21-22 Jan 2016 Hindi

एआईआईबी के निदेशक मंडल में भारत का चयन

21-JAN-2016

चीन द्वारा प्रायोजित एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने 17 जनवरी 2016 को भारत के दिनेश शर्मा को 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में शामिल कर लिया गया. भारत बैंक के संस्थापक सदस्यों में से एक है. इस पद के लिए गुप्त मतदान 16 जनवरी 2016 को आयोजित किया गया.

  • भारत सहित 57 राष्ट्र इसके संस्थापक सदस्य हैं, एआईआईबी निदेशक मंडल का यह पहला बोर्ड है. इस वर्ष बैंक द्वारा अन्य देशों को ऋण स्वीकृत कर देने की उम्मीद है. जिन लिक्यून को इस बैंक का प्रमुख नियुक्त किया गया.
  • औपचारिक शुभारंभ के बाद एआईआईबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक का उद्घाटन बीजिंग में आयोजित किया गया. बैठक में बैंक के नियम - कानून, और आचार संहिता को मंजूरी दी गयी. अरुण जेटली इस बैंक में भारत की ओर से मनोनीत गवर्नर हैं. इस बैठक में शर्मा ने उनका प्रतिनिधित्व किया. शर्मा वर्तमान में वित्त मंत्रालय के अपर सचिव के रूप में सेवारत है.
  • एआईआईबी के पास 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अधिकृत पूंजी और 50 अरब अमरीकी डॉलर अभिदत्त पूंजी है. यह पूंजी ऊर्जा, परिवहन, शहरी निर्माण और रसद के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की  जाएगी.
  • चीन एआईआईबी में 26.06 प्रतिशत शेयरों के साथ सबसे बडा शेयरधारक है. 7.5 प्रतिशत के साथ भारत दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है, 5.93 प्रतिशत के साथ रूस और जर्मनी का 4.5 प्रतिशत शेयर है.
  • 16 जनवरी 2016 को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीजिंग ने एआईआईबी का शुभारंभ किया. एआईआईबी को अमेरिका के नेतृत्व वाली विश्व बैंक के प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है.
  • वाशिंगटन के विरोध के बावजूद अमेरिका के सहयोगी दलों ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जर्मन, इटली, फिलीपींस और दक्षिण कोरिया ने चीन के बढ़ते आर्थिक प्रभाव के चलते एआईआईबी में शामिल होने के लिए सहमत हो गए.


एशियाईबुनियादीढांचानिवेशबैंककेबारेमें-

• अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण में सहयोग के लिए है.

• एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण में सहयोग के लिए बैंक का प्रस्ताव चीन सरकार द्वारा किया गया. दूरदर्शिता के आधार पर 37 क्षेत्रीय और 20 गैर क्षेत्रीय संस्थापक सदस्यों ने इसका समर्थन किया. सभी संस्थापक सदस्यों ने बैंक के लिए कानूनी आधार पर समझौते पर हस्ताक्षर किए. 
• एआईआईबी की पूंजी 100 अरब अमरीकी डॉलर है. जो एशियाई विकास बैंक की पूंजी का दो-तिहाई और विश्व बैंक की पूंजी का आधे के बराबर है.
• बैंक की स्थापना के समय ही चीन को अध्यक्ष पद दिया जाना और बैंक का मुख्यालय चीन में होने की बात तय हुई थी.
• इसके अलावा भारत को उपाध्यक्ष पद मिलना तय हुआ था.
• बैंक ने कहा कि उपाध्यक्ष पद का चयन योग्यता के अधार पर किया जाएगा.

इसरो और कुवैत वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान के बीच

बाहरी अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन

21-JAN-2016

20 जनवरी 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और कुवैत वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (केआईएसआर) के बीच शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बाहरी अंतरिक्ष के उपयोग और अन्वेषण में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये.

समझौतेकेलाभ

•   इससे दोनों देशों के बीच कुछ अनुसंधान और अनुप्रयोग परियोजनाओं की पहल के लिए केआईएसआर द्वारा भारतीय दूरसंवेदी (आईआरएस) उपग्रहों से आंकड़ों का उपयोग, प्रशिक्षण और व्यवसायिक शर्तों पर दूरसंवेदी और संचार उपग्रहों के निर्माण और प्रक्षेपण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार होगा.
•    इस समझौते ज्ञापन से इसरो और केआईएसआर सदस्यों के बीच एक संयुक्त कार्यकारी समूह का गठन किया जाएगा ताकि समझौते के कार्यान्वयन के साधनों और समयबद्ध कार्ययोजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके.
•    इसके माध्यम से केआईएसआर के साथ सहयोग से मानवता के लाभ के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के क्षेत्र में संयुक्त गतिविधि को विकसित किया जाएगा.
•    पृथ्वी के दूरसंवेदी, उपग्रह संचार, उपग्रह नौवहन, अंतरिक्ष विज्ञान और बाहरी अंतरिक्ष की खोज जैसे क्षेत्रों में नई अनुसंधान गतिविधियों को अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने को विशेष प्रोत्साहन भी मिलेगा.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एमआरएफ

टायर्स को वैश्विक भागीदार घोषित किया

21-JAN-2016

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 20 जनवरी 2016 को एमआरएफ टायर्स को अपना वैश्विक भागीदार घोषित किया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ टायर्स ने इसके तहत एक चार वर्षीय करार का समझौता किया.

उपरोक्त समझौते के तहत एमआरएफ टायर्स वर्ष 2016-20 के दौरान विश्व क्रिकेट प्रतियोगिताओं में आईसीसी का वैश्विक भागीदार (ग्लोबल पार्टनर) होगा. इन चार सालों में टी-20 विश्वकप 2016, आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भी होने हैं. यह ऐलान चेन्नई स्थित एमआरएफ टायर्स के मुख्यालय में किया गया. इस मौके पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन, एमआरएफ टायर्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.एम.माम्मेन, एमआरएफ के ब्रांड एंबेसडर एवं पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

विदित हो कि आईसीसी और एमआरएफ टायर्स की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में भागीदारी सफल रही थी. इस टूर्नामेंट को आईसीसी के अब तक के सबसे सफल आयोजनों में माना जाता है.

बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए भारत और विश्व बैंक के मध्य समझौता

21-JAN-2016

केंद्र सरकार और विश्व बैंक(आईडीए) के मध्य 20 जनवरी 2016 को बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना को लेकर 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय समझौता हुआ.

भारत की ओर से इस समझौते पर राज कुमार, संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग और विश्व बैंक की ओर से कंट्री डायरेक्टर, ओन्नो राहुल ने हस्ताक्षर किए.

इस समझौते के अंतर्गत बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक(आईडीए) द्वरा 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से बचाव और बेसिन के आस पास के क्षेत्रों में पैदावार को बढ़ावा देना है. इसके अतिरिक्त यह परियोजना बिहार को आपदाओं के समय अधिक प्रतिरोधक  बनाएगी.

परियोजना के प्राथमिक लाभार्थियों में ग्रामीण उत्पादक शामिल होंगे. जिनकी पहुँच तकनिकी और सिचाई सुविधा से दूर है.

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से

सन्यास

21-JAN-2016

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन हॉरित्ज ने 19 जनवरी 2016 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

हॉरित्ज ने बिग बैश क्रिकेट लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के मैच खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. मेलबर्न रेनगेड्स ने हॉरित्ज को सिर्फ एक मैच में खिलाया और इस मैच में उनके दो ओवर में 29 रन दूसर टीम ने बनाए.

हॉरित्ज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को संन्यास का कारण अपना प्रदर्शन बताया. पिछले कुछ समय से इस क्रिकेटर का प्रदर्शन पहले से कमतर रहा है. 
खेल में शत प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण वह काफी दबाव भी महसूस कर रहे थे.

