19-20 JULY 2016

वेनेजुएला ने आवश्यक वस्तुओं की खरीद हेतु कोलंबिया के साथ अपनी सीमाएं खोलीं

वेनेजुएला ने 16 जुलाई 2016 को कोलंबिया के साथ अपनी सीमाओं को आम नागरिकों के लिए खोल दिया. इसका उद्देश्य उन्हें बुनियादी सुविधाओं की खरीददारी करने का अवसर देना था.

जुलाई 2016 में दूसरी बार राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के प्रशासन द्वारा सीमा खोलने का निर्णय लिया गया. इससे पहले 5 जुलाई को सफेद परिधानों में लगभग 500 महिलाओं के एक समूह ने नियंत्रण सीमा को तोड़ने की कोशिश की थी.

नागरिकों ने दावा किया था कि वे कुछ बुनियादी वस्तुओं को खरीदने की वजह से परेशान हैं जो वेनेजुएला में उपलब्ध नहीं हैं.  यह घटना व्यापक रूप से देश में आर्थिक और मानवीय संकट के एक प्रतिबिंब के रूप में सूचित की गयी.


ताचीरा के राज्य नागरिक सुरक्षा सचिव रैमन काबेज द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इससे पहले 72 घंटों के लिए सीमा को खोला गया था और विभिन्न शहरों के 10,000 से अधिक लोग इस सीमा से गुजरे थे.

नीदरलैंड्स एवं उत्तर प्रदेश ने किसानों के कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

नीदरलैंड्स एवं उत्तर प्रदेश ने 14 जुलाई 2016 को किसानों को प्रशिक्षित करने एवं उनका कौशल विकास करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये.
इस एमओयू के तहत किसानों को खाद्य प्रसंस्करण, गन्ना उत्पादन, आलू की खेती तथा डेयरी विकास आदि में आधुनिक तकनीकों से परिचित कराया जायेगा.
इसके अतिरिक्त नीदरलैंड्स सरकार ने आगरा में यमुना की सफाई के लिए भी समझौते पर हस्ताक्षर किये. इसके तहत, राज्य में ठोस कचरा प्रबंधन, शहरी विकास तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सहायता की जाएगी. इस समझौते में जल प्रबंधन, जल आपूर्ति एवं जल संसाधनों की साफ़-सफाई का भी प्रबंधन किया जायेगा. 
साथ ही, कानपुर में 1500 एकड़ क्षेत्र में सांस्कृतिक महत्व के इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी विकास किया जायेगा.
अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह समझौता ज्ञापन आगामी तीन वर्ष तक कार्यरत रहेगा.

वैज्ञानिकों ने ग्रामीण भारत हेतु सस्ता वाटर ट्रीटमेंट उपकरण विकसित किया

एमआईटी के वैज्ञानिकों ने भारतीय गांवों के लिए सस्ती, सौर उर्जा चालित वाटर ट्रीटमेंट प्रणाली विकसित की है. अनुसंधानकर्ताओं ने प्रोटोटाइप प्रणाली की डिजाइन तैयार कर इसका निर्माण और परीक्षण किया.

इनका अगला कदम हैदराबाद के बाहर एक गांव में इसे लागू करना है. भारत के गांवों में किफायती पेयजल और बिजली की कमी है. 

एक सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र के म्हासावाड़ गांव में हजारों लोग नियमित तौर पर ऐसा पानी पीते हैं जिसमें खारापन का स्तर 1200 पार्ट्स प्रति मिलियन (पीपीएम) है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) 600 पीपीएम से नीचे के स्तर की सिफारिश करता है.

मैसेच्यूट जनरल हास्पिटल के कार्डियोलाजिस्ट मौलिक डी. मजूमदार के अनुसार ‘‘ अत्यधिक खारा पानी पीने से व्यक्ति के स्वास्थ्य को अल्पकाल और दीर्घकाल में काफी नुकसान पहुंच सकता है.

किफायती और भारत के गांवों में काम करने लायक एक वाटर ट्रीटमेंट प्रणाली डिजाइन करने के लिए सहायक प्रोफेसर एमोस विंटर और पीएचडी विद्यार्थी नताशा राइट ने निवासियों से सीधे बातचीत कर समस्या को गहराई से समझने का प्रयास किया.

