बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 22 अगस्त 2016 को रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया.

रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (रिलायंस सीमेंट) की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर 4,800 करोड़ रुपए निवेश किया गया है. इसके साथ ही उसकी कुल उत्पादन क्षमता एक करोड़ टन से बढ़कर 1.5 करोड़ टन प्रतिवर्ष हो गयी है. इसके बाद रिलायंस सीमेंट बि़ड़ला कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी बन गयी है.

रिलायंस सीमेंट की कुल तीन सीमेंट इकाइयां रही हैं. इनमें मध्य प्रदेश के मैहर में एकीकृत सीमेंट संयंत्र, उत्तर प्रदेश के कुंदनगंज और महाराष्ट्र के बूटीबुरी में पिसाई इकाई शामिल हैं. इन तीनों इकाइयों की सीमेंट की कुल उत्पादन क्षमता 55.8 लाख टन प्रतिवर्ष और क्लिंकर की सालाना 33 लाख टन है.

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड:

•    बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोलकाता में स्थित एक भारतीय कंपनी है.

•    यह बिरला समूह की कंपनी है.

•    इस कंपनी की स्थापना 1919 में कोलकाता में हुआ था.

 

केंद्र सरकार द्वारा ग्रुप ए सेवाओं की संरचना का अध्ययन करने के लिए टास्क फ़ोर्स बनाई गयी

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने 22 अगस्त 2016 को ग्रुप ए सेवाओं की संरचना का अध्ययन करने के लिए टास्क फ़ोर्स गठित की.

इसकी अध्यक्षता कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव टी जैकब द्वारा की जाएगी.

टास्क फ़ोर्स का गठन नियुक्ति समिति के निर्देशों के अनुसार किया गया. इस टास्क फ़ोर्स के निम्नलिखित कार्य होंगे –


•    केंद्र सरकार की सभी संगठित ग्रुप ए सेवाओं की संरचना का अध्ययन किया जायेगा.

•    उच्च स्तर, एचएजी प्लस, एचएजी तथा एसएजी स्तर पर आदर्श संरचना की सिफारिश करना.

•    संगठित ग्रुप ए सेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के लिए प्रतिशत निर्धारित करने के लिए सुझाव देना.

•    ग्रुप ए सेवाओं के लिए आदर्श नियुक्ति करना.

•    ठहराव की स्थिति को रोकने के लिए किस प्रक्रिया को अपनाया जाए, उसके प्रति सुझाव देना.

इसके अतिरिक्त टास्क फ़ोर्स को 3 माह में रिपोर्ट सौपने के लिए कहा गया.

साक्षी मलिक हरियाणा में बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर चयनित

रियो ओलंपिक-2016 में 58 किलोग्राम वर्ग की महिला कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक को हरियाणा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संदर्भ में 24 अगस्त 2016 को बहादुरगढ़ में घोषणा की. इसके अतिरिक्त मलिक को 2.5 करोड़ रुपये का चेक एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. साक्षी को राज्य सरकार में द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरी का ऑफर भी दिया गया.

यह भी पढ़ेंकेंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2016 की घोषणा
उनके कोच मंदीप एवं कुलदीप को भी मुख्यमंत्री द्वारा 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान किये गये.

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रोहतक जिले में स्थित साक्षी के गांव मोहड़ा में स्पोर्ट्स नर्सरी एवं स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा.

पूर्व राज्यपाल ए आर किदवई का निधन

बिहार, पश्चिम बंगाल एवं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल तथा प्रमुख शिक्षाविद् ए आर किदवई का 24 अगस्त 2016 को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 96 वर्ष के थे.

किदवई ने शिक्षाविद् के रूप में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा और आत्मनिर्भरता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने के लिए भी काम किया.

ए आर किदवई

•    किदवई का जन्म 1 जुलाई 1920 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बड़ागांव में हुआ. 

•    किदवई 1979 से 1985 तथा 1985 से 1993 तक दो बार बिहार, 1998 से 1999 तक पश्चिम बंगाल के और 2004 से 2009 तक हरियाणा के राज्यपाल रहे.


•    उन्होंने जून 2007 से सितंबर 2007 तक राजस्थान के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला.

•    वे 2000 से 2004 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे.

•    उन्होंने 1940 में जामिया से स्नातक करने के बाद 1950 में कॉरनेल विश्वविद्यालय से पी.एच.डी की थी. 

•    वे 1974 से 1977 तक संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे.

•    उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में रसायनशास्त्र विभाग के प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष के रूप में काम किया और बाद में वह 1983 से 1992 तक इस विश्वविद्यालय के कुलपति रहे.