हॉरित्जकेबारेमें-

  • 34 वर्षीय हॉरित्ज ने 15 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिये 17 टेस्ट, 58 वनडे और तीन टी-2० मैच खेले.
  • उन्होंने 2004 में मुंबई में भारत के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला.
  • 2006 में एशेज सीरीज के बाद शेन वार्न के संन्यास लेने के बाद हॉरित्ज को वार्न के विकल्प के रूप में जाना जाने लगा.

हॉरित्जकाप्रदर्शन-

  • हॉरित्जने 2010 मेंपाकिस्तानकेखिलाफसिडनीमें 53 रनदेकरपांचविकेटऔरमेलबर्नमें 101 रनदेकरपांचविकेटझटकेथे.
  • उन्होंनेमेलबर्नमेंहीबॉक्सिंगडेटेस्टमें 152 गेंदोंपर 75 रनकीपारीखेली.
  • इसपूरीसीरीजमेंउन्होंनेकुल 18 विकेटलिएथे.
  • ऑस्ट्रेलिया ने उस समय पाकिस्तान को तीनों टेस्ट, पांचों वनडे और एक टी-20 हरा कर क्लीन स्वीप किया था.
  • हॉरित्ज इसके बाद कई दफा चोटिल रहे.
  • जिससे वे टीम से अंदर-बाहर होते रहे. उन्होंने जनवरी 2011 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंटरनेशनल मैच खेला.

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और ब्रिटेन के मध्य लोक

प्रशासन सुधारों हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी

21-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने लोक प्रशासन और प्रशासनिक सुधारों के क्षेत्र में सुधार हेतु भारत और ब्रिटेन के मध्य नवम्बर 2015 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को 20 जनवरी 2016 को अपनी कार्योत्तरर स्वीकृति प्रदान की.

इसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य लोक प्रशासन और शासन सुधारों के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाना है.

समझौताज्ञापनकीविशेषताएं


• समझौता ज्ञापन के अंतर्गत लोक प्रशासन, उपयोगकर्ता सेवा प्रदान करने, सेवा प्रक्रिया में नौकरशाही का दखल कम करने के लिए दोनों देशों द्वारा सहयोग को बढ़ावा दिया जायेगा.
•    इसके अतिरिक्त लोक शिकायत निवारण प्रणाली, स्थानीय सरकार सुधार, सामाजिक सुरक्षा मजबूत करने की दिशा में सुधार, सरकार में नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों में सहयोग हेतु भी विषय शामिल किये गये हैं.
•    इससे भारतीय जनसेवा आपूर्ति प्रणाली में कुछ श्रेष्ठ प्रक्रिया और प्रथाओं को अपनाने और नवीकरण में समर्थ बनाने तथा जनसेवा प्रबंधन के क्षेत्र में तेजी से बदलते परिवेश के संदर्भ में ब्रिटेन में मौजूद ग्राहकजन्य सार्वजनिक सेवा आपूर्ति की प्रणाली को समझने में मदद मिलेगी. 
•    समझौता ज्ञापन लागू करने की जिम्मेदारी लोक प्रशासन और शासन में एक संयुक्त कार्य दल पर होगी.
•    समझौता ज्ञापन के अंतर्गत संयुक्त कार्यदल की पहली बैठक जनवरी 2016 के अंत में लंदन में आयोजित की जाएगी.

टिप्पणी

इस सहयोग से कर्मचारी प्रबंधन में सरकार और उद्योग के मध्य सहयोग, जनता की भागीदारी की प्रणाली, संकट और आपदा प्रबंधन तथा सरकार के डिजिटल परिवर्तन द्वारा सहयोग को बढ़ावा दिया जायेगा.

यह समझौता ज्ञापन भारत का सुशासन एवं लोक प्रशासन में सुधार हेतु अन्तरराष्ट्रीय प्रयास है.


प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग अब तक चीन, मलेशिया, सिंगापुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर चुका है, जबकि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये.

इटालियन फिल्म निर्माता एटोर स्कोला का निधन

21-JAN-2016

ऑस्कर के लिए दो बार नामांकित हो चुके इटालियन फिल्म निर्माता एटोर स्कोला का 19 जनवरी 2016 को रोम में निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. उन्हें पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे कोमा में थे.

एटोरस्कोला

•   उन्होंने विश्व के कुछ बेहद प्रसिद्ध कलाकारों का निर्देशन किया जिनमें सोफिया लोरेन, मार्सेलो मेस्त्रोइयानी, फैनी एरडेंट एवं जैकलेमन शामिल हैं.
•    स्कोला ने 41 फिल्मों का निर्देशन किया एवं 90 पटकथाएं लिखीं.
•    इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘वी लव्ड ईच अदर सो मच’, ‘द फैमिली एंड अग्ली’, ‘डर्टी एंड बैड’ का भी निर्देशन किया.
•    उन्हें वर्ष 1976 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डर्टी एंड बैड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया.
•    उनके द्वारा निर्देशित ‘ए स्पेशल डे’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के रूप में नामांकित किया गया. इसी फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी मिला.
•    स्कोला ने वर्ष 1953 में स्क्रीनप्ले लेखक के रूप में कार्य आरंभ किया. वर्ष 1964 में उनकी पहली बड़ी फिल्म ‘लेट्स टॉक अबाउट वीमेन’ प्रदर्शित हुई. इसके बाद 1974 में ‘वी लव्ड ईच अदर सो मच’ भी काफी प्रसिद्ध हुई.

बिहार एवं झारखंड में एनएच-2 को छह लेन में बदलने के

लिए सीसीईए की मंजूरी

21-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्य क्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 20 जनवरी 2016 को बिहार एवं झारखंड में राष्ट्रीनय राजमार्ग-2 पर औरंगाबाद -  बिहार/झारखंड सीमा -  बरवाअड्डा खंड को छह लेन में बदलने को मंजूरी प्रदान कर दी है.

इस काम को राष्ट्रीरय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण-v के तहरत पूरा किया जाएगा.

इस परियोजना में 4918.48 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास और निर्माण-पूर्व अन्य  ; गतिविधियों पर आने वाली लागत  भी शामिल है.

इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 222 किलोमीटर होगी.

इस परियोजना का मुख्य  उद्देश्यअ बिहार एवं झारखंड के बुनियादी ढांचे में तेजी से बेहतरी सुनिश्चित करना है. बिहार एवं झारखंड में राष्ट्री य राजमार्ग-2 पर औरंगाबाद -  बिहार/झारखंड सीमा - बरवाअड्डा खंड पर बड़ी संख्या  में चलने वाले वाहनों से सफर में लगने वाले समय और खर्च में कमी करना भी इस परियोजना का एक अन्य  उद्देश्य  है.

इस खंड के विकास से राज्य. के संबंधित क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक स्थितियां बेहतर करने में भी मदद मिलेगी.

उत्तर प्रदेश ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती

21-JAN-2016

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20 जनवरी 2016 को आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत  लिया.

यह खिताब उत्तरप्रदेश ने दो बार विजेता रही बड़ौदा की टीम को 25 रनों से हराकर प्राप्त किया. ज्ञात हो बड़ौदा की टीम वर्ष 2011-12 और वर्ष 2013-14 का यह खिताब जीत चुकी  है.

उत्तरप्रदेश की कप्तानी सुरेश रैना ने की और उत्तरप्रदेश की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी.

मैच के दौरान उत्तरप्रदेश ने 7 विकेट पर 163 रन बनाए जबकि बड़ौदा की टीम ने 7 विकेट पर 125 रन बनाए.

उत्तरप्रदेश की ओर से पियूष चावला और कुलदीप यादव ने कुल 8 ओवरों में मात्र 28 रन दिए.

सैयदमुश्ताकअलीट्रॉफीकेबारेमें


• यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली घरेलू ट्वेन्टी20 चैंपियनशिप है.
• पहली बार इसका आयोजन वर्ष 2008-09 में किया गया था. 
• यह मैच रणजी टीमों के बीच खेला जाता है.
• इस ट्रॉफी का नाम भारतीय खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली के नाम पर पड़ा.

