13-14 फरवरी 2016 

करेंट अफेयर्स  13 फरवरी 2016

  • संयुक्त अरब अमीरात की वह कंपनी जो 10 फरवरी 2016 को भारत के पेट्रोलियम स्टोरेज में कच्चे तेल को संग्रहित करने के लिए सहमत हुई- आबूधाबीनेशनलऑयलकंपनी
  • पेय पदार्थ की वह कम्पनी जिसने मांग घटने के कारण 3 प्लांट्स बंद किए - कोकाकोला
  • वह कम्पनी जो 3150 करोड़ रुपए में अमरीकी कंपनी हेल्थकेयर को खरीदेगी -विप्रो
  • न्यू जीलैंड का वह क्रिकेट खिलाड़ी जो लगातार सौ टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बना- कप्तानब्रैंडनमैक्कुलम
  • जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ने पेश बजट में दस प्रतिशत वैट बढ़ाया-यूपी
  • वह तरंगे जिसकी भविष्यवाणी आइंस्टीन ने एक सदी पहले की थी वैज्ञानिकों ने उन तरंगों की खोज कर ली है- गुरूत्वीयतरंग
  • अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया में संकट समाप्त करने और मानवीय मदद के विस्तार के लिए सहमत यह घोषणा जिसने की -अमरीकीविदेशमंत्री
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत की जिस टीम ने स्व र्ण पदक जीता- महिलाहॉकी
  • वह भारतीय माइकोलॉजिस्ट जिनका 5 फरवरी 2016 को निधन हो गया- सीबीसुब्रमण्यम
  • भारत और संयुक्तभ अरब अमीरात ने साइबर सुरक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा सहित जितने समझौतों पर हस्तालक्षर किए- चारमुख्यसमझौता
  • दिल्ली में सम विषम योजना का दूसरा चरण जब शुरू होगा -15 अप्रैलसे
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने अब तक जितने स्वर्ण पदक जीते- एकसौ 39
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्या्ण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा द्वारा शुरू किए गए एनएफएमई 2016-2030 का सम्बन्ध जिस बीमारी से है – मलेरिया
  • भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट का जो नाम है-www.indiahandloombrand.gov.in
  • वह व्यक्ति जो एस के गंगले के विरुद्ध लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए बनी समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष हैं- रंजनगोगोई
  • खिलाड़ी अनातोली इल्यिन का सम्बन्ध जिस खेल से था– फुटबाल
  • जिस राज्य के एम-गवर्नेंस एप्प को वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मिट में स्वर्ण से सम्मानित किया गया- कर्नाटकमोबाइल
  • यूनाइटेड स्टेट्स चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स (यूएससीसी) द्वारा जारी बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ – 37वां
  • भारत ने जिस देश की सशस्त्र सेनाओं के उप मुख्य कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के साथ नई दिल्ली में नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए –संयुक्तअरबअमीरात
  • वर्ष 1966 में पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता जिनका फरवरी 2016 को जॉर्जिया में निधन हो गया - लेस्लीबेसेट
  • वह कुल बजट राशि जिसे उत्तर प्रदेश के वर्ष 2016-17 के बजट में पेश किया गया-3.46 लाखकरोड़रुपये
  • वह जिला जहाँ विशेष आलू मंडी के लिए उत्तर प्रदेश के वर्ष 2016-17 के बजट में 102 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया- कन्नौज
  • मुकेश बंसल को 10 फरवरी 2016 को जिस कंपनी के कॉमर्स और एडवरटाइजिंग बिजनेस विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दिया- फ्लिप्कार्ट
  • 10 फरवरी 2016 को प्रसिद्ध बांग्ला फिल्म निदेशक अरबिंदो मुखर्जी का निधन हो गया.  उनकी चर्चित बांग्ला फिल्म- निशिपदमा
  • 40 करोड़ असंगठित मजदूरों को विभिन्न् सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस योजना की शुरूआत करेंगे- स्मार्टकार्डयोजना
  • उत्तराखंड सरकार ने जिस पशु को हिंसक पशु की श्रेणी में रखने की घोषणा की-जंगलीसुअर
  • नाटो ने 10 फरवरी 2016 को साइबर डिफेंस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु जिस अन्तरराष्ट्रीय समूह के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये- यूरोपियनयूनियन
  • सियाचिन दुर्घटना में घायल लांस नायक हनुमंतप्पा का 11 फरवरी 2016 को दिल्ली के आरआर अस्पताल में निधन हो गया. वे जिस राज्य के मूल निवासी थे- कर्नाटक
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा जिस जगह 13 से 18 फरवरी, 2016 तक ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह मनाया जायेगा- मुंबई
  • 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से प्रारंभ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फरवरी 2016 को जितने अतिरिक्त जिलों में विस्तारित करने की घोषणा की- 61
  • आईटीसी ने 10 फरवरी 2016 को जिस राज्य में 3000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की- पश्चिमबंगाल
  • 10 फरवरी 2016 को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में जिस व्यक्ति को नियुक्त किया गया- हरिंदरसिद्धू
