25-26 MARCH 2016 HINDI

बोस्निया में नरसंहार के कारण सर्ब नेता कैराजिच को 40 वर्ष की सज़ा सुनाई गयी

25-MAR-2016

पूर्व बोस्नियाई सर्ब नेता रादोवान कैराजिच को बोस्निया नरसंहार और युद्ध अपराध के लिए 24 मार्च 2016 को 40 साल जेल की सज़ा सुनाई गई.
संयुक्त राष्ट्र के जजों ने हेग में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अदालत में उन्हें 11 में से 10 मामलों में दोषी पाया. इनमें 1995 में स्रेब्रेनिका नरसंहार का मामला भी शामिल है. यह मामले 1992 से 1995 के बीच के हैं.

70 वर्षीय कैराजिच उन वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं में हैं, जिन पर यूगोस्लाविया के विघटन के मामले में फ़ैसला सुनाया गया.
मुक़दमे में कैराजिच ने स्वयं अपनी पैरवी की, जो आठ साल तक चला.

पृष्ठभूमि

उन्हें सरायेवो में 12 हज़ार लोगों की हत्या के मामले में मानवता के ख़िलाफ़ अपराध के मामले में भी दोषी पाया गया. लगभग एक लाख लोग बोस्नियाई संघर्ष में मारे गए थे. यह संघर्ष क़रीब चार वर्ष तक चला जिसका अंत अमेरिका की मध्यस्थता के बाद 1995 में एक समझौते के रूप में हुआ.

न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त 25-MAR-2016

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति  ने 23 मार्च 2016 को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रमोद कोहली की केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को स्वीकृति दी. वे सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश है.

वे अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्षों के लिए या 68 वर्ष की आयु तक,  जो भी पहले हो, कार्यरत रहेंगे.

न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली के बारे में

•    उनका जन्म जम्मू और कश्मीर के राजौरी शहर में वर्ष 1951 में हुआ.

• दिसम्बर 1990 में वे जम्मू-कश्मीर के महाधिवक्ता बने

•    वे संवैधानिक, नागरिक एवं कराधान मामलों के विशेषज्ञ है

•    उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार के रूप में सेवाएँ प्रदान की.

•    उन्होने न्यायाधीश के रूप में जम्मू-कश्मीर, झारखंड और पंजाब एवं हरियाणा के उच्च न्यायालयों के लिए सेवाएं प्रदान की.

•    2011 में उन्हें सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैटके बारे में

•    भारत के संविधान के भाग 14अ के अनुछेद 323अ में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के बारे में उल्लेख किया गया है. यह अनुछेद 42वे संसोधन, 1976 के तहत शामिल किया गया था.

•    केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण अधिनियम, 1985 के तहत केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की  स्थापना नवम्बर 1985 में दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता और इलाहाबाद में किया गया.

•    वर्तमान में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की 17 नियमित पीठ (बेंच) है.

•    कैट में एक अध्यक्ष, 16 उपाध्यक्ष और 49 सदस्य शामिल हैं जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है

शेन वाटसन ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

25-MAR-2016

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ी एवं ऑलराउंडर शेन वाटसन ने 24 मार्च 2016 को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

वे भारत में चल रहे टी-20 विश्व कप के बाद अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे. वाटसन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा ठीक उसी दिन की, जिस दिन 14 वर्ष पहले (2002) उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच खेला था.

शेन वाटसन


•    शेन वाटसन 34 वर्ष के हैं एवं 2002 से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
•    वाटसन ने वर्ष 2015 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
•    उन्होंने सितंबर 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई वनडे नहीं खेला.
•    शेन वाटसन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 10,000 रन बनाए एवं 250 विकेट लिए.
•    उन्होंने कुल 190 एकदिवसीय मैचों में 40.54 की औसत के साथ 5757 रन बनाये तथा 168 विकेट लिए.
•    टी-20 श्रृंखला में उन्होंने 56 मैचों में 28 की औसत के साथ 1400 रन बनाये तथा 46 विकेट लिए.

विश्व क्षय रोग दिवस विश्व भर में मनाया गया

25-MAR-2016

विश्व क्षय रोग दिवस विश्व भर में 24 मार्च 2016 को मनाया गया. वर्ष 2016 का विषय है. ‘यूनाइट टू एंड टीबी’.

इस दिवस को वैश्विक महामारी क्षय रोग (टीबी) को खत्म करने और इसके बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है.

विश्व टीबी दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चिह्नित आठ सरकारी वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है. अन्य सात में विश्व स्वास्थ्य दिवस, विश्व रक्त दाता दिवस, विश्व टीकाकरण सप्ताह, विश्व मलेरिया दिवस, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, विश्व हेपेटाइटिस दिवस और विश्व एड्स दिवस शामिल है.



टीबीकेबारेमें

  • विश्व क्षय रोग दिवस वर्ष 1882 में टीबी बेसिलस की खोज करने वाले डॉ रॉबर्ट कोच के जन्म दिवस पर 24 मार्च को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.
  • क्षय रोग (टीबी) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबर क्लोसिस की वजह से होने वाली एक संक्रामक बीमारी है.
  • यह बीमारी सांस और लोगों के फेफड़ों के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.
  • वर्ष 2013 में 9 लाख लोग टीबी से बीमार हुए और 15 लाख लोगों की मृत्यु हो गई. भारत में हर दो मनट में एक व्यक्ति इस बीमारी के कारण दम तोड़ दे‍ता है.
  • उचित और नियमित दवा की खुराक लेने से टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकता है.
  • विश्व में प्रतिवर्ष क्षय रोग से दस लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है.
  • ट्यूबर क्लोसिस या टीबी का इलाज पूरी तरह से संभव है. वर्ष 1882 में पहली बार डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने इस संक्रामक रोग के कारणों का पता लगाया था.

टीबीकेलक्षण

•    तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी
•    बुखार (जो खासतौर पर शाम को बढ़ता है)।
•    छाती में तेज दर्द
•    वजन का अचानक घटना
•    भूख में कमी आना
•    बलगम के साथ खून का आना
•    बहुत ज्यादा फेफड़ों का इंफेक्शन होना
•    सांस लेने में तकलीफ


टीबीकेइलाजकेबारेमें

टीबी से पूरी तरह निजात पाने के लिए छह से आठ महीने का लघु कोर्स डॉट्स होता है. छह लाख डॉट प्रदाताओं के द्वारा डॉट्स की दवाएं देशभर में टीबी के मरीजों के लिए मुफ्त दी जाती है. किसी रोगी को दो हफ्तों से अधिक खांसी है, तो उसे अपने बलगम की जांच करवानी चाहिए.

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के

बीच समझौते को मंजूरी

25-MAR-2016

केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए एक समझौता आशय को 23 मार्च 2016 को मंजूरी दी गई.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच 10 फरवरी 2016 को हुए समझौते को स्वीकृति दी.

विदित हो कि कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए समझौते से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे तथा कौशल विकास और योग्यताओं की मान्यताओं पर द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा. इसके साथ ही इस समझौते से कार्यबल की आवाजाही कौशल विकास तथा संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए युवाओं के चयन में मदद मिलेगी.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु मंजूरी प्रदान की

25-MAR-2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च 2016 को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी प्रदान की. इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास मुहैया कराना है.

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पहले तीन वर्षों के दौरान सरकार एक करोड़ आवास बनाने के लिए लगभग 81975 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

योजनाकेमुख्यबिंदु

•    योजना के तहत सरकार मैदानी इलाकों में रहने वालों को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये प्रति आवास और पहाड़ी तथा कठिन इलाकों में रहने वालों को 1.30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी.
•    इस योजना को देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में अमल में लाया जाएगा, हालांकि दिल्ली और चंडीगढ़ इसमें शामिल नहीं है. 
•    2016-17 और 2018-19 के बीच एक करोड़ मकान बनाने पर 81,975  करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. 
•    68,000 करोड़ रुपये बजट प्रावधान के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शेष 21,975करोड़ रुपये की राशि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के जरिए ऋण के रूप में पूरी की जाएगी. 
•    लाभार्थी की पहचान के लिए वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक जातीय जनगणना (एसईसीसी) के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा.

पृष्ठभूमि

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मई 2014 में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था, “देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष (वर्ष 2022) होने पर देश के प्रत्येक नागरिक को पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था भी होगी.” केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत किये गये 2015-16 के बजट में भी इस बात पर विशेष बल भी दिया गया.

भारत और लिथुआनिया के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन

25-MAR-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 23 मार्च 2016 को कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और लिथुआनिया के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए मंजूरी दी गई.

समझौता ज्ञापन बागवानी, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, जैविक खेती, शीत भंडार विकास और कृषि प्रसंस्करण उद्योग, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित दोनों देशों के बीच कृषि उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करेगा. दोनों देशों के बीच सहयोग को द्विवार्षिक कार्ययोजना के माध्यम से किया जाएगा.

इस समझौता ज्ञापन से कृषि क्षेत्र के क्षमता निर्माण, वैज्ञानिकों और तकनीशियनों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान, आनुवंशिक संसाधनों के आदान-प्रदान, उचित प्रौद्योगिकियों के विकास एवं कृषि क्षेत्र में कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण के लिए विश्व बैंक की 1500 मिलियन डॉलर की परियोजना को मंजूरी

25-MAR-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने 23 मार्च 2016 को स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण (एसबीएम-जी) के लिए विश्व बैंक की 1500 मिलियन डॉलर वाली परियोजना को मंजूरी दी.

यह अनुमोदन विश्व बैंक के क्रेडिट के माध्यम से एसबीएम-जी के तहत राज्यों को प्रोत्साहन  की व्यवस्था के लिए प्रदान करना चाहता है। एसबीएम-जी के तहत राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन को 24 सितंबर 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी.

डिसबर्समेंट-लिंक्डइंडीकेटर्स (डीएलआई)

अनुमोदित परियोजना के तहत राज्यों के प्रदर्शन को निश्चित मापदंडों के आधार पर मापा जाएगा जिसे डिसबर्समेंट-लिंक्ड इंडीकेटर्स (डीएलआई) कहा जाता है. तीन डीएलआई इस प्रकार हैं:

•    खुले में शौच के मामलों में कमी: पिछले साल की तुलना में राज्यों में ग्रामीण परिवारों के बीच खुले में शौच के मामलों में कमी के आधार पर राज्यों को धन जारी किया जाएगा.

•    गांवों में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) की स्थिति को कायम रखना: इसके तहत ओडीएफ गांवों में रहने वाली अनुमानित जनसंख्या के आधार पर फंड जारी किया जाएगा.

•    उन्नत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा ग्रामीण आबादी के प्रतिशत में वृद्धि: इस के तहत धन का आवंटन जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा.
इसके अलावा, राज्य प्रोत्साहन अनुदान कोष का 95 प्रतिशत से अधिक उचित जिलों, ब्लॉक, ग्राम पंचायतों, आदि के स्तर पर हस्तांतरण करेगा.  प्रोत्साहन अनुदान का अंतिम उपयोग स्वच्छता के क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों तक ही सीमित रहेगा.


