19-20 January 2016 Hindi

लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्री लार्सन 21वें क्रिटिक्स च्वाइस पुरस्कार से सम्मानित

20-JAN-2016

हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्री लार्सन 21वें क्रिटिक्स च्वाइस पुरस्कार से 19 जनवरी 2016 को सम्मानित किये गए.

लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्री लार्सन को "सर्वाइवर" और "रूम" फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए अमरीकी फिल्म आलोचकों के पुरस्कार "क्रिटिक्स च्वाइस" से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार की दौड़ में जॉनी डेप (फिल्म "ब्लैक मास"), मैट डैमन ("मंगल ग्रह का निवासी"), एडी रेडमैन ("डेनमार्क गर्ल") माइकल फासबेंडर, (फिल्म "स्टीव जॉब्स") और ब्रायन क्रान्स्टोन (ट्रांबोल) भी शामिल थे. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार की दौड़ में केट ब्लैंचेट ("कैरल") जेनिफर लॉरेंस ("जॉए"), शरलोटे रैम्पलिंग("45 वर्ष"), सेओइर्स रोनन ("ब्रुकलीन") और चार्लीज़ थेरॉन ("मैड मैक्स") को नामांकित किया गया था.

विदित हो कि क़रीब 300 सदस्यों वाला अमरीकी फिल्म आलोचक संघ प्रतिवर्ष अपने "क्रिटिक्स च्वाइस" पुरस्कार से फिल्मी कलाकारों को सम्मानित करता है. यह "ऑस्कर" पुरस्कार के लिए एक बैरोमीटर का काम करता है.

आंध्र प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग के लिए आयोग का पुनर्गठन किया

20-JAN-2016

आंध्र प्रदेश सरकार ने 18 जनवरी 2016 को पिछड़े वर्ग के लिए बनाये गये आयोग का तत्काल प्रभाव से पुनर्गठन किया.

आंध्र प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग (एपीसीबीसी) दो सदसीय आयोग होगा जिसमें जस्टिस के एल मंजुनाथ (सेवानिवृत) इसके अध्यक्ष होंगे तथा एपीसीबीसी के सचिव इसके अन्य सदस्य होंगे.
एपीसीबीसी के अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. इस आयोग का गठन 24 सितंबर 2011 में हुआ था.

आंध्रप्रदेशपिछड़ावर्गआयोग


सुप्रीम कोर्ट में दायर मंडल केस (इंदिरा साहनी वेर्सेज़ केंद्र सरकार 1992) के अनुसार पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन आंध्र प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 1993 के तहत 31 मार्च 1994 में किया गया.

इस आयोग में निम्न सदस्य हैं:
•    इसके अध्यक्ष के रूप में उच्च न्यायालय अथवा उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश.
•    सामाजिक वैज्ञानिक
•    पिछड़े वर्ग से संबंधित जानकारी रखने वाले दो व्यक्ति
•    एक सदस्य सचिव जो सरकार में सचिव पद पर कार्यरत हो.

मच्छर जनित ज़ीका विषाणु का मामला अमेरिका में दर्ज

20-JAN-2016

मच्छर जनित ज़ीका विषाणु वर्ष 2016 के जनवरी माह में  चर्चा में रहा. यह विषाणु अमेरिकी महाद्वीप तेजी से फैल रहा है.

इस मामले की पुष्टि टेक्सास, यूएसए में लैटिन अमेरिका से लौटे एक यात्री में की गई.

यह विषाणु जान लेवा नहीं है. इस विषाणु से माइक्रोसीफेली नामक बीमारी के जन्म की सम्भावना व्यक्त की जा रही है.

इस बिमारी में नवजात का सर छोटा होता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है.

ज़ीकाविषाणुकेबारेमें

• रोग नियंत्रण के लिए केंद्र के अनुसार बुखार, जोड़ों का दर्द, और गुलाबी आँख इस बीमारी के लक्ष्ण हैं.

• यह चिकनगुनिया और डेंगू की तरह मच्छर जनित बीमारी को जन्म देता है.
• यदि एक संक्रमित व्यक्ति एक स्थान से दुसरे स्थान जाता है और यदि वहां उसे कोई दूसरा मच्छर काटता है, तो उस नए क्षेत्र में विषाणु के फैलने की सम्भावना बढ़ जाती है.
• इस विषाणु को पहली बार वर्ष 1947 में युगांडा में पाया गया था.
• यह विषाणु वर्ष 2015 ब्राजील में पाया गया और फिर लैटिन अमेरिका मैं फ़ैल गया.
• विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूएसए के 14 देशों को इस विषाणु से संक्रमण सूची में शामिल में डाला है.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट/यूटी’ नामक श्रेणी गठित

20-JAN-2016

केंद्र सरकार ने 18 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट/यूटी’’ नामक नई श्रेणी गठित करने की घोषणा की.

इस नई श्रेणी के अंतर्गत इस वर्ष मई माह में 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा.

इस श्रेणी का गठन, भारतीय फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने का एक प्रयास है.

इसके अतिरिक्त सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एनएफडीसी परिसर में ‘फिल्म सरलीकरण कार्यालय’ को भी स्थापित करने का फैसला किया है.

यह घोषणा फिल्म निर्माता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्याम बेनेगल से मंत्रालय की बैठक के बाद की गई.

विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष यसुतारो कोएदे का निधन

20-JAN-2016

विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष यसुतारो कोएदे का 19 जनवरी 2016 को मध्य जापान में निधन हो गया. वे 112 वर्ष के थे.
कोएदे की जापान के नागोया शहर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी जहां वह लंबे समय से रह रहे थे. उनकी मृत्यु हृदय गति रुक जाने और निमोनिया के कारण हुई. कोएदे जुलाई 2015 में संकरी मोमई की मृत्यु के बाद दुनिया के सबसे वृद्ध पुरुष बन गए थे.

कोएदे का जन्म 13 मार्च 1903 को हुआ था, यह उस समय की बात है जब राइट बंधुओं द्वारा पहली बार सफल विमान बनाया गया था.

लंबी उम्र के राज के बारे में एक बार कोएदे ने कहा था ज्यादा काम करने से परहेज करना और उमंग के साथ जीवन जीना सबसे अच्छी चीज है.

वरिष्ठ पत्रकार अरूण टीकेकर का निधन

20-JAN-2016

वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अरूण टीकेकर का 19 जनवरी 2016 को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.

टीकेकर कुछ समय से श्वास संबंधी समस्या से पीड़ित थे. उन्होंने 20 से अधिक पुस्तकों को कलमबद्ध किया.

टीकेकर कुछ समय तक एक महाविद्यालय में शिक्षक भी रहे. दिल्ली में अमेरिकी लाईब्रेरी ऑफ कांग्रेस ऑफिस में उन्होंने भाषा, साहित्य विशेषज्ञ एवं अधिग्रहण विशेषज्ञ के तौर पर भी काम किया.

वह टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रसंग प्रमुख(रिफरेंस चीफ) और महाराष्ट्र टाइम्स में वरिष्ठ सहायक संपादक के तौर पर भी कार्यरत थे.

उन्होंने मराठी समाचार पत्र लोकसत्ता में लगभग एक दशक वर्ष 1992 से 2002  तक संपादक के तौर पर कार्य किया. वह लोकमत के समूह संपादक एवं सकाल समाचार पत्र समूह के संपादक निदेशक भी रहे.

उन्होंने हिंदी एवं मराठी भाषाओं में लगभग 20 पुस्तकें लिखी. उन्हें कई साहित्य एवं पत्रकारिता सम्मानों से नवाजा गया. पुणे विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं संचार विभाग में उन्होंने एक सहायक प्रोफेसर के तौर पर कार्य किया.

