15-16 January 2016 Hindi

एचयूएल का शुद्ध लाभ घटा

एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के 15 जनवरी 2016 को जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2015 को समाप्त तीसरी तिमाही में 22.42 प्रतिशत घटकर 971.40 करोड़ रुपये रह गया.

  • कंपनी ने वित्त वर्ष 2014-15 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में 1252.17 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.
  • कंपनी का कहना है कि उत्पाद शुल्क प्रोत्साहनों के समाप्त होने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट दर्ज की गई. एचयूएल ने बीएसई को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 3.21 प्रतिशत बढ़कर 7,822.86 करोड़ रुपये रही.
  • यह गत वर्ष की समान तिमाही में 7,579.18 करोड़ रुपये रही थी.

7.2 फीसदीबढ़ाऑपरेटिंगप्रॉफिट-

कंपनी के मुताबिक घरेलू कंज्यूमर बिजनेस में क्वार्टर के दौरान 3.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इस बिजनेस में एफएमसीजी और वाटर सेग्मेंट की आय शामिल है. दिसंबर में खत्म हुए क्वार्टर के दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 7.2 फीसदी बढ़कर 1348 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1258 करोड़ रुपए था.


अन्यआयमेंभीगिरावट-

अन्य आय में पिछले साल के मुकाबले 26 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली. दिसंबर क्वार्टर में अन्य आय 120 करोड़ रुपए से घटकर 94 करोड़ रुपए रह गई है. कंपनी के मुताबिक दिसंबर क्वार्टर के दौरान कंपनी ने मोसोंस ग्रुप से उनके दो ब्रैंड खरीदने का करार किया है.

फीसदीरहीवॉल्यूमग्रोथ-

दिसंबर क्वार्टर के दौरान कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 6 फीसदी रही. कंपनी के मुताबिक इस बार वॉल्यूम ग्रोथ पर कई बातों का असर देखने को मिला है. कंपनी के मुताबिक उन्होंने कमोडिटी में गिरावट का फायदा ग्राहकों को दे दिया गया जिसका वॉल्यूम पर असर पड़ा है.


नतीजोंकेबादशेयरमेंतेजगिरावट-

नतीजे आने के बाद एचयूएल के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली. नतीजों के बाद शेयर 6 फीसदी टूट कर 776 रुपए के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. शेयर फिलहाल 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर का एक साल का न्यूनतम स्तर शेयर का एक साल का न्यूनतम स्तर 769 और उच्चतम स्तर 981 है.

उद्देश्य रेलवे इंजीनियरिंग ट्रैक, कार्य और अन्य नामक पुस्तक का तृतीय संस्करण का विमोचन किया

15-JAN-2016

उद्देश्यरेलवेइंजीनियरिंगट्रैककार्यऔरअन्य : एमएमअग्रवाल
रेल राज्य मंत्री (राज्यमंत्री) मनोज सिन्हा ने 14 जनवरी 2016 को नई दिल्ली में उद्देश्य रेलवे इंजीनियरिंग ट्रैक, कार्य और अन्य नामक पुस्तक का विमोचन किया. पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर एमएम अग्रवाल हैं.

पुस्तक की विशेषताएँ-

• पुस्तक के संशोधित और वृहत तृतीय संस्करण में 37 से अद्यतन अध्याय हैं  जिनमे रेलवे इंजीनियरिंग के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर किया गया है.

• यह मूल रूप से 2007 में लिखी गयी. भारतीय रेल में रेलवे ट्रैक प्रणाली के विशेष संदर्भ में पुस्तक में रेलवे के नवीनतम तकनीकी विकास को शामिल करने के लिए दो बार संशोधित किया गया है.

• पुस्तक रेलवे में कार्यरत सभी पेशेवरों के लिए लिखी गयी है चाहे वे फील्ड में कार्यरत हों या कार्यालय में. पुस्तक में सिविल इंजीनियरिंग के लगभग सभी पहलुओं को शामिल किया गया है. जिनमे ट्रैक, पुल, और एस एंड टी, रोलिंग स्टॉक, बजट के पूर्व अनुमान और वित्त मामलों आदि जैसे विषयों को संबद्ध किया गया है.

इस पुस्तक को रेलवे के सभी इंजीनियर्स/ पेशेवरों द्वारा संरक्षण और रेलवे इंजीनियरिंग के सभी पहलुओं पर अपने दैनिक काम में बहुत अच्छी तरह से प्रयोग किया जाता है. पुस्तक का प्रयोग लगभग सभी समस्याओं के समाधान के रूप में किया जाता है.

• पुस्तक का नवीनतम संस्करण हाई स्पीड रेलवे, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, मेट्रो रेलवे, ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम और ट्रैक मानक, ट्रैक रखरखाव, ट्रैक आधुनिकीकरण, रेलवे के बारे में मौजूदा जानकारी के साथ-साथ भारतीय रेलवे में वर्क्स इंजीनियरिंग, ब्रिज इंजीनियरिंग और आधुनिक संकेतन तकनीक के  नए घटनाक्रम के बारे में जानकारी देता है.

