27-28 APRIL 2016 HINDI

आग से नष्ट हुई राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय

27-APR-2016

राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, नई दिल्ली में  26 अप्रैल 2016 को भीषण आग लग गई जिससे कई जीवाश्म सहित बेशकीमती संकलन नष्ट हो गये.

आगमेंनष्टहुईबेशकीमतीवस्तुएं:

•    म्यूजियम में दिखाने के लिए रखे गए संकलन व दस्तावेज

•    जानवरों की खाल से बनाए गये उनके प्रतिरूप

•    कई प्रदर्शनीय अनमोल वस्तुएं और जीवाश्म

•    पक्षीयो के अंडो का संग्रह

राष्ट्रीयप्राकृतिकइतिहाससंग्रहालयकेबारेमें:

•    राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय नई दिल्ली के बाराखंभा मार्ग पर स्थित है.

•    यह संग्रहालय 5 जून 1972 को स्थापित किया गया, लेकिन यह 1978 में खोला गया.

•    ये संग्रहालय प्राकृतिक इतिहास पर केन्द्रित है.

•    यह संग्रहालय भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन आता है.

•    संग्रहालय में स्थायी व अस्थायी दोनों गैलरियां हैं और इसमें प्रशिक्षित शैक्षिक सहायकों द्वारा टूर कराए जाने की व्यवस्था भी है.

भारत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करने में चीन को पार कर सकता है: नोमुरा

27-APR-2016

जापानी वित्तीय सेवा फर्म नोमुरा के एक रिपोर्ट के अनुसार  भारत 2016 में अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के हिसाब से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आकर्षित करने के मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है.

इसका कारण है भारत में जारी आर्थिक सुधार जिससे दोनों देशों के बीच एफडीआई का अंतराल कम हो रहा है.

नोमुरारिपोर्टकेमुख्यबिंदु:

• भारत में एफडीआइ प्रवाह 2016 में चीन के मुकाबले बढ़ जाएगा क्योंकि भारत में इलेक्ट्रानिक्स, सौर ऊर्जा, वाहन, रक्षा एवं रेलवे जैसे क्षेत्रों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बड़ी निवेश प्रतिबद्धता मिली है.

• भारत में 2015 में जीडीपी में एफडीआई प्रवाह का प्रतिसत 2.1 प्रतिशत रहा जो 2014 के दौरान 1.7 प्रतिशत था. इसके उलट चीन में एफडीआई का सकल घरेलु उत्पाद का हिस्सा 2.3 प्रतिशत था.

नोमुराग्रुपकेबारेमें:

नोमुरा एक एशिया आधारित वित्तीय सेवा समूह है. यह एक एकीकृत वैश्विक नेटवर्क है जो 30 से अधिक देशों में फैला हुआ है.

मोबाइल फोन हैंडसेट नियम 2016 में पैनिक बटन एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम अधिसूचित

27-APR-2016

डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन ने 22 अप्रैल 2016 को मोबाइल फोन हैंडसेट नियम 2016 में पैनिक बटन एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाया जाना अधिसूचित किया.
यह नियम इंडियन वायरलेस टेलीग्राफ एक्ट, 1933 के सेक्शन 10 के तहत अधिसूचित किये गये.  


मोबाइलफ़ोनहैंडसेटनियम 2016

•    सभी साधारण फ़ोनों में 5 से 9 नम्बर के बीच पैनिक बटन उपलब्ध कराना होगा.
•    सभी स्मार्ट फ़ोनों में ऑन-ऑफ बटन को तीन बार हल्के दबाने पर पैनिक बटन दिया जाना चाहिए.
•    इसके अतिरिक्त 1 जनवरी 2018 तक सभी फ़ोनों में जीपीएस सिस्टम उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
•    इसी प्रकार मौजूदा मोबाइल फ़ोनों के हैंडसेटों में आपातकाल स्थिति में किसी निर्धारित नम्बर पर कॉल करने की सुविधा बटन में मौजूद होनी चाहिए.
•    स्मार्ट फोन में डायरेक्ट डाउनलोड करने पर इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किया जा सकता है अथवा इन्हें मोबाइल फ़ोन की दुकानों से डलवाया भी जा सकता है.

हैंडसेटनियमबनायेजानेकेकारण


महिलाओं को आपातकाल अथवा असुरक्षा की स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए मोबाइल फ़ोनों में विशेष बटन की व्यवस्था करने एवं उनके परिजनों तक सूचना पहुँचाने के लिए इसकी आवश्यकता महसूस की गयी.
किसी मोबाइल एप्प की अपेक्षा एक पैनिक बटन अधिक कारगर है क्योंकि इससे केवल एक बटन दबाने पर सूचना प्रसारित की जा सकती है.

हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन दिल्ली में आरंभ

27-APR-2016

हार्ट ऑफ़ एशिया (एचओए) सम्मेलन 26 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली में आरंभ हुआ. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज़ अहमद चौधरी भी शामिल थे.
इससे पहले 9 दिसम्बर 2015 को पाकिस्तान में पांचवे हार्ट ऑफ़ एशिया मंत्री स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.


हार्टऑफ़एशियासम्मेलनकेउद्देश्य

•    अफगानिस्तान में विकास कार्यो हेतु निरंतर, प्रगतिशील दृष्टिकोण विकसित करने हेतु प्रयास करना.
•    इसका उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति एवं सौहार्द को बढ़ावा देना है एवं विकास के ढांचागत कार्यों को सुचारू रूप से पुनःआरंभ करना है.

