13-14 January 2016 Hindi

भारत और जीआईसीए के मध्य पुणे की मूला मूथा नदी की सफाई के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर

13-JAN-2016

  • भारत सरकार ने 13 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के अंतर्गत पुणे में मूला मूथा नदी की सफाई के लिए जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीआईसीए) के साथ ऋण समझौते पर हस्तानक्षर कि‍ए.
  • जापान इस परियोजना के लिए 0.30 प्रतिशत वार्षिक ब्याएज दर से भारत सरकार को 19.064 बिलियन येन (लगभग 1000 करोड़ रूपऐ) का ऋण उपलब्ध‍ कराएगा.
  • केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 990.26 करोड़ रूपऐ की अनुमानित लागत से इस परियोजना के लिए ऋण सहायता को मंजूरी दे दी गई है.
  • परियोजना की लागत में भारत सरकार और परियोजना कार्यान्वित करने वाली एजेंसी, पुणे नगर निगम (पीएमसी) का हिस्सार क्रमश: 85:15 के अनुपात होगा.
  • इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार 841.72 करोड़ रूपऐ और पीएमसी 148.54 करोड़ रूपऐ देगी.
  • भारत सरकार को ऋण का भुगतान 40 वर्ष में करना होगा जिसमें 10 वर्ष की रियायत अवधि शामिल है.
  • यह परियोजना जनवरी, 2022 तक पूरी होनी है.
  • परियोजना के अंतर्गत प्रमुख प्रस्तावित घटकों में 11 नये सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों का निर्माण (एसटीपी) और 4 वर्तमान मध्य्म पंपिंग स्टेीशनों का पुनरूद्धार/पुर्नस्थापन शामिल है.
  • परियोजना के पूरे होने पर पुणे में उपलब्ध‍ कुल एसटीपी क्षमता 873 एमएलडी हो जायेगी जो वर्ष 2027 तक के लिए सीवेज से निपटने के लिए पर्याप्त होगी.
  • विदित हो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चिन्हित देशभर की 302 प्रदूषित नदियों में से पुणे की मूला मूथा नदी एक है.
  • यह परियोजना नदी में प्रदूषण कम करने और जल की गुणवत्‍ता में सुधार लाने में महत्वलपूर्ण साबित होगी.

मंत्रिमंडल ने ‘ओशियन एनर्जी सिस्टम’ नामक अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी में भारत की सदस्यता को मंजूरी प्रदान की

13-JAN-2016

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी 2016 को भारत को अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी - महासागर ऊर्जा प्रणालियों (आईईए-ओईएस) का एक सदस्य देश बनाए जाने के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की.
  • सदस्यता के लिए प्रमुख एजेंसी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीनस्थ पृथ्वी प्रणाली विज्ञान संगठन - राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (ईएसएसओ-एनआईओटी) होगी.
  • आईईए–ओईएस का एक सदस्य बन जाने से भारत की पहुंच दुनियाभर की उन्नत अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) टीमों और तकनीकों तक हो जाएगी. इसके अतिरिक्त भारत अन्य देशों के साथ मिलकर परीक्षण प्रोटोकॉलों को विकसित करने में भागीदार बनेगा. इससे अंतर्राष्ट्रीय जरूरतों एवं नियमों के अनुसार भारतीय प्रारूपों (प्रोटोटाइप) के परीक्षण में मदद मिलेगी.
  • इसके अलावा, सदस्य देशों के संस्थानों के साथ मिलकर संयुक्त सहकारी कार्यक्रम शुरू किए जा सकेंगे. इसी तरह अन्य देशों के साथ मिलकर विशेष लक्ष्यों वाली भारत की अपनी अनुसंधान परियोजनाओं पर काम शुरू किया जा सकेगा.

पृष्ठभूमि

भारत की लंबी तटरेखा और देश में बिजली की भारी कमी के मद्देनजर महासागर नवीकरणीय ऊर्जा का अध्ययन करना आवश्यक हो गया है. समुद्र के प्रकोप को देखते हुए महासागर ऊर्जा का दोहन करना एक तकनीकी चुनौती है.

  • भारतीय संदर्भ में संवर्धित महासागर ऊर्जा उपकरणों (लहरों, धाराओं एवं ज्वार समेत) की डिजाइनिंग करना और उनकी तकनीकी एवं वाणिज्यिक लाभप्रदता पर गौर करने की जरूरत है.
  • उष्णकटिबंधीय देशों में समुद्री सतह का तापमान अपेक्षाकृत ऊंचा होता है, अतः इसके मद्देनजर महासागर तापीय ऊर्जा रूपांतरण (ओटीईसी) भारत जैसे देशों के लिए एक काफी अच्छा विकल्प है.
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीनस्थ एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान ‘एनआईओटी’ समुद्री ऊर्जा और अलवणीकरण के क्षेत्र में कार्यरत है.

अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 विमान देने पर लगाई रोक

13-JAN-2016

अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान को आठ नए एफ-16 फाइटर विमान के सौदे पर 12 जनवरी 2016 को रोक लगा दी. अमेरिका ने अक्टूबर 2015 में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अमेरिका दौरे के वक्त एफ-16 विमान बेचने का समझौता किया था.

  • अमेरिकी सीनेट ने सौदे को रोकने के लिए प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया है.
  • इस पर कुछ समय के लिए रोक लगाई गई है.
  • इस नोटिस से डील कैंसिल नहीं होगी.
  • डील पर ग्रहण लगने को अखबार 'डॉन' ने पाक की नीतियों पर प्रहार बताया है.

एफ-16 विमानकेबारेमें-

  • मूल रूप से अमेरिका की जनरल डायनेमिक्स (अब लॉकहीड मार्टिन) द्वारा विकसित एफ -16 फाइटिंग फाल्कन (General Dynamics F-16 Fighting Falcon) बहुउद्देश्यीय एकल इंजन लड़ाकू विमान है.
  • 02 फ़रवरी 1974 को इस विमान ने पहली उड़ान भरी थी.
  • 17 अगस्त 1978 को दुनियां इसके बारे में जानी.
  • अमेरिका ने अमेरिकी वायुसेना के लिए तैयार किया था.
  • सन १९७६ से अब तक 4450 से अधिक की संख्या में एफ-16 विमान विभिन् देशो के लिए बनाए जा चुके हैं.
  • इनमे से अधिकतम आज भी कार्य सेवा में है.
  • अमेरिकी वायु सेना इन विमानों को अब नहीं खरीदती.
  • विदेशी सेनाओं को इसके विशेष तौर पर बने उन्नत प्रतिमान अभी भी बेचे जाते है.

केरल 100 फीसदी प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बना
13-JAN-2016
दक्षिण भारतीय राज्य केरल देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने शत प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल कर लिया. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 13 जनवरी 2016 को इसकी घोषणा की. उप राष्ट्रपति द्वारा इसकी घोषणा केरल यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में की गई.
केरल द्वारा उपरोक्त लक्ष्य राज्य के साक्षरता मिशन अतुल्यरम के जरिये हासिल किया गया. केरल के शिक्षा मंत्री पीके अब्दू् रब के अनुसार, प्राथमिक शिक्षा समतुल्यता कार्यक्रम ने राज्य में बड़ी सफलता हासिल की है. दूसरे चरण के तहत अतुल्यकम को पूरे राज्य में 676 सरकारी मिशनों के रूप में शुरू किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत उन लोगों को मौका दिया गया था, जो विभिन्न कारणों से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने में असफल रहे. इसके तहत प्राप्त की जाने वाली शिक्षा चौथी कक्षा के समकक्ष है. इसके तहत जून 2015 में लगभग 2.6 लाख उम्मीदवार चौथी कक्षा के समकक्ष वाली परीक्षा में शामिल हुए और 2.2 लाख उम्मीदवार इसमें से उत्तीर्ण हुए. समतुल्यता परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य के 6,613 केंद्रो में किया गया. अंग्रेजी में 3075 तथा अन्य विषयों में 2050 नंबर लाने वालों को विजेता घोषित किया गया.

  • विदित हो की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर 74 प्रतिशत मापी गई. जिसमें पुरुष साक्षरता 82.2 प्रतिशत एवं महिला साक्षरता 65.5 प्रतिशत रही.
  • वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जे एफ आर जैकब का निधन
  • 13-JAN-2016
  • वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद ढाका में पकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देने वाले भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जे एफ आर जैकब (सेवानिवृत्त) का 13 जनवरी 2016 को निधन हो गया.
  • वह 92 वर्ष के थे.
  • वर्ष 1923 में जन्मे जैकब को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत और बांग्लादेश की आजादी में उनकी शानदार भूमिका के लिए जाना जाता है.
  • तत्कालीन मेजर जनरल जैकब ने युद्ध के दौरान भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं.
  • ब्रिटिश भारत के अंतर्गत बंगाल प्रेसीडेंसी में जन्मे जैकब 19 वर्ष की उम्र में सेना में शामिल हो गये थे और वर्ष 1978 में सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध और वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी भाग लिया था.
  • सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने गोवा और पंजाब के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दीं.

डेनमार्क में रेने होल्टन पॉलसन वर्ष 2015 के खिलाडी नामित

13-JAN-2016

डेनिश कायकर  रेने होल्टन पॉलसन 9 जनवरी 2016 को डेनमार्क में वर्ष 2015 के खिलाड़ी नामित किए गए.
डेनमार्क खेल परिसंघ और डेनमार्क जीलैंड्स-पोस्टेन समाचार पत्र ने पुरस्कार हेतु खिलाडी  पॉलसन के पक्ष में मतदान किया. यह पुरस्कार देश के शीर्ष खेल पुरस्कारों में से एक है. जो  स्पोर्ट्स नेम ऑफ़ द ईयर के नाम से जाना जाता है.


