27-28 JULY 2016

भारत यौन हिंसा के लिए बने यूएन ट्रस्ट में योगदान देने वाला पहला देश बना

संयुक्त राष्ट्र फील्ड सपोर्ट (डीएफएस) ने 22 जुलाई 2016 को घोषणा की कि भारत ने यौन हिंसा के शिकार लोगों की सहायता हेतु 100000 अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि प्रदान की. 

इससे भारत इस संस्था में योगदान करने वाला पहला देश बना. इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने लोगों से स्वेच्छा से योगदान दिए जाने की अपील की थी.

यूएन ट्रस्ट फंड

•    यूएन ट्रस्ट फंड का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को समाप्त करना है. 

•    वर्ष 1996 में इसकी स्थापना के समय से ही यूएन ट्रस्ट फंड 426 पहलों के लिए 136 देशों में 116 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि दे चुका है.

•    इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव 50/166 के तहत की गयी.

•    इसे यूएन वीमेन के अधीन चलाया जाता है.


•    यह एजेंसी महिलाओं एवं लड़कियों पर होने वाले अत्याचार से उन्हें बचाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाती है.

•    इसमें सेवाओं तक पहुंच, कानूनी सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं स्वास्थ्य देखभाल आदि कार्य शामिल हैं.

•    इसमें कानूनों एवं नीतियों को लागू करना तथा योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना शामिल है.

 

फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन फैशन वेबसाइट जाबोंग का अधिग्रहण किया

फ्लि‍पकार्ट की ऑनलाइन फैशन रि‍टेलर मिंत्रा ने 26 जुलाई 2016 को ऑनलाइन फैशन वेबसाइट जाबोंग का अधिग्रहण कर लिया है. साल 2014 में फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को लगभग 2000 करोड़ रुपये में खरीदा था.

जाबोंग के बारे में:

•    जाबोंग भारत के सबसे बड़े फैशन मल्टीब्रांड में से एक है.

•    जाबोंग की शुरुआत जर्मन इन्यूाबो बेटर रॉकेट इंटरनेट के बैनर तले 2012 में हुई थी.

•    इसके पास 1500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड, स्पोर्ट्स लेबल, भारतीय एथनिक और डिजाइनलर लेबल हैं और 1.50 लाख से ज्यादा स्टाइल हैं.

•    जाबोंग का रेवेन्यूज 2016 के पहले क्वाटर्टर में 14 फीसदी बढ़कर 243.78 करोड़ रुपए हो गया था.

फ्लिपकार्ट के बारे में:

•    फ्लिपकार्ट  भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी है.

•    फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बंगलौर में स्थित है.

•    इसकी स्थापना सन् 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा की गई थी.

•    फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी (कैश ऑन डिलीवरी) के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है.

दोनों के पास डोरोथी पर्किंस, टॉपशॉप, टॉम टेलर, बुगाटी शूज, द नॉर्थ फेस, फॉरेवर 21, टिंबरलैंड और लेकोस्टे जैसे बड़े ब्रांड हैं. इस डील के बाद फ्लि‍पकार्ट की मिंत्रा देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन कंपनी बन जाएगी.

ब्रिक्स नीति नियोजन वार्ता संपन्न

ब्रिक्स नीति नियोजन वार्ता का बिहार राज्य की राजधानी पटना में 26 जुलाई 2016 को सफलतापूर्वक समापन हो गया. इस वार्ता में दैनिक कूटनीति के तत्कालिक मुद्दों से आगे बढ़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्थिति, प्रत्येक देश की क्षेत्रीय स्थिति और वहां मौजूद प्रवृत्तियों के सामरिक मूल्यांकन के बारे में लाभदायक विचार विनिमय हुआ.

