15-16 APRIL 2016 HINDI

राम बहादुर राय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के प्रमुख नियुक्त

15April2016

केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल 2016 को वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को राजीव गांधी द्वारा स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के नए प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया.

वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को चिनमय खान की जगह नियुक्त किया गया.

इस कला केंद्र को केंद्र सरकार द्वारा फंड किया जाता रहा है और इसे 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री

इंदिरा गांधी की याद में स्थापित किया गया था.

राय उस 20 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें सोनल मानसिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, नितिन देसाई, के अरविंद राव, रति विनय झा, प्रोफेसर निर्मला शर्मा, हर्ष न्योतिया, पद्म सुब्रमण्यम, सरयू दोषी और प्रसून जोशी शामिल हैं.

राम बहादुर राय से संबंधित मुख्य तथ्य:

• वे दिल्ली से प्रकाशित ‘हिंदी पाक्षिक’ प्रथम प्रवक्ता के संपादक हैं.

• वे जनसत्ता समाचार पत्र के संपादक भी रह चुके हैं.

मैरीकॉम महिला विश्व चैम्पियनशिप के लिए एआईबीए की एम्बेसडर नियुक्त की गई

16April 2016

भारतीय की प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को 14 अप्रैल 2016 को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) द्वारा आयोजित आगामी विश्व चैम्पिनशिप के आठ एम्बेसडर में से एक चुना गया.


मैरीकाम विश्व चैम्पियनशिप द्वारा लगातार दूसरे ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीद लगाए हैं, जो 19 से 27 मई तक कजाखस्तान के अस्ताना में आयोजित होगा.

• राम बहादुर राय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर ‘रहवरी के सवाल’ और पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह पर ‘मंजिल से ज्यादा सफर’ नामक पुस्तक लिख चुके हैं.

इस मणिपुरी खिलाड़ी के स्वर्ण पदकों को देखते हुए एआईबीए ने उन्हें ‘मैग्नीफिशेंट मैरी’ का नाम दिया.

मैरीकॉम के अतिरिक्त विश्व चैंपियनशिप में ब्रिटेन की निकोला एडम्स, अमेरिका की लाइट फ्लाईवेट मार्लेन एस्पारजा, ब्राजील की एड्रियाना अराउजा, बुल्गारिया की स्टैनीमीरा पेत्रोवा और मोरक्को की खादिजा मार्दी को भी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने एंबेसडर बनाया है.

एम सी मैरीकॉम

•    मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम (एम सी मैरी कॉम) का जन्म 1 मार्च 1983 को मणिपुर, भारत में हुआ.
•    मैरी कॉम पांच बार ‍विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता विजेता रह चुकी हैं.
•    उन्होंने वर्ष 2012 लंदन ओलम्पिक में काँस्य पदक जीता.
•    वर्ष 2010 के एशियाई खेलों में काँस्य तथा 2014 के एशियाई खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया.
•    वह अब तक वह 10 राष्ट्रीय खिताब भी जीत चुकी हैं. 
•    बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2003 में उन्हे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया एवं वर्ष 2006 में उन्हे पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 2009 को वे भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुनी गयीं.

• वे 1974 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन सचिव थे.

• रामबहादुर राय को ‘माधव राव सप्रे’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें ये पुरस्कार दिया गया था


पद्मा सचदेव वर्ष 2015 के सरस्वती सम्मान के लिए चयनित

15April2016

डोगरी और हिंदी भाषा की मशहूर लेखिका पद्मा सचदेव को 12 अप्रैल 2016 को को वर्ष 2015 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया.

सचदेव को यह सम्मान डोगरी में लिखी गई उनकी आत्मकथा ‘चित्त-चेते' के लिए दिया जाएगा.

पद्मा सचदेव के बारे मे:

• पद्मा सचदेव का जन्म 17 अप्रैल 1940 को जम्मू मे हुआ था.

• वे डोगरी भाषा की पहली आधुनिक कवयित्री है.

• "मेरी कविता मेरे गीत" के लिए उन्हें 1971 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ.

• उन्हें वर्ष 2001 में पद्म श्री और वर्ष 2007-08 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कबीर सम्मान प्रदान किया गया.

