25-26 May 2015 Hindi

रूस ने अवांछनीय गैर सरकारी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लागू किया

रूसी सरकार ने 24 मई 2015 को आधिकारिक तौर पर देश में अवांछनीय गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को लागू करने की घोषणा की.
यह विधेयक रूसी संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किए जाने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हस्ताक्षर से अधिनियमित हो गया.

नए क़ानून के अंतर्गत  

• सरकार द्वरा प्राधिकृत अधिकारी या इकाई राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर गैर सरकारी संगठनों या कंपनियों पर मुकदमा चलाने में सक्षम होंगे. 
• इस तरह के गैर सरकारी संगठनों के लिए कार्य कर रहे व्यक्तियों को छह वर्ष की जेल या जुर्माने भी हो सकता है.
• उन रूसी नागरिकों या समूहों पर प्रतिबंध लगाया जा सकेगा जो ऐसे अवांछनीय गैर सरकारी संगठनों में भागीदार हैं.
रूस के सन्दर्भ में अवांछनीय गैर सरकारी संगठन का अर्थ ऐसे गैर सरकारी संगठनों से है जो रूस के लिए सुरक्षा दृष्टि से खतरनाक हैं. 
समर्थकों का मानना है कि पश्चिमी देशों के द्वार रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद यह अधिनियम आवश्यक था जबकि विरोधियों का मानना है की यह अधिनियम रूस को ईएसआई शक्ति प्रदान करेगा जिसके तहत गैर सरकारी संगठनों के पास न्ययालय में जाने का अधिकार नहीं होगा और उन पर आसानी से प्रतिबन्ध लगाया जा सकेगा.

फ्रेंच फिल्म धीपन 68वें कान फिल्म समारोह में पाल्मे डी'ऑर पुरस्कार से सम्मानित

फ्रेंच फिल्म ‘धीपन’ को 25 मई 2015 को 68 वें कान फिल्म समारोह में पाल्मे डी' ऑर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह फिल्म जैक्स ऑडीऑर्ड द्वारा निर्देशित है.
‘धीपन’ फिल्म तीन तमिल शरणार्थियों के बारे में हैं जो अपने युद्धग्रस्त देश से फ्रांस में पलायन करने के लिए परिवार का ढोंग करते हैं.

68 वें कान फिल्म समारोह में दिए गए अन्य पुरस्कार
द ग्रैंड प्रिक्स : लेज़लो नेमेस द्वारा निर्देशित फिल्म “सन ऑफ़ सोल” 
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : “द एशियन” के निर्देशक होऊ हसाओ-हसें 
सर्वश्रेष्ठ पटकथा: “क्रोनिक” के लेखक मिशेल फ्रेंको 
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: “मों रोई” के लिए एम्मान्युएल बेरकोट को और “कैरोल” के लिए रूनी मारा को 
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: “द मेजर ऑफ़ मेन” के लिए विन्सेंट लिंडन 
कैमरा डी ऑर: सीज़र अगस्तो एकेवेडो ला ताइएर वाई ला सोम्बर 
लघु कथा पाल्मे डी'ऑर: एलाई डेगर द्वारा निर्देशित “वेव 98”
द जूरी प्राइज़: योरगोस लेंथिम्स द्वारा निर्देशित “द लॉबस्टर”

भारतीय फिल्म मसान 68वें कान फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ समीक्षक पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय फिल्मकार नीरज घेवन की फिल्म 'मसान' को 23 मई 2015 को 68 वें कान समारोह में प्रतिष्ठित समीक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह निर्देशक नीरज घेवन द्वारा निर्देशित पहली फिल्म है. इस फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से मनीष मुंद्रा, मकासार, आर्ट फ्रांस सिनेमा, सिखया एंटरटेनमेंट एण्ड फेंटम फिल्म्स ने किया है.
फिल्म में अभिनेत्री रिचा चड्ढा और श्वेता त्रिपाठी और अभिनेता संजय मिश्रा और विक्की कौशल ने कार्य किया किया है. यह फिल्म उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर पर आधारित है.
समीक्षक पुरस्कार कान समारोह के मुख्य पुरस्कार ‘पाल्मे’ डी के अतिरिक्त दूसरा महत्वपूर्ण पुरस्कार माना जाता है.

मसान के अतिरिक्त आधिकारिक प्रतियोगिता के अंतर्गत हंगेरी फिल्म लैस्ज़्लो नेमेस ने समीक्षक पुरस्कार जीता और समांतर वर्ग में पॉलिना पॉलिना ने समीक्षक पुरस्कार प्राप्त किया.
विदित हो कि भारतीय फिल्म समीक्षक बोरबोराह बिटोपन इस वर्ष कान समारोह समीक्षकों के अंतरराराष्ट्रीय महासंघ एफआइपीआरइएससीआइ के सदस्य थे.

रोज़बर्ग ने जीती मोनाको ग्रां प्री फ़ॉर्मूला वन रेस

मर्सडीज़ के जर्मन ड्राईवर निको रोज़बर्ग ने 24 मई 2015 को मोनाको ग्रां प्री फ़ॉर्मूला वन रेस में जीत हासिल की. 
रोज़बर्ग ने 1 घंटे 49 मिनट 18.420 सेकेण्ड में यह रेस जीती. मोनाको में आयोजित ग्रां प्री रेस में उन्होंने लगातार तीसरे वर्ष जीत दर्ज की. मर्सडीज़ के ही ब्रिटिश ड्राईवर हैमिल्टन इस रेस में तीसरे स्थान पर रहे.


फेरारी के जर्मन ड्राईवर सेबेस्टियन वेटेल दूसरे स्थान पर रहे. पिछली पांच रेसों के बाद हैमिल्टन के 126 अंक हैं तथा रोज़बर्ग 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेस ने सातवां स्थान हासिल किया, यह इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जर्मनी के हुल्केनबर्ग रेस में 11 वें स्थान पर रहे. वर्ष 2015 में रोज़बर्ग की यह चौथी जीत है.

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री ‘जॉन नैश’ का निधन

नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री और गणितज्ञ ‘जॉन नैश’ की 24 मई 2015 को न्यूजर्सी (अमेरिका) में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. वे 86 वर्ष के थे. हादसे में उनके साथ सफर कर रहीं उनकी 82 वर्षीय पत्नी एलिसिया की भी मृत्यु हो गई.

पुरस्कार सूची:
•    नैश को 'गेम थ्योरी' पर किए शोध के लिए वर्ष 1994 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. 
•    वर्ष 2015 में  नार्वे के प्रतिष्ठित ऐबेल प्राइज से सम्मानित.
•    वर्ष 1978 में जॉन वोन न्यूमैन थ्योरी पुरस्कार से भी नवाजा गया.
•    वर्ष 1999 में अमेरिकन मैथेमैटिकल सोसाइटी ने पुरस्कृत किया.