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 32% बढ़कर 945 करोड़

20-JAN-2016

कोटक महिंद्रा बैंक के जारी आंकड़ों के अनुसार 18 जनवरी 2016 को बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर 2015 क्वॉर्टर में 32 पर्सेंट बढ़कर 945 करोड़ रुपये हो गया. वर्ष 2014 की इसी तिमाही में यह 717 करोड़ रुपये था.

  • बड़ी, छोटी कंपनियों और रिटेल लोन ग्रोथ के चलते बैंक के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है.
  • एकल आधार पर बैंक की आय 37 फीसदी बढ़कर 634.72 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 464.52 करोड़ रुपये थी.
  • तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 2,370 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,578.77 करोड़ रुपये थी.
  • कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ समय पूर्व आईएनजी वैश्य बैंक को खरीदा है.
  • वह आईएनजी वैश्य बैंक के बैड लोन के लिए लगातार प्रोविजनिंग बढ़ा रहा है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा उम्मीद 815 करोड़ के कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट से अधिक रहा है.
  • बैंक को दिसंबर क्वॉर्टर में 261 करोड़ की प्रोविजनिंग करनी पड़ी.
  • साल भर पहले की दिसंबर तिमाही में उसने बैड लोन के लिए 42 करोड़ रुपये दिए.
  • क का कुल एनपीए कुल परिसंपत्ति के मुकाबले 0.83 फीसदी से बढ़कर 0.85 फीसदी हो गया
  • सितंबर 2015 तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने 197 करोड़ की प्रोविजनिंग की की.
  • बैंक को अधिकतर प्रोविजनिंग आईएनजी वैश्य बैंक के लोन एकाउंट्स के लिए करनी पड़ी है.
  • कोटक ने शेयरों की अदला-बदली के जरिये आईएनजी वैश्य बैंक को खरीदा था.
  • यह सौदा अप्रैल 2015 से प्रभावी हुआ.
  • कोटक महिंद्रा बैंक के अनुसार उसे आईएनजी वैश्य के साथ इंटीग्रेशन प्रोसेस इस साल मई तक पूरा होने की उम्मीद है.
  • कॉरपोरेट सेगमेंट में भी कोटक महिंद्रा बैंक की लोन ग्रोथ बढ़ रही है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक एग्रीकल्चर सेक्टर को लेकर एहतियात बरत रहे हैं.
  • कोटक महिंद्रा बैंक के अनुसार आईएनजी वैश्य के साथ इंटीग्रेशन पूरा होने पर सेविंग एकाउंट ग्रोथ, इंश्योरेंस क्रॉस सेलिंग, क्रेडिट कार्ड और ब्रोकरेज एकाउंट्स बढ़ाने में मदद मिलेगी.

कोटकमहिंद्राबैंककेबारेमे-

  • बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन दिसंबर क्वॉर्टर में 4.4 पर्सेंट रहा.
  • बैंक की एसेट क्वॉलिटी स्टेबल है और एक्विजिशन का फायदा जल्द ही दिखने लगेगा. कोटक महिंद्रा के ब्रांच की संख्या दिसंबर तक 1,298 थी, जिसे 2017 तक उसने बढ़ाकर 1,400 करने का लक्ष्य रखा है

भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 फीसद रहने की उम्मीद: आईएमएफ

  • 20-JAN-2016
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमानों को बरकरार रखते हुए चालू वित्त वर्ष (2015-16) में भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 फीसद रहने की उम्मीद लगाई है. आईएमएफ के अनुसार, अगले वित्त वर्ष (2016-17) में आर्थिक विकास दर की रफ्तार बढ़कर 7.5 फीसद होने की उम्मीद है.
  • उपरोक्त के साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2016 के लिए ग्लोबल ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 3.4 फीसद कर दिया है. आईएमएफ अपने ताजा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में कहा कि वर्ष 2016 में चीन की ग्रोथ सुस्त होकर 6.3 फीसद हो जाएगी. 2017 में इसके और घटकर छह फीसद पर आने के आसार हैं. हालांकि, भारत की रफ्तार बनी रहेगी.

    आईएमएफ ने वर्ष 2016 में ग्लोबल ग्रोथ के 3.4 फीसद रहने का अनुमान जाहिर किया है. वर्ष 2017 में इसके बढ़कर 3.6 फीसद पहुंच जाने की उम्मीद है. चालू वित्त वर्ष में भारत के लिए उसने अपने अनुमान को 7.3 फीसद पर कायम रखा है. वर्ष 2016-17 और 2017-18 में ग्रोथ बढ़कर साढ़े सात फीसद हो जाने की उम्मीद है.

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 20 जनवरी 2016 को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारत के पांचवें नेवीगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस1ई(इन्डियन रिजनल नेविगेशन सेटेलाईट सिस्टम) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.
  • आईआरएनएसएस 1ई नामक इस उपग्रह का प्रक्षेपण पीएसएलवी सी-31,लॉन्च वेहिकल के माध्यम से किया जाएगा.
  • यह प्रक्षेपण सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र के दुसरे लॉन्च पैड से किया गया.
  • पिछले 4 आईआरएनएसएस प्रक्षेपणों की ही तरह इस प्रक्षेपण में भी पीएसएलवी के एक्स एल संस्करण का उपयोग किया गया है.
  • इससे पूर्व आईआरएनएसएस 1ए, आईआरएनएसएस 1बी, आईआरएनएसएस 1सी और आईआरएनएसएस 1डी का प्रक्षेपण क्रमशः पीएसएलवी-C22, पीएसएलवी-C24, पीएसएलवी-C26 और पीएसएलवी-C27 के माध्यम से किया जा चुका है.

आईआरएनएसएस1केबारेमें


• आईआरएनएसएस1ई का कुल भार 1425 किलो है.
• आईआरएनएसएस1ई का विन्यास आईआरएनएसएस-1ए, 1बी, 1सी और 1डी के समान ही है.
• आईआरएनएसएस1ई अपने साथ दो पेलोड ले गया है – नेविगेशन पेलोड और रेंजिंग पेलोड.
• नेविगेशन पेलोड, नेविगेशन सिग्नल की सेवा प्रदान करेंगे. यह पेलोड एल5 और एस बैंड मैं कम करेगा.
• ज्ञात हो रुबिडियएम एटोमिक क्लॉक, नेविगेशन पेलोड का एक हिस्सा जिसका उद्देश्य नेविगेशन को और सटीक बनाना है.
• इसके अतिरिक्त रेंजिंग पेलोड सी बैंड पर काम करेगा.
• इस उपग्रह में रेंजिंग के उद्देश्य से कॉर्नर क्यूब रेट्रो रिफ्लेक्टर को भी शामिल किया गया है.

भारतीय ड्राईवर जेहान दारुवाला ने लेडी विग्राम ट्रॉफी

जीती

  • 20-JAN-2016

 

  • सहारा फोर्स इंडिया अकैडमी के खिलाड़ी जेहान दारुवाला ने 16 जनवरी 2016 को न्यूज़ीलैण्ड की प्रसिद्ध लेडी विग्राम ट्रॉफी जीती.

    वर्ष 2015 में कार्टिंग से फ़ॉर्मूला रेस में शामिल होने वाले दारुवाला की यह मेडेन जीत है.

    अगस्त 2015 में नीदर्सलैंड में दारुवाला ने फ़ॉर्मूला रेनॉल्ट 2.0 एनईसी सीरीज़ चैंपियनशिप में रूकी ऑफ़ द इयर का ख़िताब जीता था.