कैबिनेट ने सिटी कम्पोस्ट को बढ़ावा देने की नीति को

मंजूरी दी

21-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 20 जनवरी 2016 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी कचरे से बनने वाली खाद (सिटी कम्पोस्ट) को बढ़ावा देने की नीति को मंजूरी दी.
इसका उद्देश्य संबंधित मंत्रालय/विभाग के साथ मिलकर किसानों को शहरी खाद के फायदों से अवगत कराना एवं सभी राज्यों में खाद संयंत्रों की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाना है.

नीतिकीविशेषताएं



•   इस नीति के अंतर्गत 1500 रुपए प्रति टन सिटी कम्पोस्ट की बाजार विकास सहायता का प्रावधान किया गया है, ताकि इसके उत्पादन और उपयोग में बढ़ोतरी की जा सके.
•    बाजार विकास सहायता किसानों के लिए शहरी खाद के अधिकतम खुदरा मूल्य- एमआरपी में कमी लाएगी.
•    उर्वरक कंपनियां और बाजार इकाइयां अपने डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों के साथ शहरी खाद का भी विपणन करेगी.
•    सरकारी विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भी बागवानी और उससे संबंधित उपयोगों के लिए शहरी खाद का इस्तेमाल करेंगे.
•    उर्वरक विभाग, शहरी विकास, शहरी विकास मंत्रालय और कृषि विभाग द्वारा स्थापित संयुक्त तंत्र खाद विनिर्मिताओं और उर्वरक विपणन कंपनियों के बीच परस्पर स्वीकृत शर्तों पर उपयुक्त मात्रा में शहरी खाद की उपलब्धता की निगरानी करेगे और उसमें सहायता प्रदान करेंगे.
•    आईसीएआर के केवीके सहित कृषि संबंधी कृषि विस्तार तंत्र भी इस संबंध में विशेष प्रयास करेंगे. 
•    कृषि विश्वविद्यालय और केवीके शहरी खाद के इस्तेमाल की गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग उन्हें लक्ष्य प्रदान करेगा.
•    कंपनियां खाद के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गांवों को भी गोद लेंगी.

नीतिकेलाभ

•   शहर के कचरे से बनने वाली यह खाद न सिर्फ मृदा को कार्बन और प्राथमिक/द्वितीय पोषण उपलब्ध कराएंगी, बल्कि शहर को स्वच्छ रखने में भी सहायता करेगी.
•    इससे खतरनाक ग्रीनहाउस गैसों (विशेषकर मीथेन) और ऐसी जहरीली सामग्री का बनना भी रोका जा सकेगा, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ भू-जल को भी दूषित करती है.
•    शहरी कचरे से खाद तैयार करने से शहरी क्षेत्रों में रोजगार के साधन भी सृजित होंगे.
•    शहरी खाद से संबंधित ईको-मार्क मानक यह सुनिश्चित करेंगे की किसानों तक जो उत्पाद पहुंचे, वह पर्यावरण के अनुकूल हो.

चीन की विकास दर पिछले 25 वर्षों में न्यूनतम स्तर पर

21-JAN-2016

19 जनवरी 2016 को चीन द्वारा जारी अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर वर्ष 2015 में 6.9 प्रतिशत रही. 

चीन का विकास बीते 25 सालों के निचले स्तर पर पहुंच गया. चीन की धीमी विकास दर वैश्विक निवेशकों के लिए चिंता की वजह बन गई है.

आंकड़े


•    वर्ष 1990 में चीन की विकास दर 3.8 प्रतिशत रही थी. चीन की यह हालत उस दौरान थ्येन मेन चौक पर हुए नरसंहार के बाद हुई थी, तब वैश्विक राजनीति में वह अलग-थलग पड़ गया था. 
•    चीन के नैशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार 2015 की आखिरी तिमाही में उसकी जीडीपी विकास दर 6.8 प्रतिशत पर ठहर गई. 
•    चीन के नीति-निर्माताओं ने 2015 में जीडीपी विकास दर के 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था लेकिन अनुमान से कमजोर प्रदर्शन के बाद अब चीन सरकार देश के आर्थिक मॉडल को निवेश और निर्यात से शिफ्ट कर घरेलू डिमांड बढ़ाने पर जोर दे रही है.
•    एनबीएस के आंकड़ों के अनुसार 2015 में चीन की जीडीपी में सर्विस सेक्टर की हिस्सेदारी 50.5 प्रतिशत रही है.
•    वर्ष 2014 में चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.3 प्रतिशत थी. 
•    एएफपी के सर्वे के अनुसार इस वर्ष यह विकास दर 6.7 प्रतिशत रह सकती है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई बिजली टैरिफ नीति को मंजूरी प्रदान की

21-JAN-2016

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2016 को स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और स्वच्छ भारत कार्यक्रम का समर्थन करने के उद्देश्य से नई बिजली टैरिफ नीति को मंजूरी प्रदान की.

यह नीति डिस्कॉम के बेहतर विनियमन के प्रति समर्पित है और यह निवेश को भी गति प्रदान करेगी.

नएबिजलीटैरिफनीतिकीमुख्यविशेषताएं

• नई नीति पर्यावरण संरक्षण पर जोर देती है और अक्षय ऊर्जा को प्रोत्साहित करती है.
• यह नीति स्वच्छ भारत पहल को बढ़ावा देगी.
• नीति के तहत, बिजली संयंत्र को अपने आसपास के 100 किलोमीटर की परिधि में नगर निगम के संसाधित जल का उपयोग करना होगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5000 मेगावॉट से अधिक क्षमता की सौर पीवी विद्युत परियोजनाओं की स्थापना को मंजूरी दी

21-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने निर्माण, स्वामित्व और परिचालन आधार पर 5000 मेगावॉट से अधिक की ग्रिड से जुड़ी सौर पीवी विद्युत परियोजनाओं की स्थापना को 20 जनवरी 2016 को अपनी मंजूरी दी.

उपरोक्त कार्य जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के चरण-2 के बैच-4 के अधीन व्यवहार्यता गैप फंडिंग (वीजीएफ) के साथ सौर ऊर्जा डिवेलपर्स (एसपीडी) द्वारा लागू किया जाएगा. इस योजना के अधीन कुल निवेश लगभग 30,000 करोड़ रूपये का होने की उम्मीद है. इससे चार वित्तीय वर्षों अर्थात वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 के दौरान 1250 मेगावॉट प्रत्येक की क्षमता के 4 खंडों में ग्रिड से जुड़ी सौर पीवी विद्युत उत्पादन परियोजना की 5000 मेगावॉट अतिरिक्त क्षमता का उत्पादन करने में मदद मिलेगी. इससे प्रत्येक पर्यावरण वर्ष में 8.525 मिलियन टी कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन कटौती करके ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगभग 30,000 लोगों को रोजगार जुटाने में मदद मिलेगी.

परियोजनाकीमुख्यविशेषताएं:


•   यह परियोजनाएं अलग एमएनआरई योजनाओं के तहत विकसित किये जाने वाले सौर पार्कों और अन्य स्‍थानों में भी स्थापित की जाएंगी. इन स्थानों का चयन स्वयं बोलीदाता करेंगे.
•    पीपीए पर हस्ताक्षर होने की तिथि से 13 महीनों की अवधि में कार्य शुरू किया जाएगा.
•    निधियों की उपलब्धता की शर्त पर काम शुरू होने के तुरंत बाद एमएनआरई सौर विद्युत डेवेलपर्स में वितरित करने के लिए एसईसीआई को 100 प्रतिशत वीजीएफ उपलब्ध कराएगा.
•    प्रतिस्पर्धात्मक बोली के कारण वीजीएफ की 5050 करोड़ राशि में बचत होगी. इस स्थिति में कुल क्षमता बढ़कर 5000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी, ताकि 750 मेगावॉट, 2000 मेगावॉट और 5000 मेगावॉट की सभी 3 वीजीएफ योजनाओं के लिए सुरक्षा प्रणालियों के रख-रखाव के लिए की जाने वाली 500 करोड़ रुपये की अनुदान राशि के बाद 5050 करोड़ रुपये की वीजीएफ में अधिकतम क्षमता स्थापित की जा सकेगी. बोलीदाताओं को त्वरित मूल्य ह्रास, रियायती सीमा शुल्क और उत्पादन शुल्क, कर अवकाश जैसे वित्तीय प्रोत्साहनों का लाभ उठाने के लिए स्वतंत्र होंगे. किसी भी बोलीदाता को एडी और वीजीएफ दोनों का दावा करने की अनुमति नहीं होगी.