सरस्वती सम्मान के बारे में:

• सरस्वती सम्मान भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट गद्य या कविता साहित्यिक कृतियों की मान्यता के लिए दिया जाता है.

• यह एक वार्षिक पुरस्कार है. यह सम्मान पिछले 10 वर्षों की साहित्यिक कृतियों के लिए दिया जाता है.

• सरस्वती सम्मान के अंतर्गत एक प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया जाता है.

• केके बिरला फाउंडेशन ने वर्ष 1991 में सरस्वती सम्मान की स्थापना की थी और पहला सम्मान डॉ. हरिवंश राय बच्चन को उनकी आत्मकथात्मक कृति ‘दशद्वार से सोपान तक’ के लिए दिया गया था.

• एम. वीरप्पा मोइली को उनकी कन्नड़ कविता रामायण महान्वेषणम (Ramayana Mahanveshanam) के लिए वर्ष 2014 का प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान दिया गया था.

अवसाद एवं तनाव में निवेश से चार गुना लाभ अर्जित हो सकता है: संयुक्त राष्ट्र

15April2016

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की स्वास्थ्य ईकाई ने 13 अप्रैल 2016 को एक अध्ययन की जानकारी देते हुए बताया कि अवसाद एवं तनाव संबंधित रोगों से विश्व में प्रतिवर्ष 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार होता है. अध्ययन के अनुसार उपचार में निवेश के बाद बेहतर स्वास्थ्य एवं कार्य क्षमता के कारण चार डॉलर का लाभ अर्जित किया जा सकता है.

स्वास्थ्य एवं अर्थव्यवस्था पर पहली बार किये गये अध्ययन में पता चला कि सबसे अधिक मानसिक रोगों पर व्यय किया जाता है. 
यह अध्ययन द लांसेट सायकैट्री में प्रकाशित किया गया.

अवसादएवंतनावमेंबढ़ोतरी

अध्ययन में साधारण मानसिक रोगों को पूरे विश्व में दर्ज किया गया. अध्ययन में पाया गया कि इन समस्याओं में वर्ष 1990 से 2013 में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

इसके अतिरिक्त मानवीय आपात स्थिति एवं देशों के बीच चल रहे संघर्ष से उपचार की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति अवसाद एवं तनाव से पीड़ित है.

उपचार में निवेश पर रिटर्न

यह अध्ययन 36 निम्न, निम्न-मध्यम एवं उच्च आय वाले देशों में किया गया. इसमें पाया गया कि उपचार के दौरान प्रारंभिक परामर्श के लिए प्रतिवर्ष 147 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किये जाते हैं. इसके बावजूद निवेश की तुलना में लाभ अधिक पाया गया. हालांकि मानसिक रोगों के उपचार में मौजूदा निवेश अपेक्षा के मुकाबले काफी कम है.


विश्व बैंक एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन गठजोड़

विश्व बैंक एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त रूप से वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक समूह द्वारा आयोजित किये जाने वाले – अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष स्प्रिंग मीटिंग्स, का आयोजनकरेंगे. इन बैठकों का उद्देश्य विश्व भर के वित्त मंत्रियों, विकास एजेंसियों, शैक्षिक विशेषज्ञों और चिकित्सकों के साथ चर्चा करना है कि कैसे मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित किया जा सके.
इसके अतिरिक्त, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार करने से, समय से पहले होने वाली मृत्यु दर में 2030 तक एक तिहाईकमी लाई जा सकती है. यह संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाए गये सतत विकास लक्ष्य-2015 में से एक है.

केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दक्षिण एशिया वन्यजीव प्रवर्तन नेटवर्क को अपनाने की मंजूरी दी

15April2016

13 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दक्षिण एशिया वन्यजीव प्रवर्तन नेटवर्क (SAWEN) कानून को भारत में अपनाने की मंजूरी दे दी.

साथ ही मंत्रीमंडल ने भारत को SAWEN का औपचारिक सदस्य बनने और इलाके में संचार, समन्वय, सहभागिता, क्षमता निर्माण और सहयोग के माध्यम से सीमा पार के वन्यजीव अपराध को नियंत्रित करने में सदस्य देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने की भी मंजूरी प्रदान की.

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्धारित उद्देश्य इस प्रकार हैं–

• जीव–जंतुओं और वनस्पतियों के संरक्षण के विषय में सदस्य देशों के कानूनों और नीतियों में अनुकूलीकरण और मानकीकरण लाने के लिए पहल करना.