जीवन पर बनी हॉलीवुड फिल्म -'ए ब्यूटीफुल माइंड'
विदित हो कि नैश, सिजोफ्रेनिया से पीडि़त थे. उनके जीवन पर वर्ष 2001 में ऑस्कर विजेता हॉलीवुड फिल्म 'ए ब्यूटीफुल माइंड' बनी थी. इस फिल्म में अभिनेता रसेल क्रो ने मानसिक बीमारी से जूझते गणितज्ञ की भूमिका अदा की थी. इस फिल्म को चार ऑस्कर पुरस्कार मिले थे.

द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास सिम्बेक्स-15 का सिंगापुर में शुभारम्भ

भारत और सिंगापुर के द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास सिम्बेक्स-15 का आयोजन 23 मई 2015 को सिंगापुर में किया गया. यह तीन दिवसीय नौ सेना अभ्यास है जो 26 मई 2015 को समाप्त हो जाएगा. नौसैनिक अभ्यास का यह संस्करण पनडुब्बी रोधी युद्ध और अधिक जटिल समुद्री अभ्यास पर जोर देगा. इस दौरान वायु रक्षा, समुद्री रक्षा और खोज एवं बचाव कार्य के क्षेत्र सहित वभिन्न क्षेत्रों में अभ्यास किया जाएगा.

अभ्यास के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा निम्न युद्धपोतों के साथ हिस्सा लिया है 
1. आईएनएस सतपुड़ा – यह स्टील्थ तकनीक से लैस स्वदेशी युद्धपोत है जिसमे अन्तर्निहित हेलिकॉप्टर की सुविधा है. 
2. आईएनएस कमोत्रा – यह एक पनडुब्बी रोधी स्वदेशी जंगी जहाज है.
3. पी 8 आई विमान – यह लंबी दूरी का स्टेल्थ तकनिकी युक्त पनडुब्बी विमान है.
जबकि सिंगापुर की ओर से रिपब्लिक ऑफ़ सिंगापुर नेवी का जहाज सुप्रीम और अन्य लडाकू विमान भाग लेंगे. 
विदित हो कि ‘सिम्बेक्स’ नाम का यह नौसेना अभ्यास 1999 से भारत और सिंगापुर की नौसेना के मध्य वार्षिक आधार पर आयोजित किया जाता है.

भारत के विधि आयोग ने अभिभावकत्व और संरक्षण कानून पर रिपोर्ट सौंपी

भारत के विधि आयोग ने ‘भारत में अभिभावकत्व और संरक्षण कानूनों में सुधार’ पर अपनी रिपोर्ट संख्या 257 विधि और न्याय मंत्रालय 22 मई 2015 को पेश की. इस रिपोर्ट का उद्देश्य संरक्षण के मामलों में बच्चों के कल्याण पर ध्यान केन्द्रित करना रहा.
इस रिपोर्ट में संरक्षण और अभिभावकत्व के मामले में बच्चों के कल्याण से जुड़े मौजूदा कानूनों में संशोधन सुझाए गए हैं. साथ ही कुछ मामलों में संयुक्त संरक्षण की अवधारणा को विकल्प के तौर पर प्रस्तावित किया गया है.

तलाक की कार्यवाही और परिवार टूटने की प्रक्रिया में सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है. तलाक और परिवार टूटने के मामलों मे अदालत बच्चों का संरक्षण या पिता के हाथ सौंप देती है. लेकिन बच्चों के कल्याण के लिए संयुक्त संरक्षण पर विचार नहीं किया जाता है.
इन्हीं कारणों की वजह से विधि आयोग ने संरक्षण अभिभावकत्व से जुड़े कानूनों की इस रिपोर्ट में समीक्षा की है और गार्जियन एंड वार्ड्स,एक्ट 1890 और हिंदू नाबालिग और अभिभावकत्व कानून 1956 कई संशोधन सुझाएं हैं. ज्यादातर संशोधन गार्जियन एंड वार्ड्स,एक्ट 1890 में सुझाएं गये हैं. इसमें संरक्षण देखभाल से संबंधित समझौतों से जुड़ा एक नया अध्याय प्रस्तावित किया गया है. एक धर्मनिरपेक्ष कानून होने की वजह से पर्सनल लॉ समेत सभी तरह के संरक्षण की सभी कानूनी प्रक्रियाओं में लागू होगा.
नये अध्याय में सभी मामलों में बच्चों के कल्याण के उद्देश्य को निर्देशक तत्व माना गया है. इसमें पहली बार भारत में संयुक्त संरक्षण और बाल कल्याण के विभिन्न मामलों अर्थात बच्चों को मदद, मध्यस्थता प्रक्रिया, लालन पालन से जुड़ी योजना और नाना-नानी या दादा-दादी के पास बच्चों के रहने से जुड़े मामलों जैसी अवधारणाएँ शामिल की गई हैं.
कानून हेतु सुझाई गई सिफारिशें 
कल्याण का सिद्दांत: कानून के मसौदे में गार्जियन एंड वार्ड्स,एक्ट 1890 में मौजूद कल्याण के सिद्दांत को मजबूती दी गई है. अभिभावकत्व और संरक्षण से जुड़े फैसलों में इस पर लगातार जोर दिया गया है.
प्राथमिकता हटी: कानून के मसौदे में हिंदू कानून के तहत पिता को बच्चों का स्वाभाविक अभिभावक मान लेने की प्राथमिकता को खत्म कर दिया गया है और अभिभावक और संरक्षण के मामलों में माता और पिता को समान कानूनी दर्जा दिया गया है.
संयुक्त संरक्षण: मसौदे में अदालतों को यह अधिकार दिया गया है कि बच्चों के कल्याण की बेहतर स्थिति को देखते हुए संरक्षण माता और पिता दोनों को दिया जाए या फिर संरक्षण किसी एक को दिया जाए और देखभाल का अधिकार दूसरे को सौंपा जाए.
मध्यस्थता: संरक्षण के मामलों में संबंधित पक्षों को अनुभवी लोगों द्वारा सुझाए गये समय मध्यस्थता को स्वीकारना होगा. यह न सिर्फ बच्चों और उनके माता-पिता के लिए बेहतर नतीजों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि अदालत की व्यवस्था पर पहले से भारी बोझ को भी कम करेगा.

