21-22 Feb 2016 Hindi

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19 फ़रवरी 2016 को तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 हराकर सीरिज जीत ली. रांची में खेले गए तीसरे और आख़िरी एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया.

अमित मित्रा जीएसटी पर वित्त मंत्रियों की समिति के अध्यक्ष नामित

21-FEB-2016

पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा को 19 फरवरी 2016 को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर मंथन करने वाली राज्यों के वित्तमंत्रियों की उच्चाधिकार समिति का अध्यक्ष नामित किया गया.

छह दिवसीय यात्रा पर भारत आए नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने 20 फरवरी 2016 को 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत दोनों देशों के बीच ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर और कई हाईवे बनाए जाएंगे. नेपाली प्रधान मंत्री  की यात्रा से भारत-नेपाल संबंधों को नए आयाम मिलेगे.

करेंट अफेयर्स  22 फरवरी 2016  समझौते के मुख्य बिंदु-यात्रा के तथ्य-
22-FEB-2016

  • वह भारतीय व्यक्ति जिसे प्रतिष्ठित इज़राइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया-डेविडशूलमेन
  • इसरो ने 20 फरवरी 2016 को जिस स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के परीक्षण में सफलता प्राप्त की -सीई 20
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी 2016 को जिस केंद्रीय विश्वद्यालय के शतकीय दीक्षांत समारोह को संबोधित किया-काशीहिन्दूविश्वद्यालय
  • वह व्यक्ति जिसे अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 19 फरवरी 2016 को दूसरी बार आईएमएफ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया-क्रिस्टीनलगार्ड
  • वह व्यक्ति जिसे 20 फरवरी 2016 को मध्य अफ्रीकी गणराज्य का राष्ट्रपति चयनित किया गया- फौस्टिनअर्चांज
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को भारत के जिस राज्य से राष्ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया-छत्तीसगढ़
  • इटालियन लेखक एवं ‘द नेम ऑफ़ रोज़’ नामक उपन्यास के प्रसिद्ध लेखक का नाम जिनका 19 फरवरी 2016 को निधन हो गया -अम्बेर्टोइको
  • हॉकी इंडिया लीग 2016 के फाइनल मुकाबले में जेपी पंजाब वॉरियर्स ने जिस टीम को हारकर ख़िताब जीता -कलिंगालांसर्स
  • न्यूज़ीलैण्ड का वह खिलाड़ी जिसने 54 गेंदों में टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया-ब्रैंडनमैकुलम
  • भारतीय मूल का वह  युवा ऑफ स्पिनर जिसे  साउथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी शेफील्ड शील्ड मैच के लिये न्यू साउथवेल्स क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है -अजरुननायर
  • वह सरकारी विभाग जिसे सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा 800 करोड़ रुपए के भुगतान बैंक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है-भारतीयडाक
  • 15 से 21 फरवरी, 2016 के दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्राम  ग्राम ज्योति योजना के तहत जितने गांवों में बिजली पहुंचाई गयी-258
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को जिस राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का शिलान्यास रखा -प्रधानमंत्रीआवासयोजना
  • वह आतंकवाद जिससे प्रभावित क्षेत्रों में विकास जन्य गतिविधियों के महत्व को समझते हुए पर्यावरण और वन मंत्रालय ने प्रभावित जिलों में जन उपयोगी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की-वामपंथीउग्रवाद
  • वह मलयालम फिल्म जिसने बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता-ओत्तल
  • वह व्यक्ति जिसे 20 फरवरी 2016 को जीएसटी पर वित्त मंत्रियों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- अमितमित्रा
  • वह टीम जिसने फरवरी 2016 में हैदराबाद में आयोजित ‘एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप-2016’ में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता- इंडोनेशियाएवंचीन

बिहार सरकार ने उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया

22-FEB-2016

  • बिहार सरकार ने उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) हेतु 22 फरवरी 2016 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. बिहार इस योजना हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाला देश का छठा राज्य बन

मुख्यतथ्य:

