इंटेलनेमर्ज्डरियलिटीकेलिएप्रोजेक्टएलॉयप्रस्तुतकिया

इंटेल द्वारा 16 अगस्त 2016 को सैन फ्रांसिस्को में वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट एलॉय प्रस्तुत किया गया. 

अमेरिकी दिग्गज कम्पनी इंटेल ने वर्चुअल रियलिटी में एक कदम आगे बढ़ा दिया है. कंपनी ने प्रोजेक्ट एलॉय के तहत एक कोर्डलेस मर्ज्ड रियलिटी हेडसेट पेश किया है जिसमें कंप्यूटेशनल और ग्राफिक्स पावर दिए गए हैं जिससे इसमें वर्चुअल इमेज बनेंगे.

विशेषताएं

•    यह एक हेडसेट है जो रियलसेंस तकनीक का इस्तेमाल करता है व आभासी दुनिया के तत्वों को अपने हाथों से प्रभावित करने में लोगों को सक्षम बनाता है.

•    इन हेडसेट में गूगल कार्ड बोर्ड की तरह दो लेंस लगे होते हैं जिनके जरिए 360 डिग्री कंटेंट या वर्चुअल रियलिटी फोटोग्राफ देखे जा सकते हैं.

•    यह असली दुनिया को डिजीटाईज़ करता है और लोगों को बिना असली दुनिया के आभासी दुनिया अनुभव करने में सक्षम बनाता है. उदाहरणस्वरुप दो आभासी संगीत यंत्र एक साथ बजाना.

रिजर्वबैंककेपूर्वडिप्टीगवर्नरराकेशमोहनयेलयूनिवर्सिटीसंस्थानकावरिष्ठफेलोनामित

रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन को अगस्त 2016 को येल यूनिवर्सिटी के वैश्विक मामलों के संस्थान का वरिष्ठ फेलो नामित किया गया है. मोहन येल जैकसन इंस्टीट्यूट फार ग्लोबल अफेयर्स में 2016-17 के 15 वरिष्ठ फेलो के वर्ग से जुड़ेंगे.

वरिष्ठ फेलो विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय मामलों के दिग्गज हैं और वे एक साल या सेमेस्टर येल शिक्षण पाठ्यक्रमों से छात्रों को परामर्श देने से जुड़े रहे हैं.

राकेशमोहनकेबारेमें:

•    वे भारतीय अर्थशास्त्री हैं एवं पूर्व लोक सेवा अधिकारी हैं.

•    वे वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में कार्यकारी निदेशक रहे.

•    भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान का प्रतिनिधित्व किया.

•    वे भारत सरकार की राष्ट्रीय परिवहन विकास नीति समिति के चेयरमैन भी रहे हैं.

•    वे सितंबर 2002 से अक्टूबर 2004 एवं जुलाई 2005 से जून 2009 तक भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रहे.

•    वे अक्टूबर 2004 से जुलाई 2005 तक वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव (डीईए) पद पर कार्यरत रहे.

•    वे अप्रैल 2010 से अक्टूबर 2012 तक नेस्ले इंडिया बोर्ड में कार्यरत रहे तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद यह पद त्यागना पड़ा.

•    उन्होंने नवम्बर 2015 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया.

 

केंद्रसरकारद्वाराराष्ट्रीयखेलपुरस्कार-2016 कीघोषणा

केंद्र सरकार द्वारा 22 अगस्त 2016 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की गयी. सरकार द्वारा पहली बार चार खिलाड़ियों को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गयी. 

इन खिलाड़ियों में ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु और साक्षी मलिक के अतिरिक्त जिमनास्ट दीपा करमाकर तथा निशानेबाज जीतू राय शामिल हैं. इनके साथ ही ध्यानचंद पुरस्कार-2015 की भी घोषणा की गयी जिनमें एथलीट सत्ती गीता, हॉकी खिलाड़ी सिल्वांनुस डुंग डुंग एवं नौकायन खिलाड़ी राजेन्द्र प्रह्लाद शेलके शामिल हैं.

राजीवगांधीखेलरत्न-2016

क्रमसंख्या

पुरस्कृतखिलाड़ीकानाम

खेल

1.

सुश्री पी.वी. सिन्‍धु

बैडमिंटन

2.

सुश्री दीपा कर्माकर

जिम्‍नास्टिक्‍स

3.

श्री जीतू राय

निशानेबाजी

4.

सुश्री साक्षी मलिक

कुश्‍ती

 

द्रोणाचार्यपुरस्कार-2016

क्रमसंख्या

पुरस्कारप्राप्व्यक्तियोंकेनाम

खेल

1

श्री नागापुरी रमेश

एथेलेटिक्‍स

2

श्री सागर मल धायल

मुक्‍केबाजी

3.