बच्चे के लिए वित्तीय मदद: मसौदे में अदालत को यह अधिकार दिया गया है कि वह बच्चे के लालन-पालन में होने वाले मोटे खर्च को निर्धारित कर सके. इस खर्च को तय करते समय बच्चे की रहन-सहन की स्तर को और माता-पिता की वित्तीय संसाधनों को ध्यान में रखें. बच्चे के लिए यह मदद 18 साल तक की उम्र तक जारी रहनी चाहिए. हालांकि मानसिक और शारीरिक निशक्तता के मामले में उम्र सीमा 25 साल तक या इससे ज्यादा तक की जा सकती है.
दिशा-निर्देश: कानून के मसौदे में मदद करने वाली अदालतों, अभिभावकों और संबंधित बच्चों के लिए दिशा-निर्देश शामिल हैं ताकि बच्चों के कल्याण के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था को अपना सकें.

परविंदरसिंहबट्टवोकिंघमशहरकेमेयरनियुक्त

भारतीय मूल के परविंदर सिंह बट्ट ने 22 मई 2015 को ब्रिटेन स्थित वोकिंघम शहर के मेयर का पद ग्रहण किया. वे इस पद को संभालने वाले सिख मूल के पहले व्यक्ति हैं.
वोकिंघम शहर दक्षिण-पूर्व ब्रिटेन के बर्कशायर में स्थित है. परविंदर इससे पहले शहर के उप-मेयर भी रह चुके हैं. कंजरवेटिव पार्टी के पार्षद परविंदर मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं.


उलेकरिन क्लार्क का स्थान लेने वाले परविंदर वर्ष 2017 तक इस पद पर बने रहेंगे. पंजाब के किसान परिवार में जन्में परविंदर ने नतीजों की घोषणा के उपरांत क्लार्क का धन्यवाद दिया और अपने कर्तव्यों को सत्यनिष्ठा के साथ पूरा करने का वचन भी दिया.
विदित हो कि सिख समुदाय का कोई भी व्यक्ति अब तक ब्रिटेन के किसी भी शहर का मेयर नहीं बन सका था.

समलैंगिकविवाहकोसंवैधानिकरूपसेवैधकरनेवालापहलादेशबनाआयरलैंड

आयरलैंड गणराज्य 23 मई 2015 को संवैधानिक रूप से समलैंगिक विवाह को वैध करने के लिए विश्व का पहला देश बन गया. इस संशोधन के लिए देश में मतदान आयोजित किया गया था. मतदान में 62.1 लोगों ने संविधान में संशोधन के पक्ष में मत डाला. कुल मतदान में से 1201607 लोगों ने समलैंगिक विवाह के पक्ष में जबकी 734300 लोगो ने विपक्ष में मत डाला.

विदित हो कि आयरलैंड में लिखित सविंधान है जिसमे संशोधन केवल जनमत के आधार पर ही किया जा सकता है. मतदान के परिणाम आने के बाद से आयरलैंड में समान लिंग के दो व्यक्तियों के बीच में विवाह को  विपरीत लिंग के बीच विवाह के समान ही दर्जा प्राप्त होगा.
अब आयरलैंड में समान लिंग में विवाहित व्यक्तियों को एक परिवार के रूप में मान्यता प्राप्त होगी और उन्हें अब संवैधानिक संरक्षण और अधिकार प्राप्त होंगे.

जयललिताद्वारा 1800 करोड़रूपएकीकल्याणकारीयोजनाओंकीघोषणा

पांचवी बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के उपरांत जयललिता ने 24 मई 2015 को राज्य के लिए 1800 करोड़ रूपए की कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की. 
इन कल्याणकारी योजनाओं में सड़कों में सुधार और पेयजल सुविधा तथा महिला मुखिया वाले जरूरतमंद परिवारों को सहायता देना शामिल है.


आठ महीने तक सत्ता से बाहर रहने के बाद फोर्ट सेंट जार्ज में जयललिता ने योजनाओं को मंजूरी देने के लिए पांच फाइलों पर हस्ताक्षर किए. 
इस घोषणा के तहत मुख्यमंत्री जयललिता ने शहरी स्थानीय निकायों में 1,000 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों को बेहतर करने का आदेश दिया. योजना के अंतर्गत राज्य में 201 ‘अम्मा कैंटीन’ भी खोली जायेंगी. 
इसके अतिरिक्त 800 करोड़ रुपये की लागत से तमिलनाडु ग्रामीण सड़क विकास योजना के तहत 3,500 किलोमीटर लंबी सड़क वित्तीय वर्ष 2015-16 में विकसित की जाएगी. 
नगर पंचायत इलाकों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए एक विशेष आवास योजना को मंजूरी दी गयी है. इसके तहत कंक्रीट वाली छत बनाने के लिए 2.10 लाख रूपए की सहायता दी जाएगी. इस योजना के प्रथम चरण में 20,000 परिवारों को यह सहायता दी जाएगी.


साथ ही लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सिवागंगाई तथा रामनाथपुरम जिलों के सार्वजानिक स्थानों, स्कूलों, अस्पतालों तथा अम्मा कैंटीन में 1,139 आरओ (रिवर्स ओसमोसिस प्लांट्स) लगाये जायेंगे. 
जयललिता ने महिला मुखिया वाले गरीब परिवारों के लिए 100 करोड़ रूपए की विशेष योजनाओं का भी प्रावधान रखा है. इन महिलाओं को आसान दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा तथा उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

मुंबईइंडियंसटीमनेआइपीएल-8 काखिताबजीता

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल)-8 के खिताबी मुकाबले में 24 मई 2015 को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 41 रनों से हराकर खिताब जीता.

आइपीएल-8: विशेष
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल मैच खेलने उतरी मुंबई इंडियंस ने ओपनर लिंडल सिमंस (68), कप्तान रोहित शर्मा (50) और कीरोन पोलार्ड (36) की आतिशबाजी के जरिये 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जहां सिमंस और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 119 रनों की साझेदारी हुई, वहीं सिमंस और रायुडू (36) ने बीच चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन ही बना सकी. दो बार की चैंपियन चेन्नई की टीम आइपीएल में अपना छठा फाइनल मुकाबला खेल रही थी. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. उनके अलावा सुरेश 28, कप्तान धौनी ने 18 रन बनाए. मोहित शर्मा ने सात गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी खेली. पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. मुंबई की ओर से मिशेल मैक्लेनाघन ने तीन और मलिंगा व हरभजन ने दो-दो विकेट लिए.

विदित हो कि मुंबई इंडियंस टीम ने ईडन गार्डेस (कोलकाता) के मैदान पर अपना पूर्व का इतिहास दोहराते हुए फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 41 रन से मात देकर आइपीएल में अपना दूसरा खिताब जीता. वर्ष 2013 में भी इसी मैदान पर चेन्नई की ही टीम को शिकस्त देकर मुंबई पहली बार आइपीएल में चैंपियन बनी थी.