रेनेहोल्टनपॉलसनकेबारेमें-
• रेने होल्टन पॉलसन ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप और यूरोपीय चैंपियनशिप में पदक विजेता है.
• 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में उसने पुरुषों की के -2 1000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता.
• वर्ष 2015 में उसने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल छह पदक जीते हैं. जिनमे दो विश्व कप पदक, तीन यूरोपीय चैम्पियनशिप पदक और एक यूरोपीय खेलों के कांस्य पदक हैं.
• 2015 की उपलब्धियों के लिए पॉलसन को वर्ल्ड पैडलर पुरस्कार 2015 के लिए नामित किया गया है

श्रीलंका में नए संविधान की निर्माण प्रक्रिया आरंभ
13-JAN-2016
श्रीलंका में 9 जनवरी 2016 को नए संविधान निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गयी इस संबंध में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्लियामेंट में एक प्रस्ताव पारित किया ताकि संविधान सभा का निर्माण किया जा सके.

नये संविधान का मुख्य उद्देश्य वर्ष 1978 में अपनाए गये संविधान को बदलना है.
वर्तमान संविधान में राष्ट्रपति को अत्यधिक शक्तियां दिए जाने से यह विवादास्पद बन चुका है जिससे राष्ट्राध्यक्ष के एकाधिकार का खतरा सदैव बना रहता है.

संविधाननिर्माण

•    प्रस्तावित संवैधानिक सभा (सीए) में संसद सदस्यों को इसके सदस्यों के रूप में शामिल किया जायेगा.
•    सीए में संविधान के अनुच्छेद 75 के अनुसार एक संविधानिक प्रस्ताव लाया जायेगा जिसके लिए लोगों से राय ली जाएगी.
•    पार्लियामेंट स्पीकर संविधानिक सभा के अध्यक्ष होंगे एवं सात उपाध्यक्ष नियुक्त किये जायेंगे.
•    संविधान निर्माण का कार्य 17 सदस्यों द्वारा मिलकर किया जायेगा.
•    इसे लागू करने के लिए प्रस्ताव को श्रीलंका पार्लियामेंट द्वारा आवश्यक बहुमत मिलना अनिवार्य है.

  • बिहार सरकार द्वारा लक्जरी वस्तुओं पर 13.5 प्रतिशत की दर से कर लगाने की घोषणा
  • 13-JAN-2016
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 12 जनवरी 2016 को संपन्न हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई लक्जरी सामानों पर लगने वाले टैक्स की दर बढ़ाकर 13.5% तक करने को मंजूरी प्रदान की गई.
  • घोषणा के दौरान बताया गया कि इनवर्टर को यूपीएस की श्रेणी में दिखाते हुए उस पर कर की चोरी किए जाने के मद्देनजर अब यूपीएस और इनवर्टर पर कर की दर 5% से बढाकर 13.5% कर दी गई है. सूखे मेवे पर भी कर की दर 5% से बढ़ाकर 13.5% कर दी गई है.
  • इसके अतिरिक्त अब बैट्री टार्च पर कर की दर 5% से बढ़ाकर 13.5% कर दी गई है और इसी तरह से वाहनों के कल-पुर्जे पर भी अब 13.5% की दर से कर लगेगा.
  • सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रिकल श्रेणी के सभी प्रकार के सामान, बालू , पालीयूरीथिन फोम आदि पर भी  अब कर 13.5 की दर से लगाया जाएगा.
  • इसके अलावा रासायनिक खाद और कीटनाशक की श्रेणी में दिखाते हुए मास्किटो रेपलेंट पर कर चोरी को रोकने के लिए अब उस पर भी 13.5% की दर से कर लगेगा.
  • इन सब के अतरिक्त 500 रुपए प्रति किलो से अधिक की मिठाई, समोसा और कचौड़ी की तरह ब्रैंडेड नमकीन वस्तुओं को लक्जरी वस्तुओं की श्रेणियों में शमिल किया गया है.
    बैठक में मंत्रिमंडल ने डॉक्टरों की निजी प्रेक्टिस पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए उन्हें गैर पेशेवर भत्ते प्रदान करने की अनुशंसा की.

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने युवाओं के लिए नई कौशल पहल का शुभारम्भ किया

13-JAN-2016

  • केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर युवाओं के लिए नई कौशल पहल का 12 जनवरी 2016 को शुभारम्भ किया. इसके तहत पर्यटन मंत्रालय ने क्षेत्रीय सेवा मानकों में सुधार के लिये 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर निम्नलिखित नई कौशल पहलों की शुरूआत की:
  • वाराणसी में मौजूदा सेवा प्रदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम: इसमें (घाटों और मंदिरों के आसपास) नाविकों, रिक्शा चालकों, पांडा, कुली, दुकानदार एवं  स्ट्रीट वेंडर्स को शामिल किया जायेगा। प्रत्येक कोर्स चार दिन की अवधि का होगा और प्रशिक्षुओं की मजदूरी के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा. यह कार्यक्रम भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य धीरे-धीरे बेहतर पर्यटन विशिष्ट सेवा माहौल तैयार करना और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है. पहला कोर्स/बैच 12 जनवरी 2016 को शुरू होगा.
    •होम डिलीवरी सेवा को व्यवसाय के तौर पर अपनाने में रुचि लेने वाले युवाओं को तैयार करने के लिये कार्यक्रम: इसमें 18-28 वर्ष की आयु वर्ग के कम से कम मैट्रिक पास व्यक्तियों लिया जायेगा. प्रत्येक कोर्स 6 दिन की अवधि का होगा. यह कार्यक्रम भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन, होटल प्रबंधन और फूड क्राफ्ट संस्थान द्वारा कार्यान्वित  किया जाएगा. इस कोर्स के जरिये प्रशिक्षुओं को कौशल, शैली और सभ्यता के साथ घर पर खाना पंहुचाने के लिए तैयार किया जायेगा. होटल प्रबंधन संस्थान, पूसा में पहला कोर्स / बैच 12 जनवरी 2016 से शुरू होगा.
    • पर्यटक मित्र के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम: इसमें 18-28 वर्ष की आयु वर्ग के कॉलेज के छात्रों को शामिल किया जायेगा, जिनमें एनसीसी या एनएसएस के छात्र भी होंगे. प्रत्येक कोर्स 10 दिन की अवधि का होगा. यह कोर्स पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान द्वारा पहले चिन्हित स्थलों पर लागू किया जाएगा. इसमें प्रशिक्षुओं को पर्यटक मित्र के रूप में कार्य करने के लिए पर्यटन के गुण और जानकारियां दी जायेंगी. वाराणसी में पहला कोर्स / बैच 12 जनवरी 2016 से शुरू होगा.
    • पूर्वोत्तिर क्षेत्र में पर्यटकों को सुविधाएं देने वालों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम: इसमें 18-28 वर्ष के आयु वर्ग के 12वीं पास छात्रों को शामिल किया जायेगा. प्रत्येक कोर्स 30 दिन की अवधि का होगा. यह कार्यक्रम भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान द्वारा लागू किया जाएगा. पूर्वोत्तरर पर केंद्रीत इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य, कुशल पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध करा कर संतोषजनक पर्यटन अनुभव प्रदान करना है.

सुभाषिनी वसंत ‘नीरजा भनोट पुरस्कार’ से सम्मानित
13-JAN-2016
नीरजा भनोट पैन एम ट्रस्ट ने 13 जनवरी 2016 को सुभाषिनी वसंत को नीरजा भनोट पुरस्कार से सम्मानित किया. वसंत को यह पुरस्कार अभिनेत्री सोनम कपूर के हाथों प्रदान किया गया. सोनम कपूर फिल्म 'नीरजा' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म फरवरी 2016 में रिलीज होगी.
सुभाषिनी वसंत वसंतरत्ना फाउंडेशन की संस्थापक हैं. इसके तहत वसंत ने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए एक फाउंडेशन की स्थापना की है. उन्होंने इसकी स्थापना पति कर्नल वसंत वी की स्मृति में की. उन्हें जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपनी नि:स्वार्थ, कुर्बानी देने के लिए वर्ष 2008 में (मरणोपरांत) सेना के सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.
नीरजा भनोट पैन एम ट्रस्ट के अनुसार, उनका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें शिक्षित करने का है. इसके अलावा, भावनात्मक, कानूनी और वित्तीय परामर्श प्रदान करना है. यह समाज, सरकारी एजेंसियों और शहीदों के परिवारों के बीच एक सेतु के रूप में काम करता है.

नीरजाभनोटपुरस्कारसेसंबंधितमुख्यतथ्य:
नीरजा भनोट पुरस्कार, नीरजा भनोट के सम्मान में दिया जाता है. 23 वर्षीय नीरजा ने वर्ष 1986 में अपनी जान देकर सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई थी. कुछ हथियारबंद आतंकियों पैन एम 73 विमान को करांची से अगवा कर लिया था. इस उड़ान के चालक दल के सदस्य और पायलट विमान छोड़कर भाग गए थे. ऐसे में नीरजा ने ही अपनी सूझबूझ और साहस से लोगों की जान बचाई थी.
विदित हो कि नीरजा भनोट वार्षिक पुरस्कार का यह 24वां साल है. इसमें 150,000 रुपये नकद पुरस्कार एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी प्रदान की जाती है. पुरस्कार विजेता का चयन विशेष रूप से गठित एक निर्णायक मंडल द्वारा किया जाता है.
अमिताभ बच्चन मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के आजीवन मानद सदस्य बने
13-JAN-2016

बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन को 12 जनवरी 2016 को कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहम्मदन स्पोर्टिंग का आजीवन मानद सदस्य बनाया गया.

