15-16 Feb 2016

आईओएस ने अंडर-19 कप्तान ईशान किशन के साथ तीन साल का करार किया

15-FEB-2016

भारत के अंडर-19 कप्तान ईशान किशन के साथ 15 फरवरी 2016 को शीर्ष खेल प्रबंधन समूह आईओएस स्पोटर्स एंड इंटरटेनमेंट ने तीन साल के लिए करार किया है.

झारखंड के क्रिकेटर ईशान की कप्तानी में भारत हाल ही में अंडर-19 विश्व कप फाइनल तक पहुंचा था.

उनसे पहले सुरेश रैना भी इस कंपनी के साथ करार कर चुके हैं.
ईशान आईओएस के विज्ञापनों, ब्रांड करारों, कारपोरेट प्रोफाइल, पेटेंट, डिजिटल अधिकारों, तस्वीरों और सोशल नेटवर्किंग तथा उत्पादों पर विजिबलिटी का प्रबंधन करेगा.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश में स्वच्छ शहरों की सूची जारी की

15-FEB-2016

भारत सरकार के केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 15 फरवरी 2016 को देश में स्वच्छ शहरों की सूची जारी की. सरकार की ओर से केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने इस सूची को जारी किया.

स्वच्छशहरोंकीसूचीसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•    देश के स्वच्छ शहरों की सूची में मैसूर शीर्ष पर है जबकि धनबाद को सबसे गंदा शहर घोषित किया गया.
•    इस सूची में चंडीगढ़ को दूसरा स्थान, तिरुचिरापल्ली तीसरे स्थान व नयी दिल्ली एनसीआर नगर निगम को चौथा स्थान मिला. 
•    पांचवे नंबर पर विशाखापट्टनम, छठे स्थान पर सूरत, सातवें नंबर पर राजकोट व आठवें स्थान पर सिक्किम की राजधानी गंगटोक व नवां स्थान पिंपरी-छिंदवाड़ा को मिला. 10वां स्थान ग्रेटर मुंबई को मिला.
•    इस सूची में दक्षिण भारत के शहर आगे रहे. 
•    केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार, एक लाख की आबादी वाले 31 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के सभी 476 प्रथम श्रेणी के शहरों में स्वच्छता के सभी मापदंडों का सर्वेक्षण किया गया. 
•    स्वच्छ भारत रैंकिंग के तहत शीर्ष 100 में दक्षिणी राज्यों के 39 शहरों, पूर्वी राज्यों के 27, पश्चिमी राज्यों के 15, उत्तरी राज्यों के 12 तथा पूर्वोत्तर राज्यों के सात शहर शामिल हैं. 
•    सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 100 शहरों में उत्तरी राज्यों के 74, पूर्वी राज्यों के 21, पश्चिमी राज्यों के तीन और दक्षिणी राज्यों के दो शहर शामिल हैं. 
•    मध्य प्रदेश का दमोह सबसे नीचे 476 पर है. 476 शहरों की रैंकिंग में आगरा, इलाहाबाद, कानपुर को क्रमश : 145, 241 और 383वां स्थान प्राप्त हुआ है.
विदित हो कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत  देश के सभी बड़े शहरों की स्वच्छता की रैंकिग होती है. इस सूची में पिछले साल (2015) में भी मैसूर पहले स्थान पर था. पिछले साल भारत के शहरी विकास मंत्रालय ने कुल 476 शहरों की सूची जारी की थी.

न्यायमूर्ति धीरेंद्र एच. वाघेला ने बंबई उच्च न्यायालय के

मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

15-FEB-2016

न्यायमूर्ति धीरेंद्र एच. वाघेला ने 15 फरवरी 2016 को बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई. इसके पूर्व न्यायमूर्ति धीरेंद्र एच. वाघेला ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे.

न्यायमूर्ति धीरेंद्र एच. वाघेला ने, बंबई उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह की जगह ली. शाह 8 सितम्बर 2015 को पद से सेवानिवृत्त हो गए थे. तब से अब तक न्यायाधीश विजया के. ताहिलरमानी कार्यकारी प्रधान न्यायाधीश के तौर पर कार्यभार संभाल रही थीं.

न्यायमूर्तिधीरेंद्रएचवाघेलासेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•   न्यायमूर्ति धीरेंद्र एच. वाघेला का जन्म 11 अगस्त 1954 को राजकोट में हुआ. उन्होंने बी.कॉम करने के बाद सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से जनरल एल.एल.बी. (1974) और स्पेशल एल.एल.बी. (1975) में पहला स्थान हासिल किया और वर्ष 1976-1977 में एल.एल.एम. की.
•   वर्ष 1978 में उन्होंने श्रम और औद्योगिक न्यायालय में अपनी निजी प्रैक्टिस शुरू की और 17 सितम्बर 1999 को उन्हें गुजरात उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
•   वाघेला को मार्च 2013 में कर्नाटक उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाया गया. 4 जून 2015 को उन्हें ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर स्थानांतरित किया गया.

पाकिस्तान का सिंध हिंदू विवाह अधिनियम पास करने वाला पहला प्रांत

15-FEB-2016

पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 15 फरवरी 2016 को हिंदू विवाह अधिनियम पारित कर दिया गया. यह नियम पारित करने वाला सिंध प्रान्त पाकिस्तान का पहला राज्य बन गया है. जहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय अपनी शादियों का रजिस्ट्रेशन करा सकेगा. 

हिंदूविवाहअधिनियमबिलपाससेलाभ-

यह फैसला सिंध में हिंदू शादियों का औपचारिक रूप से रजिस्ट्रेशन करने के लिए मशीनरी मुहैया करने को लेकर किया गया है.
इससे पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के विवाह और तलाक के रजिस्ट्रेशन का रास्ता साफ हो गया.
विधानसभा में पारित हो जाने के बाद यह अधिनियम पूरे सिंध प्रांत में लागू होगा.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बड़ी संख्या में हिंदू रहते है.
पाकिस्तान के गठन के बाद यह पहला मौका है जब कोई ऐसा कानून पारित किया गया है.

संसदीयसमितिनेदीथीड्राफ्टकोमंजूरी-

राष्ट्रीय संसदीय समिति ने फरवरी माह में इस ड्राफ्ट को मंजूरी दी.
इस विधेयक के साथ ही हिन्दुओं में विवाह की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित कर दी गयी है.
विधेयक के मुताबिक यह आवश्यक है कि पुरूष और महिला के बीच सहमति से और कम से कम दो गवाहों की मौजूदगी में विवाह का रजिस्ट्रेशन हो.

हिंदुओंकोसर्टिफिकेटहासिलकरनेमेंमिलेगीमदद-

विधेयक के मुताबिक हर विवाह का अधिनियम के मुताबिक पंजीकरण होगा.
हिंदू विवाह कानून के नहीं रहने से विवाह का प्रमाणपत्र हासिल करने और राष्ट्रीय पहचान पत्र हासिल करने के साथ ही जायदाद में हिस्सेदारी लेने में काफी मुश्किल आ रही थी.

पाकिस्तानहिंदूपरिषदनेजताईआपत्ति-

पाकिस्तान के एक प्रमुख हिंदू संगठन ने अधिनियम से एक विवादित नियम को हटाने की मांग की है.
इस नियम के मुताबिक पति-पत्नी में से किसी के धर्म परिवर्तन करने पर शादी को रद्द करने का प्रावधान है.
संगठन के अनुसार इससे अल्पसंख्यक समुदाय (हिंदू) की महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा सकता है.

धर्मांतरणकेलिएहोसकताहैदुरुपयोग-

हिंदू विवाह आपत्तिजनक उपबंध 12 (3) का इस्तेमाल हिंदू लड़कियों और महिलाओं का धर्मांतरण कराने में किया जा सकता है.
अधिनियम के अनुसार पति-पत्नी में किसी के धर्म बदलने से शादी खत्म हो सकती है.
सत्तारूढ़ पीएमएल (एन) के सांसद ने  खासतौर पर सिंध के ग्रामीण इलाकों में हिंदू महिलाओं और लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाया है.

विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति सुशांत दत्ता सेवा मुक्त किये गए

15-FEB-2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 15 फरवरी 2016 को विश्व-भारती विश्वविद्यालय के कुलपति सुशांत दत्ता गुप्ता को बरखास्त कर दिया. किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को बरखास्त करने की देश में यह पहली घटना है.

राष्ट्रपति कार्यालय ने श्री दत्ता गुप्ता को बर्खास्त किये जाने की मानव संसाधन मंत्रालय की सिफारिश को स्वीकार कर लिया.
मानव संसाधन मंत्रालय ने खराब आचरण व कर्तव्य में लापरवाही के आधार पर कुलपति को बरखास्त करने की सिफारिश की थी.
श्री दत्ता गुप्ता को यूपीए सरकार ने इस पद पर सितंबर 2011 में नियुक्त किया गया था.

उनकी समयावधि पूरा होने में अभी सात माह बाकी हैं.
मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा नियुक्त कमेटी ने जांच में श्री दत्ता गुप्ता को 25 अनैतिक नियुक्तियां, विश्व-भारती से वेतन के साथ-साथ जेएनयू से पेंशन लेने तथा शराब के बिल के भुगतान का दोषी पाया.
राष्ट्रपति भवन ने नवंबर 2015 में मानव संसाधन मंत्रालय की सिफारिश को लागू करने पर अनिच्छा दिखायी थी.
मानव संसाधन मंत्रालय से बरखास्तगी की फाइल वापस लेने का सुझाव भी दिया था. इससे पहले कुलपति ने 30 नंवबर, 2015 को ईमेल पर अपना त्यागपत्र भी भेजा था.

