23 September

मुकेश अंबानी फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी 100 भारतीय धनवानों की सूची में पहले स्थान पर

फोर्ब्स पत्रिका ने 22 सितम्बर 2016 को भारत के 100 अमीरों की लिस्ट जारी की. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी पहले स्थान पर हैं.

मुकेश अंबानी ने विश्व भर में सबसे अमीर भारतीय होने की अपनी हैसियत बरकरार रखी है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार लगातार नौवें वर्ष भी वे सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 22.7 बिलियन डॉलर आंकी गई.

दूसरे स्थान पर सन फार्मा के दिलीप सिंघवी हैं. उनकी कुल संपत्ति 16.9 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

फोर्ब्स की सूची में तीसरे स्थान पर हिन्दुजा बंधु हैं तथा इनकी कुल संपत्ति 15.2 बिलियन डॉलर है. चौथे स्थान पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं. इनकी कुल संपत्ति 15 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इस वर्ष प्रेमजी एक स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं.

पाचवें स्थान पर कन्सट्रक्शन कंपनी के पैलोन्जी मिस्त्री हैं जिनकी कुल संपत्ति 13.9 बिलियन डॉलर आंकी गई.

इस सूची में छठे पर लक्ष्मी मित्तल हैं. उनकी कुल संपत्ति 12.5 बिलियन डॉलर आंकी गई. सातवें स्थान पर गोदरेज फैमिली हैं. जिनकी कुल संपत्ति 12.4 बिलियन डॉलर आंकी गई.

इस सूची में आठवें नंबर पर एचसीएल के अध्यक्ष शिव नादर हैं. उनकी कुल संपत्ति 11.4 बिलियन डॉलर आंकी गई. नौवें स्थान पर आदित्य बिड़ला समूह के कुमार बिड़ला हैं. जिनकी कुल संपत्ति 8.8 बिलियन डॉलर आंकी गयी हैं.

साइरस पूनावाला दसवें स्थान पर हैं. जिनकी कुल संपत्ति 8.6 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

अनिल अंबानी 32वें स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 3.4 बिलियन डॉलर आंकी गई. आचार्य बालकृष्ण इस सूची में 48वें स्थान पर हैं. जिनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की कुल संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर आंकी गई.

पूर्वमहिलाहॉकीकप्तानरितुनेहॉकीसेसंन्यासलिया

भारत की पूर्व महिला हॉकी कप्तान रितु रानी ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया. रितु की कप्‍तानी में ही भारतीय महिला टीम ने 36 वर्ष के अंतराल बाद रियो ओलिंपिक हेतु क्‍वालीफाई किया था. उन्हें रियो ओलिंपिक जाने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. 

24 वर्षीय मिडफील्डर ने हॉकी इंडिया को मेल के माध्यम से संन्‍यास लेने की जानकारी दी. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म करने का फैसला किया. उन्‍हें रविवार से भोपाल में शुरू हुए राष्ट्रीय शिविर हेतु 29 संभावितों में शामिल किया गया.

उनकी कप्तानी में ही राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम ने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में ब्रॉन्‍ज जीता. 2013 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में सिल्‍वर मेडल भी जीता.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अनुसार यह पूर्व महिला हॉकी कप्तान रितु रानी का निजी फैसला है.

रितुरानीकेबारेमें -

  • रितु रानी का जन्म 29 दिसंबर, 1991 को हरियाणा में हुआ.
  • उन्होंने शाहाबाद मारकंडा हरियाणा के श्री गुरु नानक देव सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल में स्कूली शिक्षा ग्रहण की.
  • 09 साल की उम्र में उन्हें शाहबाद हॉकी अकादमी ने हॉकी का प्रशिक्षण देना आरम्भ किया.
  • 2014 तक रानी भारतीय रेलवे में सेवारत थी. बाद में वह हरियाणा पुलिस में भर्ती हो गयी.
  • दोहा में आयोजित 2006 में एशियाई खेलों से रानी ने सीनियर टीम के साथ  कैरियर की शुरुआत की.
  • 2006 में मैड्रिड में आयोजित विश्व कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा थी. तब वह 14 वर्ष की सबसे युवा खिलाड़ी थी.
  • कज़ान, रूस में 2009 चैंपियंस चैलेंज द्वितीय में भारत विजय हासिल की. उस मैच में रानी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
  • 2011 में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.
  • कुआलालंपुर में 2013 एशिया कप और सियोल में 2014 के एशियाई खेलों, दक्षिण कोरिया में टीम तीसरे स्थान पर रही.

महेंद्र सिंह धोनी विस्डन की भारतीय ऑलटाइम टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त

महेंद्र सिंह धोनी को विस्डन ने भारत की ऑल टाइम टेस्ट XI का कप्तान नियुक्त किया है. वह भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और मौजूदा एकदिवसीय और टी20 के कप्तान भी हैं.
विस्डन इंडिया ने भारत के 500वें टेस्ट के मौके पर पर इस टीम की घोषणा की है जिसकी कमान भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान धोनी को दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी ऑल टाइम भारतीय टेस्ट XI जरी की है, जिसमें धोनी को ही कप्तान नियुक्त किया गया है.