श्री राज कुमार शर्मा

क्रिकेट

4.

श्री बिशेश्‍वर नंदी

जिम्‍नास्टिक्‍स

5.

श्री एस. प्रदीप कुमार

तैराकी

6.

श्री महाबीर सिंह

कुश्‍ती

 

अर्जुनपुरस्कार-2016

क्रम संख्‍या

पुरस्कृतोंकेनाम

खेल

1.

श्री रजत चौहान

तीरंदाजी

2.

सुश्री ललिता बब्‍बर

एथेलेटिक्‍स

3.

श्री सौरव कोठारी

बिलियर्ड एवं स्‍नूकर

4.

श्री शिव थापा

मुक्‍केबाजी

5.

श्री अजिंक्‍य रहाणे

क्रिकेट

6.

श्री सुब्रत पॉल

फुटबॉल

7.

सुश्री रानी

हॉकी

8.

श्री रघुनाथ वी आर

हॉकी

9.

श्री गुरप्रीत सिंह

निशानेबाजी

10.

सुश्री अपूर्वी चन्‍देला

निशानेबाजी

11.

श्री सौम्‍यजीत घोष

टेबल टेनिस

12.

सुश्री विनेश

कुश्‍ती

13.

श्री अमित कुमार

कुश्‍ती

14.

श्री संदीप सिंह मान

पैरा-एथेलेटिक्‍स

15.

श्री वीरेन्‍दर सिंह

कुश्‍ती (बधिर)

समस्‍त चयनित व्‍यक्तियों को राष्‍ट्रपति भवन में 29 अगस्‍त 2016 को आयोजित एक विशेष समारोह में राष्‍ट्रपति द्वारा पुरस्‍कार प्रदान किये जायेंगे.

वीपीसिंहबदनोरपंजाबकेराज्यपालनियुक्त

वी पी सिंह बदनोर ने 22 अगस्त 2016 को पंजाब के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की. उन्होंने चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में भी शपथ ग्रहण की.

बदनोर का शपथ ग्रहण समारोह पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस जे वज्फ्दार की उपस्थिति में हुआ. 

बदनोर ने कप्तान सिंह सोलंकी के स्थान पर यह पद ग्रहण किया. सोलंकी हरियाणा के राज्यपाल हैं वे जनवरी 2015 से पंजाब के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे.

वीपीबदनोर

•    बदनोर भीलवाड़ा के रहने वाले हैं.

•    वे भाजपा पार्टी से राजस्थान विधानसभा के चार बार विधायक भी रह चुके हैं.

•    वे 1977 से 1980, 1985  से 1990, 1993 से 1998 एवं 1998 से 1999 तक विधायक पद पर कार्यरत रहे.


•    अपने अंतिम कार्यकाल में वे राज्य सिंचाई मंत्री रहे.

•    वे 1999 से 2004 एवं 2004 से 2009 तक 13वीं एवं 14वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे.

•    वे जुलाई 2010 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित किये गये.

•    उन्होंने अजमेर के मायो कॉलेज एवं हैदराबाद के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ़ इंडिया से शिक्षा प्राप्त की.

•    वे बिज़नेस मैनेजमेंट में स्नातक हैं.

•    वे 2005 से 2009 तक सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के पुनर्वास के लिए बनाई गयी स्पेशल टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष भी रहे.

 

बनवारीलालपुरोहितअसमकेराज्यपालनियुक्त

वरिष्ठ नेता बनवारीलाल पुरोहित ने 22 अगस्त 2016 को असम के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजीत सिंह ने एक समारोह में राजभवन में बनवारीलाल पुरोहित को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

बनवारीलालपुरोहितकेबारेमें:

•    उन्होंने 1978 में विदर्भ आंदोलन समिति के टिकट पर पूर्व नागपुर से विधानसभा चुनाव जीते.

•    वे 1980 में दक्षिण नागपुर से कांग्रेस के विधायक बने.

•    उन्होंने 1982 में नगरविकास राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली.

•    वे 1984 व 1989 में कांग्रेस के टिकट पर नागपुर-कामठी लोकसभा क्षेत्र से चुने गए.

•    वे राममंदिर मुद्दे पर 1991 में कांग्रेस छोड़ी और भाजपा में शामिल हुए.

•    वे 1996 में भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए.

•    वे राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हैं.

 

जगदीशमुखीअंडमानएवंनिकोबारकेउप-राज्यपालनियुक्त

वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मुखी को 22 अगस्त 2016 को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह का 12वां उपराज्यपाल नियुक्त किया गया.