• इस संशोधित संस्करण में बहुत सी नई विशेषताएं जैसे इस्पात चैनल स्लीपरों पंखे के आकार की कंक्रीट स्लीपरों और उनकी बिछाने की तकनीकी, नवीनतम ट्रैक मशीन, गतिशील टैमपिंग एक्सप्रेस और 4/9 एक्स टैमपिंग मशीनों की  कई नई जानकारियाँ इसमे समाहित की गयीं है.

एमएम अग्रवाल के बारे में-


• वह एक प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर और लेखक हैं.
• उन्होंने 33 साल तक भारतीय रेल की सेवा की है और मुख्य अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
• उन्होंने पिछले 40 वर्षों में रेलवे इंजीनियरिंग के विभिन्न पहलुओं पर आधुनिक तकनीकी युक्त सात पुस्तकें लिखी हैं और वे नियमित रूप से अपडेट हो रही है.
• उनके द्वारा लिखित पुस्तकों में भारतीय रेलवे ट्रैक डिजाइन, निर्माण और रखरखाव, रेलवे वर्क्स इंजीनियरिंग डिजाइन, भारतीय रेलवे सुरक्षा- रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अंतिम लक्ष्य, रेल पथ परिचय (हिन्दी), और निर्माण एवं पुल, रेलवे इंजीनियरिंग हैं. 
• भारत सरकार ने उन्हें 1973 में भारतीय रेलवे ट्रैक के आधुनिकीकरण और विशेष कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (रेल मंत्री पुरस्कार और सम्मान) प्रदान किया. 1993 में राष्ट्रपति पुरस्कार, इंजीनियरिंग पेशेवरों के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक पुस्तक लिखने के लिए इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार और 2005 में   रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों के लिए अच्छी पेशेवर पुस्तक के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा पुरस्कार दिया गया.

मध्यप्रदेश का लगातार चौथी बार ‘कृषि कर्मण पुरस्कार’

के लिए चयन

15-JAN-2016

भारत सरकार ने 13 जनवरी 2016 को वर्ष 2014-15 के कृषि कर्मण पुरस्कार विजेता के रूप में मध्य प्रदेश का चयन किया.

यह लगातार चौथी बार है जब मध्य प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

वर्ष 2013-14 में मध्य प्रदेश को गेहूं की श्रेणी में अच्छे प्रदर्शन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

कृषिकर्मणपुरस्कार

कृषि कर्मण पुरस्कार भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010-11 में स्थापित किए गया था.
• कृषि कर्मण पुरस्कार के अंतर्गत खाद्यान्न और चावल, गेहूं, दलहन और मोटे अनाज की अलग-अलग फसलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय राज्यों को सम्मानित किया जाता है.

भारतीय फैशन डिजाइनर संकेत धीर वूलमार्क पुरस्कार से

सम्मानित

15-JAN-2016

अंतराष्ट्रीय प्रसिद्धी प्राप्त भारतीय फैशन डिजाइनर संकेत धीर को जनवरी 2016 में वूलमार्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया. धीर को पुरुष परिधानों के क्षेत्र में इंटरनेशनल वूलमार्क पुरस्कार मिला. इस पुरस्कार की घोषणा 13 जनवरी 2016 को इटली के फ्लोरेंस शहर में की गई.

उपरोक्त के साथ ही मूल रूप से दिल्ली के निवासी सुकेत धीर पिछले चार साल में एक लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 46.8 लाख रुपये) की राशि वाला यह पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने. साल पहले यह पुरस्कार भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्र को महिला परिधानों के क्षेत्र में मिला था. पुरस्कार के आयोजकों के अनुसार, धीर ने पांच अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइनरों को हराकर यह पुरस्कार हासिल किया. उन्हें यह पुरस्कार पुरुष परिधान के क्षेत्र में पारंपरिक तकनीकों से तैयार क्लासिक पश्चिमी कलेक्शन के लिए दिया गया.

वूलमार्क पुरस्कार जीतने के बाद अब सुकेत धीर के परिधान का स्टॉक न्यूयॉर्क के ‘सैक्स फिफ्थ अवेन्यू’, ऑस्ट्रेलिया के ‘डेविड जोन्स’, मिलान के ‘कोसरे कोमो’, जापान के ‘इसेतां मित्सुकोशी’ और द. कोरिया के ‘बून द शॉप’ जैसे दुनिया के अग्रणी रिटेलर्स भी रखेंगे.

श्याम बेनेगल के नेतृत्व वाले सेंसर बोर्ड पैनल में गौतम घोष और कमल हासन को शामिल किया

15-JAN-2016

अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन और निर्देशक गौतम घोष 15 जनवरी 2016 को सेंसर बोर्ड में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित श्याम बेनेगल के नेतृत्व वाली समिति में शामिल हो गए.

सेंसर बोर्ड में पिछले महीनों में पैदा हुए कई विवादों पर नजर रखने और उनके निपटारे के लिए सरकार ने 1 जनवरी को पैनल का गठन किया था.
पैनल के गठन के बाद यह आवश्यकता महसूस होने लगी कि देश में और अधिक क्षेत्रों को भी इसमे प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए.

