13th Feb to 14th Feb 2015

35वेंराष्ट्रीयखेलकेमहिलाओंकी 3000 मीटरस्टीपलचेसमेंललिताबाबरनेस्वर्णपदकजीता

14-FEB-2015

35वें राष्ट्रीय खेल (केरल) के महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस में महाराष्ट्र की ललिता बाबर ने 13 फरवरी 2015 को स्वर्ण पदक जीता.

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता महाराष्ट्र की ललिता बाबर ने उत्तर प्रदेश की सुधा सिंह को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इस प्रतियोगिता में सुधा सिंह दूसरे और महाराष्ट्र की जयश्री बोरागी तीसरे स्थान पर रही. वहीं, 35वें राष्ट्रीय खेल के पुरुषों की 800 मीटर दौड में केरल के साजीश जोसेफ ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 01 : 53 . 68 सेकंड का समय निकाला. इस प्रतियोगिता में एसएससीबी के जिंसन जानसन दूसरे और मोहम्मद अफजल तीसरे स्थान पर रहे.

एश्टनकार्टरअमेरिकाके 25वेंरक्षाप्रमुख (सचिवबने

14-FEB-2015

अमेरिका के 25वें रक्षा प्रमुख (सचिव) के रूप में एश्टन कार्टर को अमेरिकी सीनेट ने 13 फरवरी 2015 को चुना. कार्टर को पांच के मुकाबले 93 वोट से इस पद के लिए चुना गया. कार्टर, चक हेगल की जगह लेंगे, जिन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मतभेदों के बीच नवंबर 2014 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

एश्टन कार्टर को भारत-अमेरिका रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी पहल (डीटीटीआई) के जनक के रूप में देखा जाता है, जिसके परिणामस्वरूप दोनों देश चार उच्च तकनीकी रक्षा उपकरणों के सह-उत्पादन और सह-विकास के लिए सहमत हुए थे.

आईसीसीक्रिकेटविश्वकप 2015 मेलबोर्नऔरक्राइस्टचर्चमेंउद्घाटनसमारोहकेसाथप्रारंभ

14-FEB-2015

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न और न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 12 फरवरी 2015 को आयोजित उद्घाटन समारोह के साथ प्रारंभ हुआ. उद्घाटन समारोह के दौरान क्रिकेट विश्व कप ट्राफी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन द्वारा अनावरण किया गया.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रुप से क्रिकेट विश्व कप 2015 की मेजबानी कर रहे हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 में विश्व के 14 देशों की क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही हैं.

आईसीसीविश्वकपके 11वेंसंस्करणकाउद्घाटनसमारोह
•    आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के उद्घाटन समारोह में शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया.
•    चौदह देशों के कप्तानों ने ट्राफी के साथ उद्घाटन समारोह में भाग लिया. दस कप्तान मेलबोर्न में, जबकि शेष चार क्राइस्टचर्च में उपस्थित थे.
•    झूम बॉलीवुड डांस कंपनी ने उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
•    ब्रिटिश बैले नर्तकियों के समूह ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया.
•    बांग्लादेशी कलाकारों के समूह ने अपने क्रिकेट टीम की आधिकारिक जर्सी पहनकर नृत्य का प्रदर्शन किया.
•    पारंपरिक मौरी कलाकारों ने प्रभावशाली कार्यक्रम प्रदर्शित किया.

प्रतिभागी टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 का पहला मैच 14 फरवरी 2015 को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में और विश्व कप का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 14 फरवरी 2015 को मेलबर्न में खेला जाएगा.

भारत अपना पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में 15 फरवरी 2015 को खेलेगा. फाइनल 29 मार्च 2015 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में खेला जाएगा.

विनोदमेहताद्वारालिखितपुस्तक ‘एडीटरअनप्लग्डमीडियामैग्नेट्सनेताजएंडमी

14-FEB-2015

एडीटरअनप्लग्डमीडियामैग्नेट्सनेताजएंडमी : विनोदमेहता

विनोद मेहता द्वारा लिखित पुस्तक ‘एडीटर अनप्लग्ड: मीडिया, मैग्नेट्स, नेताज एंड मी’ फरवरी 2015 के पहले सप्ताह में खबरों में थी. यह पुस्तक पेंगुइन इंडिया ने 15 दिसंबर 2014 को प्रकाशित की थी.