  • 11 फरवरी 2016 को डायरेक्ट मार्केटिंग एसोसिएसन ऑफ़ इन्डिया की ओर से जिस व्यक्ति को मर्केटर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया-  आशीषचोपड़ा
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिसकी अध्यक्षता में स्थापित कार्यदल द्वारा तैयार की गयी भारत में ब्याज दर विकल्प सम्बन्धी रिपोर्ट जारी की- पीजीआप्टे
  • जिस संगठन/संस्था के वैज्ञानिकों ने फरवरी 2016 में नई आकाशगंगाओं की खोज की घोषणा की- कॉमनवेल्थसाइंटिफिकएंडइंडस्टियलरिसर्चऑर्गेनाइजेशन
  • यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित यह स्थल वर्ष 2016 के फ़रवरी माह में तब चर्चा में आया जब इसके विद्युतीकरण की घोषणा की  गई - एलीफेंटाआइलैंड
  • जिस प्रदेश की विधानसभा में 27758 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पास हुआ-यूपी
  • वह देश जो भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करेगा- यूएई
  • जिस सोशल साईट ने भारत में "फ्री बेसिक्स" कार्यक्रम बंद किया-फेसबुक
  • ऑड-ईवन पार्ट-2 जब से लागू होगा -15-30 अप्रैल
  • वह देश जहाँ शोधकर्ताओं के समूह ने ब्लड टेस्ट के माध्यम से अल्जाइमर का पता लगाने की तकनीक विकसित करने की फरवरी 2016 में घोषणा की- इजरायल
  • वह बजट राशि जिसे बिहार सरकार ने 09 फरवरी 2016 को पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूर करते हुए स्वीकृत किया- 16हजार 960 करोड़रूपये
  • सार्वजानिक क्षेत्र का वह भारतीय बैंक जिसने चालू वित्त वर्ष (2015-16) की तीसरी तिमाही में अपने वैश्विक कारोबार में 11.20 फीसद वृद्धि दर्ज की- पंजाबनेशनलबैंक
  • वह शहर जहाँ राष्ट्रीय आरोग्य मेला-2016 संपन्न हुआ-देहरादून
  • केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिस महत्वपूर्ण तकनीकी पर विचार कर रही है-कचराप्रबंधन
  • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज जिस कारोबार में करेगी 300 करोड़ का निवेश- डेयरी
  • आर के वर्मा ने जिस संस्था के नये सचिव का पदभार सॅंभाला- रेलवेबोर्ड
  • जिस देश ने शॉट पुट (महिला) में स्वॅर्ण और रजत जीता-भारत
  • वह राज्य जिसने पूर्वोत्तर भारत के लिए हाइड्रोकार्बन विजन 2030 जारी किया गया – असम
  • जिस देश की नौसेना ने भारत द्वारा यमन में चलाए गये राहत अभियान का अधिकारिक अध्ययन करने की इच्छा व्यक्त की – इंग्लैंड
  • वह स्थान जहां बांग्लादेश ने चीन द्वारा प्रस्तावित गहरे पानी में बंदरगाह निर्माण कार्य को रद्द कर दिया – सोनादियाद्वीप
  • बराक ओबामा ने जिस खतरे से निपटने के लिए नई कार्य योजना से देश को अवगत कराया - साइबरसुरक्षासम्बन्धीखतरा
  • न्यायधीश धीरेंद्र हीरालाल वाघेला को जिस उच्चन्यायलय का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है – बम्बई
  • नेशनल डीवॉर्मिंग डे जिस दिन मनाया गया – 10 फरवरी 2016
  • राजेंद्र कुमार पचौरी को जिस संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – टेरी
  • जिस देश में तानाशाह किम जोंग-उन ने सेना प्रमुख को फांसी दी- उत्तरकोरिया
  • जिसके नेतृत्व में आईसीसी वर्ल्ड टी20 में खेलेगी पाक टीम- अफरीदी
  • वह सर्च इंजिन जो बाढ़ और नदियों के खतरे का अलर्ट जारी करेगा- गूगल
  • संक्रामक बीमारी जीका वायरस के प्रति डब्ल्यूएचओ संवेदन शील है उसें जिस देश में दस्तक दी- चीन
  • उस तूफान का नाम जिसने 8 फरवरी 2016 को दक्षिणी ब्रिटेन में भयंकर  तबाही मचाई- इमोजेननामकतूफ़ान
  • नैनोंसाइंस और नैनो टेक्नोलॉजी के विकास में योगदान देने के लिए पेरिस में आठ वैज्ञानिकों को यूनेस्को मेडल से सम्मानित किया गया. इस सम्मान से सम्मानित उस वैज्ञानिक का नाम जिसे 2014 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया -प्रोफेसरइसामुआकासाकी
  • 8 फरवरी 2016 को एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम द्वारा अपने करियर में कुल खेले गए अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों कि संख्या- 260
  • नेपाल के उस पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के प्रेसीडेंट का नाम जिनका 9 फरवरी 2016 को काठमांडू में निधन हो गया - सुशीलकोइराला
  • 8 फरवरी 2016 को सम्पन्न हुए दूसरे अन्तरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू का आयोजन स्थल-विशाखापत्तनम
  • जिस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 8 फरवरी 2016 को दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान स्क्वैश एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता-जोश्नाचिन्नप्पा
  • यूपी के मंत्री कैलाश यादव का 9 फरवरी 2016 को निधन हो गया. उस विभाग का नाम जिससे वे निधन के समय सम्बंधित रहे -
  • पंचायतीराज
  • 8 फरवरी 2016 को जिसे द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (टेरी) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया-अजयमाथुर