• इलाके के देशों के भीतर और सीमा पार प्राकृतिक जैवविविधता में अवैध शिकार और

व्यापार एवं संबंधित खतरों की प्रवृत्ति का दस्तावेज तैयार करना.

• अनुसंधान और सूचना साझा करने, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, तकनीकी सहयोग, अनुभवों और आउटरीच को साझा करने को बढ़ावा दे कर वन्य जीव अपराधों को कम करने के लिए संस्थागत प्रतिक्रियाओं को मजबूत करना और

• सदस्य देशों को वन्यजीव अपराध को रोकने के लिए अपनी राष्ट्रीय कार्य योजनाओं को तैयार करना और उन्हें लागू करना एवं उन्हें प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में लागू करना.

पृष्ठभूमि

बहुमूल्य जैवविविधता और बड़े बाजारों के साथ–साथ दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में वन्य जीव उत्पादों के लिए यातायात मार्गों की उपस्थिति के कारण दक्षिण एशिया क्षेत्र अवैध आवागमन और वन्य जीव अपराधों के लिए बहुत संवेदनशील है.

इलाके में वन्यजीव संरक्षण लागू करने के साथ– साथ अनुकूलीकरण के लिए सहयोग ऐसे बहुमूल्य जैवविविधता के प्रभावी संरक्षण के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

यूरोपीय आयोग में काम करने वाली बड़ी कंपनियों को कर–संबंधी जानकारियां अपनी वेबसाइटों पर देनी होगी : यूरोपीय आयोग

15April2016

12 अप्रैल 2016 को यूरोपीय आयोग ने एक विधायी प्रस्ताव पेश किया जिसमें यूरोपीय संघ में काम करने वाली बड़ी कंपनियों (करीब 6000) को उनके वेबसाइटों पर कर–संबंधी जानकारी देने की बात कही गई है.

कॉरपोरेट टैक्स कर चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए आयोग टैक्स हेवेन्स की कालीसूची बनाना चाहती है. प्रस्तावित निर्देश कंपनियों को अधिक जवाबदेही बनाने की आवश्यकता और उनके आकार की परवाह किए बगैर कंपनियों के बीच एक न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्धा पैदा करने की जरूरत की बात करता है.

प्रस्ताव की मुख्य विशेषताएं

• 750 मिलियन यूरो या अधिक की सालाना कमाई करने वाली कंपनियों को यूरोपीय संघ में देश– दर– देश उनके द्वारा दिए जाने वाले कर का खुलासा करना होगा.

• उन्हें गतिविधियों के प्रकार, कर्मचारियों की संख्या, कुल शुद्ध टर्नओवर, कर देने से पहले का लाभ बकाया. आयकर की मात्रा और भुगतान किए गए कर की मात्रा एवं संचित कमाई वेबसाइट पर बतानी होगी.

पृष्ठभूमि

पिछले 18 महीनों से यूरोपीय आयोग इसी प्रस्ताव पर काम कर रहा था लेकिन पनामा की लॉ कंपनी मोसैक फोन्सेका से 11 मिलियन दस्तावेजों के लीक होने के तुरंत बाद इसमें संशोधन कर दिया गया.

पनामा पेपर्स लीक के बारे में सब कुछ यहां पढ़ें
लीक, जिसे पनामा पेपर लीक के नाम से जानते हैं, ने इस बात पर व्यापक अंतर्दृष्टि प्रदान की है कि कैसे दुनिया के अभिजात वर्ग सार्वजनिक खजाने में अपना हिस्सा देने से बचते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ को कॉरपोरेट कर न देने की वजह से सालाना 70 बिलियन यूरो का नुकसान होता है. उच्च कर वाले देशों में बड़ी कंपनियां छोटी कंपनियों की तुलना में औसतन 30 फीसदी कम कर का भुगतान करती हैं.