  • क्लब के अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने बच्चन को आजीवन सदस्यता की प्रति सौंपी.
  • बच्चन क्लब की 125वीं वर्षगांठ पर वर्ष 2016 में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे.
  • मोहम्मदनस्पोर्टिंगक्लब
    •    इसकी स्थापना 1891 में कोलकाता में की गयी.
    •    यह भारत के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक है.
    •    अभी यह क्लब आई-लीग का दूसरा डिविज़न एवं कलकत्ता फुटबॉल लीग के प्रीमियर डिविज़न के लिए खेलता है.
    •    यह पहला भारतीय क्लब है जिसने वर्ष 1934 में सीएफएल जीता एवं 1938 तक लगातार जीत जारी रखी.
    •    स्वतंत्रता से पूर्व इंग्लिश टीम के खिलाफ इस क्लब ने बहुत से मैच जीते जिसके चलते यह भारत में विशेष रूप से प्रसिद्ध रहा.
    •    इस क्लब ने पहली बार वर्ष 1940 में डूरंड कप जीता.
    •    स्वतंत्रता के बाद इस क्लब ने पहली बार 1960 में विदेश में जाकर आगा खान गोल्ड कप जीता.
    •    मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब, मोहन बागान एसी एवं ईस्ट बंगाल एफ सी मिलकर बिग थ्री के नाम से जाने जाते हैं.नेशनल

ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नमामि गंगे परियोजना हेतु फंड जारी करने पर रोक लगाई

  • 13-JAN-2016
  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नमामि गंगे परियोजना हेतु फंड जारी करने पर 12 जनवरी 2016 को रोक लगा दी. इसके तहत एनजीटी ने प्रदूषण के आंकड़े उपलब्ध न कराने और लापरवाही के कारण गोमुख से कानपुर तक गंगा सफाई के लिए फंड जारी करने पर रोक लगा दी.
  • जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने जल संसाधन मंत्रालय और राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (एनजीआरबीए) को एमसी मेहता की ओर से दायर यचिका पर निर्देश जारी किया. इस आदेश के तहत अब बिना एनजीटी की मंजूरी के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को कोई भी पैसा प्राधिकरण की ओर से नहीं जारी किया जाएगा.
  • विदित हो कि पीठ ने उपरोक्त आदेश तब जारी किया जबकि यूपी और उत्तराखंड के अधिकारी दोनों राज्यों में नदी में बढ़ रहे प्रदूषण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर स्पष्ट जवाब देने में असफल हो गए. एनजीटी ने अधिकारियों से कई सवाल किए व उचित जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. सुनवाई के दौरान अधिवक्ता एमसी मेहता ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड औद्योगिकीकरण के दौरान नदी के संरक्षण के प्रति लापरवाह हैं. मेहता ने आरोप लगाया कि दोनों ही राज्यों के पास इस संबंध में समुचित जानकारी नहीं है और कोई आंकड़ा भी नहीं है.

फास्ट ट्रैक बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अरविंद पानगड़िया की अध्यक्षता में समिति गठित

13-JAN-2016

  • केंद्र सरकार ने 11 जनवरी 2016 को 90000 करोड़ की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की निगरानी के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया.
  • समिति में अन्य सदस्यों के रूप में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल, विदेश सचिव एस जयशंकर, विभाग आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास और औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत को शामिल किया गया है.
  • यह सदस्य परियोजना के समग्र संचालन और तकनीकी मुद्दों, द्विपक्षीय संबंध, वित्तीय परिव्यय और 'मेक इन इंडिया' घटक पर ध्यान देंगे.
  • इसके अतिरिक्त शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में अलग समिति गठित की गई है जो अंतर-विभागीय समन्वय और कार्यान्वयन परियोजना से संबंधित सभी मुद्दों के प्रति समर्पित होगी. एके मित्तल और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत भी इस समिति के सदस्य हैं.
  • मुंबई-अहमदाबादबुलेटट्रेनपरियोजना

    • ज्ञात हो यह परियोजना 500 किमी लम्बी है. 
    • इस परियोजना में कुल लागत का 78000 करोड़, जापान द्वारा निवेशित होगा. यह रेलवे में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है.

    पृष्ठभूमि

    विदित हो बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जापान की नियुक्ति अरविंद पानगड़िया की अध्यक्षता में गठित एक समिति की अनुशंसा के आधार पर की गई है. समिति ने कम लागत, उच्च तकनीकी और नियमित समय में काम के कारण चीन की तुलना में जापान की अनुशंसा की थी.

एमपी राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए नौकरियों में अधिकतम आयु सीमा में कमी की

13-JAN-2016

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने 12 जनवरी 2016 कोल नौकरियों में सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा तय कर दी है. राज्य से बाहर के आवेदकों लिए निर्धारित आयु सीमा 40 वर्ष से घटाकर 35 वर्ष कर दी गई हैं.

  • इस प्रस्ताव को सोमवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. सरकार, सफाई और पेयजल व्यवस्था के लिए अमृत और उदय प्रोजेक्ट के तहत पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विश्व बैंक से 5500 करोड़ रुपए का लोन लेगी. ये दोनों प्रोजेक्ट नर्मदा नदी के किनारे बसे नगरों के लिए होंगे.
  • कैबिनेट ने सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदक, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं के लिए आयु सीमा 40 वर्ष और मध्यप्रदेश के बाहर के आवेदकों हेतु आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की है.
  • एससीएसटी, ओबीसी वर्ग के कर्मचारी तथा नगर सैनिक जो निगम मंडलों में कार्यरत हैंउनके लिए आयु सीमा 45 वर्ष और बाहर के आवेदकों हेतु 35 वर्ष निर्धारित की है.
  • अनारक्षित वर्ग की महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी हैं तो आयु सीमा 45 वर्ष और मध्यप्रदेश से बाहर के आवेदकों हेतु 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

विश्वबैंकसेकर्जलेनेकोमंजूरीदी-

  • नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए मप्र अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत विश्व बैंक से कर्ज लेने की मंजूरी दी.
  • योजना का लाभ उन शहरों को मिलेगा, जिनमें अन्य योजनाओं से जल-प्रदाय योजना मंजूर नहीं है.
  • बड़ी नदियों को प्रदूषित करने वाले निकाय तथा पर्यटन व धार्मिक नगरों को इसमें शामिल किया गया है.
  • परियोजना में विश्व बैंक से कर्ज 50% और भारत सरकार का अनुदान 50% रहेगा.
  • अन्य शहरों के लिए वित्त व्यवस्था के लिए विश्व बैंक से लोन 70% और मध्यप्रदेश शासन का अंश 30% रहेगा.
  • अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का अनुमोदन करने का भी निर्णय लिया.
  • कैबिनेट ने परियोजना-उदय चरण-2 नगरीय सेवाओं का उन्नयन कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करने का निर्णय भी लिया.

कैबिनेटकेअन्यफैसले

पारसडोह (चंदेरीमध्यमउदवहनसिंचाईपरियोजनाकेलिए 382 करोड़कीमंजूरीदी.सिंहस्थमेला 2016 उज्जैनतथाओंकारेश्वरमेंदीजानेवालीसरकारीजलाऊलकड़ीकीबिक्रीपर 350 रुप्रतिक्विंटलकीछूटदी.उड़दमूंगतुअरमसूरऔरबटरीपरदेयमंडीटैक्सछूटकीअवधिकोएकवर्षऔरबढ़ानेकाफैसलालिया.कपासपरएकप्रतिशतमंडीफीससेछूटको 8 जनवरी 2016 सेएकसालकेलिएबढ़ाया.

सागरदमोहछतरपुरटीकमगढ़पन्नाऔरदतियामेंबनाएगए 27 मिनीमार्केट-सह-गोदामोंकाजिम्माप्राथमिककृषिसाखसहकारीसमितियोंकोसौंपा.

या. वे भारत के प्रसिद्ध समाज सुधारक, दार्शनिक एवं विचारक थे.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उपलक्ष्य पर नई दिल्ली से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया.

यह दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी 1985 से स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर युवाओं को उनके सिद्धांतों एवं आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरणा स्वरुप मनाया जाता है.


स्वामीविवेकानंद
धर्म: उन्होंने शास्त्रों के तर्कसंगत व्याख्या दी और अनुष्ठानों पर एवं दमनकारी जाति व्यवस्था की पुरजोर निंदा की. उनके अनुसार व्यक्ति की सेवा करना ही भगवान है.

उन्होंने अपने विचारों का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए बेलूर में वर्ष 1987 में रामकृष्ण मठ की स्थापना की.  

सामाजिकसरोकार: उन्होंने वर्ष 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की जिसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण था. उन्होंने धर्म के नाम पर होने वाली सामाजिक असमानता का विरोध किया एवं महिला सशक्तिकरण पर भी बल दिया.

राष्ट्रीययोगदान : उन्होंने देश के युवाओं एवं राष्ट्रीय आन्दोलन के नेताओं को अपने भाषणों एवं लेखों द्वारा प्रभावित किया. उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में आत्म निर्भरता की भी वकालत की.

महात्मा गांधी, रबिन्द्रनाथ टैगोर एवं अरबिंदो उन महान लोगों में से थे जो स्वामी विवेकानंद के विचारों से बेहद प्रभावित थे.

साहित्य: स्वामीजी द्वारा विश्व भर में दिए गये भाषणों एवं मित्रों को लिखे गये पत्रों के संकलन को उनके साहित्यिक योगदान के रूप में प्रस्तुत किया गया. उनके प्रसिद्ध कार्यों में कर्म योग, भक्ति योग, राज योग आदि शामिल हैं.

