23-24 Feb 2016 Hindi

विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया

23-FEB-2016

विश्व सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी 2016 को मनाया गया. विश्व सामाजिक न्याय दिवस का विषय ए जस्ट ट्रांजिशन– एंवायरमेंटली सस्टेनेबल इकोनॉमीज एंड सोसायटीज था.

इस अवसर पर दुनिया भर में कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं और 2030 के सतत विकास एजेंडे जिसमें सामाजिक न्याय प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया है, के महत्व पर जोर दिया गया.

सततविकासकेलिए 2030 एजेंडा-

गरीबी उन्मूलन, पूर्ण रोजगार और सभ्य काम को बढ़ावा देने, लैंगिक समानता और सभी के लिए सामाजिक भलाई एवं न्याय के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों के समर्थन के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2007 में इस दिन को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की.

इस दिन को सामाजिक विकास का विश्व शिखर सम्मेलन (1995) और महासभा का 24वां सत्र (1973) के उद्देश्यों और लक्ष्यों के अनुरूप बनाया गया है.

सामाजिकन्यायसुनिश्चितकरनेकीजरूरत-

  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों में उन्नति के कारण दुनिया समृद्धि के उस स्तर पर पहुंच चुकी है जहां पहले कभी नहीं थी.
  • विकास न्यायसंगत नहीं है क्योंकि अभी भी यह सिर्फ कुछ लोगों और राष्ट्रों तक ही सीमित है.
  • ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में सिर्फ 62 लोगों के पास ही इतना धन था जितना कि 3.6 बिलियन लोगों के पास है.
  • जनवरी 2016 में प्रकाशित इस लेख में यह भी कहा गया है कि सदी के अंत तक दुनिया की आबादी का सबसे गरीब आधा हिस्सा वैश्विक धन की कुल बढ़ोतरी का सिर्फ 1 फीसदी प्राप्त कर सकेगा जबकि उस बढ़ोतरी का आधा हिस्सा शीर्ष 1 फीसदी को चला जाएगा.

जस्टिस विनीत सरन ओडीशा उच्च न्यायालय के नए

मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

23-FEB-2016

ष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 22 फरवरी 2016 को जस्टिस विनीत सरन को ओडीशा उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया. वे 26 फरवरी 2016 को शपथ लेंगे. 
इस नियुक्ति से पहले, जस्टिस सरन कर्नाटक उच्चन्यायालय में बतौर वरिष्ठ जज काम कर रहे थे.

जस्टिस डी एच वाघ्ले के बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर स्थांतरित किए जाने के बाद से 15 फरवरी 2016 से ओडीशा के मुख्य न्यायाधीश का पद खाली था. तब से जस्टिस प्रदीप के. मोहंती यहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे थे.

जस्टिसविनीतसरनकेबारेमें-

• 11 मई 1957 को जन्मे विनीत सरन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1976 में स्नातक और 1979 में एलएलबी की उपाधि प्राप्त की.

• जुलाई 1980 में वे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में बतौर वकील नामांकित हुए. 
• 14 फरवरी 2002 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्थायी जज के रूप में पदोन्नत किए जाने तक यहाँ वकालत की.
• 16 फरवरी 2015 को इसी पद पर इनका तबादला कर्नाटक कर दिया गया.

परिवहन क्षेत्र में उपाय सुझाने के लिए राज्य परिवहन

मंत्रियों के सशक्त समूह का गठन किया

23-FEB-2016

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 22 फरवरी 2016 को परिवहन क्षेत्र में उपाय सुझाने के लिए राज्य परिवहन मंत्रियों के एक सशक्त समूह का गठन किया.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद की 16वीं बैठक में इसकी घोषणा की.

राजस्थान के परिवहन मंत्री युनूस खान की अध्यक्षता में समूह देश में परिवहन क्षेत्र को बढ़ावा देने, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार लाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर सुझाव देगा.

समूह का गठन साल 2019 तक देश में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम कर आधा करने की केंद्र सरकार की ठोस कार्य योजना के अनुरुप है.

टू किल ए मॉकिंग्बर्ड की लेखिका हार्पर ली का निधन

23-FEB-2016

टू किल ए मॉकिंग्बर्ड की लेखिका हार्पर ली का 19 फरवरी 2016 को अमेरिका के अल्बामा के मोरोइविल्ले में निधन हो गया. वे 89 वर्ष की थीं. वर्ष 1960 में प्रकाशित अपने पहले उपन्यास टू किल ए मॉकिंग्बर्ड के लिए ली को जाना जाता था. सफलता हासिल करने के तुरंत बाद इस उपन्यास ने 1961 में पुत्लिजर पुरस्कार जीता और आधुनिक अमेरिकी साहित्य का उत्कृष्ट उपन्यास बन गया.

लेखिका का दूसरा उपन्यास, गो सेट ए वॉचमैन, 1950 के दशक के मध्य में लिखा गया था और काफी विवादों में रहने के बाद जुलाई 2015 में इसे प्रकाशित किया गया. हालांकि बाद में इसे टू किल ए मॉकिंग्बर्ड का पहला प्रारूप होने की पुष्टि की गई.
ली को अपने करीबी मित्र ट्रूमैन कापोटे को इन कोल्ड ब्लड शीर्षक किताब के लिए उनके अनुसंधान में सहायता करने के लिए भी जाना जाता था. कपोटे,  टू किल ए मॉकिंग्बर्ड में डिल नाम के चरित्र का आधार थे.
वर्ष 2007 में साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए ली को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया.


इटली की सारा इरानी ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप का

खिताब जीता

23-FEB-2016

इटली की सारा इरानी ने 20 फरवरी 2016 को चेक रिपब्लिक की बारबोरा स्ट्राकोवा को हरा कर महिलाओं का एकल डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप खिताब जीत लिया.

  • शीर्ष दस खिलाड़ियों में से एक रह चुकीं और फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट इरानी का बड़े मैचों का अनुभव प्रतियोगिता के फाइनल मैच में देखने को मिला. उन्होंने यह खिताब 6–0, 6–2 से जीता.

सारा इरानी के बारे में-

• 14 सितंबर 2015 की रैंकिंग के अनुसार सारा इरानी इटली की नं. 3 खिलाड़ी थीं जिनकी विश्व एकल रैंकिंग 21वीं और डबल्स रैंकिग 29 थी. 
• उन्होंने अपने करियर में 9 एकल और 25 डबल्स खिताब जीते. इनमें पांच ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप और पांच प्रीमियर अनिवार्य/ प्रीमियर खिताब हैं.

