16-17 March 2015 Hindi

भारतीय शोधकर्ता मिनोती आप्टे न्यू साउथ वेल्स वीमेन ऑफ द ईयर 2015 पुरस्कार से सम्मानित

17-MAR-2015

भारतीय शोधकर्ता मिनोती आप्टे को 17 मार्च 2015 को ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) वीमेन ऑफ द ईयर 2015 पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

उन्हें यह सम्मान कैंसर पर शोध, उच्च शिक्षा व भारतीय समुदाय के प्रति योगदान के लिए प्रदान किया गया. यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स में शोधकर्ता आप्टे को एनएसडब्ल्यू के प्रमुख माइक बेयर्ड और मिनिस्टर फॉर वीमेन प्रू गोवार्ड ने एनएसडब्ल्यू की संसद में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया. आप्टे सिडनी की महत्वपूर्ण भारतीय आबादी के लिए काम करने वाली मराठी एसोसिएशन ऑफ सिडनी की एक सक्रिय सदस्य हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के साउथ वेल्स सिडनी क्लीनिकल स्कूल में प्रोफेसर आप्टे को वर्ष 2014 में चिकित्सा शोध, उच्च शिक्षा व भारतीय समुदाय के प्रति योगदान के लिए ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया पदक से भी सम्मानित किया गया.

भारतीय मूल की अमेरिकी रेणु खटोर अमेरिकन काउंसिल ऑफ एजुकेशन (एसीई) के निदेशक बोर्ड की अध्यक्ष चयनित

17-MAR-2015

भारतीय मूल की अमेरिकी रेणु खटोर को 16 मार्च 2015 को अमेरिकन काउंसिल ऑफ एजुकेशन (एसीई) के निदेशक बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. अमेरिकन काउंसिल ऑफ एजुकेशन (एसीई) अमेरिका के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की मुख्य समन्वयक संस्था हैं.

उत्तर प्रदेश में जन्मीं खटोर वर्ष 2008 से यूनिवर्सिटी ऑफ हॉस्टन की सिस्टम चांसलर और अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. रेणु खटोर को वाशिंगटन में 16 मार्च 2015 को आयोजित एसीई की वार्षिक बैठक के दौरान बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. वह एक वर्ष के लिए एसीई बोर्ड की अध्यक्ष रहेंगी. इससे पहले वह एसीई बोर्ड की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं.

आबिद अली नीमचवाला विप्रो लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी और समूह अध्यक्ष नियुक्त

17-MAR-2015

देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो लिमिटेड ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के पूर्व शीर्ष अधिकारी आबिद अली नीमचवाला को समूह अध्यक्ष और कंपनी का मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया. आबिद अली की नियुक्ति एक अप्रैल 2015 से प्रभावी होगी.
आबिद विप्रो की वैश्विक अवसंरचना सेवा, बिजनेस ऐप्लीकेशन सेवा, बिजनेस प्रोसेसिंग सेवा और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधान का कार्यभार संभालेंगे. वह यूरोप, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका का कारोबारी संचालन भी देखेंगे.

इससे पहले आबिद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस (टीसीएस) के साथ थे और वैश्विक बिजनेस प्रोसेस सर्विसिस विभाग के प्रमुख थे. इसके अलावा उन्होंने टीसीएस के साथ अपने 23 वर्ष के लंबे कैरियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई.

हरियाणा विधान सभा ने गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन विधेयक, 2015 पारित किया

17-MAR-2015

हरियाणा विधान सभा ने 16 मार्च 2015 को गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन विधेयक, 2015 पारित किया. इस विधेयक के तहत राज्य में गौ हत्या, मांस की बिक्री पर कठोर सजा का प्रावधान हैं.

इसके अलावा राज्य में गौ और गौवंश संरक्षण के अलावा इसके संवर्धन पर ध्यान दिया जाएगा. साथ ही इस संबंध में देसी गायों के विकास, लावारिश गौवंश को रखने के लिए गौशालाओं का निर्माण भी किया जाएगा.