हार्टऑफ़एशियासम्मेलन (एचओए)

•    यह इस्ताम्बुल प्रोसेस का एक भाग है.
•    इस्ताम्बुल प्रोसेस की स्थापना 2 नवम्बर 2011 को क्षेत्रीय मुद्दों, विशेष रूप से सुरक्षा, अफगानिस्तान और उसके पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से की गयी.
•    पहला एचओए मंत्री स्तरीय सम्मेलन 12 नवम्बर 2011 को इस्ताम्बुल, टर्की में आयोजित किया गया.
•    दूसरा एचओए मंत्री स्तरीय सम्मेलन 14 जून 2012 को काबुल में आयोजित किया गया.
•    तीसरा एचओए मंत्री स्तरीय सम्मेलन 26 अप्रैल 2013 को कजाखिस्तान में आयोजित किया गया.
•    चौथा एचओए मंत्री स्तरीय सम्मेलन 31 अक्टूबर 2014 को बीजिंग, चीन में आयोजित किया गया.
•    पांचवां एचओए मंत्री स्तरीय सम्मेलन 9 दिसम्बर 2015 को इस्लामाबाद, पाकिस्तान में आयोजित किया गया.
•    इसमें भाग लेने वाले 14 देश हैं - अफगानिस्तान, अजरबैजान, चीन, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, तजाकिस्तान, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात. इसमें शामिल सहयोगी देश हैं - ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, मिस्र, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, इराक, जापान, नार्वे, पोलैंड, स्पेन, स्वीडन, ब्रिटेन, अमेरिका एवं यूरोपियन यूनियन.
•    प्रोसेस में शामिल सहयोगी देश हैं - ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, मिस्र, यूरोपीय संघ, फ्रांस, फिनलैंड, जर्मनी, इराक, इटली, जापान, नार्वे, पोलैंड, स्पेन, स्वीडन, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका.

नाबार्ड ने गेहूं खरीद के लिए हरियाणा भंडारण निगम को 1000 करोड़ रुपये का ऋण दिया

27-APR-2016

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने अप्रैल 2016 के अंतिम सप्ताह में हरियाणा राज्य भंडारण निगम (एचएसडब्ल्यूसी) को मौजूदा रबी विपणन सत्र में गेहूं खरीद के लिए 1000 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी.

देश की केंद्रीय खाद्यान्न पूल का हरियाणा एक प्रमुख अंशदाता है. इसलिए इसे पहले नाबार्ड ने हरियाणा राज्य भंडारण निगम को 2015-16 खरीफ विपणन सत्र में धान खरीद के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दिया था.

ऋणएचएसडब्ल्यूसीकोकैसेलाभदायकहोगा?

• किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने के प्रयासों के मद्देनजर 1000 करोड़ रुपये के ऋण से एचएसडब्ल्यूसी द्वारा विभिन्न मंडियों-खरीद केंद्रों में किसानों से खरीदे गए गेहूं का तुरंत भुगतान करने में मदद मिलेगी.

• किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिलेगा और उन्हें हड़बड़ी में अपना माल नहीं बेचना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्हें अनाज के लिए बफर स्टॉक भी नहीं तैयार करना पड़ेगा.

• राज्य सरकार ने 2016-17 विपणन सत्र के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए पांच सरकारी एजेंसियों - खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हाफेड, हरियाण कृषि उद्योग निगम, भारतीय खाद्य निगम और हरियाणा राज्य भंडारण निगम को जिम्मा सौंपा है.
• हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को चालू सीजन में लगभग 75 लाख मीट्रिक टन गेहू होने की उम्मीद है.

श्याम बेनेगल समिति ने सेंसर बोर्ड में सुधार हेतु रिपोर्ट सौंपी

27-APR-2016श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (आई एंड बी) द्वारा बनाई गयी समिति ने 26 अप्रैल 2016 को केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इस समिति का गठन सेंसर बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) में सुधार करने हेतु किया गया.

समिति को सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1952 एवं सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) 1983 की नियमावली के तहत सिफ़ारिशों को एक समग्र ढांचे में प्रस्तुत करने के लिया कहा गया.

मुख्यसिफारिशें

•    सीबीएफसी को फिल्म सर्टिफिकेशन बॉडी के रूप में कार्य करना चाहिए तथा उसे फिल्म के दर्शकों की आयु एवं वयस्कता के अनुसार सर्टिफिकेट तैयार करना चाहिए.
•    सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 की धारा 5 बी (1) बोर्ड को फिल्म पर रोक अथवा इनकार का अधिकार देता है. लेकिन यह निर्णय तभी लिया जा सकता है यदि फिल्म के आपत्तिजनक हिस्सों से देश की अखंडता और संप्रभुता पर आंच आती हो.
•    यह सर्टिफिकेशन को उस समय भी मना कर सकती है जब फिल्म में मौजूद सामग्री सर्टिफिकेशन की उच्चतम श्रेणी से अधिक हो.
•    सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने वाला फिल्मकार स्वयं बताए कि उसकी फिल्म के दर्शक कौन हैं और वह किस श्रेणी का सर्टिफिकेट चाहता है.
•    यदि किसी फिल्मकार को अपनी फिल्म के लिए समय से पहले सर्टिफिकेट चाहिए तो वह सामान्य से पांच गुना अधिक फीस देने के बाद मिलना चाहिए. टीवी पर फिल्म को दिखाने के लिए रिसर्टिफिकेशन का भी प्रावधान हो.
•    समिति की सिफारिशों में कहा गया कि बोर्ड में नौ क्षेत्रीय ऑफिसों से एक-एक प्रतिनिधि एवं एक अध्यक्ष होना चाहिए. इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय सलाहकार पैनल में पचास फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की होनी चाहिए.


