18th Feb to 19th Feb 2015

बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष कालिंदी चरण बेहरा का निधन

19-FEB-2015

बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष कालिंदी चरण बेहरा का भुवनेश्वर में 18 फरवरी 2015 को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

बेहरा ने राजनीति में आने से पहले भुवनेश्वर के बीजेबी कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया. वे एक प्रसिद्ध लेखक थे और सामाजिक-सांस्कृतिक मामलों में गहरी रुचि रखते थे. 1990 के दशक में उन्होंने बीजू पटनायक की कलिंगारा बारापुत्रा नामक जीवनी  लिखी थी.

कालिंदी चरण बेहरा वर्ष 1977 में जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप सलेपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीत कर पहली बार ओडिशा राज्य विधान सभा के लिए चुने गए. वे बाद में तीन बार एक ही सीट से चुने गए, पहली बार वर्ष 1990 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में और फिर वर्ष 2000 और 2004 में बीजद के उम्मीदवार के रूप में. वर्ष 2009 में वे बीजद के टिकट पर कटक सदर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए.

उन्होंने पहले ओडिशा के दिवंगत मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के नेतृत्व में और फिर वर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण विभागों में कार्य किया.

बैरी नोल्स भारत एफसी के युवा विकास कार्यक्रम के प्रमुख नियुक्त

19-FEB-2015

पुणे स्थित आई लीग फुटबॉल क्लब भारत एफसी ने फरवरी 2015 के तीसरे सप्ताह में अंग्रेजी फुटबॉल टीम के कोच बैरी नोल्स को अपने युवा विकास कार्यक्रम का प्रमुख नियुक्त किया.

बैरी नोल्स की नियुक्ति मंजरी में प्रशिक्षण की सुविधाओं के निर्माण और अंडर -9, 11, 13, 15, 17 और 19 आयु समूहों के निर्माण हेतु भारत एफसी के प्रयासों का हिस्सा है.

55 वर्षीय अंग्रेजी कोच बैरी नोल्स पूर्व पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं और वे इंग्लैंड के विभिन्न प्रतिष्ठित क्लबों की ओर से लगभग 300 मैच खेल चुके हैं. 33 वर्ष की उम्र में पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने से पहले वे फुल बैक पोजिशन पर खेलते थे.

बैरी नोल्स साउथपोर्ट एफसी, रनकोर्न एफसी, बैरो एएफसी, विगान एथलेटिक जैसे फुटबॉल क्लबों के साथ जुड़े थे और ब्लैकपूल एफसी, चेस्टर सिटी एफसी, बर्नले कॉलेज फुटबॉल अकादमी जैसे विभिन्न फुटबॉल क्लबों में प्रशिक्षण दे चुके हैं.

स्नैपडील डॉट कॉम ने फैशन पोर्टल एक्सक्लूसिवली डॉट कॉम का अधिग्रहण किया

19-FEB-2015

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील डॉट कॉम ने महंगी श्रेणी फैशन पोर्टल एक्सक्लूसिवली डॉट कॉम का अधिग्रहण 18 फरवरी 2015 को किया. कंपनी ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया. इस अधिग्रहण के बाद दिल्ली की इस कंपनी की फैशन उत्पाद वर्ग में सकल बिक्री एक अरब डॉलर से बढ़ कर वर्ष 2015 के अंत तक दो अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है.

साझेदारी के तहत मौजूदा संरचना में एक्सक्लूसिवली डॉट कॉम स्नैपडील की पूरक बन गई. 

स्नैपडील के कुल कारोबार में इस समय फैशन उत्पाद का योगदान 60 प्रतिशत है. केपीएमजी-एसोचैम के सर्वेक्षण के अनुसार देश में लक्जरी उत्पाद और सेवाओं का बाजार करीब 14 अरब डॉलर का है, जो 30 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है.

इस अधिग्रहण के बाद एक्सक्लूसिवली डॉट कॉम के सह-संस्थापक मोहिनी बोपराई-गुलेरिया स्नैपडील में जनरल मैनेजर (क्रिएटिव और कैटलाग) और संजय गुलेरिया एक्सक्लूसिवली डॉट कॉम में जनरल मैनेजर (बिजनेस) के रूप में शामिल हुए. 

एक्सक्लूविसली डॉट कॉम
एक्सक्लूविसली डॉट कॉम की स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी. इसका ऑफिस नई दिल्ली और न्यूयार्क में स्थित है. एक्सक्लूविसली डॉट कॉम मनीष मलहोत्रा, तरुण तहिलयानी, मनीष अरोड़ा, अनिता डोंगरे, रोहित बल, गौरव गुप्ता, जेजे वलाया, रितु कुमार, वरुण बहल, शिवन एवं नरेश एवं नीता लुला जैसे मशहूर डिजाइनरों को रिटेल मंच प्रदान करती है.

भारत की वायु की गुणवत्ता जांच करने वाली पहली मोबाइल एप्प सफ़र एयर’ लांच की गई

19-FEB-2015

भारत की वायु की गुणवत्ता जांच करने वाली पहली मोबाइल एप्प सफ़र-एयर महाराष्ट्र के पुणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मिट्रिओलॉजी (आईआईटीएम) में 17 फरवरी 2015 को शुरू की गई.

सफ़र हवा की गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान की प्रणाली है जो पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान वर्ष 2010 में दिल्ली में शुरू की गई थी. सफर के परियोजना निदेशक गुफरान बेग हैं.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) ने रीयलटाइम में ऑनलाइन मेट्रो वायु गुणवत्ता सूचना सेवा प्रदान करने हेतु मोबाइल एप्प सफ़र-एयर शुरू की. वर्तमान में इस मोबाइल एप्प की सेवा पुणे और दिल्ली शहर में ही उपलब्ध है और मई 2015 तक यह मुंबई में भी उपलब्ध हो जाएगी.

यह प्रणाली आईआईटीएम और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है और यह पूर्वानुमान मॉडल आईआईटीएम के सुपर कंप्यूटर आदित्य द्वारा संचालित है.


सफ़र-एयर की विशेषताएं

  • सफ़र-एयर वर्तमान में हवा के प्रदूषण स्तर की सूचना उपलब्ध कराने वाली भारत में पहली मोबाइल एप्प सेवा है.
  • सफ़र-एयर एप्प को पुणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मिट्रिओलॉजी (आईआईटीएम) के वैज्ञानिकों ने विकसित किया.
  • यह एप्लिकेशन नागरिकों को उनके शहर के हवा के प्रदूषण स्तर की सूचना रीयलटाइम में उपलब्ध कराने में सक्षम होगी.
  • यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ता के वर्तमान स्थान पर एक रंग कोडित प्रणाली के माध्यम से वर्तमान डेटा और हवा की गुणवत्ता की पूर्वानुमान सूचना प्रदान करेगी. हरा रंग वायु प्रदूषण के न्यूतम स्तर का, पीला रंग सूक्ष्म प्रदूषण और लाल खतरनाक स्तर का सूचक है.
  • एप्लिकेशन को शुरू में गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के स्मार्टफोन्स पर और बाद में एप्पल के आईओएस स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होगा.
  • उपयोगकर्ता एप्प की जानकारी ट्विटर, फेसबुक और ईमेल के माध्यम से साझा भी कर सकते हैं.