  • भारत सरकार, बिहार राज्य और बिहार की डिस्कॉम कंपनियों (नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड) ने डिस्कॉम्स के परिचालन और वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए आज यहां उदय-‘उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना’ के अंतर्गत समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया.
  • यह समझौता केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल की मौजूदगी की गई.
  • ‘उदय’ के माध्यम से राज्य को कुल 9,000 करोड़ रुपये का फायदा मिलेगा.
  • इस प्रकार बिहार राज्य के बिजली क्षेत्र के हालात में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उदय योजना को स्वीकार करने वाला छठा राज्य बन गया.
  • राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड पहले ही डिस्कॉम्स के परिचालन और वित्तीय सुधार के लिए उदय के अंतर्गत एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुके हैं.
  • इस समझौता ज्ञापन पर बिहार के हस्ताक्षर करने के साथ ही डिस्कॉम्स के लगभग 33 फीसदी कर्ज का पुनर्गठन कर दिया जाएगा, जो लगभग 1.40 लाख करोड़ रुपए है.
  • बिहार सरकार ने उदय के अंतर्गत एमओयू पर हस्ताक्षर करके डिस्कॉम्स की वित्तीोय सेहत में सुधार लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है और डिस्कॉम्स के कर्ज को अपने ऊपर लेने पर सहमति जाहिर की है.
  • जैसा कि योजना में उल्लेहख है बिहार सरकार डिस्कॉम के 2,332 करोड़ रुपए के कर्ज को अपने ऊपर लेगी, जो डिस्कॉम के 30.03.2015 तक के कुल 3,110 करोड़ रुपये के बकाया कर्ज का 75 फीसदी है.
  • योजना में बाकी 778 करोड़ रुपए के कर्ज का पुनर्मूल्यांकन (री-प्राइस) या राज्य गारंटेड डिस्कॉम बॉन्ड के रूप में जारी करने की व्यवस्था है. ऐसा मौजूदा औसत ब्याज दर की तुलना में 3 फीसदी कम कूपन दर पर होगा.
  • विदित हो कि देश की बिजली वितरण कंपनियां कर्ज के भारी बोझ से जूझ रही हैं. 30 सितंबर, 2015 तक देश की डिस्कॉम्स पर कुल 4.3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था. इन कंपनियों को कर्ज के बोझ से राहत देने और इनके प्रदर्शन में सुधार करने के लिए भारत सरकार ने 20 नवंबर, 2015 को उदय योजना शुरू की थी.
  • ‘उदय’ योजना का उद्देश्य टिकाऊ विकास के लिए वित्तीय स्थायित्व और परिचालन क्षमताओं में सुधार के द्वारा कर्ज में डूबी वितरण कंपनियों के लिए एक स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है.

न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड बनाया

22-FEB-2016

•   न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम ने 20 फरवरी 2016 को 54 गेंदों में 100 रन बनाकर टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड बनाया. उन्होंने यह रिकार्ड अपने करियर के आखिरी        टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बनाया.

संबंधित मुख्य तथ्य:

•    अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया.

•    इस मैच में मैकुलम ने अपना अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया और फिर अगले 50 रन मात्र 20 गेंदों पर बना डाले.

•    मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह कीर्तिमान बनाया.

•    मैकुलम ने 54 गेंदों पर शतक लगाकर सर विवियन रिचर्ड्स के 56 गेंदों पर शतक के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.

•    मैकुलम ने अपनी 145 रनों की पारी में 79 गेंदों का सामना किया और 21 चौके और छह छक्के लगाए.

•    उनका शतक 54 गेंदों पर पूरा हुआ, जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल थे.

•    मैकुलम ने 78 मिनट विकेट पर बिताते हुए शतक पूरा किया. 

•    समय के लिहाज से यह टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है. 

•    सबसे तेज शतक (समय के लिहाज से) का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के जीएम ग्रेगरी के नाम है. ग्रेगरी ने 1921 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 70 मिनट में सैकड़ा लगाया था.

•    टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज है. कपिल ने 1986-87 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 74 गेंदों पर शतक लगाया था.


भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने उच्च जोर क्रायोजेनिक इंजन सीई-20 का सफल परीक्षण किया


भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने 19 फरवरी 2016 को उच्च जोर क्रायोजेनिक इंजन ‘क्रायो सीई-20’ का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण 640 सेकेंड की उड़ान अवधि के लिए किया गया.
मुख्यतथ्य:
•    उच्च जोर क्रायोजेनिक इंजन ‘क्रायो सीई-20’ स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया क्रायोजेनिक इंजन है.
•    पूरी तरह स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का विकास दिसंबर 2016 में होने वाले जीएसएलवी एमके3 के प्रक्षेपण के लिए एक बड़ी उपलब्धि.
•    महेंद्रगिरि के इसरो प्रोपल्सन काम्पलेक्स (आइपीआरसी) में यह परीक्षण पूरा हुआ.
•    इसके इंजन की पहचान जीएसएलवी एमके3 के लिए की गई है.
•    इसका दो अल्प अवधि परीक्षण पहले ही हो चुका है.
•    इस परीक्षण के दौरान बार-बार इंजन प्रज्वलन विशेषता सामने आई और इसका प्रदर्शन भी बेहतर रहा.
फौस्टिन अर्चांज तौदेरा मध्य अफ्रीकी गणराज्य के

राष्ट्रपति नियुक्त

मध्य अफ्रीकी गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री फौस्टिन अर्चांज तौदेरा 20 फरवरी 2016 को राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में विजयी घोषित किये गये.
राष्ट्रीय चुनाव आयोग (एएनई) द्वारा राष्ट्रपति मैरी मेडेलिन, तौदेरा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रचार किया एवं 14 फरवरी 2016 को 62.71 प्रतिशत वोट हासिल किये. उनके प्रतिद्वंदी अनिसेट जॉर्जस को 37.29 प्रतिशत वोट मिले.


फौस्टिनअर्चांजतौदेरा

•    21 अप्रैल 1957 को जन्मे फौस्टिन अर्चांज तौदेरा मध्य अफ्रीकन राजनेता एवं अध्यापक हैं, वे वर्ष 2008 से 2013 तक देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं.
•    उन्होंने बार्थेलेमी बोगंडा कॉलेज बांगुइ से उच्च शिक्षा ग्रहण की.
•    उन्होंने लिली यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से वर्ष 1986 में गणित में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की.  
•    वर्ष 1987 में वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ बांगुइ के सहायक लेक्चरर बने एवं बाद में वर्ष 1989 से 1992 तक यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति भी रहे.
•    उन्होंने 2005 और 2008 के दौरान उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम और यूक्लिड कंसोर्टियम के निर्माण के रूप में कई महत्वपूर्ण पहलों का आरंभ किया.


प्रसिद्ध इटालियन लेखक अम्बेर्टो इको का निधन
22-FEB-2016
इटालियन लेखक अम्बेर्टो इको का 19 फरवरी 2016 को निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे.
‘द नेम ऑफ़ रोज़’ सहित विभिन्न प्रसिद्ध उपन्यासों की रचना करने वाले लेखक इको लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे.
अम्बेर्टोइको
•    उनका जन्म 5 जनवरी 1932 को उत्तरी क्षेत्र पाइडमोंट के अलेक्सांद्रिया में हुआ. 
•    इको के पिता ने उनका पालन-पोषण रोमन कैथोलिक परंपरा से किया. 
•    1970 के दशक में इको बोलोग्ना यूनिवर्सिटी में लक्षण विज्ञान (सेमियोटिक्स) के प्रोफेसर नियुक्त हुए.
•    वर्ष 1980 में उनके उपन्यास ‘द नेम ऑफ़ रोज़’ से उन्हें अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई.
•    वर्ष 1986 में इस उपन्यास पर फिल्म भी बनाई गयी.
•    इसके अतिरिक्त अम्बेर्टो इको ने ‘फाउकौल्ट्स पेंडुलम’, ‘द आइलैंड ऑफ द डे बिफोर’, 'बाउदोलिनो' और 'द प्राग सेमेट्री’ जैसे लोकप्रिय उपन्यास भी लिखे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय रूर्बन मिशन का

शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के कुरुभात नामक स्थान से राष्ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया.
रूर्बनमिशनकीविशेषताएं
•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार रूर्बन मिशन ‘ग्रामीण आत्मा और शहरी सुविधाओं’से युक्त् कलस्टर आधारित विकास करने में सक्षम होगा. 
•    यह योजना स्मार्ट गांवों का निर्माण करके स्मार्ट शहरों की पहल की पूरक बनेगी. 
•    रूर्बन केन्द्रों द्वारा आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे आसपास के गांव में जीवन की गुणवत्‍ता में सुधार आएगा.
•    रुर्बन मिशन के लिए प्रदेश के चार जिलों धमतरी, कबीरधाम, बस्तर और राजनांदगांव का चयन किया गया है, जहां चार ग्राम समूह बनाए जाएंगे.
•    देश में 300 रूर्बन केंद्र शुरू किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से वर्ष 2016 में 100 केंद्र शुरू कर दिए जाएंगे.
•    इसके अतिरिक्त, इन समूहों को सुनियोजित लेआउट द्वारा विधिवत तरीके से राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों में चिन्हित किया जाएगा. यह योजनाएं जिला योजनाओं / मास्टर प्लान के साथ एकीकृत की जा सकेंगी.
•    केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा तैयार कार्यान्वयन के तहत राज्य इन क्लस्टरों के लिए एकीकृत क्लस्टर कार्य योजनाएं तैयार करेंगे.
•    यह क्लस्टर भौगोलिक रूप से 25000 से 50000 आबादी वाले गावों (मैदानी इलाके) की ग्राम पंचायतों से जुड़े होंगे. मरूस्थल, पहाड़ी अथवा जनजातीय क्षेत्रों में जनसंख्या 5000 से 15000 होगी.
•    आदिवासी और गैर आदिवासी जिलों में समूहों के चयन के लिए एक अलग दृष्टिकोण अपनाया जायेगा.
•    ग्राम समूह प्रशासनिक इकाइयों के माध्यम से ग्राम पंचायतों का अभिसरण करेंगे.
•    मिशन के सुचारू कार्यान्वयन हेतु राज्य और केंद्र में दोनों संस्थागत व्यवस्था की परिकल्पना की गयी है. 
•    इस मिशन में अनुसंधान, विकास एवं क्षमता निर्माण के लिए विशेष बजट दिया गया है.
मिशनकेलिएवित्तपोषण
•    रुर्बन क्लस्टर के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा.
•    एसपीएमआरएम द्वारा प्रति क्लस्टर परियोजना लागत का 30 प्रतिशत अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.
•    क्रिटिकल गैप फंडिंग के अतिरिक्त  मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए गए हैं जिसमें परियोजना के विकास की दिशा में राज्य सरकार के समर्थन द्वारा पर्याप्त बजट प्रावधान एवं क्षमता विकास शामिल हैं.
रुर्बनमिशनकेचौदहघटक
•    आर्थिक गतिविधियों से जुड़े कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
•    कृषि प्रसंस्करण / कृषि सेवा / संग्रहण और भण्डारण
•    डिजिटल साक्षरता
•    स्वच्छता
•    साफ़ पानी की आपूर्ति का प्रावधान
•    ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन
•    गांव की सड़क और नालियां
•    स्ट्रीट लाइट
•    पूरी तरह से सुसज्जित मोबाइल हेल्थ यूनिट
•    उन्नयन स्कूल / उच्च शिक्षा की सुविधा
•    इंटर-गांव सड़क संपर्क
•    नागरिक केंद्रित सेवाओं / ई-ग्राम कनेक्टिविटी की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी के लिए नागरिक सेवा केंद्र
•    सार्वजनिक परिवहन
•    एलपीजी गैस कनेक्शन

निष्कर्ष
इसका उद्देश्य क्षेत्र का समग्र विकास है तथा इससे क्षेत्र एवं देश के विकास के लिए एक संतुलन स्थापित किया जाएगा जिससे शहरी एवं ग्रामीण दोनों स्थानों को लाभ प्राप्त होगा