पृष्ठभूमि


समिति का गठन जनवरी 2016 में सेंसर बोर्ड के परिचालन की देख रेख एवं इसमें आवश्यक सुधारों के लिए सिफारिशों हेतु किया गया. इस समिति को विश्व के उन देशों से प्रक्रिया को समझने के लिए कहा गया जहां फिल्मों में रचनात्मकता एवं कलात्मकता को विशेष महत्व दिया जाता है. समिति में श्याम बेनेगल के अतिरिक्त कमल हासन, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पीयूष पांडे, गौतम घोष और भावना सोमय्या के अतिरिक्त सूचना प्रसारण मंत्रालय के मनोनीत अधिकारी भी शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के ऑनलाइन वेब पोर्टल ‘एनओएपीएस’ का शुभारंभ किया

27-APR-2016

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने 26 अप्रैल 2016 को राष्ट्रीय स्मांरक प्राधिकरण (एनएमए) के ऑनलाइन वेब पोर्टल ‘एनओसी ऑनलाइन एप्लीकेशन एंड प्रोसेसिंग सिस्टीम (एनओएपीएस) का शुभारंभ किया.

प्रधानमंत्री के ‘ई गवर्नेंस’ और ‘कारोबार करने की सुगमता’ संबंधी निर्देश को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने यह ऑनलाइन वेब पोर्टल विकसित किया है.

इससे संबंधित मुख्य तथ्य:

• यह पोर्टल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता का उपयोग करता है, जो एएसआई द्वारा संरक्षित 3686 स्माकरकों और स्थलो के मानचित्रण की प्रक्रिया में है.

• इसका उपयोग संरक्षित स्मारक के निषिद्ध और नियंत्रित क्षेत्र के दायरे में आने वाली अपनी जमीन के जिओ कोऑर्डनैट्स को अपलोड करने में किया जा सकता है.

• एनएमए के वेब पोर्टल को अब दिल्ली और मुम्बई के स्थानीय निकायों के ऑनलाइन पोर्टल यथा एनडीएमसी, वृहद मुम्बई महानगर निगम (एमसीजीएम) और दिल्ली नगर निगम-एमसीडी (दक्षिणी दिल्ली  नगर निगम, उत्तरी दिल्ली  नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम) के साथ जोड़ा गया है.

• एनएमए प्राचीन, स्मारक एवं पुरातत्विक स्थल और अवशेष (एएमएएसआर) अधिनियम में निर्धारित 90 दिन की समय सीमा को घटाते हुए 6 कार्य दिवसों के भीतर अपने फैसले से स्थानीय निकाय को अवगत करा देगा.

आईआईटी शोधकर्ता के. अशोक कुमार ने अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण विद्वान पुरस्कार जीता

27-APR-2016

आईआईटी खड़गपुर (केजीपी) के शोधकर्ता के. अशोक कुमार ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण विद्वान पुरस्कार जीता. 
वे बंगाल में आईआईटी कृषि और खाद्य इंजीनियरिंग विभाग में शोध विद्वान हैं. उन्हें हाल ही में अमेरिका स्थित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण संस्थान (आईपीएनआई) द्वारा सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार में 2000 अमेरिकी डॉलर और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. अशोक अभी चने के कार्बनिक एवं अकार्बनिक पोषक तत्वों के प्रबंधन एवं अवशिष्ट 
प्रभाव के तुलनात्मक आकलन पर पीएचडी कर रहे हैं. इस शोध का उद्देश्य मृदा के पोषक तत्वों का पता लगाना है. 
उनके शोध द्वारा आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र्स का सही मात्रा में उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा विशेषकर धान की फसल के दौरान इसके उपयोग के लिए मात्रा निर्धारित करना आवश्यक है. इसके उपयोग से चावल एवं चने की फसल में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है.
इसके अतिरिक्त आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र के प्रयोग से धान का पोषण एवं पकाते समय उसकी गुणवत्ता में वृद्धि हो सकती है.

अंतरराष्ट्रीयपौधपोषणपुरस्कार

अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण संस्थान (IPNI) के निदेशक मंडल द्वारा पौध पोषण क्षेत्र में कार्यरत शोधकर्ताओं एवं छात्रों को यह पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं. इसे आईपीएनआई विज्ञान पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है.
यह पौध पोषण से सम्बन्धित स्नातक छात्रों एवं शोधकर्ताओं को दिया जाने वाला पुरस्कार है. पुरस्कार के लिए उन छात्रों एवं विद्वानों का चयन किया जाता है जिनके द्वारा द्वारा प्रस्तावित शोध को आईपीएनआई की प्रासंगिकता प्राप्त हो.
मृदा एवं संयंत्र विज्ञान में कृषि विज्ञान, बागवानी, पारिस्थितिकी, मिट्टी की उर्वरता, मृदा रसायन, फसल फिजियोलॉजी आदि विषयों में अध्ययन कर रहे छात्रों को इस पुरस्कार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

अमित अग्रवाल जेफ़ बेज़ोस की लीडरशिप टीम में शामिल

27-APR-2016

भारत में अमेज़न डॉट कॉम के अध्यक्ष अमित अग्रवाल को 24 अप्रैल 2016 को अमेज़न के सीईओ जेफ़ बेज़ोस की लीडरशिप टीम में  शामिल किया गया. 
बेज़ोस द्वारा अमेरिका से भेजे गये ईमेल में यह कहा गया कि अमेज़न इंडिया के अध्यक्ष अमित अग्रवाल उनकी कम्पनी की लीडरशिप टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
लीडरशिप टीम द्वारा 107 बिलियन डॉलर वाली अमेज़न डॉट कॉम के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं जिसमें निवेश, उच्च पदों पर नियुक्ति, विलय अथवा अधिग्रहण आदि शामिल हैं.