उन्हें कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति गिरीश चंद्र गुप्ता द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ की शपथ दिलाई गयी. 

मुखी को लेफ्टिनेंट गवर्नर ए के सिंह (सेवानिवृत) के स्थान पर नियुक्त किया गया. इससे पहले वे दिल्ली विधानसभा में मंत्री और विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत थे.

मुखी दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रह चुके हैं एवं उन्होंने पुस्तक ‘कम्पनी लॉ एंड सेक्रेटरियल प्रैक्टिस’ की रचना की.

 

भारतनेवेस्टइंडीज़कोहराकरचारटेस्टमैचोंकीश्रृंखला 2-0 सेजीती

भारत ने 22 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गयी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीत ली. पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला गया पांचवें दिन का मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया.

इस मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट गंवा कर केवल 62 रन ही बनाये.

सीरीज़रिपोर्ट

पहलामैच: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में 21 जुलाई से 25 जुलाई 2016 के बीच खेले गये इस मैच में भारत ने 92 रनों से जीत दर्ज की. भारत के रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

दूसरामैच: यह मैच 30 जुलाई से 3 अगस्त 2016 को किंग्स्टन स्थित सबीना पार्क में खेला गया. यह मैच ड्रा रहा. वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी रोसतों चेज़ को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.


तीसरामैच: यह मैच 9 अगस्त से 13 अगस्त 2016 को सेंट लूसिया स्थित डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ने यह मैच 237 रनों से जीता. भारत के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

चौथामैच: पोर्ट ऑफ़ स्पेन स्थित क्वीन्स पार्क में 18 से 22 अगस्त 2016 को खेला गया यह मैच ड्रा रहा. रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया.

इस ड्रा से पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर आ गया. इससे पहले प्रथम स्थान पर भारत काबिज था.

 

भारतनेवेस्टइंडीज़कोहराकरचारटेस्टमैचोंकीश्रृंखला 2-0 सेजीती

भारत ने 22 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गयी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीत ली. पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला गया पांचवें दिन का मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया.

इस मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट गंवा कर केवल 62 रन ही बनाये.

सीरीज़रिपोर्ट

पहलामैच: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में 21 जुलाई से 25 जुलाई 2016 के बीच खेले गये इस मैच में भारत ने 92 रनों से जीत दर्ज की. भारत के रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

दूसरामैच: यह मैच 30 जुलाई से 3 अगस्त 2016 को किंग्स्टन स्थित सबीना पार्क में खेला गया. यह मैच ड्रा रहा. वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी रोसतों चेज़ को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.


तीसरामैच: यह मैच 9 अगस्त से 13 अगस्त 2016 को सेंट लूसिया स्थित डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ने यह मैच 237 रनों से जीता. भारत के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

चौथामैच: पोर्ट ऑफ़ स्पेन स्थित क्वीन्स पार्क में 18 से 22 अगस्त 2016 को खेला गया यह मैच ड्रा रहा. रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया.

इस ड्रा से पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर आ गया. इससे पहले प्रथम स्थान पर भारत काबिज था.

भारतऔरजर्मनीनेव्यावसायिकप्रशिक्षणसमझौतापरहस्ताक्षरकिए

भारत और जर्मनी ने 22 अगस्त 2016 को व्यावसायिक प्रशिक्षण समझौता किए जिससे भारत के औद्योगिक संकुलों में कार्यस्थल आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण में सुधार में मदद मिलेगी.

कौशल विकास एवं उद्यमिता (एमएसडीई) मंत्रालय तथा जर्मन इंटरनेशनल कॉरपोरेशन (जीआईजेड) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

जर्मनी की दोहरी प्रणाली की बहुत साख है और यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ में से एक है.

भारत ने शिक्षा के दोहरे मॉडल की जर्मन प्रणाली को औपचारिक रूप से अंगीकार किया है.

पहली बार आईटीआई में तीन महीने के अकादमिक इनपुट की प्रणाली का मॉडल होगा जिसके बाद प्रशिक्षु को उद्योग जगत में भेज दिया जाएगा जहां वह नौ महीने तक एप्रेंटिस के रूप में काम करेगा.

 

आरअश्विनछःमैनऑफसीरीज़जीतनेवालेइकलौतेभारतीयखिलाड़ीबने

वेस्ट इंडीज के सेंट लूसिया में आर अश्विन के शानदार प्रदर्शन के लिए 22 अगस्त 2016 को 'उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़' से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वह छः मैन ऑफ द सीरीज़ जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए.

