23rd Feb to 24th Feb 2015

पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायलय के पूर्व कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति राणा भगवान दास का निधन

24-FEB-2015

पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायलय के पूर्व कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति राणा भगवान दास का दिल का दौरा पड़ने से कराची में 23 फरवरी 2015  को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.
न्यायमूर्ति भगवान दास पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने वाले पहले हिन्दू और दूसरे गैर मुस्लिम व्यक्ति थे. पहले गैर-मुस्लिम प्रधान न्यायाधीश एल्विन रॉबर्ट कुरनेलियुस (ईसाई) थे.

न्यायमूर्ति राणा भगवान दास से संबंधित मुख्य तथ्य
• न्यायमूर्ति राणा भगवान दास ने इस्लामी अध्ययन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की थी.
• इनका जन्म सिंध के लरकाना जिले के नसीराबाद में  20 दिसंबर 1942 को  हुआ था.  
• न्यायमूर्ति भगवानदास फरवरी 2000 में सर्वोच्च न्यायलय के न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे.
• वर्ष 2005 और 2006 में उन्हें प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अनुपस्थिति में कुछ समय के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.
• वर्ष 2007 में पाक में न्यायपालिका के सम्मुख उत्पन्न संकट के दौरान भी उन्हें कुछ समय के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 
• सर्वोच्च न्यायलय से सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पाकिस्तान के संघ लोक सेवा आयोग (FPSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
• वर्ष 1994 में उन्हें सिंध उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायलय का वर्णन पाकिस्तान के संविधान के भाग VII में किया गया है जबकि कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश को पाकिस्तान संविधान के अनुच्छेद 180 के तहत परिभाषित किया गया है.
अनुच्छेद 180: कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश
पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश का पद रिक्त हो, या पाकिस्तान का प्रधान न्यायाधीश अनुपस्थित हो या अन्य किसी कारण से वह यह कार्य करने में अक्षम हो तो पाकिस्तान का राष्ट्रपति कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करेगा.

 

क्रिस गेल क्रिकेट विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने

24-FEB-2015

वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल 24 फरवरी 2015 को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले व्यक्ति बने. उन्होंने विश्व कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 138 गेंदों में 202 रन बनाए.

यह मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला गया था और मैच के अंत तक गेल ने 147 गेंदों में 215 रन बनाए. इस मैच में जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाज के रुप में तिनाशे पंयगारा, तेंदाई चतारा, शॉन विलियम्स, एल्टन चिगुंबरा, सिकंदर रजा, तफादवा कामंगोजी और हैमिल्टन मसाकाद्जा शामिल थे.

यह किसी भी एकदिवसीय मैच में सबसे तेज दोहरा शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने 140 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था. सहवाग ने दिसंबर 2011 में इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में दोहरा शतक बनाया था.

इसके अलावा गेल एकदिवसीय में दोहरा शतक बनाने वाले पहले गैर भारतीय क्रिकेटर है. इससे पहले गेल के अलावा तीन भारतीय एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक बना चुके हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा शामिल हैं. एकदिवसीय मैच में पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

डब्ल्यूएचओ ने इबोला संक्रमित रोगियों की पहचान हेतु रीबोव एंटीजन रैपिड टेस्ट किट को मंजूरी दी

24-FEB-2015

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने फरवरी 2015 के चौथे सप्ताह में इबोला वायरस रोग (EVD) के लिए रीबोव (ReEBOV) एंटीजन रैपिड टेस्ट किट को मंजूरी दे दी. यह किट 15 मिनट में परिणाम दे सकती है. संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) में कोरजेनिक्स (Corgenix) द्वारा विकसित परीक्षण किट को पश्चिम अफ्रीकी देशों में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई.

इस रैपिड टेस्ट किट की प्रमुख विशेषता यह है कि यह इबोला संक्रमित रोगियों और गैर संक्रमित रोगियों में भेद कर सकता है. यह 92 प्रतिशत इबोला संक्रमित रोगियों और 85 प्रतिशत उन रोगियों की पहचान कर सकती है जो वायरस से संक्रमित नहीं हैं.

रीबोव (ReEBOV) एंटीजन रैपिड टेस्ट किट की विशेषताएं

  • यह जल्दी और आसानी से होने वाला परीक्षण है जो अफ्रीका के ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • यह परीक्षण वायरस के आनुवंशिक सामग्री के बजाय इबोला प्रोटीन का पता लगाता है.
  • इस परीक्षण की निश्चितता कम है लेकिन इससे 92 प्रतिशत इबोला संक्रमित रोगियों और 85 प्रतिशत उन रोगियों की पहचान की जा सकती है जो वायरस से संक्रमित नहीं हैं.
  • यह परीक्षण सरल, सस्ता और पोर्टेबल है लेकिन इबोला की प्रारंभिक अवस्था के पहचान के लिए प्रयोग किया जाने वाले गोल्ड स्टैण्डर्ड टेस्ट की तुलना में कम संवेदनशील है.

पश्चिमी अफ्रीका में इबोला वायरस रोग से अब तक 6000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इतने सारे लोगों की मृत्यु का मुख्य कारण इवीडी का सही समय पर पता नहीं लगना था.

वर्तमान में उपलब्ध परीक्षण से इवीडी (EVD) का पता लगने में चार से छह घंटे लगते हैं लेकिन प्रयोगशाला में नमूनों के परिणाम प्राप्त करने में कई दिन लग जाते हैं. यह परीक्षण इबोला संक्रमित रोगियों की पहचान करने और समय पर उपचार उपलब्ध कराने में रोगियों की मदद कर सकता हैं.

युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार योजना में संशोधन किया गया

24-FEB-2015

युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार योजनाओं में 23 फरवरी 2015 को संशोधन किया गया. कपिल देव के नेतृत्व में अर्जुन पुरस्कार की चयन समिति ने इन पुरस्कारों की योजना में सुधार के लिए वर्ष 2014 में अनेक सुझाव दिए थे. केंद्र सरकार ने इनमें से अधिकतर सुझावों को स्वीकार कर लिया.

संशोधित योजनाओं में निम्नलिखित प्रमुख संशोधन किए गए
• सर्वोच्च न्यायालय/उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश अर्जुन पुरस्कार की चयन समिति के प्रमुख होंगे.
• पैरा-खेलों के प्रतिष्ठित खिलाड़ी/खेल प्रशासन/खेल विशेषज्ञ अर्जुन पुरस्कारों की चयन समिति के सदस्य होंगे.
• किसी भी खेल के प्रति पक्षपात से बचने के लिए चयन समिति में एक से अधिक प्रतिष्ठित खिलाड़ी/कोच चयन समिति के सदस्य नहीं होने चाहिए.
• नामंकन एजेंसियां सर्वाधिक पात्र खिलाड़ियों/कोचों के नामांकन भेज सकती हैं चाहे खिलाड़ी/कोच ने पुरस्कार के लिए आवेदन क्यों न कर रखा हो.
• अंक मानदंड के मामले में, प्रत्येक खेल में जीते गए पदक के लिए कुछ और अंक दिये जाएंगे. टीम के लिए अंक देते समय टीम की शक्ति को ध्यान में रखा जाएगा.
• राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए खेलों में प्रदर्शन के वेटेज को 90 प्रतिशत से घटाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया. 
• खेलों की रूपरेखा और उनके स्टेंडर्ड जैसे कारकों के लिए चयन समिति द्वारा दिए जाने वाले अंकों का वेटेज 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया. 
इससे चयन की प्रक्रिया में चयन समिति की राय कायम की जाएगी.
इसके आलावा निम्नलिखित प्रावधान भी किए गए
• चयन समिति की कार्यप्रणाली की वीडियोग्राफी किए जाने का प्रावधान.
• एनएसएफ से प्राप्त नामांकनों से निपटने के लिए विस्तृत आंतरिक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की गई.
• टीम खेलों में नामों की संक्षिप्त सूची बनाने के लिए विशेषज्ञों की राय लेने का प्रावधान.

भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सैनिक प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण-VIII नेपाल में शुरू

24-FEB-2015

 

सूर्य किरण-VIII : भारत और नेपाल के बीच 8वीं बटालियन स्तर का संयुक्त सैनिक प्रशिक्षण अभ्यास
भारत और नेपाल के बीच 8वीं बटालियन स्तर का संयुक्त सैनिक प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण-VIII समन्वित सैनिक प्रशिक्षण केन्द्र सालझंडी नेपाल में 23 फरवरी 2015 को शुरू हुआ. यह अभ्यास दो सप्ताह तक चलेगा.
भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व माउंटेन ब्रिगेड ने जबकि नेपाली टुकड़ी का प्रतिनिधित्व नेपाली सेना की इनफैंट्री डिवीजन की एक बटालियन ने किया.
उद्देश्य
इस अभ्यास का उद्देश्य पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में विद्रोही और आतंकवादी कार्रवाइयों से निपटना तथा महामारी, संक्रामक रोगों और मानवीय सहायता की विभिन्न अन्य स्थितियों के दौरान कार्रवाई करने सहित मानवीय सहायता और आपदा राहत के विभिन्न पहलुओं का अभ्यास करना है. अभ्यास में विमानन स्थितियों और पर्यावरण संरक्षण को भी शामिल किया गया.

भारतीय सेना और भारतीय स्टेट बैंक ने रक्षा वेतन पैकेज से संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर किए

24-FEB-2015

भारतीय सेना और भारतीय स्टेट बैंक के मध्य रक्षा वेतन पैकेज से संबंधित एक सहमति करार (एमओयू) पर 23 फरवरी 2015 को हस्ताक्षर किए गए. संशोधित एमओयू को कार्यरत सैनिकों, पेंशनभोगियों एवं परिवारों की जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया.

एक वर्ष के प्रयासों के बाद संशोधित एमओयू में निम्नलिखित अनेक अतिरिक्त सुविधाएं शामिल की गई.
• एमओयू में अनेक नि:शुल्क/रियायती सेवाएं जैसे कि नि:शुल्क ड्राफ्ट, नि:शुल्क चेक बुक, आरटीजीएस/एनईएफटी के जरिए भारत में किसी भी बैंक में नि:शुल्क फंड ट्रांसफर, नि:शुल्क एटीएम कार्ड इत्यादि शामिल हैं.
• इसमें एक अतिरिक्त सुविधा के तौर पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (पीएआई) को डेबिट कार्ड के बजाय बचत खाते से जोड़ दिया गया है. 
• इसी तरह आवास एवं कार ऋणों के लिए मार्जिन मनी के छूट प्रतिशत को बढ़ा दिया गया है
• ऋणों पर प्रोसेसिंग शुल्क को माफ कर दिया गया. 
• संशोधित एमओयू से लगभग 19.5 लाख ऐसे पेंशनभोगी तथा 10 लाख ऐसे कार्यरत सैन्य कर्मचारी एवं अधिकारी लाभान्वित होंगे जिनके वेतन अथवा पेंशन खाते एसबीआई में हैं.
• इन सभी को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं पाने का भी मौका मिलेगा.
इस पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह की अध्यक्षता एडजुटैंट जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा ने की. इसमें भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक (खुदरा रणनीति) डॉ. वैद्यन एमजी भी उपस्थित थे.
एसबीआई और भारतीय सेना के बीच पहले एमओयू पर वर्ष 2011 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह तीन वर्ष की अवधि के लिए मान्य था.

 

29वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला संपन्न

23-FEB-2015

29वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 1 फरवरी 2015 से 15 फरवरी 2015 तक सूरजकुंड, फरीदाबाद (हरियाणा) में मनाया गया. यह मेला संयुक्त रूप से हरियाणा पर्यटन निगम, सूरजकुंड मेला प्राधिकरण एवं पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति और केन्द्रीय विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया.

29वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में छत्तीसगढ़ को थीम राज्य के रूप में चुना गया था जबकि लेबनान साथी राष्ट्र के रूप में शामिल हुआ. श्रीलंका 28वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2014 के लिए साथी राष्ट्र के रूप में चुना गया था.

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में वर्ष 2009 में पहली बार मिस्र को एक केन्द्रित राष्ट्र के रूप में शामिल किया गया था जबकि वर्ष 2012 में पहली बार थाईलैंड को साथी राष्ट्र के रूप में शामिल किया गया.

विदित हो कि हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने 29वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के समापन समारोह में 24 शिल्पकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इन्हें कलाश्री, कला निधि, कलामणि, परंपरागत और कला रत्न पुरस्कार दिया गया. कला श्री पुरस्कार में कलाकारों को स्मृति चिह्न, 2100 रुपए और प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें छत्तीसगढ की सीमा को गोधना सिल्क, दिल्ली के जयराम सोलंकी को ढोकरा, आंध्रप्रदेश के चान चैय को लकड़ी के खिलौने, गुजरात के जान मोहम्मद को ब्रास बेल और बिहार के कामिनी कौशल को पेपर मैसी के लिए दिया गया. कला निधि पुरस्कार में कलाकारों को स्मृति चिह्न, 5100 रुपए और प्रमाण पत्र दिया गया. इनमें छत्तीसगढ़ के रविन्द्र को बैल मेटल, मध्यप्रदेश के अब्दुल कादर खत्री को बाग प्रिंट, गुजरात के बेंकर दिवजी प्रेमजी को गर्म शाल, तमिलनाडु केपी शंगाटू वेल को वुड कार्विंग, पं. बंगाल के भांटू चित्रकार पटाचित्रा पेंटिंग और बिहार के बाना देवी को मिथला पेटिंग के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया.

कलामणि पुरस्कार में कलाकारों को स्मृति चिह्न, 11 हजार रुपए और प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें तेलंगाना के ईदम श्रीनाथ को टाई व डाई, हिमाचल प्रदेश के अंशुल मल्होत्रा को शाल, उत्तरप्रदेश के मोहन वर्मा को सांझी पेपर कटिंग, उड़ीसा के निरंजन मोहराना को पटाचित्रा पेंटिंग, गुजरात के बसंत मानुभाई चिंतारा को कलमकारी, हरियाणा की निशा को मार्बल स्टोन, कर्नाटक के ईश्वर नायक को चित्र पेंटिंग, उड़ीसा के हरिशंकर मेहर को बेडशीट, गुजरात के पंकज भाई डी मकवाना को पटोला साड़ी, सीरिया के फोद अरबाक को बुड मोसेक और सीरिया के अहमद रातिब दादी को हैंडमेड ब्रास के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए. परंपरागत पुरस्कार दिल्ली के मोहम्मद मतलूव को मिला. उन्हें पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न, 11 हजार रुपए और प्रमाण पत्र दिया गया. कला रत्न पुरस्कार के तहत अफगानिस्तान के मोहम्मद इशाक तिमोरजादा को स्मृति चिन्ह, 11000 रुपए और प्रमाण पत्र दिया गया.

ऑस्कर पुरस्कार 2015

23-FEB-2015

87वें अकादमी पुरस्कार 22 फरवरी 2015 को प्रदान किए गए. अकादमी पुरस्कार को ऑस्कर पुरस्कार भी कहा जाता है. पुरस्कार समारोह लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड के डोल्बी थियेटर में आयोजित किए गए. वर्ष 2015 के ऑस्कर पुरस्कार 24 श्रेणियों में मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी (AMPAS) द्वारा प्रदान किए गए.

पुरस्कार समारोह का निर्माण नील मेरन और निर्देशन क्रेग जेडन ने किया. अभिनेता नील पैट्रिक हैरिस ने पहली बार समारोह की मेजबानी की.


87वें अकादमी पुरस्कार के विजेताओं की सूची
•    सर्वश्रेष्ठ फिल्म:बर्डमैन
•  सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: एलेहांद्रो गोंसालेस इनयारिटू फिल्म 'बर्डमैन'
•    सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एडी रेडमायने (‘द थियरी ऑफ एवरीथींग’)
•   सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री:जूलियन मूर
•    सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: जेके सिमंस (व्हिपलैश)
•    सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री:पैट्रीसिया अक्र्वेट (बॉयहुड)
•    सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन: मिलेना कानोनेरो (फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल')
•    सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर स्टाइल: फ्रांसिस हैनन और मार्क कॉलियर (फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल')
•    सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म: पावेल पावलीकोवस्की द्वारा निर्देशित 'इडा'
•   सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन लघु फिल्म: ‘द फोन कॉल’
•    सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्रीशॉर्ट सबजेक्ट:फिल्म 'क्राइसिस हॉटलाइन: वेटरन प्रेस 1•    सर्वश्रेष्ठस्क्रीनप्ले: फिल्म 'बर्डमैन' 
•    सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग:क्रेग मान, बेन विल्किंस, थॉमस क्रूले (फिल्म व्हि‍पलैश)
•    सर्वश्रेष्ठ साउंड संपादन: एलन रॉबर्ट मरे, बुब असमन (फिल्म अमेरिकन स्नाइपर के लिए)
•   सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट: इयान हंटर, स्कॉट फिशर, एंड्रयू लोकले और पॉल फ्रेंकलिन (इंटरस्टैलर के लिए)
•    सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म: पैट्रिक ओसबोर्न और क्रिस्टीना रीड द्वारा निर्देशित फीस्ट
•  सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर फिल्म: 'बिग हीरो 6'
•  सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन: द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
•    सर्वश्रेष्ठ सिनेमटोग्राफी: बर्डमैन के लिए एम्मानुएल लुबेजिकी
•   सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग: टॉम क्रास (व्हि‍पलैश)
•    सर्वश्रेष्ठ फीचर वृत्तचित्र:लॉरा पॉयट्राज़ द्वार निर्देशित फिल्म सिटिजन फोर
• सर्वश्रेष्ठ मूल गीत: जॉन स्टीफंस और लोनी लिन (फिल्म द ग्लोरी के लिए)
•    सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल स्कोर: ग्रांड बुडापेस्ट होटल 
•   सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा:ग्राहम मूर (द लिमिटेशन गेम के लिए)