ऑलटाइमटेस्ट XI टीम-

  • विस्डन टीम में ओपनर के तौर पर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ वीरेंदर सहवाग को चुना गया है.
  • सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक की मदद से 10122 रन बनाये.
  • सहवाग ने 103 टेस्ट खेलकर भारत के लिए 8503 रन बनाये.
  • तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ को स्थान दिया गया है. द्रविड़ ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 163 टेस्ट खेलकर 36 शतक की मदद से 13265 रन बनाये.
  • चौथे नंबर पर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को जगह मिली है. सचिन ने 200 टेस्ट खेलकर 15921 रन बनाये, इसमें उन्होंने 51 शतक भी बनाए.
  • पांचवें नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण को जगह दी गयी है. उन्होंने 134 टेस्ट खेलकर 8781 रन बनाये.
  • छठे स्थान पर भारत के महानतम ऑलराउंडर कपिल देव को जगह दी गई है. जिन्होंने 131 टेस्ट खेले और 434 विकेट लेने के साथ 5248 रन भी बनाये.
  • विकेटकीपर के तौर पर टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी गई है और उन्हें इस टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है.
  • धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट खेले और इसमें से 60 मैचों में भारत की कप्तानी की है. उन्होंने भारत के लिए रिकॉर्ड 27 टेस्ट जीते हैं.
  • गेंदबाजों में टीम में महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के अलावा बिशन सिंह बेदी, जवागल श्रीनाथ और ज़हीर खान को टीम में जगह मिली है.
  • कुंबले ने भारत के लिए रिकॉर्ड 619 विकेट लिए.
  • ज़हीर ने 311 और श्रीनाथ ने 236 विकेट लिए हैं.
  • बिशन सिंह बेदी ने टेस्ट क्रिकेट में 266 विकेट लिए हैं.
  • टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन को जगह दी गई है.

विस्डनकेबारेमें-

  • विस्डन दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट पत्रिकाओं में से एक है.
  • विस्डन पत्रिका ने कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले भारत के 500 वीं टेस्ट मैच के अवसर पर भारत की ऑल टाइम टेस्ट XI की घोषणा की है.

आदिगोदरेजक्लिंटनग्लोबलसिटिज़नअवार्डसेसम्मानित

गोदरेज ग्रुप के निदेशक आदि गोदरेज को 19 सितंबर 2016 को 10वें वार्षिक क्लिंटन ग्लोबल सिटिज़न अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान व्यापर एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के कारण दिया गया.

यह पुरस्कार गोदरेज द्वारा व्यापार और परोपकार के क्षेत्र में उनके योगदान को दर्शाता है. साथ ही गोदरेज ग्रुप विश्व के लिए एक ऐसे उदाहरण के रूप में सामने आया है जो समावेशी, टिकाऊ व्यापार रणनीतियों के साथ समाज कल्याण में भी अहम भूमिका निभा सकता है.

यह पुरस्कार वेस्टर्न यूनियन के सीईओ और निदेशक हिक्मेत अर्स्क द्वारा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की मौजूदगी में दिया गया.

उनके अतिरिक्त वर्ष 2016 के अन्य विजेता हैं – जॉनबॉनजोवीसोल फाउंडेशन के संस्थापक जॉन बॉन जोवी. कोलंबिया के जुआनमनुअल तथा सोमलिया के हवाअब्दी.

आदिगोदरेज

•    आदि बुर्जोरी गोदरेज भारतीय उद्योगपति एवं व्यापारी हैं.

•    वे गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन हैं.

•    वर्ष 2015 की फ़ोर्ब्स सूची के अनुसार वे विश्व के 405वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा उनके पास 4.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सम्पत्ति है.

•    उन्होंने एचएल कॉलेज से स्नातक डिग्री प्राप्त की तथा एमआईटी सोलन से एमबीए किया. 

क्लिंटनग्लोबलसिटिज़नअवार्ड

•    इस पुरस्कार की स्थापना 2007 में हुई.

•    इस पुरस्कार द्वारा उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने विज़न एवं लीडरशिप द्वारा विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाई हो. 

•    पिछले वर्षों में मेक्सिकन व्यापारी एवं समाजसेवी कार्लोस स्लिम, आयरिश अरबपति डेनिसब्रेन, मोरक्को के उद्यमी मोहम्मदअब्बादअन्द्लौसी, अफगानिस्तान की महिला अधिकार कार्यकर्ता सुरायापाकज़ाद, पाकिस्तानी श्रम अधिकार कायकर्ता सैयदागुलाम को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

केन्द्रीयमंत्रिमंडलनेएडमिरैलिटीविधेयक 2016 केअधिनियमनकोस्वीकृतिप्रदानकी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एडमिरैलिटी (क्षेत्राधिकार एवं समुद्रतटीय दावों के निपटान) विधेयक 2016 के अधिनियमन और पांच पुराने एडमिरैलिटी कानूनों को निरस्त करने हेतु जहाजरानी मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी.

