21-22 Dec 2014 Hindi

पाकिस्तानपरमाणुअनुसंधानकायूरोपीयसंघकाएसोसिएटसदस्यदेशबना

22-DEC-2014

  • पाकिस्तान सर्न (CERN, European Organization for Nuclear Research, परमाणु अनुसंधान का यूरोपीय संघ) का एसोसिएट सदस्य देश बन गया.  सर्न के महानिदेशक रॉल्फ ह्यूअर और पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अंसार परवेज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मौजदूगी में इससे संबंधित दस्तावेज पर 19 दिसंबर 2014 को हस्ताक्षर किया.
  • पाकिस्तान को एसोसिएट सदस्यता देने का फैसला वर्ष 1994 में सर्न के साथ पाकिस्तान द्वारा किए गए सहयोग समझौते के तहत CMS और ATLAS प्रयोगों में पाकिस्तान का योगदान देखते हुए किया गया था. इसके अलावा पाकिस्तान एक्सलरेटर विकास में भी शामिल था, जिसने उसे सर्न का महत्वपूर्ण भागीदार बना दिया.
    पाकिस्तान ने फरवरी 2013 में सर्न की एसोसिएट सदस्यता के लिए आवेदन किया था. वर्ष 2010 तक, सर्न की सदस्यता सिर्फ यूरोपीय देशों तक सिमित थी. हालांकि, अब यह गैर यूरोपीय देशों के लिए भी खुल गया है. 
    एसोसिएट सदस्य का दर्जा पूर्ण सदस्यता का पूर्व चरण है. मई 2014 में तुर्की सर्न का एसोसिएट सदस्य देश बना था. 
    सदस्य बनने के लाभ 
    यह एसोसिएट सदस्यता अब पाकिस्तान को सर्न परिषद की बैठकों में शामिल होने के जरिए सर्न के प्रशासन में भाग लेने की अनुमति देगा. इसके अलावा, यह पाकिस्तान के वैज्ञानिकों को सर्न स्टाफ का सदस्य बनने और सर्न के प्रशिक्षण और करिअर विकास कार्यक्रमों में हिस्सा बनने  की अनुमति देगा. 
    अंत में, यह पाकिस्तानी उद्योग को सर्न अनुबंधों के लिए बोली लगाने की अनुमति देगा और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में औद्योगिक सहयोग के लिए अवसरों के द्वार खोलेगा.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 2014–15 के लिए पीएफ जमा पर 8.75 फीसदी ब्याज देना मंजूर किया

22-DEC-2014

  • केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2014–15 के लिए भविष्य निधि (पीएफ) जमा पर 8.75 फीसदी ब्याज देने की मंजूरी 19 दिसंबर 2014 को दी.
  • पीएफ जमाओं पर ब्याज की दर को अब केंद्रीय श्रम मंत्रालय और आयकर विभाग द्वारा अधिसूचित किया जाएगा. फैसला अधिसूचना की तारीख से लागू किया जाएगा.
    पृष्ठभूमि
    साल 2013–14 के लिए पीएफ जमाओं पर ब्याज दर 8.75 फीसदी ही थी. 26 अगस्त 2014 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यास बोर्ड (सीबीटी) ने इस दर को  वर्ष 2014–15 के लिए बनाए रखने का फैसला किया.
    ईपीएफओ के न्यासियों का ब्याज दर पर फैसले को वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद लागू किया गया है.

डीआरडीओ ने स्वदेशी 1000 किलोग्राम के ग्लाइड बम का सफल परीक्षण किया

22-DEC-2014

  • भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआडीओ) ने 19 दिसंबर 2014 को स्वदेश निर्मित 1000 किलोग्राम के ग्लाइड बम का सफल परीक्षण किया. बम ने ओडीशा तट से बंगाल की खाड़ी में 100 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर बिल्कुल सटीक निशाना साधा.
  • बम को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान द्वारा समुद्र में गिराया गया. लक्ष्य से टकराने से पहले इसने करीब 100 किलोमीटर तक बहुत सटीकता के साथ ग्लाइड किया. बम ऑन बोर नेविगशन प्रणाली द्वारा निर्देशित किया गया.
    ग्लाइड बम की उड़ान पर भुवनेश्वर से 230 किलोमीटर दूर ओडीशा के बालासोर जिले के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) चांदीपुर स्थित रडारों और इलेक्ट्रो ऑप्टिक प्रणालियों ने नजर रखी. 
    ग्लाइड बम के बारे में
    • ग्लाइड बम का डिजाइन और विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा किया गया. 
    • एवियोनिक्स रिसर्च इस्टैबलिशमेंट (डीएआरई), पुणे स्थित आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (एआरडीई) और टर्मिनिल बैलिस्टिक्स रिसर्च लैबोरेटरी (टीबीआरएल) सहित डीआरडीओ की कई प्रयोगशालाओं ने इस ग्लाइड बम को विकसित करने में योगदान किया है. 
    • बम के परीक्षण के लिए संपूर्ण एवियोनिक्स पैकेज और नेविगेश प्रणाली का डिजाइन और विकास रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) द्वारा किया गया था.

