15-16 Dec 2014 Hindi

जर्मनीनेवर्ष विजयदिवससम्पूर्णभारतमें 16 दिसंबरकोमनायागया

16-DEC-2014

  • सम्पूर्ण भारत में 16 दिसंबर 2014 को 43वां विजय दिवस मनाया गया. यह दिवस वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. भारत ने 13 दिनों के युद्ध के बाद 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी.
  • इस युद्ध में पराजय के बाद, पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी ने अपने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना और बांग्लादेश मुक्तिवाहिनी के समक्ष समर्पण कर दिया था. इन संयुक्त सेनाओं का नेतृत्व भारत के तत्कालीन जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा कर रहे थे. इस युद्ध के बाद पाकिस्तान दो भागों में विभक्त होकर बांग्लादेश (पूर्वी पाकिस्तान) के रूप में स्वतंत्र देश बना. विजय दिवस के अवसर पर देशभर में उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए.

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को मनाया गया

16-DEC-2014

  • राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर 2014 को मनाया गया. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने इस दिवस पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किए. विभिन्न उद्योग समूह की कंपनियों को ऊर्जा संरक्षण में मूल्यवान योगदान देने हेतु राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किए गए.
  • भारत में ऊर्जा संरक्षण हेतु ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 है. ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत सांविधिक निकाय है जो स्वर-नियमन और बाजार के सिद्धांतों के आधार पर नीतियों और कार्यनीतियों के विकास में सहायता प्रदान करता है.

'अमेरिकी थिंकटैंक' की काले धन की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

16-DEC-2014

  • अमेरिकी थिंकटैंक द्वारा दिसंबर 2014 में जारी काले धन की विश्व सूची में भारत तीसरे स्थान पर रहा. थिंकटैंक ने अपनी स्टडी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कि विदेशों में जमा हो रहे काले धन के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है और वर्ष 2012 में ही भारत का करीब 94.76 बिलियन यूएस डॉलर (करीब 6 लाख करोड़ रुपए) अवैध धन विदेशों में जमा हुआ.
    अमेरिकी थिंकटैंक ने इस सूची को ग्लोबल फाइनैंशल इंटेग्रिटी (जीएफआई) की एक रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया. जीएफआई के अनुसार, वर्ष 2003 से वर्ष 2012 के बीच भारत का कुल 439.59 बिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 28 लाख करोड़ रूपये का काला धन विदेशी बैंकों में जमा हुआ.
    इस सूची में विदेशों में काला धन जमा होने के मामले में चीन पहले और रूस दूसरे स्थान पर है. वर्ष 2012 में चीन का 249.57 बिलियन यूएस डॉलर अवैध धन विदेशी बैंकों में जमा हुआ. वहीं, इस दौरान रूस का 122.86 बिलियन यूएस डॉलर काला धन विदेशों में छिपाया गया. 
    वाशिंगटन स्थित संस्था ने अपने स्टडी रिपोर्ट में कहा कि दुनियाभर के विकासशील देशों से वर्ष 2012 में कुल 991.2 बिलियन यूएस डॉलर अवैध धन बाहर भेजा गया, इस कुल धन में अकेले भारत की हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी रही.
    विदित हो कि जीएफआई की रिपोर्ट के अनुसार, विकासशील देशों से वर्ष 2003 से वर्ष 2012 के बीच के दस वर्षों में कुल 6.6 ट्रिलियन यूएस डॉलर काला धन विदेशों में जमा किया गया. वर्ष 2003 से वर्ष 2012 के बीच दस वर्षों में जिन देशों से सबसे अधिक काला धन विदेशों में छिपाया गया, उनमें भारत चौथे स्थान पर है. इस सूची में चीन पहले, रूस दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है.

बांग्लादेश ने सुंदरबन तेल रिसाव को साफ करने के लिए हस्तचालित अभियान शुरु किया

16-DEC-2014

  • बांग्लादेश ने सुंदरबन तेल रिसाव को साफ करने के लिए तीव्र हस्तचालित अभियान 13 दिसंबर 2014 को शुरु किया.
    वन विभाग ने मालवाहक पोत के साथ हुए टक्कर के बाद शेला नदी में डूबे टैंकर से हुए तेल रिसाव को जमा करने के लिए करीब 100 नावों को काम पर लगाया है.
  • तेल का रिसाव शेला और पाशुर नदियों और 20 से अधिक नहरों तक फैल गया है जो पिछले चार दिनों में सुंदरबन तक पहुंच गया जबकि अधिकारियों ने 358000 लीटर तेल ले जा रहे टैंकर के छह में से चार चैम्बर को क्षतिग्रस्त पाया.
    अधिकारियों ने बताया कि डूबे हुए टैंकर में से हुए तेल रिसाव ने करमजल वन्यजीव प्रजनन केंद्र में खारे पानी के सात युवा मगरमच्छों को प्रभावित किया है और उन्हें अब इलाके के डॉल्फिनों की चिंता थी जो उनका प्राकृतिक निवास स्थान है. 
    अधिकारियों ने दोनों ही जहाजों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. बांग्लादेश को तेल हटाने के लिए अभी भी किसी विदेशी सहायता मिलने का इंतजार है लेकिन लंदन– स्थित एक टीम ने सफाई के लिए सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है.
    सुंदरबन विश्व का सबसे बड़ा सदाबहार वन है जो 26000 किलोमीटर के दायरे में भारत और बांग्लादेश में फैला हुआ है. यह प्रसिद्ध रॉयल बंगाल टाइगर का निवास स्थान भी है.