• क्ले– कोर्ट की विशेषज्ञ मानी जाने वाली सारा ने 2012 फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट पर तीन खिताब जीते. एकल और डबल्स दोनों ही के फाइनल में पहुंचीं और रॉबर्टा विंसी के साथ मिलकर डबल्स का खिताब जीता. इस जोड़ी ने 2012 अमेरिकी ओपन और 2013 और 2014 का ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता. 2014 में विंबल्डन का महिलाओं का डबल्स खिताब जीतने के बाद करियर का ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाली वे पांचवीं जोड़ी बनी.

दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप-
bull; दुबई टेनिस चैंपियनशिप प्रायोजक कारणों से दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है.
• दुबई ड्यूटी फ्री के स्वामित्व और आयोजन में यह पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता है. इसका आयोजन हर वर्ष दुबई, संयुक्त अरब अमीरात आउटडोर हार्डकोर्ट पर किया जाता है. 
• प्रतियोगिता फरवरी महीने के आखिर में होती है और पुरुषों एवं महिलाओँ की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. 
• प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात और दुबई के शासक प्रधानमंत्री एवं उप–राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की सहायता से आयोजित की जाती है. 
• वर्ष 2001 में, एटीपी ने इस प्रतियोगिता को 250 स्तर से अधिक प्रतिष्ठित 500 स्तर पर अपग्रेड कर दिया था. 
• वर्ष 2015 में रोमानिया की सीमोना हालेप महिला एकल खिताब की विजेता थीं.

1952 के भाषा आंदोलन शहीदों को बांग्लादेश द्वारा केंद्रीय शहीद मीनार पर श्रद्धांजलि

23-FEB-2016

ढाका में केंद्रीय शहीद मीनारः वह स्थान जहां बांग्ला को राष्ट्र भाषा के रूप में मान्यता दिलाने के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया. 21 फरवरी 2016 को ढाका का केंद्रीय शहीद मीनार (या शहीद स्मारक) चर्चा में रहा.

1952 के ऐतिहासिक भाषा आंदोलन के शहीदों को बांग्लादेश के नागरिकों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि की वजह से यह खबरों में आया.
शहीद मीनार एक राष्ट्रीय स्मारक है. इसका डिजाइन और निर्माण बांग्लादेश के मूर्तिकार हमीदुर रहमान ने नोवेरा अहमद के साथ मिलकर किया.
वर्ष 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान ऑपरेशन सर्चलाइट में इस स्मारक को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद इसका पुन: निर्माण कराया गया.
बांग्लादेश में 21 फरवरी भाषा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन पुलिस ने तत्कालीन पाकिस्तान सरकार के उर्दू को भूतपूर्व पूर्वी पाकिस्तान की एक मात्र राष्ट्र भाषा बनाने का विरोध कर रहे कई लोगों को गोलियों से भून डाला था.
देश में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है. शहीदों के सम्मान में इस दिन राष्ट्र ध्वज भी आधा झुका दिया जाता है.
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से लोग शहीद मीनार पर 'अमर एकुशे फरवरी' (21 फरवरी) कहते हुए और तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में बांग्ला भाषा को राष्ट्र भाषा के रूप में मान्यता दिलाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वालों के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं.
दुनिया भर में 21 फरवरी अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के तौर पर मनायी जाती है. यूनेस्को ने 1999 में 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस घोषित किया था. वर्ष 2000 से भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2000 से यह दिन प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.


विलुप्तप्राय पैंगोलिन की सुरक्षा हेतु पांचवां विश्व पैंगोलिन दिवस मनाया गय

23-FEB-2016

पैंगोलिन एक चींटीखोर और फोलीडोटा प्रकार का कीटभक्षी स्तनपायी हाल ही में सुर्खियों में रहा. इसकी सुरक्षा के उद्देश्य से 20 फरवरी 2016 को पांचवां विश्व पैंगोलिन दिवस मनाया गया.
इस अनूठे स्तनपायी और उसकी दुर्दशा के बारे में जागरुकता पैदा करने की उम्मीद के साथ हर वर्ष फरवरी माह के तीसरे शनिवार को यह दिन मनाया जाता है.
विश्व पैंगोलिन दिवस की पूर्व संध्या पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ– इंडिया का एक प्रभाग ट्रैफिक (टीआरएएफएफआईसी) इंडिया ने इन प्राणियों की रक्षा करने की जरूरत पर जोर दिया क्योंकि अवैध शिकार और निवास स्थान के नुकसान के कारण यह विलुप्त होने की कगार पर है.

इनकी आठ प्रजातियां हैं और ये सिर्फ अफ्रीका और एशिया में पाए जाते हैं. इनमें से दो भारत में पाए जाते हैं, इनके नाम है इंडियन पैंगोलिन (मानिस क्रासिकाउडाटा) और चाइनीज पैंगोलिन (मानिस पेंटाडाक्टायल).
भारत में यह वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की पहली अनुसूची के तहत संरक्षित पशु है.संरक्षित पशुओं से अभिप्राय वैसे पशुओं से है जिनके व्यापार की अनुमति नहीं होती है.


एशियाईपैंगोलिन


• चाइनीज पैंगोलिन (मानिस पेंटाडाक्टायल)– विलुप्तप्राय
• सुंडा पैंगोलिन (मानिस जावानिका)– विलुप्तप्राय 
• इंडियन पैंगोलिन (मानिस क्रास्सिकाउडाटा)– लुप्तप्राय 
• फिलीपीन पैंगोलिन (मानिस कुलियोनेनसिस) – लुप्तप्राय


अफ्रीकीपैंगोलिन


• केप या टेम्मिनिक्स ग्राउंड पैंगोलिन (स्मुत्सिया टेम्मिनक्कि) – अतिसंवेदनशील 
• ह्वाईट– बेल्लीड या ट्री पैंगोलिन (फाटागिनस ट्रीकसपिस)– अतिसंवेदनशील
• जाइंट ग्राउंड पैंगोलिन (स्मुत्सिया गिगांटिया)– अतिसंवेदनशील
• ब्लैक बेल्लीड या लॉन्ग ट्रेल्ड पैंगोलिन (फाटैजिनस टेट्राडाक्टायला)– अतिसंवेदनशील

पैंगोलिनकीविशेषताएं

• पैंगोलिन शब्द मलय शब्द पुंग्गोलिन से बना है जिसका अर्थ होता है उपर चढ़ने वाला कोई जीव. 
• ये प्रजातियां चींटी खाने वाली प्रजातियों से सम्बंधित है और स्तनपायी होती हैं. इनकी उपरी परत सख्त प्लेट जैसी  होती है और आमतौर पर ये चींटियां और दीमक खाते हैं.

