17-18 APRIL 2016 HINDI

महेंद्र सिंह धोनी ने आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर पद से इस्तीफा दिया

17-APR-2016

क्रिकेट में सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अप्रैल 2016  रियल्टी फर्म आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर पद से इस्तीफा दे दिया.

  • कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा के अनुसार धोनी अब उनकी कम्पनी के ब्रांड एंबेसडर नहीं है.
  • फैसला का मुख्य कारण धोनी की छवि खराब होने की आशंका है.
  • धोनी लगभग सात साल से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे.
  • नोएडा में आम्रपाली के सफायर प्रोजेक्ट के निवासियों ने ट्विटर पर धोनी को टैग करके उनसे खुद को इस बिल्डर से अलग करने के लिए कहा था.

गूगल ने भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल के सहयोग से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया

17-APR-2016

गूगल ने भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल के सहयोग से 17 अप्रैल 2016 को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया.

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन गूगल-रेलटेल वाई-फाई परियोजना के तहत कवर किया गया दूसरा स्टेशन है. इससे पूर्व  गूगल-रेलटेल द्वारा जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल में इस परियोजना की शुरुआत की गयी थी.

रेलवे स्टेशन पर गाडियों का इंतजार कर रहे यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं.

भुवनेश्वर के अतिरिक्त यह सुविधा अन्य 10 स्टेशनों जिनमें जयपुर, पटना, रांची, एर्नाकुलम, इलाहाबाद, लखनऊ और गुवाहाटी शामिल है उपलब्ध करायी जाएगी.

डिजिटल इंडिया पहल के तहत  गूगल और रेलटेल ने 2016 के अंत तक 100 स्टेशनों पर लगभग 10 लाख भारतीयों को प्रतिदिन उच्च गति की सेवा वाले इन्टरनेट सुविधा मुहैया कराने के लिए सहयोग हेतु समझौता किया है.

प्रसिद्ध मालियन फोटोग्राफर मलिक सिदिबे का निधन

17-APR-2016

प्रसिद्ध मालियन फोटोग्राफर मलिक सिदिबे का 14 अप्रैल 2016 को निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे.

सिदिबे को उनके द्वारा 1960 से 70 के दशक में लिए गये मालियन लोगों के जीवन पर केन्द्रित ब्लैक एंड व्हाइट चित्रों के कारण जाना जाता है. आलोचकों का मानना है कि उनके द्वारा औपनिवेशिक काल के बाद माली लोगों की ली गयी तस्वीरों से इस पश्चिम अफ्रीकी देश को समझने में काफी सहायता हुई.

उनके द्वारा ली गयी तस्वीरों को पूरे यूरोप एवं अमेरिका में प्रदर्शित किया जा चुका है.

वर्ष 2007 में वे गोल्डन लायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले अफ्रीकन फोटोग्राफर बने. उन्हें हस्सेबल्ड अवार्ड से भी पुरस्कृत किया जा चुका है तथा इंटरनेशनल सेंटर फॉर फोटोग्राफी इनफिनिटी द्वारा भी उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

पेप्सी-कोला साइन को न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक लैंडमार्क का दर्जा प्रदान किया गया

17-APR-2016

न्यूयॉर्क के ईस्ट रिवर स्थित प्रसिद्ध पेप्सी-कोला साइन को 13 अप्रैल 2016 को 25 वर्षों की चर्चा के उपरांत ऐतिहासिक लैंडमार्क का दर्जा प्रदान किया गया.

यह 60 फीट ऊंचा एवं 120 फीट लम्बा साइन है जिसे 1936 में पेप्सी बॉटलिंग प्लांट पर लगाया गया था. 

इसके स्टील एवं प्रोकलेन शब्द एवं पेप्सी की बड़ी बोतल पूर्वी मैनहैटन की ओर से अदभुत दृश्य प्रदान करते रहे.

इसके शीत ऋतु में आये तूफ़ान में तहस-नहस होने के बाद वर्ष 1993 में फिर से बनाया गया.

पृष्ठभूमि

•    वर्ष 1988 में आरंभ हुई बहस के उपरांत न्यूयॉर्क सिटी के लैंडमार्क कमीशन ने इसे 13 अप्रैल 2016 को इसे ऐतिहासिक स्थल घोषित किया.
•    वर्ष 1999 में बॉटलिंग प्लांट को बंद कर दिया गया तथा वर्ष 2001 में इसे ध्वस्त कर दिया गया. लेकिन 1998 में गैन्ट्री प्लाज़ा स्टेट पार्क में इसे पुनःस्थापित कर दिया गया.
•    इसे विभिन्न प्रसिद्ध फिल्मों जैसे म्युनिख एवं द इंटरप्रीटेटर ने भी दिखाया गया.