भारत में हवा के प्रदूषण का स्तर
भारत के मेट्रो शहरों में हवा के प्रदूषण का स्तर विशेषत: दिल्ली में बहुत तेजी से बिगड़ रह है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार भारत में 1.9 करोड़ लोग वायु प्रदूषण के कारण प्रति वर्ष मृत्यु के शिकार हो जाते हैं.

मई 2014 में डब्ल्यूएचओ द्वारा और फरवरी 2014 में येल विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार नई दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भारत और दुनिया में सबसे अधिक है.

वर्ष 2010 के बाद से नई दिल्ली की हवा में नवंबर 2014 और जनवरी 2015 के बीच 2.5 माइक्रोमीटर व्यास से कम आकार के पार्टिकुलेट मैटर्स सबसे ज्यादा थे.

पार्टिकुलेट मैटर्स क्या हैं?

पार्टिकुलेट मैटर्स में सल्फेट्स, नाइट्रेट, अमोनिया, सोडियम क्लोराइड, कार्बन ब्लैक, खनिज धूल और जल शामिल है. इन सभी को सबसे खतरनाक वायु प्रदूषक माना जाता है. वायु प्रदूषण से सांस संबंधी बीमारियां होती हैं. इनमें अस्थमा और फेफड़े से संबंधी बीमारी भी शामिल है. वायु प्रदूषण फेफड़ों के कैंसर का कारक भी हो सकता है.

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 10 माइक्रोन या उससे कम व्यास के कण स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान पहुँचाते हैं. यह कण फेफड़ों को ज्यादा प्रभावित करते हैं.

ईपीएफओ ने निष्क्रिय खातों का पता लगाने के लिए ऑनलाइन सहायता डेस्क प्रारम्भ किया

19-FEB-2015

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने अंशधारकों को निष्क्रिय भविष्य निधि खातों को पता लगाने में मदद के लिए एक ऑनलाइन सहायता डेस्क की स्थापना 18 फ़रवरी 2015 को की. ऑनलाइन सहायता डेस्क की शुरुआत केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के तहत श्रमेव जयते कार्यक्रम के अंतर्गत किया.

इसका उद्देश्य ऐसे खातों में पड़े धन का अंतिम निपटान करना या अंशधारकों के नये खातों में धन का अंतरण करना है.

इन खातों में कुल 27000 करोड़ रुपए पड़े हुए हैं. ऐसे निष्क्रिय खातों की संख्या करीब 8.15 करोड़ है.

अन्य तथ्य
• इससे अंशधारक अपने खातों के निपटान के लिये प्रोत्साहित होंगे.
• निष्क्रिय पड़े सभी खातों का निपटान एक साल के भीतर किये जाने का प्रयास किया जाएगा. 
• ईपीएफओ भविष्य निधि के आनलाइन निपटान और निकासी सुनिश्चित करने के लिये जल्दी ही योजना लाएगा.
• इस ऑनलाइन हेल्पडेस्क का उपयोग कर ऐसे खातों के खाताधारक अपने खाते का पता लगा सकते हैं और इसका निपटान या भविष्य निधि अपने मौजूदा खातों में हस्तांतरण करा सकते हैं.  इसके लिए उन्हें अपना विस्तृत विवरण, अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल न. आदि देना होगा.

निष्क्रिय खाता क्या है
निष्क्रिय खाते वे खाते हैं जहां 36 महीने में कोई योगदान नहीं आया है. ईपीएफओ एक अप्रैल 2011 से ऐसे खातों पर ब्याज देना रोक दिया है. इस कदम से ईपीएफओ को बिना परिचालन वालों खातों के निपटान में मदद मिलेगी.

भारती एयरटेल लिमिटेड ने 17 अफ्रीकी देशों में शैक्षिक लेख उपलब्ध कराने हेतु यूनिसेफ से समझौता किया

19-FEB-2015

भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के साथ 17 अफ्रीकी देशों में अपने ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और युवा केंद्रित सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 18 फ़रवरी 2015 को एक समझौता किया.

भारती एयरटेल लिमिटेड और यूनिसेफ ने इस संबंध में एक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए. उनके भागीदारी का उद्देश्य यूनिसेफ द्वारा समर्थित विभिन्न नवीन परियोजनाओं के माध्यम से अफ्रीकी जनसंख्या में उनके स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार लाना है. 

यह साझेदारी अफ्रीका के 17 देशों यथा केन्या, मलावी, मेडागास्कर, रवांडा, सेशेल्स, तंजानिया, युगांडा, जाम्बिया, बुर्किना फासो, चाड, डीआरसी, कांगो, गैबॉन, घाना, नाइजर, नाइजीरिया और सियरा लियोन में फैला है. 

इस समझौते से 17 अफ्रीकी देशों में एयरटेल की मोबाइल सेवाओं के द्वारा अपने स्वास्थ्य, शिक्षा और युवा केंद्रित सामग्री को एयरटेल उपभोक्ताओं के मध्य प्रसार करने में यूनिसेफ को सहायता होगी. 

इस बीच भारती एयरटेल ने मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का दोहन करने के लिए अपनी पहली 3 जी स्मार्टफ़ोन अफ्रीका में लांच किया.

भारत एवं बांग्लादेश के मध्य सीमा पर संयुक्त निगरानी हेतु सहमति बनी

19-FEB-2015

भारत एवं बांग्लादेश के बीच सीमा पर संयुक्त निगरानी हेतु 17 फरवरी 2015 को सहमति बनी. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य सीमा पर आपराधिक एवं तस्करी संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाना है. इसके साथ ही यह समन्वित सीमा प्रबंधन योजना दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने में मददगार होंगे.

भारत एवं बांग्लादेश के बीच सीमा पर संयुक्त निगरानी रखेंने हेतु सहमति संबंधी समझौता भारत-बांग्लादेश के बीच 16-17 फरवरी 2015 के दौरान नई दिल्ली में संयुक्त कार्यदल की मीटिंग में गृह सचिव स्तरीय बातचीत में ली गई. इसमें बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव मोज़ामल हक खान ने की जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह सचिव एल सी गोयल ने की.

भारत एवं बांग्लादेश के बीच सीमा पर संयुक्त निगरानी रखेंने हेतु बनीं सहमति से संबंधित मुख्य बिंदु
•    दोनों पक्ष विशेष रूप से त्रिपुरा और मिजोरम सीमाओं के साथ बांग्लादेश की सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती से सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए सहमत हुए.
•    दोनों पक्ष बांग्लादेश से मानव तस्करी में संलग्न अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सहमत हुए.
•    दोनों पक्षों ने समुद्री सीमाओं के पार अनजाने में चले जाने वाले मछुआरों से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए सहमति जताई.
•    दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच सीमा सुरक्षा और सीमा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों के बारे में आपसी विचार-विमर्श हेतु सहमति जताई.
•    इसके अलावा नियंत्रण रेखा से नकली भारतीय मुद्रा के परिचालन के खिलाफ एवं बांग्लादेश की सीमा से सटे इलाकों में शरण ले रहे भारतीय उग्रवादी समूहों के खिलाफ बांग्लादेश ने कार्यवाही करने पर सहमति जताई. जिसकी भारत पक्ष ने सराहना की.