करेंटअफेयर्स 16 अप्रैल 2016

16April 2016

इसमेंदी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

वह आयोग जिसमें काम करने वाली बड़ी कंपनियों को कर–संबंधी जानकारियां अपनी वेबसाइटों पर देनी होगी-यूरोपीयआयोग

पानागढ़ एयरबेस का नाम बदलकर जिस पूर्व वायुसेना प्रमुख के नाम पर रखा गया –अर्जुनसिंह

वह महिला जो विश्व चैम्पियनशिप के लिए एआईबीए की एम्बेसडर नियुक्त की गई -मैरीकॉम

प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी जिसने अप्रैल 2016 में संन्यास लिया -कोबेब्रायंट

वह महिला जो राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की अध्यक्ष नियुक्त की गयीं -सुष्मितापांडे

भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें अमेरिका के कमिशन ऑन एन्हान्सिंग नेशनल साइबर सिक्यूरिटी का सदस्य नियुक्त किया गया -अजयबंगा

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के प्रमुख नियुक्त व्यक्ति का नाम -रामबहादुरराय

वर्ष 2015 के सरस्वती सम्मान के लिए चयनित व्यक्ति -पद्मासचदेव

वह संस्थान जिसने यह रिपोर्ट जारी की है कि अवसाद एवं तनाव में निवेश से चार गुना लाभ अर्जित हो सकता है-संयुक्तराष्ट्र

केंद्रीय मंत्रीमंडल ने  जिस नेटवर्क को अपनाने की मंजूरी दी -दक्षिणएशियावन्यजीवप्रवर्तननेटवर्क

वह देश जिसके यूरोपियन यूनियन से बाहर होने के निर्णय से ब्रेक्सिट शब्द अप्रैल 2016 में चर्चा में रहा –ब्रिटेन

वह अन्तरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा कराये गये अध्ययन से पता चला कि अवसाद एवं तनाव संबंधित रोगों से विश्व में प्रतिवर्ष 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार होता है – विश्वसवास्थ्यसंगठन

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाड़ी जिन्हें विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2015 चयनित किया गया - केनविलियम्सन

भारत का वह राज्य जिसने सूखे की मार के चलते मिशन पेयजल की शुरुआत की –महाराष्ट्र

तालिबान द्वारा वसंत ऋतु के आगमन पर स्प्रिंग ओफेन्सिव नीति के तहत आरंभ किया गया ऑपरेशन – ऑपरेशनओमारी
भारत को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वन्यजीवन में होने वाले अपराधों को रोकने हेतु इस संस्था का औपचारिक सदस्य बनने के लिए मंजूरी दी गयी - दक्षिणएशियावनजीवनप्रवर्तननेटवर्क
भारत और इस देश के बीच 13 अप्रैल 2016 को मत्स्य पालन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन की मंजूरी दी गयी - बांग्लादेश

इस देश ने ‘के-4 बैलिस्टिक’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया -भारत

प्रसिद्ध लेखिका पद्मा सचदेव को वर्ष-2015 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है वे इस भाषा की लेखिका है - हिंदीऔरडोगरी

वह व्यक्ति जिन्हें अप्रैल 2016 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का प्रमुख नियुक्त किया गया- रामबहादुरराय

इन्हे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया - सोनीचौरसिया

जिस प्रदेश सरकार ने स्लम और जेजे पुनर्वास और पुनर्वास नीति के 2015 को  मंजूरी दे दी - दिल्ली

जिस आतंकी संगठन ने एक नए फरमान में मुस्लिम धर्मगुरुओं की हत्या करने का आदेश दिया है- इस्लामिकस्टेट (आईएस)

जिस देश में समलैंगिक विवाह को अदालत ने नकारा- चीन

वह व्यक्ति जिसने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान और राष्ट्रीय कृषि बाजार पोर्टल का शुभारंभ किया - प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी

जिन दो देशों ने गंगा नदी को स्वच्छ  बनाने के लिए समझौता किया- भारतऔरजर्मनी

वह संस्था जिसने बीसीसीआई को तीस अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल मैचों को महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया- बम्बईउच्चन्यायालय

जिस मंत्रालय ने राज्‍य सरकारों के साथ तीसरा क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया- पर्यावरण

जिस ने शहतूत की बीमारी के प्रबंधन के लिए पौध पादन आधारित सूत्रीकरण –‘एनईएमएचएआरआई’ के वाणिज्यिकरण के लिए समझौता किया एनआरडीसी

जिस वर्ष में ई-पर्यटक वीजा पर आये पर्यटकों की संख्‍या में मार्च, 2015 के मुकाबले 347.5 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी-मार्च, 2016

