स्विटजरलैंड के गियानी इन्फैन्टिनो फीफा के नये अध्यक्ष नियुक्त

27-FEB-2016
स्विटजरलैंड के गियानी इन्फैन्टिनो 26 फरवरी 2016 को दूसरे दौर के मतदान में जीतने के बाद फीफा के नये अध्यक्ष बन गए.
कुल 207 वैध मतों में से इन्फैन्टिनो को 115 मत मिले.
उन्होंने बहरीन के शेख सलमान को हराया.

शेख सलमान को 88 वोट मिले. हालांकि चार माह से चल रहे अभियान में वह आगे चल रहे थे.
जॉर्डन के प्रिंस अली को चार वोट मिले और फ्रांस के जेरोम शैम्पेन एक भी वोट हासिल नहीं कर सके.
यूरोपीय गवर्निंग निकाय यूईएफए के 45 वर्षीय महासचिव इन्फैन्टिनों स्विस एल्प्स में वलाइस क्षेत्र से फीफा के दूसरे अध्यक्ष हैं. ब्रिज के समीपवर्ती विस्प में जन्मे 79 वर्षीय इन्फैन्टिनो ने ब्लाटर की जगह ली है.
योचिरो यूनो भारत में होंडा कार के सीईओ और अध्यक्ष नियुक्त

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर ने योचिरो यूनो को 23 फ़रवरी 2016 को भारत में कम्पनी के संचालन हेतु मुख्य कार्यकारीअधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है.

यूनो 1 अप्रैल 2016 को कत्सुशी इनौए का स्थान लेंगे. इनौए होंडा मोटर कम्पनी के संचालन अधिकारी और यूरोप क्षेत्र के लिए मुख्य संचालन अधिकारी नामित किए गए.

योचिरोयूनोकौनहै?

• योचिरो यूनो जनवरी 2011 से होंडा मलेशिया एसडीएन. बीएचडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हैं.
• इससे पहले वह अमेरिकी होंडा मोटर कंपनी आईएनसी, सहायक उपाध्यक्ष ऑटोमोबाइल थे. जहां वह समग्र योजना और अमेरिकी बाजार में विपणन और बिक्री के समन्वय में अपनी सेवाएँ देते थे.
• वह 30 साल तक होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के सहयोगी रहे. ऑटोमोबाइल उद्योग में उन्हें व्यापक अनुभव है, जापान के बाहर के बाजारों जैसे  न्यूजीलैंड और थाईलैंड में सेवाएं दी और समुद्र पार के देशों एशिया और ओशिनिया, चीन और उत्तरी अमेरिका जैसे देशों के साथ काम किया.