राइट और विंटर के अनुसार किफायती मूल्य पर स्वादपूर्ण और बिना खारापन वाला पानी उपलब्ध करा सकने वाली एक सामुदायिक प्रणाली डिजाइन करने से सभी ग्रामीण निरंतर स्वच्छ और स्वस्थ जल पी सकेंगे.

स्पेस एक्स ने अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए अनाम कार्गो कैप्सूल प्रक्षेपित किया

स्पेस एक्स ने 18 जुलाई 2016 को अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए एक अनाम ड्रैगन कार्गो कैप्सूल प्रक्षेपित किया. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए विशेष उपकरण भेजे गये जो 2015 में रॉकेट धमाके के कारण तबाह हो गये थे. यह लॉन्च नासा को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने में सहायता करेगा.

ड्रैगन स्पेसशिप को लगभग 23000 किलोग्राम वजनी उपकरणों के साथ प्रक्षेपित किया गया. इसमें अन्तरिक्ष में रह रहे वैज्ञानिकों के लिए विशेष उपकरण भी भेजे गये हैं.

फ्लोरिडा स्थित केप केनवेरेल से भेजे गये कार्गो को सफलतापूर्वक अन्तरिक्ष में छोड़ कर फाल्कन 9 सुरक्षित वापिस लौट आया. 

इसकी सहायता से डीएनए सीक्वेंसर और 2.4 मीटर व्यास वाला मेटल डॉकिंग रिग भी अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया. इसे पृथ्वी की सतह से तकरीबन चार सौ किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित आइएसएस से जोड़ा जाएगा. 

स्पेस एक्स अब तक पांच सफल रॉकेट लैंडिंग करा चुका है. पहली सफल लैंडिंग दिसम्बर 2015 में हुई जबकि अन्य तीन अप्रैल (एक) एवं मई (दो) में की गयीं.

ड्रैगन स्पेसशिप

•    यह एक स्वतंत्र रूप से उड़ान भरने वाला विमान है जिसे उद्यमी एलेन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स द्वारा विकसित किया गया.

•    इसे लॉन्च व्हीकल फाल्कन 9 द्वारा अन्तरिक्ष में छोड़ा जाता है, यह यात्री विमान ड्रैगन 2 का भी विकास कर रहा है.

•    इसका विकास सामान एवं यात्री दोनों को अन्तरिक्ष में ले जाने हेतु किया गया है.

•    ड्रैगन ने पहली बार वर्ष 2012 में पहला कमर्शियल विमान होते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कार्गो पहुँचाने के रिकॉर्ड बनाया था. अब तक यह कार्य केवल सरकारी विमानों द्वारा ही किया जाता रहा है.

•    केवल यही इकलौता विमान है जो अन्तरिक्ष में कार्गो पहुंचा कर वापिस पृथ्वी पर लौट सकता है.

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सात एकपक्षीय अग्रिम मूल्यो निर्धारण समझौतों पर हस्ताक्षर किए

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 18 जुलाई 2016 को भारतीय करदाताओं के साथ सात एकपक्षीय मूल्यरनिर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्ताiक्षर किए. इनमें से कुछ समझौतों में ‘रोलबैक’ का प्रावधान भी है.

जिन सात एपीए पर हस्ताक्षर किये गये उनमे बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी तथा ऑटोमोटिव क्षेत्र से संबंधित है. इन समझौतों में कवर किये गये अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में सॉफ्टवेयर विकास सेवायें, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवायें (बीपीओ), इंजीनियरिंग डिजाइन सेवायें तथा प्रशासनिक और बिजनेस सपोर्ट सेवायें शामिल हैं.

योजना का उद्देश्य-

  • एपीए योजना 2012 में आयकर अधिनियम में लागू की गई थी और रोलबैक प्रावधान 2014 में लागू किये गये.
  • इस योजना का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीमय लेनदेन में अग्रिम रूप से मूल्यों का निर्धारण करके हस्तांतरण मूल्य के मामले में करदाताओं को निश्चिंत करना है.
  • इसके लागू होने के बाद से एपीए योजना के प्रति आकर्षण बढ़ा है और केवल चार वर्षों में सात सौ से अधिक आवेदन (एकपक्षीय और द्विपक्षीय दोनों) प्राप्त हुए है.
  • एपीए के साथ सीबीडीटी द्वारा अब तक किये गये एपीए की संख्या  77 पहुंच गई है.
  • इसमें तीन द्विपक्षीय एपीए और 74 एकपक्षीय एपीए हैं.
  • चालू वित्त वर्ष में कुल 13 एकपक्षीय एपीए पर हस्ताक्षर किये गये हैं.
  • एपीए योजना की प्रगति से सरकार के मैत्रीपूर्ण कर व्ययवस्था में तेजी लाने का मिशन मजबूत होता है.