विधेयक के महत्वपूर्ण प्रावधान:
•    इस विधेयक के तहत राज्य में गोहत्या और गौ मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध का प्रावधान हैं. गौ हत्या करने के आरोपी को अधिकतम 10 वर्ष की सजा के साथ 1 लाख रुपए का जुर्माने का भी प्रावधान है. 
•    गाय के वध के आरोपी को कम से कम तीन वर्ष की कठोर कारावास की सजा का प्रावधान है जिसे बढ़ाकर सात वर्ष किया जा सकता है. जुर्माने की राशि भी 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 70 हजार रुपए की जा सकती है.
•    राज्य के बाहर गाय के निर्यात के लिए लोगों को परमिट के लिए आवेदन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि गायों का निर्यात उनके वध के लिए नहीं किया जा रहा है. जिस राज्य में गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं है वहां के लिए गायों के निर्यात पर कोई परमिट जारी नहीं किया जाएगा.
•    यह विधेयक पुलिस अधिकारी (उप-निरीक्षक) या सरकार की ओर से अधिकृत किसी भी व्यक्ति को गायों के निर्यात के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले किसी भी वाहन के प्रवेश को रोकने और उसकी तलाशी लेने का अधिकार प्रदान करता है.
•    गौ मांस की बिक्री करने पर अधिकतम 5 वर्ष के कारावास और 50 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है. जुर्माने का भुगतान न करने के मामले में कारावास में एक वर्ष और रहना होगा.
•    सरकार या स्थानीय प्राधिकारी घायल, कमजोर लावारिश गायों की देखभाल के लिए संस्था की स्थापना करेगी.

भारत के संविधान के अनुच्छेद 48
संविधान का अनुच्छेद- 48 कहता है कि देश आधुनिक एवं वैज्ञानिक आधार पर संगठित खेती और पशुपालन के लिए प्रयास करेगा और खासकर नस्लों को संरक्षित और उन्नत करने के लिए कदम उठाएगा. इसके साथ ही यह अनुच्छेद गो-हत्या, बछिया और अन्य दुधारू पशुओं की हत्या पर रोक लगाता है.
गोहत्या पर समितियों और कानून
गोहत्या संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत राज्य का विषय (सूची II) है. मई 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार के आने के बाद से भाजपा शासित राज्यों में गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध कानून की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.

इसके अलावा, केंद्र सरकार गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने हेतु एक राष्ट्रीय कानून लाने के लिए भी विचार कर रही है. यहां तक कि गो-हत्या पर प्रतिबंध के लिए गुजरात सरकार ने जो कानून लागू कर रखा है, उसे वर्ष 2005 में सर्वोच्च न्यायालय ने वैध करार दिया.

इसके अलावा, वर्ष 1947 में दातार सिंह समिति और वर्ष 2002 में गोहत्या के मुद्दे पर गौर करने के लिए न्यायमूर्ति गुमन मल लोढ़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आयोग नियुक्त किया गया.
वे राज्य जहां गोहत्या पर कानून हैं, इस प्रकार हैं:
आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दमन एवं दीव, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल.
वे राज्य जहां गोहत्या पर कानून नहीं हैं, इस प्रकार हैं:
वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप में गोहत्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

एमसी मैरीकॉम पूर्वोत्तर क्षेत्र की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

17-MAR-2015

केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 14 मार्च 2015 को पूर्वोत्तर क्षेत्र के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को नियुक्त करने की घोषणा की.

पूर्वोत्तर क्षेत्र में उपलब्ध 2.4 लाख करोड़ रुपए की कारोबारी संभावनाओं को निवेशकों के समक्ष रखने हेतु एमसी मैरीकॉम को इस क्षेत्र का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया. एमसी मैरीकॉम का नाम पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा मशहूर हस्तियों की सूची में से चुना गया.


एमसी मैरीकॉम के बारे में

  • एमसी मैरीकॉम मैरीकॉम मणिपुर के उत्तर-पूर्वी राज्य के आदिवासी समुदाय कोम से संबंधित भारतीय मुक्केबाज है.
  • एमसी मैरीकॉम पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता है.
  • वह एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज है जिन्होंने वर्ष 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और फ्लाईवेट (51 किग्रा) वर्ग में प्रतिस्पर्धा की और कांस्य पदक जीता.
  • एमसी मैरीकॉम वर्ष 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज थी.
  • मैग्निफिशेंट मैरी कॉम' नाम से मशहूर मैरीकॉम का जन्म 1 मार्च 1883 को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हुआ था.