गुरुत्वाकर्षण लहर वेधशाला द्वारा नवीन गुरुत्वीय तरंगों

की पहचान  एक विश्लेषण

15-FEB-2016

इंडिगो (IndIGO) - इंडियाजग्रैविटेशनलवेभऑब्जरवेटरीइनीसिएटिवकोसंक्षिप्तमेंइंडिगोकहाजाताहै.

इंडिगोक्योंचर्चितरहा ?

गुरुत्वाकर्षण– लहरों का पता लगाने वाली भारतीय पहल फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में सुर्खियों में रही क्योंकि अंतरराष्ट्रीय भौतिकविदों ने 1916 मे अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा की गई भविष्यवाणी के बाद पहली बार गुरुत्वाकर्षण की लहरों का पता लगाने की घोषणा की. इन लहरों का पता अमेरिका के लिविंगस्टन, लुसियाना और हैनफोर्ड, वाशिंगटन स्थित तीन LIGO (लीगो) डिटेक्टरों का उपयोग कर लगाया जाएगा.

इंडिगोक्याहै?

इंडिगो खगोलविज्ञान में बहु– संस्थागत भारतीय राष्ट्रीय परियोजना के लिए उचित सैद्धांतिक और गणना सहयोग के साथ उन्नत प्रायोगिक सुविधाएं स्थापित करने की एक पहल है. स्वतंत्र भारत में वैश्विक भागीदारों की मदद से इसे बड़े पैमाने पर शुरु किए जाने वाले वैज्ञानिक परियोजनाओं में से एक माना जाता है.

LIGO– इंडियाक्याहै?

LIGO– इंडिया IndIGO पहल के अधीन प्रमुख परियोजना है. लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रैविटेशनल– वेव – ऑब्जरवेट्री या LIGO परियोजना तीन गुरुत्वाकर्षण– तरंग (जीडब्ल्यू) डिटेक्टरों का संचालन कर रहा है. इनमें से दो उत्तर पश्चिम अमेरिका में स्थित वाशिंगटन के हैनफोर्ड में है जबकि एक दक्षिण– पूर्व अमेरिका के लुसियाना के लिविंगस्टन में.

फिलहाल इन वेधशालाओं को इनके उन्नत विन्यास ( एडवांस्ड LIGO) से उन्नत बनाया जा रहा है. प्रस्तावित LIGO– इंडिया परियोजना का उद्देश्य हैन्फोर्ड से एक उन्नत LIGO– डिटेक्टर को भारत लाना है.

LIGO– इंडिया परियोजना की कल्पना LIGO प्रयोगशाला और IndIGO संघ के तीन प्रमुख संस्थानों – इंस्टीट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च (आईपीआर), गांधीनगर, इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (आईयूसीएए), पुणे और राजा रमण सेंटर फॉर एडवानस्ड टेक्नोलॉजी( आरआरसीएटी) इंदौर के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग के तौर पर की गई है.

LIGO–प्रयोगशाला पूर्ण डिजाइन और डिटेक्टर के सभी मुख्य घटक मुहैया कराएगा. भारतीय वैज्ञानिक भारत में उपयुक्त स्थान पर डिटेक्टर लगाने के लिए जगह मुहैया कराएंगे और इसे चालू करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होगी.

प्रस्तावित वेधशाला का संचालन IndIGO और LIGO–प्रयोगशाला मिल कर करेंगें और अमेरिका के LIGO डिटेक्टरों एवं वर्गो इंटरफेरोमीटर– इटली, पीसा के निकट स्थित LIGO के समान इंटरफेरोमीटर के साथ एक ही नेटवर्क स्थापित करेंगे.

LIGO– इंडियाकाडिजाइनकैसेतैयारकियाजाएगा ?


प्रस्तावित डिक्टेटर 4 किमी लंबाई वाले बढ़ाए गए फैब्री– पेरॉट आर्म्स के साथ एक माइकल्सन इंटरफेरोमीटर होगा और इसका उद्देश्य 30 से 800 हर्ट्ज की आवृत्ति रेंज में आधा, 10– 23 हर्ट्ज जितनी छोटी आर्म– लेंथ में हुए अंतर का पता लगाना है. 
इसका डिजाइन अमेरिका में काम कर रहे उन्नत LIGO डिक्टेटरों के जैसा ही होगा.

इसकेवैज्ञानिकलाभक्याहैं?

• LIGO– इंडिया के वैज्ञानिक लाभ बहुत अधिक हैं. मौजूदा नेटवर्क में एक और नया डिटेक्टर जोड़ने से संभावित घटनाओं की दरों को बढ़ाएगा और संवेदनशीलता, आकाश कवरेज और नेटवर्क के ड्यूटी चक्र को बढ़ाकर नए स्रोतों से पता लगाने के आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा. 
• लेकिन LIGO– इंडिया में अभूतपूर्व सुधार आसमान में जीडब्ल्यू स्रोतों के स्थानीयकरण की क्षमता के साथ आएगा. जीडब्ल्यू स्रोतों के आकाशीय– स्थान की गणना भौगोलिक रूप से अलग किए गए डिटेक्टरों ( छिद्र विश्लेषण) से मिले आंकड़ों के संयोजन द्वारा की जाएगी. 
• भारत में एक नया डिटेक्टर लाने से मौजूदा LIGO– वर्गो डिटेक्टर सरणी से भौगोलिक रूप से अच्छी तरह अलग हो चुके, स्रोत स्थानीयकरण सटीकताओं ( 5 से 10 गुना) में नाटकीय रूप से सुधार लाएगा, इसलिए हमें जीडब्ल्यू पर्यवेक्षणों को उत्कृष्ट खगोलीय उपकरण के तौर पर उपयोग करने में सक्षम बनाएगा.


भारतीयविज्ञानउद्योगऔरशिक्षापरइसकाक्या

प्रभावहोगा?

भारतीविज्ञानपरप्रभाव

• प्रस्तावित LIGO– इंडिया परियोजना जीडब्ल्यू खगोल विज्ञान में उभरते हुए अनुसंधान सीमा में भारतीय वैज्ञानिक समुदाय को प्रमुखता दिलाने में मदद करेगा. 
• LIGO– इंडिया जैसी प्रमुख पहल भारत में सीमांत अनुसंधानों और विकास परियोजनाओं को प्रेरित करेगा. प्रयोग की प्रकृति आंतरिक रूप से बहुविषयक है. 
• यह प्रकाशविज्ञान (ऑप्टिक्स), लेजर, गुरुत्वाकर्ण भौतिकी, खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी, ब्रह्मांड विज्ञान, अभिकल्पनात्मक विज्ञान (कम्प्यूटेशनल साइंस), गणित औऱ इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को एक साथ लाएगा. 
• बहु–घटक खगोल विज्ञान की क्षमता को पूरी तरह से समझने के लिए LIGO– इंडिया परियोजना भारत की कई खगोल परियोजनाओं में शामिल होगा. संभावित सहयोगियों में एस्ट्रोसैट परियोजना, भारत की न्यूट्रिनो वेधशाला में भविष्य में किए जाने वाले उन्नयन और ऑप्टिकल/ रेडियो टेलिस्कोप शामिल हैं.

उद्योगपरप्रभाव

परियोजना की उच्च इंजीनियरिंग जरूरतें (जैसे दुनिया की सबसे बड़ी अल्ट्रा– हाई वैकुम सुविधा) भारतीय उद्योगों के लिए शैक्षणिक अनुसंधान संस्थानों के सहयोग से अभूतपूर्व अवसर प्रदान करेगा.

LIGO– परियोजना ने अमेरिका और यूरोप में प्रमुख उद्योग– शैक्षणिक अनुसंधान भागीदारियों में मदद की है और कई महत्वपूर्ण तकनीकि उपउत्पादों का उत्पादन किया है. LIGO– इंडिया भी भारतीय उद्योग के लिए ऐसे ही अवसर मुहैया कराएगा.

शिक्षाऔरलोगोंतकपहुंच

• भारत में एक अत्याधुनिक परियोजना रुचि पर स्थानीय फोकस का काम कर सकता है और छात्रों एवं युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित कर सकता है. 
• LIGO– इंडिया परियोजना में उच्च प्रौद्योगिकी उपकरण शामिल हैं और इसका नाटकीय पैमाना रुचि को प्रेरित करेगा और युवा छात्रों को प्रयोगात्मक भौतिकी एवं इंजीनियरिंग भौतिकी को करिअर विकल्प के तौर पर चुनने के लिए प्रोत्साहित करेगा. 
• भौतिकी तक 'बहु– स्पेक्ट्रल' पहुंच जैसा कि इसने अन्य देशों में किया है, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली और युवा अनुसंधानकर्ताओं और छात्रों को आकर्षित एवं प्रेरित करेगा. 
• यह वेधशाला इस पैमाने, अंतरराष्ट्रीय प्रासंगिकता और प्रौद्योगिकी नवाचार वाला भारत में उपलब्ध बहुत कम अनुसंधान सुविधाओं में से एक होगा जहां आम जनता और छात्र जा सकते हैं.

IndIGO कीवर्तमानस्थितिक्याहै?