झारखण्ड सरकार ने विधवाओं के लिए भीमराव आवास योजना आरंभ की

17-APR-201

झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने 14 अप्रैल 2016 को विधवाओं के लिए भीमराव आंबेडकर आवास योजना आरंभ की.

योजना का उद्देश्य समाज में समानता और सदभाव बनाये रखना तथा सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है.

योजनाकेप्रमुखबिंदु

•    इस योजना का बजट 80 करोड़ रूपए है तथा इसमें विधवाओं के लिए बजट सत्र 2016-17 के दौरान 11000 मकानों का निर्माण किया जायेगा.
•    पहाड़ी क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए 75000 रुपये आवंटित किये जायेंगे जबकि मैदानी क्षेत्र के लिए 70000 रुपये दिए जायेंगे.
•    यह राशि लाभार्थी को उसके बैंक खाते में तीन किश्तों में दी जाएगी.
•    इसके अतिरिक्त विधवाओं को पेंशन भी दी जाएगी.

करेंट अफेयर्स 18 अप्रैल 2016

18-APRIL-2016

राफेल नडाल ने 17 अप्रैल 2016 को जिस खिलाड़ी को हराकर वर्ष 2016 का मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता -गेलमोनफिल्स

हीरो साइकिल ग्रुप के सह-संस्थापक का नाम जिनका अप्रैल 2016 में लुधियाना स्थित मॉडल टाउन में निधन हो गया-दयानंदमुंजाल

25 अप्रैल 2004 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले श्रीलंका के प्रसिद्ध स्पिनर का नाम जिन्होंने 17अप्रैल 2016 को ट्वेंटी-20 क्रिकेट एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से सन्यास ले लिया -रंगनाहेरथ

वर्ष 2016 का अज़लान शाह हॉकी कप ख़िताब विजेता -ऑस्ट्रेलिया

17 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व हेमोफिलिया दिवस का विषय -सभीकेलिएउपचार

वह खिलाड़ी जिसने 17 अप्रैल 2016 को शंघाई में आयोजित चीनी ग्रां प्री रेस जीती -निकोरोसबर्ग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि बाजार के ई -ट्रेडिंग मंच की शुरुआत जिसकी 125वीं जयंतीके अवसर पर की-डॉभीमरावअम्बेडकर

सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने 17 अप्रैल 2016 को जिस सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन किया-परमकंचनजंगा

जिस अंतर्राष्ट्रीय संघ ने ऐसी प्रणाली को मंजूरी दी जिससे वे उस क्षेत्र में आने वाले सभी यात्रियों के एयरलाइन आंकड़ों को प्राप्त कर सकेंगें - यूरोपीयसंघ

दिल्ली सरकार द्वारा ऑड– ईवन योजना के दूसरे चरण में जिसे नियमों से छूट दी गयी है –राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति

विश्व एंटी–डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने 16 अप्रैल 2016 को जिस एंटीडोपिंग सेंटर की मान्यता रद्द कर दी-रूस

15 अप्रैल 2016 को गुजरात सरकार ने जिस महिला को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया जो गुजरात की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं-गीताजौहरी

18 अप्रैल 2016 को मनाये गये अंतरराष्ट्रीय स्मारक और ऐतिहासिक स्थल दिवस अथवा विश्व हेरिटेज दिवस का विषय -खेलोंकीविरासत

जिस देश की संसद ने 18 अप्रैल 2016 को राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई शुरू किए जाने को मंजूरी दी-ब्राज़ील

भारत की पहली महिला जिम्नास्ट जिन्होंने रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया-दीपाकरमाकर

चंद्रमा पर सुपरनोवा के जिस तत्व की खोज म्यूनिख तकनिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने की – आयरन 60 केआइसोटोप

मनी लौन्डरिंग केस में मुंबई कोर्ट ने जिसे गैर जमानती वारंट जारी किया –विजयमाल्या

विवादित साउथ चाइना सी में बनाए गए एक द्वीप पर चीन ने पहली बार जिसे उतरा -सैन्जहाज

17 अप्रैल 2016 को जिस रेलवे स्टेशन पर गूगलटेल ने मुफ्त वाई फाई सेवा उपलब्ध करायी –भुवनेश्वररेलवेस्टेशन

हरियाणा सरकार ने जिस कार्यक्रम को  शुरू करने की घोषणा की- मुख्यमंत्रीसुशासनसहयोगकार्यक्रम

 

हीरो ग्रुप के सह-संस्थापक सत्यानंद मुंजाल का निधन

18-APRIL-2016

हीरो साइकिल ग्रुप के सह-संस्थापक, सत्यानंद मुंजाल का 14 अप्रैल 2016 को लुधियाना स्थित मॉडल टाउन में निधन हो गया. वे 99 वर्ष के थे.