परियोजनाक्याकरेगा?

•    यह वर्ष 2019 तक स्वच्छता में निरंतर परिणामों को प्राप्त करने मे मदद करेगा.

•    यह ग्रामीण आबादी के लिए एक बेहतर एवं गुणवतापूर्ण जीवन सुनिश्चित करेगा.

•    प्रोत्साहन अनुमोदन राज्यों को एसबीएम-जी के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करेगा.

•    यह ग्रामीण स्वछता में सुधार की वार्षिक माप के लिए एक मजबूत, विश्वसनीय और स्वतंत्र सत्यापन प्रणाली की स्थापना करेगा.

पृष्ठभूमि

विश्व बैंक की परियोजना कोई नयी परियोजना नहीं है. वास्तव में ये स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण (एसबीएम-जी) का ही एक हिस्सा है, जिसके तहत विस्व बैंक के क्रेडिट के माध्यम से प्रोत्साहन अनुदान योजना राज्यों को प्रदान किया जाएगा.

त्वरित परियोजना स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण (एसबीएम-जी) के 2019 के लक्ष्यों, क्रमशः सार्वभौमिक स्वछता व्याप्ति, साफ-सफाई में सुधार और ग्रामीण भारत में खुले में सौच, को हासिल करने में मददगार होगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के अश्गाबाट समझौते में सम्मिलित होने को मंजूरी दी

25-MAR-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्रर मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च 2016 को भारत के अश्गाबाट समझौते में सम्मिलित होने को मंजूरी दे दी. अश्गाबाट समझौता मध्य एशिया एवं फारस की खाड़ी के बीच वस्तुवो की आवाजाही को सुगम बनाने वाला एक अंतरराष्ट्रीमय परिवहन एवं पारगमन गलियारा है.

इस समझौते में सम्मिलित होने से भारत को यू‍रेशिया क्षेत्र के साथ व्यामपार एवं व्यावसायिक मेल-जोल को बढ़ाने में इस मौजूदा परिवहन एवं पारगमन गलियारा का उपयोग करने में मदद मिलेगी.

इसके अतिरिक्त यह संपर्क बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी) को क्रियान्वित करने के हमारे प्रयासों को समन्वित करेगा.
अश्गाबाट समझौते में भारत के सम्मिलित होने की इच्छा को अब डिपोजिटरी देश (तुर्कमेनिस्ताेन) को संप्रेषित किया जाएगा. इसके संस्थापक सदस्यों  के सहमति के बाद भारत इस समझौते का एक पक्ष बन जाएगा.

अश्गाझबाटसमझौताक्याहै?

•    अश्गाबाट समझौता अप्रैल 2011 में उजबेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ईरान, ओमान और कतर के बीच हस्ताक्षर किया गया.

•    2014 में इसे अतिरिक्त समर्थन दिया गया जब एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए.

•    वर्ष 2013 में कतर समझौते से निकल गया और बाद में कजाकिस्तान समझौते से जुड़ गया.

•    यह समझौते मध्य एशियाई देशों, ईरान और ओमानी बंदरगाहों के बीच व्यापार मार्ग को विकसित करना है.

अश्गाबाटकेबारेमे

अश्गाबाट तुर्कमेनिस्तान का सबसे बड़ा शहर एवं राजधानी है. यह मध्य एशिया के काराकुम मरुस्थल और कोपेत दाग़ पर्वत श्रृंखला के बीच में बसा है. यह वर्ष 1919 और 1927 के बीच पोल्तोरत्स्की के रूप में जाना जाता था.

इसरो ने तिरुपति में गिरी राडार प्रणाली स्थापित की

25-MAR-2016

इसरो ने 21 मार्च 2016 को आंध्रप्रदेश के तिरुपति में गान्दकी आयनमंडलीय राडार इंटरफेरोमीटर (गिरी) की स्थापना की है.

राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला में आयनमंडलीय उल्का तथा अंतरिक्ष अनुसंधान हेतु एक नई व्यापक राडार प्रणाली गान्दकी आयनमंडलीय राडार इंटरफेरोमीटर (गिरी) की स्थापना की गई.

गादंकीआयनमंडलीयराडारइंटरफेरोमीटर (गिरीकेबारेमें

• इसमें 30 मेगा हर्ट्ज की राडार प्रणाली है जिससे व्यापक स्तर पर आयन मंडलीय उल्का तथा अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य किया जा सकता है.

• इसमें 20 x 8 मैट्रिक्स  के 160 दो-अवयव वाले यागी ऐन्टेकना आयतीय एंटीना व्यूह लगे हुए हैं.इसके अतिरिक्त यह 160 कि.वा. का अधिकतम पावर प्रदान करने वाले बीस ट्रांसमीटर यूनिट, आँकड़ा संसाधन प्रणाली से युक्त छ: अंकीय अभिग्राही, एक राडार नियंत्रक तथा एक होस्टस कंप्यू़टर से सुसज्जित है.

• इसका मुख्य उद्देश्य आयनमंडलीय विसंगतियों पर सूर्य से (उदाहरणतः सौर फ्लक्स्, सौर स्फुरण, चुंबकीय तूफान में परिवर्तन) तथा नीचे वायुमंडल से (उदाहरणस्वरुप - मौसम की घटना द्वारा जनित तरंगें) आने वाले बल के अध्यपयन हेतु गैर- अवलोकित प्रेक्षणों को आयोजित करना है.

• गान्दकी  के आस-पास 100 देशांतर की पट्टी को आवृत्त करते हुए आयनमंडलीय विसंगतियों के आकाशीय मानचित्र प्रदान करना.

• ध्रुवीकरण प्रक्रिया तथा अतिध्वनिक प्लाज्मा प्रवाह के अध्ययन हेतु तरंगदैर्ध्य- (10 मी.) के माध्यम से तथा द्वि-स्पंद तकनीक द्वारा डॉप्लर वेग का मापन करना.

• इलेक्ट्रो स्टैटिक प्रक्षोभ के भिन्न-भिन्न  क्षेत्रों का अध्ययन करते हुए आवधिक स्पंदन स्कीम के साथ व्यापक लक्ष्यों के डाप्लर स्पेक्ट्रम की माप कर उसके विषय में जानकारी प्रदान करना.

• इंटरफेरोमेटरी तकनीक का उपयोग करते हुए विसंगतियों के क्षेत्रीय अपवाह को मापना.

• लघु संरचनाओं तथा उनकी गति की इन-बीम इंटरफेरोमेट्रिक प्रतिबिंब प्रदर्शित करना

राष्ट्रीयवायुमंडलीयअनुसंधानप्रयोगशालाकेबारेमें

• यह अंतरिक्ष विभाग द्वारा सहायता प्राप्त स्वायत्त सामाजिक संस्थान है.

• यह आंध्रप्रदेश के तिरुपति के समीप गान्दकी में स्थित है.

• यह देश में मौसम और जलवायु मॉडलिंग के लिए बुनियादी वायुमंडलीय अनुसंधान, स्वदेशी प्रौद्योगिकी के विकास तथा वायुमंडलीय अनुसंधान के विकास

का संचालन करने वाली संस्थाओं में से एक है.

• यह नियमित रूप से राज्य के अत्याधुनिक एमएसटी रडार, रेल / एमआईइ राडार, सीमा परत राडार, सोडियम राडार, लोअर वायुमंडलीय हवा प्रोफाइलर, और दोहरी आवृत्ति की जीपीएस रिसीवर को संचालित करता है.

• वायुमंडलीय अनुसंधान का संचालन करने हेतु इसकी सुविधाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के लिए उपलब्ध हैं.

• आई एस आर अपग्रेड के कारण यह दुनिया का पहला व्यापक कम अक्षांश वाला वेधशाला बन जायेगा.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष में दीर्घकालीक निवेश संघटित करने हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी

25-MAR-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च 2016 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच 11 फरवरी 2016 को हस्ताक्षरित राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष (एनआईआईएफ) में दीर्घकालिक निवेश संघटित करने के लिए पूर्व व्यापी समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी.

एनआईआईएफ का उद्देश्य बाधित परियोजनाओं समेत, ग्रीनफील्ड एवं ब्राउनफील्ड दोनों ही प्रकार की व्यवसायिक रूप से व्यावहार्य परियोजनाओं में मुख्य रूप से ढांचागत विकास के जरिये आर्थिक प्रभाव को अधि‍कतम बनाना है.

यह एमओयू एक पारदर्शी एवं उच्च स्तरीय संरचना एवं सहयोग मंच की स्थापना करने में मदद करेगा जिसके तहत दोनों देश एनआईआईएफ समेत भारत में उपयुक्त ढांचागत परियोजना एवं संस्थानों में यूएई के निवेश संस्थांनों को विस्तारित करने एवं सुगम बनाएगा.

यह समझौता इस प्रकार से किया जाएगा जो आपसी रूप से सहमत तरीकों के स्थापित निवेश मानदंडों एवं मानको के अनुरूप हों. दोनों देशों के संबंधित प्रतिनिधियों से निर्मित एक संयुक्त कार्यसमूह इस समझौता ज्ञापन के तहत सहयोग को आगे ले जाएगा तथा संयुक्त रूप से शर्तों, सिद्धांतों एवं मानदंडों पर विचार-विमर्श करेगा तथा सहमति प्रदान करेगा.

गुलामी और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार 2016 के पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया

25-MAR-2016

25 मार्च : गुलामीकेशिकारऔरट्रान्साटलांटिकदासव्यापार 20 16 कीस्मृतिमेंअंतर्राष्ट्रीयदिवस
25 मार्च 2016 को वैश्विक स्तर पर गुलामी के शिकार और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार 20 16 की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. 2016 में यह दिवस रिमेम्बर स्लेवरी : सेलिब्रेटिंग द हेरिटेज एंड कल्चर ऑफ़ द अफ्रीकन डायस्पोरा एंड इट्स रूट्स थीम के साथ मनाया गया.

इस वर्ष का थीम समृद्ध अफ्रीकी संस्कृति और परंपराओं की (जिसने उन देशों में जहाँ दास प्रथा विद्यमान थी और साथ ही अफ्रीकी मूल के लोगों ने वहाँ अपना योगदान दिया था) याद दिलाता है. यह विश्व भर में मौजूद अफ्रीकी नागरिकों के सांस्कृतिक सम्बद्धता पर भी प्रकाश डालता है.

इस दिन को प्रति वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व जबरन परिवार तथा देश से दूर कर दिए जाने वाले लाखों अफ्रीकियों के सम्मान में मनाया जाता है.
यह दिन वर्तमान समय में दुनिया में विद्यमान नस्लवाद और पूर्वाग्रह पर भी रौशनी डालता है.

पृष्ठभूमि

17 दिसंबर 2007 को एक संकल्प के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुलामी और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार के शिकार लोगों की स्मृति में इस दिवस को 25 मार्च को मनाये जाने की घोषणा की. तब से प्रति वर्ष यह 25 मार्च को मनाया जाता है.