  • शिष्टमंडलों ने अंतर्राष्ट्रीय शासन में ब्रिक्स की भूमिका, ब्रिक्स फोरम में मौजूदा सहयोग और ब्रिक्स देशों में कंवर्जेन्स में परिलक्षित सहयोग के बारे में चर्चा की.
  • इस वार्ता ने विदेश नीति नियोजन और ब्रिक्स देशों में मूल्यांकन में सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को साझा करने के लिए एक अवसर प्रदान किया है.
  • वार्ता की गुणवत्ता और गुंजाइश ने ब्रिक्स की आवाज के महत्व की पुष्टि करते हुए यह बताया गया है कि यह वह समूह है जो विश्व की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्था को एक साथ लाता है और इन देशों में विश्व की 43 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है.

पटना में आयोजित यह वार्ता पांच आयामी दृष्टिकोण को अपनाकर ब्रिक्स देशों के सहयोग को और मजबूत बनाने हेतु वर्ष 2016 में  ब्रिक्स के अध्यक्ष के रूप में भारत के उद्देश्य की दिशा में योगदान करेगी.

आईआईआईआईसी या आई4सी उद्देश्य-

1. ब्रिक्स सहयोग को गहरा और सतत बनाने के लिए संस्थान निर्माण

2. फ़ोर्टालेज़ा और ऊफ़ा शिखर सम्मेलनों में माननीय प्रधानमंत्री की घोषणाओं सहित पिछले शिखर सम्मेलनों के निर्णयों को लागू करना

3. मौजूदा सहयोग तंत्रों में सहक्रियाओं को एकीकृत करना

4. नवाचार जैसे नए सहयोग तंत्र

5. निरंतरता यानि आपसी सहमत मौजूदा ब्रिक्स सहयोग तंत्रों को जारी रखना

पटना में आयोजित इस बैठक ने राजधानी से परे ब्रिक्स के पदचिह्नों का विस्तार किया और लोगों के बीच ब्रिक्स जागरूकता का प्रसार किया है.

केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर में हिमायत कार्यक्रम हेतु 1600 करोड़ रुपये मंजूर किये

केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2016 को जम्मू एवं कश्मीर में कौशल विकास योजना ‘हिमायत’ हेतु 1600 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी प्रदान की. इस राशि का उपयोग 1.24 लाख स्थानीय युवा लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा.

जम्मू कश्मीर के ग्रामीण विकास मंत्री अब्दुल हक़ खान के अनुसार हिमायत कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा उन्हें विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी.

उन्हें इस संदर्भ में छह माह एवं नौ माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा जो उन्हें रोज़गार दिलाने में सहायक होगा.

हिमायत कार्यक्रम

हिमायत जम्मू एवं कश्मीर के बेरोजगार युवाओं के लिए आरंभ किया गया प्रशिक्षण-प्लेसमेंट कार्यक्रम है. इसके तहत राज्य में युवाओं को अल्पावधि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के अंत में युवाओं को एक वर्ष का डिप्लोमा भी दिया जायेगा.

विशेषताएं

•    हिमायत को प्राइवेट कम्पनियों एवं एनजीओ के साथ मिलकर चलाया जायेगा.

•    इस योजना के अंतर्गत अगले पांच वर्ष में एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करना एवं उनमे से 75 प्रतिशत लोगों को रोज़गार देना भी शामिल है.

•    प्रत्येक ब्लॉक में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जायेंगे जिससे वे उस क्षेत्र के स्थानीय युवाओं की आवश्यकताओं को समझ सकें.

•    प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा.

पूर्व राजनयिक अरुंधति घोष का निधन

पूर्व राजनयिक अरुंधति घोष का 26 जुलाई 2016 को नई दिल्ली में निधन हो गया. घोष संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रह चुकी हैं और व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) पर वार्ता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने भारत के पक्ष को जोरदार तरीके से रखा था.

अरुंधति घोष के बारे में:

•    अरुंधति घोष का जन्म 25 नवम्बर 1939 को हुआ था.

•    उन्होंने कोलकाता के लेडी ब्रेबॉर्न कॉलेज से स्नातक किया.

•    वे 1962 में विश्व-भारती विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम. ए. किया.

•    उन्होंने वर्ष 1963 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुईं.

•    वे आस्ट्रिया, मिस्र, दक्षिण कोरिया, हालैंड देशों में राजदूत के रूप में काम किया है.