एडमिरैलिटीविधेयक 2016 केबारेमें-

  • एडमिरैलिटी विधेयक अदालतों के एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकारों, समुद्रतटीय दावों पर अदालती कार्यवाही, जहाजों की जब्ती और अन्य संबंधित मुद्दों से जुड़े मौजूदा कानूनों को मजबूती प्रदान करेगा.
  • विधेयक 2016 से नागरिक मामलों में नौवहन विभाग के क्षेत्राधिकार के पांच पुराने कानून भी निरस्त किए जाएंगे. यह कानून ब्रिटिश काल में लागू किए गए थे.

निरस्तकिएजानेवालेक़ानून-

  • एडमिरैलिटी कोर्ट अधिनियम, 1840,
  • एडमिरैलिटी कोर्ट अधिनियम, 1861,
  • कॉलोनियल कोट्र्स ऑफ एडमिरैलिटी अधिनियम, 1890,
  • कॉलोनियल कोट्र्स ऑफ एडमिरैलिटी (इंडिया) अधिनियम, 1891
  • बंबई, कलकत्ता और मद्रास उच्च न्यायालयों के एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकारों पर लागू लेटर्स पेटेंट प्रावधान, 1865.

एडमिरैबिलिटीविधेयक, 2016 कीमुख्यविशेषताएं-

  • एडमिरैलिटी विधेयक 2016 प्रस्ताव समुद्री कानूनी बिरादरी द्वारा की जा रही मांग का समर्थन करेगा.
  • विधेयक भारत के तटवर्ती राज्यों के उच्च न्यायालयों को एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकार प्रदान करता है.
  • क्षेत्राधिकार का विस्तार समुद्री सीमा तक है.
  • केंद्र सरकार की अधिसूचना के माध्यम से क्षेत्राधिकार में विस्तार भी किया जा सकता है.
  • यह विस्तार किसी विशेष आर्थिक क्षेत्र या भारत के किसी अन्य समुद्री क्षेत्र या भारत की प्रादेशिक सीमा के दायरे में किसी द्वीप तक हो सकता है.
  • एडमिरैबिलिटी विधेयक सभी समुद्री जहाजों पर लागू होगा. जहाज के मालिक का आवास/ निवास कहीं भी हो.
  • अंतर्देशीय निर्माणाधीन जहाज इसके दायरे में नहीं ले गए हैं. आवश्यकता होने पर केंद्र सरकार अधिसूचना जारी करके इनको भी इसके दायरे में ला सकती है.
  • विधेयक युद्धपोत एवं नौसेना के बड़े के सहायक जहाज और गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए प्रयोग किए जाने वाले जहाजों पर लागू नहीं है.
  • समुद्री दावों के मामलों में सुरक्षा के दृष्टिगत जहाज को निश्चित परिस्थितियों में जब्त किया जा सकता है.
  • किसी जहाज पर चुनिंदा समुद्री दावों के संबंध में दायित्य उसके नए मालिक को निर्धारित समय सीमा के भीतर मैरिटाइम लिएन्स के तहत हस्तांतरित किया जाएगा.
  • जिन पहलुओं हेतु विधेयक में प्रावधान नहीं किए गए हैं उन पर सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 लागू की जाएगी.

पृष्ठभूमि-

प्रमुख समुद्रतटीय राष्ट्र भारत समुद्री परिवहन के माध्यम से लगभग 95 प्रतिशत मर्केंडाइज व्यापार करता है. वर्तमान संवैधानिक ढांचे के तहत भारतीय अदालतों में एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकार से सम्बंधित मामलों का ब्रिटिश काल में अधिनियमित कानूनों के तहत निपटारा किया जाता है. 
एडमिरैलिटी क्षेत्राधिकार समुद्री परिवहन और जलमार्ग यातायात से सम्बंधित दावों के संबंध में उच्च न्यायालयों की शक्तियों से संबंधित है. पांच पुराने एडमिरैलिटी कानूनों को निरस्त करने का सरकार का फैसला प्रशासन को कुशल बनाना और प्रशासन की राह में बाधा बनने वाले पुराने एवं अनुपयोगी कानूनों को खत्म करना सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक है.

राईटलाइवलीहुडअवार्ड्स-2016 कीघोषणाकीगयी

वर्ष 2016 के राईट लाइवलीहुड अवार्ड्स की 22 सितंबर 2016 को स्वीडन स्थित स्टॉकहोम में घोषणा की गयी. इस वर्ष के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता हैं:

•    सीरिया सिविल डिफेन्स (द व्हाइट हेल्मेट्स)

•    मिस्र के मोज़न हसन एवं नज़रा (नारीवादी अध्ययन के लिए)

•    रूस की स्वेतलाना गनुश्किना

•    तुर्की का समाचार-पत्र कमहुरियत

विजेताओं को 3.0 मिलियन क्रोनोर (3,50,000 डॉलर) दिए जायेंगे.

सीरिया के व्हाइट हेल्मेट्स को उनकी बहादुरी, समर्पण एवं मानवतावादी विचारधारा के कारण यह सम्मान दिया गया. सीरिया के किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को इससे पहले यह पुरस्कार नहीं मिला था.

