23-24 JULY 2016

नरेंद्र मोदी एवं शेख हसीना ने पेट्रापोल एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 21 जुलाई 2016 को संयुक्त रूप से पेट्रापोल एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन किया.

मोदी एवं हसीना ने यह उद्घाटन विडियो-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया.

इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत हो सकेंगे तथा अर्थव्यवस्था में अहम् योगदान मिलेगा.

पेट्रापोल-बेनापोल भारत-बांग्लादेश सीमा पर महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्र है क्योंकि भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले कुल व्यापार का 50 प्रतिशत से अधिक यहीं से होकर गुजरता है.

पेट्रापोल चेक पोस्ट

•    भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित यह चेक पोस्ट भारत के सीमा क्षेत्र में मौजूद है.

•    यह पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बॉनगांव के नजदीक स्थित है.

•    यह दक्षिणी बंगाल में मौजूद एकमात्र भूमि बंदरगाह है.

•    इस स्थान से बांग्लादेश के साथ 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का वार्षिक व्यापार किया जाता है.<्डर पर स्थित है.

फेसबुक ने सोलर ड्रोन का
•    यहां से प्रतिदिन लगभग 2938 ट्रक गुजरते हैं एवं नागरिकों की संख्या अनुमानतः 3924 है.

•    पेट्रापोल भारत की दूसरी एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) है, इस प्रकार की पहली चेकपोस्ट अगरतला आईसीपी है जो अगरतला-अखौरा बॉरrong> पहला परीक्षण किया

ड्रोन विमानों के जरिये विश्व के दूर-दराज इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाने की दिशा में फेसबुक ने जुलाई 2016 के तीसरे सप्ताह में पहला परीक्षण किया है. कंपनी ने अपने सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन अकीला का पहला सफल परीक्षण किया है.

इसने किसी ड्रोन द्वारा सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड भी तोड़ा है.


इसका इस्तेमाल दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने में किया जाएगा. ड्रोन ने अरिजोना के युमा में उड़ान भरी. कंपनी का लक्ष्य इसे 30 मिनट तक उड़ाने का था.

परीक्षण के समय परिस्थितियां बेहद अनुकूल होने से कंपनी ने इसे पूरे 96 मिनट तक उड़ाया. कंपनी का लक्ष्य 60 हजार फीट की ऊंचाई पर ऐसे ड्रोन के पूरे दस्ते को उड़ाना है.

विराट कोहली वेस्टइंडीज में पहली ही पारी में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 21 जुलाई 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन नाबाद 143 रन की पारी के दौरान कैरेबियाई में पर अपनी पहली ही पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने.

कोहली ने अब तक 143 रन की अपनी पारी के दौरान 197 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके जड़े हैं. कोहली तीसरे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर शतक लगाया है. इससे पहले राहुल द्रविड ने जून 2006 में ग्रास आइलेट में 146 जबकि कपिल देव ने 1983 में पोर्ट आफ स्पेन में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.

विराट कोहली के बारे में:

•    विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था.

•    विराट कोहली दायें हाथ का भारतीय बल्लेबाज है.

•    वे वर्ष 2011 के विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

•    वे नवंबर 2013 में उन्होंने पहली बार वनडे बल्लेबाज मे शीर्ष स्थान पाया था.

•    विराट कोहली ओवरसीज़ में सबसे अधिक शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं.

•    वे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान हैं.

केपलर ने 104 नए ग्रह की खोज की

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ग्रह खोजने वाले अंतरिक्ष यान केपलर ने हमारे सौर मंडल के बाहर 100 से अधिक नए ग्रहों का पता लगाया है. जिनमें से कुछ पर जीवन की संभावना व्यक्त किया जा रहा है.
सौर मंडल के बाहर 104 नए ग्रहों की पुष्टि केपलर के माध्यम से जुटाए गए आंकड़ों की मदद से की गई है. इनमें से चार ऐसे ग्रह हैं जिन पर चट्टानें हो सकती हैं. ये चारों ग्रह हमारी धरती से 20 से 25 फीसद ज्यादा बड़े हैं और एक बौने तारे के2-72 की परिक्रमा करते हैं तथा ये 181 प्रकाश वर्ष दूर स्थित हैं.