प्रभाव: जमशेदजी टाटा ने उनकी अनुशंसा पर ही भारत विज्ञान संस्थान, बंगलौर की स्थापना की. उद्योगपति रॉक फेलर ने उनके सुझाव पर ही रॉक फेलर फाउंडेशन की स्थापना की. इसी संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष रमन मेगसायसाय पुरस्कार प्रदान किया जाता है.

चीन ने हॉलीवुड की कंपनी 'लेजेंडरी एंटरटेनमेंट' खरीदी
13-JAN-2016
एपी वांडा समूह ने 12 जनवरी 2016 को हॉलीवुड की कंपनी लेजेंडरी एंटरटेनमेंट खरीदने का करार किया. 3.5 अरब डालर में चीन की कंपनी द्वारा किसी प्रमुख अमेरिकी फिल्म कंपनी का यह पहला अधिग्रहण है.

वांडाकेबारेमें -

वांडा ने फिल्म उद्योग में बहुत तेजी से प्रसार किया है और इसके चेयरमैन वांग जियान्लिन चीन के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से हैं.

कंपनी ने 2012 में अमेरिका की सिनेमा श्रृंखला एएमसी खरीदी थी.

पूर्वी चीन में वांडा आठ अरब डालर के निवेश से एक स्टूडियो परिसर तैयार कर रही है.
नकदी संपन्न चीन की कंपनियां तेजी से विदेश में वित्तीय कारोबार से लेकर यॉट निर्माण उद्योग का अधिग्रहण कर रही हैं 
इससे उन्हें घरेलू स्तर पर तेज विकास और वैश्विक बाजारों में विस्तार करने में मदद मिल सकती है.

डीएसी ने नई रक्षा खरीद प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की

13-JAN-2016

रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की अध्यक्षता में खरीद परिषद (डीएसी) ने 11 जनवरी 2016 को नई रक्षा खरीद प्रक्रिया-2016 को      मंजूरी प्रदान की.

इसके तहत अगले दो माह में इसे अधिसूचित किया जायेगा, नई प्रक्रिया में सरकार को अनुसंधान और अनूठी खोज को बढ़ावा देने के लिए निजी कंपनियों को विकास खर्च की 90 प्रतिशत धनराशि देने का प्रावधान किया गया है. इसका उद्देश्य निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाना एवं खरीद प्रक्रिया में तेज़ी लाना भी है.

  • नई रक्षा खरीद प्रक्रिया से रक्षा खरीद को बेहतर बनाया जा सकेगा एवं मेक इन इंडिया पहल के जरिए स्वदेशीकरण पर अधिक जोर दिया जाएगा.

नईरक्षाखरीदप्रक्रिया 2016

• नई प्रक्रिया की प्रमुख बातों में अनुसंधान और विकास के लिए सरकारी धन उपलब्ध कराना, प्रौद्योगिकी के विकास में सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों को महत्वन देना और स्वनदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देना शामिल हैं.
•    इसके तहत स्वदेशी डिज़ाइन, विकास एवं विनिर्माण पर बल दिया जायेगा. इसमें 40 प्रतिशत स्थानीय कौशल का होना अनिवार्य है.
•    आवश्यकता की स्वीकृति की वैधता (एओएन) को एक वर्ष के स्थान पर छह महीने लाया गया है. इससे रक्षा बल तीव्रता से टेंडर जारी कर सकेंगे.
•    भारतीय निजी कम्पनियों की भागीदारी बढ़ने से स्थानीय विकास भी तेज़ी से हो सकेगा.
हॉल ऑफ़ फेम प्राप्त आउटफील्डर मोंटे इरविन का निधन
13-JAN-2016

हॉल ऑफ़ फेम प्राप्त आउटफील्डर मोंटे इरविन का 11 जनवरी 2016 को अमेरिका स्थित टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में निधन हो गया. वे 96 वर्ष के थे. 

उन्होंने 1950 के दशक में न्यूयॉर्क जायंट्स टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इरविन नीग्रो लीग्स के सबसे वरिष्ठ खिलाडियों में से एक थे. रिटायरमेंट के बाद वे ह्यूस्टन कम्युनिटी में रहते थे.

मोंटेइरविन

• वे नीग्रो लीग्स में राइट और लेफ्ट फील्डर थे. इसके अतिरिक्त उन्होंने मेजर लीग बेसबॉल, न्यूयॉर्क जायंट्स एवं शिकागो कब्स के साथ भी खेला.
• वे न्यूजर्सी में पले-बढ़े एवं लिंकन यूनिवर्सिटी में बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में उभरे.
• लिंकन के उपरांत उन्होंने काफी समय तक नीग्रो बेसबॉल लीग के साथ खेला. वे 1943-45 तक सेना में भी कार्यरत रहे.
•  न्यूयॉर्क जायंट्स ज्वाइन करने वाले वे पहले अफ्रीकन-अमेरिकन व्यक्ति थे.
•  उन्होंने जायंट्स के लिए दो विश्व सीरीज़ खेलीं.
•  उन्हें बेसबॉल के लिए हॉल ऑफ़ फेम 1973 में दिया गया.
•  बेसबॉल में बतौर खिलाड़ी के बाद वे बेसबॉल स्काउट के रूप में कार्यरत रहे.

उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया

13-JAN-2016

उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने 11 जनवरी 2016 को केरल के कोट्टायम में के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया.

उपराष्ट्रपति ने उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सिनेमा लोकप्रिय मनोरंजन का एक साधन है लेकिन यह जन-संचार का एक माध्यम भी है. फिल्में संशुद्धि (कथार्सिस) और परिप्रेक्ष्य प्रदान करती हैं और नए तरीके से सोचने, महसूस करने और जीवन को आगे बढ़ाने के लिए हमारी आंखें खोल सकती हैं. उन्होंने कहा कि दृश्य और वीडियो कलाकारों की हमारी भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले संस्थानों की आवश्यकता है. ये न केवल सौंदर्य रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता के साथ होने चाहिए बल्कि इनमें फिल्म और वीडियो निर्माण के तकनीकी और सहायक पहलू भी होने चाहिए.

इस संदर्भ में, यह बहुत उपयुक्त है कि केरल सरकार भारत के पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन की याद एक राष्ट्रीय स्तर के फिल्म और दृश्य कला संस्थान की स्थापना की है

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकमान्य तिलक-काजीपेट आनंदवन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

13-JAN-2016

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 11 जनवरी 2016 को रेल भवन से रिमोट के माध्यम से एक नई ट्रेन सेवा 22127/22128 लोकमान्य तिलक (टी) से काजीपेट तक आनंदवन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

ट्रेन सप्ताह में एक बार लोकमान्य तिलक (टी) से काजीपेट तक वाया चंद्रपुर, महाराष्ट्र के वर्धा, मुंबई और तेलंगाना के काजीपेट चलेगी.

समयसारिणी-

लोकमान्य तिलक (टी) से काजीपेट के लिए ट्रेन संख्या 22127, 11 बजकर 30 मिनट पर हर सोमवार को रवाना होगी और अगले दिन 6 बजाकर 45 मिनट पर गंतव्य काजीपेट पहुंचेगी.

इस बीच रेल 19 घंटे 15 मिनट में 1110 की किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

मंगलवार को वापसी में यह  काजीपेट से ट्रेन संख्या 22,128 लोकमान्य तिलक (टी) के लिए 18 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और दिन 13 बजकर 45 मिनट पर मुंबई पहुंच जाएगी.

इल्ल्युमिना, बिल गेट्स एवं जेफ़ बेज़ोस ने रक्त आधारित कैंसर टेस्ट हेतु ग्रेल नामक कम्पनी आरंभ की

13-JAN-2016

विश्व की विशालतम डीएनए आधारित कंपनी इल्ल्युमिना ने 10 जनवरी 2016 को रक्त आधारित कैंसर टेस्ट हेतु ग्रेल नामक कंपनी आरंभ करने की घोषणा की.

इसका आरंभ माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, अमेज़न के सीईओ जेफ़ बेज़ो द्वारा स्थापित बेज़ोस एक्सपीडिशन एंड आर्च वेंचर पार्टनर्स ने किया.

इल्ल्युमिना

•    यह कम्पनी विभिन्न प्रकार के रक्त नमूनों में कैंसर का पता लगाने के लिए 1000 अमेरिकी डॉलर अथवा उससे कम मूल्य की फीस निर्धारित करेगी.
•    इस टेस्ट को लिक्विड बायोप्सी कहा जाता है जिसमें मरीज़ के रक्त नमूने में मौजूद डीएनए नमूनों की तेज़ी से जांच की जाती है.
•    इसके सभी प्रतिभागियों ने 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है जिसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी इल्ल्युमिना की है.
•    इसका वर्ष 2019 तक बाज़ार में उपलब्ध होने का अनुमान है.
•    इसका संचालन अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित सैन डिएगो से किया जायेगा.

भेल ने आंध्र प्रदेश में 520 मेगावाट के विजाग ताप विद्युत संयंत्र का शुभारम्भ किया

13-JAN-2016

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्सट लिमिटेड (बीएचईएल) ने 11 जनवरी 2016 आंध्र प्रदेश में 520 मेगावाट क्षमता की ताप बिजली इकाई शुरू कर दी है.

यह इकाई विशाखापत्ततनम स्थित हिंदुजा नेशनल पॉवर कंपनी लिमिटेड (एचएनपीसीएल) के लिए लगाई गई है.