विदित हो कि भारत एवं बांग्लादेश के बीच सीमा पर संयुक्त निगरानी रखेंने हेतु समन्वित सीमा प्रबंधन योजना, दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने में मददगार साबित होगी

आरयूएजी एरोनॉटिक्स और टाटा समूह ने एयरबस 320 के उपकरणों की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

19-FEB-2015

यूरोप आधारित आरयूएजी एरोनॉटिक्स और टाटा समूह की टीएएल मैन्यूफैक्चरिंग सोल्यूशन ने 17 फरवरी 2015 को एयरबस 320 के उपकरणों की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

दोनों कंपनियों ने अगले कई वर्षों के लिए लगभग 150 मिलियन डॉलर का समझौता किया. समझौते के तहत दोनों कंपनियों ने एयरबस 320 कार्यक्रम के लिए उत्पादन और एयरो संरचनात्मक घटकों और छोटे पुर्जों की आपूर्ति के लिए समझौता किया. समझौते के मुताबिक टीएएल एयरबस ए 320 विमान के लिए 550 से अधिक मेटल शीट, मशीनी और अन्य छोटे पुर्जे बनाकर सप्लाई करेगी.

टीएएल टाटा मोटर्स की एक सहायक इकाई है जो  वाणिज्यिक और रक्षा एयरोस्पेस के विनिर्माण क्षेत्र में कार्य करती है. आरयूएजी नागरिक और सैन्य एयरोस्पेस अनुप्रयोगों का वैश्विक आपूर्तिकर्ता है जिसकी इकाईयाँ जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड में है.

राहुल कैचे सर्जरी हेतु टाइटेनियम प्लेटों का उपयोग करने वाले महाराष्ट्र के पहले कार्डियक सर्जन

19-FEB-2015

डॉ राहुल कैचे 17 फरवरी 2015 को कोरोनरी धमनी बाईपास सर्जरी (सीएबीजी-कोरोनरी अर्तियरी बाईपास सर्जरी) के लिए टाइटेनियम प्लेटों का उपयोग करने वाले महाराष्ट्र के पहले और भारत के दूसरे कार्डियक सर्जन बन गए. वह नासिक के वॉकहार्ट अस्पताल में एक कार्डियक सर्जन है. यह सर्जरी शिरडी के चैरीटेबल साईं बाबा अस्पताल में हुई.

इससे पहले बाईपास सर्जरी के लिए पारंपरिक रूप से प्रयोग किए जाने वाले तारों का उपयोग किया जाता था.

डॉक्टर राहुल ने टाइटेनियम प्लेट का प्रयोग 64 वर्षीय व्यक्ति बशीर सैयद नूर के लिए किया, इसमें उन्होंने दो एच आकार के और एक यू आकर के टाइटेनियम प्लेट का प्रयोग किया है, उन्होंने इस नवीन तकनीक का प्रयोग इस्टर्नम बोन (उरोस्थि हड्डी-गर्दन से पेट तक जाने वाली हड्डी) को बंद करने के लिए किया.


इस्टर्नम बोन को बंद करने में टाइटेनियम प्लेट के लाभ
• यह तकनीक पहले से ही संयुक्त राज्य अमेरिका में उपयोग की जा रही है, इस तकनीक में पारंपरिक पद्धति की तुलना में कई फायदे हैं.
• एच आकार टाइटेनियम प्लेट पारम्परिक तारों की तुलना में रोगी के खांसने और उसके वजन से पड़ने वाले प्रभावों को बेहतर ढंग से सहन कर सकता है.
• टाइटेनियम प्लेट पारम्परिक तारों की तुलना में छाती की हड्डी को और अधिक स्थिरता प्रदान करता है.
• इस तकनीक के प्रयोग से इस्टर्नम संक्रमण की घटनाओं में भी कमी आएगी.
• इसके अलावा टाइटेनियम प्लेट चुंबकीय संसाधन इमेजिंग (एमआरआई) के भी अनुकूल हैं जिससे कोई मरीज आसानी से एमआरआई परीक्षण करा सकता है.

बिहार सरकार के गैर राजपत्रित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय

19-FEB-2015

बिहार राज्य सरकार ने 18 फरवरी 2015 को गैर राजपत्रित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया.

यह निर्णय मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक लिया गया. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने 21 और निर्णय किए.

उनमें से कुछ शामिल हैं:

  • वित्तीय वर्ष 2016 से विधायक विकास निधि को एक वर्ष में दो करोड़ रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपए किया.
  • इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के पुलिसकर्मियों को 12 महीनों के स्थान पर 13 महीने का वेतन का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
  • होम गार्ड की दैनिक मजदूरी को 300 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए किया.
  • स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत रसोईयां को प्रति माह 1000 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करने हेतु केंद्र सरकार की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया.
  • कृषि सलाहकारों को 6000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 7000 रुपए प्रति माह का भुगतान करने का निर्णय लिया.

कैबिनेट का यह निर्णय 18 फरवरी 2015  को पटना उच्च न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नीतिगत फैसले लेने पर लगी रोक को हटाने के बाद आया. लेकिन उच्च न्यायालय ने नीतियों को 21 फरवरी 2015 के बाद लागू किए जाने का निर्देश दिया है.

यह निर्णय 20 फरवरी 2015 को विश्वास मत साबित करने से एक दिन पहले किया गया. जीतन राम मांझी को 20 फरवरी 2015 को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है.

फिल्म निर्माता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता डी रामा नायडू का हैदराबाद में निधन

19-FEB-2015

बहुभाषी फिल्म निर्माता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता डी रामा नायडू का हैदराबाद में 18 फरवरी 2015  को निधन हो गया.  वह 78 वर्ष के थे. नायडू कैंसर से पीड़ित थे.

उनकी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में 'प्रेमनगर', 'दिलदार', 'बंदिश', 'अनाड़ी', 'हम आपके दिल में रहते हैं' और 'प्रेम कैदी' आदि प्रमुख हैं. 

डी रामा नायडू से संबंधित मुख्य तथ्य
• डी रामा नायडू ने भारतीय सिनेमा में सर्वाधिक फिल्में बनाकर गिनीज बुक रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया. 
• वह तेलुगू देशम पार्टी के टिकट पर बाबाटा लोक सभा सीट से वर्ष 1999 में 13वीं लोकसभा के लिये चुने गये.
• वर्ष 2009 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 
• वर्ष 1963 में उनकी पहली फिल्म 'अनुरागम’ आयी. 
• उन्होंने 1964 में सुपरहिट 'रामुडू-भीमुडू' बनाई. इसमें एनटी रामाराव ने अभिनय किया था.
• नायडू की फिल्म निर्माण कंपनी सुरेश प्रोडक्शन ने तेलुगु, तमिल और हिंदी समेत 15 भाषाओं में करीब 150 फिल्मों का निर्माण किया.
• उनको वर्ष 2013 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
• उनका जन्म वर्ष 1936 में तटीय आंध्र के प्रकाशम जिले में हुआ था.

