बार्क ने क्रोमियम से होने वाले जल पदूषण की जांच के लिए पोर्टेबल किट का आविष्कार किया

भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बार्क) ने 17 अगस्त 2016 को सीआर (VI) की जांच के लिए एक आसान, अनुकूल और कम लागत वाली किट का विकास किया.

यह पेयजल और टैप वाटर, झीलों और नदियों तथा भूमिगत जल में क्रोमियम से होने वाले पदूषण की जांच के लिए एक आवश्यक समाधान प्रस्तुत करता है. इसमें तत्संबंधी प्रक्रिया के अंतर्गत जल के नमूनों में एक विशेष रीएजेंट मिलाया जाता है और उससे विकसित रंग की पहचान की जाती है.


यह रंग पांच मिनट में विकसित हो जाता है और इसे बिना किसी सहायक उपकरण के सामान्य  आंखों से देखा जा सकता है. आसानी से तुलना के लिए किट के साथ एक रंग चार्ट उपलब्ध‍ कराया जाता है. इससे अधिक महंगे और अत्यानधुनिक उपकरणों की आवश्यकता समाप्त हो जाती है तथा इससे स्थल पर परीक्षण करने और शीघ्र परिणाम ज्ञात करने में मदद मिलती है.

 

जर्मनी की महिला फुटबॉल टीम ने रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता

जर्मनी की महिला फुटबॉल टीम ने 19 अगस्त 2016 को स्वीडन को 2-1 से हराते हुए पहली बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता. 

जर्मनी की महिला टीम उन देशों में शामिल हो गयी जिसने ओलंपिक एवं विश्व कप दोनों ख़िताब जीते हैं.

जर्मनी वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था लेकिन उससे पहले उसने 2000, 2004 एवं 2008 में कांस्य पदक जीता था.

कनाडा को इस स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

जर्मनी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम

•    इसे जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाता है.

•    यह विश्व की सबसे सफल टीमों में से एक है.

•    जर्मनी की महिला टीम ने दो बार (2003 और 2007) विश्व कप जीता.  

•    ब्रिगित प्रिंज़ को महिला टीम में सबसे लंबे समय तक बने रहने का अवसर प्राप्त हुआ.

•    सिल्विया नेइड वर्ष 2005 से टीम की प्रमुख कोच हैं.

 

22 August

रियो ओलंपिक खेलों का रंगारंग समापन

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में 31वें ओलंपिक खेलों का 21 अगस्त 2016 को रंगारंग समापन हुआ. यह कार्यक्रम ब्राज़ील के ऐतिहासिक मारकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने माराकाना स्टेडियम में टोक्यो को 2020 ओलंपिक की मेजबानी सौंपी. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के नेतृत्व में 32वंग ओलंपिक खेलों की तैयारियों की झलक पेश की गयी. बाक ने रियो के मेयर एडवडरे पेस से ओलंपिक झंडा लेकर टोक्यो की मेयर (गवर्नर) यूरीकी कोइके को सौंपा.

 

रियो ओलंपिक में भारत 

•    रियो ओलंपिक में भारत की ओर से 119  खिलाड़ियों का दल भेजा गया था.

•    इन खेलों में भारत 2 पदक अर्जित करके 67वें स्थान पर रहा.

•    भारत के कुल खिलाड़ियों में पी.वी. सिंधू (बैडमिंटन) रजत और साक्षी मलिक (महिला कुश्ती) कांस्य पदक प्राप्त कर पाईं. 

•    इस वर्ष किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी को पदक प्राप्त नहीं हुआ.

रियो ओलंपिक-2016 

रियो डी जेनेरियो में 5 अगस्त 2016 से आरंभ हुए 16 दिनों तक आयोजित खेलों में विश्व भर के 206 देशों और क्षेत्रों से 10 हजार से अधिक एथलीटों ने भाग लिया. अमेरिका ने ओलंपिक खेलों में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सबसे अधिक 46 स्वर्ण जीते. वह एकमात्र देश रहा, जिसके पदकों की संख्या 100 से अधिक हुई. अमेरिका ने कुल 121 पदक जीते. ब्रिटेन ने 27 स्वर्ण के साथ दूसरा और चीन ने 26 स्वर्ण के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. भारत एक रजत और एक कांस्य के साथ 67 वें स्थान पर रहा.