लेडीविग्रामट्रॉफी


• यह न्यूज़ीलैण्ड की मोटरस्पोर्ट ट्रॉफी है जिसे विग्राम एयरफील्ड रेस जीतने वाली खिलाड़ी को दिया जाता है.
•    यह तस्मान सीरीज का भाग है जिससे इसे फ़ॉर्मूला होल्डन, फ़ॉर्मूला 5000, फ़ॉर्मूला पसिफिफ एवं फ़ॉर्मूला थ्री का स्तर प्राप्त हुआ.
•    फ़ॉर्मूला 1 के खिलाड़ी जैकी स्टीवार्ट, जैक ब्रबहम, स्टर्लिंग मौस, जिम क्लार्क एवं ब्रूस मैकलेरेन इस ट्रॉफी को जीत चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दो राष्ट्रीय प्रौढ़ केन्द्र स्था‍पित करने हेतु मंजूरी

  • 20-JAN-2016
  • भारत सरकार ने 19 जनवरी 2016 को देश में दो राष्ट्री़य प्रौढ़ केन्द्र स्थापित करने की स्वीकृति दी. इनमें से एक की स्थापना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था्न (एम्स) नई दिल्ली में और दूसरे को मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई में स्थापित किया जाएगा

इस संदर्भ में एम्स और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच एक समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये गये. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और चेन्नई के मद्रास मेडिकल कॉलेज के बीच भी एक समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये गये.

•    इन दोनों केन्द्रों  की स्थापना 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय प्रौढ़ स्वास्थ्य देख-भाल कार्यक्रम के तृतीय स्तर के घटक के अंतर्गत की जाएगी. 
•    दोनों ही राष्ट्रीय प्रौढ़ केन्द्र देश में प्रौढ़ देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के केन्द्र होंगे. 
•    इन राष्ट्रीय केन्द्रों के कार्यकलापों में (1) स्वास्थ्य  देखभाल रक्षण (2) स्वास्थ्य पेशेवरों का प्रशिक्षण (3) 200 बिस्तरों वाली रोगी सेवा के साथ अनुसंधान गतिविधियां शामिल होंगी.

फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद द्वारा देश में आर्थिक

आपातकाल की घोषणा

20-JAN-2016

फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने 18 जनवरी 2016 को देश में ‘राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक आपातकाल' की घोषणा की. ओलांद ने रोजगार क्षेत्र में नयी जान फूंकने के लिए 2.2 अरब डालर की योजना सामने रखी ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढा जा सके.

साथ ही, सरकार ने फ़्रांस की अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कुछ कदम उठाये जाने की भी घोषणा की है जिससे देश में बढ़ रही बेरोजगारी को भी कम किया जायेगा, यह दर 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष है.

सरकारद्वाराजारीघोषणा

•   दो वर्षीय योजना के तहत जो कम्पनियां 250 से कम लोगों को रोज़गार दे रही हैं उन्हें प्रत्येक नए कर्मचारी के लिए 2000 यूरो बोनस दिया जायेगा तथा उनके साथ छह माह का अनुबंध भी किया जायेगा.
•    एक अरब यूरो की राशि को बेरोजगार लोगों की प्रशिक्षण योजनाओं पर खर्च किया जाएगा.
•    500000 व्यावसायिक प्रशिक्षण योजनाओं को तैयार किया जायेगा.
•    देश में श्रम के अनुकूल व्यापार मॉडल को तैयार किया जायेगा तथा बॉर्डर-फ्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जायेगा.
•    काम की अवधि को कम किया जायेगा.
•    फ्रांस के अशांत उपनगरों से उन युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा जो रोज़गार की समस्या से जूझ रहे हैं.
•    सरकार कानूनों में सुधार हेतु भी कुछ कदम उठाएगी जो आने वाले समय में फ़्रांस की संसद में प्रस्तुत किये जायेंगे.

पुलेला गोपीचंद प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017 के

आयुक्त नियुक्त

20-JAN-2016

राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को 17 जनवरी 2016 को  प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) 2017 का नया आयुक्त नियुक्त किया गया.

यह घोषणा भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) और प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ने की.


पुलेलागोपीचंदकेबारेमें


• गोपीचंद ने वर्ष 2001 में चीन के चेन होंग को फाइनल में 15-12,15-6 से हराते हुए ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल की. इस तरह से प्रकाश पादुकोण के बाद इस जीत को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए, जिन्होंने वर्ष 1980 में यह जीत हासिल की थी.
• उन्हें वर्ष 2001 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 2005 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
• अब, वे गोपीचंद बैडमिन्टन अकादमी चलाते हैं.
• उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है

प्रीमियरबैडमिंटनलीगकेबारेमें

• प्रीमियर बैडमिंटन लीग की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी. तब इसे इन्डियन बैडमिंटन लीग के नाम से जाना जाता था.
• वर्ष 2016 में इस दूसरा संस्करण आयोजित किया गया. जिसकी विजीता दिल्ली की टीम रही.
• वर्तमान में इसके अंतर्गत 6 टीमें भाग ले रही हैं.
• अक्षय कुमार इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं.
• अखिलेश दास गुप्ता इस लीग के चेयरमैन हैं.

अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत सरकार के सह-अंशदान की समय-सीमा में वृद्धि की घोषणा

20-JAN-2016

केंद्र सरकार ने 19 जनवरी 2016 को अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत सरकार के सह-अंशदान की समय-सीमा में वृद्धि की घोषणा की. इस घोषणा के तहत एपीवाई में सरकार के सह-अंशदान की समय-सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2016 तक कर दिया गया.

अटलपेंशनयोजना (एपीवाईसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के दीर्घायु तक जोखिमों से निपटने और इस क्षेत्र के कामगारों को अपनी सेवानिवृत्ति के लिए स्वैेच्छिक रूप से प्रोत्साेहित करने के लिए सरकार ने 1 जून 2015 से प्रभावी एक अटल पेंशन योजना (एपीवाई) नामक नई पहल की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत 31 दिसंबर 2015 से पहले एपीवाई में शामिल होने वाले प्रत्ये क पात्र ग्राहक को पांच वर्ष की अवधि अर्थात 2015-16 से 2019-20 तक उसके 1000 रुपये प्रति वर्ष तक के अंशदान में केंद्र सरकार का 50 प्रतिशत अंशदान उपलब्धई था.

विदित हो कि विभिन्न  क्षेत्रों से प्राप्त  प्रक्रियाओं पर सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श करने के बाद सरकार ने यह निणर्य लिया है कि 1000 रुपये प्रति वर्ष तक के कुल निर्धारित अंशदान का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा उपलब्धक कराया जाएगा जो उन योग्यत ग्राहकों को उपलब्ध  होगा जो 31 मार्च 2016 से पहले इस योजना में शामिल हो जाएंगे. सरकार के इस प्रयास से बड़ी संख्यात में उन लोगों को लाभ पहुंचेगा जो एपीवाई में शामिल नहीं हो पाए हैं और इस कारण वे 31 दिसंबर 2015 तक सरकार के अंशदान का लाभ उठाने में विफल रहे.

बिहार: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी

आरक्षण

20-JAN-2016

बिहार सरकार ने 19 जनवरी 2016 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी. सरकार सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देगी.

  • सरकार ने आरक्षित और गैर आरक्षित वर्ग में भी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है.
  • महिलाओं को अब तक बिहार पुलिस में ही 35 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था.
  • मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले वर्ष बिहार दिवस के मौके पर आरक्षण देने की घोषणा की थी.
  • कैबिनटे की बैठक में कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगी.
  • जिसमें मुख्यरूप से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम को लागू किया गया.
  • अधिनियम को लागू करने के लिये नियमावली भी स्वीकृत की गयी.
  • सरकार सभी नौकरियों के सभी पदों पर सीधी नियुक्ति में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देगी.
  • जिसमें सरकार ने नगर निकायों में 4 प्रतिशत कमीशन पर टैक्स संग्राहक तैनात करने का भी फैसला लिया है.

