21-22 MARCH 2016 HINDI

एस श्रीधर फाइज़र इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त

21-MAR-2016

देश की अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी फाइज़र इंडिया ने एस श्रीधर को 18 मार्च 2016 को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर नियुक्त किया.

श्रीधर की नियुक्ति कंपनी के शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक में मंजूरी दिए जाने के बाद की जाएगी.

एसश्रीधर

•    वे पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं एवं उन्हें 20 वर्षों का अनुभव प्राप्त है.
•    वे मई 2013 में फ़ाइज़र इंडिया में कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त हुए थे. उन्होंने कम्पनी में सात वर्ष तक मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद संभाला.
•    उन्होंने कंपनी के वितरण विभाग का भी तीन साल तक नेतृत्व किया.
•    वर्तमान में वे फाइजर के संक्रामक प्रतिरोधक दवाओं, हृदय और नेत्र विज्ञान व्यापार का नेतृत्व कर रहे हैं.

फाइज़रइंडिया

•    फाइज़र इंक एक अमेरिकन फार्मास्युटिकल कंपनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है.
•    यह विश्व की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कम्पनियों में से एक है.
•    फाइज़र की स्थापना वर्ष 1849 में चार्ल्स फाइज़र एवं चार्ल्स एफ फाइज़र नामक भाईयों द्वारा न्यूयॉर्क में की गयी.

एचएस प्रणय ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट ख़िताब जीता

21-MAR-2016

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय ने 20 मार्च 2016 को सातवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के मार्क ज्वैबलर को हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीता. 

उन्होंने मार्क ज्वैबलर को 21-18, 21-15 से हराकर ख़िताब जीता. एचएस प्रणय ने दूसरी बार स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता. 13वीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने जेबलर को 45 मिनट में हराया. 

प्रणय इससे पहले ज्वैबलर से वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारे थे लेकिन यह मुकाबला जीतकर उन्होंने जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-1 कर लिया.

इससे पहले सायना नेहवाल को 19 मार्च 2016 को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरी सीड चीन की वांग यिहान ने 11-21, 19-21 से हराया. सायना की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ करियर के 14 मुकाबलों में यह 10वीं हार थी.

केंद्र सरकार ने किसानों की सहायता हेतु पूसा कृषि मोबाइल एप्प आरंभ किया

22-MAR-2016

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने 21 मार्च 2016 को किसानों के लिए एक नया मोबाइल एप्प पूसा कृषि आरंभ किया ताकि तकनीक की सहायता को खेतों तक पहुंचाया जा सके.  

इस मोबाइल एप को नई दिल्ली स्थित तीन दिवसीय कृषि उन्नति मेला के समापन सत्र में जारी किया गया.

पूसाकृषिमोबाइलएप्प



•    इस पूसा कृषि मोबाइल एप्प के प्रयोग से किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी. 
•    किसानों को मौसम के बारे में जानकारियां मिलेंगी और वे अपनी फसल को बचाने के लिए उसके अनुरूप उपाय कर सकेंगे.
•    सरकार और वैज्ञानिक समय समय पर नई प्रौद्योगिकियों के साथ किसानों का सहयोग करेंगे. 
•    पूसा कृषि मोबाइल की यह सेवा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर की ओर से विकसित की गई फसल की नई किस्मों के बारे में, संसाधन संरक्षण खेती के कार्य व्यवहार के साथ-साथ खेती की मशीनरियों और उसके प्रयोग से संबंधित सूचनायें किसानों को उपलब्ध करायेगी.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक मोबाइल एप्प किसान सुविधा भी प्रस्तुत किया जिसका ध्येय किसानों को मौसम, बाजार मूल्य, कृषि के साजो-सामान के साथ फसल कीटों और बीमारियों की जानकारी एवं प्रबंधन की सुविधा प्रदान करना है.

पेलो डॉट इन ने रेस्तरां भुगतान एप्प रूपली का अधिग्रहण किया

22-MAR-2016

ऑफलाइन भुगतान मंच पेलो डॉट इन ने 21 मार्च 2016 को रेस्तरां में भुगतान से जुड़े एप्प रूपली का अधिग्रहण किया. 

इस अधिग्रहण के तहत दोनों पक्षों और उत्पादों का विलय होगा जिससे रूपली को हर तरह के भुगतान मंच के रूप में विकसित किया जाएगा. वित्त मंत्री और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल में डिजिटल भुगतान पर जोर देने के बाद इन दोनों कम्पनियों के बीच फायदा उठाने और रूपली की मौजूदा पहुंच बढ़ाने का बेहतर अवसर है.

