साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक के महिला कुश्ती मुकाबले में कांस्य पदक जीता

भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने 17 अगस्त 2016 को रियो ओलंपिक में भारत की ओर से पहला कांस्य पदक जीता. वर्ष 2016 ओलंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है.

तेईस वर्षीय साक्षी ने कजाकिस्तान की अइसुलू टाइबेकोवा को 58 किलोग्राम वर्ग में पराजित किया.

ब्राज़ील के कोरिओका एरेना-2 में आयोजित हुए इस मुकाबले के आरंभ में साक्षी 0-5 से पीछे थीं लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने इसे 8-5 से जीत लिया. वर्ष 2015 में हुए एशियन चैम्पियनशिप में पोडियम फिनिश करने वाली साक्षी ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं.


साक्षी मलिक

•    साक्षी मलिक का जन्म 3 सितम्बर 1992 को रोहतक जिले के मोखरा गांव में हुआ. 

•    उन्होंने वर्ष 2014 में ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीता.

•    वर्ष 2015 में दोहा में आयोजित एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक जीता.

•    साक्षी के पिता, सुदेश मलिक, दिल्ली परिवहन निगम में बस कंडक्टर है.

•    साक्षी ने रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में कोच ईश्वर दहिया की देख-रेख में कुश्ती सीखना आरंभ किया.

•    वे वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं.

•    वे ओलंपिक खेलों के दौरान महिला कुश्ती मुकाबले में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं.

 

नजमा हेपतुल्ला मणिपुर की राज्यपाल नियुक्त

पूर्व केन्द्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला को 17 अगस्त 2016 को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया. वे राज्य की 18वीं राज्यपाल बनीं.

उनसे पहले मेघालय के राज्यपाल वी शमुगनाथन सितंबर 2015 से मणिपुर के राज्यपाल का कार्यभार संभाल रहे थे.

नजमा हेपतुल्ला ने 12 जुलाई 2016 को 75 वर्ष की आयु होने पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया.

अन्य नियुक्तियां

•    बनवारीलाल पुरोहित असम के राज्यपाल नियुक्त किये गये.

•    वीपी सिंह बदनोर को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

•    प्रोफेसर जगदीश मुखी को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. उनसे पहले वहां लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) ए के सिंह कार्यरत थे.

नरसिंह यादव पर कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन द्वारा चार वर्ष का प्रतिबंध

कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) की अपील पर 18 अगस्त 2016 को पहलवान नरसिंह यादव पर चार वर्ष का प्रतिबन्ध लगाया.   

सीएएस के निर्णय के अनुसार नरसिंह के 25 जून 2016 के बाद से सभी प्रतियोगी परिणाम अयोग्य घोषित किये जायेंगे एवं इस दौरान के उनके द्वारा जीते गये पदक, अंक और पुरस्कार जब्त कर लिये जायेंगे.

सीएएस ने कहा कि नरसिंह के भोजन अथवा पेय में किसी प्रकार की मिलावट के कोई सबूत नहीं मिले हैं इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया.

इस निर्णय के बाद नरसिंह रियो ओलंपिक के किसी भी मुकाबले में शामिल नहीं हो सकेंगे. इससे पहले उनका 19 अगस्त को 74 किलोग्राम श्रेणी में मुकाबला होना तय था.

पृष्ठभूमि

•    नरसिंह यादव जुलाई 2016 को हुए डोप टेस्ट में फेल हो गए थे.

•    नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने नरसिंह यादव के शरीर से स्टेरॉयड पाया था जिसका इस्तेमाल मांसपेशियों का भार और ताकत बढ़ाने के लिए किया जाता है. इस स्टेरॉयड को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा प्रतिबंधित किया गया है.

•    नरसिंह के निजी रसोइए चंदन और साई सेंटर, सोनीपत के दो मेसकर्मियों विनाेद और राजेश ने नाडा में बयान दिए थे कि खाने में मिलावट हुई थी.

•    नरसिंह के अपील के बाद 1 अगस्त 2016 को नाडा ने उनके द्वारा खाने में मिलावट की बात को स्वीकार किया एवं उन्हें क्लीन चिट दी थी.

 

एसबीआई ने पांच सहायक बैंकों के साथ विलय को मंजूरी प्रदान की

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को वैश्विक स्तर का बैंक बनाने के उद्देश्य से एसबीआई निदेशक मंडल ने पांच सहायक बैंकों तथा भारतीय महिला बैंक (बीएमबीएल) के एसबीआई में विलय को 18 अगस्त 2016 को मंजूरी प्रदान की.

इस निर्णय के तहत एसबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच) तथा भारतीय महिला बैंक लिमिटेड (बीएमबीएल) के भारतीय स्टेट बैंक में विलय को मंजूरी प्रदान की.


एसबीएच और एसबीपी, एसबीआई की पूर्ण अनुषंगी है, अत: इस मामले में शेयरों की अदला-बदली या नकद लेन-देन नहीं होगा. भारतीय महिला बैंक के मामले में उसके दस रुपए अंकित मूल्य के 100 करोड़ शेयरों के लिए सरकार को एसबीआई के 10-10 रुपए मूल्य के 4,42,31,510 शेयर दिए जाएंगे. गौरतलब है कि भारतीय महिला बैंक के शेयर सरकार के पास हैं.