अमितअग्रवाल

•    अमित अग्रवाल ने 1999 में अमेज़न डॉट कॉम ज्वाइन किया था.
•    वे अमेज़न में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों – तकनीक निदेशक, अमेज़न के बंगलौर ऑफिस में प्रबंध निदेशक, जेफ़ बेज़ोस के तकनीकी सलाहकार आदि पर कार्यरत रहे.
•    अग्रवाल ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में स्नातकोतर डिग्री एवं कानपुर आईआईटी से स्नातक डिग्री प्राप्त की.

आईसीएमआर और सनफार्मा के बीच सरकारी-निजी भागीदारी की घोषणा

27-APR-2016

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने 26 अप्रैल 2016 को स्वास्थ्य सुरक्षा में अनुसंधान और नवाचार के लिए आईसीएमआर और सनफार्मा के बीच अनुसंधान और नवाचार के लिए देश की पहली सरकारी-निजी-भागीदारी (पीपीपी) की घोषणा की.

उपरोक्त निर्णय के तहत आईसीएमआर की महानिदेशक डॉ. सौम्याग स्वामीनाथन और सनफार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी द्वारा इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.
इसके साथ ही साथ विश्व मलेरिया दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सहयोग देश में मलेरिया उन्मूलन के लिए सरकार की कार्य नीति में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. नड्डा ने बताया कि 2030 तक मलेरिया उन्मू्लन के लिए पूर्वी एशिया शिखर सम्मे‍लन की प्रतिबद्धता में भारत एक पक्ष है, इसलिए मलेरिया उन्मूलन प्रदर्शन परियोजना की आज की घोषणा का विशेष महत्व है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर और सनफार्मा की भागीदारी के हिस्से के रूप में मलेरिया उन्मूलन में राष्ट्रीय ढांचे की सहायता के लिए मलेरिया उन्मूलन प्रदर्शन परियोजना- 'मलेरिया मुक्त  भारत' का गठन किया जाएगा, जिसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा फरवरी 2016 में की गई थी. प्रदर्शन परियोजना की शुरूआत पहले मांडला से की जाएगी, जो मध्य प्रदेश के सबसे अधिक मलेरिया प्रभावित जिलों में से एक है. 
उपरोक्त निर्णय के तहत सनफार्मा मांडला जिले के 200,000 घरों के लिए 3 से 5 वर्ष की अवधि तक मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाने के लिए राशि उपलब्ध करायेगी. मध्य प्रदेश की सरकार की मदद और इस सहयोग से मांडला जिले में मलेरिया उन्मूलन प्रदर्शन परियोजना कार्यान्वित की जाएगी.

रियाद महरेज़ पीएफए प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले पहले अफ्रीकी फुटबॉलर बने

27-APR-2016

रियाद महरेज़ को 24 अप्रैल 2016 को 2015-16 सत्र के प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह ये पुरस्कार जीतने वाले पहले अफ्रीकी फुटबॉलर खिलाड़ी बन गये.

रियाद महरेज़ को यह पुरस्कार लंदन में प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन पुरस्कार द्वारा आयोजित समारोह में दिया गया.

दूसरी ओर, टोटेनहैम क्लब के मिडफील्डर डेले अल्ली को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.

रियादमहरेज़सेसंबंधिततथ्य:

• रियाद महरेज़ मूलतः अल्जीरिया से है और वे एक विंगर के रूप में लीसेस्टर सिटी क्लब के लिए खेलते है.

• उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्रांसीसी क्लब एएस सर्सल्लेस के लिए एक युवा खिलाड़ी के रूप में की.

• उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत 2014 में अल्जीरिया के लिए खेल के की.

• 2014 मे उन्होंने फीफा विश्व कप और 2015 मे अफ्रीका कप में अल्जीरिया का प्रतिनिधित्व किया.

पीएफएप्लेयर्स’ पुरस्कारकेबारेमें:

• प्रोफेशनल फुटबॉलर्स’ एसोसिएशन प्लेयर्स’ पुरस्कार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है.

• इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1973-74 में की गयी और विजेता खिलाड़ियों को 'ट्रेड यूनियन, प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन के सदस्यों के वोट के द्वारा चुना जाता है.

• इस पुरस्कार के पहले विजेता लीड्स युनाइटेड के डिफेंडर नॉर्मन हंटर थे.

जम्मू एवं कश्मीर मंत्रिमंडल ने बाढ़ प्रभावित व्यापारियों को 5 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की

28-APR-2016

जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने 27 अप्रैल 2016 को बाढ़ प्रभावित व्यापारियों को पांच प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की, यह सब्सिडी 1 अप्रैल 2016 से प्रभावी मानी जाएगी. इस निर्णय से सितम्बर 2014 में आई बाढ़ के कारण व्यापारियों को राहत मिली है.
इस सब्सिडी की अपर कैप सीमा पांच लाख रुपये प्रति यूनिट होगी जो चार वर्ष, 31 दिसम्बर 2020 तक लागू रहेगी.
यह निर्णय मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया.

इन योजना के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु एक उच्च स्तरीय समन्वय समिति बनाये जाने का भी निर्णय लिया गया. पैनल की अध्यक्षता मुख्य सचिव द्वारा की जाएगी तथा इसमें राहत पुनर्वास विभाग, वित्त विभाग एवं विकास विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने छोटे व्यापारियों तथा उन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जिनका वार्षिक टर्नओवर 10 लाख रुपये तक है की सहायता हेतु दूसरी किश्त को भी मंजूरी दी.

लक्षद्वीप में नौसेना डीटैच्मन्ट (Detachment) का उद्घाटन

28-APR-2016

लक्षद्वीप के एंद्रोध द्वीप में नौसेना डीटैच्मन्ट (Detachment/एनवीडीईटी) का 26 अप्रैल 2016 को उद्घाटन हुआ. दक्षिणी नौसेना कमांड के फ्लैग कमांडिंग- इन- चीफ के वाइस एडमिरल गिरीश लुथरा ने इसका उद्घाटन किया.