भारत-म्यांमार संयुक्त व्यापार समीति की 5वीं बैठक नेय पाई ताउ में आयोजित

19-FEB-2015

17 फरवरी 2015 को म्यांमार के नेय पाई ताउ में भारत-म्यांमार संयुक्त व्यापार समीति की 5वीं बैठक आयोजित की गई.
भारत की वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने म्यांमार के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री यू विन मिन्ट के साथ बैठक की सह-अध्यक्षता की. 
बैठक के दौरान दोनों देशों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को मजबूत बनाने के प्रति खासतौर पर दोनों तरफ से किए जाने वाले निवेश, बुनियादी ढांचागत विकास विशेषतौर पर व्यापक व्यापार, कनेक्टिविटी, कृषि, ऊर्जा, कौशल और उद्यमिता विकास, दवाएं और दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता जताई. 
बैठक की मुख्य बातें
•दोनों ही देशों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने पर सहमति जताई. ये बाधाएं हैं बेहतर कनेक्टिविटी की कमी, नियमित और व्यापक व्यापार दोनों ही के लिए बैंकिंग समझौतों की कमी. 
•बाधाओं के संदर्भ में भारत ने म्यांमार को व्यापक व्यापार बिन्दुओं पर संरचनात्मक विकास, यांगून में व्यापार प्रशिक्षण संस्थानों के उन्नयन और विश्व व्यापार संगठन (WTO) और अंतरराष्ट्रीय व्यापर संबंधित मामलों पर म्यांमार के अधिकारियों को प्रशिक्षण मुहैया कराने में समर्थन देने की पेशकश की. 
•द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत ने दोनों देशों के बीच रियायती प्रत्यक्ष शिपिंग लिंक को समर्थन देने का प्रस्ताव दिया. 
•दोनों ही मंत्री मिजोरम के ज्वाखात्रा में दोनों ही देशों के लिए सुविधाजनक तारीख पर लैंड कस्टम स्टेशन का उद्घाटन करने पर सहमत हुए. 
•दोनों ही पक्ष द्विपक्षीय व्यापार और आपसी सहयोग को मजबूत बनाने को सुनिश्चित करने के लिए बैठकों का आयोजन अधिक बार कराने पर भी सहमत हुए.
अगला संयुक्त व्यापार और निवेश मंच चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. इसमें म्यांमार एक रोडशो का आयोजन करेगा जिसमें म्यांमार में निवेश खासतौर पर विशेष आर्थिक क्षेत्र  में निवेश के अवसरों का प्रदर्शन किया जाएगा.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस और ट्विटर भागीदार बने

19-FEB-2015

अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) ने 17 फरवरी 2015 को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के साथ एक समझौता किया. इसके तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहक छह सप्ताह तक चलने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के दौरान ट्विटर का मुफ्त इस्तेमाल करने के साथ -साथ उसेसे कनेक्ट भी रहेंगे.

समझौते के मुताबिक RCom के ग्राहक खिलाड़ियों, कमेन्टेटरों और मशहूर हस्तियों के साथ जुड़े रह सकते हैं, विशेष तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं और किसी भी प्रकार के डाटा शुल्क दिए बिना नवीन स्कोर से खुद को अपडेट कर सकते हैं.

इसके अलावा यह समझौता जिन ग्राहकों के पास ट्विटर अकाउंट नहीं हैं, उन्हें 13 फरवरी से 31 मार्च 2015 तक चलने वाले इस वैश्विक इवेन्ट के दौरान उनके मोबाइल फोन से पर लॉगइन कर क्रिकेट संबंधी ट्विट्स देखने की सुविधा प्रदान करेगा.

RCom ने एक विशेष क्रिकेट पोर्टल ICCCWC2015.rcom.co.in  भी लॉन्च किया है. रिलायंस के ग्राहक मैच हाइलाइट्स, कमेंट्री और पीछे की तस्वीरें इस पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं.

बिहार सरकार के गैर राजपत्रित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय

19-FEB-2015

बिहार राज्य सरकार ने 18 फरवरी 2015 को गैर राजपत्रित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया.

यह निर्णय मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक लिया गया. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने 21 और निर्णय किए.

उनमें से कुछ शामिल हैं:

  • वित्तीय वर्ष 2016 से विधायक विकास निधि को एक वर्ष में दो करोड़ रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपए किया.
  • इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के पुलिसकर्मियों को 12 महीनों के स्थान पर 13 महीने का वेतन का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
  • होम गार्ड की दैनिक मजदूरी को 300 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए किया.
  • स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत रसोईयां को प्रति माह 1000 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करने हेतु केंद्र सरकार की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया.
  • कृषि सलाहकारों को 6000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 7000 रुपए प्रति माह का भुगतान करने का निर्णय लिया.

कैबिनेट का यह निर्णय 18 फरवरी 2015  को पटना उच्च न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नीतिगत फैसले लेने पर लगी रोक को हटाने के बाद आया. लेकिन उच्च न्यायालय ने नीतियों को 21 फरवरी 2015 के बाद लागू किए जाने का निर्देश दिया है.

यह निर्णय 20 फरवरी 2015 को विश्वास मत साबित करने से एक दिन पहले किया गया. जीतन राम मांझी को 20 फरवरी 2015 को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है.

फिल्म निर्माता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता डी रामा नायडू का हैदराबाद में निधन

19-FEB-2015

बहुभाषी फिल्म निर्माता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता डी रामा नायडू का हैदराबाद में 18 फरवरी 2015  को निधन हो गया.  वह 78 वर्ष के थे. नायडू कैंसर से पीड़ित थे.

उनकी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में 'प्रेमनगर', 'दिलदार', 'बंदिश', 'अनाड़ी', 'हम आपके दिल में रहते हैं' और 'प्रेम कैदी' आदि प्रमुख हैं. 

डी रामा नायडू से संबंधित मुख्य तथ्य 
• डी रामा नायडू ने भारतीय सिनेमा में सर्वाधिक फिल्में बनाकर गिनीज बुक रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया. 
• वह तेलुगू देशम पार्टी के टिकट पर बाबाटा लोक सभा सीट से वर्ष 1999 में 13वीं लोकसभा के लिये चुने गये.
• वर्ष 2009 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 
• वर्ष 1963 में उनकी पहली फिल्म 'अनुरागम’ आयी. 
• उन्होंने 1964 में सुपरहिट 'रामुडू-भीमुडू' बनाई. इसमें एनटी रामाराव ने अभिनय किया था.
• नायडू की फिल्म निर्माण कंपनी सुरेश प्रोडक्शन ने तेलुगु, तमिल और हिंदी समेत 15 भाषाओं में करीब 150 फिल्मों का निर्माण किया.

• उनको वर्ष 2013 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
• उनका जन्म वर्ष 1936 में तटीय आंध्र के प्रकाशम जिले में हुआ था.

