21-22 April 2015 Hindi

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के शहरी क्षेत्र की जनसंख्या 377 मिलियन है जो भर्त की कुल जनसंख्या का लगभग 31 प्रतीशत है. इस जनसंख्या का 2031 तक 600 मिलियन होना अनुमानित है. परन्तु इन शहरों में से 4041 वैधानिक शहर ऐसे हैं जिनमे अब भी शौचालय और मलत्याग की उचित व्यवस्था नहीं है. इस तरह की अव्यवस्था स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है जिससे अनेक जानलेवा बीमारियाँ पनपती हैं. अनुपचारित मल जल प्रदूषण का एक मुख्य कारक है.
क्या है स्वछता भारत अभियान ?
स्वच्छ भारत अभियान केंद्र सरकार का एक राष्ट्रीय अभियान है  इस अभियान की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को की. यह अभियान शहरी क्षेत्रों में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय और ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा.
अभियान का लक्ष्य 
1. खुले में शौच का उन्मूलन 
2. मैला ढ़ोने की प्रथा का उन्मूलन
3. आधुनिक और वैज्ञानिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
4. सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ साफ-सफाई के बारे में जागरूकता 
अभियान की अवधि 
2 अक्टूबर 2019

रणनीति

• चूँकि स्वछता राज्य सूची का विषय है इसलिए राज्य सरकार को नीतियों का  निर्माण करने से लेकर उसे लागू करने तक हार संभव मदद दी जाएगी.
• प्रत्येक राज्य योजना को तीन चरणों में लागू करेंगे-
1. योजना का निर्माण 
2. योजना को लागू करना 
3. योजना के लागू होने से प्राप्त परिणामों के अनुसार आगे की योजना का निर्धारण करना.
अभियान के घटक

इस अभियान के घटक निम्नलिखित हैं – 
• घरेलू शौचालयों का निर्माण और अस्वास्थ्यकर शौचालयों का फ्लश शौचालयों में रूपांतरण 
• सामुदायिक शौचालय
• सार्वजनिक शौचालय
• ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
• क्षमता निर्माण और प्रशासनिक और कार्यालय व्यय
योजना की अनुमानित लागत 62,009 करोड़ रुपये है. जिसमे केंद्र सरकार 14,623 करोड़ रुपये का सहयोग करेगी और विभिन्न राज्यों की सरकारें 4874 करोड़ रुपए का सहयोग करेंगी.

सांसद आदर्श ग्राम योजना

सांसद आदर्श ग्राम योजना

सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के 68वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में की गई थी. योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा 11 अक्टूबर 2014 को समाज सुधारक और नेता जय प्रकाश नारायण की जयंती पर किया गया. 
योजना के तहत प्रत्येक सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र से गाँव का चयन करना होगा साथ ही 2016 तक एक और 2019 तक तीन गाँवों को मॉडल गाँवों यानी आदस्ढ़ गाँव के रूप में विकसित करना होगा. इसके बाद ऐसे ही पाँच गाँव का चयन किया जाएगा और उन्हें 2024 तक विकसित किया जाएगा.
योजना का उद्देश्य 
यह योजना समग्र विकास के दृष्टिकोण से एक अद्वितीय और परिवर्तनकारी योजना है. इस योजना का उद्देश्य सिर्फ बुनियादी ढांचों का विकास नहीं है. इस योजना के तहत एकीकृत विकास की अवधारणा को सम्मलित किया गया है. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, और आजीविका के विकास पर ध्यान दिया जाएगा. आधारभूत संरचना के विकास से परे इस योजना का उद्देश्य विकास में लोगों की भागीदारी बढ़ाना, लिंग असमानता को समाप्त करना, ग्रामीणों को सामाजिक न्याय प्रदान करना, लोगों में समाज सेवा, सफाई  और पर्यावरण मित्रता की भावना को जगाना. ताकि वह अन्य लोगों के लिए आदर्श बने. अतः योजना के तहत विकास का अर्थ सामजिक और सांस्कृतिक विकास के साथ लोगों में जागरूकता लाना भी है.
सांसद आदर्श ग्राम योजना के घटक 
• योजना के तहत सांसदों को मैदानी क्षेत्रों में ऐसे गाँव का चयन करना होगा जिसकी आबादी 3000 से 4000 तक हो. जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 1000 से 3000 आबादी वाले गाँव का चयन करना होगा.
• सांसद गाँव को आदर्श गाँव के रूप में विकसित करने के लिए खुद के या अपनी दंपत्ति के गाँव का चयन नहीं कर सकते.
• सांसदों को गाँव के विकास का खाका तैयार करना होगा साथ ही लोगों को विकास में भागीदार बनने के लिए जागरूक करना होगा.
•  योजना के तहत स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा का विकास किया जाएगा. स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे की गुणवत्ता को सुधारा जाएगा. सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को जरूरतमंदो तक पहुचाने के लिए आधार नामांकन को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही मनरेगा और पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष की मदद से स्मार्ट स्कूल, ई-पुस्तकालयों और पंचायत अवसंरचना का विकास किया जाएगा.
योजना के अंतर्गत सांसदों द्वरा चयनित ग्राम निम्नलिखित हैं
1. नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के जयापुर गाँव का चयन किया.
2. सोनिया गांधी ने रायबरेली में उडवा गाँव का चयन किया. 
3. राहुल गांधी ने अमेठी के गांव दीह का चयन किया.
4. वीके सिंह ने गाजियाबाद के हिन्दू मीरपुर 
5. सचिन तेंदुलकर ने आंध्र प्रदेश के पुत्तमराजू वारि कन्द्रिगा गाँव का चयन किया.
यह योजना महात्मा गांधी के सिद्धांतों और मूल्यों से प्रेरित है यह योजना राष्ट्रीय गौरव, देशभक्ति, सामुदायिक भावना, आत्मविश्वास के मूल्यों के पोषण पर और बुनियादी ढांचे के विकास पर बराबर ध्यान आकर्षित करती है. सांसद आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र को मूलभूत सुविधा मुहैया कराते हुए ग्रामीण भारत की आत्मा को जीवित रखना है. ताकि ग्रामीण लोग अपनी नियति स्वयं लिख सकें.

प्रांजला ने एशियाई जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप जीती

भारत की वाई प्रांजला ने 18 अप्रैल 2015 को एशियाई जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया. नई दिल्ली में खेले गए अंतिम मैच में उन्होंने चीन की झेंग वुशुअंग को 5-7, 6-2, 7-5 से हराया.

प्रांजला ने एशियाई जूनियर टेनिस का युगल खिताब 17 अप्रैल 2015 को अपनी साथी झेंग झेंग वुशुअंग के साथ जीता था. 
वर्तमान में प्रांजला हैदराबाद, तेलंगाना की जीवीके टेनिस अकादमी में पूर्व डेविस कप खिलाड़ी इलियास घौसे से प्रशिक्षण ले रही हैं.

ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला 1 का बहरीन ग्रैंड प्रिक्स जीता

ब्रिटेन के मर्सिडीज फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 19 अप्रैल 2015 को साखिर ग्रां प्री सर्किट में फॉर्मूला वन की बहरीन ग्रैंड प्रिक्स को जीत लिया.

लुईस हैमिल्टन की यह इस सत्र की तीसरी और बहरीन ग्रां प्री की दूसरी जीत है. इसके साथ ही लुईस हैमिल्टन ने अपनी 36वीं ग्रां प्री जीत हासिल कर ली है. बहरीन ग्रां प्री में जर्मनी के फरारी ड्राईवर सेबेस्टियन वेट्टेल दूसरे स्थान पर रहे. जबकि जर्मनी के मर्सिडीज एफ1 ड्राइवर निको रोसबर्ग तीसरे, फ़िनलैंड के वल्ल्तेरी बोत्तास चौथे स्थान और ब्राजील के फेलिप मासा दसवें स्थान पर रहे.