इसी नीति के तहत कमल हासन, श्री घोष और फिल्मकार शाजी करुण उस में शामिल किए गए है.
श्याम बेनेगल और फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा, विज्ञापन जगत से पीयूष पांडे और फिल्म पत्रकार भावना सोमाय  सहित समिति के अन्य सदस्यों ने पिछले सप्ताह सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली और राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर से भी मुंबई में मुलाकात की.
श्री जेटली ने कहा कि पिछले हफ्ते सुझाव दिया था कि फिल्म प्रमाणन के दिशा निर्देशों के समकालीन व्याख्या की जरूरत है और यह गैर विवेकाधीन होना चाहिए.
समिति का गठन से पहले श्री जेटली चाहते थे कि सेंसर बोर्ड "विवाद से मुक्त" हो. समिति की प्रमाणन ले लिए भविष्य में भूमिका क्या होनी चाहिए इस मामले पर वह विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर उनकी राय लेंगे.

रूस के टेनिस खिलाड़ी मरात साफिन अंतरराष्ट्रीय टेनिस

हॉल ऑफ़ फेम में शामिल

15-JAN-2016

रूसी टेनिस महासंघ ने 14 जनवरी 2016  को विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मरात साफिन को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने कि घोषणा की.
साफिन को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने का आधिकारिक समारोह 16 जुलाई 2016 को आयोजित किया जाएगा.
रूसी टेनिस खिलाड़ी साफिन को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने की घोषणा वर्ष 2015 के अक्टूबर माह में की गई थी. इस दौरान ब्राजील की महिला टेनिस खिलाड़ी जस्टिन हेनिन और चेक गणराज्य की हेलेना सुकोवा को भी हॉल ऑफ़ फेम मैं शामिल करने की घोषणा की गई थी.

ज्ञात हो हेनिन ने सात खिताब जीते हैं जबकि सुकोवा ने डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में चौदा खिताब जीते हैं.

मरातसाफिनकेबारे



• मरात साफिन ने वर्ष 1997 में अपने कैरियर की शुरुआत की.
• वह नवंबर 2000 से अप्रैल 2001 के मध्य लगभग 9 सप्ताह तक पहली रैंकिंग पर रहे.
• उन्होंने पीट सैम्प्रास को हराने के बाद वर्ष 2000 मैं अमेरिकी ओपन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
• उन्होंने वर्ष 2005 में आस्ट्रेलिया के लेटन हेविट को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता.
• वह वर्ष 2008 में पहले रसियन थे जिन्होंने विम्बलडन के सेमीफाइनल मैं भाग लिया.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम टेनिस के खेल में योगदान करने वाले खिलाड़ियों के प्रति एक सम्मान है.

सऊदी अरब ने 25 वर्ष बाद इराक में दूतावास आरंभ

किया

15-JAN-2016

सऊदी अरब ने 25 वर्ष बाद जनवरी 2016 के पहले सप्ताह में इराक स्थित बगदाद में अपना दूतावास पुनः आरंभ किया.

सुन्नी शासित सऊदी अरब और शिया शासित इराक के बीच इससे बेहतर संबंधों की उम्मीद जगी है.

उम्मीद लगाई जा रही है कि इस कदम से इराक और सीरिया में पांव पसार रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ एक मजबूत क्षेत्रीय गठजोड़ तैयार हो सकेगा.

गौरतलब है कि सद्दाम हुसैन की सेना द्वारा कुवैत पर हमला करने के बाद वर्ष 1990 में सऊदी अरब ने इराक में अपना दूतावास बंद कर दिया था. सऊदी अरब इराक पर अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ईरान का सहयोग करने और सुन्नियों के खिलाफ विभेद को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाता रहा है.

थामिर अल-सभान ने इराक में सऊदी अरब के नए

राजदूत के रूप में कार्यभार संभाला.

  • टैंक रोधी मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण
  • 15-JAN-2016
  • स्वदेश निर्मित तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल नाग का वर्ष 2016 के जनवरी माह में सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
  • यह परीक्षण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज मैं किया गया.
  • परीक्षण के दौरान मिसाइल ने 4 किमी दूर स्थित लक्ष्य पर सफलतापूर्वक हमला किया. यह परीक्षण इमेजिंग इन्फ्रारेड सीक्र्स (आईआईएस) की क्षमता का परीक्षण करने के लिए रात्रि मैं किया गया था.
  • इसके अतीरिक्त परीक्षण के दौरान थर्मल टारगेट सिस्टम का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
  • इस सफल परीक्षण के साथ नाग मिसाइल अब अंतिम परीक्षण के लिए तैयार है.

नागटैंकरोधीमिसाइल


• इस मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा, स्वदेश एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम(आईजीएमडीपी) के तहत किया गया है.
• यह फायर एंड फॉरगेट टैंक रोधी मिसाइल है.
• हेलिना, नाग मिसाइल का हेलिकॉप्टर संस्करण है.
• इसकी क्षमता 500 मीटर से 4 किमी(जमीन पर), 7-10 किमी (आकाश में).