ये ग्रह जिस तारे की परिक्रमा करते हैं वह सूर्य के आकार का आधा और कम चमकीला है. इन्हें परिक्रमा करने में साढ़े पांच दिन से 24 दिन लगते हैं. प्रमुख शोधकर्ता, एरिजोना यूनिवर्सिटी से जुड़े इआन क्रासफिल्ड ने कहा कि कम परिक्रमा अवधि के बावजूद इन पर जीवन की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है. शोधकर्ताओं ने केपलर के अलावा हवाई में स्थापित दूरबीनों जैसे नार्थ जेमिनी टेलीस्कोप और डब्ल्यूएम केक आब्जर्वेटरी से जुटाए गए आंकड़ों के विश्लेषण से यह उपलब्धि हासिल की है. इसका प्रकाशन ‘एस्ट्रोफिजिकल’ जर्नल में किया गया है.

भारत सतत विकास सूचकांक में 110वें स्थान पर

सतत विकास समाधान नेटवर्क (एसडीएसएन) और बर्टल्समैन स्टिफटंग द्वारा 22 जुलाई 2016 को प्रस्तुत किये गये सतत विकास सूचकांक में भारत 110वें स्थान पर है.

इस सूचकांक में 149 देशों को शामिल किया गया था. सूची में स्वीडन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ. 

सूचकांक में विभिन्न देशों के 17 वैश्विक लक्ष्यों के मामले में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी गई जो सतत विकास के तीन आयामों, आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश और पर्यावरण वहनीयता से जुड़े हैं.

केंद्र सरकार ने गंगा नदी की सफाई के लिए दिशानिर्देश तैयार करने हेतु समिति का गठन किया

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय ने भीमगौडा (उत्तराखंड) से लेकर फरक्का (पश्चिम बंगाल) तक गंगा नदी की गाद निकालने के लिए दिशा निर्देश तैयार करने हेतु एक समिति का गठन किया है.

माधव चिताले, (विशेषज्ञ सदस्य एनजीआरबीए) को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

समिति के अन्य सदस्यों में सचिव, जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और डॉ मुकेश सिन्हा, निदेशक, केन्द्रीय जल और विद्युत अनुसंधान केन्‍द्र, पुणे को नियुक्त किया गया.

समिति गाद निकालने और रेत खनन के बीच का अंतर बताने के लिए तथा पारिस्थितिकी और गंगा नदी के सुगम प्रवाह हेतु गाद निकालने की जरूरत का भी विश्लेषण करेगी.
समिति का कार्यकाल तीन महीने की अवधि के लिए होगा.

केन्‍द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने नई दिल्‍ली में 4 जुलाई, 2016 को आयोजित राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की बैठक समिति गठन के संकेत दिए थे.

24 July

फॉर्च्यून 500 की सूची में सात भारतीय कंपनियां

फॉर्च्यून 500 ने 21 जुलाई 2016 को आमदनी के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की ताजा सूची जारी की. फॉर्च्यून 500 की सूची में भारत की सात कंपनियां शामिल हैं. रिटेल बिजनेस की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट वार्षिक आय 48213 करोड़ डॉलर आय के साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर है.