आयकर अधिनियम 1961 को आसान बनाने के लिए

आर.वी. ईश्वर समिति की रिपोर्ट जारी

19-JAN-2016

इनकम टैक्स के नियमों को सरल बनाने के लिए सेवा निवृत आर वी ईश्वर समिति की रिपोर्ट 18 जनवरी 2016 को वित्त मंत्रालय ने जारी कर दी है. रिपोर्ट में समिति ने आयकर अधिनियम की धारा 1961 में बदलाव कर 6 महीने के भीतर टैक्स रिफंड करने का सुझाव दिया है. रिफंड भुगतान में देर होने पर 12-18 फीसदी ब्याज देने की भी सिफारिश की है. समिति ने 78 पन्‍नों की रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंपी थी.

दस सदस्यीय समिति ने आयकर अधिनियम की धारा 1961 में 27 बिदुओं पर बदलाव के और आठ बिन्दुओं पर पुन: विचार करने के सुझाव दिए हैं.



रिपोर्टकेमुख्यबिंदु-

टैक्सविवादोंकातेजीसेनिस्तारणकियाजाए-

समिति के मुताबिक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के 6 महीने के दौरान ही रिफंड कर दिया जाना चाहिए.

आईटीएक्टकीधारा-

  • इनकम टैक्स एक्ट की धारा 143 (आईडी) के मुताबिक ऐसा जरूरी नहीं है कि स्क्रूटनी नोटिस जारी होने के बाद रिटर्न की प्रक्रिया शुरू ही कर दी      जाए.
  • सेक्शन 255(3) में संशोधन का सुझाव देते हुए समिति ने कहा है कि एक सदस्यीय समिति को निपटारे के लिए 15 लाख एक से बढ़कर सीमा करोड़ तक की जाए.
  • सेक्शन 254(3) में संशोधन का सुझाव देते हुए समिति ने कहा है कि ऐसे मामलों मे समय सीमा चार साल से कम करके 120 दिन की जाए.
  • धारा 281बी के तहत बैंक गारंटी प्रस्तुत करने पर संपत्ति रिलीज करने का सुझाव दिया है.

व्यापारकरनेकेलिएनियमोंकासरलीकरणऔरसाधारणप्रक्रिया-

समिति का कहना है कि व्यक्तिगत लोगों तथा हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के लिए टीडीएस दर को मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत पर लाया जाना चाहिए.

समिति का सुझाव है कि नियम 30 और 31 अवधि और टीडीएस भुगतान का तरीका और टीडीएस सेक्शन 200 के तहत भरा जाना चाहिए.

अल्पकालिकपूंजीगतलाभकरकोकमकियाजाएईश्वरसमिति

  • उच्च स्तरीय समिति ने सुझाव दिया कि शेयरों के कारोबार से पांच लाख रूपए से कम की सालाना आय को कारोबारी आय नहीं माना जाए और इस पर अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर को कम किया जाए.
  • पेशेवरों के लिए अनुमानित आय योजना आरम्भ की जानी चाहिए. जिसके तहत आय प्रकल्पित कर एक अनुमान के अनुसार आय पर कर लगाया जाता है.
  • आय संगणना और प्रकटीकरण मानक (आईसीडीएस) के रिफंड की प्रक्रिया को तेज बनाने के सुझाव दिए हैं.
  • समिति ने गैर निवासियों के लिए और जिनके पास न स्थायी खाता संख्या (पैन) नहीं है, उनके निवास देश में टैक्स पहचान संख्या (टिन) अनुभाग 206एए के तहत एक उच्च दर पर टीडीएस की प्रयोज्यता से छूट देने की सिफारिश की है.
  • वित्त वर्ष के दौरान नया व्यापार शुरू करने पर धारा 234सी में संशोधन कर  राहत प्रदान करने का सुझाव दिया है.
  • ब्याज के साथ समय पर टीडीएस के भुगतान की वापसी और वापसी में देरी के मामले में उच्च ब्याज का भुगतान उपलब्ध कराने के लिए सुझाव दिए हैं.

आयकरआंकलनअधिकारीअपनेविवेकानुसार

इक्विटीकारोबारआयकोकारोबारीआयया

अल्पदीर्घकालिकपूंजीगतलाभकीश्रेणीमेंरखसकते

हैं-

समिति का कहना है कि इक्विटी कारोबार से पांच लाख रूपए से कम आय को अल्पकालिक पूंजीगत लाभ की श्रेणी में रखने से जहां मुकद्मेबाजी घटाने में मदद मिलेगी तथा ज्यादा से ज्यादा खुदरा धन शेयर बाजारों में आ सकेगा.

टिप्पणी-


आर.वी. ईश्वर समिति आयकर अधिनियम 1961 के प्रावधानों/ वाक्यांशों का अध्ययन करने और पहचान करने के लिए 27 अक्टूबर 2015 को गठित की गयी. समिति ने व्यापार करने की प्रक्रिया के सरलीकरण, कर निर्धारण के विवादों का त्वरित निस्तारण, मुकदमेबाजी कम करने के सुझाव दिए हैं.

समिति का गठन सरकार की मंशा के अनुरूप दशकों से लंबित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों कराधान प्रक्रियाओं में अपेक्षित सुधार के लिए किया गया.
आर.वी. ईश्वर समिति ने अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक, 2015, जो राज्यसभा में लंबित है, का उद्देश्य अप्रत्यक्ष कर ढांचे का ओवरहॉल करना है.

ईश्वरसमितिटीडीएसघटानेकेपक्षमें-

आयकर कानूनों के सरलीकरण पर एक उच्चस्तरीय समिति ने स्रोत पर कर (टीडीएस) की दर घटाने, कटौती सीमा बढ़ाने तथा 'विदहोल्डिंग कर' की दर में कटौती का सुझाव दिया है. न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर वी ईश्वर समिति ने अपनी 78 पृष्ठ की रिपोर्ट के मसौदे में कहा है कि देश में करीब 65 प्रतिशत व्यक्तिगत आयकर संग्रहण स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) के जरिए होता है. ऐसे में टीडीएस प्रावधानों को अधिक अनुकूल बनाने की जरूरत है. पिछले कुछ साल से प्रावधान जटिल बने हुए हैं. समिति ने इसकी सीमा को बढ़ाने तथा इसको तर्कसंगत बनाने का सुझाव दिया है. समिति ने टीडीएस दरों में कटौती की भी सिफारिश की है.

परियोजना हरित बंदरगाह का शुभारंभ

19-JAN-2016

शिपिंग मंत्रालय ने 19 जनवरी 2016 को ‘परियोजना हरित बंदरगाह’ का शुभारंभ किया. सतत विकास के लिए पर्यावरणीय परिप्रेक्ष्य का अंदाजा लगाते हुए मंत्रालय ने इस परियोजना को प्रारंभ किया, जिससे देश भर में फैले प्रमुख बंदरगाह और ज्यादा स्वच्छ एवं हरियाली युक्त हो जायेंगे.

‘परियोजना हरित बंदरगाह’ के तहत दो कार्यक्षेत्र होंगे- पर्यावरणीय मुद्दों से जुड़ी ‘हरित बंदरगाह पहल’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’. हरित बंदरगाह पहल में 12 कदम शामिल होंगे, जिन्हें कठोरता के साथ समय पर क्रियान्वित किया जायेगा, ताकि लक्ष्य हासिल किये जा सकें. इनमं से कुछ प्रमुख कदम निम्न हैं: 

•    योजना तैयार करना एवं उस पर नजर रखना, पर्यावरणीय प्रदूषण पर नजर रखने के लिए आवश्यक उपकरणों को हासिल करना.
•    धूल रोकने वाली प्रणाली हासिल करना, सीवेज/गंदा जल शोधन संयंत्र/कचरा निपटान संयंत्र की स्थापना करना. 
•    नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से ऊर्जा उत्पादन के लिए परियोजनाएं स्थापित करना. 
•    तेल रिसाव अनुक्रिया (ओएसआर) सुविधाओं (टियर-1) में कमी को पूरा करना.
•    समुद्र में लगभग सभी तरह के कचरे को गिरने से रोकने की व्यवस्था करना.
•    बंदरगाह कचरे की गुणवत्ता को बेहतर करना इत्यादि. 