आर अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया, बल्ले से जहां अश्विन ने 234 रन बनाए तो गेंद से 17 विकेट भी हासिल की. 29 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने सीरीज़ मे दो शतक भी लगाया और दो बार पारी में 5 विकेट भी झटके.

अश्विनकेबारेमें-

  • अश्विन के शानदार प्रदर्शन के लिए 'उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़' से सम्मानित किया गया.
  • इस सीरीज में उन्होंने दो शतक जड़ा है और दो बार पांच से ज्यादा विकेट लिये हैं.
  • यह सम्मान उनके 36वें टेस्ट के करियर में छठी बार था.
  • इसके साथ ही अश्विन अब सबसे ज़्यादा मैन ऑफ़ द सीरीज़ हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
  • इससे पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का रिकॉर्ड संयुक्त तौर पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के नाम था.
  • दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज़ों ने 5 बार 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का अवॉर्ड जीता.
  • ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अभी तक सिर्फ़ 36 टेस्ट और 13 सीरीज़ ही खेले हैं.
  • इस दौरान उनका 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन और 104 टेस्ट में 5 बार 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' होने वाले सहवाग को पीछे छोड़ना सही मायनों में अहम है.
  • भारतीय किकेट के 84 सालों के इतिहास में यह कारनामा मरने वाले आर अश्विन प्रथम भारतीय क्रिकेटर हैं.
  • इसके साथ ही आर अश्विन बेनो, ग्रेग और बॉथम के साथ इलीट क्लास में शामिल हो गए.
  • इसमें अब तक सिर्फ तीन दिग्गज दो आस्ट्रेलिया के और एक अंग्रेज खिलाड़ी रिची बेनो, टोनी ग्रेग और बॉथम ही स्थान बना पाये.
  • रिचो बेनो ने सबसे पहले 1957-58 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
  • टोनी ग्रेग ने 1973-74 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया.
  • अंग्रेज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने 1981 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया.

भारतीयइतिहासमेंसबसेज़्यादामैनऑफ़सीरीज़जीतनेवालेटॉप-10 क्रिकेटर:

क्रिकेटर                     सीरीज़           मैच              अवॉर्ड 
आर अश्विन                36             13                6
वीरेंदर सहवाग             104            39                5
सचिन तेंदुलकर            200            74                5
कपिल देव                  131            38                4
हरभजन सिंह              103            47                 4
अनिल कुंबले               132            51                4
राहुल द्रविड़                 164            60                4
मोहम्मद अज़हरउद्दीन     99              37                3
ज़हीर ख़ान                  92              41                3
सौरव गांगुली               113             45                3

गुजरात 2016 मेंकबड्डीविश्वकपकीमेजबानीकरेगा

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ द्वारा 22 अगस्त 2016 को घोषणा की गयी कि वर्ष 2016 का कबड्डी विश्वकप मुकाबला गुजरात, अहमदाबाद में आयोजित होगा. यह टूर्नामेट 7 से 22 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

इस विश्वकप में भाग लेने वाले देश हैं - भारत, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और केन्या.

कबड्डी वर्ष 1990 में एशियन खेलों का हिस्सा बना एवं अब तक भारत ने सभी स्वर्ण पदक जीते हैं.

कबड्डी:

•    कबड्डी खेल का उद्गम भारतीय उपमहाद्वीप से माना जाता है.

•    कबड्डी नाम का प्रयोग प्राय: उत्तर भारत में किया जाता है. इस खेल को दक्षिण में चेडुगुडु और पूरब में हु तू तू के नाम से भी जाना जाता है.

•    इसे 1985 में ढाका में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों के बाद तवज्जो मिलने लगी.

•    वर्ष 1990 में इसे एशियन खेलों में शामिल किया गया.

•    इसे 1998 में आयोजित एशियन बीच गेम्स में भी शामिल किया गया. इसे पुरुष एवं महिलाओं दोनों के लिए आरंभ किया गया.

•    यह एकमात्र खेल है जिसे तीनों श्रेणियों – एशियन, एशियन इंडोर तथा एशियन बीच गेम्स में खेला जाता है.

•    महिला कबड्डी को 16वें एशियाई खेलों (2010) में ग्वांगजू में शामिल किया गया.

 

पाकिस्तानक्रिकेटटीमपहलीबारटेस्टरैंकिंगमेंनंबरवनटीमबनी

टेस्ट मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहली बार नंबर वन का ख़िताब हासिल हुआ है. अब तक भारत की टीम नंबर वन पर थी. खराब मौसम और मैदान की बदतर स्थिति के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच 22 अगस्त 2016 को ड्रॉ समाप्त घोषित किये जाने से भारत को यह स्थान गंवाना पड़ा.

