23-24 APRIL 2016 HINDI

भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे पर 19वें दौर की वार्ता बीजिंग मेंसंपन्न
23-APR-2016

सीमा मुद्दे पर भारत और चीन के बीच वार्ता का 19वां  दौर 20 अप्रैल 2016 को बीजिंग में संपन्न हुआ.

यह वार्ता भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों क्रमशः भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और चीन के स्टेट काउंसलर  यांग जिएची के बीच हुई.सीमा

वार्ताके 19वेंदौरकामुख्यआकर्षण:

• दोनों प्रतिनिधि शांतिपूर्ण तरीके से समस्याग्रस्त सीमा विवाद को सुलझा लेने और एक निष्पक्ष, उचित और परस्पर समाधान तक पहुँचने के लिए सहमत हुए.

• दोनों प्रतिनिधियों ने दोनों देशो के बीच 3884 किलोमीटर लम्बी सीमा विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की वकालत की.

• सीमा विवाद के अलावा, डोभाल और यांग ने सभी विवादास्पद द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी चर्चा की.सीमा

मुद्दे को हल करने के लिए भारत और चीन के बीच हस्ताक्षर किए गए समझौते:

1993: भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के लिए 7 सितम्बर 1993 का समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.

1996: 29 नवंबर 1996 को भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य क्षेत्र में विश्वास बहाली के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

2003: 23 जून 2003 को भारत और चीन के बीच व्यापक सहयोग के लिए हस्ताक्षर किए गए.

2013: 23 अक्टूबर 2013 को सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

द्विपक्षीय संबंधों में व्यापक तेजी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 2014 के भारत दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2015 के चीन के दौरे के बाद आई है 


हॉलीवुड फिल्म निर्देशक गेय हैमिल्टन का निधन

23-APR-2016

चार बांड फिल्मों के वरिष्ठ निर्देशक गेय हैमिल्टन का 20 अप्रैल 2016 को स्पेनिश द्वीप मल्लोरका स्थित एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे.

उन्हें बांड फिल्मों को विश्व स्तर पर प्रसिद्धी दिलाने का श्रेय जाता है, उनकी फिल्मों में सीन कोनेरी एवं रॉजर मूर ने अभिनय किया था.

गेय हैमिल्टन

•    उनका जन्म सितम्बर 1922 में पेरिस में हुआ. उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान पारामाउंट न्यूज़ नामक कम्पनी में इंग्लैंड में कार्य किया तथा नेवी में भी अपनी सेवाएं दीं.
•    उन्हें 1948 में उस समय विशेष अवसर प्राप्त हुआ जब ब्रिटिश डायरेक्टर कैरोल रीड ने उन्हें द फालेन आइडल फिल्म के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त किया.
•    वर्ष 1950 में हैमिल्टन ने कई फिल्मों का निर्देशन किया जिसमें गोल्डफिंगर भी शामिल है.
•    उनके द्वारा निर्देशित चार बांड फिल्में हैं – गोल्डफिंगर (1964), डायमंड्स आर फोरेवर (1971), लिव एंड लेट डाई (1973) एवं द मैन विद द गोल्डन गन (1974).

हरियाणा सरकार ने सस्ता भूखंड आवास नीति 2016 अधिसूचितकिया

23-APR-2016

1 अप्रैल 2016 को हरियाणा सरकार ने कम और मध्यम क्षमता वाले शहरों के लिए सस्ता भूखंड आवास नीति 2016 जिसे दीन दयाल जन आवास योजना भी कहा जाता है, अधिसूचित कर दिया.

नीति का उद्देश्य राज्य में कम और मध्यम क्षमता वाले शहरों में जहां छोटे भूखंड उदार नीति रुपरेखा के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे, उच्च घनत्व वाली कॉलोनियों के विकास को प्रोत्साहित करना है.

नीति की विशेषताएं

• यह नीति राज्य के कम और मध्यम क्षमता वाले शहरों में अतिरिक्त सस्ती आवासीय शेयर के निर्माण को सक्षम बनाएगी.

• लाइसेंस दिए जाने की तारीख से सभी परियोजनाओं को सात वर्षों के भीतर पूरा करना होगा.

• आवासीय क्षेत्र के तहत शुद्ध नियोजित इलाके का अधिकतम 30 फीसदी इलाका जिसमें सामुहिक आवासी परियोजनाओं का 20 फीसदी इलाका सीमा भी शामिल होगा, को इस नीति के तहत परियोजनाओं  के लिए मंजूर किया जा सकता है.

• ऐसी परियोजनाओं के लिए न्यूनतम और अधिकतम शुद्ध नियोजित क्षेत्र क्रमश: 5 एकड़ और 15 एकड़ होगा. सेक्टर सड़कों के तहत लाइसेंस क्षेत्र का 10 फीसदी से अधिक हिस्सा नहीं आएगा.