भारत-म्यांमार संयुक्त व्यापार समीति की 5वीं बैठक नेय पाई ताउ में आयोजित

19-FEB-2015

17 फरवरी 2015 को म्यांमार के नेय पाई ताउ में भारत-म्यांमार संयुक्त व्यापार समीति की 5वीं बैठक आयोजित की गई.
भारत की वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने म्यांमार के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री यू विन मिन्ट के साथ बैठक की सह-अध्यक्षता की. 
बैठक के दौरान दोनों देशों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को मजबूत बनाने के प्रति खासतौर पर दोनों तरफ से किए जाने वाले निवेश, बुनियादी ढांचागत विकास विशेषतौर पर व्यापक व्यापार, कनेक्टिविटी, कृषि, ऊर्जा, कौशल और उद्यमिता विकास, दवाएं और दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता जताई. 
बैठक की मुख्य बातें
•दोनों ही देशों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने पर सहमति जताई. ये बाधाएं हैं बेहतर कनेक्टिविटी की कमी, नियमित और व्यापक व्यापार दोनों ही के लिए बैंकिंग समझौतों की कमी. 
•बाधाओं के संदर्भ में भारत ने म्यांमार को व्यापक व्यापार बिन्दुओं पर संरचनात्मक विकास, यांगून में व्यापार प्रशिक्षण संस्थानों के उन्नयन और विश्व व्यापार संगठन (WTO) और अंतरराष्ट्रीय व्यापर संबंधित मामलों पर म्यांमार के अधिकारियों को प्रशिक्षण मुहैया कराने में समर्थन देने की पेशकश की. 
•द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत ने दोनों देशों के बीच रियायती प्रत्यक्ष शिपिंग लिंक को समर्थन देने का प्रस्ताव दिया. 
•दोनों ही मंत्री मिजोरम के ज्वाखात्रा में दोनों ही देशों के लिए सुविधाजनक तारीख पर लैंड कस्टम स्टेशन का उद्घाटन करने पर सहमत हुए. 
•दोनों ही पक्ष द्विपक्षीय व्यापार और आपसी सहयोग को मजबूत बनाने को सुनिश्चित करने के लिए बैठकों का आयोजन अधिक बार कराने पर भी सहमत हुए.
अगला संयुक्त व्यापार और निवेश मंच चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. इसमें म्यांमार एक रोडशो का आयोजन करेगा जिसमें म्यांमार में निवेश खासतौर पर विशेष आर्थिक क्षेत्र  में निवेश के अवसरों का प्रदर्शन किया जाएगा.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस और ट्विटर भागीदार बने

19-FEB-2015

अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) ने 17 फरवरी 2015 को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के साथ एक समझौता किया. इसके तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहक छह सप्ताह तक चलने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के दौरान ट्विटर का मुफ्त इस्तेमाल करने के साथ -साथ उसेसे कनेक्ट भी रहेंगे.

समझौते के मुताबिक RCom के ग्राहक खिलाड़ियों, कमेन्टेटरों और मशहूर हस्तियों के साथ जुड़े रह सकते हैं, विशेष तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं और किसी भी प्रकार के डाटा शुल्क दिए बिना नवीन स्कोर से खुद को अपडेट कर सकते हैं.

इसके अलावा यह समझौता जिन ग्राहकों के पास ट्विटर अकाउंट नहीं हैं, उन्हें 13 फरवरी से 31 मार्च 2015 तक चलने वाले इस वैश्विक इवेन्ट के दौरान उनके मोबाइल फोन से पर लॉगइन कर क्रिकेट संबंधी ट्विट्स देखने की सुविधा प्रदान करेगा.

RCom ने एक विशेष क्रिकेट पोर्टल ICCCWC2015.rcom.co.in  भी लॉन्च किया है. रिलायंस के ग्राहक मैच हाइलाइट्स, कमेंट्री और पीछे की तस्वीरें इस पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं.

मंगल ग्रह की यात्रा के लिए 3 भारतीयों का चयन

19-FEB-2015

फरवरी 2015 के तीसरे सप्ताह में मार्स वन मिशन के तहत मंगल ग्रह पर एक तरफ की यात्रा (वन वे ट्रिप) के लिए तीन भारतीयों दो महिलाएं और एक पुरुष का चयन 100 चुने गए आवेदकों में से किया गया. ये भारतीय हैं रीतिका सिंह, श्रद्धा प्रसाद और तरणजीत सिंह भाटिया. 
29 वर्षीय तरणजीत सिंह भाटिया यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में कंप्यूटर साइंस से डॉक्टरेट कर रहे हैं. 29 वर्षीय रीतिका सिंह दुबई में रहने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद करने वाली महिला हैं और 19 वर्षीय श्रद्धा प्रसाद पक्कड़, केरल से हैं. 
ये 100 आवेदक (पचास पुरुष और पचास महिलाएं) 202586 उम्मीदवारों के पूल में से चुने गए थे जो 2024 में मंगल की एक– तरफ वाली यात्रा में जाना चाहते थे. चुने गए 100 आवेदकों में अमेरिका (39), यूरोप (31), एशिया (16), अफ्रीका (7) और ओशिनिया से (7) हैं. 
ये चुने गए उम्मीदवार अब मार्स वन एस्ट्रोनॉट सेलेक्शन प्रोसेस के अगले और तीसरे चरण में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन नीदरलैंड की गैर लाभकारी संगठन मार्स वन करेगी. 
तीसरे चरण में ऐसी टीम बनाने पर ध्यान दिया जाएगा जिसके सदस्य मंगल ग्रह पर स्थायी बंदोबस्त की सभी कठिनाइयों को सहन कर सकें. चुने गए इन उम्मीदवारों को पृथ्वी पर बने आभासी मार्स आउटपोस्ट में पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें टीम में बेहतर प्रदर्शन कर सकने की उपयुक्तता दिखानी होगी. 
मार्स वन परियोजना के बारे में
मार्स वन परियोजना का उद्देश्य मंगल ग्रह पर एक मानव बस्ती की स्थापना करना है और इस योजना के तहत करीब चुने गए 40 लोगों को लाल ग्रह पर स्थायी तौर पर भेजा जाएगा.  योजना के फाइनलिस्टों को ग्रह पर भेजने से पहले सात वर्षों तक प्रशिक्षित किया जाएगा. मार्स वन एक बार में चार व्यक्ति को 2024 से भेजना शुरु करेगा. पहला दल लाल ग्रह पर 2025 में पहुंचेगा.

6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान में सुनामी परामर्श जारी की गई

19-FEB-2015

17 फरवरी 2015 को जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने त्वाते प्रान्त के तट के साथ संभावित 1मीटर (3 फुट) के सूनामी के लिए सूनामी परामर्श जारी किया. 
यह सुनामी परामर्श (एडवाइजरी) देश के उत्तरी हिस्से में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप के आने के बाद जारी किया गया था. 
मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि भूकंप ने मियाको, इवाते के पूर्व में प्रशांत क्षेत्र में कोई 210 किलोमीटर (130 मील) की दूरी पर 10 किलोमीटर गहराई (6 मील) पर आया है. 
इससे पहले 2011 में समुद्र तट के समीप  स्थित बड़े क्षेत्र को भूकंप ने नुकसान पहुंचाया था और सूनामी ने 18000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी और इसकी वज

UNSC ने आईएसआईएस, अल-नूसराह फ्रंट के वित्त पोषक स्रोतों को निशाना बनाने की मंजूरी दी

19-FEB-2015

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने 12 फरवरी 2015 को इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) और अल– नूसराह फ्रंट (एएनएफ) के लिए वित्त मुहैया कराने वाले स्रोतों को बंद करने के लिए सर्वसम्मति से संकल्प किया. 
आईएसआईएस और एएनएफ तेल की स्मगलिंग, पुरावशेषों की तस्करी और फिरौती के जरिए करोड़ों डॉलर कमाता है.
इस संकल्प का प्रायोजक रूस था और इसे सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया. 
मुख्य विशेषताएं–
•संकल्प यूएन चार्टर के अध्याय सात के तहत परिषद ने अपनाया है, जो बल का प्रयोग,  आईएसआईएल, एएनएफ और अल–कायदा से संबद्ध तेल एवं तेल उत्पादों और मॉड्यूलर रिफाइनरीज से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष व्यापार में किसी भी प्रकार की संलिप्तता की निंदा करता है.
•संकल्प में इन समूहों के साथ तेल का व्यापार करने वाले व्यक्तियों, समूहों, उपक्रमों और निकायों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है. 
•संकल्प में आईएसआईएस और एएनएफ द्वारा इराक और सीरिया के सांस्कृतिक विरासतों को नष्ट करने और उनकी तस्करी के लिए इनकी निंदा भी की गई है. 
•इसने अपने सदस्य देशों से कहा है कि वह 6 अगस्त 1990 के बाद इराक और 15 मार्च 2011 के बाद से सीरिया से गैरकानूनी रूप से हटाई गई ऐसी संपत्तियों के व्यापार को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं.
•संकल्प में संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से अवैध आयात, निर्यात और सांस्कृतिक  संपत्ति के स्वामित्व के हस्तांतरण पर रोक लगाने के लिए बने यूनेस्को के 1970 के कनवेंशन के तहत सदस्य देशों की ऐसे प्रयासों में मदद करने को भी कहा गया है. 
यह संकल्प पिछले दो सप्ताहों में एक जापानी पत्रकार के सर कलम किए जाने और जॉर्डन के पायलट के जिंदा जलाए जाने की अमानवीय घटनाओँ के मद्देनजर लिया गया है.