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान जिस देश की यात्रा पर गए- ईरान

जिस देश के राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखजी से मुलाकात की- मालदीव

12 अप्रैल 2016 को डांस बार बिल विधेयक 2016 जिस प्रदेश की विधानसभा में पारित किया गया-महाराष्ट्र

12 अप्रैल 2016 को जिस अभिनेत्री को ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर 2016 पुरस्कार से सम्मानित किया गया-ऐश्वर्यारायबच्चन

1 अप्रैल 2016 से बीड़ी-सिगरेट समेत तमाम तंबाकू उत्पादों के पैकेट के दोनों ओर जितने फीसदी हिस्से में चेतावनी चित्र प्रकाशित करना अनिवार्य हो जाएगा- 85 फीसदी

12 अप्रैल 2016 को जिस मंत्रालय ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पर पहली राष्ट्रीय स्तर कार्यशाला का आयोजन किया- संस्कृतिमंत्रालय

13 अप्रैल 2016 को गंगा नदी के संरक्षण के लिए भारत और जिस देश के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुआ- जर्मनी

चीन के वैज्ञानिकों द्वारा जिस तत्व पर आधारित सोलर सेल की खोज की जो किसी भी मौसम में कार्य कर सकने में सक्षम है – ग्राफिन

हरियाणा सरकार द्वारा जिस शहर का बदलकर गुरुग्राम रखा गया नाम – गुड़गांव

हरियाणा सरकार द्वारा मेवात का बदलकर जो नया नाम रखा–नूंह

विश्व भर में मनाया जाने वाला इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट जिस व्यक्ति की स्मृति में मनाया जाता है - यूरीगैगरिन

महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस ऑफिसर जिन्हें पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया -मीरनसीबोरवंकर

दिल्ली सरकार द्वारा कार पूलिंग के लिए आरंभ किये गये मोबाइल एप्प नाम –पूछो (PoochhO)

जिस लेखक की 400वीं पुण्यतिथि पर रॉयल मेल ऑफ़ ब्रिटिश द्वारा विशेष डाक टिकट जारी किये गये - विलियमशेक्सपियर

आय से अधिक संपत्ति मामले में सर्वोच्च न्यायालय जिस पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध सुनवाई को तैयार हुआ- मायावत

पनामा पेपर्स मामले में कानून से सम्बंधित रगे कंपनी के मुख्यालय पर छापा मारा गया -मोजेकफोंसेका

जिस देवश में बोको हराम के चंगुल से 1275 बंधक मुक्त- नाइजीरिया

सरकारी विज्ञापनों पर निगरानी रखने हेतु जिनकी अध्यक्षता में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा समिति का गठन किया गया – बीबीटंडन

वह पूर्व भारतीय सेनाध्यक्ष जिन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया – जनरलजेजेसिंह

देश की विशालतम टेलिकॉम टावर फर्म, इंडस टावर्स ने जिस व्यक्ति को कम्पनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया - हेमंतकुमाररुईया

वह देश जिसके साथ भारत ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये – मालदीव

वह कम्पनी जिसके साथ टाटा स्टील ने ब्रिटेन स्थित स्कनथर्प स्टील प्लांट को बेचने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए – ग्रेबुलकैपिटल

वित्त मंत्री विश्व बैंक और आईएमएफ की बैठक में भाग लेने हेतु 13 अप्रैल, 2016 को सात दिवसीय यात्रा पर जिस देश को रवाना होंगे-अमेरिका

रेल मंत्री सुरेश प्रभु 11-15 अप्रैल, 2016 तक जिन दो देशो की आधिकारिक यात्रा पर जाएँगे- फ्रांसएवंजर्मनी

स्वच्छ गंगाः ग्रामीण सहभागिता’ कार्यक्रम को आगे बढ़ने हेतु जिस स्थान पर संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगाहरिद्वार

निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दिन संवाददाता सम्मेकलन आयोजित करने के कारण जिस प्रदेश के मुख्योमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की- असम,तरूणगोगोई

प्रधानमंत्री नरेन्द्रम मोदी ने जिस स्थान पर बाघ संरक्षण पर तीसरे एशिया मंत्री स्तठरीय सम्मे्लन का उदघाटन किया- नईदिल्ली