रियो ओलंपिक का विशेष आकर्षण शरणार्थी टीम रही, जिसने किसी देश की ओर से नहीं अपितु आईओसी के झंडे तले खेला. इस टीम ने एक स्वर्ण और एक कांस्य हासिल किया.

 

उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर नियुक्त

केंद्र सरकार द्वारा 20 अगस्त 2016 को डॉ. उर्जित आर पटेल को भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया.  

वे वर्तमान गवर्नर डॉ रघुराम राजन का स्थान लेंगे. अभी तक डॉ पटेल आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद पर कार्यरत थे.

डॉउर्जित आर पटेल

•    येल यूनिवर्सिटी से पीएचडी डॉ. उर्जित पटेल 7 जनवरी 2013 को डिप्टी गवर्नर के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े.

•    वे आईडीएफसी लिमिटेड में प्रमुख पॉलिसी ऑफिसर भी रह चुके हैं.

•    डॉ. पटेल को वित्त, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 17 वर्षों का लंबा अनुभव प्राप्त है.

•    डॉ. पटेल में ऊर्जा मंत्रालय और आर्थिक मामलों से जुड़े विभाग में भी 1998 से 2001 तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

•    वर्ष 1995 से 1997 तक डॉ. उर्जित आरबीआई में कंसल्टेंट के रूप में भी कार्यरत रहे.

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई)

•    आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1934 के तहत की गयी.

•    आरंभ में भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्यकाल कलकत्ता में शुरू किया गया जिसे बाद में 1937 में मुंबई स्थानांतरित किया गया.

•    यह बैंकों को नियंत्रित करता है, भारतीय करंसी मुद्रित करता है तथा विदेशी मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करता है.

 

ओड़िया फिल्म अभिनेता गोविंद तेज का निधन

ओड़िया फिल्म अभिनेता, निदेशक व निर्माता गोविंद तेज का 18 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे.

गोविंद तेज से संबंधित मुख्य तथ्य:

•    गोविंद तेज गत पांच दशकों से अधिक समय तक ओडिया फिल्म जगत में सक्रिय थे.

•    उन्होंने वर्ष 1979 में निर्देशक के रूप में कैरियर शुरू किया.

•    उन्हें तीन बार श्रेष्ठ निदेशक के रुप में सम्मान मिला.

•    इसके अलावा उन्हें जयदेव सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.

 

आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड से सम्मानित

भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन को 21 अगस्त 2016 को ओलंपिक खेलों के दौरान ओलंपिक ऑर्डर सम्मान से पुरस्कृत किया गया.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाच के रामचंद्रन को यह पुरस्कार प्रदान किया.

ओलंपिक ऑर्डर

•    ओलंपिक ऑर्डर, ओलंपिक खेलों के लिए दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. यह योग्यता एवं प्रयासों के कारण दिया जाता है.

•    इसकी स्थापना मई 1975 में हुई थी, इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा ओलंपिक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता था.

•    ओलंपिक ऑर्डर में तीन ग्रेड होते हैं जिसमें स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक दिए जाते हैं.

•    परंपरा के अनुसार, आईओसी द्वारा यह पुरस्कार देश के राष्ट्रीय आयोजक में से किसी एक को दिया जाता है.

•    ओलंपिक ऑर्डर स्वर्ण, रजत अथवा कांस्य का होता है जो कॉलर या चेन के रूप में दिया जाता है. चेन के अगले भाग में ओलंपिक मूवमेंट के पांच छल्ले होते हैं.

•    नाडिया कोमानेसी एकमात्र ऐसी एथलीट हैं जिन्हें यह पुरस्कार दो बार, 1984 एवं 2004 में  प्रदान किया गया. वे यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी हैं.

 

पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर सुब्रत बेनर्जी का निधन

पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर सुब्रत बेनर्जी का 19 अगस्त 2016 को कोलकाता में निधन हो गया. वे 71 वर्ष के थे.