भारत-नेपाल समझौता समीक्षा हेतु चार सदस्यीय ईपीजी

का गठन


15-JAN-2016

नेपाल सरकार ने 14 जनवरी 2016 को भारत-नेपाल समझौता समीक्षा हेतु चार सदस्यीय ईपीजी का गठन किया. इसके तहत फरवरी 2016 में होने वाली नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. ओली की भारत यात्रा से पहले वहां की सरकार ने वर्ष 1950 की रणनीतिक शांति एवं मैत्री संधि समेत भारत के साथ के वर्तमान द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों के चार सदस्यीय समूह के गठन का फैसला किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद ओली विदेश की अपनी किसी पहली यात्रा के रुप में भारत आएंगे.
नेपाल के पूर्व वित्त मंत्री और भारत में नेपाल के पूर्व राजदूत भेष बहादुर थापा, जांच आयोग प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सूर्य नाथ उपाध्याय, पूर्व संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव कुल चंद्र गौतम और सीपीएन-यूएमएल सांसद राजन भट्टराई के नाम ईपीजी के लिए प्रस्तावित किए गए हैं.


विश्लेषण:


वर्ष 1950 की शांति एवं मैत्री संधि में दोनों देशों के बीच लोगों एवं सामानों की निर्बाध आवाजाही तथा रक्षा एवं विदेश नीति के मामलों में घनिष्ट संबंध एवं सहयोग की व्यवस्था है. ईपीजी गठन का प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब सरकार फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारी में जुटी है. ओली की भारत यात्रा द्विपक्षीय संबंध में बड़ी असहजता के बीच हो रही है और इस असहजता की वजह भारतीय मूल के मधेसियों द्वारा महीनों से नेपाल पर लगायी गयी नाकेबंदी है. मधेसी नेपाल के नये संविधान का विरोध कर रहे हैं. जुलाई, 2014 में नेपाल भारत संयुक्त आयोग ने अपनी तीसरी बैठक में नेपाल के अनुरोध पर ईपीजी के गठन का फैसला किया था जिसमें दोनों पक्षों से चार-चार सदस्य होंगे.

भारत सरकार ने नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना के

लिए विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये


15-JAN-2016
भारत सरकार ने 14 जनवरी 2016 नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए. 
यह परियोजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा छह साल की अवधि (2016-21) के लिए लागू की जाएगी. इससे जल विज्ञान और जल प्रबंधन, कृषि उत्पादन प्रणाली, क्षमता निर्माण, निगरानी और मूल्यांकन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सहायता मिलेगी.

नीरांचल परियोजना को पिछले साल अक्तूबर में मंत्रिमण्डल ने अपनी मंजूरी दी थी. इस परियोजना का कुल बजट परिव्यय 2142 करोड़ रुपए है जिसमें 1071 करोड़ रुपए सरकार का हिस्सा और शेष 50 प्रतिशत विश्व बैंक का हिस्सा होगा.

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने ऋण अनुबंध पर हस्ताक्षर कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि वाटरशेट परियोजना को लागू करने वाले सभी 28 राज्य नीरांचल से लाभान्वित होंगे. 
नौ राज्य- आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान और तेलंगाना अपने राज्यों में अधिक वाटरशेट योजनाओं के लागू करने की वजह से इस योजना से भी अधिक लाभान्वित होंगे.
12 प्रतिशत भूमि, जिसे बंजर भूमि कहा जा सकता है, इस परियोजना के माध्यम से लक्षित किया जाएगा जिससे 336 लाख हेक्टेयर भूमि उपलब्ध होगी. इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने से लंबी अवधि तक कृषि समुदाय की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

डब्ल्यूएचओ द्वारा पश्चिमी अफ्रीका, इबोला मुक्त घोषित

15-JAN-2016

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 जनवरी 2016 को लाइबेरिया में इबोला के सबसे नवीन मामले के अंत की घोषणा की. इसके साथ पश्चिमी अफ्रीका भी पूरी तरह से इबोला मुक्त हो गया.
  • संगठन द्वारा यह घोषणा पिछले 42 दिनों में इबोला का एक भी मामला न मिलने के बाद की गई.
  • विदित हो की 21 दिन इस वायरस का इन्क्यूबेशन साइकिल है, अर्थात वह समय जब संक्रमण, लक्ष्ण द्वारा सिद्ध हो जाता है.
  • लाइबेरिया इबोला वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित था अब तक यहाँ 4809 लोगों की मृत्यु इबोला के कारण हुई है. जिससे इस देश की अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
  • ज्ञात हो सिएरा लियोन को 7 नवंबर 2015 और गिनी( गुएना) को 29 दिसम्बर 2015 को इबोला मुक्त घोषित किया गया था.
  • यह तीनो देश अफ्रीका के पश्चिम में स्थित हैं.
  • इससे पहले लाइबेरिया को वर्ष 2015 के मई माह मैं इबोला मुक्त घोषित किया गया था, पर वहाँ पुनः इबोला के मामले पाए गए.