आईसीआईसीआई ने एनएफसी आधारित भुगतान सेवा ‘टैप एन पे’ की शुरूआत की

देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने नीयर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) प्रौद्योगिकी आधारित नई भुगतान सेवा  ‘टैप एन पे’ सेवा की शुरुआत की है.  बैंक ने इस सेवा को टेक महिंद्रा के सहयोग से शुरू किया है. सेवा का इस्तेमाल दुकानों में भुगतान के लिए किया जा सकेगा. इसके लिए एनएफसी तकनीक वाले मोबाइल फोन या टैग की आवश्यकता होगी जिसे व्यापारी के काउंटर पर रखे डिवाइस पर टैप किया जाएगा. बैंक के अनुसार अभी यह सेवा सीमित दायरे के लिए है और इसका इस्तेमाल कार्यालय स्थल पर कैंटीन भुगतान आदि के लिए किया जा सकता है.

यह सेवा डेबिड व क्रेडिट कार्ड की तरह सार्वभौमिक नहीं है. इसके लिए व्यापारी अथवा दुकानदार को इस सेवा के लिए पंजीकरण कराना होगा और उसके बाद ग्राहकों का नाम इसके लिए दर्ज करना होगा. बैंक खाता रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस सेवा का लाभ उठा सकता है. इसके लिए उसे एनएफसी टैग लेना होगा या अपने मोबाइल फोन पर इसे संबद्ध करना होगा.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 18 अप्रैल 2015  को पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने उच्च न्यायालय के गौरवशाली न्यायिक इतिहास को चिह्नित करने के लिए इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया. इस मौके में भारत के मुख्य न्यायधीश भी मौजूद थे. समारोह में भाग लेने वाले अन्य सदस्य बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, क़ानून मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर थे.
पटना उच्च न्यायालय की नींव 1 दिसंबर 1913 को भारत के वायसराय लार्ड चार्ल्स हार्डिंग ने रखी थी. अपने शरुआती दिनों में पटना उच्च न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश और 6 अन्य न्यायधीश हुआ करते थे.

वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश के अलावा 43 अन्य न्यायाधीश हैं. भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने पटना उच्च न्यायालय में प्रशिक्षण लिया था.
पटना उच्च न्यायलय के तीन मुख्य न्यायाधीश बीपी सिन्हा, न्यायाधीश ललित मोहन शर्मा  और न्यायाधीश राजेन्द्र मल लोढ़ा आगे चलकर भारत के मुख्य न्यायाधीश भी नियुक्त हुए.

फिनलैंड की सेंटर पार्टी ने संसदीय चुनाव जीता

फिनलैंड की विपक्षी सेंटर पार्टी ने जुहा सिपिला के नेतृत्व में 19 अप्रैल 2015 को हुए आम चुनावों में जीत हासिल की. वेतनमान नियमित करने एवं सरकारी खर्चों में कटौती कर के फ़िनलैंड को प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में लाने के मुद्दों पर लड़ते हुए सेंटर पार्टी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर स्टब की नेशनल कोएलिशन पार्टी से यह चुनाव जीता.


200 सीटों की संसद के लिए आयोजित आम चुनावों में सेंटर पार्टी ने 42 सीटें जीती. अप्रवास विरोधी एवं बेलआउट विरोधी टीमो सोइनी की फ़िन्स पार्टी को 38 सीटें प्राप्त हुईं. यूरोपियन संघ तथा नाटो समर्थक स्टब की नेशनल कोएलिशन पार्टी को 37 सीटें जबकि सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी को 34 सीटें प्राप्त हुईं. 
सेंटर पार्टी ने 23.2 प्रतिशत मत प्राप्त किये जो कि वर्ष 2011 के चुनावों की तुलना में 7.4 प्रतिशत अधिक है. 17.9 प्रतिशत के साथ स्टब की नेशनल कोएलिशन पार्टी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जो कि वर्ष 2011 की तुलना में 2.4 प्रतिशत कम है. 
इन दोनों पार्टियों के बाद सोशल डेमोक्रेट तथा फ़िन्स पार्टी को क्रमशः 17.7 व 15.8 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए.
विपक्ष की सेंटर पार्टी के जीतने का अर्थ है कि अलेक्जेंडर स्टब के कार्यकाल के दौरान फ़िनलैंड में आई आर्थिक मंदी का दौर समाप्त होगा तथा देश में आर्थिक सुधार आयेंगे. हालांकि यह संभावित है कि सरकार बनाने के लिए उन्हें फ़िन्स पार्टी का समर्थन लेना पड़े.

केंद्र सरकार ने हिंदी दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों से इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का नाम हटाया

केंद्र सरकार के राजभाषा विभाग ने हिंदी दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों के नामों से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का नाम हटा दिया. राजभाषा विभाग ने इन पुरस्कारों का नया नामकरण किया है. ये पुरस्कार हिंदी के प्रगतिशील तरीके से उपयोग के लिए प्रतिवर्ष दिए जाते हैं.

राजभाषा विभाग के निर्देश के अनुसार, वर्ष 1986 में शुरू किया गया 'इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार' अब 'राजभाषा कीर्ति पुरस्कार' के नाम से, जबकि 'राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार' को अब 'राजभाषा गौरव पुरस्कार योजना' के नाम से जाना जाएगा.

विदित हो कि ये पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर मंत्रालयों, पीएसयू, केंद्र सरकार के अधिकारियों को दिया जाता है.

अपराध की रोकथाम व आपराधिक न्याय पर 13वीं संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस दोहा में आयोजित

अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय पर 13वीं संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस, कतर स्थित दोहा  मं 12 अप्रैल 2015 से 19 अप्रैल 2015 के बीच आयोजित की गयी. इसका समापन दोहा घोषणा पत्र की स्वीकृति के साथ हुआ.


दोहा घोषणा पत्र का उद्देश्य अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के विस्तृत एजेंडा में शामिल करना है ताकि सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना किया जा सके एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानून के शासन तथा जनता की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके. 
सम्मेलन के दौरान  प्रतिनिधियों  ने सभी के लिए न्याय की उपलब्धता के विषय पर कार्य करने हेतु संकल्प लिया. साथ ही कानून का शासन, सतत विकास तथा संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में अपराध की रोकथाम और आपराधिक न्याय के मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.
दोहा कांग्रेस 2015 में अपराध कांग्रेस की 60 वीं वर्षगांठ भी मनाई गयी. नीति निर्माताओं और अपराध की रोकथाम तथा आपराधिक न्याय के क्षेत्र में काम कर रहे शिक्षाविदों के एक बड़े समूह ने मानक मसौदे को तैयार करने के लिए इस सम्मलेन में भाग लिया.
अपराध नियंत्रण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन हर पांच साल बाद आयोजित किया जाता है. 
पहली कांग्रेस वर्ष 1955 में स्विट्जरलैंड, जिनेवा में आयोजित की गई थी जबकि 12वीं कांग्रेस वर्ष 2010 में ब्राजील के साल्वाडोर में आयोजित की गई.