 

स्कूल-कॉलेज खोलने हेतु शौचालय अनिवार्य: राजस्थान उच्च न्यायालय

23-FEB-2015

राजस्थान उच्च न्यायालय ने 21 फरवरी 2015 को दिये अपने एक निर्णय में स्कूल-कॉलेज खोलने हेतु शौचालय होने को अनिवार्य शर्त बताया. न्यायालय ने बिना शौचालय स्कूल-कॉलेज खोलने पर सरकार द्वारा इसको मान्यता या अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही न्यायालय ने सभी स्कूलों में कर्मचारी, छात्र और छात्रा तीनों के लिए अलग शौचालय बनाने तथा एक माह में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग नियुक्त करने के निर्देश दिए.

राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी व न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खण्डपीठ ने राधा शेखावत की जनहित याचिका पर यह आदेश दिया. याचिका में स्कूलों में शौचालय नहीं होने के कारण बालिकाओं के स्कूल ड्रॉप आउट होने का मुद्दा उठाया गया था.

उपरोक्त के साथ ही राजस्थान उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग इस मामले में निगरानी करे. साथ ही सरपंच और स्कूल प्रबन्ध कमेटी की देखरेख में कार्य हों, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के कार्य से सम्बन्घित बजट आदि की शिकायत होने पर विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र के स्कूल के बारे में प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी जाए. जलदाय विभाग शौचालयों में पानी की व्यवस्था करे. प्रशासन शौचालयों पर छत और ड्रेनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करे.

केंद्र सरकार ने दूतावास सम्बन्धी शिकायतें दूर करने के लिए मदद’ पोर्टल का शुभारंभ किया

23-FEB-2015

केंद्र सरकार ने 20 फरवरी 2015 को दूतावास सम्बन्धी शिकायतें दूर करने के लिए ‘मदद’ नामक एक ऑनलाइन शिकायतों की निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया.यह नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा शुरू किया गया.
‘मदद’ भारतीय मिशनों, वाणिज्य दूतावास और दूतावास द्वारा भारतीय नागरिकों को  दी जा रही सेवाओं पर ऑनलाइन दूतावास सम्बन्धी शिकायतों को दायर करने में मदद करना चाहता है.

‘मदद’ के लिए बनाए गए चिन्ह में अंग्रेजी अक्षर एम के दोनों तरफ दो व्यक्ति बने हैं और उसके नीचे मदद लिखा है.

मदद की विशेषताएं
• मदद विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीयों के मंत्रालय का एक संयुक्त प्रयास है और यह कोई सामान्य हेल्पलाइन नहीं है.
• इसमें शिकायत कर्ता प्रत्यक्ष रूप से शिकायत का पंजीकरण करा सकता है और निराकरण होने तक उसकी शिकायत की निगरानी की जाएगी.
• पोर्टल में यह सुनिश्चित किया गया है कि पंजीकृत शिकायतों का पूरा इतिहास ऑनलाइन बनाए रखा जाए.
• पोर्टल इस तरह से बनाया गया है कि इसमें एक तरह की शिकायतों को एक साथ संभाला जा सकेगा.साथ ही शिकायत में पासपोर्ट नंबर के प्रयोग से शिकायतों के दोहराव को रोका जा सकेगा.
• इससे प्रवासी भारतीयों की शिकायतों के निपटान में आसानी होगी तथा निपटान होने तक शिकयतों पर निगरानी भी बनाई जा सकेगी.
• शिकायतों को निगरानी करने के लिए  पोर्टल में कलर कोड सिस्टम का प्रयोग किया गया है. जिसमे हरे रंग का मतलब मामले का निपटान हो चूका है और लाल रंग का मतलब मामला अभी लंबित है, होगा.
• विदेश मंत्रालय ने पायलट परियोजना के आधार पर इसे शुरू किया है. इसमें मलेशिया के साथ  खाड़ी सहयोग परिषद(जीसीसी) के छह देशों संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ओमान, कतर, कुवैत और बहरीन  को शामिल किया गया है.

 

भारत औरइंडोनेशिया के मध्य संयुक्त सैन्याभ्यास गरुड़ शक्ति-3’ मिजोरम में संपन्न

23-FEB-2015

गरुड़ शक्ति-3’: भारत औरइंडोनेशिया के सैनिकों के मध्य संयुक्त सैन्याभ्यास
भारत और  इंडोनेशिया के सैनिकों के मध्य संयुक्त सैन्याभ्यास ‘गरुड़ शक्ति-3’ (GARUDA SHAKTI-III) मिजोरम में 22 फरवरी 2015 को संपन्न हुआ. मिजोरम में वैरेंगेट के काउंटर इनसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल में यह अभ्यास 12 दिनों तक चला. गरुड़ शक्ति-3 नामक यह अभ्यास दोनों देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यासों की कड़ी में तीसरा अभ्यास है.

उद्देश्य
इसका उद्देश्य दोनों देशों द्वारा आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी अभियानों के अपने अनुभवों को साझा करना और आतंकी खतरे को खत्म करना है.
संयुक्त सैन्याभ्यास का लक्ष्य
इस संयुक्त सैन्याभ्यास का लक्ष्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सकारात्मक सैन्य संबंध विकसित करना और उसका संवर्धन करना है. 
अन्य संयुक्त सैन्याभ्यास
भारत के राजस्थान स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और रूस के बीच एक संयुक्त सैन्याभ्यास इंद्र-2013 (INDRA- 2013) का आयोजन अक्टूबर 2013 में किया गया. भारत-रूस की सेना के इन्द्र श्रृंखला का यह सातवां संयुक्त युद्धाभ्यास  रहा. रूस के साथ होने वाले इस बार के सैन्याभ्यास का उद्देश्य मरूस्थलीय वातावरण में आतंकवाद विरोधी अभियान की संयुक्त योजना और क्रियान्वयन रखा गया है.
भारत और रूस के बीच इंद्र श्रंखला के तहत वर्ष 2003 से 2012 तक 5 बार संयुक्त थल एवं नौसैनिक अभ्यास किया जा चुका है. इससे पहले दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास साइबेरिया (रूस में) के बरयातिया में अगस्त 2012 में किया गया था.

सोमदेव देववर्मन ने दिल्ली ओपेन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता

23-FEB-2015

सोमदेव देववर्मन ने 22 फरवरी 2015 को दिल्ली ओपेन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब बरकरार रखा. दिल्ली ओपन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.

उन्होंने युकी भांबरी को 3-6, 6-4, 6-0 से हराकर यह खिताब जीता. इसके साथ ही उन्होंने लगातार दूसरी बार 100000 अमेरिकी डॉलर का एटीपी चैलेंजर दिल्ली ओपन का खिताब जीता.

दिल्ली ओपेन का युगल खिताब बेलारूस के एगोर ग्रासिमोव और रूस के अलेक्जेंडर कुद्राक्सेव ने जीता. उन्होंने इटली के रिकार्डो गेडिन और जापान के तोशिदे मात्सुई को फाइनल में 6-7 (5) 6-4 10-6 से हराया.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद गिरफ्तार

23-FEB-2015

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 22 फ़रवरी 2015 को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत एक न्यायालय के ब्यान के बाद गिरफ्तार किया गया जिसमे बताया गया था की वह आतंकवाद के आरोप में सुनवाई से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग सकते हैं.