अभिनेता राजेश विवेक का निधन

15-JAN-2016
बॉलीवुड अभिनेता राजेश विवेक का 14 जनवरी 2016 को हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वे 66 वर्ष के थे.
वे फ़िल्म 'लगान' और 'स्वदेश' में निभाए अपने किरदारों के लिए प्रसिद्ध थे. राजेश का हैदराबाद मं, निधन हुआ उस समय वे वहां शूटिंग पर थे.

राजेशविवेक

•    31 जनवरी 1949 को जन्मे राजेश विवेक ने जौनपुर से ही एमए किया और दिल्ली के नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थियेटर की पढ़ाई की. 
•    उन्होंने ‘अग्निपथ’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘धिश्कियाऊं’, ‘खेलें हम जी जान से’, ‘बंटी और बबली’ और ‘कच्चे धागे’ जैसी 30 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया.
•    वे श्याम बेनेगल की 1978 में आई फ़िल्म 'जुनून' से पर्दे पर आए थे.
•    वे मूल रूप से थिएटर अभिनेता थे. उन्होंने टीवी धारावाहिक 'महाभारत', 'भारत एक खोज' और 'अघोरी' में भी काम किया था.
•    राजेश ने प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक महाभारत में भी मुनि वेदव्यास की भूमिका अदा की थी.
•    उन्हें “लगान” में लगान में 'गुरन बाबा' का अभिनय किया था, जो एक ज्योतिषी था, उनके इस अभिनय की काफी तारीफ़ हुई थी.


रिजर्व बैंक ने एटीएम पर सभी बैंकिंग सुविधाएं दिए जाने

की अनुमति दी


15-JAN-2016
रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने की दिशा में कदम उठाते हुए 14 जनवरी 2016 को एटीएम पर हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने की इजाजत दी.

केंद्रीय बैंक के इस निर्णय से अब एटीएम ही अपने-आप में संपूर्ण बैंक होंगे. इस बदलाव के बाद ऋण के लिए आवेदन करने, ड्राफ्ट बनवाने, ऋण देने, रेलवे के टिकट निकलवाने, बिजली-पानी के बिल जमा कराने की सुविधा एटीएम पर ही मिल जाएगी.

आरबीआईकानिर्णय



•    बैंक चाहें तो ड्राफ्ट बनाने, ऋण के लिए आवेदन करने, ऋण देने, बीमा देने जैसी सुविधाएं भी एटीएम पर उपलब्ध करा सकते हैं. 
•    किसी भी तरह की सुविधा या सेवा इस माध्यम से उपलब्ध कराने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. 
•    इससे पारंपरिक शाखाएं खोलने की आवश्यकता तथा बैंकों की कारोबारी लागत भी काफी कम हो जाएगी. 
•    बैंक एटीएम के माध्यम से हर प्रकार के उत्पाद तथा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वतंत्र हैं, बशर्ते तकनीक इसकी इजाजत देती है    और इस माध्यम के दुरुपयोग तथा वास्तविक ग्राहकों को जालसाजी से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाते हों.
इससे पहले बैंक को एटीएम के जरिए सिर्फ 11 प्रकार की सुविधा देने की अनुमति थी. इनमें जमा एवं निकासी, पिन बदलने, चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट डालने, अकाउंट स्टेटमेंट निकालने, बैलेंस जांचने, दूसरे खातों में पैसा हस्तांतरित करने, दूसरे बैंक के ग्राहकों के खातों में पैसा हस्तांतरित करने, बैंक को ई-मेल भेजने, बिल भुगतान, रेलवे टिकट जारी करने तथा उत्पादों की जानकारी देने की सुविधाएं शामिल थीं.

इंफोसिस के मुनाफे में 2 प्रतिशत की वृद्धि

15-JAN-2016

वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में भारत की प्रमुख साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 3465 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3398 करोड़ रुपये रहा था. कम्पनी द्वारा इसकी घोषणा 14 जनवरी 2016 को की गई.

उपरोक्त घोषणा के अनुसार, वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की मुख्य आय 1.7 फीसदी बढ़कर 15902 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 15635 करोड़ रुपये रही थी. वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय भी बढ़कर 240.7 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई. वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 239.2 करोड़ डॉलर रही थी.

विदित हो कि तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर 2015 तिमाही में इंफोसिस का एबिट 3993 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 3959 करोड़ रुपये रहा. हालांकि तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 25.5 फीसदी से घटकर 24.9 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस की वॉल्यूम ग्रोथ 3.1 फीसदी रही. तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का एट्रिशन रेट 19.9 फीसदी से घटकर 18.1 फीसदी रहा.

जागृति पंड्या गुजरात की बाल अधिकार आयोग की

अध्यक्ष नियुक्त

15-JAN-2016

गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पंड्या की पत्नी जागृति पंड्या को 13 जनवरी 2016 को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. जागृति भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अंतर्गत गुजरात स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट एक्ट 2005 के तहत जागृति पंड्या को बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. गौरतलब है कि 26 मार्च, 2003 को हरेन पंड्या की हत्या हुई थी. वे केशुभाई पटेल की कैबिनेट में गृह मंत्री थे और नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें राजस्व विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी.