रूस पर प्रतिबंध लगाने वाला यूक्रेन फ्रीडम सपोर्ट बिल 2014 अमेरिकी कांग्रेस में पारित

22-DEC-2014

  • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा हस्ताक्षरित यूक्रेन फ्रीडम सपोर्ट बिल 2014 को अमेरिकी कांग्रेस ने 18 दिसंबर 2014 को पारित कर दिया. इसके साथ ही यह बिल यूक्रेन फ्रीडम सपोर्ट एक्ट, 2014 बन गया.
  • इस एक्ट में यूक्रेन संकट में रूस की भूमिका की वजह से उस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया गया है. हालांकि, इसका उद्देश्य रूस पर प्रतिबंध लगाना नहीं है बल्कि यह एक्ट ऐसी किसी परिस्थित के फिर से पैदा होने पर प्रशासन को अतिरिक्त अधिकार प्रदान करता है. 
    साथ ही यह एक्ट एंटी टैंक हथियारों, गोला बारूद और निगरानी ड्रोन समेत यूक्रेन की सरकार को 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर के घातक और गैर घातक सैन्य सहायता के लिए भी अधिकृत करता है. 
    यह एक्ट प्रशासन के अधिकारियों को यूक्रेन संकट के लिए रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का अधिकार देता है. जैसे, रूस में क्रीमिया प्रायद्वीप का विलय और पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के लिए सर्मथन. 
    यह एक्ट कुछ अमेरिकी प्रतिबंधों जिसके दायरे में रूस और यूक्रेन से गैर अमेरिकी व्यक्ति तक आते हैं, फैला हुआ है. 
    हालांकि, यह एक्ट उस वक्त खत्म हो जाएगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति कांग्रेस को यह प्रमाणित कर देंगें कि अन्य कार्रवाइयों के अलावा रूस यूक्रेन की शांति, सुरक्षा, स्थायित्व, संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता को खत्म कर रहा है. 
    यह एक्ट यूक्रेन संकट के परिणामस्वरूप रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के दायरे का विस्तार करता है और यह उसी दिन सामने आया जिस दिन यूरोपीय संघ ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जिसे रूस ने पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया था.

भारत के नवनीत प्रभु ने सिंगापुर ओपन स्क्वैश जूनियर चैम्पियनशिप का खिताब जीता

22-DEC-2014

  • भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी नवनीत प्रभु ने 22 दिसंबर 2014 को लड़कों के ‘अंडर-13’ के फाइनल मुकाबले में मलेशिया के निकोलस ची को हराकर सिंगापुर ओपन स्क्वैश जूनियर चैम्पियनशिप का खिताब जीता. इसके साथ ही नवनीत इस वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
  • नवनीत ने 8-11, 11-6, 11-8, 12-10 से खिताब जीता. वहीं सेमीफाइनल में नवनीत से हारने वाले नील जोशी ने मलेशिया के इशांत शाह अतुल कुमार को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.  अंडर-19 महिला वर्ग में भारत की निकिता जोशी मलेशिया की नताशा चिन को हराकर पांचवें स्थान पर रहीं जबकि भारत की समिथा शिवकुमार मलेशिया की लियेन टेढ से हारकर अंडर-13 महिला वर्ग में छठें स्थान पर रहीं.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप 2015 का ब्रांड एम्बैसडर बनाया

 

22-DEC-2014

  • अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप 2015 का ब्रांड एम्बैसडर बनाया. इसकी घोषणा 22 दिसंबर 2014 को की गई. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने लगातार दूसरी बार सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बैसडर बनाया. सचिन तेंदुलकर वर्ष 2011 में भी क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बैस्डर थे.
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर सचिन का काम वर्ल्ड कप को दुनियाभर में प्रमोट करना है. इस सिलसिले में सचिन आईसीसी के कई आयोजनों का हिस्सा होंगे.
    विदित हो कि सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 45 मैचों में 2278 रन का रिकार्ड है.