पुरस्कार 
•    वर्ष 2013 में पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त किया.
•    वर्ष 2010 में मुक्केबाजी के लिए पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त किया.
•    वर्ष 2003 में मुक्केबाजी के लिए अर्जुन पुरस्कार सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आत्मकथा
•    अनब्रेकेबल
•    मैरीकॉम की जीवनी पर आधारित मैरीकॉम फिल्म को वर्ष 2014 में जारी किया गया था. इस फिल्म में मैरीकॉम की भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई थी. इस फिल्म को ओमंग कुमार ने निर्देशित किया.

आशु सुयश क्रिसिल की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

17-MAR-2015

क्रेडिट रेटिंग इनफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (क्रिसिल) ने 16 मार्च 2015 को कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में आशु सुयश को नियुक्त करने की घोषणा की. कंपनी के निदेशक बोर्ड ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि की.

वे रूपा कुडवा का स्थान लेंगी और जून 2015 से प्रभार संभालेंगी. रूपा कुडवा वर्ष 2007 से सितंबर 2014 तक क्रिसिल की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थी. वह वर्ष 1992 में क्रिसिल में शामिल हुई थीं.

आशु को भारतीय वित्तीय सेवा उद्योग में 26 वर्ष से अधिक का अनुभव है. वह वर्तमान में एल एंड टी निवेश प्रबंधन लिमिटेड की सीईओ हैं. क्रिसिल स्टैंडर्ड एंड पूअर्स की एक भारतीय इकाई है.

इजरायल सिनेमा की अग्रदूत लिया वैन लीर का 90 वर्ष की आयु में निधन

17-MAR-2015

इजरायल सिनेमा की अग्रदूत लिया वैन लीर का इजराइल के यरूशलेम में 13 मार्च 2015 को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे इजरायल में कला फिल्म प्रोग्रामिंग और फिल्म संग्रह के क्षेत्र से थीं. वे इजरायल फिल्म अभिलेखागार, यरूशलेम सिनेमाथिक, हाइफ़ा सिनेमाथिक और यरूशलेम फिल्म महोत्सव की संस्थापक थीं.

उन्होंने अपने पति के साथ 1950 के दशक में इजरायल के पहले सिनेमा क्लब की स्थापना की और वर्ष 1973 में यरूशलेम सिनेमाथिक बनाया. वर्ष 1983 में उन्होंने यरूशलेम फिल्म समारोह शुरू किया.

लिया वैन लीर को शांति के दूत के रूप में जाना जाता था. उन्होंने ईरानी फिल्म निर्माताओं को यरूशलेम आमंत्रित किया और फिलिस्तीनी सिनेमा का समर्थन किया.

वर्ष 2004 में वैन लीर को सिनेमा और समाज में उनके विशेष योगदान के लिए इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वर्ष 2014 में (इसराइल का गौरव पदक कहा जाता है) वैन लीर को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया.

सेना ने पंजाब को पराजित कर संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता जीती

17-MAR-2015

सर्विसेज (सेना) ने टाईब्रेकर में मेजबान पंजाब को 5-4 से पराजित कर  संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता 2015 (69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता) जीती. सर्विसेज (सेना) ने यह प्रतियोगिता चौथी बार जीती. 69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 15 मार्च 2015 को खेला गया. संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता को सीनियर राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप भी कहते हैं.
सर्विसेज (सेना) ने इसके पहले वर्ष 2013, 2012 और 1961 में यह प्रतियोगिता जीती था. 
यह संतोष ट्राफी का 69वां संस्करण है. इस प्रतियोगिता के कुछ मैच जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में भी खेले गए. दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकी जिससे नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया. 
प्रतियोगिता में सेना के कप्तान एंथोनी और पंजाब टीम के कप्तान रविंदर सिंह रहे.
टाईब्रेकर में सेना के लिए एंथोनी, विबिन, फ्रांसिस जोनुनतुलनगा, अरूण तुडु और राकेश सिंह ने गोल किए.
पंजाब की ओर से परमजीत सिंह गोल करने में नाकाम रहे परिणामतः पंजाब की टीम पराजित हो गई. 
सेना ने यह खिताब चार बार जीता जबकि पांच बार यह टीम उप विजेता भी रही.
68वीं राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप (2014) का खिताब मिजोरम ने रेलवे को पराजित कर जीता था. 
69वें संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मिजोरम, केरल, सेना (सर्विसेज) और पंजाब की टीमें पहुंची.  
संतोष ट्रॉफी से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
• संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1941 में इंडियन फुटबाल एसोसिएशन ने की थी. 
• स्व. मनमथा नाथ राय चौधरी ने महाराजा आफ संतोष जो कि अब (बांग्लादेश) क्षेत्र में पड़ता है, के नाम पर इसका नामकरण किया. इसे विजेता टीम को दिया जाता है.
• रनरअप ट्रॉफी डा. एसके गुप्ता ने स्व. कमल गुप्ता के नाम पर शुरू की थी.
• सबसे अधिक पश्चिम बंगाल 43 बार फाइनल में स्थान बनाकर 31 बार संतोष ट्रॉफी का खिताब जीती . 
• पंजाब ने 14 में से 8 बार जीतकर दूसरा स्थान, वहीं केरल 12 व गोवा पांच बार खिताब जीतकर चौथे व पांचवे स्थान पर रहे.
• संतोष ट्रॉफी में पंजाब के अर्जुन अवार्डी इंद्रप्रीत ने रिकॉर्ड 45 गोल किए.
• वर्ष 1974 जालंधर में आयोजित ट्राफी में इंद्रप्रीत सिंह की पंजाब टीम ने 46 गोल में से 23 गोल कर रिकॉर्ड बनाया.