विदित हो कि 5000 मेगावॉट सौर पीवी परियोजनाओं का चयन राज्य विशिष्ट वीजीएफ योजना के अधीन होगा और ये परियोजनाएं केन्द्रीय तथा राज्य एजेंसियों के समन्वित प्रयास से विकसित विभिन्न राज्यों के सौर पार्कों में स्थापित की जाएंगी. एसईसीआई चुनिंदा सौर पीवी संयंत्रों से पूर्व निर्धारित दर सूची पर बिजली खरीदेगा और 25 वर्षीय विद्युत बिक्री अनुबंधों (पीएसए) के अधीन इच्छुक राज्य संस्थाओं/विद्युत वितरण कंपनियों को लागू मूल्य दरों पर बेचेगा.

हिमालयन फारेस्ट थ्रश’ नामक चिड़िया की प्रजाति की खोज

22Jan2016

वैज्ञानिकों के एक दल ने वर्ष 2016 के जनवरी माह में भारत-चीन सीमा पर चिड़िया की नई प्रजाति की खोज की है.

इस प्रजाति को वैज्ञानिकों ने ‘हिमालयन फारेस्ट थ्रश’ या ‘ज़ूथेरा सलीमअली’ नाम दिया गया है. ज्ञात हो सलीम अली भारत के प्रख्यात पक्षी वैज्ञानिक थे.

इस खोज की पुष्टि मिशिगन और उपसाला विश्विद्यालय,स्वीडन के वैज्ञानिकों ने एवियन रिसर्च नामक पत्रिका के एक अंक में प्रकाशन के माध्यम से की है.

प्रारम्भ में वैज्ञानिक इसे चिड़िया की एक और प्रजाति ‘ज़ूथेरा मोलीइससीमा’ समझ रहे थे जिसका पीछे का हिस्सा ‘प्लेन ब्लैक’ होता है. परन्तु हिमालयन फारेस्ट थ्रश, ज़ूथेरा   मोलीइससीमा से आवाज़ के सन्दर्भ में भिन्न है.

वैज्ञानिकों का मानना है की ‘ज़ूथेरा मोलीइससीमा’ नामक चिड़िया की आवाज़ ज्यादा कठोर, और बेसुरी होती है जबकि हिमालयन फारेस्ट थ्रश की आवाज़ सुरीली है.

ज्ञात हो वर्ष 1949 से अब तक भारत में सिर्फ 4 प्रजातियों को खोजा जा सका है.

वैज्ञानिकों ने अब तक की सबसे बड़ी प्राइम नंबर की खोज की घोषणा की

अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक समूह ने अब तक की सबसे बड़ी प्राइम नंबर की खोज की जनवरी 2016 में घोषणा की. कंप्यूटर की मदद से वैज्ञानिकों ने अब तक का सबसे बड़ा प्राइम नंबर (रूढ़ संख्या जो एक और खुद के अलावा किसी और से विभाजित नहीं होता है) को खोजा है. इस प्राइम नंबर का नाम एम74207281 दिया गया है. इसमें 2.20 करोड़ से भी ज्यादा अंक हैं. इससे पहले सबसे बड़े प्राइम नंबर में पचास लाख अंक थे.

उपरोक्त घोषणा के अनुसार, आधिकारिक तौर पर इस प्राइम नंबर का पता 7 जनवरी 2016 को लगा. कुर्टिस कूपर के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल मिसौरी की एक टीम ने नया प्राइम नंबर बनाया. कुर्टिस प्राइम नंबर के रिकॉर्ड को इससे पहले चार बार तोड़ चुके हैं. कूपर और उनकी टीम बड़े प्राइम नंबर की तलाश में जुटे द ग्रेट इंटरनेट मर्सेन प्राइम सर्च (जीआइएमपीएस) की हिस्सा है. इसमें बड़ी संख्या में विशेषज्ञ शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर में नई मंजिल योजना का शुभारम्भ

जम्मू-कश्मीर में पहली बार 20 जनवरी 2016 को ‘नई मंजिल’ योजना शुरु की गई. अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए इस नई पहल को आरम्भ किया.

  • योजना लड़कियों के लिए तीन संस्थानों में 20 जनवरी, 2016 को श्रीनगर में शुरू की गई.
  • ये संस्थान कौशल विकास केन्द्र, कश्मीर विश्वविद्यालय और दो मदरसे, पंपोर में मदरसा शाही-ए-हमादान और शादीपुर, बांडीपुरा में मदरसा इमाम सिद्दीक हैं.
  • योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों की बालिकाओं को क्षेत्र के सात चिन्हित वर्गों में तीन महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • प्रशिक्षण में जाफरान प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण, कढ़ाई, कंप्यूटर आईटी (सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर), पर्यटन/ सत्कार, इलेक्ट्रानिक और प्लंबिंग शामिल हैं.
  • प्रशिशुओं को पाठक्रमों के लिए 4500 रुपए का वजीफा भी दिया जाएगा.
  • यह योजना बिहार में पटना और मोतिहारी और मुम्बई के भांडुप में पहले ही  शुरू की जा चुकी है.
  • इसे चरणबद्ध तरीके से देश के अन्य मदरसों में भी शुरू किया जाएगा.
  • ‘नई मंजिल’ योजना अल्पसंख्यक समुदायों के लिए समेकित शिक्षा एवं आजीविका पहल है.
  • योजना का उद्देश्य उन अल्पसंख्यक युवाओं को लाभ पहुंचाना है जो बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं या मदरसों जैसे सामुदायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करते हैं.
  • योजना के तहत उन्हें कक्षा 8 या 10 तक औपचारिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा..
  • इसके जरिए वे संगठित क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनेंगे और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा.
  • यह योजना पूरे देश के लिए है.
  • अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए सात चिन्हित क्षेत्रों में तीन महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • ऑस्ट्रेलिया ओपन: सानिया-हिंगिस ने 31 वां मैच जीता

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस का 21 जनवरी 2016 को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी विजय अभियान जारी रहा. 

मेलबर्न में चल रहे इस टूर्नामेंट में टॉप सीड सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने महिला युगल के पहले दौर में मारिआना डूक मरिना और टेलियाना परेरा की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

पिछले वर्ष कुल नौ खिताब जीतने वाली सानिया और हिंगिस की जोड़ी 31 मैचों में अजेय रही है. सानिया और हिंगिस को गैर वरीय कोलंबिया और ब्राजील की जोड़ी के खिलाफ जीत दर्ज करने में 70 मिनट लगे.

  • अगले दौर में सानिया और हिंगिस का सामना यूक्रेन की जुड़वा बहनें नादिया किशेनोक और यूडमायला किशेनोक की जोड़ी से होगा.
  • सानिया और हिंगिस ने एक साथ खेलते हुए अब तक 11 डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं.
  • जिनमें पिछले सप्ताह का सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट भी शामिल है.

बोपन्नाऔरमेर्जियाकीजोड़ीभीआगेबढ़ी

  • भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई.
  • बोपन्ना और मेर्जिया ने पुरुष युगल के पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के उमर जासिका और निक किर्गियोस की जोड़ी को 7-5, 6-3 से पराजित किया.
  • दूसरे दौर में चौथी सीड बोपन्ना और मेर्जिया का सामना लुकास डुलोही और जीरी वेस्ली से होगा. भारत के महेश भूपति और जाइल्स मूलर की जोड़ी पहले ही दूसरे दौर में प्रवेश कर चुकी है.
  • मालडोवा की संसद ने पावेल फिलिप को प्रधानमंत्री नियुक्त किया
  • मोलडोवा की संसद ने 20 जनवरी 2016 को पावेल फिलिप को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया. वे पिछले एक वर्ष में मोलडोवा के तीसरे प्रधानमंत्री बने.