उन्हें महात्मा सत्यानंद मुंजाल के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि वे आर्य समाज से सम्बंधित विभिन्न सामजिक उत्थान कार्यो से जुड़े थे. 

सत्यानंद ने अपने तीन भाइयों ओम प्रकाश मुंजाल, बृजमोहन लाल मुंजाल एवं दयानंद मुंजाल के साथ मिलकर हीरो ग्रुप की स्थापना की. वे वर्तमान पाकिस्तान में स्थित कमालिया नामक छोटे शहर के रहने वाले हैं.

उन्होंने हीरो साइकिल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कार्य किया.

सत्यानंद मुंजाल परोपकारी कार्यों जैसे बहादुर चंद मुंजाल (बीसीएम) आर्य स्कूल, हीरो डीएमसी हृदय संस्थान, दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (डीएमसीएच) के लिए भी जाने जाते हैं. 

हीरोग्रुप

•    बंटवारे के बाद स्वतन्त्र भारत में, मुंजाल भाइयों ने लुधियाना में वर्ष 1956 में हीरो साइकल्स के नाम से कम्पनी शुरू की.
•    वर्ष 1975 तक हीरो भारत की सबसे अधिक साइकिल बनाने वाली कम्पनी बन गयी जहां प्रतिदिन 7500 साइकिलें बना करती थीं.
•    वर्ष 1984 में हीरो ग्रुप ने जापान की होंडा मोटर्स के साथ गठजोड़ करके हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड की स्थापना की. यह कम्पनी जल्द ही भारत की अग्रणी मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी बन गयी.
•    वर्ष 1986 में हीरो साइकिल प्रतिदिन 18500 साइकिलें बनाता था, जो कि विश्व में सबसे अधिक आंकड़ा है. इसमें 48 प्रतिशत साइकिलें भारत के लिए बनाई जाती थीं. इसे जल्द ही सबसे अधिक साइकिल बनाने वाली कम्पनी के रूप में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया.
•    वर्ष 2004 में हीरो होंडा 48 प्रतिशत भारतीय शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बनी.
•    अगस्त 2011 में हीरो और होंडा पृथक हो गये, दोनों ने अलग होकर हीरो मोटो कोर्प एवं होंडा ग्रुप नाम से कार्य आरंभ किया.

वैज्ञानिकों ने चन्द्रमा पर सुपरनोवा के आयरन आइसोटोप की खोज की

18-APR-2016

म्यूनिख तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 60 फेरस (आयरन) के आइसोटोप के निशान की खोज की है. ये आइसोटोप पृथ्वी के समुद्र तल पर पाए गए आइसोटोप के समान हैं. इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आइसोटोप सुपरनोवा एक्सप्लोजन के दौरान उत्पन्न आइसोटोप की तरह ही है.
यह अध्ययन 13 अप्रैल 2016 को फिजिक्स रिव्यू लेटर्स नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ था.

इससे पूर्व एक अनूठा लोहा आइसोटोप, 60Fe(60 फेरस) प्रशांत महासागर की तलहटी में पाया गया था.इसी प्रकार के उच्च सांद्रता वाले आइसोटोप का पता वैज्ञानिकों ने पुनः चन्द्रमा पर लगया है.

म्यूनिख तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 1969 और 1972 के बीच संपन्न अपोलो चंद्र मिशन 12, 15 और 16 में चन्द्रमा से पृथ्वी पर लाये गए सामग्री का इस्तेमाल नमूना के रूप में किया.

मायर लाइबनित्ज प्रयोगशाला में उच्च संवेदनशील त्वरक मास स्पेक्ट्रोमीटर के जरिये यह अध्ययन किया गया.

इस अध्ययन से यह पता चलता है कि पृथ्वी और चंद्रमा पर सुपरनोवा एक्सप्लोजन के लिए एक ही प्रकार के तारकीय कणों को भेजा गया.

सुपरनोवाक्याहै ?