• एक भूखंड के लिए अधिकतम स्वीकार्य क्षेत्र 150 वर्ग मीटर होगा.

• सामुदायिक सुविधाओं के लिए बस्ती बनाने वाला लाइसेंस प्राप्त कॉलोनी का 10 फीसदी इलाका सरकार को मुफ्त में देगा. भूखंडों में स्वतंत्र तलों का पंजीकरण और भूतल पार्किंग की अनुमति होगी.

• 50 फीसदी आवासीय भूखंडों का आवंटन जिसमें बिक्री योग्य क्षेत्र शामिल हो ( विभाग द्वारा फ्रिज किए गए 50 फीसदी क्षेत्र को छोड़कर) लाइसेंसधारी या कोलोनाइजर द्वारा पहले चरण में लिया जाएगा.

• लाइसेंसधारी फ्रोजन क्षेत्र में भी साथ– साथ विकास कार्य करवा सकता है.

• आंतरिक विकास कार्य को 15 फीसदी क्षेत्र गिरवी मिलेगा और यह कॉलोनी में आईडीडब्ल्यू के पूरा होने तक विभाग द्वारा फ्रिज किए गए 50 फीसदी इलाके का हिस्सा होगा.

पैनासोनिक और अमेरिकी एईएस कंपनी ने हरियाणा में ऊर्जा भंडारणपरियोजना के लिए समझौता किया

23-APR-2016

18 अप्रैल 2016 को पैनासोनिक इंडिया और एईएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हरियाणा के झज्जर स्थित पैनासोनिक के टेक्नोपार्क विनिर्माण सुविधा में 10 मेगावाट के ऊर्जा भंडारण सरणी के निर्माण हेतु समझौते की घोषणा की.

यह संयुक्त परियोजना भारत में बड़े पैमाने पर होने वाली पहली बैट्री आधारित ऊर्जा भंडारण परियोजना है.

परियोजना की मुख्यबातें

• यह भंडारण विनिर्माण सुविधा में दैनिक विश्वसनीयता और बैक–अप की सुविधा प्रदान करेगी. साथ ही इलाके में ग्रिड की स्थिरता और अक्षय एकीकरण सेवाएं प्रदान करेगी.

• परियोजना भारत के अग्रणी लिथियम– आयन बैट्री आपूर्तिकर्ता पैनासोनिक की क्षमताओं को एईएस एनर्जी स्टोरेज के Advancion® platform को एक साथ लाएगी.

• एईएस विश्व भर में 116 मेगावाट ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं का संचालन करती है, यह परियोजना एईएस का व्यावसायिक एवं औद्योगिक ऊर्जा भंडारण बाजार में प्रवेश का प्रतीक होगी.

एईएस के बारे में

• एईएस कॉरपोरेशन फॉर्च्यून 200 की कंपनी है जो विद्युत ऊर्जा बनाती और उसका वितरण करती है.

• कंपनी का गठन 28 जनवरी 1981 को अप्लायड एनर्जी सर्विसेस के नाम से रोजर सेंट और डेनिस बाक्के ने किया था.

• इसका मुख्यालय वर्जिनिया के अर्लिंग्टन में है और यह दुनिया की अग्रणी बिजली कंपनियों में से एक है.

• यह कंपनी 27 देशों में बिजली बनाती और उसका वितरण करती है एवं पूरी दुनिया में यह 27000 लोगों को रोजगार दे रही है.



पैनासोनिक के बारे में

• पैनासोनिक कॉरपोरेशन जापान की बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन है. इसका मुख्यालय काडोमा, ओसाका, जापान में है.

• इसे पहले मत्सुशिता इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रियल कॉ.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान रियो ओलंपिक में भारतीय दल के गुडविल एंबेस्डर नियुक्त

24-APR-2016

भारतीय ओलंपिक महासंघ ने बॉलीवुड अभिनेता एवं सुपरस्टार सलमान खान को 22 अप्रैल 2016 को रियो ओलंपिक में भारतीय दल का गुडविल एंबेस्डर नियुक्त किया. इसके तहत सलमान खान अगस्त 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के गुडविल एंबेस्डर होंगे.

उपरोक्त के सन्दर्भ में यह पहली बार है जब इस खेल के लिए बॉलीवुड के किसी सुपरस्टार को गुडविल एंबेस्डर बनाया गया है. इसकी घोषणा भारतीय खेल जगत के कई बड़े सितारों की मौजूदगी में हुआ. जब यह घोषणा की गई तो उस समय ओलंपिक में मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह, रितु रानी, तीरंदाज दीपिका कुमारी, अपूर्वी चंदेला और मानिका बत्रा मौजूद थे.