भारतीय रेलवे इंजीनियर अश्विनी उपाध्याय ने केटर पिलर ट्रेन के नवाचार हेतु एमआईटी पुरस्कार जीता

भारतीय रेलवे के इंजीनियर अश्विनी उपाध्याय ने शहरी ट्रांसपोर्ट हेतु अनूठा हल खोज निकाला है. कैटरपिलर ट्रेन के नाम से मशहूर हो चुके इस नए नवेले ट्रांसपोर्ट कॉन्सेप्ट पर दुनिया के जाने-माने तकनीकी संस्थान मैसाच्यूसेट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने भी 23 अगस्त 2016 को स्वीकृति दे दी.

रेलवे में आईआरटीएस अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय के कैटरपिलर ट्रेन के कॉन्सेप्ट को एमआईटी के क्लाइमेट कोलैब कॉन्टेस्ट में पॉपुलर कैटेगरी और जजेज च्वाइस दोनों में ही चुना गया है.

  • अश्विनी कुमार के अनुसार कैटरपिलर ट्रेन का आइडिया उन्हें सिंगापुर में एमआईटी की स्कॉलरशिप पर अपना रिसर्च पूरा करने के दरम्यान आया.
  • इस विषय पर अमेरिकन इंजीनियर एमिल जैकब से उन्होंने चर्चा की.
  • दोनों के बीच डेढ़ साल इस कॉन्सेप्ट पर काम करने के बाद कैटरपिलर ट्रेन का आइडिया बना.

कैटरपिलर ट्रेन के बारे में-

  • यह दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों की ट्रैफिक समस्या हेतु एक स्थाई समाधान हो सकता है.
  • इसमें मेट्रो ट्रेन के मुकाबले लागत मात्र पंद्रहवां हिस्सा है.
  • दिल्ली जैसे शहर में बढ़ती कारों के बीच छोटी-छोटी गलियों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी देना मुश्किल हो गया है. इसमे यह मददगार हो सकती है.

कैसे चलेगी कैटरपिलर ट्रेन-

  • कैटरपिलर ट्रेन सिस्टम में पूरी की पूरी ट्रेन व्यवस्था सड़क के ऊपर ही बनाई जा सकती है.
  • आर्क के आकार में खंबे लगाकर इनके ऊपर रेल पटरी बिछाई जाएगी.
  • इन पटरियों पर 20 लोगों के बैठने के लिए डिब्बे चलाए जाएंगे.
  • ये डिब्बे दोहरे स्तर पर चलेंगे.
  • आधे डिब्बे पटरियों पर लटक कर तो वहीं आधे डिब्बे पटरियों के ऊपर चलेंगे.
  • ये डिब्बे ऐसे होंगे कि इनमें चारों तरफ गेट होंगे और ये जीपीएस के जरिए आटोमेटेड तरीके से बिजली के जरिए चलेंगे.
  • इन डिब्बों में आठ जोड़ी छोटे पहिए लगे होंगे जो इस ट्रेन को चलाएंगे.

ट्रेन की मुख्य विशेषता-

  • कैटरपिलर ट्रेन को ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी.
  • इसके स्टेशन दो पटरियों के क्रॉस सेक्शन पर भी होंगे.
  • डिब्बों में सिर्फ और सिर्फ बैठने की ही व्यवस्था होगी.
  • इन डिब्बों में यात्री के सामने स्क्रीन होगी जिसमें वो अपनी लोकेशन चुन सकेगा.
  • ट्रेन यात्री को उचित स्टेशन पर उतार देगी.
  • यदि ट्रेन फुल है और किसी स्टेशन पर कोई यात्री उतर नहीं रहा है तो वो ट्रेन उस स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
  • इससे यात्रियों को जल्दी पहुंचाने में मदद मिलेगी.
  • इस ट्रेन को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत स्पीड पर चलाया जा सकता है.

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे लाइन विस्तार के लिए 21,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अगस्त 2016 को रेलवे लाइन विस्तार के लिए 21,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20867.24 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से कुल 1937.38 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक निर्माण की नौ परियोजनाओं समेत विशाल लाइन विस्तार कार्यक्रम को मंजूरी दी.

रेल कॉरिडोर पर क्षमता विस्तार के लिए बड़ा प्रोत्साहन होगा और माल और यात्री यातायात के परिवहन को सुगम बनाएगा. कोयला, खनिज और इस्पात क्षेत्र में विस्तार होने से पूर्वी, पश्चिमी, मध्य, उत्तरी और दक्षिण भारत के 11 राज्यों को फायदा होगा.

कार्यक्रम का लक्ष्य भविष्य की यातायात वृद्धि की जरूरतों को पूरा करना और क्षमता बाधाओं को दूर करना और तत्परता में सुधार करना है. जुलाई 2015 से अब तक 5019.11 किलोमीटर की लंबाई वाली (कुल 77 में से) 53 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.

