21 September

नारोपा उत्सव: हिमालय में मनाया जाने वाला बौद्ध उत्सव

प्रत्येक 12 वर्ष में एक बार आयोजित किये जाने वाले बौद्ध धर्म के नारोपा उत्सव का 16 सितंबर 2016 को आरंभ हुआ. यह आयोजन भारत के लद्दाख क्षेत्र में द्रुक्पा वंश के हेमिस मठ में आयोजित किया जाता है. इस उत्सव का समापन 22 सितंबर 2016 को होगा.

सैंकड़ों बौद्ध अनुयायी, श्रद्धालु एवं पर्यटक इस उत्सव में शामिल होने के लिए लद्दाख पहुंचे. इसे हिमालय क्षेत्र का कुम्भ भी कहा जाता है.

इस अवसर पर रेशम के सांस्कृतिक परिधान पहनकर, ड्रम एवं पाइप के संगीत पर नृत्य किया जाता है. इस वर्ष बौद्ध संत नारोपा का 1000वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है.

इसके अलावा 19 सितंबर 2016 को बुद्ध अमिताभ की 60 फीट ऊँची रेशम से सुसज्जित मूर्ति अनावरित की गयी.   

नारोपा महल में एक विशेष स्टैंड बनाया गया जहां से रेशम से सजाये गये विशेष परिधान एवं अन्य मूर्तियों को देखा जा सकता है.

संतनारोपा

•    नारोपा एक बौद्ध महासिद्ध थे.

•    वे अतिसा के समकालिक माने जाते हैं जो बंगाली बौद्ध धार्मिक नेता थे.

•    नारोपा का जन्म बंगाल के उच्च जातीय ब्राह्मण परिवार में हुआ.

•    28 वर्ष की आयु में उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय में सूत्र और तंत्र की शिक्षा ग्रहण की.

•    उन्हें उत्तरी द्वार के रक्षक पदवी से सम्मानित किया गया.

•    वे तिलोप के शिष्य थे.

•    कुछ शोध बताते हैं कि नारोपा, मारपा लोत्स्वा के शिक्षक थे जबकि कुछ शोधपत्रों के अनुसार मारपा मध्यस्थ शिष्यों द्वारा नारोपा की शरण में आये थे. 

हेमिसमठ

•    यह लद्दाख में स्थित बौद्ध मठ है जो वास्तव में तिब्बती मठ है.

•    यह मठ 11वीं सदी से मौजूद है.

•    संत नारोपा इसी मठ से जुड़े हुए थे.

•    लद्दाख के राजा संगे नंग्यल द्वारा 1672 में इस मठ का जीर्णोद्धार किया गया.

जुनैद अहमद भारत के लिए विश्व बैंक के निदेशक नियुक्त

जुनैद अहमद को 20 सितंबर 2016 को भारत के लिए विश्व बैंक का नया निदेशक नियुक्त किया गया. उनसे पहले ओन्नो रूल इस पद पर कार्यरत थे.

इससे पूर्व बांग्लादेश के निवासी जुनैद विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम के कर्मचारी अध्यक्ष थे. 

जुनैद वर्ष 1991 से विश्व बैंक से जुड़े हैं. वे पेशे से अर्थशास्त्री हैं तथा उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एप्लाइड इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है. साथ ही उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोतर डिग्री प्राप्त की.

जुनैदअहमद

•    उन्होंने वर्ष 1991 में विश्व बैंक ज्वाइन किया तथा इस दौरान उन्होंने अफ्रीका एवं पूर्वी यूरोप में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर कार्य किया.

•    नई दिल्ली में 2000 से 2005 के मध्य अहमद ने भारत एवं दक्षिण एशिया क्षेत्र में कार्य किया.

•    सामाजिक विकास पोर्टफोलियो पर नियुक्त होने से पहले उन्होंने विश्व बैंक के जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

•    जुनैद ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में फाइनेंस, शहरीकरण एवं प्रबंधन तथा स्थानीय सरकार के साथ मिलकर सुधारों को लागू कराने में अहम भूमिका निभाई.

भारत ने बराक-8 मिसाइल का परीक्षण किया

भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली अत्‍याधुनिक मिसाइल ''बराक-8'' का सफल परीक्षण किया. मिसाइल का 20 सितंबर 2016 को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ओडि़शा के बालेश्‍वर जिले में चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से मोबाइल लांचर द्वारा प्रक्षेपण किया गया.


परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की इस मिसाइल का विकास भारत ने इस्राइल के साथ मिलकर किया है. मार्च 2009 में भारत ने इजराइल के साथ मिलकर 24 मिसाइल बनाने का समझौता किया था.

बराक-8 मिसाइलकेबारेमें-

बराक-8 मिसाइल की मारक क्षमता 70 से 90 किमी है.