विदित हो कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत मंत्रालय ने निश्चित समय सीमा वाली 20 गतिविधियों की पहचान की है, ताकि बंदरगाह परिसरों में स्व‍च्छता को बढ़ावा दिया जा सके. इनमें से कुछ गतिविधियां हैं: घाटों की सफाई, शेड की सफाई व मरम्मत, बंदरगाहों से जुड़ी सड़कों की सफाई व मरम्मत, सड़क संकेतों, जेबरा क्रासिंग एवं फुटपाथ के किनारों को अंकित करना, परिचालन क्षेत्र में स्थित तमाम शौचालय परिसरों का आधुनिकीकरण एवं उनकी सफाई, नियमित अंतराल पर कूड़ेदान (‍डस्टाबिन) लगाना, पार्कों का सौंदर्यीकरण तथा उनकी सफाई, स्वच्छता के संदेश देने वाले बोर्डों को लगवाना, सभी नालों व तूफानी जल प्रणालियों की साफ-सफाई एवं मरम्म्त और वृक्षारोपण को बढ़ावा देना.

फिल्मकार अनिल गांगुली का निधन

19-JAN-2016

मशहूर फिल्मकार अनिल गांगुली का संक्षिप्त बीमारी के बाद 15 जनवरी 2016 को उनके निवास पर निधन हो गया. वह 82  वर्ष के थे.

गांगुली एक जाने-माने निर्देशक और पटकथा लेखक थे जिन्होंने 1970 के दशक से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में काम किया.

उन्हें सबसे अधिक जया भादुड़ी अभिनीत ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ के लिए जाना जाता है.

उन्हें ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.

उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्में ‘साहेब’, ‘तृष्णा’, ‘खानदान’, ‘हमकदम’, ‘प्यार के काबिल’, ‘बलिदान’ :1990 में बंगाली बोलीदान:, ‘दुश्मन देवता’ आदि हैं.

उनकी बेटी रूपाली गांगुली टेलीविजन और नाट्य कलाकार हैं और उनके बेटे विजय गांगुली निर्देशक एवं कोरियोग्राफर हैं.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दौलत राव अहेर

का निधन

19-JAN-2016

महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ दौलत राव अहेर का नासिक में लंबी बीमारी के बाद 19 जनवरी 2016 को 74 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया.

• वह महाराष्ट्र में नासिक के देवला तालुका के रहने वाले थे और ईएनटी (कान, नाक और गले) सर्जन थे.
• नासिक के देवला तालुका के रहने वाले अहेर 1995 से 1999 के बीच राज्य में शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे.
• वह 1989-1991 में नासिक सीट से भारत की 13 वीं लोकसभा के सदस्य रहे और तीन बार 1985-1990, 1995-1999 और 1999-2004 नासिक से विधायक चुने गए.

वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुडे रहे.
• वह नासिक के अग्रणी शिक्षण संस्थान मराठा विद्या प्रसारक समाज के अध्यक्ष थे और कई अन्य सामाजिक संगठनों के साथ जुड़े रहे.
कांग्रेस राकांपा गठबंधन के राज्य में सत्ता में आने के बाद वह भाजपा छोड़कर राकांपा में शामिल हो गए. हालांकि वह लंबे समय तक राकांपा में नहीं रहे और फिर से भाजपा में शामिल हो गए.

महेंद्र सिंह धोनी पुणे आईपीएल टीम के कप्तान

नियुक्त

19-JAN-2016

भारत के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल के सीजन-2016 के लिये संजीव गोयनका की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का 18 जनवरी 2016 को कप्तान चुना गया.

विदित हो कि इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी, भारत के अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन भी हैं. गोयनका ने यह भी कहा कि भारत के पूर्व कप्तान और आईएसएल की फुटबॉल टीम एटलेटिको डि कोलकाता में उनके साझेदार सौरव गांगुली की इस टीम में कोई भूमिका नहीं है.

एआईआईबी ने आधिकारिक रूप से परिचालन प्रारम्भ

किया

19-JAN-2016

एआईआईबी ने 16 जनवरी 2016 को उद्घाटन समारोह के दौरान आधिकारिक रूप से बैंक के परिचालन की घोषणा की.

इसके अतिरिक्त एआईआईबी के बोर्ड ऑफ़ गवर्नस ने जिन लिकुन के एआईआईबी का प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की. उनका यह कार्यकाल अगले पांच वषों तक रहेगा.

ज्ञात हो वर्ष 2015 के सितम्बर माह में जिन लिकुन को एआईआईबी का नामित अध्यक्ष नियुक्त किया था.

जिनलिकुनकेबारेमें


• वर्तमान में चीन प्रायोजित एआईआईबी की स्थापना के लिए अंतरिम सचिवालय में महासचिव हैं.
• इससे पूर्व में वह चीन के पहले संयुक्त उपक्रम निवेश बैंक ‘चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ के चेयरमैन रह चुके हैं.
• वह वर्ष 2008 से 2013 के मध्य ‘चाइना इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन’ की सुपरवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं.
• वह वर्ष 2009 से 2012 के मध्य ‘द इंटरनेशनल फोरम ऑफ़ सोवेरन वेल्थ फंड’ के उपाध्यक्ष फिर अध्यक्ष भी रहे.
• वर्ष 2003 से 2008 के मध्य वह एशियाई विकास बैंक के तत्कालीन रैंकिंग उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रहे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में सिक्किम जैविक उत्सव- 2016 का उद्घाटन किया

19-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जनवरी 2016 को गंगटोक में ‘सिक्किम जैविक उत्सव-2016’ का उद्घाटन किया. इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने टिकाऊ खेती और किसान कल्याण पर आयोजित सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित किया.

उपरोक्त मौके पर प्रधानमंत्री ने सिक्किम ऑर्गेनिक के लोगो को भी डिजिटल तौर पर लांच किया. उन्होंने सिक्किम में विकसित ऑर्किड की तीन किस्मों को भी लांच किया. इसके साथ ही कृषि राज्य मंत्रियों, कृषि उत्पादन आयुक्तों और कृषि सचिवालयों के विभिन्न समूहों की पांच रिपोर्ट की प्रस्तुतियां प्रधानमंत्री के सामने रखी गईं.

प्रधानमंत्री ने सिक्किम राज्य को पूर्ण जैविक खेती की यात्रा की ओर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को दो प्रशस्तियां पत्र प्रदान किया. मृदा स्वास्थ्य कार्ड के 100 प्रतिशत कवरेज के लिए राज्य के दो जिलों को भी प्रशस्ति पत्र सौंपे गए.

माइंडट्री ने सेल्सफोर्स के प्लैटिनम कंसल्टिंग पार्टनर मैगनेट 360 का अधिग्रहण किया

19-JAN-2016

माइंडट्री ने 18 जनवरी 2016 को मैगनेट 360 का अधिग्रहण करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये. यह समझौता क्लाउड कंप्यूटिंग और डिजिटल परिवर्तन के नेतृत्व में तेजी लाने के लिए किया गया.
माइंडट्री ने मैगनेट 360 के साथ अधिग्रहण के बाद 100 से अधिक सेल्सफ़ोर्स विशेषज्ञों को अपने साथ जोड़ा. इससे कंपनी की श्रृंखला को बढ़ाने एवं उसके विकास में सहायता मिलेगी.