विनोद मेहता एक प्रसिद्ध पत्रकार और फरवरी 2012 तक आउटलुक साप्ताहिक पत्रिका के एडिटर-इन-चीफ थे. इस नई पुस्तक में दिल्ली में सत्ता के गलियारों में उनके अपने अनुभवों को बताया गया है.

मेहता ने इस पुस्तक में नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और नेहरू-गांधी वंश और गठबंधन की राजनीति और 2014 के लोकसभा चुनाव के बारे में अपने विचार व्यक्त किए है.

विनोद मेहता ने संडे ऑब्जर्वर, इंडिया पोस्ट, द इंडिपेंडेंट, द पायनियर (दिल्ली संस्करण) और आउटलुक जैसे सफल प्रकाशनों की शुरूआत की.

टिंटुलुकाने 35वेंराष्ट्रीयखेलोंमें 800 मीटरदौडमेंस्वर्णपदकजीता

14-FEB-2015

एशियाई खेलों की पदक विजेता टिंटु लुका (केरल) ने 35वें राष्ट्रीय खेलों में 13 फरवरी 2015 को 800 मीटर दौड में स्वर्ण पदक जीता. टिंटु ने 800 मीटर दौड में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही इससे संबंधित 18 वर्ष पुराना रोसा कुट्टी (केरल) का रिकार्ड तोड़ा.

टिंटु ने 800 मीटर में 2 : 01. 86 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण जीता. उन्होंने वर्ष 1997 के रोसा कुट्टी का बनाया 2 : 03 . 08 सेकंड का रिकार्ड तोडा. इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु की गोमती मरिमुत्तु को रजत और केरल की सिनि मरकोस को कांस्य पदक मिला.

विदित हो कि महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले में टिंटु लुका ने अपने प्रतिद्वंदी दुतीचंद (उड़ीसा) को हराया. उनकी अगुवाई में केरल की टीम ने 3 : 35 . 34 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. इस स्पर्धा में कर्नाटक को रजत और हरियाणा को कांस्य पदक मिला.

अरविंदकेजरीवालनेदिल्लीकेमुख्यमंत्रीपदकीशपथली

14-FEB-2015

image

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 14 फरवरी 2015 को शपथ ग्रहण की. दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया.

भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 13 फरवरी 2015 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल को नियुक्त किया.

अरविंद केजरीवाल दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 28 दिसंबर 2013 को शपथ ली थी. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से 14 फरवरी 2014 को इस्तीफा दे दिया था.

दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 7 फरवरी 2015 को कराए गए. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 सीटें और भारतीय जनता पार्टी को 3 सीटें मिली. अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के अन्य छह सदस्य मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, जितेंद्र तोमर, गोपाल राय, संदीप कुमार और असीम अहमद खान कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई गई.
अरविंद केजरीवाल की नियुक्ति के साथ ही 14 फरवरी 2015 से प्रभावी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन के आदेश को निरस्त कर दिया गया. संविधान के अनुच्छेद 239AB के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 16 फरवरी 2014 को राष्ट्रपति शासन के आदेश जारी किए गए.

केजरीवाल सरकार में मंत्रियों की सूची इस प्रकार है:

  • अरविंदकेजरीवाल : मुख्य मंत्री
  • मनीषसिसोदिया : उपमुख्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग,शहरी विकास विभाग, वित्त एवं अन्य
  • जितेंद्रतोमर : कानून विभाग
  • सत्येंद्रजैन : स्वास्थ्य और उद्योग विभाग
  • असीमअहमदखान: खाद्य आपूर्ति एवं अल्पसंख्यक मामलें
  • संदीपकुमार : महिला एवं बाल कल्याण और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति
  • गोपालरायपरिवहन एवं श्रम विभाग

अरविंद केजरीवाल व्यक्ति के रूप में दिल्ली के 7वें और मुख्यमंत्री के कार्यकाल के रूप में 10वें मुख्यमंत्री हैं.