इसपर 48555.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी. तीसरी और चौथी लाइन परियोजनाएं जिन्हें मंजूरी दी गई वे स्वर्णिम चतुर्भुज पर उत्तर दक्षिण और पूर्व पश्चिम गलियारे में हैं, जो पूरी तरह संतृप्त हैं. ये लाइनें माल और यात्रियों को पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में लाने-ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों की संख्या उसकी क्षमता से काफी अधिक है, जिसकी वजह से ट्रेनें काफी देर से चलती हैं. नौ परियोजनाओं में सात तीसरे लाइन, एक चौथे लाइन और एक दोहरीकरण से संबंधित हैं.

इन परियोजनाओं से झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडि‍शा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और असम को लाभ होगा.

 

केंद्र सरकार ने सुगम्य पुस्तकालय नामक ई-लाइब्रेरी आरंभ की

केंद्र सरकार ने 24 अगस्त 2016 को दिव्यांग लोगों के लिए सुलभ ई-लाइब्रेरी ‘सुगम्य पुस्तकालय’ का आरंभ किया. यह परियोजना प्रधानमंत्री की सुगम्य भारत अभियान के तहत आरंभ की गयी. इसका आरंभ केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर एवं थवर चंद गहलोत द्वारा किया गया.

सुगम्य पुस्तकालय दिव्यांग लोगों के लिए सुलभ सामग्री उपलब्ध कराने का एक ऑनलाइन मंच है. इसमें विभिन्न विषयों पर 2 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. 

ई-लाइब्रेरी दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, डेज़ी फोरम के सदस्य संगठनों एवं टीसीएस द्वारा बनाई गयी


सुगम्य भारत अभियान

सुगम्य भारत अभियान की शुरुआत दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग द्वारा उन लोगों को सार्वभौमिक सुलभता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से की गयी. यह पहल संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के अनुच्छेद 9 के तहत विकलांग व्यक्तियों के अधिकार हेतु आरंभ की गयी जिसमें भारत वर्ष 2007 से हस्ताक्षरकर्ता सदस्य है.

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया

उत्तर कोरिया ने 23 अगस्त 2016 को पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया. दक्षिण कोरिया के अनुसार उत्तर कोरिया ने उसी मिसाइल का परीक्षण किया है जिसका परीक्षण पिछले महीने सफल नहीं हो पाया.

समाचार एजेंसी योन्हाप के अनुसार यह मिसाइल जापान के एयर डिफेंस आईडेंटटिफिकेशन जोन में गिरी.

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार मिसाइल को उत्तरी सागर (जापान सागर) में एक पनडुब्बी से सिओल के समयानुसार तड़के पांच बजकर 50 मिनट पर दागा गया.

  • अंतरराष्ट्रीय समयानुसार यह समय रात दो बजकर 20 मिनट का था.
  • यह प्रक्षेपण एक ऐसे समय पर किया गया है, जब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ रहा है.
  • कुछ ही दिन पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के हजारों सैनिकों ने अपने वाषिर्क सैन्य अभ्यास 'उल्ची फ्रीडम' की शुरुआत की थी.
  • सिओल और वॉशिंगटन का कहना है कि ऐसे संयुक्त अभ्यास पूरी तरह से रक्षात्मक हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर प्रतिबंध लगा रखा है.
  • पिछले महीने ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया में उत्तर कोरिया के खिलाफ मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करने पर सहमति बनी थी.

 

मोहम्मद शाहिद मरणोपरांत उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान हेतु चयनित

आधुनिक हॉकी के खिलाड़ी वाराणसी के मोहम्मद शाहिद 24 अगस्त 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मरणोपरांत प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार लक्ष्मण अवार्ड के लिए चयनित किये गये.

पूर्व ओलंपियन सुजीत कुमार और क्रिकेटर सुरेश रैना को भी लक्ष्मण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. पुरस्कारों में तीन लाख ग्यारह हजार रुपये की राशि के अतिरिक्त लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति प्रदान की जाएगी.


पुरस्कारों के लिए चयनित पांच सदस्यीय टीम ने रियो ओलंपिक में बैडमिंटन में युगल स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करने वाले मेरठ के मनु अत्री और एथलीट सीमा पुनिया का भी चयन किया है.

इसके अतिरिक्त पूर्व एथलीट विजय सिंह चौहान को भी लक्ष्मण अवार्ड दिया जाएगा. पूर्व महिला हॉकी खिलाड़ी गोरखपुर की प्रेम माया को भी रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. 

वर्ष 2014-15 और वर्ष 2016-17 के लिए लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कारों के चयन के लिए जो समिति बनायी गई उसमें प्रमुख सचिव खेल अनीता भटनागर जैन, खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह, भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक राजेंद्र सिंह, अर्जुन अवार्डी गुलाबचंद और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि डॉ. विजय सिन्हा को शामिल किया गया.

दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का गुलाबी गेंद के साथ पहली बार शुभारम्भ

भारतीय क्रिकेट के प्रथम श्रेणी दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का 23 अगस्त 2016 को पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से शुभारम्भ किया गया.