वर्ष 2015 का थीम महिलाएं और दासता (वुमेन एंड स्लेवरी )था.

25-MAR-2016

  • भारत और इस देश के बीच दूसरा सीमा पार ट्रांसमिशन इंटर कनेक्शन प्रणाली समर्पित किया गया- बांगलादेश
  • विश्व क्षय रोग दिवस इस दिन विश्व भर में मनाया गया-  24 मार्च 2016
  • भारत और इस देश के बीच राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष में दीर्घकालीक निवेश संघटित करने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई- संयुक्तअरबअमीरात
  • भारत और इस देश के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हुआ-लिथुआनिया
  • वह बोस्नियाई सर्ब नेता का जिन्हें सरायेवो में नरसंहार के कारण 40 वर्ष की सज़ा सुनाई गयी - रादोवानकैराजिच
  • 1974 में हॉलैंड को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी जिनका हाल ही में बार्सिलोना में निधन हो गया - जोहानक्रूफ
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु पहले तीन वर्षों में इतनी राशि खर्च करने का प्रावधान रखा - 81,975करोड़रुपये .
  • ऑस्ट्रलियन ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने मार्च 2016 को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की लेने की घोषणा की –शेनवाटसन
  • 24 मार्च 2016 को जिस हॉलीवुड के हास्य अभिनेता का निधन हुआ - गैरीशंद्लिंग
  • 23 मार्च 2016 को भारत के जिस परियोजना को सम्मिलित होने की मंजूरी दी गयी - अश्गाबाटसमझौता
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए विश्व बैंक ने जितने मिलियन डॉलर वाली परियोजना को मंजूरी दिया - 1500 मिलियनडॉलर
  • वह देश जिसके साथ केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच हुए एक समझौता आशय को केंद्र सरकार ने 23 मार्च 2016 को मंजूरी दी- संयुक्तअरबअमीरात
  • रांची (हटिया)-बोंडामुंडा रेल रूट की वह लम्बाई, जिसके लिए आर्थिक मामलों की समिति ने 23 मार्च 2016 को रेल लाईन दोहरीकरण को मंजूरी दी-158.5 किलोमीटर
  • वह राशि जिसे विश्व बैंक ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रस्तावित परियोजना हेतु स्वीकार किया-1,500 मिलियनअमेरिकीडॉलर
  • वह स्थान जहाँ इसरो ने गिरी राडार प्रणाली स्थापित की –तिरुपति
  • फॉर्च्यून की महानतम नेताओं को सूची में शामिल एकमात्र भारतीय- अरविंदकेजरीवाल
  • हरियाणा के वह पहलवान जिन्होंने भारत केसरी का ख़िताब जीतकर एक करोड़ का इनाम जीता- मौसमखत्री

हॉलैंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जोहान क्रूफ का निधन

26-MAR-2016

हॉलैंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जोहान क्रूफ का 24 मार्च 2016 को बार्सिलोना में निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे. क्रूफ पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे.

जोहानक्रूफ

•    क्रूफ की गिनती फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में होती है. 
•    जोहान क्रूफ ने 1974 में हॉलैंड को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था. 
•    वे तीन बार फीफा द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए.
•    पेशेवर करियर में सफलता के अतिरिक्त क्रूफ की सबसे बड़ी उपलब्धि अपनी टीम को फीफा विश्व कप फाइनल में पहुंचाना था, जहां उसे पश्चिम जर्मनी के हाथों 1-2 से हार मिली. 
•    एक खिलाड़ी के तौर पर क्रूफ ने 520 मैचों में कुल 392 गोल किए. 
•    एक कोच के तौर पर भी वह काफी सफल रहे. उनकी देखरेख में टीमों ने 387 मैचों में से 242 मैच जीते और 70 मैच हारे जबकि 75 मैच बराबरी पर समाप्त हुए.
•    खिलाड़ी के तौर पर अपने बेहतरीन करियर की समाप्ति के बाद क्रूफ आठ वर्ष तक स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना के प्रबंधक रहे.

हॉलीवुड के हास्य अभिनेता गैरी शंद्लिंग का निधन

26-MAR-2016

लेखक और निर्माता गैरी शंद्लिंग का सांता मोनिका में 24 मार्च 2016 को निधन हो गया. वे 62 वर्ष के थे.

वे तमाशा के लिए जाने जाते थे, जिनमे से ‘इट्स गैरी शंद्लिंग शो’ और ‘द लैरी सैंडर्स शो’ विश्व प्रसिद्ध है.

गैरीशंद्लिंगकेबारेमे:

•    वे शिकागो में पैदा हुए लेकिन उनका पालन पोसन तुक्सिं, एरिजोना में हुआ था.

•    उन्होंने जॉनी कार्सन अभिनीत ‘द टुनाइट शो’ की मेजबानी और 1986 में अपना खुद का सिटकॉम ‘इट्स गैरी शंद्लिंग शो’ बनाया.

•    यह शो जो को गैरी ने एलन ज्वेइबेल के साथ मिल कर बनाया था, चार एमी पुरस्कार के लिए नामांकित किये गये थे और वर्ष 1990 तक यह शो चला.

•    उन्होंने आयरन मैन 2, कैप्टेन अमेरिका: द विंटर सोल्जर, डॉ डू लिटिल, जूलैंडर और ओवर द हेज  जैसी फिल्मों में अभिनय किये.

•    उन्होंने लोकप्रिय ग्रैमी पुरस्कार की मेजबानी 1990, 1991, 1993 और 1994 में की और एमी पुरस्कार की मेजबानी 2000 और 2004 में किया.

फॉर्च्यून मैगजीन ने दुनिया भर के 50 महान नेताओं की सूची जारी की

26-MAR-2016

प्रतिष्ठि‍त बिजनेस मैगजीन 'फॉर्च्यून' ने दुनिया भर के 50 महान नेताओं की सूची 24 मार्च 2016 को जारी की. इस सूची में अमेजॉन के जेफ बेजोस शीर्ष स्थान पर है, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवला को भी इस सूची में स्थान दिया गया.

बेजोस वर्ष 2015 की सूची में भी शीर्ष पर थे. वह पोप फ्रांसिस के साथ लगातार तीसरी बार सूची में शामिल हुए. पोप फ्रांसिस चौथे स्थान पर और एप्पल के सीईओ टिम कुक पांचवें स्थान पर हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सूची में 10वें स्थान पर हैं.

इस सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर, म्यामांर की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची तीसरे स्थान पर, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली और रूसी अंतरिक्षयात्री मिखाइल कोर्नीएन्को 22वें स्थान पर, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड 36वें स्थान पर, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह अध्यक्ष और सीईओ मेलिंडा गेट्स तथा सुजैन डेस्मंड हेलमान 41वें स्थान पर, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडियो 48वें स्थान पर और भूटान के प्रधानमंत्री सेरिंग तोबगे 50वें स्थान पर हैं.

50 लोगों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल नहीं किया गया. इससे पहले नरेंद्र मोदी सूची में 5वें स्थान पर थे. भारत की ओर से अरविंद केजरीवाल को सूची में 42वें स्थान पर रखा गया. दिल्ली के सीएम को प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ऑड इवन फॉर्मूला लाने के कारण चुना गया.

वर्ष 2015 के केवल तीन व्यक्ति ही वर्ष 2016 की सूची में शामिल किए गए हैं. जिनमें जेफ बेजोस, टिम कुक और पोप फ्रांसिस शामिल हैं.

दक्षिण एशिया से केजरीवाल के अलावा इस सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल है. इस सूची में हसीना 10वें स्थान पर हैं. इन्हें महिला सशक्तीकरण और अपने देश में शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभाने के लिए शामिल किया गया.

रेल मंत्रालय ने रांची (हटिया)-बोंडामुंडा रेल लाईन के दोहरीकरण को मंजूरी दी

26-MAR-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 23 मार्च 2016 को 1921.94 करोड़ रुपये की पूर्णता लागत के साथ कुल 158.5 किलोमीटर लम्बी रांची (हटिया)-बोंडामुंडा रेल लाईन के दोहरीकरण को मंजूरी दी.

मुख्यतथ्य:

•    इस परियोजना के 12वीं एवं 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अगले छह वर्षों में पूर्ण हो जाने की उम्मीद है.
•    इस लाईन के दोहरीकरण से इस खंड की लाईन क्षमता का संवर्द्धन होगा और यह बाढ़ में बन रहे सुपर थर्मल बिजली संयंत्रों एवं कटनी तथा बरौनी जैसे अन्य बिजली संयंत्रों की माल आवागमन जरूरतों की पूर्ति में सहायक होगा. 
•    दोहरे रेल लाईन का निर्माण आवागमन बाधाओं को सरल करने में सहायक होगा.
•    इस परियोजना के जरिये झारखंड के रांची, गुमला एवं सिमडेगा जिलों तथा ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले को लाभ पहुंचेगा.
•    बोकारो स्टील संयंत्र एवं राउरकेला स्टीगल संयंत्र के विस्तार के साथ मौजूदा लाईन क्षमता का उपयोग बढ़कर क्रमश: 226 प्रतिशत एवं 171 प्रतिशत हो जाएगा. 
•    कच्चा मालों एवं परिष्कृत स्टील की अतिरिक्त मात्रा जिसकी इस परियोजना खंड के तहत ढुलाई होगी, 2025-26 तक बढ़कर 10 एमटीपीए के स्तर तक पहुंच जाएगी.

विश्वविद्यालयकेइंजीनियरोंनेवाटरफिल्टरविकसितकिया

26-MAR-2016

जादवपुर विश्वविद्यालय के इंजीनियरों ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की मदद से 25 मार्च 2016 को एक वाटर फिल्टर विकसित किया, जो पानी से आर्सेनिक का प्रदूषण दूर करता है.

जादवपुर विश्वविद्यालय तथा कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरों के एक दल ने आर्सेनिक से प्रभावित इलाके दक्षिण 24 परगना जिले में बारूईपुर के समीप एक स्कूल में एक जल शोधक संयंत्र सफलतापूर्वक स्थापित किया है जो प्रतिदिन 10,000 लीटर पानी का उत्पादन करता है.

परियोजना की सह समन्वयक प्रो. जयश्री राय के अनुसार यह फिल्टर आर्सेनिक से प्रदूषित भूजल को इलेक्ट्रोकेमिकल आर्सेनिक रीमेडिएशन (ईसीएआर) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर छानता हैं ताकि आर्सेनिक एवं अन्य संदूषकों से मुक्त पेयजल मिल सके.

बांग्लादेश और कंबोडिया जैसे देशों में सफल रही ईसीएआर प्रौद्योगिकी अनिवासी भारतीय वैज्ञानिक अशोक गाडगिल ने बर्कले स्थित अपनी प्रयोगशाला में विकसित की जहां उर्जा एवं जल पर अनुसंधान किया जाता है. इस प्रौद्योगिकी में आयरन को पानी में शीघ्रता से विघटित करने के लिए बिजली का उपयोग किया जाता है जिससे एक खास प्रकार का जंग यानी मोरचा (रस्ट) बनता है. यह मोरचा पानी में मौजूद आर्सेनिक के साथ जुड़ जाता है जिससे बड़े कण बनते हैं और जब पानी को फिल्टर किया जाता है तब ये कण पानी से अलग हो जाते है.