•    वे संयुक्त राष्ट्र में भी भारत की राजदूत रह चुकी हैं.

•    उन्होंने 1998 से 2004 तक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सदस्य रहीं.

•    घोष 1998 से 2001 तक संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सलाहकार बोर्ड की भी सदस्य रहीं.

•    वे अप्रसार और निरस्त्रीकरण पर विदेश मंत्रालय द्वारा 2007 में स्थापित एक कार्यबल की भी सदस्य रहीं.

•    वे जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में भारत की पहली स्थाई  प्रतिनिधि भी थीं.

ब्राज़ीलियन वैज्ञानिकों ने जीका संचारण वाले एक अन्य मच्छर की खोज की

ब्राज़ीलियन शोधकर्ताओं ने 21 जुलाई 2016 को जीका संचारण वाले एक अन्य मच्छर की खोज की. यह मच्छर भी मनुष्यों में जीका वायरस का संचार कर सकता है.

वैज्ञानिकों ने क्यूलेक्स कुइनक्वेफसियेट्स मच्छर के 80 में से तीन समूहों में जीका वायरस पाया. इन 80 समूहों को ब्राज़ील के रेसिफ क्षेत्र से पाया गया. 

अब तक इस मच्छर को एडिस इजिप्ट मच्छर के रूप में ही जाना जाता था. यह मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया फ़ैलाने के लिए भी उत्तरदायी है.

क्यूलेक्स कुइनक्वेफसियेट्स

•    क्यूलेक्स कुइनक्वेफसियेट्स ब्राज़ील का घरेलू मच्छर है.

•    यह एक मध्यम आकार के मच्छर दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उप-उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है.

•    यह वुचेरिरिया बैन्क्रॉफ्टी एवियन मलेरिया और आर्बोवायरस परिवार का सदस्य है.

•    इसके जीनोम का 2010 में सीक्वेंस लाया गया जिसमें 18883 प्रोटीन-कोडिंग जीन्स पाए गये.

रियो ओलंपिक में नरसिंह यादव के स्थान पर प्रवीण राणा जाएंगे

भारतीय कुश्ती संघ ने 26 जुलाई 2016 को नरसिंह यादव के स्थान पर प्रवीण कुमार राणा को रियो ओलंपिक में भेजने का फैसला किया है. डोपिंग में फंसे नरसिंह यादव की जगह अब प्रवीण राणा रियो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वे फ्रीस्टाइल कुश्ती के 74 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की चुनौती पेश करेंगे. रियो ओलंपिक 5 अगस्त से 21 अगस्त 2016 तक होगा. प्रवीण राणा इससे पहले अमेरिका में 2014 में हुए रेसलिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. प्रवीण राणा ने वर्ष 2015 में 70 किलोग्राम में इटली में भी गोल्ड मेडल जीता था.
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) इसको लेकर लगातार यूनाईटेड व‌र्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के संपर्क में था.

क्यों नरसिंह को बदला गया?

नरसिंह यादव नाडा द्वारा कराए गए डोप टेस्ट पास करने में नाकाम रहे. राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की. नरसिंह के ‘ए’ और ‘बी’ दोनों नमूनों में प्रतिबंधित मेथेंडाइनोन नाम का स्टेरॉयड मिला है. नाम बदलने की आखिरी तारीख 18 जुलाई 2016 को निकल चुकी.

प्रवीण राणा की उपलब्धियां:

•    प्रवीण राणा वर्ष 2008 में पुणे में तीसरे राष्ट्रमंडल युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

•    वे वर्ष 2008 में उज्बेकिस्तान में कैडेट एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

•    वे वर्ष 2010 में रोहतक में जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

•    उन्होंने वर्ष 2010 में रांची में 55वीं सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.

•    वे वर्ष 2012 में नई दिल्ली में पहले हरी राम इंडियन ग्रांप्रि टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता.

नरसिंह के बारे में:

•    नरसिंह ने 2015 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था.

•    नरसिंह यादव का जो रिकॉर्ड है कम से कम 50 नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल चुका है.