टूर्नामेंट का पहल मुकाबले युवराज सिंह की इंडिया रेड टीम और सुरेश रैना की इंडिया ग्रीन टीम ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में रंगीन पोशाक में हुआ.

  • इस टूर्नामेंट की सफलता के साथ ही भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच का भविष्य तय किया जाएगा.
  • भारत में पहली बार कोई प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है.
  • इससे पहले ग्वालियर में दिन-रात का पहला प्रथम श्रेणी मैच 1995 में रणजी ट्रॉफी फाइनल के रूप में आयोजित किया गया था.
  • उस समय सफेद गेंद का उपयोग किया गया था.

 

  • टूर्नामेंट में कुछ पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों जैसे युवराज, गौतम गंभीर (ब्लू टीम) और रैना के साथ तीसरी श्रेणी के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

गुलाबी गेंद के बारे में-

  • यह गुलाबी गेंद कूकाबुरा की बनी होती है.
  • 40 ओवर के बाद यह खराब होने लगती है.
  • पिच में यदि कुछ घास हो तो यह 40 ओवर से अधिक चल सकती है.
  • यदि गेंद 80 ओवर तक अपना रंग न बदले तो इसे ठीक माना जाएगा.

दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के बारे में-

  • बीसीसीआइ ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1961-62 के क्रिकेट सीजन में की थी.
  • बोर्ड ने तय किया है कि दुलीप ट्रॉफी को क्रिकेट के सबसे नए अंदाज व रूप में मैदान पर वापस लाया जाएगा
  • बीसीसीआइ का मानना है कि दुलीप ट्रॉफी में ये बदलाव लाकर दर्शकों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है

टीमें -

इंडिया रेड: युवराज सिह (कप्तान), अभिनव मुकुंद, केएस भारत, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिह, अंकुश बैंस, अरुण कार्तिक, अक्षय वाखड़े, कुलदीप यादव, नत्थू सिह, अनुरीत सिह, ईश्वर पांडे, नीतीश राणा, एम अश्विन, अभिमन्यु मिथुन.

इंडिया ग्रीन: सुरेश रैना (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, पार्थिव पटेल, अंबाती रायुडू, देव सिह, रोहन प्रेम, हरभजन सिह, श्रेयस गोपाल, अशोक डिंडा, संदीप शर्मा, अंकित राजपूत, रजत पॉलीवाल, जसप्रीत बुमराह व मुरली विजय.

 

कोलंबिया की सरकार और फार्क विद्रोहियों ने शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए

कोलंबिया की सरकार और फार्क विद्रोहियों ने 25 अगस्त 2016 को शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही करीब पांच दशक से चला आ रहा संघर्ष खत्म हो जाएगा. जून 2016 में दोनों पक्ष संघर्ष को खत्म करने पर रजामंद हुए थे.

समझौते के तहत फार्क अपनी हथियारबंद लड़ाई बंद कर देगा और कानूनी प्रक्रिया में शामिल होगा.

कोलंबिया के इस संघर्ष में दो लाख से ज़्यादा लोगों की जान गई है जबकि 10 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.

हालांकि शांति समझौते पर अभी देश की जनता ही आखिरी मुहर लगाएगी और ये काम जनमत संग्रह के जरिए इस अक्टूबर 2016 तक होगा.

वामपंथी गोरिल्ला गुट साल 1964 से ही संघर्ष में जुटा था और इसे लातिन अमरीका की सबसे पुरानी लड़ाइयों में गिना जाता है.

 

दीपिका पादुकोण एयरलाइन्स कंपनी विस्तारा की ब्रांड एंबेसडर बनी

एयरलाइन्स कंपनी विस्तारा ने 21 अगस्त 2016 को दीपिका को ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति की घोषणा की. दीपिका दूसरी बार किसी एयरलाइन कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनेंगी. 2007 में किंगफिशर एरलाइन्स के लिए काम किया था. दीपिका 22 अगस्त 2016 से विस्तारा के नए अभियान को प्रमोट करेंगी.


दीपिका इस अभियान में एयलाइन को प्रमोट करती नजर आएंगी. दीपिका विज्ञापन में फिर से उड़ान भरने और आगे देखने के लिए कह रही हैं और विस्तारा एयरलाइन कराएगी फिर से नया अनुभव.

विस्तारा में 51 प्रतिशत टाटा सन्स और 49 प्रतिशत सिंगापुर एयरलाइन्स की हिस्सेदारी है. नई दिल्ली स्थित विस्तारा हर सप्ताह 11 एयरबस ए 320 विमानों के साथ 475 उड़ानें भरती है.

दीपिका पादुकोण:

•    दीपिका पादुकोण एक भारतीय अभिनेत्री हैं.

•    उन्हें वर्ष 2008 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

•    उन्होंने प्रसिद्ध भारतीय ब्रांडों जैसे लिरिल,डाबर, क्लोज-अप टूथपेस्ट और लिम्का के लिए मॉडलिंग भी की है.