मशहूर तेलुगू संगीत निर्देशक ‘चक्री’ का निधन

16-DEC-2014

  • मशहूर तेलुगू संगीत निर्देशक ‘चक्री’ का दिल का दौरा पड़ने से 15 दिसंबर 2014 को हैदराबाद में निधन हो गया. वे 40 वर्ष के थे.
  • चक्री से संबंधित मुख्य तथ्य
    ‘चक्री’ का पूरा नाम चक्रधर गिला था. उन्होंने वर्ष 2000 में फिल्म ‘बाची’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. देवदासु, देसामुधुरू, कृष्णा उनकी लोकप्रिय एलबम है. उन्होंने अपने 15 वर्ष के करियर में करीब 80 फिल्मों के लिए संगीत तैयार (म्यूजिक कम्पोज) किया. उनकी आखिरी रिलीज एलबम विष्णु मांचु अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘एरबस’ थी.

फॉर्च्यून पत्रिका ने वर्ष 2014 की 500 भारतीय कंपनियों की सूची जारी की

16-DEC-2014

  • फॉर्च्यून पत्रिका ने दिसंबर 2014 के दूसरे सप्ताह में "फॉर्च्यून 500 लिस्ट ऑफ इंडियन कंपनीज फॉर 2014" के नाम से 500 भारतीय कंपनियों  की सूची जारी की.
  • इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) 500973 करोड़ रुपये के वार्षिक आय के साथ 500 कंपनियों की सूची में सबसे ऊपर है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) 444021 करोड़ रुपये की वार्षिक आय के साथ सूची में दूसेर स्थान पर है.
    फॉर्च्यूनकी 500 भारतीयकंपनियोंकीसूचीकीमुख्यविशेषताएं
    • आईओसी, आरआईएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने वर्ष 2013 की स्थिति को बरकरार रखा है.
    • सूची के अनुसार, कुल आय में वार्षिक वृद्धि 9.5 प्रतिशत रही, जबकि मुनाफे के लिहाज से 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
    • फॉर्च्यून इंडिया के अनुसार सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों का कुल राजस्व में 38 प्रतिशत हिस्सा रहा और इसमें 6.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
    • निजी कंपनियों का 56.7 प्रतिशत हिस्सा रहा और उनके सालाना कारोबार में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

पद

कंपनीकानाम

कुलरेवेन्यू (करोड़रुपए)

1

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

500973

2

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

444021

3

भारत पेट्रोलियम

267718

4

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम

236797

5

टाटा मोटर्स

236502

6

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

226944

7

ओएनजीसी

182084

8

टाटा स्टील

149663

9

एस्सार ऑयल

99473

10

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज

89175

ईबोला के फाइटरों को टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014 का खिताब मिला

16-DEC-2014

  • ईबोला के फाइटरों को सामूहिक रूप से टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014 का खिताब टाइम पत्रिका द्वारा 10 दिसंबर 2014 को दिया गया. यह घोषणा टाइम की प्रबंध संपादक नैंनी गिब्स ने की थी. 
    इनका चयन विश्व के 50 नेताओं, व्यापार प्रमुखों एवं अपने साहस एवं दया के अथक कृत्यों के लिए रिकॉर्ड– तोड़ने वाले कलाकारों की प्रारंभिक सूची में से, ईबोला वायरस रोग (ईवीडी) से हजारों जीवन को बचाने, उनकी रक्षा, जोखिम उठाने, डटे रहने औऱ त्याग के लिए, चुना गया.
  • उनके सम्मान में, पत्रिका ने पांच कवर पन्नों जिनमें से पांच को फीचर किया गया था, के साथ प्रकाशित की गई. ये हैः
  •  डॉ. केंट ब्रांटलीः अमेरिकी डॉक्टर जो लाइबेरिया में इलाज करने के दौरान ईबोला के शिकार हुए.
  • • डॉ. जेरी ब्राउनः लाइबेरियाई सर्जन जिन्होंने अपने अस्पताल के गिरजाघर ( चैपल) को देश के पहले ईबोला इलाज केंद्र के तौर पर परिवर्तित किया.
  • • फोडेगल्लाहः एम्बुलेंस चालक जो संक्रमण से बच गया.
  • • सालोम कारवाहः मेडीसिन्स सैन्स फ्रंटीर्रस नर्स
  • 2014 के शुरुआत में इवीडी घातक रूप से फैलने के बाद यह महामारी बन गया और इसने यूरोप और अमेरिका पहुंचने से पहले लाइबेरिया, गिनी, नाइजीरिया और सिएरा लियोन में 7000 से अधिक लोगों की जान ले ली.
  • टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014 के चार शीर्ष उप विजेता
  • टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014 में, फर्ग्यूसन प्रदर्शनकारी दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने अपना प्रदर्शन अगस्त 2014 में शुरु किया था और ऐसा आंदोलन का निर्माण कर दिया की जातिवाद एवं न्याय के लिए राष्ट्रीय वार्तालाप पुनर्जीवित हो उठा. पुलिस अधिकारी डैरेन विल्सन द्वारा 18 वर्षीय निहत्थे काले व्यक्ति माइकल ब्राउन की गोली मार कर हत्या कर देने के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे.
  • तीसरे स्थान पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन थे जिन्होंने 2014 मे क्रीमिया पर आक्रमण किया और ऐसे करने के दौरान, रूस के सम्मान को बनाए रखा और अपने अनुमोदन रेटिंग को बढ़ाया.
  • चौथे स्थान पर ईराकी कुर्दिश क्षेत्र के कार्यवाहक राष्ट्रपति मसूद बरजानी ने कब्जा किया.
  • पांचवे स्थान पर चीन के उद्यमी जैक मा रहे जिन्होंने अलिबाबा– चीन के ई– कॉमर्स की दिग्गज कंपनी जिसने सितंबर 2014 में 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आईपीओ के साथ शुरुआत की और विश्व का ससे मूल्यवान तकनीकी कंपनियों में से एक बना.
  • इनके अलावा, टाइम्स पत्रिका का ऑनलाइन आयोजित पाठकों के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फीसदी मार्जिन के साथ चुनाव जीता.
  • साल 1927 के बाद से यह चला आ रहा वार्षिक सम्मान है. यह उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने अच्छे या बुरे के लिए साल भर के दौरान खबरों को सबसे अधिक प्रभावित किया हो.
  • • 2000: जॉर्ज डब्ल्यू बुश
  • • 2001: रुडोल्फ गुलियानी, 9/11 के समय वह न्यूयॉर्क शहर के मेयर थे
  • • 2002: एनरॉन सचेतक (विसल ब्लोअर्स)
  • • 2003:अमेरिकी सैनिक
  • • 2004: जॉर्ज डब्ल्यू बुश
  • • 2005: नेक आदमी– बोनों और बिल गेट्स
  • • 2006: यू– इंटरनेट द्वारा प्रस्तुत
  • • 2007: व्लादिमीर पुतिन
  • • 2008: बराक ओबामा
  • • 2009: बेन बरनानके
  • • 2010: मार्क जुकरबर्ग
  • • 2011: प्रदर्शनकारी
  • • 2012:बराक ओबामा
  • • 2013: पोप फ्रांसिस