नासा के अनुसार अपने जीवन चक्र के अंत में तारों का एक विस्फोट ही सुपर नोवा है. तारे हाइड्रोजन के बने होते हैं और एक बार विस्फोट के बाद ये नए तत्वों को उत्पन्न करते हैं. जब ये सम्मिलित तत्व वृहद् आकर ग्रहण करते हैं तो सुपरनोवा एक्सप्लोजन(विस्फोट) होता है जिससे चारो तरफ आइसोटोप के कण बिखरते हैं.

ऐसा माना जाता है कि सुपरनोवा विस्फोट लगभग दो लाख साल पहले हमारे सौर मंडल के समीप हुआ था. यह लगभग 300 प्रकाश वर्ष दूर है.

निको रोसबर्ग ने चीनी ग्रां प्री रेस जीती

http://www.jagranjosh.com/Resources/edu2/images/date_icon.png18-APR-2016

फार्मूला-1 रेस में मर्सडीज़ चालक निको रोसबर्ग ने 17 अप्रैल 2016 को शंघाई में आयोजित चीनी ग्रां प्री रेस जीती.

वर्ष 2016 फॉर्मूला वन सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए निको रोसबर्ग ने चीनी ग्रां प्री ख़िताब जीता. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बहरीन में दो रेस जीती थी, यह उनकी लगातार तीसरी जीत है.

रोसबर्ग ने शंघाई इंटरनेशनल सर्किट में फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल और रेड बुल के डेनियल कव्यात को शिकस्त दी. इस रेस में मौजूदा विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन सातवें स्थान पर रहे.

निकोरोसबर्ग
•    यह रोसबर्ग के करियर का कुल 17वां खिताब है. 
•    वह ड्राइवर तालिका में 75 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. 
•    लुइस हैमिल्टन 39 अंकों के साथ दूसरे और रिकॉर्डो 36 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
•    रोसबर्ग चैम्पियनशिप में विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन पर 36 अंक की बढ़त बनाए हुए हैं.

विश्व हेमोफिलिया दिवस-2016 मनाया गया

18-APRL-2016

17 अप्रैलविश्वहेमोफिलियादिवस
विश्व भर में 17 अप्रैल 2016 को विश्व हेमोफिलिया दिवस मनाया गया जिसका विषय था, सभी के लिए उपचार.

इसका उद्देश्य हेमोफिलिया एवं रक्तस्राव से सम्बंधित अन्य रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करना है. इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा इस रोग के प्रति लोगों के बीच वार्ता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं तथा जानकारी प्रदान की जाती है.

इसकी स्थापना वर्ष 1989 में विश्व हेमोफिलिया फेडरेशन (डब्ल्यूएफएच) के सहयोग से की गयी. दिनांक 17 अप्रैल का चयन डब्ल्यूएफएच के संस्थापक फ्रैंक स्केंब्ल के जन्मदिवस पर सम्मानस्वरूप किया गया.


हेमोफिलिया


•    यह सबसे पुराना ज्ञात आनुवंशिक रक्तस्राव विकार है जो जीन्स में कमी के कारण होता है.
•    इसमें शरीर में रक्त संचयन नहीं होता तथा लगातार रक्तस्राव होने पर रक्त बहता रहता है.
•    यह परिवार में पिता के हेमोफिलिया द्वारा पीड़ित होने पर संतान में भी फैलता है.

हेमोफिलियाकेप्रकार

हेमोफिलिया दो प्रकार के होते हैं तथा दोनों में ही रक्त स्कंदन की परेशानी रहती है.

हेमोफिलिया: यह सबसे अधिक पाया जाने वाला हेमोफिलिया है जिसमें स्कन्द की प्रक्रिया VIII (8) बेहद धीमी होती है. यह 5000 से 10000 पुरुषों के बीच एक पुरुष को होती है.

हेमोफिलियाबी: यह बहुत कम पायी जाती है जिसमें स्कंदन की प्रक्रिया IX (9) होती है. यह 20000 से 34000 पुरुषों में से किसी एक में पायी जाती है.

हेमोफिलिया का रक्त नमूने लेकर तथा उनका उचित परीक्षण करके इसकी जांच की जाती है. इसका पूरा इलाज संभव नहीं है लेकिन इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ने सुल्तान अज़लान शाह हॉकी कप-2016 जीता

ऑस्ट्रेलिया ने 16 अप्रैल 2016 को भारत को 4-0 से हराकर 25वां सुल्तान अज़लान शाह कप जीता. इसका आयोजन इपोह, मलेशिया में किया गया.

