27-28 Dec 2014 Hindi

अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पार सैन्य अभियानों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए सहमत हुए

27-DEC-2014

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख दोनों देशों की सीमा पर सैन्य अभियानों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए 23 दिसंबर 2014 को सहमत हुए.

अफगानिस्तान के सेना प्रमुख शेर मोहम्मद करीमी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ अमेरिकी जनरल जॉन कैम्पबेल जो अफगानिस्तान में नाटो गठबंधन सेना के प्रमुख हैं कि उपस्थिति में इस प्रकार का सहयोग करने के लिए सहमत हुए.
दोनों देश संयुक्त रूप से आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई लेने के लिए भी राजी हो गए हैं. 
दोनों देश सीमा पर पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) के ठिकानों के लक्षित संचालन पर चर्चा करने के लिए तुरंत अधीनस्थों से मिलने पर भी सहमति  व्यक्त की. यह निर्णय पेशावर में 16 दिसंबर 2014 को आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों और स्टाफ सदस्यों को तालिबान उग्रवादियों द्वारा मौत के घाट उतारे जाने के मद्देनजर आया है.

सीमा व्यापार हेतु स्थानीय मुद्राओं के उपयोग का विस्तार करने के लिए चीन और नेपाल के मध्य समझौता

27-DEC-2014

चीन और नेपाल ने 23 दिसंबर 2014 को सीमा व्यापार के लिए अपनी मुद्राओं के उपयोग का विस्तार करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

समझौते पर पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) और नेपाल राष्ट्र बैंक(एनआरबी)के बीच हस्ताक्षर किए गए. समझौता चीन और नेपाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देगा.
समझौते के अनुसार दोनों देश सीमा पार से व्यापार और साधारण व्यापार गतिविधियों के आदान प्रदान के लिए स्थानीय मुद्राओं (चीनी युआन और नेपाल रुपया) का उपयोग करेंगे.
दोनों देशों ने कालाधन विरोधी और आतंकवाद विरोधी समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

27-DEC-2014

भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मददिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर जनता के लाभ के लिए निम्नलिखित नई योजनायें शुरू की गईं. 
• संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वंचित ग्रामीण आबादी को ई-सेवायें उपलब्ध कराने के लिए रियल टाइम इंफार्मेशन सिस्टम आधारित इंटरनेट- ज्ञानसेतु सहित नई सेवायें और तकनीक की शुरूआत की. 
• नागरिक उड्यन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अपने मंत्रालय के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए ई-प्रशासन का उद्घाटन किया.
• विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने मौसम से जुड़ी सूचनाएं देने के लिए एस.एम.एस सेवा का शुभारम्भ किया.
• पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में पांच किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री की शुरूआत की. इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र  प्रधान ने कहा कि पांच किलोग्राम का सिलेण्डीर बाजार मूल्य पर पेट्रोल पंपो और अन्य दुकानों पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी पर रोक भी लगेगी.
• स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने वर्ष 2020 तक सभी बच्चों को पूर्ण टीकाकारण योजना के अंतर्गत लाने के लिए ‘मिशन-इंद्रधनुष’ की शुरूआत की.  
• ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सुशासन दिवस को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.

एअर चीफ मार्शल अरूप राहा ने पुस्तक 'ए फ्यू गुड मेन एंड द एंग्री सी' का विमोचन किया

27-DEC-2014

वायु सेनाध्यक्ष एअर चीफ मार्शल अरूप राहा ने एअर कमोडोर नीतिन साठे द्वारा लिखित पुस्तक 'ए फ्यू गुड मेन एंड द एंग्री सी' का विमोचन किया. इसका विमोचन सुनामी के 10 वर्ष पूरे होने पर वायु सेना मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में 26 दिसंबर 2014 को किया गया.

यह पुस्तक एक विंग कमांडर के रूप में लेखक की यादों का एक संकलन है जो सुनामी के बाद वायु सेना स्टेशन कार्निकोबार में तैनात थे. सुनामी के बाद भारतीय वायु सेना ने 100 दिनों के भीतर वायु सेना बेस की संचालनगत अनुकूलता लाने के लिए विंग कमांडर एन साठे समेत 11 अधिकारियों और समर्पित व्यक्तियों की एक टीम तैनात की. विंग कमांडर एन साठे ने स्वेच्छा से वहां जाने का निर्णय किया था. 
लेखक ने अपनी पुस्तक में अपनी टीम के सदस्यों की तरफ से तथा जो बाद में वहां पहुंचे थे, की बहादुरी और नेतृत्व तथा किस प्रकार सभी टीमों ने कार्निकोबार को संचालनगत बनाने के लिए 100 दिनों की डेडलाइन की दिशा में एक साथ मिलकर काम किया था, का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया है.

चीन ने नेपाल को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में पांच गुनी वृद्धि की

27-DEC-2014

चीन ने नेपाल को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में 2015-16 से पांच गुनी वृद्धि की. वित्तीय सहायता में वृद्धि की घोषणा चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाली विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडेय से बातचीत के बाद 26 दिसंबर 2014 को की. चीन ने यह सहायता नेपाल को उसके आधारभूत ढांचे के विकास के लिए प्रदान करेगा.


