23-24 MARCH 2016 HNDI

भारत का अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व, यूनेस्को बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में शामिल

23-MAR-2016

भारत के पश्चिमी घाट में स्थित अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व को यूनेस्को द्वारा विश्व के 20 नए बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में 19 मार्च 2016 को शामिल किया गया.

अन्तरराष्ट्रीय समन्वय परिषद द्वारा पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में इसे शामिल किया गया. इससे विश्व के 120 देशों में कुल बायोस्फीयर रिज़र्व की संख्या 669 हो गयी जिसमें 16 ट्रांसबाउंड्री साइट्स (दो देशों में मौजूद) हैं.

अगस्त्यमालाबायोस्फीयररिजर्व

दक्षिण भारत में पश्चिमी घाट पर स्थित अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व में अनेक चोटियां हैं जो समुद्र से 1868 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. उष्णकटिबंधीय वनों वाले इस क्षेत्र में 2254 प्रकार के पौधे हैं जिसमें लगभग 400 प्रजातियां स्थानीय हैं.

कुछ खेतिहर पौधे जैसे जामुन, जायफल, काली मिर्च और केला भी इस प्रदेश में मौजूद हैं. तीन वन्यजीव अभ्यारणय, शेंदुरनी, पेप्पारा, नेयार एवं कलाकड़ मुंडनथुराई टाइगर रिज़र्व इस क्षेत्र में ही शामिल हैं.

अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व की स्थापना वर्ष 2001 में की गयी, यह केरल एवं तमिलनाडु दो राज्यों में फैला हुआ है.

प्रत्येक वर्ष नए बायोस्फीयर रिजर्व को यूनेस्को की अंतर्राष्ट्रीय समन्वय परिषद द्वारा शामिल किया जाता है जिसमें यूनेस्को के 34 प्रतिनिधि शामिल होते हैं. आठवां ब्रिक्स सम्मेलन गोवा में आयोजित होगा

23-MAR-2016

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 22 मार्च 2016 घोषणा की कि आठवां ब्रिक्स (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2016 को गोवा में आयोजित होगा. समूह के पांच देशों का दुनिया की आबादी में 42 प्रतिशत हिस्सा है और इनका कुल सकल घरेलू उत्पाद 16,000 अरब डालर से अधिक है.
भारत ने ब्रिक्स की अध्यक्षता रूस से 15 फरवरी को ग्रहण की जो 31 दिसंबर 2016 तक बरकरार रहेगी.भारत की अध्यक्षता के लिए ब्रिक्स के लोगो और वेबसाइट का अनावरण भी किया गया. सम्मेलन का प्रतीक चिह्न कमल है, जिसमें सभी पांच देशों के रंग हैं और इसके बीच में पारंपरिक नमस्ते लिखा है. 
ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए पांच बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा जिसमें संस्था निर्माण, कार्यान्वयन, एकीकरण, नवोन्मेष और पुनर्गठन के साथ निरंतरता शामिल होगा.
वर्ष 2015 में सातवां ब्रिक्स सम्मेलन 8 से 9 जुलाई को रूस के उफ़ा नामक शहर में आयोजित किया गया था.

हरदीप सिंह ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में रजत पदक जीता

23-MAR-2016

भारतीय हरदीप सिंह ने 20 मार्च 2016 को अस्ताना, कजाखस्तान में चल रहे एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में रजत पदक जीता. उन्होंने यह पदक 98 किलोग्राम वर्ग में जीता.
इस जीत से पहले ही, उन्होंने 98 किलोग्राम के ग्रीको रोमन वर्ग के फाइनल में पहुच कर रिओ ओलंपिक्स 2016  के लिए क्वालीफाई कर लिया था और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय पहलवान बन गए.इससे पहले योगेश्वर दत्त और नरसिंह यादव ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल वर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.इस जीत के साथ हरदीप सिंह 12 साल में ओलंपिक बर्थ के ग्रीको रोमन वर्ग मे स्थान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गए. इससे पहले 2004 एथेंस ओलंपिक्स में मौसम खत्री ने यह कारनामा कर दिखाया था.

पांचवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा

23-MAR-2016

केन्द्रीय वित्त, कॉरपोरेट मामले तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने 21मार्च 2016 को नई दिल्ली में पांचवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा की.वरिष्ठ फोटो पत्रकार भवन सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जावेद अहमद दर को प्रोफेशनल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया. हिमांशु ठाकुर को शौकिया (अमैच्योर) फोटोग्राफर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पेशेवर वर्ग का विषय 'भारत के त्यौहार था जबकि गैर-पेशेवर वर्ग का विषय सेव मदर अर्थ था. 5वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों का चयन फोटो पत्रकारों की छह सदस्यीय समिति ने किया. पुरस्कार से संबंधित समिति के अध्यक्ष अशोक दिलवाले थे. समिति के अन्य सदस्यों में लालकृष्ण माधवन पिल्लई, सुधारक ओलवे, एच सतीश, गुरिंदर ओसान और संजीव मिश्रा शामिल थे.


पेशेवरश्रेणीमेंपुरस्कार

•    अरुण श्रीधर
•    सिबु भुवनेंद्रन
•    पट्टाभि रमन
•    श्रीकांत सिंपी
•    बिंदु अरोड़ा

गैर-पेशेवरफोटोग्राफरश्रेणी

•    प्रशांत स्वामिनाथन
•    मुकेश श्रीवास्तव
•    संतोश राजगढिया
•    रिषभ मित्तल
•    सुबीर गुप्ता

राष्ट्रीयफोटोग्राफीपुरस्कारकेबारेमें

राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रत्येक वर्ष विभिन्न श्रेणियों में प्रख्यात फोटो पत्रकारों को भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार स्वरुप नकद पुरस्कार, पदक और प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाते हैं. लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु 3 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है.

पेशेवर और शौकिया (अमैच्योर) वर्ग में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर को क्रमश: 1 लाख और 75000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है.

विश्व जल दिवस 2016 'जल और नौकरी' विषय के साथ मनाया गया

23-MAR-2016

22 मार्चविश्वजलदिवस
विश्व जल दिवस 22 मार्च 2016 को दुनिया भर में मनाया गया. वर्ष 2016 के विश्व जल दिवस का विषय 'जल और नौकरी' (Water and jobs) है.

विश्व जल दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य, जल बचाने का संकल्प करने, पानी के महत्व को जानने और पानी के संरक्षण के विषय में समय रहते सचेत रहना है.

प्रत्येक वर्ष विश्व जल दिवस मनाने के लिए एक अलग विषय तय किया जाता है.

विश्वजलदिवसकेबारेमें

स्वच्छ जल के महत्व के प्रति ध्यानाकर्षण और स्वच्छ जल के स्रोतों के सतत प्रबंधन की हिमायत करने के लिए हर वर्ष 22 मार्च को संयुक्त राष्ट्र विश्व जल दिवस मनाता है. साल 1992 में पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन (यूएनसीईडी) में स्वच्छजल पर अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की सिफारिश की गई थी.संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूएनसीईडी की सिफारिश को स्वीकर किया और पहला विश्व जल दिवस 22 मार्च 1993 को मनाया गया.

विश्व काव्य दिवस-2016 मनाया गया

23-MAR-2016

21 मार्च – विश्वकाव्यदिवस

विश्व भर में 21 मार्च 2016 को विश्व काव्य दिवस मनाया गया. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य कविताओं के लेखन, पठन, प्रकाशन एवं शिक्षण के लिए लेखकों को प्रोत्साहित करना है.
इस दिन कवियों को उनकी कविताओं एवं लेखन के लिए पुरस्कृत किया जाता है तथा कविता पठन के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
यूनेस्को ने 21 मार्च को विश्व काव्य दिवस के रूप में मनाने की घोषणा वर्ष 1999 में पेरिस में आयोजित आम सभा में की थी.