क्रिस्टीन लगार्ड दूसरी बार आईएमएफ की प्रबंध निदेशक नियुक्त

अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 19 फरवरी 2016 को क्रिस्टीन लगार्ड को पांच वर्ष की अवधि के लिये दूसरी बार आईएमएफ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया. बोर्ड की आम सहमति के अनुसार उनका दूसरा कार्यकाल 5 जुलाई 2016 से शुरू होगा.
आईएमएफ निदेशक मंडल द्वारा जनवरी 2016 में प्रबंध निदेशक पद के लिये चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने पर फ्रांस की इस पूर्व वित्त मंत्री को कोष के कई शक्तिशाली सदस्यों – यूके, जर्मनी, चीन - का पहले ही समर्थन मिल गया था.
अपने पहले कार्यकाल के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकटपूर्ण दौर में लगार्ड ने कोष के सदस्यों को समर्थन देने की अपनी क्षमता को मजबूत किया और इस दौरान उन्हें नीतिगत सलाह, क्षमता निर्माण और वित्तपोषण सहित विभिन्न क्षेत्रों में समर्थन दिया.
•    वे एक फ्रेंच वकील हैं एवं 5 जुलाई 2011 से अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक हैं.
•    इससे पहले वह फ्रांस की वित्त मंत्री रह चुकी हैं.
•    इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज़ और पेरिस की एक्स यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल से डिग्री प्राप्त कर लगार्ड इंटरनेशनल लॉ फर्म बेकर एण्ड मैकेंजी में भागीदार के तौर पर कार्यरत रहीं.
•    वह जी8 अर्थव्यवस्था देशों की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं एवं आईएमएफ की पहली महिला प्रबंध निदेशक नियुक्त हुईं.
•    वर्ष 1999 में वह इसकी वैश्विक कार्यकारी समिति की चेयरमैन नियुक्त की गयीं. वह कंपनी के शीर्ष पद पर 2005 तक बनी रहीं.
•    16 नवम्बर 2009 को फाइनेंशियल टाइम्स ने यूरोज़ोन की सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री घोषित किया.
•    वर्ष 2014 में फ़ोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें विश्व की पांचवी सबसे शक्तिशाली महिला घोषित किया.
पंजाब वॉरियर्स ने हॉकी इंडिया लीग ख़िताब जीता
22-FEB-2016
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2016 के फाइनल मुकाबले में 21 फरवरी 2016 को जेपी पंजाब वॉरियर्स ने कलिंगा लांसर्स को 6-1 से हराकर ख़िताब जीता.
पंजाब ने लगातार दो बार फाइनल में हारने के बाद पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.
हॉकीइंडियालीग (एचआईएल) 2016
•    रांची स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गए लीग के चौथे संस्करण के खिताबी मुकाबले में अरमान कुरैशी, मैट गोड्स और सतबीर सिंह ने पंजाब वॉरियर्स के लिए गोल किए.  
•    दूसरी ओर, भुवनेश्वर स्थित टीम कलिंगा लांसर्स के लिए एकमात्र गोल कप्तान मोरित्ज फुत्र्से ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया.
•    वर्ष 2016 के दौरान लीग में प्रत्येक फील्ड गोल के लिए दो गोल दिए गए जबकि पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने वाली टीमों को एक गोल मिला. 
•    तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में दिल्ली वेवराइड्र्स ने रांची रेज को 2-0 से हराया. दिल्ली के लिए मैच का एकमात्र गोल मंदीप सिंह ने किया.
•    वर्ष 2015 में रांची की टीम ने यह खिताब जीता था जबकि दिल्ली की टीम ने 2014 में सरदार सिंह की कप्तानी में खेलते हुए खिताबी जीत हासिल की थी. 
•    दिल्ली वेवराइड्र्स तथा भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ रुपिंदर पाल सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

अगले 2 साल में भारत नेपाल को 80 मेगावाट बिजली देगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने संयुक्त बयान जारी किया.
हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता का नेतृत्व किया.
2011 के बाद किसी नेपाली प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय भारत दौरा है. इससे पहले 2011 में बाबूराम भट्टराई ने भारत का दौरा किया था.
वर्ष 2014 में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2014 में नेपाल का द्विपक्षीय दौरा किया था. जो 17 वर्षो में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला नेपाल दौरा था.
मोदी ने इसके बाद नवम्बर 2014 में काठमांडू में आयोजित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन में शिरकत की थी.