मैगनेट 360

•    यह वर्ष 2004 से सेल्सफोर्स की पार्टनर कम्पनी है.
•    इसने सेल्सफोर्स की मजबूत टीम को अपनी सेवाओं, मार्केटिंग एवं सेल्स के लिए प्रयोग करने का निर्णय लिया है.
•    इसका मुख्यालय मिनीयपोलिस में स्थित है जबकि इसके विभिन्न ऑफिस न्यूयॉर्क, लॉस एंजलिस एवं शिकागो में भी स्थित हैं. 
•    यह विश्व की चुनिंदा कम्पनियों के साथ कार्यरत है जिसमें सीआरएम, ब्रांडेड साइट और समुदाय, सामाजिक अभियान की रणनीति और प्रबंधन एवं मार्केटिंग ऑटोमेशन शामिल है.

माइंडट्री

•    इसका स्लोगन है वेलकम टू पॉसिबल
•    यह डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं तकनीकी सेवाओं की सेवाएं प्रदान करता है जिसमें विश्व भर में 2000 से अधिक क्लाइंट हैं.
•    इसे वर्ष 2015 के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ईपीजी इमर्जिंग एज़र पार्टनर ऑफ़ द इयर घोषित किया गया.
•    चीफ लर्निंग ऑफिसर मैगज़ीन द्वारा इसे लर्निंग एलीट अवार्ड 2015 प्रदान किया गया. 
•    सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में योगदान दिए जाने पर इसे सीएनबीसी टीवी-18 द्वारा फर्म ऑफ़ द इयर का पुरस्कार भी दिया गया.
•    बिज़नेस टुडे-प्राइसवाटरहाउसकूपर द्वारा इसके एमडी एवं सीईओ कृष्णकुमार नटराजन को बेस्ट सीईओ-2014 का पुरस्कार भी दिया जा चुका है.

आईसीसी ने यूनिसेफ और बीसीसीआई के साथ ‘क्रिकेट फॉर गुड एंड टीम स्वच्छ कैंपेन” का शुभारम्भ

किया

19-JAN-2016

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 18 जनवरी 2016 को यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ मिलकर क्रिकेट फॉर गुड और टीम स्वच्छ अभियान का शुभारंभ किया.

क्रिकेट फॉर गुड, आईसीसी का सीएसआर अर्थात कॉर्पोरेट सामजिक उत्तरदायित्व है.

जबकि ‘टीम स्वच्छ अभियान’ क्रिकेट फॉर गुड, के अंतर्गत चलाया जा रहा पहला कार्यक्रम है.

विदित हो वर्ष 2015 के अक्टूबर माह में आईसीसी और यूनिसेफ के मध्य पांच वर्ष का समझौता हुआ था.

जिसका उद्देश्य क्रिकेट मचं की लोकप्रियता को देखते हुए इसका उपयोग विश्व और भारत में बच्चों के भले के लिए करना है.

टीम स्वच्छ अभियान, का उद्देश्य स्वछता के प्रति जागरूकता फैलाना है.

ज्ञात हो 564 लोग अब भी खुले मैं शौच करते हैं जिससे डायरीय जैसी बीमारी होती है, जिसके कारण अकेले भारत में प्रत्येक दिन पांच वर्ष से कम उम्र के 300 बच्चों की मौत होती है.

टीम स्वच्छ अभियान, की अवधारणा यूनिसेफ वाश यूनाईटेड एलायन्स द्वारा विकसित की गई है.

शुभारम्भ समारोह के दौरान बच्चों को टीम स्वच्छ एक्शन किट प्रदान की गई जो कि एक क्रिकेट और खेल आधारित टूल किट है जिसमे वाश(वाटर सैनिटेशन एंड हाइजीन) सम्बन्धी सामग्री है.

कार्यक्रम के बाद सचिन ने एनजीओ 'नाइन इज माइन' के बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला और उनके सवालों के जवाब भी दिए.

यूएनडब्ल्यूटीओ ने विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया

19-JAN-2016

विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने 18 जनवरी 2016 को वर्ष 2015 की क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में प्रवृत्तियों की समीक्षा की और 2016 के लिए संभावित आंकलन पर विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया.

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो लगभग 1184 मिलियन है. वर्ष 2015 में 2014 की अपेक्षा 50 लाख अधिक यात्री दर्ज किए गए.

विश्वपर्यटनबैरोमीटरकीमुख्यविशेषताएं-

• 2010 में पर्यटकों की संख्या में कमी के बाद 2015 तक औसत विकास दर में पिछले 6 वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 प्रतिशत या उससे अधिक बढ़त जारी है. 
• 2015 में बड़े पैमाने पर दुनिया के कई हिस्सों से पर्यटकों के आगमन से विनिमय दर, तेल की कीमतें और प्राकृतिक और मानव निर्मित संसाधन संकट से प्रभावित थे.

क्षेत्रीयता के आधार पर, यूरोप, अमेरिका और एशिया और प्रशांत क्षेत्र में वर्ष 2015 में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

• मध्य पूर्व एशिया में भी पर्यटकों के आगमन में 3 प्रतिशत की वृद्धि की दर्ज की गयी. जबकि उत्तरी अफ्रीका में पर्यटकों की कम आवक के कारण अफ्रीका में 3 प्रतिशत की कमी रही. इससे क्षेत्र में पर्यटकों की आमद में एक तिहाई से अधिक कमजोर की कमी का अनुमान है.
• यूएनडब्ल्यूटीओ की रिपोर्ट के अनुसार दो वर्षों की तुलना में पर्यटकों के आगमन में कमी के बावजूद 2016 के लिए सूचकांक के परिणाम बड़े पैमाने पर सकारात्मक बने हुए हैं. 
• मौजूदा रुझान और इस दृष्टिकोण के आधार पर, यूएनडब्ल्यूटीओ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन में 2016 में दुनिया भर में 4 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है.
• 2004 के बाद से प्रति साल दो अंकों की वृद्धि के साथ दुनिया के शीर्ष स्रोत बाजारों में चीन वैश्विक आउटबाउंड यात्रा का नेतृत्व करने के लिए तैयार है.
•  दुनिया के दूसरे सबसे बडे स्रोत बाजार  संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम, तीसरा सबसे बड़ा स्रोत बाजार  ने मजबूत मुद्रा और उन्नतशील अर्थव्यवस्था द्वारा पर्यटन को बढ़ाया.

रॉनी ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता

19-JAN-2016

रॉनी ओ सुलिवन ने 17 जनवरी 2016 को छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता. लंदन स्थित अलेक्सांद्रा प्लेस में खेले गये इस मुकाबले में उन्होंने बैरी हॉकिंस को 10-1 से हराया.  

ओ सुलिवन इससे पहले 1995,2005, 2007, 2009 एवं 2014 में ख़िताब जीत चुके हैं.

रॉनीसुलिवन


•  रोनाल्ड अंटोनियो ओ सुलिवन एक ब्रिटिश स्नूकर खिलाड़ी हैं.
•    वे आधुनिक काल के सबसे सफल स्नूकर खिलाड़ी हैं.
•    उन्हें खेल के प्रति उनके लगाव एवं बार बार रिटायरमेंट की धमकी देने के लिए भी जाना जाता है.
•    उन्होंने 10 वर्ष की आयु में पहला रिकॉर्ड बनाया था.
•    उनका मैक्सिमम ब्रेक 15 वर्ष की आयु में आया.
•    उन्होंने वर्ष 1992 से पेशेवर खेल खेलना आरंभ किया. उन्हें रॉकेट उपनाम से भी जाना जाता है.
•    उन्होंने वर्ष 1993 में यूके चैंपियनशिप जीतकर 17 वर्ष की आयु में अपने करियर का पहला ख़िताब हासिल किया. वे यह ख़िताब जीतने वाले सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं.
•    वे मास्टर्स ख़िताब जीतने वाले भी सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने कुल 807 सेंचुरी ब्रेक्स बनाकर भी रिकॉर्ड बनाया है.