विश्वकाव्यदिवस

प्रत्येक देश को 21 मार्च को काव्य दिवस मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों, एनजीओ, संग्रहालय, सरकारी विभाग आदि कविता पाठ का आयोजन करते हैं. इस संबंध में यूनेस्को द्वारा कुछ सुझाव जारी किये गये:

•    स्कूल के पाठ्यक्रम में कला शिक्षा के रूप में कविता को महत्वपूर्ण विषय के रूप में शामिल करना चाहिए.
•    स्कूलों में विश्व कविता दिवस के प्रति जागरुकता फैलाई जाए.
•    कविता पाठ के लिए प्रोत्साहन हेतु इनाम दिए जाएं.
•    नगर निगम के अधिकारियों को विश्व काव्य दिवस के समारोह के लिए सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए जागरुक किया जाए.
•    प्रत्येक सदस्य राज्य को पुरस्कार देकर नेटवर्क निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग निदान हेतु नई पहलों की घोषणा

23-MAR-2016

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने 21 मार्च 2016 को क्षय रोग (टीबी) से निपटने के लिए नई पहल आरंभ की.
यह नई पहलें 24 मार्च को मनाये जाने वाले क्षय दिवस से पहले जारी की गयीं.


बीडाक्विलिनदवाकाशुभारंभ

•    नड्डा ने टीबी की नई दवा बीडाक्विलिन का शुभारंभ किया.
•    यह दवा एमडीआर-टीबी के इलाज के लिए नई तपेदिक रोधी दवा है.
•    दवा का यह नया वर्ग डायरिलक्विनोलिन है जो माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस और अन्य माइक्रोबैक्टीरिया को ऊर्जा की आपूर्ति के लिए जरूरी एंजाइम, माइक्रोबैक्टीरियल एटीपी सिंथेज को विशेष रूप से निशाना बनाती है.
•    बीडाक्विलिन का इस्तेमाल देश भर में छह विशेष तृतीयक देखभाल केंद्रों (टर्शरी केयर सेंटर) में शुरू किया जा रहा है.

500 सेअधिककारट्रिजआधारितन्यूक्लिकएसिडएम्प्लिफिकेशन

टेस्ट

(सीबीएनएएटीमशीनें •    यह एक बेहद संवेदनशील जांच उपकरण है और इसे परिष्कृत बुनियादी ढांचे या विशेष प्रशिक्षण के बगैर ही दूरदराज के इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
•    यह परीक्षण पूरी तरह से स्वचालित है और इसके नतीजे दो घंटे के भीतर मिल जाते हैं.
•    यह मशीनें देश में कार्यरत 121 मशीनों के अतिरिक्त हैं.

एआरटीकार्यक्रमकाशुभारंभ

•    एचआइवी से ग्रस्त लोगों के लिए तीसरी कतार के एआरटी कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया.
•    इन्हें नि:शुल्क उपलब्ध कराकर न केवल जीवन सुरक्षित हो सकेगा, बल्कि रोगियों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा.

इसके अतिरिक्त मंत्री ने टीबी इंडिया-2016 वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की एवं भारत-2016 टीबी नियंत्रण के लिए तकनीकी और परिचालन दिशानिर्देश भी जारी किये.

  वन और पानी थीम के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वन दिवस

23-MAR-2016

21 मार्चअंतर्राष्ट्रीयवनदिवस

संयुक्त राष्ट्र ने 21 मार्च 2016 को विश्व वन दिवस के रूप में मनाया. वर्ष 2016 के विश्व वन दिवस का विषय- “सतत विकास के लिए वन और पानी” रखा गया. वन दिवस पर मीठे पानी की आपूर्ति पर वनों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया क्योकी यह जीवन के लिए आवश्यक है विश्व वन दिवस का उद्देश्य  वन संरक्षण के प्रति‍ जागरूकता बढ़ाना तथा वर्तमान और भावी पीढ़ि‍यों के लाभ के लि‍ए सभी तरह के वनों के टि‍काऊ प्रबंध, संरक्षण और टि‍काऊ वि‍कास को सुदृढ़ बनाना है. इसका लक्ष्यभ लोगों को यह अवसर उपलब्ध् कराना भी है कि‍ वनों का प्रबंध कैसे कि‍या जाए तथा अनेक उद्देश्योंय के लि‍ए टि‍काऊ रूप से उनका कैसे सदुपयोग कि‍या जाए.