केंद्र सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का निदेशक नियुक्त किया

16-DEC-2014

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने दिनेश्वर शर्मा को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का निदेशक 13 दिसंबर 2014 को नियुक्त किया. वह 1 जनवरी 2015 से कार्यालय में दो वर्ष के लिए प्रभार संभालेंगे. वे सैयद आसिफ इब्राहिम का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर 2014 को सेवानिवृत्त होंगे.
  • दिनेश्वर शर्मा आईबी के निदेशक का प्रभार लेने से पहले तत्काल प्रभाव से स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) अधिकारी के रूप में काम करेगे. दिनेश्वर शर्मा केरल कैडर से वर्ष 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस नियुक्ति से पहले वे खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में सेवारत थे.
  • सैयद आसिफ इब्राहिम मध्य प्रदेश कैडर से वर्ष 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के पद पर नियुक्त होने वाले पहले मुस्लिम थे. उन्होंने नेहचल संधु का स्थान लिया था.

भारतीय नौसेना ने एडमिरल कप सेलिंग रिगाटा का पांचवां संस्करण जीता

16-DEC-2014

  • भारतीय नौसेना ने “एडमिरल कप” सेलिंग रिगाटा का पांचवां संस्करण 13 दिसंबर 2014 को जीता. एडमिरल कप 11 से 13 दिसंबर 2014 के बीच एजीमाला की एतीकुलम खाड़ी में आयोजित किया गया. एडमिरल कप अंतरराष्ट्रीय नौकायन रेगाटा में 9 दौड़ो का आयोजन किया गया. एडमिरल कप-2014 में सत्रह अंतरराष्ट्रीय नौसेनाओं ने भाग लिया.
  • बहरीन नौसेना और यूनाईटेड किंगडम नौसेना की टीमों ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. ओपन कैटेगरी के व्यक्तिगत पोजिशन में सऊदी अरब के कैडेट इब्राहिम बिन समीर अल शुवैतार ने पहला, बहरीन के कैडेट अहमद अब्दुल्ला और जर्मनी के लेफ्टिनेंट अनके डलमान ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. लेफ्टिनेंट अनके डलमान ने महिलाओं की श्रेणी में व्यक्तिगत पोजिशन में पहला स्थान भी प्राप्त किया.
  • इसमें भाग लेने वाले 17 विभिन्न नौसेनाओं में भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बहरीन, चीन, मिस्र, फ्रांस, फिजी, जर्मनी, मॉरिशस, ओमान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाईटेड किंगडम शामिल थें.
  • एडमिरल कप अंतरराष्ट्रीय नौकायन रेगाटा को वर्ष 2010 में पहली बार शुरू किया गया. वर्ष 2013 में, एडमिरल कप अंतरराष्ट्रीय नौकायन रेगाटा का चौथा संस्करण संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना टीम ने जीता. भारतीय नौसेना और ब्राजील नौसेना टीमें क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही.

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम से बाहर

16-DEC-2014

  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले संस्करण (वर्ष 2014) के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को उनकी टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर’ ने 15 दिसंबर 2014 को बाहर कर दिया
    विजय माल्या की ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर’ ने पिछले संस्करण में युवराज को 14 करोड़ रुपयों में खरीदा था. युवराज आईपीएल-7 में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उन्होंने 34 के औसत से 376 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. युवराज ने हालांकि ज्यादा गेंदबाजी नहीं की और कुल 22.4 ओवरों की गेंदबाजी में उन्होंने पांच विकेट हासिल किए. युवराज के अलावा विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स अंकतालिका में निचले से दूसरे पायदान पर रही. 
    विदित हो कि युवराज के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को भी उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने बाहर कर दिया. आईपीएल-7 में सबसे निचले पायदान पर रहे डेयरडेविल्स ने पीटरसन के अलावा दिनेश कार्तिक, रॉस टेलर और मुरली विजय को भी बाहर कर दिया. इनके अलावा मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज जहीर खान और स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को बाहर कर दिया. इस बीच आईपीएल-7 की उपविजेता रहे किंग्स इलेवन पंजाब ने चेतेश्वर पुजारा, तेज गेंदबाज लक्ष्मिपति बालाजी और स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक को टीम में बनाए रखने का फैसला किया.

अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल के रूप में भारतीय मूल के विवेक हैलगेर मूर्ति के नाम को मंजूरी

16-DEC-2014

  • अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल के रूप में भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर विवेक हैलगेर मूर्ति के नाम को 15 दिसंबर 2014 को मंजूरी दी गई. अमेरिकी सीनेट ने देश के 19वें सर्जन जनरल के रूप में 37 वर्षीय विवेक हैलगेर मूर्ति के नाम को मंजूरी प्रदान की. इस पद पर पहुंचने वाले वह सबसे युवा और भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवंबर 2013 में जन स्वास्थ्य मुद्दे से जुड़े शीर्ष प्रशासनिक पद पर मूर्ति को नामित किया था. इसके लगभग एक साल से अधिक समय बाद अमेरिकी कांग्रेस के ऊपरी सदन ने 43 के मुकाबले 51 मतों से उनके नाम को मंजूरी प्रदान की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणिमा सिन्हा की पुस्तक ‘बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन’ का विमोचन किया

16-DEC-2014

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणिमा सिन्हा की पुस्तक ‘बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन’ का 12 दिसंबर 2014 को विमोचन किया. वह माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली नि:शक्त भारतीय महिला हैं. यह पुस्तक आशा, साहस और उनकी अविस्मरणीय कहानी के बारे में है.
  • अरुणिमा सिन्हा राष्ट्रीय स्तर की पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी है. 25 वर्षीय अरुणिमा सिन्हा को कुछ आपराधिक तत्वों ने 12 अप्रैल 2011 को ट्रेन से फेंक दिया था, इसमें उसका बायां पैर कट गया था. अरुणिमा सिन्हा कृत्रिम पैर के सहारे 21 मई 2013 को माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाली पहली विकलांग भारतीय हैं.
  • अरूणिमा सिन्हा समाज कल्याण के प्रति समर्पित है और गरीब और विकलांग व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क खेल अकादमी खोलना चाहती हैं.

भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने पहली बार ‘लंदन क्लासिक’ का खिताब जीता

16-DEC-2014

  • भारतीय शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ने 15 दिसंबर 2014 को ब्रिटिश ग्रैंडमास्टर माइकल एडम्स को हराकर पहली बार लंदन क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता. आनंद ने एडम्स को पांचवें और आखिरी दौर में मात देकर खिताब जीता.
  • कुल छह खिलाडियों के बीच राउंड रोबिन आधार पर खेल गये टूर्नामेंट में आनंद ने पहली चार बाजियां ड्रॉ करवायी . आनंद को खिताब जीतने के लिये इसमें जीत की जरुरत थी और इसमें एडम्स ने भी उनकी मदद की जिन्होंने सफेद मोहरों से ड्रॉ करवाने के बजाय मुकाबले में बने रहने की तरजीह दी. आनंद ने इस जीत से एलीट शतरंज में अपनी जीवंत उपस्थिति बरकरार रखी.
  • लंदन स्कोरिंण प्रणाली में काले मोहरों से जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी को अधिक तवज्जो दी गयी जबकि गिरी और क्रैमनिक ने इससे पहले सफेद मोहरों से जीत दर्ज की थी. अमेरिका के हिकारु नकामुरा भी खिताब के दावेदार थे लेकिन वह विश्व के दूसरे नंबर के खिलाडी इटली के फैबियानो कारुआना से पार नहीं पा सके और उन्होंने बाजी ड्रॉ करवायी. नकामुरा छह अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे जबकि एडम्स और कारुआना दोनों के समान चार-चार अंक रहे.
  • विदित हो कि लंदन क्लासिक से दो सप्ताह पहले आनंद को विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में नार्वे के मैगनस कार्लसन के हाथों हार का सामना करना पडा था. आनंद ने फुटबॉल की तरह की स्कोरिंग प्रणाली में कुल सात अंक बनाये. इस प्रणाली के तहत जीत पर तीन और ड्रॉ पर एक अंक मिलता है. चार ड्रॉ के बाद एकमात्र जीत से आनंद के रुस के व्लादीमीर क्रैमनिक और नीदरलैंड के अनीस गिरी के समान अंक हो गये थे. इसके बाद वह टाईब्रेक में अव्वल रहे और उन्हें खिताब मिला.

भारतीय फिल्म ‘जल’ ऑस्कर की दो श्रेणियों में नामित

16-DEC-2014

  • भारतीय फिल्म ‘जल’ को वर्ष 2014 के ऑस्कर की दो श्रेणियों में 13 दिसंबर 2014 को नामित किया गया. ये दो श्रेणियां बेस्ट पिक्चर और बेस्ट ऑरीजनल स्कोर हैं.
  • यह फिल्म पानी की कमी की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह फिल्म बक्का नाम के व्यक्ति की कहानी है जिसमें रेगिस्तान में पानी का पता लगाने की विशेष योग्यता है. फिल्म इंटरस्टेलर, एक्सोडस और ‘300 राइस ऑफ एंपायर’ फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी. इसके अलावा, इस फिल्म की पटकथा को भी स्थायी कोर संग्रह हेतु ऑस्कर लाइब्रेरी के लिए आमंत्रित किया गया.
  • इस फिल्म में पूरब कोहली, कीर्ति कुलहरी और तन्निष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन गिरीश मलिक ने किया. फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर सोनू निगम और बिक्रम घोष द्वारा बनाया गया.
  • बेस्ट ऑरीजनल स्कोर के लिए नामांकित अन्य भारतीय फिल्म में रजनीकांत अभिनीत 'कोच्चादैयां' शामिल है. इस फिल्म के संगीत का निर्माण ए.आर. रहमान ने किया.
    प्रस्तुति समारोह हॉलीवुड के डोल्बी थियेटर में 22 फ़रवरी 2015 को आयोजित किया जाना है.