एंद्रोध द्वीप में इस नौसेना डीटैच्मन्ट की स्थाकपना, नौसना की मौजूदगी के साथ मुख्य6 भूभाग के साथ संपर्क नेटवर्क प्रदान करेगा, रडार निगरानी के साथ ही सामुद्रिक लेन संचार(एसएलआसी) निगरानी तथा इसे एक स्वितंत्र संस्थामन के रूप में कार्य में सक्षम करेगा. इस डीटैच्मन्ट के अफसर-इन चार्ज ले.कमोडोर अनगोम बी सिंह होंगे जो नवल अफसर- इन-चार्ज (लक्षद्वीप और मिनीकॉय द्वीप) के तहत काम करेंगे. एल एंड एम के सभी दलों और एजेंसिंयों के समर्थन के कारण इस डीटैच्मन्ट की स्थानपाना समय पर हो सकी.

विदित हो कि अरब सागर में लक्षद्वीप और मिनीकॉय द्वीप सामरिक महत्वर के स्थाडन हैं. इन द्वीपों के पास से कई शिपिंग लेन गुजरती हैं. एंद्रोध द्वीप में नौसेना डीटैच्मन्ट (एनवीडीईटी) की स्था पना नौसेना की निगरानी की क्षमता को बढ़ाएगा जिससे सामुद्रिक सुरक्षा और स्थिरता बढ़ेगी

एलन डोनाल्ड ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच बने

28-APR-2016

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को 28 अप्रैल 2016 को ऑस्ट्रेलिया टीम का अगला गेंदबाजी कोच बनाया गया.

डोनाल्ड टीम के पिछले गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमॉट का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में भारत में सम्पन्न आईसीसी टी-20 विश्वकप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

उन्हें आगामी श्रीलंकाई दौरे के लिये अस्थाई तौर पर यह जिम्मेदारी दी गयी है.

26 जुलाई से 9 सितंबर 2016 तक होने वाले श्रीलंकाई दौरे में ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी.

एलनडोनाल्डकेबारेमे:

• एलन डोनाल्ड 49 वर्ष के है.

• डोनाल्ड ने अपने करियर में 72 टेस्ट मैच खेलते हुये 330 विकेट लिए.

• उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 272 विकेट लिए.

• वह इससे पहले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के भी गेंदबाजी कोच रह चुके है.

• वर्तमान में वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गेंदबाजी कोच हैं.

केरल के कार्टूनिस्ट वीटी थॉमस का निधन

28-APR-2016

केरल के कार्टूनिस्ट वीटी थॉमस  का 27 अप्रैल 2016 को कोट्टायम, केरल में निधन हो गया. वह टॉम्स के नाम से भी जाने जाते थे. वें 86 वर्ष के थे.

टॉम्स प्रसिद्ध कार्टून चरित्र बोबन और मौली (बोबनुम मोलियुम) बनाने के लिए जाने जाते थे.

वीटीथॉमसकेबारेमें:

• उनका जन्म 1929 में कुत्तानद, अलाप्पुझा जिले में हुआ था.

• उन्होंने अपने करियर की शुरुवात ब्रिटिश सेना से की और उसी दौरान वह कार्टून की दुनिया की ओर मुड़े.

• प्रारंभ में 1950 में बोबन और मौली पात्र सथ्यदीपम साप्ताहिक के कार्टून कॉलम में प्रेषित हुए और 1957 के बाद मलयाला मनोरमा साप्ताहिक का स्थायी हिस्सा बन गए.

• उन्होंने 1987 में मलयाला मनोरमा से इस्तीफा दिया और अपना प्रकाशन शुरू किया.

बोबनऔरमौलीकीकहानी:

• टॉम्स द्वारा कृत प्रसिद्ध चरित्र बोबन और मौली उनके पड़ोसी के बच्चे थे.

• बोबन और मौली की पूरी कहानी किज्हक्काम्थूक्कू नामक एक काल्पनिक गांव में स्थित थी.

• टॉम्स ने अपने बेटे और बेटी का नाम भी बोबन और मौली रखा था.

 

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने मास्को चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

28-APR-2016

रेत पर खूबसूरत कृतियां उकेरने वाले मशहूर अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने 27 अप्रैल 2016 को मॉस्को में आयोजित '9वें मॉस्को सैंड स्कल्प्चर चैंपियनशिप 2016' में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया.

यह मेडल सैंड ऑफ फेस्टिवल के निदेशक पावेल मीनीलकोव ने प्रदान किया.

यह प्रतियोगिता 21 से 27 अप्रैल तक रूस के मास्को के कोलोमेंशको में आयोजित किया गया था.

सुदर्शन पटनायक ने यह पुरस्कार अपनी 15 फीट ऊंची अहिंसा और शांति का संदेश देती महात्मा गाँधी की कलाकृति के लिए जीता है. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 20 सैंड आर्टिस्ट ने भाग लिया था.

सुदर्शनपटनायककेबारेमे:

• सुदर्शन का जन्म 15 अप्रैल 1977 को ओडिशा के पुरी जिले में हुआ था.

• उन्होंने अभी तक 50 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रेत शिल्प प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लेने के साथ कई अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड भी जीत चुके है.

• उनको कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

• 2008 में ओडिशा सरकार के द्वारा दिया जाने वाला 'सारला' अवार्ड से भी उनको नवाज़ा गया.

• सुदर्शन रेत-कलाकारी में 9 बार लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.

• वे पुरी में 'सुदर्शन सैंड आर्ट इंस्टिट्यूट' नाम से एक संस्था चलाते हैं, जहां पूरी दुनिया से बच्चे रेत-कला सीखने आते हैं.

• वह ओडिशा अंतरराष्ट्रीय रेत-कला उत्सव के ब्रांड  एम्बैसेडर भी हैं.