  • साढ़े चार मीटर लंबी मिसाइल का वजन करीब तीन टन है और यह 70 किलोग्राम भार ले जाने में सक्षम है.
  • बराक-8 मिसाइल बहुउद्देशीय निगरानी और खतरे का पता लगाने वाली राडार प्रणाली से सुसज्जित है.
  • रक्षा सूत्रों के अनुसार राडार से संकेत मिलते ही इस मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा में मानव रहित विमान बंशी के साथ उड़ते लक्ष्‍य पर वार किया.
  • इससे पहले भी 30 जून और पहली जुलाई को ''बराक-एट'' मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.
  • भारतीय नौसेना ने 30 दिसंबर, 2015 को आईएनएस कोलकत्‍ता से जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल एलआर-सैम का सफल परीक्षण किया था.
  • मिसाइलों को बनाने में बीईएल, एलएंडटी, बीडीएल, टाटा समूह और कई अन्‍य कंपनियों ने अपना सहयोग दिया.
  • बराक-8 सिस्टम का अगला परीक्षण भारतीय पोत आईएनएस कोलकाता इस वर्ष दिसंबर में किए जाने की संभावना है.
  • आइएनएस कोलकाता पर लॉन्चर और मिसाइलों का पता लगाने के लिए रडार पहले ही तैनात किए जा चुके हैं.
  • रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO), इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI), इजरायल्स एडमिनिस्ट्रेशन फॉर डेवलपमेंट ऑफ वेपंस एंड टेक्नोलॉजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एल्टा सिस्टम्स, राफेल और अन्य कंपनियों द्वारा इस मिसाइल का संयुक्त रूप से विकास किया जा रहा है.
  • भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) को मिसाइल उत्पादन का काम सौंपा जाएगा.
  • शुरुआती 32 मिसाइल आईएनएस कोलकाता पर तैनात की जाएंगी.
  • सतह से हवा में मार करने वाली आधुनिक प्रणाली देश के तटवर्ती गैस क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तैनात की जाएगी.

27 शहरों के चयन के साथ स्‍मार्ट शहरों की तीसरी सूची जारी

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने स्‍मार्ट शहरों की तीसरी सूची में 27 और शहरों की घोषणा की. इस सूची में वाराणसी के अलावा यूपी के अन्‍य दो शहर आगरा और कानपुर भी शामिल हैं. वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट है.

27 नयेस्मार्टशहर-

  • नई सूची में महाराष्‍ट्र के सर्वाधिक पांच जिले शामिल हैं.
  • कर्नाटक और तमिलनाडु के चार-चार जिले शामिल हैं.
  • पंजाब के अमृतसर समेत दो जिले शामिल हैं.
  • इसी तरह राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के दो-दो जिले नई सूची में दर्ज हैं.
  • आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, नगालैंड और सिक्किम के एक-एक जिले को स्थान मिला है.
  • 27 नये स्‍मार्ट शहरों की सूची में स्‍वर्ण मंदिर के शहर अमृतसर को पहला स्‍थान मिला है.
  • स्‍मार्ट शहरों की तीसरी सूची में जिन तीर्थ और पर्यटन संबंधी 8 शहरों को स्‍थान मिला है, उनमें उज्‍जैन, तिरुपति, आगरा, नासिक, मदुरै, तंजावुर, अजमेर, वाराणसी जैसे तीर्थ और पर्यटन स्‍थल चुने गए.
  • स्‍मार्ट शहरों की प्रतिस्‍पर्धा में 63 शहर सर्वोपरि थे, जिनमे से 27 सूची में स्थान ले पाए.
  • जनवरी में स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत 20 शहरों की घोषणा की गई थी.
  • उसके बाद मई में 13 अन्य शहर जोड़े गए. अब नए 27 शहर जोड़े जाने से इस सूची में प्रस्‍तावित स्‍मार्ट सिटी की संख्‍या बढ़कर 60 हो गई है.

स्मार्टसिटीक्रियान्वयनप्रक्रिया-

इनमें से हर शहर को पहले साल 200 करोड़ रुपये मिलेंगे.
उसके बाद अगले तीन सालों के लिए 100 करोड़ रुपये समुचित जलापूर्ति और बिजली सप्‍लाई, सोलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट तंत्र, समुचित शहरी आवागमन, सार्वजनिक परिवहन, आईटी कनेक्टिविटी और ई-गवर्नेंस समेत अन्‍य चीजों के विकास और रूपांतरण के लिए दिए जाएंगे. 
मोदी सरकार का 2019-20 तक 100 स्‍मार्ट सिटी विकसित करने का लक्ष्‍य है.  
बचे हुए 40 अन्य शहरों हेतु प्रतिस्‍पर्धा का अगला दौर आगामी वर्ष जनवरी में आरम्भ होगा.
कार्यान्‍यवन चरण में जिन 9 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों को प्रवेश करना है, उनमें उत्‍तराखंड, जम्‍मू-कश्‍मीर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, पुदुचेरी, लक्षद्वीप, दमन एवं दियु तथा दादरा, नागर एवं हवेली शामिल हैं.

प्रस्तावितबजट-

27 स्‍मार्ट शहरों ने स्‍मार्ट सिटी योजना के तहत 66,883 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्‍ताव किया है.
जिसमें क्षेत्र आधारित विकास के तहत 42,524 करोड़ रुपये और प्रौद्योगिकी आधारित शहरी विकास हेतु 11,379 करोड़ रुपये शामिल है.
इस तरह 60 चुने हुए शहरों हेतु कुल प्रस्‍तावित निवेश 1,44,742 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

जायडसकैडिलानेचिकनगुनियावैक्सीनविकासहेतुताकेडाफार्माकेसाथसमझौताकिया

फार्मा कम्पनी जायडस कैडिला ने 20 सितंबर 2016 को जापान की दवा कम्पनी ताकेडा फार्मा के साथ मिलकर चिकनगुनिया वैक्सीन विकास हेतु समझौता किया.

जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक पंकज आर पाटिल तथा ताकेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल सिंघवी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये.

गौरतलब है कि फ़िलहाल चिकनगुनिया से बचाव हेतु कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. डेंगू एवं ज़िका फ़ैलाने वाले एडीज़ मच्छर से ही चिकनगुनिया फैलता है.