2014 काचैंपियंसट्रॉफीपुरुषहॉकीखिताबजीता

15-DEC-2014

  • जर्मनी ने 14 दिसंबर 2014 को वर्ष 2014 का चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी खिताब जीता. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया. यह जर्मनी का 10वां चैंपियंस ट्रॉफी खिताब था. जर्मनी ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब वर्ष 2007 में जीता था.
  • यह जर्मनी और पाकिस्तान के बीच खेला गया पांचवां चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था. आखिरी बार वर्ष 1994 में पाकिस्तान के लाहौर में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने पेनल्टी शूट-आउट में जर्मनी को हराया था. इससे पहले तीसरे स्थान और कांस्य पदक के लिए, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया.
  • भारत आजतक चैंपियंस ट्रॉफी में केवल एक ही पदक जीता है. भारत ने नीदरलैंड के आम्सटलवेन में वर्ष 1982 के चैंपियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक जीता था. भारत वर्ष 2012 मेलबोर्न टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहा था.
  • अन्य प्ले ऑफ मैच में पांचवें स्थान के लिए नीदरलैंड्स ने अर्जेंटीना को 4-1 से हराया जबकि सातवें स्थान के लिए इंग्लैंड ने बेल्जियम को 3-2 से हरा दिया. चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के आठ देशों का टूर्नामेंट है.

अनिरुद्ध जगन्नाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नियुक्त

15-DEC-2014

  • मॉरीशस के राष्ट्रपति पुरयाग ने अनिरुद्ध जगन्नाथ को 14 दिसंबर 2014 को मॉरीशस का प्रधानमंत्री नियुक्त किया. मॉरीशस के 2014 के चुनाव में गठबंधन की जीत के बाद अनिरुद्ध जगन्नाथ छठी बार मॉरीशस के प्रधानमंत्री बने.
  • जगन्नाथ लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की जगह लेंगे जिन्होंने 13 दिसंबर 2014 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया. जगन्नाथ मिलिटेंट सोशलिस्ट मूवमेंट पार्टी से संबंध रखते हैं और उनकी पार्टी ने मॉरीशस के 2014 के चुनाव में लेपेप के साथ गठबंधन किया. इस चुनाव में मध्य दक्षिण अलायंस लेपेप ने राष्ट्रीय संसद की 62 में से 47 सीटों पर विजय प्राप्त की. लेबर पार्टी (पीटीआर) और मॉरिशियन मिलिटेंस मूवमेंट (एमएमएम) के गठबंधन ने चुनाव में 13 सीटें जीती.
  • जगन्नाथ वर्ष 1982 से वर्ष 1995 तक मॉरीशस के राष्ट्रपति रह चुके हैं. वे वर्ष 2000 से वर्ष 2003 तक मॉरीशस के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं.

जापान की मीमा इतो और मीउ हिरानू सबसे कम उम्र की टेबल टेनिस चैंपियन बनीं


15-DEC-2014

  • जापान की मीमा इतो और मीउ हिरानू टेबल टेनिस विश्व ग्रैंड फाइनल में 13 दिसंबर 2014 को सबसे कम उम्र की टेबल टेनिस चैंपियन बनीं. टेबल टेनिस वर्ल्ड ग्रैंड फाइनल को बैंकॉक में आयोजित किया गया था.
  • मीमा इतो और मीउ हिरानू ने 11-7, 11-6, 11-4, 11-5 के स्कोर के साथ पोलैंड की नतालिया पर्तिया और कतार्ज़ीना ग्रेजीवास्की को हराकर महिला वर्ग में डबल्स का खिताब हासिल किया. इसके अतिरिक्त  वे पुरस्कार राशि के रु में 40000 अमेरिकी डॉलर प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के विजेता बन गए.
  • मीमा इतो और मीउ हिरानू ने इससे पहले वर्ष 2014 में जर्मन ओपन में पोलैंड महिलाओं को हराया था. जबकि, पुरुषों के युगल वर्ग में केंटा मत्सूदियारा और कोकी नीवा दक्षिण कोरिया के चो इन रेऔर एसईओ ह्यून डेक के विरुद्ध अपना खिताबी मुकाबला हार गए.

रुही सिंह ने मिस यूनीवर्सल पीस एंड ह्वयूमैनिटी 2014 का खिताब जीता

15-DEC-2014

  • भारत की रुही सिंह ने 10 दिसंबर 2014 को लेबनान के बेरुत में मिस यूनीवर्सल पीस एंड ह्वयूमैनिटी 2014 का खिताब जीता. उन्होंने यह खिताब 145 देशों की प्रतिभागियों के बीच जीता.
  • विदित हो कि भारत की रुही सिंह वर्ष 2011 में फेमिना मिस इंडिया ईस्ट प्रतियोगिता में पहली रनर अप रहीं थीं. ऑस्ट्रेलिया से रेबेका बोगियानो पहली रनर-अप और फिलिस्तीन से सोफिया अलखांद्रा दूसरी रनर-अप रहीं.
    मिस यूनीवर्सल पीस एंड ह्वयूमैनिटी 2014 का उद्देश्य विभिन्न अभियानों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण संबंधी कार्यों को बढ़ावा देना है.
  • मिस यूनीवर्सल पीस एंड ह्वयूमैनिटी 2014 के बारे में-
    •    मिस यूनीवर्सल पीस एंड ह्वयूमैनिटी 2014 अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के संरक्षण में विश्व शांति मिशन संगठन द्वारा बनाई गई सकल्पना थी.
    •    इस विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शांति स्थापित करना है.
    •    इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों और शांति के लिए राजदूतों की पहचान करना है. इस प्रतिस्पर्धा दुनिया भर से सुंदरियों के माध्यम से चारों ओर शांति को बढ़ावा देना है, इसी कारण इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के देशों से सुंदरिया भाग लेती हैं.