•    इसी कारण उन्हें ओलिंपिक में इंडिविजुअल गेम में लगातार दो मेडल (बीजिंग-2008 में ब्रॉन्ज, लंदन-2012 में सिल्वर मेडल) जीतने वाले पहले इंडियन सुशील कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया.

28 July

लोकसभा ने बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) संशोधन विधेयक, 2016 पारित किया

लोकसभा ने 26 जुलाई 2016 को बालश्रम निषेध और विनियमन संशोधन विधेयक 2016 पारित कर दिया. संशोधित विधेयक में सभी व्यवसायों या उद्योगों में चौदह साल से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना प्रतिबंधित किया गया है.

इस विधेयक में 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए परिवार से जुड़े व्यवसाय को छोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने पर पूर्ण रोक का प्रावधान किया गया है. यह संगठित और असंगठित क्षेत्र दोनों पर लागू होता है.

इसके अलावा 14 से 18 साल तक के किशोरों को स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माने जाने वाले उद्योगों को छोड़ कर दूसरे कारोबार में कुछ शर्तों के साथ काम करने की छूट मिल जाएगी. इस आयु वर्ग के बच्चों से किसी खतरनाक उद्योग में काम नहीं कराया जाएगा. इसे शिक्षा का अधिकार, 2009 से भी जोड़ा गया है और बच्चे अपने स्कूल के समय के बाद पारिवारिक व्यवसाय में घर वालों की मदद कर सकते हैं.

लोकसभा ने बालक श्रम प्रतिषेध और विनियमन कानून 1986 में संशोधन के प्रावधान वाले बालक श्रम प्रतिषेध और विनियमन संशोधन विधेयक, 2016 को ध्वनिमत से पारित कर दिया है. और राज्यसभा में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है.

संशोधन के मुख्य तथ्य-

•    इस विधेयक के अनुसार चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना संज्ञेय अपराध माना जायेगा.

•    इसके लिए नियोक्ताा के साथ-साथ माता-पिता को भी दंडित किया जाएगा.

•    विधेयक में चौदह से अठारह वर्ष के बीच के बच्चों को किशोर के रूप में परिभाषित किया गया है.

•    इस आयु वर्ग के बच्चों से किसी खतरनाक उद्योग में काम नहीं कराया जाएगा.

•    किसी बच्चे को काम पर रखने पर कैद की अवधि छह महीने से दो साल तक बढ़ा दी गयी है.

•    अभी तक इस अपराध के लिये तीन महीने से एक साल तक की कैद की सज़ा का प्रावधान था.

•    जुर्माना बढ़ाकर बीस हज़ार रुपये से पचास हज़ार रुपये तक कर दिया गया है.

•    दूसरी बार अपराध करने पर एक साल से तीन साल तक की कैद का प्रावधान है.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पंजाब के बंठिडा में एम्स के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 27 जुलाई 2016 को पंजाब के बंठिडा में एम्स अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. 

इस परियोजना पर 925 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है. पंजाब में बनाया जाने वाला यह नया एम्स 750 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा. यह एम्स प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाया जाएगा.


बंठिडा में प्रस्तावित एम्स में एक प्रशासनिक खंड, आयुष खंड, छात्रावास, नाईट शेल्टर, प्रेक्षागृह और डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों के लिए निवास कालोनी बनाई जाएगी. 

एम्स के विस्तार की योजना के अंर्तगत अभी तक रायपुर, ऋषिकेश, भुवनेश्वर, जोधपुर, भोपाल और पटना में एम्स का निर्माण किया जा चुका है जबिक रायबरेली में निर्माण चल रहा है. 

एम्स के विस्तार की योजना वर्ष 2003 में प्रस्तावित की गयी थी.

मुथैया मुरलीधरन सहित चार खिलाड़ी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम हेतु चयनित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 27 जुलाई 2016 को यह घोषणा की कि पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन, पूर्व तेज गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन (स्वर्गीय), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आर्थर मॉरिस (स्वर्गीय) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान करेन रोल्टन को क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम के लिए चयनित किया गया है.

आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स और लोगों द्वारा की गयी वोटिंग के आधार पर इन खिलाड़ियों के नाम तय किए गए. इन चारों खिलाड़ियों को एक कार्यक्रम के दौरान खेल में योगदान के लिए कैप देकर सम्मानित किया जाएगा.

मुथैया मुरलीधरन 
मुरलीधरन ने अपने करियर का अंतिम मैच वर्ष 2011 में खेला था. उन्होंने टेस्ट में 800, वनडे में 534 विकेट लिए थे. मुरली के नाम टेस्ट में 10 विकेट 22 बार लेने का रिकॉर्ड है. वर्ष 1993 से 2011 तक श्रीलंका की टीम की जीत में मुरलीथरन का विशेष योगदान रहा है. मुरलीधरन 1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका टीम के सदस्य रह चुके हैं.

जॉर्ज लोहमैन 
वे 19वीं सदी के आखिरी दौर के प्रसिद्ध स्विगिंग गेंदबाज़ थे. वे हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 27वें ब्रिटिश खिलाड़ी हैं. उन्होंने 16 मैचों में ही 100 विकेट हासिल किये थे. उनका 36 वर्ष की आयु में 1901 में निधन हो गया. 

आर्थर मॉरिस
वर्ष 1940 और 50 के दशक के बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 12 शतक और 12 अर्धशतक लगाए. डॉन ब्रैडमैन अपने करियर की आखिरी पारी में शून्य पर आउट हुए उस समय मॉरिस दूसरे छोर पर मौजूद थे.

करेन रोलटन
रोलटन टेस्ट और वनडे मैचों में एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी रही हैं. उन्हें 2005 में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के दौरान खेली गई पारी के लिए याद किया जाता है. रोल्टन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली छठी महिला क्रिकेटर होंगी. रोल्टन ने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 14 टेस्ट और 141 वनडे मैच खेले हैं.

ईस्ट बंगाल क्लब ने मिल्खा सिंह को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया

देश का अग्रणी फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल एथलीट मिल्खा सिंह को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित करेगा. क्लब के सचिव कल्याण मजूमदार ने 26 जुलाई 2016 को यह घोषणा की.

  • मिल्खा सिंह क्लब के स्थापना दिवस (1 अगस्त) पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
  • इसी अवसर पर मिल्खा सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
  • पुरस्कार में उन्हें दो लाख रुपये का चेक दिया जाएगा.
  • क्लब का मानना है कि मिल्खा सिंह का भारतीय खेल में रुतबा किसी ग्रीक देवता के समान है.
  • क्लब के महान खिलाड़ियों श्याम थापा और श्यामल घोष को विशेष पुरस्कार के साथ एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
  • साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी की ट्रॉफी दक्षिण कोरिया के मिडफील्डर डो डोंग ह्यून को दी जाएगी.
  • इसके अलावा उन्हें 50 हजार रुपये की इनाम राशि भी दी जाएगी.
  • वरिष्ठ खेल पत्रकार देबाशीष दत्ता और फोटो पत्रकार रोनी रॉय को भी उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

भारत गौरव पुरस्कार के बारे में-

भारत गौरव सम्मान एक भारतीय जीवनभर की उपलब्धि पुरस्कार है जो की भारतीयों और प्रवासी भारतीयों को उनके विभिन्न क्षेत्रो में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए हर वर्ष दिया जाता हैं

हाइब्रिड सोरघम के जनक नीलमराजू गंगा प्रसाद राव का निधन

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक नीलमराजू गंगा प्रसाद राव (एनजीपी राव) का 27 जुलाई 2016 को हैदराबाद में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे.

एनजीपी राव शुष्क भूमि की फसलों एवं अन्य वैज्ञानिक फसलों के लिए प्रसिद्ध थे.

नीलमराजू गंगा प्रसाद राव

•    आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में जन्मे एनजीपी राव ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बापतला स्थित कृषि विश्वविद्यालय से ग्रहण की.