• इनके  दांत नहीं होते  और शिकार करने एवं खाने के लिए ये अपनी लंबी, चिपचिपी जीभ का इस्तेमाल करते  हैं .
• इनकी खाल केराटीन से बनी होती है– यह वही प्रोटीन है जिससे मनुष्यों के बाल और उंगलियों के नाखून बनते हैं.
• पैंगोलिन के भीतरी हिस्सों में परत नहीं होती और वह थोड़ी– बहुत फर के साथ ढंकी होती है.
• अफ्रीकी पैंगोलिन के विपरीत, एशियन पैंगोलिन में मोटे बाल होते हैं जो उनके चमड़ों के बीच उगे होते हैं.


प्रजातियों पर खतरे

• रिपोर्ट के अनुसार भारत में पैंगोलिन के मांस की मांग बढ़ रही है और इसकी वजह से इस प्रजाति के विलुप्त होने का खतरा बढ़ सकता है. यह एशिया में तस्करी में ले जाए जाने के दौरान अक्सर पकड़े जाने वाली प्रजातियों में से एक है.
• 2009 से 2013 की जब्ती रिपोर्ट से पता चलता है कि सिर्फ भारत में करीब 3350 पैंगोलिन्स का अवैध शिकार किया गया. लेकिन यह सिर्फ एक अनुमान हो सकता है क्योंकि इसके अवैध व्यापार का बहुत बड़े हिस्से का पता नहीं चल पाता है.

• भारत में ये प्रजातियां स्थानीय व्यापार के लिए मारी जाती हैं और फिर चीन एवं दक्षिण– पूर्व एशिया के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसे बेच दिया जाता है जहां इनके चमड़ी, त्वचा और मांस की बहुत मांग है.
• इसके अलावा पैंगोलिन का शिकार पूर्वी भारत के राज्यों में 'शिकार उत्सव' के दौरान धार्मिक परंपरा के तौर पर भी किया जाता है.


इनकोक्योंमाराजाताहै?

• कई समुदायों के बीच इसके मांस को स्वादिष्ट माना जाता है और इसके कथित चिकित्सीय गुणों के कारण भी इसे खाया जाता है. 
• पैंगोलिन के चमड़ी का परंपरागत प्राच्य दवाओं जैसे कामोत्तेजक (एफ्रडिजीऐक) दवाओं और अस्थमा एवं सोरेसिस से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में बड़े पैमाने पर किया जाता है. हालांकि इसकी चिकित्सीय प्रभावकारिता अभी तक अप्रमाणित है. 
• उनके चमड़ी से अंगूठी या आभूषण भी बनाए जाते हैं. 
• इसकी चमड़ी का बूट और जूते जैसे चमड़े के सामान बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है.

21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गय

23-FEB-2016

21 फरवरी : अंतरराष्ट्रीयमातृभाषादिवस

21 फरवरी 2016 को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2016 मनाया गया. इस वर्ष का विषय था– गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षा की भाषा(एं) और नतीजे.

इस विषय ने आरंभिक वर्षों में स्कूली शिक्षा में शिक्षा की उचित भाषाएं, आमतौर पर मातृ भाषाओं के महत्व पर जोर दिया.

इसने बहुत कम लोगों द्वारा बोली जाने वाली और स्वदेशी भाषाओँ खासकर लड़कियों और महिलाओं के समूहों के लिए निष्पक्षता को बढ़ावा देने के दौरान शिक्षा तक पहुंच बनाने की सुविधा प्रदान की. इसने रट्टा मार पढ़ाई के बजाय  समझने और रचनात्मकता पर जोर दे कर शिक्षा की गुणवत्ता और सीखने की क्षमता को उपर उठाया.

नवंबर 1999 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की आम सभा में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की घोषणा की गई थी और 21 फरवरी 2000 से हर वर्ष इसे मनाया जातहै.

अनेकता में एकता और बहुभाषावाद एवं बहुसंस्कृतिवाद के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2008 को अंतरराष्ट्रीय भाषा वर्ष घोषित किया गया था.

पेमेंट बैंकों की स्थापना हेतु आदित्य बिड़ला नूवो और

आईडिया सेल्युलर के मध्य सहयोग

23-FEB-2016

आदित्य बिड़ला समूह की दो कंपनियां आदित्य बिड़ला नूवो लिमिटेड (एबीएनएल) और आईडिया सेल्युलर लिमिटेड ने 19 फरवरी को संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाने की घोषणा की. इस संयुक्त उपक्रम का नाम आदित्य बिड़ला आईडिया पेमेंट बैंक लिमिटेड होगा और इसकी स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 27 नवंबर 2014 को भुगतान बैंकों के लाइसेंस के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों के तहत की गयी.

·  भुगतान बैंक में आदित्य बिड़ला नूवो की हिस्सेदारी 51 फीसदी जबकि आईडिया सेल्युलर की हिस्सेदारी 49 फीसदी होगी.

·  एबीएनएल 4.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाला प्रीमियम समूह है और वस्त्र एवं परिधान, कार्बन ब्लैक, उर्वरक, इन्सुलेटर, मोबाइल टेलिफोनी और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में काम करता है.

आईडिया सेल्युलर उपभोक्ताओं के आधार पर भारत का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है.

जयंत मिश्रा राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक

नियुक्त

23-FEB-2016

वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी जयंत मिश्रा को 17 फरवरी 2016 को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया.

वे केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के वर्तमान निदेशक नजीब शाह का स्थान लेंगे, वे अभी कार्यकारी रूप से महानिदेशक का पद भी संभाल रहे थे.

इससे पहले जयंत मिश्रा सिस्टमस एंड डाटा मैनेजमेंट (नई दिल्ली) में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे.

राजस्वखुफियानिदेशालय (डीआरआई)

डीआरआई खुफिया एजेंसी है जो सोना, हीरे, इलेक्ट्रॉनिक्स, नारकोटिक्स, विदेशी मुद्रा, नकली भारतीय मुद्रा आदि की तस्करी के निषेध को लागू करता है.

•    इसका गठन 4 दिसंबर 1957 को किया गया जो केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन कार्यरत है.
•    यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा संचालित है.

यूक्रेन की एफसी डीनिप्रो ने सैट नाजी 2016 ट्राफी जीती

23-FEB-2016

यूक्रेन की यूरोपीयन टीम एफसी डीनिप्रो निप्रॉपेट्रोस ने 21 फ़रवरी 2016 को कोझीकोड, केरल में सैट नाजी (Sait Nagjee) ट्राफी जीती. 
कोझिकोड कारपोरेशन स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में डीनिप्रो ने ब्राजील की एटलेटिको परानेंसे को 3-0 से हराकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया.