•    दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री बन गई हैं.

 

केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक मामलों मंत्रालय की हिन्दी वेबसाइट और उन्नत इंग्लिश वेबसाइट का शुभांरभ किया

केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने 24 अगस्त 2016 को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की नई हिन्दी वेबसाइट और उन्नत इंग्लिश वेबसाइट का शुभारंभ किया.

यह वेबसाइट http://www.minorityaffairs.gov.in प्रयोग करने में आसान है साथ ही यह वेबसाइट आईपेड और मोबाइल जैसे उपकरणों पर भी बेहतर तरीके से काम करेंगी.

वेबसाइट के बारे में-

  • वेबसाइट में फोटो गैलरी, वीडियो गैलरी, प्रेस रिलीज़, न्यूज पेपर रिलीज़ जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है.
  • साथ ही यह वेबसाइट ट्विटर, फेसबुक और यू-ट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट्स से भी जुड़ी होगी.
  • इस वेबसाइट में फीडबैक का भी ऑप्शन होगा.
  • जिसमें लोग जाकर मंत्रालय की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में सीधे अपने सुझाव दे सकते हैं.
  • इसके साथ ही लोग इस वेबसाइट तक आसानी से पहुंच सकें इसलिए इसे अन्य महत्वपूर्ण साइट्स जैसे MyGov, पीएम-इंडिया, नेशनल पोर्टल, जीओआई वेब डायरेक्ट्री, पीएमएनआरएफ, पीजी पोर्टल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल इत्यादि से भी जोड़ा गया हैं.

वेबसाइट का उद्देश्य-

  • वेबसाइट के शुभारंभ का उद्देश्य अल्पसंख्यक मंत्रालय की योजनाओं को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने का प्रयास हिस्सा है.
  • इससे पारदर्शी व्यवस्था में विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा.
  • नए फीचर जोड़ने हेतु वेबसाइट के माध्यम से जनता के सुझावों को समायोजित किया जा सकेगा.
  • छात्रवृत्ति के लिए मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करने की भी योजना बनाई जा रही है.
  • जिससे मोबाइल फोन के जरिए छात्र आसानी से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकें.

 

अमेरिकी डाक विभाग ने भारत के लोकप्रिय पर्व दीपावली’ पर डाक टिकट जारी करेगा

अमेरिकी डाक विभाग ने 23 अगस्त 2016 को भारत के लोकप्रिय पर्व ‘दीपावली’ पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा की. इससे यहां भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की काफी समय से लंबित मांग पूरी होगी. इससे भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे.

इस स्मारक टिकट का औपचारिक रूप से 5 अक्तूबर 2016 को अनावरण किया जाएगा. इसमें चमकती हुई सुनहरी पृष्ठभूमि में जलते हुए एक परंपरागत दीये की तस्वीर होगी और ‘‘फॉरएवर यूएसए 2016’’ लिखा होगा.

यूएसपीएस के सैली एंडर्सन ब्रूस (कनेक्टिकट) ने दीये की तस्वीर ली है और वर्जीनिया के ग्रेग ब्रीडिंग ने वाशिंगटन के विलियम गिकर के साथ मिलकर टिकट का डिजाइन तैयार किया है. गिकर परियोजना के कला निदेशक हैं.

 

26 August

झारखंड के डुंगडुंग को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने की घोषणा

पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग (70 वर्षीय) को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा. यह घोषणा 22 अगस्त 2016 को की गयी. 

हॉकी खिलाड़ी सिलवानुस डुंगडुंग को यह अवार्ड 29 अगस्त को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दिल्ली में हॉकी में सराहनीय योगदान हेतु प्रदान किया जाएगा.

हॉकी में डुंगडुंग के अलावा एथलेटिक्स में सत्ती गीता और रोइंग में राजेंद्र प्रहलाद को भी मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा.

अवार्ड के तहत पांच लाख रुपये और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

सिलवानुस डुंगडुंग के बारे में -

•    सिलवानुस डुंगडुंग झारखंड के दूर-दराज और सुविधा विहीन क्षेत्र सिमडेगा के गांव के निवासी हैं.

•    गरीबी के कारण सिलवानुस डुंगडुंग ने बांस की हॉकी स्टिक बनाकर और सूखे शरीफे के फल को गेंद बना कर अपने खेल की शुरुआत की.

•    हॉकी के आयरन मैन कहे जाने वाले पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग 1980 मॉस्को ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. 

•    सिलवानुस डुंगडुंग के गोल्डेन गोल ने भारत को स्पेन के खिलाफ स्वर्ण पदक दिलाया था.  

•    उनके गोल से भारत ने स्पेन को तीन के मुकाबले चार गोल से हरा दिया था. 

•    डुंगडुंग अक्सर इस बात का ज़िक्र करते हैं कि उन्हें 1978 में मेजर ध्यानचंद से हाथ मिलाने और बातचीत करने का अवसर मिला था. 