SLACC परियोजना के वित्त पोषण के लिए भारत ने विश्व बैंक से 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का करार किया

19-FEB-2015

13 फरवरी 2015 को भारत ने सस्टेनेबल लाइवलीहुड्स एंड एडेप्टेशन टू क्लाइमेट चेंज ( टिकाऊ आजीविका और जलवायु परिवर्तन के अनुकूल-SLACC) परियोजना के वित्त पोषण के लिए विश्व बैंक से 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का करार किया है. 
इस धनराशि का प्रयोग  SLACC के तहत बिहार और मध्यप्रदेश में खेतिहर आजीविका में संलग्न ग्रामीण गरीबों की जलवायु परिवर्तन के साथ अनुकूलन क्षमता को सुधारने वाली विशेष परियोजनाओं को लागू करने में किया जाएगा. 
यह अनुदान केंद्र सरकार द्वारा 2014 में स्थापित राष्ट्रीय अनुकूलन कोष (एनएफए) के अलावा होगा जिसमें कृषि अनुकूलन पैमानों के लिए 100 करोड़ रुपये अलग से रखे गए थे.
इसके अलावा, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हरित जलवायु कोष (जीसीएफ) के तहत जलवायु परिवर्तन शमन और अनुकूलन परियोजनाओँ को लागू करने के लिए एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. जीसीएफ एक वैश्विक कोष है जिसकी स्थापना युनाइटेड नेशन फ्रेमवर्क कनवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज ( UNFCCC) के तहत 2010 में की गई थी. कोष का लक्ष्य 2020 तक 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है. इसका उद्देश्य विकासशील देशों को कम उत्सर्जन और जलवायु लोच विकास को प्रोत्साहित करना है. 
SLACC परियोजना के बारे में
SLACC परियोजना का उद्देश्य सामुदायिक हस्तक्षेप के जरिए जलवायु परिवर्तनशीलता और कृषि आधारित आजीविका को प्रभावित करने वाले बदलावों के प्रति ग्रामीण गरीबों की अनुकूलन क्षमता में सुधार लाना है.  
SLACC परियोजना के मुख्य लाभार्थी ग्रामीण–गरीब होंगें जिन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) का भी सहयोग मिलेगा. इसमें महिलाओं की स्वयं–सहायता समूह और उनके संघ, आम हित/ उत्पादक समूह जैसे किसान समूह, पशुधन चंडावल (रियरर) समूह और उनके उच्च क्रम वाले संग्राहक जैसे उत्पादक कंपनियां शामिल होंगी.

सरकार से एक जिम्मेदार वादी होने की उम्मीद हैः केंद्रीय सूचना आयोग

19-FEB-2015

17 फरवरी 2015 को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने कहा कि केंद्र और राज्य स्तर दोनों ही की सरकारों से एक जिम्मेदार वादी होने की उम्मीद की जाती है और उनसे किसी नागरिक को विपक्षी दल या उनके दुश्मन की तरह समझने की उम्मीद नहीं की जाती है. 
यह नियम सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने राष्ट्रीय याचिका नीति 2010 के कार्यान्वयन पर सूचनाओं के खुलासे पर की गई अपील पर सुनवाई के दौरान दी. 
फैसले की मुख्य बातें
•CIC ने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या उनके पास नागरिक के पक्ष में दिए गए फैसलों के खिलाफ अपील करने से पहले हर एक मामले की जांच करने का कोई तंत्र है. 
•इस बात को ध्यान में रखते हुए की वर्षों से राज्य सबसे बड़े वादी रहे हैं, CIC ने केंद्रीय विधि मंत्रालय को राष्ट्रीय याचिका नीति 2010 पर व्यापक नोट तैयार करने और उसे सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. 
•इसके अलावा CIC ने मंत्रालय को नीति के कार्यान्वयन की प्रगति से संबंधित प्रासंगिक कागजों की प्रमाणित प्रतियां आरटीआई आवेदकों को मुहैया कराने का भी निर्देश दिया. साथ ही इस नोट पर राज्यों से जरूरी इनपुट लेने के बाद आवधिक उन्नयन करने को भी कहा. 
जिम्मेदार वादी पर आयोग का विचार  
CIC के अनुसार जिम्मेदार वादी का अर्थ है 
•मुकदमेबाजी का सहारा नहीं लिया जाएगा 
•झूठी दलीलों और तकनीकी बिन्दुओं को नहीं लिया जाएगा और उन्हें हतोत्साहित किया जाएगा.
•यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अदालत में सभी सही तथ्य और प्रासंगिक दस्तावेज रखे जाएं 
•अदालत से कुछ भी नहीं छुपाया जाएगा और किसी भी अदालत या ट्रिब्युनल को गुमराह करने की कोशिश नहीं की जाएगी. 
राज्य सबसे बड़ा वादी कैसे बन गया? 
CIC के मुताबिक वर्षों से राज्य सबसे बड़ा वादी इसलिए बन गया क्योंकि राज्य या तो नागरिकों से लड़ रहा है या अपने खुद के विभाग से या लोगों के विकास और कल्याण की जिम्मेदारी पूरी करने की बजाए वह हर मामले में जिन्होंने उनकी कार्रवाई को चुनौती दी, की अपील करने में  लगा है.

अभिनेता अशरफुल हक का 46 वर्ष की आयु में निधन

18-FEB-2015

बॉलीवुड अभिनेता अशरफुल हक का मुंबई में अंधेरी (पूर्व) के एक निजी अस्पताल में 17 फरवरी 2015 को 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे मेलोडीप्लास्टिक सिंड्रोम नामक बीमारी से से पीड़ित थे. अशरफ के परिवार में पत्नी व नौ वर्ष का एक बेटा है.

अशरफुल हक को डेली बेली और फुकरे फिल्मों में उनकी मशहूर भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. अशरफुल ने लगभग 30 इंडियन प्ले में भी अभिनय किया. अशरफुल हक ने बॉलीवुड में 30 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय के अलावा कई ऐड फिल्मों में भी काम किया.

उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कंपनी, जंगल, दिल क्या करे, कलकत्ता मेल, दिवार, ब्लैक फ्राईडे, डेली बेली, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में अभिनय किया. हक ने वर्ष 1997 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली से अभिनय में विशेषज्ञता के साथ नाटक में स्नातक किया. उन्होंने वर्ष 2013 में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'द लास्‍ट बहरूपिया' में मुख्य भूमिका निभाई थी.