एसबीआई ने स्टाइलअप क्रेडिट कार्ड को लॉंच करने हेतु फ्यूचर ग्रुप के साथ समझौता किया

15-DEC-2014

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 3 दिसंबर 2014 को फ्यूचर ग्रुप के साथ स्टाइलअप नाम का सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया. फैशन बिग बाजार फ्यूचर ग्रुप की फैशन परिधान कंपनी है. यह कार्ड फैशन परिधान पर 10 प्रतिशत जीवन भर की छूट प्रदान करता है.
  • सह-ब्रांडेड स्टाइल अप कार्ड 500 रुपये जोइनिंग उपहार के साथ आते हैं, यह कार्ड जीनवभर सभी फैशन बिग बाजार स्टोर में जूते और फैशन परिधान पर फ्लैट 10 प्रतिशत छूट देता है.
  • इसके अलावा, ग्राहकों को भी सभी बिग बाज़ारों में खरीद पर 10 गुना पुरस्कार प्रदान करता है. कार्ड 2.5 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज की छूट भी प्रदान करेगा. यह कार्ड सभी फैशन बिग बाजार और बिग बाजार स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है. एसबीआई अकेली मुक्त क्रेडिट कार्ड कंपनी है जो देश में साल दर साल इस क्षेत्र में वृद्धि दर्ज कर रही है. फ्यूचर ग्रुप के साथ टाई-अप से एसबीआई कार्ड की खुदरा क्षेत्र में उच्च विकास की संभावनाएं बढ़ जाएँगी जिससे इस क्षेत्र में इसके कारोबार में वर्ष 2015 तक 800 बिलियन अमेरीकी डॉलर से अधिक के वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है.
  • फ्यूचर ग्रुप के बारे में
    फ्यूचर ग्रुप किशोर बियानी द्वारा स्थापित भारतीय निजी समूह है. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.कंपनी बिग बाजार और फूड बाजार, ब्रांड फैक्ट्री, जैसे सेंट्रल लाइफस्टाइल एवं लोकप्रिय सुपरमार्केट चेन के लिए जानी जाती है.

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा के खिलाफ मुकदमा वापस लिया

15-DEC-2014

  • अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा के खिलाफ मुकदमा वापस लिया. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने 5 दिसंबर 2014 को केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा के खिलाफ मुकदमा वापस ले लिया. इस प्रकार उनके खिलाफ मामला समाप्त हो गया. उन पर वर्ष 2007 में चुनाव के बाद जातीय हिंसा में अपनी भागीदारी एवं मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोपों के आधार पर मुकदमा दायर किया गया.
  • केन्याटा जातीय  हिंसा में भाग लेने के कारण अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के समक्ष पेश होने वाले पहले राष्ट्रपति हैं. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के मुख्य अभियोजक फाटो बनसोडे द्वारा राष्ट्रपति केन्याटा के खिलाफ दायर नोटिस वापस लेने के बाद मामला समाप्त कर दिया गया. नोटिस के कारण केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा उचित संदेह से परे दोषी साबित हो सकते थे जो सबूत की कमी के कारण दायर किया गया था. इसके अलावा, केन्या द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने से यह मामला उलझ गया था.
  • अगर मामले से संबंधित अधिक सबूत उपलब्ध हो जाते हैं तब अभियोजन पक्ष के पास आरोपों को दुबारा दर्ज करने का अधिकार सुरक्षित है.
  • प्रकरण
    केन्याटा पर वर्ष 2007 में विवादित चुनाव के बाद जातीय हिंसा के दौरान 1200 से अधिक लोगों की हत्या में मदद करने का आरोप लगाया गया था. इस जातीय हिंसा के कारण छह लाख से अधिक लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा.

पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निर्माण को मंजूरी दी

15-DEC-2014

  • केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (एमओईएफ) ने 4 दिसंबर 2014 को मुंबई तट से दूर अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और स्मारक के निर्माण के लिए अपनी मंजूरी दी.
  • यह परियोजना पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील है. यह किसी भी प्रकार से पर्यावरण के नुकसान का कारण नहीं बने यह सुनिश्चित करने के लिए लगभग 2000 करोड़ रुपए खर्च करने का सरकार द्वारा निर्णय किया गया.
  • परियोजना की मुख्य विशेषताएं
    • प्रस्ताव के अंतर्गत स्मारक राजभवन से 1.5 किमी पर दूर एक चट्टान पर खड़ा किया जायेगा जिसमें 190 फुट की मूर्ति भी शामिल है. योजना के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 15.96 हेक्टेयर प्रस्तावित है.  
    • योजना में संग्रहालयों, कला दीर्घाओं और मनोरंजन केन्द्रों के साथ आसन के तीन स्तर प्रस्तावित है.
    • गेटवे ऑफ इंडिया और नरीमन प्वाइंट से प्रस्तावित नौका परिवहन व्यवस्था भी इस योजना में प्रस्तावित है. 
    • इस योजना के अंतर्गत ग्रेनाइट के पत्थर के साथ कंक्रीट की कुर्सी का भी निर्माण किया जायेगा. पृष्ठभूमि
    जनवरी 2014 में महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) ने अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और स्मारक स्थापित करने का प्रस्ताव कोस्टलरेगुलेशनजोन (CRZ) अधिसूचना 2011 के तहत एक विशेष व्यवस्था के अंतर्गत विचार करने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के पास भेजा था. इसने राज्य स्तर पर योजना बनाने के अधिकार को देने के लिए कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) 2011 के तहत महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण को अधिकार सौंपने के लिए मंत्रालय से इस सम्बन्ध में भी पूछा था.