वासन श्रीनिवासन ऑस्ट्रेलिया के बहुसांस्कृतिक परिषद में शामिल

22-DEC-2014

  • भारतीय मूल के वासन श्रीनिवासन को ऑस्ट्रेलिया के बहुसांस्कृतिक परिषद (एएमसी) में 18 दिसंबर 2014 को शामिल गया. परिषद में उनका कार्यकाल 16 दिसंबर 2017 तक है. श्रीनिवासन फिलहाल भारतीय ऑस्ट्रेलियाई परिसंघ के अध्यक्ष हैं.
  • वासन श्रीनिवासन 
    • वासन श्रीनिवासन लॉर्ड मेयर के धर्मार्थ अनुदान समिति के पूर्व सदस्य थे. वह वर्ष 2003-13 तक फेमली पैनल के सदस्य थे.    
    • वासन मल्टीकल्चर लिबरल बिजनेस क्लब (एमएलबीसी) के संस्थापक, सदस्य और अध्यक्ष हैं. इससे पहले, वे फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस ऑफ विक्टोरिया के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं. 
    • वासन को दिल्ली, भारत में हुए वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 
    • वह फेडरेशन ऑफ इंडियन मल्टी फेथ ऑर्गेनाइजेशंस ऑफ विक्टोरिया (एफआईएमओ) के संस्थापक सदस्य भी थे. 
    ऑस्ट्रेलियाई बहुसंस्कृति परिषद (एएमसी) 
    • एएमसी छह– सदस्यों की परिषद है जो ऑस्ट्रेलियाई सरकार को बहुसंस्कृति मामलों और नीति कार्यक्रमों पर परामर्श देती है. 
    • यह मंत्री द्वारा नियुक्त एक निकाय है जो ऑस्ट्रेलिया के सांस्कृतिक विविध आबादी की आर्थिक और सामाजिक लाभ के दोहन पर ध्यान देने के साथ काम करती है. 
    • यह सरकार को समुदायों के बीच सामाजिक एकता और सहयोग बनाए रखने पर परामर्श देती है. 
    • यह ऑस्ट्रेलाई जीवन में सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को भाग लेने और योगदान देने का अवसर सुनिश्चित करने के लिए काम करता है.

अमेरिकी रक्षा बजट में पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डालर देने का प्रावधान

22-DEC-2014

  • अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 19 दिसंबर 2014 को वाशिंगटन में अमेरिका के प्रमुख रक्षा नीति विधेयक (राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून–2015) पर हस्ताक्षर किया. अमेरिकी रक्षा बजट में पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डालर देने का प्रावधान किये गए. इसमें युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिकी सेनाओं की मदद में पाकिस्तान की सेना द्वारा किये गये खर्च के लिये पाकिस्तान को यह अनुदान (गठबंधन सहायता कोष हेतु) दिया गया.
  • विदित हो कि राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून–2015 के लिए अमेरिका का कुल बजट 578 अरब अमेरिकी डालर रखा गया. इसमें गठबंधन सहायता कोष सेना को दिये जाने वाला सैन्य अनुदान नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान सैनिकों द्वारा अमेरिकी सेना को दी गयी मदद पर हुए खर्च का पुनर्भुगतान है.

इटली के रेस्त्रां खोज सेवा किबांडो का अधिग्रहण जोमाटो ने किया

22-DEC-2014

  • 19 दिसंबर 2014 को इटली के रेस्त्रां खोज सेवा किबांडो का अधिग्रहण ऑनलाइन रेस्त्रां खोज कंपनी जोमाटो ने कर लिया. समझौते की शर्तों का अभी खुलासा नहीं किया गया है.
  • उम्मीद की जा रही है कि अधिग्रहण दिसंबर 2014 के अंत तक कर लिया जाएगा. नई संयुक्त इकाई अगले तीन महीनों में 30–40 लोगों का हो जाएगा और समय के साथ इटली परिचालन में 150– 200 लोगों के जुड़ने की उम्मीद है. जोमाटो 2017 तक इटली में 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश कर सकता है.
  • यह जोमाटो का पांचवा अधिग्रहण है. इससे पहले जोमाटो ने न्यूजीलैंड में मेनूमानिया, चेक रिपब्लिक में लंचटाइम, स्लोवाकिया में ओबेडोवाट और पोलैंड में गैस्ट्रोनोची का अधिग्रहण किया था.
  • जोमाटो की पहुंच 20 देशों में हैं. कंपनी का उद्देश्य अगले वर्ष और उसके बाद भी 15 और देशों में खुद को लांच करने का है. इस फर्म को प्रति माह 35 मिलियन विजिट मिल रहे हैं. जोमाटो के संस्थापक एवं सीईओ दीपिन्दर गोयल हैं.
  • इटली के विभिन्न शहरों में किबान्डो के 82000 रेस्त्रां हैं और अब दस– सदस्यों वाली टीम