•    उन्हें अफसोस है कि वह उनके साथ कभी खेल नहीं पाए. एक टूर्नामेंट के दौरान वो मैच देखने जरूर आए थे.

•    सिलवानुस डुंगडुंग की उम्र 70 वर्ष हो चुकी है, लेकिन अभी भी खिलाड़ी तैयार करने की क्षमता रखते हैं.

 

फ़ोर्ब्स ने विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची जारी की

फ़ोर्ब्स द्वारा 23 अगस्त 2016 को वर्ष 2016 में विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची जारी की गयी. इस सूची में जेनिफ़र लॉरेंस प्रथम स्थान पर रहीं. वह 46 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ लगातार दूसरे वर्ष इस स्थान पर रहीं.

भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण टॉप-10 सूची में एकमात्र नया नाम रहीं.

सूची की विशेषताएं

•    हंगर गेम्स की अभिनेत्री जेनिफ़र लॉरेंस इस वर्ष 2016 में 46 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की जिसके चलते वह प्रथम स्थान पर रहीं.

•    दूसरे स्थान पर 33 मिलियन के साथ अमेरिकी घोस्टबस्टर की अभिनेत्री मेलिसा मेककार्थी रहीं जबकि तीसरे स्थान पर स्कारलेट जॉनसन (25 मिलियन अमेरिकी डॉलर) एवं जेनिफ़र एनिस्टन (21 मिलियन अमेरिकी डॉलर) चौथे स्थान पर रहीं.

•    चीनी अभिनेत्री फैन बिंगबिंग (17 मिलियन अमेरिकी डॉलर) ने पांचवा स्थान हासिल किया.

•    वर्ष 2015 की सूची में शामिल रहीं सांड्रा बुलोक, एंजेलिना जोली, रीज़ विदरस्पून एवं क्रिस्टन स्टेवार्ट इस वर्ष सूची से बाहर रहीं.

•    इस सूची में 30 प्रतिशत से अधिक अमेरिका से बाहर की अभिनेत्रियाँ शामिल हैं. 

•    हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म 'ट्रिपल एक्सह: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के रिलीज का इंतजार कर रहीं दीपिका पादुकोण की इस साल की कमाई 10 मिलियन डॉलर (करीब 67 करोड़ रुपए) आंकी गई है.

•    इस सूची में कमाई का आंकड़ा 1 जून 2015 से 1 जून 2016 के बीच का है.

 

रियो असफलता पर अभिनव बिंद्रा एनआरएआई समीक्षा समिति के अध्यक्ष नियुक्त

भारतीय निशानेबाजों द्वारा रियो ओलंपिक में किये गए प्रदर्शन की समीक्षा हेतु राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा 25 अगस्त 2016 को एक पांच सदसीय समिति बनाई गयी.

इस समिति की अध्यक्षता भारतीय ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा द्वारा की जाएगी. इस समिति को अगले चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.

समिति के कार्य

•    निशानेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कोई पदक नहीं जीते जाने के कारणों का पता लगाना.


•    आगामी ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन हेतु उचित कदम उठाये जाना सुनिश्चित करना.

•    इस समिति के अन्य सदस्य हैं – पूर्व टेनिस खिलाड़ी मनीषा मल्होत्रा, एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया एवं दो पत्रकार.

गौरतलब है कि अभिनव बिंद्रा ने रियो ओलंपिक की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया एवं अगस्त 2016 के तीसरे सप्ताह में संन्यास की घोषणा की

क्रिश्चियानो रोनाल्डो ने यूईएफए बेस्ट प्लेयर अवार्ड जीता

क्रिश्चियानो रोनाल्डो 25 अगस्त 2016 को 2015-16 सत्र के लिए यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड के विजेता घोषित किए गए. इसके साथ ही रोनाल्डो पिछले तीन वर्षों में दूसरी बार इस पुरस्कार के विजेता बने.

रोनाल्डो ने इस पुरस्कार के लिए एंटनी ग्रीज़मैन एवं गारेथ बेल को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता.

रोनाल्डो ने 2015 में रियल मेड्रिड में खेलते हुए 35 गोल किये जबकि चैंपियंस लीग में उन्होंने 16 गोल किये. उन्होंने पुर्तगाल के लिए यूरो कप में 3 गोल किये.

रोनाल्डो इससे पहले 2014 में यह अवार्ड जीत चुके हैं जिसके बाद 2015 का अवार्ड उनके प्रतिद्वंदी क्लब बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने जीता था. इसके अतिरिक्त मेसी ने यूईएफए गोल ऑफ़ द सीजन अवार्ड प्राप्त किया.

प्रसिद्ध गोल के लिए कुल 73331 वोट डाले गये जिसमे 34 प्रतिशत शेयर मेसी को मिला.