सुनीलछेत्रीऔरस्ट्राइकरबालादेवीवर्ष 2014 केसर्वश्रेष्ठफुटबॉलखिलाड़ीघोषित

14-FEB-2015

अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआइएफएफ) ने 13 फरवरी 2015 को भारतीय पुरुषों की फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और स्ट्राइकर बाला देवी को वर्ष 2014 का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द ईयर 2014) चुना.
एआईएफएफपुरस्कारोंसेसम्मानितअन्यखिलाड़ी

  • प्लेयर ऑफ द ईयर 2014 (पुरुष): सुनील छेत्री
  • प्लेयर ऑफ द ईयर 2014 (महिला): बाला देवी
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2014: संदेश झिंगन
  • सर्वश्रेष्ठ रेफरी 2014: संतोष कुमार
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक रैफरी 2014: सप्पम कैनेडी
  • बेस्ट ग्रासरुट्स प्रोग्राम: वेस्टर्न इंडिया फुटबॉल एशोसिएशन (WIFA)

सुनील छेत्री का चयन इंडियन लीग (आई-लीग) में खेलने वाली टीमों के कोचों के मतों के आधार पर किया गया. छेत्री ने 2007, 2011 और 2013 के बाद चौथी बार यह पुरस्कार जीता है. इससे पहले आईएम विजयन तीन बार यह पुरस्कार जीत चुके हैं.

महिला खिलाड़ी बाला देवी ने वर्ष 2014 में 47 गोल किए जिसमें 18 अंतरराष्ट्रीय गोल शामिल हैं.  इससे पूर्व उनकी साथी खिलाड़ी ओइनाम बेमबेम देवी पिछले दो बार से यह पुरस्कार जीत रहीं थी.

ट्रॉफी के अलावा सुनील छेत्री को 2 लाख रुपये और महिला खिलाड़ी बाला देवी को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लास्टर्स की ओर से खेलेने वाले संदेश झिंगन को वर्ष 2014 का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के रुप में 75000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

बीटीनेयूकेकीवायरलेसवाहकईईकाअधिग्रहणकिया

14-FEB-2015

5 फरवरी 2015 को बीटी ग्रुप पीएलसी ने यूके की वायरलेस वाहक ईई लिमिटेट का अधिग्रहण 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर में कर लिया. ऑरेंज एसए और ड्यूश टेलिकोम एजी को 6.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर नकद में मिलेंगे और बाकी के एन बीटी शेयर के रूप में प्राप्त होगा. 
इससे लागत में करीब 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बचत होगी. सौदा के मार्च 2016 तक पूरा होने का अनुमान है. 
सौदे के बाद लंदन की बीटी का नियंत्रण सबसे बड़े उच्च गति के ब्रॉडबैंड नेटवर्क के साथ साथ यू.के. के सबसे बड़े वायरलेस ऑपरेटर पर होगा. यह मोबाइल, टीवी, होम पैकेज और इंटरनेट सेवाओं को बेचने का काम करेगा. 
बीटी, ब्रिटेन का सबसे बड़ा फिक्स्ड लाइन दूरसंचार प्रदाता है जो  दिसंबर 2014 से ही देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर के लिए बातचीत कर रहा था. 
सौदे के नियमों के मुताबिक बीटी ईई के मालिकों को ड्यूश टेलिकोम और ऑरेंज नगदी और शेयरों के  संयोजन का भुगतान करेगा.  ड्यूश टेलिकोम जर्मनी की आंशिक भागीदारी वाली दूरसंचार कंपनी की बीटी में 12% हिस्सेदारी रह जाएगी जबकि फ्रांस के ऑरेंज का करीब 3.4 बिलियन पाउंड नगद और  4% शेयर रहेगा. 
फाइबर विस्तार
दुनिया भर के वाहक एक ऐसी रणनीति पर चल रहे हैं जिसमें वे राजस्व को बढ़ाने और ग्राहकों की वफादारी को बढ़ाने के लिए व्यापक सेवाएं बेच सकें. यूरोप की मोबाइल कंपनियां अभी भी वर्षों से संतृप्त बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा में बिक्री में कमी से जूझ रही हैं. 
बीटी के लिए वायरलेस में आना पहले के फोन एकाधिकार के परिवर्तन का हिस्सा है जिसमें उच्च गति वाले फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क को बाहर करना और लोकप्रिय खेल ब्रॉडकास्ट अधिकारों के लिए बोली लगाना शामिल है.

मल्टी–बिलियन डॉलर के अधिग्रहण ने  बीटी को यू.के. के प्रीमियल लीग पुटबॉल खेलों के लिए टीवी अधिकारों के लिए बोली लगाने के लिए पैसों की कमी को दूर नहीं किया है. साल 2012 में बीटी अपना खेल चैनल लाने की तैयारी में था, फ्रेचाइजी लेने के लिए कंपनी 246 मिलियन पाउंड देने को राजी हुई थी. 
साल 2014 के आखिर में बीटी पर 6.4 बिलियन पाउंड का शुद्ध कर्ज था. स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने इसको दूसरे सबसे कम निवेश ग्रेड- बीबीबी दिया था.  कैरियर की योजना खरीद के लिए उधार लेने और स्टॉक प्लेसमेंट में करीब 1 बिलियन पाउंड लगाने का है.