जायडसकैडिला

इसका मुख्यालय भारत स्थित अहमदाबाद में है. यह कम्पनी स्वास्थ्य देखभाल संबंधी दवाएं, उपकरण तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं का निर्माण एवं उत्पादन करती है. इस कम्पनी में विश्वभर में 19,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. जायडस द्वारा भारत में पहली बार एच1एनए वायरस की वैक्सीन विकसित की गयी थी. इसके अतिरिक्त कम्पनी डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी, हेपेटाइटिस बी, खसरा, छोटी चेचक, इन्फ्लूएंजा और टाइफाइड बुखार आदि के लिए भी वैक्सीन विकसित कर रही है.

पृष्ठभूमि

वर्ष 2005 से भारत, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार तथा थाईलैंड में 1.9 मिलियन से अधिक चिकनगुनिया के मामले दर्ज किये जा चुके हैं. जबकि कैरिबियन द्वीप, लैटिन अमेरिका एवं अमेरिकी देशों में 2015 तक 1.3 मिलियन मामले दर्ज किये गये.

ऑस्ट्रेलिया में पहला भारतीय संगीत-नृत्य महोत्सव का शुभारंभ

ऑस्ट्रेलिया में सितम्बर 2016 के तीसरे सप्ताह में पहला भारतीय संगीत-नृत्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ.

यह भारत की परम्परा और विविध संस्कृतियों को प्रदर्शित करने के लक्ष्य के साथ सिडनी ओपेरा हाउस में भारतीय संगीत-नृत्य महोत्सव की शुरआत हुई. यह इस तरह का पहला आयोजन है.

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के साथ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने दस सप्ताह तक प्रारंभ रहने वाले ‘कॉनफ्लुएंस: फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का उद्घाटन किया.

ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया संगीत-नृत्य महोत्सव मेलबर्न, पर्थ, कैनबरा, ब्रिसबेन और एडिलेड शहरों में भी आयोजित किया जायेगा.

दो घंटे तक चले शो में लगभग 2000 लोगों ने हिस्सा लिया. इस शो में ऑस्ट्रेलियाई कलाकारों के साथ भारतीय संगीत-नृत्य की परम्परा, समृद्ध और विविध संस्कृति की झलक देखने को मिली.

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान इस पहल की घोषणा की गयी थी और इससे दोनों पक्षों के लोगों को और करीब आने की बहुत बड़ी संभावना है.

निकोरोसबर्गनेसिंगापुरग्रांप्री 2016 काखिताबजीता

मर्सिडीज के जर्मन ड्राइवर निको रोसबर्ग ने लुइस हैमिल्टन को हराते हुए 18 सितम्बर 2016 को सिंगापुर ग्रां प्री फॉर्मूला-1 रेस जीत ली.

निको रोसबर्ग का यह लगातार तीसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने बेल्जियम ग्रां प्री और इटैलियन ग्रां प्री भी हैमिल्टन को हराकर जीता था. यह निको रोसबर्ग के करियर का 22वां खिताब हैं.

निको रोसबर्ग ने 1 घंटा 55 मिनट और 48 सेकेंड के साथ यह रेस जीता लिया.

मर्सिडीज के ड्राइवर रोसबर्ग को रेडबुल के ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर डेनियल रिकार्डो से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन वे 0.488 सेकेंड के अंतर से रोसबर्ग से पीछे रह गए.

•    ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर डेनियल रिकार्डो को दूसरा स्थान हासिल हुआ.

•    मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हेमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे.

•    फेरारी टीम का नेतृत्व कर रहे ड्राइवर किमी राइकोनेन चौथे स्थान पर रहे.

•    सेबेस्टियन विटेल पांचवें स्थान पर रहे.

•    फोर्स इंडिया टीम के ड्राइवर सर्जियो पेरेज ने आठवां स्थान हासिल किया.

ड्राइवर सर्जियो पेरेज ने अपनी रेस 17वें स्थान से शुरू किया और आठवें स्थान पर खत्म कर टीम को चार अंक दिलाए.

अंतरराष्ट्रीयशांतिदिवसमनायागया

विश्वभर में 21 सितंबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया. वर्ष 2016 का विषय था – सतत विकास लक्ष्य: शांति के लिए प्रयास.

यह दिवस विश्व शांति, सौहार्द फ़ैलाने एवं युद्ध तथा हिंसा से दूर रहने के प्रति जागरुकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिवस पर किसी विशेष क्षेत्र में अस्थायी संघर्ष विराम की अवधि तय की जाती है.

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की स्थापना वर्ष 1981 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गयी. दो दशक बाद वर्ष 2001 में महासभा ने बहुमत से इस दिवस को हिंसा रोकने एवं संघर्ष-विराम की अवधि के रूप में नामित किया.


इस दिवस का उद्घाटन संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शांति घंटी बजाकर किया गया. यह घंटी सभी महाद्वीपों से बच्चों द्वारा भेंट किये गये सिक्कों द्वारा बजाई गयी. 

इससे पहले सितंबर 2015 में सभी 193 सदस्य राष्ट्रों ने 17 सतत विकास लक्ष्यों को अपनाया. इसके तहत 2030 तक अगले 15 वर्षों में इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रयास किये जायेंगे. इनका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण एवं सभी के लिए खुशहाली प्रदान करना है.

सतत विकास लक्ष्य वर्तमान समय की विशेष मांग है जिसके द्वारा विश्व में शांति तथा विकास की स्थापना की जा सकती है तथा इनकी प्राप्ति के लिए सभी देशों को पारस्परिक सहयोगी भूमिका निभानी होगी.