सॉफ्टबैंक द्वारा एआरएम होल्डिंग्स का 32 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया जायेगा

जापान के सॉफ्टबैंक द्वारा 18 जुलाई 2016 को इंग्लैंड की सेमीकंडक्टर फर्म एआरएम होल्डिंग्स का अधिग्रहण करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. दोनों कम्पनियों के बीच यह समझौता 32 बिलियन अमेरिकी डॉलर में किया गया.

सॉफ्टबैंक एआरएम को प्रति शेयर 22.50 अमेरिकी डॉलर देगा. जून 2016 में हुए ब्रेक्सिट के बाद इंग्लैंड में किसी विदेशी कम्पनी द्वारा हुआ यह सबसे बड़ा समझौता है.

सॉफ्टबैंक

•    इसकी शुरुआत जापानी मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन एवं इन्टरनेट कारपोरेशन द्वारा की गयी.

•    इसकी स्थापना 3 सितम्बर 1981 को हुई.

•    इसका मुख्यालय टोक्यो में है.

•    मई 2015 में फोर्ब्स ग्लोबल 2000 की सूची में इसे 62वां स्थान प्राप्त हुआ.

•    वर्ष 2015 में

एआरएम सोल्यूशन्स

•    यह ब्रिटिश मल्टीनेशनल सेमीकंडक्टर एवं सॉफ्टवेयर डिजाईन कम्पनी है.

•    इसका मुख्यालय इंग्लैंड स्थित कैम्ब्रिज में है.

•    यह मुख्यतः सीपीयू डिजाईन करती है. कम्पनी द्वारा डीएस-5, रियलव्यू एवं कील ब्रांड्स के नाम से सॉफ्टवेयर बनाये गये हैं.

•    यह कम्पनी प्रोसेसर एवं मोबाइल फ़ोनों की बैटरी बनाने में अव्वल मानी जाती है. 

•    इसे ‘सिलिकॉन फेन’ कम्पनी के नाम से भी जाना जाता है.

मशहूर गायिका मुबारक बेगम का निधन

मशहूर गायिका मुबारक बेगम का लंबी बीमारी के बाद 18 जुलाई 2016 को मुंबई के अपने घर में निधन हो गया. वे 80 वर्ष की थी. मुबारक बेगम ने मुख्य तौर पर 1950 से 1970 के दशक के बीच बॉलीवुड के लिए सैकड़ों गीतों और गजलों को अपनी आवाज दी थी.

मुबारक बेगम:

•    मुबारक बेगम का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले में हुआ था.

•    मुबारक बेगम ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी.

•    ‘कभी तन्हाइयों में यूं, हमारी याद आएगी’ जैसे सदाबहार गीत को अपनी आवाज देने वाली मुबारक ने एसडी बर्मन, शंकर-जयकिशन और खय्याम जैसे प्रतिष्ठित संगीतकारों के साथ काम किया.

•    बेगम ने 1961 में आई फिल्म 'हमारी याद आएगी' का सदाबहार गाना कभी 'तन्हाइयों में हमारी याद आएगी' को अपनी आवाज देने के लिए जानी जाती है.

•    वर्ष 1980 में बनी फिल्म 'राम तो दीवाना है' में मुबारक बेगम का गाया गीत 'सांवरिया तेरी याद' में उनका अंतिम गीत था.

•    मुबारक बेगम अपने कैरियर के दौरान हिन्दी फिल्मों के लिए कुल 178 गाने गायी है.

मोहम्मद कैफ छत्तीसगढ़ रणजी टीम के पहले कैप्टन नियुक्त

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (36) को 18 जुलाई 2016 को  छत्तीसगढ़ की पहली रणजी टीम का कप्तान और मेंटर नियुक्त किया गया है. उनके साथ ही बालिंग कोच पी. कृष्णकुमार बनाए गए. उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल 29 नवंबर, 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