मोज़न हसन एवं नज़रा को मिस्र में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों के बीच समानता एवं महिला अधिकारों के लिए नारीवादी अध्ययन को बढ़ावा दिए जाने के कारण यह पुरस्कार दिया गया.

रूस की स्वेतलाना गनुश्किना को शरणार्थियों और जबरन प्रवास कराये गये लोगों के अधिकारों तथा उन्हें न्याय व अधिकार दिलाने के लिए चलाये गये अभियान के कारण यह पुरस्कार प्रदान किया गया.


तुर्की के समाचार पत्र कमहुरियत को उनकी साहसी खोजी पत्रिका के कारण इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.

जूरी ने कहा कि इस वर्ष के विजेताओं ने युद्ध और दमन की स्थितियों के बीच मौलिक मानवाधिकारों और मूल्यों को बनाये रखने में विशेष भूमिका निभाई.

राईटलाइवलीहुडअवार्ड्स-2016

यह एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है जिसे विश्व की गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए प्रस्तुत किये गये समाधानों एवं उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाने के कारण दिया जाता है.

पुरस्कारों की स्थापना 1980 में जर्मन-स्वीडिश सामाजिक कार्यकर्ता जैकब वॉन यूएक्स्कुल द्वारा की गई. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष दिसम्बर के पहले सप्ताह में दिए जाते हैं. इन पुरस्कारों को इसलिए आरंभ किया गया क्योंकि नोबल फाउंडेशन ने पर्यावरण एवं अंतरराष्ट्रीय विकास के विषय पर पुरस्कार श्रेणी बनाये जाने से मना कर दिया था.

नीतिआयोगनेवर्ष 2024 केओलंपिकमें 50 मेडलजीतनेकीयोजनाबनायी

नीति आयोग ने 21 सितम्बर 2016 को वर्ष 2024 के ओलंपिक में 50 मेडल जीतने की योजना बनायी. हाल ही में रियो ओलंपिक में भारतीय पक्ष के खराब प्रदर्शन के कारण नीति आयोग ने इस तरह का फैसला किया है.

इस महत्वाकांक्षी योजना को हासिल करने के लिए नीति आयोग ने 20 महत्वपूर्ण कार्य योजना भी तैयार की है. नीति आयोग ने ओलंपिक में इस मुकाम को पाने के लिए दस खेलों पर ही फोकस करने की योजना बनाई है.

इससेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•    भारत का प्रदर्शन सुधारने के लिए नीति आयोग ने ओलंपिक खेलों में अल्पावधि, मध्यावधि और दीर्घावधि तीन श्रेणियों में कार्य योजना बनायी है. ओलंपिक खेलों में प्रदर्शन सुधारने के लिए आयोग ने बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक 2013 के प्रारूप को कानून का रूप देकर लागू करने की योजना बनायी गयी है ताकि खेलों में महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न को रोका जा सके.

•    भारत को एक साथ सभी खेलों पर फोकस करने के बजाय सिर्फ दस खेलों पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए. नीति आयोग ने 12 से 18 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को स्पेशल एरिया गेम्स के अनुसार मिलने वाली 12000 रुपये सालाना राशि को बढ़ाने की सिफारिश की है.

•    साथ ही विश्व स्तरीय प्रशिक्षक भी मुहैया कराने की सिफारिश की है. नीति आयोग ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को कम उम्र से ही तराशने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.

•    आयोग ने कहा की स्कूलों में खेल को प्रोत्साहन बढ़ाना तथा पीपीपी आधार पर खेलों को बढ़ावा देने पर विचार किया जाना चाहिए.

•    साथ ही साथ 13 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में इंडियन यूथ ओलंपिक के आयोजन का सुझाव दिया गया है. आयोग ने ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के अनुसार ही खिलाड़ियों के अलग से युवा खिलाड़ी बीमा योजना भी शुरू करने की योजना बनायी है.

•    इस योजना में खिलाड़ियों को चोट लगने से लेकर व्यक्तिगत दुर्घटना या उनकी स्पोर्ट्स किट खोने पर समुचित वित्तीय मदद मिलेगी.

•    नीति आयोग ने वर्ष 2020 तक सभी राज्यों में कम से कम एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की योजना बनायी हैं.

•    इस योजना में तुरंत देश में एक स्पोर्ट्स डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की सिफारिश की गई है, जिसमें वीडियो सहित खिलाड़ियों के लिए बहुत सी जानकारी उपलब्ध होगी.

मार्कज़ुकरबर्गद्वाराविश्वमेंरोगोंकीरोकथामहेतु 3 बिलियनडॉलरनिवेशकीघोषणा

फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग एवं उनकी पत्नी प्रिसिलिया चान द्वारा 22 सितंबर 2016 को विश्व में रोगों की रोकथाम के लिए 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20 हजार करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की गयी. यह घोषणा यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया, सेन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गयी.

यह राशि चान-जुकरबर्ग फाउंडेशन के तहत विश्व के विभिन्न देशों में वितरित की जाएगी जिसका लक्ष्य 21वीं सदी के अंत तक विश्व को रोग मुक्त करना है. इस फाउंडेशन की स्थापना उनकी पुत्री मैक्सिमा के जन्म के समय की गयी थी.  

