चीन ने विश्व का पहला क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट प्रक्षेपित किया

चीन ने 16 अगस्त 2016 को विश्व का पहला क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट प्रक्षेपित किया. इसका नाम क्वांटम एक्सपेरिमेंट्स एट स्पेस स्कालर रखा गया है. यह सेटेलाईट गांसू प्रांत के सुदूर उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित जिउक़ुआन सेटेलाईट प्रक्षेपण केंद्र से छोड़ा गया.

यह सेटेलाईट अन्तरिक्ष एवं पृथ्वी के मध्य बिना किसी रुकावट के संपर्क स्थापित करने में सहायता करेगा.

क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट

•    इसका निकनेम मिसियस है. मिसियस 5वीं सदी ईसा पूर्व एक चीनी दार्शनिक थे एवं वैज्ञानिक भी थे. 

•    इसका उद्देश्य पृथ्वी से आकाश तक बिना किसी रुकावट क्वांटम कम्युनिकेशन स्थापित करना है.

•    इससे चीन के बीजिंग एवं उरुमकी के मध्य सुरक्षित संपर्क स्थापित किया जा सकेगा.

•    यह 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किये गये ऑर्बिट में प्रत्येक 90 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगाएगा.

 

ओएनजीसी सीबीएम गैस विकास पर 823 करोड़ रुपये निवेश करेगा

सरकारी स्वामित्व वाले तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के चेयरमैन दिनेश के. सर्राफ ने 14 अगस्त 2016 को घोषणा की कि ओएनजीसी और इसके साझेदार झारखंड के बोकारो से कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) गैस के उत्पादन हेतु  823 करोड़ रुपये निवेश करेगी.

  • सर्राफ के अनुसार ओएनजीसी बोर्ड ने बोकारो सीबीएम ब्लॉक (बीके - सीबीएम - 2001/1) के विकास का निर्णय ले लिया है.
  • ओएनजीसी बोकारो सीबीएम ब्लॉक बीके-सीबीएम-2001/1 का 80 फीसदी हिस्सेदारी के साथ संचालन करती है.
  • बाकी 20 फीसदी हिस्सेदारी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी भारतीय तेल निगम (आईओसी) के पास है.

सीबीएम गैस विकास परियोजना के बारे में-

  • इस परियोजना में 20 वर्षो के दौरान 4.068 अरब घन मीटर सीबीएम गैस का उत्पादन शामिल है, जिसके तहत शीर्ष उत्पादन नौ लाख मीट्रिक टन मानक घन मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) होगा.
  • इस परियोजना से 2017-18 के दौरान उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.
  • इस परियोजना के तहत 141 कुएं खोदे जाएंगे.
  • तीन उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएंगी.
  • कंपनी ओएनजीसी स्टार्ट-अप नामक पहल के हिस्से के रूप में स्टार्ट-अप्स के लिए प्रारंभिक पूंजी, हैंड-होल्डिंग, बाजार संपर्क संबंधी परामर्श सहित संपूर्ण सहयोग श्रृंखला मुहैया कराएगी.
  • ओएनजीसी एक समर्पित वेबसाइट स्थापित कर रही है. जो इस पहल को आगे ले जाएगी.
  • तेल एवं गैस क्षेत्र में स्टार्ट-अप के विकास के अनुरूप पारिस्थितिकी पैदा कर यह पहल युवा भारतीयों में उद्यमिता को बढ़ावा देगा.

 

रुथ जेबेट ने रियो ओलंपिक के 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण पदक जीता

बहरीन की रुथ जेबेट ने 15 अगस्त 2016 को रियो ओलंपिक में आयोजित महिला वर्ग की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण पदक जीता. 

जेबेट यह रेस समाप्त करने वाली इतिहास में दूसरी सबसे तेज़ धावक बनीं. उन्होंने 8 मिनट 59.75 सेकेंड का समय निकाला जबकि उनसे पहले यह रिकॉर्ड रूस की गुलनारा समितोवा गल्किना के नाम है, जिन्होंने यह दौड़ 8 मिनट 58.16 सेकेंड में पूरी की थी.

केन्या की ह्यविन कियेंग को रजत पदक प्राप्त हुआ जबकि अमेरिका की एमा कोबर्न को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

रुथ जेबेट

•    उनका जन्म 17 नवम्बर 1996 को हुआ. वे लम्बी दूरी की धावक हैं तथा उन्हें स्टीपलचेज़ स्पेशलिस्ट माना जाता है.