पेरूकेदक्षिणीहिस्सेमेंआपातकाललागू

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के दक्षिणी हिस्से में 23 मई 2015 को सरकार ने आपातकाल की घोषणा की. तांबा खनन के प्रोजेक्ट को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में 4 लोगों के मारे जाने के उपरांत भड़की हिंसा के बाद यह निर्णय लिया गया.
पेरू के कैबिनेट प्रमुख पेद्रो कातेरियानो ने ताम्बो घाटी में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की. इस दौरान इस क्षेत्र में नागरिकों के समूह बनाने के अधिकार, शांतिपूर्ण प्रदर्शन, तथा वारंट रहित गिरफ़्तारी से सुरक्षा के अधिकार निलंबित रहेंगे.


अप्रैल 2015 में ग्रुप मेक्सिको की कंपनी साउथर्न कॉपर द्वारा 1.4 मिलियन डॉलर की तांबा खनन परियोजना की घोषणा के बाद से ही स्थानीय किसानों ने इसका विरोध करना आरंभ कर दिया था.
40,000 लोगों की जनसंख्या वाले इस क्षेत्र में किसानों को डर है कि इस परियोजना से उनकी फसलें तथा पानी के स्रोत दूषित हो जायेंगे.
पेरू खनिजों की उपलब्धता के लिए जाना जाता है. यह विश्व का तीसरा सबसे अधिक तांबा उत्पादन करने वाला देश है. देश का 67 प्रतिशत निर्यात राजस्व खनन से प्राप्त होता है. 
इससे पहले वर्ष 2012 में कोंगा नामक स्थान पर स्वर्ण खनन परियोजना के विरोध में हुई हिंसा के बाद पेरू में आपातकाल की घोषणा की गयी थी.

अभिनेत्रीएवंहास्यकलाकारएनीमियराकानिधन

अमेरिकी अभिनेत्री एवं हास्य कलाकार एनी मियरा का 23 मई 2015 को निधन हो गया. वे 85 वर्ष की थीं. 
मियरा का जन्म 20 सितंबर 1929 को अमेरिका स्थित ब्रुकलिन में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत समर स्टॉक थिएटर से की. वर्ष 1954 में उन्होंने लघु कार्यक्रम दि ग्रेटेस्ट गिफ्ट में अभिनय किया.
मियरा का विवाह जेरी स्टीलर से वर्ष 1953 में हुआ था. वे अमेरिका की प्रसिद्ध कॉमेडियन जोड़ी के रूप भी जाने जाते थे, उन्होंने “दि एड सुविल्लियन शो” में 36 बार साथ काम किया.


इनकी व्यंग्यात्मक टिप्पणियों में मुख्यतः विवाह तथा व्यक्ति की लम्बाई से संबंधित विषय शामिल हुआ करते थे. मियरा ने “दि आउट ऑफ टाउनर्स” तथा “लवर्स एंड अदर स्ट्रेंजर्स” फिल्मों का निर्माण किया.
उन्होंने अमेरिका के प्रसिद्ध टेलीविजन कार्यक्रम “दि किंग ऑफ क्वीन्स” तथा “सेक्स एंड सिटी” में भी अभिनय किया.  
उनके परिवार में उनकी बेटी एमी, बेटा बेन तथा पति जेरी शामिल हैं.

उत्तरप्रदेशसरकारनेपर्यटनकोबढ़ावादेनेहेतुराज्यफिल्मपॉलिसीमेंसंशोधनकिया

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 16 मई 2015 को फिल्म पॉलिसी में संशोधन किया. उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी फिल्म बन्धु वेबसाइट (www.filmbandhu.com) लॉन्च की तथा राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण हेतु एक ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये.


साथ ही सरकार ने राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फिल्म निर्माता की दी जाने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी की भी घोषणा की. इस योजना के उपरांत उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्मों को अब 2 करोड़ रूपए की सब्सिडी मिलेगी.
इस दौरान यूपी फिल्म पॉलिसी पुस्तिका भी जारी की गयी. 24 मई 2015 को अखिलेश यादव ने फिल्म जांनिसार के निर्माता मुज़फ्फर अली को 2 करोड़ रूपए का चेक सब्सिडी के रूप में भेंट किया.
गौरतलब है कि बुलेट राजा, इश्किया, तेवर, जांनिसार, दोज़ख तथा अन्य विभिन्न फिल्मों का फिल्मांकन उत्तर प्रदेश में हुआ है.

रंजीतसिंहबक्शी ‘ब्यूरोऑफइंटरनेशनलरिसाइक्लिंग’ (बीआइआरकेअध्यक्षबने

भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्यमी रंजीत सिंह बक्शी को मई 2015 में वैश्विक संगठन ‘ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल रिसाइक्लिंग’ (बीआइआर) का प्रमुख चुना गया. वे जे एंड एच (इंटरनेशनल) के चेयरमैन व ब्रसेल्स स्थित इस संगठन में उनका कार्यकाल दो साल का होगा.


विदित हो कि प्रतिस्पर्धात्मक विश्व अर्थव्यवस्था में पुनर्चक्रित वस्तुओं के मुक्त व्यापार के लिए ‘ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल रिसाइक्लिंग’ (बीआइआर) का गठन किया गया है.

मनदीपसंधूनेएआइबीएविश्वजूनियरमुक्केबाजीचैंपियनशिपमेंस्वर्णपदकजीता

भारत की मनदीप संधू ने एआइबीए विश्व जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 23 मई 2015 को स्वर्ण पदक (52 किग्रा) जीता. मनदीप, एआइबीए विश्व जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आयरलैंड की ‘निमह इयरले’ को 3-0 से पराजित कर विश्व चैंपियन बनीं.

विदित हो कि मनदीप संधू मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिले के चकर गांव की निवासी हैं.

26 may

दोभारतीयशांतिसैनिकनंदरामऔरराजूयूसुफडैगहैम्मरस्कजोल्डपदककेलिएचयनित

दो भारतीय शांति सैनिकों को मरणोपरांत 22 मई 2015 को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित डैग हैम्मरस्कजोल्ड पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. जिन दो सैनिकों को इस सम्मान के लिए चुना गया है उनका नाम लांस नायक नंद राम और राजू यूसुफ है.
यह दोनों उन 126  पुलिस, सैन्य और नागरिकों में शामिल हैं जिन्हें वर्ष 2015 के संयुक्त राष्ट्र के डैग हैम्मरस्कजोल्ड पदक से सम्मानित के लिए चुना गया. उन्हें 2014 में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सेवा करते हुए उनके साहस और बलिदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया. 
उन्हें संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस 29 मई 2015 को इस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
लांस नायक नंद राम ने कॉंगो गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थिरता मिशन में भाग लिया था. जबकी राजू यूसुफ ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सुडान कार्यक्रम में भाग लिया था.