यह बेहद सरल और सस्ती प्रौद्योगिकी है. इसके वाणिज्यिक उपयोग में भी पानी की कीमत एक रूपये प्रति लीटर हो सकती है.

पर्यावरण मंत्रालय ने ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को अधिसूचित किया

, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 23 मार्च 2016 को ई-कचरा (प्रबंधन तथा निपटान) नियम, 2011 के अधिक्रमण में ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को अधिसूचित किया.

इस नियम के तहत विभिन्न उत्पादक पृथ्क उत्पादक दायित्व संगठन (पीआरओ) रख सकते हैं और ई-कचरा इकट्ठा करने तथा पर्यावरण के तरीकों के अनुसार इसका निष्पादन सुनश्चित करेंगे.

-कचराप्रबंधननियम, 2016 कीविशेषताएं

•    यह नियम विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (ईपीआर) के अंतर्गत उत्पादकों को लाएंगे और इनके लक्ष्य भी तय होंगे.
•    ई-कचरा नियमों में कंपैक्ट फ्लोरेसेंट लैम्प (सीएफएल) तथा मरकरी वाले अन्य लैम्प और ऐसे उपकरण शामिल किए जाएंगे.
•    ई-कचरा नियमों के तहत उत्पादकों को ई–कचरा इकट्ठा करने और आदान-प्रदान के लिए जिम्मेदार बनाया गया है.
•    बड़े उपभोक्ताओं को कचरा इकट्ठा करना होगा और अधिकृत रूप से रिसाइक्लिंग करने वालों को देना होगा.
•    नष्ट करने तथा रिसाइकिल करने के काम में शामिल श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा कौशल विकास सुनिश्चित करने की भूमिका राज्य सरकारों की है. नियमों के उल्लंघन करने पर दण्ड का भी प्रावधान किया गया.
•    ई-कचरे को नष्ट करने और रिसाइकिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. यह प्रक्रिया एक प्राधिकरण केन्द्र प्रणाली से सरल बनाई गई है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पूरे देश में एकल प्राधिकार देगा.

नासा ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी की खोज की

26-MAR-2016

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी की खोज की. इसकी ऊंचाई 3,337 मीटर है. इसका पता नासा के कैसिनी अभियान के दौरान लगा.

वैज्ञानिकों के अनुसार यह सबसे ऊंची चोटी तीन पहाड़ी रेखाओं के समूह के बीच दिखाई दी है. इस समूह को मिथरिम मोंटेस कहा जाता है. टाइटन की ज्यादातर ऊंची चोटियों को उसकी भूमध्य रेखा के नजदीक देखा गया.

नासा की सर्वोच्च चोटियों की ऊंचाई 3,000 मीटर के करीब हैं. चोटियों के अध्ययन में कैसिनी के राडार से प्राप्त तस्वीरों और अन्य आंकड़ों को शामिल किया गया.

यह राडार टाइटन के धुंधले वातावरण के पार स्पष्ट तस्वीरें खींचने में सक्षम है. वैज्ञानिकों ने मिथरिस मोंटेस और टाइटन के कुछ अन्य हिस्सों में भी में इस चोटी के समकक्ष ऊंचाई वाली चोटियां देखी हैं.

करेंट अफेयर्स  26 मार्च 2016

26-MAR-2016

  • जिस मंत्रालय ने ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को अधिसूचित किया- पर्यावरणमंत्रालय
  • भारतीय रेलवे ने 23 मार्च 2016 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटों का कोटा जितने प्रतिशत बढ़ाया- 50
  • इस विश्वविद्यालय के इंजीनियरों ने वाटर फिल्टर विकसित किया- जादवपुरविश्वविद्यालय
  • जिस एजेंसी ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी की खोज की-नासा
  • भारत और इस देश के बीच दूसरा सीमा पार ट्रांसमिशन इंटर कनेक्शन प्रणाली समर्पित किया गया- बांगलादेश
  • विश्व क्षय रोग दिवस इस दिन विश्व भर में मनाया गया-  24 मार्च 2016
  • भारत और इस देश के बीच राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष में दीर्घकालीक निवेश संघटित करने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई- संयुक्तअरबअमीरात
  • भारत और इस देश के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हुआ-लिथुआनिया
  • वह बोस्नियाई सर्ब नेता का जिन्हें सरायेवो में नरसंहार के कारण 40 वर्ष की सज़ा सुनाई गयी - रादोवानकैराजिच
  • 1974 में हॉलैंड को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी जिनका हाल ही में बार्सिलोना में निधन हो गया - जोहानक्रूफ
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु पहले तीन वर्षों में इतनी राशि खर्च करने का प्रावधान रखा - 81,975करोड़रुपये .
  • ऑस्ट्रलियन ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने मार्च 2016 को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की लेने की घोषणा की – शेनवाटसन
  • 24 मार्च 2016 को जिस हॉलीवुड के हास्य अभिनेता का निधन हुआ - गैरीशंद्लिंग
  • 23 मार्च 2016 को भारत के जिस परियोजना को सम्मिलित होने की मंजूरी दी गयी - अश्गाबाटसमझौता
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए विश्व बैंक ने जितने मिलियन डॉलर वाली परियोजना को मंजूरी दिया - 1500 मिलियनडॉलर
  • वह देश जिसके साथ केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच हुए एक समझौता आशय को केंद्र सरकार ने 23 मार्च 2016 को मंजूरी दी- संयुक्तअरबअमीरात
  • रांची (हटिया)-बोंडामुंडा रेल रूट की वह लम्बाई, जिसके लिए आर्थिक मामलों की समिति ने 23 मार्च 2016 को रेल लाईन दोहरीकरण को मंजूरी दी-158.5 किलोमीटर
  • वह राशि जिसे विश्व बैंक ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रस्तावित परियोजना हेतु स्वीकार किया-1,500 मिलियनअमेरिकीडॉलर
  • वह स्थान जहाँ इसरो ने गिरी राडार प्रणाली स्थापित की –तिरुपति
  • फॉर्च्यून की महानतम नेताओं को सूची में शामिल एकमात्र भारतीय- अरविंदकेजरीवाल
  • हरियाणा के वह पहलवान जिन्होंने भारत केसरी का ख़िताब जीतकर एक करोड़ का इनाम जीता- मौसमखत्री
  • जिस देश ने यमन में अलकायदा के एक ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया जिसमें कई आतंकी मारे गए-अमेरिका
  • डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने जिस राज्य में राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए आयोजित प्राइमरी जीत दर्ज की-  ऐरीजोना
  • प्रदूषित पर्यावरण के कारण शुद्ध हवा खरीद लो, यह है प्रकृति की शुद्ध हवा ऐसी आवाजें जिदेश में सुनाई दे रही है- चीन
  • अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के संगठन दुख्‍तरान-ए-मिल्लत ने पाकिस्तान दिवस के मौके पर जिस शहर में कई जगह पाक झंडे फहराए- श्रीनगर
  • रसीद और गारंटी या वारंटी कार्ड संभाल कर रखने के झंझट से मुक्ति हेतु सरकार जो योजना ला रही है-वारंटी
  • जिस कंपनी ने जेपी मॉर्गन का व्यापार खरीदा- एम्एफबिजनेसइडलवाइज
  • जिस संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में बारिश सामान्य से कम रही और यह 1901 के बाद पांचवां सबसे गर्म वर्ष रहा -पर्यावरणनीतिशोधसंस्थानटेरी
  • जमैका के जिस तेज धावक ने इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक के बाद अपने संन्यास की पुष्टि की है- उसेनबोल्ट
  • असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जितने उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे- 595
  • जिसने वायु और ध्‍वनि प्रदूषण पर काबू पाने के उद्देश्‍य से जनरेटरों के लिए नए पर्यावरण मानकों की अधिसूचना जारी की- पर्यावरणऔरवनमंत्रालय
  • वह भारतीय व्यक्ति जिनको मार्च 2016 में राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था (जिनेवा) के अंतर्राष्ट्रीय समन्वय समिति के ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया- न्यायमूर्तिएचएलदत्तू
  • वर्ष 2016 के पृथ्वी दिवस का भारतीय थीम जिस विषय पर केंद्रित था-सौरउर्जा
  • वह देश जहाँ 22 मार्च 2016 को मेट्रो में हुए बम विस्फोट से काफी जान-माल की क्षति हुई-बेल्जियम
  • भारत के जिस राज्य में आठवां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया जायेगा – गोवा
  • पंजाब विधानसभा ने मार्च 2016 को ऋण सम्बन्धी जो विधेयक पारित किया - कृषि ऋणग्रस्तता निपटान विधेयक-2016
  • 23 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय था - गर्म, सूखा, भीगा- भविष्यकाचेहरा
  • 21 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व काव्य दिवस की घोषणा यूनेस्को द्वारा जिस सम्मेलन में की गयी – पेरिससम्मेलन
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग (टीबी) से निपटने के लिए जारी की गयी नई दवा – बीडाक्विलिन
  • भारत के पश्चिमी घाट में स्थित बायोस्फीयर रिज़र्व जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व के नए बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में शामिल किया गया - अगस्त्यमालाबायोस्फीयररिजर्व
  • फॉर्मूला वन टीम मर्सिडीज के चालक निको रोसबर्ग ने 21 मार्च 2016 को जिस ग्रां प्री का खिताब जीता-ऑस्ट्रेलियाई
  • वह खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने- शाहिदअफरीदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक’ का जहां शिलान्यास किया-नईदिल्ली
  • सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए "पं.हरिदत्त शर्मा पुरस्कार" 2015 जिसको प्रदान किया गया गया-अनुराधाप्रसाद
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़े कार्यक्रम में रेल मंत्री प्रभु ने जिसको 'देश का सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री' बताया- श्रीमतीइंदिरागांधी
  • शहीदी दिवस 23 मार्च 2016 को आजादी के लिए जिन क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया. जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर नमन किया- भगतसिंहसुखदेवऔरराजगुरू
  • दिल्ली सरकाए के वह नेता जिन्होंने वर्ष 2013 विधानसभा चुनावों में दायर हलफनामे में चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया- मुख्यमंत्रीअरविंदकेजरीवाल
  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारी विज्ञापनों के विनियमन हेतु जारी संशोधित दिशा-निर्देश किया गया परिवर्तन - मंत्रियोंकीफोटोलगाईजासकतीहै
  • जिन्होंने ज़ंजीबार में मार्च 2016 को हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की - अलीमोहम्मदशीन
  • जिन्हें मार्च 2016 में सी वी कुन्हीरमण साहित्यिक पुरस्कार हेतु चयनित किया गया -एमसुकुमारन
  • ऑफलाइन भुगतान मंच पेलो डॉट इन ने जिस भुगतान एप्प का अधिग्रहण किया –रुपली
  • वह मोबाइल एप्प जो केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा किसानों की सहायता के लिये आरंभ किया गया – पूसाकृषि
  • जिन्होंने मार्च 2016 को हीरो इंडियन ओपन टाइटल गोल्फ ख़िताब जीता - शिवशंकरप्रसादचौरसिया
  • जिस प्रदेश सरकार ने 21 मार्च 2016 को यश भारती पुरस्कार प्रदान किए- उत्तरप्रदेश
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण जिस देश के दो गेंदबाज़ अराफ़ात सनी और तस्कीन अहमद को 19 मार्च 2016 को निलंबित कर दिया-बांग्लादेश
  • जिस व्यक्ति को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कमांडर ऑफ लीजन ऑफ द ऑनर’ से सम्मानित किया गया- रतनटाटा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपो का आयोजन 17-18 मार्च 2016 के बीच जिस स्थान पर किया गया- नईदिल्ली
  • केन्द्रीय वित्त, कॉरपोरेट मामले तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने 21 मार्च 2016 को नई दिल्ली में जिन राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा की- पांचवेंराष्ट्रीयफोटोग्राफीपुरस्कार
  • फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से जिस व्यक्ति को सम्मानित किया गया- शक्तिबर्मन
  • वह महिला जो अमेरिका की पहली महिला कमाडेंट बनीं- लोरीरॉबिन्सन
  • जेवरात निर्यातक और खुदरा विक्रेता जिस कंपनी को सिंगापुर से सोने और हीरा जडि़त डिजाइनर जेवरात के लिए 1,045 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर मिला- राजेशएक्सइपोर्ट्स
  • जिस पाकिस्तानी धर्म गुरु ने इस बात की पुष्टि की है कि आतंकवाद फैलाने के लिए धर्म का इस्तेमाल राजद्रोह के श्रेणी में आना चाहिए- मोहम्मदताहिरउलकादिरी
  • जिस स्कूल की ओर से जारी रिपोर्ट प्रीवेंटिंग न्यूक्लीयर टेररिज्म : कंटिन्युअस इम्प्रूवमेंट ऑर डेंजरस डिक्लाइन में यह कहा गया है कि पाकिस्तान में परमाणु चोरी का खतरा बहुत बढ़ गया है- अमेरिकीथिंकटैंकहार्वर्डकेनेडीस्कूल
  • वह धन राशि जिससे किसान  फसल का बीमा करा सकेंगे- 375 से 500 रुपये
  • बिहार के वह एमएलए जिन्होंने कवि सम्मेलन में 'हत्या की राजनीति' की बात की, जदयू से निलंबित किए गए- गोपालमंडल
  • वह भारतीय जिसे 18 मार्च 2016 को फ्रांस के ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’ सम्मान से सम्मानित किया गया-टिक्काशत्रुजीतसिंह
  • मार्च 2016 की वह तिथि जिस दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया-19 मार्च 2016
  • वह भारतीय शहर जहाँ मार्च 2016 में विश्व सूफी सम्मलेन का आयोजन हुआ-दिल्ली
  • वह बदलाव जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च 2016 में छोटे निवेशों से संबंधित ब्याज दरों में किया -ब्याजदरमेंकमी
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने मार्च 2016 में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता –एचएसप्रणय
  • वह राज्य जिसे कृषि कर्मण पुरस्कारों में 10 लाख टन से अधिक उत्पादन करने पर श्रेणी-I पुरस्कार प्रदान किया गया – मध्यप्रदेश
  • फाइज़र इंडिया ने जिन्हें पांच वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर नियुक्त किया– एसश्रीधर
  • अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 20 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व गौरेया दिवस का विषय था- गौरेया की वृद्धि – एककीशक्तिकोपहचानें
  • अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस-2016 का विषय था - डरबन घोषणापत्रएवंकार्ययोजनाकीउपलब्धियांएवंचुनौतियां
  • वह अमेरिकी जो बीते 88 वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए-बराकओबामा
  • नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली 20 मार्च को जिस देश की यात्रा पर हैं-चीन
  • रिपोर्ट में दावा: टैक्स हैवन देशों में भारतीयों का धन ब्लैक मनी मौजूद- 10.5 लाखकरोड़रुपए
  • वह कंपनी जो 20 मार्च 2016 को आईफोन और आईपैड का नया मॉडल लॉन्च करेगी- एप्पल
  • पाकिस्तान में पहली बार जिस हिन्दू त्यौहार की छुट्टी घोषि‍त हुई-होली
  • पूर्व पाक क्रिकेटर-राजनीतिज्ञ इमरान खान ने आप पार्टी के जिस नेता से मुलाकात की- अरविंदकेजरीवाल
  • जिस देश की भारत पर निर्भरता घटाने के लिए तिब्बत के रास्ते रेल लाइन बिछाने के लिए चीन राजी हुआ- नेपाल
  • पीएम मोदी के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम में जिस नेता का पुतला लगाया जाएगा-अरविंदकेजरीवाल
  • उत्तर कोरिया ने 20 मार्च 2016 को जितने मिसाइल परीक्षण किया- पांच
  • उस संस्था का नाम जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट है- ''चंबलकेडकैत''
  • सोने के आभूषण निर्माताओं व जौहरियों की 18 दिन लंबी हड़ताल के कारण इस उद्योग को जितने करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है - 60000 से 70000 करोड़रुपये
  • रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार अगले वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत हो जाएगी- 7.7 प्रतिशत
  • उद्योग संघ असोचैम (एसोचेम) के अनुसार देश में इस साल ऑनलाइन शॉपिंग में जितने फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है-78 फीसदी
  • विश्व की ब्लैक मनी में भारतीय हिस्सेदारी जितने अरब डॉलर है- 181 अरबडॉलर
  • इरफान हबीब, डॉ. नरेश त्रेहन सहित जितनी विभूतियों को यश भारती सम्मान- 46
  • भारत और इस देश के बीच दूसरा सीमा पार ट्रांसमिशन इंटर कनेक्शन प्रणाली समर्पित किया गया- बांगलादेश
  • विश्व क्षय रोग दिवस इस दिन विश्व भर में मनाया गया- 24मार्च2016
  • भारत और इस देश के बीच राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष में दीर्घकालीक निवेश संघटित करने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई- संयुक्त अरब अमीरात
  • भारत और इस देश के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हुआ- लिथुआनिया
  • वह बोस्नियाई सर्ब नेता का जिन्हें सरायेवो में नरसंहार के कारण40वर्ष की सज़ा सुनाई गयी - रादोवान कैराजिच
  • 1974में हॉलैंड को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी जिनका हाल ही में बार्सिलोना में निधन हो गया - जोहान क्रूफ
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु पहले तीन वर्षों में इतनी राशि खर्च करने का प्रावधान रखा -81,975करोड़ रुपये .
  • ऑस्ट्रलियन ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने मार्च2016को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की लेने की घोषणा की–शेन वाटसन
  • 24मार्च2016को जिस हॉलीवुड के हास्य अभिनेता का निधन हुआ - गैरी शंद्लिंग
  • 23मार्च2016को भारत के जिस परियोजना को सम्मिलित होने की मंजूरी दी गयी - अश्गाबाट समझौता
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए विश्व बैंक ने जितने मिलियन डॉलर वाली परियोजना को मंजूरी दिया -1500मिलियन डॉलर
  • वह देश जिसके साथ केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच हुए एक समझौता आशय को केंद्र सरकार ने23मार्च2016को मंजूरी दी- संयुक्त अरब अमीरात
  • रांची (हटिया)-बोंडामुंडा रेल रूट की वह लम्बाई,जिसके लिए आर्थिक मामलों की समिति ने23मार्च2016को रेल लाईन दोहरीकरण को मंजूरी दी-158.5किलोमीटर
  • वह राशि जिसे विश्व बैंक ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रस्तावित परियोजना हेतु स्वीकार किया-1,500मिलियन अमेरिकी डॉलर
  • वह स्थान जहाँ इसरो ने गिरी राडार प्रणाली स्थापित की–तिरुपति
  • फॉर्च्यून की महानतम नेताओं को सूची में शामिल एकमात्र भारतीय- अरविंद केजरीवाल
  • हरियाणा के वह पहलवान जिन्होंने भारत केसरी का ख़िताब जीतकर एक करोड़ का इनाम जीता- मौसम खत्री
  • जिस देश ने यमन में अलकायदा के एक ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया जिसमें कई आतंकी मारे गए- अमेरिका
  • डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने जिस राज्य में राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए आयोजित प्राइमरी जीत दर्ज की- ऐरीजोना
  • प्रदूषित पर्यावरण के कारण शुद्ध हवा खरीद लो,यह है प्रकृति की शुद्ध हवा ऐसी आवाजें जिदेश में सुनाई दे रही है- चीन
  • अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के संगठन दुख्‍तरान-ए-मिल्लत ने पाकिस्तान दिवस के मौके पर जिस शहर में कई जगह पाक झंडे फहराए- श्रीनगर
  • रसीद और गारंटी या वारंटी कार्ड संभाल कर रखने के झंझट से मुक्ति हेतु सरकार जो योजना ला रही है- ई वारंटी
  • जिस कंपनी ने जेपी मॉर्गन का व्यापार खरीदा- एम् एफ बिजनेस इडलवाइज
  • जिस संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष2014में बारिश सामान्य से कम रही और यह1901के बाद पांचवां सबसे गर्म वर्ष रहा -पर्यावरण नीति शोध संस्थान टेरी
  • जमैका के जिस तेज धावक ने इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक के बाद अपने संन्यास की पुष्टि की है- युसेन बोल्ट
  • असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जितने उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे- 595
  • जिसने वायु और ध्‍वनि प्रदूषण पर काबू पाने के उद्देश्‍य से जनरेटरों के लिए नए पर्यावरण मानकों की अधिसूचना जारी की- पर्यावरण और वन मंत्रालय
  • वह भारतीय व्यक्ति जिनको मार्च2016में राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था (जिनेवा) के अंतर्राष्ट्रीय समन्वय समिति के ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया- न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
  • वर्ष2016के पृथ्वी दिवस का भारतीय थीम जिस विषय पर केंद्रित था- सौर उर्जा
  • वह देश जहाँ22मार्च2016को मेट्रो में हुए बम विस्फोट से काफी जान-माल की क्षति हुई- बेल्जियम
  • भारत के जिस राज्य में आठवां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया जायेगा–गोवा
  • पंजाब विधानसभा ने मार्च2016को ऋण सम्बन्धी जो विधेयक पारित किया - कृषि ऋणग्रस्तता निपटान विधेयक-2016
  • 23मार्च2016को मनाये गये विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय था - गर्म,सूखा,भीगा- भविष्य का चेहरा
  • 21मार्च2016को मनाये गये विश्व काव्य दिवस की घोषणा यूनेस्को द्वारा जिस सम्मेलन में की गयी–पेरिस सम्मेलन
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग (टीबी) से निपटने के लिए जारी की गयी नई दवा–बीडाक्विलिन
  • भारत के पश्चिमी घाट में स्थित बायोस्फीयर रिज़र्व जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व के नए बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में शामिल किया गया - अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व
  • फॉर्मूला वन टीम मर्सिडीज के चालक निको रोसबर्ग ने21मार्च2016को जिस ग्रां प्री का खिताब जीता-ऑस्ट्रेलियाई
  • वह खिलाड़ी जो टी-20वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने- शाहिद अफरीदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक’का जहां शिलान्यास किया- नई दिल्ली
  • सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए "पं.हरिदत्त शर्मा पुरस्कार"2015जिसको प्रदान किया गया गया- अनुराधा प्रसाद
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़े कार्यक्रम में रेल मंत्री प्रभु ने जिसको'देश का सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री'बताया- श्रीमती इंदिरा गांधी
  • शहीदी दिवस23मार्च2016को आजादी के लिए जिन क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया. जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर नमन किया- भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू
  • दिल्ली सरकाए के वह नेता जिन्होंने वर्ष2013विधानसभा चुनावों में दायर हलफनामे में चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारी विज्ञापनों के विनियमन हेतु जारी संशोधित दिशा-निर्देश किया गया परिवर्तन - मंत्रियों की फोटो लगाई जा सकती है
  • जिन्होंने ज़ंजीबार में मार्च2016को हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की - अली मोहम्मद शीन
  • जिन्हें मार्च2016में सी वी कुन्हीरमण साहित्यिक पुरस्कार हेतु चयनित किया गया - एम सुकुमारन
  • ऑफलाइन भुगतान मंच पेलो डॉट इन ने जिस भुगतान एप्प का अधिग्रहण किया–रुपली
  • वह मोबाइल एप्प जो केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा किसानों की सहायता के लिये आरंभ किया गया–पूसा कृषि
  • जिन्होंने मार्च2016को हीरो इंडियन ओपन टाइटल गोल्फ ख़िताब जीता - शिव शंकर प्रसाद चौरसिया
  • जिस प्रदेश सरकार ने21मार्च2016को यश भारती पुरस्कार प्रदान किए- उत्तर प्रदेश
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण जिस देश के दो गेंदबाज़ अराफ़ात सनी और तस्कीन अहमद को19मार्च2016को निलंबित कर दिया- बांग्लादेश
  • जिस व्यक्ति को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान‘कमांडर ऑफ लीजन ऑफ द ऑनर’से सम्मानित किया गया- रतन टाटा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपो का आयोजन17-18मार्च2016के बीच जिस स्थान पर किया गया- नई दिल्ली
  • केन्द्रीय वित्त,कॉरपोरेट मामले तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने21मार्च2016को नई दिल्ली में जिन राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा की- पांचवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार
  • फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से जिस व्यक्ति को सम्मानित किया गया- शक्ति बर्मन
  • वह महिला जो अमेरिका की पहली महिला कमाडेंट बनीं- लोरी रॉबिन्सन
  • जेवरात निर्यातक और खुदरा विक्रेता जिस कंपनी को सिंगापुर से सोने और हीरा जडि़त डिजाइनर जेवरात के लिए1,045करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर मिला- राजेश एक्सइपोर्ट्स
  • जिस पाकिस्तानी धर्म गुरु ने इस बात की पुष्टि की है कि आतंकवाद फैलाने के लिए धर्म का इस्तेमाल राजद्रोह के श्रेणी में आना चाहिए- मोहम्मद ताहिर उल कादिरी
  • जिस स्कूल की ओर से जारी रिपोर्ट प्रीवेंटिंग न्यूक्लीयर टेररिज्म : कंटिन्युअस इम्प्रूवमेंट ऑर डेंजरस डिक्लाइन में यह कहा गया है कि पाकिस्तान में परमाणु चोरी का खतरा बहुत बढ़ गया है- अमेरिकी थिंक टैंक हार्वर्ड केनेडी स्कूल
  • वह धन राशि जिससे किसान फसल का बीमा करा सकेंगे-375से500रुपये
  • बिहार के वह एमएलए जिन्होंने कवि सम्मेलन में'हत्या की राजनीति'की बात की,जदयू से निलंबित किए गए- गोपाल मंडल
  • वह भारतीय जिसे18मार्च2016को फ्रांस के‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’सम्मान से सम्मानित किया गया- टिक्का शत्रुजीत सिंह
  • मार्च2016की वह तिथि जिस दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया-19मार्च2016
  • वह भारतीय शहर जहाँ मार्च2016में विश्व सूफी सम्मलेन का आयोजन हुआ- दिल्ली
  • वह बदलाव जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च2016में छोटे निवेशों से संबंधित ब्याज दरों में किया - ब्याज दर में कमी
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने मार्च2016में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता–एच एस प्रणय
  • वह राज्य जिसे कृषि कर्मण पुरस्कारों में10लाख टन से अधिक उत्पादन करने पर श्रेणी-Iपुरस्कार प्रदान किया गया–मध्य प्रदेश
  • फाइज़र इंडिया ने जिन्हें पांच वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर नियुक्त किया–एस श्रीधर
  • अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर20मार्च2016को मनाये गये विश्व गौरेया दिवस का विषय था- गौरेया की वृद्धि–एक की शक्ति को पहचानें
  • अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस-2016का विषय था - डरबन घोषणापत्र एवं कार्य योजना की उपलब्धियां एवं चुनौतियां
  • वह अमेरिकी जो बीते88वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए- बराक ओबामा
  • नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली20मार्च को जिस देश की यात्रा पर हैं- चीन
  • रिपोर्ट में दावा: टैक्स हैवन देशों में भारतीयों का धन ब्लैक मनी मौजूद-10.5लाख करोड़ रुपए
  • वह कंपनी जो20मार्च2016को आईफोन और आईपैड का नया मॉडल लॉन्च करेगी- एपल
  • पाकिस्तान में पहली बार जिस हिन्दू त्यौहार की छुट्टी घोषि‍त हुई- होली
  • पूर्व पाक क्रिकेटर-राजनीतिज्ञ इमरान खान ने आप पार्टी के जिस नेता से मुलाकात की- अरविंद केजरीवाल
  • जिस देश की भारत पर निर्भरता घटाने के लिए तिब्बत के रास्ते रेल लाइन बिछाने के लिए चीन राजी हुआ- नेपाल
  • पीएम मोदी के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम में जिस नेता का पुतला लगाया जाएगा- अरविंद केजरीवाल
  • उत्तर कोरिया ने20मार्च2016को जितने मिसाइल परीक्षण किया- पांच
  • उस संस्था का नाम जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट है-''चंबल के डकैत''
  • सोने के आभूषण निर्माताओं व जौहरियों की18दिन लंबी हड़ताल के कारण इस उद्योग को जितने करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है -60000से70000करोड़ रुपये
  • रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार अगले वित्त वर्ष2016-17में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत हो जाएगी-7.7प्रतिशत
  • उद्योग संघ असोचैम (एसोचेम) के अनुसार देश में इस साल ऑनलाइन शॉपिंग में जितने फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है-78फीसदी
  • विश्व की ब्लैक मनी में भारतीय हिस्सेदारी जितने अरब डॉलर है-181अरब डॉलर
  • इरफान हबीब,डॉ. नरेश त्रेहन सहित जितनी विभूतियों को यश भारती सम्मान-4

26-MAR-2016

  • जिस मंत्रालय ने ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को अधिसूचित किया- पर्यावरणमंत्रालय
  • भारतीय रेलवे ने 23 मार्च 2016 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटों का कोटा जितने प्रतिशत बढ़ाया- 50
  • इस विश्वविद्यालय के इंजीनियरों ने वाटर फिल्टर विकसित किया- जादवपुरविश्वविद्यालय
  • जिस एजेंसी ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी की खोज की-नासा
  • भारत और इस देश के बीच दूसरा सीमा पार ट्रांसमिशन इंटर कनेक्शन प्रणाली समर्पित किया गया- बांगलादेश
  • विश्व क्षय रोग दिवस इस दिन विश्व भर में मनाया गया-  24 मार्च 2016
  • भारत और इस देश के बीच राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष में दीर्घकालीक निवेश संघटित करने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई- संयुक्तअरबअमीरात
  • भारत और इस देश के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हुआ-लिथुआनिया
  • वह बोस्नियाई सर्ब नेता का जिन्हें सरायेवो में नरसंहार के कारण 40 वर्ष की सज़ा सुनाई गयी - रादोवानकैराजिच
  • 1974 में हॉलैंड को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी जिनका हाल ही में बार्सिलोना में निधन हो गया - जोहानक्रूफ
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु पहले तीन वर्षों में इतनी राशि खर्च करने का प्रावधान रखा - 81,975करोड़रुपये .
  • ऑस्ट्रलियन ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने मार्च 2016 को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की लेने की घोषणा की – शेनवाटसन
  • 24 मार्च 2016 को जिस हॉलीवुड के हास्य अभिनेता का निधन हुआ - गैरीशंद्लिंग
  • 23 मार्च 2016 को भारत के जिस परियोजना को सम्मिलित होने की मंजूरी दी गयी - अश्गाबाटसमझौता
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए विश्व बैंक ने जितने मिलियन डॉलर वाली परियोजना को मंजूरी दिया - 1500 मिलियनडॉलर
  • वह देश जिसके साथ केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच हुए एक समझौता आशय को केंद्र सरकार ने 23 मार्च 2016 को मंजूरी दी- संयुक्तअरबअमीरात
  • रांची (हटिया)-बोंडामुंडा रेल रूट की वह लम्बाई, जिसके लिए आर्थिक मामलों की समिति ने 23 मार्च 2016 को रेल लाईन दोहरीकरण को मंजूरी दी-158.5 किलोमीटर
  • वह राशि जिसे विश्व बैंक ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रस्तावित परियोजना हेतु स्वीकार किया-1,500 मिलियनअमेरिकीडॉलर
  • वह स्थान जहाँ इसरो ने गिरी राडार प्रणाली स्थापित की –तिरुपति
  • फॉर्च्यून की महानतम नेताओं को सूची में शामिल एकमात्र भारतीय- अरविंदकेजरीवाल
  • हरियाणा के वह पहलवान जिन्होंने भारत केसरी का ख़िताब जीतकर एक करोड़ का इनाम जीता- मौसमखत्री
  • जिस देश ने यमन में अलकायदा के एक ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया जिसमें कई आतंकी मारे गए-अमेरिका
  • डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने जिस राज्य में राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए आयोजित प्राइमरी जीत दर्ज की-  ऐरीजोना
  • प्रदूषित पर्यावरण के कारण शुद्ध हवा खरीद लो, यह है प्रकृति की शुद्ध हवा ऐसी आवाजें जिदेश में सुनाई दे रही है- चीन
  • अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के संगठन दुख्‍तरान-ए-मिल्लत ने पाकिस्तान दिवस के मौके पर जिस शहर में कई जगह पाक झंडे फहराए- श्रीनगर
  • रसीद और गारंटी या वारंटी कार्ड संभाल कर रखने के झंझट से मुक्ति हेतु सरकार जो योजना ला रही है-वारंटी
  • जिस कंपनी ने जेपी मॉर्गन का व्यापार खरीदा- एम्एफबिजनेसइडलवाइज
  • जिस संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में बारिश सामान्य से कम रही और यह 1901 के बाद पांचवां सबसे गर्म वर्ष रहा -पर्यावरणनीतिशोधसंस्थानटेरी
  • जमैका के जिस तेज धावक ने इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक के बाद अपने संन्यास की पुष्टि की है- उसेनबोल्ट
  • असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जितने उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे- 595
  • जिसने वायु और ध्‍वनि प्रदूषण पर काबू पाने के उद्देश्‍य से जनरेटरों के लिए नए पर्यावरण मानकों की अधिसूचना जारी की- पर्यावरणऔरवनमंत्रालय
  • वह भारतीय व्यक्ति जिनको मार्च 2016 में राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था (जिनेवा) के अंतर्राष्ट्रीय समन्वय समिति के ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया- न्यायमूर्तिएचएलदत्तू
  • वर्ष 2016 के पृथ्वी दिवस का भारतीय थीम जिस विषय पर केंद्रित था-सौरउर्जा
  • वह देश जहाँ 22 मार्च 2016 को मेट्रो में हुए बम विस्फोट से काफी जान-माल की क्षति हुई-बेल्जियम
  • भारत के जिस राज्य में आठवां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया जायेगा – गोवा
  • पंजाब विधानसभा ने मार्च 2016 को ऋण सम्बन्धी जो विधेयक पारित किया - कृषि ऋणग्रस्तता निपटान विधेयक-2016
  • 23 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय था - गर्म, सूखा, भीगा- भविष्यकाचेहरा
  • 21 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व काव्य दिवस की घोषणा यूनेस्को द्वारा जिस सम्मेलन में की गयी – पेरिससम्मेलन
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग (टीबी) से निपटने के लिए जारी की गयी नई दवा – बीडाक्विलिन
  • भारत के पश्चिमी घाट में स्थित बायोस्फीयर रिज़र्व जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व के नए बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में शामिल किया गया - अगस्त्यमालाबायोस्फीयररिजर्व
  • फॉर्मूला वन टीम मर्सिडीज के चालक निको रोसबर्ग ने 21 मार्च 2016 को जिस ग्रां प्री का खिताब जीता-ऑस्ट्रेलियाई
  • वह खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने- शाहिदअफरीदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक’ का जहां शिलान्यास किया-नईदिल्ली
  • सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए "पं.हरिदत्त शर्मा पुरस्कार" 2015 जिसको प्रदान किया गया गया-अनुराधाप्रसाद
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़े कार्यक्रम में रेल मंत्री प्रभु ने जिसको 'देश का सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री' बताया- श्रीमतीइंदिरागांधी
  • शहीदी दिवस 23 मार्च 2016 को आजादी के लिए जिन क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया. जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर नमन किया- भगतसिंहसुखदेवऔरराजगुरू
  • दिल्ली सरकाए के वह नेता जिन्होंने वर्ष 2013 विधानसभा चुनावों में दायर हलफनामे में चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया- मुख्यमंत्रीअरविंदकेजरीवाल
  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारी विज्ञापनों के विनियमन हेतु जारी संशोधित दिशा-निर्देश किया गया परिवर्तन - मंत्रियोंकीफोटोलगाईजासकतीहै
  • जिन्होंने ज़ंजीबार में मार्च 2016 को हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की - अलीमोहम्मदशीन
  • जिन्हें मार्च 2016 में सी वी कुन्हीरमण साहित्यिक पुरस्कार हेतु चयनित किया गया -एमसुकुमारन
  • ऑफलाइन भुगतान मंच पेलो डॉट इन ने जिस भुगतान एप्प का अधिग्रहण किया –रुपली
  • वह मोबाइल एप्प जो केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा किसानों की सहायता के लिये आरंभ किया गया – पूसाकृषि
  • जिन्होंने मार्च 2016 को हीरो इंडियन ओपन टाइटल गोल्फ ख़िताब जीता - शिवशंकरप्रसादचौरसिया
  • जिस प्रदेश सरकार ने 21 मार्च 2016 को यश भारती पुरस्कार प्रदान किए- उत्तरप्रदेश
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण जिस देश के दो गेंदबाज़ अराफ़ात सनी और तस्कीन अहमद को 19 मार्च 2016 को निलंबित कर दिया-बांग्लादेश
  • जिस व्यक्ति को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कमांडर ऑफ लीजन ऑफ द ऑनर’ से सम्मानित किया गया- रतनटाटा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपो का आयोजन 17-18 मार्च 2016 के बीच जिस स्थान पर किया गया- नईदिल्ली
  • केन्द्रीय वित्त, कॉरपोरेट मामले तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने 21 मार्च 2016 को नई दिल्ली में जिन राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा की- पांचवेंराष्ट्रीयफोटोग्राफीपुरस्कार
  • फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से जिस व्यक्ति को सम्मानित किया गया- शक्तिबर्मन
  • वह महिला जो अमेरिका की पहली महिला कमाडेंट बनीं- लोरीरॉबिन्सन
  • जेवरात निर्यातक और खुदरा विक्रेता जिस कंपनी को सिंगापुर से सोने और हीरा जडि़त डिजाइनर जेवरात के लिए 1,045 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर मिला- राजेशएक्सइपोर्ट्स
  • जिस पाकिस्तानी धर्म गुरु ने इस बात की पुष्टि की है कि आतंकवाद फैलाने के लिए धर्म का इस्तेमाल राजद्रोह के श्रेणी में आना चाहिए- मोहम्मदताहिरउलकादिरी
  • जिस स्कूल की ओर से जारी रिपोर्ट प्रीवेंटिंग न्यूक्लीयर टेररिज्म : कंटिन्युअस इम्प्रूवमेंट ऑर डेंजरस डिक्लाइन में यह कहा गया है कि पाकिस्तान में परमाणु चोरी का खतरा बहुत बढ़ गया है- अमेरिकीथिंकटैंकहार्वर्डकेनेडीस्कूल
  • वह धन राशि जिससे किसान  फसल का बीमा करा सकेंगे- 375 से 500 रुपये
  • बिहार के वह एमएलए जिन्होंने कवि सम्मेलन में 'हत्या की राजनीति' की बात की, जदयू से निलंबित किए गए- गोपालमंडल
  • वह भारतीय जिसे 18 मार्च 2016 को फ्रांस के ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’ सम्मान से सम्मानित किया गया-टिक्काशत्रुजीतसिंह
  • मार्च 2016 की वह तिथि जिस दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया-19 मार्च 2016
  • वह भारतीय शहर जहाँ मार्च 2016 में विश्व सूफी सम्मलेन का आयोजन हुआ-दिल्ली
  • वह बदलाव जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च 2016 में छोटे निवेशों से संबंधित ब्याज दरों में किया -ब्याजदरमेंकमी
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने मार्च 2016 में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता –एचएसप्रणय
  • वह राज्य जिसे कृषि कर्मण पुरस्कारों में 10 लाख टन से अधिक उत्पादन करने पर श्रेणी-I पुरस्कार प्रदान किया गया – मध्यप्रदेश
  • फाइज़र इंडिया ने जिन्हें पांच वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर नियुक्त किया– एसश्रीधर
  • अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 20 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व गौरेया दिवस का विषय था- गौरेया की वृद्धि – एककीशक्तिकोपहचानें
  • अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस-2016 का विषय था - डरबन घोषणापत्रएवंकार्ययोजनाकीउपलब्धियांएवंचुनौतियां
  • वह अमेरिकी जो बीते 88 वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए-बराकओबामा
  • नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली 20 मार्च को जिस देश की यात्रा पर हैं-चीन
  • रिपोर्ट में दावा: टैक्स हैवन देशों में भारतीयों का धन ब्लैक मनी मौजूद- 10.5 लाखकरोड़रुपए
  • वह कंपनी जो 20 मार्च 2016 को आईफोन और आईपैड का नया मॉडल लॉन्च करेगी- एप्पल
  • पाकिस्तान में पहली बार जिस हिन्दू त्यौहार की छुट्टी घोषि‍त हुई-होली
  • पूर्व पाक क्रिकेटर-राजनीतिज्ञ इमरान खान ने आप पार्टी के जिस नेता से मुलाकात की- अरविंदकेजरीवाल
  • जिस देश की भारत पर निर्भरता घटाने के लिए तिब्बत के रास्ते रेल लाइन बिछाने के लिए चीन राजी हुआ- नेपाल
  • पीएम मोदी के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम में जिस नेता का पुतला लगाया जाएगा-अरविंदकेजरीवाल
  • उत्तर कोरिया ने 20 मार्च 2016 को जितने मिसाइल परीक्षण किया- पांच
  • उस संस्था का नाम जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट है- ''चंबलकेडकैत''
  • सोने के आभूषण निर्माताओं व जौहरियों की 18 दिन लंबी हड़ताल के कारण इस उद्योग को जितने करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है - 60000 से 70000 करोड़रुपये
  • रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार अगले वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत हो जाएगी- 7.7 प्रतिशत
  • उद्योग संघ असोचैम (एसोचेम) के अनुसार देश में इस साल ऑनलाइन शॉपिंग में जितने फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है-78 फीसदी
  • विश्व की ब्लैक मनी में भारतीय हिस्सेदारी जितने अरब डॉलर है- 181 अरबडॉलर
  • इरफान हबीब, डॉ. नरेश त्रेहन सहित जितनी विभूतियों को यश भारती सम्मान- 46
  • भारत और इस देश के बीच दूसरा सीमा पार ट्रांसमिशन इंटर कनेक्शन प्रणाली समर्पित किया गया- बांगलादेश
  • विश्व क्षय रोग दिवस इस दिन विश्व भर में मनाया गया- 24मार्च2016
  • भारत और इस देश के बीच राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष में दीर्घकालीक निवेश संघटित करने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई- संयुक्त अरब अमीरात
  • भारत और इस देश के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हुआ- लिथुआनिया
  • वह बोस्नियाई सर्ब नेता का जिन्हें सरायेवो में नरसंहार के कारण40वर्ष की सज़ा सुनाई गयी - रादोवान कैराजिच
  • 1974में हॉलैंड को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी जिनका हाल ही में बार्सिलोना में निधन हो गया - जोहान क्रूफ
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु पहले तीन वर्षों में इतनी राशि खर्च करने का प्रावधान रखा -81,975करोड़ रुपये .
  • ऑस्ट्रलियन ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने मार्च2016को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की लेने की घोषणा की–शेन वाटसन
  • 24मार्च2016को जिस हॉलीवुड के हास्य अभिनेता का निधन हुआ - गैरी शंद्लिंग
  • 23मार्च2016को भारत के जिस परियोजना को सम्मिलित होने की मंजूरी दी गयी - अश्गाबाट समझौता
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए विश्व बैंक ने जितने मिलियन डॉलर वाली परियोजना को मंजूरी दिया -1500मिलियन डॉलर
  • वह देश जिसके साथ केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच हुए एक समझौता आशय को केंद्र सरकार ने23मार्च2016को मंजूरी दी- संयुक्त अरब अमीरात
  • रांची (हटिया)-बोंडामुंडा रेल रूट की वह लम्बाई,जिसके लिए आर्थिक मामलों की समिति ने23मार्च2016को रेल लाईन दोहरीकरण को मंजूरी दी-158.5किलोमीटर
  • वह राशि जिसे विश्व बैंक ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रस्तावित परियोजना हेतु स्वीकार किया-1,500मिलियन अमेरिकी डॉलर
  • वह स्थान जहाँ इसरो ने गिरी राडार प्रणाली स्थापित की–तिरुपति
  • फॉर्च्यून की महानतम नेताओं को सूची में शामिल एकमात्र भारतीय- अरविंद केजरीवाल
  • हरियाणा के वह पहलवान जिन्होंने भारत केसरी का ख़िताब जीतकर एक करोड़ का इनाम जीता- मौसम खत्री
  • जिस देश ने यमन में अलकायदा के एक ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया जिसमें कई आतंकी मारे गए- अमेरिका
  • डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने जिस राज्य में राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए आयोजित प्राइमरी जीत दर्ज की- ऐरीजोना
  • प्रदूषित पर्यावरण के कारण शुद्ध हवा खरीद लो,यह है प्रकृति की शुद्ध हवा ऐसी आवाजें जिदेश में सुनाई दे रही है- चीन
  • अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के संगठन दुख्‍तरान-ए-मिल्लत ने पाकिस्तान दिवस के मौके पर जिस शहर में कई जगह पाक झंडे फहराए- श्रीनगर
  • रसीद और गारंटी या वारंटी कार्ड संभाल कर रखने के झंझट से मुक्ति हेतु सरकार जो योजना ला रही है- ई वारंटी
  • जिस कंपनी ने जेपी मॉर्गन का व्यापार खरीदा- एम् एफ बिजनेस इडलवाइज
  • जिस संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष2014में बारिश सामान्य से कम रही और यह1901के बाद पांचवां सबसे गर्म वर्ष रहा -पर्यावरण नीति शोध संस्थान टेरी
  • जमैका के जिस तेज धावक ने इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक के बाद अपने संन्यास की पुष्टि की है- युसेन बोल्ट
  • असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जितने उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे- 595
  • जिसने वायु और ध्‍वनि प्रदूषण पर काबू पाने के उद्देश्‍य से जनरेटरों के लिए नए पर्यावरण मानकों की अधिसूचना जारी की- पर्यावरण और वन मंत्रालय
  • वह भारतीय व्यक्ति जिनको मार्च2016में राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था (जिनेवा) के अंतर्राष्ट्रीय समन्वय समिति के ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया- न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
  • वर्ष2016के पृथ्वी दिवस का भारतीय थीम जिस विषय पर केंद्रित था- सौर उर्जा
  • वह देश जहाँ22मार्च2016को मेट्रो में हुए बम विस्फोट से काफी जान-माल की क्षति हुई- बेल्जियम
  • भारत के जिस राज्य में आठवां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया जायेगा–गोवा
  • पंजाब विधानसभा ने मार्च2016को ऋण सम्बन्धी जो विधेयक पारित किया - कृषि ऋणग्रस्तता निपटान विधेयक-2016
  • 23मार्च2016को मनाये गये विश्व मौसम विज्ञान दिवस का विषय था - गर्म,सूखा,भीगा- भविष्य का चेहरा
  • 21मार्च2016को मनाये गये विश्व काव्य दिवस की घोषणा यूनेस्को द्वारा जिस सम्मेलन में की गयी–पेरिस सम्मेलन
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग (टीबी) से निपटने के लिए जारी की गयी नई दवा–बीडाक्विलिन
  • भारत के पश्चिमी घाट में स्थित बायोस्फीयर रिज़र्व जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व के नए बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में शामिल किया गया - अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व
  • फॉर्मूला वन टीम मर्सिडीज के चालक निको रोसबर्ग ने21मार्च2016को जिस ग्रां प्री का खिताब जीता-ऑस्ट्रेलियाई
  • वह खिलाड़ी जो टी-20वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने- शाहिद अफरीदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक’का जहां शिलान्यास किया- नई दिल्ली
  • सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए "पं.हरिदत्त शर्मा पुरस्कार"2015जिसको प्रदान किया गया गया- अनुराधा प्रसाद
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़े कार्यक्रम में रेल मंत्री प्रभु ने जिसको'देश का सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री'बताया- श्रीमती इंदिरा गांधी
  • शहीदी दिवस23मार्च2016को आजादी के लिए जिन क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया. जिनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर नमन किया- भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू
  • दिल्ली सरकाए के वह नेता जिन्होंने वर्ष2013विधानसभा चुनावों में दायर हलफनामे में चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारी विज्ञापनों के विनियमन हेतु जारी संशोधित दिशा-निर्देश किया गया परिवर्तन - मंत्रियों की फोटो लगाई जा सकती है
  • जिन्होंने ज़ंजीबार में मार्च2016को हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की - अली मोहम्मद शीन
  • जिन्हें मार्च2016में सी वी कुन्हीरमण साहित्यिक पुरस्कार हेतु चयनित किया गया - एम सुकुमारन
  • ऑफलाइन भुगतान मंच पेलो डॉट इन ने जिस भुगतान एप्प का अधिग्रहण किया–रुपली
  • वह मोबाइल एप्प जो केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा किसानों की सहायता के लिये आरंभ किया गया–पूसा कृषि
  • जिन्होंने मार्च2016को हीरो इंडियन ओपन टाइटल गोल्फ ख़िताब जीता - शिव शंकर प्रसाद चौरसिया
  • जिस प्रदेश सरकार ने21मार्च2016को यश भारती पुरस्कार प्रदान किए- उत्तर प्रदेश
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण जिस देश के दो गेंदबाज़ अराफ़ात सनी और तस्कीन अहमद को19मार्च2016को निलंबित कर दिया- बांग्लादेश
  • जिस व्यक्ति को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान‘कमांडर ऑफ लीजन ऑफ द ऑनर’से सम्मानित किया गया- रतन टाटा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपो का आयोजन17-18मार्च2016के बीच जिस स्थान पर किया गया- नई दिल्ली
  • केन्द्रीय वित्त,कॉरपोरेट मामले तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने21मार्च2016को नई दिल्ली में जिन राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों की घोषणा की- पांचवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार
  • फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से जिस व्यक्ति को सम्मानित किया गया- शक्ति बर्मन
  • वह महिला जो अमेरिका की पहली महिला कमाडेंट बनीं- लोरी रॉबिन्सन
  • जेवरात निर्यातक और खुदरा विक्रेता जिस कंपनी को सिंगापुर से सोने और हीरा जडि़त डिजाइनर जेवरात के लिए1,045करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर मिला- राजेश एक्सइपोर्ट्स
  • जिस पाकिस्तानी धर्म गुरु ने इस बात की पुष्टि की है कि आतंकवाद फैलाने के लिए धर्म का इस्तेमाल राजद्रोह के श्रेणी में आना चाहिए- मोहम्मद ताहिर उल कादिरी
  • जिस स्कूल की ओर से जारी रिपोर्ट प्रीवेंटिंग न्यूक्लीयर टेररिज्म : कंटिन्युअस इम्प्रूवमेंट ऑर डेंजरस डिक्लाइन में यह कहा गया है कि पाकिस्तान में परमाणु चोरी का खतरा बहुत बढ़ गया है- अमेरिकी थिंक टैंक हार्वर्ड केनेडी स्कूल
  • वह धन राशि जिससे किसान फसल का बीमा करा सकेंगे-375से500रुपये
  • बिहार के वह एमएलए जिन्होंने कवि सम्मेलन में'हत्या की राजनीति'की बात की,जदयू से निलंबित किए गए- गोपाल मंडल
  • वह भारतीय जिसे18मार्च2016को फ्रांस के‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’सम्मान से सम्मानित किया गया- टिक्का शत्रुजीत सिंह
  • मार्च2016की वह तिथि जिस दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया-19मार्च2016
  • वह भारतीय शहर जहाँ मार्च2016में विश्व सूफी सम्मलेन का आयोजन हुआ- दिल्ली
  • वह बदलाव जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च2016में छोटे निवेशों से संबंधित ब्याज दरों में किया - ब्याज दर में कमी
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने मार्च2016में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता–एच एस प्रणय
  • वह राज्य जिसे कृषि कर्मण पुरस्कारों में10लाख टन से अधिक उत्पादन करने पर श्रेणी-Iपुरस्कार प्रदान किया गया–मध्य प्रदेश
  • फाइज़र इंडिया ने जिन्हें पांच वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर नियुक्त किया–एस श्रीधर
  • अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर20मार्च2016को मनाये गये विश्व गौरेया दिवस का विषय था- गौरेया की वृद्धि–एक की शक्ति को पहचानें
  • अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस-2016का विषय था - डरबन घोषणापत्र एवं कार्य योजना की उपलब्धियां एवं चुनौतियां
  • वह अमेरिकी जो बीते88वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए- बराक ओबामा
  • नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली20मार्च को जिस देश की यात्रा पर हैं- चीन
  • रिपोर्ट में दावा: टैक्स हैवन देशों में भारतीयों का धन ब्लैक मनी मौजूद-10.5लाख करोड़ रुपए
  • वह कंपनी जो20मार्च2016को आईफोन और आईपैड का नया मॉडल लॉन्च करेगी- एपल
  • पाकिस्तान में पहली बार जिस हिन्दू त्यौहार की छुट्टी घोषि‍त हुई- होली
  • पूर्व पाक क्रिकेटर-राजनीतिज्ञ इमरान खान ने आप पार्टी के जिस नेता से मुलाकात की- अरविंद केजरीवाल
  • जिस देश की भारत पर निर्भरता घटाने के लिए तिब्बत के रास्ते रेल लाइन बिछाने के लिए चीन राजी हुआ- नेपाल
  • पीएम मोदी के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम में जिस नेता का पुतला लगाया जाएगा- अरविंद केजरीवाल
  • उत्तर कोरिया ने20मार्च2016को जितने मिसाइल परीक्षण किया- पांच
  • उस संस्था का नाम जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट है-''चंबल के डकैत''
  • सोने के आभूषण निर्माताओं व जौहरियों की18दिन लंबी हड़ताल के कारण इस उद्योग को जितने करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है -60000से70000करोड़ रुपये
  • रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार अगले वित्त वर्ष2016-17में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत हो जाएगी-7.7प्रतिशत
  • उद्योग संघ असोचैम (एसोचेम) के अनुसार देश में इस साल ऑनलाइन शॉपिंग में जितने फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है-78फीसदी
  • विश्व की ब्लैक मनी में भारतीय हिस्सेदारी जितने अरब डॉलर है-181अरब डॉलर
  • इरफान हबीब,डॉ. नरेश त्रेहन सहित जितनी विभूतियों को यश भारती सम्मान-46