कैफ के बारे में-

  • कैफ ने भारत की ओर से 13 टेस्ट में 624 रन बनाए हैं जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
  • उन्होंने 125 वनडे मैचों में 2753 रन भी बनाए.
  • पिछले 10 साल से इंडियन टीम से बाहर चल रहे कैफ ने यूपी की रणजी टीम में एवरेज परफॉर्मेंस के बाद आंध्र प्रदेश का रुख किया.
  • वे आंध्र के कप्तान रहे, लेकिन उनकी कप्तानी में पिछले सीजन में कामयाबी तो दूर आंध्र की टीम निचले पायदान पर पहुंच गई.
  • आंध्र ने आठ मैच खेले, चार हारे और चार ड्रा रहे.
  • कैफ के पिछले तीन रणजी मैचों की पांच इनिंग्स में सिर्फ 73 रन बनाए. इस दौरान वे दो बार जीरो पर भी आउट हुए.
  • साल 2002 में लॉर्ड्स में खेले गए नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में कैफ ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभायी.
  • विवादों की वजह से कैफ ने 2014 में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम छोड़ी.

छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के बारे में-

  • राज्य के गठन के बाद पहली बार यहां रणजी टीम तैयार की जा रही है.
  • छत्तीसगढ़ की पहली क्रिकेट टीम बनाने हेतु डिस्ट्रिक्ट लेवल पर मैच कराए गए हैं.
  • एक साल का करार
  • छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने कैफ के साथ एक साल का करार किया है.
  • बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी टीम तीन बाहरी खिलाड़ियों को रख सकती है.
  • कैफ को उसी नियम के तहत टीम में शामिल किया गया है.

गुरुप्रसाद मोहपात्रा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त हुए

गुजरात काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. गुरुप्रसाद मोहपात्रा को केंद्र सरकार ने 15 जुलाई 2016 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर हवाई अड्डे और हवाई सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है.

साथ ही साथ देश के छोटे शहरों तक और आम आदमी की पहुंच तक हवाई यात्रा को सुलभ बनाने सरीखी जिम्मेदारियों अब मोहपात्रा निभाएंगे.

गुरुप्रसाद मोहपात्रा:

•    गुजरात काडर में प्रमुख शासन सचिव स्तर पर सेवाएं दे रहे मोहपात्रा ने गुजरात औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित वाणिज्य कर विभाग में अपनी सेवा दे चुके है.

•    मोहपात्रा के करियर के साथ ऊर्जा क्षेत्र में विशेषता का सम्मान जो जुड़ा रहा है उसके पीछे उनके द्वारा गुजरात में गुजरात इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, जीएसईसी, यूजीवीसीएल, पीजीवीसीएल और डीजीवीसीएल सरीखी कंपनियां हैं.

•    इन कंपनियों को नई ऊर्जा के साथ एक मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय मोहपात्रा को ही जाता है.

•    सूरत नगर निगम के साथ मोहपात्रा की सेवाएं भी सराही गई हैं.

•    उन्होंने तीन साल अहमदाबाद के नगर आयुक्त के रूप में सेवा दी है.

•    राजनीतिक विज्ञान में एमए है और उन्होंने एमबीए भी किया है.

11वें एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन में उलानबाटार घोषणापत्र जारी किया गया

ग्याहरवें एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन (एएसईएम) में 16 जुलाई 2016 को उलानबाटार घोषणापत्र जारी किया गया. इसमें आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में अनौपचारिक राजनीतिक संवाद और पहलों के माध्यम से एएसईएम की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई है.

उलानबाटार घोषणापत्र

•    इससे एशिया एवं यूरोप के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित हो सकेगा.

•    यह राजनीतिक वार्ता, व्यापक आर्थिक सहयोग बढ़ाने और सामाजिक-सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए प्रतिबद्ध है.

•    यह एशिया-यूरोप के आपसी, गहरे और पारस्परिक रूप से लाभप्रद शांति एवं विकास के लिए बहुस्तरीय सहयोग बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

•    इससे लोगों को आपस में संपर्क साधने एवं एशिया-यूरोप फाउंडेशन के तहत अवसर प्रदान करने के लिए कदम उठाये जायेंगे.

•    इसमें बहुपक्षीय प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी.

एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन-2016 

•    11वें एशिया-यूरोप बैठक सम्मेलन का आरंभ 15 जुलाई 2016 को उलानबाटार, मंगोलिया में हुआ.

•    इसमें 51 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा दो अंतरसरकारी संगठनों ने भाग लिया.

•    इस वर्ष के सम्मेलन का विषय था एएसईएम: भविष्य के लिए कनेक्टिविटी द्वारा भागीदारी.