डैग हैम्मरस्कजोल्ड पदक के बारे में 
• डैग हैम्मरस्कजोल्ड मेडल का नाम संयुक्त राष्ट्र के दूसरे महासचिव के नाम पर रखा गया औऱ यह हर वर्ष 29 मई को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस के अवसर पर दिया जाता है.
• इस पुरस्कार की शुरुआत दिसंबर 2000 में की गई थी और यह शांति अभियानों में सैनिकों को सेवा के दौरान अपनी जान गंवाने पर दिया जाता है.

एनएमडीसीवर्ष 2015 केप्लेट्सग्लोबलमेटलएवार्डसेसम्मानित

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम को 21 मई 2015 को वर्ष 2015 के प्लेट्स ग्लोबल मेटल एवार्ड से सम्मानित किया गया.
यह भारत का पहला ऐसा उपक्रम है जिसे कच्चे माल और खनन क्षेत्र में उच्च नेतृत्व के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया.
प्लेट्स ऊर्जा, पेट्रो रसायन और धातु उद्योगों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाली संस्था है. यह ऊर्जा, पेट्रो रसायन और धातु उद्योगों से जुड़े संस्थानों के लिए बेंचमार्क कीमतों का एक स्रोत है.
यह निगम प्रत्येक वार्षिक 30 लाख टन से अधिक के लौह अयस्क का उत्पादन करता है.

प्लेट्स ग्लोबल मेटल एवार्ड के अंतर्गत निम्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्रदान किए गए 
• वर्ष की सर्वश्रेष्ठ धातु कंपनी – अलकोआ
• सर्वश्रेष्ठ नवाचार – न्यू स्टील 
• वर्ष का सर्वश्रेष्ठ मुख्य कार्यकारी अधिकारी - मारियो लोंघी संयुक्त राज्य अमेरिका इस्पात निगम
• निगमित सामाजिक भागीदारी पुरस्कार- टेक रिसोर्सेज लिमिटेड
• वर्ष का सर्वश्रेष्ठ समझौता - इंटरनेशनल कोल वेंचर लिमटेड 
• उद्योग में सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व पुरस्कार - जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

निर्भयशर्मानेमिजोरमकेनएराज्यपालकेरूपमेंशपथग्रहणकी

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा ने आइजोल स्थित राजभवन के दरबार हाल में 26 मई 2015 को मिजोरम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली.
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी वाईफेई ने संविधान के अनुछेद 159 के प्रावधानों के तहत निर्भय शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. निर्भय शर्मा मिजोरम के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी का स्थान लेंगे.

निर्भय शर्मा इससे पूर्व अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल थे.
विदित हो कि राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं जिन्हें मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
यह राज्य के 18वें राज्यपाल हैं.

सीएससंतोषएफएमएससीआईके ‘मोटरस्पोर्टमैनऑफ़इयर’ पुरस्कारसेसम्मानित

बाइकर सी एस संतोष को 25 मई 2015 को फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ़ इण्डिया (एफएमएससीआई) के ‘मोटर स्पोर्ट मैन ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सी एस संतोष भारत के एक मात्र ऐसे बाइकर हैं जिन्होंने डकार रैली में भाग लिया और उसे सफलतापूर्वक पूरा भी किया है.
डॉ विजय माल्या को भारत में मोटर खेल में उनके योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया. संतोष को ‘मोटर स्पोर्ट मैन ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार के अतिरिक्त रेमंड के गौतम सिंघानिया रोलिंग ट्राफी और 2 लाख रुपए के नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
यह पुरस्कार उन्हें रेमंड समूह के प्रबंधन निदेशक गौतम सिंघानिया द्वारा प्रदान किया गया. विदित हो कि गौतम सिंघानिया खुद भी एक कार रेसर हैं.


एफएमएससीआई के बारे में 

वर्ष 1971 से पहले भारत में निम्नलिखित पाँच क्लब मोटर प्रतियोगिता का आयोजन करते थे
1.    मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब
2.    कलकत्ता मोटर स्पोर्ट्स क्लब
3.    कोयम्बटूर मोटर स्पोर्ट्स क्लब
4.    बंगलौर मोटर स्पोर्ट्स क्लब
5.    इंडियन ऑटोमोटिव रेसिंग क्लब 
परन्तु हर आयोजनकर्ता के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के नियम अलग अलग होते थे जिसके कारण प्रतिभागियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अतः 1974 में इन पाँचों क्लब ने मिलकर फेडरेशन ऑफ़ इण्डियन मोटर स्पोर्ट क्लब (एफआईएमएससी) नामक एक संघ की नीँव रखी जिसे बाद में 1973  में फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ़ इण्डिया(एफएमएससीआई) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया.

'स्नैपडीलनेहैदराबादकी 'मार्टमोबीकाअधिग्रहणकिया

ई-कॉमर्स प्रमुख स्नैपडील ने 25 मई 2015 को हैदराबाद स्थित मोबाइल प्रौद्योगिकी स्टार्टअप मार्टमोबी  का  अधिग्रहण कर लिया. इस अधिग्रहण के साथ ई-कॉमर्स उद्योग में स्नैपडील की पकड़ और मजबूत होगी.
मार्टमोबी मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों की जरूरत और खरीद अनुभव पर ध्यान केन्द्रित करेगी.

मार्टमोबी के बारे में
• प्रमोद नायर और सत्य कृष्णा गन्नी द्वारा स्थापित की गई.
• मार्ट मोबी ई-कॉमर्स स्टोर्स और छोटे एवं मध्यम उद्यमों के लिए एप का निर्माण करती है.
• मार्टमोबी ग्राहकों के साथ अपनी वर्तमान बैक एंड सि‍स्टगम के साथ जोड़ता है और रि‍यल टाइम एनालि‍टि‍क्सर इंजन के जरि‍ए ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखता है.

भारतीयमुक्केबाजोंनेविश्वजूनियरमहिलामुक्केबाजीचैंपियनशिपमेंतीनस्वर्णपदकजीते

भारतीय जूनियर महिला मुक्केबाजों ने ने 23 मई 2015 को ताइवान में आयोजित महिला जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप तीन स्वर्ण और दो रजत सहित कुल पांच पदक जीते.

सविता (50 किग्रा), मनदीप संधू (52 किग्रा) और साक्षी (54 किग्रा) ने स्वर्ण पदक, जबकि सोनिया (48किग्रा) और निहारिका (70किग्रा) ने रजत पदक जीते. अमेरिका की हेवेन ग्रेसिया ने फाइनल में सोनिया को 1-2 हराया. सविता ने यूक्रेन की कैटेरीना रोहोवा को 2-1 से पराजित कर भारत के लिए टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक जीता.