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ‘भारत के सिक्के एवं

मुद्रा’ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

23-FEB-2016

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 22 फरवरी 2016 को ‘भारत के सिक्के एवं मुद्रा’  विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. यह प्रदर्शनी नार्थ ब्लॉक (दिल्ली) के ग्रेट हॉल में आयोजित की गई. इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य देश में मुद्रा के विकास के इतिहास को प्रस्तुत करना है.

संबंधितमुख्यतथ्य:

•    ‘भारत के सिक्के एवं मुद्रा’ प्रदर्शनी का आयोजन वित्त मंत्रालय के अंतर्गत व्यय विभाग ने किया.
•    नार्थ ब्लॉक के ऐतिहासिक हॉल में इस प्रकार की प्रदर्शनी का यह पहला आयोजन रहा.
•    प्रदर्शनी में समय के साथ-साथ रुपये के स्वरूप में बदलाव और इसके वस्तु-विनिमय से सिक्कों और वर्तमान में बैंक नोट और ई-मनी में परिवर्तन को प्रदर्शित किया गया.
•    प्रदर्शनी में रूपए के कई नामों को प्रदर्शित किया गया है जिसमें से कुछ आज प्रयोग में नही हैं और कुछ का प्रयोग आज भी हो रहा है. 
•    प्रदर्शनी में ग्रेट हॉल के इतिहास को भी प्रदर्शित किया गया.

• कोझिकोड जिला फुटबॉल एसोसिएशन और मोंड़ाल स्पोर्ट्स मेनेजमेंट एलएलपी ने  सैट नाजी (Sait Nagjee) ट्रॉफी को फिर से 21 साल के अंतराल के बाद प्रारंभ किया.

• सैट नाजी (Sait Nagjee) ट्रॉफी भारत का प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट है और केरल की बहुत लोकप्रिय फुटबॉल प्रतियोगिता है. 
• टूर्नामेंट का उद्घाटन ऐतिहासिक कोझिकोड निगम ईएमएस स्टेडियम में किया गया. इसकी शुरुआत 1952 में की गयी. 
• इस टूर्नामेंट में यूरोपीयन और लैटिन अमेरिकी क्लब ने पहली बार हिस्सा लिया.
• पूर्व बार्सिलोना और एसी मिलान के खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

छह भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक प्रेसिडेनशियल अरली करियर अवार्ड्स हेतु चयनित

23-FEB-2016

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 18 फरवरी 2016 को प्रेसिडेनशियल अरली करियर अवार्ड्स हेतु 106 शोधकर्ताओं का चयन किया. यह युवा शोधकर्ताओं एवं वैज्ञानिकों को दिया जाने वाला अमेरिकी सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार है.
विजेताओं को वाशिंगटन डीसी में सम्मानित किया जाएगा.  
व्हाइट हाउस ने निम्नलिखित भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को इस अवार्ड के लिए चयनित किया :

श्वेतकपटेल (यूनिवर्सिटीऑफ़वाशिंगटन)

•    पटेल वाशिंगटन स्थित कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में रिसर्च फाउंडेशन में प्रोफेसर हैं.

•    वे राष्ट्रीय स्तर पर सेंसर सिस्टम विशेषज्ञ हैं.


राहुलमंघरम (यूनिवर्सिटीऑफ़पेन्सिल्वेनिया)


मंघरम को परीक्षण और चिकित्सा उपकरण सॉफ्टवेयर के सही संचालन को सत्यापित करने के लिए एक नई पद्धति का आविष्कार करने के लिए तथा कम लागत पर उपचार व्यवस्था मुहैया कराने में अहम योगदान देने के कारण पुरस्कृत किया गया.
सचिनपटेल (वेंडरबिल्टयूनिवर्सिटीमेडिकलसेंटर)


पटेल वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में मनोरोग, एवं मोलीक्युलर फिजियोलोजी एवं बायोफिजिक्स विभाग में प्रोफेसर हैं.
मिलिंदकुलकर्णी (परड्यूयूनिवर्सिटी)
वे परड्यू यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग स्कूल में प्रोफेसर हैं तथा उन्होंने आर्किटेक्चर के लिए उपयोग की जाने वाली कठिन प्रोग्रामिंग को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
विक्रमश्याम (नासा)
श्याम क्लीवलैंड में नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में मौलिक वैमानिकी में एक तकनीकी प्रर्वतक है.
किरनमुसुनूरु (हार्वर्डयूनिवर्सिटी)
•    वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टेम सेल एवं रिजेनेरेटिव बायोलॉजी एवं ब्रिघम एवं महिला अस्पताल में एसोसिएट डॉक्टर हैं.
•    उन्होंने एक जीनोम एडिटिंग प्रक्रिया का निर्माण किया जिसे चूहों पर परीक्षण करने पर कोलेस्ट्रोल पूरी तरह कम होता दिखाई दिया.
प्रेसिडेनशियलअरलीकरियरअवार्ड्स
•    यह अमेरिकी सरकार द्वारा वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.
•    यह पुरस्कार व्हाइट हाउस द्वारा दिया जाता है.
•    फरवरी 1996 में नेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल का गठन तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा किया गया. इसका उद्देश्य युवा वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना तथा अमेरिका को विज्ञान के क्षेत्र में सर्वोत्तम बनाए रखना है.

लम्बी कूद के खिलाड़ी प्रेम कुमार ने एशियन इंडोर

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

23-FEB-2016

भारत के कुमारावेल प्रेम कुमार ने 22 फरवरी 2016 को कतर स्थित दोहा में आयोजित सातवें एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लम्बी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीता. उन्होंने 7.92 मीटर की दूरी तय करके यह पदक अर्जित किया.
चीन के ज़ांग याओगुआंग ने 7.99 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अर्जित किया. एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अंकित शर्मा ने 7.66 मीटर की छलांग लगते समय चार फ़ाउल किये जिससे वे पदक नहीं जीत सके.

ओम प्रकाश सिंह करहाना ने शॉट पुट के दौरान 18.77 मीटर की दूरी हासिल करके कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही दोहा में भारत ने अब तक 1 स्वर्ण, 3 रजत एवं 3 कांस्य पदक जीते.

भारत की महिला टीम छठे स्थान पर रही जबकि पुरुष टीम आठवें स्थान पर रही. भारत ने लिए अब तक इकलौता स्वर्ण पदक लम्बी कूद के खिलाड़ी मयूका जॉनी ने जीता.
वर्ष 2017 में एशियन एथलेटिक्स (आउटडोर) चैंपियनशिप का आयोजन भारत स्थित रांची में किया जायेगा.