यस बैंक ने ग्रीन बांड पायनियर पुरस्कार जीता
27-FEB-2016
भारत में निजी क्षेत्र की पांचवीं सबसे बड़ी बैंक, यस बैंक को 23 फरवरी 2016 को भारत के उभरते बाजारों में अग्रणी होने के कारण लंदन स्टॉक एक्सचेंज, (एलएसई) लंदन में एक पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित ग्रीन बॉण्ड पायनियर पुरस्कार दिया गया.
यस बैंक ऑफ इंडिया को निर्गमन में उच्च स्तर पर एवर ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड की अत्यधिक सफलता हेतु ग्रीन बांड बाजार में अग्रणी प्रयासों के लिए पहली बार मान्यता दी गई.
भारतीय बैंकों में केवल यस बैंक को ही इन एवर ग्रीन बॉण्ड पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
विजेताओं की श्रेणी में अन्य बैंक विश्व बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच, पीपुल्स बैंक ऑफ़ चीन (पीबीओसी) और ले डी फ्रांस शामिल हैं.
यसबैंककेबारेमें-
यस बैंक भारत का पांचवां सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है.
पिछले दो दशकों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्रीनफील्ड बैंक लाइसेंस से सम्मानित यह अकेला बैंक है.
यस बैंक एक पूर्ण कालिक वाणिज्यिक बैंक है और इसने शीघ्रता से देश भर में कॉर्पोरेट, खुदरा और एसएमई बैंकिंग फ्रेंचाइजी, वित्तीय बाजार, निवेश बैंकिंग, कोर्पोरेट फाईनेन्स, कंपनी वित्त, शाखा बैंकिंग, व्यापार और लेनदेन बैंकिंग, और धन प्रबंधन कारोबार के क्षेत्र में विस्तार किया है.
ग्रीनबॉण्डपायनियरपुरस्कारकेबारे
ग्रीन बॉण्ड पायनियर पुरस्कार, अंतरराष्ट्रीय निवेशक द्वारा आयोजित जलवायु बांड पहल (सीबीआई), एक गैर लाभ कारी संस्था है. इस संस्था का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के समाधान हेतु 100 (सौ) ट्रिलियन डॉलर बांड का बाजार जुटाने पर केंद्रित है.
सीबीआई ने उद्घाटन सम्मेलन में ग्लोबल लीडरशिप पर ग्रीन बांड सेक्टर में वैश्विक निवेशक और कॉर्पोरेट समुदाय में ग्रीन बांड पर जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक नेतृत्व द्वारा इसे स्वीकार करने हेतु यह पुरस्कार शुरू किया है.
मुंबई पुलिस ने 16 स्थान 'नो सेल्फी' क्षेत्र घोषित किए
27-FEB-2016
मुंबई पुलिस ने 25 फ़रवरी 2016 को पूरे महानगर में 16 स्थानों को "नो सेल्फी ज़ोन" घोषित किया है. यह कार्रवाई सेल्फी लेने के दौरान कई लोगों की मृत्यु हो जाने के कारण की गयी.
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई खतरनाक स्थानों पर लोगों को जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से रोकने के उद्देश्य से की गयी.
समुद्र के किनारे स्थित इन लोकप्रिय स्थानों में बांद्रा बैंडस्टैंड, मरीन ड्राइव और जुहू चौपाटी शामिल हैं.
शहर में 'नो सेल्फी जोन' के रूप में कुछ स्थानों की पहचान और अंकन करने की प्रक्रिया जनवरी 2016 में मुंबई पुलिस द्वारा शुरू की गयी.
सेल्फी लेने की कोशिश में फरवरी 2016 में हादसे का शिकार हुए इन दो लोगों को मिलाकर 2014 से अब तक भारत में 19 लोग ऐसे हादसों का शिकार हुए हैं.
सेल्फी लेते समय हुए हादसों से होने वाली मौतों का आंकड़ा दुनिया में 49 है.
नासिक शहर में एक बांध के पास सेल्फी लेते समय हादसे के शिकार की मदद को दरिया में कूदा व्यक्ति भी डूब गया.
जनवरी 2016 में एक 18 वर्षीय महिला मुंबई के बैंड स्टैंड फोर्ट साइट पर समुद्र में गिरने के बाद डूब गयी.
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुर्तजा "यूएनडीपी" के लिए राष्ट्रीय सद्भावना राजदूत नियुक्त

27-FEB-2016
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के मैच के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा 25 फरवरी 2016 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के "युवाओं के लिए राष्ट्रीय सद्भावना दूत' के रूप में नामित किए गए.
बांग्लादेश में यूएनडीपी के स्थानीय प्रतिनिधि रॉबर्ट वाटकिंस ने ढाका में मुर्तजा की नियुक्ति का अधिकृत प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया.
इस नियुक्ति के बाद मुर्तजा बांग्लादेश में युवाओं के विकास के लिए सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति बन गए.
वनडे और टी -20 दोनों प्रारूपों में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान मुर्तजा इस नई भूमिका से बांग्लादेश में युवाओं को रोजगार के लिए प्रयास और सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को आगे बढ़ाने में सहायक बनेंगे.
मुर्तजा के इस पद पर नियुक्ति होने से वे सद्भावना दूत के रूप विभिन्न क्षेत्रों कला, विज्ञान, मनोरंजन, खेल, आदि से निपुण व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर सकें और उनकी रुचि के अनुसार उन्हें समायोजित कर सकें.
वर्तमान में बांग्लादेश की कुल आबादी का लगभग 55 प्रतिशत आयु समूह के लोग काम करने की अवस्था में हैं और केवल 17 प्रतिशत रोजगार के माध्यम से नियमित भुगतान प्राप्त कर रहे हैं.