स्नूकरमास्टर्स

•  यह एक पेशेवर स्नूकर टूर्नामेंट है.

•    यह वर्ष 1975 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है.
•    विश्व चैंपियनशिप के बाद यह सबसे लम्बा चलने वाला टूर्नामेंट है.
•    यह ट्रिपल क्राउन कार्यक्रम है जो कि अपने सर्किट का बेहद खास टूर्नामेंट है.
•    रॉनी ओ सुलिवन एवं स्टीफन हेन्द्री के पास सर्वाधिक, छह, ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड है.

विश्व बैंक ने आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की

19-JAN-2016

विश्व बैंक ने जनवरी 2016 में आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की. इसके तहत विश्व बैंक विशाखापत्तनम में स्थित इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद देगा. इस चिड़ियाघर को हुदहुद चक्रवात के दौरान काफी नुकसान हुआ था.

विश्व बैंक द्वारा इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद कुल 37 करोड़ डॉलर की आंध्र प्रदेश आपदा सुधार परियोजना का हिस्सा है, जिसके लिए वर्ष 2015- 2020 के दौरान विश्व बैंक 25 करोड़ डॉलर की मदद प्रदान कर रहा है.

विशाखापत्तनम चिड़ियाघर पूर्वी घाट में प्रकृति प्रदत्त खूबसूरत इलाके में स्थित है. यहां प्रति वर्ष करीब 8 लाख लोग आते रहे हैं और इसकी स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी. इसमें चिड़ियों के प्रावास के लिए कुछ आवास बनाने गए हैं, जिसमें से कुछ का डिजाइन पक्षी विज्ञानी सालिम अली ने तैयार किया था.

विदित हो कि विश्व बैंक आमतौर पर खस्ताहाल अर्थव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने और देशों को उनकी वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद करता है, लेकिन दुनिया में पहली बार विश्व बैंक ने भारत में चिड़ियाघर के पारिस्थितिकीय विकास के कार्य को अपने दायरे में लिया है. विश्व बैंक ने शहरी उन्नयन कार्य के विस्तार के तहत चिड़ियाघर को शामिल किया.

चैनल 2 समूह, वर्ष 2016-2023 के लिए आईसीसी का ऑडियो राईट पार्टनर नियुक्त

19-JAN-2016

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 18 जनवरी 2016 को चैनल 2 समूह को विशेष ऑडियो अधिकार प्रदान किए.

इस अधिकार के अंतर्गत चैनल 2 समूह वर्ष 2016 से 2023 के मध्य अपने एफएम और एएम चैनेल के माध्यम से सभी आईसीसी मैचों का रेडियो प्रसारण करेगा.

इस तरह से चैनल 2 इस वर्ष बांग्लादेश में शुरू हो रहे अंडर 19 विश्वकप से लेकर वर्ष 2023 के वर्ल्ड कप का प्रसारण करेगा.

इस दौरान यह समूह कुल 17 मैचों का प्रसारण करेगा.

चैनल 2 समूहकेबारेमें


• चैनल 2 मूवीज ओर इंटरटेनमेंट, चैनेल 2 समूह कारपोरेशन और केन्या ब्रोडकास्टिंग कारपोरेशन का संयुक्त उपक्रम है.
• मध्य पूर्व और भारतीय फिल्म उद्योग में चैनल 2 समूह का नेटवर्क मजबूत है.

गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स के सीईओ एवं एमडी नियुक्त

19-JAN-2016

गुंटर बटसेक 18 जनवरी 2016 को टाटा मोटर्स ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये.

टाटा मोटर्स में एमडी का पद कार्ल स्लिीम के निधन के पश्चात् 26 जनवरी 2014 से खाली था. कार्ल स्लिसम का निधन बैंकाक में एक होटल की बिल्डिंग से गिरने पर हुआ था. बटसेक अनुमानतः 15 फरवरी 2016 से कार्यभार ग्रहण करेंगे.

बटसेक भारत और विदेश में कंपनी के सभी ऑपरेशन की अगुआई करेंगे. टाटा मोटर्स भारत, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया और साउथ अफ्रिका में कारोबार करती है. जगुआर लैंड रोवर को राल्फो स्पेंथ लीड करते रहेंगे. स्पेफथ टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टरर में शामिल हैं और उनका पद सीईओ और डायरेक्टकर का है.

इससे पहले गुंटर बटसेक एयरबस के सीईओ थे तथा उससे पहले वे डेमलर एजी इंटरनेशनल ऑटोमोटिव में 25 वर्षों तक कार्यरत रहे.

उन्हें उत्पादन, औद्योगिकरण एवं वस्तु विनिमय में वृहद अनुभव प्राप्त है. वे बीजिंग बेन्ज़ ऑटोमोटिव में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं.

श्रीलंका के ऑल-राउंडर क्रिकेटर थिसारा परेरा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

19-JAN-2016

श्रीलंका के ऑल-राउंडर क्रिकेटर थिसारा परेरा ने 18 जनवरी 2016 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. 26 साल के परेरा वनडे और T20 खेलते रहेंगे.

परेरा ने वर्ष 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ़ में टेस्ट डेब्यू करने के बाद कुल 6 टेस्ट खेले हैं. टेस्ट में परेरा ने कुल 203 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं. परेरा ने वर्ष 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था.

विदित हो कि श्रीलंकाई क्रिकेट में मैच फिक्सिंग को लेकर हलचल मची हुई है. इस सिलसिले में गेंदबाजी कोच अनुषा समारनायके को दो महीने के लिए सस्पेंड भी किया गया है. फिक्सिंग मामले में श्रीलंकाई पुलिस कुशल परेरा और रंगना हैराथ से पूछताछ कर चुकी है. थिसारा परेरा का नाम भी वर्ष 2013 में आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग में आया था. एक भारतीय अखबार ने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेल रहे परेरा पर पैसे लेकर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया लेकिन वे बीसीसीआई की जांच में बेदाग निकले.

ईगल्स के गिटारवादक ग्लेन फ्रे का निधन

19-JAN-2016

जाने माने रॉक बैंड ईगल्स के सह-संस्थापक और गिटारवादक ग्लेन फ्रे का 19 जनवरी 2016 को न्यूयार्क में निधन हो गया.

वह 67 वर्ष के थे.

फ्रे संधिशोथ, एक्यूट अल्सरेटिव कोलाइटिस और निमोनिया जैसी बीमारी से जूझ रहे थे.

उनके परिवार में पत्नी सिंडी और उनके तीन बच्चे है.

द ईगल्स की एलबम ‘देअर ग्रेटेस्ट हिट्स 1971-75’ अमेरिका में बेस्ट सेलिंग एलबमों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा है.

इस बैंड ने ‘डेसपेराडो’, ‘ऑलरेडी गोन’ और ‘टेक इट टू द लिमिट’ जैसे गानों में अमेरिकी संगीत के साथ रॉक संगीत का मिश्रण किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

फ्रे ने ड्रमर डॉन हेनले के साथ मिलकर बैंड को कई हिट गीत-संगीत दिये.

फ्रे और हेनले ने वर्ष 1971 में लॉस एंजिलिस में ईगल्स बैंड की शुरूआत की थी.