मनदीप ने आयरलैंड की निमह इयरले को 3-0 से और साक्षी ने अमेरिका की यारिसेल रामिरेज को भी इतने ही अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक जीते. निहारिका ने रूस की एस अनास्तासिया के हाथों 0-3 से हारकर रजत पदक जीता.

भारतीयमुक्केबाजोंनेदोहाअंतरराष्ट्रीयमुक्केबाजीटूर्नामेंटमेंचारस्वर्णपदकजीते

भारतीय मुक्केबाजों ने 23 मई 2015 को दोहा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते.

कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता एल देवेंद्रो सिंह (49 किलो), एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शिव थापा (56 किग्रा), मनीष कुमार (60 किग्रा) और मनोज कुमार (64 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता.

इसके अलावा गौरव बिधूड़ी (52 किग्रा) ने रजत, जबकि मनदीप जांगड़ा (69 किग्रा) और विकास कृष्णन (75किग्रा) ने कांस्य पदक जीता.

देवेंद्रो ने फाइनल में फिलिपींस के एल्डरेन मोरेनो को 3-0 से, थापा ने मिस्र के अबदेलाल को 2-1 से, मनीष ने मोरक्को के रबी हमजा को 3-0 से और मनोज ने एम निकोल को इतने ही अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

अर्जेंटीनाकेफुटबॉलखिलाड़ीक्रिस्टियनगोमेज़कानिधन

अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन गोमेज़ का 24 मई 2015 को खेल के दौरान निधन हो गया. एटलेटिको पराना के डिफेंडर क्रिस्टियन गोमेज की बोका यूनिडॉस के खिलाफ मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

गोमेज सेकेंड डिवीजन के तहत बोका यूनिडॉस के खिलाफ हुए मैच के दौरान मैदान के बीच में ही दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और चिकित्सकों ने गोमेज को मृत घोषित कर दिया.

गोमेज के निधन के बाद अर्जेटीना फुटबाल संघ (एएफए) ने 24 मई 2015 को निर्धारित सभी मैच रद्द कर दिए.

गोमेज़ मई 2015 में खेल के दौरान मरने वाले दूसरे अर्जेंटीना खिलाड़ी हैं. इससे पहले सैन मार्टिन डी बुर्जाको क्लब के मिडफील्डर एमैनुएल ओर्टेगा की 3 मई 2015 को खेल के दौरान सिर में चोट लगने के कारण 14 मई 2015 को निधन हो गया था.

ब्रिटिशअभिनेताटेरीस्यूपैटकालंदनमेंनिधन

ब्रिटिश अभिनेता टेरी स्यू पैट का पूर्वी लंदन में 22 मई 2015 को 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे वाल्थमस्टॉव स्थित अपने घर में मृत पाए गए.

टेरी स्यू पैट बच्चों के टीवी श्रृंखला ग्रेंज हिल में बेनी ग्रीन की भूमिका के लिए जाने जाते थे. उन्होंने वर्ष 1978 में इस शो के पहले एपिसोड में अभिनय किया और वर्ष 1982 में इस शो को छोड़ दिया.

उन्होंने जनरल हास्पिटल, जेकनोरी और द बिल जैसे शो में कुछ छोटी भूमिकाएं अदा की. टेरी आगे चलकर भित्तिचित्र कलाकार और फोटोग्राफर बन गए. वे वर्ष 2013 तक अभिनय करते रहे.

ए वेल्लायन मुरुगप्पा ग्रुप कॉरपोरेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटे

ए वेल्लायन 22 मई 2015 को मुरुगप्पा ग्रुप कॉरपोरेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हट गए. 
उन्होंने कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड और ईआईडी पैरी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पद का भी त्याग कर दिया.


वेल्लायन ने यह निर्णय 21 मई 2015 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी एक आदेश के बाद लिया जिसमें उन पर दो व्यक्तियों के नाम से सबेरो ऑर्गेनिक्स गुजरात लिमिटेड के शेयरों में व्यापार करने का आरोप लगाया गया है.
सबेरो ऑर्गेनिक्स का कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (मुरुगप्पा समूह की सहायक कंपनी) द्वारा मई 2011 में अधिग्रहण किया गया था.
सेबी के अनुसार उन्होंने अधिग्रहण से सम्बन्धित एक अप्रकाशित एवं संवेदनशील सूचना व्यापारियों को दी जो कि सेबी (आंतरिक व्यापार निषेध) अधिनयम, 1992 के तहत निषिद्ध है.

नासाकीहबलदूरबीनद्वारानैस्टी-1 नामकतारेकीखोज

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने 23 मई 2015 को आकाशगंगा में एक तारे की खोज की जिसका नाम नैस्टी-1 (Nasty 1) रखा गया. 
खगोलविदों ने इसका नाम एनएएसटी-1 अथवा नैस्टी-1 इसके तीव्रता से बदलने वाले स्वरुप के कारण रखा है. खगोलविदों का मानना है कि इस तारे में तारा हाइड्रोजन की परतें तेज़ी से नष्ट हो रही हैं जिसके चलते इसमें अत्यधिक चमक के साथ विस्फोट हो रहा है.


कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रमुख शोधकर्ता, बर्कले जॉन मौरेहन ने शोधपत्र में लिखा कि वे इस ‘डिस्क’ जैसे दिखने वाला सितारा वुल्फ-रायेट स्टार भी हो सकता है.
वुल्फ-रायेट स्टार का अर्थ है लगातार तेज़ी से बढ़ने वाला सितारा जो कि सूर्य से कई गुना बड़ा हो सकता है. 
वर्तमान अनुमानों के आधार पर तारे के आसपास मौजूद निहारिका कुछ हज़ार वर्ष पुरानी है तथा पृथ्वी से 3,000 प्रकाश वर्ष दूर है.


इसके लगातार बढ़ते रहने के कारण यह गैस तथा धूल से ढका हुआ है. वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में इसमें विस्फोट हो सकता है तथा बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं अथवा यह तारा नष्ट भी हो सकता है.

आईसीआईसीआईबैंकनेग्राहकोंकेलिए ‘आवाजपासवर्ड’ सुविधालांचकी

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने 25 मई 2015 को एक ऐसी सेवा शुरू की जिसके द्वारा ग्राहक अपनी आवाज का इस्तेमाल पासवर्ड के तौर पर कर सकते हैं. यह सेवा ग्राहकों को त्वरित, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से बैंक के कॉल सेंटर के माध्यम से बैंकिंग लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा.