धन प्रबंधन सेवा’ में प्रवेश करने वाला पहला सरकारी बैंक बना एसबीआई

15-JAN-2016

एसबीआई के चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने 14 जनवरी 2016 को बंगलुरु में ‘एसबीआई इनक्यूब’ नामक बैंक की स्थापना की.

इस स्थापना के साथ ही एसबीआइ ने ‘एसबीआइ एक्सक्लुसिफ’ नामक धन प्रबंधन सेवा की भी शुरुआत की.

एसबीआईइनक्यूबकेबारेमें



एसबीआई इनक्यूब एक एसी शाखा है जो सिर्फ नए उद्योगपतियों के प्रति समर्पित है, प्रारंभ में यह बैंक नए उद्योगपतियों को सलाहकार सेवाएँ प्रदान करेगा. यह बैंक प्रारंभ में स्टार्ट-अप को किसी भी वाणिज्यिक ऋण की सुविधा नहीं प्रदान करेंगे.

इसके माध्यम से नए उद्यमियों को कानूनी मुद्दों, कराधान मुद्दों आदि के बारे में जानकारी एक छत के नीचे देना संभव होगा.

एसबीआइएक्सक्लुसिफकेबारेमें

इस सेवा के अंतर्गत उद्योगपतियों को रिलेशनशिप मनेजमेंट सर्विस प्रदान की जाएगी, इसके मध्यम से एक उद्योगपति एक प्रबंधक का चयन कर नए उद्योग को स्थापित करने के लिए अनिवार्य जानकारी प्राप्त कर सकेगा. इसके अतिरिक्त दूरदराज के उद्योगपति वीडियो काल के माध्यम से भी इन प्रबंधकों की सेवा ले सकेंगे. यह सेवा अभी बंगलुरु के लिए शुरू की गई है.

भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर ने डार्क मैटर की

पहचान के लिए ग्लैक्टो– सेसिमिक विधि विकसित की

15-JAN-2016

भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक सुकन्या चक्रवर्ती के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने डार्क मैटर की प्रधानता वाली छोटी आकाशगंगाओं का पता लगाने के लिए एक नई विधि– ग्लैक्टोसेसिमोलॉजी विकसित की है.

  • रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क की असिस्टेंट प्रोफेसर सुकन्या चक्रवर्ती ने 7 जनवरी 2016 को किस्सिम्मी में अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में जानकारी दी. इसे द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स को दे दिया गया है.
  • खोजी गई विधि आकाशगंगाओं की आंतरिक संरचनाओं और द्रव्यमान का मानचित्र बनाने के लिए ग्लैक्टिक डिस्क पर तरंगों का उपयोग करती है. यह बहुत कुछ भूकंपविज्ञान की तरह ही होता है जो भूकंपीय तरंगों का उपयोग पृथ्वी की आंतरिक संरचना के बारे में जानने के लिए करता है. यह विधि अंतरिक्ष के रहस्यमयी घटनाओं को समझने में मदद करेगी.
  • प्रक्रिया में टीम ने स्पेक्ट्रोस्कोपिक ऑब्जर्वेशन का उपयोग नोर्मा नक्षत्र में तीन सेफिड वैरिएबल्स की गति की गणना में की. सेफिड वैरिएबल्स एक प्रकार के तारे होते हैं जिन्हें आकाशगंगाओं की दूरी की गणना में पैमाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
  • टीम ने कोई 3 लाख प्रकाशवर्ष दूर स्थित डार्क मैटर के प्रभुत्व वाली छोटी आकाशगंगा का पता लगाने के लिए सेफिड वैरिएबल्स का प्रयोग किया. इसके विपरीत, मिल्की  आकाशगंगा के डिस्क पृथ्वी से कोई 48000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर समाप्त हो जाते हैं.
  • अध्ययन में 450000 मील प्रति घंटा (एमपीएच), यानि, मिल्की वे के तारकीय डिस्क में सितारों से 437000 एमपीएच अधिक तेज, की औसत गति से चलने वाले सेफिड वैरिएबल्स के कल्चर को समझने की कोशिश की गई है.
  • बाद में उन्होंने बताया कि वे रेडियल वेग की तलाश कर रही थी, जो सबूत है और इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यह हमारी आकाशगंगा का हिस्सा नहीं है. 
    डार्क मैटर
  • डार्क मैटर काल्पनिक  पदार्थ है जिसे टेलिस्कोप के जरिए नहीं देखा जा सकता लेकिन ब्रह्मांड का 85 फीसदी हिस्सा इसी से बना है. यह आज के भौतिक शास्त्र की सबसे बड़ी विचित्रता है और अभी तक  इसे पूरी तकह से समझा नहीं जा सका है.
  • डार्क मैटर की मौजूदगी और गुण का अनुमान दृश्य पदार्थ, विकिरण और ब्रह्माण्ड की बड़ी संरचनाओं पर अपने गुरुत्वाकर्षण प्रभाव से लगाया जाता है.
  • डार्क मैटर को प्रत्यक्ष रूप से नहीं पहचाना जा सकता, जिसकी वजह से यह आधुनिक खगोल भौतिकी में सबसे बड़े रहस्यों में से एक बना हुआ है.