बीएचईएल की ओर से विशाखापट्टनम जिले में 500 मेगावाट की चार ताप बिजली यूनिट की स्थाईपना पहले भी की गई है. इन सभी यूनिट का सफलतापूर्वक परिचालन हो रहा है.

यह प्रोजेक्ट बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है और 2014 में आए हुदहुद चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित हुआ था.

इसकी पहली इकाई शुरू हो गई है. दूसरी यूनिट का काम भी तेजी से चल रहा है.

बीएचईएल को आंध्र प्रदेश में 800 मेगावाट की ताप बिजली इकाई लगाने का ऑडर मिला है. बीएचईएल ने वित्तध वर्ष 2015-16 में ताप बिजली इकाई से 5010 मेगावाट का पावर.

करेंट अफेयर्स सारांश: 14 जनवरी 2016
14-JAN-2016

  • केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने इस स्थान पर दूसरे लिक्विड केमिकल बर्थ का उद्घाटन किया – मुंबईपोर्टट्रस्ट
  • इस राज्य ने पीने के पानी के संकट को गंभीर स्थानीय आपदा में शामिल करने का निर्णय लिया – झारखंड
  • राष्ट्रपति ने हाल ही में इस खाद्य वस्तु पर उपकर संशोधन विधेयेक-2015 को मंजूरी प्रदान की – चीनी
  • इस देश ने एच-1 बी और ए-1 वीजा की कुछ श्रेणियों के शुल्क में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की – अमेरिका
  • फीफा के महासचिव जिन्हें फीफा आपात समिति द्वारा बर्खास्त किया गया - जेरोमवाल्के
  • • विश्वविद्यालय वर्ष 2016 के जनवरी माह में भारत में आरटीआई पर कोर्स चलाने वाला देश का पहला विश्विद्यलय बन जाएगा – मुंबईविश्वविद्यालय

•    जेंडर ल्यूरी को इस कम्पनी का सीईओ नियुक्त किया गया – सर्वेमंकी
•    वर्ल्ड बैंक ने भारत में भ्रष्टाचर कम करने के लिए भारत की इस डिजिटल सेवा को रिपोर्ट में जगह दी – आधार
•    बीपी पीआईसी को भारत में विमानन कंपनियों को जेट इंधन बेचने की मंजूरी दी गई यह कम्पनी इस देश की है – लंदन
•    ओला ने इस कम्पनी के साथ अपने ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के लिए समझौता किया – एडूकार्ट्स
•    वह कंपनी जिस पर धन जुटाने की अवैध योजनाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 12 जनवरी 2016 को प्रतिबंध लगा दिया:करीनाइन्फोटेक
•    वह राज्य जिसने हाल ही में राज्य में जादू-टोने जैसी घटनाओं से संबंधित क्रियाकलापों पर त्वरित कार्रवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन को 12 जनवरी 2016 को मंजूरी दी:झारखंड
•    वह देश जिसके क्रिकेटरों ने हाल ही में मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) में खेलने हेतु एक साथ संन्यास लेने की घोषणा की: पाकिस्तान
•    वह संस्थान जिसने 2015-16 का नेशनल अवार्ड ऑन ई गवर्नेस जीता – कर्मचारीभविष्यनिधिसंस्थान
•    यू एस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के बोर्ड ऑफ डाईरेक्टर्स द्वारा यू एस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के उपाध्यक्ष के रूप में चयनित व्यक्ति - एडवर्डमोंसरएवंपुनीतरंजन
•    यू एस इण्डिया बिजनेस काउंसिल की स्थापना जिस उदेश्य से 1975 में की गयी -भारतऔरअमेरिकाकेनिजीक्षेत्रोंकोप्रोत्साहितकरना
•    जवाहरलाल नेहरु एंड द इंडियन पोलिटी इन पर्सपेक्टिव के लेखक - प्रोफेसरपीजेअलेक्जेंडर 
•    इंडो अमेरिकन वैज्ञानिक सुकन्या चक्रवर्ती ने जिस नए डिवाइस की खोज की –ग्लैक्टोसिस्मोलोजी
•    इंडोनेशिया का वह शहर जहां 14 जनवरी 2016 को हुए धमाके में 7 लोगों की मौत हो गयी-जकार्ता
•    किस टेनिस महिला जोड़ी ने 2016 में टेनिस में सबसे ज्यादा लगातार जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया - सानियामिर्जाऔरमार्टिनाहिंगिस

ब्रिटिश अभिनेता एलन रिकमैन का निधन

14-JAN-2016

ब्रिटिश अभिनेता एलन रिकमैन का 14 जनवरी 2016 को लन्दन में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे.

रिकमैन कैंसर की बिमारी से पीड़ित थे.

रिकमैन थिएटर के भी अच्छे कलाकार थे.

उन्हें ‘डाई हार्ट’, ‘लव एक्चुली’ और ‘हेरी पोर्टर’ में उनके अभिनय के लिए जाना जाता था.

उन्हें वर्ष 1988 में लेस लायसन डेंजरयूएस(1985) के लिए टोनी एवार्ड्स के लिए नामित किया गया.

उन्हें वर्ष 1996 में एमी और गोल्डन ग्लोब एवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

रिकमैन ‘रॉयल शेक्सपियर कंपनी’ के एक सदस्य थे जो आधुनिक और शास्त्रीय थिएटर प्रस्तुतियों दोनों में प्रदर्शन करती है.

विदित हो ‘हेरी पोर्टर’ में प्रोफेसर स्नेप का इनका किरदार दर्शको द्वारा बहुत सरहाया गया.

एफआईपीबी ने 6050 करोड़ रुपये के पांच एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की

14-JAN-2016

सरकार ने 6050 करोड़ रपये के पांच प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्तावों को 14 जनवरी 2016 को मंजूरी प्रदान कर दी. इसमें कैडिला में 5000 करोड़ रपये के निवेश का प्रस्ताव भी शामिल है.

कैडिला पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर यह पूंजी जुटा रही है. इस पूंजी को कंपनी विस्तार कार्यक्रम में लगाएगी.

विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड(एफआईपीबी) की 21 दिसंबर को हुई बैठक की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने कुल 6050.10 करोड़ रपये के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

जिन अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी, उसमें स्वीडन की फार्मा कंपनी रेसिफार्म पार्टिसिपेशन बीवी का भारत में पूर्ण अनुषंगी इकाई का गठन शामिल है.

औषधि कंपनी ने 1050 करोड़ रपये मूल्य के निवेश का प्रस्ताव किया है.इसके तहत भारत में उसकी पूर्ण अनुषंगी इकाई डब्लयूओएस द्वारा नितिन लाइफ साइंसेस में प्रवर्तक की पूरी हिस्सेदारी खरीदने तथा विदेशी कंपनी में विदेशी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का प्रस्ताव भी शामिल है.

इसके अलावा बुइमर्क कोर इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लि. में एनआरआई निवेशकों तथा स्थानीय निवेशक के 100 प्रतिशत शेयरों को बुमर्क कारपोरेशन एफजेडई को हस्तांतरित किये जाने का प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई है. इसमें 10 लाख रपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होगा.

सरकार ने हेल्थ मीडिया पब्लिशिंग प्राइवेट लि. के 99.90 प्रतिशत शेयर वेलनेस टेक्नोलाजी एंड मीडिया पीटीवी लि., यूके को स्थानांरित करने के प्रवासी भारतीय अजित पटेल के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.

सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया

14-JAN-2016

भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जोरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के साथ ही 13 जनवरी 2016 को इतिहास रच दिया. सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने डब्ल्यूटीए टूर में लगातार 29वीं जीत दर्ज कर विश्व कीर्तिमान बनाया.

दुनिया की नंबर एक जोड़ी सानिया-हिंगिस ने सेमीफाइनल में रोमानिया की रालुका ओलास और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेडोवा को कड़े संघर्ष के बाद 4-6, 6-3, 10-8 से हराया. ओलास और श्वेडोवा की जोड़ी ने मैच में मजबूत शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-4 से जीत लिया था, लेकिन सानिया-हिंगिस ने अगले सेट में जबर्दस्त वापसी कर इसे 6-3 से जीता. इसके बाद सुपर टाइब्रैक जीतकर इंडो-स्विस जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

विदित हो कि यह सानिया-हिंगिस की लगातार 29वीं जीत रही. उन्होंने इसी के साथ वर्ष 1994 में प्यूर्टो रिको की गिगी फर्नांडिज और बेलारूस की नतालिया ज्वेरेवा के लगातार 28 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चेन लियांग-शुआई पेंग को सीधे सेटों में हराकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी. पिछले वर्ष से अभी तक सानिया-हिंगिस 10 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और अपने 11वें खिताब से एक कदम दूर है.

रोनाल्डिन्हो, नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त

14-JAN-2016

पूर्व बार्सिलोना और एसी मिलान के खिलाड़ी रोनाल्डिन्होको 11 जनवरी 2016 को नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया.

यह टूर्नामेंट 5 फ़रवरी 2016 से 21 फ़रवरी 2016 के मध्य कोझीकोड, केरल में निगम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

यह दिग्गज फुटबॉलर ब्राजील की 2002 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा था.

कोझिकोड जिला फुटबॉल एसोसिएशन और मोंडियल स्पोर्ट्स मनेजमेंट एलएलपी ने इस टूर्नामेंट को पुनः शुरू करने के लिए समझौता किया. यह टूर्नामेंट 21 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है.

सेट नागजी ट्रॉफी भारत की एक प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट है और केरल में बहुत लोकप्रिय थी. अब इसका नाम बदल कर नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट कर दिया गया है.

टूर्नामेंट ऐतिहासिक कोझिकोड निगम ईएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा यह टूर्नामेंट सबसे पहले वार्स 1952 में इसी स्टेडियम में शुरू की गई थी.