सलमान खुर्शीद ने यासिर उस्मान की पुस्तक 'राजेश खन्ना: कुछ तो लोग कहेंगे' का लोकार्पण किया

22-DEC-2014

  • 'राजेश खन्ना: कुछ तो लोग कहेंगे': यासिर उस्मान
  • कांग्रेस पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद ने यासिर उस्मान की पुस्तक 'राजेश खन्ना: कुछ तो लोग कहेंगे' का 20 दिसंबर 2014 को नई दिल्ली में लोकार्पण किया. यह पुस्तक हिन्दी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिन्दगी से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है.
  • उस्मान ने इस किताब के जरिए सुपरस्टार राजेश खन्ना के निर्माता, निर्देशकों और साथ में काम करने वालों के साक्षात्कार के जरिये उनकी जिंदगी के अनछुए पहलू को सामने लाने का प्रयास किया है. यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में प्रकाशित हुई है. इस पुस्तक के लेखक यासिर उस्मान को इसे लिखने में एक वर्ष से ज्यादा का समय लगा. लेखक ने खुद दोनों ही किताबों (हिंदी और अंग्रेजी संस्करण) को लिखा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि पाठकों को भाषा की परेशानी का सामना न करना पड़े.

नासा को मंगल ग्रह पर जलाशय से सम्बंधित उल्कापिंड के साक्ष्य मिले

22-DEC-2014

  • नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और ग्रह वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम को  पृथ्वी पर उल्कापिंड का साक्ष्य मिला है जिससे पता चलता है कि मंगल ग्रह की सतह के करीब पानी या बर्फ का जलाशय हैं. इस खोज को अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस लेटर्स नाम के जरनल में 18 दिसंबर 2014 को प्रकाशित किया गया था
  • इस खोज से इस सवाल का जवाब ढूंढने में मदद मिलेगी कि मंगल ग्रह से पानी कहां चला गया. हालांकि, मंगल पर पानी की उत्पत्ति, पानी की पर्याप्तता और इतिहास के बारे में अभी भी विवाद है.
  • इस खोज से इस तथ्य  को समर्थन मिलता है कि पानी का बड़ा हिस्सा क्रायोस्फेयर में छिपा है.
  • अनुसंधानकेनिष्कर्ष
  • खोज तीसरे जलाशय के अस्तित्व का सबूत देता है जो समस्थानिक संरचना में मंगल के आवरण और उसके वर्तमान वायुमंडल के बीच स्थित है.
  • जलाशय गैर– वायुमंडलीय हाइड्रोजन समस्थानिक संरचना की है. यह हाइड्रोजन जलाशय हाइड्रेटेड परत या बर्फ की जमीन को दर्शाता है.
  • इस हाइड्रोजन समस्थानिक पानी के जलाशय को पर्याप्त आकार का होना चाहिए ताकि वायुमंडल के साथ यह समस्थानित संतुलन तक नहीं पहुंचे.
  • यह जलाशय मंगल ग्रह के प्रारंभिक पानी का बड़ा हिस्सा हो सकता है.
  • अध्ययनप्रक्रिया
  • टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, द लूनर एंड प्लेनेटरी इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूस्टन, द कार्नेगी इंस्टीट्यूट फॉर साइंस, वाशिंगटन के अनुसंधानकर्ताओं और नासा के खगोलसामग्री अनुसंधान एवं अन्वेषण विज्ञान प्रभाग ने मंगल ग्रह के तीन उल्कापिंडों का अध्ययन किया.
  • वैज्ञानिकों ने पानी की तुलना अन्य वाष्पीय तत्व सांद्रता और उल्कापिंड के भीतर कांच के हाइड्रोजन समस्थानिक रचनाओं के साथ की जो शायद मंगल ग्रह की सतह पर प्राचीन ज्वालामुखी गतिविधि की वजह से चट्टानों में हुए विस्फोट के कारण पैदा हुए थे.
  • उन्होंने नए पहचान किए गए हाइड्रोजन जलाशय की दो संभावनाओं की जांच की. सतह के करीब गाद के साथ बर्फ की परत या वह मंगल ग्रह की परत के निकट हाइड्रेटेड चट्टान को दर्शाता है.