चान-जुकरबर्ग फाउंडेशन विश्व भर में शिक्षा, गरीबी से छुटकारा तथा मानव अधिकारों के लिए कार्यरत है. इस घोषणा से संस्था पहली बार विज्ञान के क्षेत्र में निवेश करेगी.

इस कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिक शोध किये जायेंगे और इन शोधों के आधार पर ही रोगों की रोकथाम के लिए उपाय खोजे जायेंगे.
अन्यसंगठनोंकेप्रयास

•    माइक्रोसॉफ्ट द्वारा, मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के नाम से आरंभ किये गये कार्यक्रम से विश्व में एड्स और मलेरिया उन्मूलन के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

•    गूगल की ईकाई डीपमाइंड द्वारा ऑनलाइन माध्यमों से रोगों के निदान पर शोध किया जा रहा है जो अमेरिका की नेशनल हेल्थ सर्विस के साथ मिलकर काम करता है.

•    इनके अतिरिक्त आईबीएम और मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने भी दिव्यांग तथा बुजुर्ग लोगों में होने वाले रोगों की रोकथाम तथा उनके बेहतर भविष्य के लिए अनुसंधान किये जाने हेतु समझौता किया है.

ऑक्सफोर्डविश्वकेअग्रणीविश्वविद्यालयकीसूचीमेंप्रथमस्थानपर

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 21 सितम्बर 2016 को जारी नवीनतम रिपोर्ट में ऑक्सफोर्ड विश्व के अग्रणी विश्वविद्यालय की सूची में प्रथम स्थान पर है.

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय पिछले 12 वर्षोँ से लगातार सूची में प्रथम स्थान पर है. इसके बाद कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दूसरे स्थान पर है तथा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है.

शीर्ष 200 में संयुक्त राज्य अमेरिका के 63 संस्थान है और ब्रिटेन के 32 संस्थान तथा ऑस्ट्रेलिया के 8 संस्थान इसमें शामिल हैं.

6 ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय ने विश्व के शीर्ष 100 संस्थानों में अपना स्थान बनाया है.

कोई भी भारतीय संस्थान शीर्ष 200 की सूची में शामिल नहीं है. बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान को 201 से 250 तक के स्थान में रखा गया है तथा आईआईटी बंबई को 301 से 350 के के ग्रुप में स्थान दिया गया है.

द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्व भर के शीर्ष 980 विश्वविद्यालय में किया गया हैं.

संयुक्तराष्ट्र "यंग लीडर्स फॉरसस्टे नेबल डेवलपमेंट गोल्स" हेतु दो भारतीयों का चयन

विश्व स्तर पर मानवीय सवेदानाओं के प्रति संवेदनशील नेतृत्व प्रदान करने एवं इनमें योगदान देने वाले 17 युवाओं का संयुक्त राष्ट्र "यंग लीडर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स" ने चयन किया है. इनमें दो भारतीय एवं एक भारतीय अमेरिकी शामिल है. एक पहल के तहत यंग लीडर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स द्वारा चयनित युवाओं को सम्मानित किया जाएगा.

चयनित 17 युवाओं का योगदान सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लक्ष्य के साथ गरीबी खत्म करने, असमानता के खिलाफ वैचारिक लड़ाई, एवं 2030 तक जलवायु परिवर्तन के समाधान में नेतृत्व प्रदान करने के क्षेत्र में रहा. 

शीसेजकेबारेमें-

चयनित भारतीयों में ‘शीसेज’ की संस्थापक एवं सीईओ तृषा शेट्टी (25 वर्षीय) शामिल हैं. ‘शीसेज’ की शुरूआत पिछले वर्ष की गयी. यह एक ऐसा मंच है जो भारत में महिला यौन उत्पीडऩ के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने हेतु महिलाओं को शिक्षित करने, उनके पुनर्वास एवं उन्हें सशक्त बनाने का काम करता है.

  • ‘शीसेज’ महिलाओं को बेहद अनोखे तरीके से उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध कराता है.
  • जिनमें कानूनी पहुंच, चिकित्सकीय एवं मनोवैज्ञानिक समर्थन शामिल है.
  • तृषा के अनुसार देश में काफी हद तक ऑनलाइन का विस्तार हुआ किन्तु अभी यौन उत्पीडऩ पीडि़तों के मामले में जागरूकता का अभाव है.
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव के कार्यालय के अनुसार तृषा और समूची शिक्षा, मनोरंजन एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थापित संस्थानों के साथ मिलकर काम करने के उनके टीम वर्क ने एक नेटवर्क बनाने में मदद की.
  • यह नेटवर्क यौन उत्पीडऩ के हर स्तर को स्वीकार करता है और इसके खिलाफ लड़ाई में हर तरह की सहायता प्रदान कराता है.
  • शैक्षणिक कार्यशालाओं के जरिए यह संगठन अब तक 60,000 युवा लोगों को शामिल करने में सफल रहा है और तृषा अब लैंगिक समानता पर सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

फीडिंगइंडियाकेबारेमें-

भूख जैसे मुद्दे के समाधान एवं बेकार भोज्य पदार्थों विशेषकर शादी के आयोजनों एवं जश्न के दौरान बर्बाद होने वाले भोजन को जरूरतमंद लोगों को तक पहुंचाने हेतु  2014 में शुरू किए गए ‘फीडिंग इंडिया’ के संस्थापक अंकित कवात्रा (24 वर्षीय) का नाम भी चयनित भारतीयों में है.