•    11वें एएसईएम सम्मेलन में इसकी 20वीं वर्षगांठ भी मनाई गयी, इसका पहली बार 1-2 मार्च 1996 को बैंकॉक में आयोजन किया गया था.

मालकोम टर्नबुल ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में में शपथ ग्रहण की

ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में 19 जुलाई 2016 को मालकोम टर्नबुल ने शपथ ग्रहण की. आस्ट्रेलिया में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रतिनिधि गवर्नर जनरल पीटर कासग्रोव ने कैनबरा के गवर्नमेंट हाउस में मालकोम टर्नबुल को शपथ ग्रहण कराई.

बजट में सुधार करना और समलैंगिक विवाह पर सार्वजनिक मतदान कराने का मुद्दा उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है

मैल्कम टर्नबुल बारे में:

•    मैल्कम ने वर्ष 1980 में कानूनी अभ्यास शुरू करने से पहले पत्रकार के रूप में काम किया.

•    वर्ष 1987 में मैल्कम ने अपनी निवेश बैंकिंग फर्म की स्थापना की और उस समय औजइमेल लिमिटेड (OzEmail Ltd.) लिमिटेड सहित कई ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों की स्थापना में भूमिका निभाई.

•    उनका राजनीतिक कैरियर 2004 में उस समय शुरू हुआ; जब उन्हें वेंटवर्थ के सदस्य के रूप में संसद में निर्वाचित किया गया. वह विदेश मंत्रालय, रक्षा और व्यापार की संयुक्त स्थायी समिति में शामिल हुए.

•    मैल्कम सितंबर 2013 से सितंबर 2015 तक ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री रहे.

केंद्र सरकार ने 13 सरकारी बैंकों में 22,915 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध की

केंद्र सरकार ने 19 जुलाई 2016 को स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक समेत 13 सरकारी बैंकों को 22,915 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध कराई है. इन बैंकों के लोन परिचालन को बेहतर बनाने और उन्हें बाजार से अधिक पूंजी जुटाने के लिये सक्षम बनाने के वास्ते यह पूंजी डाली गई.

उपलब्ध करायी गयी पूंजी का वितरण:

22,915 करोड़ रुपये में से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 7,575 करोड़ रुपये, इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक को 3,101 करोड़ रुपये और पंजाब नैशनल बैंक को 2,816 करोड़ रुपये की पूंजी आवंटित की गई.

इनके अलावा बैंक ऑफ इंडिया को 1,784 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1,729 करोड़ रुपये, सिंडिकेट बैंक को 1,034 करोड़ रुपये, यूको बैंक को 1,033 करोड़ रुपये, केनरा बैंक को 997 करोड़ रुपये, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 810 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 721 करोड़ रुपये, कार्पोरेशन बैंक को 677 करोड़ रुपये, देना बैंक को 594 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक को 44 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध कराई गई है.

इस तरह सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों के लिए 22,915 करोड़ रुपये की पूंजी आवंटित की है.
बढ़ते एनपीए की समस्या से जूझ रहे सरकारी बैंकों के लिए ये बड़ी राहत की खबर है और इससे सरकारी बैंकों की सेहत सुधरेगी. बैंकों को 75 फीसदी राशि तुरंत मिल जाएगी और बचा हुआ 25 फीसदी कोष बैंकों की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें दिया जाएगा.

अब्दुल वाहिद तनवीर ने कोयम्बटूर में एमआरएफ रैली जीती

अब्दुल वाहिद तनवीर ने टीवीएस टीम की ओर से 17 जुलाई 2016 को एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल रैली चैंपियनशिप जीती. 

बेंगलुरु के निवासी वाहिद टीवीएस आरटीआर 450 के चालक हैं, उन्होंने 1 घंटा 2 मिनट एवं 13 सेकेंड में यह रेस पूरी की. 

इस रूट की कुल लम्बाई लभग 145 किलोमीटर थी एवं विशेष स्टेज की कुल दूरी लगभग 70 किलोमीटर थी. 

टीवीएस टीम के आर नटराज 1 घंटा 4 मिनट एवं 21 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. एस डी विस्वास ने यामाहा 250एफ चलाते हुए 1 घंटा 12 मिनट एवं 1 सेकेंड में तीसरा स्थान प्राप्त करके यह रेस पूरी की.

फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया (एफएमएससीआई)

•    इसकी स्थापना 1971 में की गयी थी.