वर्ष 2009 से IndIGO  गुरुत्वाकर्षीय तरंग खोगल वित्रान के लिए एशिया– प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण गुरुत्वाकर्षण– तरंग वेधशाला को साकार करने में भारतीय भागीदारी पर रोडमैप और चरणबद्ध रणनीति तैयार करने में लगा है.

अक्टूबर 2011 में LIGO– इंडिया को तत्कालीन योजना आयोग द्वारा विचाराधीन मेगा परियोजनाओं की सूची में शामिल किया गया था. 
भारतीय न्यूट्रिनो वेधशाला क्या है?

IndIGO कि भांति ही भारतीय न्यूट्रिनो वेधशाला (INO) परियोजना एक अन्य मेगा परियोजना है. यह न्यूट्रिनो कहे जाने वाले अल्पकालिक कण का पता लगाने के लिए प्रस्तावित भूमिगत वेधशाला है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2015 में इस परियोजना को मंजूरी दे दी थी. प्रयोगशाला तमिलनाडु में बनाई जाएगी. हालांकि पर्यावरण पर इसके प्रभावों को देखते हुए कार्यकर्ता समूहों के विरोध की वजह से यह परियोजना एक वर्ष से अधिक समय से रुकी पड़ी है.

गुरुत्वाकर्षणकीलहरोंकापतालगानेसेजुड़ेभारतीय

वैज्ञानिक

30 से भी अधिक वर्षों से शोध में लगे भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में खोज किए गए गुरुत्वाकर्षण तरंगों में काफी योगदान दिया है. इनमें से सी वी विश्वश्वरा, बालाअय्यर, आनंद सेनगुप्ता और संजीव मित्रा उल्लेखनीय हैं.

सी वी विश्वेश्वरा और बालाअय्यर आइंस्टीन के समीकरण को हल करने वाले दुनिया के पहले वैज्ञानिकों में से एक हैं. इस समीकरण को टकराने वाले ब्लैक होल कैसे दिखते हैं, कि व्याख्या करने और वे कौन सा टेल– टेल (tell-tale) संकेत देते हैं, को प्राप्त करने के लिए एक गणितीय मॉडल को हल किया था.

जबकि आनंद सेनगुप्ता ने ऐसा तरीका विकसित किया जो 3,000 किमी दूर स्थित दोनों LIGO– डिटेक्टर एक ही गुरुत्वाकर्षण तरंग को सुनिश्चित करता है. संजीब मित्रा ने विभिन्न तारों से निकलने वाले गुरुत्वाकर्षण तरंगों को अलग करने का तरीका खोजा.

भारत की प्रमुख बैंकिंग संस्था बैंक ऑफ बड़ौदा को 3,342 करोड़ रुपये का घाटा

15-FEB-2016

भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बैंकिंग संस्था बैंक ऑफ बड़ौदा में 3,342 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया. बैंक द्वारा इसकी घोषणा फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में की गई.

संबंधितमुख्यतथ्य:

•    बैंक ऑफ बड़ौदा 3,342 करोड़ रुपये का घाटा, बैंक के तीसरी तिमाही में दर्ज किया गया जो भारत के किसी भी बैंक को होने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा तिमाही नुकसान है.
•    पिछले वित्त वर्ष (2014-15) की इसी अवधि में बैंक को 333.98 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 
•    बैंक ऑफ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र का देश का दूसरा सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक है. 
•    उपरोक्त घोषणा के अनुसार, दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही में बैंक की आय में भी कमी आई. इस दौरान बैंक की आय 11,726.95 करोड़ रुपये रही. 
•    वित्त वर्ष (2014-15) की इसी अवधि में बैंक ऑफ बड़ौदा को 11,808.34 करोड़ रुपये की आय हुई थी. 
•    बैंक ऑफ बड़ौदा के घोषणा के अनुसार बैंक का सकल एनपीए अनुपात बढ़कर 9.68 फीसद हो गया, जो एक साल पहले 3.85 फीसद था. 
•    शुद्ध एनपीए अनुपात 2.11 फीसद से बढ़कर 5.67 फीसद हो गया.
•    सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दोगुनी से यादा बढ़कर 38,934 करोड़ रुपये हो गईं.

एयर डिफेंस सिस्टम हेतु कल्याणी स्ट्रेटजिक सिस्टम्स

लिमिटेड का स्वीडिश कंपनी साब से समझौता

15-FEB-2016

भारत सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के तहत भारतीय कंपनी कल्याणी स्ट्रेटजिक सिस्टम्स लिमिटेड ने स्वीडिश रक्षा सामग्री उत्पादक फर्म ‘साब’ (Saab) से एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 14 फरवरी 2016 को एक समझौता किया.

संबंधितमुख्यतथ्य:

•    उपरोक्त समझौते के तहत दोनों कंपनियां बहुत कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल तैयार करेंगी. 
•    इस मिसाइल की खासियत यह होगी कि इसे सेना के जवान आसानी से उठाकर अपने साथ ले जा सकेंगे. 
•    इस द्विपक्षीय समझौते के तहत स्वीडिश फर्म व बाबा कल्याणी की कंपनी मिलकर देश में ही रक्षा फर्म स्थापित करेंगी.
•    भारतीय कंपनी कल्याणी मिसाइल के लिए जरूरी कल-पुर्जे तैयार करने का काम देखेगी.
•    उपरोक्त के अलावा यदि एयर डिफेंस सिस्टम तैयार करने के लिए शुरू कि गई निविदा के दौरान कोई भारतीय कंपनी हासिल करती है तो कल्याणी उसे भी ये पुर्जे उपलब्ध कराएगी. ये पुर्जे छोटी और बहुत कम दूरी की मिसाइलों ध्यान में रखकर तैयार किए जाएंगे.
•    साथ ही मिसाइलों के उत्पादन और विकास की तकनीक भी भारत को हस्तांतरित की जाएगी. 
•    इसके तहत साब उत्पाद की गुणवत्ता मानकों के मद्देनजर तकनीक और अन्य चीजें कल्याणी के साथ साझा करेगी.

वेस्टइंडीज़ ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता

15-FEB-2016

बांग्लादेश स्थित मीरपुर में 14 फरवरी 2016 को आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने तीन बार के विजेता भारत को पांच विकेट से हराकर विश्व कप जीता.

वेस्टइंडीज़ द्वारा पहली बार आइसीसी अंडर-19 विश्व कप जीता गया. 

फाइनल मुकाबले में खेले गये मैच के दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवरों में कुल 145 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 49.3 ओवर में 146 रन बनाकर जीत दर्ज की.

वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी कीसी कार्टी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहंदी हसन मिराज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.

आईसीसीअंडर-19 विश्वकप -2016

•    यह इस टूर्नामेंट का 11वां संस्करण था जबकि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर खेले गये अंडर-19 क्रिकेट का 17वां संस्करण था.
•    इसका आयोजन बांग्लादेश में किया गया, भारत की ओर से इशान किशन ने कप्तानी की.
•    अंडर-19 विश्व कप की टॉप-5 टीमें – वेस्टइंडीज़,भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं पाकिस्तान.
•    भारतीय टीम ने पांचवी बार अंडर-19 विश्व कप मैच के फाइनल मैच में खेला जबकि वेस्टइंडीज़ ने दूसरी  बार फाइनल मैच खेला.
•    टूर्नामेंट की छह पारियों में भारत के खिलाड़ी सरफराज ने पांचवां अर्धशतक जड़ा. वह अंडर-19 टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक (सात) जड़ने वाले खिलाड़ी बने.
•    वर्ष 1988 में आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में भारत 2000, 2008 और 2012 में विजेता रह चुका है.

ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस ने टेस्ट क्रिकेट में नॉटआउट 551 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया

15-FEB-2016

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एडम वोग्स ने 13 फरवरी 2016 को नॉटआउट रहते हुए 551 रन का रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही क्रिकेट की दुनिया में वोजेस ने नॉटआउट के साथ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड अब तक सचिन के नाम था. रन औसत में उन्होंने ब्रेडमेन को भी पीछे छोड़ दिया है.

वोग्सनेतोड़ासचिनकेज्यादारनकारिकॉर्ड-

यह रिकॉर्ड इस क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बनाया. पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था.
इसके साथ ही वोग्स न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही टेस्ट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
वोग्स ने बिना आउट पिछली तीन पारियों 551(269,106,176) रन बनाए.
सचिन ने 2004 में आउट हुए बिना 497 (241,60,194,2) रन बनाए थे.

औसतमेंब्रेडमेनसेआगेनिकलेवोग्स-

वोग्स ने अपने देश के स्टार खिलाड़ी डॉन ब्रेडमेन का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है.
टेस्ट मैचों में इस समय एडम वोग्स का टेस्ट औसत 100.33 है, जो कि ब्रैडमैन के ऐतिहासिक 99.94 से ज्यादा है.
वोग्स ने अपने करियर की 19 पारियों में अभी तक 1204 रन बनाए हैं.
इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए है.
वोग्स ने ब्रैडमैन के औसत को तोड़कर अदभुत कारनामा कर दिखाया.
वोजेस ने इस रिकार्ड को पार करने के लिए इससे पहले वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ होबार्ट में नाबाद 269, मेलबर्न में नाबाद 106 रन बनाए. शनिवार को उन्होंने वेलिंगटन में नाबाद 176 रन बनाए.