प्रतियोगिता में यूरोप और दक्षिण अमेरिका की टीमों के अतिरिक्त भारतीय क्लब टीम भी भाग लेगी.

यह पहली बार है जब यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी क्लब एक टूर्नामेंट के लिए भारत आ रहे हैं.

पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने एक साथ अंतरराट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

14-JAN-2016

पाकिस्तान के कई पूर्व टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने 13 जनवरी 2016 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. एक साथ कई पूर्व खिलाड़ियों के संन्यास लेने के पीछे मुख्य कारण 28 जनवरी 2016 से दुबई में शुरू हो रही मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) हैं, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग में खेलने के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने से इनकार कर दिया था.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी राणा नावेद, हुमायूं फरहत और मोहम्मद खलील ने पीसीबी के सीओओ सुभान अहमद से मिलकर लिखित में संन्यास की जानकारी दी. जिससे उनके एमसीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया. इसके साथ ही टेस्ट बल्लेबाज यासिर हमीद ने भी आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा की.

विदित हो कि यूसुफ और रज्जाक के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी अभी पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं.

अमेरिका ने एच-1 बी एवं ए-1 वीज़ा श्रेणियों के शुल्क में बढ़ोतरी की

14-JAN-2016

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 13 जनवरी 2016 को एच-1 बी और ए-1 वीजा की कुछ श्रेणियों के शुल्क में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की. वीज़ा शुल्क में बढ़ोतरी से सबसे अधिक बुरा असर भारतीय आईटी कंपनियों पर पड़ेगा.

अमेरिका सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (यूएससीआईएस) ने आवेदकों को एच-1 बी वीज़ा की कुछ श्रेणियों के लिए 18 दिसंबर 2015 के बाद की स्थिति में अतिरिक्त 4000 डॉलर के शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा है.

इसके अतिरिक्त जो लोग विशेष एल-1 ए एवं ए-1 बी वीज़ा के लिए आवेदन करते हैं उन्हें अतिरिक्त 4500 डॉलर का भुगतान करना होगा.

कंसोलिडेटेड एप्रोप्रिएशन एक्ट, 2016 का हवाला देते हुए यूएससीआईएस ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क उन आवेदकों पर लागू होगा जो अमेरिका में 50 या उससे अधिक कर्मचारी काम पर रखते हैं और उनमें 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी एच-1बी या एल (एल-1ए और एल-1बी शामिल) गैर अप्रवासी दर्जे के हों.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पर 18 दिसंबर को हस्ताक्षर किए थे.

ट्रेंड्स इन इंटरनेश्नल माइग्रेंट स्टॉक: द 2015 रीविज़न" शीर्षक से रिपोर्ट जारी

14-JAN-2016

आर्थिक और सामाजिक मामलों के संयुक्त राष्ट्र विभाग के जनसंख्या प्रभाग ने 12 जनवरी 2016 को “ट्रेंड्स इन इंटरनेश्नल माइग्रेंट स्टॉक: द 2015 रीविज़न” शीर्षक से रिपोर्ट जारी की.

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में भारत से 16 लाख लोग देश से बाहर रह रहे थे. यह विश्व में किसी देश से प्रवासियों की सबसे ज्यादा संख्या है.

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 तक सम्पूर्ण विश्व में ऐसे लोगों की संख्या लगभग 244 मिलियन थी जो अपने देश(जहां जन्म हुआ) को छोड़ कर दूसरे देश में रह रहे हैं.

यह संख्या वर्ष 2000 की तुलना में 41 प्रतिशत की वृद्धि को प्रदर्शित करती है.

इस प्रकार रिपोर्ट विश्व में बढ़ती हुई प्रविसियों की संख्या को प्रमाणित करती है.

रिपोर्टजीविशेषताएँ

• वर्ष 2015 में विश्व जनसंख्या में प्रवासियों की हिस्सेदारी 3.3 प्रतिशत पहुँच गई. यह दर वर्ष 2000 में 2.8 थी.
• यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और ओशिनिया में, अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों की आबादी कुल जनसंख्या की 10 प्रतिशत है.
• अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन देशों में यह संख्या कुल जनसंख्या की लगभग 2 प्रतिशत है.
• वर्ष 2015 में तीन अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों में से 2 यूरोप या एशिया में रह रहे हैं. 
• इन अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों में से आधे लोगों का जन्म एशिया में हुआ है.
• अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों की लगभग दो तिहाई जनसंख्या यूरोप (76 करोड़ डॉलर) या एशिया (75 करोड़ डॉलर) में रहती है.
• उत्तरी अमेरिका, में अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या निवास करती है.
• अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों की लगभग दो तिहाई जनसंख्या सिर्फ 20 देशों में निवास करती है, इसमें भी सबसे ज्यादा लोग यूएस में रहते हैं. इसके बाद क्रमशः रूस और सऊदी अरब का स्थान है.
• शरणार्थियों(रिफ्यूजी) की सबसे ज्यादा संख्या पाकिस्तान, लेबनान, इराक, जोर्डन में है और ये मुख्यतः सीरिया, अफगानिस्तान और सोमालिया से आए हैं.
• वर्ष 2000 और 2015 के मध्य अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों की संख्या में सबसे ज्यादा योगदान एशिया ने दिया.

आर्थिक और सामाजिक मामलों के संयुक्त राष्ट्र विभाग का जनसंख्या प्रभाग नियमित अंतराल पर अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों से सम्बंधित डेटा जारी करता है और अंतरराष्ट्रीय प्रवास एवं विकास के मध्य संबंध का विश्लेषण करता है.

झारखंड स्थानीय आपदाओं की सूची में पीने के पानी के संकट को शामिल करेगा

14-JAN-2016

झारखंड सरकार ने 12 जनवरी 2016 को पीने के पानी के संकट को गंभीर स्थानीय आपदा में शामिल करने का निर्णय लिया.

यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया कि इसमें उन जिलों को शामिल किया जायेगा जिनमें वर्षा 75 प्रतिशत से कम दर्ज की गयी अथवा भूमिगत जल स्तर चार मीटर अथवा उससे अधिक गिर गया हो.

इस निर्णय के अनुसार राज्य सरकार, आपदा प्रबंधन कोष का 10 प्रतिशत उक्त क्षेत्र में लगाएगा जहां पीने के पानी की गंभीर समस्या है.

झारखण्ड पिछले तीन वर्षों से सूखे की समस्या अथवा कम बारिश से जूझ रहा है. इससे पहले राज्य में वर्ष 2009 एवं 2011 में भी सूखा पड़ा था.

सी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट राज्य के पांच जिलों में स्थापित की जाएंगी.

उपरोक्त घोषणा के अनुसार, फास्ट ट्रैक कोर्ट रांची, पश्चिम सिंहभूम, खूंटी, पलामू और सिमडेगा जिलों में स्थापित की जाएंगी. जहां जादू-टोने की घटनाओं के अधिकतम मामले दर्ज होते हैं.

विदित हो कि झारखंड में हर साल लगभग 40-50 महिलाओं को चुड़ैल घोषित कर मार दिया जाता है. राज्य के गठन के बाद से अबतक इस अंधविश्वास से 700 से अधिक महिलाओं की जाने जा चुकी हैं. झारखंड सरकार ने इन घटनाओं को रोकने के लिए वर्ष 2001 में एंटी-विचक्राफ्ट कानून बनाया था. इसके अलावा इन मामलों पर नजर रखने के लिए एक विशेष जांच दल भी गठित किया गया था, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कानून को बेहद कमजोर करार दिया था. जिसके बाद सरकार ने इस विषय को लेकर कड़े कदम उठाए और इन अदालतों के गठन को मंजूरी दी.

राष्ट्रीय राजमार्गों की निगरानी के लिए एनएचएआई, इसरो और नेक्टार के मध्य समझौता

14-JAN-2016

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 13 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय राजमार्गों की निगरानी एवं प्रबंधन में प्रद्योगिकी के उपयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एवं प्रौद्योगिकी उपयोग एवं अनुसंधान के लिए पूर्वोत्तर केंद्र (नेक्टार) के अंतर्गत राष्ट्रीय दूर संवेदी केंद्र (एनआरएससी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

इस प्रौद्योगिकी का उपयोग राजमार्ग एवं ढांचागत परियोजनाओं को इनपुट मुहैया कराने में उपयोग होगा जिससे कि निर्माण एवं सड़क परिसंपत्ति प्रणाली के तहत डीपीआर तैयार करने, सड़कों को उन्नयत करने/चौड़ीकरण करने तथा सड़क क्षेत्रों की निगरानी में मदद मिलेगी.

मानव रहित हवाई वाहन प्रौद्योगिकी का इस्तेरमाल एवं लाभ निगरानी, निर्माण प्रगति, सड़क परिसंपत्तिग प्रबंधन, आदि में उपयोगी होगा.

एनएचएआई कुछ प्रायोगिक परियोजनाओं की शुरुआत करेगा, जिसमें दोनों संगठन राजमार्ग एवं ढांचागत क्षेत्र में उपग्रह आंकड़ें एवं भूस्था निक प्रौद्योगिकी तथा यूएवी प्रौद्योगिकी के वास्तविक उपयोग एवं लाभों की पहचान करने तथा अंतिम रूप देने का काम करेंगे.

राष्ट्रपति द्वारा चीनी उपकर संशोधन विधेयक-2015 को मंजूरी

14-JAN-2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 8 जनवरी 2016 को चीनी उपकर संशोधन विधेयक 2015 को मंजूरी प्रदान की. इस विधेयक में प्रति क्विंटल 25 से 200 रुपये इम्पोस्ट लगाया गया है जिससे गन्ना किसानों को राहत प्राप्त होगी.