भारतीय रिजर्व बैंक ने व्यावसायिक बैंकों को ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को मंजूरी दी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 20 अप्रैल 2015 को व्यावसायिक बैंकों को नए ग्राहकों को जोड़ने और अन्य व्यवसायिक लाभों के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को अपनी मंजूरी दी. आरबीआई के इस मंजूरी से बैंको और ई-कॉमर्स कंपनियों को लाभ होगा.

आरबीआई ने व्यावसायिक बैंकों को ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को मंजूरी देने के साथ ही साथ भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को भी निर्देश दिया कि वह लेन-देन से संबंधित मैसेज को अधिक प्राथमिकता दें. आरबीआई ने ट्राई को बैंकिंग लेन-देन की वर्तमान दर 1.50 रुपए से कम करने की सिफारिश की.
विदित हो कि व्यावसायिक बैंकों द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ अपने व्यावसायिक क्रियाकलाप बढ़ाने के क्रम में निजी क्षेत्र की प्रमुख व्यावसायिक बैंक, एक्सिस बैंक ने ‘सुविधा प्रीपेड कार्ड’ लॉन्च किया.

जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलीक्यू कर्बर ने डब्ल्यूटीए फैमिली सर्कल कप का महिला एकल खिताब जीता

जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलीक्यू कर्बर ने 12 अप्रैल 2015 को डब्ल्यूटीए फैमिली सर्कल कप का महिला एकल खिताब जीता.

संयुक्त राज्य अमेरिका के चार्ल्सटन में आयोजित फाइनल में जर्मनी की एंजेलीक्यू कर्बर ने संयुक्त राज्य अमेरिका की मेडीसन कीज को 6-2, 4-6, 7-5 से पराजित किया. महिला एकल विजेता को 124000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की गई.

पी-15-बी युद्धपोत ‘विशाखापत्तनम’ का जलावतरण किया गया

भारतीय नौसेना ने अपने नए व अब तक के सबसे बड़े विध्वंसक युद्धपोत विशाखापत्तनम का 20 अप्रैल 2015 को एक समारोह के तहत मुंबई के मझगाँव बंदरगाह से जलावतरण किया. यह आयोजन नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर के धोवान तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया.


देश में निर्मित 163 मीटर लम्बे इस युद्धपोत को विशाखापत्तनम नाम दिया गया है. यह युद्धपोत आणविक, जैविक और रासायनिक हमलों में भी संचलित होने की क्षमता रखता है. कोलकाता क्लास पी-15बी परियोजना के तहत निर्मित यह युद्धपोत 7,300 टन वजनी है, इससे भारतीय नौसेना की ताकत में उल्लेखनीय इजाफा होगा. इसे वर्ष 2018 में भारतीय नौसेना में औपचारिक तौर पर शामिल किया जाएगा.
विशाखापत्तनम कई स्वदेशी हथियार प्रणालियों से सुसज्जित है. इसमें एक इजरायली मल्टी फंक्शन सर्विलांस थ्रेट अलर्ट राडार (एमएफ-एसटीएआर) लगा है, जो सतह से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाली बराक-8 श्रेणी की 32 मिसाइलों को निशाने की समस्त सूचनाएं प्रदान करेगा. इसके अलावा, विशाखापत्तनम 8 ब्रह्मोस मिसाइलों, 127 मिलीमीटर की एक बंदूक, 30 मिलीमीटर की चार रैपिड फायर बंदूकों से भी सुसज्जित है. यह 30 नॉट्स से अधिक की रफ्तार हासिल कर सकता है.
विशाखापत्तनम का निर्माण मझगांव डॉक्स लिमिटेड द्वारा किया गया है, जो युद्ध पोत बनाने वाली भारत की महत्वपूर्ण कंपनी है. इस कंपनी द्वारा चार अन्य युद्ध पोत तथा छह पनडुब्बियों का भी निर्माण हो रहा है.

विश्व विरासत स्थल हम्पी में गेको की नयी प्रजाति की खोज

गेको छिपकली की एक प्रजाति है, यह आमतौर पर गर्म जलवायु क्षेत्र में पाई जाने वाला प्राणी है. इसे उस्मानिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा हम्पी (कर्नाटक) के विश्व विरासत स्थल पर देखा गया. 
गेको का नाम हैदराबाद के युवा हेर्पेटोलोजी शोधकर्ता आदित्य श्रीनिवासुलु के नाम पर नेमाप्सिस आदि रखा गया है.


विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र शाखा के शोधकर्ताओं चेमाला श्रीनिवासुलु, जी चेथान एवं भार्गवी श्रीनिवासुलु ने पत्रिका ज़ूटाक्सा में गेको की खोज तथा इसके नाम का विवरण दिया.
गेको
यह गेको छिपकलियों के वर्ग से संबंधित है जिसकी पुतलियां गोलाकार हैं जबकि सामान्य गेको में यह ऊर्ध्वाधर होती हैं.
नेमाप्सिस आदि के शरीर पर मौजूद पृष्ठीय चिन्ह छोटे, समरूप, बारीक एवं वृताकार हैं. इसके उदर स्थल पर 22 से 26 चिन्ह मौजूद हैं.
खोज का महत्व
गेको की खोज इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सामान्यतया गेको की अन्य प्रजातियां प्रायद्वीपीय भारत के पश्चिमी और पूर्वी घाट में पायी जाती हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब गेको प्रजाति को पूर्वी और पश्चिमी घाट के बीच प्रायद्वीपीय भारत के मध्य क्षेत्र में पाया गया.
यह खोज इस ओर भी इंगित करती है कि हम्पी और आसपास के क्षेत्रों में जैव विविधता काफी समृद्ध है तथा नवीन खोजों के लिए इस क्षेत्र में शोध की आवश्यकता है.

 

बंगाल अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अंकित केसरी का निधन

ईस्ट बंगाल क्लब के क्रिकेटर अंकित केसरी की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के एक दिवसीय नाक आउट मैच के दौरान चोट लगने के कारण 20 अप्रैल 2015 को 20 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

अंकित केसरी साल्ट लेक मैदान में ईस्ट बंगाल क्लब और भवानीपुर क्लब के बीच बंगाल डिवीजन एक मैच के दौरान 17 अप्रैल 2015 को घायल हो गए थे.

भवानीपुर की पारी के 44वें ओवर में अंकित केसरी एक कैच को पकड़ने के प्रयास में गेंदबाज सौरव से टकरा गए और बेहोश हो गए.

अंकित केसरी कूच बिहार ट्रॉफी में बंगाल अंडर-19 टीम के कप्तान रहे थे. अंकित संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित वर्ष 2014 के कोल्ट्स विश्व कप में भारत की 30 सदस्यीय अंडर-19 संभावित टीम में थे . इसके अलावा अंकित सी के नायडू राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बंगाल की अंडर 23 टीम के लिए खेल रहे थे.


अन्य घटनाएं
•    नवंबर 2014 में इस्राइल के शहर अशडोड में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से अंपायर हिलेल अवास्कर की मौत हो गई थी.
•    फिल ह्यूज की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच के दौरान सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद 27 नवंबर 2014 को म़त्यु हो गई थी.

नोवाक जोकोविच ने मोंटे कार्लो र्मास्टर्स खिताब जीता

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 20 अप्रैल 2015 को दूसरी बार मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीता. मोंटे कार्लो र्मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच को 7-5, 4-6, 6-3 से पराजित किया.

इस जीत के साथ 27 वर्षीय जोकोविच सत्र के शुरूआती तीन मुकाबले जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए . इससे पहले उन्होंने इंडियन वेल्स और मियामी ओपन खिताब जीता था. यह उनकी 17वीं जीत है और 23वां मास्टर्स खिताब है.