फ्रांसिस्का शियावोन ने रियो ओपन ख़िताब जीता

23-FEB-2016

इटालियन महिला टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस्का शियावोन ने 21 फरवरी 2016 को अमेरिकी खिलाड़ी शेल्बे रोजर्स को 2-6,6-2,6-2 से हराकर रियो ओपन ख़िताब जीता.
यह उनके करियर का सातवां ख़िताब है. वे वर्ष 2010 का फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीत चुकी हैं.

फ्रांसिस्काशियावोन

•    उनका जन्म 23 जून 1980 को मिलान, इटली में हुआ.
•    वह ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाली पहली इटालियन खिलाड़ी बनीं.
•    वर्ष 2012 में वे टॉप 100 में रहीं.
•    वर्ष 2013 में उन्होंने लौर्देस डोमिंगोज़ को हराकर मर्राकेच ग्रैंड प्री टाइटल जीता.

भारतीय मूल के अमर सिंह कुआलालंपुर के पुलिस

आयुक्त नियुक्त

23-FEB-2016

भारतीय मूल के अधिकारी अमर सिंह को 21 फरवरी 2016 को मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया.

अमरसिंह

• यह मलेशिया में किसी भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को पुलिस विभाग में मिला सर्वोच्च पद है. उस समय संतोख सिंह सेलांगोर राज्य के पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए थे.

• अमर सिंह को ताजुद्दीन मुहम्मद के स्थान पर नियुक्त किया गया, जो 14 मार्च से संघीय मुख्यालय में वाणिज्यिक सीआईडी के उप निदेशक के रूप में सेवा देंगे.
• इससे पहले किसी सिख को मलेशिया पुलिस सेवा में दिया गया सर्वोच्च पद वरिष्ठ सहायक आयुक्त-I था.  
• अमर सिंह के पिता इशार सिंह पंजाब से मलेशिया आने के एक वर्ष बाद 1939 में संघीय मलय स्टेट पुलिस से जुड़े थे. उनके नाना बचन सिंह एक हवलदार थे, जो 1900 के दशक की शुरुआत में भारत में पुलिस सेवा से जुड़े थे.

रॉनी ओ सुलिवान ने नील रॉबर्टसन को हराकर वेल्श

ओपन खिताब जीता

23-FEB-2016

रॉनी ओ सुलिवान ने 21 फरवरी 2016 को कार्डिफ में खेले गये स्नूकर मुकाबले में नील रॉबर्टसन को 9-5 से हराकर चौथा वेल्श ओपन खिताब जीता. 
आस्ट्रेलिया के रॉबर्टसन ने पहले सत्र में 5-2 से बढ़त बना ली थी, लेकिन 40 वर्षीय ओ सुलिवान ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वापसी करते हुए जीत हासिल की और खिताब अपने नाम कर लिया.
यह सुलिवान का 28वां रैंकिंग ख़िताब था, उनसे पूर्व हिग्गिंस एवं स्टीव डेविस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

रॉनीसुलिवान

•    वे एक इंग्लिश स्नूकर खिलाड़ी हैं.
•    वे इस समय के सबसे सफल स्नूकर खिलाडियों में गिने जाते हैं.
•    विभिन्न खेल विशेषज्ञों ने उन्हें प्राकृतिक रूप से चैंपियन का दर्जा भी दिया है.
•    वे अपने स्वभाव के कारण भी काफी चर्चित रहे हैं, वे कई बार खेल से रिटायर हो जाने की धमकी भी दे चुके हैं.
•    उन्होंने 10 वर्ष की आयु में सेंचुरी ब्रेक का रिकॉर्ड बनाया था.
•    उनकी सर्वाधिक ब्रेक्स 15 वर्ष की आयु में आयीं.
•    वे वर्ष 1992 में पेशेवर स्नूकर खिलाड़ी बने एवं शीघ्र ही उन्हें ‘द राकेट’ के नाम से प्रसिद्धी मिलनी आरंभ हो गयी.
•    उन्होंने 17 वर्ष की आयु में वर्ष 1993 में यूके चैंपियनशिप जीती. वे सबसे कम आयु में यह ख़िताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.
•    वे मास्टर्स जीतने वाले भी सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने सेंचुरी ब्रेक्स का रिकॉर्ड (807) भी बनाया.
वेल्शओपन


•    यह पेशेवर रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट है.
•    इसे वेल्श प्रोफेशनल चैंपियनशिप के स्थान पर आरंभ किया गया जिसे 1980 में आरंभ किया गया था.
•    टूर्नामेंट आरंभ होने पर वर्ष 1992 से मार्क विलियम्स एकमात्र वेल्श खिलाड़ी थे जिन्होंने  वर्ष 1996 एवं 1999 में ख़िताब जीता.
•    जॉन हिग्गिंस एवं रॉनी ओ सुलिवान दोनों ने ही चार-चार ख़िताब जीते हैं.
•    जॉन हिग्गिंस वर्ष 2015 के वेल्श ओपन के विजेता थे.

इंडोनेशिया एवं चीन ने एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप

का ख़िताब जीता

23-FEB-2016

फरवरी 2016 में हैदराबाद में आयोजित ‘एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप-2016’ में इंडोनेशिया एवं चीन ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता.

मुख्य तथ्य:

• पुरुष वर्ग में इंडोनेशिया ने जापान को 3-2 से, जबकि महिलाओं के वर्ग में चीन ने जापान को इतने ही अंतर से हराया.
• जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने चीन की शिजियान वांग को 17-21, 21-16,21-15 से शिकस्त देकर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. 
• डबल्स में मिसाकी और अयाका की जोड़ी ने चीन की यिंग लुओ और तियान की जोड़ी को 21-12, 21-16 से मात देकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई.
• दूसरे सिंगल्स में चीन की यू सुन ने जापान की सायाका सातो को 22-20, 21-19 से हराकर स्कोर 1-2 कर दिया. 
• डबल्स में चीनी खिलाड़ियों ने जीत दर्ज कर मुकाबले को 2-2 से रोमांचक बना दिया.
• निर्णायक व फाइनल मुकाबले में 31वें नंबर की बिंगजिओ ने 16वें नंबर की यूई हाशीमोतो को पराजित कर चीन को चैंपियन बनाया.

आईएफएफपी सागर सरहदी को लाइफटाइम अचीवमेंट

पुरस्कार से सम्मानित करेगी

24-FEB-2016

प्रख्यात पटकथा लेखक सागर सरहदी को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रयाग (आईएफएफपी) के दूसरे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. फिल्म महोत्सव 26 फरवरी से 28 फ़रवरी 2016 तक इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा.

हिंदी सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान हेतु सरहदी को समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

सागरसरहदीकेबारेमें-

• अब्बोताबाद पाकिस्तान में जन्मे सागर सरहदी एक भारतीय लघु कहानी, कथानक लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं.

• उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत लघु कथा लेखन से की और एक नाटककार के रूप में जारी रखा.

• आईएफएफपी का उद्देश्य देश के उत्तरी क्षेत्र में महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं को एक मंच प्रदान करना है.

सरहदी द्वारा निर्देशित तथा स्मिता पाटिल, फारूक शेख और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म बाज़ार की समीक्षकों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गयी.

• यश चोपड़ा की फिल्म कभी-कभी से उन्हें प्रसिधी मिली.

प्रयागअंतर्राष्ट्रीयफिल्ममहोत्सवकेबारेमें-

• प्रयाग का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रतिवर्ष भारत के इलाहाबाद शहर में आयोजित किया जाता है.

इस फिल्म महोत्सव का प्रथम संस्करण 26 फ़रवरी और 28 फरवरी 2015 के बीच आयोजित किया गया.

• इस महोत्सव में गत वर्ष वयोवृद्ध अभिनेता ओम पुरी पुरस्कार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

संबंधितमुख्यतथ्य:

एनएससीसीसी की नौंवी बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर और मिजोरम समेत पांच राज्यों द्वारा सौंपी गयी 100 करोड़ से अधिक की जलवायु संबंधी परियोजनाओं को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने मंजूरी दी.

राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति की नौंवी बैठक में तेलंगाना, मिजोरम, जम्मू कश्मीर, मेघालय और छत्तीसगढ़ द्वारा सौंपी गयी विस्तृत परियोजना रिपोर्टों को राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अनुकूलन कोष एनएएफसीसी के तहत वित्तपोषण के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की

समिति ने तेलंगाना, मिजोरम, जम्मू कश्मीर, मेघालय और छत्तीसगढ़ की अनुकूलन पर डीपीआर को एनएएफसीसी के तहत वित्तपोषण के लिए मंजूरी प्रदान की, इन राज्यों में इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर कुल 108 करोड़ रूपए का खर्च आने का अनुमान है.

प्रख्यात गायिका भुवनेश्वरी मिश्रा का निधन

24-FEB-2016

प्रसिद्ध गायिका भुवनेश्वरी मिश्रा का 67 वर्ष की अवस्था में 19 फ़रवरी 2016 को ह्रदयाघात के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया.

शास्त्रीय गायिका ने अपना कैरियर 1970 के दशक में पौराणिक ओडिया फिल्म "कृष्ण सुदामा" के लिए गीत टिकी मोरा ना ति वारी के साथ शुरू किया.

इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

लोकप्रिय गायक को लगातार दो बार क्रमश: फिल्मों श्री कृष्ण रासलीला और जय मां मंगला के लिए 1979 और 1980 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कार (महिला) से सम्मानित किया गया.

फिजी में उष्णकटिबंधीय चक्रवात विंस्टन के कहर से सैकड़ो लोग प्रभावित

24-FEB-2016

उष्णकटिबंधीय चक्रवात विंस्टन के कारण 20 फ़रवरी 2016 को 330 किलोमीटर की गति की हवाओ के साथ मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से कम से कम 29 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है.

मुख्य द्वीप विती लेवु में चक्रवाती तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई. तीव्र गति की हवाएं सीधे इसी द्वीप से टकरायी.

विनाशकारी तूफान विंस्टन दक्षिणी गोलार्ध को हिट करने के लिए जाना जाता है. चक्रवाती तूफान से फिजी में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. तूफान के कारण फिजी के कई शहर बिजली और पानी से वंचित हो गए हैं. तूफान से निचले इलाकों में पानी भर जाने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. नागरिकों के आवास भी नष्ट हो गए हैं.

चक्रवाती तूफान विंस्टन के दृष्टिगत फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमरामा ने 30 दिन के लिए राज्य को प्राकृतिक आपदा ग्रस्त घोषित किया है और आम लोगों को बिना वारंट गिरफ्तार करने हेतु पुलिस को अतिरिक्त शक्तियां दी गयीं हैं.

अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा समुद्री क्षेत्रों में नुकसान के तत्काल आकलन का काम आरम्भ कर दिया गया है. 22 फ़रवरी 2016 को स्थानीय समय के अनुसार 05:30 बजे देशव्यापी कर्फ्यू को हटा लिया गया. विदित हो कि तूफ़ान के कारण देश में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की गयी थी.

फोन लाइनों के गिर जाने, बिजली की कटौती, और सड़क मार्गों के अवरुद्ध हो जाने का कारण राहत कार्य व बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है.

विंस्टन तूफ़ान के कारण हुए नुकसान के एवज में भारत ने फिजी को तत्काल सहायता के रूप में एक लाख अमरीकी डॉलर का एक पैकेज बढ़ा दिया है.

फिजी के कोरो द्वीप पर अनुमान के मुताबिक विंस्टन तूफ़ान के कारण चलने वाली हवाओं की गति 1935 में फ्लोरिडा में कुख्यात श्रम दिवस पर आए हरिकेन तूफ़ान के बराबर व 1969 में आए केमिली तूफांन की  हवाओं की तुलना में अधिक तीव्र थी. हालांकि केमिली तूफ़ान ने आईव़ोल खाड़ी तट पर लगे हवा की गति मापी उपकरणों को नष्ट कर दिया.

फिजीकेबारेमें-

न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के उत्तर पूर्व में बसा फिजी 1100 नॉटिकल मील दूर (1300 मील 2000 किमी) दक्षिण प्रशांत महासागर में मेलानेशिया देश में एक द्वीप है.

केएन व्यास भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक

नियुक्त

24-FEB-2016

प्रसिद्ध वैज्ञानिक केएन व्यास को 23 फरवरी 2016 को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) का निदेशक नियुक्त किया गया

उन्होंने डॉ शेखर बासु के स्थान पर यह पद ग्रहण किया है. बासु अभी केंद्रीय परमाणु उर्जा विभाग में सचिव पद पर कार्यरत हैं

इससे पहले वे रिएक्टर परियोजनाओं में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत थे.

केएनव्यास

उन्होंने बार्क प्रशिक्षण स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के रिएक्टर इंजीनियरिंग डिवीजन के ईंधन डिजाइन और विकास विभाग में कार्य करना आरंभ किया.