24वें राष्ट्रीय होमियोपैथिक कांग्रेस ‘होमियो-विजन

2016’ का शुभारंभ

15-FEB-2016

केंद्रीय आयुष एवं स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री (स्वततंत्र प्रभार) श्रीपद येस्सो नाईक ने 13 फरवरी 2016 को नागपुर में 24वें राष्ट्रीय होमियोपैथिक कांग्रेस ‘होमियो-विजन 2016’ का शुभारंभ किया. ‘होमियो-विजन 2016’ का मुख्य उद्देश्य होमियोपैथी के सिद्धांतों एवं प्रचलनों की वैज्ञानिक पुष्टि इसकी साख और स्वीयकार्यता को बढ़ाना है.

संबंधितमुख्यतथ्य:

•    भारतीय होमियोपैथी चिकित्सा संस्थान (आर्इआईएचपी), महाराष्ट्र राज्य शाखा, नागपुर ने होमियोपैथी में प्रौद्योगिकी, अन्वेषक अनुसंधान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में उन्नायनों पर चर्चा करने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन (13 व 14 फरवरी 2016) का आयोजन किया.

•    इस राष्ट्रीय सम्मेलन में दुनिया भर के 500 से अधिक होमियोपैथ चिकित्सक एवं शिक्षाविद ने भाग लिया. 
•    देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनतम परिवारों को सुविधाजनक एवं किफायती गुणवत्तागपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिकल्पित नीतियों में से एक के रूप में होमियोपैथी की भूमिका को बढ़ाने की घोषणा.
•    शिक्षा, अनुसंधान, दवा विकास एवं आपूर्ति जैसे अहम क्षेत्रों को विकसित करने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा भारतीय होमियोपैथी चिकित्सा को आगे लाने की घोषणा.

69वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स की घोषणा

15-FEB-2016

69वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा) की 14 फरवरी 2016 को घोषणा की गयी. पुरस्कार सम्मान समारोह लंदन स्थित रॉयल ऑपेरा हाउस में आयोजित किया गया.

यह पुरस्कार वर्ष 2015 में ब्रिटिश एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए दिए गये. यह पुरस्कार वर्ष 2015 में लम्बी अवधि एवं लघु अवधि की उन चयनित फिल्मों को दिया गया जिन्हें वर्ष 2015 में ब्रिटेन में प्रदर्शित किया गया.

स्टीफन फ्राई एवं गुगु एमबथा-रॉ द्वारा 8 जनवरी 2016 को नामांकन की घोषणा की गयी.

लिओनार्दो डी कैपरियो द्वारा अभिनीत फिल्म ‘द रेवेनेंट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. ‘ब्रुकलिन’ को आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म चुना गया जबकि ‘इनसाइड आउट’ को सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन फिल्म पुरस्कार दिया गया. ‘एमी’ को सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री का ख़िताब प्राप्त हुआ.

विजेताओंकीसूची

पुरस्कार

विजेता

सर्वश्रेष्ठ फिल्म

द रेवेनेंट

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म

ब्रुकलिन

एडाप्टेड स्क्रीनप्ले

द बिग शॉर्ट

ओरिजनल स्क्रीनप्ले

स्पॉटलाइट

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

लिओनार्दो डी कैपरियो (द रेवेनेंट)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

ब्री लार्सन (रूम)

सहायक कलाकार अभिनेता

मार्क रिलांस (ब्रिज ऑफ़ स्पाइस)

सहायक कलाकार अभिनेत्री

केट विंसलेट (स्टीव जॉब्स)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

अलेजेंद्रो जी इनारीतू (द रेवेनेंट)

आउटस्टैंडिंग पदार्पण

नाजी अबू नोवार (लेखक/निर्देशक) रुपर्ट लॉयड (प्रोड्यूसर)

एनीमेशन फिल्म

इनसाइड आउट

ब्रिटिश लघु एनीमेशन

एडमंड

ब्रिटिश लघु फिल्म

ऑपरेटर

छायांकन

द रेवेनेंट

कॉस्टयूम डिजाइन

मैड मैक्स : फ्यूरी रोड

डॉक्यूमेंट्री

एमी

ईई राइजिंग स्टार

जॉन बोयेगा

एडिटिंग

मैड मैक्स : फ्यूरी रोड

इंग्लिश भाषा से भिन्न फिल्म

वाइल्ड टेल्स

मेक-अप

मैड मैक्स : फ्यूरी रोड

मूल संगीत

द हेटफुल ऐट

प्रोडक्शन डिजाइन

मैड मैक्स : फ्यूरी रोड

साउंड

द रेवेनेंट

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स

स्टार वॉर्स : द फोर्स अवेकेन्स

  ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित साहित्यकार ओ एन वी कुरुप का निधन

15-FEB-2016

ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध मलयाली कवि और गीतकार ओ एन वी कुरुप का 13 फरवरी 2016 को निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. उनका निधन तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में हुआ.

एनवीकुरुप

•    भारतीय साहित्य में बहुमूल्य योगदान देने वाले कुरुप का जन्म 27 मई 1931 को केरल में हुआ था.
•    ओट्टपलक्कल नम्पियाटिक्कल वेलु कुरुप, ओ.एन.वी. कुरुप के नाम से अधिक जाने जाते हैं. 
•    उन्हें वर्ष 2007 के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया जो भारत का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है.
•    उन्हें 1998 में पद्मश्री तथा 2011 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 1989 में फिल्म वैशाली के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीतकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.
•    उनके परिवार में पत्नी सरोजिनी तथा बेटा राजीवन और बेटी मायादेवी हैं.

भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्वेंटी-20 श्रृंखला जीती

15-FEB-2016

भारत ने 14 फरवरी 2016 को विशाखापत्तनम में खेले गये तीसरे और निर्णायक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को हराकर 2-1 से श्रृंखला जीती.

इस मैच में श्रीलंका की टीम 18 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई जो उसका टी-20 में न्यूनतम स्कोर है. भारत ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 46 और अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत-श्रीलंकाश्रृंखला

पहलामैच– पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाये. इसके बाद श्रीलंका ने 10 ओवर में पांच विकेट पर 105 बनाकर मैच जीता.

दूसरामैच– रांची में खेले गये इस मैच में भारत ने 196 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 127 रन बना पायी, भारत ने यह मैच 69 रन से जीता.

तीसरामैच – विशाखापत्तनम में खेले गये इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 10 विकेट पर 82 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बनाकर मैच जीता. रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिये. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच एवं मैन ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया.

लाल सागर में हाइड्रॉयड पॉलिप्स की हरी प्रतिदीप्ति उत्सर्जन करने वाली नई प्रजातियों की खोज

15-FEB-2016

वैज्ञानिकों (जीवविज्ञानी) की अंतरराष्ट्रीय टीम ने लाल सागर में हाइड्रॉयड पॉलिप्स की हरी प्रतिदीप्ति उत्सर्जन करने वाली नई प्रजातियों की खोज की है. ये पॉलिप्स रात में गैसट्रोपोड नास्सारियस मारगरीटिफर के साथ मिलकर प्रकाश उत्सर्जित करते पाए गए थे.

ये हाइड्रॉयड पॉलिप्स जिन्हें हाइड्रोजोआ भी कहा जाता है (संभवतः जीनस साइटेइस की नई प्रजातियां है, जिनकी लंबाई 1.5 मिमी तक पहुंच जाती है), फारासान द्वीपसमूह (सउदी अरब, लाल सागर के दक्षिण में) की प्रवाल भित्तियों (कोरल रीफ्स) की जैव विविधता की जांच के दौरान पाए गए थे.

टीम में लोमोनोसोव मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी और रशियन एकेडमी ऑफ साइंसेस के शोधकर्ता शामिल थे. अध्ययन के नतीजे प्लोस वन में प्रकाशित हुए हैं.

अध्ययनकीमुख्यविशेषताएं

• पहली बार वैज्ञानिकों ने दिखाया कि शरीर के किसी खास हिस्से में चमक का स्थानीकरण समान रचना वाले जीवों की अलग– अलग प्रजातियों में भेद करने में मदद कर सकते हैं. 
• खोजी गईं नई प्रजातियां लघु कॉलोनियां बनाती है जिसे गैसट्रोपोड नास्सारियस मारगरीटिफर ( 20–35 मिमी, लंबाई में) के छोटी खालों और "प्रतिदिप्त लालटेन" के हारों से सजाती हैं जो हरे रंग की चमक बिखेरता है. 
• 518 nm के स्पेक्ट्रल पीक के साथ सघन हरी प्रतिदीप्ति साइटेइस पॉलिपस के हाइपोस्टोम में पाया गया, पिछली रिपोर्टों से विपरीत यह पॉलिप्स के निचले हिस्सों या हायड्रॉयड कॉलोनियों के अन्य स्थानों पर प्रतिदीप्ति की बात कहता है. 
•"प्रतिदीप्ति" मुश्किल से पहचानी जा सकने वाली प्रजातियों की तुरंत पहचान और पारिस्थितिकी लक्षणों के अध्ययन एवं हॉइड्रॉयड एवं उसके मेजबान– मोलस्का के वितरण में उपयोगी हो सकती है.

हरीप्रतिदीप्तिक्याहै ?

प्रतिदीप्ति प्रकाश रौशनी के तहत कुछ प्रोटीन या पिग्मेंट की एक चमक है जो रोशनी के आखिरमें लुप्त हो जाती है.