चीन के विदेश मंत्री इन दिनों नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. उनकी यह यात्रा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संभावित नेपाल यात्रा से पूर्व हो रही है. 
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वांग ने कहा कि चीन नेपाल के साथ संबंधों को और मजबूती देने के लिए चाहता है कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय यात्राओं की रफ्तार और तेज हो.
वांग ने महेंद्र बहादुर पांडे से नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव और प्रधामंत्री सुशील कोइराला की समय पर चीन यात्रा की योजना बनाने को भी कहा. नेपाली राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के अलावा वांग वहां की अन्य प्रमुख पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले.
इस यात्रा का भारत पर प्रभाव 
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाल की इस यात्रा के दौरान कहा कि नेपाल का भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों को देखकर चीन को खुशी है. भारत के साथ घनिष्ठ रिश्ता नेपाल के लिए फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत और दक्षिण एशिया से जुड़ने के लिए नेपाल चीन के लिए एक सेतु की तरह काम करेगा.
चीन ने नेपाल से यह भी वादा किया है कि वह उसके नौ क्षेत्रों- व्यापार, निवेश, कृषि, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे का विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन, सुरक्षा व कानून प्रवर्तन और मानव संसाधन विकास में सुधार लाने में मदद करेगा. वांग ने कहा कि वर्ष 2022 तक नेपाल के कम विकसित देशों (एलडीसी) की सूची से बाहर निकलने के लिए उसके उद्देश्य की पूर्ति में चीन उसकी मदद करेगा. गरीबी से निपटने के प्रयास में नेपाल की चीन ने हमेशा मदद की है.
नेपाल को चीन की वित्तीय सहायता में वृद्धि करना, चीन द्वारा भारत के खिलाफ बढ़ाया गया एक और कूटनीतिक कदम है जो भारत के राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है.

विश्व की सबसे छोटी कान की मशीन ‘नैनोप्लग’ विकसित किया गया

27-DEC-2014

शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने विश्व की सबसे छोटी कान की मशीन (हियरिंग एड, hearing aid) विकसित की. इसका नाम ‘नैनोप्लग’ (Nanoplug)  रखा गया. जो बहरे लोगों को सुनने में सहायता प्रदान करती है. अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा दिसंबर 2014 के चौथे सप्ताह में इस खबर को प्रकाशित किया गया.

नैनोप्लग की परिकल्पना सबसे पहले नेवेना जिविक ने की. उसके बाद औद्योगिक डिजाइनर जोंग ली, ऑडियो अभियंता माल्डेन स्टावरी और विद्युत अभियंता ज़ोरान मरिनोवि द्वारा निष्पादन के लिए प्रयोग में लाया गया. 
नैनोप्लग इतनी छोटी है कि इसको आसानी से देखा या खोजा नहीं जा सकता. इस नैनोप्लग की डिजाइनिंग का वित्तपोषण इंडीगोगो द्वारा की गई. इंडीगोगो वित्तपोषण करने वाला एक मंच है.
इस डिवाइस का विकास अमेरिका की फोटोनिक्स  एंडयूरे ननोबटेरी द्वारा किया गया को नैनो तकनीक के द्वारा किया गया. के क्षेत्र में प्रगति के द्वारा विशेष रूप से अमेरिका की फोटोनिक्स  एंडयूरे ननोबटेरी द्वारा ही संभव बनाया गया है जो कि रेत के एक दाने के आकार के समान है और रिचार्जिंग के बिना छह दिन तक काम करने के लिए सक्षम है. 
नैनोप्लग की मुख्य विशेषताएं
• नैनोप्लग सूक्ष्म घटकों और एक नैनो बैटरी से बना हुआ है.
• यह हियरिंग यन्त्र कम खर्चीला और सूक्ष्म होने कारण कम नज़र आने वाला है. 
• डिवाइस का आकार सिर्फ 7.1 एमएम एक्स, 5.7 एमएम एक्स, 4.17 एमएमहै जो किसी अन्य हियरिंग यन्त्र के आकार का आधा है.
• शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि हियरिंग यन्त्र के अंदर न तो कोई जहरीला रसायन, और न ही कोई  भारी धातु है.
• नैनोप्लग को एक कंप्यूटर पर चलते हुए सॉफ्टवेयर का उपयोग करके प्रोग्राम किया जा सकता है और इसके परिणामों को डिवाइस के लिए एक केबल के माध्यम से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है.
• नैनोप्लग एक मशरूम के आकार के आस्तीन के अंदर मोटे तौर पर आयताकार रूप में सुरक्षित रखा हुआ यन्त्र है. 
• एक उपकरण भी नैनोप्लग को हटाने के लिए प्रदान की जाती है.
• नैनोप्लग कानों को पूरी तरह से भरभराता नहीं है जिसका अर्थ है कि यह पूरी तरह से ध्वनि को एक ही स्थान पर स्थानीकृत करने की अनुमति देता है.