सम्पूर्ण विश्व में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया

16-MAR-2015

15 मार्च: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
सम्पूर्ण विश्व में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च 2015 को मनाया गया. इसका उद्देश्य लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं बाजार की गड़बड़ियों और सामाजिक अन्याय के खिलाफ विरोध व्यक्त करना है.

भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को मनाया जाता है. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक 24 दिसंबर 1986 को पारित हुआ था. उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम उपभोक्‍ताओं के अधिकारों की बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्‍य सहित संयुक्‍त मार्गदर्शी सिद्धांतों के आधार पर 1986 में लागू किया गया था. 
इस अधिनियम में मुख्‍यत: दंडात्‍मक या निवारणात्‍मक मार्ग के स्‍थान पर शोषण और अनुचित रूप से लेनदेन के विभिन्‍न प्रकारों के खिलाफ उपभोक्‍ताओं को प्रभावी सुरक्षा प्रदान की जाती है. यह सभी वस्‍तुओं और सेवाओं पर लागू होता है जब तक कि इसे विशेष रूप से छूट न दी जाएं और इसमें तीव्र तथा कर्म खर्चीले न्‍याय मार्ग के लिए निजी, सार्वजनिक और सहकारी क्षेत्रों को शामिल किया जाता है.
उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत अधिकार भारत के संविधान की धारा 14 से 19 बीच अधिकारों से आरंभ होते हैं.
इसके बाद इस अधिनियम में 1991 तथा 1993 में संशोधन किये गए. उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम को अधिकाधिक कार्यरत और प्रयोजनपूर्ण बनाने के लिए दिसंबर 2002 में एक व्‍यापक संशोधन लाया गया और 15 मार्च 2003 से लागू किया गया. परिणामस्‍वरूप उपभोक्‍ता संरक्षण नियम, 1987 में भी संशोधन किया गया और 5 मार्च 2004 को अधिसूचित किया गया था.
भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पहली बार 24 दिसंबर 2000 को मनाया गया. 
20वां उपभोक्ता इंटरनेशनल वर्ल्ड कांग्रेस (20th Consumers International World congress), ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में 10-13 नवम्बर  2015 को आयोजित किया जाएगा. उपभोक्ता इंटरनेशनल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन प्रतिचार वर्ष बाद किया जाता है.

प्रख्यात गांधीवादी नारायण देसाई का 90 वर्ष की आयु में निधन

16-MAR-2015

प्रख्यात गांधीवादी नारायण देसाई का 14 मार्च 2015 को सूरत में एक निजी अस्पताल में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी बेटी संघमित्रा और बेटे नचिकेता एवं अफलातून हैं.

देसाई महात्मा गांधी की डायरी लिखने वाले महादेव देसाई के पुत्र थे. वह गांधी कथा के गान के लिए प्रसिद्ध थे, जिसे उन्होंने वर्ष 2004 में शुरू किया था.

नारायण देसाई का जन्म 24 दिसंबर 1924 को गुजरात के वलसाड में हुआ था और वह साबरमती आश्रम एवं वर्धा के सेवाग्राम आश्रम में बड़े हुए. देसाई विनोबा भावे के भूदान आंदोलन और जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति से जुड़े रहे.