एंथ्रोजोआ कोरल और हाइड्रॉयड जेलीफिश में हरी प्रतिदीप्ति वाले प्रोटीन (जीएफपी) व्यापक रूप से पाए जाते हैं. ये कुछ लैंसेलेट्स (सेफालोकोरडाटा) और कॉम्बजेल्लिस (टेनोफोरा) में भी पाए जाते हैं.

वैज्ञानिक ओसामा शिमोमूरा ने पहली बार प्रख्यात जीएफपी से जेलीफिश एक्योरीया विक्टोरियो को अलग किया था जिसका बाद में कोशिकाओं में प्रोटीन वर्क के अध्ययन के लिए चमकीले मार्कर के तौर पर प्रायोगिक जीवविज्ञान में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था.

इस खोज के लिए ही 2008 में शिमोमूरा को मार्टिन कालफी और रोजर सीएन के साथ रसायनशास्त्र का नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था.

नासा के न्यू होराइजंस मिशन के तहत प्लूटो पर तैरती पहाड़ियों के साक्ष्य मिलें

15-FEB-2016

4 फरवरी 2016 को नासा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 14 जुलाई 2015 को नासा के न्यू होराइजंस मिशन ने प्लूटो पर नाइट्रोजन बर्फ के ग्लेशियर देखे जो अपने साथ कई अलग– थलग पहाड़ियां ले जा रहे थे. ये पानी बर्फ के टुकड़ों के जैसे दिख रहे थे.

चूंकि नाइट्रोजन– बहुल बर्फ पानी बर्फ के मुकाबले सघन होता है, इसलिए यह माना जा रहा है कि नयी मिली बर्फ की पहाड़ियां जमी हुई नाइट्रोजन के समुद्र में तैर रही हैं और पृथ्वी के आर्कटिक सागर के हिमखंडों जैसा दिख रही है. ये पहाड़ियां अकेले एक से कई मीलों या किलोमीटर में फैली हैं.

ये पहाड़ियां प्लूटो के आकर्षक और प्रचूर मात्रा में भूगर्भीय गतिविधि का एक और उदाहरण हैं. इनके बीहड़ उपरी भूभाग के टुकड़े और स्पूतनिक प्लैनम के पश्चिमी बॉर्डर पर बड़ी एवं पेचीदा पहाड़ियों के छोटे संस्करण होने की संभावना है.

बहती पहाड़ियों की जंजीरें ग्लेशियरों के प्रवाह पथ साथ– साथ बनाते जाते हैं. जब ये पहाड़ियां मध्य स्पूतनिक प्लैनम के सेलुलर इलाके में प्रवेश करती हैं तब वे नाइट्रोजन बर्फ की संवहनी गति के अधीन हो जाती हैं और कोशिकाओं के किनारों पर धकेल दी जाती हैं जहां पहाड़ियां 12 मील तक समूहों में इक्ट्ठा हो जाती है.

चित्र के उत्तरी छोर पर विशेषता को अनौपचारिक रूप से चैलेंजर कोल्स नाम दिया गया है. खो चुके अंतरिक्ष यान चैलेंजर के चालक दल का सम्मान करते दिखते हैं और इन पहाड़ियों का बड़ा समूह देखने को मिलता है, यह 37 गुना 22 मील या 60 गुना 35 किलोमीटर का दिखता है.

यह विशेषता सेलुलर क्षेत्र से दूर उपरी भूभाग की सीमा के नजदीक स्थित है और एक ऐसे स्थान का प्रतिनिधित्व करता है जहां नाइट्रोजन बर्फ के खास तौर पर उथले होने की वजह से पहाड़ियां किनारे पर पहुंची हुई दिखती हैं.

यह चित्र न्यू होराइजंस के मल्टीस्पेक्ट्रल विजिबल इमेजिंग कैमरा (एमवीआईसी) उपकरण से लिया गया था और इसका माप 500 किमी से थोड़ा लंबा और करीब 340 किमी चौड़ा है.

यह प्लूटो से करीब 16000 किलोमीटर की दूरी की रेंज और 14 जुलाई 2015 को प्लूटो पर न्यू होराइजंस के निकटमत बिन्दु पर पहुंचने से करीब 12 मिनट पहले लिया गया था.

विमानन पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा विमानन उद्योग के लिए बाध्यकारी कार्बन उत्सर्जन मानकों का प्रस्ताव

15-FEB-2016

संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (आईसीएओ) की विमानन पर्यावरण संरक्षण समिति (सीएईपी) ने 8 फरवरी 2016 को विमानन उद्योग के लिए बाध्यकारी कार्बन उत्सर्जन मानकों का प्रस्ताव पेश किया. इस प्रकार इसने आईओसीए शासी परिषद द्वारा इसे अपनाए जाने के लिए रास्ता साफ किया.

सीएईपी ने सुनिश्चित किया कि वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय विमानन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी आकार और प्रकार वाले विमानों को मानकों के प्रस्ताव के समय कवर किया जाएगा और इसमें व्यापक रूप से सभी तकनीकी व्यवहार्यता, उत्सर्जन में कमी की क्षमता और लागत पर विचार किया जाएगा.

कार्बनउत्सर्जनमानकों (सीईएसपरसीएईपीकी

सिफारिशें

• नई CO2 मानक न सिर्फ 2020 के नए विमान टाइप डिजाइनों पर लागू होगा बल्कि यह 2023 से वर्तमान में जिस प्रकार के विमानों का उत्पादन चल रहा है उन पर भी लागू होगा. 
• विमानों के उत्पादन के लिए मानकों का पालन नहीं करने वालों के लिए 2028 की कट–ऑफ तारीख की भी सिफारिश की गई थी. 
• अपने वर्तमान स्वरूप में मानक मानता है कि समान CO2 कटौती संभव प्रौद्योगिकी नवाचारों की सीमा से उत्पन्न हो रहा है चाहे वह संरचनात्मक हो या

वायुगतिकयाप्रणोदन– आधारित.

• प्रस्तावित वैश्विक मानक खासतौर पर उन स्थानों पर जहां सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा– बड़े विमानों के लिए सख्त हैं. 
• 60टन से अधिक वजन उठाने वाले विमानों का संचालन अंतरराष्ट्रीय विमानन उत्सर्जन में 90% से अधिका का योगदान करता है. 
• इनकी पहुंच उत्सर्जन कम करने वाले प्रौद्योगिकियों जिसे मानक मान्यता प्रदान करता है, के व्यापक रेंज तक भी है.

प्रस्तावितकार्बनउत्सर्जनमानकोंकालक्ष्य

इस प्रक्रिया का अंतिम लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जब अगली पीढी के विमान सेवा क्षेत्र में प्रवेश करें तो अंतरराष्ट्रीय CO2 उत्सर्जन में जरूर कमी आए. वर्तमान में विमानन क्षेत्र दुनिया के वार्षिक CO2 उत्सर्जन में 2 प्रतिशत से थोड़ा अधिक का योगदान कर रहा है.

अनुमान के अनुसार 2030 तक वैश्विक यात्रियों और उड़ानों की संख्या दुगनी हो जाएगी जिन्हें जिम्मेदारी और टिकाऊ तरीके से प्रबंधित किया जाना चाहिए.

अंतरराष्ट्रीयनागरविमाननसंगठन (आईसीएओके

बारेमें

• यह संयुक्त राष्ट्र की विशेष एंजेसी है जिसकी स्थापना 1944 में अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन सम्मेलन (शिकागो सम्मेलन) के प्रशासन और शासन के प्रबंध के लिए की गई थी.
• यह सुरक्षित, प्रभावी, आर्थिक रूप से स्थायी और पर्यावरण के लिहाज से जिम्मेदार नागरिक उड्डयन क्षेत्र के समर्थन से अंतरराष्ट्री नागर विमानन मानकों और अनुशंसित प्रथाओं (एसएआरपी) एवं नीतियों पर आम सहमति के लिए सम्मेलन के 191 सदस्य देशों और उद्योग समूहों के साथ काम करता.

भारतीय विमानन सुरक्षा तकनीकी सहायता हेतु डीजीसीए ने यूएसटीडीए के साथ समझौता किया

15-FEB-2016

9 फरवरी 2016 को भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और यूनाइटेड स्टेट्स टेक्निकल डेवलपमेंट एजेंसी (यूएसटीडीए) ने भारतीय विमानन सुरक्षा तकनीकी सहायता के दूसरे चरण के लिए अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किया.

परियोजना के दूसरे चरण का उद्देश्य IASA श्रेणी 1 की बहाली के लिए 2014 में शुरु किए गए प्रयासों को जारी रखना और संचालन, उड़ान योग्यता और लाइसेंस के क्षेत्र में प्रणालीगत सुधार लाना है. यह सामान्य विमानन और व्यापार विमानन के घटकों को भी शामिल करेगा.