नीति आयोग ने शहरी प्रबंधन कार्यक्रम (Urban Management program-UMP) का शुभारंभ किया

28-APR-2016

नीति आयोग ने 27 अप्रैल 2016 को राज्यों और शहरी स्थानीय निकायों के क्षमता सृजन के लिए शहरी प्रबंधन कार्यक्रम (Urban Management program-UMP) का शुभारंभ किया.

उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढि़या ने की. नीति आयोग के अनुसार, इस कार्यक्रम की रूपरेखा नीति आयोग एवं सिंगापुर सहयोग उद्यम (एससीई) के बीच हस्ताक्षरित सहमति पत्र के प्लेटफॉर्म के तहत नीति आयोग, टेमासेक फाउंडेशन और सिंगापुर सहयोग उद्यम (एससीई) द्वारा तैयार की गई, ताकि शहरी समस्याओं के कारगर समाधान ढूंढ़ने के लिए राज्य सरकारों एवं शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के क्षमता सृजन हेतु शहरी क्षेत्र में सिंगापुर को हासिल विशेषज्ञता से लाभ उठाया जा सके.

पृष्ठभूमि:

शहरीकरण भारत को उच्च आर्थिक विकास दर अर्जित करने का एक अवसर प्रदान करता है क्योंकि शहर संकुलन की अर्थव्यवस्थाएं मुहैया कराते हैं. भारत में शहरीकरण स्तर, जो 2011 की जनगणना में लगभग 31 प्रतिशत था, के बढ़ने और 2030 तक 40 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. प्रतिशत के लिहाज से शहरीकरण स्तर मामूली प्रतीत हो सकता है लेकिन समग्र संख्या के लिहाज से यह बहुत बड़ी संचार है. भारत में शहरी जनसंख्या अमेरीका या ब्राजील की पूरी आबादी से अधिक है. शहरी अर्थव्यवस्था ने भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है और यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 60 प्रतिशत का योगदान दे रही है.

विदित हो कि तेजी से बढ़ता शहरीकरण देश में नागरिकों के लिए पानी, स्वच्छता एवं शहरी क्षेत्रों में गतिशीलता जैसी मूलभूत सेवा के प्रावधान पर दबाव बढ़ा रहा है. ढांचागत सुविधाओं की कमी लागत में वृद्धि कर रही है तथा इससे शहरों में उत्पादकता में कमी हो रही है. शहरों की बढ़ती संख्या के साथ शहरी केंद्रों में प्रशासन भी विशेष रूप से एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहा है. इसके अतिरिक्त प्राकृतिक संसाधनों, शहरों की संवहनीयता पर बढ़ता दबाव भी एक बड़ी चिंता के रूप में उभर रहा है. शहरी अपशिष्ट के परिशोधन एवं वैज्ञानिक निपटान में कमी का परिणाम एक ऐसी स्थिति के रूप में सामने आ रहा है जहां भारतीय नगर जिस स्तर पर इन संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं, उसकी तुलना में कहीं अधिक तेजी से जल निकायों को प्रदूषित कर रहे हैं और मिट्टी तथा पर्यावरण को खराब कर रहे हैं. इसलिए भारतीय नगरों की पर्यावरण संवहनीयता कुशल शहरीकरण को दिशा-निर्देश देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनती जा रही है.

चीन ने साउंडिंग रॉकेट कुनपेंग-1बी का प्रक्षेपण किया

28-APR-2016

चीन  ने 27 अप्रैल 2016 को दक्षिण चीन के हैनान प्रान्त से साउंडिंग  रॉकेट कुनपेंग-1बी का सफल प्रक्षेपण किया. ये रॉकेट 10 मिनट मे 316 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक उड़ सकता है.

रॉकेट को नई ऊंचाई नियंत्रण प्रणाली से लैस किया गया है.

इससे संबंधित मुख्य तथ्य:

• यह रॉकेट ऊपरी वायुमंडल की सतह से संबंधित जानकारी जुटाने का काम करेगा.

• इससे रॉकेट साउंडिंग, उच्च-गति की उड़ान और अंतरिक्ष पर्यटन के अध्ययन में मदद मिलेगी.

• चीन ने अप्रैल 2013 मे कुनपेंग-1 रॉकेट का प्रक्षेपण किया था.

इसरो ने स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम आईआरएनएसएस-1जी सेटेलाइट लॉन्च करके इतिहास रचा

28-APR-2016

भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 28 अप्रैल 2016 को पीएसएलवी-सी33 के साथ भारत के सातवें भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस 1जी) को सब जियोसेंक्रोनौस ट्रान्सफर ऑर्बिट (सब-जीटीओ) में प्रक्षेपित किया.  
इसे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से फर्स्ट लांच पैड (एफएलपी) से छोड़ा गया.
पीएसएलवी- सी33 ने 1,425 किलोग्राम वजनी आईआरएनएसएस-1जी उपग्रह 497.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर कक्षा में स्थापित किया. पीएसएलवी ठोस और तरल ईंधन द्वारा संचालित चार चरणों/इंजन वाला प्रक्षेपण यान है. यह सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1जी (भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली-1जी) के सात उपग्रहों के समूह का हिस्सा है.
इससे भारत रूस और अमेरिका जैसे उन समूह देशों में शामिल हो गया है जिनके पास अपने नेविगेशन सिस्टम हैं.
आईआरएनएसएस-1जी

यह इस श्रेणी का सातवां उपग्रह है. इससे पहले आईआरएनएसएस-1ए, 1बी, 1सी, 1डी, 1ई एवं 1एफ को पीएसएलवी-सी 22, पीएसएलवी-सी 24, पीएसएलवी-सी 26, पीएसएलवी-सी 27, पीएसएलवी-सी 31 एवं पीएसएलवी-सी 32 द्वारा जुलाई 2013, अप्रैल 2014, अक्टूबर 2014 , मार्च 2015, जनवरी 2016 एवं मार्च 2016 में प्रक्षेपित किया गया.
अन्य आईआरएनएसएस सेटेलाईटों की भांति यह भी अन्य आईआरएनएसएस की तरह कार्य करता है.