उन्होंने कई सम्मान और पुरस्कार जीते थे, उनमें से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं:
•    वर्ष 1993 में नारायण देसाई को अपने पिता महादेव देसाई की जीवनी हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया.
•    वर्ष 1999 में नारायण देसाई को जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 1998 में देसाई को सहिष्णुता, सद्भाव, अहिंसा और शांति और परमाणु विरोधी सक्रियता के लिए यूनेस्को मदनजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 2001 में उन्हें गुजराती साहित्य के सर्वोच्च पुरस्कार रंजीतराम सुवर्णा चंद्रक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    नारायण देसाई ने महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन पर आधारित मारुन जीवन आज मेरी वाणी के लिए भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा वर्ष 2004 का 18वां मूर्तिदेवी पुरस्कार जीता.

Is this article important for exams ?

साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ की महिला रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

16-MAR-2015

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल 13 मार्च 2015 को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की महिला रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. वह चीन की ली झुएरेई के बाद दूसरे स्थान पर है. चीन की शिशियान वांग तीसरे स्थान पर है. साइना इससे पहले जुलाई 2010 में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी.
लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने के साथ ही साइना नेहवाल ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं.

दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता सिंधु शीर्ष दस में हैं. वे नौवें स्थान पर हैं. पुरुष एकल रैंकिंग में भारत के किदांबी श्रीकांत एक स्थान के सुधार के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ चौथी रैंकिंग पर पहुंच गए.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप 12वें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि एचएस प्रणय दो स्थान के सुधार के साथ 19वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए. इनके अलावा महिला युगल में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी तीन स्थान के सुधार के साथ 22वें से 19वें स्थान पर पहुंच गई.
साइना नेहवाल के बारे में
साइना नेहवाल भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. साइना नेहवाल का जन्म 17 मार्च 1990 को हिसार, हरियाणा में हुआ. साइना नेहवाल भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं हैं. लंदन ओलंपिक 2012 में साइना नेहवाल ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. बैडमिंटन में ऐसा करने वाली साइना नेहवाल भारत की पहली खिलाड़ी हैं. साइना बीजिंग ओलंपिक वर्ष 2008 में भी क्वार्टर फाइनल तक पहुँची थीं. वह विश्व कनिष्ठ बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय हैं. साइना नेहवाल बैडमिंटन की विश्व रैंकिग में दूसरे स्थान पर रह चुकी हैं.


सम्मान और पुरस्कार
•    अर्जुन पुरस्कार (2009)
•    राजीव गाँधी खेल रत्न (2009–2010)
•    पद्मश्री (2010)
साइना नेहवाल ने निम्नलिखित खिताब जीते हैं :-
•    वर्ष 2012 - स्विस ओपन ग्रांप्री, थाईलैंड ओपन, इंडोनेशियन ओपन
•    वर्ष 2011 - इंडियन ओपन ग्रांप्री 
•    वर्ष 2010 - इंडोनेशियाई ओपन, सिंगापुर ओपन, कॉमनवेल्थ गेम्स, इंडियन ओपन ग्रांप्री
•    वर्ष 2009 - इंडोनेशियाई ओपन
पदक
•    कांस्य पदक, लंदन ओलंपिक 2012
•    कांस्य पदक, एशियन चैंपियनशिप 2010, दिल्ली
•    कांस्य पदक, उबेर कप 2014, दिल्ली
•    कांस्य पदक, राष्ट्रमंडल खेल 2006, मेलबर्न
•    स्वर्ण पदक, राष्ट्रमंडल खेल 2010, दिल्ली (एकल)
•    रजत पदक, राष्ट्रमंडल खेल 2010, दिल्ली (मिश्रित)
•    स्वर्ण पदक, वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2008, पुणे

फेसबुक ने शॉपिंग सर्च इंजन 'द फाइंड' का अधिग्रहण किया

16-MAR-2015

सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की कंपनी फेसबुक ने 14 मार्च 2015 को शॉपिंग सर्च इंजन 'द फाइंड' का अधिग्रहण किया.

इस अधिग्रहण के साथ फेसबुक ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश किया. अधिग्रहण का उद्देश्य फेसबुक के विज्ञापन क्षेत्र में सुधार करना है. 'द फाइंड' प्रौद्योगिकी को विज्ञापनों के अधिक प्रासंगिक और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर बनाने हेतु फेसबुक में विलय किया जाएगा.