मास्टर्स 1000 विजेताओं की सूची
•    27 खिताब: राफेल नडाल
•    23 खिताब: नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर
•    17 खिताब: आंद्रे अगासी
•    11 खिताब: पीट सैम्प्रास
•    9 खिताब:  एंडी मरे

भूमध्य सागर नौका हादसे में 800 से अधिक लोगों की मृत्यु

भूमध्य सागर में 19 अप्रैल 2015 को हुए नौका हादसे में 800 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने यह जानकारी दी. यूएनएचसीआर ने लीबिया के समुद्री क्षेत्र में हुए इस हादसे को अब तक का सबसे बड़ा समुद्री हादसा बताया.


दुर्घटनाग्रस्त नाव पर 800 से कुछ अधिक लोग सवार थे. इनमें सीरियाई, सोमाली और एरिट्रियाई नागरिक सवार थे. ये लोग अफ़्रीकी देशों में पैदा हुए आतंरिक अशांति से बचने के लिए 19 अप्रैल 2015 को सुबह त्रिपोली से यूरोप की ओर रवाना हुए थे.
विदित हो कि में लीबिया और दूसरे देशों में जारी आतंरिक हिंसा की वजह से भूमध्य सागर में होने वाले ऐसी दुर्घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है. इसे लेकर इटली जैसे यूरोपीय देश ख़ासे परेशान हैं. उत्तरी अफ्रीका के देशों से आ रहे शरणार्थियों के सामने भूमध्य सागर पार करने के बाद सबसे पहले इटली ही आता है और यहीं वजह है कि उसे इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है.

 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 21 जून को सभी विश्वविद्यालयों को योग दिवस मनाने का निर्देश दिया

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 21 जून 2015 को सभी विश्वविद्यालयों को योग दिवस मनाने का निर्देश दिया. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 20 अप्रैल 2015 को देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को जारी निर्देश में यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि योग पर प्रमोशनल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए और प्रचार सामग्री भी वितरित की जाय.

विदित हो की सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 69वीं बैठक में हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में इसका प्रस्ताव रखा था.

ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक का निधन

असम के पूर्व गवर्नर और ओड़िशा के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके जानकी बल्लभ पटनायक का तिरुपति में 21 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे.
3 जनवरी 1927 को रामेश्वर, पुरी में जन्मे पटनायक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे. वे 1980 से 1989 तथा 1995 से 1999 तक ओड़िशा के मुख्यमंत्री रहे. वे 2009 से 2014 तक असम के गवर्नर भी रहे.


वर्ष 1947 में उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातक डिग्री हासिल की तथा वर्ष 1949 में बनारस हिन्दू विश्विद्यालय से राजनैतिक विज्ञान में स्नातकोतर डिग्री हासिल की.
वर्ष 1950 में  वह कांग्रेस की युवा शाखा की ओड़िशा राज्य इकाई के अध्यक्ष बने. वर्ष 1980 में  वह पर्यटन, नागरिक उड्डयन और श्रम मंत्री बने.
उनके द्वारा बनवाई गयी न्यू जगन्नाथ सड़क (पुरी जिले के चंदनपुर से नयागढ़ जिले के सरनकुल तक) ओड़िशा के परिवहन और पर्यटन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है.

 

नीरज कुमार बीसीसीआई की भ्रष्टाचार-रोधी एवं सुरक्षा इकाई के मुख्य सलाहकार नियुक्त

दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार को 20 अप्रैल 2015 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई के मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया. उनका कार्यकाल 2016 तक एक वर्ष के लिए होगा. 
उन्होंने रवि सावंत के स्थान पर यह पदभार संभाला है.


उनका चयन नई दिल्ली में आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद की बैठक में किया गया.
नीरज कुमार एजीएमयू कैडर के 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह 13  महीनों के लिए (जून 2012 से जुलाई 2013) दिल्ली पुलिस आयुक्त रह चुके हैं. 
वर्ष 2013 में नीरज कुमार के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने आईपीएल के छठे सीज़न के दौरान कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल स्पिनर अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के साथ क्रिकेटर एस श्रीसंत को गिरफ्तार किया था.

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2015-16 हेतु सामान्य भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.7 प्रतिशत निर्धारित की

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) तथा अन्य संबद्ध योजनाओं पर ब्याज की दर 8.7 प्रतिशत निर्धारित की. जो वित्त वर्ष 2014-15 के समान है. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में 21 अप्रैल 2015 को अधिसूचना जारी की.

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे व रक्षा सेनाओं के कर्मचारियों के जीपीएफ पर 8.7 प्रतिशत की ब्याज दर लागू होगी. यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2015 से लागू होगी.

विदित हो कि वित्त मंत्रालय द्वारा लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) के लिए वर्ष 2015-16 की ब्याज दर भी 8.7 प्रतिशत रखी गई है. इसके साथ ही सरकार ने अन्य लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसके तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 9.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.3 प्रतिशत, सुकन्या समृद्धि खाते के लिए ब्याज दर 9.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.2 प्रतिशत की गई है.

जापान की दवा कंपनी दाइची सांक्यो ने अपने को सन फार्मा से अलग किया

जापान की दवा कंपनी दाइची सांक्यो (Daiichi Sankyo) ने अपने को सन फार्मा से 21 अप्रैल 2015 को अलग कर लिया. इसके तहत दाइची सांक्यो ने सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज में अपनी पूरी हिस्सेदारी (करीब नौ प्रतिशत) 20,420 करोड़ रुपये में बेच दी. ये शेयर उसे सनफार्मा में रैनबैक्सी के विलय के बाद मिले थे.

दाइची सांक्यो ने वर्ष 2008 में 22,000 करोड़ रुपये में रैनबैक्सी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी थी. रैनबैक्सी के सनफार्मा में विलय के बाद दाइची ने सन फार्मा के उसे मिले 21 करोड़ से अधिक (21,49,69,058 शेयर शेयर) बेच दिये.

विदित हो कि सनफार्मा में रैनबैक्सी के विलय के बाद सन फार्मा विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी जेनेरिक दवा कंपनी और भारतीय घरेलू बाजार की प्रमुख कंपनी बन गई है.

महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2019 तक 14400 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य की घोषणा की

महाराष्ट्र सरकार ने 20 अप्रैल 2015 को वर्ष 2019 तक 14400 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य की घोषणा की.

राज्य सरकार बिजली उत्पादन की लागत को कम करने और कार्बन फुटप्रिंट को घटाने के उद्देश्य से गैर पारंपरिक तरीकों से वर्ष 2019 तक 14,400 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी. ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्रोत सस्ते और परंपरागत स्रोतों की तुलना में कहीं बेहतर है.

राज्य सरकार सौर ऊर्जा से 75000 मेगावॉट और पवन चक्कियों से 5000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करेगी.

चीनी उद्योग 1,000 मेगावॉट, सहनिर्माण से 200 मेगावॉट, बायोगैस से 300 मेगावॉट बिजली और औद्योगिक अपशिष्ट से 400 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जाएगा.

इन स्रोतों का इस्तेमाल इनकी उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा. उदाहरण के लिए, पश्चिमी महाराष्ट्र में कई चीनी मिल हैं. इसलिए उस क्षेत्र से 1,000 मेगावॉट बिजली का निर्माण होगा. इसके अलावा लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार निजी कंपनियों द्वारा उत्पन्न बिजली को खरीदेगी.