समाज में योगदान देने वालों को मोदी ने सम्मानित किया

16-JAN-2016

अवॉर्ड शो 'अमेजिंग इंडियंस' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी 2016 को समाज के उन लोगों को पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया जो अपने जीवन को सिर्फ जीते ही नहीं बल्कि संवारते हैं और दूसरों की खुशी के लिए काम करते हैं. कार्यक्रम का आयोजन चैनल टाइम्स नाउ द्वारा किया गया था. 
इस अवॉर्ड शो में 12 ऐसे साधारण भारतीयों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में असाधारण योगदान दिया है.


अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड शो में सम्मानित हुए ये 12

भारतीय-

पुरस्कारविजेताओंकीसूची

नाम

श्रेणी

योगदान

स्व. कालेन पोक्कुदन

पारिस्थितिकी

इन्हें भारत के सदाबहार मैन के रूप में जाना जाता है. झीलों और पारिस्थितिकी प्रणाली के संरक्षण के लिए  पुरुस्कृत किया गया.

एस रामकृष्णन

प्रगतिशील भारतीय

शारीरिक और मानसिक अपंगता के शिकार लोगों के कल्याण के लिए किए गए कार्य के लिए पुरुस्कृत

सुनीता अरलिकर

स्त्री शक्ति

महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य व महिला बच्चे को गोद लेने के लिए

पोपत्र राव पवार

युवाओं के लिए आधार भूत कार्य करने के लिए

सरपंच बनकर अपने गांव महाराष्ट्र के हिवारे बाजार में अद्वतीय परिवर्तन के लिए

टिमोथी

भारतीय दिल

बेघर बच्चों के लिए आश्रय बनाने के लिए समर्पित

चिंता किंदी मलेषम

अतुल्य आविष्कार

बुनकरों की पीड़ा को समाप्त करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन लक्ष्मी एएसयू तैयार करने के लिए

मलावथा पूर्णा

युवा भारतीय, बड़ी उपलब्धियां

दुनिया में सबसे कम उम्र (13 वर्ष) की महिला पर्वतारोही माउंट एवेरेस्ट

दामिनी सेन

युवा भारतीय, बड़ी उपलब्धियां

रायपुर में बिना हाथों के जन्म और एक घंटे में पैर की उंगलियों के द्वारा बनाई गई ड्राइंग की सबसे बड़ी संख्या का एक विश्व रिकॉर्ड रखती है

मुरुगन एस

आम भारतीय, असाधारण उपलब्धि

ऑटो रिक्शा चालक होने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर हजारों बच्चों के पुनर्वास और बचाव के लिए कम किया

मैथ्यूज के मैथ्यू

एनर्जाइज़िंग भारत

मच्छरों के लिए सौर ऊर्जा युक्त मच्छर ट्रैपर और विध्वंसक तैयार करने के लिए

यशराज खेतान

वैश्विक भारतीय

बर्कले विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, देश के दूरस्थ कोनों में बिजली की आपूर्ति की चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत लौटे

रूमा रोका

शिक्षक

शिक्षक, गुरु और दुभाषिया भाषा की बाधा तोड़ने वाली और बधिरों के लिए विकास के काम करने वाली

डब्ल्यूडब्ल्यूई की क्षमा याचना के बाद भारत 14 साल

बाद फाइट रिंग में वापस

16-JAN-2016

14 वर्षों बाद 15 जनवरी 2016 को भारत वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) में वापसी करेगा. वर्ल्ड रेसलिंग दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लाइव आयोजित की जाएगी. 15 से 16 जनवरी तक चलने वाली डब्ल्यूडब्ल्यूई में रेसलिंग में विश्व भर के मशहूर पहलवान भाग लेंगे.

  • भारत में वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) का आयोजन पहली बार किया जा रहा है.
  • डब्ल्यूडब्ल्यूई में स्टार विदेशियों में चैंपियन बेल्ट के साथ रोमन रेंज और शार्ली फाइट लड़ेंगी. ये बिग शो भी इसमें हिस्सा लेंगे.
  • फाइट से सबको आश्चर्यचकित करने वाले जॉन सीना इस फाइट में  शिरकत नहीं कर रहे हैं.
  • लेकिन भारत के दो खिलाड़ी पंजाब के लवप्रीत और हरियाणा के सतेंद्र अपने करियर का आगाज करेंगे.
  • 10 साल पहले कबड्डी खेलने वाले लवप्रीत ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में पर्दापण करने वाले रेसलर लवप्रीत का मानना है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में आपके शरीर की परीक्षा होती है और आपको उसमें अपनी पूरी ताकत लगा देनी होती है.
  • डब्ल्यूडब्ल्यूई में बिग शो को चिर प्रतिद्वंदी मानने वाले रोमन रेंज ने कहा कि बिग शो से उन्हें चुनौती मिल सकती है.
  • इससे पहले वर्ष 2002 में डब्ल्यूडब्ल्यूई ने लाइव कार्यक्रम आयोजित किए थे.