पेलोड

इस सेटेलाईट को 12 वर्ष की आयुसीमा के अनुसार डिजाईन किया गया है जिसमें दो पेलोड हैं – नेविगेशन एवं रेंजिंग.
•    नेविगेशन पेलोड – यह नेविगेशन सर्विस के सिग्नल को उपयोगकर्ता तक पहुंचता है. यह एल5 बैंड एवं एस बैंड पर कार्य करता है. उच्च क्षमता वाली रूबीडियम एटॉमिक घड़ी इस नेविगेशन पेलोड का भाग है.
•    रेंजिंग पेलोड – इसमें सी बैंड ट्रांसपोर्टर शामिल है जो उपग्रह को सटीक रेंज उपलब्ध कराने में सहायता करता है.

आईआरएनएसएसकीविशेषताएं

•    इसमें सात सेटेलाईट मौजूद हैं जो रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराएँगे जिससे सड़क, वायु एवं समुद्र में चलने वाले वाहनों को सहायता प्राप्त हो सकेगी.
•    यह एक स्वतंत्र क्षेत्रीय नेविगेशन सेटेलाईट सिस्टम है जिसे भारत एवं भारत के 1500 किलोमीटर क्षेत्र की जानकारी हेतु डिजाईन किया गया है.
•    यह दो प्रकार की सेवाएं देगा, स्टैण्डर्ड पोजिशनिंग सर्विस (एसपीएस) – यह सभी के लिए उपलब्ध रहेगी एवं रिसट्रिकटेड सर्विसेज (आरएस) – जो केवल मान्यताप्राप्त उपयोग =कर्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी.
•    सात उपग्रहों में से तीन जियोस्टेशनरी एवं चार नॉन-जियोस्टेशनरी हैं.
•    आईआरएनएसएस प्लेटफार्म उपयोग करने पर भारत सरकार अपना ग्लोबल नेविगेशनल सेटेलाईट सर्विस, (जीआईएनएस) आरंभ करने की सोच रही है. यह यूएसए के जीपीएस सिस्टम के समकक्ष होगा.
कुछ देश नेविगेशन के लिए 20 सी अधिक सेटेलाइटों का प्रयोग कर रहे हैं जबकि भारत ने केवल सात उपयोग करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस प्रणाली के विकसित होने से भारत की सुरक्षा एवं नागरिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी.

दो बार ओलंपिक विजेता रहे फेलिक्स सांचेज़ ने सन्यास की घोषणा की

28-APR-2016

ओलंपिक खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी फेलिक्स सांचेज़ ने 26 अप्रैल 2016 संन्यास की घोषणा की. 38 वर्षीय यह धावक अब रियो डी जेनेरियो में अगस्त 2016 में होने वाले ओलम्पिक में नहीं खेलेंगे.

सांचेज़ ने डोमिनिकन गणराज्य में एक विडियो प्रेस कांफ्रेंस द्वारा यह घोषणा की.
सांचेज़ ने 400 मीटर बाधा दौड़ में 2004 एथेंस ओलम्पिक एवं 2012 लन्दन में स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने 2001 एवं 2003 के विश्व चैंपियनशिप खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते.

उनके द्वारा बनाया गया 47.25 का रिकॉर्ड आठवां सबसे बेहतर प्रदर्शन है. वर्ष 2001 से 2004 के बीच उन्होंने लगातार 43 रेस जीती तथा 48 प्रयियोगिताओं में उन्होंने 48.50 से कम का समय निकाला.

उन्हें सुपर सांचेज़ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने वर्ष 2013 में मॉस्को में आयोजित आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप खेलों में पांचवा स्थान प्राप्त किया. उनकी अंतिम रेस 2015 में खेली गयी एनएसीएसी चैंपियनशिप थी जिसमें उन्होंने पांचवां स्थान प्राप्त किया.
सांचेज़ का जन्म संयुक्त राज्य अमेरिका में डोमिनिकन परिवार में हुआ एवं उन्होंने डोमिनिकन गणराज्य की ओर से ही ओलंपिक में भाग लिया.

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप में विश्व रिकार्ड की बराबरी की

28-APR-2016

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने चीन के शंघाई में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में 27 अप्रैल 2016 को महिला रिकर्व स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी की.दुनिया की पूर्व नंबर एक और राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली तीरंदाज ने 72 तीरों के रैंकिंग राउंड में 686 अंक जुटाकर लंदन ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी कोरिया की ‘कि बो बाई’ की उपलब्धि की बराबरी की.

'कि बो बाई' ने लंदन 2012 ओलंपिक में व्यक्तिगत और टीम प्रतिस्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते थे, उन्होंने 2015 में ग्वांग्झू में क्वालीफिकेशन में साथी कोरियाई पार्क सुंग हुन के 11 साल पुराने 682 अंक के विश्व रिकार्ड को तोड़ा था. विदित हो कि दीपिका ने पहले हॉफ में 346 अंक जुटाकर रेंज में सनसनी फैला दी. उन्हें कोरिया की ‘कि बो बाई’ के रिकार्ड को तोड़ने के लिये महज 341 अंक चाहिए थे लेकिन अंत में दो बार नौ अंक से वह इसे नहीं तोड़ सकी. दीपिका का प्रयास भारत को मिश्रित जोड़ी में शीर्ष रैंकिंग दिलाने में सफल रहा, उन्होंने 12वीं रैंकिंग के अतनु दास (671 अंक) के साथ जोड़ी बनाकर तुर्की को आठ के पहले दौर में 5-3 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल में यह जोड़ी चीनी ताइपे से 3-5 से हार गई.

