कीएवंइसकानामअपनेमृतकनेतामुल्लाउमरकेनामपररखा.
तालिबान ने 12 अप्रैल 2016 को घोषणा की कि वह अफगानिस्तान में अपना वार्षिक वसंत सेना कार्यक्रम ऑपरेशन ओमारी आरंभ करेगी. यह घोषणा की गयी कि इस ऑपरेशन का नाम तालिबान के मृतक नेता मुल्ला उमर के नाम पर रखा गया.
इस्लामिक ग्रुप द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि वे इस दौरान शत्रुओं पर वीभत्स हमले करेंगे. तालिबान का कहना है कि इस अभियान द्वारा वे ह अफगानिस्तान में अफगान और अमेरिकी फौजों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले करेगा. समारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले किये जायेंगे और शहरी सैन्य ठिकानों पर कमांडरों की हत्या की जाएगी.
वर्ष 2015 में तालिबान ने अफगानिस्तान में 6000 अफगान सैनिकों की हत्या की. इसके अतिरिक्त वर्ष 2001 के बाद पहली बार इनके द्वारा इतने अधिक स्थानों पर कब्जा किया गया.

गौरतलब है कि तालिबान 1990 के दशक से अफगानिस्तान और पड़ोसी देश पाकिस्तान में शरीयत कानून लागू कराना चाहता है.इसके लिए वह दोनों देशों में नागरिकों और प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका है.

इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया गया

14-APR-2016

12 अप्रैलइंटनेशनलडेऑफह्यूमनस्पेसफ्लाइट

विश्व भर में 12 अप्रैल 2016 को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया गया. यह 12 अप्रैल 1961 में 27 वर्षीय पायलट यूरी गैगरिन द्वारा पहली बार अंतरिक्ष में पहुंचने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
अन्तरिक्ष में मानव उड़ान की 55वीं वर्षगांठ को संयुक्त राष्ट्र में भी मनाया गया.  अब तक अन्तरिक्ष में 536 लोग जा चुके हैं.
यूएन महासभा ने 7 अप्रैल 2011 को प्रतिवर्ष 12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाये जाने की घोषणा की. इसका उद्देश्य लोगों को अन्तरिक्ष उड़ानों का महत्व, अन्तरिक्ष में की जाने वाली खोजों एवं इसके शांतिपूर्ण उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करना है.

यूरीगैगरिन

•    12 अप्रैल 1961 को यूरी गैगरिन ने 'वोस्ताक-1' नामक अन्तरिक्ष यान बैठ कर पृथ्वी का ऑरबिट पूरा किया था तथा पृथ्वी की कक्षा से बाहर गये थे, इसलिए प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया जाता है.
•    यूरी ने पृथ्वी की कक्षा में 108 मिनट तक चक्कर लगाया. उन्होंने 203 मील की उंचाई पर 27000 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति का सामना किया.
•    1955 में सारातोव शहर में उन्होंने कास्टिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया. साथ ही, वहां के फ्लाइंग क्लब में भर्ती हो कर विमान चलाना भी सीखने लगे.
•    मिग-15 ट्रेनिंग जेट के हादसे में यूरी गैगरिन का निधन हो गया.