17-18 January 2016 Hindi

61वां फिल्मफेयर : बाजीराव मस्तानी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड


15 जनवरी 2016 को 61वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में बाजीराव मस्तानी को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म घोषित किया गया. फिल्म को 4 बड़े अवॉर्ड दिया गए.

  • 'बाजीराव मस्तानी' को साल की सबसे बेहतरीन फिल्म का अवॉर्ड दिया गया.
  • रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया.
  • संजय लीला भंसाली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया.
  • प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

61वांफिल्मफेयरअवार्ड्स

  • फिल्म में मस्तानी का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण को 'पीकू' में पीकू का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
  • 'पीकू' को  ही क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड भी दिया गया और अमिताभ बच्चन को क्रीटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया.
  • कंगना रनौत को भी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्नस' के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का क्रिटिक च्वाइस का अवॉर्ड मिला.
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म- बाजीराव मस्तानी
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- रणवीर सिंह (फिल्म बाजीराव मस्तानी)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- दीपिका पादुकोण (फिल्म पीकू)
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- संजय लीला भंसाली (फिल्म बाजीराव मस्तानी)
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक च्वॉइस)- पीकू
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक च्वॉइस)- अमिताभ बच्चन (फिल्म पीकू)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक च्वॉइस)- कंगना रनौत (तनु वेड्स मनु रिटर्नस)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- मौसमी चटर्जी
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता- अनिल कपूर (दिल धड़कने दो)
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- प्रियंका चोपड़ा (फिल्म बाजीराव मस्तानी)
  • सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक- नीरज घावन (मसान)

सर्वश्रेष्ठकहानीविजयेंद्रप्रसाद (बजरंगीभाईजान)

  • सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले- जूही चतुर्वेदी (पीकू)
  • सर्वश्रेष्ठ संगीत- अंकित तिवारी और मीत ब्रदर्स (रॉय)
  • सर्वश्रेष्ठ गीत- इरशाद कामिल ('अगर तुम साथ हो', फिल्म-तमाशा)
  • सर्वश्रेष्ठ गायक- अरिजित सिंह ( सूरज डूबा है- फिल्म रॉय)
  • सर्वश्रेष्ठ गायिका- श्रेया घोषाल (बाजीराव मस्तानी के गीत ‘दिवानी मस्तानी’)
  • सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर- अनुपम रॉय (पीकू)
  • सर्वश्रेष्ठ एक्शन- शाम कौशल (बाजीराव मस्तानी)

68 वां सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया

17-JAN-2016

भारत में 15 जनवरी 2016 को 68 वां सेना दिवस मनाया गया. भारतीय  सेना में स्वतंत्रता के बाद पहले कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा की नियुक्ति के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.

उन्होंने 15 जनवरी 1949 को सेना की कमान जनरल सर एफआरआर बुचेर, अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ से अपने हाथों में ली.

इस अवसर पर, जनरल दलबीर सिंह, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने दिल्ली छावनी आर्मी परेड ग्राउंड में परेड की समीक्षा की.

उन्होंने पंद्रह सैनिकों को सेना पदकों से सम्मानित किया, जिनमे से पांच के  मरणोपरांत उनके परिजन को पदक सौंपे गए. पदक उनके सराहनीय व्यक्तिगत प्रदर्शन, शौर्य कृत्यों और तेरह सीओएएस यूनिट उनसे संबंधित सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए.

सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने सिडनी में खिताब जीता

17-JAN-2016

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए 15 जनवरी 2016 को डब्ल्यूटीए एपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. यह इस सत्र में लगातार दूसरा खिताब 30 जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड भी बनाया.
सानिया और मार्टिना को हालांकि कारोलिन गर्सिया और क्रिस्टीना मालडेनोविच पर 1-6, 7-5,10-5 से जीत दर्ज करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.
एक घंटे 13 मिनट तक चले मैच के शुरू में तो शीर्ष वरीयता टीम की स्थिति काफी खराब रही.

  • 1-6, 1-4 से पीछे चल रही विश्व की नंबर एक टीम ने शानदार वापसी करके स्कोर 5-5 से बराबरी पर कर लिया.
  • विंबलडन और यूएस ओपन चैंपियन टीम ने निर्णायक सुपर टाईब्रेकर में 8-3 से बढ़त बनायी.
  • भारतीय स्टार सानिया और स्विटजरलैंड की हिंगिस का यह एक साथ में 11वां खिताब है.
  • उन्होंने 2015 में नौ खिताब जीते थे जिनमें दो ग्रैंडस्लैम और साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फिनाले भी शामिल है.
  • नई रैंकिंग में हिंगिस भी सानिया के साथ डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में संयुक्त पहले स्थान पर पहुंच गयी.
  • वह 2000 के बाद पहली बार शीर्ष पर काबिज हुई.
  • हिंगिस को 16 साल बाद नंबर एक बनने का मौका मिला.
  • सानिया और हिंगिस ने पिछले सप्ताह ब्रिस्बेन इंटरनेशनल ट्रॉफी जीतकर 2016 की भी शानदार शुरुआत की थी.