कबड्डी विश्वकप हेतु अनूप कुमार भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त

अहमदाबाद में आगामी माह अक्टूबर में आयोजित होने वाली होने वाले कबड्डी विश्व कप हेतु हरियाणा के स्टार राइडर अनूप कुमार को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है. आलराउंडर मनजीत छिल्लर को उप कप्तान बनाया गया है.

कबड्डीविश्वकपटूर्नामेंटकेबारेमें-

  • भारत ने सात अक्तूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है.
  • टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेंगी.
  • मेजबान भारत के अलावा जो अन्य देश में इसमें हिस्सा लेंगे उनमें ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और कीनिया शामिल हैं.
  • बलवान सिंह भारतीय टीम के मुख्य कोच और ई भास्करन सहायक कोच होंगे.
  • दिग्गज क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने टीम की जर्सी जारी की.
  • कपिल ने भारतीय टीम के कप्तान अनूप कुमार को अपने आटोग्राफ वाली वह रंगीन टी शर्ट भी सौंपी जो उन्होंने भारत की आस्ट्रेलिया में पहली एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान पहनी थी.

मोनिकाकपिलमोहतास्वीडनमेंभारतकेराजदूतनियुक्त

मोनिका कपिल मोहता को 17 सितम्बर 2016 को स्वीडन में भारत के राजदूत नियुक्त किया गया.

वे  विदेश मंत्रालय नई दिल्ली में अपर सचिव के पद पर सितम्बर 2015 से कार्यरत है तथा एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में भारत के संबंधो को देख रही हैं.

मोहता 1985 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं. इससे पहले, वे पोलैंड और लिथुआनिया में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया है.

भारत - स्वीडनसंबंध:

भारत और स्वीडन के बीच संबंध वर्ष 1949 में स्थापित हुआ था. ये संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की अधार पर टिके है.

दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संपर्क 1957 से शुरू हुए जब प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने स्वींडन का दौरा किया था.

भारत और स्वीडन के मध्य सामाजिक सुरक्षा समझौता 26 नवंबर 2012 को किया गया. इस समझौते से भारत और स्वीडन के नागरिकों को निवेश और कार्य के अधिक से अधिक अवसर मिलने में सहायता मिलेगी.

स्वीडन में लगभग 18000 प्रवासी भारतीय हैं, जिनमें से अधिकांश पेशेवर और स्वयं रोजगार कर रहे हैं.

मोमेंटम झारखंड के तहत सीएम ने आठ कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुंबई के होटल ताज पैलेस में 'मोमेंटम झारखंड' के तहत आयोजित रोड शो में आठ कंपनियों के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया.

मोमेंटमझारखंडकेबारेमें-

  • इन कंपनिया ने झारखंड में 2450 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है.
  • रोड शो में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छह नयी निवेशोन्मुखी नीतियां लांच की. निवेशक जागरूकता हेतु अनेकों कार्यशालाओं का आयोजन किया गया.
  • यह रोड शो मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निवेश हेतु की जाने वाली विदेश यात्रा से पांच दिन पूर्व 20 सितम्बर 2016 को आयोजित किया.
  • रोड शो के दौरान रघुवर दास ने निवेशकों को निवेश के अवसर और झारखंड में उससे जुड़ी विशेषताओं तथा शासकीय नीतियों से अवगत कराया.
  • रोड शो में ऑटोमोबाइल और ऑटोमोबाइल उपस्कर बनाने वाली कंपनियों,  वस्त्र  निर्माण, सूचना तकनीक व उससे जुड़ी, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वास्थ्य शिक्षा व शहरीकरण विनिर्माण में जुड़ी कंपनियों  के प्रतिनिधि मौजूद थे.

कंपनियांऔरउनकेनिवेशकाप्रस्ताव-

ओरिएंटक्राफ्टलिमिटेड- कपड़ा  उद्योग के क्षेत्र में 1500 करोड़ की लागत से 140 एकड़ भूखंड में दो निर्माण पार्क स्थापित करेगा.

एमएनआरएजुकेशनट्रस्ट- 350 करोड़ रुपये की लागत से 80 एकड़ भूखंड पर अगले पांच वर्षों  में मेडिकल और पैरामेडिकल एजुकेशन कैंप की स्थापना करेगा.

डिसुनहॉस्पिटलऔरहार्टरिसर्चसंस्थान- 500 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड वाला मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, 1300 सीटों वाली नर्सिंग संस्थान और 300 सीटों वाली पैरामेडिकल संस्थान की स्थापना करेगा.

बोकारोसेवाट्रस्टसहरामाविश्वविद्यालयकानपुर100 करोड़ की लागत से बोकारो में 300 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की जायेगी. साथ ही बोकारो में मेडिकल रिसर्च सेंटर की स्थापना की जायेगी.

टाटास्टीललिमिटेडखनन व मेटेलर्जी के क्षेत्र में सीएसआर के तहत सॉफ्ट स्किल सिस्टम में युवाओं को प्रशिक्षित करेगा.

टेकमहिंद्रा- आइटी के क्षेत्र में कौशल विकास और रोबोटिक्स एवं क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम चलायेगा. साथ ही इंक्यूबेशन सेंटर एवं बीपीओ इकाई की स्थापना करेगा.

फ्यूलअगले 10 वर्षों तक राज्य में कौशल विकास और क्षमता निर्माण का  कार्यक्रम चलायेगा.