•    यह अंतरराष्ट्रीय मोटर फेडरेशन का सदस्य रहा है एवं 2/3 एवं 4 पहिया वाहन के अंतरराष्ट्रीय खेलों का भी सदस्य रहा है.

•    एफएमएससीआई इकलौता राष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट्स संघ है.

•    यह भारतीय ओलंपिक संघ से भी जुड़ा हुआ है.

•    एफएमएससीआई, एशियन मोटरसाइकिल यूनियन से भी जुड़ा है.

देश का पहला अर्थक्वेक अर्ली वार्निग सिस्टम भूकंप से पूर्व चेतावनी देगा

भूकंप आने से 30 सेकेंड पहले अर्थक्वेक अर्ली वार्निग सिस्टम भूकंप पूर्व चेतावनी देगा. देश की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली (अर्थक्वेक अर्ली वार्निग सिस्टम) हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में विकसित की गई.

गुड़गांव में प्रदेश के वित्त, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने 18 जुलाई 2016 को इसका शुभारम्भ किया.  

भूकंप के दृष्टिगत गुड़गांव सहित हरियाणा के अनेकों जिले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आते हैं. इसे देखते हुए हिपा ने जर्मन कंपनी सेफ्टी इलेक्ट्रोनिक्स के सहयोग से भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली विकसित की है.

जापान सहित विश्व के अन्य 26 देशों में यह प्रणाली पहले से काम कर रही है. अन्य इमारतों से लेकर निजी बहुमंजिली इमारतों में भी प्रणाली विकसित कराने का प्रयास होगा.

  • हरियाणा प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा भूकंप के हिसाब से जोन चार में पड़ता है.
  • इसी के दृष्टिगत प्रदेश के सभी 21 जिलों में जिला आपदा प्रबंधन योजना बनाई गई है.
  • जर्मन कंपनी सेफ्टी इलेक्ट्रोनिक्स के प्रबंध निदेशक जुऑरगन रेजिबिलक ने प्रणाली की पूरी जानकारी दी.

अर्थक्वेक अर्ली वार्निग सिस्टम के बारे में -

  • जब भूकंप आता है तो प्राथमिक, द्वितीय और तृतीय तरंगें निकलती हैं.
  • यह प्रणाली प्राथमिक तरंग के निकलते ही यानी 30 सेकंड पहले ही सतर्क कर देगी.
  • भूकंप की तीव्रता पांच या इससे ऊपर होने पर डिवाइस का अलार्म बजने लगेगा.
  • छह से अधिक तीव्रता होने पर डिवाइस से जुड़ी सभी सेवाएं (बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन एवं लिफ्ट) बंद हो जाएंगी.
  • इमारत की छत पर हूटर लगाने के बाद जहाँ सिस्टम मौजूद है वहाँ से अलार्म की आवाज पांच किलोमीटर के दायरे में सुनाई देगी.
  • यह ‘ऑनसाइट अर्ली अर्थक्वेक वार्निंग सिस्टम’ भूकंप आने से 30 सेकेंड पहले ही रिएक्टर पैमाने पर पांच या इससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप के बारे में चेतावनी दे सकता है.
  • मिलेनियम सिटी’ गुड़गांव में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुरक्षा के प्रबंधन हेतु इसे यहाँ स्थापित किया गया है.
  • हिपा के महानिदेशक एसपी गुप्ता के अनुसार भूकंप को ध्यान में रखकर पूरे प्रदेश में फिजिबिलिटी स्टडी करवाई जाएगी.
  • इसके लिए सरकार द्वारा 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है.
  • हिपा में आपदा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डा. अभय श्रीवास्तव के अनुसार भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली को हिपा की बिल्डिंग के मुख्य पिलर के साथ लगाया गया है.
  • मास्टर डिवाइस मुख्य बिल्डिंग में जबकि सब मास्टर डिवाइस हास्टल में लगाया गया है.

टाटा एडवांस्ड सिस्टम ने बेल हेलीकाप्टर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने 14 जुलाई 2016 को मेक इन इंडिया पहल के तहत अमेरिका स्थित बेल हेलीकॉप्टर ने हेलीकॉप्टर विनिर्माण के लिए मिलकर काम करने हेतु समझौते की घोषणा की.