भारतीय गॉल्फर अर्जुन अटवाल ने दुबई ओपन 2014 का खिताब जीता

22-DEC-2014

  • अमेरिका में रहने वाले भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने एशियन गोल्फ टूर के तहत पांच लाख डॉलर के दुबई ओपन 2014 का खिताब 21 दिसंबर 2014 को जीता. उन्होंने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी वांग जुंग हून को एक स्ट्रोक के अंतर से हराया. फाइनल राउंड में अर्जुन अटवाल ने 6 अंडर 66 का स्कोर बनाया, जबकि चारों राउंड मिलाकर उन्होंने 16 अंडर 272 के स्कोर के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. यह अर्जुन के करियर का आठवां एशियन टूर खिताब है.
  • 41 वर्ष के अर्जुन अटवाल ने इससे पहले वर्ष 2010 में वेंडहल चैंपियनशिप का खिताब जीता था, जो उनके करियर का पहला और इकलौता पीजीए टूर खिताब है. 
    दुबई ओपन 2014 में अटवाल के अलावा दूसरे भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी संतोष जनक रहा. शिव कपूर और गगनजीत भुल्लर संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर और जीव मिल्खा सिंह 31वें स्थान पर रहे.
    अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अर्जुन अटवाल का जन्म पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुआ था.

कबड्डी विश्व कप-2014: पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में भारत ने स्वर्ण पदक जीता

22-DEC-2014

  • भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने पाकिस्तान की टीम को 45-42 से पराजित कर लगातार पांचवीं बार कबड्डी विश्व कप (2014) का खिताब जीता. कबड्डी विश्व कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान की भारत से यह चौथी हार है.
  • भारतीय महिला कबड्डी टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 36-27 से पराजित कर कबड्डी विश्व कप (2014) का खिताब जीता. कबड्डी विश्व कप के फ़ाइनल मैच में भारतीय महिला टीम की यह लगातार चौथी जीत है.
  • कबड्डी विश्व कप-2014 का फाइनल मैच(पुरुष एवं महिला) गुरुगोबिंद सिंह स्टेडियम जालंधर, पंजाब में 20 दिसंबर 2014 को खेला गया.
  • पुरुष वर्ग में भारत के लिए रेडर संदीप सिंह और संदीप लुद्दार ने 10-10 अंक बनाए। पाकिस्तान के लिए रेडर शफीक अहमद चिश्ती, मुहम्मद इरफान और अकमल सज्जाद डोगर ने क्रमश: 15, 13 और 6 अंक बनाए. 
    महिला वर्ग में भारत की रेडर प्रियंका देवी और राम बटेरी ने फाइनल मैच में आठ-आठ अंक बनाए. न्यूजीलैंड के लिए लानी पेरेसी ने 12 अंक बनाए.
    पुरुष-महिला वर्गों में इन्हीं दोनों टीमों के बीच लुधियाना,पंजाब में हुए पिछले विश्व कप का फाइनल खेला गया था और भारत ही विजेता रहा था.
    प्रथम महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन बिहार की राजधानी पटना में एक से चार मार्च 2012 के मध्य किया गया था.
    पुरस्कार की राशि 
    पुरुष वर्ग की विजेता टीम भारत को दो करोड़, उपविजेता पाकिस्तान को एक करोड़ और तीसरे स्थान की टीम ईरान को 51 लाख रुपये का इनाम दिया गया.
    महिला वर्ग में विजेता भारतीय टीम को एक करोड़, उपविजेता न्यूजीलैंड को 51 लाख और तीसरे स्थान पर रही पाकिस्तानी टीम को 25 लाख रुपये का इनाम दिया गया.