 

भारतीय डाक भुगतान बैंक का गठन किया गया

भारतीय डाक भुगतान बैंक का 17 अगस्त 2016 को गठन किया गया. इस संदर्भ में इसे रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज़ से कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत कारपोरेट मामलों के मंत्रालय निगमन प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुआ. 

इसके पश्चात् भारतीय डाक भुगतान बैंक लिमिटेड के बोर्ड का गठन भी किया जा सकेगा.

भारतीय डाक भुगतान बैंक

•    इस से मूल बैंकिंग, भुगतान और प्रेषण सेवाएं प्रदान करने के द्वारा वित्तीाय समावेशन और बीमा, म्यु,चुअल फंड, पेंशन और ग्रामीण क्षेत्रों एवं बैंक रहित और बैंक के अंतर्गत कार्य करने वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यांन देते हुए तीसरे पक्ष के वित्तींय प्रदाताओं के साथ समन्ववय के माध्यवम से ऋण तक पहुंच जैसी वित्तीतय सुविधाएं भी मिलेंगी.

•    परियोजना का कुल व्यरय 800 करोड़ रुपये है.

•    आईपीपीबी मार्च 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्तम कर लेगा और सितंबर 2017 तक 670 शाखाओं को परिचालन में लाने की योजना है.

•    यह शाखाएं मोबाइल, एटीएम, पीओएस/एम-पीओएस उपकरणों एवं साधारण डिजिटल भुगतानों सहित अत्यालधुनिक तकनीकों के साथ डाक घरों और वैकल्पिक चैनलों से संबद्ध होंगी

•    वर्ष 2018-19 तक पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा.

 

पंडित शिवकुमार शर्मा संगीत मार्तंड उस्ताद चांद खान लाइफटाइफ अचीवमेंट पुरस्कार हेतु चयनित

संतूर सम्राट पंडित शिवकुमार शर्मा को अगस्त 2016 के तीसरे सप्ताह में वार्षिक ‘संगीत मार्तंड उस्ताद चांद खान लाइफटाइफ अचीवमेंट पुरस्कार’  के लिए चयनित किया गया. 

पुरस्कार में 50,000 रुपये नगद राशि, एक स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

दिल्ली घराना की ‘सुर सागर सोसाइटी’ ने इस बात की घोषणा की. भारतीय शास्त्रीय कला के जश्न के तौर पर मनाए जाने वाले इस महोत्सव के 23वें संस्करण का आयोजन दिल्ली में 13 और 14 सितंबर को किया जाएगा. इसमें हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन के कई दिग्गजों और वाद्य यंत्र पर वादन करने वाले उस्तादों की संगत एवं प्रस्तुति देखने को मिलेगी.

पंडित शिवकुमार शर्मा 

•    पद्म भूषण’ से सम्मानित पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्म 1938 में जम्मू में हुआ था.

•    ऐसी मान्यता है कि वह ऐसे पहले संगीतज्ञ हैं जिन्होंने संतूर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत का वादन किया.

•    भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य में महारत रखने वाले दिग्गजों के कला के क्षेत्र में के योगदान एवं इसे समृद्ध बनाने की दिशा में उनके कार्य को देखते हुए ‘सुर सागर सोसाइटी’ 1986 से ही उन्हें सम्मानित करती रही है.

 

20 August

विश्व मानवीय दिवस मनाया गया

19 अगस्तविश्व मानवीय दिवस

विश्व भर में 19 अगस्त 2016 को अंतरराष्ट्रीय मानवीय दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था एक मानवता.

इस विषय द्वारा सभी के भिन्न होने के बावजूद हमारे साझा मानवीय अनुभवों के चलते हमारे साझा उत्तरदायित्व के साथ कार्य किये जाने की मांग को दर्शाया गया. 

इस संदर्भ में आरंभ किये गये डिजिटल अभियान को ‘द वर्ल्ड यू हैड रैदर’ का नाम दिया गया.

इस दिवस पर उन लोगों को याद किया जाता है जिन्होंने मानवीय उद्देश्यों के कारण दूसरों की सहायता के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. इस दिवस को विश्व भर में मानवीय कार्यों को प्रोत्साहन दिए जाने के अवसर के रूप में भी देखा जाता है.

पृष्ठभूमि

•    इसका निर्माण संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा स्वीडिश प्रस्ताव के आधार पर किया. इसके अनुसार किसी आपातकाल स्थिति में संयुक्त राष्ट्र देशों द्वारा आपस में सहायता के लिए मानवीय आधार पर पहल की जा सकती है.

•    इस दिवस को विशेषरूप से 2003 में संयुक्त राष्ट्र के बगदाद, इराक स्थित मुख्यालय पर हुए हमले की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाना आरंभ किया गया.