इसके साथ, आईसीआईसीआई यह सेवा की प्रदान करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया. यह सेवा वह अपने की 33 लाख से अधिक ग्राहकों के बचत खाते और क्रेडिट कार्ड के लिए उपलब्ध होगी.

सेवा की विशेषताएं
•    अब ग्राहकों को कार्ड नंबर की प्रविष्टि करना, सुरक्षा संबंधी प्रश्नों के उत्तर देना और पिन डालना नहीं पड़ेगा. इस सेवा के तहत ग्राहकों की आवाज कॉल सेंटर के माध्यम से बैंकिंग लेनदेन के लिए पासवर्ड के रूप में कार्य करेगी. 
•    आवाज मान्यता प्रौद्योगिकी आवाज प्रिंट पर कार्य करती है, जो प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्ट होती है. इसके अंतर्गत आवाज मॉडुलन, गति, उच्चारण, उच्चारण सहित 100 से अधिक विशेषताएं शामिल हैं, जिनकी नक़ल नहीं की जा सकती. यह सेवा सुरक्षा को बढ़ाने में सहायक है.

31 मार्च 2015 की स्थिति के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक 17 देशों में उपस्थित है और भारत में इसकी 4050 शाखाएं और 12451 एटीएम हैं.

भारतकीदीपाकुमारीकोअंतरराष्ट्रीयआउटडोरअंपायरकादर्जादियागया

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एसआईएच) अंपायरिंग समिति ने भारत की दीपा कुमारी को पदोन्‍नत करके अंतरराष्ट्रीय आउटडोर अंपायर का दर्जा प्रदान किया. यह जानकारी 23 मई 2015 को दी गई. 
दीपा कुमारी को यह दर्जा पिछले कुछ वर्षों में बतौर अंपायर उसके असाधारण प्रदर्शन के लिए दिया गया.
दीपा कुमारी ने वर्ष 2010 में अंपायरिंग कॅरियर की शुरुआत की थी और भारत में कई घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायर रह चुकी हैं. 
उन्होंने हॉक्स बे कप-2015 में अंपायरिंग की और वर्ष 2013 में लड़कियों के अंडर-16 एशिया कप में भी अंपायर थीं.

केंद्रसरकारने 281 करोड़रुपयेके 21 एफडीआइप्रस्तावकोमंजूरीदी

केंद्र सरकार ने 281 करोड़ रुपये के 21 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) प्रस्तावों को मई 2015 में मंजूरी प्रदान की. केंद्रीय वित्त मंत्रलय ने 25 मई 2015 को इसकी जानकारी दी.

प्रमुख एफडीआइ मंजूरी:
•    फार्मा कंपनी ‘ला रेनॉन हेल्थकेयर’ के 100 करोड़ रुपये की नई परियोजना संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी. 
•    ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के ब्लू डार्ट एविएशन में शेयर अधिग्रहण और हिस्सेदारी को 49 फीसद से बढ़ाकर 74 फीसद करने के प्रस्ताव को मंजूरी.
•    क्विकजेट कागरे एयरलाइंस के कंपनी में विदेशी हिस्सेदारी को 62.34 फीसद से बढ़ाकर 74 फीसद करने का प्रस्ताव की मंजूरी.
•    फॉरएवर लिविंग इंपोर्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के 18.30 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी.

विदित हो कि एफडीआइ प्रस्ताव की मंजूरी विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) देता है, लेकिन जिन प्रस्तावों में निवेश का आकार 3,000 करोड़ रुपये से अधिक होता है, उन्हें आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति मंजूरी देती है.

वैज्ञानिकोंनेदुनियाकापहलाआण्विकपंपबनानेमेंसफलतापाई

अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक समूह ने दुनिया का पहला आण्विक पंप बनाने में सफल होने की घोषणा मई 2015 में की. यह पंप जरूरी प्रोटीन को कोशिकाओं तक पहुंचाने का काम करता है. इस पंप का इस्तेमाल कृत्रिम मांसपेशियों में शक्ति देने के लिए किया जा सकेगा. इस अध्ययन/खोज का नेतृत्व नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक फ्रेजर स्टूडार्ट ने किया.


आण्विक पंप की कार्य प्रणाली:
वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित आण्विक पंप, जीवन को बनाए रखने के लिए जरूरी प्रोटीन को पंप करने वाली प्राकृतिक प्रणाली की नकल है. यही प्रणाली उपापचय (मेटाबोलिज) और भोजन से ऊर्जा लेकर जमा करने के लिए छोटे अणुओं को जीवित कोशिकाओं के चारो ओर पहुंचाता है. कृत्रिम पंप रासायनिक प्रतिक्रिया से शक्ति प्राप्त करता है और कम ऊर्जा वाली स्थिति से अधिक ऊर्जा वाली स्थिति में पहुंचाता है.

ट्राईकेपूर्वअध्यक्षप्रदीपबैजलनेअपनीपुस्तकमेंपूर्वप्रधानमंत्रीमनमोहनसिंहपरआरोपलगाया

द कंप्लीट स्टोरी ऑफ इंडियन रिफॉर्म्सः 2जी पावर ऐंड प्राइवेट एंटरप्राइज: ए प्रैक्टिसनर डायरी: प्रदीप बैजल
‘द कंप्लीट स्टोरी ऑफ इंडियन रिफॉर्म्सः 2जी पावर ऐंड प्राइवेट एंटरप्राइज: ए प्रैक्टिसनर डायरी’ नामक पुस्तक ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India, TRAI) के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैजल द्वारा लिखी गई. यह पुस्तक मई 2015 के चौथे सप्ताह के समाचार पत्रों में काफी चर्चा में रही. इस पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 2जी घोटाले में आरोपी होने का आरोप लगाया गया हैं.

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैजल ने इस किताब में लिखा है कि 2जी मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुझसे कहा था कि मेरी सरकार के मंत्रियों का सहयोग करो या नुकसान झेलने के लिए तैयार रहो. मेरे जैसे अधिकारियों की हालत ऐसी हो गई थी कि कुछ करो तो अपराध, नहीं करो तो भी अपराध. 2जी मामले में गड़बड़ी को लेकर जब मैंने कार्रवाई करनी चाही, तो संप्रग सरकार की तरफ से मुझे कई बार झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी मिली. 
विदित हो कि 2जी घोटाला वर्ष 2010 में तब सामने आया था, जब सीएजी ने एक रिपोर्ट में वर्ष 2008 में किए गए स्पेक्ट्रम आवंटन पर प्रश्न खड़े किए थे. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कंपनियों को नीलामी की बजाए पहले आओ और पहले पाओ की नीति पर लाइसेंस दिए गए थे. इसमें भारत के महालेखाकार और नियंत्रक (कैग) के अनुसार सरकारी खजाने को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
यह पुस्तक 24 अप्रैल 2015 में प्रकाशित की गई.