यूएनडीपीकेबारेमें-

यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसका उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, मानव अधिकार और विश्व शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून को सुविधाजनक बनाना और उसके क्रियान्वयन में सहयोग करना है.

प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने 5जी तकनीक के विकास हेतु गठजोड़ किया
27-FEB-2016
चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक सहित अनेक प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने बार्सिलोना में 24 फरवरी 2016 को मौजूदा 4जी प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने तथा 5जी प्रौद्योगिकी के औद्योगिकीकरण के लिए गठजोड़ किया.

यह कंपनियां इस उद्देश्य के लिए पंचवर्षीय कार्यक्रम जीटीआई 2.0 पर कार्य करेंगी. 
दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के पांच चेयरमैन, सीईओ के समर्थन व मार्गनिर्देशन में जीटीआई 2.0 आधिकारिक रूप से शुरू हुआ.

इन कंपनियों के पांच चेयरमैन और सीईओ हैं - भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, चाइना मोबाइल के चेयरमैन शांग बिंग, सॉफ्टबैंक समूह के चेयरमैन मासायोशी सोन, केटी के चेयरमैन चांग-ग्यू हवांग तथा वोडाफोन समूह के सीईओ वितोरियो कोलाओ.

इसका उद्देश्य आगामी पीढ़ी यानी 5जी प्रणाली के विकास व मौजूदा प्रौद्योगिकी के साथ उसके एकीकरण के लिए काम करना है. फरवरी 2011 में स्थापित जीटीआई के साथ 122 कंपनियां व 103 औद्योगिक भागीदार शामिल हैं.

सौराष्ट्र को हराकर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी जीती


रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम ने सौराष्ट्र को हराकर 41वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में 26 फ़रवरी 2016 को तीसरे दिन ही मुंबई ने सौराष्ट्र को पारी और 21 रनों से हरा दिया.
जीत में अहम भूमिका मुंबई के गेंदबाजों की रही.
मुंबई ने सौराष्ट्र पर पहली पारी के आधार पर 135 रनों की बढ़त बना ली.
मुंबई के गेंदबाजों ने सौराष्ट्र की पूरी टीम को 115 रनों पर आउट करके पारी और 21 रनों से जीत हासिल की.
शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की तरफ से सर्वाधिक विकेट लिए.
उन्होंने पांच बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेजा.
मुंबई की पहली पारी में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
लाड ने अपनी पारी में 101 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और पांच छक्के लगाए.
सौराष्ट्र की तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए.
41 रणजी ट्रॉफी फाइनल जीत में मुंबई की यह पारी से 10वीं जीत है.
महिला टीम इंडिया ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर क्लीन स्वीप किया

27-FEB-2016
भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने 26 फरवरी 2016 को टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली.  टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 89 रन ही बना सकी. भारत ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 91 रन बनाकर जीत दर्ज की.
श्रीलंका की टीम में इशानी लोकुसूरियगे (नाबाद 25), चामरी अटापट्टू (21), अमा कंचना (17) और निपुनी हंसिका (13) ही दोहरे अंक तक  पहुंच सकी.
भारत की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए. अनुजा पाटिल 19 रन पर दो विकेट हासिल किए.
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 43 गेंद में नाबाद 43 और वेलास्वामी वनिता ने 25 गेंद में 34 रन की पारी खेली.