पृष्ठभूमि

• अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) ने 2012 में किए गए अपने ऑडिट में भारतीय विमानन के बारे में कुछ सुरक्षा चिंताएं जाहिर की थीं. इसके बाद सितंबर 2013 में अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एक अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा आकलन (IASA) और दिसंबर 2013 में इसकी समीक्षा की. 
• जनवरी 2014 में भारत को श्रेणी 2 की रेटिंग दी गई. 
• मार्च 2014 में यूनाइटेड स्टेट्स टेक्निकल डेवलपमेंट एजेंसी (यूएसटीडीए) और एफएए मिलकर  डीजीसीए के पास आए और एफएए आईएएसए के जांच परिणामों को संबोधित करने  और भारत को फिर से श्रेणी 1 का दर्जा दिलाने के लिए यूएसटीडीए अनुदान समझौते के तहत मदद की पेशकश की. 
• इस अनुदान समझौते के तहत अमेरिकी ठेकेदार 'द विक्स ग्रुप (टीडब्ल्यूजी)' ने डीजीसीए की जांच निष्कर्षों को संबोधित करने में सहायता की और दिसंबर 2014 में एफएए द्वारा पुनर्मूल्यांकन के लिए तैयार किया. 
• मार्च 2015 में इस पुनर्मूल्यांकन और फॉलो– अप दौरे के आधार पर अप्रैल 2015 में भारत को फिर से श्रेणी 1 का दर्जा  दे दिया गया.

करेंट अफेयर्स  16 फरवरी 2016

16-FEB-2016

इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के तहत जिसे इनफ़ोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किया गया -प्रोफेसरउमेशवाघमर
वह व्यक्ति जिसे प्रोफेसर दिनेश सिंह के स्थान पर 15 फरवरी 2016 को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया - योगेशकुमारत्यागी
भारत एवं सेशेल्स के बीच आयोजित किये गये सातवें सैनिक युद्धाभ्यास का नाम -लामिती-2016
14 फरवरी 2016 को अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब जीतने वाले डोमिनिक थीम द्वारा अब तक जीते गए किताबों की संख्या - चार
दो भारतीय खिलाड़ी जौना मुरमू एवं रंजीत नायक जिसे सरकारी योजना में शामिल किया गया- टारगेटओलंपिकपोडियमयोजना
13 फरवरी 2016 को मनाये गये विश्व रेडियो दिवस का विषय –आपातकालएवंआपदाकेसमयरेडियो
बारहवें दक्षिण एशियाई खेलों में 14 फरवरी 2016 को भारतीय महिला फुटबाल टीम ने जिस देश की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता – नेपाल
केंद्र सरकार ने जिस सेक्टर के लिए 15 फरवरी 2016 को पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी कर इसके तहत कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी 20 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया - कैपिटलगुड्ससेक्टर
इजरायल के प्रधानमंत्री जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में 15 फरवरी 2016 को 19 माह की जेल की सजा मिली- एहुदओल्मर्ट
फेसबुक के माध्यम से छोटे कारोबारियों और व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने के लिए 16 फरवरी 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिस कार्यक्रम को शुरू किया गया -बूस्टयोरबिजनेसइनीशिएटिव
भारत ने 16 फरवरी को चांदीपुर परीक्षण केंद्र से जिस मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया -पृथ्वी 2
उस संस्था का नाम जिसने 15 फरवरी 2016 को बिक्री पेशकश के लिये अग्रिम नोटिस अवधि कम करके एक दिन करने का निर्णय लिया - बाजारनियामकसेबी
मॉन्सटर इंडिया द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार देश में सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरियां जिस  क्षेत्र में पायी गयीं-सूचनाप्रौद्योगिकी
प्रतिष्ठित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 का आयोजन भारत के जिस शहर में किया जायेगा -इंदौर
दक्षिण एशियाई खेलों में 16 फरवरी 2016 को भारतीय कबड्डी टीम ने जिस देश की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता –पाकिस्तान
12वें दक्षिण एशियाई खेलों में  जूडो में भारत और पाकिस्‍तान  ने जितने  स्‍वर्ण पदक जीते-चार-चार
उद्यम नई दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने कोलकाता स्थित इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस (आईएसीएस) ‍‍के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्‍ताक्षर किये.इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्‍य - प्रौद्योगिकियों/बौद्धिकसंपदाओंकावाणिज्यीकरणकरना

सुप्रीम कोर्ट ने सेना में पदोन्नति के कमान्ड एग्जिट

मॉडल को बरकरार रखा

16-FEB-2016

15 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के पदोन्नति के कमान्ड एग्जिट मॉडल को बरकरार रखने का फैसला सुनाया. 2009 के सीईएम का उद्देश्य वाहिनी और ब्रिगेड के कमांडरों की उम्र कम करने के साथ– साथ सैन्य अधिकारियों के करिअर से जुड़े विषयों में सुधार करना है.

सीईएम को बरकरार रखते हुए जस्टिस टीएस ठाकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ की सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने पदोन्नति के लिए योग्य अधिकारियों को समायोजित करने के लिए केंद्र सरकार को कर्नल के 141 अतिरिक्त पद बनाने का निर्देश दिया.

सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने सैन्य सेवा अधिकारियों के लाभ में विस्तार की याचिका ठुकरा दी.

खंडपीठ ने कहा कि सीएमई का इरादा सेना को अधिक कुशल एवं स्थितियों से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार करना है, इसलिए इस विषय में कुछ भी अनुचित, अविवेकपूर्ण या अन्यायपूर्ण नहीं है.

एएफटीकामार्च 2015 काआदेश

खंडपीठ ने यह फैसला सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) के 2 मार्च 2015 के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान दिया.

एएफटी ने अपने मार्च 2015 के आदेश में कहा था कि कर्नलों (या सीईएम) के लिए 2009 पदोन्नति नीति भेदभावपूर्ण है क्योंकि यह संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करती है और यह अन्य सैन्य एवं सेवाओं के अधिकारियों की तुलना में वाहिनी और तोपखाना अधिकारियों के पक्ष में है.

क्याहैमामला?

मामला 2001 में गठित अजय विक्रम सिंह समिति (एवीएससी) की सिफारिशों पर आधारित है. इस समिति ने 2004 में अपनी रिपोर्ट जमा की थी.

एवीएससी की सिफारिशों के आधार पर कर्नल के पद के  लिए पहले चरण में 2005 से 2008 के बीच 750 रिक्तियां 'यथानुपात आधार' पर उनकी क्षमताओं पर वितरित की गईं.

2009 में बाकी बचीं 734 रिक्तियां नई सीईएम नीति के तहत वितरित की गईं, सेना मुख्यालय ने इसके लिए सरकार से मंजूरी नहीं ली थी और इसकी वजह से वाहिनी के 441 और  तोपखाना के 186 का घेराव हुआ.

चूंकि सेना तीन रुपों – सशस्त्र सेना (कॉम्बैट आर्म्स), सशस्त्र सहायता सेना (कॉम्बैट सपोर्ट आर्म्स) और सेवाएं (सर्विसेस), से बनी है, लेकिन सेवाओं के लिए अतिरिक्त पद नहीं बनाए जाने के कारण 30 अधिकारियों ने एएफटी में सीईएम नीति को चुनौती दी थी.

एएफटी के मार्च 2015 में दिए आदेश पर केंद्र सरकार द्वारा दायर याचिका की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी.

अजयविक्रमसिंहसमिति (एवीएससी)

वर्ष 2000 में के सुब्रमण्यम की अध्यक्षा में गठित कारगिल समीक्षा समिति की रिपोर्ट के आधार पर 2001 में भूतपूर्व रक्षा सचिव अजय विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक पैनल बनाया गया था.

इसकी स्थापना दो मुख्य उद्दश्यों के साथ सेना पदोन्नति नीति के मुद्दे पर गौर करने के लिए किया गया था. ये उद्देश्य थे– वाहिनी और ब्रिगेड कमांडरों के उम्र में कमी के साथ– साथ सैन्य अधिकारियों के करिअर संबंधी महत्वाकांक्षाओं में सुधार.

एवीएससीनेनिम्नलिखितसिफारिशेंकीथी


•    अन्य बलों में अल्प–कालिक प्रतिनियुक्ति की अनुमति और मध्यम स्तर पर ठहराव को कम करने के लिए इसे 'पील ऑफ' फैक्टर कहना. 
•    कर्नल की उम्र 36 से 37 वर्ष जबकि ब्रिगेडियर की उम्र 44 से 45 वर्ष होनी चाहिए. 
•    इसने 'कमांड–एंड–एग्जिट' पॉलिसी की सिफारिश की थी जिसके अनुसार कर्नल दो से तीन वर्षों तक वाहिनी के कमांडर की तरह काम करेंगे और जैसे ही वे 40 वर्ष के होंगे पद के गैर–कमांड पद चले जाएंगे. 
•    उम्र को कम कर 37 वर्ष करना, समिति ने कर्नलों के लिए अतिरिक्त पद बनाने की सिफारिश की थी. 
•    पाया गया था कि भारतीय सेना इस्राइल, अमेरिका, रूस और पाकिस्तान की सेनाओं के मुकाबले उम्रदराज है.

पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर से सफल परीक्षण

16-FEB-2016

भारत ने 16 फरवरी 2016 को चांदीपुर (ओडिशा) के परीक्षण केंद्र से पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया.

पृथ्वी-2 मिसाइलसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•    पृथ्वी 2 मिसाइल की 350 मारक क्षमता किलोमीटर है.
•    पृथ्वी 2 मिसाइल देश में निर्मित मिसाइल है. 
•    यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है.
•    पृथ्वी 2 मिसाइल को एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया. 
•    सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल दो लिक्विड प्रपल्शन इंजन से चलती है.
•    पृथ्वी 2 मिसाइल को वर्ष 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. 

•    यह पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने 'इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम' के तहत तैयार किया था.