  • कांगो गणराज्य ने 7 फरवरी 2016 को जिस अफ्रीकी देश को हराकर अफ्रीकन नेशन्स चैम्पियनशिप (चान) 2016 का ख़िताब जीता- माली
  • भारत और नेपाल का वह संयुक्त सैनिक अभ्यास जिसके नौवें संस्करण का 8 फरवरी 2016 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुभारम्भ किया गया-सूर्यकिरण
  • वह देश जिसकी सीनेट ने सुपरमार्केट द्वारा किये जा रहे खाद्य पदार्थों की बर्बादी के बजाय उसे दान देने की पेशकश करते हुए एक कानुन पारित किया है-फ्रांस
  • वह राज्य जिसके विकास का दावा करते हुए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने देश में छोटे राज्यों की स्थापना की वकालत की है-गोवा
  • वह व्यक्ति जिसे 8 फरवरी 2016 को दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- बृजभूषणशरणसिंह
  • उस राज्य का नाम जिसकी सरकार ने राज्य का बजट पेश होने से पहले राज्य में कौशल विकास की पहलों में तेजी लाने के लिए विभिन्न संबद्ध पक्षों से बजट में आवंटन बढ़ाने की मांग उठाई-महाराष्ट्र
  • श्रीलंका को हराकर जो क्रिकेट टीम 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची-टीमइंडिया
  • जिस देश में हिंदू विवाह विधेयक को मंजूरी दी गयी-पाकिस्तान
  • जो मैदान महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 के फाइनल की मेजबानी करेगा- लार्ड्स
  • आदिवासी महिला सुषमा बड़ाईक के यौन शोषण के आरोपी झारखंड कैडर के आईपीएस पीएस नटराजन की बर्खास्तगी को किस ने रद कर दिया -कैगकोर्ट
  • वह व्यक्ति जो सबसे ज़्यादा तनख़्वाह पाने वाले अमरीकी सीईओ है- सुन्दरपिचाईजिस संगठन ने खत्म की भारत-नेपाल सीमा पर नाकेबंदी- मधेशियों
  • उत्तर कोरिया के नए रॉकेट की मारक क्षमता 12000 किमी है इसकी जद में  आने वाला सुपर पॉवर देश- अमेरिका
  • 6 फरवरी 2016 को 12 वें  दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारम्भ जिस स्थान पर किया गया- शिलॉंग
  • विख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का ब्रेन ट्यूमर के कारण 6 फ़रवरी 2016 को 55 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. प्रधानमंत्री शीर्षक कार्टूनों की एक किताब के रूप में उन्होंने जिस प्रधानमंत्री पर कार्टून की एक श्रृखंला आरम्भ की थी- मनमोहनसिंह
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी 2016 को पारादीप ऑयल रिफायनरी का शुभारम्भ जिस राज्य में किया-ओडिशा
  • फरवरी 2016 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला का फाइनल मैच जिस स्थान पर खेला गया उस स्थान का नाम -होबार्ट
  • वह खिलाड़ी जिसे आईसीसी ने डोपिंग टेस्ट में दोषी पाए जाने के कारण 7 फरवरी 2016 को निलंबित कर दिया- पाकिस्तानलेगस्पिनरयासिरशाह
  • दक्षिण एशियाई खेल में  महिलाओं की 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में पांच मिनट 14.51 सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाकर जिस  महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता -सयानीघोष
  • शिलांग स्थित असम राइफल्स के राइजिंग सन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, शिलांग में आयोजित 12वें एशियाई खेलों में वूशू तौलू (चांगक्वान) के महिला वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी का नाम -सपनादेवी
  • वह राज्य जहां फरवरी 2016 में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का शुभारंभ हुआ-ओडिशा
  • वह स्थान जहां परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 6 फ़रवरी 2016 को ‘प्रोजेक्ट सनराइज’ का शुभारंभ किया- इम्फाल,मणिपुर
  • 31वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 8 फरवरी 2016 को महिला वर्ग में चयनित सर्वश्रेष्ठ वकील - तनयाठाकुर
  • उस संस्थान का नाम जिसका 4 फरवरी 2016 को विशाल मेहता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया-इन्टरनेशनलग्रोनडायमंडएसोसिएसन
  • फेड कप प्लेआफ में भारत ने 8 फरवरी 2016 को कजाखिस्तान को 2-0 से हराया.उस स्थल का नाम जहां इस कप का आयोजन किया गया - थाईलैंड
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जिस देश की  लम्बी दूरी रॉकेट प्रक्षेपण की निंदा करते हुए उस पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की घोषणा की है -उत्तरकोरिया
  • 31वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 8 फरवरी 2016 को पुरुष वर्ग में चयनित सर्वश्रेष्ठ वकील - भरतसिंह
  • वह भारतीय महिला साइक्लिस्ट् जिसने 40 किलोमीटर क्रिटेरियम रेस (साइक्लिंग) स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया- सन्नीडमेनामपराम्बसली
  • उत्तर पूर्व राज्यों में शुरू की गई परियोजना ‘प्रोजेक्ट सनराइज’ का समबन्ध जिस बीमारी से है – एड्स/एचआईवी
  • वह क्षेत्र जिससे नीदा फाजली सम्बंधित हैं – शायरी
  • सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी विप्रो लिमिटेड ने जिस कम्पनी के साथ पांच वर्षों का करार किया है - अस्साएब्लॉय