ऑस्ट्रेलिया द्वारा यह ख़िताब नौंवीं बार जीता गया, इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में यह ख़िताब जीता था.

भारत ने अंतिम बार 2010 में यह ख़िताब जीता था, उस वर्ष भारत एवं दक्षिण कोरिया को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सेथॉमस क्रेग एवं गोह्देस ने दो-दो गोल किये. क्रेग ने 25वें एवं 35वें मिनट में गोल किये जबकि गोह्देस ने 43वें एवं 57वें मिनट में गोल किये.

वर्ष 2015 के विजेता न्यूज़ीलैण्ड ने इस वर्ष तीसरा स्थान प्राप्त किया.

सुल्तानअज़लानशाहकप

•    यह मलेशिया में खेले जाने वाला वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी प्रतिस्पर्धा है.
•    इसका आरंभ वर्ष 1983 में द्विवार्षिक प्रारूप में किया गया.
•    वर्ष 1998 में इसकी प्रसिद्धी एवं मांग देखते हुए इसे वार्षिक प्रतियोगिता घोषित किया गया.
•    इसका नाम मलेशिया के राजा, सुल्तान अज़लान शाह के नाम पर रखा गया.

राफेल नडाल ने गेल मोनफिल्स को हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता

18-APRl-2016

राफेल नडाल ने 17 अप्रैल 2016 को गेल मोनफिल्स को हराकर वर्ष 2016 का मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता.

नडाल ने 100वां एटीपी मैच खेलते हुए 7-5 5-7 6-0 से फाइनल मुकाबला जीता. यह उनका नौंवां ख़िताब है लेकिन 2012 के बाद पहला एटीपी ख़िताब है.

राफेलनडाल

•    नडाल स्पेन के पेशेवर खिलाड़ी हैं जिनका विश्व में पांचवां रैंक है.
•    उन्होंने 14 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं तथा 2008 एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता. वे 28 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स जीत चुके हैं जबकि 16 एटीपी वर्ल्ड टूर भी उन्होंने जीते हैं.
•    वर्ष 2010 में वे 24 वर्ष की आयु में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सातवें एवं कम उम्र वाले चौथे खिलाड़ी बने.
•    वे आंद्रे आगासी के बाद दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने करियर का गोल्डन स्लैम जीता.
•    वर्ष 2014 में फ्रेंच ओपन जीतने पर वे इस ख़िताब को 9 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.
•    वे टेनिस के इतिहास में इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ष 2005 से 2014 तक लगातार दस वर्ष तक ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते.

मोंटेकार्लोमास्टर्स

•    यह पुरुषों की एक वार्षिक प्रतियोगिता है जो मोनाको के बॉर्डर पर फ़्रांस में आयोजित की जाती है.
•    यह एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 का ही भाग है.
•    इसे अप्रैल-मई में क्ले कोर्ट में खेला जाता है. 
•    पहली बार इसका आयोजन वर्ष 1897 में हुआ था जबकि वर्ष 1969 में इसे ओपन टूर्नामेंट घोषित किया गया.
•    राफेल नडाल ने 2005 से 2012 तक लगातार आठ बार यह ख़िताब जीता, ऐसा करने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी हैं.

श्रीलंका के प्रसिद्ध स्पिनर रंगना ने क्रिकेट के ट्वेंटी-20 एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की

 18-APR-2016

श्रीलंका के प्रसिद्ध स्पिनर रंगना हेरथ ने 17 अप्रैल 2016 को ट्वेंटी-20 क्रिकेट एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से सन्यास लेने की घोषणा की. बाएं हाथ के गेंदबाज रंगना टेस्ट मैचों में खेलते रहेंगे.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हेरथ अब केवल टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे जो सदैव उनका पसंदीदा रहा है.

हेरथ द्वारा भेजे गये पत्र को पढ़कर सुनाते हुए बोर्ड ने कहा, इससे वर्ष 2019 विश्व कप के लिए नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर प्राप्त होगा.

हेरथ ने वर्ष 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए 127 रनों में 9 विकेट लिए.  एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किये जबकि ट्वेंटी-20 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 2014 में 3 रन देकर 5 विकेट लिए.

 

प्रारूप

मैच

विकेट

पदार्पण

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय

71

74

25 अप्रैल 2004 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ

ट्वेंटी-20

17

18

6 अगस्त 2011 को पल्लेकेल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