•    वर्ष 2013 में उन्होंने केन्या हाई स्कूल चैंपियनशिप में 3000 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़ जीती थी.

•    वर्ष 2013 में आयोजित अरब एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था. उस समय उन्होंने 9:52.47 सेकेंड का समय दर्ज किया. 

•    एशियन एथलेटिक्स 2013 में उन्होंने सुधा सिंह को 15 सेकेंड से हराते हुए 9:40.84 सेकेंड का समय निकालकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया.

•    वर्ष 2014 में उन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीती.

 

पंजाबी साहित्यकार गुरदयाल सिंह का निधन

पंजाबी साहित्यकार प्रोफेसर गुरदयाल सिंह का 16 अगस्त 2016 को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 83 वर्ष के थे.

गुरदयाल सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. वे काफी समय से बीमार थे एवं बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती थे.

गुरदयाल सिंह

•    गुरदयाल सिंह ने  लेखन की शुरुआत वर्ष 1957 में लघु कथा ‘भगानवाले’ से की जिसे ‘पंज दरिया’ नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया.

•    उनके द्वारा लिखित उपन्यास ‘मढ़ी दा दीवा’ (1964) को विश्व स्तर पर प्रसिद्धी प्राप्त हुई. 

•    उनके उपन्यासों में से एक ‘अन्ने घोड़े दा दान’ पर आधारित पंजाबी फिल्म को इटली के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया.

•    उनके प्रसिद्ध उपन्यासों में परसा, अन्ने घोड़े दा दान और अध चाननी रात विशेष रूप से शामिल हैं. उनकी कहानियां सग्गी फुल्ल, उपरा घर आदि भी चर्चा में रहीं.

•    उन्हें ज्ञानपीठ, पदमश्री, सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार, चार बार बेस्ट फिक्शन बुक पुरस्कार, पंजाब साहित्य अकादमी पुरस्कार, शिरोमणि साहित्यकार आदि पुरस्कारों से अलंकृत किया गया.

 

सीएलआरआई वैज्ञानिक पी शणमुगम को एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया

केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई) के प्रमुख वैज्ञानिक पी शणमुगम को 15 अगस्त 2016 को एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार तमिलनाडु के उच्च शिक्षा विभाग में सराहनीय सेवाओं के कारण दिया गया.

इस पुरस्कार में एक प्रमाण पत्र, पांच लाख रुपये का चेक एवं 8 ग्राम का स्वर्ण पदक शामिल है.

अन्य पुरस्कार एवं विजेता

•    राज्य सरकार ने साहस और बहादुरी के लिए नमक्कल जिले की जयंथी को कल्पना चावला पुरस्कार से सम्मानित किया.

•    मुख्यमंत्री उच्च आचरण पुरस्कार तंजावुर जिले के एन सुब्बायन एवं पुलिस एसपी मईलवहानन को दिया गया.

•    तमिलनाडु के ग्रामीण विकास मंत्री एस पी वेलुमणि एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव हंसराज वर्मा को ठोस कचरा प्रबंधन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

•    राज्य के राजस्व मंत्री आर बी उदयकुमार एवं राजस्व विभाग के मुख्य सचिव बी चन्द्रमोहन को ऑनलाइन पट्टा ट्रान्सफर के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

•    दिंडीगुल कारपोरेशन को सर्वश्रेष्ठ कारपोरेशन का पुरस्कार दिया गया.

•    पट्टूकोटाई को सर्वश्रेष्ठ नगरपालिका का प्रथम पुरस्कार तथा पेराम्बलुर नगर पालिका को दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ.

•    मुख्यमंत्री राज्य युवा पुरस्कार की महिला श्रेणी में के. माशा नज़ीम तथा पुरुषों की श्रेणी में पी. रुबन संतोष ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.