माइकल गार्सिया ने फीफा एथिक्स कमिटि के चीफ एथिक्स इन्वेस्टिगेटर के पद से इस्तीफा दिया

22-DEC-2014

  • 18 दिसंबर 2014 को माइकल गार्सिया ने फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) एथिक्स कमिटि के स्वतंत्र चीफ एथिक्स इन्वेस्टिगेटर पद से इस्तीफा दे दिया.
  • उन्होंने अपने पद से इस्तीफा 2018 और 2022 में होने वाले विश्व कप के लिए बोली क्रमशः रूस और कतर को दिए जाने पर दी गई अपनी 430 पन्नों की रिपोर्ट के हैंडलिंग के विरोध में दिया है. फीफा ने इससे पहले भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद रूस और कतर को इन विश्व कप के आयोजन का जिम्मा सौंपा था.
  • गार्सिया ने अपनी इस्तीफा फीफा के अपील पैनल द्वारा फीफा जज हैंस– जोएचिम द्वारा उनकी रिपोर्ट पर गलत सारांश पेश करने के दावे को खारिज करने के बाद दिया और रूस एवं कतर को विश्व कप की मेजबानी करने की मंजूरी दे दी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्कूलों में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये

22-DEC-2014

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 दिसंबर 2014 को स्कूलों में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए.ये दिशा निर्देश पेशावर में पाक सेना द्वारा चलाये जा रहे एक स्कूल पर हुएआतंकी हमले को देखते हुए देश भर में जारी किए गए हैं.
  • दिशा निर्देश स्कूलों में अचानक फायरिंग, सशस्त्र घुसपैठ, बंधक संकट या बम हमले के दौरान उठाये जाने वाले कदमों को लेकर है.
  • दिशा निर्देशों के मुख्य बिंदु:
  • प्रत्येक स्कूल में 3 से 4 फाटकों के साथ, ठोस चारदीवारी होनी चाहिए और प्रत्येक गेट पर 24 घंटे के आधार पर कम से कम तीन गार्ड सुरक्षा के लिए तैनात किये जाने चाहिए .
  • चूँकि कोई भी किसी भी असामाजिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए लिए रात में स्कूल में दीवार के ऊपर से कूद कर आ सकता है.इसलिये स्कूल की परिधि के आस पास उचितमात्रा में रोशनी होनी चाहिए .
  • सदैव पुलिस कंट्रोल रूम और स्थानीय पुलिस स्टेशन के टेलीफोन नंबर के विवरण को रखा जाना चाहिए और स्कूल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से उसको अपडेट किये जातेरहना चाहिए.
  • एक टेलीफोन कनेक्शन स्कूल के मुख्य गेट पर प्रदान किया जाना चाहिए ताकि गार्ड नोडल अधिकारी या प्रिंसिपल सूचित करने के लिए इंतजार किये बिना किसी भी आपात स्थिति मेंपुलिस को सूचित कर सके.
  • कंसेर्टिना तार चारदीवारी के ऊपर लोहे की ग्रिल पर लगाया जा सकता है ताकि दीवार के ऊपर से छलांग लगाने से किसी को भी रोका जा सके .
  • सीसीटीवी प्रणालियों की स्थापना स्कूल की सभी सीमाओं के साथ साथ परिसर के अंदर कुछ अतिरिक्त स्थानों पर भी की जानी चाहिए.
  • सीसीटीवी प्रणाली में अपेक्षित ऑडियो और वीडियो विश्लेषक यन्त्र होना चाहिए ताकि दृश्य एवं ऑडियो अलार्म से किसी भी घुसपैठ की सूचना का पता लगाया जा सके.
  • सीसीटीवी प्रणाली फाटकों से जोड़ा जा सकता है ताकि खतरे की स्थिति में वे अलार्म द्वारा स्वतःबंद हो जाये.
  • सुरक्षा गार्ड और नोडल सुरक्षा अधिकारी के बीच संचार के लिए वाकी टाकी सेट की व्यवस्था की जानी चाहिए.
  • नोडल अधिकारी एवं सभी वर्गों /पुस्तकालय आदि के बीच केंद्रीकृत सार्वजनिक घोषणा प्रणाली की स्थापना की जानी चाहिए जिसके द्वारा नोडल अधिकारी सामूहिक या व्यक्तिगतरूप से या चयनित संयोजन में, प्रत्येक कमरे में छात्रों / कर्मचारियों को निर्देश दे सके .
  • बच्चों के सुबह स्कूल में पहुंचने से पहले पूरे स्कूल की दृश्य तोड़फोड़ रोधी जांच (Anti- Sabotage Check )स्कूल के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा की जानी चाहिए.
  • स्कूल के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किसी भी संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाने के लिए चारदीवारी के भीतर पार्किंग क्षेत्र सहित स्कूल के सामने किसी भी ऐसे चिन्ह या वस्तु की जाँचकरनी चाहिएजो उनको संदिग्ध लगे.