यूईएफए

•    द यूनियन ऑफ़ यूरोपियन एसोसिएशन्स (यूईएफए) यूरोप में फुटबॉल खेलों की प्रशासनिक संस्था है.

•    यह विश्व में फीफा की छह गवर्निंग बॉडी में से एक है.

•    इसमें 55 सदस्य हैं.

•    यह यूरोप में फुटबॉल मैच आयोजित कराती है, जिनमे यूरोपियन चैंपियनशिप, चैंपियंस लीग, युरोपा लीग तथा सुपर कप शामिल हैं.

•    वर्ष 1959 तक इसका मुख्यालय पेरिस में था लेकिन बाद में इसे स्विट्जरलैंड के बर्न में स्थानांतरित कर दिया गया. 1995 में पुनः इसे स्विट्जरलैंड के न्योन में स्थानांतरित कर दिया गया.

•    इसके अंतिम निर्वाचित अध्यक्ष माइकल प्लातिनी थे.

हैदराबाद में दक्षिण भारत की पहली बाल अदालत आरंभ

बच्चों से संबंधित मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए 24 अगस्त 2016 को हैदराबाद में दक्षिण भारत की पहली बाल अदालत का उद्घाटन किया गया. गोवा और दिल्ली के पश्चात् तेलंगाना तीसरा राज्य है जहां बाल अदालत आरंभ की गयी.

नामपल्ली आपराधिक अदालत परिसर में बाल अनुकूल अदालत कक्ष का हैदराबाद हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अनुराग शर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

बाल अदालत की विशेषताएं

•    यह देश का छठा प्रदेश बन गया जहां बच्चों के लिए अलग प्रतीक्षालय तथा आरोपियों के लिए वीडियो कैमरा सुनवाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. 

•    यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत इसका प्रावधान किया गया है.

•    बाल अदालत में जज और पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में रहेंगे.

•    कोर्ट की कार्यवाही जारी रहने के दौरान बच्चों का कथित अपराधियों से आमना-सामना कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

वर्तमान में पोक्सो अधिनियम के तहत 1640 मुकदमे तेलंगाना की जिला अदालतों में लंबित हैं जिसके चलते यह आवश्यक कदम उठाया गया.

 

श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने वनडे और टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की

श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 25 अगस्त 2016 को वनडे और टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की. दिलशान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अपने 17 साल के करियर को अलविदा कह देंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का तीसरा मैच दिलशान के करियर अंतिम वनडे इंटरनेशनल होगा. दिलशान के नाम पर क्रिकेट में एक शॉट का नाम 'दिलस्कूप' रखा गया है, क्योंकि उसकी शुरुआत उन्होंने ही की थी.

तिलकरत्ने दिलशान:

•    तिलकरत्‍‌ने दिलशान श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

•    उनका जन्म 14 अक्टूबर 1976 को हुआ था.

•    उन्होंने वर्ष 1999 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने कैरियर का प्रारंभ किया.

•    दिलशान ने 87 टेस्ट, 329 वनडे और 78 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 5,492, 10,248 और 1,884 रन बनाए हैं.

•    वे श्रीलंका के चौथे और विश्व के 11वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं.

•    उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जमाए हैं. वो ऐसा करने वाले श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज़ हैं.

•    वे मई 2010 से जनवरी 2012 तक टीम के सभी प्रारूपों में कप्तान थे.

 

मुंबई उच्च न्यायालय ने हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश से पाबंदी हटाने का फैसला सुनाया

मुंबई उच्च न्यायालय ने 26 अगस्त 2016 को हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दिए जाने के पक्ष में फैसला सुनाते हुए प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया. 

उच्च न्यायालय ने कहा कि संविधान में महिलाओं और पुरुषों को बराबरी का दर्जा दिया गया है. यदि पुरुषों को इसके अंदर जाने की अनुमति है तो महिलाओं को भी अंदर जाने दिया जाना चा‍हिए. बेंच ने कहा कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 (जीवन का अधिकार), 15 (भेदभाव का निषेध) और अनुच्छेद 21 (समानता का अधिकार) का उल्लंघन है.


हाजी अली दरगाह ट्रस्ट द्वारा मार्च से जून 2012 के मध्य महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. इससे पहले महिलाएं सिर्फ़ मज़ार के बाहर तक ही जा पाती थीं, उन्हें अंदर तक जाने की अनुमति नहीं थी.

प्रवेश पर रोक के खिलाफ भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन ने अपील दायर की थी. महिलाओं को प्रवेश देने की मांग को लेकर भूमाता ब्रिग्रेड ने भी प्रदर्शन किया था. भूमाता ब्रिग्रेड मंदिरों और मस्जिदों में महिलाओं को प्रवेश देने का समर्थन कर रही है.

उच्च न्यायालय का यह फ़ैसला तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होगा. हाजी अली ट्रस्ट ने कहा कि वह इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.