विश्वभर में कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विश्व दिवस मनाया गया

28-APR-2016

28 अप्रैलकार्यस्थलपरसुरक्षाएवंस्वास्थ्यविश्वदिवस
वर्ष 2016 का कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विश्व दिवस विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मनाया गया. इस वर्ष का विषय था – कार्यस्थल पर तनाव: एक सामूहिक चुनौती.
अंतरराष्ट्रीय मजदूर संगठन (आईएलओ) द्वारा इस दिवस की घोषणा की गयी. इसे प्रतिवर्ष 2003 से मनाया जा रहा है, इसका उद्देश्य कार्यस्थल पर कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है.
28 अप्रैल का संबंध लंबे समय से विश्व की ट्रेड यूनियन आंदोलनों एवं व्यावसायिक दुर्घटनाओं और बीमारियों के शिकार लोगों की स्मृति के साथ संबद्ध किया जाता रहा है.


पृष्ठभूमि

•    कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विश्व दिवस मुख्य रूप से कार्यस्थल पर किसी प्रकार की दुर्घटना एवं बीमारियों से बचाव का प्रसार करता है.
•    यह जागरूकता संबंधी कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत लोगों को यह बताया जाता है कि वे कार्यस्थल पर किस तरह विभिन्न बीमारियों एवं दुर्घटनाओं से बच सकते हैं.
•    28 अप्रैल को मृत और घायल श्रमिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्मरणोत्सव दिवस भी मनाया जाता है जिसे 1996 से मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य उन श्रमिकों को याद करना है जिनकी कार्यस्थल पर मृत्यु हुई हो अथवा उन्हें गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ा हो.
•    वर्ष 2003 में आईएलओ, ट्रेड यूनियनों के आग्रह पर इसमें शामिल हुआ.

लोबसांग सांगे दूसरी बार तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए

28-APR-2016

तिब्बत की निर्वासित सरकार के चुनावों में लोबसांग सांगे 27 अप्रैल 2016 को घोषित परिणामों में लगातार दूसरी बार तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री चुने गये. मार्च 2016 को आयोजित कराये गये चुनावों का परिणाम हिमाचल प्रदेश स्थित धर्मशाला में घोषित किया गया.
तिब्बत की निर्वासित सरकार के मुख्य चुनाव अधिकारी चोफेल शोसूर द्वारा जारी सूचना के अनुसार 48 वर्षीय सांगे को कुल 33,876 (57.08 फीसदी) वोट मिले जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी तिब्बती संसद के अध्यक्ष पेंपा त्सेरिंग को 24,864 (41.89 फीसदी) वोट मिले. निर्वासित तिब्बती संसद के लिए कुल 45 सदस्य निर्वाचित हुए. 
अंतिम चरण का मतदान 20 मार्च को हुआ. मुख्य चुनाव अधिकारी की अगुवाई वाली आठ सदस्यीय स्थायी समिति ने 20 से 22 अप्रैल तक धर्मशाला में अंतिम चरण की मतगणना की.

लोबसांगसांगे

•    दार्जिलिंग में जन्मे सांगे ने उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाने से पूर्व दिल्ली में पढ़ाई की थी. 
•    वह हार्वर्ड लॉ स्कूल में सीनियर फैलो रह चुके हैं.
•    सांगे सिक्किम की नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं.
•    वे 8 अगस्त 2011 से निर्वासित तिब्बती सरकार के सिक्योंग (प्रधानमंत्री) हैं.

पृष्ठभूमि

यह चुनाव दलाई लामा द्वारा 2011 में निर्वासित सरकार के प्रमुख पद से हटने के बाद दूसरे चुनाव हैं. लामा ने यह पद इसलिए छोड़ा क्योंकि वे तिब्बतियों के धर्म गुरु पद को भली-भांति निभाना चाहते थे. 
40 देशों में रह रहे तिब्बतियों ने इस चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
दलाई लामा एवं उनके अनुयायी वर्ष 1959 से ही भारत स्थित धर्मशाला में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

आईसीसी ने नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन को निलंबित किया

28-APR-2016

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 26 अप्रैल 2016 को बोर्ड मीटिंग में नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएन) को निलंबित करने का निर्णय लिया. इसका कारण एसोसिएशन में सरकार का बढ़ता हस्तक्षेप है.
यह निलंबन सीएएन में सरकार के हस्तक्षेप के समाप्त होने एवं एसोसिएशन द्वारा नेपाल में मौजूद क्रिकेट टैलेंट को तलाशने तक जारी रहेगा. 
इस निर्णय से केवल सीएएन को मिलने वाले फंड्स में कटौती की जाएगी लेकिन नेपाल की टीम आईसीसी के अन्य कार्यक्रमों में भाग ले सकेगी.
आईसीसी प्रबंधन नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन एवं अन्य शेयरधारकों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि नेपाल में क्रिकेट के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें.


पृष्ठभूमि

•    नेपाल की राष्ट्रीय खेल समिति (एनएससी) द्वारा दिसम्बर 2015 में सीएएन का गठन किया गया. यह चर्चा में उस समय आया जब एनएससी की अनुमति के बिना ही चतुर बहादुर चंद को सीएएन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
•    चंद द्वारा चलाए जा रहे सीएएन ने एनएससी के निर्णय को कोर्ट में चुनौती दी.
•    वर्तमान में नेपाल में क्रिकेट लीडरशिप की कमी के कारण क्रिकेट को खासा नुकसान हुआ है. सीएएन ने आईसीसी के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन किया जिसमें एसोसिएशन के चुनावों में सरकार का हस्तक्षेप निषेध है.