  • उसकी जगह अब पाकिस्तान पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने में सफल रहा.
  • पाकिस्तान पहली बार टेस्ट रैकिंग में नंबर एक पर पहुंचा है.
  • इससे पहले उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दो थी जो उसने हाल के दिनों के अलावा नवंबर 2015 में यूएई में इंग्लैंड पर 2-0 से जीत के बाद हासिल की थी.
  • पाकिस्तान शीर्ष पर काबिज होने वाली पांचवीं टीम है.
  • उससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर पहुंच चुके हैं.
  • भारत को नंबर एक बने रहने के लिये इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी.
  • पाकिस्तान की 111 रेटिंग है तो वहीं भारत की 110 है.
  • पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की 112 रेटिंग थी और वो नंबर-1 पायदान पर थी.
  • टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है.
  • हालाँकि भारत ने इस तरह से यह सीरीज 2-0 से जीती.
  • पहले दिन केवल 22 ओवर का खेल हो पाया. जिसमें वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 62 रन बनाये थे.
  • इसके बाद अगले चारों दिन का खेल रद्द करना पड़ा तथा आखिरी दिन भी खेल शुरू होने की स्थिति नहीं बन पायी.
  • कैरेबियाई क्षेत्र में पिछले 18 वर्षों में यह तीसरा अवसर है जिसमे एक सत्र का खेल भी पूरा नहीं हो पाया और उसे ड्रॉ घोषित करना पड़ा.

पृष्ठभूमि-

  • जनवरी में इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर 2-0 की जीत के बाद भारत नंबर एक बन गया.
  • फरवरी में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 2-0 से पराजित किया और वह शीर्ष पर पहुंच गया.
  • श्रीलंका से 3-0 की हार के बाद उसकी नंबर एक की कुर्सी भारत को मिल गयी थी.

 

पंजाबकेमुख्यमंत्रीप्रकाशसिंहबादलनेकिसानोंकेलिएमोबाइलऐप 'किसानसुविधाकाशुभारंभकिया

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 22 अगस्त 2016 को किसानों के लिए 'किसान सुविधा' मोबाइल ऐप की शुरुआत की.

इसके माध्यम से किसान पंजाबी, अंग्रेजी और हिंदी में खेती से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ऐपसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•    यह ऐप किसानों को मौसम की जानकारी, फसलों की कीमतों और विशेषज्ञ औजारों की जानकारी देगा.

•    यह ऐप किसानों को खेती की तकनीक में हो रहे बदलावों और विपणन की जानकारी देगा. इस तरह किसान नई तकनीक अपनाकर अपना उत्पादन बढ़ा सकेंगे.

•    यह ऐप किसानों को आसान भाषा में मौसम, इनपुट डीलरों, बाजार मूल्य, फसलों के बचाव और विशेषज्ञों की राय के बारे में बताएगा.

•    इसके माध्यम से किसान सीधे किसान कॉल सेंटर से भी जुड़ सकते हैं जहां तकनीकी विशेषज्ञ उनके सवालों का जवाब देंगे.

•    इस ऐप का डिजाइन सरल है.

•    इसके लिए किसान को अपने मोबाइल फोन का पंजीकरण कराना होगा, अपनी भाषा चुननी होगी और फिर अपने राज्य, जिला और ब्लॉक के बारे में जानकारी देनी होगी.

•    वेदर बटन पर मौजूद टैब तापमान, आर्द्रता, हवा और बारिश की जानकारी देगा और अगले पांच दिन के मौसम का पुर्वानुमान बताएगा.

•    इसके अलावा किसानों को ओलावृष्टि या बेमौसमी बरसात के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

 

दोभारतीय-अमेरिकीमहिलाएंव्हाइटहाउसकीफैलोचुनीगईं

भारतीय मूल की दो अमेरिकी महिलाओं को 23 अगस्त 2016 को प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फैलो प्रोग्राम के लिए चुना गया है. इस कार्यक्रम के तहत उन्हें अमेरिकी संघीय सरकार के उच्च स्तरों पर काम करने का सीधा अवसर मिलेगा.

अधिकारियों के अनुसार कैलिफोर्निया की अंतरिक्ष विज्ञानी अंजली त्रिपाठी और शिकागो की चिकित्सक टीना आर शाह का नाम 16 व्हाइट हाउस फैलो में शुमार है, जिन्हें 2016-17 के फेलो प्रोग्राम के लिए देशभर से चुना गया है.