ये हेलीकॉप्टर सैन्य व असैन्य जरूरतों को पूरा करने हेतु बनाए जाएंगे.
इस समझौते का उद्देश्य भारत में मौजूद अरबों डॉलर की संभावनाओं वाले बाजार का दोहन करना है.

समझौते के मुख्य तथ्य-

इस समझौते में उत्पादन, असमेंबली, प्रशिक्षण व ररखाव, मरम्मतादि, अनुसंधान व विकास की संभावनाएं भी शामिल हैं.
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के चेयरमैन एस रामादुरई के अनुसार समझौता  सरकार की मेक इन इंडिया पहल के अनुकूल है.
इस समझौते की संभावनाएं घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिति मजबूत बनाने में भी है.

बेल हेलीकाप्टर के बारे में-

कंपनी 10 जुलाई सन् 1935 को बेल हेलीकाप्टर कारपोरेशन नाम से  बफैलो न्यू यॉर्क में लॉरेंस डेल बेल द्वारा स्थापित की गयी. 
अमेरिका स्थित बेल हेलीकाप्टर कारपोरेशन वाणिज्यिक और सैन्य हेलीकाप्टरों के साथ-साथ टिलत्रोटोर शिल्प की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है.

स्पार्क और सन फार्मा ने मिर्गी की दवा हेतु समझौता किया

सन फार्मा एडवांस्ट रिसर्च कम्पनी (स्पार्क) और सन फार्मा ने 18 जुलाई 2016 को अमरीकी बाजार में मिर्गी की दवा एलेप्सिया टैबलेट के कारोबार के लाइसैंस झेतु समझौता किया है. मिर्गी की दवा एलेप्सिया एक्सआर को सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज के गुजरात स्थित हलोल प्लांट में बनाया जाएगा.

समझौते के मुख्य तथ्य-

  • सन फार्मा स्पार्क की मूल कम्पनी है और उसे मूल कम्पनी से इसके लिए अग्रिम एक करोड़ डॉलर मिलेंगे.
  • स्पार्क के अनुसार सन फार्मा अमरीका में अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिए दवा एलेप्सिया एक्सआरटीएम का लाइसैंस ले रही है.
  • स्पार्क को इसके बदले सन फार्मा से एक करोड़ डॉलर मिलेंगे.’ एलिप्सिया एक्आरटीएम को मार्च 2015 में यू.एस.एफ.डी.ए. से मंजूरी मिली थी.

सन फार्मा के बारे में-

  • सन फार्मास्यूटिकल्स बहुराष्ट्रीय औषधि-निर्माता देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी है.
  • इसका मुख्यालय मुम्बई में है.
  • इसकी स्थापना 1983 में मुम्बई में की गयी.
  • यह एनएसई और बीएस ई में भी पंजीकृत है.

पृष्ठभूमि-

  • पूर्व में माह सितम्बर में अमेरिकी दवा नियामक यू.एस.एफ.डी.ए. से मंजूरी न मिलने के कारण यह समझौता रद कर दिया था.
  • इसके लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कंपनी के प्रोडक्शन साइट पर मैन्यूफैक्चरिंग गुणवत्ता की समस्या का हवाला दिया था.
  • सन फार्मा अडवांस्ड रिसर्च कंपनी (स्पार्क) की एलेप्सिया एक्सआर को मार्च 2015 में एफडीए की अंतिम मंजूरी मिली थी.
  • स्पार्क को अमेरिकी नियामक से कंप्लीट रेस्पांस लेटर (सीआरएल) मिलाने के बाद समझौता हो सका.

20 July

भारत का पहला ई-कोर्ट हैदराबाद में आरंभ

भारत का पहला ई-कोर्ट हैदराबाद उच्च न्यायालय में 17 जुलाई 2016 को आरंभ किया गया. इसका उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर द्वारा किया गया. वे सुप्रीम कोर्ट की ई-समिति के अध्यक्ष हैं.

हैदराबाद उच्च न्यायालय, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य का साझा उच्च न्यायालय है.

-कोर्ट की विशेषताएं

•    अपीलकर्ता के लिए तीव्र न्याय प्रक्रिया उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य है.

•    इससे जनता को आसान एवं बेहतर न्याय प्रक्रिया मिल सकेगी.

•    इससे देश के लंबित मामलों के निपटान में भी सहायता मिलेगी.

•    ई-कोर्ट द्वारा जजों, वकीलों एवं मामलों से जुड़े अन्य व्यक्तियों के कार्य में भी सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा.