  • स्टेट ग्रिड 32,960.1 करोड़ डॉलर के राजस्व के साथ दूसरे स्थान पर रही है.
  • वहीं चाइना नेशनल पेट्रोलियम 29,927.1 करोड़ डॉलर के राजस्व के साथ तीसरे स्थान पर है.
  • सात भारतीय कंपनियों में चार सार्वजनिक क्षेत्र की हैं.
  • निजी सेक्टर की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है. उसके बाद टाटा मोटर्स तथा राजेश एक्सपोर्ट्स सूची में हैं.
  • भारतीय कंपनियों में सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) 5470 करोड़ डॉलर (लगभग 3,66,490 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू के साथ आय के साथ 161वें स्थान पर है.
  • यह भारत की कंपनियों में सबसे ऊपर है.
  • एक अन्य सरकारी नवरत्न कंपनी तेल एवं प्राकृति गैस कॉर्प (ओएनजीसी) वर्ष 2016 की इस रैंकिंग सूची से बाहर हो गई है.
  • ओएनजीसी की जगह जेम्स और ज्वैलरी की कंपनी राजेश एक्सपोर्ट ने ले ली है.
  • फॉर्च्यून 500 की सूच में यह कंपनी का 423वें स्थान पर है.
  • सरकार द्वारा संचालित कंपनियों में आईओसी के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हैं.
  • मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) पिछले साल के 158वें नंबर से फिसलकर 215वें पर पहुंच गई है.
  • टाटा मोटर्स जो पिछले साल 254वें स्थान पर थी, वह छलांग लगाकर 226वें स्थान पर पहुंच गई है.
  • भारत पेट्रोलियम 280 से इस साल 358वें स्थान पर फिसल गई है. जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम पिछले साल 327 वें पायदान पर थी और इस साल 367वें पर है.
  • भारतीय स्टेट बैंक पिछले साल 260 वें स्थान पर था, जो इस साल बेहतर होकर 232वें स्थान पर है.

टॉप फाइव कंपनियां-

रैंकिंग, कंपनी , रेवेन्यू (डॉलर में)
- वॉलमार्ट , 48213 करोड़
2 - स्टेट ग्रिड , 32960 करोड़
- चाइना नेशनल पेट्रोलियम , 29927 करोड़
- सिनोपेक ग्रुप , 29434 करोड़
5 - रॉयल डच शेल , 27215 करोड़

गणेश सिंह भूमि अधिग्रहण विधेयक संयुक्त संसदीय समिति के प्रमुख नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य गणेश सिंह को 22 जुलाई 2016 को भूमि अधिग्रहण विधेयक संयुक्त समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

  • लोकसभा सदस्य गणेश सिंह पूर्व अध्यक्ष एस एस अहलूवालिया का स्थान लेंगे.
  • एस एस अहलूवालिया को 5 जुलाई 2016 में हुए फेरबदल में संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनाया गया है.

नियुक्ति के बाद गणेश सिंह लोकसभा में पैनल के कार्यकाल के सातवें विस्तार की मांग सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे.

गणेश सिंह के बारे में

• गणेश सिंह भारत की 16 वीं लोकसभा के सदस्य है.

• वह राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संसद सदस्य है.

• उनका निर्वाचन क्षेत्र मध्य प्रदेश का सतना है.

भूमि अधिग्रहणपुनर्वास और पुनर्स्थापन (द्वितीय संशोधनविधेयक, 2015 में मेले क्षतिपूर्ति करने का अधिकार और पारदर्शिता के बारे में-

• विधेयक मूल अधिनियम 2013 में का स्थान लेगा.

• विधेयक सरकार की आवश्यकताओं के अनुरूप पांच श्रेणियों में परियोजनाओं को छूट देने के लिए सक्षम बनाता है.
(I) सामाजिक प्रभाव आकलन 
(ii) बहु-फसली जमीन के अधिग्रहण पर प्रतिबंध है
(iii) निजी और सार्वजनिक निजी भागीदारी के लिए सहमति (पीपीपी) परियोजनाओं
• परियोजनाओं की पांच श्रेणियों रक्षा, ग्रामीण बुनियादी ढांचे, किफायती आवास, औद्योगिक गलियारों, और बुनियादी सुविधाओं हैं.
• नियमों का उल्लंघन किए जाने पर सम्बंधित विभाग के प्रमुख को दोषी मानकर उसके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है. इसके लिए अब पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी.  

विधेयक इस निकालता है, और पूर्व मंजूरी की आवश्यकता के लिए एक सरकारी कर्मचारी पर मुकदमा चलाने के लिए कहते हैं.