 

देश में नकद लेनदेन कम करने के लिये यूपीआइ ने एप पेमेंट बैंक सुविधा शुरू करने की घोषणा की

देश में नकद लेनदेन कम करने के लिये यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने 25 अगस्त 2016 को एप पेमेंट बैंक सुविधा शुरू करने की घोषणा की. एप पेमेंट की कॉस्टस और लगने वाले समय को बहुत कम कर देगा. इस समय यूपीआई के तहत 21 बैंकों के ग्राहक अपने स्मार्ट फोन के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.

यूपीआई के जरिये ग्राहक अपने खाते की जानकारी दिए बिना ही पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. इन बैंकों के ग्राहकों को यूपीआई ऐप अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा. डाउनलोड करने के बाद इसे बैंक खाते और आधार नंबर से जोड़ना होगा.

संबंधित मुख्य तथ्य:

•    ग्राहकों को इस सेवा के इस्तेमाल के लिए ई-मेल की तरह वर्चुअल पेमेंड एड्रेस (वीपीए) बनाकर पंजीकरण कराना होगा.

•    ग्राहक का नाम या बैंक खाता नंबर नहीं होने की वजह से इसे ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है. ग्राहक एक से अधिक बैंक खाते इससे जोड़ सकेंगे.

•    इससे स्कूल फीस व अन्य बिलों के भुगतान से लेकर ऑनलाइन खरीदारी का भुगतान किया जा सकेगा.

•    इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इससे बैंक खाते से पैसा निकालकर संबंधित व्यक्ति को ट्रांसफर किया जाएगा लेकिन आपके बैंक खाते का विवरण नहीं दिया जाएगा.

•    ग्राहक को कोई भुगतान करने के लिए सिक्योर पिन नंबर के जरिये अनुमति देनी होगी.

•    यह पिन ग्राहकों के पास भेजा जाएगा. जैसे ही एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में फंड ट्रांसफर होगी, उसकी सूचना ग्राहक को मिल जाएगी.

यूपीआई में शामिल बैंक:

आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, विजया बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, डीसीबी, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कर्नाटक बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक, पंजाब नेशनल बैंक.

 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जंगीपुर में फूड पार्क का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 अगस्त 2016 को मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में ‘मेगा फूड पार्क’ का उदघाटन किया. इसका उद्देश्य पश्चिम बंगाल के इस पिछड़े क्षेत्र में किसानों को खाद्य प्रसंस्करण के लिए बुनियादी ढांचा मुहैया कराना है.

इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दिसंबर 2008 में और आखिरी मंजूरी मार्च 2010 में मिली थी. इससे उत्तर 24 परगना, बीरभूम, मालदा और वद्र्धमान जिलों के किसानों को फायदा मिलेगा.

फल उत्पादन के मामले में ब्राजील के बाद भारत दूसरे स्थान पर है और सब्जी उत्पादन के मामले में चीन के बाद इसका स्थान आता है.

यह पार्क खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में अतिरिक्त करीब 250 करोड़ रूपये लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. सालना 500 करोड़ रूपये का टर्नओवर होगा और 6,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मुहैया करेगा. इससे करीब 25 से 30 हजार परिवार लाभान्वित होंगे.

इससे लगभग 30 हजार किसान लाभान्वित होंगे.

भारत प्रथम ब्रिक्स फिल्म समारोह की मेजबानी करेगा

भारत ने 24 अगस्त 2016 को घोषणा की गयी कि प्रथम ब्रिक्स फिल्म समारोह की मेजबानी करेगा. यह आयोजन 2 सितंबर से 6 सितंबर तक राजधानी दिल्ली में होगा.

यह फिल्म समारोह सदस्य देशों के फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए एक ऐसा मंच होगा, जिसमें ‘सिनेमा, संस्कृति और व्यंनजनों’ के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशी जा सकेंगी.

ब्रिक्स के सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की सांस्कृतिक मेल, फिल्म, गीत एवं नृत्य और खान-पान की झलक इन फिल्मों में देखी जा सकेगी. सभी ब्रिक्स राष्ट्रों का मुख्य व्यंजन फूड कोर्ट में उपलब्ध रहेगा.

पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिस्पर्धा वर्ग में 20 फिल्में दिखाई जाएंगी. सभी देशों से चार फिल्में होंगी.

सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम परिसर में शिल्प मेले का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें सभी सदस्य देश अपने-अपने यहां के विशिष्ट सामान बेचने के लिए स्टॉल लगाएंगे.

फिल्मों से अलग चेंगदू परफॉर्मिंग आर्ट थिएटर (चीन), थिएटर लेनिनग्राड सेंटर ड्रीम्स ऑफ रशिया और एमबीजेड म्यूजिक प्रोडक्शन (दक्षिण अफ्रीका) के कलाकार भी महोत्सव के दौरान मंच कला का प्रदर्शन करेंगे.