बिहार राज्य मंत्रिमंडल ने दुसाध जाति को महादलित वर्ग में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की

18-FEB-2015

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में बिहार राज्य मंत्रिमंडल ने 14 फ़रवरी 2015 को दुसाध (धाडी और धरही) जाति को महादलित वर्ग में शामिल करने के लिए राज्य अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.

इस अनुमोदन के साथ बिहार में अब कोई दलित समुदाय नहीं है. अब सभी दलितों को राज्य में महादलित वर्ग में शामिल कर लिया गया. दुसाध जाति अब महादलितों के लिए बनी कल्याण योजनाओं के पात्र है.

वर्ष 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार बिहार की 104 मिलियन आबादी में लगभग 16 प्रतिशत जनसंख्या दलितों की थी जिसमें दलितों की उपजाति में से 21 महादलित वर्ग के अंतर्गत थी. महादलित जातियों में मुसहर, भुईयां, डोम, चमार, धोबी, नट और अन्य शामिल हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2007 में बिहार महादलित विकास मिशन (महादलित आयोग) के गठन के दौरान दुसाध जाति को महादलित वर्ग में शामिल नहीं किया गया था और उनके लिए विशेष कल्याण कार्यक्रमों की घोषणा की गई थी. बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महादलित है और मुसहर जाति समुदाय से आते हैं.

राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव के अलावा अन्य आठ प्रस्तावों को भी मंजूरी दी. उनमें से कुछ हैं:
•    बिहार के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना 2015
•    बेली रोड फ्लाईओवर के लिए करोड़ 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत

कोलिंडा ग्रेबर किटरोविक ने क्रोएशिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की

18-FEB-2015

कोलिंडा ग्रेबर किटरोविक ने 15 फरवरी 2015 को क्रोएशिया के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की. वर्ष 1991 में यूगोस्लाविया से स्वतंत्रत होने के बाद वह क्रोएशिया की पहली महिला राष्ट्रपति और चौथी राष्ट्रपति है.

कोलिंडा ग्रेबर किटरोविक ने जनवरी 2015 के राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी नेता इवो जोसिपोविक को हराया था. राष्ट्रपति चुनाव में किटरोविक को 50.43 प्रतिशत मत प्राप्त हुए जबकि इवो जोसिपोविक को 49.5 प्रतिशत मत प्राप्त हुए.

क्रोएशिया में राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है और कोई भी राष्ट्रपति दो कार्यकाल से अधिक समय तक राष्ट्रपति के पद पर नहीं रह सकता.


कोलिंडा ग्रेबर किटरोविक 
•    कोलिंडा ग्रेबर किटरोविक क्रोएशियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी की सदस्य हैं.
•    कोलिंडा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में लोक कूटनीति से संबंधित सहायक महासचिव के पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला थी और वे वर्ष 2011 से वर्ष 2014 के मध्य इस पद पर रही.
•    किटरोविक वर्ष 2005-2008 के मध्य क्रोएशिया की विदेश मंत्री और वर्ष 2008-2011 के मध्य संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रोएशिया की राजदूत भी रह चुकी हैं

जावेद उस्मानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की

18-FEB-2015

पूर्व आईएएस अधिकारी जावेद उस्मानी ने 17 फरवरी 2015 को उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) (उत्तर प्रदेश) के रूप में शपथ ग्रहण की. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने लखनऊ के राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

जावेद उस्मानी ने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ग्रहण की. जावेद उस्मानी को नवंबर 2014 में उत्तर प्रदेश का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के दौरान वह राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष थे जो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अनुरूप नहीं था.

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अनुसार किसी भी व्यक्ति को इस वैधानिक पद पर नियुक्त नहीं किया जा सकता जब तक कि वह सरकारी सेवा में है.

जावेद उस्मानी वर्ष 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं और उन्होंने केंद्रीय कोयला मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्य किया है. जावेद उस्मानी ने एचडी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह सहित कई प्रधानमंत्रियों के संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया है.

उन्होंने वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में भी सेवा दी है.

राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की चतुर्थ अध्याय के अनुसार राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त राज्य के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति द्वारा नियुक्त किया जाता है. समिति के अन्य सदस्यों में विधानसभा में विपक्ष के नेता और मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत एक कैबिनेट मंत्री शामिल होता है.

राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों को कानून, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, समाज सेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, मास मीडिया या प्रशासन और शासन का विस्तृत ज्ञान और अनुभव होना चाहिए.

वे संसद या किसी राज्य के विधानमंडल या केंद्र शासित प्रदेश का सदस्य नहीं होगा. इस स्थिति में किसी लाभ के पद पर या किसी राजनीति दल के सदस्य या किसी व्यापार अथवा किसी अन्य कार्य में संलग्न हो सकते हैं.

न्यूटेला के निर्माता मिशेल फरेरो का निधन

18-FEB-2015

14 फरवरी 2015 को अरबपति मिशेल फरेरो का मोनाको के मॉन्टेकार्लो में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे. 
मिशेल फरेरो इटली के सबसे अमीर व्यक्ति थे और ग्लोबल चॉकलेट एवं कन्फेक्शनरी के मालिक थे. इसी कन्फेक्शनरी ने न्यूटेला स्प्रेड बनाया था.
फेरेरो के पिता पेट्रो फेरेरो थे जिन्होंने कोका पर खर्च होने वाले पैसों को बचाने के लिए हेजलनट को न्यूटेला मिश्रण में मिलाकर न्यूटेला के व्यंजनों पर काम किया. लेकिन मिशेल फरेरो ने उस मिश्रण को पेस्ट का रूप दिया जिसे आज दुनिया में न्यूटेला नाम से जाना जाता है.
फेरेरो समूह अब दुनिया के 11 कारखानों में हर साल करीब 365000 टन न्यूटेला का उत्पादन किया जाता है. न्यूटेला का सबसे बड़ा बाजार जर्मनी है. इसके बाद फ्रांस और इटली का स्थान है.
फेरेरो समूह द्वारा उत्पादित अन्य कन्फेक्शनरी और चॉकलेट ब्रांड्स हैं मून चेरी, किंडर चॉकोलेट, फेरेरो रोसर, टिक टैक्स, किंगर एग्स.
फोर्ब्स के मुताबिक फेरेरो और उनका परिवार 23.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ इटली का सबसे भाग्यशाली परिवार है. यह संपत्ति उन्हें दुनिया का 30वां सबसे अमीर आदमी बनाता है.

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट राजिंदर पुरी का निधन

18-FEB-2015

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट, स्तंभकार और राजनीतिक कार्यकर्ता राजिंदर पुरी का नई दिल्ली में 15 फरवरी 2015 को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. राजिंदर पुरी को उनके राजनीतिक कटाक्ष कार्टूनों के लिए जाना जाता था.

वे कार्टूनिस्ट और लेखक के रूप में हिन्दुस्तान टाइम्स और द स्टेट्समैन जैसे विभिन्न समाचार पत्रों के साथ जुड़े रहे. उनका कॉलम आउटलुक पत्रिका में भी छपता था.