12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय महिला फुटबाल टीम ने नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता

16-FEB-2016

शिलांग में आयोजित 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में 14 फरवरी 2016 को भारतीय महिला फुटबाल टीम ने नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय महिला फुटबाल टीम ने शिलांग के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में नेपाल को 4-0 से हराकर 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का फुटबाल खिताब जीता.

मुख्यतथ्य:

•    भारत के लिए कमला देवी ने दो गोल किए जबकि बाला देवी,आशालता देवी ने एक-एक गोल किया. 
•    मैच का पहला गोल कमला ने 31वें मिनट में किया. इसके बाद 55वें मिनट में एक और गोल करते हुए कमला ने भारत को 2-0 से आगे कर दिया.
•    बाला देवी ने इसके बाद 71वें मिनट में गोल कर स्कोर भारत के पक्ष में 3-0 कर दिया.
•    मैच का अंतिम गोल 79वें मिनट में आशालता ने किया. 
•    इस मैच के साथ ही भारत की शीर्ष महिला फुटबालर बेमबेम देवी के अंतर्राष्ट्रीय करियर का समापन हो गया.

विश्व रेडियो दिवस मनाया गया

16-FEB-2016

13 फरवरी : विश्वरेडियोदिवस
विश्व भर में 13 फरवरी 2016 को विश्व रेडियो दिवस मनाया गया, इसका विषय था – आपातकाल एवं आपदा के समय रेडियो.

यह दिवस मनाते हुए पूरे भारत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें रेडियो की प्रासंगिकता पर बल दिया गया.

ओडिशा में दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय रेडियो मेला-2016 का भुवनेश्वर में आयोजन किया गया.

विश्वरेडियोदिवस

•    यूनेस्को प्रतिवर्ष विभिन्न ब्रॉडकास्टर्स, संस्थाओं एवं समुदायों के साथ मिलकर विश्व भर में इसका आयोजन करती है.
•    यह दिवस अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है जिसमे रेडियो को सूचना और संचार के माध्यम के अतिरिक्त इसका दूरस्थ क्षेत्रों में महत्व भी बताया जाता है.
•    यूनेस्को ने 3 नवम्बर 2011 को यूनेस्को के 36 वर्ष पूरे होने पर 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाये जाने की घोषणा की. पहला विश्व रेडियो दिवस वर्ष 2012 में मनाया गया.
•    इसका आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्ष 1946 में पहले ब्रॉडकास्ट को भी याद करते हुए किया जाता है.
•    13 फरवरी 1946 को संयुक्त राष्ट्र के रेडियो ने पहली ट्रांसमिशन आरंभ की.
•    वर्ष 2015 में विश्व रेडियो दिवस का विषय था युवा एवं रेडियो.

इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट को भ्रष्टाचार के मामले में 19 माह की जेल

16-FEB-2016

इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट को भ्रष्टाचार के मामले में 15 फरवरी 2016 को 19 माह की जेल की सजा मिली. एहुद ओल्मर्ट पर रिश्वतखोरी और न्याय प्रक्रिया में बाधा पैदा करने के आरोप है. ओल्मर्ट जेल जाने वाले इजरायल के पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं.

पृष्ठभूमि:

जेरूसलम का महापौर रहने के दौरान रिश्वतखोरी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद ओल्मर्ट को वर्ष 2014 में छह साल जेल की सजा सुनाई गई थी. दिसंबर 2015 में इस सजा को घटाकर 18 महीने कर दी गई थी.

विदित हो कि वर्ष 2006 से 2009 के दौरान ओल्मर्ट इजरायल के प्रधानमंत्री थे. जेरूसलम का महापौर रहते हुए उन्हें एक रियल एस्टेट डेवलपर से मार्च 2014 में लाखों शेकेल (इजरायली मुद्रा) लेने का दोषी पाया गया था.

केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली बार

राष्ट्रीय नीति जारी की

16-FEB-2016

केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए 15 फरवरी 2016 को पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी की. केंद्र सरकार की ओर से भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने मुंबई में आयोजित ‘मेक इन इंडिया’ समारोह में इसकी घोषणा की.

संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य:

•    कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए जारी राष्ट्रीय नीति में वर्ष 2025 तक अतिरिक्त दो करोड़ दस लाख रोजगार सृजन की परिकल्पना की गई है.
•    इस दौरान कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी बढ़ाकर 20 फीसद करने का लक्ष्य निर्धारित गया है. वर्तमान में अभी यह 12 फीसद है.
•    कैपिटल गुड्स नीति का मकसद ऐसी व्यवस्था को तैयार करना है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी हो. 
•    इसके जरिये वर्ष 2025 तक 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के उत्पादन को हासिल करने का लक्ष्य है. वर्तमान में यह 2.3 लाख करोड़ रुपये है.

डोमिनिक थीम ने एटीपी अर्जेंटीना ख़िताब जीता

16-FEB-2016

विश्व के नंबर-19 खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने 14 फरवरी 2016 को स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को हराकर अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब जीता.

उन्होंने निकोलस को 7-6 (2), 3-6, 7-6 (4) से हराकर यह खिताब अपने नाम किया. यह उनका 2016 का पहला और करियर का चौथा खिताब है.

थीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में राफेल नडाल को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश प्राप्त किया था.

डोमिनिकथीम

•    वे ऑस्ट्रियन टेनिस खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने 10 अगस्त 2015 को विश्व के 18वें नंबर पर जगह बनाई.
•    वे टॉप 20 एवं टॉप 30 में विश्व के सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने अपने करियर का पहला ख़िताब फ़्रांस में अर्जेंटीना के लियोनार्दो मायेर को हराकर जीता.

एटीपीब्यूनसआयर्स


•    एटीपी ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में पुरुष टेनिस खिलाड़ियों के लिए वार्षिक टेनिस प्रतियोगिता है.
•    यह टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर 250 सीरीज प्रतियोगिता का भाग है.
•    यह क्ले कोर्ट में 5500 दर्शकों वाले लॉन टेनिस क्लब में आयोजित किया जाता है.
•    इसमें पुरुष एकल एवं युगल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं.
•    वर्ष 1970 से 1989 तक यह ग्रां प्री टेनिस सर्किट एवं 1970-71 में ग्रां प्री सुपर सीरीज़ का भाग बना.
•    इससे पहले इसे साउथ अमेरिकन इंटरनेशनल चैंपियनशिप, साउथ अमेरिकन ओपन, कोपा एटी एंड टी एवं कोपा टेलमेक्स के नाम से जाना जाता था.
•    राफेल नडाल वर्ष 2015 के एटीपी ब्यूनस आयर्स (एकल) के विजेता थे.

जौना मुरमू एवं रंजीत नायक टारगेट ओलंपिक पोडियम

योजना में शामिल

16-FEB-2016

भारत के दो प्रमुख खिलाड़ी जौना मुरमू एवं तीरंदाज़ रंजीत नायक को 15 फरवरी 2016 को टारगेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी) योजना में शामिल किया गया. इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 के खेलों एवं 2020 के ओलंपिक खेलों के लिए की गयी.
जौना मुरमू तेज़ धावक हैं जबकि रंजीत तीरंदाज़ हैं. इन दोनों का चयन युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा किया गया.

टारगेटओलंपिकपोडियम (टीओपीयोजना

यह योजना राष्ट्रीय खेल विकास कोष द्वारा पोषित है जिसका उद्देश्य वर्ष 2016 में आयोजित होने वाले खेलों एवं 2020 के ओलंपिक खेलों में पदक जीतना है.

इसके अंतर्गत एथलेटिक्स, तीरंदाज़ी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती, शूटिंग एवं याचिंग शामिल हैं. चयनित खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता, खेल प्रशिक्षण एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी.

सातवां भारत-सेशेल्स संयुक्त सैन्य अभ्यास लामिती-2016 सेशेल्स में आरंभ

16-FEB-2016

भारत एवं सेशेल्स के मध्य आयोजित किया जाने वाला सातवां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास, लामिती 2016, सेशेल्स में भारतीय सेना एवं सेशेल्स पीपल्स डिफेंस फोर्सेज़ के मध्य 15 फरवरी 2016 को आरंभ किया गया.

दो सप्ताह तक चलने वाला यह युद्धाभ्यास 28 फरवरी तक चलेगा, इसका आयोजन सेशेल्स में सेशेल्स डिफेंस एकैडमी (एसडीए), विक्टोरिया में आयोजित किया गया

युद्धाभ्यासकेमुख्यबिंदु

•  लामिती का स्थानीय भाषा में अर्थ है मित्रता, इसके द्वारा दोनों देशों की सेनाओं के मध्य बेहतर पारस्परिक संबंध स्थापित किये जायेंगे.
•    लामिती 2016 सातवां संयुक्त अभ्यास है, पहला अभ्यास 2001 में आरंभ किया गया था.
•    वर्ष 2016 के युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की एक टुकड़ी एवं स्पेशल फोर्सेज के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
•    सेशेल्स की सेना की ओर से 20 सैनिक ज़ार (स्पेशल फोर्सेज) एवं 32 सेशेल्स इन्फेंट्री से शामिल होंगे.
•    इस अभ्यास के समापन में दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.