बेनर्जी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्षों तक खेलने का अनुभव प्राप्त था, उन्होंने 13 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में भाग लिया था.

सुब्रत बेनर्जी

•    बेनर्जी ने महिला एवं पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई.


•    उन्होंने नवम्बर 1983 को अपना अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया. यह मैच भारत एवं वेस्ट इंडीज़ के बीच खेला गया था.

•    उन्होंने भारत और केन्या के बीच मई 1998 को खेले गये अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतिम बार बतौर अंपायर भूमिका निभाई थी.

•    वे बीसीसीआई के लिए अंपायरों के कोच के रूप में भी कार्यरत रहे.

•    वे टेलीविज़न अंपायर के रूप में भी अंतरराष्ट्रीय मैच से जुड़े रहे.

•    बेनर्जी ने 39 वर्षों तक 64 प्रथम श्रेणी मैचों में अंपायरिंग की.

 

कमल हासन फ्रांस के शेवलियर अवॉर्ड के लिए चुने गए

कमल हासन अगस्त 2016 के तीसरे सप्ताह में फ्रांस के शेवलियर अवॉर्ड (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) के लिए चुने गए. समकालीन कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें यह सम्मान दिया जायेगा. शिवाजी गणेशन के बाद हासन यह सम्मान प्राप्त करने जा रहे दूसरे तमिल स्टार हैं. गणेशन को 1995 में इस पुरस्कार के लिए चुना गया था.

कमल हासन के बारे में:

•    कमल हासन का जन्म 7 नवम्बर 1954 को हुआ था.

•    कमल हासन एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, पटकथा लेखक और फ़िल्म निर्माता है.

•    उन्हें सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फ़िल्म के लिए अकादमी पुरस्कार प्रतियोगिता में भारत द्वारा प्रस्तुत सर्वाधिक फिल्मों वाले अभिनेता होने का गौरव प्राप्त है.

•    कमल हासन ने मून्राम पिरइ में मानसिक बीमारी से ग्रस्त बालिका की देखभाल करने वाले स्कूल शिक्षक की भूमिका के लिए उन्हें पह्ला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.

•    उन्हें 2014 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

फ्रांस के ‘नाइट ऑफ दी आर्डर ऑफ आर्टस एंड लैटर्स’ पुरस्कार के बारे में:

फ्रांस का नाइट ऑफ दी आर्डर ऑफ आर्टस एंड लैटर्स (Knight of the Order of Arts and Letters) प्रतिष्ठित पुरस्कार कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है.

 

ब्राजील की पुरूष फुटबॉल टीम ने रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता

ब्राजील की पुरूष फुटबॉल टीम ने 20 अगस्त 2016 को जर्मनी को शूटआउट में 5-4 से हराते हुए पहली बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता.

ब्राजील इससे पहले तीन बार ओलंपिक फाइनल में पहुंचकर स्वर्ण पदक से चूका है. वह 1984, 1988 और 2012 के फाइनल में पहुंचा था.

ब्राजील 1996 और 2008 में ओलंपिक में कांस्य पदक और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीत चुका है.

ब्राज़ील राष्ट्रीय पुरूष फुटबॉल टीम:

•    इसे ब्राज़ील फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाता है.

•    ब्राजील पांच खिताब के साथ, फीफा विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल राष्ट्रीय फुटबॉल टीम है. ब्राजील हर विश्व कप में खेलने वाली एकमात्र टीम है.

•    अपनी इन उपलब्धियों की वजह से, फीफा दक्षिण अमेरिका और विश्व में सबसे शानदार और सफल राष्ट्रीय टीम के रूप में मानी जाती है.

 

हिंदी लेखिका सुनीता जैन व्यास सम्मान से सम्मानित

प्रख्यात लेखिका सुनीता जैन को उनके काव्य संग्रह "क्षमा" के लिए 17 अगस्त 2016 को साल 2015 का व्यास सम्मान प्रदान किया गया.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने एक समारोह में उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया. व्यास सम्मान भारतीय साहित्य के लिए दिया जाने वाला ज्ञानपीठ के बाद दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है. अब तक श्रीलाल शुक्ल, गिरिराज किशोर, चित्रा मुद्गल, परमानंद श्रीवास्तव, धर्मवीर भारती और केदारनाथ सिंह जैसे लेखकों को इससे सम्मानित किया जा चुका है.