ईगल्स के टूटने के बाद वर्ष 1980 में उन्होंने अपने सोलो गाने पर ध्यान देना शुरू किया और ‘द वन यू लव’, स्मगलर्स ब्लूस और द हिट इन ऑन जैसे गाने दिये.

फ्रे ने 1996 में फिल्म ‘जैरी मागुआरे’ में छोटा सा रोल भी किया. 1994 में ईगल्स को फिर से एकजुट कर उन्होंने ‘हेल फ्रीज ओवर’ एलबम बाजार में उतारा था.

विक्टर ट्रोइकी ने डब्ल्यूटीए एपिया ख़िताब में ग्रिगोर दिमित्रोव को हराया

19-JAN-2016

विक्टर ट्रोइकी ने 16 जनवरी 2016 को सिडनी में खेले गये डब्ल्यूटीए एपिया ख़िताब के फाइनल मैच में 82 मिनट तक चले मुकाबले में ग्रिगोर दिमित्रोव को हराया. 

ट्रोइकी ने बुल्गारिया के दिमित्रोव को 2-6,6-1, 7-6, (9-7) से हराया. ट्रोइकी लगातार दो सिडनी अन्तरराष्ट्रीय ख़िताब जीतने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बने.

विक्टरट्रोइकी



•  विक्टर ट्रोइकी सर्बिया के खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने वर्ष 2010 में क्रेमलिन कप जीतकर पहला ख़िताब जीता. इस मुकाबले में उन्होंने जो-विलफ्राइड को हराया.
•    उनका दूसरा ख़िताब वर्ष 2015 में खेला गया सिडनी एपिया इंटरनेशनल ख़िताब था जिसमें उन्होंने मिखाइल कुकुश्किन को हराया.
•    उन्होंने थाईलैंड ओपन 2010 के दौरान एटीपी डबल्स ख़िताब भी जीता. 
•    उनके सबसे बड़े ख़िताब में फ़्रांस के खिलाड़ी के खिलाफ वर्ष 2010 में डेविस कप जीतना था. इससे विश्व रैंकिंग में उन्हें 12 वां स्थान प्राप्त हुआ.

2016 एपियाअन्तरराष्ट्रीयसिडनीकप


•    2016 एपिया अन्तरराष्ट्रीय सिडनी ख़िताब संयुक्त रूप से एटीपी वर्ल्ड टूर एवं डब्ल्यूटीए टूर टेनिस टूर्नामेंट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता थी.
•    इसे सिडनी स्थित न्यू साउथ वेल्स में हार्ड कोर्ट पर खेला गया.
•    यह टूर्नामेन्ट का 123वां सत्र था.
•    इसे ऑस्ट्रेलिया ओपन सीरीज में वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम के लिए तैयारी के रूप में जाना जाता है.

प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में दिल्ली एसर्स

चैंपियन घोषित

19-JAN-2016

मुंबई में आयोजित प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में 17 जनवरी 2016 को दिल्ली एसर्स चैंपियन घोषित किया गया. भारतीय मूल के इंग्लिश शटलर राजीव ओसेफ के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली एसर्स ने मुंबई रॉकेट्स के खिलाफ फाइनल मैच में प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम किया. जीतने वाली टीम दिल्ली को इनाम के तौर पर तीन करोड़ रुपये मिले, जबकि उपविजेता रही मुंबई की टीम को दो करोड़ रुपये मिले.

दिन की शुरुआत मिक्स्ड डबल्स मुकाबले से हुई, जिसमें कामिला और व्लादीमिर इवानोव की जोड़ी ने गैबरियल एडकॉक और अक्षय दिवालकर की जोड़ी को 15-6, 15-12 से हराकर मुंबई रॉकेट्स को 1-0 से शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद टॉमी सुगियार्तो और एचएस प्रणय के बीच पुरुष सिंगल्स मुकाबला हुआ. सुगियार्तो ने मुंबई के प्रणय के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 13-15, 15-9, 15-9 से मुकाबला अपने नाम किया और दिल्ली की टीम को बराबरी दिलाई. तीसरा मुकाबला पुरुष ड}ल्स का हुआ, जिसमें इवानोव और मथाइस बोए ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन दिल्ली के कू किन किट और तान बून की जोड़ी ने 14-15, 15-10, 15-14 से बाजी मारते हुए दिल्ली की बढ़त 2-1 कर दी.

चौथा मुकाबला मुंबई का ट्रंप मैच था, जिसमें दिल्ली की पी तुलसी के खिलाफ मुंबई की टीम ने हान ली को उतारा. सेमीफाइनल में अवध वॉरियर्स की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को हराने वाली हान ली ने 12-15, 15-8, 15-8 से जीत हासिल कर मुंबई की टीम को 3-2 से बढ़त दिलाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया.

रिलायंस जियो एवं रिलायंस कम्युनिकेशंस के बीच रणनीतिक समझौता

19-JAN-2016

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने 18 जनवरी 2016 को अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस से 4जी स्पेक्ट्रम भागीदारी के लिए रणनीतिक समझौता किया. इससे कंपनी द्रुत गति की दूरसंचार सेवाओं की पेशकश कर सकेगी.

समझौतेकेमुख्यबिंदु


•   दोनों कंपनियों ने घोषणा की कि रिलायंस जियो इन्फोकाम लिमिटेड तथा रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 9 सर्किलों में 800 मेगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम आवंटन में आरकाम से आरजेआईएल की ओर बदलाव के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. 
•    इसके अतिरिक्त दोनों कंपनियां 17 सर्किलों में 800 मेगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम साझा करेंगी. 
•    विस्तारित रणनीति सहयोग के तहत दोनों कंपनियों का इरादा आपसी सहमति वाले अंतर सर्किल रोमिंग व्यवस्था का भी है. 
•    800 मेगाहट्र्ज में स्पेक्ट्रम तक पहुंच बढ़ने से आरजेआईएल को एलटीई सेवाओं को पेश करने में मदद मिलेगी. 
•    दोनों आपरेटरों को उम्मीद है कि इससे उनकी परिचालन लागत में उल्लेखनीय बचत होगी और आरकाम में भविष्य में निवेश से ग्राहकों को रिलायंस जियो के राष्ट्रीय स्तर के 4जी एलटीई नेटवर्क तक पहुंच का लाभ मिलेगा.

अन्तरिक्ष में पहली बार जिन्निया नामक फूल उगाया गया

19-JAN-2016

नासा द्वारा 16 जनवरी 2016 को जारी सूचना के अनुसार वैज्ञानिकों ने अंतरर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में एक फूल उगाने में सफलता प्राप्त की. यह अमेरिका में पाया जाने वाला जिन्निया नामक फूल है.

यह पहली बार हुआ है जब वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से बाहर कोई फूल खिलाया है. शून्य गुरुत्वाकर्षण के बावजूद इसकी पैदावार की गयी. 

इसकी बनावट काफी हद तक सूरजमुखी के फूल जैसी है जिसे खाने लायक भी बताया गया है.

नासा के वैज्ञानिक स्कॉट केली ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि जिन्निया फूल अमेरिका में उगाया जाता है तथा इसे सलाद के रूप में भी खाया जा सकता है. अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस सफल प्रयोग को अंतरिक्ष विज्ञान जगत में एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं. 

यह पौधा स्पेस सेंटर में मौजूद वेजी सिस्टम के माध्यम से उगाया गया, जिसमें लाल, नीले और हरे रंग की एलईडी लाइट का प्रयोग किया जाता है.

इसके साथ ही अब अंतरिक्ष में पौधों और कुछ और जरूरी बातों पर भी गहन अध्यययन किया जा सकेगा. इससे पहले मई 2014 में अंतरर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद नासा की लैब में एक सब्जीस को सफलतापूर्वक उगाया गया था.