    उनकी नियुक्ति से पहले वर्ष 2015 में चिरिल गबुरिची (जून 2015) एवं वलेरिऊ स्ट्रेलेट (अक्टूबर 2015) पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

  • यह पूर्व सोवियत राज्य एवं यूरोप का निर्धन माना जाने वाला देश है जो पिछले कुछ समय से राजनैतिक अस्थिरता से गुजर रहा है. देश के केंद्रीय बैंक से एक बिलियन अमेरिकी डॉलर की गड़बड़ी के कारण अक्टूबर 2015 में सरकार को अविश्वास मत के कारण इस्तीफा देना पड़ा.

    पावेल फिलिप यूरोपियन गठबंधन के सदस्य है तथा पिछली सरकार में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रह चुके हैं. व्लादिमीर प्लाहोटनुइक से उनके करीबी रिश्ते होने के कारण विपक्षी पार्टियां उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर रही थीं.  

    प्लाहोटनुइक, मोलडोवा के सबसे धनी एवं प्रसिद्ध व्यक्ति हैं जिन्हें इस बैंकिंग गड़बड़ी का मुख्य आरोपी माना जा रहा है.
  • भारतीय ओलंपिक संघ ने आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया
  • भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने 21 जनवरी 2016 को खेल प्रबंधन फर्म आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को अगले दो वर्षों के लिए मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया.
  • भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पेशेवर खेल विपणन एजेंसी को ओलम्पिक खिलाड़ियों(ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों) के लिए प्रायोजन राजस्व  एकत्र करने के लिए रखा गया हो.
  • ज्ञात हो ओलिंपिक इस वर्ष 5 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य रिओ डी जेनेरियो में ओलम्पिक खेलो का आयोज न किया जाएगा.
  • समझौते में मीडिया, पी आर( पब्लिक रिलेशनशिप) और प्रायोजन को शामिल किया गया है.
  • आईओएस ने आगामी ओलंपिक के लिए 10 से 12 करोड़ का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है.
  • विदित हो आईओए ने लम्बे समय से किसी मार्केटिंग एजेंसी की तलाश में था जो खिलाड़ियों और संघ के लिए राजस्व एकत्रित कर सके.
  • समझौते के अंतर्गत अब आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट 31 दिसम्बर 2018 तक भारतीय ओलंपिक संघ का मार्केटिंग पार्टनर रहेगा.


आईओएसस्पोर्ट्सएंडइन्टरटेनमेंटकेबारेमें



• नई दिल्ली स्थित यह संगठन पिछले 10 वर्षों से खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में कार्य कर रहा है.
• यह कम्पनी,  सुरेश रैना, साइना नेहवाल, सुशील कुमार, विजेंदर सिंह और मैरी कॉम जैसे भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में से कुछ का प्रबंधन कर रही है.

  • आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लेटन हेविट ने टेनिस से सन्यास लिया
  • आस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी लेटन हेविट ने 21 जनवरी 2016 को टेनिस से सन्यास ले लिया.
  • अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हेविट को हार का सामना करना पड़ा. आस्ट्रेलिया ओपन के इस फाइनल मुकाबले में हेविट को स्पेन के डेविड फेरर के हाथों 2-6, 4-6, 4-6 से   हार का सामना करना पड़ा.
  • अपने अंतिम मैच में हेविट थोड़े उत्तेजित दिखे, मैच के दौरान अम्पायर ने उन्हें चेतावनी भी दी.

लेटनहेविटकेबारेमें



• लेटन हेविट विश्व के पूर्व नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी हैं.
• उन्होंने वर्ष 2001 में यूएस ओपन  और वर्ष 2002 में आस्ट्रलिया ओपन का खिताब जीता.
• इसके अतिरिक्त वर्ष 2000 के यूएस ओपन में उन्होंने बेलारूस के मेक्स मिर्नी के साथ डबल्स का खिताब जीता.
• उन्होंने वर्ष 2001 और 2002 में एटीपी टूर का खिताब भी अपने नाम किया.
• इसके अतिरिक्त वर्ष 1999 और 2003 का डेविस कप खिताब भी लेटन हेविट जीत चुके हैं.
• वर्ष 2004 के यूएस ओपन में उनका मुकाबला रोजर फेडरर से था. जिसमे हेविट की हार हुई थी.

  • भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति
  • भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति बनी. इससे संबंधित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और मॉरिशस के बीच सहयोग संबंधी संयुक्त समिति की बैठक 21 जनवरी 2016 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई.
  • उपरोक्त बैठक में सहयोग के सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया. ये क्षेत्र दोनों देशों के बीच 13 दिसम्बर 2015 को हुए समझौते के अनुरूप हैं. सहयोग के जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें प्रशिक्षिकों के प्रशिक्षण के जरिए क्षमता निर्माण, सक्षम क्षेत्रों का सर्वेक्षण, प्रबंधकीय और तकनीकी कौशल, विपणन, प्रदर्शनी एवं व्यापार मेलों का आयोजन, व्यापार गतिविधियों का आदान-प्रदान, वित्त तक आसान पहुंच शामिल हैं.
  • दोनों देशों ने उपरोक्त क्षेत्रों के अलावा कॉयर, खादी और हस्तशिल्प वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई. मॉरिशस ने भारत को विशेष रूप से बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी प्रदान करने का प्रस्ताव किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के आदान-प्रदान पर भी सहमति व्यक्त की.
  • विदित हो कि इस बैठक में मॉरिशस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के व्यापार, उद्यम एवं सहकारिता मंत्री महामहिम सूमिलदुथ सुनील भोला और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने किया तथा भारतीय पक्ष की तरफ से बैठक की सह-अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने की.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुभाष चंद्रा की लिखित पुस्तक ‘द ज़ेड फैक्टर’ का विमोचन


ज़ेडफैक्टर : मायजर्नीएज़रॉन्गमैनएटराइट

टाइम : सुभाषचंद्रा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जनवरी 2016 को पुस्तक “द ज़ेड फैक्टर : माय जर्नी एज़ द रॉन्ग मैन एट राइट टाइम” का नई दिल्ली में विमोचन किया.
  • यह पुस्तक एस्सेल/ज़ी ग्रुप के प्रचारक सुभाष चंद्रा की जीवनी है.
  • यह एक व्यक्ति के जीवन पर प्रकाश डालती है जो 20 वर्ष की आयु में मात्र 17 रुपये जेब में लेकर दिल्ली आया था और बिजनेसमैन बनने के सपने देखता था.
  • आज, सुभाष चंद्रा के पास 6.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है तथा उनके ग्रुप का वार्षिक राजस्व 3 बिलियन डॉलर वार्षिक है.
  • उत्तर प्रदेश में किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी

कृषक दुर्घटना बीमा योजना के स्थान पर यूपी में मुख्यमंत्री ने किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी दी. इस नई नीति को 1 अप्रैल 2016 से लागू करने का प्रस्ताव है.

मंत्रिपरिषद ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को समाप्त करके उसके स्थान पर संस्थागत वित्त बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय के नियंत्रणाधीन मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को वित्तीय वर्ष 2016-17 अर्थात् 1 अप्रैल, 2016 से लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है.

  • मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के सुचारु रूप से क्रियान्वयन के लिए यथावश्यक संशोधन हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी है.
  • राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश के खातेदार/सह खातेदार कृषकों के लिए कृषक दुर्घटना बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है.
  • प्रदेश में निवास करने वाले ऐसे कृषक, जिनका नाम राजस्व अभिलेखों अर्थात् खतौनी में खातेदार/सह खातेदार के रूप में दर्ज है, को आच्छादित किया गया है.
  • कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमा का आवरण मृत्यु की स्थिति में अधिकतम 5 लाख रुपए है और इसका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है.
  • राजस्व विभाग के अनुसार कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में 855 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया था. 815.2950 करोड़ रुपए का भुगतान दावों के रूप में कुल 16,254 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया.
  • संस्थागत वित्त बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय, उप्र द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा चलायी जा रही कृषक दुर्घटना बीमा योजना में आच्छादित समस्त कृषकों के अतिरिक्त, भूमिहीन कृषक तथा अन्य ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 75,000 रुपए से कम है, को आच्छादित किया गया है, जिनकी संख्या लगभग 3 करोड़ है.
  • मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत 3 करोड़ परिवारों को जिनमें कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के कृषक भी सम्मिलित हैं, को दोहरे बीमा का लाभ मिलेगा.
  • इसके तहत मृत्यु एवं पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा लाभ एवं दुर्घटना के उपरान्त चिकित्सा की स्थिति में 2.50 लाख रुपए तक की चिकित्सा एवं आवश्यकतानुसार 1 लाख रुपए तक के कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.
  • जिसके अंतर्गत प्रशासनिक एवं अन्य खर्चों को जोड़कर कुल मात्र 897 करोड़ रुपए खर्च सम्भावित है.
  • नई बिमा योजना पर व्यय
  • राजस्व विभाग द्वारा संचालित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को समाप्त करते हुए उसके स्थान पर प्रस्तावित मुख्यमंत्री किसाना एवं सर्वहित बीमा योजना को कृषक दुर्घटना बीमा योजना में निहित व्यय पर ही संचालित किया जाना प्रस्तावित है.
  • बीमा कम्पनी/कम्पनियों का चयन निविदा द्वारा निर्धारित दरों/नियम एवं शर्तों पर 3 वर्षों के लिए किया जाएगा.
  • बीमा कम्पनी उपरोक्तानुसार भुगतान की तिथि से घोषित लाभार्थियों के लिए 1 वर्ष के लिए मास्टर पालिसी जारी करेगी तथा प्रीमियम का भुगतान वार्षिक आधार पर प्रतिवर्ष प्रति 6 माह हेतु अग्रिम किया जाएगा.
  • बीमा पालिसी उसी दर एवं नियम/शर्तों पर प्रशासकीय विभाग द्वारा 3 वर्ष के पश्चात वार्षिक आधार पर कार्य संतोषजनक पाये जाने पर अग्रेत्तर 3 वर्षों तक (कुल 6 वर्ष) नवीनीकृत किया जा सकता है.


मंत्रिपरिषदकेअन्यमहत्वपूर्णनिर्णय-


* प्रदेश के द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों अथवा उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 06 हजार रु0 प्रतिमाह करने का निर्णय
* पुलिस विभाग की आवास-निर्माण परियोजनाओं के लिए हडको से ऋण के लिए राज्य सरकार द्वारा गारण्टी प्रदान करने का निर्णय
* 63 पुलिस कर्मियों की वरिष्ठता निर्धारित करने का निर्णय
* उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार परिसर में आर्काइव्स गैलरी के निर्माण हेतु 1219.51 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी
* उप खनिजों की राॅयल्टी एवं डेडरेन्ट की दरों को पुनरीक्षित करने का प्रस्ताव मंजूर
* ‘स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)‘ के तहत भारत सरकार द्वारा परिवर्तित फण्डिंग पैटर्न के दृष्टिगत राज्य सरकार पर पड़ने वाले अतिरिक्त व्ययभार एवं संशोधित फण्डिंग पैटर्न पर सहमति
* धरोहर स्थलों के संरक्षण हेतु ‘आदर्श भवन उपविधि’ बनाए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी
* डिसलेक्सिया व अटेंशन डैफिसिट एण्ड हाइपर एक्टिविटी सिन्ड्रोम से प्रभावित बच्चों की पहचान हेतु शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से सम्बन्धित मार्गदर्शक सिद्धान्त के अनुसार कार्यवाही को मंजूरी
* आजमगढ़ में सिधारी-हाइडिल चैराहे से गाजीपुर मार्ग पर सठियांव आजमगढ़ रेल सेक्शन पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण को मंजूरी
* उप वन राजिक का पदनाम उप क्षेत्रीय वनाधिकारी करने का निर्णय
* जनपद इटावा में अन्य वन्य जीवों के लिए सफारी पार्क की स्थापना हेतु उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद कार्यदायी संस्था नामित
* उ0प्र0 पंजाबी अकादमी के कार्मिकों की अधिवर्षता आयु 60 वर्ष करने का निर्णय
* उ0प्र0 सिंधी अकादमी के कार्मिकों की अधिवर्षता आयु 60 वर्ष करने का निर्णय
* खाद्य तिलहन एवं खाद्य तेल की स्टाॅक सीमा को 30 सितम्बर, 2016 तक बढ़ाए जाने का निर्णय
* प्रदेश के 10 जनपदों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से रियायती दरों पर डबल फोर्टिफाइड नमक का वितरण कराए जाने को मंजूरी
निर्माण की परियोजना के लिए 57,310.56 लाख रु0 के व्यय प्रस्ताव को मंजूरी
* गन्ना किसानों के हित में वर्तमान पेराई सत्र 2015-16 के लिए गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य तथा चीनी मिलों को अन्य छूट/अतिरिक्त वित्तीय सहायता दिए जाने का प्रस्ताव मंजूर
* डाॅ0 राम मनोहर लोहिया नलकूप परियोजना के तहत 3,000 नवीन राजकीय नलकूपों के निर्माण के लिए 71145.35 लाख रु0 की मंजूरी
* उ0प्र0 अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा नियमावली, 1979 में प्रस्तावित चतुर्थ संशोधन, 2015 को मंजूरी
* उ0प्र0 विकास प्राधिकरण एवं विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कार्मिकों की सेवाकाल में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को ‘उ0प्र0 सेवाकाल में मृत्यु सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली, 1974 (यशासंशोधित)’ का लाभ देने का निर्णय

खाद्य सुरक्षा अधिनियम सभी राज्यों में अप्रैल 2016 तक लागू करने की घोषणा

केंद्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम देश के सभी राज्यों में अप्रैल 2016 तक लागू करने की 21 जनवरी 2016 को घोषणा की. केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने नई दिल्ली में इसकी घोषणा की.

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को 2 रुपए प्रति किलो गेहूं और 3 रुपए प्रति किलो चावल देने वाले राज्यों की संख्या पिछले वर्ष 11 से बढ़कर 25 हो गई थी. अभी तक देश भर में 97 प्रतिशत राशन कार्डों का डिजिटीकरण किया जा चुका है. 

खाद्यसुरक्षाअधिनियमकेक्रियान्वयनसेसंबंधित

मुख्यतथ्य:

•    वर्ष 2015 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) लागू करने वाले राज्यों की संख्या 11 से बढ़कर 25 हो गई. 
•    लीकेज और डायवर्जन को रोकने के लिए और खाद्य सब्सिडी का लाभार्थियों को प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण करने के लिए भारत सरकार ने ‘खाद्य सब्सिडी का प्रत्यक्ष हस्तांतरण नियम, 2015 को 21 अगस्त 2015 को एनएफएसए के तहत अधिसूचित किया.
•     इन नियमों के तहत डीबीटी योजना संबंधित राज्यों/संघ शासित प्रदेशों की सहमति से लागू की जाएगी. इस योजना के तहत खाद्य सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी. वह बाजार में कहीं से भी खाद्यान्न खरीदने के लिए स्वतंत्र होगा. यह योजना सितंबर 2015 में चंडीगढ़ एवं पुड्डुचेरी में लागू की जा चुकी है. 
•    केंद्र सरकार ने खाद्यान्न के रखरखाव और ढुलाई की लागत का 50 प्रतिशत (पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों के मामले में 75%) राज्यों एवं डीलरों के मार्जिन से साझा करने का फैसला किया है. इसे लाभार्थियों के ऊपर नहीं डाला जाएगा और उन्हें मोटा अनाज एक रुपये प्रति किलो, गेहूं दो रुपये प्रति किलो और चावल तीन रुपये प्रति किलो की दर से मिलता रहेगा.
•    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को उनकी हकदारी का खाद्यान्न हर हाल में मिले, इसके लिए खाद्यान्न की आपूर्ति न होने के स्थिति में लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा भत्ते के भुगतान के नियम को जनवरी 2015 में अधिसूचित किया गया है.
•    समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के लिए और गरीबों के लिए ‘अन्यज कल्याणकारी योजनाओं’ को बेहतर ढंग से लक्षित करने के लिए उपभोक्ताे मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों की समिति ने न सिर्फ अन्यअ कल्या्णकारी योजनाओं के लिए अनाज का आवंटन जारी रखने, बल्कि उन्हें योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली दालों- दूध और अंडे आदि जैसी पोषण संबंधी सहायता करने की सिफारिश की है.

उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2016 के प्राख्यापन को मंजूरी दी

उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में 18 जनवरी 2016 को पर्यटन नीति- 2016 की मंजूरी सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की. यह नीति से प्रदेश को प्रमुख पर्यटन राज्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

उत्तरप्रदेशपर्यटननीति- 2016 -

  • इस नीति के तहत नए पर्यटक गन्तव्य कान्सेप्ट को चिन्हित कर उन्हें पर्यटकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
  • इसके साथ ही मानव संसाधन विकास हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे.
  • पर्यटन क्षेत्र को प्रशिक्षित कार्मिक उपलब्ध कराने हेतु बजट में पृथक से व्यवस्था की जाएगी.
  • प्रमुख पर्यटन मार्ग पर आवश्यकतानुसार मार्गीय सुविधाओं का निजी क्षेत्र के सहयोग से विकास किया जाएगा.
  • पर्यटन नीति के तहत प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर पर्यटक अवस्थापना सुविधाएं जैसे- जल, विद्युत, यात्री छादक, सम्पर्क मार्ग, सफाई व्यवस्था आदि को सुदृढ़ करते हुए उच्चीकृत किया जाएगा.
  • हेरिटेज जोन्स की व्यवस्था के तहत ऐसे क्षेत्र जहां विरासत भवनों की बहुतायत हो, को हेरिटेज जोन के रूप में चिन्हित किया जाएगा.
  • प्रदेश में स्थित पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेरिटेज मान्यूमेन्ट्स, अविकसित पर्यटन स्थलों के रख-रखाव व उनके विकास के लिए विरासत विकास कोष की स्थापना की जाएगी.
  • इसके अलावा, पर्यटन विकास से सम्बन्धित अन्तर्विभागीय समस्याओं के निराकरण तथा पर्यटन से सम्बन्धित विभागों से परामर्श तथा उनसे आने वाली समस्याओं के निवारण हेतु अन्तर्विभागीय मंत्री समूह की स्थापना की जाएगी.
  • पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा एवं उद्योगों को अनुमन्य समस्त सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी.
  • पर्यटकों के लिए प्रदेश भ्रमण एक सुखद सुरक्षित अनुभूति बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा पर्यटन पुलिस की संख्या बढ़ाकर सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर इनकी तैनाती की जाएगी.
  • अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले पर्यटन आयोजनों में विभाग की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी.
  • प्रदेश की छवि निखारने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा.
  • प्रदेश के पर्यटन विकास को गति देने हेतु मौजूदा पर्यटन संगठन के ढ़ाचे को सुदृढ़ किया जाएगा.
  • इसके अलावा पर्यटन निगम की अलाभकारी व बन्द पड़ी इकाईयों को निजी क्षेत्र को लीज पर दिया जाएगा.
  • निगम की लाभप्रद एवं महत्वपूर्ण इकाईयों का उच्चीकरण किया जाएगा.
  • टूर पैकेजिंग को पर्यटन निगम की मुख्य गतिविधि बनाया जाएगा.
  • पर्यटन निगम के कार्मिकों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी.
  • उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा वर्ष-1998 में प्रदेश के पर्यटन उद्योग के बहुमुखी विकास के उद्देश्य से पहली पर्यटन नीति घोषित की गई थी.

उत्तरप्रदेशमेंपर्यटनकीस्थिति-

  • भारत अन्तर्राष्ट्रीय अधिमान्य पर्यटन केन्द्र के रूप में विश्व-पटल पर स्थापित हो चुका है.
  • इसके अलावा उत्तर प्रदेश देश के राज्यों में सबसे अधिक पर्यटन आगमन प्राप्त करने वाला राज्य बन चुका है.
  • वर्ष-1998 में प्रदेश में आने वाले 7.27 लाख विदेशी पर्यटकों की संख्या थी, जो वर्ष-2014 तक बढ़कर लगभग 29.09 लाख हो चुकी है.
  • इन्टरनेट तथा डिजिटल मीडिया के माध्यम से पर्यटन जगत में एक बड़ा परिवर्तन आया है.
  • पर्यटन विभाग की भूमिका एक सेवा प्रदाता की भूमिका में बदल गई है.
  • कैनबरा में अंपायर ने हेलमेट पहन कर की अंपायरिंग

कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 20 जनवरी 2016 को पहली बार कोई ऑन फील्ड अंपायर हेलमेट पहनकर उतरा. ऑस्ट्रेलियाई अंपायर जॉन डेविड वार्ड ने कैनबरा वनडे मैच में हेलमेट पहनकर मैदान पर अंपायरिंग की.

  • छठी बार इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग कर रहे वार्ड ने इस बारे में पहले से जानकारी दे दी थी.
  • वार्ड के साथ इस मैच में इंग्लैंड के जॉन केटरबर्ग भी अंपायर हैं.
  • वार्ड इंटरनेशनल मैच में हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायर बन गए हैं.

हेलमेटपहननेकाकारण

  • दरअसल पिछले वर्ष भारत के घरेलू रणजी ट्राफी मुकाबले के दौरान 53 वर्षीय वार्ड सिर में गेंद लगने से चोटिल हो गए थे.
  • जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
  • वार्ड ने इस महीने ऑस्ट्रेलिया बिग बैश में अंपायरिंग कर वापसी की.
  • वह बिग बैश के दौरान भी हेलमेट पहनकर आए थे.
  • वह 6 ट्वंटी-20 मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.
  • भारत के उत्तर-पूर्वी जंगलों में मेंढक की नई प्रजाति की खोज

फ्रॉग मैन ऑफ इण्डिया के नाम से लोकप्रिय प्रो. सत्यभामा दास बीजू और उनके शोधकर्ताओं की टीम ने भारत के उत्तर पूर्व और चीन के जंगलों में एक असाधारण मेंढक की प्रजाति ढूढी है जो वृक्षों के सुराख  में जनन करती है.

  • शोधकर्ताओं के दल में  राष्ट्रीय सेल विज्ञान केंद्र (पुणे) के पीएचडी छात्र, पेरादेनिया विश्वविद्यालय (श्रीलंका), वृजे विश्वविद्यालय ब्रुस्सेल (बेल्जियम),  अमेरिकन म्यूजियम ऑफ़ नेचुरल हिस्ट्री (यूएसए) के छात्र शामिल थे.
  • शोध के परिणाम फ्रंकिक्सालुस नामक समाचार पत्र में 20 जनवरी 2016 को टैडपोल के साथ पेड़ में छेद करके प्रजनन करने वाले मेंढक की एक नई प्रजाति की खोज शीर्षक से प्रकाशित किया गया.
  • वृजे विश्वविद्यालय ब्रुस्सेल (बेल्जियम)  के प्रोफेसर फ्रंकी बूस्सुय्त ने इस उभयचर के अनुसंधान के बाद इस जीनस को फ्रेंकीजालुस जर्डोनी नाम दिया गया है.