टीनाशाहकेबारेमें-

  • टीना शाह फेफड़ों और सघन चिकित्सा से जुड़ी चिकित्सक-वैज्ञानिक हैं.
  • जिनका ध्यान मुख्य रूप से लंबी बीमारियों से पीड़ित मरीजों हेतु स्वास्थ्य सेवा में सुधार पर केंद्रित है.
  • उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय में अपनी चिकित्सीय फैलोशिप पूरी की है.
  • इसके तहत उन्होंने लंबे समय से फेफड़ों की तकलीफ से परेशान लोगों की देखभाल के पूरे चक्र को नए सिरे से डिजाइन किया है.
  • जिसके कारण मरीज को बार-बार अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत कम हो गई.

 

  • शाह शिकागो मेडिकल सोसाइटी की ट्रस्टी रह चुकी हैं.
  • वह अपने मरीजों के अधिकारों और एक टिकाऊ चिकित्सा श्रमबल की वकालत हेतु अन्य मेडिकल सोसाइटीज के शीर्ष पदों पर रह चुकी हैं.

अंजलीत्रिपाठीकेबारेमें-

  • त्रिपाठी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञानी हैं.
  • उनके अध्ययन का प्रमुख विषय ग्रहों का निर्माण और विकास है.
  • उन्होंने ग्रहों के निर्माण से जुड़े पर्यावरणों के वर्गीकरण के काम का नेतृत्व किया.
  • वातावरण की भीषण गर्मी के कारण वाष्पित हो जाने वाले ग्रहों की पहली थ्री डी संरचना इन्होंने ही विकसित की.
  • वह आकाशगंगा की मॉडलिंग, ‘डार्क मैटर’ की खोज में भी शामिल रही हैं.
  • इससे पहले वह फर्मीलैब, कैलटेक, एमआईटी और नासा जेपीएल में पदार्थ भौतिकी, भूकंप विज्ञान और अभियांत्रिकी शोध कर चुकी हैं.

ह्वाइटहाउसफेलोशिपप्रोग्रामकेबारेमें-

  • ह्वाइट हाउस फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत 1964 में तत्कालीन राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने की.
  • इसका मकसद अमेरिकियों को संघीय सरकार के साथ काम करने का मौका मुहैया कराना है.

 

हरियाणासरकारनेराष्ट्रीयमहिलाहॉकीटीमकीपूर्वकप्तानरानीरामपालकोअर्जुनअवार्डप्रदानकरनेकीघोषणाकी

हरियाणा प्रदेश के जनपद कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे की खिलाडी रानी रामपाल को अर्जुन अवार्ड प्रदान करने की घोषणा सरकार ने की. वह पंजाब सरकार में पटियाला अकादमी में बतौर कोच की नौकरी करती है.  पहले वह मात्र 13 हजार में रेलवे में नौकरी करती थी.

रानी रामपाल के माता-पिता बेहद साधारण परिवार से हैं.

रानीरामपालकेबारेमें-

  • 1980 के बाद पहली बार रानी रामपाल ने महिला हॉकी टीम को ओलंपिक तक पुहंचाया.
  • भारतीय महिला हॉकी टीम में रानी फॉरवर्ड खेलती है.
  • मैदान पर रानी की स्पीड, हॉकी स्टिक से उनका कमाल और बॉल को अपने काबू में रखने की उनकी तकनीक के अधिकतर विशेज्ञ कायल हैं.
  • रानी ने छह साल की उम्र में शाहबाद के मरकंडा हॉकी एकेडमी में हॉकी सीखना शुरू किया.
  • इस अकादमी से अब तक 40 राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी निकल चुके हैं.
  • सात साल की उम्र में रानी ने हॉकी एकेडमी ज्वाईन की.
  • 2009 में रानी जूनियर टीम में खेले बिना सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए चुनी गई.
  • मात्र 15 साल की उम्र में वह अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन के वल्र्ड- 11 का हिस्सा बनी.
  • 2009 में हुए हॉकी चैंपियन्स चैलेंज-2 में चार गोल करके भारत को स्वर्ण पदक दिलवाने में रानी की अहम भूमिका रही है.
  • रानी को उस टूर्नामेंट में टॉप गोल स्कोरर और यंग प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का भी खिताब मिला.
  • 2010 में कनाडा में हुए वल्र्ड कप में हिस्सा लेने वाली वह सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थी.
  • उस समय रानी की उम्र 15 साल थी और इस टूर्नामेंट में रानी ने 7 गोल किए थे.
  • भारत इस टूर्नामेंट में नौंवे स्थान पर रहा था.
  • वल्र्ड कप में 1978 के बाद यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
  • रानी को 2014 में फिक्की कमबैक ऑफ दी ईयर का खिताब भी मिला.