वाकारंगीलिमिटेड- ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में 1600 से अधिक केंद्रों की स्थापना करेगा. इनमें से 1100 केंद्रों की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की जायेगी. इनके द्वारा (बीटूबी-बीटूसी) ई-सर्विस भी उपलब्ध करायी जायेगी.

मुख्यमंत्री रघुवर दास निवेश आमंत्रित करने हेतु 25 सितंबर से पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जायेंगे.

22 September

वेंकटेश प्रसाद जूनियर क्रिकेट टीम के मुख्य चयन कर्तानियुक्त

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेंकटेश प्रसाद को टीम इंडिया जूनियर का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. इसके अलावा चयन समिति में सरनदीप सिंह, एबे कुरुविला, सुब्रतो बनर्जी और राजेश चौहान को शामिल किया गया है.

वेंकटेशप्रसादकेबारेमें-

  • चयन समिति में वेंकटेंश साउथ जोन का प्रतिनिधित्‍व करेंगे.
  • चयन समिति के चेयरमैन पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया को कई सफलताएं दिलायीं हैं.
  • वेंकटेश प्रसाद ने 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले हैं.
  • वह भारत के गेंदबाजी कोच, अंडर-19 टीम के मुख्य कोच, जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता और विभिन्न राज्य टीमों के मुख्य कोच रहे हैं.
  • चयन समिति के अध्यक्ष पद हेतु वेंकटेश प्रसाद, ऑफ स्पिनर आशीष कपूर और बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह के बीच मुकाबला था.

चयनसमितिकेबारेमें-

  • पूर्व ऑफ स्पिनर सरनदीप सिंह नॉर्थ जोन के प्रतिनिधि होंगे. स्पिनर सरनदीप ने तीन टेस्‍ट में 34.00 के औसत से 10 और पांच वनडे में 60.00 के औसत से तीन विकेट हासिल किए हैं.
  • पूर्व तेज गेंदबाज एबे कुरुविला चयनकर्ता की हैसियत से वेस्‍ट जोन की नुमाइंदगी करेंगे. तेज गेंदबाज कुरुविला ने 10 टेस्‍ट में 27 विकेट हासिल करने के अलावा 25 वनडे में इतने ही विकेट हासिल किए.
  • पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी ईस्‍ट जोन के प्रतिनिधि होंगे. तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी ने एक टेस्‍ट में तीन विकेट हासिल किए, वहीं छह वनडे में करीब 40 के औसत से चार विकेट उनके नाम पर हैं.
  • पूर्व ऑफ स्पिनर राजेश चौहान को सेंट्रल जोन का दायित्व सौंपा गया है. 49 वर्षीय स्पिनर राजेश चौहान ने 21 टेस्‍ट खेलकर 47 विकेट हासिल किए. 35 वनडे मैचों में चौहान ने 29 विकेट लिए.

आंगसानसूकीकोहार्वर्डफाउंडेशनद्वारामानवतावादी-2016 पुरस्कारसेसम्मानितकियागया

नोबल पुरस्कार विजेता एवं म्यांमार की समाजसेवी नेता आंग सान सू की को 15 सितंबर 2016 हार्वर्ड फाउंडेशन द्वारा मानवतावादी-2016 पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

वे नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की महासचिव के रूप में 1990 से म्यांमार की राजनीति में विशेष भूमिका रखती हैं तथा इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई. 

आंगसानसूकी

•    अगस्त-सितंबर 1988 में वे नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) में बतौर जनरल सेक्रेटरी शामिल हुईं, यह उनका पहला राजनैतिक कदम था. 

•    उन्होंने तानाशाही के खिलाफ तथा लोकतंत्र के समर्थन में पूरे देश में विशेष अभियान चलाया.

•    वर्ष 1989 को उन्हें रंगून में स्टेट लॉ एंड ऑर्डर रिस्टॉर्टेशन काउंसिल (एसएलओआरसी) द्वारा घर पर ही नजरबंद कर दिया गया.

•    वर्ष 1991 में उन्हें नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

मानवतावादीपुरस्कार

•    हार्वर्ड फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसके प्रयासों से मानवीय अधिकारों के प्रति आवाज़ उठाई गयी तथा लोगों के जीवनस्तर में सुधार हुआ.

•    उनसे पूर्व पाकिस्तान की समाजसेवी मलाला युसुफ़ज़ई तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को यह पुरस्कार दिया जा चुका है.

विशालकाय अफ़्रीकी लैंडस्नेलको गोवा यूनिवर्सिटी में देखा गया

विशालकाय अफ़्रीकी लैंड स्नेल (जीएएलएस) को हाल ही में गोवा यूनिवर्सिटी कैंपस में देखा गया. जीएएलएस को अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ द्वारा विश्व की 100 सबसे आक्रामक जीवों की श्रेणी में शामिल किया गया है.

घोंघे की इस प्रजाति को यूनिवर्सिटी में बोटनी के असिस्टेंट प्रोफेसर नंदकुमार कामत द्वारा देखा गया.

अफ़्रीकीलैंडस्नेल

•    यह जीव कृषि एवं उपजाऊ भूमि के लिए खतरा है.

•    यह प्रजाति मनुष्यों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है क्योंकि इससे दिमागी बुखार का खतरा भी बना रहता है. यह इसमें मौजूद एक परजीवी के कारण होता है जो अधिकतर चूहों की अंतड़ियो में पाया जाता है.

•    यह 7 से 20 सेंटीमीटर बड़ा हो सकता है. गोवा में देखा गया घोंघा 11 सेंटीमीटर लम्बा था.