यह विधेयक लोक सभा द्वारा 15 दिसंबर 2015 को पारित किया गया. राज्य सभा सदस्यों ने 23 दिसंबर 2015 को इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराया.

यह विधेयक वित्त विधेयक घोषित किया गया था जो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वीकृति के बाद अधिनियम बन गया. राष्ट्रपति की स्वीकृति के 14 दिनों के भीतर ऊपरी सदन लोक सभा द्वारा विधेयक वापिस न लौटाए जाने के पश्चात् यह कानून बन जाता है.

चीनीउपकरसंशोधनविधेयक-2015
•    चीनी उपकर संशोधन विधेयक-2015 द्वारा चीनी उपकर अधिनियम, 1982 में संशोधन किया गया है. 
•    मूल अधिनियम द्वारा चीनी के उत्पादन पर उत्पाद शुल्क के रूप में उपकर लगाया जाता है. चीनी पर समय समय पर केंद्र सरकार      द्वारा उपकर लगाया जाता है. मूल अधिनियम में यह उपकर 25 रुपये प्रति क्विंटल निर्दिष्ट किया गया है.
•    यह उपकर सरकार द्वारा गन्ना किसानों को बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने करीना इन्फोटेक पर प्रतिबंध लगाया

14-JAN-2016

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने धन जुटाने की अवैध योजनाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 12 जनवरी 2016 को ‘करीना इन्फोटेक’ पर प्रतिबंध लगा दिया. करीना इन्फोटेक ने निवेशकों को एक लाख रुपए के सालाना निवेश पर एक सप्ताह में 5 दिन तक प्रतिदिन 2,000 रुपए के रिटर्न का वादा किया था.

सेबी ने उपरोक्त आरोप के आधार पर करीना इन्फोटेक के साथ ही साथ उसके निदेशकों पर भी प्रतिबंध लगाया. नियामक के अनुसार कंपनी और उसके निदेशक ने सेबी कानून के भी कुछ प्रावधानों का उल्लंघन किया. सेबी ने करीना इन्फोटेक और उसके निदेशक पर प्रतिबंध लगाते हुए प्रतिभूति बाजार में किसी गतिविधि से संबंधित विज्ञापन और प्रकाशनों को भी हटाने का निर्देश दिया. यह यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. 

विदित हो कि करीना इन्फोटेक और उसके निदेशक मनोहर पिल्लई ने खुद को लाइसेंसधारक ब्रोकरेज हाऊस के रूप में पेशकर निवेशकों से धन जुटाया. कंपनी की वेबसाइट पर सेबी ने पाया कि यह निवेश योजना एक साल के लिए है और इसके साथ कोई जोखिम नहीं जुड़ा है. सेबी अनुसार, यदि कंपनी ने जो वादा किया था उसी के अनुसार वह निवेशक को भुगतान करे तो यह राशि एक साल में 5.2 लाख रुपए बैठती है.

करुर वैश्य बैंक के लाभ में 34.1% की वृद्धि

14-JAN-2016

करुर वैश्य बैंक द्वारा 13 जनवरी 2016 को जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक का मुनाफा 34.1 फीसदी बढ़कर 152.8 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक का मुनाफा 113.9 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक की ब्याज आय 14.6 फीसदी बढ़कर 448 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक की ब्याज आय 391 करोड़ रुपये रही थी.

तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करुर वैश्य बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.96 फीसदी से घटकर 1.91 फीसदी है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक का नेट एनपीए बिना बदलाव के 0.96 फीसदी पर रहा है.

रुपये में करुर वैश्य बैंक के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 732 रुपये से घटकर 721.2 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करुर वैश्य बैंक का नेट एनपीए 354.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 359.5 करोड़ रुपये रहा है.

तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करुर वैश्य बैंक की प्रोविजनिंग 126 करोड़ रुपये से घटकर 92.7 करोड़ रुपये रही, पिछले साल की समान तिमाही में प्रोविजनिंग 106.2 करोड़ रुपये रही थी.

नितिन गडकरी ने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर दूसरे लिक्विड केमिकल बर्थ का उद्घाटन किया

14-JAN-2016

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 13 जनवरी 2016 को मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर स्थित पीर पाऊ में दूसरे लिक्विड केमिकल बर्थ का उद्घाटन किया.

इससे बर्थ की कार्गो को संभालने की क्षमता बढ़कर 2.5 एम एम टी (मिलियन मीट्रिक टन) प्रतिवर्ष हो जाएगी.

दूसरालिक्विडबर्थ

•    इस परियोजना की लागत 127 करोड़ रूपए है.
•    इसका निर्माण 55000 डीडब्ल्यूटी (डेडवेट टन) के उन वाहनों को उठाना है जिसमें रासायनिक पदार्थ जैसे पीओएल उत्पाद होते हैं. इसे भविष्य में 65000 डीडब्ल्यूटी किया जा सकता है.
•    यहां उपलब्ध कराई सुविधा तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय (ओआईएसडी) के नियमों के सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं. 

इसका निर्माण बड़े पार्सल उठाने एवं भारी उद्योगों में लागत में कमी लाने हेतु सागरमाला पहल के तहत किया गया है.

इससे पहले दिन में गडकरी ने कराईकल में नदी थिरुमलईराजन पर नये पुल का उद्घाटन किया था. इस पुल को फ़्रांसीसी शासन के समय बनाये गये 160 वर्ष पुराने पुल के स्थान पर बनाया गया है.

उन्होंने पुडुचेरी में अरुमप्रथापुरम में इस पुल तक पहुंचने के लिए एक सड़क का भी उद्घाटन किया था.

फीफा ने महासचिव जेरोम वाल्के को बर्खास्त किया

14-JAN-2016

फीफा आपात समिति ने 9 जनवरी 2016 को महासचिव जेरोम वाल्के को बर्खास्त किया.
उनके स्थान पर मारकस कटनर महासचिव पद पर बने रहेंगे.
वाल्के पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने विश्व कप 2014 के टिकटों की कालाबाजारी से संबंधित योजना में मदद की थी. उन्हें फीफा के नियमों का उल्लंघन करने एवं पद का दुरूपयोग करने के कारण 17 सितम्बर 2015 को उनके पद से हटा दिया गया था.
फीफा आचार समिति द्वारा उनके खिलाफ औपचारिक न्यायिक कार्यवाही 7 जनवरी 2016 को  आरंभ की गयी.

उनकी नियुक्ति वर्ष 2007 में हुई थी तथा उन्होंने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार किया है, उन्हें फीफा अध्यक्ष सैप ब्लैटर का खास माना जाता है.

फीफा की आचार समिति पहले ही कह चुकी है कि वाल्के को फुटबॉल की सभी गतिविधियों से नौ वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए.

ब्लैटर और उपाध्यक्ष माइकल प्लातिनी दोनों को दिसंबर 2015 में आठ वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. वाल्के को दो बार फीफा द्वारा बर्खास्त किया जा चुका है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नयी फसल बीमा योजना को मंजूरी दी

14-JAN-2016

केंद्र सरकार ने 13 जनवरी 2016 को नयी फसल बीमा योजना को मंजूरी प्रदान की. यह वर्तमान फसल बीमा योजनाओं की जगह लेगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि किसानों को कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़े और उन्हें पूरी बीमित राशि का दावा जल्दी मिले.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बहु-प्रतीक्षित योजना पर फैसला किया गया. इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने नयी फसल बीमा योजना पर कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

विदित हो कि नयी फसल योजना इस वर्ष खरीफ फसल पर लागू होगी, जो मौजूदा दो योजनाओं -राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) और परिवर्तित एनआईएस की जगह लेगी. जिनमें कुछ अंतर्निहित कमियां हैं. मंत्रिमंडल ने इस योजना के तहत किसानों को अनाज एवं तिलहन की फसल के लिए दो प्रतिशत तक और उद्यानिकी एवं कपास की फसलों के लिए पांच प्रतिशत तक प्रीमियम रखने की मंजूरी दी है.

एयरटेल ने अफ्रीकी देशों में ऑरेंज को कारोबार बिक्री का समझौता किया

14-JAN-2016

दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बडी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने 13 जनवरी 2016 को अफ्रीकी देशों बुर्किना फासो और सियेरा लियोन में अपना कारोबार इसी क्षेत्र की फ्रांसीसी कंपनी ऑरेंज को बेचने का करार किया है.

कंपनी के अनुसार भारती एयरटेल इंटरनेशनल (नीदरलैंड) ने ऑरेंज के साथ यह करार किया है.

  • इसके तहत ऑरेंज इन दोनो देशों में पूरे कारोबार का अधिग्रहण करेगी.
  • इस करार से ओरेंज के 55 लाख उपभोक्ता बढ़ जायेंगे.
  • नियामकों की मंजूरी के अनुसार मार्च 2016 में वित्त वर्ष की समाप्ति पर दोनों देशों में हुए कारोबार के आधार पर सौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा.
  • अधिग्रहण से ऑरेंज को उन देशों में कारोबार विस्तार में मदद मिलेगी जहां अभी उसका कारोबार नहीं है.
  • इसके साथ ही अफ्रीका के 20 देशों में उसकी उपस्थिति दर्ज होगी.
  • कंपनी के अनुसार दोनों कंपनियों ने जुलाई 2015 में इन दोनों देशों के साथ ही चाड और कांगो ब्राजाविल में कारोबार बेचने-खरीदने का प्रारंभिक करार किया था. चाड और कांगो ब्राजाविल के संभावित सौदे के करार की अवधि समाप्त हो चुकी है.