परमाणु बम विस्फोट के सात दशक बाद जिस देश के विदेश मंत्री ने किया हिरोशिमा स्मारक का दौरा- अमेरिका

गायत्री प्रोजेक्ट्स को जिस प्रदेश में मिली 340 करोड़ रुपए की सड़क परियोजना-नगालैंड

एलएंडटी की अनुषंगी को जिस देश से मिले 37 करोड़ डालर के आर्डर- ओमान

जिस आईपीएस की नियुक्ति बीपीआर एंड डी की महानिदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति के आधार पर की गयी- सुश्रीमीरनसी.बोरवांकर

सूखे पर जिस प्रदेश को सर्वोच्च न्यायलय ने फटकार लगाई साथ ही नया हलफनामा स्वीकार करने से किया इन्कार किया-हरियाणा

जिस क्रिकेटर ने अपने जीवन पर आधारित आने वाली फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' का टीजर पोस्टर आज जारी किया -सचिनतेंदुलकर

टीम इंडिया की आलोचना पर जिस कमेंट्रेटर कोकी कमेंट्री पैनल से बाहर किया गया-हर्षाभोगले

जिस देश में क्रिकेट को बढ़ावा देगी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान- चीन

बीसीसीआई निजी संस्था नहीं, यह उत्तरदायी और जवाबदेह है. यह जिसने कहा-सुप्रीमकोर्ट

11 अप्रैल 2016 को टी20 में 300 विकेट लेने वाले ये पहले खिलाड़ी बने-ड्वेनब्रावो

जिस देश के बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा को अवैध जुआ खेलने के आरोप मे 2016 के ओलंपिक से हटा दिया गया-जापान

सतह से हवा में मार करने वाली जिस मिसाइल का परीक्षण भारत ने किया- आकाशमिसाइल

मिज़ोरम से केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले पहले मिज़ो कांग्रेसी नेता जिनका अप्रैल 2016 को निधन हो गया -सीसिल्वेरा

वह खिलाड़ी जिसने 11वीं बार मलेशिया ओपन बैडमिंटन ख़िताब जीता- लीचोंगवेई

वह कंपनी जिसने एल्लरगान प्लस के साथ प्रस्तावित गठजोड़ को स्थगित करने का निर्णय लिया– फ़ाइज़रइंक

जिस महिला को फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड-2016 चुना गया - प्रियदर्शनीचटर्जी

दक्षिण भारत का वह प्रसिद्ध मंदिर जिसमें आगजनी के भीषण हादसे के बाद 110 लोगों की जल कर मृत्यु हो गयी – पुत्तिंगलमंदिर

वह अन्तरिक्ष यात्री जिसके द्वारा ‘एनड्योरेंस: माय इयर इन स्पेस एंड आवर जर्नी टू मार्स’ नामक पुस्तक लिखे जाने की घोषणा की गयी - स्कॉटकेली

13 अप्रैल 2016 को संयुक्त राष्ट्र में पहली बार जिनकी जयंती मनाई जाएगी- डॉभीमरावअंबेडकर

9 अप्रैल 2016 को विश्व व्यापार संगठन की रिपोर्ट मे 30 टॉप निर्यातकों में भारत का स्थान था-19 वां

17 सितम्बर 2016 को महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा जिस देश में स्थापित की जाएगी-फ्रांस

8 अप्रैल 2016 को जिस क्रिकेटर को ‘स्किल इंडिया' अभियान के ब्रांड एंबेसडर बनया गया- सचिनतेंदुलकर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अप्रैल 2016 को जिस शहर में बाघों के संरक्षण पर मंत्रियों के तीन दिवसीय तीसरे एशियाई सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे- नईदिल्ली

इतालवी लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कम्पनी लेम्बोर्गिनी ने अप्रैल 2016 में भारतीय कारोबार प्रमुख के रूप में जिसकी नियुक्ति की घोषणा की- शरदअग्रवाल

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री चौहान ने जिससे सम्बंधित पोर्टल लांच किया- ग्लोबलइनवेस्टर्ससमिट-2016

जिस प्रदेश की केबिनेट में खिलाड़ियों को नौकरी में 2% आरक्षण सुनिश्चित किया गया-  एमपी