राजिंदर पुरी
•    प्रारंभ में राजिंदर पुरी ने वर्ष 1956-57 में अंतरराष्ट्रीय दैनिक द स्टेट्समैन के लिए कार्टून बनाए. बाद में उन्होंने गार्जियन और ग्लासगो हेराल्ड (1958-1959) जैसे अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों के लिए कार्टून बनाए.
•    बाद में वे वर्ष 1959 से वर्ष 1967 तक हिंदुस्तान टाइम्स के साथ जुड़े रहे. वे वर्ष 1972 से 1977 तक स्टिर वीकली के संपादक थे.
•    राजिंदर पुरी ने कई पुस्तकें लिखी जिसमें इंडिया 1969: ए क्राइसिस ऑफ कांसिएंस (1971), इंडिया द वेस्टिड ईयर: 1969-1975 (1975), गवर्मेंट देट वर्क्स एंड हाउ (1989), रिकवरी ऑफ इंडिया (1992), बुल्स आई (2004) शामिल है.
•    राजिंदर पुरी वर्ष 1977 में राजनीति में चले गए और जनता पार्टी के महासचिव बने. बाद में वह लोकदल के संस्थापक महासचिव बने. वर्ष 1988 के बाद से वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े थे.
•    उनका जन्म 20 सितंबर 1934 को कराची (अविभाजित भारत में) में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड के आयात पर एंटी -डंपिंग ड्यूटी लगाया

18-FEB-2015

16 फरवरी 2015 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पांच वर्षों के लिए ग्रेफाइट इलेक्ट्रोडों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगा दिया. लगाए गए शुल्क की रेंज 278.19 अमेरिकी डॉलर से 922.03 अमेरिकी डॉलर प्रति टन है.

इस कदम के पीछे सरकार का मकसद घरेलू उद्योग को कम लागत में ग्रेफाइट इलेक्ट्रोडों के लदान से सुरक्षित करना है. ग्रेफाइट इलेक्ट्रोडों का इस्तेमाल स्टील को पिघलाने में होता है.

यह फैसला एंटी– डम्पिंग ड्यूटी महानिदेशालय (DGAD) की सिफारिशों पर किया गया है.

इससे पहले DGAD ने HEG लिमिटेड और ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड जैसे घरेलू निर्माताओं द्वारा दायर याचिका पर डम्पिंग पर जांच करवाई थी.

जांच में कहा गया कि जनवरी 2012 से दिसंबर 2012 के बीच पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी वृद्धि होने के बावजूद घरेलू उद्योग में उत्पादन, बिक्री और क्षमता के प्रयोग में कमी दर्ज की गई. जबकि अप्रैल 2009 से दिसंबर 2012 की अवधि में आयात में काफी वृद्धि हुई.

एंटी डम्पिंग शुल्क के बारे में

एंटी– डम्पिंग शुल्क वह शुल्क है जो सरकार द्वारा आयातित वस्तुओं पर लगाया जाता है जिनकी कीमतें सामान्य कीमत या घरेलू मूल्य से कम होती है. यह विश्व व्यापार संगठन (WHO) के तहत लगाया जाता है और अलग-अलग देशों में अलग-अलग वस्तुओं के लिए अलग-अलग होता है.

भारत में एंटी-डम्पिंग शुल्क की सिफारिश केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय करता है और उसे वित्त मंत्रालय लागू करता है.

स्मार्ट शहरों के पहल के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने ब्लूमबर्ग फिलैनथ्रोपीज के साथ भागीदारी की

18-FEB-2015

शहरी विकास मंत्रालय ने केंद्र सरकार की स्मार्ट शहरों की पहल (स्मार्ट सिटी इनिशिएटिव) के लिए ब्लूमबर्ग फिलैनथ्रोपीज के साथ भागीदारी की है. 
इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न्यूयॉर्क के भूतपूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने 16 फरवरी 2015 को की. 
भागीदारी के तहत ब्लूमबर्ग फिलैनथ्रोपिज केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा चुनींदा शहरों में स्मार्ट सिटिज प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए फंड और अन्य सहायता निरंतर मुहैया कराएगा. 
प्रधानमंत्री का स्मार्ट सिटी पहल
आर्थिक विकास, प्रशासन में सुधार और हितधारकों की भागीदारी के साथ भारत के शहरी निवासियों को प्रभावी और कुशल जन सेवाएं प्रदान करने के लिए स्मार्ट सिटिज इनिशिएटिव केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक प्रयास है. 
यह दृष्टिकोण परंपरागत दृष्टिकोण से अलग है जिसमें विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाती थी और फिर उसे केंद्र सरकार के पास मूल्यांकन और अनुमोदन के लिए भेजा जाता था. 
यह दृष्टिकोण इस प्रकार से अलग है कि इसमें नागरिकों की भागीदारी होगी क्योंकि लोग इसके डिजाइन और शहर के विकास योजनाओं दोनों ही के हिस्सा बनेगें. यह सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद के विचार को साकार करेगा.

लद्दाख में डोशमोशे त्योहार मनाया गया

18-FEB-2015

फरवरी 2015 के तीसरे सप्ताह में जम्मू और कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में डोशमोश त्योहार धार्मिक और परंपरागत तरीके से मनाया गया. यह त्योहार लाइकर मठ में सप्ताह भर चलने वाली प्रार्थना और अनुष्ठान के साथ मनाया गया. 
यह त्योहार बुरी ताकतों पर विजय और आने वाले वर्ष में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए मनाया जाता है. 
डोशमोश एक सामाजिक और धार्मिक मेला है और इसकी शुरुआत लहासा के प्रख्यात मून लैम या महान प्रार्थना समारोह की तर्ज पर लद्दाख के राजाओं ने की थी. यह त्योहार लेह शहर के राजसी लेह पैलेस और नीचले लद्दाख के लाइकर मठ में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. 
फरवरी में मनाया जाने वाला नव वर्ष के दो त्योहारों में से एक डोशमोश है तथा दूसरा त्योहार लोसर है.

फैसल सिद्दीकी हाई टेक कंप्यूटर कॉरपोरेशन (HTC)के साउथ एशिया प्रेसिडेंट नियुक्त

18-FEB-2015

16 फऱवरी 2015 को फैसल सिद्दीकी को ताइवान के स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हाई टेक कंप्यूटर कॉरपोरेशन (HTC) का साउथ एशिया प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया. वे जैक यांग का स्थान लेंगें जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ दी है.

इसके साथ ही सिद्दीकी कंपनी का नेतृत्व भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड और एशिया के अन्य उभरते हुए बाजार में करेंगे.

फैसल सिद्दीकी HTC इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और प्रमुख हैं. सिद्दीकी नए पद के साथ इस पद पर भी बने रहेंगे. 
फैसल सिद्दीकी के पास उद्योग में काम करने का 18 वर्षों का अनुभव है और वे 2011 से HTC के भारतीय परिचालन का नेतृत्व कर रहे हैं.
हाई टेक कंप्यूटर कॉरपोरेशन (HTC) 
•साल 1997 में चेर वांग, एच.टी. चो और पीटर चाउ द्वारा स्थापित एचटीसी ताइवान की स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय न्यू ताइपे सिटी, ताइवान में है. 
•एचटीसी ने बाजार में सबसे लोकप्रिय ओईएम-ब्रांडेड मोबाइल उपकरणों के डिजाइनर और निर्माता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है.
•शुरुआत में विंडोज मोबाइल पर आधारित स्मार्टफोन बनाने के बाद एचटीसी ने 2009 में अपने फोकस एंड्रॉयड और विंडोज फोन आधारित उपकरणों पर बनाया.