उन पर जनवरी 2012 में आपराधिक न्यायालय के न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद को गिरफ्तार कराने का आरोप है.
इससे पहले फरवरी के तीसरे सप्ताह में अभियोजक जनरल द्वारा उनपर लगे आरोपों को वापस ले लिया गया था परन्तु बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
नशीद मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी(एमडीपी) के नेता है और मालदीव के पहले लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित राष्ट्रपति हैं.उन्होंने 2012 में मालदीव के राष्ट्रपति के पद से त्याग पत्र दिया.

 

भारतीय अमेरिकी पुर्णेंद्र दासगुप्ता 'अमेरिकन केमिकल सोसायटीद्वारा सम्मानित

23-FEB-2015

भारतीय मूल के अमेरिकी पुर्णेंद्र दासगुप्ता को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए 20 फरवरी 2015 को टेक्सास (अमेरिका) में वर्ष 2015 का ‘अमेरिकन केमिकल सोसायटी डिवीजन ऑफ एनालिटिकल केमिस्ट्री जे केलविन गिडिंग्स अवार्ड’ (रसायन शास्त्र पुरस्कार) से सम्मानित किया गया. पुर्णेंद्र दासगुप्ता टेक्सास विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं.

विदित हो कि ‘अमेरिकन केमिकल सोसायटी डिवीजन ऑफ एनालिटिकल केमिस्ट्री जे केलविन गिडिंग्स अवार्ड’ रसायन शास्त्र के प्रोफेसर जे केलविन गिडिंग्स की स्मृति में उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने विश्लेष्णात्मक रसायन विज्ञान के छात्रों में पेशेवर क्षमता का विकास किया हो, नवोन्मेष प्रयोग किये हों, उपकरणों के विकास एवं सुधार में योगदान दिया हो और महत्वपूर्ण लेख अथवा पुस्तकें लिखी हों.

थाईलैंड की संसद ने विदेशियों के लिए किराये की कोख के वाणिज्यिक आदान प्रदान पर रोक लगायी

23-FEB-2015

थाईलैंड की संसद (नेशनल लेजिस्लेटिव असेम्बली) ने 19 फ़रवरी 2015 को एक ऐसा कानून पारित किया है. जिसके तहत विदेशी दंपतियों पर थाई महिलाओँ के माध्यम से सन्तान के जन्मपर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. इस कानून के लिए संसद में कराए गए मतदान के पक्ष में 160 और विपक्ष में 2 मत आए.
यह कानून किराए पर कोख उद्योग को समाप्त करने की दिशा में एक कदम है जिसने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को इसके लिए एक शीर्ष गंतव्य बना दिया है.

संसद द्वारा कोख के व्यापारिक आदान प्रदान पर रोक के प्रावधान
• यह कानून उन विदेशी दम्पतियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाएगा जो थाई महिलाओं की कोख से अपनी संतान चाहते हैं.
• सिर्फ वह विवाहित थाई दम्पति या वो दम्पति जिनमे से एक थाईलैंड का नागरिक हो और उन्होंने कम से कम विवाह के तीन वर्ष पूरे कर लिए हों उन दम्पतियों की महिलाएँ अपनी कोख को किराए पर दे सकती हैं. 
• किसी थाई जोड़े को किराए की कोख की अनुमति तभी दी जाएगी अगर वह यह साबित कर दें की विदेशी जोड़े और उनके सम्बन्धी ऐसा करने में अक्षम हैं.
• यह सभी बिचौलियों या एजेंसियों पर प्रतिबन्ध लगाता है जो सेरोगेसी से लाभान्वित होते हैं.
• इस कानून का उल्लंघन करने वाले को अधिकतम 10 वर्ष की जेल और 6100 अमेरिकी डॉलर जुर्माना हो सकता है.
• यह कानून सेरोगेसी से सम्बंधित विज्ञापन और प्रचार पर प्रतिबंध डालता है और सेरोगेट एजेंटों और अपंजीकृत क्लीनिक को बंद करने का आदेश देता है.

पृष्ठभूमि
इससे पहले नवंबर 2014 में थाईलैंड की संसद ने किराये की कोख के वाणिज्यिक आदान प्रदान पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पर मतदान कराया था.यह उद्योग तब चर्चा में आया जब इसमें गैर कानूनी तरह से कई विदेशियों को सक्रिय पाया गया.

10वां एयरो इंडिया शो बेंगलुरू में संपन्न

23-FEB-2015

10वां एयरो इंडिया शो कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित येलाहंका वायु सेना स्टेशन में 22 फरवरी 2015 को संपन्न हुआ. पांच दिन तक चलने वाला यह शो 18 फरवरी 2015 को शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

10वें एयरो इंडिया शो के दौरान दर्शकों के सामने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के ध्रुव हेलीकाप्टरों की सारंग एरोबेटिक टीम का प्रदर्शन किया गया. एयरो इंडिया शो में स्वीडन, इंग्लैंड, चेक गणराज्य की एरोबेटिक टीम और अमेरिका की ओपन स्काई जंप टीमों ने प्रदर्शन किया.


10वां एयरो इंडिया शो

  • 10वां एयरो इंडिया शो केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया अभियान पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य रक्षा विनिर्माण में छोटे और मध्यम उद्योगों को निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है.
  • भारत और विदेशों की 700 से अधिक कंपनियों और 109 देशों के प्रतिनिधियों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया.
  • प्रदर्शनी में भारत ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस, उन्नत हल्के हेलीकाप्टर ध्रुव, रडार, मिसाइल, उपग्रह, मानवरहित यान (यूएवी) और एयरबोर्न अर्ली वार्निंग और नियंत्रण प्रणाली (अवाक्स) का प्रदर्शन किया.
  • इसके अलावा विदेशी सैन्य विमान में एफ-15C ईगल, लॉकहीड एफ-16C, बोइंग के सी-135, बोइंग सी -17, राफेल और एमब्रेयर EMB-145I आदि प्रदर्शित किए गए.
  • इस शो में अमेरिका की सबसे ज्यादा 64 कंपनियों ने हिस्सा लिया.

 

एयरो इंडिया शो के बारे में

  • एयरो इंडिया शो बंगलुरू के येलाहंका वायु सेना स्टेशन में आयोजित एक द्विवार्षिक एयर शो और विमानन प्रदर्शनी है.
  • यह प्रदर्शनी भारतीय एयरोस्पेस और विदेश के कई निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं को अपने उत्पादों के विक्रय हेतु मंच प्रदान करता है.
  • एयरो इंडिया शो का आयोजन रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायु सेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), अंतरिक्ष विभाग, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय संयुक्त रुप से करते हैं.
  • एयर शो का पहला संस्करण वर्ष 1996 में आयोजित किया गया था और तब से इस शो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है.
  • भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने हीरो इंडियन ओपन गोल्फ ओपन का खिताब जीता
  • 23-FEB-2015
  • भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने 22 फरवररी 2015 को दिल्ली गोल्फ क्लब में इंडियन ओपन खिताब जीता. अनिर्बान लाहिड़ी ने एसएसपी चौरसिया को पहले प्लेऑफ में हराकर यह खिताब जीता.
  • चौरसिया ने चौथी बार इंडियन ओपन में दूसरा स्थान प्राप्त किया. चौरसिया इससे पहले वर्ष 1999, वर्ष 2006 और वर्ष 2013 में भी इंडियन ओपन में उप-विजेता रहे थे.
  • सात शॉट से पीछे चल रहे लाहिड़ी ने आखिरी दिन दो अंडर 69 का स्कोर किया. वहीं चौरसिया ने 76 का स्कोर प्राप्त किया. दोनों खिलाड़ियों का अंतत: ओवरआल स्कोर सात अंडर 277 से बराबर रहा. इसके बाद 18वें होल पर लाहिड़ी ने बर्डी लगाकर जीत प्राप्त की.
  • इससे पहले 8 फरवरी 2015 को लाहिड़ी ने मलेशियाई ओपन खिताब जीता था.
  • नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
  • 23-FEB-2015
  • जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने बिहार के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में 22 फरवरी 2015 को पद व गोपनीयता की शपथ ली. बिहार के राज्य पाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने पटना स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के साथ कुल 22 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने जितन राम मांझी का स्थान लिया. जिन्होंने 20 फरवरी 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
  • नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार मुख्यमंत्री का पदभार संभाला. इसके पूर्व वे 3 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक, 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक तथा 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
  • विदित हो कि मई 2014 में नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी ‘जनता दल यूनाइटेड’ (जदयू) के ख़राब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद जदयू की ओर से जितन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बनें. फरवरी 2014 में जदयू ने जितन राम मांझी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया, जिसके कारण बिहार के 243 सदस्य वाली विधान सभा में अल्पमत में आने की संभावनाओं के बीच मांझी ने 20 फरवरी 2015 को (विधान सभा में मत साबित करने हेतु निर्धारित दिन) अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
  • फ्रांस में मैनुअल वाल्स के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार ने बाजार सुधारों पर विश्वास मत जीता
  • 23-FEB-2015
  • मैनुअल वाल्स के नेतृत्व वाली फ्रांस की समाजवादी सरकार ने 19 फरवरी 2015 को बाजार सुधारों पर विश्वास मत जीत लिया.
    विपक्षी कंजर्वेटिवों ने मैनुअल वाल्स द्वारा संसद से अनुमोदन लिए बगैर बाजार सुधारों को लागू करने के बाद सरकार के खिलाफ अविश्वास मत पेश किया था. 
    नेशनल असेंबली में सिर्फ 234 सासंदों ने ही अविश्वास मत के पक्ष में वोट डाला जो कि सरकार गिराने के लिए जरूरी संख्या से बहुत कम था. 
    संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में प्रस्ताव पारित करने के लिए 289 वोटों की जरूरत थी. 
    अविश्वास मत के पारित न होने का मतलब है कि आर्थिक सुधारों का पैकेज संसद में अपने पहले चरण में खुद ब खुद पारित हो गया और मैनुअल वाल्स सरकार के पास इसी डिग्री को आगे के चरणों में इस्तेमाल करने का अधिकार है. 
    फ्रांस में 57 वर्ष पुरानी पांचवे गणराज्य में सिर्फ एक बार अविश्वास मत को सफलता मिली है. साल 1962 में जार्ज पोमपिद्यू की सरकार को अपदस्थ करने के दौरान इसे सफलता मिली थी.
    पृष्ठभूमि
    इससे पहले 17 जनवरी 2015 को मैनुअल वाल्स ने बहुत कम प्रयुक्त संवैधानिक उपकऱण जिसे 49–3 डिक्री कहा जाता है को प्रमुख आर्थिक सुधारों के पैकज के जरिए लागू किया था. पैकेज में रविवार को खरीददारी घंटों में विस्तार और प्रतिस्पर्धा के लिए फ्रांस की अर्थव्यवस्था के मुख्य हिस्सों को खोलना शामिल था. 
    इसकी वजह से राष्ट्रपति फ्रैंकोइस हॉलैंड और वाल्स के बीच तनाव पैदा हो गया था. 
    फ्रांस, जो कि यूरोजोन की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, पिछले कुछ वर्षों से जबरदस्त बेरोजगारी और सुस्त विकास की समस्या से जूझ रहा है.
  • अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया गया
  • 23-FEB-2015
  • 21 फरवरी: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
    पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी 2015 को मनाया गया. वर्ष 2015 के अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का विषय समावेशी शिक्षा के माध्यम से भाषा के साथ- भाषा मैटर्स (Inclusive Education through and with Language - Language Matters) रखा गया.
  • इसका उद्देश्य भाषाओं और भाषाई विविधता को बढ़ावा देना है.
    वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की 15वीं सालगिरह मनाई गई. 
    संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को)  द्वारा प्रतिवर्ष 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाए जाने की घोषणा आम सभा में नवंबर 1999 में की गई थी.
    भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए फरवरी 2000 से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है.
    बांग्ला को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा बनाने की मांग को लेकर 1952 में पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान में बंगलादेश) के छात्रों ने आंदोलन किया था. इस आंदोलन में पुलिस द्वारा गोली चलाने में पांच छात्र शहीद हो गए थे. उसी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है. शहीद होने वाले छात्रों में शफीउल रहमान, रफीकुद्दीन अहमद, अब्दुल जबर, अदूस सलाम अबुल बरकत शामिल थे.
    संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बहुभाषावाद और बहुसंस्कृतिवाद के माध्यम से विविधता और अंतरराष्ट्रीय समझ में एकता को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय भाषा वर्ष के रूप में 2008 की घोषणा की.
  • सैमसंग ने अमेरिका की मोबाइल वैलेट स्टार्टअप लूपपे का अधिग्रहण किया
  • 23-FEB-2015
  • 19 फरवरी 2015 को सैमसंग ने अमेरिका की मोबाइल वैलेट स्टार्टअप लूपपे का अधिग्रहण कर लिया. इस अधिग्रहण का उद्देश्य एप्पल इंक के एप्पल पे के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए स्मार्टफोन पेमेंट सेवा का शुभारंभ करना है. 
    अधिग्रहण से पहले सैमसंग ने विजा इंक और सिंक्रोनी फाइनैंशियल के साथ लूपपे में निवेश भी किया था. 
    लूपपे की तकनीक एप्प पे से अलग है और यह चेकआउट पर मौजूदा मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड रीडर्स पर काम करती है, उन्हें कॉन्टैकटलेस रिसीवरों में बदल देती है. करीब 90 फीसदी चेकआउट काउंटर पहले से ही मैग्नेटिक स्विपिंग स्वीकार कर रहें हैं.  
    दूसरी तरफ एप्पल पे आईफोन ग्राहकों को एक बटन को टैप कर भुगतान करने की सुविधा देता है. इसके अलावा, 2000  से अधिक बैंक अब इसका समर्थन कर रहे हैं और अमेरिकी सरकार 2015 के आखिर तक एप्पल पे को स्वीकार कर लेगी.
    अमेरिका में मोबाइल भुगतानों की स्थिति
    अमेरिका और दूसरी जगह मोबाइल भुगतान की गति मजबूत समर्थन होने के बावजूद बहुत धीमी है. एप्पल, गूगल और ईबे सभी ने स्मार्टफोन के जरिए दुकानों में ग्राहकों को भुगतान करने की सुविधा की शुरुआत की है. 
    धीमी गति का कारण आंशिक रूप से यह है कि कई खुदरा विक्रेता काम करने के लिए इन नए मोबाइल भुगतान के लिए जरूरी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर निर्देशों को अपनाने में अनिच्छुक हैं. 
    ये सेवाएं क्रेडिट कार्ड को आसानी से स्विप करने जैसी सुविधा देने में भी विफल रहे हैं
  • अनिल कुंबले और बेट्टी विल्सन आईसीसी क्रिकेट हॉल फेम में शामिल
  • 23-FEB-2015
    • पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के बेट्टी विल्सन को ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 22 फरवरी 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया. कुंबले और विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 77वें और 78वें सदस्य हैं.
    • 44 वर्षीय कुंबले सुनील गावस्कर, कपिल देव और बिशन बेदी के बाद इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले चौथे भारतीय है. बेलिंडा क्लार्क के बाद विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल दूसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला है, विल्सन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.
    • अनिल कुंबले के बारे में
      •    अनिल कुंबले ने भारत की ओर से 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट हासिल किए
      •    अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 टेस्ट विकेट लिए और वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
      •    वे टेस्ट क्रिकेट में दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सभी दस विकेट हासिल किए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी 1999 में नई दिल्ली में 74 रन देकर 10 विकेट लिए.
      बेट्टी विल्सन
      •    बेट्टी विल्सन को महानतम महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है.
      •    विल्सन ने वर्ष 1947 से वर्ष 1958 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले और 862 रन बनाए और 68 विकेट भी हासिल किए.
      •    वर्ष 1957 में वे एक टेस्ट मैच में 10 विकेट और एक शतक लगाने वाली (पुरुष या महिला) पहली क्रिकेटर बन गई.
      •    विल्सन का 22 जनवरी 2010 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
    • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र द्वारा हीट ऑन पावर शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी
    • 23-FEB-2015
    • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र(सीएसई) ने 22 फ़रवरी 2015 को हीट ऑन पावर ऑन शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की.
      रिपोर्ट में भारतीय कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र को दुनिया का सबसे अक्षम उर्जा का स्रोत बताया गया है.
      यह रिपोर्ट भारत में हरित क्रांति के पिता एमएस स्वामीनाथन की ओर से जारी की गई है यह रिपोर्ट सीएसई के ग्रीन रेटिंग प्रोजेक्ट(जीआरपी) के तहत आयोजित किए गए दो साल लंबे शोध अध्ययन के बाद जारी की गई.
      भारत में कोयला क्षेत्र पर यह अपनी तरह का पहला अध्ययन है. यह अध्ययन पर्यावरण पर कोयला क्षेत्र के प्रभाव की एक साफ तस्वीर देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
      अनुसंधान के निष्कर्ष
      •रिपोर्ट में बताया गया है की अक्षम संसाधनों के उपयोग और तकनीकी पिछड़ापन प्रदूषण के उच्च स्तर के लिए जिम्मेदार है.
      •संयंत्र अपनी क्षमता का सिर्फ 60-70 प्रतिशत ही उपयोग करते हैं. यदि संयंत्र अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग करें तो अतिरिक्त संयंत्रों के निर्माण के बिना बिजली की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है.
      •दिल्ली में एनटीपीसी का बदरपुर संयंत्र देश में सबसे अधिक प्रदूषण करने वाला संयंत्र है.
      •55 प्रतिशत इकाइयां वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन कर रही हैं . भारत में पीएम मानदंड 150-350 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है जबकि चीन में 30 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है.
      •राख का निस्तारिकरण एक बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि 170 लाख टन राख में 50 से 60 प्रतिशत  का तो उपयोग कर लिया जाता है पर बाकी राख को तालाबों में फेंक दिया जाता है जिससे जमीन, हवा और पानी में प्रदूषण होता है.
      •20 संयंत्रों के नदी और जलाशयों में प्रदूषित राख घोल पाए गए हैं जो एक विषाक्त भारी धातु है.
      •40 प्रतिशत संयत्र अपशिष्टों के लिए कुल निलंबित ठोस(टीएसएस) के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं.
      •60 प्रतिशत संयंत्रों ने अपशिष्टों के उपचार के लिए संयंत्र स्थापित नहीं किए हैं.
      •47 में से 36 संयंत्र पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के 90 प्रतिशत ठोस अपशिष्ट(राख) के उपयोग के अनिवार्य लक्ष्य को पूरा करने में असमर्थ हैं.
      •रिपोर्ट के रिलीज के अवसर पर तीन शीर्ष विद्युत संयंत्रों को  उनके पर्यावरण के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया अन्य दो को ऊर्जा और पानी के रूप में संसाधनों की कुशल उपयोग के लिए पुरस्कार प्रदान किया किया गया.
      •शीर्ष में शामिल संयंत्र पश्चिम बंगाल सीईएससी-बज बज, जेएसईडब्लूएल तोरानागाल्लू, टाटा-ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र) और जेएसडब्ल्यू-रत्नागिरी (महाराष्ट्र) हैं.
      •टाटा-मुंद्रा गुजरात ने  उच्चतम ऊर्जा दक्षता रखने के लिए पुरस्कार प्राप्त किया और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड सूरत ने  सबसे कम पानी के उपयोग के लिए पुरस्कार जीता.
      ग्रीन रेटिंग परियोजना
      •ग्रीन रेटिंग परियोजना दुनिया की कुछ सार्वजनिक रूप में से अपनी रिपोर्ट को प्रकाशित करने  वाली कुछ परियोजनाओं में से एक है जिसमे गैर-सरकारी, गैर उद्योग संगठन उद्योगों के पर्यावरण पर प्रभाव को सार्वजनिक किया जाता हैं.
      •यह परियोजना 1997 में शुरू की गई थी और इसके द्वारा अब तक पांच प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का  मूल्यांकन किया गया है जिसमे लुगदी और कागज, लोहा और इस्पात, सीमेंट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र शामिल हैं.कोयला आधारित बिजली क्षेत्र को इसने छठे स्थान पर रखा है.
    • पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के बेट्टी विल्सन को ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 22 फरवरी 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया. कुंबले और विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 77वें और 78वें सदस्य हैं.
    • 44 वर्षीय कुंबले सुनील गावस्कर, कपिल देव और बिशन बेदी के बाद इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले चौथे भारतीय है. बेलिंडा क्लार्क के बाद विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल दूसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला है, विल्सन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.
    • अनिल कुंबले के बारे में
      •    अनिल कुंबले ने भारत की ओर से 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट हासिल किए
      •    अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 टेस्ट विकेट लिए और वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
      •    वे टेस्ट क्रिकेट में दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सभी दस विकेट हासिल किए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी 1999 में नई दिल्ली में 74 रन देकर 10 विकेट लिए.
      बेट्टी विल्सन
      •    बेट्टी विल्सन को महानतम महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है.
      •    विल्सन ने वर्ष 1947 से वर्ष 1958 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले और 862 रन बनाए और 68 विकेट भी हासिल किए.
      •    वर्ष 1957 में वे एक टेस्ट मैच में 10 विकेट और एक शतक लगाने वाली (पुरुष या महिला) पहली क्रिकेटर बन गई.
      •    विल्सन का 22 जनवरी 2010 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
    • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र द्वारा हीट ऑन पावर शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी
    • 23-FEB-2015
    • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र(सीएसई) ने 22 फ़रवरी 2015 को हीट ऑन पावर ऑन शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की.
      रिपोर्ट में भारतीय कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र को दुनिया का सबसे अक्षम उर्जा का स्रोत बताया गया है.
      यह रिपोर्ट भारत में हरित क्रांति के पिता एमएस स्वामीनाथन की ओर से जारी की गई है यह रिपोर्ट सीएसई के ग्रीन रेटिंग प्रोजेक्ट(जीआरपी) के तहत आयोजित किए गए दो साल लंबे शोध अध्ययन के बाद जारी की गई.
      भारत में कोयला क्षेत्र पर यह अपनी तरह का पहला अध्ययन है. यह अध्ययन पर्यावरण पर कोयला क्षेत्र के प्रभाव की एक साफ तस्वीर देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
      अनुसंधान के निष्कर्ष
      •रिपोर्ट में बताया गया है की अक्षम संसाधनों के उपयोग और तकनीकी पिछड़ापन प्रदूषण के उच्च स्तर के लिए जिम्मेदार है.
      •संयंत्र अपनी क्षमता का सिर्फ 60-70 प्रतिशत ही उपयोग करते हैं. यदि संयंत्र अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग करें तो अतिरिक्त संयंत्रों के निर्माण के बिना बिजली की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है.
      •दिल्ली में एनटीपीसी का बदरपुर संयंत्र देश में सबसे अधिक प्रदूषण करने वाला संयंत्र है.
      •55 प्रतिशत इकाइयां वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन कर रही हैं . भारत में पीएम मानदंड 150-350 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है जबकि चीन में 30 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है.
      •राख का निस्तारिकरण एक बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि 170 लाख टन राख में 50 से 60 प्रतिशत  का तो उपयोग कर लिया जाता है पर बाकी राख को तालाबों में फेंक दिया जाता है जिससे जमीन, हवा और पानी में प्रदूषण होता है.
      •20 संयंत्रों के नदी और जलाशयों में प्रदूषित राख घोल पाए गए हैं जो एक विषाक्त भारी धातु है.
      •40 प्रतिशत संयत्र अपशिष्टों के लिए कुल निलंबित ठोस(टीएसएस) के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं.
      •60 प्रतिशत संयंत्रों ने अपशिष्टों के उपचार के लिए संयंत्र स्थापित नहीं किए हैं.
      •47 में से 36 संयंत्र पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के 90 प्रतिशत ठोस अपशिष्ट(राख) के उपयोग के अनिवार्य लक्ष्य को पूरा करने में असमर्थ हैं.
      •रिपोर्ट के रिलीज के अवसर पर तीन शीर्ष विद्युत संयंत्रों को  उनके पर्यावरण के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया अन्य दो को ऊर्जा और पानी के रूप में संसाधनों की कुशल उपयोग के लिए पुरस्कार प्रदान किया किया गया.
      •शीर्ष में शामिल संयंत्र पश्चिम बंगाल सीईएससी-बज बज, जेएसईडब्लूएल तोरानागाल्लू, टाटा-ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र) और जेएसडब्ल्यू-रत्नागिरी (महाराष्ट्र) हैं.
      •टाटा-मुंद्रा गुजरात ने  उच्चतम ऊर्जा दक्षता रखने के लिए पुरस्कार प्राप्त किया और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड सूरत ने  सबसे कम पानी के उपयोग के लिए पुरस्कार जीता.
      ग्रीन रेटिंग परियोजना
      •ग्रीन रेटिंग परियोजना दुनिया की कुछ सार्वजनिक रूप में से अपनी रिपोर्ट को प्रकाशित करने  वाली कुछ परियोजनाओं में से एक है जिसमे गैर-सरकारी, गैर उद्योग संगठन उद्योगों के पर्यावरण पर प्रभाव को सार्वजनिक किया जाता हैं.
      •यह परियोजना 1997 में शुरू की गई थी और इसके द्वारा अब तक पांच प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का  मूल्यांकन किया गया है जिसमे लुगदी और कागज, लोहा और इस्पात, सीमेंट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र शामिल हैं.कोयला आधारित बिजली क्षेत्र को इसने छठे स्थान पर रखा है.
    • पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के बेट्टी विल्सन को ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 22 फरवरी 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया. कुंबले और विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 77वें और 78वें सदस्य हैं.
    • 44 वर्षीय कुंबले सुनील गावस्कर, कपिल देव और बिशन बेदी के बाद इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले चौथे भारतीय है. बेलिंडा क्लार्क के बाद विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल दूसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला है, विल्सन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.
    • अनिल कुंबले के बारे में
      •    अनिल कुंबले ने भारत की ओर से 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट हासिल किए
      •    अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 टेस्ट विकेट लिए और वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
      •    वे टेस्ट क्रिकेट में दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सभी दस विकेट हासिल किए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी 1999 में नई दिल्ली में 74 रन देकर 10 विकेट लिए.
      बेट्टी विल्सन
      •    बेट्टी विल्सन को महानतम महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है.
      •    विल्सन ने वर्ष 1947 से वर्ष 1958 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले और 862 रन बनाए और 68 विकेट भी हासिल किए.
      •    वर्ष 1957 में वे एक टेस्ट मैच में 10 विकेट और एक शतक लगाने वाली (पुरुष या महिला) पहली क्रिकेटर बन गई.
      •    विल्सन का 22 जनवरी 2010 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
    • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र द्वारा हीट ऑन पावर शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी
    • 23-FEB-2015
    • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र(सीएसई) ने 22 फ़रवरी 2015 को हीट ऑन पावर ऑन शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की.
      रिपोर्ट में भारतीय कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र को दुनिया का सबसे अक्षम उर्जा का स्रोत बताया गया है.
      यह रिपोर्ट भारत में हरित क्रांति के पिता एमएस स्वामीनाथन की ओर से जारी की गई है यह रिपोर्ट सीएसई के ग्रीन रेटिंग प्रोजेक्ट(जीआरपी) के तहत आयोजित किए गए दो साल लंबे शोध अध्ययन के बाद जारी की गई.
      भारत में कोयला क्षेत्र पर यह अपनी तरह का पहला अध्ययन है. यह अध्ययन पर्यावरण पर कोयला क्षेत्र के प्रभाव की एक साफ तस्वीर देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
      अनुसंधान के निष्कर्ष
      •रिपोर्ट में बताया गया है की अक्षम संसाधनों के उपयोग और तकनीकी पिछड़ापन प्रदूषण के उच्च स्तर के लिए जिम्मेदार है.
      •संयंत्र अपनी क्षमता का सिर्फ 60-70 प्रतिशत ही उपयोग करते हैं. यदि संयंत्र अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग करें तो अतिरिक्त संयंत्रों के निर्माण के बिना बिजली की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है.
      •दिल्ली में एनटीपीसी का बदरपुर संयंत्र देश में सबसे अधिक प्रदूषण करने वाला संयंत्र है.
      •55 प्रतिशत इकाइयां वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन कर रही हैं . भारत में पीएम मानदंड 150-350 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है जबकि चीन में 30 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है.
      •राख का निस्तारिकरण एक बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि 170 लाख टन राख में 50 से 60 प्रतिशत  का तो उपयोग कर लिया जाता है पर बाकी राख को तालाबों में फेंक दिया जाता है जिससे जमीन, हवा और पानी में प्रदूषण होता है.
      •20 संयंत्रों के नदी और जलाशयों में प्रदूषित राख घोल पाए गए हैं जो एक विषाक्त भारी धातु है.
      •40 प्रतिशत संयत्र अपशिष्टों के लिए कुल निलंबित ठोस(टीएसएस) के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं.
      •60 प्रतिशत संयंत्रों ने अपशिष्टों के उपचार के लिए संयंत्र स्थापित नहीं किए हैं.
      •47 में से 36 संयंत्र पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के 90 प्रतिशत ठोस अपशिष्ट(राख) के उपयोग के अनिवार्य लक्ष्य को पूरा करने में असमर्थ हैं.
      •रिपोर्ट के रिलीज के अवसर पर तीन शीर्ष विद्युत संयंत्रों को  उनके पर्यावरण के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया अन्य दो को ऊर्जा और पानी के रूप में संसाधनों की कुशल उपयोग के लिए पुरस्कार प्रदान किया किया गया.
      •शीर्ष में शामिल संयंत्र पश्चिम बंगाल सीईएससी-बज बज, जेएसईडब्लूएल तोरानागाल्लू, टाटा-ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र) और जेएसडब्ल्यू-रत्नागिरी (महाराष्ट्र) हैं.
      •टाटा-मुंद्रा गुजरात ने  उच्चतम ऊर्जा दक्षता रखने के लिए पुरस्कार प्राप्त किया और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड सूरत ने  सबसे कम पानी के उपयोग के लिए पुरस्कार जीता.
      ग्रीन रेटिंग परियोजना
      •ग्रीन रेटिंग परियोजना दुनिया की कुछ सार्वजनिक रूप में से अपनी रिपोर्ट को प्रकाशित करने  वाली कुछ परियोजनाओं में से एक है जिसमे गैर-सरकारी, गैर उद्योग संगठन उद्योगों के पर्यावरण पर प्रभाव को सार्वजनिक किया जाता हैं.
      •यह परियोजना 1997 में शुरू की गई थी और इसके द्वारा अब तक पांच प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का  मूल्यांकन किया गया है जिसमे लुगदी और कागज, लोहा और इस्पात, सीमेंट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र शामिल हैं.कोयला आधारित बिजली क्षेत्र को इसने छठे स्थान पर रखा है.
    • पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के बेट्टी विल्सन को ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 22 फरवरी 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया. कुंबले और विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 77वें और 78वें सदस्य हैं.
    • 44 वर्षीय कुंबले सुनील गावस्कर, कपिल देव और बिशन बेदी के बाद इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले चौथे भारतीय है. बेलिंडा क्लार्क के बाद विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल दूसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला है, विल्सन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.
    • अनिल कुंबले के बारे में
      •    अनिल कुंबले ने भारत की ओर से 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट हासिल किए
      •    अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 टेस्ट विकेट लिए और वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
      •    वे टेस्ट क्रिकेट में दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सभी दस विकेट हासिल किए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी 1999 में नई दिल्ली में 74 रन देकर 10 विकेट लिए.
      बेट्टी विल्सन
      •    बेट्टी विल्सन को महानतम महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है.
      •    विल्सन ने वर्ष 1947 से वर्ष 1958 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले और 862 रन बनाए और 68 विकेट भी हासिल किए.
      •    वर्ष 1957 में वे एक टेस्ट मैच में 10 विकेट और एक शतक लगाने वाली (पुरुष या महिला) पहली क्रिकेटर बन गई.
      •    विल्सन का 22 जनवरी 2010 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
    • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र द्वारा हीट ऑन पावर शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी
    • 23-FEB-2015
    • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र(सीएसई) ने 22 फ़रवरी 2015 को हीट ऑन पावर ऑन शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की.
      रिपोर्ट में भारतीय कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र को दुनिया का सबसे अक्षम उर्जा का स्रोत बताया गया है.
      यह रिपोर्ट भारत में हरित क्रांति के पिता एमएस स्वामीनाथन की ओर से जारी की गई है यह रिपोर्ट सीएसई के ग्रीन रेटिंग प्रोजेक्ट(जीआरपी) के तहत आयोजित किए गए दो साल लंबे शोध अध्ययन के बाद जारी की गई.
      भारत में कोयला क्षेत्र पर यह अपनी तरह का पहला अध्ययन है. यह अध्ययन पर्यावरण पर कोयला क्षेत्र के प्रभाव की एक साफ तस्वीर देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
      अनुसंधान के निष्कर्ष
      •रिपोर्ट में बताया गया है की अक्षम संसाधनों के उपयोग और तकनीकी पिछड़ापन प्रदूषण के उच्च स्तर के लिए जिम्मेदार है.
      •संयंत्र अपनी क्षमता का सिर्फ 60-70 प्रतिशत ही उपयोग करते हैं. यदि संयंत्र अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग करें तो अतिरिक्त संयंत्रों के निर्माण के बिना बिजली की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है.
      •दिल्ली में एनटीपीसी का बदरपुर संयंत्र देश में सबसे अधिक प्रदूषण करने वाला संयंत्र है.
      •55 प्रतिशत इकाइयां वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन कर रही हैं . भारत में पीएम मानदंड 150-350 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है जबकि चीन में 30 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है.
      •राख का निस्तारिकरण एक बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि 170 लाख टन राख में 50 से 60 प्रतिशत  का तो उपयोग कर लिया जाता है पर बाकी राख को तालाबों में फेंक दिया जाता है जिससे जमीन, हवा और पानी में प्रदूषण होता है.
      •20 संयंत्रों के नदी और जलाशयों में प्रदूषित राख घोल पाए गए हैं जो एक विषाक्त भारी धातु है.
      •40 प्रतिशत संयत्र अपशिष्टों के लिए कुल निलंबित ठोस(टीएसएस) के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं.
      •60 प्रतिशत संयंत्रों ने अपशिष्टों के उपचार के लिए संयंत्र स्थापित नहीं किए हैं.
      •47 में से 36 संयंत्र पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के 90 प्रतिशत ठोस अपशिष्ट(राख) के उपयोग के अनिवार्य लक्ष्य को पूरा करने में असमर्थ हैं.
      •रिपोर्ट के रिलीज के अवसर पर तीन शीर्ष विद्युत संयंत्रों को  उनके पर्यावरण के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया अन्य दो को ऊर्जा और पानी के रूप में संसाधनों की कुशल उपयोग के लिए पुरस्कार प्रदान किया किया गया.
      •शीर्ष में शामिल संयंत्र पश्चिम बंगाल सीईएससी-बज बज, जेएसईडब्लूएल तोरानागाल्लू, टाटा-ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र) और जेएसडब्ल्यू-रत्नागिरी (महाराष्ट्र) हैं.
      •टाटा-मुंद्रा गुजरात ने  उच्चतम ऊर्जा दक्षता रखने के लिए पुरस्कार प्राप्त किया और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड सूरत ने  सबसे कम पानी के उपयोग के लिए पुरस्कार जीता.
      ग्रीन रेटिंग परियोजना
      •ग्रीन रेटिंग परियोजना दुनिया की कुछ सार्वजनिक रूप में से अपनी रिपोर्ट को प्रकाशित करने  वाली कुछ परियोजनाओं में से एक है जिसमे गैर-सरकारी, गैर उद्योग संगठन उद्योगों के पर्यावरण पर प्रभाव को सार्वजनिक किया जाता हैं.
      •यह परियोजना 1997 में शुरू की गई थी और इसके द्वारा अब तक पांच प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का  मूल्यांकन किया गया है जिसमे लुगदी और कागज, लोहा और इस्पात, सीमेंट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र शामिल हैं.कोयला आधारित बिजली क्षेत्र को इसने छठे स्थान पर रखा है.

      image

      • पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के बेट्टी विल्सन को ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 22 फरवरी 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया. कुंबले और विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 77वें और 78वें सदस्य हैं.
      • 44 वर्षीय कुंबले सुनील गावस्कर, कपिल देव और बिशन बेदी के बाद इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले चौथे भारतीय है. बेलिंडा क्लार्क के बाद विल्सन हॉल ऑफ फेम में शामिल दूसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला है, विल्सन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.
      • अनिल कुंबले के बारे में
        •    अनिल कुंबले ने भारत की ओर से 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट हासिल किए
        •    अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 टेस्ट विकेट लिए और वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
        •    वे टेस्ट क्रिकेट में दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सभी दस विकेट हासिल किए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी 1999 में नई दिल्ली में 74 रन देकर 10 विकेट लिए.
        बेट्टी विल्सन
        •    बेट्टी विल्सन को महानतम महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है.
        •    विल्सन ने वर्ष 1947 से वर्ष 1958 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले और 862 रन बनाए और 68 विकेट भी हासिल किए.
        •    वर्ष 1957 में वे एक टेस्ट मैच में 10 विकेट और एक शतक लगाने वाली (पुरुष या महिला) पहली क्रिकेटर बन गई.
        •    विल्सन का 22 जनवरी 2010 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
      • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र द्वारा हीट ऑन पावर शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी
      • 23-FEB-2015
      • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र(सीएसई) ने 22 फ़रवरी 2015 को हीट ऑन पावर ऑन शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की.
        रिपोर्ट में भारतीय कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र को दुनिया का सबसे अक्षम उर्जा का स्रोत बताया गया है.
        यह रिपोर्ट भारत में हरित क्रांति के पिता एमएस स्वामीनाथन की ओर से जारी की गई है यह रिपोर्ट सीएसई के ग्रीन रेटिंग प्रोजेक्ट(जीआरपी) के तहत आयोजित किए गए दो साल लंबे शोध अध्ययन के बाद जारी की गई.
        भारत में कोयला क्षेत्र पर यह अपनी तरह का पहला अध्ययन है. यह अध्ययन पर्यावरण पर कोयला क्षेत्र के प्रभाव की एक साफ तस्वीर देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
        अनुसंधान के निष्कर्ष
        •रिपोर्ट में बताया गया है की अक्षम संसाधनों के उपयोग और तकनीकी पिछड़ापन प्रदूषण के उच्च स्तर के लिए जिम्मेदार है.
        •संयंत्र अपनी क्षमता का सिर्फ 60-70 प्रतिशत ही उपयोग करते हैं. यदि संयंत्र अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग करें तो अतिरिक्त संयंत्रों के निर्माण के बिना बिजली की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है.
        •दिल्ली में एनटीपीसी का बदरपुर संयंत्र देश में सबसे अधिक प्रदूषण करने वाला संयंत्र है.
        •55 प्रतिशत इकाइयां वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन कर रही हैं . भारत में पीएम मानदंड 150-350 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है जबकि चीन में 30 मिलीग्राम प्रति सामान्य घन मीटर है.
        •राख का निस्तारिकरण एक बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि 170 लाख टन राख में 50 से 60 प्रतिशत  का तो उपयोग कर लिया जाता है पर बाकी राख को तालाबों में फेंक दिया जाता है जिससे जमीन, हवा और पानी में प्रदूषण होता है.
        •20 संयंत्रों के नदी और जलाशयों में प्रदूषित राख घोल पाए गए हैं जो एक विषाक्त भारी धातु है.
        •40 प्रतिशत संयत्र अपशिष्टों के लिए कुल निलंबित ठोस(टीएसएस) के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं.
        •60 प्रतिशत संयंत्रों ने अपशिष्टों के उपचार के लिए संयंत्र स्थापित नहीं किए हैं.
        •47 में से 36 संयंत्र पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के 90 प्रतिशत ठोस अपशिष्ट(राख) के उपयोग के अनिवार्य लक्ष्य को पूरा करने में असमर्थ हैं.
        •रिपोर्ट के रिलीज के अवसर पर तीन शीर्ष विद्युत संयंत्रों को  उनके पर्यावरण के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया अन्य दो को ऊर्जा और पानी के रूप में संसाधनों की कुशल उपयोग के लिए पुरस्कार प्रदान किया किया गया.
        •शीर्ष में शामिल संयंत्र पश्चिम बंगाल सीईएससी-बज बज, जेएसईडब्लूएल तोरानागाल्लू, टाटा-ट्रॉम्बे (महाराष्ट्र) और जेएसडब्ल्यू-रत्नागिरी (महाराष्ट्र) हैं.
        •टाटा-मुंद्रा गुजरात ने  उच्चतम ऊर्जा दक्षता रखने के लिए पुरस्कार प्राप्त किया और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड सूरत ने  सबसे कम पानी के उपयोग के लिए पुरस्कार जीता.
        ग्रीन रेटिंग परियोजना
        •ग्रीन रेटिंग परियोजना दुनिया की कुछ सार्वजनिक रूप में से अपनी रिपोर्ट को प्रकाशित करने  वाली कुछ परियोजनाओं में से एक है जिसमे गैर-सरकारी, गैर उद्योग संगठन उद्योगों के पर्यावरण पर प्रभाव को सार्वजनिक किया जाता हैं.
        •यह परियोजना 1997 में शुरू की गई थी और इसके द्वारा अब तक पांच प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का  मूल्यांकन किया गया है जिसमे लुगदी और कागज, लोहा और इस्पात, सीमेंट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र शामिल हैं.कोयला आधारित बिजली क्षेत्र को इसने छठे स्थान पर रखा है.