लैम्बादा ने ग्लोबल ऑपरेशंस हेतु अध्यक्ष के रूप में जिसकी नियुक्ति की- तौसिफमोनिफ

जिस देश के प्रधानमंत्री अर्सेनिय यात्सेनयुक ने 10 अप्रैल 2016 को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की- यूक्रेन

जिस प्रदेश के बागी विधायकों को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई कल तक स्थगित हुई-उत्तराखंड

जिस प्रदेश की कैबिनेट में डांस बार बिल मंजूर किया गया- महाराष्ट्र

जिस ने टाटा स्टील के लॉन्ग प्रोडक्ट बिजनेस को खरीद लिया- ग्रेबुलकैपिटल

पानागढ़एयरबेसकानामबदलकरपूर्ववायुसेनाप्रमुखअर्जनसिंहकेनामपररखागया

16 April 2016

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने 15 अप्रैल 2016 को घोषणा की कि पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस को अर्जन सिंह एयरबेस नाम से जाना जायेगा. 
वायु सेना प्रमुख ने मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में पानागढ़ एयरबेस में आयोजित समारोह में यह घोषणा की. पाकिस्तान के साथ 1965 की लड़ाई में वायु सेना का मोर्चा संभालने वाले भारतीय वायु सेना के इकलौते मार्शल अर्जन सिंह 15 अप्रैल को 97 वर्ष के हुए.

पानागढ़एयरबेस

•    यह एयरबेस द्वितीय विश्र्व युद्ध के समय का है. 
•    इसकी स्थापना वर्ष 1944 में हुई थी. 
•    पाकिस्तान के साथ 1965 व 1971 के युद्ध में इस एयरबेस ने अहम भूमिका निभाई.
•    उल्लेखनीय है कि अर्जन सिंह 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वायुसेना प्रमुख थे एवं पानागढ़ से उनका विशेष लगाव रहा है

अर्जनसिंह

•    उन्होंने टाइगर स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभाते हुए इम्फाल घाटी की जापानी सेना से रक्षा की.
•    उन्हें लॉर्ड माउंटबेटन द्वारा डीएफसी पदवी से सम्मानित किया गया.
•    वे वर्ष 1964-69 तक भारतीय वायु सेना प्रमुख रहे.
•    वे भारतीय वायु सेना के पहले अधिकारी हैं जिन्हें 16 जनवरी 1966 को एयर चीफ मार्शल रैंक प्रदान किया गया.   
•    28 जनवरी 2002 को वे देश के पांच स्टार वाले एकमात्र जीवित वायु सेना अधिकारी बने. मैरीकॉम महिला विश्व चैम्पियनशिप के लिए एआईबीए की एम्बेसडर नियुक्त की गई

16 April 2016

भारतीय की प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को 14 अप्रैल 2016 को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) द्वारा आयोजित आगामी विश्व चैम्पिनशिप के आठ एम्बेसडर में से एक चुना गया.
मैरीकाम विश्व चैम्पियनशिप द्वारा लगातार दूसरे ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीद लगाए हैं, जो 19 से 27 मई तक कजाखस्तान के अस्ताना में आयोजित होगा. 
इस मणिपुरी खिलाड़ी के स्वर्ण पदकों को देखते हुए एआईबीए ने उन्हें ‘मैग्नीफिशेंट मैरी’ का नाम दिया. मैरीकॉम के अतिरिक्त विश्व चैंपियनशिप में ब्रिटेन की निकोला एडम्स, अमेरिका की लाइट फ्लाईवेट मार्लेन एस्पारजा, ब्राजील की एड्रियाना अराउजा, बुल्गारिया की स्टैनीमीरा पेत्रोवा और मोरक्को की खादिजा मार्दी को भी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने एंबेसडर बनाया है. 

एम सी मैरीकॉम

•    मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम (एम सी मैरी कॉम) का जन्म 1 मार्च 1983 को मणिपुर, भारत में हुआ.
•    मैरी कॉम पांच बार ‍विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता विजेता रह चुकी हैं.
•    उन्होंने वर्ष 2012 लंदन ओलम्पिक में काँस्य पदक जीता.
•    वर्ष 2010 के एशियाई खेलों में काँस्य तथा 2014 के एशियाई खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया.
•    वह अब तक वह 10 राष्ट्रीय खिताब भी जीत चुकी हैं. 
•    बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2003 में उन्हे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया एवं वर्ष 2006 में उन्हे पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

•    वर्ष 2009 को वे भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुनी गयीं.