 

ऐप संचालित टैक्सी कम्पनियों हेतु समिति का गठन

ओला, उबर व अन्य ऐप आधारित कैब के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि 22 अगस्त के बाद ऐप आधारित टैक्सियां दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित किराए से अधिक किराया नहीं वसूल पाएंगी. 
कोर्ट ने कंपनियों को 22 अगस्त से पहले अपने ऐप दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

सुरक्षा और पर्यावरण के मद्देनजर हाई कोर्ट के माडल पॉलिसी लाने के निर्देश-

  • हाई कोर्ट ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को तीन माह में देशभर के लिए मॉडल स्कीम लाने के आदेश दिए.
  • कोर्ट ने आईटी विभाग के सचिव, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव स्तर के अधिकार, दिल्ली पुलिस के उपायुक्त को केंद्र के पैनल में शामिल करने के निर्देश दिए. हाईकोर्ट ने कहा कि पैनल सुरक्षा और पर्यावरण के मद्देनजर माडल पॉलिसी लाए.
  • दिल्ली उच्च न्यायालय के अनुसार एक अच्छे और आदर्श कानून की आवश्यकता है.
  • न्यायमूर्ति मनमोहन इस बारे में एक समिति गठित करने के लिए कहा है.
  • समिति में दिल्ली सरकार और केंद्र के दो-दो अधिकारियों के साथ एक विशेषज्ञ शामिल होंगे.
  • यह समिति सभी सम्बद्ध पक्षों के सुझाव लेकर आदर्श कानून तैयार करेगी.
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र और दिल्ली सरकार से समिति के लिए में अधिकारियों के नाम देने को कहा और मामले में आगे की सुनवाई के लिए कल की तारीख तय की.
  • न्यायालय ने कहा कि ऐप संचालित टैक्सी कम्पनियों को उस समय तक दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित किराया नियमों का पालन करना होगा, जब तक समिति इस विषय में आदर्श कानून पेश नहीं कर देती.

 

  • न्‍यायालय ने केन्‍द्र द्वारा नियुक्‍त समिति को दिल्‍ली सरकार की नीति के प्रारूप की समीक्षा करने और तीन महीने में अपनी रिर्पोट देने को कहा है.

दिल्ली सरकार ने वर्ष 2013 में तय किए थे रेट-

  • हाईकोर्ट ने कहा कि पैनल दिल्ली सरकार के नए ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन पर भी विचार करे.
  • वर्ष 2013 में दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इकॉनामी रेडियो टैक्सी के लिए 12.50 रुपये प्रति किलोमीटर, नान एसी काली-पीली टैक्सी के लिए 14 रुपये, एसी के लिए 16 रुपये और नोटिफाइड रेडियो टैक्सी के लिए 23 रुपये प्रति किलोमीटर का रेट तय किया था.

 

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने टाइटन एक्स के अधिग्रहण की घोषणा की

टाटा समूह की वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स ने इंजन को ठंडा रखने वाले उपकरण की आपूर्ति करने वाली कंपनी टाइटन एक्स का 14 अगस्त 2016 को अधिग्रहण करने की घोषणा की.
इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है.

टाइटन एक्स के बारे में-

  • कंपनी के अनुसार टाइटन एक्स वाणिज्यिक वाहन उद्योग को इंजन एवं पावरट्रेन को ठंडा रखने वाले उपकरण की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है
  • इसके उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, यूरोप और चीन में संयंत्र है.
  • इसकी सालाना बिक्री करीब 20 करोड़ डॉलर है.
  • इसका स्वामित्व ईक्यूटी अपॉरचुनिटी एंड फोरियरट्रांसफॉर्म के पास है.

 

टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (टाटा ऑटोकॉम्पके बारे में-

  • टाटा समूह एक निजी व्यवसायिक समूह है जिसका मुख्यालय मुंबई में है.
  • टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (टाटा ऑटोकॉम्प), टाटा समूह अक एक उपक्रम है.
  • टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स (टाटा ऑटोकॉम्प), भारत के तथा विश्व के ऑटोमोटिव ओरिजिनल इक्विप्मेंट निर्माताओं तथा टियर 1 के सप्लायर्स के लिए उत्पाद तथा सेवाएं करता है.
  • टाटा ऑटोकॉम्प की क्षमता ऑटोमोटिव इंटीरियर तथा ऐक्स्टीरियर प्लास्टिक्स के साथ-साथ अनेक ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स में है
  • इसका मुख्यालय पुणे में है.

 

यूनीलीवर ने स्वीडन की कम्पनी ब्लू एयर के अधिग्रहण की घोषणा की

उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली यूनीलीवर ने 14 अगस्त 2016 को स्वीडन की कम्पनी ब्लूएयर का अधिग्रहण करने की घोषणा की है.

इस अधिग्रहण के साथ ही कंपनी एयर प्यूरीफायर क्षेत्र में कदम रखेगी. इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है.