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस और विश्व जल दिवस 21 मार्च 2016 को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया.

वन और जल जीवन को बनाए रखने तथा इसके आजीविका के लिए जंगलों और पानी के बीच अंतर सम्बन्ध के बारे में जागरूकता बढ़या जायेगा. जो वर्ष 2030 तक विकसित होने की बात कही गयी है.

पृष्ठभूमि

•    संयुक्त राष्ट्र महासभा 21 दिसंबर 2012 को वनों और जंगलों के पेड़ के सभी प्रकार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 मार्च को वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया गया.

•    हर साल अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस जो जंगलों और पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए मनाया जाता है.

•    धरती का एक तिहाई भू भाग (विश्व का करीब 31 प्रतिशत भू भाग) वनों से आच्छादित है, जो दुनिया के चारों ओर महत्वपूर्ण कार्य करता है. ये वन क्षेत्र 80 प्रतिशत से ज्यादा पशुओं की प्रजाति, पौधों और कीटों के लिए एक घर है.

•    लगभग 1.6 बिलियन लोग, जिसमें लगभग 2000 सभ्यताएं शामिल हैं, वे अपने जीवन के लिए वनों पर निर्भर हैं. वन क्षेत्र आश्रय, रोजगार और इन पर निर्भर रहने वाले समुदायों को सुरक्षा प्रदान करते हैं.

निको रोसबर्ग ने ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्री 2016 का खिताब जीता

23-MAR-2016

फॉर्मूला वन टीम मर्सिडीज के चालक निको रोसबर्ग ने 21 मार्च 2016 को अल्बर्ट पार्क, मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2016 सत्र की पहली फॉर्मूला वन रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का खिताब जीत लिया. इस रेस में 11 टीमों ने हिस्सा लिया.

ऑस्ट्रेलियाईग्रांप्रीकापरिणाम

स्थान

खिलाड़ी

टीम

1

निको रोसबर्ग

मर्सिडीज

2

लुईस हैमिल्टन

मर्सिडीज

3

सेबेस्टियन वेट्टेल

फेरारी

4

डैनियल रिकार्डो

रेड बुल

5

फेलिप मासा

विलियम्स

निको रोसबर्ग के करियर का यह 15वां फॉर्मूला वन ग्रां प्रि खिताब है. मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन दूसरे और फेरारी के सेबेस्टियन वीटल तीसरे स्थान पर रहे.

पंजाब विधानसभा ने कृषि ऋणग्रस्तता निपटान विधेयक-2016 पारित किया

23-MAR-2016

पंजाब विधानसभा ने 22 मार्च 2016 को पंजाब विधानसभा ने कृषि ऋणग्रस्तता निपटान विधेयक-2016 पारित किया. बिल में निर्दिष्ट किया गया है कि ऋण पर देय ब्याज की गणना सरकार द्वारा अधिसूचित दर पर ही की जाएगी.

विधेयककीविशेषताएं

•    यह वार्षिक आधार पर बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज की दरों के अनुसार तय होगा.
•    इस विधेयक का उद्देश्य किसानों को कर्ज से संबंधित विवादों का निष्पक्ष और शीघ्र निपटान करना है.
•    इसमें यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि देनदार गिरवी रखी गयी संपत्ति की मूल राशि से अधिक अथवा दोगुनी राशि का भुगतान कर देता है तो वह संपत्ति ऋण से मुक्त समझी जाएगी.
•    विधानसभा ने भी यह प्रस्ताव रखा कि अधिनियम के लागू होने से कोई भी सिविल कोर्ट ऋण सम्बन्धी पारित किये गये विधेयक के तहत मामले की सुनवाई कर सकेगा.
•    अधिनियम लागू हो जाने के पश्चात् सिविल कोर्ट में मौजूद इस प्रकार का कोई भी केस क्षेत्राधिकार वाले फोरम में स्थानांतरित हो जाएगा.