12वें दक्षिण एशियाई खेलों के एयर राइफल निशानेबाजी में भारत के चैन सिंह चैंपियन

13-FEB-2016

12वें दक्षिण एशियाई खेलों के एयर राइफल निशानेबाजी में भारत के चैन सिंह 12 फरवरी 2016 में चैंपियन घोषित किया.

12वें दक्षिण एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल पुरुष व्यक्तिगत और टीम निशानेबाजी स्पर्धा में भारतीय निशानेबाजों ने स्वर्ण पदक हासिल किया. पुरुष व्यक्तिगत निशानेबाजी में भारत के चैन सिंह ने स्वर्ण और बांग्लादेश के मोहम्मद सोवोन चौधरी ने रजत पदक जीता. इस स्पर्धा में भारत के गगन नारंग को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

मुख्यतथ्य:

• 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी में भारतीय तिकड़ी - गगन नारंग, चैन सिंह और इमरान हसन खान ने स्वर्ण पदक जीता.
•  बांग्लादेश के अब्दुल्लाह हेल बाकी, मोहम्मद सोवोन चौधरी और अंजन कुमार सिंघा ने रजत पदक हासिल किया.
•  श्रीलंकाई निशानेबाजों एस.एम.एम. सामराकून, डब्ल्यू.के.वाई. कृष्णनथा और एसएमएयू सामराकून तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें कांस्य पदक मिला.