यूएनईपी ने प्रथम जलवायु अनुकूलन गैप रिपोर्ट जारी की

15-DEC-2014

  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने 5 दिसंबर 2014 को प्रथम जलवायु अनुकूलन गैप रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट को लीमा (पेरू)में जलवायु वार्ता के दौरान जारी किया गया.
  • अनुकूलन गैप रिपोर्ट वित्त, प्रौद्योगिकी और ज्ञान के सन्दर्भ में वैश्विक अनुकूलन अंतर के प्रारंभिक आकलन के रूप में प्रस्तुत की गयी. यह रिपोर्ट इन कमियों को भविष्य में दूर करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी. इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि, ‘यदि वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के स्तर में इस हद तक कटौती की जाए की, जिससे वैश्विक तापमान दो डिग्री सेल्सियस से नीचे स्तर तक रहे तब भी विकासशील देशों में जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन की लागत वर्ष 2050 तक प्रति वर्ष 70 से 100 अरब अमेरिकी डॉलर के पिछले अनुमान से दुगनी से तिगुनी रहेगी.
  • पहली अनुकूलन गैप रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
    •    वर्ष 2012-2013 में अनुकूलन फंडिंग 23-26 अरब अमेरिकी डॉलर पहुँचने के बावजूद वर्ष 2020 के बाद अनुकूलन के लिए नए और अतिरिक्त वित्त संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता पड़ेगी. 
    •    ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कटौती पर आगे की कार्रवाई किये बिना, जलवायु परिवर्तन की तेज प्रभावों से  विश्व समुदायों की रक्षा के लिए ओर अधिक गंभीर कार्यवाही करनी होगी, इसलिए जलवायु अनुकूलन की लागत में आवश्यक रूप में और अधिक वृद्धि होगी.
    •    यह रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए हमारी निष्क्रियता से होने वाले नुक्सान की तरफ इशारा करती है कि, हम जितना जलवायु परिवर्तन के खतरे से लड़ने में देरी करेंगे उतना ही इसकी लागत बढ़ती चली जाएगी. पहले जितनी लागत अनुमानित की गयी थी वह बहुत कम थी.इस तथ्य को भी यह रपोर्ट उजागर करती है. 
    •    सभी विकासशील देशों के लिए यह विश्लेषण इंगित करता है की जलवायु अनुकूलन की लागत वर्ष 2025/2030 तक 150 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष से बढ़कर वर्ष वर्ष 2050 में 250 अरब अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष तक बढ़ सकती है. ये लागत इस धारणा पर आधारित हैं कि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है. 
    •    अल्प विकसित देशों और छोटे द्वीप राज्यों को अधिक से अधिक जलवायु अनुकूलन की जरूरत है. इन क्षेत्रों में शीघ्र प्रयासों के बग़ैर जलवायु अनुकूलन अंतर की खायी ओर चौड़ी होती चली जाएगी.
  • वित्तीय अंतर
  • •जलवायु अनुकूलन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय प्रतिबद्धताओं में हाल के वर्षों में वृद्धि हुई है,लेकिन इन प्रयासों को और बढ़ाने की आवश्यकता है.
  • •निजी क्षेत्र द्वारा जलवायु अनुकूलन में फंडिंग के लिए व्यवस्थित मार्ग नहीं है. इस कारण से जलवायु अनुकूलन में उनके वित्त योगदान के अनुमानों को कम करके आंका जाता है.
    •जलवायु अनुकूलन की फंडिंग हेतु संसाधनों को अतिरिक्त राजस्व अंतरराष्ट्रीय उत्सर्जन भत्तों की नीलामी और घरेलू उत्सर्जन व्यापार योजनाओं में भत्तों की नीलामी करके,अंतरराष्ट्रीय परिवहन और वित्तीय लेनदेन करों से प्राप्त राजस्व द्वारा बढ़ाया जा सकता है.
    •रिपोर्ट के अनुमानों के अनुसार जलवायु अनुकूलन के उद्देशय को प्राप्त करने के लिए 26-115,अरब अमरीकी डॉलर का प्रबंध2020तक किया जा सकता है. इतना ही नहीं70-220 अरबअमरीकी डॉलर तक का भी प्रबंध 2050 तक किया जा सकता है,पर यह हमारे जलवायु परिवर्तन से लड़ने के प्रयासों के स्तर पर निर्भर करता है की हम इस के प्रति कितने गंभीर हैं.
  • तकनीकी अंतर 
    •रिपोर्ट में जलवायु अनुकूलन के लिए प्रौद्योगिकियों के प्रसार और अंतरराष्ट्रीय हस्तांतरण में तेजी लाने  की जरूरत पर प्रकाश डाला गया हैजिनमें से कई पहले से मौजूद है.रिपोर्ट के अनुसार तकनीकी हस्तांतरण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सरकारी प्रयासों की आवश्यकता है.
    •रिपोर्ट में वैज्ञानिक रूप से विकसित बीज का भी वर्णन किया गया है जिसको अधिकांश अफ्रीकी देशों में बदलते हुए मौसम के संदर्भ में कृषि को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.उदाहरण के लिए मेडागास्कर में जहाँ पर चावल की वह किस्म जो चार महीने में परिपक्व हो जाती है शुरू की गयी है ये चावल की किस्म चक्रवात मौसम के आने से पहले तैयार हो जाती है.
  • ज्ञान का अंतर 
    • रिपोर्ट में अधिक प्रभावी ढंग से जलवायु परिवर्तन और अनुकूलन पर मौजूदा ज्ञान के भण्डार के उपयोग पर बल दिया गया है. 
    • रिपोर्ट मैं कहा गया है कई क्षेत्रों और देशों में जलवायु अनुकूलन पर ज्ञान पर विश्लेषण का अभाव है.
    • विभिन्न स्रोतों से वैज्ञानिक प्रमाणों को इकठ्ठा करके और सभी स्तरों पर इस ज्ञान को निर्णयकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराना आज की सबसे बड़ी जरूरत है. रिपोर्ट में कहा गया है की मौजूदा ज्ञान भण्डार का सदुपयोग जलवायु अनुकूलन के उद्देशय को प्राप्त करने में सभ्य समाज की बहुत हद तक सहायता कर सकता है.