14 वर्षपहलेक्योंरोकागया-



फ्रीक फाइटर रेसलिंग (एफएफई) का कहना है कि अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यूई के आयोजन के दौरान रेसलर कर्ट एंगल ने तिरंगे का अपमान किया था और इसके लिए अब तक भारत से माफी नहीं मांगी गई है. इसी कारण भारत इससे वंचित था.
इससे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर बिग शो ने रूस और क्रिस जेरिको ने ब्राजील के झंडे का अपमान किया था. 
इसके बाद जेरिको को 30 दिन के लिए निलंबित भी किया गया था. 
डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूरी टीम ने इसके लिए संबंधित देशों से माफी भी मांगी थी, लेकिन भारतीयों से उसके लिए माफी नहीं मांगी मांगी हाई थी.

क्षमायाचना-

करीब 20 साल पहले वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के अध्यक्ष गेरिट मायेर ने तिरंगे के अपमान के लिए 14 जनवरी 2016 को माफी मांगते हुये कहा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. इसके बाद ही भारत ने यह आयोजन किया है.

संशोधित टफ्स स्कीम की अधिसूचना जारी

केंद्र सरकार ने 14 जनवरी 2016 को संशोधित टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम (ए-टफ्स) की अधिसूचना जारी कर दी. इस स्कीम में सरकार टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश के लिए पूंजीगत सब्सिडी देगी.

सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने और आयात के विकल्प इस्तेमाल करने को बढ़ावा देने के लिए यह स्कीम लागू की. नई स्कीम पिछली संशोधित व पुनर्गठित स्कीम (आरआरटफ्स) के स्थान पर शुरू की गई है. निश्चित अवधि वाली नई स्कीम में सिर्फ वे ही टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट आएंगे, जिन्हें वित्तीय संस्थानों द्वारा कर्ज दिया गया है. इस तरह यह स्कीम क्रेडिट से जुड़ी हुई है.

विदित हो कि इस अधिसूचना में पिछली टफ स्कीम के तहत प्रतिबद्धित 3000 करोड़ रुपये की बकाया राशि के बारे में कुछ नहीं कहा गया. यह राशि सब्सिडी के रूप में पिछली स्कीम के तहत देय है. पिछली स्कीम के तहत टेक्सटाइल उद्योग की तमाम कंपनियों ने आधुनिकीकरण किया था.

नाबालिगों को तम्बाकू उत्पाद बेचना गैरकानूनी, 7 वर्ष

जेल एवं 1 लाख जुर्माने का प्रावधान

16-JAN-2016

जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015, 15 जनवरी 2016 से देश में लागू हो गया. इसके तहत 16 से 18 वर्ष के किसी नाबालिग को किसी जघन्य में शामिल होने पर उसे व्यस्क माना जायेगा.

इसके अतिरिक्त यदि कोई दुकानदार नाबालिगों को सिगरेट या तंबाकू उत्पाद बेचता है तो उसे सात वर्ष तक जेल अथवा एक लाख रुपए जुर्माना अथवा दोनों भुगतना पड़ सकता है.

•  दिसंबर 2015 में संसद ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 पारित किया था, इसके सभी प्रावधान जनवरी 15 से लागू हो गये हैं.  
•  सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के गलत प्रभाव से नाबालिगों को बचाने के लिए सरकार ने पहली बार नाबालिग बच्चों को ऐसे उत्पाद बेचने को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा है.
• इससे पिछले जुवेनाइल एक्ट् में नाबालिग को शराब और ड्रग्स बेचने को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया था.

भारत, जापान के तटरक्षक बल का संयुक्त सैन्य अभ्यास

चेन्नई तट पर आयोजित

16-JAN-2016

भारत और जापान के तटरक्षक बल के जवानों ने 15 जनवरी 2016 को चेन्नई तट पर बंगाल की खाड़ी में संयुक्त अभ्यास ‘सहयोग कैजिन’ का आयोजन किया.

यह इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का 15वां संस्करण है.

इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय तटरक्षक पोत ‘समुद्र पहरेदार’ और जापानी तटरक्षक पोत ‘इचिगो’ ने भाग लिया.

इसके अतिरिक्त भारत की ओर से इस अभ्यास में राजकमल, विश्वस्त, राजतरंग होवरक्राफ्ट, सी 415, सी 417, एक डोर्नियर और चेतक हेलीकाप्टर भी भाग लेंगे.

सहयोगकैजिन’ केबारेमें


• सहयोग कैजिन द्विपक्षीय अभ्यास है जो पिछले 15 वर्षों से इन दोनों देशों के तटरक्षक बालों  के बीच आयोजित किया जा रहा है.
• यह वर्ष 2006 में दोनों देशों के मध्य हस्ताक्षरित किए गए सहयोग ज्ञापन का ही हिस्सा है.
• इस सैन्य अभ्यास का आयोजन प्रत्येक दो वर्षों के अंतराल में किया जाता है.
• इस अभ्यास स्थान हर दो वर्ष मैं दोनों देशों में बदला जाता है.