फ्रेंकीजालुसकीमुख्यविशेषताएं -

• इसका का उल्लेख पूर्व में संग्रहालय नमूनों के आधार पर 1876 में वर्णित प्रजातियों में मिलता हैं.
• गोल्फ़ की गेंद के आकार का यह मेंढक ज़मीन से क़रीब छह मीटर की ऊंचाई वाले पेड़ के सुराख  में रहता है. यह नस्ल - वैज्ञानिकों के राडार से दूर रहती है . इसी कारण इसका पता नहीं लग पाया.  
• टैडपोल, मेंढ़कों बीच यह एक आम बात है कि वे कम संसाधन वाले वातावरण में रहते हैं और यही वजह है कि वे जीविका के लिए अपनी माँ के अंडे खाते हैं.



मेंढ़ककीखोजकैसेकीगयी-

  • 1870 में ब्रिटेन के प्रकृतिवादी विज्ञानियों टीसी जेर्डोन ने दार्जिलिंग के जंगलों में एक पेड़ से मेंढक के दो नमूने एकत्र किए और पहली बार इनका पता लगाया. उन्हें प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, लंदन में संरक्षित किया. प्रोफेसर बिजू ने इन्हें फिर खोज निकाला है.
  • यह जमीन से छह मीटर ऊंचे पेड़ के सुराख  में रहता है और पेड़ की टहनी पर बैठता है .
  • इनकी आंखें किनारे के बजाय सामने यानि माथे पर होती हैं.
  • यह मेंढक 150 से अधिक वर्षों से जंगली में नहीं मिला और वैज्ञानिक रूप से इस प्रजाती को विलुप्त मान लिया गया.
  • विलुप्त प्रजाति के बारे में लंदन के संग्रहालय में एक दल ने अध्ययन किया और टीम ने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और दार्जिलिंग के जंगलों में तीन साल तक व्यापक रूप से क्षेत्र में इस प्रजाति की तलाश में कार्य किया और इसकी खोज की .
  • इसके नमूने पर दिल्ली विश्वविद्यालय की आनुववांशिकी प्रयोगशाला में विश्लेषण किया गया.
  • इस मेंढक को एक नया जींस  के रूप में मान्यता दी गयी. 


'फ्रॉगमैनइनइंडिया'-


दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े बीजू को 'फ्रॉग मैन इन इंडिया' के नाम से जाना जाता  है और उन्होंने देश की लगभग 350 मेंढक की प्रजातियों में 89 की खोज की है.

टर्रातेहीनहींडांसभीकरतेहैंमेंढक-

  • विज्ञानियों के गहन शोध में पता चला है कि मेंढक की कई प्रजातियां भरपूर डांस करती हैं.
  • यह डांस वे  मादा को आकर्षित करने के लिए करते  है.
  • एक दूसरे को डराने, धमकाने के साथ नृत्य में पछाड़ने की कोशिश भी करते हैं ताकि मादा के सामने अपने को हीरो साबित कर सकें.
  • जितना बड़ा मेंढक होगा, उतना अधिक डांस करेगा.
  • ऐसे 80 प्रतिशत मेंढक संरक्षित क्षेत्र से बाहर पाए गए  हैं.
  • अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि वन क्षेत्र में मिट्टी की नमी कम हो रही है, साल भर बहने वाली नदियां तेजी से सूख रही हैं. यही कारण है की यह प्रजाति संसाधन के अभाव में रह रही हैं.
  • इन प्रजातियों में नर-मादा का लिंग अनुपात बेहद खराब है, एक मादा के मुकाबले सौ नर होते हैं.
  • विश्व में मेंढकों की छह हजार से अधिक प्रजातियां हैं लेकिन तापमान में बदलाव, प्रदूषण आदि के कारण अधिकतर पर विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है
  • भारत में ऐसी 14 प्रजातियों का पता चला है जो महाराष्ट्र से दक्षिण भारत तक फैले 1600 किलो मीटर लंबे पश्चिम घाट के वन क्षेत्र में वास करती हैं.


गानेवालामेंढक-

  • उत्तरी वियतनाम में पाया गया मेंढक ग्रेसीक्साप्लस मादा को रिझाने के लिए मधुर आवाज में गाता है.
  • हर सुर अलग होता है.
  • यह भी पेड़ पर ही रहते हैं और प्रजनन का समय आते ही सुर निकालते हैं.

केंद्रसरकारनेशिपयार्डउद्योगकोइन्फ्रास्ट्रक्चरस्टेटस

प्रदानकिया

केंद्र सरकार ने 20 जनवरी 2016 को शिपयार्ड उद्योग को इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेटस प्रदान किया ताकि उसे वित्तीय दबाव से बचाया जा सके.

इससे शिपयार्ड उद्योग कम कीमत पर लम्बे समय के लिए लचीले वित्तीय सेवा शुल्कों का लाभ उठा सकेंगे.

लाभ

•    इस समावेश से शिपयार्ड उद्योग पर वित्तीय तनाव काफी हद तक कम हो जायेगा.
•    शिपयार्ड दीर्घकालिक ऋण परियोजना की लचीली संरचना का लाभ उठाने में सक्षम होंगे. साथ ही शिपयार्ड कम दरों पर बुनियादी ढांचे के धन से लंबी अवधि के लिए वित्त पोषण लाभ उठाने के लिए सक्षम हो जाएगा.
•    इससे परिसंपत्तियों की आर्थिक अवधि दीर्घकाल के लिए सक्षम हो जाएगी तथा इंफ्रास्ट्रक्चर बांड्स, आयकर अधिनियम 1961 के तहत भी इन्हें लाभ प्राप्त होगा.



शिपबिल्डिंगइंडस्ट्री



यह एक महत्वपूर्ण उद्योग विभाग है क्योंकि इस पर देश का उर्जा, रक्षा एवं विकास परियोजनाओं का काफी भाग निर्भर होता है.

वर्तमान में भारत में लगभग 30,000 लोग इस विभाग में कार्यरत हैं एवं इस संख्या के बढ़ने के पूरे आसार हैं.

सुप्रसिद्ध नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन

21-JAN-2016

सुप्रसित्र भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और पद्मभूषण से सम्मानित मृणालिनी साराभाई का 21 जनवरी 2016 को अहमदाबाद में निधन हो गया. वह 97 वर्ष की थीं. केरल में जन्मी मृणालिनी साराभाई ‘दर्पणा एकेडमी’ की संस्थापक थीं.

मृणालिनीसाराभाईसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

मृणालिनी साराभाई ने अपना बचपन स्विट्जरलैंड में बिताया था. यहां के डेलक्रूज स्कूल से उन्होंने पश्चिमी तकनीक से नृत्य कलाएं सीखीं. उन्होंने शांति निकेतन से भी शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने भारत लौटकर जानी मानी नृत्यांगना मीनाक्षी सुंदरम पिल्लई से भरतनाट्यम का प्रशिक्षण लिया था और फिर दक्षिण भारतीय शास्त्रीय नृत्य और पौराणिक गुरु थाकाज़ी कुंचू कुरुप से कथकली के शास्त्रीय नृत्य-नाटक में प्रशिक्षण लिया था. मृणालिनी साराभाई के पति विक्रम साराभाई देश के सुप्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानी थे. उनकी बेटी मल्लिका साराभाई भी प्रसित्र नृत्यांगना और समाजसेवी हैं. मृणालिनी की बड़ी बहन लक्ष्मी सहगल एक स्वतंत्रता सेनानी थीं और वह नेताजी सुभाष चंद्र बोष के आजाद हिंद फौज की महिला सेना झांसी रेजीमेंट की कमांडर इन चीफ थीं.

मृणालिनी साराभाई को भारत सरकार की ओर से देश के नागरिक सम्मान ‘पद्मभूषण’ (1992) और ‘पद्मश्री’ (1965) से सम्मानित किया गया था. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया, नॉविच यूके ने भी उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि दी थी.