बिजली चोरी पर रोक लगाने और इसका सीधे ग्राहकों तक पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए विशेष स्थानों पर फीडर प्रबंधक लगाये जाएंगे. हर तय स्थान पर पांच फीडर लगाये जाएंगे.

नौवां सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल को भारत भर में मनाया गया

सिविल सेवा दिवस: 21 अप्रैल

नौवां सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल 2015 को भारत भर में मनाया गया. सिविल सेवा दिवस प्रतिवर्ष लोगों के हितों के लिए अपने-आपको पुन:समर्पित और प्रतिबद्ध करने के लिए मनाया जाता है.

इस दिवस के अवसर पर प्रशासनिक सुधार विभाग और लोक शिकायत द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम 20 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया.

इस अवसर पर विज्ञान भवन में पैनल चर्चा की एक श्रृंखला आयोजित की गई. नौवां सिविल सेवा दिवस सामाजिक क्षेत्र, आवास, रोजगार एवं कौशल विकास और कृषि पर केंद्रित है. प्रथम सिविल सेवा दिवस वर्ष 2006 में मनाया गया था.

22 April

प्रख्यात इतिहासकार क्रिस्टोफर एलन बेली का निधन

प्रख्यात इतिहासकार प्रोफेसर क्रिस्टोफर एलन बेली का 20 अप्रैल 2015 को दिल का दौरा पड़ने के कारण शिकागो में निधन हो गया. उनकी मौत की घोषणा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई अध्ययन केंद्र की ओर से की गई. वह 70 वर्ष के थे.
वह एक ऐसे इतिहासकार थे जिन्हें ब्रिटिश राज्य सम्बन्ध, भारत और विश्व इतिहास में विशेषज्ञता प्राप्त थी. उन्होंने 18वीं और 19वीं सदी में भारत और ब्रिटिश संबंधो पर भी अध्ययन किया है. 
उन्हें उनके योगदान के लिए 2007 में नाइट की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
मृत्यु के समय वह  कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, लंदन के क्वीन मैरी विश्वविद्यालय और शिकागो विश्वविद्यालय में प्रवक्ता थे.

क्रिस्टोफर एलन बेली ने निम्नलिखित पुस्तकें लिखी-

• भारतीय राजनीति की स्थानीय जड़ें: इलाहाबाद 1880-1920 (1975)
• रूलर्स, टाउनस एंड बाज़ार: नार्थ इंडियन सोसाइटी इन द एज ऑफ़ ब्रिटिश एक्सपेंशन , 1780-1870 (1988)
• भारतीय समाज और ब्रिटिश साम्राज्य का बनाना (1990)
• आधुनिक विश्व का जन्म: वैश्विक सम्पर्क और तुलना 1780-1914 (2004)

कर्नाटक में खोजी गई छिपकली की नई प्रजाति

छिपकली की एक नई प्रजाति जो आमतौर पर गर्म जलवायु में पाई जाती है को उस्मानिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने हैदराबाद, कर्नाटक के हम्पी में एक विश्व विरासत स्थल में खोजा है.
छिपकली की इस प्रजाति का नाम हैदराबाद के युवा सरीसर्प वैज्ञानिक आदित्य श्रीनिवासुलु के नाम पर ‘सीनेमास्पिस आदी’ रखा गया.
इस छिपकली की खोज की पुष्टि जोटक्सा पत्रिका के नवीन अंक में ओस्मानिया विश्विद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के शोधकर्ता चेल्माला श्रीनिवासुलु, भार्गवी श्रीनिवासुलु और जी चेतन कुमार के एक लेख में की गई है.
इस प्रजाति की खोज 2012 में हुई थी जब टीम हम्पी में चमगादड़ों के स्थान का सर्वेक्षण कर रही थी तब छिपकली की यह प्रजाति हम्पी के खंडहर में एक मंदिर की दीवार पर पाई गई थी.
छिपकली की इस प्रजाति की आँखों की पुतलियाँ छिपकलियों की अन्य प्रजातियों के तरह गोल ना होकर लम्बवत होती हैं.

खोज का महत्व

इस खोज का बहुत महत्व है क्योंकि इससे पहले छिपकलियों की यह प्रजाति आम तौर पर प्राद्वीपीय भारत के पशिमी और दक्षिणी घाटों में पाई जाति थी यह पहली बार है जब छिपकली की यह प्रजाति प्राद्वीपीय भारत में पशिमी और दक्षिणी घाटों के मध्य में पाई गईं हैं.
साथ ही यह खोज हम्पी और उसके आस पास के क्षेत्र के जैव विविधता में सम्पन्न होने का प्रमाण देती है.

जापानी मैग्लेव ट्रेन ने 603 किलोमीटर प्रति घंटे का विश्व रिकॉर्ड बनाया

जापानी बुलेट ट्रेन मैग्लेव ने 21 अप्रैल 2015 को एक परीक्षण के दौरान 603 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तय की. यह परीक्षण माउंट फ़ूजी पर किया गया. इस रिकॉर्ड से ट्रेन ने 2003  का अपना ही 580 किलोमीटर प्रति घंटे का पिछला रिकार्ड तोड़ दिया.
सेंट्रल जापान रेलवे (जेआरसी) ने 603 किलोमीटर प्रति घंटे की इस गति की पुष्टि की.

मैग्लेव के बारे में

• शब्द मैग्लेव मैग्नेटिक लेविटेशन(चुंबकीय उत्तोलन) से निकला है जो वाहन को बिना जमीन को छुए चालने की एक तकनीक है. 
• यह चुम्बकीय प्रभार की मदद से पटरियों से 10 सेंटीमीटर की उचाई पर चलती है.
• यह तकनीक ट्रेन को उच्च गति प्रदान करने के लिए प्रयोग की जाती है.

सेंट्रल जापान रेलवे की 2027 तक इस ट्रेन को टोक्यो से नागोया और 2045 तक टोक्यो से ओसाका  के बीच चलाने की योजना है.

जापन ने 1964 में पहली बुलेट ट्रेन का विकास किया था.

 

तमिलनाडु सरकार ने कोका कोला के लिए भूमि आवंटन रद्द किया

तमिलनाडु सरकार ने 21 अप्रैल 2015 को कोका कोला बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के इरोड जिले के बॉटलिंग संयंत्र के लिए दी गई भूमि के आवंटन को रद्द कर दिया.
भूमि के आवंटन के रद्द होने की घोषणा एसआईपीसीओटी के प्रबंध निदेशक आर सेल्वराज ने की. भूमि रद्द होने का कारण कोका कोला बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आवंटन की शर्तों का उल्लंघन बताया गया है.

एसआईपीसीओटी और कोका कोला के मध्य 21 जून 2013 को एक समझौता हुआ था जिसके तहत हिन्दुस्तान कोका कोला बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड को 500 करोड़ का निवेश करना था. 2014  में तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु के इरोड जिले के पेरुन्दुरी में हिन्दुस्तान कोका कोला बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड को 71.34 एकड़ की जमीन आवंटित की थी.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अफ्रीका टी20 कप की घोषणा की

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 21 अप्रैल 2015 को एक नए टूर्नामेंट की घोषणा की, जिसे अफ्रीका टी20 कप के नाम से जाना जाएगा. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य अफ्रीकी महाद्वीप में खेल को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभा का विकास करना हैं.

टूर्नामेंट में जिम्बाब्बे, केन्या, नामीबिया, मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा सीएसए के 12 सदस्यों की टीमें हिस्सा लेगीं. यह प्रतियोगिता 4 सितंबर से 4 अक्टूबर 2015 तक चलेगी.