  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन्फोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किये

16-FEB-2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 13 फरवरी 2016 को छह विजेताओं को इन्फोसिस पुरस्कार 2015 प्रदान किये. पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता हैं, प्रोफेसर उमेश वाघमरे, प्रोफेसर जोनार्डन गनेरी, डॉ अमित शर्मा, प्रोफेसर महन एमजे, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार एवं डॉ श्रीनाथ राघवन.

विजेता

इंजीनियरिंगएवंकंप्यूटरसाइंसश्रेणीकेविजेता : प्रोफेसर उमेश वाघमरे, सैद्धांतिक विज्ञान यूनिट, जवाहरलाल नेहरु सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर), बंगलुरु.

उन्हें टोपोलॉजिकल इंसुलेटर, फेरोलेट्रिक्स, मल्टीफेरोइक्स एवं ग्राफिन के विशिष्ट गुणों के लिए जिम्मेदार सूक्ष्म तंत्र के सिद्धांतों पर अपने विशिष्ट प्रयोग हेतु सम्मानित किया गया.

मानविकी: यह पुरस्कार जोनार्डन गनेरी को दिया गया. वे ग्लोबल नेटवर्क प्रोफेसर ऑफ़ फिलोसोफी, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, डिपार्टमेंट ऑफ़ फिलोसोफी, किंग्स कॉलेज लंदन से जुड़े हैं.

उन्हें भारतीय दर्शन पर रिसर्च तथा भारतीय एवं यूनानी परपराओं के बीच विरोधाभास पर प्रकाश डालने एवं उनके द्वारा विश्लेषणात्मक व्याख्या के कारण उन्हें सम्मानित किया गया.

लाइफसाइंसेज: डॉ अमित शर्मा, समूह के नेता, संरचनात्मक और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी ग्रुप, जेनेटिक इंजीनियरिंग और जैव प्रौद्योगिकी के लिए इंटरनेशनल सेंटर (आईसीजीईबी), नई दिल्ली ने यह पुरस्कार जीता.

उन्हें मलेरिया परजीवी के रोगजनन जीव विज्ञान में शामिल मुख्य प्रोटीन की आणविक संरचना का गूढ़ अध्ययन एवं योगदान हेतु सम्मानित किया गया.

गणितीयविज्ञान: प्रो एमजे महन, टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान, मुंबई में गणित के प्रोफेसर, ने यह पुरस्कार जीता.

उन्हें जटिल मैनिफोल्ड्स के अध्ययन एवं नए सिरे से मौलिक समूहों का अध्ययन करने तथा थर्सटन प्रोग्राम पर शोध करने हेतु सम्मानित किया गया.

शारीरिकविज्ञान: प्रो जी रविंद्र कुमार, परमाणु और परमाणु भौतिकी (स्नैप), टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर), मुंबई के विभाग में प्रोफेसर ने यह पुरस्कार जीता.

उन्हें उच्च तीव्रता वाले लेजर सम्बन्धी शोध के लिए भौतिक विज्ञान में उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया. उन्होंने पहली बार चुम्बकीय क्षेत्र एवं टेराहर्ट्स आवृत्ति ध्वनिक तरंगों की खोज के स्पष्ट सबूत प्रस्तुत किये.

सामाजिकविज्ञान: डॉ श्रीनाथ राघवन, वरिष्ठ फेलो, पॉलिसी रिसर्च, नई दिल्ली, ने यह पुरस्कार जीता.

उन्हें भारतीय सेना के इतिहास, अन्तरराष्ट्रीय राजनीति एवं सामरिक विश्लेषण पर विशेष अनुसंधान करने के कारण पुरस्कृत किया गया.

इन्फोसिसपुरस्कार
• इसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी एवं यह छह श्रेणियों में प्रदान किया जाता है.
• छह श्रेणियां हैं - इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान.
• इसे इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन के तहत प्रदान किया जाता है, यह एक गैर लाभकारी संस्था है जिसकी स्थापना फरवरी 2009 में हुई थी.
• प्रत्येक श्रेणी में दिए जाने वाले पुरस्कार में 65 लाख रुपये, 22 कैरेट स्वर्ण पदक एवं एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.

झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का रांची में शुभारंभ

16-FEB-2016

उत्तरी भारतीय राज्य झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का 15 फरवरी 2016 को रांची में शुभारंभ हुआ. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने रांची जिले के गेटलसूद गांव में इस पार्क का उद्घाटन किया.

संबंधितमुख्यतथ्य:

•    झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के विकास को गति देने के लिए मेसर्स झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का शुभारंभ हुआ.
•    यह मेगा फूड पार्क 51.50 एकड़ क्षेत्र में बना है और इस पर निर्माण परियोजना लागत 114.73 करोड़ रुपए आई है.
•    इस पार्क में बहु-स्तरीय शीत भंडारण, शुष्क माल गोदाम, सब्जियों के डिहाइड्रेशन लाइन, आधुनिक गुणवत्ता नियंत्रण और परीक्षण प्रयोगशाला सहित फलों और सब्जियों की प्रसंस्करण जैसी दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं.
•    इस परियोजना से किसानों को अपने उत्पादों की बेहतर कीमत तो मिलेगी ही, उनके उत्पाद कम-से-कम खराब होंगे. इसके अलावा, कृषिगत उत्पादों और उद्यमशीलता के व्यापक अवसर पैदा होने से राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा. इससे झारखंड के करीब 30 हजार किसानों को लाभ मिलगी.

सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज़ ट्रॉफ़ी जीती

16-FEB-2016

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने 15 फ़रवरी 2016 को सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज़ ट्रॉफ़ी ख़िताब जीतकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा.

महिला डबल्स मुकाबलों में ये उनकी लगातार 40वीं जीत है.
फ़ाइनल मुक़ाबलें में हिंगिस-मिर्ज़ा की जोड़ी ने रूस की वेरा डुशेवीना और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-1 से सिर्फ़ 1 घंटे के भीतर मात दी.

'सेंटीना' नाम से मशहूर सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जो़डी का साल 2016 में ये लगातार चौथी जीत है.
इससे पहले वो ब्रिसबेन ओपन, सिडनी ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं.
इस जोड़ी का यह चौथा खिताब है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 24 शहरों के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया

16-FEB-2016

फरवरी 2016 के पहले सप्ताह में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 24 शहरों के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एनएक्यूआई) जारी किया. रंग कोड और संख्यात्मक मान के साथ प्रकाशित एनएक्यूआई प्रत्येक शहर में प्रदूषण की तुलना करने में मदद करेगा. 

एनएक्यूआई का निर्धारण पार्टिकुलेट मैटर (पीएम 2.5 ठीक, श्वसनीय कण), सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), ओजोन (O3), अमोनिया(NH3) और शीशा (Pb) समेत उच्च प्रदूषकों की संद्रता के आधार पर किया जाता है.

मुख्यविशेषताएं

• उत्तर प्रदेश में बनारस और बिहार में मुजफ्फरपुर सूची में शीर्ष पर हैं और एक्यूआई मान 409 के साथ इन्हें जनवरी 2016 में वायु प्रदूषण के मामले में 'गंभीर' बताया गया है. 
• इनके बाद फरीदाबाद (399), पटना (388) और आगरा (372) आते हैं जो क्रमशः 3, 4 और 5वें स्थान पर हैं. 
• 362 अंकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली छठे स्थान पर है और इसे 'बहुत खराब' की रेटिंग मिली है. 
• दिसंबर 2015 में दिल्ली को 293 अंकों के साथ 'खराब' की रेटिंग मिली थी. इससे उपर सात भारतीय शहर थे और उन्हें 'बहुत खराब' की रेटिंग दी गई थी. वे शहर थे– आगरा (342), फरीदाबाद (345), कानपुर (347), लखनऊ (353), मुजफ्फरपुर (400), पटना (373) और  वाराणसी (366). 
• नवंबर 2015, 360 के अंक के साथ दिल्ली को तीसरा स्थान मिला था. 374 और 366 अंकों के साथ क्रमशः लखनउ और पटना शीर्ष दो स्थानों पर था. 
• सितंबर 2015 और अक्टूबर 2015 के महीने में वायु प्रदूषण चार्ट में दिल्ली शीर्ष पर थी. 

टिप्पणी


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर है. वास्तव में दिल्ली में वायु प्रदूषण डब्ल्यूएचओ के मानकों की तुलना में 12 गुना अधिक है. 

एनएक्यूआई यह बताता है कि लखनउ, फरीदाबाद, अहमदाबाद, कानपुर, आगरा और वाराणसी जैसे प्रमुख शहर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरे के निशान पर बना हुआ है– डब्ल्यूएचओ के मानकों की तुलना में 10 गुना अधिक वायु प्रदूषण वास्तव में राष्ट्रीय आपतकाल है. 

साल 2014 में, डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के 20 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची जारी की, इनमें से 13 शहर भारत के हैं. 

ग्लोबल बर्डेन ऑफ डीजिज रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण अनुमानतः देश का पांचवा सबसे घातक हत्यारा है. करीब छह लाख भारतीय प्रत्येक वर्ष वायु प्रदूषण की वजह से असमय मर जाते हैं. 

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए 1 जनवरी 2016 से 15 दिनों के लिए ऑड–ईवन योजना शुरु की थी और इसकी वजह से कुछ सुधार भी दिखे लेकिन अकेले यह योजना काफी नहीं है. मजबूत उपायों के अभाव में दिल्ली और भारत के अन्य प्रमुख शहरों से इस समस्या के जल्द दूर होने की संभावना नहीं दिखती.