विदेशी मुद्रा से जुड़े आंकड़ों को साझा करने हेतु डीजीएफटी

और वाणिज्यिक कर विभाग बिहार ने एमओयू पर

हस्ताक्षर किए

17-JAN-2016

विदेशी मुद्रा की प्राप्ति से जुड़े आंकड़ों को साझा करने हेतु वाणिज्यिक कर विभाग बिहार ने 15 जनवरी 2016 को विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

बिहार सरकार की ओर से वाणिज्यिक कर विभाग की आयुक्त सह प्रधान सचिव श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी और विदेश व्यापार महानिदेशालय की अपर डीजीएफटी श्री डी.के. सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

  • विदेशी मुद्रा की प्राप्ति से जुड़े आंकडे महत्वपूर्ण आर्थिक संकेतक माने जाते है.
  • इन्ही से लेन-देन (ट्रांजैक्‍शन) के स्तर की निर्यात आय के बारे में जानकारी प्राप्त होती है.
  • इन आंकड़ों को ईबीआरसी (इलेक्ट्रॉनिक बैंक प्राप्‍ति‍ प्रमाण पत्र) के आंकड़ों के रूप में भी जाना जाता है.
  • देश भर में 13 राज्यों के वाणिज्यिक कर विभागों ने वैट रिफंड के उद्देश्‍य से ईबीआरसी डेटा (आंकड़ा) प्राप्त करने के लिए डीजीएफटी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

हस्ताक्षरकरनेवालेराज्यनिम्न-


(i) महाराष्ट्र (ii) दिल्ली, (iii) आंध्र प्रदेश, (iv) ओडिशा, (v) छत्तीसगढ़, (vi) हरियाणा (vii) तमिलनाडु (viii) कर्नाटक (ix) गुजरात (x) उत्तर प्रदेश (xi) मध्य प्रदेश (xiii) केरल (xiii) गोवा हैं. 

वित्त मंत्रालय, प्रवर्तन निदेशालय और कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने भी ई-बीआरसी डेटा प्राप्त करने के लिए डीजीएफटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

जेट एयरवेज और बैंकॉक एयरवेज की फ्रीक्वेंट फ्लायर

पार्टनरशिप

18-JAN-2016

मुबंई की जेट एयरवेज ने 15 जनवरी 2016 को बैंकॉक एयरवेज के साथ फ्रीक्वेंट फ्लायर पार्टनरशिप कर ली. 
यह पार्टनरशिप जेट एयरवेज के जेटप्रिविलेज और फ्लायरबोनस नाम के पुरस्कार– विजेता वफादारी और पुरस्कार प्रबंधन कार्यक्रम का बैंकॉक एयरवेज की वफादारी योजना के साथ गठबंधन के साथ शुरु हुआ.

पार्टनरशिप की मुख्य विशेषताएं :

• जेटप्रिविलेज के सदस्य अब बैंकॉक एयरवेज नेटवर्क जिसमें लोकप्रिय गंतव्यों जैसे बैंकॉक के रास्ते समुई, कराबी, फुकेत और लुआंग प्राबांग की यात्रा के दौरान जीपीमाइल्स अंक अर्जित कर सकते हैं और उसे भुना भी सकते हैं. 
• बैंकॉक एयरवेज के फ्लायरबोनस कार्यक्रम के सदस्य भी जेट एयरवेज के भारत में व्यापक नेटवर्क और उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और सार्क देशों में मुख्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के बीच अपने मीलों के सफर पर अंक अर्जित कर सकते हैं और उसे भुना सकते हैं. 
जेट एयरवेट भारत में रोजाना मुंबई से दो और दिल्ली से एक उड़ान बैंकॉक के लिए संचालित करता है.

जेटप्रिविलेजप्राइवेटलिमिटेडकेबारेमें

• जेट प्रिविलेज प्राइवेट लिमिटेड विशेषज्ञ लॉयल्टी और रिवार्ड्स प्रबंधन कंपनी है. यह जेट एयरवेज और एतिहाद एयरवेज का संयुक्त उपक्रम है जिसे जेटप्रिविलेज को विकसित और मार्केट करने के लिए बनाया गया है. 
• जेटप्रिविलेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित, पुरस्कार जीतने के प्रति वफादारी एवं पुरस्कार कार्यक्रम है. 
• यह कार्यक्रम सह–ब्रांडेड क्रेडिट और डेबिट कार्ड, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय भागीदार होटलों में बुकिंग करने और रहने के माध्यम से जीपीमाइल्स में तेजी से संचय का अनूठा लाभ देता है. 
• जेपीमाइल्स दुनिया भर में 1000 से अधिक गंतव्यों के लिए उड़ानों हेतु भुनाया जा सकता है.

बैंकॉकएयरवेजकाफ्लायरबोनस

• फ्लायरबोनस बैंकॉक एयरवेज का कार्यक्रम है जो बैंकॉक एयरवेज से यात्रा करने वाले अपने सदस्यों को अवॉर्ड प्वाइंट अर्जित करने की अनुमति देता है. 
• अर्जित किए गए अवॉर्ड प्वाइंट 3 वर्ष तक के लिए मान्य होते हैं.