श्रीलंकाकेपूर्वकप्तानकुमारसंगकारा ‘सिएटइंटरनेशनलक्रिकेटरऑफईयर’ पुरस्कारसेसम्मानित

मुंबई में 25 मई 2015 को आयोजित एक समारोह में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विश्व कप में रिकॉर्ड चार शतक लगाने वाले कुमार संगकारा को वर्ष 2014-15 के लिए ‘सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सिएट क्रिकेट रेटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों को वर्ष 2014-2015 में उनके प्रदर्शन के लिए एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किए गए.

‘सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर पुरस्कार वर्ष 2014-15’ की अन्य श्रेणीयों में, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को ‘सिएट इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर’, ड्वेन ब्रावो को ‘टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर’ एवं विनय कुमार (रणजी ट्राफी हेतु) को ‘सिएट डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया.

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 264  रन की विश्व रिकॉर्ड पारी खेलने के लिए ‘स्पेशल परफार्मेंस ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सीएट क्रिकेट पुरस्कार 2014-15
•    ‘सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ - कुमार संगकारा
•    लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड - कपिल देव
•    ‘टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर’ - ड्वेन ब्रावो
•    यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ - दीपक हुड्डा
•    वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज - हाशिम अमला
•    वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज - रंगना हेराथ
•    ‘सिएट इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर’- अजिंक्य रहाणे
•    स्पेशल परफार्मेंस ऑफ द ईयर-  रोहित शर्मा, (264 स्कोर के लिए)
•    पापुलर च्वाइस अवार्ड - काइरोन पोलार्ड
•    ‘सिएट डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार - विनय कुमार
विदित हो कि ‘सिएट इंटरनेशनल क्रिकेट पुरस्कार’ की शुरुआत वर्ष 1995 में ‘सिएट कंपनी’ द्वारा प्रारंभ  की गई.

दिल्लीसरकारने 1 जून 2015 सेपब्लिकट्रांसपोर्टमेंजीपीएसलगानाअनिवार्यकिया

दिल्ली सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा हेतु 1 जून 2015 से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जीपीएस लगाना अनिवार्य करने की घोषणा 26 मई 2015 को की. इसके तहत सभी वाहनों को नए सिरे से फिटनेस सर्टिफिकेट लेने का आदेश जारी किया गया. जिसमें जीपीएस नहीं होगा, उन्हें सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जायेगा. 
दिल्ली सरकार द्वारा खासकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया. इसके तहत एक जून के बाद ऑटो रिक्शा, टैक्सी सहित किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जीपीएस डिवाइस के बिना वार्षिक फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा.


जीपीएस से संबंधित मुख्य तथ्य:
जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) सैटलाइट पर आधारित एक नेविगेशन सिस्टम है. इसके माध्यम से रीयल टाइम इन्फर्मेशन हासिल की जा सकती है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिहाज से देखें तो जिस गाड़ी में जीपीएस डिवाइस लगा होता है, उसके मूवमेंट पर कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ही नजर रखी जा सकती है. जीपीएस डिवाइस जीएसएम नेटवर्क के जरिए कंट्रोल रूम में लगे सर्वर तक सिग्नल भेजता जाता है. इनकी मदद से मैप पर गाड़ी की लोकेशन, स्पीड, टाइम, रूट सब पर नजर रखी जा सकती है.

ग्रासिमइंडस्ट्रीज़तथाफ्यूचरग्रुपकेबीचसमझौता

25 मई 2015 को ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ तथा फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज के बीच उत्पादों की सेल के लिए समझौता हुआ. 
इस समझौते के तहत आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ अपना उपभोक्ता व्यापार संबंधित उत्पाद फ्यूचर ग्रुप को बेचेगी.
ग्रासिम की उपभोक्ता उत्पाद ईकाई फेस केयर वाइप्स, बेबी वाइप्स तथा अन्य निजी देखभाल उत्पाद भी बनाती है. कंपनी के विभिन्न ब्रांड जैसे कारा, प्यूरेता, हैंडीज़ तथा प्रिम बाज़ार में मौजूद हैं.


वर्ष 2014-15 में ग्रासिम की कुल सेल्स 9.52 करोड़ रूपए थी जबकि इसकी सभी कंपनियों को मिलाकर यह रकम 6,252 करोड़ रूपए थी.
ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ ने वर्ष 1948 में अपना कारोबार विस्कोस स्टेपल फाइबर (वीएसएफ) तथा सीमेंट से आरंभ किया था तथा इसी श्रेणी से कम्पनी का 90 प्रतिशत लाभ अर्जित किया जाता है.

बांग्लादेशनेकट्टरपंथीसमूहअन्सरुल्लाहबांग्लाटीमपरप्रतिबन्धलगाया

बांग्लादेश सरकार ने 25 मई 2015 को एक अधिसूचना जारी करके कट्टरपंथी समूह अन्सरुल्लाह बांग्ला टीम पर प्रतिबंध लगा दिया. 
यह संगठन बांग्लादेश में वर्ष 2008 से कार्यरत है, यह निर्णय संगठन द्वारा धर्मनिरपेक्ष लेखकों और ब्लॉगर्स की हत्या करने के कारण लिया गया. इससे पहले स्थानीय पुलिस ने गृह मंत्रालय को इस संगठन द्वारा लोगों की हत्या किये जाने के कारण इस पर रोक लगाने की मांग की थी.


फरवरी से अब तक बांग्लादेश में तीन लेखकों की हत्या की जा चुकी है जिसमें एक अमेरिकी है. इस कट्टरपंथी संगठन ने ढाका विश्विद्यालय के वाईस चांसलर तथा प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रमुख सलाहकार की हत्या की धमकी भी दी थी.
संगठन ने वर्ष 2013 से अपना प्रभाव बढ़ाना आरंभ किया था जिसमें देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के युवा छात्रों को अपना निशाना बनाता है तथा मस्जिदों को निशाना बनाकर अपने कार्यकर्ताओं की भर्ती भी करता है.


वर्ष 2013 में संगठन के प्रमुख मुफ़्ती जैसिम उद्दीन रहमानी को 29 अन्य संदेहास्पद व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2013 में संगठन ने ब्लॉगर अहमद राजीब हैदर की ढाका में हत्या कर दी थी.
बांग्लादेश द्वारा जिन अन्य कट्टरपंथी संगठनों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है उनके नाम हैं – हरकत-उल जिहाद अल इस्लाम, जाग्रोतो मुस्लिम जनता बांग्लादेश, जुमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश, हरकत-उल जिहाद अल इस्लामी बांग्लादेश तथा शहादत अल हिकमत.