अफ्रीका ट्वेंटी 20 कप के बारे में
•    यह टूर्नामेंट विश्व कप जैसी प्रतियोगिता होगी, जिसमें चार टीमों का पूल होगा और हर पूल की विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी और उसके बाद फाइनल होगा.
•    मैचों का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के कई स्टेडियमों में होगा.
•    इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान मखाया एंतिनी को इस टूर्नामेंट का एंबेसडर नियुक्त किया गया.

भारतीय सर्जनों ने 2.75 किलोग्राम के विश्व के सबसे बड़े गुर्दे को निकाला

भारतीय शल्यचिकित्सकों ने 2.75 किलोग्राम वजन के विश्व के सबसे बड़े गुर्दे को तीन घंटे की शल्य चिकित्सा के बाद 20 अप्रैल 2015 को निकाला. यह ऑपरेशन सर गंगा राम हॉस्पिटल (एसजीआरएम), दिल्ली के शल्यचिकित्सकों ने किया.

टीम के साथ डॉ. मनु गुप्ता ने मरीज का ऑपरेशन किया और ऑटोसोमल डॉमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (एडीपीकेडी) से पीड़ित मरीज के दोनों गुर्दे (किडनी) निकालने का फैसला किया. 
आम गुर्दे का वजन करीब 130 ग्राम होता है जबकि इस गुर्दे का वजन 2.75 किलोग्राम था जो कि 20 गुना से भी अधिक था और आस–पास की आंतों में फंसा हुआ था. 
वर्ष 2014 में मरीज के एडीपीकेडी से पीड़ित होने का पता चला था और तब से वह डायलिसिस पर था और उसे इस बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए  गुर्दे के प्रत्यारोपण की योजना बनाई गई थी. 
विश्व में सबसे बड़े गुर्दे होने का रिकॉर्ड बनाने वाले इस मरीज को मार्च 2014 में क्रोनिक रीनल फेलियर और पेट में भयंकर दर्द की शिकायत, पेशाब में खून आना और उच्च ग्रेड के बुखार के बाद दिल्ली में अस्पताल में लाया गया था और इसकी वजह से ही उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. 
इससे पहले, 33.72x14.14x15.05 सेमी. के आयाम और 2.15 किलो वजन वाले विश्व के सबसे बड़े गुर्दे को महाराष्ट्र के धुले में वर्ष 2011 में निकाला गया था.

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को 20 वर्ष की कारावास की सजा

मिस्र की एक स्थानीय न्यायालय ने मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को 21 अप्रैल 2015 को 20 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई. न्यायालय ने मोहम्मद मुर्सी द्वारा अपने शासन के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले यह सजा सुनाई. न्यायालय ने मुर्सी के साथ ही साथ मुस्लिम ब्रदरहुड के 12 अन्य शीर्ष नेताओं को भी सजा सुनाई.


विदित हो कि मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को जुलाई 2013 में लाखों लोगों को उनके शासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने के बाद अपदस्थ किया गया था. अपदस्थ राष्ट्रपति के खिलाफ मामले में यह पहला फैसला आया, जिसमें सजा सुनाई गई. मुर्सी वर्तमान में जेल में हैं और उनके खिलाफ वर्ष 2011 की क्रांति के दौरान जासूसी, न्यायपालिका का अपमान करने और एक टीवी चैनल को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज सौंपने के आरोप हैं.

विराट कोहली ने 90 करोड़ रुपयों के निवेश के साथ जिम की श्रृंखला खोलने की घोषणा की

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 90 करोड़ रुपयों के निवेश के साथ अपने जिम और फिटनेस सेंटरों की श्रृंखला खोलने की घोषणा 20 अप्रैल 2015 को की.  यह जिम चिजल ब्रांड नाम से लांच किया जाएगा. ब्रांड पर कोहली चिजल फिटनेस और सीएसई कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड इंटरटेनमेंट सहायक कंपनी का सह स्वामित्व होगा.

भारत के एकदिवसीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की पहले ही देश भर में फिटनेस श्रृंखला है. इसके अलावा विराट कोहली ‘कोहली इंडियन सुपर लीग फुटबॉल फ्रेंचाइजी एफसी गोवा’ और उसके कपड़ों के ब्रांड यूथ्स रॉन्ग के भी सह स्वामी है. 
देश के फिटनेस उद्योग में ब्रांडेड फिटनेस चेन और स्टैंडअलोन जिम हैं और यह उद्योग करीब 1300 करोड़ रुपयों का है. 
युवराज सिंह और रॉबिन उत्थप्पा जैसे अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने भी कारोबार में निवेश किया है. युवराज सिंह ने यूवीकैन (YouWeCan) नाम से वेंचर शुरु किया जिसका उद्देश्य युवा उद्यमियों को बढ़ावा देना है, जबकि रॉबिन उत्थप्पा फुड स्टार्टअप आईटिफिन के सह संस्थापक हैं.

चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग 'निशान-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित

चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग को 21 अप्रैल 2015 को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने ऐवान-ए-सद्र (पाकिस्तान का राष्ट्रपति भवन) में हुए एक समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.

'निशान-ए-पाकिस्तान' से संबंधित मुख्य तथ्य:

'निशान-ए-पाकिस्तान' पाकिस्तान सरकार की ओर से दिया जाने वाला सबसे बड़ा नागरिक सम्मान और अलंकरण है. यह सम्मान 19 मार्च 1957 को शुरू किया गया था. प्राप्तकर्ता इसे अपने नाम के साथ जोड़ने का अधिकार रखता है.

विदित हो कि पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को पाकिस्तान सरकार ने वर्ष 1990 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया था.

ल्यूपिन ने विकृति यकृत मस्तिष्क की दवा जैक्साइन कनाडा में लांच किया

दवा निर्माता कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने अमेरिकी सालिक्स फार्मास्युटिकल कंपनी से करार के तहत विकृति यकृत मस्तिष्क की दवा जैक्साइन (Zaxine) कनाडा में 20 अप्रैल 2015 को लांच किया.

सितंबर 2014 में जैक्साइन (Zaxine) दवा के लांच करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. समझौते के तहत ल्यूपिन फार्मा कनाडा लिमि. के पास कनाडा में इस दवा को बेचने का विशेष अधिकार है.  
इसके अलावा, ल्यूपिन के पास सालिक्स के कनाडा पोर्टफोलियो में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के अन्य उत्पादों के विशेष विपणन, वितरण और बिक्री का विकल्प है. 
रीफैक्सिमीन (rifaximin) के लिए जैक्साइन (Zaxine) ब्रांड नाम है. जैक्साइन का प्रयोग लीवर सिरोसिस की जटिलता यकृत मस्तिष्क की विकृति के इलाज में प्रयोग किया जाता है. इसका प्रयोग व्यस्कों में दीर्घकालिक उपचार के लिए 550 एमजी की खुराक दिया जाता है.
ल्यूपिन हिपैटोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोइंटरोलॉजिस्ट को कनाडा में लोगों को बिक्री कर उत्पाद का प्रोत्साहन करेगा. जैक्साइन को हेल्थ कनाडा ने मरीज में जोखिम की पुनरावृत्ति को कम करने के लिए प्राथमिकता की समीक्षा के तहत अनुमोदित कर दिया है.

भारतीय रेलवे ने रेल परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए ई–समीक्षा लांच किया

भारतीय रेलवे ने रेल परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए ई–समीक्षा 21 अप्रैल 2015 को लांच किया. इसका उद्देश्य रीयल टाइम बेसिस पर भारतीय रेलवे में चालू विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करना है. इसमें रेल बजट प्रस्ताव भी शामिल हैं.