अर्जुनपुरस्कारकेबारेमें-

  • अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ.
  • पिछले तीन वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले और नेतृत्व, खेल भावना और अनुशासन जैसे गुणों का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है.
  • पुरस्कार स्वरूप पाँच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
  • इन पुरस्कारों का उद्देश्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें खेलकूद के प्रति और उत्साहित करना है.
  • प्रति वर्ष अधिकतम 15 अर्जुन पुरस्कार दिये जाते हैं.
  • 1961 में 19 खिलाड़ियों को, 1962 में 9 खिलाड़ियों को और उसके बाद तीन वर्षों तक 7-7 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 

24 August

सिंगापुरकेपूर्वराष्ट्रपतिएसआरनाथनकानिधन

भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति एस आर नाथन का 22 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे.

वे सबसे अधिक समय तक सिंगापुर के राष्ट्रपति रहे. वे 1999  से 2011 के बीच दो बार राष्ट्रपति बने. उन्होंने 31 अगस्त 2011 को पद छोडऩे के बाद घोषणा की कि वह तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते.

एसआरनाथन

•    नाथन ने 1955 में एक चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सिंगापुर सिविल सेवा में अपना करियर आरंभ किया.

•    वर्ष 1962 में वे श्रम आंदोलन के लेबर रिसर्च यूनिट से जुड़े. पहले वे सहायक निदेशक के रूप में और बाद में लेबर रिसर्च यूनिट के निदेशक के रूप में चुने गये.

•    वे जनवरी 1971 में गृह-मंत्रालय के उप-सचिव नियुक्त किये गये.

•    वे 1973 से 1986 तक मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज़ सिंगापुर के निदेशक रहे. 

•    अप्रैल 1988 में नाथन मलेशिया के उच्चायुक्त नियुक्त किये गये. इसके बाद वे जुलाई 1990 से जून 1996 तक संयुक्त राज्य अमेरिका में सिंगापुर के राजदूत पद पर कार्यरत रहे.

•    नाथन 1 सितम्बर 1999 को सिंगापुर के पांचवें राष्ट्रपति के रूप में चयनित किए गये.

 

मिचेलस्टार्कवनडेक्रिकेटमें 100 विकेटलेनेवालेसबसेतेजगेंदबाजबने

ऑस्ट्रेलियाई स्पीड स्टार मिचेल स्टार्क ने अगस्त 2016 के तीसरे सप्ताह में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ धनंजय डी सिल्वा विकेट लेते ही 52 मैचो में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए है.

उन्होंने लगभग दो दशक (19 साल) से चले आ रहे पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

स्टार्क ने अपने 52वें वनडे मैच में विकेटों का शतक बनाया जबकि सकलैन ने इसके लिए 53 मुकाबले खेले थे.

मैच के साथ साथ स्टार्क गेंदों की संख्या में भी सबसे आगे हैं. 100 विकेट के लिए पाकिस्तान और विश्व के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2707 गेंदें फेंकनी पड़ी थी जबकि स्टार्क को 2452 गेंदों में ही अपना 100वां विकेट ले लिया.

भारत के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान (59 मैच) और ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज गेंदबाज़ ब्रेट ली (55 मैच) और शेन वॉर्न (60 मैच) भी टॉप-10 में शामिल हैं.

 

संजीवसान्यालद्वारालिखितपुस्तकओशियनऑफ़चर्नकालोकार्पण

संजीवसान्यालओशियनऑफ़चर्नकैसेहिंदमहासागरनेमानवइतिहासकोआकारदिया

पुस्तक द ओशियन ऑफ़ चर्न: हाउ द इंडियन ओशियन शेप्ड ह्यूमन हिस्ट्री (कैसे हिंद महासागर ने मानव इतिहास को आकार दिया) का 10 अगस्त 2016 को लोकार्पण किया गया.

इस पुस्तक में हिन्द महासागर के इतिहास के बारे में बताया गया है जिसमें पूर्वी अफ्रीका, मध्य पूर्व एवं भारतीय उपमहाद्वीप से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक की विस्तृत जानकारी दी गयी है.

इस पुस्तक में सान्याल ने अफ्रीका, अंकोर तथा विजयनगर के मानव प्रवास के बारे में भी बताया है तथा यूरोपियन कॉलोनियों के बसाये जाने की घटनाओं का विस्तार से वर्णन किया है.

पुस्तक में पुरातात्विक स्थलों, प्राचीन शिलालेखों, समुद्री व्यापारिक नेटवर्क तथा इतिहासकारों के बारे में भी रोमांचक रहस्योद्घाटन प्रदान किया गया है.

संजीवसान्याल

•    संजीव सान्याल एक भारतीय अर्थशास्त्री, लेखक, पर्यावरणविद् और आधुनिक विचारक हैं.