'द फाइंड' का पूर्ण रुप से फेसबुक में समावेश किया जाएगा. फेसबुक ने जुलाई 2014 में एक शापिंग बटन का परीक्षण किया जो उपयोगकर्ताओं को सीधे सामान खरीदने की सुविधा प्रदान करता हैं. फेसबुक अब 'द फाइंड' के साथ अपनी सेवा के अतिरिक्त खरीदारी उपकरण को जोड़ने के लिए सक्षम हो जाएगा.

'द फाइंड' की स्थापना वर्ष 2006 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी शिव कुमार और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी शक्तिकांत खंडेलवाल ने की थी. दोनों भारतीय मूल के हैं.

,

सम्पूर्ण विश्व में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया

16-MAR-2015


सम्पूर्ण विश्व में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च 2015 को मनाया गया. इसका उद्देश्य लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं बाजार की गड़बड़ियों और सामाजिक अन्याय के खिलाफ विरोध व्यक्त करना है.

भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को मनाया जाता है. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक 24 दिसंबर 1986 को पारित हुआ था. उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम उपभोक्‍ताओं के अधिकारों की बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्‍य सहित संयुक्‍त मार्गदर्शी सिद्धांतों के आधार पर 1986 में लागू किया गया था. 
इस अधिनियम में मुख्‍यत: दंडात्‍मक या निवारणात्‍मक मार्ग के स्‍थान पर शोषण और अनुचित रूप से लेनदेन के विभिन्‍न प्रकारों के खिलाफ उपभोक्‍ताओं को प्रभावी सुरक्षा प्रदान की जाती है. यह सभी वस्‍तुओं और सेवाओं पर लागू होता है जब तक कि इसे विशेष रूप से छूट न दी जाएं और इसमें तीव्र तथा कर्म खर्चीले न्‍याय मार्ग के लिए निजी, सार्वजनिक और सहकारी क्षेत्रों को शामिल किया जाता है.
उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत अधिकार भारत के संविधान की धारा 14 से 19 बीच अधिकारों से आरंभ होते हैं.
इसके बाद इस अधिनियम में 1991 तथा 1993 में संशोधन किये गए. उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम को अधिकाधिक कार्यरत और प्रयोजनपूर्ण बनाने के लिए दिसंबर 2002 में एक व्‍यापक संशोधन लाया गया और 15 मार्च 2003 से लागू किया गया. परिणामस्‍वरूप उपभोक्‍ता संरक्षण नियम, 1987 में भी संशोधन किया गया और 5 मार्च 2004 को अधिसूचित किया गया था.
भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पहली बार 24 दिसंबर 2000 को मनाया गया. 
20वां उपभोक्ता इंटरनेशनल वर्ल्ड कांग्रेस (20th Consumers International World congress), ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में 10-13 नवम्बर  2015 को आयोजित किया जाएगा. उपभोक्ता इंटरनेशनल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन प्रतिचार वर्ष बाद किया जाता है.

बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने स्विस ओपन ग्रां-प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट 2015 का खिताब जीता

16-MAR-2015

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने 16 मार्च 2015 को बासेल में स्विस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट 2015 का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया. चौथी विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को 21-15, 12-21, 21-14 से पराजित कर 120000 अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाला स्विस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.

श्रीकांत ने इससे पहले वर्ष 2014 में चाइना ओपन का खिताब हासिल किया था. फाइनल में उन्होंने लिन डेन को 21-19, 21-17 से हराया था. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. श्रीकांत ने वर्ष 2013 में पहली बार थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता था.

स्विस ओपन 2015 में कुल पाँच खिताब में से चीन ने चार खिताब जीते. सूची इस प्रकार है:

  • महिला एकल: सन यू (चीन)
  • महिला युगल: बाओ यिक्सिन / तांग युआनतिंग (चीन)
  • पुरुष युगल: लू काई / कै यूं (चीन)
  • मिश्रित युगल: लू काई / हुआंग याकिओंग(चीन)

स्विस ओपन के बारे में

स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन की चैम्पियनशिप है और स्विट्जरलैंड में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 120000 अमेरिकी डॉलर है. यह चैम्पियनशिप वर्ष 1955 में पहली बार आयोजित की गई.