•    इन्हें इसलिए भी खतरा माना जाता है क्योंकि यह तेजी से बढ़ते हैं एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं.

खतरनाक प्रजातियों में पौधे, जानवर तथा गैर-पादप जीव शामिल हैं. यह प्रजातियां वातावरण, अर्थव्यवस्था तथा मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं.

केंद्रीयमंत्रिमंडलनेअंडमानएवंनिकोबारद्वीपसमूहकेसाथपनडुब्बीऑप्टिकलफाइबरकेबलकनेक्टिविटीकोमंजूरीदी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 21 सितंबर 2016 को प्रत्यक्ष संचार लिंक स्थापित करने के उद्देश्य से चेन्नई एवं अंडमान निकोबार द्वीप समूह के साथ पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी (ओएफसी) को मंजूरी प्रदान की.

यह परियोजना दिसम्बर 2018 में पूरी होगी तथा इससे चेन्नई को पोर्ट ब्लेयर, लिटिल अंडमान, कार निकोबार, हैवलॉक, कोमार्ता एवं ग्रेट निकोबार के साथ जोड़ा जा सकेगा.

विशेषताएं

•    इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 1102.38 करोड़ रूपए है जिसमें पांच वर्ष का संचालन व्यय भी शामिल है.

•    यह अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह को सुचारु बैंडविथ तथा टेलिकॉम कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इससे सरकार द्वारा चलाये जा रही ई-गवर्नेंस परियोजनाओं का लाभ इस क्षेत्र को भी मिल सकेगा.

•    इससे इस क्षेत्र के शैक्षिक संस्थानों द्वारा जानकारी साझा करने, रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने तथा डिजिटल इंडिया को साकार करने में सहायता मिलेगी.

पृष्ठभूमि

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह भारत के लिए विशेष महत्व रखते हैं. इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण यह भारत के पूर्वी क्षेत्र की सुरक्षा में विशेष भूमिका निभाता है. इस क्षेत्र में सुरक्षित, विश्वसनीय, मजबूत और सस्ती दूरसंचार सेवाएं सामरिक दृष्टि तथा द्वीप के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है. 

फ़िलहाल इस क्षेत्र में दूरसंचार सेवाएं सेटेलाईट द्वारा प्रदान की जा रही हैं जिसमें बैंडविथ केवल 1जीबीपीएस तक सीमित है. सेटेलाईट बैंडविथ, केबल की तुलना में अधिक महंगा एवं धीमी गति का होता है जिससे त्वरित सेवाओं में सुगमता नहीं आ पाती. इसलिए पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी इस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है.

राष्ट्रीयवन्यजीवबोर्डनेकेन-बेतवापरियोजनाकेपहलेचरणकोमंजूरीदी

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने 20 सितंबर 2016 को केन-बेतवा परियोजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये को मंजूरी दी. यह भारत में दो नदियों को आपस में जोड़ने की पहली अंतरराजीय परियोजना है.

यह भारत की किसी भी बाघ अभ्यारण्य में आरंभ की जाने वाली पहली परियोजना होगी.

केन-बेतवापरियोजना

•    इससे सूखे की समस्या से जूझने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था हो सकेगी तथा मध्य प्रदेश स्थित पन्ना बाघ अभ्यारण्य के 10 प्रतिशत क्षेत्र में पानी उपलब्ध हो सकेगा.

•    इस परियोजना के तहत 230 किलोमीटर लम्बी नहर बनाई जाएगी तथा केन एवं बेतवा पर विभिन्न बैराज एवं बांध बनाये जायेंगे.

•    यह परियोजना मध्य प्रदेश की 3.5 लाख हेक्टेयर भूमि तथा उत्तर प्रदेश की 14,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई प्रदान करेगी.

•    इस परियोजना के मुख्य कार्यक्षेत्र होंगे मकोडिया तथा धुआंधन बांध. इसमें धुआंधन बांध 77 मीटर ऊँचा होगा जो बाघ अभ्यारण्य के 5803 हेक्टेयर क्षेत्र को जलमग्न कर सकेगा.

•    मध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, रायसेन एवं विदिशा जिलों में तथा उत्तर प्रदेश महोबा और बाँदा जिलों में सिंचाई, पेयजल तथा उर्जा आपूर्ति में सुधार हो सकेगा.

•    इसके अतिरिक्त 10 गांवों के 6388 लोग धुआंधन बांध के कारण विस्थापित होंगे.

•    मकोडिया बांध से 28 गांवों के 13499 लोग प्रभावित होंगे.

•    इस परियोजना से विभिन्न गांवों एवं आसपास के क्षेत्रों के 17 लाख लोग लाभान्वित होंगे तथा कृषि व्यवस्था में सुधार होगा.

एम एस के प्रसाद क्रिकेट टीम इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मन्नावा श्रीकांत प्रसाद यानि एमएसके प्रसाद को टीम इंडिया की चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह संदीप पाटिल की जगह लेंगे. 21 सितम्बर 2016 को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की 87वीं वार्षिक आम बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई.

इसके अलावा अजय शिर्के को फिर से बीसीसीआई का सचिव बनाया गया है. समिति के चुनाव में बीसीसीआई ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर ध्यान नहीं दिया. जून 2008 में उन्होंने रिटायरमेंट लिया.