प्रसिद्धबास्केटबॉलखिलाड़ीकोबेब्रायंटनेसंन्यासलिया

16 April 2016

बास्केटबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी कोबे ब्रायंट ने 14 अप्रैल 2016 को अपने 20 वर्ष के एनबीए करियर से संन्यास लिया.
ब्रायंट ने अपने अंतिम मैच में लॉस एंजिल्स लेकर्स के लिए 60 अंक अर्जित किये. 37 वर्षीय ब्रायंट ने अंतिम क्वार्टर में 23 अंक अर्जित किये, जिसकी बदौलत लेकर्स ने यूटा जैज को 15 अंकों के अंतर से हराया. लेकर्स ने यह मैच 101-96 अंकों से जीता.

कोबे ब्रायंट

•    पूर्व एनबीए और इटली के पेशेवर लीग खिलाड़ी जोए ब्रायंट के बेटे कोबे ब्रायंट ने हाईस्कूल के बाद एनबीए में प्रवेश किया.
•    1996 में लेकर्स के साथ जुड़ने के बाद वे पूरा करियर इसी टीम के साथ रहे जहां उन्होंने पांच एनबीए चैंपियनशिप भी जीतीं.
•    ‘ब्लैक मांबा’ के नाम से जाने जाने वाले ब्रायंट लेकर्स के साथ 18 बार ऑल स्टार चयनित हुए. 
•    वह एनबीए इतिहास में पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 20 सत्र खेले और पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो केवल एक ही टीम से इतने वर्षों तक खेले.
•    वर्ष 2007 में वे 20,000 अंक बटोरने वाले सबसे युवा एनबीए खिलाड़ी बने. सुष्मिता पांडे राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की अध्यक्ष नियुक्त

16April 2016

केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल 2016 को सुष्मिता पांडे को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) का अध्यक्ष नियुक्त किया. वे उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं.
वे सितम्बर 2015 को सेवानिवृत्त हुए जेएनयू के प्रोफेसर हिमांशु प्रभा राय के स्थान पर नियुक्त की गयी हैं. यह पद पिछले पांच माह से रिक्त था.
नियुक्ति के समय, वे मध्य प्रदेश के विक्रम विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व में अध्ययन विद्यालय की प्रमुख पद पर कार्यरत थीं.

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण

•    यह संगठन संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, नई दिल्ली में के तहत कार्यरत है.
•    यह स्मारकों और पर्यटक स्थलों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है.
•    यह केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित स्मारकों के आसपास निषिद्ध और विनियमित क्षेत्र का प्रबंध करता है.
•    इसके अध्यक्ष की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की जाती है जिसका निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा लिया जाता है. भारतीय मूल के अजय बंगा अमेरिका के कमिशन ऑन एन्हान्सिंग नेशनल साइबर सिक्यूरिटी के सदस्य नियुक्त

16 April 2016

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मास्टरकार्ड के भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ अजय बंगा को 14 अप्रैल 2016 को अहम प्रशासनिक पोस्ट पर नियुक्त किया. ओबामा ने उन्हें अमेरिका की साइबर सिक्यूटरिटी को मजबूत करने वाले आयोग (कमिशन ऑन एन्हान्सिंग नेशनल साइबर सिक्यूरिटी) का सदस्य नियुक्त किया.
इस कमीशन में कुल नौ मेंबर्स हैं और बंगा उनमें से एक होंगे. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि बंगा को इस कमीशन में इसलिए नियुक्त किया गया है क्योंकि वे काफी अनुभवी हैं.

अजय बंगा

•    बंगा ने नेस्ले इंडिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां उन्होंने 1981 से 1994 तक अपनी सेवा दी.
•    बंगा वर्ष 2010 से मास्टरकार्ड के सीईओ हैं.
•    1994 से 96 तक उन्होंने पेप्सिको रेस्टोरेंट इंटरनेशनल इंडिया में बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवा दी.
•    इसके अतिरिक्त वर्ष 2015 में बंगा अमेरिका में व्यापार नीति और वार्ता के लिए गठित सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं.