25-26 JULY 2016

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली ने इस्तीफ़ा दिया

नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद ओली ने 24 जुलाई 2016 को पद से इस्तीफ़ा दे दिया. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद देश में एक बार फिर राजनीतिक संकट गहरा गया.

पिछले 10 वर्षों में नेपाल की आठवीं सरकार की अगुवाई करने के लिए ओली अक्तूबर 2015  में प्रधानमंत्री बने थे.

ओली द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने से पूर्व सत्ता में साझेदार दो अहम पार्टियों-मधेसी पीपुल्स राइट्स फोरम-डेमोक्रेटिक और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने नेपाली कांग्रेस और प्रचंड की अगुवाई वाली सीपीएन-माओइस्ट सेंटर की ओर से उनके खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने का फैसला किया. इन पार्टियों ने ओली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पिछली प्रतिबद्धताएं पूरी नहीं कीं.

आधुनिक भारतीय कलाकार एस एच रज़ा का निधन

आधुनिक भारतीय कलाकार एस एच रज़ा का 23 जुलाई 2016 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 94 के थे. विश्वभर की प्रदर्शनियों में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले रज़ा आयु सम्बंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. 

एसएचरजा

•    मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रजा का जन्म 22 फरवरी 1922 को हुआ. 

•    उन्होंने फ्रांसिस न्यूटन सूजा और के एच आरा के साथ मिलकर 1947 में बॉम्बे प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप की स्थापना की. 

•    1950 के दशक में ही वे फ्रांस चले गए एवं निधन से कुछ वर्ष पहले ही भारत लौटे.


•    रज़ा को 1981 में पदम्श्री और ललित कला अकादेमी की रत्न सदस्यता जैसे सम्मान मिल चुके हैं. 

•    वह 1983 में ललित कला अकादमी के फैलो निर्वाचित हुए.

•    वर्ष 2007 में उन्हें भारत का दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पदम्भूषण से सम्मानित किया गया.

•    उनकी अधिकतर पेंटिंग तेल या एक्रेलिक में बनी हैं. 

•    जून 2010  उनकी एक पेंटिंग “सौराष्ट्र” 16.42 करोड़ में बिकी थी.

फेलिसियानो लोपेज ने स्विस ओपन गेस्टाड 2016 का खिताब जीता

स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने 24 जुलाई 2016 को डच खिलाड़ी रोबिन हासे को फाइनल मुकाबले में हराकर स्विस ओपन गेस्टाड टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता.

फेलिसियानो ने 77 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में रोबिन को 6-4, 7-5 से मात दी.

फेलिसियानो 2006 में हुए इसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट से हार गए थे.

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फेलिसियानो ने इससे पहले 2004 वियना ओपन, 2010 जोहानसबर्ग ओपन और ईट्स्बोर्न ओपन (2013, 2014) खिताब अपने नाम किये है.

स्विसओपनकेबारेमें:

स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन की चैम्पियनशिप है और स्विट्जरलैंड में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 120000 अमेरिकी डॉलर है. यह चैम्पियनशिप वर्ष 1955 में पहली बार आयोजित की गई.

नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में विश्व रिकॉर्ड बनाया

भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने 23 जुलाई 2016 को पोलैंड में आयोजित आईएएएफ विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने भालाफेंक स्पर्धा में 86.48 मीटर के साथ जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता.

नीरज चोपड़ा ने पहले दौर में 79.66 मीटर की दूरी हासिल की जबकि दूसरे दौर में नीरज ने 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंका फेंका. 

दक्षिण अफ्रीका के जोहान ग्रोब्लर ने 80.59 मीटर के साथ दूसरा तथा एंडरसन पीटर ने 79.65 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

इससे पूर्व अंडर-20 विश्व रिकॉर्ड लातविया के जिगिस्मंड्स सिरमाइस के नाम था जिसने 84.69 मीटर की दूरी प्राप्त की थी.


चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले चोपड़ा एथलेटिक्स (जूनियर और सीनियर) में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने. इससे पहले दक्षिण एशियाई खेलों में नीरज ने 82.23 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था.

नीरज की आयु 18 वर्ष है तथा वे हरियाणा के पानीपत से खांद्रा गांव के मूल निवासी हैं.

ब्रह्मपुत्र फिल्म समारोह-2016 गुवाहाटी में आरंभ

ब्रह्मपुत्र फिल्म समारोह का चौथा संस्करण 22 जुलाई 2016 को असम स्थित गुवाहाटी में आरंभ हुआ.

यह समारोह इस क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति को श्रद्धांजलि प्रदान करता है तथा यह इस क्षेत्र में फिल्मों से जुड़े लोगों को समर्पित समारोह है. 

इस समारोह में मणिपुर, असम, मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश की छह लघु फ़िल्में तथा छह दीर्घ अवधि की फ़िल्में दिखाई जायेंगी.

यह समारोह तत्व क्रिएशन्स द्वारा आयोजित किया जाता है. 

इस समारोह का उद्देश्य यहां के बेहतरीन कथाकारों को मंच प्रदान करना तथा उन्हें मुख्य धारा में शामिल करना है.

ब्रह्मपुत्रघाटीफिल्मसमारोह

•    यह उत्तर-पूर्व भारत की संस्कृति को सम्मान भाव देता है.

•    इसे इस क्षेत्र में फिल्मों से जुड़े लोगों को समर्पित किया गया है.

•    इसमें नए और पुराने फिल्मकारों को नए अवसर प्राप्त होंगे तथा उन्हें फिल्मों के निर्माण संबंधी नए आयाम मिलेंगे.

•    इस समारोह में इस क्षेत्र की प्रमुख फ़िल्में, डॉक्युमेंट्री एवं लघु फ़िल्में दिखाई जाती हैं.

•    इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की भी कुछ चुनिंदा फ़िल्में दिखाई जाती हैं.

•    इसकी शुरुआत 2013 में हुई थी.

वार्षिक इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक फेस्टिवल टुमॉरोलैंड बेल्जियम में आरंभ

विश्व के सबसे बड़े म्यूज़िक फेस्टिवल में से एक टुमॉरोलैंड का 22 जुलाई 2016 को बेल्जियम स्थित बूम में आरंभ हुआ.

वर्ष 2016 में टुमॉरोलैंड का 10वां संस्करण मनाया जा रहा है.

फरवरी 2016 में इस फेस्टिवल के लिए टिकटों की बिक्री आरंभ होने के एक घंटे में ही 3,50,000 से अधिक टिकट बिक चुके थे.

टुमॉरोलैंड

•    यह विश्व में आयोजित होने वाले विशालतम इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक फेस्टिवल में से एक है.

•    इसका पहला संस्करण 14 अगस्त 2005 को आईडीएंडटी द्वारा बेल्जियम में आरंभ किया गया.

•    वर्ष 2012 से टुमॉरोलैंड को इंटरनेशनल डांस म्यूजिक अवार्ड्स में लगातार प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम आयोजन का सम्मान मिल रहा है.

•    वर्ष 2015 में डीजे मैगज़ीन द्वारा इसे विश्व का नंबर-1 फेस्टिवल सम्मान प्राप्त हुआ.

•    इसे 2011, 2012 एवं 2013 में रेड बुल इलेक्ट्रोपीडिया अवार्ड भी मिल चुका है.

उसेन बोल्ट ने लंदन एनिवर्सरी गेम्स में 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता

उसेन बोल्ट ने जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में लंदन एनिवर्सरी गेम्स में 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता. केंड्रा हैरिसन ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. लंदन ओलंपिक के दौरान बोल्ट ने चार साल पहले जिस स्टेडियम में व्यक्तिगत ओलंपिक फर्राटा का ‘डबल’ और चार गुणा 100 मीटर का दूसरी बार स्वर्ण जीता था.

बोल्ट ने अपनी पहली प्रतिस्पर्धी 200 मीटर रेस में 19.89 सेकेंड का समय लिया.पनामा के अलोंसो एडवर्ड सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20.04 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जबकि ब्रिटेन के एडम गेमिली 20.07 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

उसेनबोल्टऔरउनकेरिकॉर्डसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

छहओलंपिकस्वर्णपदक: उसेन बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक 2008 और लंदन ओलंपिक 2012 की तीन स्पर्धाओं (100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर) में जीते थे.

दसविश्वचैंपियनशिपस्वर्णपदक: उसेन बोल्ट ने वर्ष 2009 में बर्लिन में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर, वर्ष 2011 में डेगू में 200 मीटर और 4x100 मीटर और वर्ष 2013 में मॉस्को में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर और वर्ष 2015 में बीजिंग में 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे.

राष्ट्रमंडलखेलोंमेंएकस्वर्णपदक: 4x100 मीटर स्पर्धा में ग्लासगो 2014 में जीता था.

उसेन बोल्ट के नाम 9.88 सेकंड में 100 मीटर और 19.19 सेकंड में 200 मीटर दौड़ने का विश्व रिकॉर्ड है.

विदित हो कि जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने लंदन में वर्ष 2017 में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास लेने की घोषणा की.

26 July

बप्पी लाहिड़ी को पश्चिम बंगाल में महानायक सम्मान दिया गया

प्रसिद्ध संगीत निर्देशक एवं गायक बप्पी लाहिड़ी को 24 जुलाई 2016 को पश्चिम बंगाल में महानायक सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान ममता बनर्जी द्वारा प्रदान किया गया.

बप्पी लाहिड़ी को यह सम्मान उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह सम्मान दिया गया.

इसअवसरपरप्रदानकियेगयेअन्यपुरस्कार:

•    सर्वश्रेष्ठनिर्देशक:गौतम घोष एवं कौशिक गांगुली

•    सर्वश्रेष्ठकलाकार (पुरुष):पारण बंदोपाध्याय एवं जीशु सेनगुप्ता

•   सर्वश्रेष्ठकलाकार (महिला): सोहिनी सरकार

•    विशेषसंगीतसम्मान: द्विजेन मुखोपाध्याय, अजॉय चक्रवर्ती एवं संध्या मुखर्जी

•    महासंगीतसम्मान: शांतनु मोइत्रा, मोहम्मद अज़ीज़, कुमार बोस एवं शिबाजी चट्टोपाध्याय

•    विशेषसंगीतसम्मान: श्रीराधा बंदोपाध्याय, दिलीप कुमार बोस, फकीर आलमगीर एवं नचिकेता

•    सर्वश्रेष्ठबंगालीफ़िल्में: बेला शेषे एवं शंखाचिल

गौतम घोष अपनी फिल्मों शंखाचिल एवं अबार अरण्ये के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं.

महानायकसम्मानसमारोह

महानायक सम्मान समारोह की शुरुआत वर्ष 2012 में बंगाली कलाकार उत्तम कुमार की याद में की गयी. उत्तम कुमार को भारत का महानायक भी कहा जाता है. फिल्मों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वोत्तम पुरस्कार है. 

राज्य सरकार 24 जुलाई को उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर कलाकारों, संगीत निर्देशकों एवं अन्य अभिनेताओं को सम्मानित करती है.

उत्तमकुमार

•    वे एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, फ़िल्मकार एवं संगीतकार थे.

•    उन्हें बंगाली सिनेमा का महानतम अभिनेता भी माना जाता है तथा भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में उनकी गिनती होती है.

•    उन्होंने अपनी करियर के दौरान आलोचनात्मक एवं वाणिज्यिक दोनों ही प्रकार की सफलता हासिल की.

•    राज कपूर ने उत्तम कुमार को आज का स्मार्ट आधुनिक हीरो करार दिया था. 

•    वैजयंतिमाला ने उत्तम कुमार को दूसरे अभिनेताओं की तुलना में अधिक बेहतर माना.

•    उनका जन्म 3 सितम्बर 1926 को अरुण कुमार के रूप में हुआ. उनका निधन 24 जुलाई 1980 को हुआ. 

उन्हें अपने फ़िल्मी करियर में काफी अवार्ड हासिल हुए तथा कोलकाता में एक मेट्रो स्टेशन का नाम उन्ही के नाम पर रखा गया है.

निशानेबाज मानवादित्य राठौर ने जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता

ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के बेटे मानवादित्य राठौर ने 24 जुलाई 2016 को इटली में जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता.

मानवादित्यराठौरसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•    मानवादित्य 10 साल की उम्र से ही शूटिंग कर रहे हैं.

•    इसके पहले मानव ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर शॉटगन कप में स्वर्ण पदक जीता था.

•    मानवादित्य सिंह राठौड़ और कीर्ति गुप्ता ने फिनलैंड के ओरिमाटिला में आठवें अंतरराष्ट्रीय जूनियर शाटगन विश्व कप में पुरूष और महिला ट्रैप स्पर्धाओं में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते.

•    4 नवंबर 2014 को चौथी एशियन शॉटगन चैम्पियनशिप की जूनियर ट्रैप स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता.

•    वर्ष 2002 के कॉमनवेल्थ खेलों में राठौड़ ने स्वर्ण पदक जीता था.

•    वर्ष 2013 में मानवादित्य ने फिनलैंड में जूनियर अंतरराष्ट्रीय शॉटगन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद कजाखस्तान में हुई एशियन शॉटगन में कांस्य पदक हासिल किया था.

टेलिकॉम कम्पनी वेरीज़ोन कम्यूनिकेशन ने याहू का अधिग्रहण किया

अमेरिका की टेलिकॉम कम्पनी वेरीज़ोन कम्यूनिकेशन ने 25 जुलाई 2016 को दिग्गज कम्पनी याहू का अधिग्रहण किया. वेरीज़ोन ने याहू का 4.83 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया.

वेरीज़ोन ने वर्ष 2015 में एओएल का भी अधिग्रहण किया था. वेरीज़ोन द्वारा याहू के विज्ञापन टूल का प्रयोग इंटरनेट व्यवसाय हेतु किया जायेगा. वेरिज़ोन याहू के सर्च, मेल और मैंसेजर का भी उपयोग कर सकेगी.

इस अधिग्रहण के पश्चात् याहू की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी ई-कॉमर्स कम्पनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड और 35.5 प्रतिशत हिस्सेदारी याहू जापान कॉरपोरेशन में बची है. याहू के प्रतिमाह एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूज़र हैं. याहू की चीफ एक्ज़ीक्यूटिव मारिसा मेयर ने कहा, "याहू वह कंपनी है जिसने दुनिया को बदल दिया और वो वेरीज़ोन और एओएल के साथ मिलकर ऐसा करती रहेगी." अधिग्रहण की प्रक्रिया वर्ष 2017 के आरंभ में पूरी होगी.

याहू

1994 
जनवरी में अमेरिका के जेरी यांग और डेविड फिलो ने वर्ल्ड वाइड वेब पर बनाई जेरीज गाइड. मार्च में इसका नाम बदलकर याहू किया गया.

1995
मार्च में कंपनी के तौर पर याहू का गठन किया गया.
अगस्त में याहू ने अपनी अपनी कॉमर्शियल वेबसाइट आरम्भ की. इसमें न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के माध्यम से खबर और विज्ञापन देखे जा सकते थे.

1996
अप्रैल में याहू का आईपीओ आया. सितंबर तक इसका आरंभ ब्रिटेन में भी शुरू कर दिया गया.

1997
अक्टूबर में याहू ने ऑनलाइन डायरेक्टरी कंपनी फोर11 का अधिग्रहण किया.

1998
जून में फोर11 की वेबमेल कंपनी रॉकेट मेल बनी याहू मेल। वॉयावेब का किया अधिग्रहण। ऑनलाइन शॉपिंग में मदद करने वाला वेब बेस्ट एप्लीकेशन था यह।

2003
जून में टेलीकॉम कंपनी बीटी वर्ल्ड ने याहू के साथ साझेदारी स्थापित की.

2004
जनवरी में नई तकनीक की खोज के लिए याहू द्वारा रिसर्च लैब बनाने की घोषणा की गयी.
मार्च में याहू ने सर्च इंजन तकनीक आरंभ की.

2008
फरवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने याहू को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की बोली लगाई.

2010
जुलाई में सर्च के लिए याहू ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता किया.

2013
मई में अहम न्यूज ट्वीट्स को प्रदर्शित करने के लिए ट्विटर से समझौता किया गया.

2014
जुलाई में याहू ने मोबाइल कंपनी फ्लरी का अधिग्रहण किया साथ ही वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा रेवी का भी अधिग्रहण किया.

लोकसभा द्वारा प्रौद्योगिकी संशोधन विधेयक 2016 पारित

लोकसभा द्वारा 25 जुलाई 2016 को प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक 2016 पारित किया गया.

विधेयक द्वारा प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1961 के संस्थानों में संशोधन किया जायेगा जिसमे कुछ प्रोद्योगिकी संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का बताया जायेगा.

विधेयककीविशेषताएं

•    इस विधेयक में छह नए आईआईटी जोड़े जाने का भी प्रावधान है, जिसमें आंध्र प्रदेश में तिरुपति, केरल में पलक्कड़, गोवा, कर्नाटक में धरवर, छत्तीसगढ़ में भिलाई एवं जम्मू के आईआईटी इसमें शामिल हैं.

•    इस विधेयक में धनबाद, स्कूल ऑफ़ माइंस को भी शामिल किया जायेगा. इन सभी संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का घोषित किया जायेगा.

•    विधेयक में धनबाद आईआईटी को शामिल किये जाने के लिए भी प्रावधान किया गया है.

तकनीकी संस्थान (संशोधन) विधेयक-2016 लोकसभा में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा 19 जुलाई 2016 को पेश किया गया.

भारत और जापान के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौता 1 अक्‍टूबर 2016 से प्रभावी होगा

भारत और जापान के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौता 1 अक्‍टूबर 2016 से प्रभावी होगा. सामाजिक सुरक्षा समझौता के प्रभावी होने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा समझौतों की संख्‍या 16 हो जाएगी.

  • विदेश मंत्रालय के साथ कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ), जो कि सामाजिक सुरक्षा समझौतों के लिए बातचीत और समापन का सक्षम प्राधिकरण है.
  • विदेश मंत्रालय ने समझौते को प्रभाव में लाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली है.
  • भारत और जापान के बीच 16 नवंबर, 2012 को टोकियो में सामाजिक सुरक्षा समझौता हुआ था.

सामाजिकसुरक्षासमझौताकेबारेमें-

  • अन्‍य देशों के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौता, विदेशों में काम कर रहे भारतीय पेशवरों और कुशल श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए किया जाता है.
  • भारत सरकार ने अब तक 19 देशों से सामाजिक सुरक्षा समझौता किया है जिसमें 15 देशों के साथ यह प्रभाव में है.
  • 1 अक्‍टूबर, 2016 से भारत और जापान के बीच व्‍यापक सामाजिक सुरक्षा समझौता के प्रभाव में आने के साथ ही मुनाफे पर इसका सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा.
  • लागत कम होने से विदेशों में कारोबार करने वाली भारतीय और जापानी कंपनियों की प्रतिस्‍पर्धात्‍मक स्थिति भी बदलेगी.
  • इस समझौते से भारत में काम कर रहे जापानी और जापान में काम कर रहे भारतीय लोगों को लाभ होगा.
  • यह समझौता जापानी कंपनियों को भारत को निर्माण में निवेश स्‍थल के रूप में विचार करने हेतु भी मदद करेगा.
  • इसके अलावा, 27-28 जुलाई, 2016 को हैदाराबाद में ब्रिक्‍स सेकेन्‍ड इम्‍पलॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी.
  • इस मंच की योजना ब्रिक्‍स के सदस्‍य देशों के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौता प्रवेश कराने हेतु आवश्‍यक कदम उठाने के लिए एक संकल्‍प पास करने के लिए प्रोत्‍साहित करना है.
  • ब्रिक्‍स देशों ने अन्‍य देशों से व्‍यक्तिगत रूप से सामाजिक सुरक्षा समझौता पहले से कर रखा है.
  • ब्रिक्‍स देशों के बीच कुछ सालों में व्‍यापार संबंध बढ़ा है और इन देशों के महत्‍वपूर्ण उद्योग और प्रतिष्‍ठान निवेश कर रहे हैं.

मशहूर वायलिन वादक ए. कन्याकुमारी को ‘संगीता कलानिधि’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा

मद्रास संगीत अकादमी ने 24 जुलाई 2016 को बहुमुखी वायलन वादक ए. कन्याकुमारी को अपने प्रतिष्ठित संगीता कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की. अकादमी की कार्यकारी समिति की बैठक में कन्याकुमारी को इस पुरस्कार के लिएसर्वसम्मति से चुना गया. वे 15 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 तक होने वाले इस संगीत अकादमी के 90वें वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी. उसी दिन उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

संगीत कला आचार्य पुरस्कार इस बार गायक जोडी आर एन त्यागराजन और आर एन तरनाथन को और संगीताचार्य एवं गायक प्रफेसर के. वेंकटरमन को दिया जायेगा. प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना और नृत्य निर्देशक मालविका सारुक्कई को नृत्य के लिये नाट्य कला आचार्य पुरस्कार से नवाजा जायेगा.

कन्याकुमारीकेबारेमें:

कन्याकुमारी शीर्ष स्तर की कर्नाटक वायलन वादक हैं जिन्हें 50 साल से अधिक का अनुभव है.

वे इस अकादमी के इतिहास में यह पुरस्कार प्राप्त करने जा रहीं पहली महिला वायलन वादक हैं.

संगीतकलानिधिपुरस्कार:

यह पुरस्कार मद्रास म्यूजिक अकैडमी द्वारा कर्नाटक संगीत में विशेष स्थान हासिल करने वाले कलाकार को दिया जाता है.

इस पुरस्कार का नाम संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है “संगीत एवं कला का खज़ाना”.

शॉट पुट खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह रियो से पहले डोप टेस्ट में फेल हुए

भारत के गोला फेंक (शॉट पुट) खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह भी 26 जुलाई 2016 को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए. इससे पहले 74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव और उनके रूम मेट डोप टेस्ट में फेल पाए गए. रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले का यह दूसरा बड़ा खिलाड़ी है.

  • फेडरेशन महासचिव सीके वाल्सन के अनुसार डोप टेस्ट में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.
  • नरसिंह यादव को अभी अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है. उनके रिओ जाने पर अभी निर्णय होना बाकी है.

इंद्रजीतसिंहकेबारेमें-

  • इंद्रजीत सिंह को एंड्रोस्टेरॉन और इटियोकोलैनोलोन नामक द्रव्यों के लिए पॉज़िटिव पाया गया.
  • इंदरजीत का ए नमूना पाजीटिव पाया गया.
  • इंद्रजीत सिंह चयन ब्राज़ील के शहर रियो डि जेनेरो में शुरू होने जा रहे खेलों के महाकुंभ हेतु किया गया था.
  • इंद्रजीत सिंह का 'आउट-ऑफ-कॉम्पीटिशन' टेस्ट 22 जून को किया गया.
  • इंद्रजीत सिंह पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप, एशियन ग्रां प्री और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
  • हरियाणा के इंद्रजीत सिंह ने वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता. नाडा के अनुसार वह अपना 'बी' सैम्पल टेस्ट करवाना चाहते हैं, तो उन्हें सात दिन के मध्य कराना होगा.
  • यदि 'बी' सैम्पल भी पॉज़िटिव रहा तो वाडा की नई आचार संहिता के तहत इंद्रजीत पर 4 साल का प्रतिबंध मुमकिन है.
  • इंदरजीत उन खिलाड़ियों में से है जिसने राष्ट्रीय शिविरों में अभ्यास नहीं किया. वह अपने निजी कोच के साथ अभ्यास करता है.
  • पिछले साल रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले इंदरजीत ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत अमेरिका में अभ्यास किया.

हरियाणा ने एमएसएमई के लिए फ्रेट सहायता योजना अधिसूचित की

हरियाणा सरकार ने 25 जुलाई 2016 को “फ्रेट सहायता योजना” को अधिसूचित किया ताकि राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को बढ़ावा दिया जा सके.

इस सेवा के लाभ हेतु सितम्बर 9 तक वित्त वर्ष 2015-16 के लिए वाणिज्य विभाग में आवेदन किया जा सकता है. यह निर्णय एमएसएमई निर्यात इकाईयों द्वारा समुद्र से मंगाए जाने वाले सामान के लिए व्यय किये जाने वाले अतिरिक्त मूल्य के कारण लिया गया.


इस दूरी के कारण इन उद्योगों के उत्पाद अन्य इकाईयों की तुलना में गैर-प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं. इन उत्पादों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए परिवहन लागत को व्यय करना होगा.

फ्रेट सहायता योजना के तहत एक प्रतिशत तक फ्री ऑन बोर्ड (एफओबी) शुल्क, बंदरगाह से निर्माण स्थल तक माल ढुलाई पर लगने वाला कर आदि शामिल होगा वहन किया जायेगा. यह व्यय 20 लाख रुपये तक एवं इससे कम होना चाहिए.

यह सहायता केवल प्रत्यक्ष निर्यात मामले में स्वीकार्य होगा एवं हवाई मार्ग से मंगाए गये सामान की दशा में कोई राशि नहीं दी जाएगी.

सोलर इम्पल्स-2 ने विश्व का चक्कर पूरा किया

सौर उर्जा से चालित सोलर इम्पल्स-2 ने 26 जुलाई 2016 को विश्व का चक्कर लगाकर आबूधाबी में सफलतापूर्वक लैंडिंग की.  

इस विमान ने आबूधाबी में उतरने से पहले 26744 मील की यात्रा की. विमान ने 558 घंटे की उड़ान भरी.

सोलरइम्पल्स-2

•    वर्ष 2011 में सोलर इम्पल्स-2 का निर्माण कार्य आरंभ हुआ.

•    इस विमान के पंख 71.9 मीटर लम्बे हैं जो एयरबस ए-380 से थोड़ा छोटा है.

•    इसे कार्बन फाइबर द्वारा बनाया गया है.

•    इसका वजन 2.3 टन है.

•    इसमें 3.8 क्यूबिक मीटर की नॉन-प्रेशराइज्ड कॉकपिट है तथा इसमें ऑटो पायलट का भी विकल्प मौजूद है.

•    इसमें 17248 सोलर सेल लगाये गये हैं जो विमान को लगातार उर्जा प्रदान करते हैं.


•    आंद्रे बोर्शबर्ग इसके पायलट हैं. यह विमान 3 जुलाई 2015 को हवाई पहुंचा. इस दौरान इसने सौर उर्जा से चलने वाले सबसे लम्बी दूरी (7212 किलोमीटर) एवं सबसे अधिक समय (117 घंटे, 52 मिनट) तक उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाया.

•    उड़ान के दौरान सोलर इंपल्स-2 का पड़ाव ओमान, भारत, म्यांमार, चीन, जापान, अमेरिका, स्पेन, इटली, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात में रहा.

•    उत्तर अमेरिका के इसके पड़ाव में कैलिफोर्निया, एरिजोना, ओकलाहोमा, ओहायो, पेनसिलवेनिया और न्यूयार्क शामिल हैं.

संजीव पुरी आईटीसी लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त

संजीव पुरी को 25 जुलाई 2016 को कोलकाता स्थित आईटीसी लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया.

संजीवपुरीकेबारेमें:

•    संजीव पुरी को आईटीसी ने 2014 में अपने एफएमसीजी कारोबार का अध्यक्ष नियुक्त किया था.

•    संजीव पुरी आईआईटी कानपुर के छात्र थे.

•    पुरी ने 1986 में आईटीसी से जुड़े और कई कार्यो के माध्यम से उन्होंने काम किया.

•    पुरी को 2006 में पहली बार उन्हें आईटीसी इन्फोटेक का नेतृत्व सौंपा गया था. इसके तीन साल बाद उन्हें आईटीसी इंडिया के तंबाकू विभाग का संभागीय मुख्य कार्याधिकारी बनाया गया और साथ ही कंपनी की मार्केटिंग और वितरण की देखरेख का जिम्मा भी उन्हें दिया गया.

आईटीसीलिमिटेडकेबारेमें:

आईटीसी लिमिटेड का पूर्व नाम इम्पीरियल टोबैको कंपनी है. भारत में एक तंबाकू कंपनी है. वर्ष 1910 में अंग्रेजी तंबाकू कंपनी इम्पीरियल ने इसका गठन किया था. इसका मुख्यालय कोलकाता में है. यह भारत की निजी कंपनियों में कर-पूर्व लाभ की दृष्टि से दूसरे स्थान पर आती है. 2013 के अनुसार इसके लाभ का 30.54% हिस्सा इम्पीरियल टोबैको के पास है.

जेम्स एंडरसन ने होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने

इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 25 जुलाई 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के 289 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. अपने 67वें होम मैच में एंडरसन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में लंच तक दो सफलता हासिल कर इस नए विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया. होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है.

मुरली ने 73 होम मैच में 493 विकेट झटके थे. जबकि दूसरे नंबर पर भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं जो की 63 मैच में 350 विकेट लिए.  तीसरे नंबर पर लेग स्पिनर शेन वार्न हैं  जो की 69 मैच में 319 विकेट लिए. अब 67 मैच में 290 विकेट के साथ एंडरसन अब चौथे नंबर पर आ गए हैं.

एंडरसन ने अब तक 117 मैच की 220 पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 457 विकेट झटके हैं

अमेज़न ने भारत में उत्पाद वितरण हेतु प्राइम सेवा का शुभारंभ किया

अमेज़न ने जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में भारत में उत्पाद वितरण हेतु प्राइम सेवा का शुभारंभ किया. आमेजन डॉट इन ने अपनी विश्व भर में लोकप्रिय सेवा ‘आमेजन प्राइम’ देश के 100 से अधिक शहरों में शुरू की है ताकि अपने ग्राहकों को एक दिन और दो दिन में मुफ्त आपूर्ति कराई जा सके.

प्राइमउत्पादोंकीआपूर्ति:

प्राइम उत्पादों की आपूर्ति ‘फुलफिलमेंट बाय आमेजन’ (एफबीए) चैनल के जरिए होगी जिससे विक्रेताओं को अपने उत्पादों और उपभोक्ता सेवा की तेज और मुफ्त आपूर्ति का विकल्प मिलता है.

विक्रेताओं के लिए ‘फुलफिलमेंट बाय आमेजन’ अब अपना कारोबार तेजी से बढ़ सकता है. साथ ही इससे भारतीय उपभोक्ताओं को असीमित मुफ्त प्राइम आपूर्ति की सुविधा मिलती है. प्राइम  सदस्यों को विभिन्न ब्रांड और विक्रेताओं से विशिष्ट पेशकशों का फायदा मिलेगा. आमेजन डॉट इन सालाना 499 रुपए के सालाना शुल्क पर यह सेवा मुहैया कराएगी.

अमेजनडॉटकॉम:

अमेजन डॉट कॉम एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय वाशिंगटन के सिएटल शहर में है. यह विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन पोर्टल है. इस कंपनी की स्थापना जेफ बेजोस के द्वारा कैडाबरा (Cadabara) के नाम से जुलाई 1994 में की गयी जबकि यह पोर्टल 1995 में ऑनलाइन हो पाया. बाद में इसका नाम विश्व की सबसे बड़ी नदी अमेजन के नाम पर अमेजन डॉट कॉम रखा गया. वर्तमान में यह कंपनी उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका तथा एशिया के प्रमुख देशों में अपना कारोबार जमा चुकी है.

केंद्र सरकार ने रेड कॉरिडोर पुनःघोषित किये जाने की योजना बनाई

केंद्र सरकार ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों को 1/5 (20 प्रतिशत) तक कम करने की योजना बनाई है. 

रिपोर्ट के अनुसार, 106 जिलों को जिन्हें पहले माओवाद प्रभावित क्षेत्र दर्शाया गया था अब उनमें से 20 क्षेत्र इस सूची का हिस्सा नहीं होंगे.

इन जिलों को इस सूची से हटाने से इन्हें दी जाने वाली वित्तीय सहायता भी समाप्त कर दी जाएगी. अनुमानतः इन क्षेत्रों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 30 करोड़ रुपये वार्षिक दिए जाते हैं.

विशेषताएं

•    रेड कॉरिडोर देश के 10 राज्यों में मौजूद 106 जिलों में फैला है. यह दस राज्य हैं बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़.

•    यह जिले वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की रूप में वर्णित हैं तथा उन्हें रेड कॉरिडोर के रूप में दर्शाया गया है.

•    इन 106 में से 44 जिलों को अत्यधिक प्रभावित बताया गया है.

माओवादसेप्रभावितजिले

•    यहां अत्यधिक हिंसा मौजूद रहती है.

•    माओवादी एवं उनके समर्थकों को सैन्य सहायता दी जाती है.

वर्ष 2006 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से नक्सलवाद को देश का इकलौता आन्तरिक सुरक्षा खतरा बताया था. उन्होंने कहा कि देश का एक बड़ा वर्ग जो वंचित है, नक्सलवाद से जुड़ा हुआ है. इसके बाद 2013 में सरकार ने देश के 76 जिलों को नक्सलवाद प्रभावित घोषित किया.

वामपंथी उग्रवाद और रेड कॉरिडोर का समापन करने के लिए शुरू की गयी परियोजन

केंद्र सरकार ने नक्सलवाद से प्रभावित जिलों में इन खतरों से निपटने हेतु विशेष परियोजना आरंभ की. इन जिलों को उनमें होने वाली हिंसा के आधार पर बांटा गया है. व्यय वित्त समिति (ईएफसी) ने इन 44 जिलों में सड़क परियोजना के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की है. इस परियोजना के तहत 5412 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया जायेगा जिसमें 126 पुलों का निर्माण होगा तथा इस परियोजना का कुल खर्च 11725 करोड़ रुपये होगा.

आईआरसीटीसीनेरेलयात्रियोंहेतु 10 लाखरुपयेकाबीमाकवरप्रदानकिया


आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकटें बुक कराने वाले यात्री को आगामी सितम्बर माह से मात्र एक रुपए के प्रीमियम पर 10 लाख रुपए का स्वैच्छिक यात्रा दुर्घटना बीमा (ट्रैवल इंश्योरेंस) कवर दिया जाएगा. वर्तमान में आईआरसीटीसी के माध्यम से करीब पांच लाख टिकट बुक किए जाते हैं. बाद में इसे अनारक्षित टिकट सिस्‍टम में आरम्भ कार्नर की योजना है.

आईआरसीटीसी चेयरमैन व सह प्रबंध निदेशक अरुण कुमार मनोचा के अनुसार यह बीमा कवर, दुर्घटनाओं की स्थिति में वैध टिकट धारकों को रेलवे द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे के अलावा है.

यह बीमा दुर्घटनाओं के चलते मृत्यु, चोट और अपंगता के लिए है.

दुर्घटनाबीमाकेबारेमें-

  • दुर्घटना के चलते अगर कोई यात्री पूर्ण रुप से अपंग हो जाता है तो उसे 7.5 लाख रुपये की बीमा राशि मिलेगी.
  • दुर्घटना में घायल होने वाले यात्री के अस्पताल में इलाज के लिए 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा.
  • दुर्घटना में मौत होने की स्थिति में शव को ले जाने के लिए 10,000 रुपये की बीमित राशि मिलेगी.
  • ट्रेन दुर्घटनाओं के चलते अस्पताल में भर्ती होने के मामले में बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाएगा.
  • इसके लिए तीन बीमा कंपनियों- श्रीराम जनरल, रायल सुंदरम और आईसीआईसीआई लोंबार्ड का चयन किया है जो यह कवर उपलब्ध कराएंगी.
  • इस के लिए कुल 19 बीमा कंपनियों को छांटा गया, इनमें से तीन का चयन बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया.
  • आईआरसीटीसी ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एसबीआई के मोबाइल वॉलेट बडी के जरिए डिजीटल पेमेंट की साझेदारी की है.
  • टिकट कैंसल प्रकिया को आसान बनाने हेतु आईआरसीटीसी इंटीग्रेटेड एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर भी बनाएगा.
  • कंपनी सेंटर फूड टेक्‍नॉलॉजिकल रिसर्च इंस्‍टीट्यूट मैसूर और पूसा के इंस्‍टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग और न्‍यूट्रिशन के साथ सुविधाओं को अपग्रेड करने हेतु  सर्वे कर रही है.
  • आईआरसीटीसी का लक्ष्य दशहरा या दिवाली तक ई-वॉलेट लॉन्‍च की योजना है.
  • वर्तमान में यह पैन कार्ड से लिंक है और इसे जल्‍द ही आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा.

आईआरसीटीसीकेबारेमें-

  • आईआरसीटीसी रेल टिकेट बुकिंग एप्प है. जो रेल यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करता है.
  • इस एप से रेल टिकट बुक करने के अलवा ट्रेन सर्च, स्टेट्स चैक, टिकट केंसल अपकमिंग जर्नी अलर्ट की सुविधा के अलावा रेलवे सम्बन्धी अन्य काम कर सकते हैं.

विश्वमेंसीएसआईआरकीसरकारीसंस्थाओंनेसिमागोसंस्थानरैंकिंगमें 12 वींरैंकहासिलकी

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) को 26 जुलाई 2016 को  विश्व में सरकारी संस्थानों में 12वां स्थान प्राप्त हुआ है. पिछले लगातार तीन सालों से यह 14 वें स्थान पर था.

  • प्रतिष्ठित सिमागो संस्थान रैंकिंग की 2016 की रिपोर्ट में सीएसआईआर को यह स्थान प्राप्त हुआ है.
  • सीएसआईआर की समग्र वैश्विक रैंकिंग में भी में सुधार हुआ है और यह 110 वें स्थान से 99 वें स्थान पर पहुंचा है.
  • सीएसआईआर देश में शीर्ष स्थान पर है और यह भारत का ऐसा एकमात्र संगठन है जिसे विश्व के शीर्ष 100 वैश्विक संस्थानों के बीच स्थान मिला है.
  • सिमागो रैंकिंग शैक्षणिक और अनुसंधान से संबंधित संस्थानों का एक वर्गीकरण है.
  • जिसमें अनुसंधान प्रदर्शन, नवाचार, उत्पादन और सामाजिक प्रभाव के सूचकांको के विभिन्न सेटों को मिलाकर मूल्यांकन किया जाता है.

सिमागोसंस्थानरैंकिंगमेंनिम्नलिखितक्षेत्रोंकामापनकियाजाताहै-

  • अनुसंधान उत्पादन,
  • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग,
  • सामान्यकृत प्रभाव (नेतृत्व उत्पादन),
  • उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशन,
  • उत्कृष्टता,
  • वैज्ञानिक नेतृत्व और
  • ज्ञानिक प्रतिभा पूल के साथ उत्कृष्टता
  • नवाचार
  • नवीन ज्ञान और तकनीकी प्रभाव
  • सामाजिक प्रभाव
  • वेब साइज और सार्वजनिक क्षेत्र के अंदरूनी संबंध

इसने अपनी वैश्विक समग्र रैंकिंग को 425 से सुधार कर 353 किया है.

सीएसआईआर-एनआईआईएसटी देश के 59 रैंक प्राप्त सरकारी संस्थानों में पहले स्थान पर आ गया है.

इसके बाद सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनसीएल), पुणे और भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआईआर-आईआईसीटी), हैदराबाद का स्थान है.

सिमागोसंस्थानरैंकिंगकेबारेमें-

सीएसआईआर के घटक संस्थान, राष्ट्रीय अंतर्विषयी विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआईआर-एनआईआईएसटी), को भारत सरकार के अनुसंधान संस्थानों में पहला स्थान प्राप्त है.