अशोक चावला टेरी बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त

13-FEB-2016

टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) बोर्ड में नव नियुक्त चेयरमैन आर. के. पचौरी को 12 फरवरी 2016 को पचौरी के  स्थान पर अशोक चावला को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया. छात्रों के विरोध के चलते वह सात मार्च को टेरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा नहीं लेंगे.

सरकार से टेरी सोसाइटी को काफी मात्रा में धन आता है.
कोष मुहैया करने वाली अपनी क्षमता के मुताबिक सरकार बोर्ड से इस मामले में जवाब तलब कर सकती है.

अशोकचावलाकेबारेमें

  • अशोक चावला को टेरी गवर्निंग काउंसिल का नया चेयरमैन अपाइंट किया गया है.
  • काउंसिल ने नए डायरेक्टर जनरल अजय माथुर को काउंसिल का मेंबर बनाते हुए पचौरी के सारे कार्यकारी अधिकार उन्हें दे दिए हैं.
  • कुछ दिनों पहले ही आरके पचौरी को टेरी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया था.
  • डॉक्टर आर के पचौरी जो 1982 से इंस्टीट्यूट के प्रिसिडेंट हैं.
  • उन पर चल रहे कानूनी मामले को देखते हुए गवर्निंग काउंसिल उनकी छुट्टियों की समीक्षा करेगी.

कॉन्वोकेशनमेंभीनहींहोंगेशामिल-

  • पचौरी 7 मार्च को होने वाले यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन में भी शामिल नही होगें.
  • पचौरी का विरोध करने वाले स्टूडेंट्स में एमए, एमबीए, एमएससी और एमटेक कोर्स के स्टूडेंट शामिल हैं.

महिलाटीचर्सनेकीपचौरीकेसस्पेंशनकीमांग-

  • सेक्सुअल हरेसमेंट के केस में फंसे टेरी के पूर्व चेयरमैन आरके पचौरी के खिलाफ महिला टीचर्स ने भी मोर्चा खोल दिया है.
  • शुक्रवार को इंस्टीट्यूट के बाहर महिला सदस्यों ने पचौरी के सस्पेंशन की मांग को लेकर प्रोटेस्ट भी किया.
  • पचौरी पर फिर लगे सेक्सुअल हेरेसमेंट के आरोप
  • आरोप लगाने वाली महिला साल 2003 में टेरी में शामिल हुई थी और उस वक्त पचौरी डायरेक्टर थे.

उत्तर-प्रदेश में नई राजस्व संहिता लागू

13-FEB-2016

अखिलेश सरकार ने 10 फरवरी 2016 से न्यू रेवेन्यू कोड-2016 लागू कर दिया. इसके लागू होने के साथ ही 1901 का भू राजस्व अधिनियम खत्म हो गया. इस अधिनियम में राजस्व विभाग की 234 धाराओं और 16 अध्यायों में संशोधन कर राजस्व से संबंधित नियमों की कठिनाइयों को आसान किया गया.

क्याफायदेहोंगेनईराजस्वासंहितासे-

  • नई राजस्व संहिता का फायदा दलितों और किसानों को होगा.
  • दलित अब किसी को भी अपनी जमीन बेच सकेंगे.
  • इसके लिए तीन शर्तें सरकार की ओर से लागू की गई हैं-
  • पहली शर्त- जमीन बेचने वाला दूसरी जगह बस गया हो.
  • दूसरी शर्त- वह किसी जानलेवा रोग से पीड़ित हो.
  • तीसरी शर्त- कोई उसका उत्तराधिकारी न हो.
  • इसके बाद किसानों को कोर्ट के ज्‍यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • 10 फरवरी को कैबिनेट की मीटिंग कैंसिल होने के बाद शाम को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में इसे मंजूरी दी गई.
  • नई राजस्व संहिता के तहत अब राजस्व कोर्ट में नए दायर होने वाले केसों की सुनवाई की जाएगी.
  • संशोधित राजस्व संहिता प्रभावी होने के बाद कोई अशक्त व्यक्ति अपनी कृषि भूमि का दूसरे के नाम पट्टा भी कर सकता है.
  • इसके अलावा ठियाबंदी के बाद लगाए सुरक्षा चिन्हों की रखवाली और उनकी हिफाजत करना भूमि स्वामी की ही जिम्मेदारी होगी.
  • हदबंदी और आपसी बंटवारे के लिए अब तहसील स्तरीय कोर्ट के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने होंगे.
  • यही नहीं लंबे समय तक अंतिम आदेश जारी होने का इंतजार भी नहीं करना होगा. दूसरी ओर कोर्ट में ऐसे मामलों का राजस्व कोर्ट द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.
  • निजी भूमि की पैमाइश कराना भी आसान हो जाएगा.
  • कोई भी भूमिधर एक हजार रुपए जमा कर अपनी भूमि की पैमाइश करा सकेगा.