फाइजरने 17 बिलियनअमेरिकीडॉलरमेंहॉस्पिराकेअधिग्रहणकीघोषणाकी

14-FEB-2015

6 फरवरी 2015 को फाइजर ने 17 बिलियन अमेरिकी डॉलर में हॉस्पिरा के अधिग्रहण की घोषणा की. हॉस्पिरा इंक इंजेक्शन वाली दवाओं और निषेचन (इनफ्यूजन) प्रौद्योगिकियों का प्रदाता है. 
ब्रिटिश दवा निर्माता हॉस्पिरा का अधिग्रहण अभी तक का सबसे बड़ा तथाकथित उलटफेर होगा. 
यह सौदा अवसरों का भरमार है क्योंकि इस सौदे से उभरते बाजार को बायोसिमिलर्स के लिए मजबूर करेगा. बायोसिमिलर्स आम दवाएं हैं जो बायोलॉजिक्स कही जाने वाली महंगी और जटिल दवाओँ की नकल करना चाहती हैं. अब तक अमेरिकी बाजारों में यह बड़े पैमाने पर प्रतियोगिता से बचा हुआ है. 
बायोलॉजिक ड्रग्स, जो जीवित कोशिकाओं में बनाए जाते हैं, की सही तरीके से नकल नहीं की जा सकती है जिसकी वजह से नए श्रेणी की दवाओं को बायोसिमिलर्स कहते हैं और वे केवल जेनरिक नहीं होती. 
हालांकि बायोसिमिलर्स को यूरोप समेत कई देशों में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें हॉस्पिरा कुछ उत्पादों को बेचता है, ये अमेरिकी बाजारों में इसलिए नहीं पहुंच पाए हैं क्योंकि अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इनको अनुमोदन नहीं दिया है. 
एफ.डी.ए.के सलाहकार पैनल ने एमजेन दवा न्यूपोजेन जिसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है, की करीबी नकल को अनुमोदित करने की सिफारिश की है. अगर यह एजेंसी बायोसिमिलर को अनुमोदित कर देती है, जिसे स्विस दवा कंपनी नोवार्टिस की इकाई सैन्डोज बनाती है, तो इससे दूसरी ऐसी दवाओं के लिए बाजार में प्रवेश करने का रास्ता बन जाएगा. 
एमजेन, तेवा और हॉस्पिरा जैसी कई बड़ी दवा कंपनियों ने अमेरिका में उनके अनुमोदन की आशा में बायोसिमिलर्स विकसित किया है. 
फाइजर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है जो कि बहुत आकर्षक लग रहा है जबकि महंगी दवाओं से डिस्काउंट पर दे कर वे नकल उतार रहे हैं, और उम्मीद की जा रही है कि वे परंपरागत जेनरिक दवाओं से उंची कीमतों पर इन दवाओं को बेचेंगे.
फाइजर के बारे में
फाइजर इंक. अमेरिकी बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क सिटी में है. फाइजर चिकित्सा जगत के व्यापक रेंज के लिए दवाएं और वैक्सीन को विकसित और उत्पादित करती है. इसमें प्रतिरक्षा विज्ञान ( इम्यूनोलॉजी), कर्क रोग विज्ञान (ऑन्कोलॉजी), हृदयरोग विज्ञान (कार्डियोलॉजी), डायबेटोलॉजी/ एंडोक्राइनोलॉजी और तंत्रिका विज्ञान ( न्यूरोलॉजी). 
फाइजर के उत्पादों में लोअर एलडीएल रक्त कोलेस्ट्रॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लिपिटर; लायरिका, डिफ्लूकैन, जिथ्रोमैक्स (एजिथ्रोमायसिन), एंटीबायोटिक; वियाग्रा (स्लाडेनाफेल, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए); और सिलेब्रेक्स/ सेलेब्रा (सेलेकोक्सिब), सूजन–रोधी दवा, शामिल है.