बजट 2016-17 में विभिन्न आभूषणों पर लगाये जाने वाले उत्पाद शुल्क की समीक्षा के लिए अशोक लाहिड़ी समिति गठित

23-MAR-2016

21 मार्च 2016 को वित्त मंत्रालय के उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के तत्वावधान में उत्पाद शुल्क से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करने के लिए एक उप समिति गठित की गयी.

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अशोक लाहिड़ी की अध्यक्षता में गठित यह समिति मुख्यतः बजट 2016-17 में विभिन्न आभूषणों पर लगाये जाने वाले उत्पाद शुल्क की समीक्षा करेगी.

अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पूर्व समिति व्यापार और उद्योगों से सम्बंधित कर कानूनों की समीक्षा भी करेगी.

समितिकेसदस्य

• डॉ अशोक लाहिड़ी (अध्यक्ष)
• व्यापार जगत से तीन प्रतिनिधि (अभी सरकार द्वारा तय किया जाना है )

• एक कानूनी विशेषज्ञ ( अभी सरकार द्वारा तय किया जाना है )
• वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से सम्बंधित अधिकारी
• केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग की ओर से एक उच्च स्तरीय अधिकारी

अपने गठन से 60 दिनों के अन्दर यह समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

पृष्ठभूमि

केंद्रीय बजट 2016-17 में वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आभूषण वस्तुओं पर 1 प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना) और 12.5 प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ) की दर से केंद्रीय उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा है.

प्रस्तावित कर चांदी के आभूषण के अतिरिक्त हीरे, माणिक, पन्ना या नीलमणि आदि सभी आभूषणों पर लागू होगा.

इस कर प्रस्ताव को ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन, भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, रत्न आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद आदि ने दुखद बताते हुए इसका विरोध किया है.

वर्ष 2014 में पिछले 66 लाख सालों में उच्चतम मानवीय कार्बन का उत्सर्जन

23-MAR-2016

वर्ष 2014 में पिछले 66 लाख वर्षों में सर्वाधिक मानवीय कार्बन का उत्सर्जन हुआ है. इस तथ्य का पता 21 मार्च 2016 को नेचर जियोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित लेख के अनुसार हवाई विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा लगया गया.

इस अध्ययन में इस बात का भी अनुमान लगाया गया है कि कार्बन उत्सर्जन कि गति में भी अधिक वृद्धि हुई है तथा इसका मुख्य कारण समुद्र तल के नीचे ग्रीन हाउस गैसों के जमे हुए भंडारों से हो रहे कुछ गैसों का उत्सर्जन हैं.

इस शोध के अनुसार वर्तमान में मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधन के जलने से कार्बन उत्सर्जन  की दर 10 अरब टन प्रति वर्ष है. जबकि 56 लाख साल पहले के वनिस्पत 4000 वर्ष पूर्व कार्बन उत्सर्जन की दर प्रति वर्ष 1.1 अरब थी.

इस शोध में यह भी बताया गया है कि यदि उत्सर्जन की दर कम करने का प्रयास नहीं किया गया तो 21 वीं शताब्दी में  तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है. इसके साथ ही इसकी वजह से शक्तिशाली तूफान, बाढ़, सूखा आदि प्राकृतिक आपदाओं के कहर का सामना करना पड़ सकता है.

केंद्र सरकार ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 अधिसूचित किए

23-MAR-2016

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 18 मार्च 2016 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 अधिसूचित किये हैं. यह अधिनियम पूर्ववर्ती प्लास्टिक अपशिष्ट (प्रबंधन एवं संचालन) नियम, 2011 का स्थान लेगा.

अधिनियमकेमुख्यतथ्य-

•    प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई 40 माइक्रॉन से बढ़ाकर 50 माइक्रॉन कर दी गई है.
•    आंकड़ों के अनुसार प्रति दिन 15000 टन प्लास्टिक अपशिष्ट सृजित होता है, जिसमें से 9000 टन को एकत्र एवं प्रोसेस किया जाता है. इस अधिनियम के तहत बचे हुए 6000 टन प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्र किया जाएगा.