•    उनके प्रयासों के कारण ही हाइब्रिड चारा सीएसएच1, सीएसएच5 एवं सीएसएच9 प्रसिद्ध हो सका. इसे 8 से 10 मिलियन हेक्टेयर में उगाया जाता है.

•    उन्हें शुष्क भूमि की फसलों, देसी ऊन, अरहर, अरंडी एवं इसी प्रकार की अन्य फसलों में दिए गये उनके योगदान के कारण जाना जाता है.

•    राव विभिन्न पदों पर रहे हैं जिनमें खाद्य एवं कृषि संगठन सलाहकार (एफएओ), परियोजना समन्वयक (सोरघम), अखिल भारतीय समन्वित बाजरा सुधार परियोजना एवं अन्य विभिन्न पद शामिल हैं.

•    उनके द्वारा लिखित 200 से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए.

•    उन्हें उनके योगदान के कारण एसएस भटनागर जीवविज्ञान पुरस्कार द्वारा भी सम्मानित किया गया.

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने भारत सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2016-17 हेतु भारत सरकार के साथ सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. नई दिल्ली में 26 जुलाई 2016 को इस समझौते पर जहाजरानी मंत्रालय के सचिव राजीव कुमार और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के चेयरमेन और प्रबंधक निदेशक मधु एस नायर ने हस्ताक्षर किए.

समझौते के बारे में-

  • समझौता ज्ञापन में विस्तरित रूप से वित्त वर्ष 2016-17 में कोचीन शिपयार्ड के लिए कामकाज मूल्यांकन मापदंड और लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं.
  • मंत्रालय समझौते की नियमित तौर पर समीक्षा करेगा और वित्तय वर्ष के अंत तक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के कामकाज का मूल्‍यांकन कर इसे रेटिंग भी दी जाएगी.
  • परिवहन मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजनाओं और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की प्रगति योजनाओं को ध्यान में रखते हुए इस समझौता ज्ञापन पत्र में लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है.
  • समझौते में भारत सरकार की महत्वामकांक्षी नीति ‘मेक इन इंडिया’ को भी ध्यान में रखा गया है.
  • बाजार की खराब परिस्थितियों के बावजूद कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था.
  • 21 मार्च, 2016 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कोच्ची् शिपयार्ड लिमिटेड ने 1995 करोड़ रुपये (अनंतिम) का कारोबार किया था.
  • पिछले साल की तुलना में इसमें 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
  • अस्थायी पीबीटी और पीएटी के आंकड़े क्रमश: 424 करोड़ और 275 करोड़ रुपये रहे.
  • जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में क्रमश: 15.4 प्रतिशत और 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
  • 2015-।6 में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को 5 पोत के निर्माण का अनुबंध मिला था.
  • दो 1200 पेक्सेकम 1000 टी, दो मालवाहक पोत और दो 500 पेक्स्कम 150टी मालवाहक पोत ए एंड एन प्रशासन के लिए बनाए.
  • एक टेक्नोलॉजी डेमोस्ट्रेशन पोत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए बनाया गया. जिनकी कीमत लगभग 1675 करोड़ रुपये है.

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के बारे में-

  • कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड इस समय लगभग 2800 करोड़ रुपये की दो बड़ी विस्तारित योजनाओं पर काम कर रहा है.
  • कोच्ची में 6000टी शिपलिफ्ट और कोच्ची पोर्ट ट्रस्ट से लीज पर ली गई लगभग 42 एकड़ भूमि पर सहायक स्थाचनांतरित सुविधाओं पर आधारित एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पोत मरम्मत केन्द्र निर्माणाधीन है.
  • इसके पूर्ण होते ही बंदरगाह की पोत मरम्मत की क्षमता बढ़ जाएगी और कोच्ची एक बड़े मरम्मत केन्द्र के रूप में उभरेगा.
  • कोच्ची में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के परिसर के भीतर 310एक्स और 75/70 एम साइज का एक बड़ा ड्राई डॉक का निर्माण भी किया जाएगा. जो कि एलएनजी पोत जैसे आधुनिक पोत के निर्माण में यार्ड मुहैया करेगा.