ब्लूएयर एयर प्यूरीफायर समाधान उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी है.

ब्लू एयर के बारे में-

  • यूनीलीवर के अनुसार ब्लूएयर की शुरूआत 1996 में स्टॉकहोम में हुई थी.
  • वर्ष 2015 में इसने 10.6 करोड़ डॉलर का कारोबार किया.
  • इसकी मौजूदगी चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और भारत जैसे बाजारों में है.
  • ब्लूएयर ने भारत में मई 2015 में कदम रखा था.

यूनीलीवर के बारे में-

  • यूनीलीवर इंग्लैंड व हॉलैंड की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो डिब्बाबंद घरेलू ग्राहक उत्पादों का निर्माण करती है.
  • इसके मुख्यालय संयुक्त रूप से लंदन, इंग्लैंड व रॉटरडैम, हॉलैंड में स्थित हैं.
  • यह 1929 में इंग्लैंड में लेवर ब्रदर्स के द्वारा बनाई गई.
  • जिसका धीरे धीरे अन्य देशों में भी प्रसार होने लगा.
  • भारत में इस कंपनी की शुरुआत 1932 में की गयी.

 

  • पहले यह भारत में लीवर ब्रदर्स नाम से जाना जाता था.
  • भारत के आजाद होने के कुछ वर्षों के पश्चात इसे 1956 में इसका नाम भारत में बदल कर हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड कर दिया.
  • इसके लाभ में से 67% लाभ सीधे इंग्लैंड में जाता है.

अमेरिका में शुरूआत-

1993 में अमेरिकी कंपनी ब्रेयर को खरीद ने के बाद इसने अपना व्यापार अमेरिका में भी शुरू कर दिया.

18 August

फीफा के पूर्व अध्यक्ष जोआओ हावेलांगे का निधन

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) के पूर्व अध्यक्ष जोआओ हेवालांगे का 16 अगस्त 2016 को रियो डी जेनेरियो (ब्राज़ील) में निधन हो गया. वे 100 वर्ष के थे. 

हावेलांगे फीफा के अध्यक्ष के रूप में दूसरे ऐसे व्यक्ति थे जिनका कार्यकाल सबसे अधिक लम्बा था.

जोआओ हावेलांगे

•    8 मई 1916 को जन्में हावेलांगे एक ब्राज़ीलियन वकील, व्यापारी एवं एथलीट थे.

•    वे 1974 से 1998 तक सातवें फीफा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे.

•    उन्हें अप्रैल 2013 को त्यागपत्र देने के पश्चात् फीफा का माननीय अध्यक्ष घोषित किया गया.

•    वे स्टैनले रौस के स्थान पर निर्वाचित हुए जबकि उनके स्थान पर सैप ब्लैटर का चयन किया गया.

•    वे 1963 से 2011 तक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य भी रहे.

 

सरकारी सेवाओं हेतु कार्ड से भुगतान करने पर ट्रांजैक्शन फीस माफ

केंद्र सरकार ने हाल ही में (अगस्त 2016) सरकारी सेवाओं हेतु कार्ड से भुगतान करने पर ट्रांजैक्शन फीस (सुविधा शुल्क और सेवा शुल्क) माफ करने की घोषणा की.

उपरोक्त घोषणा के तहत सरकारी सेवाओं के लिए कार्ड से भुगतान करने पर कोई ट्रांजैक्शन फीस नहीं देनी पड़ेगी बल्कि कार्ड से प्राप्त होने वाले भुगतान की ट्रांजैक्शन लागत सरकार वहन करेगी. देश में नकदी का उपयोग घटाने और टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में बढ़ते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.

विदित हो कि अभी सरकार को किए जाने वाले भुगतान पर ग्राहकों को ट्रांजैक्शन शुल्क का बोझ उठाना पड़ता है. लेनदेन की इस लागत को मर्चेट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) भी कहते हैं.

इस घोषणा के साथ ही वित्त मंत्रलय ने इस संबंध में एक आधिकारिक परिपत्र जारी किया है. इसके मुताबिक, अन्य व्यापारिक लेनदेन की तरह एमडीआर लागत उठाने के लिए भी सरकारी विभाग उचित कदम उठाएंगे. डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या किसी डिजिटल तरीके से सरकार को भुगतान के लिए एमडीआर लागत का वहन जनता को नहीं करना होगा.