•    इस सम्बंध में मानक जो अब तक नगर निगम क्षेत्रों के लिए निर्धारित किए गए थे, उनमे अब विस्तार देते हुए गांवों तक बढ़ा दिया गया है.
•    प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादकों, आयातकों एवं इन्हें  बेचने वाले वेंडरों के पूर्व-पंजीकरण के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन शुल्क के संग्रह की शुरुआत करना

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों को अधिसूचित किया जाना समस्तं अपशिष्ट  प्रबंधन नियमों मंर बदलाव का ही एक हिस्सा है, जो स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्यों को हासिल करने में मददगार साबित होगा.

केंद्र सरकार ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 अधिसूचित किए

23-MAR-2016

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 18 मार्च 2016 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 अधिसूचित किये हैं. यह अधिनियम पूर्ववर्ती प्लास्टिक अपशिष्ट (प्रबंधन एवं संचालन) नियम, 2011 का स्थान लेगा.


अधिनियमकेमुख्यतथ्य-

•    प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई 40 माइक्रॉन से बढ़ाकर 50 माइक्रॉन कर दी गई है.
•    आंकड़ों के अनुसार प्रति दिन 15000 टन प्लास्टिक अपशिष्ट सृजित होता है, जिसमें से 9000 टन को एकत्र एवं प्रोसेस किया जाता है. इस अधिनियम के तहत बचे हुए 6000 टन प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्र किया जाएगा.

•    इस सम्बंध में मानक जो अब तक नगर निगम क्षेत्रों के लिए निर्धारित किए गए थे, उनमे अब विस्तार देते हुए गांवों तक बढ़ा दिया गया है.
•    प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादकों, आयातकों एवं इन्हें  बेचने वाले वेंडरों के पूर्व-पंजीकरण के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन शुल्क के संग्रह की शुरुआत करना

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों को अधिसूचित किया जाना समस्तं अपशिष्ट  प्रबंधन नियमों मंर बदलाव का ही एक हिस्सा है, जो स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्यों को हासिल करने में मददगार साबित होगा.

न्यायमूर्ति एच एल दत्तू अंतरराष्ट्रीय समन्वय समिति ब्यूरो के सदस्य के रूप में नियुक्त

23-MAR-2016

भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रमुख न्यायमूर्ति एच एल दत्तू को मार्च 2016 में अंतर्राष्ट्रीय समन्वय समिति ब्यूरो, राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था (जेनेवा) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया.

न्यायमूर्ति एच एल दत्तू के अंतर्राष्ट्रीय समन्वय समिति ब्यूरो के सदस्य के रूप में नियुक्त होने के साथ ही एनएचआरसी (भारत) अब राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था (जेनेवा) में मंगोलिया, कतर और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगा.

न्यायमूर्तिएचएलदत्तूसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•    न्यायमूर्ति दत्तू 28 सितंबर 2014 से 2 दिसंबर 2015 तक भारत के प्रधान न्यायाधीश थे. दत्तू केरल और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं. 23 फरवरी 2016 को उन्हें भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष चुना गया.  
•    वर्ष 1950 में कर्नाटक के चिकमगलुरू जिले में जन्मे न्यायमूर्ति दत्तू ने बेंगलुरू में एलएलबी की पढ़ाई की और 23 अक्तूबर, 1975 को एक वकील के तौर पर कर्नाटक बार काउंसिल में पंजीकरण कराया. 
•    उन्होंने दीवानी, फौजदारी, संवैधानिक और कराधान मामलों में वकालत की.
•    उन्हें 18 दिसंबर, 1995 को कर्नाटक उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 12 फरवरी, 2007 को वह छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने.
•    8 मई 2007 को उनका तबादला कर उन्हें केरल उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 
•    उन्हें 17 दिसंबर, 2008 को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया और 28 सितंबर, 2014 को वह देश के प्रधान न्यायाधीश बने. 
•    2 दिसंबर 2015 को वह सेवानिवृत्त हो गए. अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व मौसम विज्ञान दिवस-2016 मनाया गया

24-MAR-2016

23 मार्च : विश्वमौसमविज्ञानदिवस

23 मार्च 2016 को विश्व मौसम विज्ञान दिवस-2016 (डब्ल्यूएमडी) मनाया गया, इस वर्ष का विषय था – गर्म, सूखा, भीगा - भविष्य का चेहरा.