विदित हो कि मैरीकॉम ने 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था जबकि सरदार सिंह और रितु रानी जो क्रमशः वर्ष 2016 ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के कप्तान हैं. हर 4 साल पर खेला जाना वाले ओलंपिक गेम्स इस बार दक्षिण अमेरिका के देश ब्राजील की राजधानी रियो में होगा जो 5 अगस्त 2016 से शुरू होगा.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा हेतु नामित छहसदस्यों के नाम को अपनी मंज़ूरी दी

24-APR-2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यसभा हेतु नामित छह सदस्यों के नाम को 22 अप्रैल 2016 को अपनी मंज़ूरी प्रदान की. इसके तहत भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, पूर्व क्रिकेटर और अमृतसर से भाजपा सासंद रहे नवजोत सिंह सिद्धू, ओलंपिक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम अब राज्यसभा के सदस्य बन जाएंगे.

राज्यसभा के लिए नामित छह सदस्यों में अन्य तीन हैं- अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव, मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी और पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता शामिल हैं. राज्यसभा के जिन छह नामित सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष समाप्त हुआ है वे हैं, मणि शंकर अय्यर, जावेद अख़्तर, बी जयश्री, मृणाल मिरी, राधा कुमुद मुखर्जी और बालचंद्र मुंगेकर.

विदित हो कि राज्यसभा भारतीय लोकतंत्र की ऊपरी प्रतिनिधि सभा है. लोकसभा निचली प्रतिनिधि सभा है. राज्यसभा में 250 सदस्य होते हैं. जिनमे 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नामांकित होते हैं. इन्हें 'नामित सदस्य' कहा जाता है. अन्य सदस्यों का चुनाव होता है. राज्यसभा में सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जिनमे एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में सेवानिवृत होते हैं.\

भारत में गगूल (Google) सबसे प्रभावशाली ब्रांड: रिपोर्ट

24-APR-2016

भारत में अपने प्रभाव के संदर्भ में गगूल तथा फेसबुक जैसी विदेशी ब्रांड शीर्ष पर हैं जबकि घरेलू कंपनियां निचले पायदान पर हैं. देश में 10 प्रमुख प्रभावशाली ब्रांड की नई सूची में यह कहा गया है.

वैश्विक शोध कंपनी ‘इपसोस’ के अध्ययन के अनुसार गूगल सूची में टॉप पर है. उसके बाद फेसबुक, जीमेल, माइक्रोसॉफ्ट तथा सैमसंग का स्थान है जो टॉप 5 में शामिल हैं. ये सभी विदेशी ब्रांड हैं. 10 प्रभावशाली ब्रांड में अन्य विदेशी ब्रांड व्हाट्सएप 6 स्थान पर है जबकि फ्लिपकार्ट 7वें स्थान पर है और भारतीय ब्रांडों में सबसे ऊपर है. सूची में दो भारतीय ब्रांड SBI और एयरटेल 9वें तथा 10वें स्थान पर हैं. अमेरिका की आमेजन सूची में 8वें स्थान पर हैं.

विदित हो कि प्रभावशाली ब्रांड का अध्ययन ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, चीन, अमेरिका तथा ब्रिटेन समेत 21 देशों में उनके प्रभाव के आधार पर दिसंबर 2015 में किया गया.

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जलवायु समझौते पर हस्ताक्षरकिए

24-APR-2016

भारत ने 22 अप्रैल 2016 को 170 से अधिक देशों के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र में ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर किए.

भारत के पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सभागार में एक उच्च स्तरीय समारोह में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये. समारोह में शासनाध्यक्षों, मंत्रियों, उद्योगपतियों और कलाकारों ने हिस्सा लिया और उसकी मेजबानी संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने की.

यह हस्ताक्षर इस दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है कि इसने विकासशील और विकसित देशों को धरती के बढ़ते तापमान का मुकाबला करने के लिए ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती के मोर्चे पर काम शुरू करने के लिए एकसाथ ला खड़ा किया है.

एक सौ सत्तर से अधिक देशों के जलवायु समझौते के नियम संधि पर हस्ताक्षर किए थे.

इस हस्ताक्षर के बाद संबंधित देशों को अपने यहां से इस समझौते को मंजूरी दिलानी होगी. जब यूएनएफसीसी से जुड़े कम से कम 55 देश , जिनका वैश्विक उत्सर्जन कम से कम 55 फीसदी हो, इस समझौते को घरेलू स्तर पर मंजूरी प्रदान कर देंगे तब उसके 30 दिनों के अंदर यह प्रभाव में आ जाएगा.

हस्ताक्षर समारोह में शामिल होने के साथ ही किसी अंतरराष्ट्रीय समझौते पर एक दिन में ज्यादातर देशों का मौजूद रहना एक रिकार्ड है. इससे पहले 1982 में 119 देशों ने समुद्री