•    उनके पास परमाणु रिएक्टर क्षेत्र में 36 वर्षों का वृहद अनुभव प्राप्त है. 
•    उन्होंने थर्मल हाइड्रोलिक्स एवं रिएक्टर के विशेष अनुभागों पर वृहद प्रयोग किये हैं. वे फ़्रांस में टेस्ट ब्लैंकेट मोड्यूल के डिज़ाइन एवं शोध में भी भूमिका निभा चुके हैं.
•    उन्हें भारतीय परमाणु सोसायटी उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार (2011), होमी भाभा विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुरस्कार (2006), परमाणु ऊर्जा विभाग पुरस्कार (2007), 2008,2012 एवं 2013 मिल चुके हैं.
•    वे इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ़ इंजीनियर्स के फेलो भी हैं.


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष

पद हेतु न्यायमूर्ति एचएल दत्तू के नाम की घोषणा

24-FEB-2016
सर्वोच्च न्यायालय पूर्व प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू को 23 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का प्रमुख चुना गया. एनएचआरसी के पूर्व प्रमुख केजी बालाकृष्णन के सेवानिवृत्त होने के बाद पिछले आठ महीने से यह पद खाली था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक समिति ने इस पद के लिए दत्तू के नाम को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री के अलावा इस समिति में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन शामिल थे.

न्यायमूर्ति एचएल दत्तू 2 दिसंबर 2016 को भारत के प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. एनएचआरसी का अध्यक्ष पद संभालने के बाद उनका कार्यकाल पांच साल का होगा.

संबंधितमुख्यतथ्य:

राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्च अधिकार समिति की सिफारिश पर एनएचआरसी के प्रमुख और सदस्यों की नियुक्ति करता है.

न्यायमूर्ति दत्तू 28 सितंबर 2014 से 2 दिसंबर 2015 तक भारत के प्रधान न्यायाधीश थे. दत्तू केरल और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं.

यूएसए और रूस ने सीरिया में युद्ध समाप्ति समझौता की

घोषणा की

24-FEB-2016

संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस ने 22 फ़रवरी 2016 को सीरिया में युद्ध समाप्ति पर सहमति की घोषणा की. यह समझौता 27 फ़रवरी 2016 से प्रभावी होगा.

समझौता की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय सीरिया सहायता समूह (आईएसएसजी) के सीजफायर कार्यदल के सह अध्यक्ष अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव द्वारा की गयी.

समझौते के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सीरिया सहायता समूह "प्रक्रियाओं को विकसित करने" की दिशा में काम करेगा, यह भी सुनिश्चित करेगा कि रूसी सशस्त्र बल या अमेरिका-नीत गठबंधन समझौते से सहमत दोनों देश हवाई हमले न करें.

संघर्ष विराम समझौता में तथाकथित इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया (आईएसआईएस) और अल-कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट शामिल नहीं हैं, इसलिए सीरिया, रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार द्वारा आईएसआईएस, नुसरा और अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ हवाई हमलों को संयुक्त राष्ट्र जारी रखेगा.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने समझौते का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि अगर सम्बंधित देश समझौते का सम्मान करते हैं तो सुरक्षा परिषद के संकल्प 2254 (2015) के क्रियान्वयन में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

संकल्प 2254, राजनीतिक संक्रमण के मामले में मध्यस्थता करने, नया संविधान और चुनाव के लिए, विरोधी पक्षों के बीच समझौता कराकर संघर्ष विराम हेतु संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को अधिक प्रभावशाली बना देता है.मार्च 2011 में शुरू हुए संघर्ष में अब तक 2 लाख 50 हजार से अधिक सीरियाई मारे गए हैं.

इस बीच सीरिया की सरकार ने राष्ट्रपति बशर अल असद के नेतृत्व में 13 अप्रैल 2016 संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की है. सीरिया के प्रत्येक प्रांत में संसदीय चुनाव के लिए सीट आवंटन के लिए है राष्ट्रपति असद ने डिक्री, जारी की है. इससे पहले सीरिया में मई 2012 में चुनाव आयोजित किए गए.

असम सरकार ने गुवाहाटी के लिए मेट्रो रेल को मंजूरी दी

24-FEB-2016

असम सरकार ने 23 फरवरी 2016 को मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत गुवाहाटी के लिए मेट्रो रेल के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की. कैबिनेट ने गुवाहाटी मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के गठन के लिए भी मंजूरी प्रदान की.

राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई 29 फरवरी 2016 खानपाडा क्षेत्र में मेट्रो का शिलान्यास करेंगे.

गुवाहाटीमेट्रोपरियोजनाकेमुख्यबिंदु


•    203 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन का निर्माण तीन चरणों में किया जायेगा.
•    पहले चरण में, 61.4 किलोमीटर रेल लाइन एवं चार कोरिडोर होंगे – धारापुर-नारंगी (एलिवेटेड), एमजी रोड-खानपाडा (भूमिगत), जालुकबाड़ी-खानपाड़ा (एलिवेटेड) एवं आईएसबीटी-पलटनबज़ार (एलिवेटेड).
•    पहले चरण में 54 स्टेशन होंगे.
•    प्रत्येक ट्रेन में 975 मुसाफिरों को ढोने की क्षमता होगी.
•    परियोजना की अनुमानित लागत 18020 करोड़ रुपये है.
•    असम सरकार एवं केंद्र सरकार कुल लागत का 20 प्रतिशत शेयर करेंगे. स्थानीय निकाय 350 करोड़ रुपये का योगदान देंगे जबकि 10074 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जायेंगे.
•    गुवाहाटी मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड पूरी तरह असम सरकार के अधीन तैयार की जाएगी एवं असम सरकार ही इस परियोजना की देख-रेख करेगी.
•    परियोजना बाद में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के मध्य 50:50 अनुपात में होगी.


पाकिस्तान की संसद सौर ऊर्जा से चलने वाली विश्व की

पहली संसद बनी

24-FEB-2016

पाकिस्तान की संसद 23 फरवरी 2016 को पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी. 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने इस्लामाबाद के संसद भवन में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया. इससे संसद को 62 मेगावाट तथा राष्ट्रीय ग्रिड को 18 मेगावाट बिजली प्रदान की जाएगी.


परियोजनाकेमुख्यबिंदु
•    इस परियोजना की घोषणा वर्ष 2014 में हुई थी.
•    इस सुविधा से बिजली पर खर्च होने वाले सालाना 2.8 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (267,265 डालर) को बचाने में मदद मिलेगी.
•    इस परियोजना के लिए चीन द्वारा 55 मिलियन डॉलर की सहायता राशि जारी की गयी थी. इसका अधिकारिक उद्घाटन वर्ष 2015 में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की यात्रा के दौरान किया गया.
•    इसकी कुल लागत 280.61 मिलियन रुपये आई.
•    यह पाकिस्तान में इस प्रकार का पहली परियोजना है. 
पाकिस्तानसंसद
•    इसे मस्जिद-ए-शूरा के नाम से जाना जाता है.
•    यह एक द्विसदनीय संघीय विधानमंडल है, इसमें ऊपरी सदन के रूप में सीनेट और नेशनल असेंबली निचला सदन है.
•    देश के संविधान के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी संसद का एक घटक हैं.
पाकिस्तान की संसद सौर ऊर्जा से चलने वाली विश्व की

पहली संसद बनी

24-FEB-2016
पाकिस्तान की संसद 23 फरवरी 2016 को पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी. 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने इस्लामाबाद के संसद भवन में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया. इससे संसद को 62 मेगावाट तथा राष्ट्रीय ग्रिड को 18 मेगावाट बिजली प्रदान की जाएगी.