चयनसमित-

एमएसके प्रसाद के अलावा चयन समिति में चार और सदस्य जतिन परांजपे, देवांग गांधी, सरनदीप सिंह और गगन खोड़ा को नामित किया गया है. 
प्रसाद के साथ ही गगन खोड़ा पिछले एक साल से सीनियर चयन समित के सदस्य थे. खोड़ा राजस्थान से हैं.

  • 41 वर्षीय एमएसके प्रसाद 8 वर्ष पूर्व क्रिकेट छोड़ चुके हैं.
  • मीटिंग में अजय शिर्के निर्विवाद रूप से दोबारा बीसीसीआई के सचिव चुने गए.
  • उन्हें जुलाई 2016 में अनुराग ठाकुर की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया था.
  • शशांक मनोहर के स्थान पर अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बनाए गए थे.

एमएसकेप्रसादकेबारेमें-

  • 24 अप्रैल 1975 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्में एमएसके प्रसाद को 1999 वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपर नयन मोंगिया के चोटिल होने के बाद पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
  • एमएसके प्रसाद ने 6 टेस्ट में सिर्फ 11.77 की एवरेज से 106 रन बनाए हैं.
  • टेस्ट मैच में कोई शतक या अर्ध शतक उनके नाम नहीं है.
  • प्रसाद ने कुल 17 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 14.55 की एवरेज से 131 रन बनाए. एक अर्ध शतक (63) उनके नाम दर्ज है. विकेट के पीछे उन्होंने 21 खिलाडियों को स्टंप किया.
  • उन्होंने यह अर्ध शतक अक्टूबर 1999 में अजय जडेजा की कप्तानी में केन्या में खेले गए एलजी कप के फाइनल में स्कोर किया.
  • 10 अक्टूबर 1999 को उन्होंने डेब्यू किया था. जनवरी 2000 में उन्होंने आखिरी टेस्ट खेला.
  • एमएसके प्रसाद का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर रिकॉर्ड मात्र दो साल है.

चयनसमितिकेबारेमें-

  • चयन समिति के दो सदस्यों का टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड नहीं है.
  • जतिन परांजपे ने 4 जबकि राजस्थान से आने वाले गगन खोड़ा ने सिर्फ 2 वनडे खेले हैं.
  • नव नियुक्त चयन समिति के सभी सदस्यों ने कुल मिलाकर 13 टेस्ट खेले हैं.
  • चयन समिति के सभी सदस्यों का सम्मिलित कुल वनडे एक्सपीरिएंस 31 मैचों का है.
  • सीनियर, जूनियर और वुमंस टीम हेतु नेशनल चयन समिति बनाने के लिए बोर्ड ने दो दिन में 90 प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया.

चयनसमितिनएसदस्य -
सरनदीपसिंह:

  • दिल्ली के इस ऑफ स्पिनर ने 34.00 के औसत से 3 टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं.
  • 136 रन पर 4 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड रहा.
  • वनडे में 5 मैचों में उन्होंने 60 के औसत से 3 विकेट लिए.

जतिनपरांजपे:

  • मुंबई के लेफ्ट हैंडर बैट्समैन जतिन परांजपे ने 4 वनडे में 18 के औसत से 54 रन बनाए हैं.
  • टेस्ट मैच खेलने का उनका रिकॉर्ड नहीं है.

देवांगगांधी:

  • 45 वर्षीय देवांग गुजरात से आते हैं. 4 टेस्ट में उनका 34 के औसत से 204 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उनका सर्वाधिक स्कोर 88 रन है.
  • 3 वनडे में 16.33 की एवरेज से 49 रन बनाए है. जिसमे 30 रन उच्चतम स्कोर है.

चयनसमितिहेतुबीसीसीआईकेनियम-

  • बीसीसीआई के अनुसार टीम इण्डिया का चयन कर्ता होने के लिए आवेदक की की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक को क्रिकेट छोड़े हुए पांच साल या ज्यादा वक्त हो गया हो.
  • आवेदक का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक आईपीएल टीम, कोचिंग एकेडमी या मीडिया हाउस से सम्बन्ध न रखता हो.

अतुल्य भारत पर्यटन शिखर सम्मेलन-2016 का शुभारंभ

पर्यटन मंत्री ने 21 सितम्बर 2016 को तीन दिवसीय ‘अतुल्य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्मेलन-2016’ का शुभारंभ नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया.

यह सम्मलेन 21 से 23 सितंबर तक आयोजित रहेगा. यह सम्मेलन भारतीय पर्यटन वित्तय निगम, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ की एक अहम पहल है.

इस सम्मेलन के अंतर्गत सरकार पर्यटन के साथ-साथ देश में निवेश बढ़ाने पर जोर देना चाहती है. भारतीय उद्योग तथा भारतीय पर्यटन वित्त निगम लिमिटेड इस शिखर सम्मेलन के प्रमुख भागीदार हैं.

अतुल्य भारत पर्यटन निवेश शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारी निवेश को आकर्षित करने के लिए भारतीय पर्यटन क्षेत्र की स्थिति को बताना.

भारत के विभिन्न राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में निवेशक मूर्त निवेश के लिए तैयार परियोजनाओं को प्रस्तुत करना है.

अतुल्य भारत पर्यटन शिखर सम्मेलन घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए देशभर के राज्यों और निजी क्षेत्र के परियोजना मालिकों से मुलाकात करने का एक मंच है.

भारत में निवेशकों पर सत्र, सभी निवेश संपत्तियों की प्रस्तुति, पर्यटन क्षेत्र में एमएसएमई, स्टार्टअप सत्र, पर्यटन क्षेत्र के बुनियादी ढांचे पर पैनल चर्चा, डिजिटल इंडिया, स्वदेश दर्शन में निवेश, प्रसाद, एमआईसीई कारोबारियों के बीच बैठक और समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर इस सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं है.