उमेश व त्रिलोक ने अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीता

14-JAN-2016

  • अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जोधपुर के उमेश सांखला ने 2 स्वर्ण व एक रजत पदक, त्रिलोकराम ने 3 स्वर्ण पदक जीते. प्रतियोगिता टाटा जमशेदपुर झारखण्ड में 4 से 9 जनवरी 2016 तक आयोजित की गयी.
  • पेशे से शिक्षक उमेश और रेलवे में कार्यरत त्रिलोक चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
  • उमेश सांखला ने 74 किलोग्राम पॉवर लिफ्टिंग में और त्रिलोकराम ने 83 में यह पदक हासिल किए.
  • प्रतियोगिता में एशिया सहित कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव के मध्य हुए स्वास्थ्य समझौते को मंजूरी प्रदान की

14-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी 2016 भारत और मालदीव के मध्य स्वास्थ्य समझौते को मंजूरी प्रदान की.
विदित हो इस एमओयू पर जनवरी, 2014 में हस्ताक्षर किए गए थे
उपर्युक्त सहमति पत्र में निम्नलिखित क्षेत्रों को शामिल किया गया है
चिकित्सा डॉक्टरों, अधिकारियों, अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों (प्रोफेशनल) और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान एवं प्रशिक्षण
मानव संसाधनों के विकास में सहायता और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनुसंधान का विकास 
स्वास्थ्य क्षेत्र एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंधन
जेनेरिक एवं आवश्यक दवाओं की खऱीद और दवा आपूर्ति की प्राप्ति में सहायता
स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और बीमारी की रोकथाम
पारंपरिक और पूरक चिकित्सा
टेलीमेडिसिन और 
पारस्परिक निर्णय के आधार पर सहयोग का कोई अन्य क्षेत्र
इस एमओयू से विशेषकर मानव संसाधनों के विकास एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मालदीव को सहायता देने हेतु दोनों देशों के बीच सहयोग में और ज्यादा वृद्धि सुनिश्चित होगी.स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ने के फलस्वरूप दोनों देशों के मध्य मित्रता एवं संबंधों को बढ़ावा मिलेगा.

अफगानिस्तान में शांति और सौहार्द हेतु क्यूसीजी सम्मेलन इस्लामाबाद में आयोजित14-JAN-2016

अफगानिस्तान में शांति और सौहार्द पर चार पक्षीय समन्वय समूह (क्यूसीजी) की बैठक 11 जनवरी 2016 को इस्लामाबाद में संपन्न हुई. सम्मेलन का उद्देश्य तालिबान और अफगानिस्तान की सरकार के बीच वार्ता के लिए तरीके तलाशने के लिए था.
इस सम्मेलन में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसके बाद इस समूह की अगली बैठक 18 जनवरी 2016 को काबुल में होगी.
सम्मेलन के उपरांत यह संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया कि अफगानिस्तान सरकार एवं तालिबान के बीच जल्द से जल्द वार्ता आरंभ होनी चाहिए. इस वार्ता का उद्देश्य अफगानिस्तान में एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता स्थापित करना है.

चारपक्षीयसमन्वयसमूह (क्यूसीजी)
•    वर्ष 2015 में गठित इस समूह का उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के मार्ग तलाशना है.
•    इसके लिए पहली वार्ता जुलाई 2015 में आयोजित की गयी लेकिन तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर की मृत्यु के बाद प्रक्रिया रोक दी गयी.
•    इसके बाद हार्ट ऑफ़ एशिया कांफ्रेंस में 9 दिसंबर 2015 को इस समूह ने अफगानिस्तान में शांति बहाली की प्रतिबद्धता को दोहराया.
यूएसआईबीसी ने एडवर्ड मॉन्सर और पुनीत रंजन को काउंसिल बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया

14-JAN-2016

  • अमेरिका– भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) निदेशक मंडल ने 12 जनवरी 2016 को परिषद बोर्ड के सदस्यों एमर्सन के अध्यक्ष एडवर्ड मॉन्सर और डेलॉयट टच तोमात्सु लिमिटेड (डेलॉयट ग्लोबल) के सीईओ पुनीत रंजन को यूएसआईबीसी का उपाध्यक्ष के तौर पर चयन किया. 
    यह घोषणा सिस्को के सीईओ जॉन चैम्बर्स के यूएसआईबीसी के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद की गई है. 
    रंजन और मॉन्सर मिलकर 60 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं और इन्हें वैश्विक विनिर्माण, व्यापार रणनीति एवं व्यापार विकास में विशेषज्ञता हासिल है जो यूएसआईबीसी के विविध नेतृत्व को बनाए रखने के निर्देश को दर्शाती है.

पुनीतरंजनकौनहैं?

  • रंजन हरियाणा के रोहतक से ताल्लुक रखते हैं.
  • वे भारत में पले– बढ़े हैं और हिमाचल प्रदेश के सनावर के लॉरेन्स स्कूल से उनकी स्कूली शिक्षा हुई है.
  • उन्होंने स्नातक डिग्री (ऑनर्स) और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री (मास्टर्स) विल्मेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका से प्राप्त की है.
  • वे बिग– फोर ऑडिट कंपनी के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय– मूल के व्यक्ति हैं.
  • वे डेलॉयट के साथ पिछले 28 वर्षों से जुड़े हैं.
  • इससे पहल उन्होंने डेलॉयट कंसल्टिंग एलएलपी के अध्यक्ष और सीईओ के तौर पर सेवाएं दी हैं.
  • साल 2007 में परामर्श पत्रिका ने उन्हें शीर्ष 25 परामर्शदाताओं में जगह दी थी.

एडवर्डमॉन्सरकौनहैं?

• एडवर्ड एल. मॉन्सर 2010 से एमर्सन के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं. 
• उन्होंने 2001– 2015 तक कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी के तौर पर काम किया और मुख्य कार्यकारी के कार्यालय के भी सदस्य हैं. 
• साल 1981 में रोजमाउंट में बतौर सीनियर इंजीनियर उन्होंने अपना करिअर शुरु किया था. कई इंजीनियरिंग मैनेजमेंट पदों पर काम करने के बाद, साल 1987 में वे रोजमाउंट के प्रौद्योगिकी निदेशक बने थे. 
• साल 1980 में उन्होंने इल्लिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की थी. 
• वे ईस्टर्न मिशिगन यूनिवर्सिटी से एजुकेशन में भी स्नातक हैं. 
• वे सैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम के पूर्व छात्र भी हैं. 
अमेरिका– भारत व्यापार परिषद के बारे में
• भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों ही के निजी क्षेत्रों को  प्रबुद्ध और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) का गठन 1975 में व्यापार रक्षा संगठन के तौर पर किया गया था.
• यह संगठन व्यापार और सरकारी नेताओं के बीच प्रत्यक्ष लिंक के तौर पर काम करता है परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापार और निवेश में बढ़ोतरी हुई है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ई–गवर्नेंस 2015–16 का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता

14-JAN-2016

यूनवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) जारी करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ई–गवर्नेंस 2015–16 का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय यह पुरस्कार 22 जनवरी 2016 को नागपुर में आयोजित होने वाले ई– गवर्नेंस के 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान करेगा. 
ईपीएफओ ने यह पुरस्कार 'ई–गवर्नेंस में प्रौद्योगिकी के अभिनव प्रयोग' श्रेणी में जीता है और सेवानिवृत्ति निकाय को 200000 रुपयों का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा .

यूनिवर्सलअकाउंटनंबर (यूएएनक्याहै?
• यूएएन ईपीएफओ द्वारा जुलाई 2014 में शुरु किया गया ई– पहल है. 
• इस पहल मे सभी सक्रिय कर्मचारियों को एक यूनिवर्सल नंबर मुहैया कराया जाता है जिसे अलग– अलग संगठनों में काम करने के दौरान उन्हें दिए गए अलग– अलग भविष्य निधि खाता संख्या  से जोड़ा जा सकता है. 
• आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2015 तक 457000 संगठनों में काम करने वाले 5.65 करोड़ कर्मचारियों को यूएएन संख्या दी जा चुकी थी. 
• एक ही खाता संख्या कर्मचारी के अलग– अलग संगठनों में सभी रोजगारों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 
• यह कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि के जमा को, नौकरी बदलने की स्थिति में, नए नियोक्ता को यूएएन संख्या देकर, स्वचालित रूप से स्विच करने की सुविधा देता है. 
• यह कर्मचारियों को अपने पोर्टल पर जाकर भविष्य निधि खाते का बैलेंस और जमा देखने की भी सुविधा देता है. इसके लिए उन्हें नियोक्ता के माध्यम से जाने की जरूरत नहीं है.

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने "जवाहरलाल नेहरू एंड द इंडियन पॉलिटी इन पर्स्पेक्टिव" नामक पुस्तक का विमोचन किया

14-JAN-2016

जवाहरलालनेहरूएंडइंडियनपॉलिटीइनपर्स्पेक्टिवःप्रो (डॉपीजेएलेक्जेंडर

12 जनवरी 2016 को भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जवाहरलाल नेहरू एंड द इंडियन पॉलिटी इन पर्स्पेक्टिव  नामक पुस्तक  का विमोचन किया.

  • इस पुस्तक का केंद्र बिंदु  आधुनिक भारत की राजनीति को आकार देने में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भूमिका  है.
  • पुस्तक  का संपादन प्रो. एलेक्जेंडर ने जस्टिस के टी थॉमस, डॉ राजन कुरुक्कल, डॉ बी विवेकानंदन, एम जी राधाकृष्णन और अन्य के सहयोग से किया है .
  • पुस्तक  को टी एम वर्गीज फाउंडेशन ने प्रकाशित किया है.