परियोजनाकेमुख्यबिंदु

इस परियोजना की घोषणा वर्ष 2014 में हुई थी.

•    इस सुविधा से बिजली पर खर्च होने वाले सालाना 2.8 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (267,265 डालर) को बचाने में मदद मिलेगी.

इस परियोजना के लिए चीन द्वारा 55 मिलियन डॉलर की सहायता राशि जारी की गयी थी. इसका अधिकारिक उद्घाटन वर्ष 2015 में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की यात्रा के दौरान किया गया.

इसकी कुल लागत 280.61 मिलियन रुपये आई.

यह पाकिस्तान में इस प्रकार का पहली परियोजना है.

पाकिस्तानसंसद
•  इसे मस्जिद-ए-शूरा के नाम से जाना जाता है.
•  यह एक द्विसदनीय संघीय विधानमंडल है, इसमें ऊपरी सदन के रूप में सीनेट और नेशनल असेंबली निचला सदन है.
•  देश के संविधान के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी संसद का एक घटक हैं

केंद्र सरकार ने स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प आरंभ किया

24-FEB-2016

पर्यटन मंत्रालय ने 22 फरवरी 2016 को स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प आरंभ किया. इस एप्प द्वारा लोगों की सफाई संबधी शिकायतों का निदान किया जायेगा.

इसके तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा पहले 25 आदर्श स्मारकों को चिन्हित किया जायेगा जिन्हें इस एप्प में शामिल किया जायेगा.

एप्पकीविशेषताएं

•  देश का कोई भी नागरिक स्मारकों पर कूड़े के ढेर की फोटो लेकर अपने विचार सहित उसे एप्प पर अपलोड कर सकता है.
• इसके बाद एप्प स्वतः ही नोडल ऑफिसर को एसएमएस भेजेगा तथा संबंधित अधिकारी को कूड़ा उठाये जाने का निर्देश दिया जायेगा.

नोडल ऑफिसर शिकायत निपटान हो जाने के बाद एसएमएस द्वारा इसकी जानकारी भेजेगा

यह मोबाइल एप्प गूगल के सर्च इंजन पर ‘स्वच्छ पर्यटन’ नाम से उपलब्ध है जिसे एंड्रायड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. जल्द ही यह एप्पल एवं माइक्रोसॉफ्ट पर भी उपलब्ध कराया जायेगा.

मधुमक्खियां दो मिलियन किसानों को खाद्य सुरक्षा

प्रदान कर सकती हैं : एफएओ

24-FEB-2016

संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने 19 फरवरी 2016 को एक अध्ययन के अनुसार यह बताया कि किस प्रकार मधुमक्खियां एक फूल से दूसरे फूल पर जाकर उन्हें खाद देने का काम करती हैं जिससे 2 मिलियन किसानों को खाद्य सुरक्षा मिल सकती है.

एफएओ ने बताया कि मधुमक्खियों द्वारा दो बिलियन छोटे किसानों द्वारा की जाने वाली खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है तथा विश्व की खाद्य संकट की समस्या को सुधारा जा सकता है.

यह पत्र, साइंस नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ जिससे पारिस्थितिकी की गहनता पर इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया. इसके अनुसार यह खेत की उर्जा को बढ़ाकर प्राकृतिक रूप से फसल की पैदावार बढाती है.

विकासशीलदेशोंकीस्थिति

एफएओ द्वारा किये गये अध्ययन के आधार पर वैज्ञानिकों ने अफ्रीका, एशिया एवं लैटिन अमेरिका के 344 भूमिखंडों पर प्रयोग किये. इसमें उन्होंने पाया कि उन खेतों में कम पैदावार होती है जहां मधुमक्खियां कम आती हैं.

•    दो हेक्टेयर से छोटे खेत पर प्रयोग करते समय यह पाया गया कि कम पैदावार वाली जमीन पर यदि अधिक मधुमक्खियां लाई जाएं तो वहां 24 प्रतिशत पैदावार की बढ़ोतरी हो सकती है.
•    बड़े आकार के खेत पर किये गये शोध के अनुसार, यहां भी काफी बेहतर परिणाम देखने को मिले लेकिन छोटे आकार के खेत में इससे बेहतर परिणाम थे. इसके लिए वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़े आकार के खेत में मधुमक्खियां ज्यादा दूर तक उड़ान नहीं भर सकती इसलिए कुछ स्थान अछूते रह जाते हैं.
महत्वपूर्णतथ्य
•    मधुमक्खियां, चिड़िया एवं विभिन्न उड़ने वाले जीव, जो एक पौधे से दूसरे पर मंडराते हैं, सदियों से फसलों को उपजाऊ बनाते आये हैं. 
•    भिन्न प्रकार की मधुमखियां खाद्य उत्पादन पर अपना प्रभाव छोडती हैं. जैसे बम्बल बी टमाटर की फसल को खाद एवं उपजाऊ बनाती है.
•    मधुमक्खियां बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे चुनिंदा फूलों पर ही बैठती हैं.
•    अध्ययन में यह पाया गया कि जिस फसल के फूल पर मक्खी आकर बैठती है उसकी गुणवत्ता एवं उपज दूसरे की तुलना में बेहतर होती है.
मधुमक्खियोंकोलानेकेतरीके
प्रकाशित रिपोर्ट में यह कहा गया कि इन्हें खेतों तक लाना आसान कार्य नहीं होता न ही इनके लिए फसल का इंतज़ार किया जा सकता है.
•    इन्हें फसल तक लाने के लिए इनके आवास निर्माण का कार्य करने से ही इन्हें लम्बे समय तक खेतों में रखा जा सकता है.•    खेतों के चारों ओर फूलों की क्यारियां बनाकर इन्हें फसल तक लाया जा सकता है.

•    अच्छी फसल के लिए आवश्यक है कि मिश्रित प्रबंधन को अपनाया जाए जिसमे भूमिखंड पर मधुमक्खियों केलिए आवास का निर्माण किया जाए.