डब्ल्यूएमडी-2016 के विषय द्वारा जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केन्द्रित करने का प्रयास किया गया है क्योंकि बदलते मौसम के कारण मौसम में असमय एवं अप्राकृतिक परिवर्तन आ रहे हैं.

प्रत्येक वर्ष इस दिन जलवायु परिवर्तन से संबंधित शोध किये जाने पर पुरस्कार भी दिए जाते हैं. इस पुरस्कार में अन्तरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन पुरस्कार, प्रोफेसर डॉ विल्हो वैसैला पुरस्कार एवं द नोरबर्ट गेबियअर मम्म अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं.

23 मार्च को मनाया जाने वाला अन्तरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान वर्ष 1950 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) कन्वेंशन आरंभ किये जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

डब्ल्यूएमओ, मौसम विज्ञान की जानकारी देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है जिसे 1951 में भू-विज्ञान एवं जल विज्ञान सम्बन्धी परिचालन के लिए आरंभ किया गया. इसका गठन अन्तरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन (आईएमओ) से हुआ जिसे 1873 में आरंभ किया गया. वर्तमान में 189 सदस्य राष्ट्र इसमें शामिल हैं.

वर्ष 2015 में विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय था - जलवायु कार्ययोजना हेतु जलवायु ज्ञान.

ब्रसेल्स के आतंकवादी हमले में 34 लोग मारे गए

24-MAR-2016

ब्रसेल्सबेल्जियमकीराजधानी

ब्रसेल्स शहर मार्च 2016 के अंतिम सप्ताह में सुर्ख़ियों में रहा. बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में 22 मार्च 2016 को आतंकवादी हमला हुआ जिसमे 34 लोगों के मारे जाने की खबर है.

यह हमला ज़वेंतेम  हवाई अड्डे और मेल्बीक मेट्रो स्टेशन के पास हुआ. इसमें लगभग 34 लोग मारे गए तथा 200 से अधिक लोग घायल हो गए.

फ्रांस की राजधानी पेरिस के बाद बेल्जियम दूसरी यूरोपीय राजधानी है जहाँ 5 महीनों के अंतराल में आतंकवादी हमले हुए.

इससे पहले 13 नवंबर 2015 को पेरिस के आसपास छह स्थानों पर हुए आतंकवादियों हमले में लगभग 130 नागरिकों मारे गए थे और लगभग 200 सुरक्षा कर्मी  घायल हुए थे.
बेल्जियम पर आतंकवादी हमला अधिक चिंता का विषय है, क्योकि यहां पर उत्तर अटलांटिक संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ (ईयू) का मुख्यालय स्थित हैं

पूरे विश्व में 19 मार्च 2016 को 'पृथ्वी दिवस' मनाया गया

24-MAR-2016

पूरे विश्व में 19 मार्च 2016 को ‘पृथ्वी दिवस’ (Earth Hour) मनाया गया. पर्यावरण संरक्षण को समर्पित पृथ्वी दिवस का यह 10वां आयोजन (संस्करण) था. इसे भारतीय समयानुसार, शाम 8.30 बजे से 9.30 बजे तक मनाया गया.

19 मार्च 2016 को मनाये गए पृथ्वी दिवस हेतु भारतीय भारतीय थीम ‘व्यक्तियों और संगठनों द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना’ (encourage usage of solar energy by individuals and organizations) था.

