23-24Jan 2016 Hindi

गाजियाबाद - मुरादाबाद रेल रूट का विद्युतीकरण किया गया

गाजियाबाद मुरादाबाद रूट पर 19 जनवरी 2016 को इलेक्ट्रिफिकेशन का सीआरएस निरीक्षण किया गया. उसके बाद इस मार्ग पर विद्युत् इंजिन युक्त ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गयी.

मंगलवार को गाजियाबाद से मुरादाबाद के बीच 115 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाई गई.

  • ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलायी गयी अब तक इस मार्ग पर डीजल इंजिन के माध्यम से रेल का संचालन किया जा रहा था.
  • ट्रेन चलने के साथ ही सीआरएस से भी मिल दी गई.
  • इसके साथ ही मुरादाबाद मंडल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई.
  • सीआरएस के निर्देश पर शाम 16:55 पर गाजियाबाद से मुरादाबाद के बीच पहला ट्रायल मालगाड़ी को इलेक्ट्रिक इंजन से चला कर किया गया.

रविचेल्लमग्रीनपीसइंडियाकेनयेप्रमुखबने

प्रसिद्ध पर्यावरणविद रवि चेल्लम ने 20 जनवरी 2016 को ग्रीन पीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक का पद भार संभाल लिया. एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी घोषणा की.

  • चेल्लम की नियुक्ति इस गैर सरकारी संगठन को एक नया आधार देने के उद्देश्य से की गयी है.
  • यह गैर सरकारी संगठन‘‘कई सरकारी एजेंसियों से चुनौतियों का सामना कर रहा है.
  • संगठन के यौन शोषण के दो मामलों से निपटने के तरीके की आंतरिक समीक्षा के बाद पूर्व कार्यकारी निदेशक समित आइक ने पिछले साल जून में पद से इस्तीफा दिया था.
  • कार्यक्रम निदेशक दिव्या रघुनंदन ने भी तभी इस्तीफा दे दिया था.
  • सरकार ने पूर्व में ग्रीन पीस इंडिया का लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर संगठन के विदेशों से धन हासिल करने पर रोक लगा दी थी.
  • संस्था के सभी खातों पर रोक लगाई गयी थी.
  • संस्था पर आरोप था कि ग्रीन पीस इंडिया ने ‘पक्षपातपूर्ण ढंग से’ देश के हितों को प्रभावित किया है.

रविचेल्लमकेबारेमें-


संस्था में शामिल होने से पहले चेल्लम वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, यूएनडीपी, सहित कई संगठनों के लिए काम कर चुके हैं.

ट्यूनिशिया में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा

23Jan2016

ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय ने बेरोजगारी के विरोध में कई दिनों तक चले राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बाद 22 जनवरी 2016 को कर्फ्यू की घोषणा की.

ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न क्षेत्रों में निजी व सार्वजनिक संपत्ति की लूट तथा उन्हें बर्बाद करने की घटनाओं से देश को नुकसान पहुंच सकता है.

प्रदर्शनकारियों ने जेंदोबा के उत्तर-पश्चिमी शहर व कैरोना के उत्तरी प्रांत ट्यूनिश में गुरुवार को पुलिस चौकियों पर हमले किए व सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियों में आग लगा दी.

शिवनारायणचंद्रपॉलनेअंतर्राष्ट्रीयक्रिकेटसेसंन्यासकी

घोषणाकी

24Jan2016

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने 22 जनवरी 2016 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

चंद्रपॉल सात महीनों से टीम से बाहर चले रहे हैं, उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2015 के जून माह में आयोजित की गई घरेलू सीरीज में नहीं चुना गया था और वह तभी से बाहर  चल रहे थे.

शिवनारायणचंद्रपॉलकेबारेमें


• शिवनारायण चंद्रपॉल ने वर्ष 1994 के मार्च माह में गुयाना में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से पदार्पण किया था.
• उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट वर्ष 2015 के मई माह में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था. यह उनका 164वां टेस्ट था.
• ब्रायन लारा के बाद वेस्टइंडीज टीम में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान भी चंद्रपॉल के पास है.
• उनका 51.37 की औसत से 203 रन नाबाद सर्वोच्च स्कोर था.
• चंद्रपॉल ने अपने करीयर में 268 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
• ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय कैरियर उन्होंने मात्र 22 मैच खेले.

गुजरात विधानसभा की पहली महिला डिप्टी स्पीकर,

निर्मला गजवानी का निधन

गुजरात विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर और सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला गजवानी का 22 जनवरी 2016 को राजकोट, गुजरात में निधन हो गया.

निर्मला गजवानी गुजरात विधानसभा की पहली महिला डिप्टी स्पीकर थीं.

निर्मलागजवानीकेबारेमें

• निर्मला का जन्म 28 दिसंबर 1928 को रोहरी सिंध (अब पाकिस्तान) में हुआ था.
• वह कच्छ जिले से गुजरात विधानसभा का सदस्य बनने वाली पहली महिला विधायक थी.
• वह सिंधु पुनर्वास निगम (एसआरसी) की अध्यक्ष भी थीं. यह निगम गुजरात के गांधीधाम-आदिपुर महानगरीय क्षेत्र में जमीनी विकास के लिए जिम्मेदार है.
• निर्मला ने शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया और राज्य में कई शैक्षिक संस्थानों को शुरू किया.