  • कवात्रा ने फीडिंग इंडिया संगठन का भारत के 28 शहरों में 2,000 से भी अधिक स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं का नेटवर्क तैयार किया है.
  • संगठन के सदस्य बचे हुए भोजन को सुरक्षित कर उसे जरूरतमंद तथा भूखे लोगों में वितरित करने का काम करते हैं.
  • 22 वर्ष की उम में कॉरपोरेट की नौकरी छोडऩे वाले कवात्रा के अनुसार उन्होंने बचे हुए भोजन के माध्यम से भारत की भूख की समस्या से निपटने पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया.
  • 19.4 करोड़ कुपोषित लोगों के देश भारत में किसी विवाह समारोह में जितना भोजन बर्बाद होता है. उससे अनेकों जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है.
  • संगठन का उद्देश्य किसी जलसे, कार्यक्रम और शादी के आयोजन के दौरान अत्यधिक भोजन एकत्र करना और इसे जरूरतमंद लोगों में वितरित करना है.
  • कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे यही फीडिंग इंडिया का लक्ष्य है.

करणजेराठकेबारेमें-

संयुक्त राष्ट्र की ओर से 17 चयनित युवाओं में भारतीय-अमेरिकी करण जेराठ (19 वर्षीय) का नाम भी शामिल है. करण ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े समुद्री तेल रिसाव "बीपी डीप वाटर होरीजन ऑयल स्पिल” के बाद एक समाधान के तौर पर स्रोत में तेल का रिसाव रोकता है.

  • जेराठ एक वैज्ञानिक एवं नवोन्मेषी हैं.
  • करण जेराठ का जन्म भारत में हुआ और वह मलेशिया में पले बढ़े.
  • 13 वर्ष की उम्र में करण अमेरिका आ गए.
  • जेराठ के अनुसार टेक्सास में उन्होंने बीपी तेल के रिसाव से तेल की बर्बादी देखी, इसके बाद समुद्र एवं पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव के समाधान हेतु उपकरण तैयार किया.

आईडब्‍ल्‍यूएआई और जर्मन कंपनी डीएसटी ने जहाजों की विशेष डिजायनिंग हेतु अनुबंध किया

जहाजरानी मंत्रालय के भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्‍ल्‍यूएआई) ने जर्मनी की कंपनी मेसर्स डीएसटी के साथ जहाज डिजायन करने के एक अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए हैं. अनुबंध का उद्देश्य राष्‍ट्रीय जल मार्ग (एनडब्‍ल्‍यू-1) के माध्यम से सुरक्षित, पर्यावरणमूलक और सस्‍ता परिवहन उपलब्‍ध करना है. निर्माणाधीन जहाज एनडब्‍ल्‍यू-1 के 1620 किलोमीटर लंबे जलमार्ग पर चलने हेतु विशेष रूप से डिजायन किए जाएंगे.

आईडब्ल्यूएआईकाउद्देश्-

  • आईडब्‍ल्‍यूएआई का उद्देश्‍य प्रकृति के साथ-साथ चलना और नदियों में पर्यावरण को सुरक्षित रखना है.
  • विशेष रूप से डिजायन इन जहाजों का नौचालन कम खिंचाव (लो ड्रॉफ्ट) पर होगा.
  • पर्यावरणमूलक इन जहाजों की वहन क्षमता अत्यधिक होगी.
  • एनडब्‍ल्‍यू-1 जलमार्ग हेतु गंगा- भागीरथ–हुगली क्षेत्र में नौचालन महत्‍वपूर्ण चुनौती हेागी.
  • पटना और वाराणसी के मध्य नदी के ऊपरी फैलाव में मुश्किल जलीय-आकृतिक गुणों को देखते हुए, यह बहुत महत्‍वपूर्ण हो जाता है कि जहाज कम खिंचाव वाला, उच्‍च वहन क्षमता वाला, सस्‍ता और पर्यावरण मूलक हो.

अनुबंधकेबारेमें-

  • अगस्‍त 2016 में जहाजरानी मंत्रालय द्वारा एनडब्‍ल्‍यू-1 जलमार्ग (गंगा नदी) में परीक्षण के तौर पर कार्गो जहाज को रवाना किया.
  • एनडब्‍ल्‍यू-1 से कारों की ढुलाई की मांग के दृष्टिगत जर्मनी की कम्पनी मेसर्स डीएसटी को कम खिंचाव (लो ड्रॉफ्ट) वाले ऐसे जहाज विकसित करने का जिम्मा सौंपा गया
  • जिसकी वहन क्षमता 150 – 200 वाहनों की हो.

परियोजनाकेबारेमें-

  • केंद्र सरकार विश्‍व बैंक की सहायता से एनडब्‍ल्‍यू-1 जल मार्ग विकास परियोजना पर काम कर रही है.
  • इस पर 4,200 रुपये की लागत का अनुमान है.
  • इस परियोजना के पूरा पर 1500-200 टन तक माल की ढुलाई की जा सकेगी.
  • परियोजना के पहले चरण में हल्दिया - वाराणसी क्षेत्र को शामिल किया गया है.
  • इस परियोजना में जहाजों का रास्‍तों का विकास करना, वाराणसी, हल्दिया, साहिबगंज में बहु मोडल टर्मिनल बनाना, नदियों के नौचालन सिस्‍टम को मजबूत करना, संरक्षण करना, आधुनिक नदी सूचना सिस्‍टम (आरआईएस) डिजिटल पोजिशनिंग सिस्‍टम (डीजीपीएस), रात्रि नौचालन सुविधा, चैनल बनाने का आधुनिक विधि, फरक्‍का बांध पर अति आधुनिक नौचालन लॉक के निर्माण को शामिल किया गया है.

24 September

वैज्ञानिकोंनेसमुद्रमें 15 हजारतरहकेवायरसखोजे

वैज्ञानिकों ने समुद्र में 22 सितम्बर 2016 को 15 हजार से ज्यादा तरह के वायरस खोजे हैं. विश्वभर के समुद्रों में वायरसों की संख्या तिगुनी हो गयी है.

धरती को जलवायु परिवर्तन के बुरा असर से बचाने के प्रयास में यह शोध काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

वायरस के वजह से वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा पर बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका है.

इस शोध का नेतृत्व ओहायो यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने मिलकर किया है. ये कुल उत्सर्जित कार्बन की आधी मात्रा को समुद्र अवशोषित करता है. तथा इसके प्रभाव से सागर का पानी अम्लीय हो रहा है, वहीं जलीय जीवों के लिए भी संकट उत्पन्न हो गया है.

इस अभियान में दो सौ से ज्यादा वैज्ञानिकों ने 15,222 वायरसों की सूची तैयार की है. तथा इन्हें 867 समूहों में वर्गीकृत किया गया है.

समुद्र में मौजूद वायरस और सूक्ष्म जीवों के बीच आपसी संपर्क के प्रभावों का विश्लेषण कर इससे बचा जा सकता है.

समुद्र में पाये जाने वाले माइक्रोब (शैवाल समेत) वायुमंडल में उपस्थित ऑक्सीजन की आधी मात्रा का उत्सर्जन करते हैं.

वायरस के संक्रमण के चलते इन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है. तथा ये धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं. इसका प्रभाव ऑक्सीजन की मात्रा पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

स्पोर्ट्सडायरेक्टडॉटकॉमकेसीईओडेवफोरसेनेत्यागपत्रदिया

स्पोर्ट्स डायरेक्ट डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेव फोरसे ने 22 सितंबर 2016 को पद से त्यागपत्र दे दिया. उनके स्थान पर माइक एश्ली को कम्पनी का सीईओ नियुक्त किया गया.

डेव ने 32 वर्षों तक कम्पनी के साथ काम किया, इस दौरान वे विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे. 

इसके अतिरिक्त फर्म ने करेन बयेर्स को ऑपरेशन्स के ग्लोबल हेड पद पर भी नियुक्त किया जबकि नेविट्ट को कमर्शियल ग्लोबल हेड बनाया गया.


पिछले कुछ समय से स्पोर्ट्स डायरेक्ट डॉट कॉम को अपनी कार्यनीतियों के चलते आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. कंपनी के विभिन्न देशों में 450 स्टोर हैं. 

सितंबर 2016 में कंपनी ने यह घोषणा की कि कैज़ुअल रिटेल स्टाफ को निर्धारित काम के घंटे प्रदान करेगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि स्टोर में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन निर्धारित राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन से अधिक हो.

रेल मंत्रालय ने तेजस रेलगाडी हेतु रेलमार्ग निर्धारित किए

रेल मंत्रालय ने तीव्र गति की रेल गाड़ी 'तेजस' का रेल मार्ग निर्धारित कर लिया है. प्रथम चरण में यह रेल गाड़ी नई दिल्ली-लखनऊ, नई दिल्ली-चंडीगढ़ व मुंबई-करमाली के मध्य परिचालित की जाएगी.

  • रेल मंत्रालय ने इसके अलावा 11 जोड़ी हमसफर रेलगाड़ियाँ भी ट्रैक पर उतारने का फैसला किया है.
  • दो हमसफर ट्रेन आनंद विहार-गोरखपुर और निजामुद्दीन-दुर्ग वाया बिलासपुर के बीच चलायी जाएंगी.
  • तेजस रेलगाडी का परिचालन रेलमंत्रालय की स्वप्न ट्रेन की सूची में है.
  • सेमी हाईस्पीड ट्रेन से भी तेज रफ्तार से चलने वाली तेजस ट्रेन नॉन स्टॉप श्रेणी वाली होगी.

नईदिल्ली-चंडीगढ़केमध्य-

  • एयरबस जैसी सुविधाओं से लैस यह ट्रेन नई दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी.
  • बुधवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं किया जाएगा.
  • वापसी में चलने वाली चंडीगढ़-नई दिल्ली तेजस बुधवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी.
  • इस ट्रेन का कोई कॉमर्शियल स्टॉपेज नहीं होगा.
  • इस ट्रेन में 12 कोच जोड़े जाएंगे.