व्यास सम्मान से संबंधित मुख्य तथ्य:

•    केके बिड़ला फाउंडेशन ने व्यास सम्मान की शुरुआत की थी.

•    पुरस्कार की शुरुआत 1991 में हुई थी.

•    इसके तहत 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है.

सुनीता जैन के बारे में:

•    सुनीता जैन का जन्म 13 जुलाई 1941 को हरियाणा में हुआ था.

•    सुनीता जैन की 100 से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.

•    इसमें "ए गर्ल ऑफ हर एज", "बोज्यू", "सफर के साथी", "हेरवा", "रंग-रति", "जाने लड़की पगली" आदि प्रमुख हैं.

•    उन्होंने 'स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयार्क' से अंग्रेज़ी साहित्य में एम. ए. किया तथा 'यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का' से पीएच. डी. की उपाधि प्राप्त की.

•    वे ‘विश्व हिन्दी सम्मान’ से सम्मानित हिन्दी की पहली कवयित्री हैं.

 

पत्रकार जॉर्ज  करी का निधन

पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और प्रकाशक जॉर्ज ई करी का 20 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे 69 वर्ष के थे.

उनका स्तंभ पूरे अमेरिका में अश्वेत लोगों के स्वामित्व वाली सैकड़ों अखबारों में प्रकाशित होता था.

जॉर्ज  करी से संबंधित मुख्य तथ्य:

• जॉर्ज ई करी का स्तंभ अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के स्वामित्व वाली 200 से अधिक अखबारों में प्रकाशित होता था.

• उन्होंने दो कार्यकालों तक अश्वेत समाचार पत्रों की एक संवाद समिति नेशनल न्यूजपेपर पब्लिशर्स एसोसिएशन के प्रधान संपादक के रूप में कार्य किया.

• वे 1990 के दशक में इमर्ज पत्रिका के प्रधान संपादक भी रहे.

• वे पिछले कुछ वर्षों में इमर्ज को डिजिटल पत्रिका के रूप में फिर से शुरू करने के लिए धन जुटा रहे थे.यह पत्रिका अश्वेत लोगों के साथ होने वाले नस्ली अन्याय और उनसे जुड़े अन्य मुद्दों को उठाती रही है.

• वे पहले अफ्रीकी-अमेरिकी थे जिन्हें अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैग्जीन एडिटर्स का अध्यक्ष चुना गया था.

 

ब्रिक्स महिला सांसदों ने जयपुर घोषणापत्र जारी किया

ब्रिक्स (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका) की महिला सांसदों ने 21 अगस्त 2016 को आम सहमति से जयपुर घोषणापत्र जारी किया. यह घोषणापत्र इस सम्मेलन के समापन दिवस पर जारी किया गया, जिसका आयोजन जयपुर, राजस्थान में किया गया.

घोषणापत्र में  संवाद और विकास योजनाओं तथा नागरिकों को शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है.

विशेषताएं

•    घोषणापत्र में जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिक तंत्र और जंगल के संरक्षण के साथ खाद्य सुरक्षा, एमडीजी संबंधित कानून और पर्याप्त बजटीय संसाधनों के शीघ्र संसदीय अनुमोदन की आवश्यकता पर भी बल दिया गया.

•    इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा कम विकसित देशों को समर्थन देने तथा जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क के तहत कदम उठाये जाने का आह्वान किया गया. 

•    यह लिंग सम्बंधित मुद्दों तथा विकास कार्यो में महिलाओं के योगदान पर उन्हें शामिल करने के लिए योजनाओं पर बल देटा है.

इसके अतिरिक्त, लोगों को ब्रिक्स महिला संसद की योजनाओं एवं संगठन से परिचित कराना भी इसका एक लक्ष्य है. इस सम्मेलन में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. यह सम्मेलन 20 तथा 21 अगस्त को आयोजित किया गया.