केंद्र सरकार ने दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को 1,250 करोड़ रुपए की सब्सिडी की मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने 21 सितम्बर 2016 को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को 1,250 करोड़ रुपए की सब्सिडी की मंजूरी दी.

कंपनी को यह सब्सिडी 1 अप्रैल 2002 से पहले गांवों में स्थापित लैंडलाइन कनेक्शन को लेकर दिया गया है.

भारतीय टेलीग्राफ नियम 1951 में इस संशोधन के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को यह सब्सिडी दी जाएगी.

1 अप्रैल 2002 के पहले लगे ग्रामीण कनेक्शन के लिये बीएसएनएल को सब्सिडी सार्वभौमिक सेवा बाध्यता कोष (यूएसओएफ) से दी जाएगी.

बीएसएनएल की रिपोर्ट तथा 1 अप्रैल 2002 से पहले लगे ग्रामीण वायरलाइन कनेक्शन के संदर्भ में विस्तृत सूचना के आधार पर गांवों में प्रति वायरलाइन घाटा वर्ष 2011-12 के लिये 4,876 रपये का अनुमान लगाया गया है.

दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल को इन कनेक्शन के लिये 17 जुलाई 2011 तक सब्सिडी का भुगतान किया.

इसके अंतर्गत 1 अप्रैल 2002 से पहले लगे ग्रामीण वायर-लाइन कनेक्शन के मामले में वर्ष 2011-12 और वर्ष 2012-13 के लिये घाटा क्रमश: 1,593 करोड़ रपये तथा 1,265 करोड़ रपये रहने का अनुमान है.

विश्वकासबसेबड़ासौरऊर्जासंयंत्रराष्ट्रकोसमर्पितकियागया

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 21 सितंबर 2016 को राष्ट्र को विश्व का सबसे बड़ा सौर संयंत्र समर्पित किया. 648 मेगावाट क्षमता का यह सौर संयंत्र तमिलनाडु में स्थापित किया गया है.

सौरऊर्जासंयंत्रकेबारेमें-

  • अडाणी समूह की इस इकाई पर 4,550 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
  • यह संयंत्र तमिलनाडु के रामनाथपुरम के कामुती में संचालित है.
  • यह परियोजना 2012 में सौर उर्जा नीति के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत की गयी 3,000 मेगावाट की सौर बिजली उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का हिस्सा है.
  • 648 मेगावाट के इस संयंत्र को तांतरान्सको के कामुती 400 केवी सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है.
  • अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी के अनुसार इतने बड़े संयंत्र से देश की दुनिया में प्रमुख हरित उर्जा उत्पादकों में शुमार होने की महत्वाकांक्षा को और अधिक मजबूत होने को बल मिलता है.

ओलानेकैबबुकिंगकेलिएयात्राडॉटकॉमकेसाथसमझौताकिया

परिवहनएप्प ओला ने 20 सितंबर 2016 को यात्रा डॉट कॉम (Yatra.com) के साथ कैब बुकिंग इंटरफ़ेस इंटीग्रेशन हेतु समझौता किया. इससे यात्रा डॉट कॉम पर भी यह एप्प इंटीग्रेटेड होगी.  

इस सुविधा का लाभ उठाते हुए उपयोगकर्ता यात्रा डॉट कॉम एप्प पर, ओला एप्प का उपयोग न करते हुए, कैब बुक कर सकेंगे.


इससे उपभोक्ताओं को उपलब्धता, बुकिंग, आकलन तथा ट्रैकिंग के लिए यात्रा डॉट कॉम पर ही सुविधा प्राप्त होगी.

ओला ने अपने एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) को अन्य वेबसाइटों के लिए भी खुला रखा है जिसमें मेक माय ट्रिप एवं ओयो रूम्स भी शामिल हैं.

गिरीशचंद्रगुप्ताकलकत्ताउच्चन्यायालयकेमुख्यन्यायाधीशनियुक्त

न्यायमूर्ति गिरीश चंद्र गुप्ता ने 22 सितम्बर 2016 को कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. 
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने राजभवन में उन्हें शपथ ग्रहण करायी. 

• गिरीश चंद्र गुप्ता वर्ष 2000 में कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने. न्यायमूर्ति गिरीश चंद्र गुप्ता ने मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर का स्थान ग्रहण किया है.

• मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर स्थानांतरण मुंबई उच्च न्यायालय हो गया.  उसके बाद न्यायाधीश गिरीश चंद्र गुप्ता ही 22 अगस्त 2016 से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे.

• 30 वर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश को ही मुख्य न्यायाधीश बना दिया गया हो.

• 1 नवंबर 1986 को न्याय चित्तातोष मूकेर्जी को कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था.

न्यायमूर्तिगिरीशचंद्रगुप्ताकेबारेमें-

• न्यायमूर्ति गिरीश चंद्र गुप्ता का जन्म 1 दिसंबर 1954 को हुआ.

• 20 सितंबर 1982 को उन्होंने वकालत में दाखिला लिया.

• उन्होंने 17 साल तक सिविल, संवैधानिक, कंपनी, मध्यस्थता और वाणिज्यिक मामलों में कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत की.

• उन्हें 15 सितंबर 2000 को कलकत्ता उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

• आयु के अनुसार दिसम्बर 2016 में वह सेवानिवृत्त हो सकते हैं.