यूएई ने महिला अधिकारियों को हैपीनेस एवं टोलरेंस मिनिस्टर नियुक्त किया

13-FEB-2016

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 11 फरवरी 2016 को नवनिर्मित मंत्रालयों हैपीनेस (ख़ुशी), टोलरेंस (सहिष्णुता) एवं यूथ अफेयर्स (युवा मामले) के लिए महिला अधिकारियों को नियुक्त किया.
प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मख्तूम ने 29 मंत्रियों में से आठ महिला अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की.
ओहौद अल-रोउमी को मिनिस्टर ऑफ़ हैप्पीनेस नियुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त वे काउंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स के निदेशक का पद भी संभालेंगी. मिनिस्टर ऑफ़ टोलरेंस का पद यूएई में सहिष्णुता एवं लोगों के बीच सौहार्द की भावना लाने के लिए बनाया गया.

अन्यमहिलाअधिकारियोंकीनियुक्ति

•    शम्मा अल-मज़रौई (22) – युवा मामलों की मंत्री
•    लुबना अल–कासिमी – मिनिस्टर ऑफ़ टोलेरेंस
•    नौरा अल–काबी -  संघीय राष्ट्रीय परिषद या संसद राज्य मंत्री
•    जमीला अल–मुहैरी – राज्य शिक्षा मंत्री
•    निजला अल–अवार – कम्युनिटी डेवलपमेंट मिनिस्टर
•    रीम अल-हाशिमी – अन्तरराष्ट्रीय सहयोग की राज्य मंत्री
•    मैथा अल-शम्सी – राज्य मंत्री

कर्नाटक मोबाइल वन गवर्नेंस मॉडल, वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मिट में स्वर्ण पदक से सम्मानित

13-FEB-2016

वर्ष 2016 के फरवरी माह में दुबई में आयोजित चौथे वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मिट में कर्नाटक के एम-गवर्नेंस एप्प को एम गवर्नेंस श्रेणी में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.

इस क्रम में कर्नाटक एप्प ने ब्रिटिश ई-गवर्नेंस एप्प को भी पीछे छोड़ दिया. इस श्रेणी को पहली बार पुरस्कार में शामिल किया गया था.

यह पुरस्कार अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा प्रदान किया गया. कर्नाटक राज्य सरकार की ओर से ई-गवर्नेंस सचिव श्रीवत्स कृष्णा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.

कर्नाटककेमोबाइलवनएमगवर्नेंसमॉडलकेबारेमें

• इस एम गवर्नेंस एप्प का शुभारम्भ वर्ष 2014 के दिसम्बर माह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किया गया था.
• यह देश और विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल गवर्नेंस कार्यक्रम है.
• यह एप्प जी2सी, बी2सी और जी2बी सेवाओं को एक ही मंच प्रदान करता है.
• यह एप्प बिल भुगतान के सेवा भी प्रदान करता है.

वायु प्रदूषण से हर वर्ष 55 लाख से ज़्यादा लोगों की मृत्यु : ग्लोबल बर्डन आफ़ डिजीज़ शोध रिपोर्ट

14-FEB-2016

अमेरिका में फरवरी 2016 में जारी ‘ग्लोबल बर्डन आफ़ डिजीज़ प्रोजेक्ट’ शोध रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण के कारण विश्व में हर वर्ष 55 लाख से ज़्यादा लोगों की मृत्यु होती है. इनमें से आधी मृत्यु भारत और चीन में होती हैं.