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने 18 अगस्त 2016 को इतिहास रचते हुए रियो ओलंपिक में भारत को रजत पदक दिलाया.

सिंधू पिछले 92 वर्षों में रजत पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं. वे ओलंपिक पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की एथलीट भी बन गई.

फाइनल मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मारिन के साथ खेलते हुए सिंधू ने पहला सेट 21-19 से जीता, जबकि कैरोलिना ने दूसरा सेट 21-12 से अपने नाम किया. तीसरे सेट में सिंधू को 21-15 से हार का सामना करना पड़ा.

ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पांचवीं महिला

•    कर्णम मल्लेश्वरी, भारोत्तोलन: कांस्य: 2000

•    मैरीकॉम, बॉक्सिंग: कांस्य: 2012

•    साइना नेहवाल, बैडमिंटन: कांस्य: 2012

•    साक्षी मलिक, कुश्ती: कांस्य: 2016

•    पीवी सिंधू, बैडमिंटन: रजत: 2016

पी वी सिंधू

•    पी वी सिंधू का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ. 

•    अंतरराष्ट्रीय सर्किट में, सिंधु कोलंबो में आयोजित 2009 सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही.

•    उन्होने वर्ष 2010 में ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज के एकल वर्ग में रजत पदक जीता.

•    वे चीन के ग्वांग्झू में आयोजित 2013 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है.

•    उन्होंने 2016 में गुवाहाटी में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

•    सिंधू ने 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीता.

 

विश्व के सबसे बड़े हवाई जहाज़ एयरलैंडर-10 ने ब्रिटेन में उड़ान भरी

विश्व के सबसे बड़े हवाई जहाज़ एयरलैंडर-10 ने 17 अगस्त 2016 को ब्रिटेन में उड़ान भरी.

इसकी लम्बाई 92 मीटर है तथा इसका निकनेम फ्लाइंग बम है. यह विमान 30 मिनट तक हवा में रहा. इस विमान ने सहज उड़ान भरी तथा सुरक्षित रूप से लैंडिंग की.

एयरलैंडर-10

•    एयरलैंडर-10, 392 मीटर लंबा, 44 मीटर चौड़ा और 26 मीटर ऊँचा है. 

•    इस एयरक्राफ्ट के निर्माण में 25 मिलियन पौंड यानी करीब दो अरब रुपये का खर्च आया.

•    हीलियम गैस से उड़ने वाला यह एयरक्राफ्ट 48 यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा सकता है.

•    यह 10 हजार टन सामान ढो सकता है.


•    148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने वाला विमान अपने आप में एक हेलिकॉप्टर भी है क्योंकि इसे उड़ने और उतरने के लिए रनवे की जरूरत नहीं पड़ती.

•    इसकी एक और खासियत है इसे पानी पर भी उतारा जा सकता है तथा इसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है.

इस एयरक्राफ्ट को बनाने का निर्णय 2009 में अमेरिका की सेना द्वारा लिया गया. अमेरिका अपनी सेना के लिए अफगानिस्तान तक सामान पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहता था लेकिन रक्षा बजट कम होने की वजह से 2012 में यह परियोजना बीच में ही रोक दी गयी. बाद में ब्रिटिश कंपनी एयरलैंडर ने इस योजना पर काम करना शुरू किया और यह विश्व के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट के रूप में सामने आया.

 

उसेन बोल्ट ने 4x100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण जीतकर ओलंपिक में कुल नौ पदक प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया

उसेन बोल्ट ने 19 अगस्त 2016 को रियो ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के बाद 4x100 मीटर रिले दौड़ में भी स्वर्ण पदक हासिल किया. इस स्पर्धा में यह उनका तीसरा लगातार स्वर्ण पदक है.

उसेन बोल्ट की इन तीनों रेसों में बीजिंग और लंदन ओलंपिक के बाद लगातार तीसरी ओलंपिक स्वर्णिम हैट्रिक है.

जमैका की टीम ने 37.27 सेकेंड में रेस पूरी करते हुये पहला स्थान हासिल किया. जापान की टीम ने 37.60 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहकर रजत हासिल किया जो उनका ओलंपिक स्प्रिंट रिले में पहला पदक है. वहीं 37.64 सेकेंड के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर रहा और ब्रोन्ज मेडल जीता.

बोल्ट ने इससे पहले 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था. बोल्ट का बीजिंग ओलंपिक 2008 और लंदन ओलंपिक 2012 के बाद रियो ओलंपिक-2016 में 100 मीटर और 200 मीटर रेस में यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है.


उन्होंने वर्ष 2009 बर्लिन विश्व चैंपियनशिप में इस स्पर्धा में 19.19 सेकेंड का समय लेकर विश्व रिकार्ड बनाया था. रियो में बोल्ट का समय अपने ही विश्व रिकार्ड समय से काफी पीछे रहा.

कनाडा के आंद्रे डे ग्रेस 20.02 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. फ्रांस के क्रिस्टोफ लेमाइत्रे ने कांस्य पर कब्जा जमाया. उन्होंने 20.12 सेकंड में 200 मीटर की दौड़ पूरी की.