रुपली


•    रुपली का आरंभ नताशा जैन द्वारा अक्टूबर 2014 में किया गया. 
•    वर्तमान में रुपली के पास दिल्ली एनसीआर में 300 से अधिक रेस्तरां हैं जिनका भुगतान रुपली द्वारा ही किया जाता है.
•    यह पेमेंट गेटवे, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग एवं अन्य सुविधाओं द्वारा भुगतान उपलब्ध कराता है.
•    इसके अधिकतर ग्रहक दिल्ली एनसीआर में स्थित हैं.

पेलोडॉटइन


•    पेलो डॉट इन की स्थापना फूडपांडा के पूर्व प्रबंध निदेशक रोहित चड्ढा द्वारा वर्ष 2015 में की गयी. 
•    यह ऑफलाइन एवं ऑनलाइन बिज़नेस वृद्धि के लिए कंपनियों एवं कारोबारियों को सहायता करती है.
•    इसका मुख्य कार्य भुगतान को डिजिटल तरीके से मुहैया कराना है.
•    इसके मुख्य ग्राहकों में ई-कॉमर्स कम्पनियां एवं नयी आरंभ की गयी कम्पनियां शामिल हैं.

एसएसपी चौरसिया ने हीरो इंडियन ओपन गोल्फ ख़िताब जीता

22-MAR-2016

शिव शंकर प्रसाद चौरसिया ने 20 मार्च 2016 को नई दिल्ली स्थित गोल्फ कोर्स में आयोजित हीरो  इंडियन ओपन टाइटल गोल्फ ख़िताब जीता.

सैंतीस वर्षीय चौरसिया ने 71 पॉइंट्स से गत चैंपियन अर्निबान लाहिड़ी (69) और कोरिया के जेयूनघुन वांग (68) को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की. इससे पहले चौरसिया हीरो इंडियन कप में चार बार दूसरे स्थान पर रहे.

इस जीत के साथ उन्होंने 276660 अमेरिकी डॉलर की राशि जीती एवं एशियन टूर में चौथा स्थान सुनिश्चित किया.

अन्य भारतीयों में राशिद खान (72) छठे स्थान पर रहे. शिव कपूर (70) एवं राहिल गंगजी (72) ने 10वां स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में जीव मिल्खा सिंह (68) ने 20वां स्थान हासिल किया

हीरोइंडियनओपन

इंडियन ओपन को इसके स्पॉन्सर के नाम पर हीरो इंडियन ओपन के नाम से जाना जाता है. यह एशियन टूर का गोल्फ टूर्नामेंट है जो कई वर्षों से दिल्ली गोल्फ क्लब में खेला जाता है. इसे वर्ष 2015 से यूरोपियन टूर की भी सहमति प्राप्त हो गयी.

यह पहली बार वर्ष 1964 में खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया के पीटर थॉमसन ने जीता. वर्ष 2005 से हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड इसका स्पॉन्सर है. वर्ष 2016 में इसकी इनामी राशि 1.66 मिलियन अमेरिकी डॉलर की गयी.

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित 15 प्रस्तावों को मंजूरी

22-MAR-2016

केंद्र सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित 7,262 करोड़ रुपये मूल्य के 15 प्रस्तावों को 21 मार्च 2016 को मंजूरी दी.

संबंधितमुख्यतथ्य:

 


•    उपरोक्त प्रस्तावों को 7 मार्च 2016 को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की बैठक में की गई सिफारिशों के आधार पर मंजूरी दी गई.
•    इसके साथ ही बीमा क्षेत्र में टॉरस वेंचर्स के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली.
•    जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एआईए और अवीवा लाइफ उन 15 कंपनियों में शामिल हैं जिनके 7,262 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने मंजूरी दी.
•    इसके अलावा यस बैंक के विदेशी निवेश सीमा 41.87 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के पास भेज दिया गया.
•    उपरोक्त के साथ ही 6,885 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश के एक प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के पास भेजा गया.
•    बोर्ड ने बीमा क्षेत्र में टॉरस वेंचर्स के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. कंपनी ने मैक्स इंडिया लाइफ से अलगाव के तहत मैक्स इंडिया के शेयरधारकों के शेयर आवंटित करने की मंजूरी मांगी थी.  
•    निप्पन लाइफ ने रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में 2,265 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी हिस्सेदारी 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करेगी. 
•    एआईए को टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 2055 करोड़ रुपये के निवेश से हिस्सेदारी बढा कर 49 प्रतिशत करने की मंजूरी.
•    अवीवा इंटरनेशनल 940 करोड़ का निवेश कर अवीवा लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी 49 प्रतिशत करेगी. 
•    बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी में भी विदेशी भागीदारों को क्रमश: 1664 करोड़ रुपये और 102 करोड़ रुपये के निवेश से अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 49-49 प्रतिशत करने की मंजूरी दी गई.