मुख्यतथ्य:

•    भारत में इन कारणों से होनेवाली मृत्यु की तादाद 13 लाख है जबकि चीन में 16 लाख.
•    शोध वैज्ञानिकों के अनुसार, आंकड़ें साबित करते हैं कि कुछ देशों को वायू प्रदूषण पर क़ाबू करने के लिए तेज़ी से काम करने की ज़रूरत है.
•    यह शोध अमरीकी शहर बोस्टन के हेल्थ इफ़ेक्ट्स इंस्टीच्यूट ने किया है.
•    इसके अनुसार, बीजिंग या दिल्ली में हवा में 300 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा महीन कण (जिन्हें पीएम 2.5 कहा जाता है) होते हैं, जबकि ये 25 से 35 माइक्रोग्राम होनी चाहिए.
•    महीन तरल या ठोस कणों के सांस के साथ अंदर जाने से दिल की बीमारी, दिल का दौरा, सांस लेने में तकलीफ़ और यहां तक कि कैंसर हो सकता है.
•    प्रदूषित हवा की वजह से मृत्यु की तादाद विकासशील देशों में उपर है.
•    इस अध्ययन में पाया गया है कि कुपोषण, मोटापा, शराब और दवाओं के बेज़ा इस्तेमाल और असुरक्षित सेक्स से जितने लोगों की मृत्यु होती है, उससे ज़्यादा लोग वायू प्रदूषण के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं.

बीसीसीआई ने पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया

14-FEB-2016

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ को 12 फरवरी 2016 को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट की अनुशासन समिति ने उन्हें भ्रष्ट कार्यों में शामिल होने और खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया था.

संबंधितमुख्यतथ्य:

•  आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल और टेस्ट मेचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके 59 साल के राउफ पर आईपीएल के 2013 टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजों से महंगे तोहफे स्वीकार करने और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का आरोप लगा था. 
•  राउफ के खिलाफ आरोप लगने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें आईसीसी एलीट पैनल से हटा दिया था. 
•  बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की अगुआई वाली समिति ने असद राउफ को प्रतिबंधित करने की घोषणा की. इस समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह भी शामिल थे.
•   बीसीसीआई ने बैठक के बाद बयान जारी करके कहा, ‘‘असद राउफ को पांच साल तक अंपायरिंग या खेलने या किसी भी तरह से क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने या किसी भी तरह से बोर्ड और उससे मान्यता प्राप्त इकाईयों से जुडने से प्रतिबंधित किया जाता है.'
•   समिति ने जांच आयुक्त की रिपोर्ट और राउफ के लिखित बयान पर विचार करने के बाद ‘बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के नियम 2.2.2, 2.3.2, 2.3.3 और 2.4.1 के तहत कदाचार और भ्रष्टाचार' का दोषी पाया

फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्तिगा रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दिया

14-FEB-2016

फेसबुक इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्तिगा रेड्डी ने 13 फरवरी 2016 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

कीर्तिगारेड्डीसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•    वह वर्ष 2010 में फेसबुक से जुड़ी थीं और वह भारत में फेसबुक की पहली कर्मचारी थीं.
•    वह फेसबुक इंडिया के सबसे ऊंचे पद पर कार्यरत थीं.
•    कीर्तिगा रेड्डी मूल रूप से तमिलनाडु से संबंधित हैं.
•    उन्होंने अपनी स्नातक की पढाई नांदेड से पूरा किया.
•    उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की.
•    फेसबुक से जुड़ने से पहले वे सिलिकन ग्राफिक्स एवं मोटरोला में काम कर चुकी हैं.

विदित हो कि कीर्तिगा रेड्डी ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब फेसबुक की फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को ट्राई ने पूरी तरह गलत बताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ का उद्घाटन किया

14-FEB-2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2016 को मुंबई में देश के पहले ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ (13 से 18 फरवरी 2016 तक) का उद्घाटन किया. इस आयोजन का उद्देश्य देश के विनिर्माण ताकत को प्रदर्शित करना है.

मुख्यतथ्य:

•    एक सप्ताह तक होने इस औद्योगिक आयोजन में 2,500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और 8,000 घरेलू कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.

•    इसमें 68 देशों से विदेशी सरकारी प्रतिनिधिमंडल और 72 देशों के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल शामिल हैं.
•    इस आयोजन में कई देशों की सरकार और राज्यों के प्रमुख भी हिस्सा ले रहे हैं. 
•    इनमें स्वीडन, फिनलैंड के प्रधानमंत्री और पोलैंड के उप प्रधानमंत्री शामिल हैं. 
•    उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, इस आयोजन से 4 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. 
•    इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट है.
•    इस कार्यक्रम में 17 राज्य शामिल हो रहे हैं.