आरबीआई ने नए सुरक्षा मानदंडो के साथ 500 और 100 रूपऐ के नए नोट जारी करने की घोषणा की

भारतीय रिजर्व बैंक ने 22 जनवरी 2016 नए सुरक्षा मानदंडो के साथ 500 और 100 रूपऐ के नए नोट जारी करने की घोषणा की.

नएसुरक्षामानदंड

• भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले यह नोट महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के होंगे.
• डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर के हस्ताक्षरयुक्त इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पैनलों में इन्सेट लेटर 'E’ होगा.
• बैंकनोट के पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष (2015) अंकित होगा.
• ₹ 500 मूल्यवर्ग के इन बैंकनोटों के प्रचलित डिजाइन का समस्त स्वरूप महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के, पूर्व में जारी हुए बैंक नोटों जैसा रहेगा, किन्तु इन  बैंकनोटों के अग्रभाग में बढ़ते आकार के अंक, ब्लीड रेखाएँ, तथा बड़े आकार के पहचान -चिह्न होंगे.
• इन विशेषताओं वाले बैंक नोट सर्वप्रथम सितंबर 2015 में जारी किए थे.
• इसके पहले, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अगस्त 2015 में ₹ 500 मूल्यवर्ग में इसी इन्सेट लेटर सहित बैंक नोट जारी किए थे जिनमे संख्या पटलों में बढ़ते आकार  के अंक थे, किन्तु बाकी दो विशेषताएँ-ब्लीड रेखाएँ और बड़े पहचान चिह्न, नहीं थे.
• ये बैंक नोट भी अभी जारी किए जाने वाले बैंक नोटों के साथ–साथ प्रचलन में रहेंगे.
• ₹ 500 मूल्यवर्ग में रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.

संख्यापैनलोंमेंबढ़तेआकारकेअंक

• इन बैंक नोटों के दोनों नंबर पैनलों में अंक बाएं से दाहिने ओर बढ़ते आकार में होंगे, जबकि पहले तीन अक्षरांकीय अंक (जो अंक की शुरुआत में आते हैं) आकार में वैसे  ही रहेंगे.

ब्लीडरेखाएँ

• कम दृष्टि के व्यक्तियों के लिए बैंक नोट का मूल्यवर्ग समझने में सुविधा देने हेतु ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंक नोट के अग्र भाग पर बाए व दाहिने किनारे पर चार तिरछी रेखाएँ 2-2 रेखाओं के समूह में होंगी.



बड़ेआकारमेंपहचान-चिह्न

• बैंक नोट के बाएं किनारे के समीप प्रचलित पहचान चिह्न (त्रिकोणीय आकार में है) का आकार बढ़ाया गया है.

मुंबई सेंट्रल मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बना

24Jan2016

मुंबई सेंट्रल 22 जनवरी 2016 को मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया.

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर में मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया.

रेल मंत्री के अनुसार इस तरह की मुफ्त वाई-फाई सुविधा को देश के सबसे व्यस्त 100 स्टेशनों तक विस्तारित किया जाएगा.

इन 100 स्टेशनों में सफलता के पश्चात इस सुविधा को 400 अन्य स्टेशनों में भी विस्तारित किया जाएगा.

इस सेवा का लाभ स्मार्ट फोन्स के माध्यम से उठाया जा सकेगा.

फ़ोन का पंजीकरण करने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड प्रदान किया जाएगा.

यह सेवा भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल और गूगल के सहयोग से शुरू की गई है.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ: केवल बेटी होने पर माता पिता को मिलेगी संपत्ति कर में छूट

एजुकेशन मैनेजमेंट कॉरपोरेशन (ईडीएमसी) ने 21 जनवरी 2016 को उन अभिभावकों को संपत्ति कर में छूट देने का फैसला किया है जिनके संतान केवल लड़कियां हैं.

सरकारीस्कूलमेंपढ़ानेपरछूटज्यादा-

  • साथ ही उनकी संतान अगर सरकारी स्कूलों में जाती हैं तो संपत्ति कर में उन्हें 8.0 प्रतिशत छूट मिलेगी.
  • ईडीएमसी की स्थायी समिति अध्यक्ष के अनुसार जिन माता-पिता के संतान केवल लड़कियां हैं, उन्हें संपत्ति कर में 5.0 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है.
  • जिन माता-पिता की बेटीयां सरकारी स्कूलों में पढ़ती हैं उन्हें 8.0 प्रतिशत छूट मिलेगी.
  • यह फैसला वित्त वर्ष 2015-16 के लिये संशोधित बजट अनुमान तथा 2016-17 के बजट अनुमान को अंतिम रूप देते हुए किया गया.

बेटीबचाओबेटीपढ़ाओयोजनाकोबढ़ावा-

  • इसके अलावा समिति ने स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन प्रोजेक्ट के तहत योगा इन्स्ट्रक्टर रखने को मंजूरी दी है.
  • साथ ही स्टूडेंट्स को फ्री में बैग और डेंटल केयर की भी सुविधा दी जाएगी.
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है.

क्याहैप्रॉपर्टीटैक्स?

  • यहएकऐसाटैक्सहैजोकिसीव्यक्तिकीप्रॉपर्टीपरलगायाजाताहैयहटैक्सजमीनघरदुकानआदिपरलगायाजाताहै.
  • जिसकाभुगतानप्रॉपर्टीकेमालिकद्वाराकियाजाताहै.
  • ऐसेमेंबेटियोंकेमाता-पिताकोमिलनेवालीयहछूटएकअहमकदमसाबितहोगी