समीक्षा से संबंधित मुख्य तथ्य 
• इसका डिजाइन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने तैयार किया था.
• इसका विकास उच्च इंटरैक्टिव वेब आधारित यूजर फ्रेंडली और कस्टमाइज्ड प्रणाली बनाने के लिए किया गया.
• इसका उपयोग बजट संबंधित परियोजनाओं की निगरानी और संरचनात्मक लक्ष्यों और बोर्ड मीटिंग के फॉलो अप की निगरानी के लिए किया जाएगा.
• इसका उपयोग कैबिनेट सेक्रेटेरियट, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य मंत्रालयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति निगरानी और बैठकों के फॉलोअप में किया जाएगा.

भारतीय रेलवे ने रेल परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए ई–समीक्षा लांच किया

भारतीय रेलवे ने रेल परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए ई–समीक्षा 21 अप्रैल 2015 को लांच किया. इसका उद्देश्य रीयल टाइम बेसिस पर भारतीय रेलवे में चालू विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करना है. इसमें रेल बजट प्रस्ताव भी शामिल हैं.

समीक्षा से संबंधित मुख्य तथ्य 
• इसका डिजाइन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने तैयार किया था.
• इसका विकास उच्च इंटरैक्टिव वेब आधारित यूजर फ्रेंडली और कस्टमाइज्ड प्रणाली बनाने के लिए किया गया.
• इसका उपयोग बजट संबंधित परियोजनाओं की निगरानी और संरचनात्मक लक्ष्यों और बोर्ड मीटिंग के फॉलो अप की निगरानी के लिए किया जाएगा.
• इसका उपयोग कैबिनेट सेक्रेटेरियट, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य मंत्रालयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति निगरानी और बैठकों के फॉलोअप में किया जाएगा.

 

भारत और दक्षिण कोरिया के मध्य उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता सियोल में संपन्न

भारत और दक्षिण कोरिया के मध्य उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता सियोल में 18 अप्रैल 2015 को संपन्न हुई. यह वार्ता भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के दक्षिण कोरिया की चार दिवसीय दौरे के दौरान की गई. बैठक सियोल में कोरियाई रक्षा मंत्रालय में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री हान मिन कू के साथ आयोजित की गई थी.

पर्रिकर ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन एडमिरल चोई, डिफेंस एक्वीजीशन प्रोग्राम एडमिनिस्ट्रेशन (डीएपीए) के मंत्री चांग, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार किम क्वान जिन से भी मुलाकात की.
अपने सभी बैठकों में रक्षा मंत्री ने अप्रैल 2014 में हुए सियोल नौका हादसे की पहली वर्षगांठ पर अपनी संवेदना प्रकट की. इस  हादसे में 300 लोगों की मौत हो गई थी. 
एडमिरल चोई के साथ बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर चर्चा की. 
दोनों ही पक्षों ने स्वीकार किया कि उनके संबंध ऐसे हैं जिनमें समझौते की उल्लेखनीय क्षमता को  अर्जित करने के बीच कोई बाधा नहीं है.
दोनों ही पक्षों ने यह भी माना कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर उनके साझा दृष्टिकोणों ने रक्षा उत्पादन, अनुसंधान और विकास में सहयोग के लिए नींव को मजबूत बनाया है. 
पर्रिकर और रक्षा मंत्री हान ने रक्षा प्रतिष्ठानों पर दोनों ही पक्षों के बीच संबंध के विस्तार करने के तरीकों और भारतीय एवं कोरियाई रक्षा उद्योग के बीच गहरी भागीदारी के निर्माण के तरीके पर फोकस किया.

शाहरुख खान और जायन मलिक पांचवें वार्षिक एशियन अवार्ड समारोह में सम्मानित

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व गायक जायन मलिक को 19 अप्रैल 2015 को लंदन में ग्रॉसवेनर हाउस होटल में आयोजित पांचवें वार्षिक एशियन अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया.

शाहरुख खान को सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारतीय मूल की फिल्म निर्माता गुरिन्दर चड्डा ने 49 वर्षीय अभिनेता को यह पुरस्कार प्रदान किया.
इससे पहले इरफान खान (2014), अनुपम खेर (2013) और यश चोपडा (2011) को यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है.
दूसरी ओर, 22 वर्षीय मलिक को संगीत में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. वह अंग्रेजी गायक और गीतकार हैं और द बॉय बैंड वन डाइरेक्शन के पूर्व सदस्य रहे हैं.
प्राप्तकर्ता

 

श्रेणी

विजेता

संस्थापक पुरस्कार

डॉ अमर बोस, बोस कॉर्पोरेशन के संस्थापक

एंटरप्रिन्योर ऑफ द ईयर

जैक मा, अलीबाबा के संस्थापक और सीईओ

सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि

शाहरुख खान, बॉलीवुड अभिनेता

सिवाज रीगल सोशल एंटरप्रिन्योर ऑफ द ईयर

गोपी गोपालकृष्णन, अध्यक्ष, विश्व स्वास्थ्य पार्टनर्स

खेल में उत्कृष्ट उपलब्धि

कुमार संगकारा, श्रीलंका के क्रिकेटर

बिजनेस लीडर्स ऑफ द ईयर

हिंदुजा ब्रदर्स

टेलीविजन में उत्कृष्ट उपलब्धि

संजीव भास्कर, हास्य अभिनेता, अभिनेता और प्रसारणकर्ता

आर्ट एंड डिजाइन में उत्कृष्ट उपलब्धि

जॉन रोचा, डिजाइनर

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि

तेजिंदर सिंह वरदी, भौतिक विज्ञानी

संगीत में उत्कृष्ट उपलब्धि

जायन मलिक, अंग्रेजी गायक और गीतकार

एशियाईपुरस्कारकेबारेमें
उद्यमी और लेमन समूह के संस्थापक पॉल सागू द्वारा वर्ष 2010 में स्थापित एशियन पुरस्कार एशिया में जन्मे या एशियाई मूल से सीधे तौर पर संबंध रखने वाले लोगों को व्यापार, कला से लेकर खेल और जनसेवा तक के क्षेत्रों उल्लेखनीय योगदान के लिए हर वर्ष प्रदान किया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को विश्वभर में मनाया गया

22 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2015 को मनाया गया. वर्ष 2015 के अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस का विषय है- “इट्स अवर टर्न टू लीड”

यह पृथ्वी दिवस की 45वीं वर्षगांठ है. इस वर्ष दुनिया के नेताओं द्वारा दिसंबर 2015 में पेरिस में एक बाध्यकारी जलवायु परिवर्तन संधि पारित होगी. यह संधि हमारे ग्रह पृथ्वी के भविष्य और उस पर जीवन के अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए अपनाई जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के बारे में
अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस वर्ष 1970 से दुनिया भर में मनाया जा रहा है. पहला अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस 21 मार्च 1970 में मनाया गया. सैन फ्रांसिस्को में वर्ष 1969 में संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को के सम्मेलन में पृथ्वी दिवस मनाने का संकल्प लिया गया.

पृथ्वी के पर्यावरण के बारे में प्रशंसा और जागरूकता को प्रेरित करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस की तारीख उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत ऋतु और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद ऋतु का मौसम है. संयुक्त राष्ट्र में पृथ्वी दिवस को हर वर्ष मार्च एक्विनोक्स (वर्ष का वह समय जब दिन और रात बराबर होते हैं) पर मनाया जाता है, यह दिन 20 मार्च का दिन होता है.

इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव यू थैंट ने पृथ्वी दिवस को 21 मार्च 1971 को अतंरराष्ट्रीय समारोह घोषित कर दिया. वर्ष 1990 में पहली बार आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया गया.

इसके एक महीने बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटर जेराल्ड नेल्सन द्वारा पर्यावरण शिक्षा के रूप में 22 अप्रैल 1970 को पृथ्वी दिवस की स्थापना की गई.

आयकर विभाग प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

आयकर विभाग को गुणवत्ता पूर्ण सेवा के माध्यम से सरल कर नियमों को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

आयकर विभाग को यह पुरस्कार मूलभूत सेवाओं में हर प्रकार के समाधान देने के लिए प्रदान किया गया. इनमें सूचना नेटवर्क, ई-फाइलिंग पोर्टल, टीडीएस विवरणों को तैयार करने के लिए केन्द्रीकृत प्रोसेसिंग प्रकोष्ठ, आयकर रिटर्न तैयार करने और रिफंड बैंकर के लिए केन्द्रीकृत प्रोसेसिंग केन्द्रित जैसी एकीकृत ई-गवर्नेंस पहल शामिल हैं.

प्रशासनिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किए. आयकर विभाग ने कर सूचना नेटवर्क, ई-फाइलिंग पोर्टल, केन्द्रीकृत प्रोसेसिंग केन्द्र आदि के माध्यम से कर तंत्र को सरल बनाने का काम किया.

वर्तमान में 4.5 करोड़ करदाता और 15 लाख कर कटौती करने वाले आयकर विभाग की ऑनलाइन उपलब्ध सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2014-15 में लगभग 99 प्रतिशत टीडीएस विवरण इलैक्ट्रॉनिक तरीके से दायर करने के अलावा 94 प्रतिशत से ज्यादा कर रिटर्न ऑनलाइन दायर किए गए जबकि 80 प्रतिशत से अधिक प्रत्यक्ष कर राजस्व ऑनलाइन प्राप्त किया गया.

यह पुरस्कार आय कर विभाग के अधिकारियों के निरंतर प्रयास को मान्यता प्रदान करता है. पहले भी आयकर विभाग की चार ई-सेवा परियोजनाओं को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

नेपाल में बस हादसे में 17 भारतीय तीर्थ यात्रियों की मृत्यु

नेपाल में 21 अप्रैल 2015 को हुए एक बस दुर्घटना में 17 भारतीय तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए. यह दुर्घटना नेपाल की राजधानी काठमांडू के नजदीक हुई, जिसमें बस 150 मीटर गहरे नदी में गिर गई.


इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोग भारतीय थे, जो नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे. यह बस काठमांडू से गोरखपुर आ रही थी.

सरस्वतीनदीपुनरूत्थानपरियोजनाकाखुदाईकार्यशुरू

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल ने 21 अप्रैल 2015 को हरियाणा के यमुनानगर जिले के रोलाहेरी गांव में 50 करोड़ रूपये की लागत वाली सरस्वती नदी पुनरूत्थान परियोजना का उदघाटन व खुदाई कार्य की शुरूआत की.

सरस्वती पुनरुद्धार परियोजना की सुविधाएँ
• पहले चरण में सरस्वती नदी के खुदाई का काम रोलाहेरी से संधई गांव तक आठ गांवों में किया जाएगा.
• बारिश का पानी स्टोर करने के लिए सोंब नदी में चेक डैम का निर्माण किया जाएगा.
• चल्लौर गांव में 400 एकड़ के क्षेत्रफल में जलाशय का निर्माण प्रस्तावित किया गया.
• सिंचाई विभाग बांध और जलाशय का तकनीकी सर्वेक्षण करेगा.


परियोजना के लाभ
इस परियोजना के अंतर्गत बाढ़ सुरक्षा, पारिस्थितिक संतुलन, पर्यटन और तीर्थ पर्यटन, जल संरक्षण जैसे कई पहलू शामिल हैं. इससे पहले, नदी के प्रारंभिक खुदाई का काम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत शुरू किया गया.
सरस्वती नदी के बारे में

सरस्वती एक पौराणिक नदी है जिसकी चर्चा वेदों में भी है. ऋग्वेद में सरस्वती का अन्नवती तथा उदकवती के रूप में वर्णन आया है. ऋग्वेद के नदी सूक्त के एक मंत्र (10.75) में सरस्वती नदी को 'यमुना के पूर्व' और 'सतलुज के पश्चिम' में बहती हुई बताया गया है.

उत्तर वैदिक ग्रंथों, जैसे ताण्डय और जैमिनीय ब्राह्मण में सरस्वती नदी को मरुस्थल में सूखा हुआ बताया गया है. महाभारत में भी सरस्वती नदी के मरुस्थल में 'विनाशन' नामक जगह पर विलुप्त होने का वर्णन आता है.

यमनमें 'ऑपरेशनडिसाइसिवस्टॉर्मकीसमाप्तिकीघोषणा

सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन देशों का यमन में हौती विद्रोहियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान 'ऑपरेशन डिसाइसिव स्टॉर्म' की समाप्ति की घोषणा 21 अप्रैल 2015 को की गई. इस अभियान की समाप्ति की घोषणा यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बो मनसौर हैदी का संदेश प्राप्त होने के बाद किया गया.


यह अभियान राष्ट्रपति हैदी की तरफ से सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद को किए अनुरोध कारण समाप्त हुआ. राष्ट्रपति ने अनुरोध किया था कि यमन का इतिहास और अरब देश इस घटना को स्वर्ण अक्षरों से लिखेगा, जिसने यमन की जनता को उनके भविष्य की आस दिखाई है.
सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के अनुसार, 'ऑपरेशन डिसाइसिव स्टॉर्म' के अंतर्गत किया गया हवाई हमला सऊदी अरब और इसके पड़ासी देशों की सुरक्षा के खतरों को समाप्त करने में सफल रहा है.

राजीवरंजनवर्मारेलवेबोर्डमेंरेलसुरक्षाबलकेमहानिदेशकनियुक्त

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1978 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी राजीव रंजन वर्मा को रेलवे बोर्ड में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक 22 अप्रैल 2015 को नियुक्त किया गया.

यह आदेश उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा और उनकी सेवा-निवृत्ति की दिनांक 29 फरवरी 2016 या आगे आदेश तक जो पहले हो लागू होगा.

बिहार कैडर के 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा वर्तमान में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के महानिदेशक हैं.

मेकमाईट्रिपनेस्टार्ट-अपट्रैवेलगाइडफर्ममाईगोलाकाअधिग्रहणकिया

ऑनलाइन यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप ने 22 अप्रैल 2015 को स्टार्ट-अप ट्रैवेल गाइड फर्म माईगोला का अधिग्रहण कर लिया. मेकमाईट्रिप समूह ने माईगोला की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली. हालांकि अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया.

यह अधिग्रहण कंपनी के पूर्व घोषित नवप्रवर्तन कोष से किया गया है जिसका गठन यात्रा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्टार्ट-अप कंपनियों में निवेश के लिए किया गया.

माईगोला को अंशुमान बपना और प्रतीक शर्मा द्वारा वर्ष 2009 में स्थापित किया गया था.

मेकमाईट्रिप की सेवाओं और उत्पादों में हवाई टिकट, होलीडे पैकेज, होटल बुकिंग, रेलवे टिकट, बस टिकट, कार किराया और यात्रा बीमा शामिल हैं. माईगोला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुमान बपना है. मेकमाईट्रिप समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीप कालरा है.