लखनऊ-आनंदविहारकेमध्य-

  • लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार रूट पर चलने वाली ट्रेन का कॉमर्शियल स्टॉपेज कानपुर में रखा गया है.
  • इससे कानपुर शहर के लोग भी इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.
  • यह ट्रेन बृहस्पतिवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी.
  • इस ट्रेन में 11 कोच जोड़े जाएंगे.

मुंबईसेंट्रल-करमालीकेमध्य-

  • तीसरी तेजस ट्रेन मुंबई सेंट्रल-करमाली के बीच चलेगी.
  • यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी.
  • इस ट्रेन का कॉमर्शियल स्टॉपेज थाने, पनवेल, छिपलोन, रत्नागिरी, कोडल और थिविम होगा.
  • यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सोमवार व बृहस्पतिवार को नहीं चलायी जाएगी.

हमसफरट्रेनकेबारेमें-

  • हमसफर ट्रेन में शुमार निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर सप्ताह में दो-दो दिन दोनों दिशाओं से चलेगी.
  • दुर्ग से यह ट्रेन निजामुद्दीन के लिए मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी.
  • निजामुद्दीन से दुर्ग के लिए यह ट्रेन बुधवार व शनिवार को चलेगी.
  • आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
  • यह ट्रेन वाया लखनऊ, कानपुर चलेगी.

तेजसट्रेनकीविशेषताएं-

  • हवा से बातें करने वाली तेजस ट्रेन मेट्रो की तरह ही ऑटोमेटिक डोर से लैस होगी.
  • इसमें लैपटॉप रखने की जगह, चार्जिंग प्वाइंट, हेडफोन कनेक्टर के साथ, बॉयोवैक्यूम ट्वायलेट, टचलेस वॉटर टैप व नहाने के लिए शॉवर की सुविधा गी गयी है.
  • इस ट्रेन में ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन भी खाने-पीने के लिए लगायी गई है.
  • यह ट्रेन राज्यों को देश की राजधानी से जोड़ेगी.
  • हमसफर ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजों छोड़ सभी सुविधाएं मिलेंगी.
  • यह एसी-थ्री कोच वाली ट्रेन होगी.

हिंदी-उर्दू के लेखक रेवती सरन शर्मा का निधन

हिंदी एवं उर्दू के प्रसिद्ध लेखक रेवती सरन शर्मा का नई दिल्ली में 23 सितंबर 2016 को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. वे एक प्रसिद्ध नाटककार तथा टेलिविज़न से जुड़े व्यक्ति थे.

उन्हें ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किये जाने वाले नाटकों के लेखन के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. उन्हें वर्ष 2007 में थिएटर में उल्लेखनीय योगदान के कारण संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

रेवतीसरनशर्मा

•    उन्होंने टेलिविज़न के प्रसिद्ध धारावाहिकों के लिए लेखन कार्य किया. इनमें - फिर वही दास्तान, अधिकार, और भी गम हैं ज़माने में, लेना-देना तथा द ग्रेट मराठा शामिल हैं.

•    उन्होंने 150 से अभी अधिक रेडियो नाटक लिखे जिनमें से विभिन्न नाटक अन्य भाषाओँ में भी अनुवादित किये गये.

•    उनके कुछ प्रसिद्ध नाटकों में - न धर्म न ईमान, दीपशिखा एवं अँधेरे का बेटा शामिल हैं.

•    उन्हें साहित्य कला परिषद एवं ग़ालिब पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

दिल्लीसरकारनेडॉक्टरोंकीरिटायरमेंटआयुबढ़ाकर 65 वर्षकरनेकीघोषणाकी

दिल्ली सरकार ने 23 सितंबर 2016 को सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट आयु सीमा बढ़ाकर 65 वर्ष किये जाने की घोषणा की. पहले यह आयु 62 वर्ष थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में यह प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास मंजूरी हेतु भेजा था. उपराज्यपाल द्वारा रिटायरमेंट की आयु बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने यह घोषणा की.

इस फैसले से सरकार अनुभवी डॉक्टरों की अधिक समय तक सेवाएं ले सकेगी जिससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर एवं अनुभवी डॉक्टर मिल सकेंगे. राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा 36 सरकारी अस्पताल चलाये जा रहे हैं.


हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 62 वर्ष से अधिक आयु वाले डॉक्टर किसी प्रशासनिक पद जैसे मेडिकल कॉलेज के डीन, अधीक्षक या विभाग के प्रमुख पद पर कार्य नहीं करेंगे.

वर्तमान समय में दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डॉक्टरों को इन श्रेणियों में बांटा गया है – अध्यापन, गैर-अध्यापन, विशेषज्ञ एवं जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर. इससे पहले केवल अध्यापन श्रेणी के डॉक्टरों के लिए ही रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष थी. 

इस निर्णय से पूर्व मई 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डॉक्टरों की रिटायरमेंट आयु बढ़ाकर 65 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया था.