रशियनसेंट्रलबैंकनेब्याजदर 17 फीसदीसे 15 फीसदीकिया

14-FEB-2015

जनवरी 2015 के अंतिम हप्ते में रशियन सेंट्रल बैंक ने मंदी के डर के मद्देनर अपने प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की. उसने अपने ब्याज दरों को 17 फीसदी से 15 फीसदी कर दिया. 
यह कदम बैंक ऑफ रशिया की प्राथमिकताओं में बदलाव यानि बढ़ती मुद्रास्फिति और रूबल का समर्थन करने की कोशिश की बजाए आर्थिक गतिविधि का समर्थन करने की कोशिश को दर्शाता है. बैंक के विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में तेज गिरावट हो सकती है. 
इससे पहले दिसंबर 2014 में बैंक ऑफ रशिया ने ब्याज दरों में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. यह कदम रूबल की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट के कारण उठाया गया है. दिसंबर 2014 में रूबल का मूल्य अब तक के सबसे नीचले स्तर पर आ गया और एक डॉलर के लिए यह 80 रूबल और एक यूरो के लिए 100 रूबल हो गया था. 
दरों में तेज वृद्धि ने देश की पहले से ही संघर्षरत अर्थव्यवस्था पर दबाव बना दिया था जो तेल की कीमतों में गिरावट और यूक्रेन संकट में रूस की भूमिका की वजह से लगाया गया पश्चिमी अर्थव्यवस्थाओं द्वारा प्रतिबंध जैसी घटनाओं से घिरी जा रही थी. 
टिप्पणी
यह फैसला उन अटकलों को हवा देगा जिसमें बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन ने संभवतः क्रेमलिन, बैंकों और व्यापार लॉबी के दबाव में बैंक को डोविश मौद्रिक नीति की तरफ मोड़ दिया था. 
नीति में बदलाव इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि रूस की अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही है क्योंकि तेल की कीमतों का अभी कम रहने की उम्मीद है और यूक्रेन का संघर्ष और बढ़ गया है जिससे पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को जल्द हटाए जाने की उम्मीद खत्म हो गई है.

भारतनेआईएनएस (INS) कोलकातासेब्रह्मोसमिसाइलकासफलपरीक्षणकिया

14-FEB-2015

भारत ने 290 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेद सकने में सक्षम ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का 14 फरवरी 2015 को नौसेना के विध्वंसक पोत आईएनएस कोलकाता से सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण गोवा तट से किया गया. मिसाइल अपने सभी निर्धारित मानकों पर खरी उतरी.

आईएनएस कोलकाता की सबसे अधिक ब्रह्मोस मिसाइलें दागने की क्षमता है. उसे 16 अगस्त  2014 को नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था. जहां सामान्यत: एक पोत की आठ मिसाइलें लगातार दागने की क्षमता होती है, वहीं आईएनएस कोलकाता लगातार 16 ब्रह्मोस मिसाइलें दाग सकने में सक्षम है.

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त 2014 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में युद्धपोत ‘आईएनएस कोलकाता’ राष्ट्र को समर्पित किया था. स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश का यह सबसे बड़ा युद्धपोत है. इसके निर्माण का काम मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) ने सितंबर 2003 में प्रारंभ किया था. इस युद्धपोत का नामकरण भारत के सांस्कृतिक शहर कोलकाता के नाम पर किया गया है. इस युद्धपोत का आदर्श वाक्य है- ‘युद्धाय सर्वसन्नद्ध’ अर्थात युद्ध के लिए सदा तैयार रहना.

तेलुगूउपन्यासकारकेसवरेड्डीकानिधन

13-FEB-2015

प्रसिद्ध तेलुगू उपन्यासकार केसव रेड्डी का 13 फरवरी 2015 को तेलंगाना के निजामाबाद जिले में निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे.

केसव  रेड्डी का जन्म 10 मार्च 1946 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के थालापुला पल्ली गांव में हुआ था. वह पेशे से एक डॉक्टर थे और पांडिचेरी  मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने त्वचा विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया और विक्टोरिया अस्पताल, दिचपल्ली (निजामाबाद) में चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम किया था. अपने मेडिकल कैरियर के दौरान उन्होंने कुष्ठ रोगियों का काफी बड़ी संख्या इलाज किया.

इसके अलावा रेड्डी भारत में गरीबी, अंधविश्वास जैसी कई महत्वपूर्ण सामाजिक समस्याओं से संबंधित लेखन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आठ लघु उपन्यास और कई कहानियां लिखीं. उनके उपन्यासों में मुगावानी पिलाना ग्रोवी (1996), चिवारी गुडिसे (1996),  इनक्रेडिबल गॉडेस (1979), प्रमुख है. उनके उपन्यासों में से कुछ का अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया.