25-26 APRIL 2016 HINDI

करेंट अफेयर्स सारांश : 25 अप्रैल 2016

25-APR-2016

• रूस ने 23 अप्रैल 2016 को चीन को हराकर विश्व मिश्रित युगल कर्लिंग चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- स्वर्णपदक

• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मनोज बाजपेयी ने जिस पुरस्कार को प्राप्त किया- दादासाहेबफाल्केअकादमीपुरस्कार

• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 1 मई 2016 को जिस खाता को खोलने की योजना बनाई है- ‘एककर्मचारीएकईपीएफखाता

• भारत ने 24 अप्रैल 2016 को मिस्र द्वारा ऐसी महिलायें जिन्होंने अपने देश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने में योगदान दिया है, की  संख्या - 12महिलाओंको

• प्रधानमंत्री ने जितने साल पूरे होने पर मंत्रीस्तरीय पैनल बनाया- दोसाल

• वह तारीख़ जिस दिन विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है- 25 अप्रैल

• वह फिल्म जिसके लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी को दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया- अलीगढ़

• वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जहाँ मोटर प्रदूषण से बचने हेतु आड़-इवन फार्मूला लागू किया गया है- दिल्ली

• वह वर्ष जब विश्व मलेरिया दिवस की शुरुआत हुई- अप्रैल 2008

• वह भारतीय व्यक्ति जिसको अप्रैल 2016 में ‘रसेल स्मिथ पुरस्कार’ हेतु चुना गया-जितेन्द्रठाकुर

• वह युगल जोड़ी जिसने बार्सिलोना ओपन का डबल्स ख़िताब जीता - बॉबएवंमाइकब्रयान

• भारत द्वारा स्थापित जिस पहले अंतरराष्ट्रीय संगठन में 121 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों को जोड़ा गया - अंतरराष्ट्रीयसौरगठबंधन

• राफेल नडाल ने जिस खिलाड़ी को हराकर बार्सिलोना ओपन ख़िताब जीता - कीनिशिकोरी

• वह शहर जिसे 23 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व पुस्तक एवं कॉपीराईट दिवस में विश्व पुस्तक राजधानी चुना गया - व्रोकलॉ (पोलैंड)

• वह भारतीय निशानेबाज जिसने रियो दि जिनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार शुरूआत करते हुए पुरुषों के स्कीट टूर्नामेंट में रजत पदक जीता- मैराज अहमद खान

• वह खिलाड़ी जिसने रियो दि जिनेरियो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों के स्कीट टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता- इटलीकेतमारोकासांद्रो

• भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का चीफ रिक्रूटर जो अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया-मोहम्मदशफीअरमारसीरिया

• राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने जिस राज्य के संघ दिवस (26 अप्रैल 2016) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी - संयुक्तरतंजानियागणराज्यक

• वह संसथान जहाँ टीकों के उत्पादन हेतु सीजीएमपी अनुवर्ती सुविधा का उद्घाटन किया गया - केंद्रीयअनुसंधानसंस्थान (सीआरआईकसौली

• 24 अप्रैल 2016 को जिसे कांगो का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया –मोउम्बाक्लीमेंट

केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को ‘प्रधानमंत्री’ के नाम से संचालित करने की सिफारिश

25-APR-2016

केंद्र सरकार द्वारा गठित एक मंत्री समूह ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को ‘प्रधानमंत्री’ के नाम में संचालित करने की 24 अप्रैल 2016 को सिफारिश की. इस सिफारिश में ‘प्रधानमंत्री’ के नाम के साथ ही साथ राष्ट्रवादी नेताओं के नाम के प्रयोग की भी बात कही गई.

संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में संपन्न मंत्री समूह की बैठक में इन सुझावों को अमल में लाने के लिए सूचना-प्रसारण मंत्रलय को साथ लेने की सिफारिश की गई है. मंत्री समूह ने हर दो सप्ताह में सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए एक वृत्तचित्र तैयार करने का सुझाव दिया है. इन वृत्तचित्रों को हर थिएटर में फिल्मों के प्रदर्शन से पहले दिखाना अनिवार्य होगा. मंत्री समूह ने सिफारिश की है कि केंद्रीय योजनाओं का उद्घाटन केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की उपस्थिति में किया जाना चाहिए, ताकि केंद्र की भूमिका उजागर हो सके. अगर इन सिफारिशों को कार्यान्वित किया जाता है, तो जिलों में इन योजनाओं की निगरानी समितियों की अगुआई सांसद करेंगे. वर्तमान में केंद्र सरकार की योजनाओं की निगरानी समिति की अगुवाई जिला मजिस्ट्रेट या पुलिस अधीक्षक करते हैं.

विदित हो कि संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में मंत्री समूह का गठन राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए उपाय सुझाने की खातिर किया गया है.

नौकायन खिलाड़ी दत्तू बबन भोकानल ने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

25-APR-2016

भारतीय नौकायन खिलाड़ी दत्तू बबन भोकानल ने 25 अप्रैल 2016 को दक्षिण कोरिया में चल रहे फिसा एशिया ओशियाना ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पुरूषों के एकल स्कल वर्ग में रजत पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया.

सेना के इस नाविक ने दो किलोमीटर की दूरी 07 मिनट 63 सेकंड में पूरी करके दूसरा स्थान हासिल किया. इस वर्ग से शीर्ष सात खिलाड़ियों ने रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया.

दत्तू बबन भोकानल का जन्म नासिक मे हुआ था. वें स्वर्ण पदक जीतने के करीब थे जब वह 1500 मीटर तक सबसे आगे चल रहे थे. इसके बाद कोरिया के डोंगियोंग किम ( सात मिनट 05.13 सेकंड) ने उन्हें आखिरी स्ट्रेच में पछाड़ दिया.

ओलंपिक में 2000 के बाद से भारत ने नौकायन में हमेशा क्वालीफाई किया है.

रियो निशानेबाजी वर्ल्ड कप में भारत के मैराज अहमद खान ने स्कीट प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता

25-APR-2016

भारत के निशानेबाज मैराज अहमद खान ने 25 अप्रैल 2016 को ब्राजील के रियो डी जेनेरो शहर में चल रहे आईएसएसएफ निशानेबाजी वर्ल्ड कप के पुरुषो के स्कीट प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता.

विश्व कप में स्कीट में यह भारत का पहला पदक है.

40-वर्षीय मैराज ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में कुल 14 स्कोर किया लेकिन शूट आफ में स्वीडन के मार्कस स्वेनसन से 2-1 से हार गए. इटली के तमारो कासांद्रो ने कांस्य पदक जीता.

मैराज ने अंतिम चरण के क्वालिफायर राउंड में 125 में से 122 शॉट लगाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. वह छह निशानेबाजों में दूसरे स्थान पर रहे थे.

निशानेबाजी वर्ल्ड कप के कुल 15 स्पर्धाओं के लिए भाग ले रहे 88 देशों में से 23 देश ही पदक जीतने में कामयाब रहे जिसमें भारत 14वें स्थान पर रहा.

मैराजकेबारेमें:

• मैराज अब तक 26 विश्व कप खेल चुके हैं और यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

• उन्होंने 2010 राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

• इस साल वह ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले भारत के पहले स्कीट निशानेबाज भी बने. उन्होंने इटली के लोनातो में आईएसएसएफ शाटगन विश्व कप में छठे स्थान पर रहकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था.

• मैराज अहमद खान उत्तर प्रदेश के खुर्जा के रहने वाले है.

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून, 2016 के नए नियम अधिसूचित

25-APR-2016

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन कानून, 2016 को 14 अप्रैल 2016 को बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर अधिसूचित किया.

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 मे संसद द्वारा  2016 में कुछ सुधर किये गए थे. इस संशोधन के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के खिलाफ होने वाले अत्याचारों से उनकी सुरक्षा के लिए नियमो को और अधिक प्रभावी किया गया है.

अधिनियम 2016 केकुछप्रावधाननिम्नहै:

• इस संशोधन मे 60 दिनों मे जांच पूरी करके चार्जशीट फाइल करनी होगी.

• बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के अपराधों के लिए पहली बार राहत का प्रावधान किया गया है.

• यौन उत्पीड़न, महिलाओं के शील का अपमान करने का इरादे से इशारे या कृत्य या महिलाओं, छिप कर देखना अथवा पिछा करने जैसे गैर आक्रामक अपराध मामलों मे मुआवजा प्राप्त करने के लिए मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं होगी.

• गंभीर प्रकृति के अपराधों के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति की महिलाओं को स्वीकार्य राहत राशि का प्रावधान ट्रायल के खत्म होने पर भले ही मामले में किसी को दोषी न ठहराया गया हो.

• अपराध की प्रकृति के आधार पर राहत राशि को 75000 से 750000 रूपए से बढ़ाकर 85000 से 825000 रुपये के बीच कर दिया गया है, वहीँ औद्योगिक श्रमिकों के लिए जनवरी 2016 के लिए इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ा गया है.

• कैश अथवा किसी भी प्रकार की राहत को अत्याचार से पीड़ित, उसके परिवार के सदस्यों और आश्रितों को सात दिनों के भीतर देय राहत का प्रावधान किया गया है.

• अत्याचार के विभिन्न अपराधों के लिए पीड़ितों को राहत राशि के भुगतान को तर्कसंगत बनाना है.

भारत की कलाकृतियों को वापिस भारत लाने हेतु इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट आरंभ किया गया

25-APR-2016

इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट (आईपीपी) अप्रैल 2016 के चौथे सप्ताह में उस समय चर्चा में रहा जब दो प्रवासी भारतीयों द्वारा भारत की खोयी हुई कलाकृतियों को वापिस भारत में लाने के लिए इसका आरंभ किया गया.

इस पहल द्वारा यह पाया गया कि उत्तर-औपनिवेशिक काल में ब्रिटिश अथवा मुगलों के शासन की तुलना में अधिक कलाकृतियों को लूटा गया.

यह एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पहल है जिससे भारत से लूटी गयी कलाकृतियों को वापिस भारत में लाया जायेगा. 

आईपीपीकेसहसंस्थापक

विजयकुमार: आईपीपी के यह सहसंस्थापक कला प्रेमी हैं एवं एक शिपिंग कम्पनी के जनरल मैनेजर हैं.

अनुरागसक्सेना: वे चार्टेड एकाउंटेंट हैं एवं वर्ल्ड एजुकेशन फाउंडेशन, यूके में एशिया-पसिफ़िक के सीईओ हैं.

आईपीपीप्रबंधन

इसका संचालन विश्व भर में फैले इसके वालंटियरों द्वारा किया जाता है जो खोई अथवा चोरी हुई कलाकृतियों को तलाशने एवं उन्हें वापिस लाने में उनकी सहायता करते हैं. वे सन्देश भेजने के लिए ट्विटर की सहायता लेते हैं.

उपलब्धियां
•    अभी तक आईपीपी द्वारा प्राचीन लूट के दौरान शिव नटराज (कांस्य निर्मित), जिसका असल निवास स्थान ब्रगदेश्वरा मंदिर (तमिलनाडु) है, उसकी पहचान की गयी तथा उसे ऑस्ट्रेलिया के नेशनल गैलरी में पाया गया.
•    उन्होंने दक्षिण वेल्स आर्ट गैलरी में भगवान शिव की अर्द्धनारी (असल स्थान – वृद्दागिरेश्वर मंदिर, तमिलनाडु) मूर्ति का भी पता लगाया.
•    तमिलनाडु के श्रीपुरंथन गांव में स्थित ब्रगदेश्वरा मंदिर की कांस्य की गणेश प्रतिमा, यक्षी, सतना के रेत के पहाड़ भी यूएसए के आईसीई को शोध हेतु भेज दिए गये हैं.

पृष्ठभूमि

प्राचीन भारत की बहुत सी कलाकृतियां, नक़्शे एवं अन्य कला सामग्रियां विदेशी राजाओं द्वारा लूटी गयीं तथा चोरी की गयीं क्योंकि इनकी अंतरराष्ट्रीय मार्किट में लाखों डॉलर कीमत है. विश्व भर में भारत की कलाकृतियों को अवैध तरीके से रखा गया है. 

एक अनुमान के अनुसार स्वतंत्रता के बाद से लगभग 50,000 प्राचीन विरासत की वस्तुएं भारत से गायब हो चुकी हैं.

अब तक लौटायी गयी कलाकृतियों में अधिकतर दूसरे देशों द्वारा बतौर उपहार दिए गयी कलाकृतियां हैं. इनमें श्रीपुरंतन नटराज भी शामिल है जिसे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एब्बोट द्वारा भारत को लौटाया गया.

भारत की कलाकृतियों को वापिस भारत लाने हेतु इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट आरंभ किया गया

25-APR-2016

इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट (आईपीपी) अप्रैल 2016 के चौथे सप्ताह में उस समय चर्चा में रहा जब दो प्रवासी भारतीयों द्वारा भारत की खोयी हुई कलाकृतियों को वापिस भारत में लाने के लिए इसका आरंभ किया गया.

इस पहल द्वारा यह पाया गया कि उत्तर-औपनिवेशिक काल में ब्रिटिश अथवा मुगलों के शासन की तुलना में अधिक कलाकृतियों को लूटा गया.

यह एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पहल है जिससे भारत से लूटी गयी कलाकृतियों को वापिस भारत में लाया जायेगा. 

आईपीपीकेसहसंस्थापक

विजयकुमार: आईपीपी के यह सहसंस्थापक कला प्रेमी हैं एवं एक शिपिंग कम्पनी के जनरल मैनेजर हैं.

अनुरागसक्सेना: वे चार्टेड एकाउंटेंट हैं एवं वर्ल्ड एजुकेशन फाउंडेशन, यूके में एशिया-पसिफ़िक के सीईओ हैं.

आईपीपीप्रबंधन

इसका संचालन विश्व भर में फैले इसके वालंटियरों द्वारा किया जाता है जो खोई अथवा चोरी हुई कलाकृतियों को तलाशने एवं उन्हें वापिस लाने में उनकी सहायता करते हैं. वे सन्देश भेजने के लिए ट्विटर की सहायता लेते हैं.

 

उपलब्धियां


•    अभी तक आईपीपी द्वारा प्राचीन लूट के दौरान शिव नटराज (कांस्य निर्मित), जिसका असल निवास स्थान ब्रगदेश्वरा मंदिर (तमिलनाडु) है, उसकी पहचान की गयी तथा उसे ऑस्ट्रेलिया के नेशनल गैलरी में पाया गया.
•    उन्होंने दक्षिण वेल्स आर्ट गैलरी में भगवान शिव की अर्द्धनारी (असल स्थान – वृद्दागिरेश्वर मंदिर, तमिलनाडु) मूर्ति का भी पता लगाया.
•    तमिलनाडु के श्रीपुरंथन गांव में स्थित ब्रगदेश्वरा मंदिर की कांस्य की गणेश प्रतिमा, यक्षी, सतना के रेत के पहाड़ भी यूएसए के आईसीई को शोध हेतु भेज दिए गये हैं.

पृष्ठभूमि

प्राचीन भारत की बहुत सी कलाकृतियां, नक़्शे एवं अन्य कला सामग्रियां विदेशी राजाओं द्वारा लूटी गयीं तथा चोरी की गयीं क्योंकि इनकी अंतरराष्ट्रीय मार्किट में लाखों डॉलर कीमत है. विश्व भर में भारत की कलाकृतियों को अवैध तरीके से रखा गया है. 

एक अनुमान के अनुसार स्वतंत्रता के बाद से लगभग 50,000 प्राचीन विरासत की वस्तुएं भारत से गायब हो चुकी हैं.

अब तक लौटायी गयी कलाकृतियों में अधिकतर दूसरे देशों द्वारा बतौर उपहार दिए गयी कलाकृतियां हैं. इनमें श्रीपुरंतन नटराज भी शामिल है जिसे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एब्बोट द्वारा भारत को लौटाया गया.

केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली में टीकों के उत्पादन हेतु सीजीएमपी अनुवर्ती सुविधा का उद्घाटन

25-APR-2016

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली, (हिमाचल प्रदेश) में डीपीटी और टीटी के टीकों के उत्पा‍दन के लिए केंद्र सरकार की अपने किस्म की पहली करंट गुड मैन्युीफैक्‍चरिंग प्रेक्टिस (सीजीएमपी) अनुवर्ती सुविधा का 24 अप्रैल 2016 को उद्घाटन किया.

उपरोक्त के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सीडीएससीओ के संभागीय कार्यालय का कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया भवन, बद्दी से कार्य करने की घोषणा की. इससे हिमाचल प्रदेश की दवाई कंपनियों को मदद मिलेगी तथा हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के निर्यातकों को अनापत्ति प्रमाण पत्र और मंजूरी प्राप्त करने में आसानी रहेगी. यह कार्यालय एक सप्ताह में काम करना शुरू कर देगा.

विदित हो कि सीआरआई टीका निर्माण करने के क्षेत्र में कुछ अग्रणीय संस्थानों में से एक है जो अगले महीने में अपना 111वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. संस्थान में जपानी इंसेफलाइटिस टीका, रैबिज टीके और टाइफाइड टीको का उत्पादन करने की योजना बनाई है. इजीएमपी अनुवर्ती सुविधाएं और नवीन प्रौद्योगिकी की प्रगति के अनुप्रयोग की स्थापना के बाद संस्थान ने ऐसा करने की योजना बनाई है. संस्थान की मौजूदा और उभरते रोगों के लिए नए टीकों पर अनुसंधान करने की भी योजना है. इनके अलावा अपने विस्तार योजनाओं के एक हिस्से के रूप में सीआरआई थिरेपैटिक एंटीसिरा के उत्पादन के लिए इजीएमपी अनुवर्ती सुविधाओं के सृजन के लिए हिमाचल प्रदेश से 128 बिघा जमीन प्राप्त करने की प्रक्रिया में है. इस पहल से संस्थान की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी और संस्थान इन जीवन रक्षक एंटीसिरा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने में समर्थ होने के साथ-साथ देश के युवाओं को रोजगार के अवसर जुटाने में भी योगदान देगा.

रूस ने चीन को हराकर विश्व मिश्रित युगल कर्लिंग चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक जीता

25-APR-2016

रूस ने 23 अप्रैल 2016 को कार्ल्सटाड (स्वीडन) मे विश्व मिश्रित युगल कर्लिग चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक जीता. इस चैंपियनशिप को रूस ने 2010 के बाद दूसरी बार जीता है और चीन का यह अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

स्वर्ण पदक के लिए रूस की अनास्तासिया ब्रायगालोवा और एलेक्सजेंडर क्रूशेंट्स्की की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चीन के वांग रुई और बा डेक्सिन की जोड़ी को 7-5 से हराया.

चीन को रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ा, जबकि स्कॉटलैंड पर 9-7 की जीत के साथ अमेरिकी जोड़ीदारों ने कांस्य पदक जीता.

विश्वमिश्रितयुगलकर्लिंगचैंपियनशिपकेबारेमें:

• विश्व मिश्रित युगल कर्लिंग चैम्पियनशिप 2008 में शुरू हुआ.

• 2008 और 2009 में इस चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक स्विट्ज़रलैंड ने जीता.

• 2013 में हंगरी ने स्वीडन को हरा पहला विश्व कर्लिंग खिताब जीता और हंगरी ने इस ख़िताब को दोबारा 2015 में जीता.

कर्लिंगक्याहै?

कर्लिंग खेल में खिलाडी एक बर्फ की चादर पर पत्थरों को टारगेट एरिया की तरफ स्लाइड करता है. टारगेट एरिया चार कांसेंट्रिक वृत्त में बटा रहता है, जो की कटोरे, बाउल्स और शफलबोर्ड से संबंधित है.

इस खेल में हर एक टीम के पास आठ पत्थर होते है और हर टीम का ये लक्ष्य रहता है की ज्यादा से ज्यादा पॉइंट स्कोर करे. 

अंतरराष्ट्रीय सौर सेल गठबंधन एवं यूएनडीपी के मध्य सौर उर्जा का प्रसार करने के लिए सहयोग हेतु घोषणा जारी

 25-APR-2016

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की अंतरिम प्रशासनिक शाखा एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने 22 अप्रैल 2016 को सौर उर्जा के विश्व भर में प्रसार हेतु एक घोषणा जारी की.

यह घोषणा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन द्वारा यूएन मुख्यालय न्यूयॉर्क में की गयी. 

इसघोषणाकेप्रमुखबिंदु


•    यूएनडीपी कार्यक्रमों और आईएसए देशों में चल रहे विभिन्न सौर ऊर्जा परियोजनाओं के साथ सहयोग एवं विकास कार्यो में सहयोग किया जायेगा.
•    सौर ऊर्जा के क्षेत्र में चल रहे वैश्विक और क्षेत्रीय प्रयासों के साथ पूरक संबंधों का निर्माण किया जायेगा.
•    कार्यक्रम और तकनीकी विशेषज्ञता में सामरिक सहयोग तथा संयुक्त राष्ट्र के वृहद नेटवर्क में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना. 
•    ज्ञान प्रबंधन प्रणाली की स्थापना के लिए इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क अथवा ई-पोर्टलों की सहायता से साझा करने, सृजन और प्रबंधन के लिए कार्य करना.
•    आईएसए संस्थागत संरचना के विकास को मजबूत बनाने, एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के समर्थन के माध्यम से क्षमता विकास के प्रयासों में वृद्धि करना.

उपेन्द्र त्रिपाठी, सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा आईएसए सेल के अध्यक्ष ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि के सहित घोषणा की.

इससे पहले 25 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने गुडगाँव स्थित ग्वालपहाड़ी पर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के मुख्यालय की नींव रखी.

अंतरराष्ट्रीयसौरगठबंधन


•    संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन बैठक (सीओपी 21) के दौरान भारत एवं फ़्रांस ने संयुक्त रूप से 30 नवम्बर 2015 को इसकी स्थापना की थी.
•    यह भारत का पहला आन्तरिक एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसमें 121 देश शामिल हैं तथा इसका मुख्यालय भारत में है.
•    इससे सतत विकास एवं उर्जा सुरक्षा क्षेत्र में संयुक्त प्लेटफार्म तैयार किया जाता है.
•    इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में भी उर्जा की बढती मांग को पूरा किया जा सकता है तथा जीवनस्तर में सुधार लाया जा सकता है.

25 अप्रैल को पूरे विश्व में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया गया

25-APR-2016

25 अप्रैल 2016 को पूरे विश्व में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया गया. 'मलेरिया' जैसी गम्भीर बीमारी की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है.

'विश्व मलेरिया दिवस' पहली बार '25 अप्रैल 2008' को मनाया गया था. यूनिसेफ़ द्वारा इस दिन को मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे ख़तरनाक रोग पर जनता का ध्यान केंद्रित करना था, जिससे हर साल लाखों लोग मरते हैं. 

'मलेरिया' यह एक प्रकार का बुखार है, जिसमें बुखार ठण्ड  (कंपकपी) के साथ आता है. यह बुखार मुख्यत: संक्रमित मादा एनाफ़िलीज मच्छ र द्वारा काटने पर होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर वर्ष क़रीब 50 करोड़ लोग मलेरिया से पीड़ित होते हैं; जिनमें क़रीब 27 लाख रोगी जीवित नहीं बच पाते, जिनमें से आधे पाँच साल से कम के बच्चे होते हैं. 

भारत के सात राज्यों- आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और राजस्थान में मलेरिया पर नियंत्रण के लिए सरकार ने विश्व बैंक की मदद से सितम्बर, 1997 से 'परिष्कृत मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम' की शुरुआत की है.

विदित हो कि मलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जो हज़ारों वर्षों से मनुष्य को अपना शिकार बनाती आई है. विश्व की स्वास्थ्य समस्याओं में मलेरिया अभी भी एक गम्भीर चुनौती है. पिछले दो दशकों में हुए तीव्र वैज्ञानिक विकास और मलेरिया के उन्मूलन के लिए चलाए गए वैश्विक कार्यक्रमों के बावजूद इस जानलेवा बीमारी के आंकड़ों में कमी तो आई है, लेकिन अभी भी इस पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. 

ब्रयान ब्रदर्स ने बार्सिलोना ओपन युगल ख़िताब जीता

25-APR-2016

बॉब एवं माइक ब्रयान ने 24 अप्रैल 2016 को बार्सिलोना ओपन का युगल ख़िताब जीता. उन्होंने उरुग्वे के पाब्लो केवास एवं स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलेर्स को 7-5,7-5 से हराकर यह मैच जीता.

ब्रयान ब्रदर्स द्वारा 2016 में यह दूसरा ख़िताब है. इससे पहले उन्होंने टेक्सास स्थित ह्यूस्टन में यूएस मेन्स क्ले कोर्ट चैंपियनशिप ख़िताब जीता था. बार्सिलोना में यह उनकी तीसरी जीत है इससे पहले उन्होंने 2003 एवं 2008 में जीत दर्ज की थी.

बॉबएवंमाइकब्रयान


•    बॉब एवं माइक ब्रयान अमेरिका के पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं.
•    बॉब ने अब तक कुल 23 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं, जिसमें 16 पुरुष युगल एवं 7 मिश्रित युगल हैं. उन्होंने 1998 से पेशेवर टेनिस खेलना आरंभ किया.
•    बॉब एवं माइक विश्व के शीर्ष युगल खिलाड़ी हैं. उन्होंने सितम्बर 2003 में पहला रैंक प्राप्त किया.
•    उन्हें दशक (2000-2009) की सर्वश्रेष्ठ एटीपी टीम के नाम से जाना जाता है.
•    भाईयों की जोड़ी ने 2012 ग्रीष्म ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता, ऐसा करने वाले वे दूसरे पुरुष युगल खिलाड़ी हैं.


बार्सिलोनाओपन


•    यह पुरुष खिलाड़ियों के बीच खेले जाने वाली वार्षिक स्पर्धा है.
•    इसका आयोजन वर्ष 1953 से बार्सिलोना में किया जा रहा है तथा इसे क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
•    वर्ष 1970 से 1989 तक यह टेनिस सर्किट की ग्रां प्री प्रतियोगिता थी. वर्ष 1971 में इसे विश्व टेनिस चैंपियनशिप में शामिल किया गया.
•    यह टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर के 500 सीरीज़ का ही भाग है.
•    राफेल नडाल ने इस प्रतियोगिता में रिकॉर्ड नौंवी बार एकल ख़िताब जीता.    
•    मेड्रिड ओपन के बाद यह स्पेन में खेला जाने वाला दूसरा सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है.

विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस मनाया गया

25-APR-2016

विश्वपुस्तकएवंकॉपीराईटदिवस: 23 अप्रैल 2016

विश्व भर में 23 अप्रैल 2016 को विश्व पुस्तक एवं कॉपीराईट दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा पढ़ने, प्रकाशन और कॉपीराइट संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये.

इसे पहली बार 23 अप्रैल 1995 में मनाया गया.

विश्वपुस्तकराजधानीव्रोकलॉपोलैंड

प्रत्येक वर्ष यूनेस्को एवं विभिन्न प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता एवं लाइब्रेरी से सम्बंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा एक वर्ष के लिए विश्व पुस्तक राजधानी का चयन किया जाता है जो प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को लागू होती है.

इस वर्ष व्रोकलॉ शहर को पुस्तकों की रचनात्मकता की शक्ति का संदेश प्रसारित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता हेतु विश्व पुस्तक राजधानी-2016 के रूप में चुना गया.


पृष्ठभूमि

23 अप्रैल को विश्व साहित्य के लिए प्रतीकात्मक तिथि के रूप में जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि वर्ष 1616 में इसी तारीख को सर्वांतीज, विलियम शेक्सपियर एवं इन्का गर्सिलासो का निधन हुआ था. इसी दिन कुछ अन्य साहित्यकारों का जन्म एवं कुछ की मृत्यु भी हुई जिनमें मौरिस द्रुओन, हल्दोर लैक्सनेस, व्लादिमीर नबोकोव आदि शामिल हैं.

वर्ष 1995 में यूनेस्को ने पेरिस में आयोजित महासभा में घोषणा की कि इस दिन लेखकों को श्रद्धांजलि के रूप में पुस्तको को महत्व दिया जाना चाहिए. इसी उपलक्ष्य में इस दिन विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस मनाये जाने की शुरुआत की गयी. 

टाइम मैग्जिन ने विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की

25-APR-2016

21 अप्रैल 2016 को टाइम मैग्जिन ने विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की.

आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फ्लिपकार्ड के संस्थापक– बिन्नी बंसल और सचिन बंसल को टाइम मैग्जिन ने इस सूची में शामिल किया है.

टाइम 100 रैंकिंग नहीं है बल्कि यह अलग– अलग क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियों का संयोजन है. इस सूची में उन हस्तियों को शामिल किया जाता है जिन्होंने किसी भी प्रकार से विश्व पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला हो.

सूचीमेंसबसेउल्लेखनीयरहें –

• अजीज अंसारी - यह एक अमेरिकी अभिनेता और हास्य कलाकार हैं जिन्हें एमबीसी सीरिज पार्क और रीक्रिएशन में टॉम हैवरफोर्ड की भूमिका और नेटफ्लिक्स सीरिज के मास्टर ऑफ नन में देव शाह की भूमिका के लिए जाना जाता है.

• सिएटलिन जेनर- इन्हें पहले ब्रूस जेनर कहा जाता था, ये अमेरिकी टेलीविजन हस्ती और सेवानिवृत्त ओलंपिक स्वर्ण पदक –विजेता डिकैथलीट हैं. अप्रैल 2015 में उन्होंने ट्रांस महिला के तौर पर अपनी पहचान के बारे में खुलासा किया और वैनिटी फेयर के जुलाई 2015 की कवर स्टोरी में सार्वजनिक रूप से अपना नाम ब्रूस से सिएटलिन करने की घोषणा की थी.

• सुनीता नारायण- यह भारतीय पर्यावरणविद एवं राजनीतिक कार्यकर्ता है. साथ ही ये सतत विकास के हरित अवधारणा की प्रमुख समर्थक हैं.


सूचीकेसबसेउल्लेखनीयअसाधारणव्यक्तित्व

• टिम कुक- ये अमेरिका के बिजनेस एग्जिक्युटिव और एप्पल इंक. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

• बिन्नी बंसल और सचिन बंसल- वर्ष 2007 में इन दोनों ने ऑनलाइन किताब की दुकान के तौर पर फ्लिपकार्ड की शुरुआत की थी.

• पोप फ्रांसिस- वे रोमन कैथलिक चर्च के वर्तमान और 266वें पोप हैं. रोम के पूर्व बिशप और वैटिकन सिटी के भगवान का खिताब उनके पास है.

• सुंदर पिचाई- यह एक भारतीय अमेरिकी बिजनेस एग्जिक्युटिव हैं. वर्तमान में वे गुगल इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

• प्रिसिला चान और मार्क जुकरबर्ग- चान शिशु रोग विशेषज्ञ हैं और जुकरबर्ग फेसबुक के संस्थापक और सीईओ. चान ने जुकरबर्ग पहल के माध्यम से इन्होंने शिक्षा में सुधार, बीमारी का इलाज और मजबूत एवं अधिक जुड़े हुए समुदायों के निर्माण की दिशा में प्रयास किया.

सूचीकेसबसेउल्लेखनीयकलाकारहैं

• केंड्रिक लैमर- ये कॉम्पटन, कैलिफोर्निया के अमेरिकी रैपर हैं.

• एरियाना ग्रांडे- वे एक अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री हैं. उन्होंने ब्रॉडवे म्युजिकल 13 से अपने करिअर की शुरुआत की थी.

• चार्लीज थेरॉन- ये एक दक्षिण अफ्रीकी, अमेरिकी अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और फैशन मॉडल हैं.

• प्रियंका चोपड़ा- ये भारतीय अभिनेत्री, गायिका, प्रोड्यूसर और समाजसेवी हैं. वर्ष 2000 में इन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का खिताब भी जीता था. 
सूची के सबसे उल्लेखनीय नेता रहे–

• किम योंग– उनः ये डेमोक्रेटिक पिपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जिसे आम तौर पर उत्तर कोरिया कहा जाता है, के सबसे बड़े नेता है.

• लोरी जे. रॉबिन्सन- ये संयुक्त राज्य अमेरिका के वायु सेना की जनरल हैं जो पैसेफिक एयर फोर्सेस की कमांडर, संयुक्त राज्य पैसेफिक कमांड की एयर कॉम्पोनेंट कमांडर और पैसेफिक एयर कॉम्बैट ऑपरेशंस स्टाफ, संयुक्त बेस पर्ल हार्बर– हिककैम, हवाई, की कार्यकारी निदेशक हैं.

• रघुराम राजन- वर्तमान में वे भारत की केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं.

• हिलेरी क्लिंटन- ये एक अमेरिकी राजनेता हैं. वर्ष 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के लिए वे डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं.

• जस्टिन ट्रूडेउ- कनाडा के ये राजनेता कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री हैं और लिबरल पार्टी के नेता हैं.

• बराक ओबामा- अमेरिकी राजनेता जो संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, और इस पद पर पहुंचने वाले वे पहले अफ्रीकी अमेरिकी हैं.

• डोनाल्ड ट्रंप- ये एक अमेरिकी व्यापारी, राजनेता, टेलीविजन हस्ती, लेखक और 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं.

 

सूचीकेसबसेउल्लेखनीयप्रतिष्ठितव्यक्ति

• निकी मिनाज- त्रिनिदाद में जन्मे अमेरिकी रैम्पर, गायक और गीतकार हैं.

• सानिया मिर्जा- ये भारत की पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं और महिला डबल्स रैंकिंग में विश्व में पहले स्थान पर हैं.

• एडेल- अंग्रेजी गायिका और गीतकार हैं.

• लियोनार्डो डिकैप्रियो-अमेरिकी अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर हैं

राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन में पुरुष एकल ख़िताब जीता

25-APR-2016

राफेल नडाल ने 24 अप्रैल 2016 को जापान के की निशिकोरी को 6-4,7-5 से हराकर बार्सिलोना ओपन ख़िताब जीता.

यह नडाल का नौंवां बार्सिलोना ओपन ख़िताब था, उन्होंने यूरोपियन क्ले कोर्ट में अब तक 10 ओपनिंग मैच जीते हैं.

इस जीत के साथ ही नडाल गुइलेर्मो विलास द्वारा 1970 में 49 क्ले कोर्ट ख़िताब जीतने के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गये. गुइलेर्मो ने 1970 से 1980 के बीच 49 क्ले कोर्ट ख़िताब जीते.
नडाल इसके बाद मई 2016 में मेड्रिड एवं रोम में खेलेंगे जहां वे इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. नडाल द्वारा जीते गये 14 ग्रैंड स्लैम ख़िताब रोलां गैरो हैं.

करेंट अफेयर्स सारांश : 26 अप्रैल 2016

विश्व का सबसे विशाल इंडोर मनोरंजन पार्क 'आईएमजी वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर' जिस देश में 15 अगस्त 2016 को खुलेगा- दुबई

• भारत और जिस देश के बीच सैन्य- सहयोग बढ़ाने के लिए 11वां संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'नोमैडिक एि‍लफेंट-2016’ शुरू हुआ- मंगोलिया 

• 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल जूडो चैमि्पयनशिप की मेजबानी भारत के जिस शहर मे होगा-जयपुर

• क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र विधेयक 25 अप्रैल 2016 को जिस सभा में पारित हुआ- लोकसभा

• वह फुटबॉल खिलाड़ी जिसे भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जेजे लालपेखलुआ

• लोकसभा में गुरुद्वारा (संधोधन) विधेयक-2016 पारित करके इन्हें गुरूद्वारा प्रबंधक समिति में वोटिंग के अधिकार से हटाए जाने का प्रस्ताव रखा गया - सहजधारी सिख

• केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आरंभ किये गये भारत के पहले संस्कृतीकोश पोर्टल का नाम है -Sahapedia.org

• 26 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का विषय था - डिजिटल रचनात्मकता: संस्कृति पुनःविचार

• थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री जिन पर 90 के दशक में भ्रष्टाचार एवं ख़राब आर्थिक व्यवस्था के आरोप लगाये गये, तथा उनका हाल में निधन हो गया - बन्हार्न सिल्पा-अर्चा

• वह स्थान जहाँ कि वास्तुकला और काष्ठ कला के लिए प्रसिद्ध एक हजार साल पुरानी मस्जिद ने मुस्लिम महिलाओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं - केरल में तझाथानगेडी 

• राज्यससभा की वह समिति जिसने विजय माल्याए को बर्खास्ते करने की सिफारिश करने का फैसला किया- आचार समिति ने

• वित्त  मंत्रालय की 2015-16 के कर्मचारी भविष्यब निधि पर जितने प्रतिशत ब्याज दर की मंजूरी मिली है - आठ दशमलव सात प्रतिशत 

• वह स्थान जहाँ अलकायदा के एक ही हमले में आठ सौ से अधिक लड़ाके मारे गए- यमन

• भारत का वह खिलाड़ी जिसने नौकायन में रियो ओलम्पिक्सि के लिए क्वा लीफाई किया- दत्तूर भोकानल 

• नई दिल्ली में 26-4-2016 को आयोजित वह सम्मलेन जिसमें अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी -हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन

• 26 अप्रैल 2016 को भारत का जिस देश के साथ सचिव स्तर की वार्ता हुई- पाकिस्तान

• वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिसने 26 अप्रैल 2016 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली- मैरी कॉम

• वह पत्रकार जिसने 26 अप्रैल 2016 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली- स्वप्न दासगुप्ता

• वह देश जिससे अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामला संबंधित है- इटली

• ईपीएफ (EPF)  पर 2015-16 के लिए जितनी  फीसदी की दर ब्याज से वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिली- 8.7 फीसदी


राज्यसभा हेतु मनोनीत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

26-APR-2016

राज्य सभा हेतु नव-मनोनीत सदस्यों/सांसदों ने 26 अप्रैल 2016 को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यसभा के सभापति हामिद मोहम्मद अंसारी ने इन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर राज्यसभा में नए मनोनीत हुए कुल चार सदस्यों ने सदन की सदस्यता ग्रहण की. इसमें प्रसिद्ध मुक्केबाज मैरी कॉम, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी, अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव और पत्रकार स्वप्नदास गुप्ता शामिल हैं. वहीं, पंजाब से निर्वाचित होकर आए अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी शपथ ग्रहण की.

विदित हो कि हाल ही में सरकार ने छह सदस्यों को मनोनीत किया है. जिनमें प्रसिद्ध मुक्केबाज मैरी कॉम, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी, अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव, पत्रकार स्वप्नदास गुप्ता भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू और मलयाली अभिनेता सुरेश गोपी का नाम शामिल है.

राज्यसभा में कुल 12 मनोनीत सदस्य होते हैं, जिनमें पांच सदस्य, सचिन तेंदुलकर, रेखा, अनु आगा, केटीएस तुलसी और के. पराशरण का कार्यकाल अभी बचा है, जबकि एक सीट अभी भी खाली है.

 

भारत राष्ट्रमंडल जूडो चैमि्पयनशिप-2018 की मेजबानी करेगा

26-APR-2016

भारतीय जूडो महासंघ (JFI) ने 25 अप्रैल 2016 को यह घोषणा की, कि राष्ट्रमंडल जूडो चैमि्पयनशिप 2018 की मेजबानी भारत करेगा. भारत इसकी मेजबानी जयपुर, राजस्थान में हो रहा है.

यह पहला मौका है जब राष्ट्रमंडल जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन भारत में हो रहा है. इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है.

वर्ष 2016 में जेएफआई 10वीं एशियाई कैडेट जूडो चैमि्पयनशिप और 17वीं एशियाई जूनियर्स जूडो चैमि्पयनशिप की मेजबानी 6 सितंबर से 12 सितंबर 2016 तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम कदावनथरा, केरल मे करेगा.

राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप के बारे में:

• जूडो चैमि्पयनशिप राष्ट्रमंडल जूडो संघ द्वारा प्रत्येक 2 साल में एक बार आयोजित किया जाता है.

• इस खेल में चार वर्ग क्रमशः कैडेट, जूनियर, वरिष्ठ नागरिक और नेत्रहीन, खिलाडी भाग लेते है.

• राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप 2016 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा.

 

जूडो भारत में:

भारत में व्यापक रूप से खेले जाने वाले इस खेल के लिखित रिकॉर्ड कोडोकन में सर्वप्रथम मिले थे और 1965 मे भारत जूडो संघ का गठन किया गया था.

मोहन बागान के जेजे लालपेखलुआ भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित

26-APR-2016

पेशेवर फुटबॉल क्लब मोहन बागान एवं भारत के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) द्वारा मुंबई में 25 अप्रैल 2016 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

लालपेखलुआ को फुटबॉल प्रेमियों से सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए, उन्होंने वोटिंग में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, बिकाश जेरु, डेविड लारिनमुआना एवं धनचंद्र सिंह को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता. 

पूर्वी बंगाल के लिए आई-लीग में खेलने वाले नाईजीरिया के स्ट्राइकर रंति मार्टिंस को सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

आई लीग विजेता बेंगलुरु एफसी टीम में खेलने वाले मणिपुर में जन्मे उदांता सिंह को यंग प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त हुआ. बेंगलुरु एफसी के कोच एशली वेस्टवुड को कोच ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्रदान किया गया.
देबजीत मजुमदार को फैन्स प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त हुआ.

 

जेजे लालपेखलुआ


•    7 जनवरी 1991 को मिज़ोरम में जन्में जेजे लालपेखलुआ एक भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो इंडियन सुपर लीग में चेन्नइयन टीम के लिए खेलते हैं.
•    उन्होंने सैफ (एसएएफएफ) कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एकमात्र गोल किया था. 
•    उन्होंने श्रीलंका में आयोजित दक्षिण एशियन खेलों में अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया.

मोहन बागान ए.सी.


•    मोहन बागान एथलेटिक क्लब कोलकाता का एक पेशेवर फुटबॉल क्लब है.
•    इसकी स्थापना 1889 में भूपेन्द्र नाथ बोस द्वारा की गयी, यह भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब है.
•    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एवं अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा इसे 1989 में भारतीय राष्ट्रीय क्लब की उपाधि दी गयी.


थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री बन्हार्न सिल्पा-अर्चा का निधन

 26-APR-2016

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री बन्हार्न सिल्पा-अर्चा का बैंकॉक में 23 अप्रैल 2016 को निधन हो गया. वे 83 वर्ष के थे.

उनके कार्यकाल में विभिन्न घोटालों एवं भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण थाईलैंड की अर्थव्यवस्था 1990 में चरमरा गयी थी.

बन्हार्न सिल्पा-अर्चा


•    उनका जन्म 19 अगस्त 1932 में सुफानबुरी, सियाम में एक चीनी व्यापारिक परिवार में हुआ. उनका चीनी नाम मा डेक्सियांग है.
•    वे 11 बार थाई संसद में चुनाव जीत कर नियुक्त हुए, उन्हें उनके पैतृक जन्म स्थान के कारण बन्हार्नबुरी नाम दिया गया.
•    वे क्षेत्रीय पावर ब्रोकर थे एवं राजनीति में पैसे का महत्व भली-भांति जानते थे.
•    वे थाईलैंड के 21वें प्रधानमंत्री के रूप में लगभग 16 महीनों तक, 13 जुलाई 1995 से 24 नवम्बर 1996 तक, पद पर रहे. 
•    उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार एवं आर्थिक अव्यवस्था के आरोप लगते रहे जिसके कारण देश में आर्थिक संकट भी आया.
•    वे राष्ट्रीय राजनीति में काफी समय से सक्रिय थे, वे विभिन्न पदों पर आसीन रहे. उन्हें अपने सहयोगियों से लाभ उठाने के कारण मिस्टर एटीएम के नाम से भी जाना जाता है.

 

लोकसभा ने क्षेत्रीय केन्द्र जैव प्रौद्योगिकी बिल, 2016 पारित किया

26-APR-2016

लोक सभा ने 25 अप्रैल 2016 को क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र बिल, 2016 को पारित कर दिया. बिल का उद्देश्य हरियाणा में फरीदाबाद-स्थित क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण और शिक्षा केंद्र को वैधानिक दर्जा प्रदान करना है.

इसके अलावा बिल जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बदलते समय की जरूरत के अनुरूप शोध, प्रशिक्षण तथा विकास कार्यों को बढावा भी देगा.

 

जैव प्रौद्योगिकी केंद्र बिल की मुख्य बाते

• जैव प्रौद्योगिकी और संबंधित क्षेत्रों में शिक्षण और अनुसंधान सुविधाओं के माध्यम से ज्ञान का प्रसार करना.

• जैव प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता का एक केंद्र बनाना.

• सार्क क्षेत्र और एशिया में प्रौद्योगिकी और ज्ञान के हस्तांतरण की सुविधा उपलब्ध कराना.

• अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग को बढ़ावा देना.

• जैव प्रौद्योगिकी केंद्र को एक स्टेट ऑफ़ द आर्ट इंस्टिट्यूट और अंतर-विषय शिक्षा, प्रशिक्षण और जैव प्रौद्योगिकी के लिए एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में विकसित करना.

• क्षेत्रीय केंद्र जैव प्रौद्योगिकी और संबंधित विषयों में परास्नातक और डॉक्टरेट की डिग्री और स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान करेगा.

• क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र के प्रशासन और कामकाज के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, कार्यक्रम सलाहकार समिति, कार्यकारी समिति और वित्त समिति आदि होंगे.

 

पृष्ठभूमि

भारत ने यूनेस्को के सदस्य देशों को सेवा प्रदान करने के लिए यूनेस्को के साथ 2006 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसी समझौते के तहत केंद्र सरकार ने एक कार्यकारी आदेश के माध्यम से क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा केंद्र की स्थापना 2009 में फरीदाबाद में किया.

 

नंदू नाटेकर सीसीआई के लीजेंड्स क्लब में शामिल होने वाले पहले गैर क्रिकेट खिलाड़ी बने

26-Apr-2016

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को 26 अप्रैल 2016 को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (CCI) के लीजेंड्स क्लब में शामिल किया गया. यह क्लब सीसीआई के दिवंगत अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर द्वारा शुरू क्या गया था.

नंदू नाटेकर इस क्लब में शामिल किए गए पहले गैर क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

इसके साथ ही लीजेंड्स क्लब अबसे 12 मई को नंदू नाटेकर और 6 जनवरी को कपिल देव का जन्मदिन मनाएगा.

अब तक लीजेंड्स क्लब विजय मर्चेन्ट, विजय हजारे, वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन मनाता था.

 

नंदू नाटेकर के बारे मे:

• नंदू नाटेकर पूर्व भारतीय बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियन है

• वें अपने 15 साल के कैरियर में भारत के लिए 100 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुके है.

• वे 1956 में विदेश में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय थे.

• उन्होंने छह बार पुरुषों का डबल्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीता है.

• वें नाटेकर स्पोर्ट्स एंड फिटनेस (NSF) के निदेशक भी है.

अब तक लीजेंड्स क्लब विजय मर्चेन्ट, विजय हजारे, वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन मनाता था

भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफैंट-2016’ मंगोलिया में शुरू

26-APR-2016

भारत और मंगोलिया के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए 11वां भारत-मंगोलिया संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'नोमैडिक एि‍लफेंट-2016’ मंगोलिया में 25 अप्रैल 2016 को शुरू हुआ. यह अभ्या‍स 8 मई 2016 तक चलेगा.

इस अभ्या‍स का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत बगावती और आतंकवादी माहौल के मुकाबले के लिए दोनों देश की सेना के बीच तालमेल और अंतर-संचालकाता का विकास करना है.

 

नोमैडिकएलीफैंट-2016 केमुख्यबिंदु


• कुमाऊं रेजीमेंट का एक प्लाटून दो पर्यवेक्षकों के साथ इस अभ्यास में भाग लेगा.

• मंगोलियाई सेना की ओर से इस अभ्यास में कुल 60 सैन्यकर्मी हिस्सा लेंगे.

• यह अभ्यास विशेष रूप से आंतकवादी और बगावती माहौल के मुकाबले के साथ 48 घंटे के खुले संयुक्त अभ्यास के साथ संपन्न होगा.

• भारतीय दल बगावत और आंतकवाद के खिलाफ मुकाबले के अपने व्यावहारिक अनुभव क्लास रूम लेक्चर और बाहरी अभ्यास द्वारा साझा करेगा.

• इसके अलावा, दोनों दल दो सप्ताह तक सैन्य‍ प्रशिक्षण के साथ ही बिना शस्त्र के मुकाबले की तकनीक तथा विभिन्न तरह के खेलकूद के कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

वर्ष 2004 में पहली बार भारत और मंगोलिया के बीच संयुक्त अभ्यास नोमेडिक एलीफैंट का आयोजन किया गया था. पिछले कुछ सालो से ये संयुक्त ड्रिल्स हर साल संचालित किए जा रहे है.

 

विश्व बौद्धिक संपदा दिवस-2016 मनाया गया

26-APR-2016

बौद्धिक संपदा दिवस-2016 विश्व भर में 26 अप्रैल 2016 को मनाया गया जिसका विषय था, डिजिटल रचनात्मकता: संस्कृति पुनःविचार.
इस अवसर पर, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) विभिन्न सरकारी संस्थानों, गैर-सरकारी संस्थानों, सामुदायिक समूहों आदि के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित करता है.
इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य बौद्धिक संपदा के अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, इंडस्ट्रियल डिजाईन, कॉपीराइट) आदि के प्रति लोगों को जागरुक करना है. 
इस वर्ष के विषय का उद्देश्य डिजिटल माध्यम से संस्कृति के भविष्य को तलाशना है. एक संतुलित और लचीली बौद्धिक संपदा प्रणाली रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वालों और कलाकारों को प्रशस्त मार्ग प्रदान करती है तथा उन्हें कलात्मक कार्यों के प्रति अधिक रचनात्मक बनाती है.

पृष्ठभूमि

अक्टूबर 1999 में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) ने किसी एक दिन को बौद्धिक संपदा दिवस के रूप में मनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकार किया.

वर्ष 2000 में, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने 26 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा दिवस के रूप में मनाया जाना तय किया. इसका उद्देश्य लोगों को बौद्धिक संपदा की प्रासंगिकता के विषय में जागरुक करना है.
अप्रैल 26 तिथि को विशेष सम्मेलन में इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन 1970 में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की स्थापना हुई थी.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सहपेडिया नामक संस्कृतिकोश पोर्टल आरंभ किया

26-APR-2016

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 23 अप्रैल 2016 को Sahapedia.org नाम से भारत का पहला ऑनलाईन संस्कृतीकोश पोर्टल आरंभ किया. 
यह भारत के विविध विरासत पर संसाधनों का एक संग्रह है. यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसका संचालन टीसीएस के पूर्व अध्यक्ष एस रामादोराई कर रहे हैं. वे राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी के प्रमुख भी हैं.
इसका उद्देश्य भारतीय लोगों को यहां की परम्पराओं, दृश्य कला, कला, साहित्य और भाषा से अवगत कराना है. इसे कहीं से भी ऑनलाइन देखा जा सकता है तथा यह आधुनिक काल में भारत की परम्परा एवं इतिहास के महत्व को दर्शाता है.