संबंधितमुख्यतथ्य:

•    पृथ्वी दिवस (अर्थ आवर) वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर (WWF) नामक एक गैर सरकारी संस्था का अभियान है, जिसका मकसद लोगों को बिजली के महत्व के प्रति और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है.
•    इसका मुख्यालय सिंगापुर में है. 
•    वर्ष 2007 में इसे तब पहचान मिली जब इसने सिडनी में पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए एक घंटे लाइटें बंद कराई थीं.
•    इसके बाद करीब 162 देशों तक लाइटें बंद करने का ये अभियान फैलता चला गया.
•    अर्थ आवर के आयोजकों के अनुसार, वर्ष 2016 के पृथ्वी दिवस के दिन पूरी दुनिया में रिकॉर्ड 147 देश धरती को बचाने के इस अभियान में शामिल हुए. कुल 5411 शहरों और कस्बों में बिजली बंद रखी गई.

वर्ल्डवाइडफण्डफॉरनेचर (WWF) केबारेमें:

वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर एक ऐसी संस्था है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट कंन्जरवेशन ऑर्गेनाइजेशन है. 100 से अधिक देशों में 5 मिलियन से अधिक लोग इस संस्था को समर्थन करते हैं. इस संस्था के मुताबिक इसका उद्देश्य प्रकृति के नुकसान को रोकना और मानव भविष्य को बेहतर बनाना है.

भारतमेंसोलरएनर्जीकीस्थिति:

भारतीय सौर ऊर्जा निगम की स्थापना 20 सितम्बर 2011 को हुई थी. इसका उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है. एक आंकड़े के मुताबिक देश में सौर ऊर्जा का उत्पादन (31.5.2014 की स्थिति के अनुसार) 2647 मेगावाट है.

शाहिद अफरीदी टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

24-MAR-2016

पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. अफरीदी ने 39 विकेटों के साथ श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के 38 विकेटों का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया.

अफरीदी ने 33वें मैच में मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा. अफरीदी और मलिंगा के बाद पाकिस्तान के सईद अजमल 23 मैचों में 36 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा श्रीलंका के अजंथा मेंडिस 21 मैचों में 35 विकेट और पाकिस्तान के उमर गुल 24 मैचों में 35 विकेट के साथ संयुक्त रुप से चौथ स्थान पर हैं.

शाहिदअफरीदीकेबारेमें

शाहिद अफरीदी ने 97 टी20 मैचों में 18.06 के औसत से 1391 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रन है. 97 टी20 मैचों में अफरीदी ने 24.07 के औसत से कुल 97 विकेट भी प्राप्त किए हैं.

शाहिद अफरीदी ने 398  एक दिवसीय मैचों में 23.57 की औसत से कुल 8064 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन है. अफरीदी ने 395 विकेट भी लिए हैं.

एडलवाइस ने देश में जेपी मार्गन एमएफ का अधिग्रहण किया

24-MAR-2016

एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 23 मार्च 2016 को जेपी मार्गन के देश में म्युचुअल फंड कारोबार को खरीदने की घोषणा की. जेपी मार्गन एसेट मैनेजमेंट के एसेट करीब 7000 करोड़ रुपए के हैं.

  • डील के मुताबिक एडलवाइस जे पी मार्गन एसेट मैनेजमेंट इंडिया के देश में स्थित सभी म्युचुअल फंड कारोबार और इंटरनेशल फंड ऑफ फंड्स को खरीदेगी.
  • इस डील को अभी रेग्युलेटर्स से अनुमति दी जानी है.
  • डील पूरी होने के बाद दोनो कंपनियों की कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 8757 करोड़ रुपए होगी.
  • एडलवाइस डील के बाद जेपी मार्गन के देश में स्थित अधिकतर कर्मचारियों की सेवाएं जारी रखेगी.
  • रिलायंस कैपिटल एसेट ने पिछले साल गोल्डमैन सैक्स के भारत के म्युचुअल फंड कारोबार को 243 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • पिछले साल ही एचडीएफसी एमएफ ने मार्गन स्टैनली के एमएफ कारोबार बेचा था.
  • 2012 ने एलएंडटी फाइनेंस ने फिडिलिटी का म्युचुअल फंड का कारोबार खरीदा था.