कलिहो पुल ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
21-FEB-2016
कलिहो पुल ने 19 फ़रवरी 2016 को अरुणाचल प्रदेश के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. राज्यपाल जे पी राजखोवा ने राजभवन में रात में 9.30 के लगभग पुल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पुल को 18 बागी कांग्रेस विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 11 विधायकों और दो निर्दलीय विधायकों का बाहर से समर्थन हासिल है.

पृष्ठभूमि-

• पुल हेयूलियांग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. 
• अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के 14 विधायकों को विधान सभा स्पीकर नबाम रेबिया ने जून 2015 में निलंबित कर दिया था. इसी के बाद वहां राजनीतिक संकट पैदा हुआ. 
• दिसंबर 2015 में डिप्टी स्पीकर टीएन थोंगडॉक ने मुख्यमंत्री नबाम तुकी के साथ व्यक्तिगत संबंध के कारण स्पीकर के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
• 26 जनवरी 2016 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अरुणाचल प्रदेश पर राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को मंजूरी दे दी.
• सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में यथास्थिति बनाए रखी जाए, के वापस लेने के बाद सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया.
• 19 फ़रवरी 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन के निरस्तीकरण के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को मंजूरी दे दी.
श्रीलंकाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
भारत की ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा की घातक गेंदों के सामने श्रीलंका की पूरी टीम 38.2 ओवर में 112 रनों पर ही आउट हो गई.
दीप्ति शर्मा ने मात्र 20 रन देकर श्रीलंका के 6 विकेट लिए.
भारत की वेदा कृष्णामूर्ति ने आठ चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए.
भारतीय महिला टीम ने जीत के 113 रनों का लक्ष्य 29.3 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दीप्ति शर्मा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
भारत ने पहले भी 17 फ़रवरी 2016 को तीन मैचों की सीरीज इसी स्थान पर श्रीलंका को छह विकेट से हरा कर जीती थी.
मित्रा, केरल के वित्त मंत्री केएम मणि के उताराधिकारी होंगे. जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण नवंबर 2015 में इस्तीफा देना पड़ा.
मित्रा जीएसटी पैनल के दूसरे अध्यक्ष होंगे. जो पश्चिम बंगाल में सभी अप्रत्यक्ष करों पर जीएसटी के लिए नियम बनायेंगे. जिसमे सभी अप्रत्यक्ष कर शामिल होगे.

अमित मित्रा एक भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं. पश्चिम बंगाल में मौजूदा वित्त, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री हैं.

वह खरदाह राज्य विधानसभा सीट से पश्चिम बंगाल विधानसभा में अवलंबी विधायक है.
इससे पहले उन्होंने वाणिज्य और उद्योग ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ फेडरेशन के महासचिव (फिक्की) के रूप में अपनी सेवाएँ दी.
वाम दलों की सरकार के दौरान तत्कालीन वित्तमंत्री असीम दास गुप्ता इस समिति के अध्यक्ष थे.
बिहार के तत्कालीन वित्तमंत्री सुशील मोदी भी इस समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं.
वस्तु एवं सेवा कर विधेयक या जीएसटी विधेयक को आधिकारिक तौर पर संविधान (122 वां संशोधन) विधेयक 2014, के रूप में जाना जाता है.
जीएसटी बिल पूरे भारत में निर्माण, बिक्री और माल और सेवाओं की खपत पर एक व्यापक अप्रत्यक्ष कर है.
जीएसटी बिक्री या इनपुट टैक्स क्रेडिट पद्धति पर आधारित वस्तुओं या सेवाओं की खरीद में प्रत्येक स्तर पर लगाया और एकत्र किया जाएगा