सहपेडिया (Sahapedia.org)


•    यह भारत की कला, संस्कृति और भारत की विरासत पर आधारित ऑनलाइन पोर्टल है.
•    सह, जिसे संस्कृत भाषा से लिया गया है, इसका अर्थ है एकसाथ रहना. इसका महत्व भारत की विविधता भरी सांस्कृतिक धरोहरों से है.
•    इसमें कला, संगीत, सिनेमा, नृत्य, वास्तुकला, पर्यावरण, व्यंजन एवं अन्य ऐतिहासिक धरोहरों पर प्रकाश डाला गया है.
•    इसमें विभिन्न लेख, विडियो, साक्षात्कार एवं चित्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
•    इसमें मौजूद अधिकतर लेख मल्टीमीडिया मोड्यूल से सम्बंधित हैं.

लोकसभा द्वारा सिख गुरुद्वारा संशोधन विधेयक-2016 पारित किया गया

26-APR-2016

लोकसभा में 25 अप्रैल 2016 को सिख गुरुद्वारा (संधोधन) विधेयक 2016 पारित किया गया. इस विधेयक को राज्य सभा द्वारा 16 मार्च 2016 को ही पारित कर दिया गया था. इसका उद्देश्य सिख गुरुद्वारा विधेयक 1925 में संशोधन करना है जो 8 अक्टूबर 2003 से लागू है.
1925 के अधिनियम के अनुसार कोई भी सिख व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक है वह एसजीपीसी के लिए मतदान कर सकता है. हालांकि, जो व्यक्ति शेव करता है अथवा बाल कटवाता है उसे इस मतदान प्रक्रिया से वंचित रखा गया.
वर्ष 1944 में इसमें संशोधन करके सहजधारी सिखों, जो दाढ़ी कटाते हैं अथवा बाल कटवाते हैं उन्हें भी मतदान का अधिकार दिया गया.
अब इस विधेयक को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा.

संशोधनविधेयककेमुख्यबिंदु


•    इसके तहत सहजधारी सिखों को 1944 में गुरूद्वारा प्रबंधक समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में दिए गए अधिकार से वंचित होना पड़ेगा.
•    इससे पहले सहजधारी सिख शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के लिए 1949 से मत दे रहे हैं.
•    इस अधिसूचना को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 20 दिसम्बर 2011 को खारिज कर दिया था. संशोधन करने का अंतिम निर्णय उन्होंने विधायिका पर छोड़ दिया था.
•    इससे पहले, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 10 मार्च 2016 को सिख गुरुद्वारा विधेयक-1925 में 8 अक्टूबर 2003 को संशोधन हेतु मंजूरी दी.
•    सिख गुरुद्वारा विधेयक-1925 के अनुसार जो सिख धर्म के मौलिक सिद्धांतों को मानते हैं उन्हें ही समिति चुनाव लड़ने का अधिकार है. वर्ष 1944 में किये गये संशोधन के बाद सहजधारी सिखों को भी वोटिंग का अधिकार दिया गया.

सहजधारीसिख


सहजधारी वह व्यक्ति है जिसने सिख धर्म को अपनाया है लेकिन इसके मूल सिद्धांतों को नहीं अपनाया है. वे सिख गुरुओं द्वारा दी गयी शिक्षाओं का पालन करता हो. 

सिख गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 के अनुसार सहजधारी सिख है: : (i) जो सिख रीति-रिवाजों को निभाता है, (ii) जो तम्बाकू एवं हलाल मीट नहीं खाता (iii) जिसे धर्म का अपमान करने पर धर्म से निष्कासित नहीं किया गया हो (iv) जो सिख धर्म के मूल मन्त्र का उच्चारण कर सकता हो.

सानिया-हिंगिस की जोड़ी स्टटगार्ट ग्रां प्री टूर्नामेंट के

फाइनल में पराजित

26-APR-2016

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस 25 अप्रैल 2016 को पोर्च ग्रां प्री टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल के खिताबी मुकाबले में हारने के साथ अपना 14वां खिताब जीतने से चूक गयीं.

सानिया-हिंगिस की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में दूसरी सीड फ्रांसीसी जोड़ी कैरोलिना गार्सिया और क्रिस्टिना माल्देनोविच की जोड़ी से 6-2,1-6, 6-10 से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय-स्विस जोड़ी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जर्मनी की सिबाइन लिसिकी और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की जोड़ी को 6-4,7-5 से हराने के बाद फरवरी के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि दूसरी सीड फ्रांसीसी जोड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रे लियाई ओपन चैंपियन सानिया-हिंगिस के जीत की आशा को ख़त्म कर दिया. इससे पहले टॉप रैंकिंग की जोड़ी को मियामी मास्टर्स और फिर उसके बाद इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में भी हार का सामना करना पड़ा था.


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ‘एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता’ योजना 1 मई से लांच करेगा

26-APR-2016

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 1 मई 2016 से ‘एक कर्मचारी, एक खाता योजना’ लॉन्च करेगी. सरकार ने यह कदम पीएफ से समय से पहले पैसा निकासी को रोकने के लिए उठाया है.

इस योजना को लांच करने का फैसला 21 अप्रैल 2016 को ईपीएफओ की इंटरनल मीटिंग में लिया गया.

ईपीएफओ ‘एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता’ लॉन्च करके पीएफ खाताधारकों द्वारा प्रोविडेंट फंड का पैसा असमय निकालने से रोकना चाहती है, जो नौकरी छूटने या बदलने की कंडीशन में किया जाता है.

कंपनी को भी हर नए कर्मचारी के लिए नया पीएफ अकाउंट जनरेट नहीं करना होगा. कर्मचारी को एक और फायदा यह होगा कि उसे नौकरी बदलने पर अपने पुराने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने या ट्रांसफर करने के लिए मशक्कित नहीं करनी होगी.

यह फैसला सरकार ने पीएफ विदड्रॉल के नए नियम को रोलबैक करने के एक दिन बाद लिया गया. सरकार ने देश भर में बढ़ते विरोध के बाद पीएफ होल्डर्स द्वारा पीएफ अकाउंट से 58 साल के बाद पैसा निकालने के रूल को वापस ले लिया था.

पीएफ अकाउंट होल्डेर्स को मदद देने के लिए सरकार यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पहले ही लॉन्चं कर चुकी है। अब कर्मचारियों के लिए अपना पीएफ अकाउंट ऑपरेट करना और भी आसान हो जायेगा.


पहलवान संदीप तोमर ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी में रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

26-APR-2016

फ्री स्टाइल पहलवान संदीप तोमर ने 24 अप्रैल 2016 को 57 किलोग्राम वजन वर्ग में तीसरा स्थान हासिल करके भारत को चौथा ओलंपिक कोटा दिलाया. उन्होंने मंगोलिया स्थित उलानबटार में आयोजित पहले विश्व ओलंपिक क्वालीफाई टूर्नामेंट में यह स्थान प्राप्त किया.
इस प्रतियोगिता में केवल तीन खिलाड़ियों को ही ओलंपिक में जाने का अवसर प्राप्त होना था जिसमें पहले तीन स्थानों पर आने वाले खिलाड़ी शामिल थे.

सोनीपत के संदीप ने इससे पहले तुर्की के सेज़ार अकगुल को भी इसी अंतर से हराया था और क्वॉर्टरफाइनल में किर्गिस्तान के उलूकबेग जोल्डोशेबेकोव को 4-1 से हराया.

इससे पहले ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं - नरसिंह यादव (74 किग्रा) जिन्होंने गत वर्ष लास वेगस में हुई विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के साथ भारत को पहला ओलंपिक कोटा दिलाया. इस वर्ष एशियाई क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में योगेश्वर दत्त ने 65 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर और हरदीप ने ग्रीको रोमन वर्ग के 98 किग्रा 
में रजत पदक जीतकर भारत को ओलंपिक कोटा दिलाया.