भोपाल गैस त्रासदी की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'भोपाल: अ प्रेयर फॉर रेन' फिल्म जारी की गई

15-DEC-2014

  • भोपाल गैस त्रासदी की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर भोपाल: अ प्रेयर फॉर रेन-वर्ल्डस डेडलियेस्ट डिसास्टर शीर्षक नामक फिल्म को 5 दिसंबर 2014 को दुनिया भर में जारी किया गया.
  • यह फिल्म 3 दिसंबर 1984 को घटित भोपाल गैस त्रासदी का जीवंत चित्रण करती है जिसमें हज़ारों लोगो अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और लाखों लोग बेघर हो गए. फिल्म रवि कुमार द्वारा निर्देशित है जिसमें प्रमुख भूमिकाओं में डाली मार्टिन शीन, मिशा बार्टन, कल पेन, राजपाल यादव, तन्निष्ठा चटर्जी और फागुन ठकरार हैं.
    सहारा फिल्म स्टूडियो और राइजिंग स्टार एंटरटेनमेंट फिल्म ने इस फिल्म का निर्माण किया.
  • फिल्म को देखने से यूनियन कार्बाइड द्वारा सुरक्षा सावधानियों के उल्लंघन का पता चलता है जिसके परिणामस्वरूप गैस रिसाव की घटना हुई थी.

15वां भारत-रूस द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित

15-DEC-2014

  • 15वां भारत-रूस द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन 11 दिसंबर 2014 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर आयोजित शिखर सम्मेलन हेतु भारत का दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत-रूस साझेदारी को मजबूत बनाने पर सहमत हुए और संयुक्त बयान जारी किया.
  • भारत और रूस ने नई दिल्ली में आयोजित 15वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान 20 समझौतों पर 11 दिसंबर 2014 को हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
  • भारत और रूस ने सरकारी संस्थाओं के बीच आठ समझौतों पर और निजी उद्यमों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इनमें रक्षा, परमाणु ऊर्जा, तेल और गैस, स्वास्थ्य और मीडिया जैसे कई समझौते शामिल हैं.
  • •    समझौत के अनुसार रूस भारत में 20 परमाणु इकाईयां स्थापित करेगा और भारत में उन्नत रूसी सैन्य हेलीकाप्टरों और रक्षा स्पेयर पार्ट्स का निर्माण करने में सहायता करेगा.
    •    शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों ने विशेष सामरिक भागीदारी को मजबूत करने प्रतिबद्धता व्यक्त की और अगले दशक के लिए इस साझीदारी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण ‘द्रूज़्बा-दोस्ती' विजन दस्तावेज जारी किया.
  • •    प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया और रूस की न्यूज एजेंसी तास ने खबरों के आदान-प्रदान में सहयोग हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के बारे में
    •    राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री वाजपेयी ने वर्ष 2000 में वार्षिक शिखर सम्मेलन शुरू किया. पहला शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री वाजपेयी के मास्को दौरे के दौरान आयोजित किया गया.
    •    यह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ग्यारहवां वार्षिक शिखर सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला शिखर सम्मेलन है.

दक्षिण अफ्रीका की रोलेन स्ट्रॉस ने विश्व सुंदरी 2014 का खिताब जीता

15-DEC-2014

  • दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल छात्रा रोलेन स्ट्रॉस ने वर्ष 2014  का  विश्व सुंदरी (Miss World) का खिताब जीता. हंगरी की एडिना कलक्सर को उप विजेता घोषित किया गया. अमेरिका की एलिजाबेथ सैफ्रिट तीसरे स्थान पर रहीं. पूर्वी लंदन में 14 दिसम्बर 2014 की रात संपन्न ग्रांड फिनाले में 22 वर्षीय स्ट्रॉस ने 121 देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर विश्व सुंदरी (Miss World) 2014 का खिताब अपने नाम किया. वर्ष 2013 की विश्व सुंदरी फिलीपींस की मेगन यंग ने स्ट्रॉस को ताज पहनाया.
  • विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया 2014 कोयल राणा ने किया. उन्हें इस प्रतियोगिता में 10वां स्थान मिला. उन्हें 'ब्यूटी विद अ पर्पज' और 'बेस्ट डिजायनर अवार्ड' से नवाजा गया. प्रतियोगिता में पहली बार पांच सुंदरियों को 'ब्यूटी विद अ पर्पज' घोषित किया गया. केन्या, गुयाना, ब्राजील और इंडोनेशिया की सुंदरियों को भी यह खिताब दिया गया. वर्ष 1994 की विश्व सुन्दरी और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को इस अवसर पर आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया.
  • विदित हो कि वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा को विश्व सुंदरी (Miss World) का खिताब मिला था. इसके बाद से कोई भारतीय सुंदरी यह प्रतियोगिता अपने नाम नहीं कर सकी है. विश्व सुन्दरी चुनने की 64वीं वार्षिक प्रतियोगिता 20 नवंबर 2014 को शुरू हुई और इसका समापन 14 दिसंबर 2014 को लंदन (ब्रिटेन) में हुआ.