•    उन्हें एशिया के प्रमुख अर्थशास्त्रियों में से एक माना जाता है. वे ड्यूश बैंक के वैश्विक रणनीतिकार और 2015 तक प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थे.

•    उन्हें वर्ष 2010 में वर्ल्ड इकनोमिक फोरम, दावोस में यंग ग्लोबल लीडर चयनित किया गया.

•    उन्होंने तीन प्रसिद्ध पुस्तकों की रचना की. इन पुस्तकों के नाम हैं – द इंडियन रेनेसां: इंडियाज़ राइज आफ्टर अ थाउजेंड इयर्स ऑफ़ डिक्लाइन, लैंड ऑफ़ द सेवेन रिवर्स: अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ इंडियाज़ जियोग्राफी एंड द इनक्रेडिबल हिस्ट्री ऑफ़ इंडियाज़ जियोग्राफी.

 

बांग्लादेशसरकारने 1971 केयुद्धकेदुष्प्रचारकोलेकरउम्रकैदकीसजाकेप्रावधानकोमंजूरीप्रदानकी

बांग्लादेश की कैबिनेट ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुक्ति संग्राम के इतिहास के साथ छेड़छाड़ के लिए उम्रकैद और भारी जुर्माने के प्रावधान से जुड़े एक मसौदा कानून को 23 अगस्त 2016 को मंजूरी प्रदान की.

बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव के अनुसार प्रस्तावित डिजिटल सुरक्षा अधिनियम-2016 के तहत डिजिटल उपकरणों के जरिये मुक्ति संग्राम या बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्ति को सजा दी जाएगी.

प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गाय. 

अदालत द्वारा तय किए गए मुक्ति संग्राम के इतिहास से छेड़छाड़ करने वाला कोई भी व्यक्ति इस तरह की सजा का सामना करेगा.

जिसके तहत मुक्ति संग्राम इतिहास से छेड़छाड़ पर बांग्लादेश ने उम्रकैद और भारी जुर्माना कानून का प्रावधान किया गया है.

 

दासव्यापारएवंइसकेउन्मूलनहेतुअंतरराष्ट्रीयदिवसमनायागया

23 अगस्तदासव्यापारएवंइसकेउन्मूलनकेस्मरणमेंअंतरराष्ट्रीयदिवस

विश्वभर में 23 अगस्त 2016 को दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन के स्मरण में अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. 

इस दिवस का उद्देश्य हैती क्रांति के दौरान 22 एवं 23 अगस्त 1791 को जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देना है. अफ्रीका से लाये गये महिला एवं पुरुषों को दास बनाकर बेचा जाता था. हैती के लोगों ने इस प्रथा के खिलाफ आंदोलन करते हुए 1804 में स्वतंत्रता प्राप्त की. इस क्रांति से संपूर्ण अमेरिका में दास प्रथा को बदलने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी.

पृष्ठभूमि

सैंटो डोमिंगो (वर्तमान में हैती एवं डोमिनिकन रिपब्लिक) में 22 एवं 23 अगस्त 1791 को दास प्रथा के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया गया.

यूनेस्को एग्जीक्यूटिव बोर्ड द्वारा अपनाये गये प्रस्ताव 29 सी/40 के तहत प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी. वर्ष 2001 में फ्रांस के मुलहाउस टेक्सटाइल म्यूज़ियम ने उन कपड़ों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसे उस समय दासों के विनिमय के लिए बतौर मुद्रा उपयोग किया जाता था.

 

न्यूवर्ल्डवेल्थद्वाराविश्वकेशीर्षदसधनीदेशोंकीसुचीजारीकिएगए

न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा 23 अगस्त 2016 को विश्व के शीर्ष दस धनी देशों की सुची जारी किए गए.

इससूचीमें:

•    अमेरिका को 48,900 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

•    चीन 17,400 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है.

•    जापान 15,100 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर है.

•    ब्रिटेन 9,200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर है.

•    जर्मनी 9,100 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर

•    फ्रांस 6,600 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ छठें स्थान पर है.

•    भारत 5,600 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सातवे स्थान प्राप्त हुआ है.

•    कनाडा 4,700 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर है.

•    ऑस्ट्रे लिया 4,500 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ नवें स्थान.

•    इटली 4,400 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दसवें नंबर पर है.

विश्व के 10 धनी देशों में भारत को 7वां स्थान व्यापक तौर पर उसकी आबादी के कारण मिला है. ऑस्ट्रेलिया का सूची में स्थान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि उसकी आबादी सिर्फ 2.2 करोड़ है.