एकीकृत आपराधिक न्याय प्रणाली (आईसीजेएस)

ई-कोर्ट के उद्घाटन के अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर ने यह भी घोषणा की कि हैदराबाद उच्च न्यायालय में एकीकृत आपराधिक न्याय प्रणाली (आईसीजेएस) भी आरंभ की जाएगी. इससे न्यायालय, पुलिस स्टेशन, न्यायप्रक्रिया, फोरेंसिक लेबोरेटरी एवं जेलों को एकीकृत किया जा सकेगा.

सिंगापुर के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष एस आर नाथन प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष एस आर नाथन को तीसरे दक्षिण एशियाई प्रवासी सम्मेलन के दौरान 19 जुलाई 2016 को प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आइएसएएस) की ओर से दिया गया.

उन्हें यह सम्मान भारत के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने में उनके समर्पण और उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया.


नाथन वर्ष 2009 से 2011 तक सिंगापुर के राष्ट्रपति रहे. यह भारतीय मूल के लोगों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. 

दक्षिण एशियाई प्रवासी सम्मेलन द्विवार्षिक सम्मेलन है जिसमें दक्षिण एशियाई देशों की व्यापारिक, राजनैतिक, नीतिगत एवं अकादमिक भागीदारी सुनिश्चित की जाती है.

कोका-कोला ने सर्विता सेठी को भारत एवं दक्षिण पश्चिम एशिया का वित्तीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया

पेय पदार्थ बनाने वाली कम्पनी कोका-कोला ने 19 जुलाई 2016 को सर्विता सेठी को भारत एवं दक्षिण पश्चिम एशिया का वित्तीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया. 

सेठी, संजीव कुमार का स्थान लेंगी. संजीव कुमार पश्चिम अफ्रीका स्थित लागोस में कोका-कोला के वित्तीय निदेशक बनकर जायेंगे. वे 31 देशों के लिए कम्पनी का वित्तीय कारोबार संभालेंगे.

सेठी कोका-कोला इंडिया एवं दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष वेंकटेश किनी को रिपोर्ट करेंगी.

कोका-कोला की भारत एवं दक्षिण पश्चिम एशिया के व्यापारिक ईकाईयों में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं मालदीव शामिल हैं.

इससे पहले सेठी कोका-कोला की वाणिज्यिक-निदेशक थीं.

कोका-कोला कम्पनी

•    यह एक अमेरिकन पेय उत्पाद बनाने वाली कम्पनी है.

•    इसका मुख्यालय जॉर्जिया स्थित अटलांटा में है.

•    कम्पनी अपने उत्पाद कोका-कोला के लिए प्रसिद्ध है.

•    कोका-कोला का अविष्कार 1886 में जॉन स्मिथ द्वारा किया गया.

•    कोका-कोला फार्मूला को 1889 में असा ग्रिग्स कैंडलर द्वारा ख़रीदा गया.

•    कैंडलर ने 1892 में कोका-कोला कम्पनी की शुरुआत की.

अद्वय रमेश ने एशिया का गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड जीता

चेन्नई के 14 वर्षीय छात्र अद्वय रमेश ने 19 जुलाई 2016 को प्रतिष्ठित एशिया का गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड जीता है.उन्हें यह पुरस्कार मछुआरों की सुरक्षा और उत्पादकता बढ़ाने वाले उपकरण के लिए दिया गया.

रमेश गूगल की तरफ से 50,000 डॉलर (करीब 33.57 लाख रुपये) के स्कॉलरशिप के लिए चुने गए 20 फाइनलिस्टों में शामिल हैं. वह चेन्नई के नेशनल पब्लिक स्कूल में 10वीं के छात्र हैं. रमेश का उपकरण फिशरमेन लाइफलाइन टर्मिनल (एफईएलटी) भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सेटेलाइट प्रणाली से मिलने वाले संकेत के बिना काम करता है. यह हाथ में रखने वाला टर्मिनल है जो स्टैंडर्ड पोजिशन सर्विसेज (एसपीएस) का प्रयोग करता है.

इस उपकरण द्वारा स्थान की सूचना से मछुआरों को समुद्र में मुश्किल की घड़ियों में मदद मिलेगी. इससे मछुआरों की सुरक्षा और उत्पादकता को बढ़ाता है. मछुआरों की परेशानियों और कई दिनों तक उनके समुद्र में काम को देखकर उपकरण विकसित किया गया.